Instant Today News Headlines From: BBC News, BBC Hindi News, CNN, Amar Ujala, Bhaskar Delhi NCR , ANI World News, ABP News Hindi, Live Hindustan, CNBC Top News, Newyork Times, TimesofIndia Top Stories, India Today Latest Stories, news18.com, Business Standard, Google World News, Yahoo! World News,
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा को इसलिए 'ऐतिहासिक' बताया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में बैठक चल रही है.धौलपुर कोतवाली थाने में विशेष सफाई अभियान:नवनियुक्त प्रभारी की पहल पर 2 घंटे तक जवानों ने की सफाई 5 Dec 2025, 7:56 am
धौलपुर कोतवाली थाने में नवनियुक्त थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने कार्यभार संभालते ही स्वच्छता को प्राथमिकता दी है। शुक्रवार सुबह उन्होंने थाना परिसर में विशेष सफाई अभियान शुरू किया। थाना प्रभारी मीणा स्वयं पुलिसकर्मियों के साथ करीब 2 घंटे तक सफाई कार्य में जुटे रहे। इस दौरान थाने के बाहर कई वर्षों से जमा कूड़ा-कचरा और गंदगी को हटाया गया। पुलिसकर्मियों ने नालियों की सफाई की और परिसर में पड़े बेकार सामान को व्यवस्थित किया। थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि अगले 7 दिनों में कोतवाली थाने को पूरी तरह साफ-सुथरा और व्यवस्थित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के पहले दिन थाने के बाहर और मुख्य प्रवेश मार्ग की सफाई की गई है, और आने वाले दिनों में परिसर के अन्य हिस्सों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस अचानक हुए अभियान से स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखा गया। उन्होंने नए थाना प्रभारी की इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक कदम बताया।बांसवाड़ा पुलिस ने काटे 1 लाख के चालान:3 घंटे में किए कई वाहन किए जब्त; चालकों को हेलमेट पहनने की दिलाई शपथ 5 Dec 2025, 7:54 am
बांसवाड़ा में बिना हेलमेट सवारों पर बांसवाड़ा पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह में 1 लाख के चालान, कई वाहन जब्त किए। वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलाई। वहीं 3 घंटे चले अभियान के चलते सदर थाना परिसर में दर्जनों वाहन खड़े हैं और चालान का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 3 घंटे की सख्त कार्रवाई बांसवाड़ा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार सुबह पुलिस ने बिना हेलमेट चलने वाले दुपहिया चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई के नेतृत्व में थाना गेट के बाहर यह अभियान चलाया गया। वहां से गुजर रहे बिना हेलमेट वाहन चालकों की लंबी लाइन लग गई। 1 लाख रुपए के चालान, कई वाहन अब भी जब्त लगातार तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई में अब तक करीब 1 लाख रुपए के चालान काटे गए हैं। बड़ी संख्या में चालान बनाए जाने के कारण कई गाड़ियां अभी भी सदर थाने में खड़ी हैं। पुलिस ने बताया कि चालानों की संख्या अभी और बढ़ने वाली है। चालकों को दिलाई गई शपथ कार्रवाई के दौरान पुलिस ने केवल चालान काटने तक ही कार्रवाई सीमित नहीं रखी, बल्कि वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की शपथ भी दिलाई। पुलिस ने कहा कि यह अभियान सिर्फ दंड के लिए नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाया जा रहा है। हेलमेट पहनें, सुरक्षा आपकी जिम्मेदारी थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई ने लोगों से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा को हल्के में न लें और हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होती रहेगी।सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर आयोजित होंगे कार्यक्रम:कलेक्टर ने कार्यक्रमों को प्रभावी और जनभागीदारी आधारित बनाने के दिए निर्देश 5 Dec 2025, 7:54 am
राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिलेभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने कार्यक्रमों को प्रभावी और जनभागीदारी आधारित बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागवार प्रस्तावित कार्यक्रमों की सभी तैयारियां समय पर पूरी करें। उन्होंने आयोजनों से पहले व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने जोर दिया कि राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करना होगा। डॉ. खड़गावत ने स्पष्ट किया कि किसी भी आयोजन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिले में आगामी दिनों में अलग-अलग विभागों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार, शिविर, जागरूकता गतिविधियां और विकास कार्यों का प्रदर्शन प्रमुख रूप से शामिल होंगे।कोटपूतली बीसीएमओ ने टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया:2 से 10 दिसंबर तक चल रहा विशेष अभियान, ड्यू लिस्ट तैयार की 5 Dec 2025, 7:45 am
कोटपूतली बीसीएमओ डॉ. पूरण चंद गुर्जर ने राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में चल रहे विशेष टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। ये अभियान 2 से 10 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण से वंचित बच्चों की पहचान कर उन्हें टीके लगाना है। इसके लिए बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। डॉ. गुर्जर ने अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर - आरोग्य परम् धनम शहरी जनता क्लिनिक सरूंड और जनता क्लिनिक गोपालपुरा रोड का भी दौरा किया। उन्होंने टीकाकरण सत्रों पर ड्यू लिस्ट का क्रॉस वेरिफिकेशन कर जांच की। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को ड्यू लिस्ट के अनुसार शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यूविन और पीसीटीएस ऐप पर रिपोर्ट नियमित रूप से अपडेट करने के लिए भी कहा। बीसीएमओ ने कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहने, पहचान पत्र पहनने, संस्थान की साफ-सफाई बनाए रखने और डीडीसी व स्टोर में दवाइयों को व्यवस्थित ढंग से रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने दवाइयों की नियमित जांच पर भी जोर दिया। डॉ. गुर्जर ने आरसीएच रजिस्टर और उपस्थिति पंजिका की भी जांच की। इस अवसर पर बीपीओ विजय तिवाड़ी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।बच्चों से भरी स्कूल बस सड़क से उतरी:35 बच्चे सावर थे, चलती बस का एक्सल टूटा, दूसरी गाड़ी से बच्चों को भेजा 5 Dec 2025, 7:44 am
डीग जिले में स्कूल बस सड़क किनारे फंस गई। गनीमत रही कि बस आगे नहीं बढ़ी नहीं तो बच्चों से भरी बस नहर में उतर सकती थी। बस में करीब 35 बच्चे सवार थे। मामला जिले के कामां थाना क्षेत्र का है। बस बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक्सल टूट गया और ये हादसा हो गया। बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी बस कामां कोसी रोड़ स्थित जयपुर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बच्चू सिंह ने बताया कि स्कूल की बस सुनहरा, बझेरा, नंदोला, धाना बगीची गांव से स्कूल के बच्चों को लेकर आ रही थी। तभी केपी ड्रेन के पास बस का पट्टा टूट गया। ऐसे में बस सड़क के किनारे उतर गई। घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई। स्कूल की सभी गाड़ियों के फिटनेस और बीमा हैं। किसी बच्चे के चोट नहीं आई है। घटना के बाद दूसरी बस में बच्चों को किया शिफ्ट घटना का पता लगने के बाद तुरंत स्कूल से दूसरी बस भेजी गई। जिसके बाद दुर्घटना ग्रस्त हुई बस से बच्चों को उतारकर दूसरी बस में शिफ्ट किया गया। सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल लाया गया है। दरअसल, बस बच्चों को लेकर जैसे ही केपी ड्रेन पहुंची। तभी अचानक बस का पट्टा टूट गया। जिससे बस केपी ड्रेन की तरफ चली गनीमत यह रही कि बस केपी ड्रेन में नहीं उतरी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि सड़क से केपी ड्रेन की गहराई 8 से 10 फुट है। हालांकि ड्रेन खाली पड़ी है।राजसमंद में 15 दिसम्बर को विशेष आरोग्य कैंप:सभी सरकारी हॉस्पिटलों में जांच-इलाज, प्रेग्नेंट महिलाओं-मरीजों को पोषण किट मिलेगी 5 Dec 2025, 7:42 am
राजसमंद जिले में राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 15 दिसंबर को विशेष आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आमजन को प्राथमिक से लेकर विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत बिंदल ने बताया कि जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों, जिला चिकित्सालय, उपजिला चिकित्सालय, सैटेलाइट अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों पर यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों तक शिविर की जानकारी पहुंचाई जाए। इसके लिए आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और राज्य स्तर से प्राप्त बैनर व आईईसी सामग्री प्रदर्शित की जाएगी। जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने बताया- शिविरों में एनसीडी स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की बीपी, शुगर, कॉमन कैंसर और बीएमआई की जांच कर डेटा एनसीडी पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत संभावित मरीजों की नाट जांच कर तुरंत उपचार शुरू किया जाएगा तथा योग्य मरीजों को पोषण किट का वितरण भी किया जाएगा। शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी चिन्हीकरण और नवजात एवं शिशुओं का नियमित टीकाकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना के तहत सभी दवाइयां व लैब जांचें बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी। बैठक में आरसीएचओ डॉ. सुरेश मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेंद्र खंगारोत, टीबी अधिकारी डॉ. रामनिवास जाट सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।अजमेर में किसानों का कलेक्ट्रेट पर धरना:कहा- भारतमाला प्रोजेक्ट से भूमिहीन हो जाएंगे हम, रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा 5 Dec 2025, 7:42 am
भारतमाला सड़क परियोजना को लेकर किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। प्रदर्शन करते हुए किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें भारतमाला सड़क परियोजना को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई है। किसानों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। किसान महापंचायत अजमेर के जिला अध्यक्ष बालूराम भीचर ने बताया- अजमेर जिले के चार उपखंड में भारतमाला सड़क परियोजना के तहत किसानों की बेशकीमती जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसका किसान भारी विरोध कर रहे हैं और किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे। रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस क्षेत्र में जमीन की साइज बहुत छोटी है, और इस परियोजना के कारण कई किसान परिवार भूमिहीन हो जाएंगे, जिससे उनके रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस जिले में किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन का व्यवसाय भी करते हैं, और इस योजना से चारागाह भूमि भी अधिगृहीत हो रही है, जिससे पशुओं के चारे का संकट उत्पन्न हो जाएगा। इन्हीं कारणों से आज सभी किसानों ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर जिला कलेक्टर से इस परियोजना को निरस्त करने की मांग की है।डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में 4 दिन से बिजली गुल:अधिकारी फॉल्ट नहीं ढूंढ पाए, किराए के जनरेटर से चला रहे काम 5 Dec 2025, 7:38 am
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले 4 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। अधिकारी अभी तक फॉल्ट का पता नहीं लगा पाए हैं, जबकि कॉलेज का अपना जनरेटर सेट भी खराब पड़ा है। इस स्थिति के कारण किराए के बड़े जनरेटर सेट से आंशिक रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। थाणा स्थित डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में 1 दिसंबर से बिजली व्यवस्था ठप है। इससे मेडिकल छात्रों की पढ़ाई और मेडिकल स्टाफ के कामकाज में भारी परेशानी हो रही है। छात्रों और चिकित्सकों को टाइम-टेबल के अनुसार ही बिजली मिल पा रही है। फॉल्ट का नहीं चला पता कॉलेज में बिजली की आपूर्ति बनाए रखने के लिए एक किराए का जनरेटर सेट मंगवाया गया है। हालांकि, यह सेट 24 घंटे में केवल 12 घंटे ही बिजली दे पा रहा है। बिजली विभाग 1 दिसंबर से ही फॉल्ट ढूंढने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। विभाग ने अब कॉलेज प्रशासन के फंड से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि इस फीडर को निर्बाध बिजली आपूर्ति के आदेश दिए गए थे, लेकिन पिछले 5 दिनों से यह फीडर बंद पड़ा है, जिससे कॉलेज में बिजली संकट गहरा गया है।प्रतापगढ़ ई-केवाईसी में प्रदेश में नंबर वन:राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का 95.45 प्रतिशत डिजिटल सत्यापन हुआ 5 Dec 2025, 7:35 am
प्रतापगढ़ जिले ने ई-केवाईसी प्रक्रिया में 95.45 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज करते हुए राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल किया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण और डिजिटल सत्यापन में मिली यह उपलब्धि जिले के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आधार सीडिंग, गिव अप अभियान और नए आवेदनों की पारदर्शी स्वीकृति ने वास्तविक पात्र परिवारों तक लाभ पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। योजना के तहत प्रतापगढ़ जिले में पात्र परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं तथा अंत्योदय परिवारों को 35 किलो गेहूं निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में कुल 1,85,805 परिवार इस योजना से लाभान्वित हैं, जिनकी कुल सदस्य यूनिट संख्या 6,40,555 है। जिला रसद अधिकारी रामचंद्र शेरावत ने बताया कि 26 जनवरी 2025 से खाद्य सुरक्षा पोर्टल खुलने के बाद 20,287 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15,561 आवेदनों को मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, नवंबर 2024 से चलाए गए 'गिव अप' अभियान में 60,558 यूनिट को योजना से हटाया गया है। इससे पात्र परिवारों तक लाभ की पहुंच सुनिश्चित हुई है। जिले ने आधार सीडिंग में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। कुल यूनिटों में से 6,31,758 यूनिट का आधार सीडिंग पूरा हो चुका है, जो 98.63 प्रतिशत है। ई-केवाईसी में 6,10,979 यूनिट का सत्यापन पूरा करते हुए प्रतापगढ़ जिले ने 95.45 प्रतिशत के साथ प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।UP: 2.10 करोड़ का बीमा कराया... फिर बेटे का करा दिया मर्डर, इस बात से खफा बाप ने वकील संग बनाया था पूरा प्लान 5 Dec 2025, 7:29 am
संभल जिले के बहजोई निवासी अनिकेत शर्मा की हत्या उसके पिता बाबूराम शर्मा ने बीमे की रकम हड़पने के लिए सुपारी देकर कराई थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के बाद शव कुंदरकी क्षेत्र में फेंककर हादसा दर्शाने की कोशिश की गई थी।Tamil Nadu: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत 112 के खिलाफ मामला दर्ज, दीप जलाने के लिए जबरन कर रहे थे पहाड़ी पर चढ़ाई 5 Dec 2025, 7:24 am
Tamil Nadu: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत 112 के खिलाफ मामला दर्ज, दीप जलाने के लिए जबरन कर रहे थे पहाड़ी पर चढ़ाईकोटपूतली में मेघवाल महिला छात्रावास बनेगा:भवन निर्माण के लिए विधायक कोटे से11 लाख का बजट मिला, मेघवाल समाज ने की सराहना 5 Dec 2025, 7:23 am
कोटपूतली कस्बे के टापरी रोड स्थित मेघवाल महिला छात्रावास के भवन निर्माण के लिए विधायक कोटे से 11 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की अनुशंसा जारी की गई है। भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री और मेघवाल विकास समिति के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुबेसिंह मोरोडिया ने बताया कि विधायक पटेल ने पूर्व में मेघवाल महिला छात्रावास के भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। एडवोकेट सुबेसिंह मोरोडिया ने कुछ दिन पहले जयपुर स्थित विधायक के सरकारी निवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की थी। इस भेंट के बाद यह अनुशंसा जारी की गई है। मेघवाल विकास समिति और जिले के मेघवाल समाज ने विधायक पटेल की इस पहल का स्वागत किया है।झालावाड़ में 125 करोड़ की 107 संपत्तियां की फ्रीज:71 नशा तस्करों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई 5 Dec 2025, 7:22 am
झालावाड़ में नशा तस्करों पर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत 71 नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 125 करोड़ की 107 संपत्तियां फ्रीज की है। इसमें पेट्रोल पंप, आलीशान मकान, कृषि भूमि, कॉमर्शियल प्लॉट और महंगी गाड़ियां शामिल है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चलाए गए "ऑपरेशन दिव्य प्रहार" के तहत इन कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया। 4 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया था एसपी ने बताया कि पुलिस की MOB शाखा ने पिछले कुछ महीनों से नशा नेटवर्क से जुड़े अपराधियों और उनके रिश्तेदारों की अवैध संपत्तियों का गोपनीय डेटाबेस तैयार किया था। इसके बाद थाना प्रभारियों, साइबर टीम और विशेष जांच दल ने मिलकर कानूनी प्रक्रिया के तहत इन संपत्तियों को फ्रीज करने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के लिए एसपी कार्यालय में एक 4 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में हेड कॉन्स्टेबल हेमंत शर्मा, पिंकू मैरोठा और साइबर यूनिट से कॉन्स्टेबल वीकेश और नीतेश शामिल थे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इन संपत्तियों को फ्रीज करने की यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत की गई है। दिल्ली स्थित सक्षम प्राधिकारी द्वारा इसे मंजूरी मिल चुकी है। अब नशा तस्कर इन संपत्तियों को बेच, गिरवी रख या उपयोग नहीं कर सकेंगे। एसपी बोले- इस कार्रवाई से जिले में नशा कारोबारियों के बीच एक स्पष्ट संदेश गया है। यह सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि नशा व्यापार की जड़ों पर आर्थिक प्रहार है। अपराधियों को यह समझना होगा कि नशे से अर्जित संपत्तियां स्थायी नहीं रह सकतीं।भीलवाड़ा में अंडर-ब्रिज के पानी में फंसी स्कूली वैन:12 बच्चे डरे-सहमे; बस ने रस्सियों की मदद से टो कर निकाली 5 Dec 2025, 7:20 am
भीलवाड़ा शहर के रेलवे अंडरब्रिज में बिना बारिश जलभराव के चलते स्कूल वैन 12 बच्चों सहित पानी में अटक गई, जिसे बाद में टो कर बाहर निकाला गया। लोग प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं। बता दे कि कई अंडर ब्रिज बिना बरसात के है पानी से लबालब भरे पड़े हैं, लोगों को यहां से निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही कई बार हादसे से भी हो जाते हैं। अंडरब्रिज में फंसी स्कूल वैन, बच्चों में घबराहट शुक्रवार को ऐसा ही हादसा सुखाड़िया सर्किल के पास बने अंडरब्रिज में हुआ, जब सेंट्रल अकैडमी स्कूल की एक वैन पानी में उतरते ही बंद हो गई और बीच में फंस गई। वैन में 10 से 12 बच्चे सवार थे। अचानक स्थिति बदलने से बच्चे डर गए और रोने लगे। ड्राइवर ने तुरंत स्कूल को सूचना दी। स्कूल बस ने टो कर निकाली फंसी वैन घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल की दूसरी बस मौके पर पहुंची। रस्सियों की मदद से वैन को पानी से खींचकर बाहर निकाला गया। बच्चों को सुरक्षित बस में शिफ्ट किया गया। पहले भी फंस चुके हैं कई वाहन गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई वाहन पानी भरे अंडरब्रिज में फंस चुके हैं, यहां तक कि कुछ दिन पहले एक अर्थी को भी इसी तरह से जलभराव के बीच से बाहर निकालना पड़ा था। फिलहाल, स्थानीय लोग प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठा रहे हैं और जल्द से जल्द इन अंडर ब्रिजों से पानी निकासी की मांग कर रहे हैं।बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत,बेटा बोला-जहर देकर मारा:प्रोपर्टी का विवाद चल रहा, परिवार के सदस्यों में ही झगड़ा 5 Dec 2025, 7:12 am
कोटा में 71 साल के बुजुर्ग की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अब बुजुर्ग के बेटे और पोती ने परिवार के कुछ लोगों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला दादाबाड़ी थाना क्षेत्र का है। एसआई रमेश मीणा ने बताया कि बुजुर्ग कालू लाल पारेता घर पर ही गिर गए थे। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। परिजन एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उनके बेटों ने शिकायत दी है। पोस्टमॉर्टम भी करवाया जाएगा। बेटे महेंद्र पारेता ने परिवार के कुछ सदस्यों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पोती का दावा है कि मौत से पहले दादा का फोन आया था और उन्होंने बताया था कि प्रॉपर्टी हड़पने के लिए उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। इसी आरोप के आधार पर परिवार दो गुटों में बंट गया है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी पक्ष पोस्टमॉर्टम से बचने की कोशिश कर रहा है।पुतिन की दो बेटियां कौन हैं, उनके परिवार के बारे में हम क्या जानते हैं? 5 Dec 2025, 7:12 am
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कम जानकारी उपलब्ध है, लेकिन अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से उनकी दो बेटियां सुर्खियों में आई थीं.शाजी चौधरी बोले- मिर्जापुर की कहानी राजस्थान तक पहुंचेगी:कहा- हर एक्टर को इस वेबसीरीज ने दी अलग पहचान, अब इसे फिल्म के रूप में देखेंगे दर्शक 5 Dec 2025, 7:01 am
'मिर्जापुर' वेब सीरीज में ‘मकबूल’ का दमदार किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर शाजी चौधरी इन दिनों जयपुर में हैं। एयरपोर्ट पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत में उन्होंने बताया- 'मिर्जापुर' के चौथे सीजन के रूप में वेब सीरीज के अलावा फिल्म भी आएगी। इस फिल्म में बड़े बदलाव दिखेंगे। इसकी कहानी उत्तरप्रदेश से निकलकर राजस्थान के जोधपुर-जैसलमेर तक पहुंचेगी। 'मकबूल' फेम शाजी ने कहा- यह प्रोजेक्ट उनके लिए बेहद खास है। दर्शक इसे नए अंदाज में देखेंगे। साथ ही उन्होंने अपनी संघर्ष भरी जर्नी, किसान परिवार के मूल्यों और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी खुलकर बात की। मिर्जापुर इस बार फिल्म के जरिए आ रही है। आपका किस तरह का किरदार है और कैसे दर्शकों के दिल तक पहुंचने वाले हैं? शाजी चौधरी: किरदार पहले जैसे ही हैं, जिस तरह वेब सीरीज में लोगों ने देखे हैं। हां, कहानी में बड़ा बदलाव है, जो देखने पर ही पता चलेगा। अभी कुछ भी रिवील नहीं कर पाएंगे। मिर्जापुर वेब सीरीज आपके लिए कितनी खास है, इससे कितनी पहचान मिली है? शाजी: मिर्जापुर हर एक एक्टर के लिए खास है, क्योंकि हर एक्टर को इस सीरीज ने बहुत कुछ दिया है। सभी को मुकाम दिया। मिर्जापुर के कारण ही ओटीटी की वेल्यू बढ़ी। लोग इस तरह आने लगे। मिर्जापुर ऐसे में एक मिसाल है। आप एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अब तक की जर्नी को कैसे देखते हैं? शाजी: जर्नी पूरी तरह से संघर्ष वाली रही है। लेकिन मैं जिस परिवार से या समाज से आता हूं, वहां संघर्ष ही जीवन है। मेरे पेरेंट्स किसान हैं, हाथों से धरती की सेवा करते हैं और परिवार चलाते हैं। यहां तक पहुंचना मेरे लिए बहुत खास रहा है। मिर्जापुर फिल्म की शूटिंग जोधपुर में भी हुई है, किस तरह से अलग होने वाली है? शाजी: मिर्जापुर फिल्म की शूटिंग राजस्थान में भी शूट हुई है। इसकी मूल कहानी उत्तरप्रदेश की है। मिर्जापुर नाम से ही जगह है, हमने वहां भी शूट किया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कहानी मिर्जापुर से राजस्थान आती है। जोधपुर, जैसलमेर तक पहुंचती है। यह देखने पर ही समझ में आएगा। मिर्जापुर ने एक परिवार बनाया है। हम मिर्जापुर के कारण जुड़े थे और दोस्त, भाईयों की तरह रहते हैं। सभी को एक जैसा फील होता है। चाहे अली हों, दिवेन्दु हों, पंकज त्रिपाठी भाई हों, सभी के साथ मेरी अच्छी बॉन्डिंग है। विक्रांत मैसी से भी बहुत अच्छा जुड़ाव है। हालांकि वे इस सीरीज में नहीं हैं। वहीं तीन सीजन हम वेब सीरीज के कर चुके हैं। चौथे सीजन के रूप में हम फिल्म बना रहे हैं। अभी इसकी शूटिंग चल रही है। वेब सीरीज में भी चौथा सीजन बनेगा। आने वाले दिनों में आपके कुछ प्रोजेक्ट आ रहे हों तो उसके बारे में बताएं? शाजी: हाल ही हॉटस्टार पर मेरी सीरीज 'जिद्दी इश्क' रिलीज हुई है। जनवरी में 'क्लीन अप क्रू' वेब सीरीज रिलीज होगी। इसके बाद फिल्म 'हरि ओम हरि', 'महाकाल नगरी', 'शटडाउन' आएगी। इसके अलावा एक सीरीज 'उधमगढ़' भी रिलीज की लाइन में है।US: ट्रंप प्रशासन ने H-1B और H-4 वीजा के लिए बदला नियम, सभी आवेदकों की सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच अनिवार्य 5 Dec 2025, 6:50 am
US: ट्रंप प्रशासन ने H-1B और H-4 वीजा के लिए बदला नियम, सभी आवेदकों की सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच अनिवार्यझुंझुनू में नाबालिग स्टूडेंट से छेड़छाड़ पर शिक्षक को सजा:3 साल की जेल; घर छोड़ने के बहाने की थी अश्लील हरकतें 5 Dec 2025, 6:37 am
विशेष न्यायाधीश (पोक्सो एक्ट), झुंझुनू ने नाबालिग स्टूडेंट से छेड़छाड़ के मामले में स्कूल शिक्षक को 3 साल की सजा सुनाई। शिक्षक को दोषी ठहराया है। कुल 3 साल के कठोर कारावास और 20,000 रुपए के अर्थदंड से सजा दी है। यह मामला बगड़ थाने में मामला दर्ज हुआ था। यह था मामला मामले के अनुसार 28 मार्च 2024 को पीड़िता (घटना के समय उम्र 16 साल 11 महीना) अपनी माता के साथ पुलिस थाना बगड़ में उपस्थित हुई थी। पीड़िता ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि वह 28.03.2024 को जीव विज्ञान का पेपर देने के बाद वह स्कूल से घर जाने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उसके जीव विज्ञान विषय के टीचर, स्कूल से बाहर निकल कर आए और उसे यह कहकर अपनी गाड़ी में बैठने को कहा कि वह घर की ओर जा रहे हैं और उसे घर छोड़ देंगे। पीड़िता जब पिछली सीट पर बैठने लगी तो आरोपी ने उसे आगे बैठने को कहा। गाड़ी में कुछ दूर चलते ही, आरोपी शिक्षक ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट को छूने लगा। जबरदस्ती करने की कोशिश पीड़िता के मना करने पर भी वह नहीं माना। जब वे पीड़िता के घर के सामने पहुंचे और पीड़िता गाड़ी से उतरने लगी, तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ कर उसे रोक लिया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता ने घर जाकर यह घटना अपने घरवालों को बताई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आरोप-पत्र न्यायालय में किया पेश पुलिस द्वारा अनुसंधान के बाद आरोपी के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने पत्रावली पर आई 13 गवाहों और 21 डाक्यूमेंट्स की साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को दोषी पाया। इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से पैरवी विशिष्ट लोक अभियोजक सुरेन्द्र सिंह भांबू की ओर से की गई।यूरिया के लिए ब्लॉकवार नोडल अधिकारी नियुक्त:मांग, उपलब्धता, और वितरण संबंधी समस्याओं का करेंगे समाधान 5 Dec 2025, 6:36 am
कोटपूतली जिले में यूरिया की आपूर्ति लगातार जारी है। हाल ही में जिले को 121 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ, जिसका वितरण कृषि पर्यवेक्षक और सहायक कृषि अधिकारियों की देखरेख में किसानों को टोकन देकर शांतिपूर्ण ढंग से किया गया। यूरिया की मांग, उपलब्धता और वितरण से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ब्लॉकवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी किसानों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निवारण करेंगे। सभी ब्लॉकों में उर्वरक की उपलब्धता पर कड़ी नजर रखने और शिकायतों के समाधान के लिए इन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संयुक्त निदेशक कृषि लीलाराम जाट ने बताया कि कोटपूतली के लिए लक्ष्मण गुवारिया (कृषि अधिकारी, मो. नं. 9887340934), बानसूर एवं नारायणपुर के लिए यादराम गुर्जर (कृषि अधिकारी, मो. नं. 7742107852), पावटा के लिए अशोक कुमार (कृषि अधिकारी, मो. नं. 9928653050), विराटनगर के लिए गिरधारी लाल गुर्जर (कृषि अधिकारी, मो. नं. 9587937272), बहरोड़ के लिए राकेश कुमार यादव (सहायक निदेशक, मो. नं. 9414790130) और नीमराणा के लिए रेणु कुमारी (कृषि अधिकारी, मो. नं. 7427871653) को यह जिम्मेदारी दी गई है।प्रतापनगर-बेड़वास मुख्य रोड पर अवैध कट:हर समय रहता है हादसे का डर, भारी ट्रैफिक के बीच छोटे कट से निकल रहे लोग 5 Dec 2025, 6:29 am
उदयपुर शहर के ओल्ड आरटीओ के अंदर जाने वाली रोड के बाहर मुख्य हाइवे पर बनै डिवाइडर पर जगह-जगह कट लगा दिए गए हैँ जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। असल में इस जगह भारी ट्रैफिक रहता है और इस बीच इन अवैध कट से दुपहिया वाहन चालक निकल रहे है। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे पर प्रतापनगर से बेड़वास के बीच ये कट लगे हुए हैँ। मुख्य रूप से ओल्ड आरटीओ चौराहा से प्रतापनगर की तरफ ये डिवाइड पर कट बना दिए गए हैँ। मुख्य चौराहा पर ढीकली, ओल्ड आरटीओ से लेकर नाकोड़ा नगर, तुलसीनगर और बेड़वास के सामने वाले रास्ते की तरफ से आने वाले लोग ओल्ड आरटीओ चौराहा विद्यापीठ के बाहर से सीधे शहर की तरफ जाते हैँ। इस दौरान इस कट पर भारी ट्रैफिक रहता है और दुपहिया वाहनों की भी आवाजाही ज्यादा रहती है। सुबह-शाम जब जॉब से लोग आते-जाते है तब ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है इस ट्रैफिक के कारण कई दुपहिया वाहन चालक आगे की तरफ डिवाडइर तोड़कर बने कट से रोड क्रॉस कर रहे है जबकि उदयपुर से डबोक और डबोक से उदयपुर की तरफ रोड के दोनों लेन पर ट्रैफिक रहता है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि मुख्य डिवाइडर से एक-एक कर ईंटें हटाई जिसके बाद ये एक तरफ से नया कट हो गया है लेकिन जब यहां से गाड़िया निकलती हैँ तब की स्थिति देखकर हर समय हादसे का अंदेशा रहता है।धौलपुर में 94.58% मतदाता प्रपत्र डिजिटलाइज्ड:विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कार्य प्रगति पर 5 Dec 2025, 6:26 am
धौलपुर जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के डिजिटलाइजेशन का कार्य तेजी से जारी है। जिले में कुल 8 लाख 68 हजार 73 मतदाता प्रपत्रों (ईएफ) में से 94.58 प्रतिशत को डिजिटलाइज्ड किया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने बताया कि इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और अद्यतन बनाना है। उन्होंने जानकारी दी कि गणना प्रपत्र 11 दिसंबर तक जमा कराए जा सकते हैं। इन प्रपत्रों को जमा करने के लिए किसी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है; केवल सही जानकारी देना पर्याप्त है। आंकड़ों के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र 77-बसेड़ी में 2 लाख 5 हजार 218, 78-बाड़ी में 2 लाख 37 हजार 599, 79-धौलपुर में 2 लाख 16 हजार 460 और 80-राजाखेड़ा में 2 लाख 8 हजार 796 ईएफ को डिजिटाइज्ड किया गया है। यह कुल 8 लाख 68 हजार 73 ईएफ का 94.58 प्रतिशत है।सीकर में तारपुरा हवाई पट्टी से फ्लाइट्स शुरू नहीं होगी:सांसद अमराराम ने गुरुवार को लोकसभा में पूछा प्रश्न, नागर विमानन मंत्री बोले- फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं 5 Dec 2025, 6:20 am
सीकर जिले की तारपुरा हवाई पट्टी से उड़ान अभी संभव नहीं होगी। सीकर सांसद अमराराम के लोकसभा में पूछे गए सवाल पर केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री ने ये जवाब दिया है। दरअसल सीकर जिले में स्थित एकमात्र स्थायी हवाई पट्टी से एयर टैक्सी शुरू करने की मांग लंबे समय से चल रही है। सीकर सांसद अमराराम ने लोकसभा में गुरुवार को तारपुरा हवाई पट्टी को अपग्रेड करने को लेकर लिखित प्रश्न पूछा था। केंद्र सरकार की अभी कोई योजना नहीं सांसद अमराराम ने गुरुवार को लोकसभा में पूछा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से तारपुरा हवाई पट्टी से हवाई सेवा शुरू करने की भी योजना है क्या? अमराराम के प्रश्न के जवाब में केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने जवाब दिया कि तारपुरा हवाई पट्टी पर एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की केंद्र सरकार की अभी कोई योजना नहीं है। सरकार ने 5 स्टेप्स में प्रक्रिया शुरू की थी इस पर केंद्रीय विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि फ्लाइट्स सर्विस (एयरलाइन) शुरू करने के लिए सरकार ने 5 स्टेप्स में प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन तारपुरा हवाई पट्टी को अपग्रेड करने के लिए किसी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। इसलिए फिलहाल तारपुरा हवाई पट्टी से एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने की कोई योजना नहीं है। गौरतलब है कि सीकर की तारपुरा हवाई पट्टी से लिमिटेड फ्लाइट्स शुरू करने के लिए पिछले एक दशक से मांग उठ रही है। 4 साल पहले एयर टैक्सी सेवा का दावा किया था शेखावाटी अंचल में एयर टैक्सी सेवा शुरू करने को लेकर 4 साल पहले पर्यटन मंत्रालय ने एयर टैक्सी सेवा के लिए सर्वे कराने का दावा किया था। लेकिन अभी तक इस प्रस्ताव पर मुहर नहीं लग सकी है। तारपुरा से एयर टैक्सी सेवा नहीं होने से खाटूश्यामजी, सालासर, राणी शक्ति, शाकंभरी, जीणमाता में हर साल आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं को जयपुर-दिल्ली जाकर फ्लाइट लेनी पकड़नी पड़ती है। शेखावाटी के लोग बड़ी संख्या में अरब देशों में काम करते हैं। यहां एयर टैक्सी सेवा शुरू होने पर इनको भी राहत मिल सकती है।अग्रसेन पब्लिक स्कूल में वंदे मातरम् उत्सव:छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा, वक्ता बोले- देश सेवा केवल सीमाओं तक सीमित नहीं 5 Dec 2025, 6:19 am
जयपुर के शास्त्री नगर स्थित अग्रसेन पब्लिक स्कूल और सरस्वती सीनियर स्कूल ने संयुक्त रूप से गुरुवार को "वंदे मातरम् राष्ट्रभक्ति उत्सव" का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने अनुशासनबद्ध होकर तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान छात्रों ने "वंदे मातरम्" और "भारत माता की जय" के नारे लगाए, जिससे पूरे क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति का माहौल बन गया। कार्यक्रम में भाजपा राजस्थान के महामंत्री मिथिलेश गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र श्रीमाली विशिष्ट अतिथि रहे, जबकि कांता गुप्ता ने समारोह की अध्यक्षता की। मंच पर डॉ. डेज़ी शर्मा, जननी संस्थान की संस्थापक अनु गुप्ता और कम ऑन यू कैन डू इट ग्रुप की संस्थापक श्रीमती शिवानी बैस भी उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि मिथिलेश गौतम ने अपने संबोधन से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। डॉ. डेज़ी शर्मा ने स्वागत भाषण में श्री गौतम के समर्पण, राष्ट्रभक्ति और अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ़गौतम ने युवा नेतृत्व का एक सशक्त मॉडल प्रस्तुत किया है और अनेक छात्र नेताओं को दिशा देने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। अपने संबोधन में गौतम ने बच्चों को राष्ट्रभावना, अनुशासन और दूसरों के प्रति संवेदनशीलता पर आधारित प्रेरक प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा, "देशभक्ति केवल बड़े कार्यों से नहीं, बल्कि रोज़मर्रा के छोटे-छोटे कर्मों से जन्म लेती है। जब विद्यार्थी अपने चरित्र, व्यवहार और निष्ठा से राष्ट्र के मूल्यों को अपनाते हैं, तभी वे सच्चे अर्थों में भारत माता की सेवा करते हैं।" गौतम ने छात्रों को भ्रम, दुष्प्रचार और नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहने और देश के हित में कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने शिक्षा, कर्तव्यपालन और सामाजिक उत्तरदायित्व को एक सच्चे नागरिक की पहचान बताया। विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र श्रीमाली ने कहा- देश सेवा केवल सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वच्छता, अनुशासन और सामाजिक सद्भाव जैसे सरल कार्यों से भी देश के प्रति हमारी निष्ठा दिखाई देती है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे सड़कों पर गंदगी न फैलाने और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करने जैसे छोटे-छोटे प्रयास भी निरंतर करें, क्योंकि यही सच्चे अर्थों में राष्ट्रनिर्माण की प्रक्रिया है। कार्यक्रम का संचालन शिवानी बैस ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनु गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल:बंदियों ने टॉयलेट में छुपा रखा था, सर्च के दौरान मिला 5 Dec 2025, 6:15 am
जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा। जेल में सर्च के दौरान बंदियों की ओर से छिपाकर रखा एक मोबाइल बैरक के टॉयलेट में मिला। जेल प्रशासन ने जब्त मोबाइल को लालकोठी थाना पुलिस को सौंपकर FIR दर्ज करवाई है। SHO (लालकोठी) प्रकाश राम विश्नोई ने बताया- जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी मुनेश गुर्जर (35) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पिछले काफी समय से जेल में सर्च अभियान चल रहा है। जेल प्रशासन की ओर से वार्ड नंबर-7 में अचानक सर्च किया गया। सर्च के दौरान वार्ड नंबर-7 के टॉयलेट में बंदियों का छिपाया हुआ मोबाइल रखा मिला। जेल प्रशासन की ओर से लावारिस हालत में मिले मोबाइल को जब्त कर लिया गया। लालकोठी थाने में अननोन बंदी के खिलाफ प्रिजनर्स एक्ट के तहत FIR दर्ज करवाई गई है। लालकोठी थाना पुलिस जब्त मोबाइल के आधार पर यूज करने वाले बंदी की तलाश कर रही है।बालोतरा में फास्ट फूड दुकान में गांजा बेचते पकड़ा:पुलिस ने 2.74 किलो गांजा पाउडर जब्त कर NDPS एक्ट में केस दर्ज किया 5 Dec 2025, 6:13 am
बालोतरा में पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक फास्ट फूड दुकानदार को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2.74 किलोग्राम अवैध गांजा पाउडर बरामद किया गया। एसपी रमेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फास्ट फूड की दुकान पर मादक पदार्थ की सप्लाई की जा रही है। इस सूचना पर एएसपी हरफूल सिंह और डीएसपी अनिल पुरोहित के सुपरविजन में बालोतरा थाना इंचार्ज हिंगलाजदान और डीएसटी प्रभारी लूणाराम की टीम ने दुकान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान दुकानदार अशोक कुमार, निवासी संजय कॉलोनी, पंचायत समिति के सामने, बालोतरा के पास से 2.74 किलोग्राम पिसा हुआ गांजा पाउडर बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही गांजा जब्त कर आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से गांजा पाउडर की खरीद-फरोख्त और उसके सप्लाई नेटवर्क के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह यह मादक पदार्थ कहां से लाता था और किन लोगों को बेचता था। एसपी ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार "ऑपरेशन विभंजन" चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसका उद्देश्य जिले को नशा मुक्त बनाना है।राजस्थान को पहली बार नेशनल हॉपकिडो चैंपियनशिप की मेजबानी:14 राज्यों की टीमों के 400 से ज्यादा खिलाड़ियों में मुकाबला 5 Dec 2025, 6:11 am
राजस्थान पहली बार नेशनल हॉपकिडो चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। चित्तौड़गढ़ में महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज पहली बार एक बड़े राष्ट्रीय खेल आयोजन का गवाह बनने जा रहा है। 6 और 7 दिसंबर को 9वीं चैंपियनशिप का आयोजन होने वाला है। देशभर के लगभग 14 राज्यों से 400 से भी अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, कोलकाता सहित कई राज्यों के खिलाड़ी अपने कौशल और फिटनेस का प्रदर्शन करेंगे। कोरिया का विश्वप्रसिद्ध मार्शल आर्ट है हॉपकिडो हॉपकिडो डेवलपमेंट एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट कोच मास्टर मोहित वैष्णव ने बताया कि हॉपकिडो एक कोरियाई मार्शल आर्ट है, जिसमें आत्मरक्षा के लिए बेहद उन्नत तकनीकें सिखाई जाती हैं। इसमें ज्वाइंट लॉक, थ्रो, किक और पंच प्रमुख तकनीकें हैं। यह कला न केवल शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखती है, बल्कि आपात स्थिति में खुद की सुरक्षा करने की क्षमता भी बढ़ाती है। आज देशभर में हॉपकिडो तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और युवा इसे सीखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। राजस्थान को पहली बार मिली मेजबानी यह आयोजन हॉपकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (HFI) के निर्देशन में करवाया जा रहा है। HFI अध्यक्ष मास्टर प्रेमजीत सेन और महासचिव मास्टर रजनीश चौधरी आयोजन की तैयारियों पर खुद नजर रख रहे हैं। इस बार राजस्थान हॉपकिडो डेवलपमेंट एसोसिएशन को मेजबानी मिली है और उसने पहली बार चित्तौड़गढ़ को राष्ट्रीय मंच के रूप में चुना है। तीन एरिना तैयार, हाई सिक्योरिटी व्यवस्था कॉलेज परिसर में खिलाड़ियों के लिए दो बड़े एरिना और एक वार्म-अप एरिना तैयार किए गए हैं। मैचों को न्यायपूर्ण और सुरक्षित तरीके से करवाने के लिए सख्त व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी मुकाबले 3 मिनट के होंगे और अंतरराष्ट्रीय नियमों एवं पॉइंट सिस्टम के आधार पर खेले जाएंगे। पहले दिन सीनियर और मास्टर्स के मुकाबले, दूसरे दिन अंडर-18 पहले दिन 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और मास्टर्स कैटेगरी के मैच होंगे, जिन्हें बेहद रोमांचक माना जाता है। दूसरे दिन अंडर-18, सब-जूनियर और किड्स कैटेगरी के मुकाबले करवाए जाएंगे। 5 साल से लेकर मास्टर्स कैटेगरी तक सभी आयु वर्ग प्रतियोगिता में शामिल होंगे। रेफरी ट्रेनिंग और परीक्षा भी साथ में प्रतियोगिता के दौरान नए रेफरीज़ के लिए सेमिनार और एग्जाम भी आयोजित किया जाएगा, ताकि भविष्य में देश में प्रशिक्षित और प्रमाणित रेफरीज की संख्या बढ़ सके। निंबाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ से 70 खिलाड़ी उतरेंगे मैदान में स्थानीय स्तर पर इस इवेंट को लेकर खिलाड़ियों और परिवारों में जबरदस्त उत्साह है। निंबाहेड़ा और चित्तौड़गढ़ के 70 खिलाड़ी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं, जो जिले के खेल इतिहास के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। राजस्थान हॉपकिडो अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा की अहम भूमिका अध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा लगातार तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनकी टीम व्यवस्था, सुरक्षा और सुविधाओं पर दिन-रात काम कर रही है ताकि यह आयोजन यादगार बन सके। जिले को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का सुनहरा मौका स्थानीय आयोजकों का कहना है कि यह सिर्फ खेल आयोजन नहीं, बल्कि चित्तौड़गढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का बड़ा मंच है। इससे जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी और आने वाले समय में हॉपकिडो की लोकप्रियता और बढ़ेगी।लेडी साइको किलर: 'पूनम पर था युवक का साया...', सास के दावे पर दामाद ने कही ये बात; तंत्र-मंत्र की कहानी का सच? 5 Dec 2025, 6:07 am
हरियाणा में चार बच्चों की हत्या करने वाली पूनम को लेकर जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त मृत विधि के दादा पाल सिंह ने कहा, पूनम बहुत चालाक है। चार हत्याओं के बाद भी उसके माथे पर शिकन तक नहीं दिखी।कॉन्स्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा:लिखित परीक्षा के सफल कैंडिडेट्स का 10-11 दिसंबर को भरतपुर में होगा मापतौल 5 Dec 2025, 6:06 am
छठी बटालियन आरएसी धौलपुर की कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) का आयोजन 10 और 11 दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, भरतपुर में सुबह 6 बजे से शुरू होगी। कमांडेंट छठी बटालियन आरएसी विकास सांगवान ने यह जानकारी दी। अभ्यर्थियों को राजस्थान पुलिस की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। उन्हें कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 की विज्ञप्ति के बिंदु संख्या 16 में वर्णित मूल प्रमाण पत्र, उनकी स्व-प्रमाणित प्रतियां और राजकीय चिकित्सक द्वारा जारी आरोग्य एवं फिटनेस प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए सभी सफल अभ्यर्थियों को 10 और 11 दिसंबर को सुबह 6 बजे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, भरतपुर में उपस्थित होना अनिवार्य है।सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्वेटर वितरित:सोसाइटी ऑफ ब्राह्मण एक्जुकेटिव राजस्थान (सोबर) की पहल; अब तक 700 से ज्यादा जर्सी/जैकेट बांट चुके 5 Dec 2025, 6:05 am
सोसाइटी ऑफ ब्राह्मण एक्जुकेटिव राजस्थान (सोबर) ने अपने जर्सी वितरण कार्यक्रम के चौथे चरण में गुरुवार को रूण्डल पंचायत के चार सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को जर्सी, जैकेट और जरकिन का वितरण किया। कार्यक्रम भगवान परशुराम जमदग्रि ऋषि आश्रम रूण्डल के पास आयोजित किया गया। सोबर की ओर से अब तक चार चरणों में एक ब्राह्मण छात्रावास और सात स्कूलों में कुल 700 से ज्यादा जर्सी/जैकेट वितरित किए जा चुके हैं। चार स्कूलों के बच्चों को बांटे स्वेटर चार सरकारी स्कूलों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूण्डल (तहसील आमेर), राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय रूण्डल (तहसील आमेर), राजकीय प्राथमिक विद्यालय गूजरों की ढाणी रूण्डल (तहसील आमेर) और राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीणों का बाढ रूण्डल के छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटे गए। जो छात्र-छात्राएं छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके थे, उनके लिए भी जर्सियां उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर सोबर के महासचिव इंजीनियर आर.सी. शर्मा, डायरेक्टर सुशील दोतोलिया और कमलेश कुमार शर्मा, सोबर के वरिष्ठ सदस्य एवं मानसरोवर ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, अर्चना शर्मा और संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।देख लो सरकार: नवजात गोद में, ऑक्सीजन हाथ में! बिहार के इस जिला अस्पताल की शर्मनाक लापरवाही उजागर 5 Dec 2025, 6:05 am
Bettiah news : पश्चिम चंपारण के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर बेनकाब हुई है। सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक महिला नवजात शिशु को गोद में लिए वार्ड के अंदर जा रही है।उदयपुर में बुजुर्ग महिला का पर्स छीनकर भागे बदमाश:दो मोबाइल, तीन हजार रुपए रखे थे, सूरजपोल थाना क्षेत्र में टाउन हॉल रिंग रोड की घटना 5 Dec 2025, 5:59 am
उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में शहर के टाउन हॉल रिंग रोड पर बाइक सवार दो बदमाश एक बुजुर्ग महिला का पर्स छीनकर भाग गए। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग दुकानों से बाहर आए और बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। महिला के पर्स में दो मोबाइल, करीब 3 हजार रुपए नकद और जरूरी डॉक्यूमेंट थे। घटना गुरुवार देर शाम करीब 8 बजे की है जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें स्प्लेंडर बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। रेकी कर पीछा किया, महिला स्कूटी से उतरी, तभी पर्स छीन भागे बुजुर्ग महिला अपनी परिचित एक अन्य महिला के साथ टाउन रोड पर लिबर्टी एसोसिएट के शोरूम पर खरीदारी करने आई थी। बदमाश इनकी रेकी करते हुए पीछा कर रहे थे। स्कूटी सवार महिलाएं जैसे ही शोरूम के बाहर रुकीं। तभी बदमाश भी उनके पीछे करीब 20 फीट दूरी पर रुक गए। दोनों महिलाएं स्कूटी से उतरी, तभी बदमाशों ने बाइक चालू करते हुए महिला के कंधे पर लटका पर्स छीना और फरार हो गए। महिला जोर से चिल्लाने लगी। तभी शोरूम स्टाफ व अन्य लोग बाहर दौड़कर आए। उन्होंने बदमाशों का पीछा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे हाथ नहीं आए। 5 माह पहले भी पंचवटी में हुई ऐसी घटना 5 माह पहले भी पंचवटी चौराह के पास ठीक ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया। बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया। उसका पर्स छीनकर तेज रफ्तार में भाग गए। महिला के चिल्लाने पर लोगों ने उनका पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आ पाए।अलवर से चोरी तेजाब से भरा टैंकर हरियाणा में पकड़ा:GPS लोकेशन से मिला सुराग, एनईबी थाना क्षेत्र से उठा ले गए बदमाश 5 Dec 2025, 5:57 am
अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जीवन धारा हॉस्पिटल के पास से तेजाब से भरा एक टैंकर चोरी हो गया। टैंकर में करीब 6 लाख रुपए कीमत का तेजाब भरा हुआ था। ट्रक ड्राइवर चंचल सिंह ने बताया कि वह कंपनी से तेजाब भरवाकर टैंकर को अपने घर के पास खड़ा कर गया था। उसे सुबह करीब चार बजे टैंकर को लेकर बहरोड़ के पास केसवाणा स्थित एक कंपनी में पहुंचना था। लेकिन जब वह सुबह टैंकर के पास पहुंचा तो पता लगा कि वाहन चोरी हो चुका है। ड्राइवर ने तुरंत ट्रक मालिक को इसकी सूचना दी, जिसके बाद गुरुवार सुबह एनईबी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। GPS लोकेशन से मिला सुराग टैंकर में GPS लगा हुआ था, जिसकी लोकेशन हरियाणा के पुन्हाना क्षेत्र में मिली। इस आधार पर अलवर पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से वहां से टैंकर को बरामद कर लिया। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है, हालांकि पुलिस ने अभी उसके नाम का खुलासा नहीं किया है। आधा तेजाब गायब जब टैंकर मालिक ने टैंक की जांच की तो पता लगा कि उसमें सिर्फ आधा तेजाब बचा है, जबकि करीब तीन लाख रुपये कीमत का तेजाब गायब है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है कि तेजाब कहां और किसे बेचा गया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है और मामले की आगे जांच जारी है।Dhanbad Gas Leak: तीन जगहों से रिसाव, दो की मौत...छह हजार लोग खतरे में; दहशत से परिवारों का पलायन हुआ शुरू 5 Dec 2025, 5:51 am
केंदुआडीह में तीन स्थानों से जहरीली गैस का लगातार रिसाव होने से हड़कंप मचा है।डूंगरपुर में ITI कॉलेज के पास पाइपलाइन लीकेज:लापरवाही के कारण हजारों लीटर पीने का पानी हुआ बर्बाद 5 Dec 2025, 5:51 am
डूंगरपुर शहर में पाइपलाइन लीकेज के कारण हजारों लीटर पीने का पानी सड़कों और नालियों में बह रहा है। जलदाय विभाग और ठेकेदार इस लीकेज को ठीक करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिससे एक तरफ पानी बर्बाद हो रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर की कई कॉलोनियों में पानी की किल्लत बनी हुई है। यह समस्या डूंगरपुर शहर में ITI कॉलेज के पास मुख्य पाइपलाइन में कई दिनों से बनी हुई है। पिछले महीने सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के लिए यहां खुदाई की गई थी। पाइपलाइन डालने के बाद गड्ढे को मिट्टी से भर दिया गया, लेकिन क्षतिग्रस्त या लीक हो चुकी पानी की पाइपलाइन को ठीक नहीं किया गया। लापरवाही के कारण टूटी पाइपलाइन इस लापरवाही के कारण टूटी हुई पाइपलाइन से हजारों लीटर साफ पानी लगातार बह रहा है। यह पानी जमीन से निकलकर सड़क पर जमा हो रहा है और फिर सड़क के दूसरी ओर नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है। एक तरफ जहां पीने का साफ पानी व्यर्थ बह रहा है, वहीं शहर की कई कॉलोनियों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जलदाय विभाग द्वारा कई कॉलोनियों में अभी से एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है, जबकि कुछ इलाकों में 3 से 4 दिन में एक बार पानी मिल रहा है। इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता (XEN) मूलचंद रोत ने बताया कि जहां कहीं भी पाइपलाइन लीकेज की समस्या है, उसे ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।पाली में फैक्ट्री-मजदूर की मौत पर 24-घंटे से धरना जारी:मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन; पोस्टमार्टम से इंकार 5 Dec 2025, 5:49 am
पाली की एक फैक्ट्री में काम करते समय श्रमिक की मौत हो गई, लेकिन हादसे के 24 घंटे बाद भी परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं हुए हैं। परिवार मुआवजे की मांग को लेकर बांगड़ हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठा है। फैक्ट्री में काम करते समय हुआ हादसा पाली शहर के मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार को खारड़ा गांव निवासी सोहनलाल (40) बावरी काम कर रहा था। इसी दौरान सीमेंट की चद्दर टूटकर गिर गई और वह नीचे आ गिरा। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई। हॉस्पिटल लाते ही हो गई मौत सहकर्मियों ने तुरंत उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद से ही मृतक का शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। 24 घंटे बाद भी पोस्टमॉर्टम नहीं घटना को करीब एक दिन हो चुका है, लेकिन मृतक परिवार अब तक पोस्टमॉर्टम कराने को तैयार नहीं है। उनके अनुसार मृतक परिवार में कमाने वाला अकेला था और बिना मुआवजे के वे आगे नहीं चल सकते। परिजन बोले- "अब परिवार कैसे जिएगा?" परिजनों और समाज के लोगों का कहना है कि मृतक के बाद पत्नी, बुजुर्ग माता-पिता और छोटे बच्चों का आर्थिक सहारा खत्म हो गया है। इसलिए सरकार या कंपनी की ओर से उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। पुलिस ने समझाइश की, परिजन अड़े शुक्रवार सुबह पुलिस अधिकारी भी मॉर्च्युरी पहुंचे और परिवार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन और समाज के लोग मांग पर अड़े रहे। इसके चलते पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। 2 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया मृतक सोहनलाल के दो मासूम बच्चे हैं- 5 साल की बेटी दरिया और 4 साल का बेटा राहुल। हादसे के बाद पत्नी नीमा का रो-रोकर बुरा हाल है और वृद्ध माता-कमला देवी व पिता डूंगाराम सदमे में हैं।जालोर NDPS मामले में 7 महिनों से फरार आरोपी गिरफ्तार:लोकेशन बदल कर छिपता रहा; कोर्ट ने रिमांड पर भेजा 5 Dec 2025, 5:48 am
जालोर में 7 महीने फरार NDPS आरोपी आखिर गिरफ्तार। जसवंतपुरा पुलिस ने सांचौर इलाके से आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया। वारंट लंबित, महीनों से पुलिस तलाश में थी जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान जसवंतपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 11 जून 2025 को दर्ज NDPS एक्ट के मामले में फरार आरोपी दीपक कुमार (32) पुत्र समरथा राम लुहार निवासी गुड़ा हेमा हाल धमाणा, सांचौर के खिलाफ लंबे समय से वारंट लंबित था। पुलिस लगातार अलग-अलग टीमों के जरिए आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वह लगातार लोकेशन बदलकर छिपता रहा। आखिरकार गुरुवार को टीम ने उसे सांचौर क्षेत्र से दबोच लिया। कोर्ट में पेश, पुलिस रिमांड पर भेजा गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जसवंतपुरा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता देखते हुए उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि तस्करी नेटवर्क और अन्य जुड़े लोगों के बारे में जानकारी मिल सके। थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई कार्रवाई जसवंतपुरा थानाधिकारी गुमान सिंह भाटी के नेतृत्व में की गई। टीम में हैड कॉन्स्टेबल लाडूराम, कॉन्स्टेबल महेंद्र, गोपालसिंह, रामनिवास और जबरुद्दीन शामिल रहे।टोंक में रात को सर्दी का असर बढ़ा:बीसलपुर बांध से 601 क्यूसेक पानी की निकासी जारी, सीजन में अब तक 141 TMC पानी छोड़ा 5 Dec 2025, 5:46 am
टोंक जिले में रात के समय सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है। 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 10 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं अधिकतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 23 डिग्री होने का अनुमान है। रात के समय तेज ठंड का एहसास बढ़ा है, जबकि दिन में मौसम साफ रहने से हल्की राहत मिली है। बीसलपुर बांध से पानी निकासी जारी इधर, बीसलपुर बांध के गेट लगातार 135वें दिन भी खुले हुए हैं। करीब पखवाड़े से पानी की निकासी समान स्तर पर चल रही है। बांध के गेट नंबर 11 को 10 सेंटीमीटर खोलकर प्रति सेकेंड 601 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। अब तक इस सीजन में करीब 141 TMC पानी नदी में बहाया जा चुका है। अधिकारियों के अनुसार, इस मात्रा से बीसलपुर बांध साढ़े तीन बार भर सकता था और निकासी अभी भी जारी है। 24 जुलाई से खुला है गेट इस सीजन में बांध का एक गेट 24 जुलाई को खोला गया था। बारिश का दौर कमजोर पड़ने के बावजूद अब भी धीमी आवक बनी हुई है, इसलिए एक गेट से निरंतर निकासी की जा रही है।बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल और AEN दिनेश बैरवा ने बताया कि बांध 315.50 आरएल मीटर फुल भराव क्षमता पर है। पानी की आवक के आधार पर निकासी में उतार-चढ़ाव किया जाएगा।चूरू में कंटेनर में डोडा-पोस्त की तस्करी:हाईवे पर पकड़ा 25 लाख का नशा, एक तस्कर गिरफ्तार 5 Dec 2025, 5:45 am
चूरू की कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां झंकार होटल के पास एक ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त जब्त किया गया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि डोडा-पोस्त को दवाइयों की खाली बोतलों के कार्टन के बीच छिपाकर तस्करी की जा रही थी। तलाशी के दौरान कंटेनर में 3 कट्टों में भरा करीब 40 किलोग्राम डोडा-पोस्त मिला। इसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है। कोतवाली थाना के एसआई किशनाराम ने जानकारी दी कि मौके से खोपड़ा गांव निवासी आरोपी तस्कर निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह डोडा-पोस्त चित्तौड़गढ़ से नोहर की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक कंटेनर और समस्त जब्त माल को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के अनुसार, तस्करों के इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगाला जा रहा है, ताकि गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके। मामले की आगे की जांच रतननगर थानाधिकारी रामनिवास को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में एसआई किशनाराम के नेतृत्व में कोतवाली थाना के सुनील कुमार, राकेश शर्मा, मनोज कस्वां, सुनील सायबर और ड्राइवर ओमप्रकाश शामिल रहे।सीकर में JEE स्टूडेंट लापता,जयपुर का है रहने वाला:हॉस्टल से खाना खाकर निकला था, फिर वापस नहीं आया; मोबाइल भी स्विच ऑफ 5 Dec 2025, 5:37 am
सीकर शहर में रहकर JEE की तैयारी कर रहे 17 साल के नाबालिग स्टूडेंट के लापता होने का मामला सामने आया है। स्टूडेंट सीकर के प्राइवेट हॉस्टल में रहता था। दोपहर के समय खाना खाकर बाहर निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। अब स्टूडेंट के दादा ने उद्योग नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। स्टूडेंट के दादा ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि वह जयपुर के रहने वाले हैं। उनका पोता सीकर की प्राइवेट कोचिंग में JEE की तैयारी कर रहा है। यहां पर वह पिपराली रोड एरिया में एक हॉस्टल में रहता है। 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे के करीब पोता हॉस्टल से खाना खाकर निकला था, जो वापस नहीं लौटा। इस संबंध में हॉस्टल स्टाफ ने भी परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन नाबालिग स्टूडेंट का कुछ भी पता नहीं चल सका। मामले में उद्योग नगर थाना SHO राजेश कुमार बुडानिया का कहना है कि स्टूडेंट की गुमशुदगी को लेकर उसके दादा ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी जांच हेड कॉन्स्टेबल चंद्रकला कर रही है। वर्तमान में स्टूडेंट का मोबाइल स्विच ऑफ है। स्टूडेंट की तलाश में टीम लगी हुई है। यह खबर भी पढ़ें: दो बेटों के साथ घर से निकली महिला लापता:बैंक अकाउंट खुलवाने के बहाने बाहर गई थी, पति ने गांव के युवक पर जताया शक सीकर में 35 साल की महिला और उसके दो बेटों की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। महिला के पति ने गांव के ही एक युवक पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।(पूरी खबर पढ़ें)बीकानेर में युवती से रेप के बाद मर्डर:मां बचाने गई तो बेटी को डिग्गी में फेंका, विरोध के बाद हत्या-रेप का मामला दर्ज किया 5 Dec 2025, 5:35 am
बीकानेर में एक 18 साल की युवती से रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। युवती को जब उसकी मां बचाने आई तो आरोपियों ने उसे डिग्गी में फेंक दिया। मामला जिले के सरूणा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार का है। परिजनों का कहना था कि पुलिस ने पहले सामान्य घटना देखते हुए मर्ग दर्ज किया। इसके विरोध में वे थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इसके बाद देर रात 12 बजे हत्या और रेप का मामला दर्ज किया गया। इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह से ग्रामीण धरने पर बैठ गए है। श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है। इस मामले में श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक का कहना है- आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। खेत पर काम करने वाले मजदूरों पर आरोप मृतका की मां ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ खेत पर रहती है। खेत ठेके पर दिया हुआ था। यहां काम करने के लिए दो मजदूरों को काम पर रखा हुआ था। ये दोनों डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले है। मृतका की मां ने बताया कि 3 दिसम्बर की रात करीब 10:30 बजे एक मजदूर ने ढाणी में आकर चाय पिलाने का कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। लेकिन, ज्यादा सर्दी होने की बात कहकर वे बार-बार चाय पिलाने का कहने लगे तो उन्होंने चाय बना दी। इसके बाद बेटी को चाय देकर आने के लिए बोला। कुछ देर बाद बेटी के चिल्लाने की आवाज आई। महिला ने बताया कि जब वे वहां पहुंची तो दोनों मजदूरों ने बेटी को दबोच कर रखा था। वे चिल्लाने लगी तो उसे डिग्गी में फेंक दिया। इस दौरान उसके साथ धक्का-मुक्की कर वहां से फरार हो गए। डिग्गी को तोड़कर पानी को बाहर निकाला घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग शामिल हो गए। डिग्गी को तोड़कर पानी बाहर निकाला। युवती के शव को बाहर निकाल, मॉर्च्युरी में रखवाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन, इसका परिजनों ने विरोध किया। वे हत्या और रेप का मामला दर्ज करने का कहने लगे लेकिन पुलिस नहीं मानी। देर रात सेरूणा थाने के बाद लोग शामिल होकर विरोध प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिया। रात करीब डेढ़ बजे तक थाने के बाहर परिजन बैठे रहे। लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने हत्या और रेप का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की।जयपुर में हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:ईमेल में लिखा- बीजेपी शासित राज्यों की अदालतों में होंगे धमाके; टालनी पड़ी सुनवाई 5 Dec 2025, 5:34 am
जयपुर में शुक्रवार सुबह करीब 10:15 बजे राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। रजिस्ट्रार के आईडी पर धमकी का ईमेल मिलने के तुरंत बाद पूरे हाईकोर्ट परिसर को खाली करवाया गया। इस दौरान सभी सुनवाई स्थगित कर दी गई। पुलिस के बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने पूरे परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की। हाईकोर्ट के आसपास आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहनों की भी गहन चेकिंग की गई। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। धमकी के ईमेल में तमिलनाडु के थिरुपरनकुंद्रम मामले का जिक्र करते हुए लिखा था कि भाजपा शासित राज्यों की अदालतों में ऐसे ही धमाके होंगे। इससे पहले गुरुवार को अजमेर में दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यही नहीं, जयपुर में हाईकोर्ट को उड़ाने की करीब एक महीने पहले भी धमकी मिली थी। देखिए, हाईकोर्ट में धमकी के बाद सर्च की PHOTOS... यह खबर भी पढ़ें... अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी:ईमेल में लिखा- पुतिन के आते ही विस्फोट हो जाएगा, परिसर खाली करवाकर किया सर्चएंबुलेंस से शराब तस्करी का फरार आरोपी गिरफ्तार:गुप्त बॉक्स में शराब छुपाकर गुजरात ले जा रहे थे 5 Dec 2025, 5:32 am
डूंगरपुर जिले की म्बोला थाना पुलिस ने शराब तस्करी में 4 महीने से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक एंबुलेंस कार से अवैध शराब बरामद की थी। गुप्त बॉक्स में शराब छुपाकर गुजरात तस्करी कर ले जा रहे थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है । धम्बोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि 5 अगस्त को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। एक टवेरा एंबुलेंस कार को रुकवाकर तलाशी ली गई। एंबुलेंस कार में पेशेंट सीट के नीचे गुप्त बॉक्स बनाकर उसमें शराब छुपाकर रखी गई थी। पुलिस ने बॉक्स से 24 पेटी शराब बरामद की थी। जिसे तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। पुलिस ने शराब तस्करी करते सुनील पंवार पुत्र गोपाल पंवार निवासी मंगलम बिहार किटीयानी जिला मंदसौर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया था। वही उसका साथी फरार हो गया था। जिसकी पुलिस चार महीने से तलाश कर रही थी। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में फरार साथी कमलसिंह (32) पुत्र महावीर सिंह निवासी टमकोर मलसीसर जिला झुंझनू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।Rajasthan: 'दो बालिग अपनी मर्जी से लिव-इन में रह सकते हैं, भले शादी की उम्र न हो', राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला 5 Dec 2025, 5:28 am
राजस्थान हाई कोर्ट ने कहा कि दो बालिग अपनी मर्जी से लिव-इन में रह सकते हैं, भले ही वे विवाह योग्य उम्र के न हों।जनसुनवाई में बुजुर्ग बोले-नगर-निगम के चक्कर काटकर थक गया:वन मंत्री ने कमिश्नर को मौके पर ही बुलाया; सड़क-पानी की शिकायत लेकर आए लोग 5 Dec 2025, 5:26 am
वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे से सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। कुछ मामलों में मंत्री ने तुरंत अफसरों को फोन लगाया। बाकी लोगों के मामले संबंधित अधिकारियों को भेजे और तुरंत निस्तारण करने को कहा। एक सीनियर सिटिजन ने नगर निगम की शिकायत की तो मंत्री ने तुरंत कमिश्नर को बुलाकर बुजुर्ग के मामले को सुनने का आदेश दिया। काला कुआं निवासी हरीश कालरा ने मंत्री को बताया कि वह पिछले सात महीने से नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं लेकिन नाली निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई। संबंधित अभियंता की ओर से मौका रिपोर्ट भेजने के बाद भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है। इसके बाद मंत्री ने कमिश्नर को सीनियर सिटिजन की परिवेदनाओं को महत्व देते हुए उनकी समस्या का समाधान करने के आदेश दिए। इसके अलावा बिजली, पानी, नाला निर्माण सहित कई समस्याओं को लेकर परिवादी जनसुनवाई में पहुंचे और समाधान की मांग की। मंत्री दोपहर करीब 12 बजे तक जनसुनवाई करेंगे। उसके बाद दूसरे कार्यक्रमों में भाग लेने जाएंगे।RBI MPC: रेपो रेट घटा, लोन सस्ते होंगे, वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाया गया; जानिए आरबीआई एमपीसी की 10 बड़ी बातें 5 Dec 2025, 5:10 am
RBI MPC Meeting: 'गोल्डीलॉक्स' दौर में भारतीय इकोनॉमी; ग्रोथ का अनुमान बढ़ा, महंगाई कम; जानिए 10 बड़ी बातेंपुतिन के भारत दौरे को चीन कैसे देख रहा है? 5 Dec 2025, 5:08 am
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को चीन की मीडिया और विशेषज्ञ भारत पर 'अमेरिकी दबाव' से जोड़कर देख रहे हैं. यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ये पुतिन की पहली भारत यात्रा है.Trump: 'हम दुनिया में शांति ला रहे', रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने की कोशिशों के लिए ट्रंप ने खुद की पीठ थपथपाई 5 Dec 2025, 4:22 am
Trump: 'अमेरिका दुनिया में शांति ला रहा', रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने की कोशिशों के लिए ट्रंप ने खुद की पीठ थपथपाई make peace all over world donald trump hail us efforts to end russia ukraine warPutin in India: पुतिन ही नहीं, इन खास नेताओं के लिए PM मोदी ने तोड़े प्रोटोकॉल; जानें कब-कब पहुंचे एयरपोर्ट 5 Dec 2025, 4:20 am
Putin in India: पुतिन ही नहीं, इन खास नेताओं के लिए PM मोदी ने तोड़े प्रोटोकॉल; जानें कब-कब पहुंचे एयरपोर्टराजस्थान में पानी लाने के लिए वर्ल्ड-वॉर में लड़े महाराजा:छप्पनिया में बिन पानी के कोरोना जैसे मर रहे थे लोग; 100 साल की गंगनहर की कहानी 5 Dec 2025, 4:09 am
आज गंगनहर 100 साल की हो गई है। इंदिरा गांधी नहर का कॉन्सेप्ट भी इसी नहर से आया था। आज इंदिरा गांधी नहर से 2 करोड़ लोगों को पानी मिल रहा है। यह नहर 144 किमी दूर फिरोजपुर (पंजाब) से आई थी। इसके लिए 100 साल पहले तत्कालीन महाराजा गंगा सिंह ने साढ़े पांच करोड़ रुपए खर्च किए थे। छप्पनिया अकाल (साल 1899-1900) के समय जब किसान और आम लोगों की मौत होने लगी तो राजा ने ये सोचा कि पंजाब की सतलुज नदी का पानी लाना होगा। दैनिक भास्कर में पढ़िए 100 साल की गंगनहर की कहानी… महाराजा गंगा सिंह की पड़पौत्री व अर्जुन अवॉर्ड विजेता राज्यश्री कुमारी बताती हैं- महाराजा गंगा सिंह महज 2 साल में कैनाल बनाकर बीकानेर तक पानी लेकर आए। इसी कारण गंगा नगर आज इतना समृद्ध हो सका है। इस क्षेत्र में खेती-किसानी का तरीका ही बदल गया। पूर्व राज परिवार ने बीकानेर के लिए हमेशा काम किया है। हम आज भी इस परंपरा को निभा रहे हैं। गंगनहर के कॉन्सेप्ट पर बनी इंदिरा गांधी नहर राज्यश्री कुमारी बताती हैं- ये वो वक्त था, जब महाराजा गंगा सिंह के हाथ में बीकानेर की कमान थी। बीकानेर भी वो जिसकी सीमा एक तरफ पंजाब से मिलती थी, तो दूसरी तरफ हरियाणा से। वक्त ऐसा आया कि अकाल पड़ने से हर तरफ किसान की मौत हो रही थी। छप्पनिया अकाल आज की सदी के कोरोना काल जैसा था। हर तरफ से सिर्फ मौत के समाचार आ रहे थे। महाराजा परेशान थे कि वो अपनी जनता को आखिर कैसे बचाएं। तब उन्हें ख्याल आया कि सतलुज का पानी बीकानेर में लाया जा सकता है। इसके लिए एक कैनाल बनानी पड़ेगी। लाख कोशिश के बाद आखिरकार गंगा सिंह ने 100 साल पहले आज ही के दिन यानी 5 दिसंबर 1925 को बीकानेर कैनाल की नींव पंजाब के फिरोजपुर में रखी। इसी नहर की तर्ज पर बाद में राजस्थान कैनाल बनी, जो आज इंदिरा गांधी नहर के रूप में विख्यात है। जब महाराज ने अंग्रेजों को मनाया राज्यश्री कुमारी बताती हैं- साल 1915 के बाद से ही महाराजा की नजर सतलुज नदी पर पड़ चुकी थी। उनका मन था कि ये पानी बीकानेर लाया जाए तो खेती शुरू हो सकती है। पंजाब, बहावलपुर रियासत और बीकानेर तीनों मिलकर ही सतलुज का पानी बीकानेर ला सकते थे। पंजाब पानी देने के लिए समझौता करने को तैयार हो गया, लेकिन बहावलपुर तब भी तैयार नहीं हुआ। तब महाराजा गंगा सिंह ने हर तरफ से "लॉबिंग" करके बहावलपुर को तैयार करने का प्रयास किया। इसके बाद भी बहावलपुर के राजा तैयार नहीं हुए। ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। इस दौरान प्रथम विश्व युद्ध हुआ। इसमें बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने अंग्रेजों की तरफ से अपनी सेना भेजी थी। बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने तब अपना राजनीतिक कौशल दिखाया और अंग्रेजों को बीकानेर कैनाल के लिए तैयार कर लिया। गंगा सिंह की कार्यशैली से अंग्रेज शासन खुश हुआ। गंगा सिंह ने उनके सामने बीकानेर कैनाल का प्रोजेक्ट रखा और इसे स्वीकृति मिल गई। वर्ष 1925 में नींव रखने के बाद एक साल 10 महीने में नहर तैयार हुई। 26 अक्टूबर 1927 को इसका उद्घाटन तत्कालीन वायसराय लॉर्ड इरविन और मदन मोहन मालवीय ने किया। अगला सपना भाखड़ा का पानी था राज्यश्री कुमारी बताती हैं- बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने बीकानेर कैनाल बनने के बाद भाखड़ा (पंजाब) के पानी को बीकानेर लाने का सपना भी देखा था। उन्होंने कई बार भाखड़ा का पानी राजस्थान तक लाने का प्रस्ताव तैयार किया। साल 1943 में मृत्यु होने से पहले तक वे भाखड़ा के पानी को बीकानेर लाने का प्रयास करते रहे। कहा जाता है कि अंतिम समय में बीमार होने के बावजूद वे भाखड़ा प्रोजेक्ट की फाइल ही मांगते रहते थे। गंगानगर, करणपुर, रायसिंहनगर, पदमपुर सहित कई सौ किलोमीटर क्षेत्रफल हरा-भरा हो गया। आज भी गंगानगर के लिए अलग से पानी दिया जाता है। फिरोजपुर फीडर से ये पानी श्रीगंगानगर से जुड़े इस हिस्से को मिलता है। नहर में पानी कम होने के बाद भी गंग नहर को पूरा पानी देने का प्रयास हमेशा रहता है। गंग नहर के कारण ही फिरोजपुर भारत में इंदिरा गांधी नहर के मुख्य अभियंता विवेक गोयल बताते हैं कि आजादी से पहले गंग नहर को फिरोजपुर से पानी दिया जा रहा था। यहां बना हुसैनीवाला फीडर इसे संचालित करता था। जब देश का बंटवारा हुआ तो हुसैनीवाला फीडर पाकिस्तान का हिस्सा बन रहा था। अगर ऐसा होता तो फिर गंग नहर को पाकिस्तान से कैसे संचालित किया जाता। तत्कालीन महाराजा सार्दुल सिंह ने इसका विरोध किया। उन्होंने अपने प्रयास करके दोनों देशों के बीच खींची जा रही रेखा को ही बदलवा दिया। ऐसे में कहा जाता है कि फिरोजपुर इसीलिए भारत का हिस्सा है कि उसमें हुसैनीवाला फीडर गंग नहर को पानी देता है। विवेक गोयल बताते हैं कि आज जिस इंदिरा गांधी नहर के कारण दो करोड़ लोगों को पीने का पानी मिल रहा है। लाखों किसानों को करोड़ों बीघा जमीन को सिंचित करने का पानी मिल रहा है, वो कॉन्सेप्ट भी गंग कैनाल से ही निकला है। आज इंदिरा गांधी नहर 16 जिलों में छह लाख 37 हजार हेक्टेयर जमीन को पानी दे रही है। 65 लाख बीघा जमीन को सिंचित किया जा रहा है। इसी नहर से 14 जिलों को पीने का पानी मिल रहा है। वरिष्ठ पत्रकार अमर पाल सिंह वर्मा बताते हैं कि आज हम पश्चिमी राजस्थान की जो तस्वीर देखते हैं, वो 100 साल पहले नहीं थी। पीने के लिए भी पानी नहीं था। आज सारा क्षेत्र हरा भरा हुआ है तो उसका श्रेय गंग कैनाल को जाता है।CM भजनलाल शर्मा का आज श्रीगंगानगर दौरा:जायजा लेने जा रहे विकास अधिकारी की गाड़ी पलटी, गाजर मंडी-फिरोजपुर फीडर के रिलाइनिंग कार्य की रखेंगे नींव 5 Dec 2025, 4:02 am
CM भजनलाल शर्मा आज एक दिवसीय श्रीगंगानगर जिले के दौरे पर रहेंगे। CM यहां साधुवाली गाजर मंडी और फिरोजपुर फीडर के रिलाइनिंग कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही गंगनहर किनारे गाजर मंडी में आयोजित 'गंगनहर शताब्दी' कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम दौरे को लेकर जायजा लेने जा रहे विकास अधिकारी की गाड़ी पलट गई। हादसा साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हुआ। घटना में श्रीगंगानगर विकास अधिकारी भंवरलाल के हल्की चोटें लगी हैं। हादसा साधुवाली के पास कालूवाला रोड पर हुआ। सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार सुबह जिला प्रशासनिक अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने साधुवाली गाजर मंडी व फिरोजपुर फीडर का जायजा लिया। साधुवाली गाजर मंडी में गंगनहर किनारे पांडाल बनकर तैयार है, जहां से सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम का हेलिकॉप्टर पांडाल से करीब 150 मीटर पूर्व दिशा में बने हेलीपैड पर लैंड करेगा। हेलिकॉप्टर उतरते ही सीएम सबसे पहले पांडाल के पीछे बने सेफ हाउस में जाएंगे और वहां से स्टेज पर एंट्री करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पूरा रूट सील किया गया है। यह रहेगा ट्रैफिक रूट पुलिस लाइन से लेकर साधुवाली गंगनहर पुल तक रास्ता पूरे दिन बंद रहेगा। सभा में शामिल होने वाले वाहन जिला मुख्यालय से मीरा चौक से एसएसबी रोड होते हुए तथा चहल चौक से नाथांवाला बाइपास से कालूवाला पुल होकर साधुवाली बाइपास से सभा में जाएंगे। चौपहिया व दुपहिया वाहन साधुवाली नहर पुल से नहर किनारे होते हुए पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करेंगे व सभा समाप्त होने के बाद कच्चे रास्ते से नहर पुल से लौटेंगे। पंजाब से शहर में इंट्री गुमजाल की तरफ से जिला मुख्यालय आने वाले सभी वाहन साधुवाली बाइपास-कालूवाला होकर एसएसबी रोड टी प्वाइंट मीरा चौक पहुंचेंगे। बसें मीरा चौक से चहल चौक, जस्सासिंह मार्ग होकर बस स्टैंड जाएंगी। हिंदुमलकोट रोडः जिला मुख्यालय से हिंदुमलकोट रोड होकर आवागमन करने वाले सभी वाहन मल्टीपर्पज के निकट आरयूबी से होकर तीन पुली, हिंदुमलकोट रोड, भारतमाला रोड होकर साधुवाली चेकपोस्ट पुल होकर पंजाब सीमा में प्रवेश करेंगे। सीएम के दौरे का रूट चार्ट (5 दिसंबर)UP: सपा से निष्कासित विधायक पूजा ने छुए डिप्टी सीएम केशव के पैर, भाजपा में शामिल होने के सवाल पर दिया ये जवाब 5 Dec 2025, 3:35 am
समाजवादी पार्टी से निष्कासित कौशाम्बी के चायल से विधायक पूजा पाल बृहस्पतिवार को फिर सुर्खियों में आ गईं। सर्किट हाउस में उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पैर छुए। केशव प्रसाद ने भी हाथ उठाकर उन्हें आशीर्वाद दिया।मैकेनिक की नौकरी छोड़ इटली शिफ्ट हुए थे पिता:10 लाख उधार लेकर राजस्थान से गए थे, शादी के 5 दिन बाद NRI बेटे की मौत 5 Dec 2025, 3:32 am
डीडवाना-कुचामन में गुरुवार को कार व ट्रक की भिड़ंत में NRI युवक और उसके चचेरे भाई की मौत हो गई। भाई और बहन के परिवार से दो युवकों की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। रोहित प्रजापत (24) की शादी 29 नवंबर को लक्ष्मणगढ़ (सीकर) निवासी नेहा (25) से हुई थी। हादसे में रोहित और उसके बुआ के लड़के मनमीत प्रजापत (27) की मौत हो चुकी है। रोहित का पूरा परिवार इटली रहता है। नागौर से इटली में पिता मुकेश प्रजापत (50) के शिफ्ट होने के पीछे मुख्य वजह उनका परिवार ही था। वे चाहते थे कि उनके दोनों बेटे रोहित और अंकित को बेहतर नौकरी मिल जाए। मुकेश ट्रैक्टर कंपनी में मैकेनिक की नौकरी छोड़कर इटली गए थे। इसके लिए उन्होंने लोगों से 10 लाख रुपए उधार लिए थे। वहीं मनमीत कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। वह लाडनूं उतरने वाला था, लेकिन 14 किलोमीटर पहले ही उसकी जान चली गई। कार के परखच्चे उड़े डीडवाना-कुचामन में लाडनूं थाना क्षेत्र के निम्बी जोधा पुलिया के पास सुबह 11 बजे कार और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई थी। इसमें स्विफ्ट डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए। रोहित और मनमीत की मौत हो गई। कार में बैठे ड्राइवर रोमिल पवार पुत्र संजय पवार निवासी सुजानगढ़ (चूरू), मुकेश प्रजापत, उनकी पत्नी पिंकी प्रजापत (47), रोहित की पत्नी नेहा और पूजा (23) पत्नी रविकांत प्रजापत निवासी जसवंतगढ़ (डीडवाना-कुचामन) घायल हो गए। रोहित का छोटा भाई अंकित भी शादी में शामिल होने के लिए इटली से नागौर आया हुआ था। शादी का प्रोग्राम होते ही वह बुधवार शाम को दिल्ली के लिए निकल गया था। वहां से गुरुवार सुबह 10 बजे इटली के लिए फ्लाइट थी। 10 लाख गांव वालों से उधार लेकर पिता गए थे इटली दरअसल, रोहित के पिता मुकेश प्रजापत पहले एक ट्रैक्टर कंपनी में मैकेनिक थे। आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से उन्होंने इटली जाने का मन बनाया। लोगों से 10 लाख रुपए उधार लिए और गांव छोड़ दिया। इटली के वेनिस शहर में उन्होंने डेयरी फार्म पर काम करना शुरू किया। इसके बाद मुकेश ने अपने परिवार को इटली शिफ्ट करने का प्लान बनाया। सात साल पहले दोनों बेटों को इटली ले गए। रोहित ने वहां ई-सिगरेट बनाने वाली कंपनी में काम किया। अंकित ने भी इटली में ही जॉब शुरू कर दी। जब दोनों बेटे सैटल हो गए तो मुकेश चार साल पहले पत्नी पिंकी को लेकर इटली गए थे। तीन महीने बाद नेहा को इटली ले जाने वाला था रोहित रोहित और उसका परिवार नेहा को इटली ले जाना चाहते थे। परिवार ने तय कर लिया था कि रोहित शादी के बाद अकेला इटली जाएगा और वहां डॉक्यूमेंट्स तैयार करवाएगा। तीन महीने बाद जब रोहित दोबारा आता, तब वे नेहा को साथ ले जाने वाले थे। इस हादसे के बाद नेहा बेसुध हो गई। उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इधर, अपने भांजे और बहू के इंतजार में सुजानगढ़ (चूरू) स्थित ननिहाल में पूरे परिवार का इंतजार हो रहा था। नागौर से परिवार मुंह मीठा करवाने की रस्म अदा करने के लिए निकला था। ननिहाल के लोग इंतजार में थे कि ढोल-थाली के साथ बहू का स्वागत करेंगे। लेकिन, इससे पहले ही रोहित के मौत की सूचना आ गई। हादसे के बाद पूरा परिवार हॉस्पिटल पहुंचा। लाडनूं उतरने वाला था मनमीत, 14 किलोमीटर पहले हादसा हादसे में रोहित की बुआ के लड़के मनमीत की भी मौत हो गई। भाई की शादी में वह नागौर आया हुआ था। गुरुवार को जब पूरे परिवार के सुजानगढ़ (चूरू) जाने का कार्यक्रम बना तो वह भी वहां रुक गया। वह सुजानगढ़ से पहले अपने गांव लाडनूं उतरने वाला था। मां रेणु अपने बेटे के आने का इंतजार कर रही थी। जहां हादसा हुआ, वहां से महज 14 किलोमीटर दूर लाडनूं में मनमीत उतरने वाला था। लेकिन, इससे पहले हादसा हो गया और मौत हो गई। मनमीत अपने पिता की लाडनूं में स्टेशनरी की दुकान में हाथ बंटाता था। साथ ही कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी भी कर रहा था। मनमीत इकलौता बेटा था। इस हादसे में भाई और बहन दोनों परिवार के बच्चों की मौत हो गई। ........ ये खबर भी पढ़ें... शादी के 5 दिन बाद NRI दूल्हे की मौत:ओवरटेक करते समय ट्रेलर से भिड़ी कार; कुछ दिन पहले इटली से आया था परिवार डीडवाना-कुचामन में कार और ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में NRI दूल्हे और उसके चचेरे भाई की मौत हो गई। NRI युवक की 5 दिन पहले शादी हुई थी। इसके लिए कुछ दिन पहले ही परिवार इटली से आया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)जोधपुर के सरकारी अस्पताल में बच्चे बदले:टैग में मां का नाम गलत लिखा; DNA रिपोर्ट से पता चलेगा 5 Dec 2025, 3:23 am
जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में नवजातों के बदलने का मामला दो दिन बाद भी सुलझ नहीं पाया है। बुधवार को जन्मे दो बच्चों को लेकर परिजन अब भी असमंजस में हैं कि उनका असली बच्चा कौनसा है? अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि बच्चे बदले नहीं, बल्कि टैगिंग में गलती हुई थी। फिलहाल बच्चों और पिताओं के डीएनए सैंपल लिए गए हैं। रिपोर्ट आने में 3-4 दिन लगेंगे। दरअसल, हॉस्पिटल के जनाना विंग में बुधवार (3 दिसंबर) को दो डिलीवरी हुई थी। इसमें अस्पताल के रिकॉर्ड में पीपाड़ निवासी ममता के बेटी और खारड़ा रणधीर की विमला के बेटा हुआ। लेकिन स्टाफ की गलती से बच्चे के टैग में मां का नाम गलत लिख दिया गया। इसी से गफलत शुरू हुई और दोनों परिवारों में बहस हो गई। डीएनए रिपोर्ट से चलेगा पता MDM अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने बताया- प्रसव के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने माता को बच्चा तो सही दिखाया, लेकिन बाहर परिजनों को दिखाने में गफलत से दूसरा बच्चा दिखा दिया गया। इसके लिए DNA सैंपल लिए गए हैं। जल्द रिपोर्ट आने पर सब क्लियर हो जाएगा। आरोप- बच्चा बदल सकता है तो DNA रिपोर्ट भी बदल सकती है जोधपुर के पीपाड़ निवासी महिला ममता के पति राकेश ने बताया कि 3 दिसंबर को उनके बेटा होने की जानकारी दी थी। मिठाइयां बांटी। ममता को ब्लड की जरूरत होने पर खून भी दिया। लेकिन नवजात को तौलने के बहाने लेकर गए और बाद में लड़की थमा दी। हॉस्पिटल में बच्चे बदल सकते हैं तो डीएनए रिपोर्ट भी बदल सकती है। अगर डीएनए रिपोर्ट में लड़की हुई तो उसे लक्ष्मी मानकर अपनाऊंगा। वहीं खारड़ा रणधीर निवासी महिला विमला के परिजनों ने बताया कि उन्हें हॉस्पिटल स्टाफ ने लड़का होने की जानकारी दी थी। डिलीवरी के दो घंटे बाद उन्हें बच्चा (लड़का) दिया गया। अब स्टाफ की गलती हम भुगत रहे हैं। जांच कमेटी बनाई इधर, इस संवेदनशील मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसमें डॉ. रेखा जाखड़, डॉ. दीपक टाक और मैट्रन कंचन रावल सदस्य हैं। समिति की रिपोर्ट के साथ डीएनए नतीजे से ही तय होगा कि कौन-सा बच्चा किस मां का है।जयपुर में सीवरेज की समस्या, ढक्कन टूटे:सड़कों पर भरे गंदे पानी से जनता परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान 5 Dec 2025, 3:18 am
जयपुर शहर में सीवरेज से जुड़ी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। दैनिक भास्कर ऐप पर आए शिकायतों में शहर के कई इलाकों में सीवरेज का पानी सड़कों पर भरने, नालियों के ढक्कन टूटे होने और बदबू के कारण लोगों की परेशानियां सामने आई हैं। शहरवासियों का कहना है कि कई जगह स्थिति इतनी खराब है कि गली से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। टूटे ढक्कनों के कारण हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है, जबकि कुछ इलाकों में भरे गंदे पानी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसी ही आमजन की रोजमर्रा की परेशानियों और शहर की जमीनी हकीकत को पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू सेगमेंट पर क्लिक करें। मानसरोवर क्षेत्र (वार्ड 70) में मेट्रो स्टेशन के पास सुमित मीणा ने शिकायत की कि उनकी कोचिंग के बाहर नाली का ढक्कन लंबे समय से टूटा पड़ा है। इससे छात्रों और राहगीरों के पैर फंसने और फिसलने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद निगम ने अब तक मरम्मत नहीं करवाई है। नाटाणीयों का रास्ता, चौकड़ी मोदी (वार्ड 72) से गिर्राज शर्मा ने बताया कि इलाके में पिछले आठ महीनों से सीवरेज का पानी और कचरा जमा है। बदबू और मच्छरों के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। निगम सिर्फ ऊपर-ऊपर से कचरा हटाकर चला जाता है, पूरी सफाई नहीं की जाती। जेपी सर्किल के पास (वार्ड 65) विनोद ने शिकायत दर्ज कराई कि नाली में बजरी और रोड़ी भरी होने से पानी बाहर सड़कों पर जमा हो जाता है। इससे सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन जाती है, दोपहिया चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। विवेक विहार (वार्ड 50) में भी स्थिति गंभीर है। सजेंद्र सैनी ने बताया कि इलाके में मेन हाल काफी समय से टूटा है। उसके पास लाइब्रेरी स्थित है। गंदा पानी जमा रहने से बच्चों के फिसलकर गिरने का खतरा बना हुआ है। आम जनता ने आरोप लगाया कि नगर निगम को बार-बार शिकायतें करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। निवासियों ने मांग की है कि सीवरेज लाइनों की सफाई, टूटे ढक्कनों की मरम्मत और पानी निकासी की व्यवस्था को जल्द सुधारकर राहत दी जाए। आप भी कर सकते हैं पोस्ट अब लोग अपनी बात सीधे दैनिक भास्कर ऐप पर रख रहे हैं। दैनिक भास्कर ऐप के 'सिविक इश्यू' सेक्शन में गली या मोहल्ले की समस्या लिखकर और फोटो लगाकर पोस्ट की जा सकती है। अगर आपने इस सेक्शन में किसी समस्या को लेकर पोस्ट किया और उसका समाधान हो गया है तो आप पोस्ट कर बता सकते हैं कि आपकी समस्या का समाधान हो। यहां क्लिक करें। जयपुर में सिविक इश्यू से जुड़ी ये 10 खबरें भी पढ़िए... 1.जयपुर में सीवरेज समस्या और खुले ट्रांसफॉर्मर से परेशान लोग:कचरे के ढेर लगे, स्ट्रीट लाइट बंद पड़ीं; दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 2.जयपुर में हर गली,नुक्कड़ और सड़कों पर कचरे के ढेर:गाड़ियां समय पर नहीं आ रहीं, दैनिक भास्कर ऐप पर सामने आई समस्याएं 3.जयपुर में स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद:वार्ड अंधेरे में डूबे, महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा पर बढ़ा खतरा; दैनिक भास्कर एप पर आई समस्याएं 4.जयपुर में सरकारी नल में आ रहा कीड़े वाला पानी:बिना नंबर की गाड़ी से कचरा उठ रहा, दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू पर सामने आई समस्याएं 5.जयपुर में कचरा और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट बनी परेशानी:सड़क के बीच पेड़ जान के लिए खतरा, दैनिक भास्कर एप के सिविक इश्यू पर आई समस्याएं 6.सीवरेज चोक और टूटी पाइपलाइन से बढ़ी लोगों की परेशानी:जयपुर में दिनभर गंदा पानी फैलने की शिकायतें, दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू पर सामने आई परेशानी 7. सड़कों पर सीवर के पानी की बदबू से परेशान लोग:जयपुर में पानी, सड़क और निर्माण कार्यों से परेशान लोग, दैनिक भास्कर के सिविक इश्यू पर आ रही समस्याएं 8. जयपुर स्मार्ट सिटी में कचरे का संकट:वार्डों में गंदगी से हालात बदतर, बार-बार शिकायतों पर भी नहीं हो रही कार्रवाई 9. कचरे के ढेर से बीमारी फैलने की संभावना:ट्रांसफॉर्मर के पास सुरक्षा जाली तक नहीं,सड़क पर बिखरा सामान; विभाग बने लापरवाह 10. जयपुर शहर में लगता जाम, ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी:अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और रॉन्ग साइड में दौड़ती गाड़ियां; वार्डों में हालात बदतरटापू पर फंसे 300-लंगूरों के लिए 2 लाख की फल-सब्जियां:यहां रुके थे पांडव; नाव से खाना पहुंचा रहे ग्रामीण, पहुंचने में लगता है डेढ़ घंटा 5 Dec 2025, 3:02 am
राजस्थान में इस साल अच्छे मानसून से प्रदेश के सभी बड़े बांध लबालब हैं। कई बांधों के आसपास मौजूद प्राकृतिक टापू-पहाड़ियां अब तक जलमग्न ही हैं। ऐसा ही एक स्थान है पाली जिले में देवगिरी की ऐतिहासिक पहाड़ी। मान्यता है कि द्वापर युग यहां पांडव भी आए थे। जवाई बांध भरने के बाद से ये पहाड़ी पानी से घिर जाती है। इस कारण यहां रहने वाले 300 लंगूरों के लिए हर साल जीने-मरने का संकट पैदा हो जाता है। इन लंगूरों को बचाने के लिए आसपास के गांवों से हर साल 2 लाख रुपए की फल-सब्जियां यहां पहुंचाई जाती हैं। एक बार में 100 किलो खाना लेकर पहुंचते हैं बंदर भूखे न रहें, इसके लिए ग्रामीण और वन्यजीव प्रेमी हर दूसरे दिन पहाड़ी पर करीब 100 किलो खाना लेकर जाते हैं। इनमें केले, आलू, सेब, चने, बिस्किट, मूंगफली और गेहूं शामिल हैं। बाली उपखंड के सेणा गांव में स्थित इस क्षेत्र में लगभग हर साल 4 महीने इसी तरह के हालात रहते हैं। सेणा के अलावा बांध के पास स्थित जीवंदा, दुदुनी, मोरी, कोठार गांव के लोग भी यहां बंदरों के लिए खाना लेकर पहुंचते हैं। लंगूरों के लिए हर साल जमा किया जाता है चंदा मोरी गांव निवासी नाथू सिंह ने बताया- जवाई बांध 55 फीट भरने के बाद देवगिरी पहाड़ी का रास्ता बंद हो जाता है। यहां हर साल करीब 300 से 400 बंदर फंस जाते हैं। साल 1996 से यहां ऐसे हालात हर साल बनते है। सरकार से बंदरों के लिए हमें कोई सहयोग नहीं मिलता है। बंदरों को खाना देने के लिए हर साल गांव-गांव से चंदा लिया जाता है। मुंबई, सूरत जैसे बड़े शहरों के भामाशाहों से भी सहयोग लिया जाता है। बंदरों के खाने के लिए बना रखा है गोदाम भामाशाहों के सहयोग से अभी गोदाम में 50 क्विंटल गेहूं के अलावा मूंगफली भरी हुई है। भामाशाह बिस्किट, चने के अलावा आलू,सेब, मूंगफली, ककड़ी, केले पिकअप-रिक्शा में भेजते हैं। हर साल शिवगंज मंडी से 2 लाख रुपए की सब्जियां और फल खरीदकर बंदरों को खिलाए जाते हैं। टापू पर पहुंचने में लगता है सवा घंटा ग्रामीण नाथू सिंह ने बताया- नाव छोटी है इसलिए सामान लेकर जाने में करीब सवा घंटे का समय लग जाता है। इस तरह वह खाना देकर आने के लिए 4 किलोमीटर नाव चलानी पड़ती है। करीब 3.30 घंटे आने-जाने में लगते हैं। नाथू सिंह ने बताया कि साल 2002 में लोगों के सहयोग से बंदरों को ड्रमों में भरकर पहाड़ी से बाहर निकाला था। 6 सितंबर को खुले थे बांध के गेट सेणा निवासी हेमराज ने बताया- पिछले 3 महीने से पहाड़ी के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। बांध के गेट 6 सितंबर को खुले थे। बांध की भराव क्षमता 61.25 फीट है। जवाई बांध से पीने और सिंचाई के लिए पानी सप्लाई हो रहा है। जनवरी तक पानी पहाड़ी के चारों तरफ भरा रहेगा। जैसे ही पानी का लेवल 55 फीट के पास आएगा, पहाड़ी का रास्ता भी खुल जाएगा। ऐतिहासिक है देवगिरी पहाड़ी इस पहाड़ी पर देवगिरी माताजी का प्राचीन मंदिर भी है। पानी के कारण ग्रामीण बहुत कम संख्या में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी ऐतिहासिक है। आऊवा ठाकुर कुशाल सिंह इसी देवगिरी पहाड़ी पर कुछ समय छिपे रहे। मान्यता यह भी है कि पांडवों ने अपना अज्ञातवास का कुछ समय यहां भी बिताया था।अयोध्याः राम मंदिर का निर्माण पूरा, लेकिन जहां मस्जिद बननी थी वहां क्या हाल है? 5 Dec 2025, 2:57 am
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन नई मस्जिद का निर्माण अब तक शुरू नहीं हो पाया है. जिस जगह पर मस्जिद बननी थी आख़िर वहां क्या हो रहा है?चीटियों से भरे गत्ते के बॉक्स में मिली नवजात बच्ची:खून से सनी थी मासूम, डॉक्टर बोले- 6 घंटे पहले जन्म, सांस नहीं ले पा रही थी 5 Dec 2025, 2:55 am
बांसवाड़ा में एक नवजात बच्ची गत्ते के बॉक्स में बंद मिली। बच्ची खून से सनी हुई थी और बॉक्स में चींटियां भरी थी। उसके रोने की आवाज सुनकर राहगीर महिला ने झाड़ियों की बीच से बॉक्स को निकाला। इसके बाद बच्ची को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। मामला बांसवाड़ा के गढ़ी तहसील के बोरी गांव का गुरुवार शाम 7 बजे का है। डॉक्टर्स के अनुसार बच्ची का जन्म 6 घंटे पहले ही हुआ था। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। बच्ची के शरीर पर चल रही थी चींटियां नवजात को बचाने वाली महिला प्रेमा ने बताया- मैं पैदल बोरी जा रही थी। तभी झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज आई। आवाज लगातार आती रही। आसपास देखा तो झाड़ियों में एक गत्ते का बॉक्स था। इसके अंदर नवजात बच्ची थी, कपड़ा खून से सना था और चींटियां बच्ची पर चल रही थी। हमने तुरंत बच्ची को बाहर निकाला और एंबुलेंस से उसे परतापुर हॉस्पिटल पहुंचाया। बच्ची को बांसवाड़ा रेफर किया गढ़ी थाने के ASI मांगीलाल ने बताया- देर रात बच्ची को महात्मा गांधी हॉस्पिटल बांसवाड़ा रेफर कर दिया था। बच्ची के परिजनों की पहचान नहीं हो पाई है। डॉ. रामेश्वर निनामा ने बताया- बच्ची प्री-मेच्योर है। सांस लेने में परेशानी थी इसलिए वार्मर पर रखा। फिलहाल खतरे से बाहर है। प्रसव 6 से 7 घंटे पहले का लग रहा है। इसलिए अनुमान है कि डिलीवरी आसपास के अस्पतालों में ही हुई है। जिला सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकारिता विभाग के मुताबिक पिछले एक साल जिले में 5 नवजात मिल चुके हैं। इनमें से दो नवजात पालना गृहों में और तीन झाड़ियों में बदहाल हालत में मिले। एमजी अस्पताल के पालना गृह में पिछले महीने 2 नवंबर को नवजात मिल चुका है। मां ने ही घोंट दिया था नवजात का गला करीब 26 दिन पहले चूरू के सरकारी हॉस्पिटल में एक नवजात की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि मां ने 2 घंटे बाद नवजात का गला घोंटकर हत्या कर दी थी। किसी को बच्चे के चिल्लाने की आवाज नहीं आए, इसलिए मुंह दबाया और फिर गला घोंट दिया। पूरी खबर पढ़िए... बच्चे के मुंह में पत्थर ठूंसकर फेंका भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में करीब दो महीने पहले जंगल में एक 15 दिन का मासूम मिला था। उसकी रोने की आवाज न आए, इसलिए उसके मुंह में पत्थर ठूंसकर फेवीक्विक से चिपका दिया। मवेशी चराने वाले की नजर बच्चे पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। पूरी खबर पढ़िए... राजस्थान में हर माह मिल रहे 15 से ज्यादा नवजात महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से राज्यसभा में दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान में पिछले पांच साल में (2020 से 2024) तक 915 बच्चों को अनाथ और परित्यक्त अवस्था में छोड़ दिया गया। वहीं, यूनिसेफ और चाइल्डलाइन इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2020 से 2024 की अवधि में अनाथ, परित्यक्त और समर्पण किए गए बच्चों की संख्या 1,332 है। जानकारी के अनुसार राजस्थान में औसतन हर महीने 15 से ज्यादा नवजात लावारिस हालत में मिलते हैं। आदिवासी बहुल वाले जिलों में हालत ज्यादा बिगड़ी स्वास्थ्य विभाग की प्रेग्नेंसी चार्ट ट्रैकिंग ऐंड हेल्थ सर्विस मैनेजमेंट सिस्टम की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के 17 जिलों में लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक है। ये वे जिले हैं जो गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की सीमा से सटे हैं। बांसवाड़ा जैसे आदिवासी जिले में जहां 2018 तक 1,000 लड़कों पर 1003 लड़कियों का जन्म हो रहा था वहां अब यह संख्या 981 ही रह गई है। इस रिपोर्ट में बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही और राजसमंद जैसे आदिवासी जनसंख्या बहुल जिलों में बाल लिंगानुपात काफी कम पाया गया है।दोगुनी साइज का खीरा उगाया, अब लाखों की कमाई:20 दिन तक खराब नहीं होता; यूट्यूब से खाद और कीटनाशक बनाना सीखा 5 Dec 2025, 2:30 am
यूट्यूब पर वीडियो देखकर आधुनिक तकनीक और ऑर्गेनिक खेती से पाली के किसान ने ऐसा मॉडल बनाया, जो अब दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा बन गया है। बिना फर्टिलाइजर और कीटनाशक के 18 से 20 दिन खराब नहीं होने वाला खीरा तैयार किया। हर दूसरे दिन खेत से 1500 किलो खीरे तोड़े जा रहे हैं, जो सामान्य से ज्यादा है। जैविक खाद और जैविक कीटनाशक खेत पर ही बनाया जाता है। जैविक खेती से लागत एक चौथाई रह गई। चार महीने की खेती में उन्हें 9 से 10 लाख रुपए का मुनाफा होने की उम्मीद है। अभी किसान हर दूसरे दिन 25 से 30 हजार रुपए का खीरा बाजार में बेच रहे हैं। म्हारे देस की खेती में आज बात पाली के सोनाणा के किसान मुकेश सिंह राजपुरोहित की... 11 लाख रुपए की लागत से लगाया पॉली हाउस किसान मुकेश सिंह राजपुरोहित ने बताया- पहले हम पारंपरिक खेती (गेहूं, चना, राहिड़ा) करते थे। इसी वर्ष मैंने 4 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र में 11 लाख रुपए की लागत से पॉली हाउस लगवाया। साथ ही 4 हजार स्क्वायर मीटर में ही 2.5 लाख रुपए की लागत से नेट हाउस लगाया। हमने जानकारी ली तो खीरे की खेती में अधिक मुनाफा नजर आया। अधिकांश किसान पॉलीहाउस में कीटनाशक और अंग्रेजी खाद का इस्तेमाल कर खीरे का उत्पादन कर रहे थे। लेकिन मैंने कुछ अलग करने की सोची और ऑर्गेनिक खीरा उगाने का निर्णय लिया। यूट्यूब से जैविक खाद और जैविक कीटनाशक बनाना सीखा मुकेश सिंह राजपुरोहित ने बताया- मैंने यूट्यूब पर ऑर्गेनिक खेती की समझ रखने वाले कुछ अच्छे लोगों को सुना और सीखा। पॉलीहाउस में फसल की देखरेख के लिए दो व्यक्ति रखे। खेत पर जैविक खाद और कीटनाशक बनाया। पॉलीहाउस में गोबर खाद डालकर मिट्टी तैयार की। ड्रिप लगाकर जमीन के ऊपर प्लास्टिक (मल्चिंग) बिछाई। इससे खरपतवार नहीं उगती है। 23 सितंबर को खीरे के बीज लगाए। जैसे-जैसे पौधे बढ़ना शुरू हुए, रस्सी की सहायता से उन्हें 6-7 फीट ऊंचे तारों पर लपेटा गया। करीब 37 दिन बाद 30 अक्टूबर को पहली बार खीरे की तुड़ाई की। 30 अक्टूबर के बाद से हर दूसरे दिन 1500 किलो खीरे का उत्पादन हो रहा है, जिससे रोजाना 25 से 30 हजार रुपए का मुनाफा हो रहा है। 18 से 20 दिन खराब नहीं होता खीरा मुकेश सिंह ने बताया- कीटनाशक वाला खीरा तोड़ने के कुछ दिनों में ही खराब होने लग जाता है। उसे छीलने के बाद कुछ ही समय में पानी छोड़ना शुरू कर देता है। साथ ही उसका वजन 200 से 300 ग्राम और साइज 6 से 7 इंच होती है। वहीं हमारा ऑर्गेनिक खीरा 500 से 600 ग्राम का होता है। ऑर्गेनिक खीरे की चमड़ी मोटी होने कारण यह 18 से 20 दिन खराब नहीं होता है। साथ ही छीलने के लंबे समय बाद तक एक्स्ट्रा पानी नहीं छोड़ता है। इसकी लंबाई 13 इंच तक पहुंच जाती है। बाहर भेजने से बढ़ जाती है लागत मुकेश सिंह ने बताया- सरकार द्वारा ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहन राशि तो दी जाती है। लेकिन सबसे बड़ी दुविधा यह है कि ऑर्गेनिक फसलों के लिए कोई मंडी नहीं है। ऑर्गेनिक खीरे को जोधपुर, गुजरात और मुंबई भेजना पड़ता है। किराया ज्यादा लगने से मुनाफा कम हो जाता है। स्थानीय बाजार में ऑर्गेनिक खीरे और सामान्य खीरे को लेकर जागरूकता कम है, जिसके कारण दोनों खीरों के दाम लगभग बराबर मिलते हैं। ........ खेती किसानी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें.. 3 महीने में गाजर से 100 करोड़ का कारोबार:बिहार, पंजाब सहित कई राज्यों में डिमांड; रोजाना 20 क्विंटल से ज्यादा की मंडी में सप्लाई देशभर में मशहूर राजस्थान के श्रीगंगानगर की गाजर डिमांड में है। श्रीगंगानगर की साधुवाली मंडी में रोजाना 20 क्विंटल गाजर बिकने को आ रही है। (पढ़ें पूरी खबर) 'भारत ख़ुशकिस्मत है कि उन्हें मोदी जैसा नेता मिला': व्लादिमीर पुतिन 5 Dec 2025, 1:57 am
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक भारतीय न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में ईंधन ख़रीद को लेकर अमेरिका की 'दोहरी नीति' पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ़ भी की.भारत के ये परिवार रूस से क्या उम्मीद लगाए बैठे हैं? 5 Dec 2025, 1:48 am
कैंसर से जूझ रहे मरीजों के परिवार रूस में विकसित हो रही एक नई कैंसर वैक्सीन से उम्मीद तो लगा रहे हैं, लेकिन उसके ट्रायल में शामिल होना उनके लिए लगभग नामुमकिन लगता है.मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा, किरोड़ी बोले-'बाहर चला जाऊं?':मंदिर के गुंबद पर राजमिस्त्री का 'धरना'; जज मैडम बोलीं-'बच्चे जानवर हैं क्या?' 5 Dec 2025, 1:23 am
नमस्कार मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच एक मंत्री जी ने दूसरे मंत्री से मजाक ही मजाक में कह दिया- अब क्या कैबिनेट से बाहर चला जाऊं? बाड़मेर में एक महिला जज ने अचानक स्कूल वैन रुकवा ली, जब निरीक्षण करने अंदर घुसीं तो अव्यवस्था देख भड़क उठीं। श्रीगंगानगर जिले में एक मिस्त्री ने कड़ी मेहनत कर मंदिर बनाया...लेकिन बनवाने वालों से नाराज होकर उसी के गुंबद के ऊपर चढ़ गया। राजस्थान की राजनीति और ब्यूरोक्रेसी की ऐसी ही खरी-खरी बातें पढ़िए, आज के इस एपिसोड में... 1. कृषि मंत्री ने किया कानून मंत्री से मजाक किरोड़ी बाबा के जलवे निराले हैं। आमतौर पर उबाऊ लगने वाले शासन-प्रशासन के काम में हल्के-फुल्के मनोरंजक पल तलाश ही लेते हैं। कभी जेसीबी पर चढ़ जाते हैं तो कभी चाय की थड़ी पर बैठकर हथेली पर 'आश्वासन' लिख देते हैं। साथियों की साधारण बातों में भी वे टांग खिंचाई कर ही देते हैं। जयपुर सीएमओ में मंत्रियों की मीटिंग हुई थी। मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं चल ही रही हैं। मीटिंग के बाद मंत्रीगण चहलकदमी करते हुए आ रहे थे। इस दौरान कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने किरोड़ी बाबा को आवाज लगाई। उन्होंने रास्ता दिखाने के मकसद से इशारा कर कहा- डॉक्टर साहब, इधर। किरोड़ी लाल रुके। पलटकर देखा तो कानून मंत्री जोगाराम पटेल। उन्होंने तुरंत कानून मंत्री की टांग खींची। बाहर जाने वाले रास्ते की तरफ इशारा कर बोले-किधर भेज रहे हो मेरे को? उधर जाऊं? आप कह रहे हो न कि इधर जाओ। जोगाराम मुस्कुराने लगे। किरोड़ी बाबा ने शिकायती अंदाज में कहा- मैं मुख्यमंत्री जी को कह दूंगा, उन्होंने (जोगाराम) मना किया है कि कैबिनेट में आने की जरूरत नहीं है। इस पर सभी लोग खिलखिलाकर हंस पड़े। 2. जज मैडम बोलीं-बच्चे जानवर हैं क्या? ऐसे-ऐसे देश हैं, जहां जानवरों के लिए खास कानून बने हुए हैं। समाज में नहीं, लेकिन फिल्मी दुनिया के लोग जानवरों को लेकर सचेत हैं। जानवरों को लेकर फिल्म के शुरू में ही डिस्क्लेमर दिया जाता है कि हमने फिल्म में किसी जानवर का प्रयोग नहीं किया, न पशु क्रूरता की है। लेकिन यहां बात जानवरों की नहीं कर रहे। बात है बच्चों की। जिन्हें बाड़मेर में स्कूल वैन में जानवरों की तरह भरे देख विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मैडम भड़क उठीं। स्कूल वैन में ठूंस-ठूंस कर बच्चे भरने के लिए एक्स्ट्रा बेंच तक लगाई गई थी। मैडम लताड़ पिलाना शुरू किया तो फिर देखा नहीं कि सामने कौन है। चपरासी को लताड़ा। ड्राइवर को लताड़ा। खलासी को लताड़ा। असल लताड़ उस प्राइवेट स्कूल के मालिक, संचालक और कर्ता-धर्ता को पड़नी चाहिए थी जो सबके देखते हुए भी आंखें मूंदे हुए थे। आखिर पुलिस और अन्य अधिकारियों को समय-समय पर चेक करने और रिपोर्ट देने का आदेश देते हुए मैडम चली गईं। अब कुछ दिन स्कूल वैन वालों को चौकन्ना रहना पड़ेगा। फिर सब कुछ ढर्रे पर आ जाएगा। 3. वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार किसी के 'अर्थशास्त्र' पर चोट होगी तो फिर 'राजनीति विज्ञान' सामने आएगा ही। वकीलों के साथ यही हो रहा है। जोधपुर में पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कराने के बाद वकीलों में जोश है। सरकार ने एक एक्ट में संशोधन किया है। यह एक्ट रजिस्ट्री को लेकर है। संशोधन के अनुसार सोसाइटी पट्टे की सीधी रजिस्ट्री नहीं होगी। भू-रूपांतरण करना होगा। इसका मतलब ये है कि रजिस्ट्री दफ्तरों में पंजीयन और मुद्रांक का काम करने वाले वकीलों की जेब पर असर पड़ेगा। उनका धंधा मंदा होगा। यह कैसे बर्दाश्त होगा। जयपुर में रजिस्ट्री दफ्तर में वकीलों का झुंड नारेबाजी करता पहुंचा। वहां काम कर रहे साथी वकीलों को काम से रोका। बोले- चलो-चलो, बहुत हुआ, बाहर चलो। लाइट बंद करो। सभी वकील काम छोड़कर बाहर आ गए। अब दबाव समूह यह 'गणित' बैठाने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार संशोधन वापस ले ले। 4. चलते-चलते.. बड़े बुजुर्गों का कहते हैं- काम के बाद मजदूर हाथ धोये, इससे पहले उसकी दिहाड़ी जेब में डाल दो। हमारी मौसी भी कहती थीं- गरीब की हाय बहुत बुरी होती है। यह बात आम तौर पर सब जानते हैं। लेकिन गरीब का पैसा रोकने वालों की कमी नहीं। श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के छोटे से गांव 15ए में भी ऐसा ही हुआ। गांव के ही एक धनवान बाशिंदे ने रामदेवजी का मंदिर बनवाया। ठेका राजमिस्त्री पूर्णराम को दिया। काम भगवान का था। इसलिए पूर्णराम ने मन से काम किया। मंदिर पूरा हुआ तो राजमिस्त्री ने बकाया धनराशि मांगी। बकाया थे 81 हजार रुपए। निर्माण कराने वाले की नीयत खराब हो गई। उसने आधा पैसा देकर टरकाने की बात की। पूर्णराम अपूर्ण राशि लेने को तैयार नहीं था। जब काम पूरा हो गया तो पैसा आधा क्यों? यही सोचकर वह गुस्से में मंदिर के शिखर पर चढ़ बैठा। बोला-पूरा पैसा मिलने के बाद ही उतरूंगा, वरना जय सीताराम। 5 घंटे तक पूर्णराम गुंबद की चोटी पर चढ़ा रहा। आखिर 70 हजार में मामला सेट हुआ तब वह उतरकर नीचे आया। वीडियो देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें। अब कल मुलाकात होगी...जयपुर-विवाह मंडप में कथावाचक इंद्रेश के पीछे बैठे धीरेंद्र शास्त्री:गोल्डन कलर की साड़ी में पहुंची दुल्हन, वैदिक रीति-रिवाज से होंगे 7 फेरे 5 Dec 2025, 12:41 am
वृंदावन (मथुरा) के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की आज जयपुर के ताज आमेर होटल में शादी हो रही है। तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बने विवाह मंडप में थोड़ी देरी में इंद्रेश उपाध्याय और उनकी दुल्हन शिप्रा शर्मा 7 फेरे लेंगे। मंडप में इंद्रेश उपाध्याय के पीछे उनके माता-पिता के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी बैठे हैं। होटल के जयगढ़ लॉन में हो रहे शादी के मुख्य फंक्शन में सुबह से हरिद्वार, नासिक, वृंदावन से आए 101 पंडित मंत्रोच्चार कर रहे हैं। कथावाचक ने ठाकुर जी को भी ऊंचे आसन पर विराजमान किया है। सुबह 11 बजे शुरू हुई थी विवाह की रस्में सुबह करीब 11.15 बजे मंडप में पहुंचे इंद्रेश उपाध्याय ने सबसे पहले मंडप को प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी पंडितों से आशीर्वाद लिया। इसके बाद दुल्हन शिप्रा शर्मा 12 बजे गोल्डन कलर की साड़ी में मंडप में पहुंची। इंद्रेश उपाध्याय हाथ में चांदी की छड़ी लिए हुए हैं। इससे पहले सुबह 8.30 होटल की लॉबी में सेहराबंदी की रस्म हुई। इसके बाद बारात निकली। शाम को जयमाला और आशीर्वाद समारोह होगा। शादी के लिए वीवीआईपी मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया है। अब देखिए- शादी के मुख्य फंक्शन की PHOTOS... धीरेंद्र शास्त्री और कुमार विश्वास भी पहुंचे कथावाचक की शादी में शामिल होने लिए शुक्रवार सुबह पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कुमार विश्वास भी जयपुर पहुंचे। इंद्रेश उपाध्याय की शादी में शामिल होने के लिए कथावाचक देवी चित्रलेखा और भागवत प्रभु भी सुबह होटल ताज आमेर पहुंच गए थे। जानकारी के अनुसार इस शादी में आज 500 वीआईपी शामिल होंगे। इनमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं के पहुंचने की संभावना है। साधु-संतों में पंडित धीरेंद्र शास्त्री, अनिरुद्धाचार्य सहित कई संत शामिल हैं। इंद्रेश उपाध्याय को मंगेतर ने लगाई मेहंदी इससे पहले, गुरुवार को मेहंदी-हल्दी की रस्म हुई। इंद्रेश उपाध्याय की मंगेतर शिप्रा ने उनके हाथ में मेहंदी लगाई। इसी मौके पर इंद्रेश पहली बार अपनी दुल्हन के साथ दिखे। इसके बाद लगन कार्यक्रम हुआ। रात को संगीत कार्यक्रम हुआ। इसमें इंद्रेश उपाध्याय के माता-पिता ने डांस किया। बॉलीवुड सिंगर बी प्राक भी जमकर नाचे। शादी-समारोह में मेहंदी-संगीत की PHOTOS... वृंदावन में बुधवार को हुई निकासी की रस्म... .... कथावाचक की शादी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए- कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की निकासी में माता-पिता ने डांस किया:मेहंदी-हल्दी हुई, सिंगर बी-प्राक, जया किशोरी जयपुर पहुंचीं; होटल ताज आमेर में तैयारियां प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय जयपुर में करेंगे शादी:जानिए कौन हैं दुल्हन; वृंदावन में निकली निकासी, शेरवानी पहनी, हाथ में चांदी की छड़ी थी शादी की पल-पल की अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...राजस्थान में फिर पहुंचे चाइना मेड हथियार:15 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े 2 तस्कर; पाकिस्तान से कनेक्शन का शक 5 Dec 2025, 12:23 am
राजस्थान में बॉर्डर पार से ड्रग के साथ-साथ हथियारों की तस्करी का सिलसिला जारी है। हनुमानगढ़ पुलिस ने 15 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़े 2 अंतरराज्यीय तस्करों को दबोचा है। इनके पास से 2 चाइना मेड पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं। तस्करों का कनेक्शन पाकिस्तान से होने की आशंका है। पुलिस की मानें तो ऐसे ही ऑटोमैटिक हथियारों का इस्तेमाल लॉरेंस और गोल्डी बराड़ जैसी गैंग के गुर्गे कई वारदातों में कर चुके हैं। 2 महीने पहले संगरिया में हुए कारोबारी के मर्डर में भी चाइना-तुर्किए में बने हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस को इन हथियारों की सप्लाई भी किसी गैंग को होने की आशंका है। पकड़े गए दोनों अपराधियों की दोस्ती हैदराबाद की जेल में हुई थी। इसके बाद ये विदेशी हैंडलर्स से सिग्नल ऐप के जरिए कॉन्टैक्ट में थे। फिलहाल पुलिस इनके नेटवर्क की जांच कर रही है। एक पंजाब और एक राजस्थान का है आरोपी 23 साल का नासिर पुत्र तैयब मेव राजस्थान के डीग जिले के सरकारी स्कूल के पास जहांतली, सिक्करी का रहने वाला है। नासिर अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य है। उसके खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि के दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, 43 साल का भूपेन्द्र सिंह पुत्र अवतार सिंह ढिल्लों पंजाब के भगवानगढ़, संगत जिला बठिंडा का निवासी है। भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ पूर्व में पंजाब, राजस्थान में चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। हैदराबाद जेल में बनाया पूरा प्लान दोनों ने हैदराबाद जेल में ही राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर तस्करी का नया नेटवर्क खड़ा करने का प्लान तैयार किया था। डीग निवासी नासिर चोरी के आरोप में हैदराबाद जेल में बंद था। नासिर बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। पढ़ाई छोड़कर वो छोटी-मोटी चोरियां करने लगा। इसके बाद लूट, डकैती और फिर गैंगवार में शामिल होने लगा। इस बीच चोरी के ही एक मामले में उसे हैदराबाद तक गिरफ्तार होकर जाना पड़ा। यहीं उसकी मुलाकात पंजाब के भूपेंद्र सिंह ढिल्लों से हुई। भूपेंद्र पहले से ही पंजाब-हरियाणा बेल्ट में एक्टिव तस्कर और वेपन का सप्लायर था। दोनों की नशे की लत और अपराधी प्रवृत्ति ने उन्हें तुरंत जोड़ दिया। गैंगस्टर वाली ऐप का इस्तेमाल जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी लगातार विदेश में बैठे एक हैंडलर से निर्देश ले रहे थे, जिसके कहने पर वे हथियार और हेरोइन की डिलीवरी के लिए मूवमेंट कर रहे थे। इनके मोबाइल में जंगी और सिग्नल जैसे ऐप मिले हैं। इन ऐप का इस्तेमाल लॉरेंस जैसी गैंग करती है। साइबर सेल द्वारा मोबाइल फोरेंसिक में आरोपियों के फोन से विदेशी नंबरों पर बार-बार किए गए कॉल, मैसेज और लोकेशन पैटर्न की पुष्टि हुई है। दोनों का पाकिस्तान कनेक्शन पुलिस का कहना है कि यह हेरोइन पाकिस्तान-पंजाब बॉर्डर से भेजी गई थी। इसकी डिलीवरी हरिके क्षेत्र के पास रात में की गई। इन्हीं संपर्कों के जरिए दोनों को चाइनीज़ मेड पिस्टलें भी उपलब्ध कराई गईं। हालांकि, पिस्टल साथ रखने का उद्देश्य क्या था इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस इसे गैंगस्टर सिंडिकेट से जुड़े होने की एक मजबूत कड़ी मान रही है। संगरिया में वायदा कारोबारी की हत्या मामले से जुड़े तार गिरफ्तार आरोपियों से बरामद दोनों विदेशी पिस्टलों की जांच में सामने आया है कि यह वैसा ही मॉडल हैं, जिनका उपयोग संगरिया में हुए वायदा कारोबारी की हत्या में किया गया था। दोनों हथियार चीन निर्मित हैं और इनका कैलिबर, मैगजीन क्षमता व फायरिंग पैटर्न उस वारदात में उपयोग हुई पिस्टल से मैच करता है। 3 महीने पहले हुई थी हत्या 12 सितंबर 2025 को नरेश कुमार पुत्र ईश्वर दास अरोड़ा निवासी संगरिया ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी दुकान ‘बालाजी इंटरप्राइजेज’ पर उनके पार्टनर विकास जैन की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। 15 सितंबर 2025 को पुलिस टीमों ने हरियाणा के धर्मपुरा क्षेत्र से मुख्य शूटर जलंधर सिंह उर्फ अमृतपाल, हरदीप सिंह उर्फ दीप, मखिन्द्र सिंह उर्फ लवली और मनप्रीत सिंह उर्फ मनी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से दो विदेशी पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस तथा वारदात के बाद भागने में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार जब्त की गई थी। इस वारदात की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने ली थी। कैसे आए पुलिस की गिरफ्त में पुलिस को गुरुवार को ही इनपुट मिला था कि दो तस्कर हैरियर कार में पंजाब से राजस्थान की ओर मूवमेंट कर रहे हैं। आरोपियों को भी अंदेशा था कि पुलिस उनके पीछे है, इसलिए वे लगातार रास्ता बदलते हुए आगे बढ़ रहे थे। एएसपी अरविंद बिश्नोई और डीएसपी संगरिया रमेशचंद्र माचरा के सुपरविजन में संगरिया थाना प्रभारी अमर सिंह ने टीम के साथ नगराना रोही में टोल नाके के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान संदिग्ध हैरियर SUV नंबर HR 29 AV 8401 नाके की ओर आती दिखाई दी। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन टीम ने एक वाहन आगे और एक पीछे लगाकर उन्हें घेर लिया। कुछ ही मिनटों में गाड़ी को रोककर दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। यह गाड़ी भूपेंद्र के ही नाम पर ही रजिस्टर्ड। लेकिन पुलिस को शक है कि यह नकली कागज बनवाकर नाम करवाई गई है। हनुमानगढ़ एसपी हरिशंकर ने बताया कि दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। पूछताछ जारी है और कई संदिग्धों की पहचान व वेरिफिकेशन किया जा रहा है। पूरे नेटवर्क को जल्द ही तोड़ा जाएगा। पाकिस्तान कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। .... राजस्थान में पाकिस्तान से लाए गए हथियार...ये खबर भी पढ़िए राजस्थान में जमा किया जा रहा पाकिस्तान का गोला-बारूद:यहां से देशभर में आतंकियों को सप्लाई, चीन-तुर्किये में बने हैं ये खतरनाक हथियार भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर से सटा श्रीगंगानगर विदेशी हथियारों का 'लॉजिस्टिक हब' (सप्लाई का अड्डा) बनता जा रहा है। ISI समर्थित तस्कर गोला बारूद से लेकर चीन-तुर्किये में बने हथियार ड्रोन के जरिए गिरा रहे हैं। पूरी खबर पढ़िए...राजस्थान में जमाव बिंदु पर पारा, पाला पड़ने की चेतावनी:सीकर में एक डिग्री तापमान, कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, शीतलहर से ठिठुरन 5 Dec 2025, 12:11 am
उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण राजस्थान में तापमान तेजी से गिर गया है। सीकर, चूरू और जयपुर सहित कई शहरों में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। सीकर में गुरुवार रात को तापमान जमाव बिंदु के नजदीक एक डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वहीं, बुधवार की रात को शेखावाटी क्षेत्र तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे ग्रामीण इलाकों में ओस की बूंदें जम गईं और पाला पड़ने की आशंका बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरी हवाएं और तेज होंगी, जिससे तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आ सकती है। 2 डिग्री के करीब तापमान पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान सीकर के पास फतेहपुर में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त, बीकानेर के लूणकरणसर में 2.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। तेज ठंड के कारण सीकर, फतेहपुर और चूरू के आसपास के ग्रामीण इलाकों में पाला पड़ने जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। अत्यधिक ठंड के कारण यहां ओस की बूंदें जम गईं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की ठंड रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान गिरा, दिन में सर्दी बढ़ी राजस्थान सर्द हवाओं के असर से दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट हुई। इससे सुबह-शाम की सर्दी के साथ-साथ दिन में भी सर्दी बढ़ गई। कल प्रदेश के सभी शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा ठंडा दिन सिरोही में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस का रूट बदला:देहरादून यार्ड में तकनीकी काम; 7-9 दिसंबर तक यात्रा में होगी परेशानी 5 Dec 2025, 12:00 am
उत्तर रेलवे के देहरादून स्टेशन यार्ड में बड़े टेक्निकल डवलपमेंट और मॉडर्नाइजेशन वर्क के कारण सहारनपुर-ऋषिकेश रेलखंड पर ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण लागू किया गया है। नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक अवधि में नई सिग्नलिंग और यार्ड रिमॉडलिंग जैसे कामों के चलते जोधपुर मंडल से चलने वाली बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस के संचालन में भी अस्थायी बदलाव किए गए हैं। जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, देहरादून यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग प्रणाली का प्रतिस्थापन, अत्याधुनिक कलर लाइट सिग्नलिंग की स्थापना, लोको पिट और साइडिंग स्ट्रक्चर सहित कई सुरक्षा-संबंधी सुधार किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि ये प्रोजेक्ट भविष्य में रेल सुरक्षा, लाइन क्षमता और ट्रेनों की समयबद्धता बढ़ाने के लिए जरूरी हैं, इसलिए कुछ समय के लिए आंशिक निरस्तीकरण लागू किया गया है। आंशिक निरस्तीकरण: किन ट्रेनों पर असर इन तिथियों में सहारनपुर-ऋषिकेश खंड पर इस ट्रेन का संचालन पूरी तरह स्थगित रहेगा। यात्रियों के लिए रेलवे की अपील रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति, समय-सारिणी और स्टॉपेज की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट, रेलवे हेल्पलाइन, एनटीईएस ऐप या मान्यता प्राप्त टिकटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से अवश्य जांच लें। विशेष तौर पर सहारनपुर-ऋषिकेश खंड के यात्रियों को टिकट बुक करने या स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करने को कहा गया है, ताकि असुविधा से बचा जा सके। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि देहरादून यार्ड में चल रहे तकनीकी कार्यों की सफल पूर्णता के बाद सहारनपुर-ऋषिकेश सेक्शन पर प्रभावित ट्रेन सेवाएं पुनः सामान्य रूप से बहाल कर दी जाएंगी। इन अपग्रेडेशन कार्यों के पूरा होने पर सिग्नलिंग सिस्टम अधिक सुरक्षित और आधुनिक होगा, जिससे भविष्य में दुर्घटना का जोखिम कम होगा और ट्रेनों का संचालन और अधिक विश्वसनीय हो सकेगा।कुरियर कंपनी जांच के दायरे में:जुए में चीटिंग के लिए बनाई थी डिवाइस, 2012 से सक्रिय गिरोह, देशभर में सप्लाई 4 Dec 2025, 10:30 pm
जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को पार्सल स्केनिंग के दौरान मिली संदिग्ध बैटरीनुमा डिवाइस की जांच को लेकर डीसीपी ईस्ट संजीव नैन की टीम ने दिल्ली में पार्सल भेजने वाले तीन संदिग्धों से पूछताछ की। इसमें सामने आया कि स्पाई डिवाइस जुए में चीटिंग के लिए बनाई थी और हैदराबाद भेजने के लिए दिल्ली से कुरियर कंपनी में पार्सल बुक किया था, जो कार्गो में लगाने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सूटकेस पकड़ा गया। जुआ खेलने के दौरान एप से ऑपरेट कर सामने वाले व्यक्ति के पतों की जानकारी जुटाकर चीटिंग की जाती है। स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि इन लोगों को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भी दिए हैं। इन सभी से जयपुर पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियों ने भी पूछताछ की है। जयपुर से दिल्ली गई टीम ने 3 संदिग्धों से की पूछताछ, नोटिस दिया 1. संदीप कपूर, मीरा बाग: जुआ खेलने के लिए स्पाई डिवाइस बनी है। इसे जीएसएम स्पाई डिवाइस कहते है। ये चिप आधारित हैं, जो बैटरी से चलती हैं। नोटों के साथ फिट किया जाता हैं, ताकि शक ना हो। एप्लीकेशन से कोड वाले चिह्नित पत्तों को स्केन कर जानकारी देती है। दिल्ली में कई गिरोह 2012 से इसका उपयोग कर रहे। डिवाइस बेचने के लिए सनराइज नाम से कंपनी भी बना रखी है। 2. अमित बख्शी, रोहिणी (संदीप का बहनोई): अमित काफी समय से इस व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। वह कपंनी के प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभालता है। अमित ने सभी जगह अपने मोबाइल नंबर भी अपलोड कर रखे हैं। जयपुर में पकड़ी गई डिवाइस का ऑर्डर मिलने के बाद ही उसने हैदराबाद भेजने के लिए डीटीडीसी कुरियर कंपनी में पार्सल बुक कराया था। 3. राधा बल्लभ शर्मा, रोहिणी: कुरियर कंपनी से जुड़े राधाबल्लभ ने बताया कि करीब 5 दिन पहले अमित बख्शी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर के लिए पार्सल बुक कराया था। वहां किसी शरीफ नाम के व्यक्ति को पार्सल रिसीव करना था।गोदारा गैंग से जुड़ा था सागर:हत्या में जेल गया, 3 साल बाद जमानत मिली तो दूसरी हत्या की... फिर जमानत ली और फरार 4 Dec 2025, 10:30 pm
अपराधी...दीपेंद्र सिंह उर्फ सागर (सीकर) गुनाह...हत्या के 2, हत्या के प्रयास के 14 केस। पुलिस को तलाश...क्योंकि हत्या में जेल गया। जमानत ली। दूसरी हत्या की और फर्जी जमानतदारों के पेश कर 5 दिन की जमानत ली...अब फरार। मामला रोहित गोदारा गैंग से जुड़े सागर का है। सागर ने 2019 में हरमाड़ा में महावीर मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में दो साल बाद जमानत मिल गई। साल 2022 में करधनी में बिजेंद्र गुलाबाड़ी की हत्या कर दी। तीन साल बाद कोर्ट ने 5 दिन के लिए जमानत दी थी। 30 नवंबर को सागर जेल से बाहर निकला। 4 दिसंबर को उसे शाम 5 बजे तक जेल में आना था लेकिन फरार हो गया। जेल अधीक्षक भंवर सिंह इसकी रिपोर्ट कोर्ट को भेज दी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां राजस्थान समेत कई राज्यों में छापेमारी कर रही हैं। याचिका में कहा था-भाई की शादी, घर में पुरुष नहीं...जमानत दी जाए सागर विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा संपर्क था। इसकी पुष्टि सागर के दोस्त ओम सिंह से पूछताछ में हुई है। आईटीआई करने के बाद सागर मर्चेट नेवी में नौकरी करने लगा था। दो साल बाद नौकरी छोड़ी और शिवराज जुसरिया गैंग के साथ मिलकर करधनी में दिलीप सिंह व दशरथ सिंह पर फायरिंग की। परबतसर में शराब ठेके पर फायरिंग की। जयपुर जेल में जेलर से विवाद पर उसे अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल शिफ्ट किया गया। जमानत में सागर ने कहा कि घर में भाई की शादी है। घर में पुरुष नहीं इसलिए जमानत दी जाए। कोर्ट ने 5 दिन की जमानत दी थी। सत्यापन के लिए पुलिस घर पहुंची तो फर्जी जमानतदारों का खुलासा करधनी पुलिस ने सागर के पिता सुमेर सिंह व भाई रविन्द्र सिंह के बयान कोर्ट में भेजे थे। जबकि जमानत ऑर्डर में लिखा कि इसके घर में कोई अन्य पुरूष नही हैं, इसलिए 5 दिन की अंतरिम जमानत दी गई। इधर, सागर के फरार होने की सूचना पर पुलिस ने कोर्ट में पेश हुए जमानती का रिकॉर्ड खंगाला तो जमानती नाटाणियों का रास्ता कोतवाली निवासी रामेश्वर ठठेरा का पता फर्जी निकला। हाई सिक्योरिटी जेल से गोदारा गैंग से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा रहा जेल से ही सागर ने जनवरी में ओम सिंह को फोन किया। सागर ने दोस्त ओम सिंह को सिग्नल एप डाउनलोड करवाई और रोहित गोदारा से बात करने के लिए आईडी दी। सितंबर में गोदारा ने ओम से 25 लाख रुपए भी हवाला के जरिए भिजवाए थे। फिर ओम को 2 अक्टूबर को दुबई भेजा था। 6 दिन बाद लौट आया। ओम सिंह कुचामन के रमेश रूलानिया हत्याकांड में भी राडार पर था।पॉक्सो केस में डीएनए सैंपल बदलने की डील!:8 लाख रिश्वत मांगी, एसीबी ने जाल बिछाया, पर अफसर ट्रैफिक में फंसे...आरोपी 3 लाख लेकर गायब 4 Dec 2025, 10:30 pm
दौसा में पॉक्सो केस में फंसे दो युवकों की डीएनए सैंपल बदलवाने के लिए 8 लाख रुपये की डील हुई। एसीबी को एफएसएल लैब टेक्निशियन राम बाबू मीणा और दलाल रवि मीणा के खिलाफ सत्यापन में सबूत मिले। दोनों को ट्रैप करने के लिए एसीबी के अफसर निकले भी लेकिन ट्रैफिक जाम में फंस गए और जब तक पहुंचते आरोपी 3 लाख रुपए लेकर गायब हो गया। फिलहाल, एसीबी ने वॉयस रिकॉर्डिंग के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। एसीबी में शिकायत हुई थी कि एफएसएल लैब में बच्ची से दुष्कर्म के आरोपियों की डीएनए सैंपल बदलने के लिए घूस मांगी गई है। एसीबी ने परिवादी को पैसे लेकर भेजा और कहा कि जैसे ही आरोपी घूस ले इशारा कर देना। लेकिन इसके पहले ही दलाल रवि परिवादी को स्कूटर से घर ले गया। एसीबी टीम ने पीछा किया पर जाम में फंस गई। तब तक दलाल रवि परिवादी को वापस छोड़ गया। एसीबी जब उसके घर पहुंची तब तक पैसे गायब हो चुके थे। एसीबी ने सत्यापन और पैसे के लेन-देन की वॉयस रिकॉर्डिंग के आधार पर केस दर्ज किया ऐसे समझें कैसे एसीबी को चकमा दे गए दोनों आरोपी : 31 अक्टूबर को लोटवाड़ा निवासी रामकेश ने एसीबी में शिकायत दी। उनका कहना था कि उनके भाई सुमेर व अजीत पॉक्सो एक्ट में जेल में हैं। इसी दौरान अजीत मीना के भाई अजय के पास एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद का नाम रवि मीना बताया। उसका दावा था कि एफएसएल अधिकारी रामबाबू मीणा आपके भाई के मामले में डीएनए सैंपल बदलवा सकते हैं। इसके लिए आठ लाख रुपए लगेंगे। रामकेश ने कहा-मैं रिश्वत नहीं दूंगा, इन लोगों को रंगे हाथ पकड़वाऊंगा : रामबाबू ने एसीबी को कहा कि वह रिश्वत नहीं देगा। डीएनए रिपोर्ट बदलने की एवज में आठ लाख ले रहे आरोपी व एजेंट पकड़वाना चाहता है। एसीबी ने कांस्टेबल आशीष का भेजकर सत्यापन करवाया। सत्यापन में समाने आया कि एफएसएल में प्रयोगशाला सहायक रामबाबू मीना व रवि मीना डीएनए रिपोर्ट बदलने की एवज में आठ लाख रुपए मांग रहे हैं। इसके बाद एसीबी ने ट्रैप करने का जाल बिछाया। रिश्वत की रकम तैयार: असली और डमी मिलाकर 3 लाख की थैली : रामकेश ने पचास हजार के असली नोट और ₹2.50 लाख की डमी करेंसी थैली में रखी। एसीबी टीम के साथ छह नवंबर शाम को एनआरआई चौराहे के पास चाय की थड़ी पर पहुंचे। कुछ देर बाद रवि मीना स्कूटी पर आया। रवि मीना ने परिवादी को घर ले गया। इस दौरान एसीबी की टीम ने पीछा शुरू किया, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण एसीबी की गाड़ियां फंस गई और आरोपी रवि की स्कूटी ओझल हो गई।प्रतापगढ़ कलेक्टर ने देर रात किया बस स्टैंड का निरीक्षण:बस स्टैंड गंदगी पर नाराजगी जताई, जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई के संकेत दिए 4 Dec 2025, 5:41 pm
प्रतापगढ़ शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने कड़ा रुख अपनाते हुए देर रात बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे निरीक्षण के दौरान गंदगी, अव्यवस्थाएं और बुनियादी सुविधाओं की बदहाल स्थिति देखकर उन्होंने मौके पर मौजूद नगर परिषद, रोडवेज और पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर डॉ. राजोरिया नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र कुमार, रोडवेज अधिकारी गजेंद्र सिंह और थाना अधिकारी दीपक बंजारा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बस स्टैंड परिसर में पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह फैली गंदगी, दुर्गंध और यात्रियों को हो रही परेशानियों पर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर की और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। महिला शौचालय और बेबी फीडिंग रूम पर जताई नाराजगी बस स्टैंड स्थित महिला शौचालय, बेबी फीडिंग रूम और रैन बसेरा की दयनीय हालत देखकर कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। महिला शौचालय पर ताला लटका मिलने को उन्होंने गंभीर लापरवाही बताया। मौके पर मौजूद नगर परिषद अधिकारी दुलीचंद को व्यवस्था सुधारने को लेकर स्पष्ट चेतावनी दी गई। गंदगी और खुले में शौच पर सख्त निर्देश बस स्टैंड परिसर में फैली गंदगी और बदबू पर कलेक्टर ने सीधे सवाल खड़े किए। खुले में शौच कर रहे लोगों को देखकर उन्होंने पुलिस विभाग को तुरंत चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई पर नियमित निगरानी रखने और लापरवाही पर सख्त कदम उठाने को कहा। रोडवेज को यात्री सुविधाएं सुधारने के आदेश निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रोडवेज अधिकारियों को यात्रियों के लिए साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल और पर्याप्त छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड शहर का प्रमुख सार्वजनिक स्थान है और यहां यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम में दिखनी चाहिए तस्वीर, सिर्फ कागजों में नहीं कलेक्टर डॉ. राजोरिया ने सभी विभागों को चेताया कि काम सिर्फ फाइलों में नहीं, बल्कि जमीन पर नजर आना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि तय समय में व्यवस्थाओं में ठोस सुधार दिखाई नहीं दिया, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवारों के चीथड़े उड़े:सड़क पर खून बिखरा, केवलादेव पक्षी विहार के सामने हादसा; 2 की मौत 4 Dec 2025, 4:31 pm
भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। घटना में दो बाइक सवार लोगों की मौत हो गई। अभी तक दोनों के शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों शवों को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। पुलिस शवों की शिनाख्त की कोशिश में लगी हुई है। पक्षी विहार के सामने हुआ हादसा मथुरा गेट थाना अधिकारी देरावर सिंह भाटी ने बताया कि, केवलादेव घना पक्षी विहार के सामने एक हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों शवों को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। मृतक आसपास के रहने वाले हैं। देखें तस्वीरें…क्या दिल्ली हवाई अड्डे पर जीपीएस स्पूफिंग 'साइबर' हमला था? 4 Dec 2025, 4:14 pm
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नवंबर की शुरुआत में जीपीएस स्पूफिंग की गंभीर घटना हुई थी, जिससे सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुईं. कई साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ इसे उच्च स्तर के इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर जैसा हमला मान रहे हैं, जबकि सरकार ने संसद में इसे साइबर हमला बताया है.'हमें किसी ने आपके आने की सूचना नहीं दी':राजे से भाजपा नेता बोले- जिलाध्यक्ष ने भी नहीं बताया, हम तो खुद आए; कहा- 1996 से जुड़ा हूं 4 Dec 2025, 3:21 pm
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे गुरुवार को एक दिवसीय बालोतरा दौरे पर पहुंची। इस दौरान कल्याणपुर में कार्यकर्ता वसुंधरा से शिकायत करते नजर आए। बोले कि आपके आने की हमें कोई सूचना नहीं दी गई। हम हमारी मर्जी से आए हैं। 1996 से पूर्व प्रधान उम्मेदसिंह अराबा के साथ में हम बीजेपी कार्यकर्ता हैं। तब वसुंधरा राजे ने पचपदरा विधायक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपने इनको बताया नहीं। पूर्व सीएम के सामने बोले- वोट आते हैं तब कार्यकर्ता की जरूरत पड़ती है विधायक ने कहा- सबको बताया, प्रधान, दौलाराम को बताया। सूचना मंडल अध्यक्ष और प्रधान सूचना देंगे। कार्यकर्ता जगदीश दर्जी बोलने लगे कि वोट आते हैं तब कार्यकर्ताओं की जरूरत पड़ती है। तब वसुंधरा राजे ने कहा- देखो भईया हम लोग कहीं पर जाते हैं तो हमारी इनफॉर्मेशन जिलाध्यक्ष को जाती है। जिलाध्यक्ष के साथ मंडल अध्यक्ष को सूचना जाती है। अब यह उनकी जिम्मेदारी है। हम लोग सबको तो सूचना दे नहीं सकते हैं। कार्यकर्ता बोला कि हमें न तो जिलाध्यक्ष और न ही मंडल अध्यक्ष ने सूचना दी। 1996 से आपके कार्यकर्ता हैं। विधायक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप सब क्यूं गुस्सा होते हो। दरअसल पूर्व सीएम वसुधरा राजे ने बालोतरा में नव निर्मित संत श्री राजेश्वर भगवान मंदिर में गुरुवार को तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंची थी। दोपहर करीब 1 बजे जब कल्याणपुर पहुंची तो पचपदरा विधायक अरूण चौधरी और सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान स्व. उम्मेदसिंह आराबा की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर बैनर का विमोचन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की। वरघोड़े में 65 रथ शामिल थे महोत्सव के पहले दिन एक विशाल जल यात्रा और वरघोड़ा निकाला गया। इसमें चौधरी कलबी समाज के हजारों लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में बैंड-बाजा, ढोल-थाली, हाथी, घोड़े और ऊंट आकर्षण का केंद्र रहे। देव प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया, जबकि लाभार्थी परिवार सजे-धजे रथों पर सवार थे। वरघोड़े में कुल 65 रथ शामिल थे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी एक रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण में शामिल हुईं। उन्होंने मार्ग में खड़े समाजजनों और शहरवासियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। कई स्थानों पर समाजसेवी संस्थाओं ने फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा-बालोतरा में संत श्री राजेश्वर भगवान का भव्य मंदिर बनना पूरे राजस्थान और समाज के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने समाज को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन समाज की शक्ति को बढ़ाते हैं। जगदीश दर्जी का कहना है कि मैं बीजेपी से 1996 से जुड़ा हुआ है। कल्याणपुर मंडल के ओबीसी महामंत्री पद 2022 से 2024 तक रहा हूं।दिल्ली पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत 4 Dec 2025, 2:29 pm
पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन, पालम एयरपोर्ट से रवाना होने के कुछ ही मिनट बाद दिल्ली में 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पहुंचे.शादी की उम्र नहीं,बालिग तो लिव-इन में रहने का अधिकार:हाईकोर्ट ने कहा-संविधान व्यक्तिगत स्वतंत्रता की गारंटी देता है; युवक-युवती ने मांगी थी सुरक्षा 4 Dec 2025, 2:02 pm
राजस्थान हाईकोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है। जस्टिस अनूप ढंढ की अदालत ने कोटा के युवक और युवती की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा- दो बालिग व्यक्ति अपनी मर्जी से लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं। अदालत ने स्पष्ट किया कि इसके लिए यह आवश्यक नहीं है कि उनकी शादी की उम्र हो गई हो। अदालत ने संविधान के अनुच्छेद 21 का हवाला देते हुए कहा कि संविधान जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है और इन अधिकारों पर कोई भी खतरा इनका उल्लंघन माना जाएगा। युवक-युवती ने मांगी थी सुरक्षा दरअसल, कोटा की 18 साल की युवती और 19 साल के युवक ने कोर्ट में सुरक्षा की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। याचिका में उन्होंने बताया कि वे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। उन्होंने 27 अक्टूबर 2025 को लिव-इन रिलेशनशिप का एग्रीमेंट भी बनाया था। युवक-युवती ने आरोप लगाया कि उनके परिवार वाले उनके इस फैसले से नाराज हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कोटा के कुन्हाड़ी थाने में पुलिस से भी सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने उनके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की। 'शादी योग्य नहीं तो लिव-इन की अनुमति नहीं' मामले में सरकार की ओर से दलील पेश करते हुए कहा- युवक अभी 21 साल का नहीं हुआ है, इसलिए वह शादी करने के योग्य नहीं है। सरकार ने तर्क दिया कि शादी के योग्य न होने के कारण उन्हें लिव-इन रिलेशनशिप की अनुमति भी नहीं मिलनी चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा- राज्य का यह संवैधानिक दायित्व है कि वह हर नागरिक के जीवन और स्वतंत्रता की रक्षा करे। राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह युवक-युवती के प्रार्थना पत्र पर कानून के अनुसार निर्णय लें। साथ ही खतरे की आशंकाओं का विश्लेषण करने के बाद यदि आवश्यक हो तो सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में फैसला लें।इंसान क्यों करते हैं कुत्तों से इतनी मोहब्बत? क्या है इसका विज्ञान 4 Dec 2025, 11:50 am
कुत्ते भेड़ियों से बने… लेकिन उन्होंने इंसानों को ही अपना सबसे अच्छा दोस्त क्यों चुना? वजह आपकी सोच से कहीं ज़्यादा दिलचस्प है.साल 2026 भारत के 'सोलर मिशन' के लिए क्यों है ख़ास? 4 Dec 2025, 10:50 am
भारत का पहला सोलर मिशन अगले साल सूर्य की सबसे बाहरी परत कोरोना की लगातार निगरानी शुरू करेगा. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये सौर तूफानों की अग्रिम चेतावनी की दिशा में एक अहम क़दम साबित हो सकता है.बाबरी मस्जिद को लेकर जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल का क्या था नज़रिया 4 Dec 2025, 9:41 am
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि जवाहरलाल नेहरू ने बाबरी मस्जिद को सरकारी खर्चे पर बनवाने की बात छेड़ी थी. उनके बयान को कांग्रेस ने खारिज किया है.दिल का दौरा, आत्महत्या और तनाव: एसआईआर में बीएलओ को क़रीब से समझने की कोशिश 4 Dec 2025, 9:15 am
बीबीसी के कई संवाददाताओं ने देश के अलग-अलग राज्यों में बीएलओ के काम को देखा. हमने पाया कि मतदाता सूची ठीक करने का यह अभियान, सबसे कठिन उन्हीं के लिए है जो इसे पूरा कर रहे हैं.बिना परमिट गाड़ी चलाने पर नहीं लगेगी पेनल्टी:प्रदूषण फैलाने पर 15 लाख रुपए जुर्माना, मिलावट करने पर अब नहीं होगी जेल 4 Dec 2025, 7:23 am
केंद्र की तर्ज पर अब राजस्थान में भी ‘जनविश्वास कानून’ लागू होगा। इसके लिए प्रदेश के कई विभागों की कानूनी धाराओं में संशोधन वाले राजस्थान जन विश्वास अध्यादेश 2025 के प्रारूप को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इसके तहत कई कानून ऐसे हैं, जिनमें मामूली क्राइम पर भी बड़ी सजा मिलती थी। ऐसे मामलों में अब केवल पेनल्टी लगाई जाएगी। पहले जुर्माना भरने के लिए कानूनी तरीके से कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ते थे। अब संबंधित विभाग के कार्यपालक अधिकारी को ही पेनल्टी वसूलने का अधिकार मिलेगा। इससे बिजनेसमैन से लेकर आम आदमी को भी कई तरह के जुर्मानों से राहत मिलेगी। जल्द ही राजस्थान जन विश्वास विधेयक (उपबंधों का संशोधन) अध्यादेश 2025 को विधानसभा में पेश किया जाएगा। यह बिल, प्रक्रिया के तहत पारित हुआ तो कानून बनेगा और लागू होगा। इस विधेयक के अहम प्रावधान क्या हैं? केंद्र की तर्ज पर प्रदेश में क्या लागू होगा? आमजन को कैसे फायदा मिलेगा? पढ़िए पूरी रिपोर्ट… सबसे पहले पढ़िए, आम जनता से जुड़े नए प्रावधान क्या होंगे मध्य प्रदेश में केंद्र की तर्ज पर जन विश्वास एक्ट 2024 विधानसभा में पेश हो गया था। माना जा रहा है राजस्थान में भी उसी तर्ज पर संशोधन किए जा रहे हैं। इसमें आम लोगों को राहत देने वाले कई महत्वपूर्ण बदलाव हैं। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के दोनों एक्ट, नगर पालिका अधिनियम 1961 और नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की 40 धाराओं के प्रावधान को बदला जाएगा। इन धाराओं में जुर्माने की जगह पेनल्टी शब्द जोड़ा जाएगा। ड्राइवर : पहली बार गलती तो जुर्माना नहीं राजस्थान में जन विश्वास बिल 2025 में मोटर वाहन कानून के 20 प्रावधानों में बदलाव हो सकते हैं। बिल में दिए गए प्रस्ताव के अनुसार, अभी मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 192 ए के तहत 6 महीने की जेल और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगता है। संशोधन के बाद 6 महीने तक जेल की सजा तो होगी, लेकिन जुर्माना नहीं देना होगा। किसी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन उसी राज्य में न कराकर किसी भी राज्य में करा सकेंगे। लाइसेंस की अवधि खत्म होने के 30 दिन बाद तक लाइसेंस रिन्यू करा सकेंगे। मिलावट खोरी : सजा आधी, जुर्माना तीन गुना बिना परमिशन सामान बेचते पकड़े जाने पर जेल नहीं जंगल के कई कानून बदलेंगे : मवेशी चराने पर सजा नहीं होगी राजस्थान वन अधिनियम-1953 में धारा 26 (1) (ए) में वन भूमि में मवेशी चराने पर 6 माह तक सजा या 500 रुपए तक जुर्माने अथवा दोनों का प्रावधान था। संशोधन के बाद अब इस उल्लंघन पर जुर्माना ही लगाया जाएगा। इससे आदिवासियों और ग्रामीणों को फायदा होगा, जो अनजाने में मवेशी चराते हुए वन भूमि में प्रवेश कर जाते हैं। जंगल से लकड़ी काटने या वन संपदा को नुकसान पहुंचाने पर अब सजा नहीं होगी। अब सजा की जगह 5 हजार रुपए पेनल्टी का प्रावधान किया है।पहले छह महीने की सजा का प्रावधान था। जन विश्वास कानून में पेड़ काटने पर जुर्माना 10 गुना तक बढ़ाया जाएगा। काश्तकारी अधिनियम के तहत पेड़ काटने पर पहली बार 100 रुपए और दूसरी बार में 200 रुपए का जुर्माना था। पहली बार पेड़ काटने पर जुर्माना 100 से बढ़ाकर 1000 रुपए और दूसरी बार पेड़ काटने पर 2000 रुपए जुर्माना लगेगा। उद्योग जगत को राहत : बिजली का रिकॉर्ड नहीं रखा तो सिर्फ पेनल्टी लगेगी कोई कंपनी या उद्योग अपनी फैक्ट्री में बिजली सप्लाई के लिए कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) का इस्तेमाल करती है तो उनको कई कानूनों में राहत दी गई है। मौजूदा प्रावधान यह है कि सीपीपी से कितने यूनिट बिजली उत्पादन हुआ, कितना खर्च हुआ, इसका पूरा रिकॉर्ड रखना जरूरी है। रिकॉर्ड मेंटेन नहीं करने पर 2 हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया जाता है। नियमानुसार जुर्माने को कोर्ट में भरना पड़ता है। एक साल से अटका था विधेयक का ड्राफ्ट राजस्थान जन विश्वास बिल के ड्राप्ट के लिए विधि विभाग एक साल से काम कर रहा था। इसके लिए विधि विभाग ने संबंधित विभागों से सुझाव भी मांगे थे। विधि विभाग की तत्कालीन विशिष्ट शासन सचिव अल्का गुप्ता ने 3 रिमाइंडर भेजे थे। सभी विभागों को 8 मई, 2025 तक सुझाव देने के लिए लिखा गया था। वित्त, गृह और कार्मिक विभाग की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। बाद में चौथे रिमाइंडर के बाद इन विभागों ने कुछ सुझाव दिए। इसके बाद ड्राफ्ट को विधेयक का रूप दिया गया। ये विधेयक केंद्र के जन विश्वास अधिनियम 2023 से प्रेरित है। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर 42 केंद्रीय अधिनियमों में 183 प्रावधानों को अपराध मुक्त किया गया है। एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में लागू राजस्थान से पहले मध्य प्रदेश में 2024 में इसे विधानसभा में पेश किया गया था। महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों ने कानून बना दिया है। माना यही जा रहा है कि बीजेपी शासित सभी राज्यों में इसे लागू किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिल के बारे में कहा था कि इससे आमजन को राहत मिलेगी। इसके तहत विभागों को ही पेनल्टी लगाने का अधिकार मिल जाएगा। अब राज्य सरकार कितने विभागों को इसके दायरे में लाती है, इसकी जानकारी विधानसभा में बिल पेश होने पर ही मिल सकेगी। माना जा रहा है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की तर्ज पर ही यह विधेयक लागू करना चाहती है। मुख्य सचिव ने दिए थे संकेत राजस्थान के नए मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सचिवालय स्थित अपने कक्ष में पदभार संभालने के बाद बिल को लाने के संकेत दिए थे। मुख्य सचिव ने कहा था कि केंद्र की तर्ज पर ही जन विश्वास बिल लाया जाएगा। --- यह खबर भी पढ़िए... कर्मचारी की मौत के 6 महीने में कर सकेंगे नौकरी-आवेदन:खेजड़ी काटने पर 10 गुना जुर्माना बढ़ाया, 3 कानूनों में सजा खत्म राजस्थान में अब कर्मचारी की मौत के 6 महीने तक परिवार वाले अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा की कैबिनेट बैठक में अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन करने के समय को बढ़ाने की मंजूरी दी। (यहां पढ़ें पूरी खबर)पुतिन के भारत दौरे से दोनों देशों को क्या फ़ायदा होगा? क्या कह रहे हैं दोनों देशों के एक्सपर्ट 4 Dec 2025, 6:00 am
भारत और रूस के बीच संबंधों में भले भरोसे की बात की जाती है लेकिन पाकिस्तान और चीन को लेकर रूस का रुख़ एक जटिल विषय है. दोनों देशों के विशेषज्ञों की राय पुतिन के इस दौरे पर पढ़िए.भारत का सुप्रीम कोर्ट दलित अधिकारों को लेकर सचेत है लेकिन उसकी भाषा में पूर्वाग्रह- स्टडी 4 Dec 2025, 5:14 am
कुछ फ़ैसलों में जातिगत उत्पीड़न की तुलना विकलांगता से की गई है, जिससे यह संकेत मिलता है कि प्रताड़ित या विकलांग लोग स्वाभाविक रूप से कमतर हैं.स्कॉर्पियो नदी में गिरी, दो महिलाओं की मौत, पांच घायल:शीशे तोड़कर निकाला, शादी के बाद मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे 4 Dec 2025, 2:57 am
टोंक में मंदिर से दर्शन कर लौट रहे परिवार की स्कॉर्पियो नदी में गिर गई। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, 5 लोग घायल हुए हैं। गाड़ी में फंसे लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। एक्सीडेंट पीपलू थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 8 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार सभी लोग अजमेर जिले के रहने वाले हैं। ये लोग बुधवार सुबह सवाईमाधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। नदी की पुलिया पर नहीं थे बेरिकेड्स पीपलू थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया- स्कॉर्पियो में सात लोग सवार थे। हादसा ग्राम ढूंढिया के पास स्थित क्षतिग्रस्त रपट पर हुआ। नई पुलिया उतारते ही आगे बैरिकेड्स नहीं थे, ऐसे में कार सीधा नदी में उतर गई और पानी में आधी डूब गई। ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर कार सवारों को बाहर निकाला। घायलों को सआदत हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के दौरान देर रात करीब 9 बजे दो महिलाओं सुप्यार (45) पत्नी सुखराम और मंजू (50) पत्नी जीवनराम की मौत हो गई। शादी के बाद निकले थे दर्शन करने जानकारी के अनुसार, परिवार में 25 नवंबर को शादी थी। समारोह के बाद बुधवार को वे रणथंभौर गणेश जी के दर्शन करने गए थे। वापस लौटते समय देर रात यह हादसा हो गया। हादसे में जीवनराम (55) पुत्र छोटूराम जाट, सुशील (25) पुत्र जीवनराम, सीता (30) पुत्री जीवनराम, सुमन (28) पत्नी सुशील, सुखराम (50) पुत्र नाथूराम घायल हो गए। सभी का इलाज किया जा रहा है। इनपुट: रामकल्याण सैनी, पीपलू।इंडिगो की 100 से ज़्यादा उड़ानें रद्द और दर्जनों में घंटों की देरी से यात्री नाराज़, पायलटों की कमी बताई जा रही है वजह 4 Dec 2025, 2:56 am
बीते दो दिनों से इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द हुई हैं या देरी का सामना करना पड़ा है. एयरलाइन ने इन हालात के लिए माफ़ी मांगी है. जानिए पायलट क्यों नाराज़ हैं.पुतिन का भारत दौरा: दोनों देशों के संबंधों में जो मुश्किलें आती हैं आड़े 4 Dec 2025, 2:08 am
भारत और रूस की दोस्ती ऐतिहासिक है. सोवियत यूनियन के ज़माने से ही भारत का गहरा संबंध रहा है. लेकिन सोवियत संघ के बिखरने के बाद कई चीज़ें बदली हैं और दोनों देशों के संबंधों में भी उनका दबाव साफ़ दिखता है.वृंदावन में कथावाचक इंद्रेश की बारात में हाथी-घोड़े, VIDEO:ठाकुरजी के साथ रस्में; पहली मुलाकात में DSP की बेटी को दिल बैठे थे 4 Dec 2025, 12:21 am
वृंदावन के मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। 5 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर में उनकी शादी होगी। बुधवार को वृंदावन में घुड़चढ़ी, कुआं पूजन जैसी तमाम रस्में निभाई गईं। आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर उनकी दुल्हनिया कौन है? तो VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करिए...मारक्रम के आगे कोहली-गायकवाड़ की पारी फ़ेल, दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को चार विकेट से हराया 3 Dec 2025, 4:40 pm
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम को चार विकेट से मात मिली है. इस मैच में भारत की ओर से विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाए थे.जेम्स वेब टेलीस्कोप के सहारे भारतीय शोधकर्ताओं ने खोजी आकाशगंगा, अलकनंदा रखा नाम 3 Dec 2025, 1:27 pm
नई आकाशगंगा की खोज से ब्रह्मांड के बारे में कई नई जानकारियाँ मिली हैं. इस खोज ने आकाशगंगाओं के विकसित होने को लेकर हमारी मौजूदा समझ को भी बदल दिया है.जम्मू में मुस्लिम का घर ढहा तो आगे आया हिंदू परिवार, मकान बनाने को दी अपनी ज़मीन 3 Dec 2025, 9:25 am
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राजभवन की ओर से नियुक्त अफ़सरों ने अपनी मर्ज़ी से कार्रवाई की है. वहीं बीजेपी ने कहा है कि एलजी ने कोई आदेश नहीं दिया था.पुतिन के दौरे से पहले रूस ने भारत के पाले में डाली गेंद, भारत क्या करेगा फ़ैसला? 3 Dec 2025, 6:46 am
राष्ट्रपति पुतिन चार दिसंबर को भारत आ रहे हैं लेकिन दौरे से पहले रूस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह भारत से क्या चाहता है. क्या भारत रूस की इन चाहतों के साथ रहेगा?'एक मक़सद ने दुश्मनों को एक साथ ला दिया': श्रीलंका में पाकिस्तानी और भारतीय सेना के बचाव कार्यों की चर्चा 3 Dec 2025, 3:23 am
श्रीलंका में बीते दिनों चक्रवाती तूफ़ान दित्वाह के कारण हुई भारी बारिश से भयानक बाढ़ आई थी. यहां इस आपदा में मरने वालों की संख्या 460 हो गई है, वहीं सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं.दुनिया की सबसे तेज़ अर्थव्यवस्थाओं में शामिल भारत का रुपया दबाव में, क्या हैं संकेत? 3 Dec 2025, 1:55 am
एक तरफ़ भारत के आर्थिक विकास के 'शानदार' आंकड़े हैं और दूसरी तरफ़ भारतीय रुपये में लगातार गिरावट जारी है. डॉलर के मुक़ाबले रुपये की ये गिरावट क्या कोई संकेत दे रही है, पढ़िए ये विश्लेषण.पुतिन के भारत दौरे से पहले फ़्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के राजनयिकों के लेख पर विवाद 3 Dec 2025, 12:47 am
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से तीन दिन पहले भारत में फ़्रांस, जर्मनी और यूके के शीर्ष राजनयिकों ने मिलकर एक लेख लिखा है. इस लेख को लेकर कई तरह की आपत्तियां जताई जा रही हैं कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है.7 करोड़ जुए में जीतने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने क्यों पकड़ा? 1 Dec 2025, 11:32 am
पुलिस का कहना है कि एक कज़ाक जोड़े ने ऑस्ट्रेलियाई कैसीनो में बड़ी चालाकी से करोड़ों की धोखाधड़ी की. क्या है पूरा मामला?एमबीबीएस के अलावा मेडिकल के वो कोर्स, जो करियर का बढ़िया विकल्प बन सकते हैं 1 Dec 2025, 8:10 am
डॉक्टर बनने के लिए भारत में जो परीक्षा होती है वह NEET कहलाती है. लेकिन अगर इसमें कामयाबी न मिले या फिर कोई ये परीक्षा न देना चाहे, तो भी उनके पास मेडिकल फ़ील्ड में करियर बनाने के लिए कई रास्ते हैं.पीरियड ब्लड को चेहरे पर लगाने का ट्रेंड, डॉक्टर का क्या है कहना? 30 Nov 2025, 6:51 am
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड आया, जिसमें दावा किया गया है कि पीरियड ब्लड को चेहरे पर लगाने से 'चेहरे पर चमक' आती है, 'त्वचा निखरती' है. इस दावे पर क्या है डॉक्टर का कहना?महाराजा दलीप सिंह: दो कुर्सियों की नीलामी, मिस्र की मुलर से शादी और ग़रीबी में बीते आख़िरी पल की कहानी 29 Nov 2025, 7:41 am
दलीप सिंह ने बंबा मुलर से शादी की, जो मिस्र के काहिरा में पैदा हुई थीं. ईसाई मूल्यों में उनकी गहरी आस्था थी. दलीप सिंह और बम्बा के छह बच्चे थे और वे सुफ़ोक के सुदूर इलाके़ एल्वेडेन हॉल में रहने चले गए.पाकिस्तान के ये तीन भाई, सूरज डूबते ही हो जाते थे, 'लकवाग्रस्त' 29 Nov 2025, 3:03 am
ये तीनों भाई दिन में तो आम लोगों की तरह अपनी ज़िंदगी जीते थे, लेकिन सूरज डूबते ही उनकी ज़िंदगी मानो ठहर सी जाती थी और शाम से अगले दिन सूरज निकलने तक वे बेबस पड़े रहते थे.कैट क्या है और इसे देने वालों को कौन सी ग़लतियों से बचना ज़रूरी है 24 Nov 2025, 6:53 am
कैट इस बार 30 नवंबर, 2025 को होने वाला है. दिन कम बचे हैं, ऐसे में अब समय है तैयारियों को अंतिम आकार देने का. करियर कनेक्ट की इस कड़ी में एक्सपर्ट्स से जानेंगे वो टिप्स, जो इस इम्तहान में बैठने वाले स्टूडेंट के लिए बेहद ज़रूरी हैं.फॉरेंसिक साइंस क्या होती है, इसकी पढ़ाई में क्या होता है, नौकरियां कहां लगती हैं? 17 Nov 2025, 5:58 am
क्राइम सीन पर सुराग़ों को इकट्ठा कर इन्हें समझने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स कहलाते हैं. जानिए, फॉरेंसिक एक्सपर्ट कौन बन सकते हैं और इसके लिए क्या योग्यताएं चाहिए?'क्लैट' क्या है और ये कौन सी नौकरियों का रास्ता खोलता है? 10 Nov 2025, 7:37 am
मुश्किल मानी जाने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या साल दर साल बढ़ रही है. इसके पीछे वजह क्या है और इसकी तैयारी करने वालों को कौन सी बातें ध्यान रखनी चाहिए?सेना में अफ़सर बनने के हैं ये रास्ते, कतई ना करें ये ग़लतियां 3 Nov 2025, 6:42 am
हर साल सेना में अफ़सरों की नियुक्ति के लिए एनडीए और सीडीएस की परीक्षाएं दो बार होती हैं. बड़ी तादाद में अभ्यर्थी लिखित परीक्षा तो पास कर लेते हैं, लेकिन कुछ ही कैंडिडेट्स एसएसबी की बाधा पार कर पाते हैं. आख़िर क्यों मुश्किल है ये चरण?यूजीसी-नेट पास करने पर सिर्फ़ एकेडमिक्स में ही नौकरी... अगर ऐसा सोचते हैं तो जानिए और कहां-कहां हैं मौक़े 27 Oct 2025, 5:30 am
यूजीसी नेट पास करने के बाद अगर किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में वैकेंसी निकलने का इंतज़ार करना पड़ रहा है, तो एक्सपर्ट्स ऐसे कैंडिडेट्स के लिए करियर के कई अन्य विकल्प बताते हैं, जिन्हें आज़माया जा सकता है.एसएससी क्या है और हर साल इसके ज़रिए कितनी सरकारी नौकरियां मिलती हैं? 20 Oct 2025, 6:43 am
एसएससी वो ज़रिया है जिसके ज़रिए भारत सरकार के अलग-अलग विभागों, मंत्रालयों में खाली पदों के लिए भर्तियां की जाती हैं. इसके लिए आवेदन कौन कर सकते हैं और कैसे?बैंकिंग सेक्टर में नौकरी कैसे मिलती है, ये है रास्ता 13 Oct 2025, 6:22 am
भारत के 11 पब्लिक सेक्टर्स बैंकों के साथ ही 40 से अधिक ग्रामीण बैंकों में होने वाली भर्तियां आईबीपीएस के ज़रिए होती है. इसके अलावा निजी बैंकों में भी खूब नौकरियां निकलती हैं. जानिए, इन नौकरियों को पाने के लिए तैयारी कैसे करें.12वीं के बाद भारतीय रेलवे में ऐसे मिल सकती है नौकरी 29 Sep 2025, 5:16 am
भारतीय रेलवे में ऐसे पदों पर भी कई भर्तियाँ होती हैं, जिनके लिए सिर्फ़ 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. करियर कनेक्ट की पहली कड़ी में बात रेलवे में नौकरियों की.Find here malayalam news papers, denik bhaskar news paper today, sambad news paper, denik bhaskar news paper, malayala manorama newspaper, divya bhaskar news paper, tamil news papers, today tamil news paper, divya bhaskar gujarati news paper, kannada prabha news paper, sakshi news paper today ap, etemaad daily, kolkata news paper, udayavani news paper, prajavani chinakurali paper, mathrubhumi news paper today in malayalam, karavali munjavu newspaper today, udayavani news paper today, the siasat daily, denik bhaskar news paper today jaipur, maharashtra times newspaper today, daily all news paper and deshabhimani e paper update news through Rashtra News RSS Reader.




































