Israel-Hamas War: 'अगर जरूरत पड़ी तो अकेला खड़ा रहेगा इस्राइल', US के हथियार रोकने की धमकी पर बोले नेतन्याहू 10 May 2024, 6:49 am

बाइडन ने बुधवार को कहा कि अमेरिका दो करीबी सहयोगियों के बीच तनाव बढ़ने के बाद आक्रामक हथियारों की आपूर्ति नहीं करेगा। वहीं, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा, अगर हमें अकेले खड़ा होना पड़े, तो हम अकेले खड़े होंगे।

Kedarnath: आज खुलेंगे कपाट...20 कुंतल फूलों से सजा मंदिर, जमकर झूमे डोली संग पहुंचे हजारों श्रद्धालु, तस्वीरें 10 May 2024, 6:41 am

केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह शुभ लग्न पर सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर को बीस कुंतल फूलों से सजाया गया है। 

सॉरी, पापा मैं थानेदार नहीं बन पाऊंगा:नोट लिखकर युवक ने किया सुसाइड, प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी 9 May 2024, 4:35 pm

कोटा के आरकेपुरम थाना इलाके में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। लेकिन डिप्रेशन में आने की वजह से उसने सुसाइड कर लिया। आरकेपुरम थाने के एसआई रोहित कुमार ने बताया कि आंवली रोजड़ी निवासी सुभाष गुर्जर(20) ने घर पर ही फांसी का फंदा लगा लिया था। दो दिन पहले उसने फंदा लगाया था, बुधवार रात को घटना की जानकारी लगी। सुभाष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि सुभाष के पिता छोटू लाल का निधन पंद्रह दिन पहले हुआ था ऐसे में सभी परिजन गांव गए हुए थे। सुभाष भी गांव गया था लेकिन वह गांव से कोटा आ गया था। बुधवार को परिजनों ने उसे काफी बार फोन लगाए लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने पड़ोसी को कॉल किया तब घटना का पता लगा। बुधवार देर रात सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था। बताया जा रहा है कि पिता की मौत के बाद वह ज्यादा तनाव में आ गया था। पुलिस को मौके पर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें सुभाष ने लिखा है कि उसे पिताजी से काफी प्रेम था और वह अपने पिता का सबसे नजदीकी था। उसके पिता चाहते थे कि सुभाष पढ़ लिखकर पुलिस में भर्ती हो और थानेदार बनकर सबका नाम रोशन करें। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाएगा।

(image/jpeg)

जीजा की नाक काटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार:बहन की लव मैरिज से नाराज थे; झांसा देकर साथ ले गए थे 9 May 2024, 3:40 pm

जोधपुर में जीजा की नाक काटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बहन के दूसरी जाति के लड़के से लव मैरिज करने से नाराज थे। वे जीजा को झांसा देकर साथ ले गए और मारपीट कर नाक काटकर फरार हो गए थे। मामला पाली जिले के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में पीड़ित के भाई ने दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि 2 मई की रात पाली शहर की इंद्रा कॉलोनी विस्तार से उसके भाई चेलाराम और उसकी पत्नी बबली को झांसा देकर आरोपी जोधपुर के झंवर ले गए। वहां वारदात को अंजाम दिया। वारदात में शामिल तीन-चार आरोपी अभी भी फरार हैं। सीओ सिटी जितेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया- मामले में जोधपुर जिले के झंवर थाना क्षेत्र के कडूम्बा नाडा बडला निवासी 21 साल के सुनील पुत्र कानाराम जाट और 20 साल के दिनेश पुत्र रामाराम जाट को झंवर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस लेकर आई है। घर से भागकर की थी लव मैरिज बता दें कि जोधपुर जिले के झंवर गांव निवासी चेलाराम और बबली शादी करने की नीयत से घर से 20 मार्च को भाग गए थे। और 22 मार्च को गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) में वैदिक आर्य मंडल ट्रस्ट विजयनगर में दोनों ने शादी कर ली और पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे। इधर लड़की के परिजनों ने 21 मार्च को झंवर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। 30 मार्च को जयपुर से पुलिस उन्हें दस्तयाब कर झंवर थाने लाई। जहां पुलिस को दिए बयान में बबली ने चेलाराम के साथ शादी करने की बात बताते हुए उसके साथ जाने की इच्छा जताई थी। इस लव मैरिज से दोनों के परिवार खुश नहीं थे। दोनों को बहुत समझाया भी लेकिन वे नहीं माने। आखिरकार पुलिस ने बबली की इच्छा पर उसे चेलाराम के साथ भेज दिया था। देरी से उठने की बात पर पति से झगड़ा हुआ तो भाई को बुलाया 5 अप्रैल को चेलाराम अपनी पत्नी बबली को लेकर पाली के इंद्रा कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगा। 2 मई को बबली सुबह 11 बजे सोकर उठी। इस बात को लेकर चेलाराम और उसमें बहस हो गई। यह बात बबली ने अपने भाई को फोन कर बता दी। 2 मई की रात करीब साढ़े नौ बजे आरोपी चेलाराम के यहां इंद्रा कॉलोनी आए। उन्हें झांसा दिया कि परिवार के लोग उन्हें अपनाना चाहते है इसलिए दोनों झंवर गांव उनके साथ चलो। इस पर बबली को आरोपी बाइक पर और चेलाराम को कार से झंवर ले गए। जहां उससे मारपीट की और नाक काट फरार हो गए थे। आरोपी चेलाराम द्वारा उनकी बहन को भगाकर ले जाने से नाराज थे। कुछ दिन पहले पुलिस ने बबली को दस्तयाब किया था। जिसने अपने पिता के घर जाने की इच्छा जताई थी। इस पर पुलिस ने उसे उसके पिता के घर भेज दिया था। जोधपुर के हॉस्पिटल में चेलाराम का ऑपरेशन कर डॉक्टर ने उसका नाक लगाया। चेलाराम के भाई ने दी थी थाने में रिपोर्ट घटना को लेकर पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में चेलाराम क भाई सूजाराम ने 3 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें झंवर गांव निवासी सुनिल पुत्र कानाराम जाट, दिनेश पुत्र रामाराम जाट, रूपाराम पुत्र भलाराम जाट, हिराराम पुत्र नेनाराम जाट और एक अन्य पर अपहरण कर मारपीट का आरोप लगाया। आरोपियों को इस टीम ने पकड़ा ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी अनिता रानी, कॉन्स्टेबल जस्साराम, विजयकुमार, पुखसिंह, श्रवण, जितेन्द्र और रामनिवास को पकड़ने में शामिल रही। साथ ही औद्योगिक थानाप्रभारी पाना चौधरी, झंवर थानाप्रभारी मूलाराम चौधरी, डीएसटी पाली प्रभारी मनमंथ आढ़ा, झंवर थाने के कॉन्स्टेबल प्रतापराम, नभसिंह, पंचाराम और कॉन्स्टेबल सुरेश शामिल रहे। यह भी पढ़े : जोधपुर में ससुरालवालों ने काटी दामाद की नाक: हाथ-पैर तोड़े; लव मैरिज की थी, 70KM तक कार में पीटते हुए ले गए यह भी पढ़े : बहन से झगड़ा करने पर काटी थी जीजा की नाक: इंस्टाग्राम पर हुई थी युवती से दोस्ती, 2 साल चला था अफेयर, भागकर लव मैरिज की

(image/jpeg)

154 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 3153 गर्भवती महलाओं की जांच:प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हुई जांच 9 May 2024, 3:30 pm

उदयपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरुवार को 154 स्वास्थ्य केन्द्रों पर 3153 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। महिलाओं को प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां और परामर्श दिया गया। गर्भवती महिलाओं के ब्लड टेस्ट, यूरीन टेस्ट, हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर और अन्य जांचें निशुल्क की गई। इस दौरान संभावित जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर विशेष सावधानी की जानकारी दी गई। आवश्यक उपचार के लिए उच्च चिकित्सा संस्थान पर भेजा गया। 3153 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जिसमें 1051 महिलाओं में रक्त की मात्रा कम पाई गई और 169 महिलाएं उच्च जोखिम वाली पाई गई। गर्भवती महिलाओं के टीके लगाए गए और पोषण युक्त आहार लेने को प्रेरित किया गया। आरसीएचओ डॉ गजानंद गुप्ता ने बताया कि इस अभियान को निरीक्षण के लिए राज्य स्तर से आई मनीषा चौधरी ने खेरवाड़ा का दौरा किया। सीएचसी खेरवाड़ा पर आयोजित अभियान में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ अनिल गोयल से जानकारी ली। उनके साथ जिले से डॉ गजानंद गुप्ता, बीसीएमओ डॉ अरुण मीणा और मुदित माथुर मौजूद थे। वहां से आंगनवाड़ी केन्द्र कारछा कलां पर आयोजित एमसीएचएन सत्र स्थल का निरीक्षण किया।

(image/jpeg)

भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग को कांग्रेस दे रही टिकट:घनश्याम तिवाड़ी बोले- पहले जाति-धर्म अब देश को नस्ल के नाम पर बांट रही कांग्रेस 9 May 2024, 3:25 pm

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान को लेकर पूरे देश में बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हैं। आज जयपुर में बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि पहले कांग्रेस ने देश को जाति, फिर धर्म के नाम पर बांटने का काम किया। वहीं अब कांग्रेस देश में नस्लभेद की राजनीति कर रही हैं, ऐसा करके कांग्रेस नस्ल के आधार पर देश का विभाजन करने का काम कर रही हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के थिंक टैंक सैम पित्रोदा का बयान कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और नीति से मेल खाता है। उन्होने कहा कि कांग्रेस देश में भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह-इंशा अल्लाह कहने वाली गैंग के सदस्यों को टिकट दे रही हैं। घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के मूल में यही अंतर है कि बीजेपी भारत को एक राष्ट्र मानती है। जबकि कांग्रेस भारत को अलग-अलग राष्ट्रों का समूह मानती है। कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि सैम पित्रोदा ने इससे पहले भारत की विरासत पर हमला किया था। उन्होने भारत में अमेरिका की तरह इन्हेरिटेंस टैक्स की वकालत की थी। ऐसा करके उन्होने भारत में सालों से चली आ रही विरासत को खत्म करने की बात कहीं थी। उन्होने कहा कि हमारे यहां 52 स्मृतियां लिखी गई है। जिसमें बताया गया है कि हमारे यहां विरासत का अधिकार कैसे प्राप्त होगा। लेकिन ये लोग पिंडदान, पगड़ी और हमारी गंगा की विरासत को भी खत्म करना चाहते हैं। वहीं दूसरा हमला ये लोग देश में धर्म के नाम पर आरक्षण देकर करना चाहते हैं। तिवाड़ी ने कहा कि इन्होने घोषणा पत्र में कहा है कि ये संविधान में संशोधन करके मुसलमानों को आरक्षण देंगे। लेकिन बीजेपी देश में धर्म के नाम पर आरक्षण कभी लागू नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि देश में शेष चरणों में होने वाले चुनावों में बीजेपी इन्हीं बिंदुओं को लेकर आगे बढ़ेगी। ये कहा था पित्रोदा ने दरअसल, बुधवार को सैम पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो कह रहे थे कि हम भारत जैसे विविधता वाले देश को एक साथ रख सकते हैं। जहां ईस्ट के लोग चीनी, वेस्ट के अरेबियन, नॉर्थ के श्वेत और साउथ के अफ्रीकन जैसे दिखते हैं। ये बयान सामने आने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस ने इससे किनारा कर लिया था। कांग्रेस ने कहा कि भारत की विविधता की ये परिभाषा मंजूर नहीं है। यह गलत है। वहीं शाम होते-होते कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसकी जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने दी। उन्होंने X पर लिखा- पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया।

(image/gif)

पायलट बोले-2018 में सीएम का फैसला मुझसे बात करके हुआ:25 सितंबर को विधायक दल की बैठक होती तो अच्छा होता, रिजल्ट कुछ भी आता 9 May 2024, 3:24 pm

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान का विधानसभा चुनावों में नुकसान से इनकार करते हुए कहा है कि अब तक सरकार में रहते हुए कभी 51 तो कभी 21 सीटें आती थीं, लेकिन इस बार कांग्रेस के 71 विधायक हैं। 25 सितंबर 2022 को कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं हो सकी, वह बैठक हो जाती तो अच्छा रहता। 2018 में सीएम पद नहीं मिलने के सवाल पर पायलट ने कहा- यह पार्टी का फैसला था। 2018 का फैसला मेरे से बात करके किया था। किस्मत में जो लिखा है, उसे कोई छीन नहीं सकता है। जो नहीं है, उसे कोई दे नहीं सकता। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पायलट ने कहा- अब हम विपक्ष में हैं, सब भुलाकर काम करने की जरूरत है, किसने क्या छोटा मोटा क्या बोला इसे भूलकर आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है। खींचतान और सियासी उठापटक का कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में नुकसान होने के सवाल पर पायलट ने कहा- पुरानी हिस्ट्री देख लीजिए, जब हम सत्ता में थे तो एक बार 51 सीट आई, फिर 21 सीट आई। इस बार राजस्थान में हमारे 71 विधायक हैं। यह अलग बात है कि हम सरकार रिपीट नहीं कर पाए। हम सामूहिक रूप से एक साथ मिलकर चुनाव लड़े थे। कोई कड़वाहट नहीं है, इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। कुछ मुद्दों पर अलग राय हो सकती है। हमारा मकसद सरकार बनाना था। हम मिलकर चुनाव लड़े थे। पहले जहां सत्ता में रहते हुए 21 सीटें आती थीं, इस बार हमारे 71 विधायक हैं। पायलट ने कहा- चार महीने से राज्य में बीजेपी सरकार है, बीजेपी की सरकार जनता पर कोई छाप नहीं छोड़ पाई है। राजस्थान में हमारे बीजेपी से अच्छे उम्मीदवार हैं। 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक नहीं हो पाई, पता नहीं क्या रिजल्ट निकलकर आता सियासी संकट के समय वापसी पर पायलट ने कहा- जो हुआ, सबके सामने हुआ। पार्टी ने कमेटी बनाई, जो मुद्दे थे, उन्हें कमेटी ने लिया। मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। हाईकमान ने हमारी बातों को सुना। विधायकों की राय जानने के लिए ऑब्जर्वर भेजे, 25 सितंबर 2022 को दुर्भाग्य से विधायक दल की बैठक नहीं हो पाई थी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन जयपुर आए थे। विधायक दल की बैठक ही नहीं हो पाई। उस बैठक का पता नहीं क्या रिजल्ट निकलकर आता? पर अच्छा होता कि एक बार मीटिंग हो जाती। पायलट ने कहा- राजस्थान में जनता के भ्रष्टाचार के मुद्दे थे, जिन पर पार्टी ने एक्शन लिया। मंत्रिपरिषद में कोई दलित मंत्री नहीं था। मैंने कहा था कि यह गलत है, इसके बाद बदलाव हुए। पायलट ने कहा- हमने फिर से सरकार रिपीट करने के लिए जो मुद‌्दे उठाए, बाद में सब चीजों का समाधान हुआ। हमने चुनाव के लिए मिलकर मेहनत की। मानेसर जाने पर कहा- नेतृत्व परिवर्तन चाह रहे थे, सत्ता परिवर्तन नहीं सियासी संकट के वक्त गहलोत सरकार पर फोन टेप करने के गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा के बयान के सवाल पर पायलट ने कहा- नेतृत्व परिवर्तन और सत्ता परिवर्तन दो अलग-अलग बातें हैं। उस समय हमारे कुछ मुद्दे थे। हम चाह रहे थे कि उन मुद्दों में सरकार को कोर्स करेक्शन करने की जरूरत है। सरकार में कुछ बदलने की बातें थीं। पार्टी के सामने हमने बातों को रखा, बात सुनी गई और फिर सरकार और पार्टी स्तर पर बदलाव हुए। हम जो काम करेंगे वो ही रिजल्ट मिलेगा। हमने कहा था कि पर्सेप्शन बदलने के लिए सरकार में कुछ बदलावों की जरूरत है। राजनीति में किसी ने कोई बयान दिया, किसी ने आरोप लगाए, यह चलता रहता है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बना तो लोग कहते थे पायलट की भ्रूण हत्या कर दी पायलट ने कहा- दिसंबर 2013 में जब मुझे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाने का फैसला हुआ, तब हमारे 21 विधायक थे। राज्य में वसुंधरा राजे की सरकार बन गई थीं। नरेंद्र मोदी पीएम बन गए थे। उस वक्त लोग कहते थे कि राजस्थान में 10 साल कांग्रेस राज में नहीं आने वाली। सचिन पायलट को अध्यक्ष बनाकर भ्रूण हत्या कर दी। मैंने पीसीसी की फोर्ड एन्डेवर निकाली और 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा घूमा। अकेले नहीं, सबको साथ लिया। पांच साल बाद सरकार बनाई। यह अलग बात है कि हम सरकार रिपीट नहीं कर पाए। काम करता हूं तो पार्टी जिम्मेदारी देती है पायलट ने कहा- ताली दो हाथ से बजती है। अगर मैं ही सारे पद लेकर बैठा रहूं। कोई काम नहीं करूं तो मैं कितना पद पर रह पाऊंगा। मैंने हर पद की जिम्मेदारी को मेहनत और निष्ठा से निभाते हुए परिणाम दिए हैं। यह दो तरफा मामला है। मैं काम करता हूं तो पार्टी जिम्मेदारी देती है।

(image/gif)

ब्लैक स्पॉट को लेकर कलेक्टर के निर्देश:सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास पर चर्चा 9 May 2024, 3:08 pm

राजसमंद में सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर भंवर लाल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार सहित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलक्टर ने ब्लैक स्पॉट सर्वे के निर्देश देकर पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई के एक-एक प्रतिनिधि को नियुक्त कर कमेटी का गठन किया। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा के अनुसार कमेटी को एक माह में जिले में ब्लैक स्पॉट का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी एवं जिले में ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित क्षेत्र में एजेंसियां सुधार कार्य करने का कार्य करेंगी। कलक्टर द्वारा पुलिस विभाग से पिछले तीन सालों में सड़क दुर्घटना के आंकड़े मांगे एवं पुलिस विभाग को निर्देश किए कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने में सभी विभाग प्रयास करें। कलक्टर ने परिवहन अधिकारी को सड़क सुरक्षा गतिविधियों पर प्रतिदिन कार्य करने एवं स्कूल, कॉलेज एवं मुख्य चौराहों पर हैल्मेट एवं सीट बैल्ट के बारे में लोगों का जागरूक करने के निर्देश दिए। कहा कि वे स्थान चिह्नित करें जहां ड्राइवर का स्वास्थ, आंखों का परीक्षण करवाया जा सके। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित कर बाल वाहिनियों की नियमित चैकिंग करने की बात कही एवं बिना फिटनेस संचालित वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि हाईवे पर झाड़ियां दुर्घटना का मुख्य कारण हैं। ऐसे में बारिश से पूर्व हाईवे पर झाड़ियों को तुरन्त प्रभाव से हटाया जाए। साथ ही एनएचएआई को पूल एवं सड़क कार्यों को शीघ्र सम्पन्न करने के निर्देश दिए। हिडन मोड पर रोड साइन एवं रीफ्लैक्टर लगाने की बात कही। साथ ही एनएचएआई को पाबंद किया की कुम्भलगढ़ क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क कार्य में यदि पेड़ पौधों को क्षति पहुंचती है तो उन्हें पुनः लगाया जाए एवं हरियाली को बनाए रखें। टोल नाकों पर पशु एम्बुलेंस भी रखें ताकि सभी की जान बचाई जा सके।

(image/jpeg)

ट्रांसफॉर्मर से भरे ट्रक में लगी आग:NH 56 के धोलाखेड़ा घाटे के पास हादसा, केबिन पूरी तरह जला 9 May 2024, 3:00 pm

बांसवाड़ा की तरफ से आ रहे एक मिनी ट्रक के केबिन में नेशनल हाईवे 56 के ढोला खेड़ा घाटे के पास आग लग गई। आग लगते ही चालक भाग निकला। ट्रक में ट्रांसफॉर्मर भरे हुए थे। करीब एक से डेढ़ घंटे बाद मौके पर दमकल पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई बड़ी जन हानि नहीं हुई। राहगीर अमन ने बताया कि देर शाम पौने 5 बजे के करीब बांसवाड़ा रोड पर घाटे के पास अचानक एक ट्रक के अंदर से धीरे-धीरे धुआं उठाना शुरू हुआ और धीरे-धीरे आग की लपटों ने ट्रक को घेर लिया। आग धीरे-धीरे केबिन में फैल गई। जिससे ट्रक धू- धू कर जलने लगा। सूचना के एक से डेढ़ घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

(image/gif)

जल संकट की ओर बढ़ता ग़ज़ा, पानी की आपूर्ति के आधे स्थान क्षतिग्रस्त या नष्ट हुए: बीबीसी वेरिफ़ाई 9 May 2024, 2:58 pm

ग़ज़ा में काम करने वाली सहायता एजेंसियों का कहना है कि स्वच्छ जल की कमी और बिना ट्रीटमेंट के छोड़े जा रहे सीवेज के पानी की वजह से आम लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर ख़तरा मंडरा रहा है.

हीट वेव के बाद राजसमंद कलेक्टर के आदेश:कक्षा एक से आठ तक का समय सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक किया 9 May 2024, 2:55 pm

राजसमंद में गर्मी के चलते जिला कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक स्कूल के समय में परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं। आठवीं तक के बच्चों का स्कूल का समय अब सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक रहेगा। बता दें गुरुवार को दिन का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया। ऐसे में जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल ने भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय परिवर्तन का आदेश दिया। जिले में तेज गर्मी और लू चल रही है। बच्चे इसकी चपेट में न आएं इसलिए प्रशासन के स्तर पर कवायद की गई है। कलेक्टर के आदेश जिले के सभी राजकीय और निजी स्कूलों के लिए लागू हैं। यह आदेश आगामी 16 मई तक लागू रहेगा। यह समय परिवर्तन केवल प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के लिए रहेगा। आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय व निजी स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पिछले तीन दिनों से लगातार राजसमंद में तेज तपन और लू का असर रहा है।

(image/jpeg)

मोबाइल टावर से सामान चुराने वाली गैंग सक्रिय:गांवों में रात के अंधेरे में चुराते हैं मशीनरी, तीन स्थानों पर हो चुकी वारदात 9 May 2024, 2:48 pm

जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में मोबाइल टावर से सामान चुराने वाली गैंग एक्टिव है। यहां खेड़ापा थाने में मोबाइल टावर से रिमोट रेडियो मशीन (RRU यूनिट) चोरी करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर अब कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। खेड़ापा थाने में भारती एयरटेल के स्टेट मैनेजर भारत सिंह राज ने चोरी की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया- कंपनी का एक मोबाइल टावर थाना इलाके के बावड़ी गांव में लगा हुआ है। यहां से 8 मई की रात चोरों ने आरआरयू यूनिट चुरा ली। इसी थाना क्षेत्र में चोरों ने पहले भी दो और मोबाइल टावरों से RRU यूनिट चुराई थी। इसके बाद भी अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से दूर है। रिमोट रेडियो मशीन में 2जी, 3जी, 4जी, 5जी का नेटवर्क के लिए होती है। इसे टावर पर लगाया जाता है। इसी से आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क आता है। चोरी के बाद इन्हें बाजार में बेच दिया जाता है। रात में चोर वारदातों को अंजाम देते हैं।

(image/jpeg)

शिविर में 70 महिलाओं ने कराया हेल्थ चेकअप:दैनिक भास्कर और स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया शिविर, निशुल्क जांच भी कराई 9 May 2024, 2:43 pm

दैनिक भास्कर और स्वास्थ्य विभाग के देखरेख में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की। शिविर में 70 महिलाओं ने अपना हेल्थ चेकअप कराकर निशुल्क जांचों का लाभ लिया। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद साजिद खान ने बताया कि दैनिक भास्कर के साथ स्वास्थ्य विभाग ने महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। अधिक से अधिक महिलाओं को शिविर का लाभ मिले इसको देखते हुए शहर के बीच अग्रवाल सेवा सदन में रखा गया। शिविर सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक चला। इसमें 70 महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर उनकी निशुल्क ब्लड संबंधी जांच की गई। शिविर में सुबह से ही महिलाओं का आना शुरू हो गया था। मेडिकल टीम ने महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद डॉक्टर ने महिलाओं का चेकअप कर उनको आवश्यक परामर्श दिया। सीएमएचओ डॉ. खान ने बताया कि मौके पर ही मौजूद लैब टैक्नीशियन ने महिलाओं की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, सीबीसी और टीएसएच (थायराइड) की जांच की। शिविर में मेडिकल टीम में डॉ. संजू, नर्सिंग ऑफिसर डॉ. अंगुर बाला, जीएनएम छोटूलाल, लैब टैक्नीशियन जितेंद्र बंसल ने सेवाएं दी। शिविर में इनका रहा विशेष सहयोग स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल टीम भेजकर शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद साजिद खान, अग्रवाल समाज अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, संरक्षक दिलीप मित्तल, प्रदीप गुप्ता, माहेश्वरी समाज से बसंत कासट, निर्मला सोमानी आदि का विशेष सहयोग रहा।

(image/jpeg)

राज्य मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष ने की जनसुनवाई:जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला बोले -लोगों को अपने अधिकारों के लिए जयपुर तक आना ना पड़े 9 May 2024, 2:40 pm

राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला ने गुरुवार के जनसुनवाई की। झाला ने यहां सभी परिवादियों की बात सुनी और मौके पर कई मामलों का निस्तारण भी किया। इस दौरान मामलों कर निस्तारण किया गया है। इसके अलावा 30 नए परिवार प्राप्त हुए जिनको रिलीफ देने का आश्वासन दिया गया है। जनसुनवाई में बिजली विभाग और नगर परिषद विभाग से जुड़े हुए कई मामले आए हैं। आयोग में विचाराधीन 67 मामलों में सुनवाई की गई। इसके अलावा 30 मामलों का हाथों हाथ निस्तारण किया गया। जबकि 30 नए मामलों पर चर्चा की जाएगी। शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण की है सबसे ज्यादा शिकायत राजस्थान मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर जिले में जाकर लोगों को राहत दी जाए। लोगों को अपने अधिकारों के लिए जयपुर तक आना ना पड़े। यहां पर कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी सुधीर जोशी सहित सभी अधिकारी मौके पर है। सभी ने मामलों के निस्तारण में बहुत सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि आयोग में विचाराधीन 67 मामलों कर निस्तारण किया गया है। इसके अलावा 30 नए परिवार प्राप्त हुए, जिनको रिलीफ देने का आश्वासन दिया गया है। वहीं, 30 प्रकरण ऐसे भी जिनका हाथों-हाथ निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से अधिकतर लड़ाई झगड़े के परिवाद आए हैं। आयोग में भी ग्रामीण से ज्यादा इसी टाइप के परिवार आते हैं। शहरी क्षेत्र से अतिक्रमण और निर्माण स्वीकृति के काफी मामले आए हैं। जिला कलेक्टर का सुझाव : मानवाधिकार से आए पत्रों का अलग हो कलर उन्होंने कहा कि आयोग ने नवाचार करते हुए हर जिले में जाकर लोगों से संपर्क करना शुरू किया है ताकि परिवादी परेशान ना हो और जिले में ही निस्तारण कर दिया जाए। हम हर जिले में जा रहे हैं ताकि वास्तुस्थिति का पता चल जाए। जिला कलेक्टर को आदेश भी दिया गया है कि शीघ्र डिस्पोजल के लिए आयोग जब भी रिपोर्ट मांगे तो जल्दी पेश कर दिया जाए। इस पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने एक सुझाव भी दिया है कि आयोग से जो भी पत्र आए, उनका एक अलग कलर होना चाहिए, ताकि अधिकारी देखते ही समझ जाए कि यह मानवाधिकार आयोग से आया हुआ पत्र है। हम शीघ्र ही वापस लौट कर एक कलर तय कर लेंगे। ऐसा करने से अधिकारी भी प्रायोरिटी के साथ डिस्पोजल करने की कोशिश करेंगे। ब्लॉक लेवल पर जाना पॉसिबल नहीं उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग में अभी भी 6000 मामले लंबित थे। पिछले साल लगभग 5600 मामलों का निस्तारण किया गया था लेकिन अभी दोनों पोस्ट खाली होने के कारण और मेरे अकेले के काम करने के कारण सिर्फ 1898 फाइलों का ही निस्तारण हो पाया। उन्होंने कहा कि ब्लॉक लेवल पर जाकर लोगों की समस्या सुनना पॉसिबल नहीं है। ब्लॉक लेवल पर कोई ज्यादा मामले भी नहीं होते हैं और अगर आयोग जाता है तो सरकारी धन भी बहुत खर्च होता है। समय की भी बर्बादी होती है। इसलिए मीटिंग भी जिला लेवल पर की जाती है ताकि यहां पर सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।

(image/jpeg)

राज्य नोडल अधिकारी ने 4 स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण:मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर फोकस, लू एवं मौसमी बीमारियों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश 9 May 2024, 2:38 pm

नागौर में प्रचंड गर्मी के मौसम में चिकित्सा व जलदाय विभाग की तैयारियों को मजबूत किया जा रहा है। मातृ व शिशु स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष निरीक्षण व जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। हेल्थ एसीएस शुभ्रा सिंह के निर्देश पर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय से राज्य नोडल अधिकारी डॉ. किरण नागपाल नागौर जिले के दौरे पर आईं। डॉ. नागपाल ने चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों, लू-तापघात व गर्मी जनित बीमारियों के प्रबंधन संबंधी तैयारियों का सघन निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी डॉ. किरण नागपाल ने जिले के राजकीय उप जिला अस्पताल जायल, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोल, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरनाऊ तथा नागौर ब्लॉक के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासनी में मातृ व शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण सेवाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रसव पूर्व जांच करवाने आई गर्भवती महिलाओं से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। नागौर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान के भवन की स्थिति, साफ-सफाई, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच, एमसीएचएन डे के तहत शिशु टीकाकरण, चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा संस्थान की उपलब्धि के बारे में चर्चा हुई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके आधार पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार सुविधाओं को और बेहतर बनाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। निरीक्षण के दौरान राज्य नोडल अधिकारी डॉ. नागपाल ने चिकित्सा संस्थाओं की मौसमी बीमारियों व लू-तापघात से निपटने की तैयारियों का भी अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी समेत चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारी अधिकारी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

(image/jpeg)

बिजली की समस्या को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा:तहसील कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू 9 May 2024, 2:37 pm

टोंक के पीपलू उपखंड क्षेत्र के गोरधनपुर के ग्रामीणों का बिजली की समस्या को लेकर गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण गुरुवार को दोपहर बाद पीपलू तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे गए। इस दौरान नारेबाजी भी करते रहे। ग्रामीणों ने तहसीलदार इंद्रजीत सिंह चौहान को ज्ञापन भी सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली समस्या बनी हुई है। इसको लेकर कई बार बिजली अधिकारियों, कर्मचारियों को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस पर ग्रामीण गुरुवार को एकत्रित होकर पीपलू तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां निगम के अधिकारियों को समस्या बताई, लेकिन उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। इससे गुस्साएं ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और तहसील कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, राघवेंद्र विजय सहित काफी संख्या में ग्रामीण धरने पर बैठे है। ग्रामीणों ने बताया की गांव में गत दिनों बिजली ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था। उसके बाद बिजली व्यवस्था सुचारु कर दी, लेकिन दूसरा रखा ट्रांसफॉर्मर अधिकतर खराब रहता है। इसके चलते कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। भीषण गर्मी में गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे काफी परेशान रहते है। भयंकर गर्मी के चलते प्रसूताओं, बच्चों को बिजली कटौती के चलते हाल बेहाल हो रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो जाता तब तक धरना जारी रहेगा। इनपुट: रवि विजयवर्गीय, पीपलू।

(image/jpeg)

पति की हत्या कर सीवर टैंक में छिपाई लाश:जयपुर में प्रेमी संग रहने के लिए पत्नी ने पहले हाथ-पैर बांधे, मुंह-गला दबाकर मार डाला 9 May 2024, 2:23 pm

जयपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी। पति को मारने के बाद 15 फीट गहरे सीवर टैंक में लाश को छिपाकर ढक्कन लगा दिया। करधनी थाना पुलिस ने बदबू आने पर 5 दिन पुरानी लाश सीवर टैंक से बाहर निकाल पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस ने हत्या के मामले में गुरुवार को मृतक की पत्नी और प्रेमी को अरेस्ट किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। SHO (करधनी) वीरेंद्र सिंह ने बताया- हत्या के मामले में आरोपी पत्नी शाहजहां खातून (32) निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और उसके प्रेमी धर्मेन्द्र पासवान (24) निवासी पीलीभती उत्तर प्रदेश को अरेस्ट किया है। पिछले करीब 3 साले से मृतक जान मोहम्मद (35) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सरना डूंगर करधनी में किराए से रह रहा था। उसी मकान में रहने वाले धर्मेंद्र पासवान से उसकी पत्नी शाहजहां खातून के संबंध थे। नशे के आदी जान मोहम्मद को पत्नी के संबंध का पता चल गया था। पिछले करीब एक साल से दोनों के बीच संबंध थे। दोनों के बीच शाहजहां खातून का पति जान मोहम्मद (35) परेशानी बन रहा था। पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा भी होता रहता था। अवैध संबंध का विरोध कर झगड़ा करने पर पत्नी शाहजहां ने प्रेमी धर्मेन्द्र के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की। प्लानिंग कर गला दबाकर मारा 2 मई की रात को शराब के नशे में जान मोहम्मद घर आया। नशे में होने का फायदा उठाकर पत्नी शाहजहां ने चुन्नी से जान मोहम्मद के हाथ-पैर बांध दिए। दूसरे कमरे में प्रेमी धर्मेंद्र को बुलाया। दोनों ने मिलकर जान मोहम्मद का तकिए से मुंह और गला दबाकर मार डाला। देर रात अंधेरे में शव को मकान में ही बने 15 फीट गहरे सीवर टैंक में डालकर ऊपर से ढक्कन लगाकर छिपा दिया। बदबू उठने पर मिली लाश 7 मई को शाम करीब 6 बजे सीवर टैंक से तेज बदबू उठने लगी। मकान में रहने वाले अन्य किराएदारों ने सीवर टैंक का ढक्कर खोलकर देखा। सीवर टैंक में जान मोहम्मद की सड़ी-गली लाश पड़ी दिखाई दी। करधनी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीवर टैंक से जान मोहम्मद की लाश निकालवा पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। शक से बचने के लिए बनाई कहानी शक से बचने के लिए करधनी थाने में मृतक जान मोहम्मद की पत्नी शाहजहां खातून ने ही हत्या का मामला दर्ज करवाया। पुलिस पूछताछ में उसने कहानी बताई कि पति 5-6 महीने पहले उदयपुर जॉब करके आए थे। 2 मई को भी जॉब के लिए उदयपुर जाने की कहकर निकले थे। उनके पास मोबाइल नहीं होने के कारण बात भी नहीं हो सकी। ऐसे हुआ मामले का खुलासा पत्नी के पास मोबाइल और पति के पास नहीं होने की बात को लेकर पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में पति-पत्नी के बीच झगड़े का पता चला। शक होने पर पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर पत्नी शाहजहां खातून ने प्रेमी धर्मेन्द्र के साथ पति जान मोहम्मद की हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने हत्या के मामले में शाहजहां खातून और उसके प्रेमी धर्मेन्द्र पासवान को अरेस्ट कर लिया।

(image/gif)

द सिस्टर्स टेबल के लिए जुटी जयपुर की महिलाएं:मां के हाथ के खाने पर हुई चर्चा, भावनाओं को अभिव्यक्त कर हुई इमोशनल 9 May 2024, 2:22 pm

उम्र का कितनी भी हो, आप कहीं भी हों, लेकिन मां के हाथों के बने खाने का स्वाद हमेशा याद रहता है। क्योंकि मां दिमाग से नहीं दिल से खिलाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, कैल्ड्रोंसिस्टर्स रतिका एवं ऋचा ने द सिस्टर्स टेबल का 10वां संस्करण सिविल लाइन्स स्थित कैफे ऑबर्ज में संपन्न किया। इस बार चर्चा का विषय ‘मां के हाथ का खाना’ था। इस दौरान महिलाएं अपनी मां के हाथों के खाने के बारे में बताकर भावुक भी हाेती दिखीं। सभी ने अपनी मां, नानी मां, दादी मां और सासु मां के खाने का स्वाद बयां किया। कुछ अपनी बेटियों के साथ आए थे, उन्हें एक दूसरे के बारे में बताना भी अच्छा लगा। किसी को नानी मां का बनाया मक्की का ढोकला याद आया, तो किसी को आचार। किसी को टिफिन में दिया मां का प्यार याद आया, तो किसी को वो बासी रोटी का साग। दादी का बनाया अफीम की पत्तियों का साग सुनकर सब चौंक गए। रतिका एवं ऋचा ने बताया कि जोधपुर की काबुली, यूपी का बेसन पीतला, मटर का हलवा , अमरूद का जैम, मम्मी का काढ़ा, थाईलैण्ड वाला खाने को याद कर सभी मां की यादों में खो गए। ‘द सिस्टर्स टेबल का उद्देश्य ही लोगों की यादों को जागृत करना है। हमें ख़ुशी है कि हर अतिथि अपने दिल में दबी यादों को फिर से महसूस कर पाता है और हमारे साथ साझा करता है।’ रतिका ने बताया कि ‘मेहमानों की बातें सुनकर हम भी भावुक हो गए और कुछ मेहमान रो भी गए। कैफे की ओनर पृथ्वी सिंह ने सभी मेहमानों को लजीज शाकाहारी खाना परोसा, गर्मी को ध्यान में रखते हुए आम पन्ना से शुरू कर, सलाद, कबाब, चाट एवं बिरयानी खिलाई गई।

(image/jpeg)

ट्रेलर पर ड्राइवर ने फंदा लगाकर किया सुसाइड:होटल के पास ट्रेलर खड़ा किया, केबिन के पीछे लगाया फंदा 9 May 2024, 2:15 pm

राजसमंद के कुवारियां थाना इलाके में एक ट्रेलर ड्राइवर ने अपने ही ट्रेलर पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसने ट्रेलर को एक होटल के पास खड़ा किया और केबिन के पीछे फंदा लगाकर जान दे दी। केलवा एसएचओ सोनाली शर्मा ने बताया कि लापस्या गांव के वीर तेजा होटल के पास खड़े ट्रेलर पर फंदे पर लटके हुए ड्राइवर के शव की सूचना मिली। इस पर कुवारियां पुलिस एएसआई उदय लाल गुर्जर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर टीम को बुलाया और शव को फंदे से उतारा। शव ट्रेलर के केबिन के ट्रॉली के बीच में लटका हुआ था। मृतक की पहचान रोशन लाल (43) पुत्र लछीराम जाट निवासी काना का खेड़ा, गंगापुर थाना सर्किल जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस की सूचना के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को कुरज के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में पहुंचाया, जहा पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला सुसाइड का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

(image/jpeg)

बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर महिला ने लूटा था ऑफिस:प्रेमी संग लग्जरी लाइफ जीना चाहती थी; जयपुर के वीआईपी इलाके में 15 लाख लूटे थे 9 May 2024, 2:13 pm

जयपुर के वीआईपी इलाके सी-स्कीम में हुई 15 लाख की लूट का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल केसरी भवन बिल्डिंग के ऑफिस की महिला वर्कर, उसके प्रेमी और एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया है की प्रेमी के साथ लग्जरी लाइफ जीने के लिए महिला ने लूट की प्लानिंग की थी। लूट में शामिल दो बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। DCP (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया- 24 अप्रैल को लूट की वारदात हुई थी। मामले में आरोपी शिप्रा गुप्ता (36) निवासी दादी का फाटक मुरलीपुरा, मुकेश गुप्ता (25) निवासी सेंट्रल कॉलोनी रोड नंबर-8 मुरलीपुरा और मनजीत सिंह राठौड़ (25) निवासी डीडवाना कुचामन को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया है। मनजीत फिलहाल गणपति विहार राजावास हरमाड़ा में रह रहा था। लूट में शामिल झुंझुनूं के हिस्ट्रीशीटर भरत सिंह और उसके साथी की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है। लग्जरी लाइफ के शौकीन युवक-युवती एडिशनल डीसीपी (साउथ) पारस जैन ने बताया- शिप्रा मिडिल क्लास परिवार से है। करीब डेढ़ साल पहले तलाक हो गया था। पति से दूर होने के करीब 3 महीने बाद उसने सी-स्कीम के केसरी भवन बिल्डिंग में स्थित ऑफिस में जॉब करना शुरू कर दिया था। जॉब करने के दौरान ही उसकी मुकेश गुप्ता से जान पहचान हुई। प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वाले मुकेश से बातचीत के दौरान शिप्रा की दोस्ती हो गई। दोनों ही एक-दूसरे से प्यार करने लगे। अक्सर होटल-क्लब में जाकर पार्टी करना उनके लिए आम बात हो गई थी। 10 दिन पहले बनाई थी लूट की प्लानिंग पारस जैन ने बताया- आरोपी शिप्रा गुप्ता को ऑफिस में जॉब करने वाली दूसरी महिला कर्मचारी से परेशानी होने लगी थी। प्रेमी मुकेश के साथ शिप्रा लग्जरी लाइफ जीना चाहती थी। वारदात से करीब 10 दिन पहले प्रेमी के साथ शिप्रा ने खुद के ऑफिस में ही लूट की प्लानिंग बनाई। मुकेश को कहा- उसे पता है, ऑफिस में किस समय कितने रुपए रहते हैं। मोटा पैसा होने के समय लूटने पर किसी को हम पर शक भी नहीं होगा। युवक ने मांगी थी प्रॉपर्टी डीलर दोस्त से मदद लूट के लिए मुकेश ने पुराने दोस्त प्रॉपर्टी डीलर मनजीत सिंह से मदद मांगी। उसे लूट की पूरी प्लानिंग बताकर पार्टनर बना लिया। मनजीत ने झुंझुनूं के हिस्ट्रीशीटर भरत सिंह और उसके साथी को मिलने के लिए बुलाया। शराब पार्टी में बनाया था प्लान लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए दो-तीन बार सभी इकट्ठा हुए। शराब पार्टी भी की। मीटिंग में लूट के लिए सभी को उनका काम बताया गया। पिस्टल के दम पर ऑफिस में घुसकर लूट करने के साथ फरार होने तक का पूरा प्री-प्लान तैयार किया। इसके बाद 24 अप्रैल को शाम साढ़े 5 बजे वारदात को अंजाम दिया गया। बॉयफ्रेंड को दे रही थी पल-पल की खबर लूट के लिए शिप्रा ने अपने प्रेमी मुकेश को कॉल कर बताया- ऑफिस में अभी 15 लाख रुपए हैं। उसके साथ एक महिला वर्कर ही ऑफिस में मौजूद है। मुकेश ने तुरंत सूचना आगे फॉरवर्ड कर दी। प्लानिंग के तहत मुकेश के डीयर पार्क पहुंचने पर वारदात को अंजाम देने वाले भरत सिंह और अन्य साथी भी पहुंच गया। शिप्रा ने कॉल तक तीनों को ऑफिस की अपडेट दी। ऑफिस से कुछ दूरी पर स्कूटी खड़ी कर मुकेश ने निगरानी शुरू की। बाइक पर आए उसके दोनों साथी ने ऑफिस में घुसकर 15 लाख की लूट को अंजाम दिया। ऐसे हुआ केस का खुलासा SHO अशोक नगर उमेश बेनीवाल ने बताया- लूट के बाद वारदात स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाला गया। फुटेजों को चेक करते हुए बदमाशों के आने-जाने का रुट चार्ट बनाया गया। लुटेरों की बाइक का पीछा करते हुए पुलिस 25 किलोमीटर दूर सीकर रोड पर जा पहुंची। सीसीटीवी में दिखा एक कार के पास आकर बाइक सवार बदमाशों ने कुछ देर रुककर बात की। वारदात से समय बाइक सवार बदमाशों के आने-जाने से पहले एक स्कूटी सवार की भूमिका भी संदिग्ध मिली। मोबाइल लोकेशन और डीवीआर निकालने पर पुलिस का शक सही साबित हो गया। ऑफिस में काम करने वाले शिप्रा की भूमिका होना सामने आया। पुलिस ने डिटेन कर तीनों से पूछताछ की। उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में काम ली गई बाइक, स्कूटी और एक कार बरामद की है। ये भी पढ़ें दो महिलाओं को पिस्टल दिखाकर 15 लाख रुपए लूटे:जयपुर के वीआईपी इलाके में ऑफिस में घुसे बदमाश, बोले- आवाज की तो गोली मार देंगे जयपुर में 24 घंटे के अंदर लूट की दूसरी बड़ी वारदात हो गई है। बदमाशों ने शहर के वीआईपी इलाके सी-स्कीम में डीयर पार्क के सामने स्थित केसरी भवन बिल्डिंग को निशाना बनाया। यहां ऑफिस में काम कर रही दो महिलाओं को पिस्टल दिखाकर 15 लाख रुपए लूट लिए। घटना की सूचना मिलने पर अशोक नगर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर लगे सीसीटीवी खंगाले गए। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद भी मौके पर पहुंचे। (पूरी खबर पढ़ें)

(image/gif)

पांच हजार लीटर वनस्पति व देसी घी सील:रीको की फैक्ट्री में कार्रवाई, 3 सैंपल भी लिए 9 May 2024, 2:10 pm

श्रीगंगानगर में हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए रीको स्थित एक फैक्ट्री पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब 5 हजार लीटर वनस्पति और देशी घी सील किया और मौके से 3 सैंपल लिए। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग को रीको स्थित महादेव इंडस्ट्री में नकली देसी घी तैयार किए जाने की जानकारी मिली थी। विभाग को आशंका थी कि यह देसी घी उड़ीसा, असम व रायपुर सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता है। वहीं राजधानी जयपुर सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी इस ब्रांड का घी सप्लाई होता है। जिस पर गुरुवार को टीम गठित कर फैक्ट्री पर दबिश दी गई। मौके पर वनस्पति और देसी घी पाया गया। टीम ने खुले में रखे गए वनस्पति और देसी घी के सैंपल लिए। मिलावट की आशंका के चलते टीम ने मौके पर ही 2750 लीटर वनस्पति और 2160 लीटर देसी घी सील किया। उन्होंने बताया कि सैंपल तत्काल लैब में भेजकर रिपोर्ट करवा कर कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

विजय काछिया की पेन्टिंग्स में दिखा धरातल का सौन्दर्य:कलानेरी आर्ट गैलरी में शुरू हुई बड़ौदा के कलाकार की पेंटिंग एग्जीबिशन ‘सरफेस’ 9 May 2024, 2:03 pm

जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गैलरी की कला दीर्घा में गुरुवार को बड़ौदा के चित्रकार विजय एस. काछिया के बनाए चित्रों की प्रदर्शनी शुरू हुई। काछिया ने यहां प्रदर्शित पेंटिंग्स की सीरीज को ‘सरफेस’ नाम दिया है। जैसा कि नाम से जाहिर है काछिया की इस सीरीज में धरातल का सौन्दर्य देखने योग्य है। एग्जीबिशन का उद्घाटन आई.ए.एस अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने किया। उद्घाटन समारोह में कलाविद् डॉ.चिन्मय मेहता, वरिष्ठ चित्रकार ठाकुर दुष्यन्त सिंह नायला और कलानेरी के निदेशक सौम्या विजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में कलाकार और कला प्रेमी मौजूद थे। कलाकार विजय काछिया बताते हैं कि उन्होंने ‘सरफेस’ विषय पर विभिन्न माध्यमों से एब्सेट्रेक्ट पेन्टिंग्स बनाई हैं, जिसमें कैनवास पर मोल्डिंग क्ले, लकड़ी की परत, प्लास्टिक के छोटे छोटे टुकड़े, एक्रेलिक रंग, स्प्रे रंग का प्रयोग कर उन्हें कलात्मक बनाया है। उनका कहना है कि इन आकृतियों के जरिए उन्होंने जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का वर्णन किया है। इन चित्र आकृतियों में मनुष्य के जीवन में आने वाली बातें, विभिन्न प्रसंग, सुख-दुख, खुशी, उत्तेजना आदि को सहज ही महसूस किया जा सकता है। यहां प्रदर्शित पेन्टिंग्स के टैक्सचर भी काफी रिच हैं जिनमें रंगों का संयोजन खास है। कुल मिलाकर विजय काछिया की पेन्टिंग्स को यदि मनुष्य जीवन की परिभाषा कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। एग्जीबिशन 11 मई को शाम 7 बजे तक कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी। प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

(image/jpeg)

निर्माणाधीन मकान में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार:माल बरामदगी, अन्य चोरियों को लेकर पूछताछ में जुटी कोतवाली पुलिस 9 May 2024, 1:53 pm

करौली कोतवाली पुलिस ने चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शहर के बजाज नगर में एक निर्माणाधीन मकान से पानी मोटर, केबल, रस्सा आदि सामान चोरी किया था।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। करौली थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि रिन्कू (32) पुत्र चेतराम मीना, निवासी गुर्जर गाँवडा हाल निवासी कॉलेज के पीछे बजाज नगर करौली कोतवाली ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 3 मई को गवर्नमेंट कॉलेज के पीछे बजाज नगर में निर्माणधीन मकान की तराई कर वह शाम करीब 7 बजे पर अपने कमरे पर चला गया। दूसरे दिन 4 मई को सुबह 8 बजे मकान पर पहुंचा तो देखा की रात में चोर बोरवेल से 110 फीट लंबी केबल, रस्सा तथा पानी की मोटर को चोरी करके ले गए। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने संदिग्ध रेखसिंह (40) पुत्र कमल गुर्जर निवासी नैनियाकी हाल पतंजलि के पास करौली तथा लोकेश (21) उर्फ कल्ली पुत्र प्रकाश निवासी थडकापुरा थाना सदर को पंतजलि क्षेत्र से अनुसंधान के लिए दस्तयाब किया। जांच और पूछताछ में चोरी का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से चोरी के माल की बरामदगी के संबंध में पूछताछ कर रही है।

(image/jpeg)

अनार किसानों को सिखाया फसल की कटाई-छंटाई करना:कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना की ओर से दी गई ट्रेनिंग; 30 किसान शामिल हुए 9 May 2024, 1:53 pm

जालोर में कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना के वैज्ञानिकों ने जिले के बावतरा गांव में अनार किसानों को झाड़ में कटाई-छंटाई (कैनोपी मैनेजमेंट) की ट्रेनिंग दी। अनार उत्पादन करने वाले 30 किसानों ने इसमें भाग लिया। कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. पवन कुमार पारीक ने किसानों को यह जानकारी दी कि अनार में कटाई छंटाई और संधाई करने का उपयुक्त समय और विधि क्या है। केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक आनन्द कुमार ने आगामी दिनों के मौसम की जानकारी के बारे में बताते हुए मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों का पौधों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसानों को मौसम कीट संबंध व मौसम पादप रोग संबंध के बारे में भी बताया। केन्द्र के शस्य वैज्ञानिक बिरम सिंह गुर्जर ने अनार की जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही केंचुआ खाद बनाने की विधि तथा अनार में इसकी उपयोगिता के बारे में अवगत करवाया। प्रशिक्षण के दौरान वैज्ञानिकों ने किसानों की अनार उत्पादन से संबंधित समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण किया।

(image/jpeg)

दीवार फांदकर घर में घुसे चोर, जेवरात चोरी:महिला के गले से तोड़ा मंगलसूत्र, चारपाई पर सो रहा था परिवार 9 May 2024, 1:53 pm

दीवार फांदकर घर में घुसकर चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर महिला के गले में पहना मंगलसूत्र भी तोड़कर भाग गए। घटना सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र की है। पुलिस को दी रिपोर्ट में सांवरमल (38) निवासी नेछवा ने बताया कि बठोठ जाने वाली सड़क पर उसका खेत है, जिसमें मकान बने हुए हैं। सांवरमल अपने परिवार के साथ मकान में रहता है। परिवार के लोग मकान के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। इस दौरान रात को दीवार फांदकर घर में चोर घुस गए। चोरों ने मकान से लोहे की पेटी चुरा ली। पेटी में सोने-चांदी के कीमती गहने रखे हुए थे। चोर जाते समय आंगन में सो रही सांवरमल की पत्नी सुबिता देवी के गले में पहना सोने का मंगलसूत्र भी तोड़ लिया। मंगलसूत्र तोड़ते समय महिला की आंख खुल गई। महिला ने शोर मचाया तो घर के लोग जाग गए। जिसके बाद चोर घर के बाहर खड़ी गाड़ी में सवार होकर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों के पैरों के निशान के आधार पर तलाश करने में जुटी हुई है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार कर रहे हैं।

(image/jpeg)

बाल विवाहों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन अलर्ट:लापरवाही हुई तो वार्ड पंच और सरपंच होंगे जिम्मेदार, कार्रवाई होगी 9 May 2024, 1:50 pm

जालोर जिले में 10 मई को अक्षय तृतीया व 23 मई को पीपल पूर्णिमा पर होने वाले संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए प्रशासन मुस्तैद है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायती राज नियम 1996 के अंतर्गत बाल विवाह रोकने का दायित्व सरपंच व पंच की रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट पूजा पार्थ ने बताया- 10 मई को अक्षय तृतीया (आखा तीज) व 23 मई को पीपल पूर्णिमा जैसे पर्वों तथा अबूझ सावों पर विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाहों के आयोजन की संभावनाएं रहती हैं। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह अपराध है। इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के प्रावधान हैं जिससे बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोका जा सकें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया- पंचायतीराज नियम 1996 के अंतर्गत बाल विवाह रोकने का दायित्व सरपंच और पंचों का है। लापरवाही व उपेक्षा की जाती है तो बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा 11 के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी पत्र को सभी सरपंचों व वार्ड पंचों की तामील करवाने के लिए जालोर व सांचौर जिले के समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

(image/jpeg)

दो पक्षों में हुए झगड़े में युवक की मौत:खेत की पैमाइश को लेकर भिड़े, तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात 9 May 2024, 1:49 pm

कौलारी थाना क्षेत्र के गांव भैरों का पुरा में गुरुवार को खेत की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में एक् युवक की मौत हो गई। डेड बॉडी को लेकर परिजन कौलारी पुलिस थाने पहुंच गए। थाने के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन डेड बॉडी को लेकर बसई नवाब राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। कौलारी थाना क्षेत्र के गांव भैरों का पुरा में होतम कुशवाहा (35) पुत्र रामदयाल कुशवाह और वीरेंद्र सिंह पुत्र विद्याराम में खेत का विवाद चल रहा था। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र सिंह ने होतम कुशवाह से खातेदारी की कुछ जमीन खरीदी थी। जमीन की पैमाइश को लेकर दोनों पक्षों में एक साल से विवाद चला आ रहा था। गुरुवार को वीरेंद्र सिंह मकान निर्माण के लिए बुनियाद की खुदाई करवा रहा था। जिसका विरोध करने होतम कुशवाह परिजनों के साथ पहुंच गया। दोनों पक्षों में पैमाइश को लेकर बहस शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से हुए खूनी संघर्ष में होतम कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। होतम कुशवाहा की मौत हो जाने के बाद परिजन डेड बॉडी को लेकर कौलारी पुलिस थाने पहुंच गए। जहां परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस थाने के सामने शव को रखकर परिजनों ने करीब 2 घंटे तक विरोध जताया। थाना प्रभारी भंवर सिंह द्वारा कानूनी कार्रवाई का ठोस भरोसा दिए जाने के बाद परिजन राजी हुए। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बसई नवाब राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है। थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि दो पक्षों में विवाद के दौरान झगड़ा हुआ था। जिस झगड़े में युवक होतम कुशवाहा की मौत हुई है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जाएगा। गांव में तनाव के हालात देखे जा रहे हैं। पुलिस बल भी गांव में तैनात किया गया है।

(image/jpeg)

टीपीएस वैशाली में मदर्स डे मनाया:बच्चों के साथ मदर्स ने भी मंच पर दी भावनाओं की खूबसूरत प्रस्तुति ,मंच पर थिरके दोनों साथ- साथ 9 May 2024, 1:49 pm

कहते हैं ईश्वर सभी जगह मौजूद नहीं हो सकता इसीलिए उसने मां को बनाया है। ईश्वर स्वरूप ममता मयी मां के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए टैगोर पब्लिक स्कूल,वैशाली नगर में मदर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि असिस्टेंट डायरेक्टर ऑल इंडिया रेडियो,जयपुर रेशमा खान के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। मिडिल विंग के विद्यार्थियों द्वारा 'तू कितनी अच्छी' गीत का सुमधुर गायन किया गया। प्राइमरी के नन्हें बच्चों ने 'मां ओ मेरी मां' गीत का गायन किया तथा 'मेरी प्यारी अम्मी' गीत पर सामूहिक नृत्य की भावभीनी प्रस्तुति दी। इसी क्रम में अनेक प्रतियोगिताओं जैसे-गीत गायन, मदर्स गेम्स, फैशन शो आदि का आयोजन किया गया जिसमें आगंतुक मदर्स तथा बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। वास्तव में कार्यक्रम का मुख्य आकषर्ण यही था जिसमें विद्या के साथ उनकी माताओं ने भी नृत्य की मनोरम प्रस्तुतियां देकर वातावरण को उल्लासित कर दिया।छात्र-छात्राओं ने अपनी कविता, डांस,गीतों के माध्यम से मां के प्रति प्रेम, कृतज्ञता और श्रद्धा भावना का प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स की मर्मस्पर्शी प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल भव्या राठौड़ ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद दिया, साथ ही समझाया की मां का ऋण हम आजीवन नहीं चुका सकते हैं। मां की ममता का कोई मुकाबला नहीं, वह तो भगवान का वरदान है।

(image/jpeg)

हजरत झाड़ू शाह बाबा के 58वां उर्स 12 से शुरू:13 को सुबह कुरान खानी व चादर का रहेगा सिलसिला; 14 को कुल की रस्म होगी अदा 9 May 2024, 1:47 pm

म्यूजियम रोड स्थित हजरत झाड़ू शाह बाबा की दरगाह में सालाना उर्स 12 मई से शुरू होंगे जो 14 मई तक चलेंगा। इस 58वें उर्स मुबारक पर देश के कोने-कोने से जायरीन उर्स में शिरकत करने पहुंचेंगे। सज्जादा नशीन शेख असरार उल हक ने बताया कि हर साल झाड़ू शाह बाबा के उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया जाता है। अकीदतमंद अपनी मुरादों की चादर पेश करते हैं। उर्स के पहले दिन रात में मुशायरा होगा, जिसमें देश भर के जाने-माने शायर शिरकत करेंगे। 13 तारीख को सुबह कुरान खानी और चादर का सिलसिला रहेगा,14 तारीख को सुबह गुसल के साथ शाम पांच बजे कुल की रस्म अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि उर्स की सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है, 11 तारीख से जायरीन का आने का सिलसिला जयपुर में शुरू हो जाएगा।

(image/jpeg)

शॉर्ट सर्किट से कच्चे घर में लगी आग:अनाज, कपड़े समेत घरेलू सामान जलकर खाक; फायर ब्रिगेड ने मशक्कत से पाया काबू 9 May 2024, 1:41 pm

शॉर्ट सर्किट होने एक कच्चे घर में आग लग गई। हादसे में घरेलू सामान के साथ अनाज भी जलकर खाक हो गया। डूंगरपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना डूंगरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलड़ी गांव की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलड़ी गांव में गुरुवार शाम के समय हाकेर पत्नी गोतम डिंडोर के कच्चे घर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही घर के लोग बाहर आ गए। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। हादसे की सूचना पर डूंगरपुर से नगर परिषद की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद घर में लगी आग को बुझाया जा सका। लेकिन तब तक घर जल चुका था। पीड़ित ने बताया कि आग लगने से घर में रखे जेवरात, कपड़े, अनाज और घर का दूसरा सामान जल गया। इससे परिवार को काफी नुकसान हुआ है।

(image/jpeg)

बिहार में राजस्थान का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार:लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है शूटर, रिमांड होम से भागकर अररिया पहुंचा था 9 May 2024, 1:39 pm

बिहार के अररिया में राजस्थान के मोस्ट वांटेड और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शूटर की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ जयप्रकाश के रूप में हुई है, जो बीकानेर का रहने वाला है। एसपी अमित रंजन ने बताया कि राजस्थान पुलिस को सूचना दे दी गई है। शुक्रवार को राजस्थान पुलिस पहुंचकर पूछताछ करेंगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को जोगबनी थाने की पुलिस ने रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले सड़क पर स्थित एटीएम के पास से संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया। फिर उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वह बिश्नोई गैंग का सदस्य है। जोगबनी थाने की पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी के शक में उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंचे। लेकिन पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शूटर के रूप में उसकी पहचान हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। राजस्थान में एक होटल संचालक से मांगी थी रंगदारी बीकानेर में एक होटल संचालक से रंगदारी मांगी थी। इस आरोप में पकड़कर रिमांड होम भेज दिया गया था। हालांकि, रिमांड होम से भागकर वह नेपाल के विराटनगर में पहचान को छिपाकर रहने लगा था। अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि बिश्नोई गैंग का कनेक्शन जुड़ने के बाद जोगबनी थाने की पुलिस सक्रिय हो गई। इसके साथ ही नेपाल के मोरंग जिले की पुलिस से संपर्क कर जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है। पहचान बदलकर नेपाल में छीपा था बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग राजस्थान का एक बड़ा आपराधिक गैंग है। इस ग्रुप के सदस्यों के खिलाफ राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं। कृष्ण कुमार के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नाम बदलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। एक साल पहले 2023 में बीकानेर के एक होटल संचालक से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में गैंग के सदस्यों ने होटल में फायरिंग भी की थी। गिरफ्तारी के बाद इसे बीकानेर के रिमांड होम में रखा गया था। पुलिस ने बताया कि रिमांड होम की खिड़की तोड़ कर भाग गया और वह नेपाल के विराटनगर में नाम बदलकर रहने लगा। उसके पास से फर्जी आईडी भी मिला है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है।

(image/gif)

18 गांवों में एक साथ मनाया जाएगा शोक:अक्षय तृतीया पर नहीं होंगे शादी समारोह और मांगलिक कार्य 9 May 2024, 1:36 pm

सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा सहित आसपास के 18 गांव में अक्षय तृतीया के अवसर पर शोक मनाने की परंपरा आज भी जारी है। इस दिन यहां पर ना तो कोई शादी विवाह होगा, ना ही मांगलिक कार्य होंगे। इतिहासकार एवं विद्वानों के अनुसार चौथ माता मंदिर में सालों पहले हुई एक दुखद घटना के बाद लगातार शोक मनाने की परंपरा जारी है। जहां पर इस दिन पूरे देश में शादी विवाह की धूम रहेगी। वहीं चौथ माता मंदिर सहित सभी क्षेत्र में सन्नाटा छाया रहेगा। इतिहासकार शरीफ अहमद और चौथ माता मंदिर पुजारी शंकर लाल सैनी ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन चौथ माता मंदिर में एक बड़ी दुखद घटना हो गई थी। इसके तहत चौथ माता मंदिर में आए नव विवाहित जोड़ों की बड़ी संख्या में जान चली गई थी। इसके बाद से ही यहां पर शोक बनाने की परंपरा चली आ रही है। चौथ का बरवाड़ा और ठिकाने के अंदर आने वाले 18 गांव में अक्षय तृतीया के दिन कोई भी विवाह और शुभ कार्य नहीं होता है। चौथ माता मंदिर ट्रस्ट पुजारी शंकर लाल सैनी ने बताया कि इस दिन चौथ माता मंदिर की घंटियां भी बांध दी जाएगी। ताकि कोई उन्हें नहीं बजा सके। इसके साथ ही लाउड स्पीकर में आरती भी नहीं बोली जाएगी। लोग घरों में अक्षय तृतीया के दिन सब्जियां भी नहीं बनाते हैं। ऐसे में पूरा क्षेत्र सुनसान नजर आता है।

(image/jpeg)

शहर की समस्याओं के लिए हर महीने होगी बैठक:संभागीय आयुक्त और कलेक्टर के साथ होगी चर्चा, संभागीय आयुक्त बोले- बीकानेर में प्रतिभाओं की खान 9 May 2024, 1:35 pm

बीकानेर शहर की समस्याओं का निराकरण करने के लिए हर महीने की 9 तारीख को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ बैठक कर शहर के विकास की चर्चा करेंगे। जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर बीओआईटी और स्मार्ट बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में होटल भंवर निवास में आयोजित हरख बीकाणा के दौरान संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि नगर स्थापना दिवस पर शुरू इस सिलसिले को अनवरत रखा जाएगा, जिससे सकारात्मक परिणाम आए। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लोगों ने देश और दुनिया में शहर का नाम रोशन किया है। यहां के लोग प्रतिभा की खान हैं। इनके सहयोग से शहर के सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रयास किए जाएं। कला-संस्कृति के क्षेत्र में बीकानेर का कोई सानी नहीं कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि परंपराओं का संरक्षण और इनका संर्वधन बीकानेर की सबसे बड़ी खासियत है। यहां का अपनापन और प्रेमभाव देश भर में विशेष है। उन्होंने कहा कि यहां की एक विशेषता को समझते हैं, तो दूसरी सामने आती है। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि कला-संस्कृति के क्षेत्र में बीकानेर का कोई सानी नहीं है। यहां साहित्य सृजन की समृद्ध परंपरा है। यहां के लोग प्रत्येक त्योहार को पूरी ऊर्जा के साथ मनाते हैं। राजस्थान राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ. नितिन गोयल ने विभाग के कार्यों के बारे में बताया। बीकानेर की हवेलियों के बारे में बताया कार्यक्रम संयोजक डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली ने कहा कि शहर के सभी लोगों को साथ लेकर संवाद का क्रम शुरू किया जाएगा। इस दौरान प्राप्त प्रत्येक विचार संकलित करते हुए उन्हें क्रियान्वित करने के प्रयास किए जाएंगे। होटल व्यवसायी सुनील रामपुरिया ने बीकानेर की हवेलियों और इनके इतिहास ऐतिहासिक परिपेक्ष्य के बारे में बताया। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। इस दौरान पूजा मूंधड़ा द्वारा बनाया गया विशेष केक काटकर बीकानेर के स्थापना दिवस की खुशियां मनाई गई। लोक कलाकार गिरधर व्यास की मूंछे आकर्षण का विशेष केंद्र रही। अक्षय आचार्य ने स्मार्ट बीकाणा की गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को हरख बीकाणा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डी. पी. पच्चीसिया विनोद बाफना, राजेश चूरा, डॉ. श्याम अग्रवाल, डॉ. राहुल हर्ष, ऋतु मित्तल, शरद आचार्य, अभिनव बैद, जुगल राठी, महावीर स्वामी, डॉ. सी.एन. श्रीमाली, निमेष बंसल, दीपेन माथुर, डॉ. बिठ्ठल बिस्सा आदि उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

विज्ञान संस्कार शिविर का आयोजन:राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के मौके पर स्टूडेंट्स ने बनाए कई मॉडल ,जाना विज्ञान और तकनीक के सिद्धांतों को 9 May 2024, 1:33 pm

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल के स्टूडेंट्स ने एस.एस. जैन सुबोध पीजी महाविद्यालय, रामबाग में आयोजित ‘विज्ञान संस्कार शिविर’ में हिस्सा लिया । इसमें छठी से दसवीं क्लास तक के स्टूडेंट्स शामिल हुए । जिसमें स्टूडेंट्स ने विभिन्न कार्यशालाओं का हिस्सा बनकर विशेषज्ञों के साथ बातचीत, व्यक्तिगत प्रशिक्षण, भौतिकी के सिद्धांतों को गहराई से समझना, डिज़ाइन थिंकिंग से मॉडल बनाना तथा रचनात्मकता को नवाचार में बदलना भी सीखा । जिसको महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल में पहले से ही अपनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भागीदारी का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स के लिए अन्वेषण, सीखना और नवाचार करना रहा ।

(image/jpeg)

राजस्थान इवनिंग बुलेटिन:लड़की से मिलने गए स्टूडेंट की हत्या; बहनों की विदाई से पहले भाई की मौत; 17 जिलों में हीटवेव का अलर्ट; VIDEO में 10 खबरें 9 May 2024, 1:28 pm

इवनिंग न्यूज बुलेटिन में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें देखिए। ऊपर फोटो पर क्लिक कर VIDEO देखें...

(image/gif)

ट्रेलर से टकराई जोधपुर पुलिस टीम की स्कॉर्पियो:2 पुलिसकर्मी समेत 5 घायल; MP से प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को ला रहे थे 9 May 2024, 1:18 pm

प्रोडक्शन वारंट के तहत मध्यप्रदेश के जावद इलाके से एक आरोपी को लेकर जोधपुर जा रही पुलिस की स्कॉर्पियो भीलवाड़ा में ट्रेलर से टकरा गई। हादसा मंगलपुर बाइपास पर हुआ। हादसे में जोधपुर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल, दो ड्राइवर और आरोपी घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए भीलवाड़ा जिला हॉस्पिटल लाया गया। महात्मा गांधी चौकी प्रभारी अनवर हुसैन ने बताया- जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना इलाके के लावा गांव निवासी महेंद्र बिश्नोई पुत्र श्यामलाल मध्य प्रदेश की जावद जेल में बंद था। महेंद्र आबकारी से जुड़े एक मामले में जोधपुर की भोपालगढ़ थाना पुलिस का भी वांटेड है। महेंद्र को मध्य प्रदेश से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर भोपालगढ़ पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल सुरेश विश्नोई पुत्र जावराराम, कॉन्स्टेबल बरखाराम जाट, ड्राइवर सूरज विश्नोई पुत्र भीमाराम, ड्राइवर दिनेश विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश जावद से जोधपुर लौट रहे थे। टीम गुरुवार दोपहर रवाना हुई थी। भीलवाड़ा बाइपास के मंगलपुर फुंटिया चौराहे के पास टीम की स्कॉर्पियो ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष पांडे हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। भीलवाड़ा पुलिस ने भोपालगढ़ थाने में सूचना दी। फिलहाल इन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

(image/jpeg)

कृषि मंत्री ने मलारना डूंगर के गांवों की जानी समस्याएं:24 से ज्यादा गांवों का किया दौरा, चौपाल लगाकर सुनी परेशानियां 9 May 2024, 1:13 pm

सवाई माधोपुर विधायक और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा गुरुवार को मलारना डूंगर उपखंड के एकदिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान कृषि मंत्री ने मलारना डूंगर उपखंड के 24 से ज्यादा गांवों का दौरा किया। उन्होंने 'मंत्री आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में बिजली और पानी का मुद्दा छाया रहा। भीषण गर्मी के मध्य नजर सभी जगह ग्रामीणों ने बिजली और पानी की समस्या से मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा को अवगत कराया। इस पर कृषि मंत्री ने फोन पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत मलारना स्टेशन कस्बे से की। यहां मलारना स्टेशन पर लोगों की समस्या सुनने के बाद पीलवा नदी, बिच्छीदौना, पीपलवाड़ा की झोपड़ी, मलारना डूंगर, माणौली, भूखा, सांगरवासा, दिवाड़ा, शेषा, कुंडली नदी, गंभीरा, बड़ागांव कहार, चांदणोली, मेदपुरा खिरनी, जोलंदा, महेशरा, श्रीपुरा, रामड़ी, अनियाला, किरतपुरा आदि गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान खिरनी नगर पालिका मुख्यालय पर 33KV जीएसएस बनवाने सीएचसी में 104 एंबुलेंस की जगह नई एंबुलेंस लगवाने, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा खिरनी नगर पालिका को निरस्त करवाकर पूर्व की भांति ग्राम पंचायत रखवाने की मांग की। इस दौरान मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

(image/jpeg)

चौधरी फिर बने किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष:राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हुआ नई कार्यकारिणी का गठन 9 May 2024, 1:10 pm

कृषि उपज मंडी समिति टोंक में गुरुवार को किसान महापंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट मी मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें किसानों के लिए संघर्ष करने वाले किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी को फिर से युवा प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया हैं वहीं जिला किसान महापंचायत की भी नई कार्यकारिणी गठित की गई है। इसमें गोपीलाल जाट को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष बनाया गया। महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की मौजूदगी में हुई बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमे उपाध्यक्ष सीताराम खादवाल, राजेश गुर्जर, छीतर लाल डारडाहिंद, महामंत्री हरिशंकर धाकड़, संगठन मंत्री श्रीराम जाट डोडवाडी, प्रचार मंत्री राधेश्याम जाट को बनाया गया है। जिला कार्यकारणी सदस्य नाथूलाल केवट, प्रधान मीणा, गंगाराम माली, रामकरण पासरोटियां, गणेश लाल जाट, लड्डू लाल माली, राजाराम गुर्जर, कमलेश माली को बनाया गया। सीताराम मीणा टोंक तहसील अध्यक्ष बने टोंक तहसील अध्यक्ष सीताराम मीणा, देवली तहसील अध्यक्ष आत्माराम जाट, दूनी तहसील अध्यक्ष महावीर प्रसाद माली, उनियारा तहसील अध्यक्ष रमेश चंद माली, नगर फोर्ट तहसील अध्यक्ष दौलत सिंह नेहरू, पीपलू तहसील अध्यक्ष दुलाराम प्रजापत, निवाई तहसील अध्यक्ष मोहनलाल जाट, मालपुरा अध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़ को नियुक्त किया गया। अन्य तहसीलों में भी आगामी समय में कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

(image/jpeg)

कपड़ों के शोरूम पर फायरिंग, VIDEO:स्टाफ के साथ आरोपियों का हुआ था झगड़ा, राजीनामा करने के लिए मांग रहे थे 2 लाख रुपए 9 May 2024, 1:08 pm

कपड़ों के शोरूम पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी। आरोपियों का शोरूम के स्टाफ से एक महीने पहले झगड़ा हुआ था, जिसके राजीनामा का लेकर आरोपी दो लाख रुपए की मांग कर रहे थे। घटना धौलपुर के बाड़ी बाजार में शाम 4.30 बजे की है। बाड़ी सीओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि फायरिंग की सूचना पर कोतवाली एसएचओ शिवलहरी मीणा और पुलिस के साथ शोरूम पर पहुंचे और जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज में जो आरोपी दिखाई दे रहे हैं, उनकी तलाश की जा रही है। शोरूम मालिक आदित्य बंसल ने बताया कि उसकी शहर के सदर बाजार अग्रसेन मार्केट में देवेंद्र रेडीमेड गारमेंट नाम से शोरूम है। वो शाम 4.30 बजे शोरूम पर बैठा था, शोरूम के अंदर महिला कस्टमर भी थी। इस बीच दो लोग शोरूम के सामने आए,जिनमें से एक ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। एक के हाथ में लाठी थी। दूसरे के हाथ में कट्टा था। इस दौरान शोरूम के बाहर से ही आरोपियों ने दो से तीन राउंड फायर किए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। शोरूम काउंटर के पीछे छिपकर जान बचाई। शोरूम मालिक ने बताया कि 12 अप्रैल को उनके शोरूम पर पॉप नगर निवासी अजब सिंह एक दो अन्य लोगों के साथ कपड़े खरीदने आए थे। जिनका शोरूम के स्टाफ वसीम से झगड़ा हो गया। झगड़े को लेकर आरोपियों ने पुलिस में रिपोर्ट दी थी। जिसमें राजीनामा की बात चल रही थी। राजीनामा को लेकर आरोपी उसके चाचा बृजभूषण बंसल से दो लाख रुपए की मांग रहे थे। जो देने के लिए उन्होंने मना कर दिया। इसी को लेकर आरोपियों ने यह फायरिंग की।

(image/gif)

हर्ष पहाड़ी पर बंदरों में फैला चर्म रोग:हाथ-पैरों से निकल रहा खून, वन विभाग ने इलाज के लिए पकड़ा, 9 May 2024, 1:04 pm

बंदरों में फैली चर्म रोग बीमारी के रोकथाम व उपचार के लिए पशु चिकित्सा विभाग की ओर से रोग ग्रस्त बंदरों को रेस्क्यू किया जा रहा है। इसके लिए सीकर में बड़ा तालाब के पास वन विभाग की नर्सरी में रेस्क्यू सेंटर बनाया गया है जहां बंदरों का इलाज किया जा रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद जोशी ने बताया कि हाइपर केरोटोसिस नामक बीमारी से काले मुंह के बंदर चपेट में आ रहे हैं। यह बीमारी बंदरों में उन्हें मीठे पदार्थ खिलाने से होती है। जिससे बंदरों के हाथ पैरों से खून निकलने लगता है और उंगलियां सड़ जाती हैं। जिसके बाद शरीर के अंग नीचे गिरने लगते हैं। सीकर में हर्ष पर्वत पर काफी बंदरों में यह बीमारी देखी गई है, जिसके बाद रोग ग्रस्त बंदरों को इलाज के लिए रेस्क्यू सेंटर में लाया गया है। जोशी ने बताया कि बंदरों को 15 दिनों तक रेस्क्यू सेंटर में रखा जाएगा और उनका उपचार किया जाएगा। बंदरों के उपचार के लिए पशु चिकित्सा अधिकारियों, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक स्टाफ को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही हर्ष पहाड़ी पर लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह बंदरों को मीठे पदार्थ व तरल चीजें खाने को नहीं दें।

(image/gif)

जीजा ने दो नाबालिग सालों को लाठी-डंडों से पीटा:धमकी दी- पत्नी को नहीं भेजा तो मार डालूंगा; बकरियां भी चुरा ले गया 9 May 2024, 1:02 pm

पत्नी को नहीं भेजने से नाराज जीजा ने दो नाबालिग सालों पर गुस्सा उतार दिया। साले जंगल में बकरियां चरा रहे थे। जीजा साथियों को लेकर पहुंचा और सालों को रस्से से बांधकर लाठी-डंडों से पीट दिया। इसके बाद वह कुछ बकरियां चुराकर भाग गया। मामला पाली जिला के लांबिया गांव के पास का है। घटना गुरुवार दोपहर 2 बजे हुई। घायल लड़कों को बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। घायलों की मां दाकू देवी ने बताया- मैंने अपनी बेटी प्रेम देवी की शादी इंद्रा नगर निवासी देवाराम से की है। शादी के कई साल बाद भी देवा बेटी को परेशान करता है। पिछले कुछ महीनों से बेटी पीहर रह रही है। इससे देवाराम नाराज है। उसने दोनों बच्चों से मारपीट की और धमकी दी कि पत्नी को नहीं भेजा तो दोनों सालों को जान से मार दूंगा। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर लांबिया (खैरवा) निवासी लक्ष्मण (17) और श्रवण (15) जंगल में बकरियां चरा रहे थे। दोपहर 2 बजे इंद्रा नगर रहने वाला उनका जीजा देवा चार-पांच लोगों को लेकर जंगल में पहुंचा और दोनों सालों को रस्सी से बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। जाते-जाते वे लोग तीन-चार बकरियां भी चुरा ले गए। कुछ देर बाद तालाब के पास पहुंचे लोगों ने दोनों को ऐसी हालत में देखा तो रस्सी खोली। घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। दोनों भाईयों के सिर, हाथ-पैर और पीठ पर चोट है।

(image/jpeg)

रफ़ाह: फ़लस्तीनियों की वो पनाहगाह जिसपर पर इसराइल की है तिरछी नज़र 9 May 2024, 1:00 pm

इस वक़्त ग़ज़ा में 22 लाख लोग हैं. इनमें से 11 लाख से भी अधिक लोग उत्तरी ग़ज़ा से आकर, टेंटों और अस्थाई शेल्टर होम्स में रह रहे हैं.

श्रीगंगानगर में पारा 45 के पार:लू के थपेड़ों से लोग हुए परेशान; सड़कों-बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा 9 May 2024, 12:57 pm

श्रीगंगानगर में गुरुवार को भी पारा लगातार दूसरे दिन 45 डिग्री के के पार रहा। बुधवार को भी यह इसी स्तर पर बना हुआ था। गुरुवार को इसमें दशमलव 1 डिग्री की कमी आई, लेकिन तपन जबरदस्त थी। बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस था, वहीं गुरुवार को यह 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सड़कों पर निकले लोग सिर, गर्दन और चेहरे को पूरी तरह ढककर गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं ठेले वालों ने सड़कों के किनारे पेड़ों की छांव में गर्मी का एहसास कुछ कम करने की कोशिश की। लू में बदली हवा गुरुवार को सुबह दिन की शुरुआत में इलाके में हवा चल रही थी। इससे तपन में कमी आने का एहसास था, लेकिन जैसे जैसे सूरज की तपन बढ़ती चली गई। हवा लू में बदल गई। इसके असर से सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया। छाछ, नारियल पानी, आइसक्रीम के ठेले बढ़े इलाके में गर्मी बढ़ने के साथ ही छाछ, नारियल पानी और आइसक्रीम के ठेले बढ़ गए हैं। पूरे साल बड़े पैमाने पर गन्ना जूस का कारोबार करने वाले रमेश कुमार बताते हैं कि उनके यहां गर्मी बढ़ने के बाद गन्ने की खपत में करीब 25 प्रतिशत बढ़ोतरी हो गई है। दोपहर में ग्राहक लगातार जूस की मांग करते हैं। अभी और बढ़ेगी तपन एक्सपर्ट बताते हैं कि अभी तपन और बढ़ सकती है। हालांकि इसमें एक से दो डिग्री तक ही तेजी आएगी। उनका कहना था कि मई के अंत तक लगातार गर्मी बढ़ने की संभावना है।

(image/jpeg)

आटा-साटा ने खत्म कर दी परिवार की तीन पीढ़ी:साले का घर टूटा तो पत्नी भी छोड़कर चली गई; बहन की दूसरी शादी से नाराज था 9 May 2024, 12:55 pm

पाली में एक युवक ने गला घोंटकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद 5 साल के बेटे के साथ तालाब में कूदकर जान दे दी। एक ही पल में परिवार की तीन पीढ़ी खत्म हो गईं और इसका कारण था आटा-साटा और नाता प्रथा (दूसरी शादी)। घटना पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के कुलथाना गांव की बुधवार रात 9 बजे की है। तालाब से प्रकाश पटेल (30) और बेटे राहुल (5) के शव देर रात 3 बजे निकाले गए। जब इस मामले में समाज और परिवार के लोगों से बातचीत की तो सामने आया कि प्रकाश और उसकी पत्नी नारायणी के बीच कोई मनमुटाव नहीं था। लेकिन, प्रकाश की बहन सीता देवी की पिता दुर्गाराम पटेल ने दूसरी शादी करवा दी थी, जिसकी वजह से प्रकाश का भी तलाक हो गया था। प्रकाश अपने परिवार के टूटने का कारण पिता और बहन को मानता था। दो दिन पहले जब पंचायत हुई तो दोनों परिवारों में शादी के दौरान हुए लेनदेन का हिसाब भी हुआ। इसी पंचायत में प्रकाश ने बेटे के लिए कहा था- उसके बिना मन नहीं लगेगा, इसलिए वह उसे साथ ले आया। 10 साल पहले हुई थी शादी प्रकाश की शादी 10 साल पहले आटा-साटा प्रथा के तहत धिंगाणा गांव (रोहट) निवासी नारायणी देवी से हुई थी। प्रकाश की शादी से पहले तय हो गया था कि इसके बदले उसकी बहन सीता देवी की शादी नारायणी के भाई भगाराम से होगी। प्रकाश की शादी के दो साल बाद सीता देवी और भगाराम की शादी हो गई। 6 महीने पहले अचानक सीता देवी अपने पति को छोड़कर पीहर आ गई। इसके बाद से प्रकाश को लगने लगा था कि साले का घर टूट गया है, कहीं उसका परिवार भी नहीं टूट जाए। इसके लिए प्रकाश ने बहन सीता को समझाना शुरू कर दिया और दोबारा ससुराल जाने को कहने लगा। लेकिन, सीता ने मना कर दिया। प्रकाश के पिता भी बेटी का पक्ष लेने लगे। प्रकाश और उसकी पत्नी के बीच इस बात को लेकर तनाव बढ़ता गया। नारायणी ने भी अपने भाई का घर टूटते देखा तो वह बेटे को लेकर पीहर चली गई। इस बीच प्रकाश का पिता और बहन से विवाद बढ़ गया। एक महीने पहले बहन की नाता प्रथा से शादी प्रकाश के समझाने पर भी पिता और बेटी नहीं माने। पिता इस बात पर ​अड़ गए थे कि उसकी बेटी वहां खुश नहीं है इसलिए वे उसे नहीं भेजेंगे। पिता ने एक महीने पहले नाता प्रथा से सीता की दूसरी शादी करवा दी। परिजनों ने बताया कि प्रकाश बहन की दूसरी शादी के लिए बार-बार मना कर रहा था। उसे पता था कि यदि बहन की दूसरी शादी हो गई तो उसका परिवार टूट जाएगा। उसकी पत्नी को उसके घर वाले दोबारा नहीं भेजेंगे। जैसे ही सीता की दूसरी शादी हुई, प्रकाश के ससुरालवालों ने तलाक कराने का फैसला ले लिया। इस बीच प्रकाश का पिता से झगड़ा बढ़ गया। वह कहने लगा कि उसकी इस हालत के जिम्मेदार पिता और बहन हैं। एक महीने पहले बेटे को लेकर आया था, दो दिन पहले हुई थी पंचायत तलाक की बात से प्रकाश परेशान रहने लगा। 5 साल का बेटा पत्नी नारायणी के पास ही था। एक महीने पहले ही प्रकाश बेटे को ससुराल से लेकर आया था। इसके बाद सामाजिक स्तर पर तलाक के लिए पंचायत शुरू हुई। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले हुई समाज की पंचायत में प्रकाश और नारायणी के परिवारों के बीच शादी के दौरान दिए जेवरात और अन्य सामान को लेकर लेनदेन हुआ। इसी में तलाक का फैसला सुना दिया गया। जब बेटे की बात आई तो पंचायत ने बेटे को उसे सौंप दिया। तलाक के बाद से प्रकाश परेशान था। इसका पूरा दोष पिता और बहन को दे रहा था। आखिरकार उसने पिता की हत्या कर दी। गांव के लोगों ने बताया- प्रकाश ने यह भी कहा था कि अब मेरा और बेटे का ध्यान कौन रखेगा। शायद इसी वजह से प्रकाश ने बेटे के साथ सुसाइड कर लिया। आटा-साटा प्रथा में कैसे होते हैं रिश्ते आटा-साटा प्रथा में शादी होने के बाद रिश्ते भी कई तरह से होते हैं। कई बार सिर्फ दो परिवारों के बीच लड़की के बदले लड़की लेने-देने की बात होती है तो कई बार इसमें एक लड़की के बदले लड़की के घर सहित रिश्तेदारों तक की शादी हो जाती है। यानी तीन से चार रिश्ते। इनमें कई बार लड़के और लड़की के बीच उम्र को भी नजरअंदाज कर दिया जाता है। 21 साल की लड़की की शादी 40 साल के युवक तक हो जाती है। ये खबर भी पढ़ें.... पिता की हत्या कर मासूम बेटे के साथ सुसाइड किया:तीन दिन पहले पत्नी से हुआ था तलाक, इसका दोषी पिता को मानता था बेटे ने गृह क्लेश के चलते पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने 5 साल के बेटे के साथ तालाब में कूदकर सुसाइड कर लिया। वह पिता को पत्नी से हुए तलाक का दोषी मानता। इसी को लेकर पिता से झगड़ा हुआ था। मामला पाली के जैतपुर थाना क्षेत्र के कुलथाना गांव का बुधवार रात 9 बजे का है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

(image/jpeg)

व्यापारी के साथ माल मंगवाकर की ठगी:तंदूर का सामान मंगवाकर नहीं किया भुगतान, अब कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज 9 May 2024, 12:25 pm

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बासनी थाने में विदेश में रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। आरोप है कि स्टील का सामान बनाने वाली कंपनी को आरोपी ने माल बनाने का आर्डर दिया। माल को विदेश में सप्लाई करवाने के बाद भुगतान नहीं किया। रिपोर्ट में ऋषभ मेटल के प्रोपराइटर रोहित जैन ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में स्टील के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाए जाते हैं। 2020 में आरोपी हरीश पुत्र नारायण दास लालवानी निवासी पोलैंड ने उनके उत्पादों की ट्रेडिंग के लिए जोधपुर में उनसे संपर्क किया। फैक्ट्री में आकर तंदूर बनाने का आर्डर दिया। उसके ऑर्डर के अनुसार करीब 85 हजार डॉलर का माल बनाकर पोलैंड भेजा गया। आरोपी ने माल बेचकर पैसा नहीं लौटाया। इसको लेकर थाने में रिपोर्ट दी गई लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

(image/jpeg)

सीकर में भाजपा ने सैम पित्रोदा का पुतला फूंका:मोदी पर दिए विवादित बयान के बाद गुस्सा, बोले- सामूहिक रूप से मांगे माफी 9 May 2024, 12:17 pm

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए विवादित बयान पर सीकर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाट बाजार में सैम पित्रोदा का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की। हालांकि पित्रोदा ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है इसके बावजूद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। सीकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी ने कहा कि सैम पित्रोदा खुद को कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर का नेता बताता है। जो अपने विवादित बयानों के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। सैम पित्रोदा ने अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया है और आरोप लगाए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में रंगभेद की नीति अपनाते हैं। राजकुमार जोशी ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी जिन्होंने पूरे देश को संगठित करने के लिए धारा 370 हटाई और देश को संगठित किया। उस प्रधानमंत्री पर कांग्रेस के नेता आरोप लगाते हैं। भाजपा मांग करती है कि सैम पित्रोदा सामूहिक रूप से पूरे देश से माफी मांगे अन्यथा भाजपा का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(image/gif)

राजसमंद में लू से हाल बेहाल:42 डिग्री पहुंचा तापमान, दोपहर में बाजार-सड़कें सूनी 9 May 2024, 12:14 pm

राजसमंद में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है। आलम यह है कि दोपहर में सड़कें और बाजार सूने हो जाते है। गुरूवार को भी दिनभर भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। तेज गर्मी के कारण हिट वेव से लोग परेशान देखे गए। भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को गर्मी से बचाव करते देखा गया। आमजन को धूप से बचाव करते हुए देखा गया, आग बरसाती गर्मी के कारण शहर की सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही भी कम रही और लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले। लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के जतन करते नजर आए। गली-मोहल्लों में मवेशियों ने भी छाव की तलाश की। पशुपालकों ने अपने पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए इंतजाम किए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को राजसमंद में अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया।

(image/jpeg)

जयपुर जेल में बंद गैंगस्टर गब्बर बदमाशों के टारगेट पर:5 दिन पहले बोलेरो से किया था गुर्गों का पीछा; 2 बिजनेसमैन भी निशाने पर हैं 9 May 2024, 12:13 pm

झुंझुनूं के चर्चित छात्रनेता राकेश झाझड़िया हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर गब्बर उर्फ अरविंद समेत 3 लोग बदमाशों के टारगेट पर थे। मंगलवार देर रात सूरजगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी ने 4 बदमाशों को 2 पिस्टल और 7 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे गब्बर, एक बिजनेसमैन अनूप व एक रिटायर्ड कैशियर के बिजनेसमैन बेटे अक्षय को मारना चाहते थे। एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया- बुधवार को योगेश, संदीप, सुमेर सिंह और अजय सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ। योगेश, संदीप और सुमेर सूरजगढ़ के हैं, जबकि अजय उदयपुरवाटी का है। निशाने पर क्यों था गैंगस्टर गब्बर गब्बर फिलहाल छात्रनेता हत्याकांड मामले में जयपुर जेल में बंद है। वह ईसरपुरा (झुंझुनूं) का रहने वाला है। उसने 2022 में झुंझुनूं की काटली नदी इलाके में कुछ साथियों के साथ मिलकर छात्रनेता राकेश राकेश झाझड़िया का मर्डर किया था। इसी मामले में उसे झुंझुनूं जेल में डाला गया था। संदीप और अजय भी फायरिंग व मारपटी मामले में झुंझुनूं जेल में थे। जेल में संदीप-अजय का गब्बर से झगड़ा हो गया था। गब्बर ने साथियों के साथ मिलकर दोनों की पिटाई की थी। इस मारपीट के बाद गब्बर को जयुपर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। जेल से निकलने के बाद संदीप ने बदला लेने के लिए गब्बर को मारने की साजिश रची। निशाने पर गब्बर गैंग के गुर्गे भी थे। कुछ दिन में गब्बर जमानत पर जेल से बाहर आने वाला था। ऐसे में बदमाशों ने उसे ठिकाने लगाने की प्लानिंग कर ली थी। 5 दिन पहले संदीप और उसके साथियों ने बोलेरो कार से गब्बर गैंग के गुर्गों का पीछा किया था। झुंझुनूं स्टेडियम के पास सब्जी मंडी से हाउसिंग बोर्ड तक उन्होंने गैंग के सदस्यों की कार के पीछे बोलेरो दौड़ाई। लेकिन वे गलियों में घुस गए। सूरजगढ़ का बिजनेस अनूप क्यों था निशाने पर सूरजगढ़ के बिजनेसमैन अनूप से आरोपियों ने फिरौती मांगी थी। उसने फिरौती देने से इनकार किया तो फायरिंग कर उसे डराया था। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। ऐसे में जेल से बाहर आने के बाद चारों आरोपी सूरजगढ़ के बिजनेसमैन अनूप से भी बदला लेना चाहते थे। बैंक कैशियर का बेटा अक्षय भी था निशाने पर गब्बर से पहले ये बदमाश सूरजगढ में SBI बैंक से रिटायर्ड कैशियर के बेटे अक्षय शर्मा को मारना चाहते थे। 2017 में योगेश का शिंभू महाजन नाम के व्यक्ति के बेटे से झगड़ा हुआ था। शिंभू के बेटे ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाकर योगेश को पीट दिया था। रिटायर्ड बैंक कैशियर का बिजनेसमैन बेटा अक्षय खंडेलवाल भी बीच-बचाव करने गया था। इस दौरान अक्षय ने योगेश को थप्पड़ जड दिए थे। इसके बाद योगेश ने अक्षय के घर पर 15 जून 2019 में उसके पिता पर फायरिंग कर दी थी। 5 दिन बाद दोबारा फायरिंग की और 10 लाख रुपए की डिमांड की। घटना के दौरान अक्षय घर पर नहीं था। अक्षय की सूरजगढ में कपड़े की दुकान है। चारों आरोपियों के खिलाफ कुल 44 मुकदमे दर्ज योगेश, संदीप, सुमेर सिंह और अजय सिंह के खिलाफ अलग अलग थानों में लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के 44 मुकदमे दर्ज हैं। चारों आदतन अपराधी हैं। सूरजगढ़ सहित बुहाना, चिड़ावा, गुढ़ा, उदयपुरवाटी, खेतड़ी नगर, कोतवाली झुंझुनूं, नवलगढ़, सिंघाना, सिविल लाइन अजमेर आदि थानों में लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट में योगेश के खिलाफ 15, संदीप के खिलाफ 14, सुमेर के खिलाफ 10 और अजय सैनी के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं। योगेश और संदीप गंगापुर सिटी में फायरिंग प्रकरण में भी वांछित हैं। एसपी ने बताया कि 3 मर्डर के अलावा ये बदमाश जोधपुर में बड़ी लूट भी करने वाले थे। इन्होंने जोधपुर में कई दिनों तक रेकी भी की थी। इसके लिए सूरजगढ़ में रहकर साजिश रच रहे थे।

(image/gif)

भीषण गर्मी में बीएसएफ आईजी पहुंचे सरहद पर:सीमा पर तैनात जवानों का बढ़ाया हौसला; सुरक्षा का लिया जायजा 9 May 2024, 12:00 pm

बीएसएफ आईजी आईपीएस मकरंद देउस्कर 2 दिवसीय दौरे के तहत जैसलमेर पहुंचे। वे सीमा सुरक्षा बल के विशेष हेलिकॉप्टर से जैसलमेर आए। आईजी मकरंद देउस्कर के साथ एस शिवा मूर्ती डीआईजी (ऑपरेशन) भी मौजूद रहे। आईजी देउस्कर सबसे पहले डाबला स्थित बीएसएफ सेक्टर साउथ पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा का दौरा किया और वहां उन्होंने विषम परिस्थितियों में सरहद की सुरक्षा कर रहे जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। भीषण गर्मी में सरहद की रक्षा कर रहे जवानों के पेशेवर कौशल की सराहना की। साथ ही कहा कि ये सभी बहादुर जवानों का अथक प्रयास है, जिस कारण बीएसएफ राष्ट्र विरोधी तत्वों के सभी बुरे मंसूबों को विफल करने में सफल रहा है। डाबला सेक्टर साउथ पर हुआ स्‍वागत इससे पहले बीएसएफ आईजी मकरंद देउस्कर डाबला सेक्टर साउथ पहुंचे, जहां इनका स्वागत विक्रम कुंवर, डीआईजी बीएसएफ सेक्टर साउथ ने किया। साथ ही डीआईजी सेक्टर साउथ ने उन्हें सेक्टर की प्रशासनिक कार्यवाहियों की सभी जानकारी दी और यहां की चुनौतियों से अवगत कराया। इस दौरान अधिकारियों ने उनकी अगवानी की और आईजी बीएसएफ को ब्रिफिंग के माध्यम से बॉर्डर पर होने वाले विभिन्न ऑपरेशनल गतिविधियों और बॉर्डर के विभिन्न पहलुओं और उसके डोमिनेशन के बारे में जानकारी दी। इसके बाद आईजी देउस्कर ने 35वीं वाहिनी के डाबला कैंपस का राउंड लिया। वहां मौजूद सीमा प्रहरियों से बातचीत कर उनका हौसला अफजाई की। इसके साथ ही वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए और भी मुस्तैदी से ड्यूटी करने के बारे में मोटिवेट किया। सरहद का किया दौरा आईजी मकरंद देउस्कर ने एस शिवा मूर्ती, विक्रम कुंवर, शक्ति सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ जैसलमेर के बछियाछोर से लगती भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वे बॉर्डर पर पहुंचे और सरहद पर तैनात सीमा प्रहरियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कठोर परिस्थितियों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने में उनके पेशेवर कौशल की सराहना की। साथ ही कहा कि ये सभी बहादुर जवानों का अथक प्रयास है जिस कारण बीएसएफ राष्ट्र विरोधी तत्वों के सभी बुरे मंसूबों को विफल करने में सफल रहा है।

(image/jpeg)

चोरी की बाइक खरीदने वाला गिरफ्तार, वाहन जब्त:एक साल बाद पकड़ा गया चोर; बस स्टैंड से दिनदहाड़े चुराई थी 9 May 2024, 11:44 am

बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से बाइक को भी जब्त किया है। पुलिस आरोपी से चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार पचपदरा निवासी खेतसिंह पुत्र हरीराम ने 27 मई 2023 को थाने में रिपोर्ट दी थी। उसने बताया - 27 मई को बस स्टैंड पर मेरी बाइक खड़ी थी। दिनदहाड़े चोर बाइक चुरा कर ले गए। इस संबंध में पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दिनेश सिंह पुत्र रामलाल निवासी धारणा सिवाना को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में सामने आया था कि चोरी की बाइक सखानाथ को बेच दी। पुलिस ने सखानाथ को पकड़ने के लिए दबिश दी। पचपदरा थानाधिकारी अमराराम के मुताबिक मुखबिर व तकनीकी मदद से आरोपी सखानाथ पुत्र सुरमनाथ निवासी कनाना पुलिस थाना जसोल को डिटेन कर पूछताछ की। सखानाथ ने बाइक खरीदना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुई बाइक बरामद हो गई। पुलिस आरोपी सखानाथ से चोरी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में एएसआई अचलाराम, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, मांगीलाल शामिल हैं।

(image/jpeg)

दुनिया भर में बढ़ रहा है लिंग का कैंसर, क्या हैं बचाव के तरीके 9 May 2024, 11:44 am

ब्राजील में पिछले एक दशक के दौरान 6,500 से अधिक लोगों के लिंग इस कैंसर की वजह से काटने पड़े हैं. यानी औसतन हर दो दिन में एक सर्जरी.

जंगल में दबिश देकर पकड़े 10 साइबर ठग:29 मोबाइल, 6 फर्जी सिम, रजिस्ट्री के कागजात जब्त; गैंग बनाकर कर रहे थे ठगी 9 May 2024, 11:28 am

डीग जिले की सीकरी थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 29 मोबाइल, 6 फर्जी सिम, एक फर्जी ATM, 3 फर्जी चेक बुक, 4 जमीन खरीद की रजिस्ट्रियां, एक क्रेटा कार, एक ट्रैक्टर और 2 बाइक जब्त की गई हैं। 8 मई को सीकरी थाने में एक टीम का गठन किया गया था। टीम को सूचना मिली की ककराला के जंगल में कुछ साइबर ठग एक्टिव हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर 13 आरोपियों को पकड़ा। इसमें से 3 नाबालिग हैं। पुलिस ने आरोपियों के फोन चेक किए तो 6 मोबाइल में फर्जी सिम पाई गई। मोबाइलों सोशल मीडिया के फर्जी अकाउंट बने हुए थे। इसके अलावा लड़कियों की अश्लील फोटो, ब्लैकमेलिंग के मैसेज, रुपयों के ट्रांजैक्शन के मैसेज मिले। साथ ही सेना का अधिकारी और पुलिस के अधिकारी बनकर चैट मिली। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

(image/png)

जयपुर की बेकरी के केक में कीड़े लगे मिले:फैक्ट्री में जगह-जगह चूहे घूमते दिखे, फूड डिपार्टमेंट ने लाइसेंस सस्पेंड किया 9 May 2024, 11:27 am

जयपुर में आज मेडिकल एंड फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की टीम ने एक बेकरी की फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां बड़ी मात्रा में कीड़े लगे केक को नष्ट किया गया। फैक्ट्री में चूहे घूमते मिले। इसके साथ बेकरी आईटम बनाने में काम आने वाले सामान के सैंपल लिए गए। साथ ही फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर पंकज ओझा के नेतृत्व में टीम ने झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राधे बेकर्स की फैक्ट्री पर छापा मारा। एडिशनल कमिश्नर पंकज ओझा ने बताया- छापे के दौरान हमें बड़ी मात्रा में बेकरी में उपयोग होने वाले फूड कलर के डब्बे मिले हैं। इन पर एक्सपायरी डेट नहीं थी। साथ ही मैन्युफैक्चरिंग डेट भी नहीं थी। फैक्ट्री में बने केक की जांच की तो बहुत ही गंदा था। जो खुले में पड़ा था। इस पर मक्खियां और कीड़े मिले। उसके बाद हमारी टीम ने 15 किलोग्राम केक को नष्ट करवाया। ट्रे पर गंदी जमी हुई मिली पंकज ओझा ने बताया- इसके साथ ही पेस्ट्री और पेटीज बनाने में उपयोग आने वाली लोहे की ट्रे को भी देखा। जो बहुत गंदी थी। ऐसा लगा मानों इन्हें कई सालों से साफ नहीं किया गया। फूड लाइसेंस सस्पेंड किया गया फैक्ट्री में जगह-जगह चूहे घूमते दिखाई दिए। इससे खाद्य पदार्थों में बैक्टीरिया फैलने का खतरा था। तमाम गंदगी और एक्सपायरी डेट की चीज मिलने के बाद हमारी टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया। इसके फूड लाइसेंस को भी सस्पेंड करने का काम किया। पंकज ओझा ने बताया कि किसी भी फैक्ट्री का फूड लाइसेंस सस्पेंड करने का यह पहला मामला है। राधे बेकर्स के जयपुर में 3 से 4 आउटलेट बता दें राधे बेकर्स के विद्याधर नगर समेत जयपुर में 3 से 4 आउटलेट हैं। जहां फैक्ट्री में बना सामान बेचा जा रहा है। टीम ने सिर्फ फैक्ट्री पर छापा मारा था। जहां से बिस्किट, पेस्ट्री, नानखटाई, खाने वाले फैन और फूड कलर को सील किया गया है। काजू और मूंगफली में भी फंगस लगी मिली। इन सभी सामान को जब्त कर लिया गया। बुधवार को भी जयपुर में हुई थी कार्रवाई बुधवार को भी जयपुर के कई होटल और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई थी। खाद्य सुरक्षा के अति.आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में रामगंज बाजार के एम.एम.खान होटल पर टीम पहुंची थी। यहां काफी अधिक गंदगी मिली। आटे को जिन बर्तनों में गूंदा जा रहा था, वह भी टूटे हुए और प्लास्टिक के थे। खाना बिना ढके रखा था। स्टाफ का ट्रेनिंग रिकॉर्ड भी नहीं मिला था। बुधवार को ही रामगंज के मैसर्स गरीब नवाज रेस्टोरेंट में भी स्टाफ का मेडिकल रिकार्ड नहीं था। यहां किसी भी तरह का हाइजीन सिस्टम डवलप नहीं था। इन दोनों जगहों से खाद्य पदार्थों का नमूना लिया गया था। साथ ही टीम जयपुर घी हाउस भी पहुंची थी। यहां भी क्वालिटी को लेकर संशय होने पर जांच का नमूना लिया गया था।

(image/gif)

750 नशीली गोलियों के साथ बदमाश गिरफ्तार:पदमपुर के इलाकों में घूमकर युवकों को बेचता था 9 May 2024, 11:27 am

श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में एक बदमाश से 750 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। युवक पदमपुर का ही रहने वाला है और पिछले लंबे समय से नशीली गोलियों के कारोबार से जुड़ा हुआ है। वह अपने कुछ संपर्कों के जरिए अलग-अलग जगह से नशे में उपयोग होने वाली दवाएं लाता है और उन्हें नशे का उपयोग करने वालों को बेचता था। पुलिस को पदमपुर में भगतसिंह चौक के पास बड़ी मात्रा में नशे की गोलियां लाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को रोका और तलाशी ली तो उसके पास से 750 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस टीम ने रात को थाने लाकर उससे पूछताछ शुरू की। आरोपी सतीश कुमार पुत्र ओमप्रकाश से उसे नशे की गोलियां उपलब्ध करवाने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह कार्रवाई ASI कमल सिंह ने की है और मामले की जांच SHO सुरेंद्र कुमार काे दी गई है।

(image/jpeg)

10 साल की उम्र में शादी 16 में हुआ गौना:सारथि ट्रस्ट ने बाल विवाह निरस्त करवाया; नाबालिग बोली- नई जिंदगी मिली 9 May 2024, 11:03 am

सुगंधा (बदला हुआ नाम) का महज 10 साल की उम्र में बाल विवाह हो गया था। जिस वक्त बेटियां पढ़-लिख कुछ बनने की सोच रही होती है उस वक्त उसके हाथ पीले कर दिए गए। 6 साल बाद ही परिजनों ने उसे गौना कर ससुराल भी भेज दिया। लेकिन, वहां उसे परेशान किया गया। इसके बाद सुगंधा ने सारथि ट्रस्ट से संपर्क किया। अपनी पूरी कहानी बताई। जोधपुर के पारिवारिक न्यायालय संख्या 2 ने आज सुगंधा के बाल विवाह को निरस्त कर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने निरस्त किया बाल विवाह सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती ने बताया- बच्ची उनसे करीब 5 महीने पहले मिली थी। डरी हुई थी और उसने अपने साथ हुई सारी कहानी बताई। सबसे पहले हमने बच्ची के परिवार की काउंसिलिंग की उन्हें विश्वास दिलाया कि बाल विवाह एक कुप्रथा है। इसके बाद पारिवारिक कोर्ट में वाद दायर किया। 5 महीने चली समझाइश के बाद जज प्रदीप कुमार मोदी ने गुरुवार को सुगंधा के बाल विवाह को निरस्त कर दिया। जीजा ने दी नई जिंदगी सुगंधा कहती हैं- 10 साल की उम्र में ही उसकी शादी कर दी गई थी। 6 साल बाद परिजनों ने उसे ससुराल भेज दिया। वहां उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हुआ। इसके बाद किसी ने उसे कृति जीजा (दीदी) का नाम बताया और सुगंधा उनसे मिली। डॉ.कृति भारती ने बताया कि इस साल हमने ये तीसरा बाल विवाह निरस्त करवाया है। न्यायाधीश मोदी ने आखातीज पर समाज संदेश देते हुए कहा कि बाल विवाह से बच्चे का भविष्य खराब होता है। बाल विवाह की रोकथाम पूरे समाज की जिम्मेदारी है। कई सम्मान पा चुकीं है कृति भारती कहती हैं- सारथि ट्रस्ट ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाया था। इसी कड़ी में अब भारती ने अब तक 51 बाल विवाह निरस्त करवाएं हैं। वहीं 21 हजार बाल विवाह रुकवाएं हैं। वे कहती हैं कि साल 2022, 2023 व 2024 में लगातार आखातीज पर बाल विवाह निरस्त की हैट्रिक बनीं है। इससे पहले 2015, 2016 व 2017 में भी आखातीज पर बाल विवाह निरस्त का हैट्रिक रिकॉर्ड बना था। डॉ.कृति का नाम 9 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड्स बुक्स में दर्ज है। मारवाड व मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुके हैं।

(image/jpeg)

36 लाख के गांजे के पौधे जब्त:एक आरोपी गिरफ्तार, 70 किलो से ज्यादा है जब्त पौधों का वजन 9 May 2024, 10:56 am

टोंक की बरोनी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक खेत में उगे 70 किलो 800 ग्राम गांजे के पौधों को जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे के पौधों की करीब 36 लाख रुपये है। बरोनी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि जामडोली से नदी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के पास आत्माराम पुत्र सोराज मीणा के कब्जे शुदा खेत पर बने कुएं के आस-पास जमीं पर गांजे के पौधे उगे हुए है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां खेत में 2 से लेकर 5 फीट तक की ऊंचाई वाले कई पौधे गांजे के उगे दिखाई दिए। पुलिस ने आरोपी आत्माराम मीणा से खेत में गांजे के पौधे की खेती करने का लाइसेंस दिखाने को कहा। इस पर आत्माराम मीणा ने स्वयं के पास गांजा की खेती करने के संबंध में कोई लाइसेंस नहीं होना बताया। पुलिस ने अवैध गांजे की खेती करने के मामले में गांजे के पौधों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरु कर दी है।

(image/jpeg)

स्कूल में स्टंटबाजी कर रील बनाई:वीडियो सामने आने पर SDM ने मामले में लिया संज्ञान 9 May 2024, 10:52 am

सवाई माधोपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में कुछ लड़कों की ओर से कार स्टंट करने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो मलारना डूंगर उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भारजा नदी का है, जो की सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल के ग्राउंड में कुछ लड़के अपनी जान जोखिम में डालकर एक कार से खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे है। वीडियो में लड़के कार को खतरनाक तरीके से एक ही जगह पर घुमाकर धूल उड़ाते दिख रहे है। स्कूल परिसर में कार स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद मलारना डूंगर उपखण्ड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने संज्ञान लिया है। 3 दिन में जांच करने के निर्देश मामले को लेकर SDM बद्रीनारायण विश्नोई ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है। SDM विश्नोई ने पत्र लिखकर 3 दिन में वीडियो की जांच करने के निर्देश दिए है। इसी के साथ ही अधिकारियों को सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है। लोग कमेंट में वीडियो को असभ्य बता रहे है। इसी के साथ ही स्टंट करने वाले लड़कों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।

(image/jpeg)

हरियाणा में बीजेपी की नायब सिंह सैनी सरकार कितनी मुश्किल में? 9 May 2024, 10:20 am

तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार मुश्किलों में घिरती हुई नज़र आ रही है.

नियोम इको-सिटी: सऊदी सुरक्षाबलों को ज़मीन ख़ाली करवाने के लिए 'जान से मारने का हुक्म' 9 May 2024, 10:04 am

सऊदी अरब नियोम का विकास अपनी अर्थव्यवस्था की तेल पर निर्भरता कम करने के लिए कर रहा है.

दो बहनों की विदाई से पहले बड़े भाई की मौत:बर्तन धोने जाते समय करंट आया, शव मॉर्च्युरी में रखाकर किया दुल्हनों को विदा 9 May 2024, 9:39 am

दो बहनों के फेरे होने के बाद विदाई की तैयारी चल रही थी। उसी समय बर्तन धोने के लिए जा रहे बड़े भाई की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार में चल रहा खुशी का माहौल गम में बदल गया। परिजनों ने शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाकर बहनों को विदा किया। मामला सिरोही जिले की पिंडवाड़ा का है। सब इंस्पेक्टर पन्नालाल ने बताया कि पिंडवाड़ा तहसील मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर अजारी के फूटेला फली गांव निवासी सतरा राम जोगी की दो बेटियों की गुरुवार को शादी थी। एक बेटी सूरता की बारात काछोली गांव से और दूसरी बेटी चंदी की बारात गुलाबगंज पालड़ी एम से आई थी। बारात सुबह 7 बजे पहुंची थी। सुबह 10 बजे फेरे होने के बाद विदाई का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान करीब 11.30 बजे दुल्हनों का बड़ा भाई छोगा राम (30) खाना बनाने के बाद एक बर्तन को धोने के लिए जा रहा था। इसी दौरान वहां लटक रहे बिजली के तार से करंट लगने से वह बेहोश होकर गिर गया। वहां मौजूद लोग उसे पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर शव को उन्होंने अस्पताल की मॉर्च्युरी में यह कहकर रखवा दिया की घर में दो बेटियों की शादी है। उनको विदा करने के बाद वह शव को लेकर जाएंगे। इसके बाद परिजन घर लौट आए और दुल्हनों की विदाई की तैयारी करने लगे। इस दौरान बहनों ने कहा- पहले भाई को बुलाओ, उसके बाद विदाई होगी। परिजनों ने कहा- उसकी तबीयत ठीक नहीं होने पर इलाज के लिए पालनपुर ले गए हैं। इसके बाद किसी तरह दोनों बहनों को समझाकर विदाई की गई। अस्पताल पहुंचे परिजन, पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं मिले डॉक्टर गमगीन माहौल में दोनों दुल्हन की विदाई की गई। इसके बाद घर में लगे शादी के टेंट को हटाया गया। परिजन पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल पहुंचे। करीब 2 घंटे पोस्टमॉर्टम करने के लिए कोई डॉक्टर नहीं था। शाम को साढ़े 5 बजे डॉक्टर के आने पर पोस्टमॉर्टम किया गया। मृतक मजदूरी का करता था और उसके तीन बेटे हैं। छोगा राम घर में इकलौता कमाने वाला था। उसके एक छोटा भाई भी है।

(image/gif)

'अब यह धाकड़ परिवार की नहीं, समाज की लड़ाई है':बैरिकेडिंग पर चढ़े पूर्व MLA विवेक धाकड़ के पिता; बोले- बेटे की मौत की जिम्मेदार बहू 9 May 2024, 8:22 am

भीलवाड़ा से मांडलगढ़ से विधायक रहे विवेक धाकड़ की मौत के बाद परिवार आपसी विवाद में उलझा है। गुरुवार को धाकड़ के पिता कन्हैयालाल और बहन दीपशिक्षा ज्ञापन देने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां विवेक के पिता पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। धाकड़ परिवार ने कलेक्ट्रेट पर अपनी ताकत दिखाई। सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में लोगों ने कलेक्ट्रेट की तरफ मूव किया। पुलिस को जिला कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की। लोगों ने कलेक्ट्रेट को घेर लिया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं। गुरुवार को मांडलगढ़, बिजोलिया और कोटा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मोदी ग्राउंड में जुटे। यहां से एक रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर 2 बजे तक विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी होती रही। कलेक्टर व एसपी से मुलाकात कर परिवार ने ज्ञापन दिया। धाकड़ के पिता और बहन समेत 5 लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। इस दौरान बहन दीपशिखा ने कहा- हम भीलवाड़ा एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन देने आए हैं। हमने एक महीने पहले भाई (दिवंगत पूर्व विधायक विवेक धाकड़) की पत्नी पद्मिनी और उसके सहयोगियों के खिलाफ 1 महीने पहले शिकायत दी थी। हम मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। पुलिस और प्रशासन जल्द अपराधी पद्मिनी व अन्य के खिलाफ कार्रवाई करे। विवेक धाकड़ के पिता कन्हैयालाल पर उनकी पोती अवनी ने मां-बेटी को पीटकर घर से निकालने के आरोप को लेकर दीपशिखा ने कहा- कोई भी दादा अपने परिवार को घर से नहीं निकालता। पद्मिनी और उनकी बहनों ने बदतमीजी की थी। पद्मिनी ने बेटी अवनी को हथियार बनाया। वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। यह दुखद है। भाई विवेक के जाने के बाद यह घर की लड़ाई नहीं रही है। यह समाज की लड़ाई हो गई है। घर की लड़ाई होती तो घर में रहती। पद्मिनी इसे सड़क पर ले आई हैं। उन्होंने कहा था कि धाकड़ समाज की औकात नहीं है। मेरे पिता का कोई मान-सम्मान नहीं है। वे मेरे भाई के निधन के लिए मेरे पिता को दोष दे रही हैं। ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे कन्हैयालाल धाकड़ ने कहा- पूरे मामले का पर्दाफाश होना चाहिए। अपराधियों (पद्मिनी और सहयोगियों) को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। कन्हैयालला ने कहा- मेरे बेटे ने हमेशा न्याय की लड़ाई लड़ी। मैं भी न्याय की लड़ाई लड़ रहा हूं । मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मेरे बेटे को न्याय मिलेगा। धाकड़ परिवार ने बताया कि विवेक धाकड़ की मौत 4 अप्रैल को हुई थी। एसपी राजन दुष्यंत को 25 अप्रैल को लिखित में शिकायत दी थी। 5 मई को मांडलगढ़ थाने में भी शिकायत दी। इसके बाद भी अब तक मामले में कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है। गुरुवार को नाराज धाकड़ समाज ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है। क्या लिखा धाकड़ परिवार ने ज्ञापन में विवेक धाकड़ को आत्महत्या के लिए मानसिक तथा अन्य प्रकार से लगातार प्रताड़ना दी गई। उन्हें मजबूर करने वाली दोषी उनकी पत्नी पद्मिनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सजा दी जाए। पद्मिनी तथा उनके परिजन किसी भी प्रकार की सामाजिक रीति रिवाज तथा पारिवारिक रस्मों में शामिल नहीं हुए। वे परिवारजन तथा अन्य रिश्तेदारों के कार्यक्रमों में रीति रिवाज के अनुसार होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेते थे। उन्होंने सामाजिक रीति रिवाज का उल्लंघन किया है। पद्मिनी व उसके सहयोगियों ने स्व. विवेक धाकड़ तथा उनके परिजनों की समाज की नजर में प्रतिष्ठा गिरने का काम किया है। विवेक धाकड़ के पिता कन्हैयालाल धाकड़ ने वर्ष 2010 में जिला परिषद के वार्ड नंबर 17 से जिला परिषद सदस्य का उम्मीदवार बनाकर पद्मिनी धाकड़ को चुनाव लड़वाया था। इस दौरान पद्मिनी अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए नहीं गई थी, पूरी मेहनत जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ तथा विवेक धाकड़ ने की। उन्हें भारी मतों से चुनाव जितवाया और राजनीति में अपने साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का अवसर दिया। पद्मिनी ने सरकारी नौकरी करने की इच्छा व्यक्त की तो विवेक धाकड़ व कन्हैयालाल धाकड़ ने रीट की परीक्षा दिलवाई। पद्मिनी की सफलता में पूरा सहयोग किया। पद्मिनी की नीयत विवेक धाकड़ की पूरी संपत्ति और राजनीतिक विरासत पर खराब थी। वह हथियाना चाहती थी। उसने पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश की। वह पति विवेक धाकड़ को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। विवेक समाज में प्रतिष्ठा और बेटी की तरफ देखते हुए 16 साल तक प्रताड़ना झेलते रहे। पद्मिनी ने अपना गलत व्यवहार जारी रखा। विवेक ने करोड़ों की संपत्ति पद्मिनी के नाम की, यह बैंक खातों और रेवेन्यू में दर्ज रिकॉर्ड है। पद्मिनी की प्रताड़ना से परेशान होकर विवेक ने आत्महत्या की। इसके लिए पद्मिनी जिम्मेदार है। बेटे की मौत के बाद भीलवाड़ा निवास पर 11 दिन की शोक सभा रखी थी। उसमें पद्मिनी या उनका परिवार एक भी दिन शामिल नहीं हुआ। बारहवें के दिन एक दिन के लिए अपने पैतृक गांव माझीवास का खेड़ा (भीलवाड़ा) में सामाजिक रीति रिवाज के लिए जाना था, लेकिन वहां भी पद्मिनी जाने को तैयार नहीं हुई। बारहवें की रस्मों में भी शामिल न होने उनकी गैर जिम्मेदार हरकतों को दिखाता है।

(image/gif)

सैम पित्रोदा कौन हैं, जिनके बयानों से बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें 9 May 2024, 8:16 am

पहले इनहेरिटेंस टैक्स और अब भारत के अलग-अलग हिस्सों के लोगों की तुलना चाइनीज़, अफ़्रीकी, अरब मूल के लोगों से कर के सुर्ख़ियों में आए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा को जानिए.

लड़की से मिलने आए नीट स्टूडेंट की हत्या:इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती; घरवालों ने पीट-पीटकर मार डाला 9 May 2024, 7:00 am

इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी राजस्थान की लड़की से मिलने उसके गांव गए बिहार के नीट स्टूडेंट की पीट-पीटकर हत्या कर दी। लड़की के पिता, चाचा और अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना नागौर के मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र की है। लड़का बिहार के मधुबन का रहने वाला था। मेड़ता DSP पिंटू कुमार ने बताया- यह पूरी घटना बुधवार की है। कोटा के एक इंस्टीट्यूट से नीट की तैयारी कर रहे 17 साल के लड़के की दोस्ती इंस्टाग्राम पर 16 साल की लड़की से हुई। लड़की से मिलने के लिए लड़का मेड़तासिटी के एक गांव में आया था। गांव में पहुंचने के बाद लड़की के घरवालों ने लड़के को पकड़ा और बुरी तरह मारपीट की। गंभीर रूप से घायल लड़के को एक्सीडेंट केस बताकर बुधवार शाम करीब 5 बजे मेड़ता CHC में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लड़के की पूरी बॉडी पर चोटों के निशान थे। सूचना के बाद हॉस्पिटल पहुंचकर लड़के की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। लड़की के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज मेड़ता सीआई राजवीर सिंह ने बताया- गुरुवार दोपहर बिहार से लड़के के परिजन पहुंच गए। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। लड़के के पिता ने लड़की के पिता, चाचा और अन्य परिजनों के खिलाफ पीट-पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया। मामले में कार्रवाई की जा रही है। पांच साल से कोटा में था लड़के के पिता ने बताया- बेटा पांच से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। फाइनल में अच्छा स्कोर किया था। सात मई को बेटे से बात हुई थी, उसने कहा था कि वह घूमने जा रहा है। मैं स्टेशन अधीक्षक के पद पर कार्यरत हूं। मेरी ड्यूटी सुबह 9 से शाम 5 बजे रहती है। 8 मई को को ड्यूटी खत्म होने के बाद पुलिस ने कॉल कर मामले की जानकारी दी थी। ढाई साल से था फ्रेंडशिप में पिता के साथ आए लड़के के दोस्त ने बताया- इंस्टाग्राम पर दोनों करीब ढाई साल से फ्रेंडशिप में थे। उसने कहा था वह अपनी इंस्टाग्राम वाली फ्रेंड से मिलने जा रहा है। 6 मई की देर रात को कोटा से निकला था। 7 मई को मेड़ता पहुंच गया था। 8 मई को दोपहर में बात करने के लिए कॉल किया था, लेकिन फोन को कोई दूसरा ही उठा रहा था और बार-बार कहने पर भी बात नहीं करवाई। कुछ देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। इसके बाद शाम उसके पिता ने फोन कर जानकारी दी थी।

(image/jpeg)

जयपुर सिटी पैलेस स्टाफ पर मंदिर में तोड़फोड़ का आरोप:महंत बोले- हमें बंधक बनाया; ट्रस्ट ने कहा-प्रॉपर्टी विवाद में फैसला हमारे पक्ष में आया 9 May 2024, 6:52 am

जयपुर के सिटी पैलेस के बिल्कुल बगल में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर की संपत्ति को लेकर विवाद हुआ और दिनभर में इसका पटाक्षेप भी हो गया। सुबह मंदिर के महंत ने गुरुवार सुबह 4 बजे सिटी पैलेस स्टाफ के ऊपर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने और परिवार को बंधकर बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया और शाम को दावे से पलट भी गए।पूरे विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, सुबह मंदिर के महंत वेणु गोपाल ने आरोप लगाया कि पहले सिटी पैलेस के गाड‌्‌र्स ने उनके परिवार को बंधक बना लिया। इस दौरान वहां माणक चौक थाने के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। महंत ने कहा कि संपत्ति पर विवाद है और मामला कोर्ट में है। वहीं, सिटी पैलेस के प्रशासक प्रमोद यादव का कहना है कि यह हमारी संपत्ति थी, कोर्ट ने इसे लेकर हमारे पक्ष में फैसला दिया है। दिनभर चले घटनाक्रम के बाद महंत शाम को अपने बयान से पलट गए और कहा कि मैंने यह नहीं देखा कि उस दौरान पुलिस वहां थी या नहीं, हमारा झगड़ा किसी से नहीं है। महंत बोले- यहां से राजपरिवार का संबंध नहीं महंत वेणु गोपाल ने बताया कि हम सालों से अपने परिवार के साथ इस मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंदिर में राजपरिवार का कोई दखल नहीं है। इस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना भी रिकॉर्ड हुई है। मंदिर में बड़ी संख्या में लोग घुसते हुए दिख रहे हैं। ये लोग यहां कुछ तोड़फोड़ करते हुए बैरिकेडिंग भी करते हैं। मंदिर के बाहर के हिस्से पर जबरन बैरिकेडिंग भी की गई है। परिवार का आरोप- पुलिस कब्जा करवा रही वेणु गोपाल ने कहा कि मंदिर परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम को कई बार इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। परिवार का कहना है कि पुलिस दबाव में आकर मंदिर परिसर में कब्जा करवा रही है। ये हमारी प्रॉपर्टी हमारी है- यादव सिटी पैलेस के प्रशासक प्रमोद यादव ने कहा कि ये जगह हमारे पास ही थी। इसमें मंदिर वालों ने कोई थड़ी बना ली थी। सात-आठ दिन पहले हमारे फेवर में कोर्ट का ऑर्डर भी आ गया है। हमारा सामान बहुत पहले से रखा था। थड़ी हटाने का आदेश दिया था। यहां पार्किंग हमारी है। ये प्रॉपर्टी हमारी है और इन्होंने भी कोर्ट में माना है। शाम को बयान से पलटे, कहा- किसी से झगड़ा नहीं वेंकटेश्वर मंदिर में हुए घटनाक्रम के बारे में महंत वेणु गोपाल ने शाम 5 बजे मीडिया को मंदिर परिसर में बुलाया। इस दौरान मौके पर दोनों पक्ष मंदिर के बाहर की जमीन को नपवा रहे थे। करीब एक घंटे बाद जब मीडिया को बुलाने का कारण पूछा गया तो महंत वेणु गोपाल ने कहा कि हम इस मंदिर की सेवा 300 साल से कर रहे हैं। झगड़ा हमारा किसी से नहीं है। कोर्ट में एक कोर्ट केस चल रहा था। उसके चलते 6 तारीख को कार्रवाई की गई। फिर आज सुबह पौने 4 बजे असामाजिक तत्वों के द्वारा बैरिकेड लगा दिए गए। उन्होंने कहा- इनमें कुछ लोग सिटी पैलेस के भी हो सकते हैं। हम लोगों से धक्का मुक्की हुई। मैं देख नहीं सका की कौन लोग थे। दीया कुमारी और राजपरिवार को बदनाम करने के लिए हम ने कुछ भी नहीं कहा। हम शुरू से कह रहे थे कि हमारे यहां पर रात को लोग आए और कार्रवाई की गई। बगीची पर गलत तरीके से पजेशन लिया गया। सारी दीवार तोड़ दी, गाड़ियां घुसा दी। फैंसिंग तोड़ दी। मैंने तो यह भी नहीं देखा की पुलिस मौके पर मौजूद थी या नहीं। हमारी ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई है। हमारी समस्या कुछ नहीं है। वहीं, सिटी पैलेस के वकील रमेश चंद शर्मा ने कहा- सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट ने इस संपत्ति को लेकर कोर्ट में दावा किया था। 1986 में यह दावा किया गया था। 30 अप्रैल 2024 को कोर्ट ने यह संपत्ति म्यूजियम की मानते हुए इनके खिलाफ दावा किया। कब्जा तो हमारा पहले से ही था। कोर्ट ने माना है। यह तो कुछ भी कह सकते हैं। कोर्ट का फैसला हमारे हक में हैं। आज की तारीख में स्वामित्व हमारा है। कब्जा हमारा है।

(image/gif)

भीषण गर्मी में बाड़मेर की सड़कों पर पानी छिड़काव:आसमान बरसी लाय, पारा पहुंचा 45.2 डिग्री, शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव 9 May 2024, 6:30 am

रेगिस्तान बाड़मेर में सूरज लगातार तीसरे दिन भी आग बरसा रहा है। थार में गर्मी चरम पर है। गुरुवार को सुबह से हवाओं का दौर चल रहा है। साथ ही तेज धूप खिलने के साथ 10 बजे बजे बाद लू के थपेड़े शुरू हो गए। चिलचिलाती धूप से दिन के समय कर्फ्यू से माहौल देखने को मिला। इधर प्रशासन ने बाड़मेर शहर में फायर बिग्रेड की गाड़ी से पानी बरसाकर लोगों को राहत देने की कोशिश की। मौसम विभाग की ओर देश का सर्वाधिक गर्म शहरों की जारी सूची में बाड़मेर मंगलवार और बुधवार को टॉप पर रहा था। गुरुवार को अधिकतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 45.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने कल से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से धूलभरी आंधी और मेघगर्जना की सभावना जताई है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद पश्चिमी राजस्थान में तापमान लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को बाड़मेर का अधिकतत तापमान 46.0 और न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। बीती शाम कलेक्टरों ने स्कूलों में 1-8वीं तक दो दिन अवकाश घोषित कर दिए है। वहीं 15 मई तक स्कूलों का समय सुबह साढ़े सात बजे से 11 बजे किया गया गया है। अगले कुछ दिन तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी। अब एक बार फिर शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे बादल छाए रहने के साथ तेज हवा शुरू होगी। इससे तापमान में गिरावट की संभावना बनेगी। बुधवार को बाड़मेर में भीषण गर्मी का दौर रहा। 8 बजे से ही गर्म हवा चलनी शुरू हो गई। हाल ये रहे कि 11 बजे के बाद तो गर्मी इतनी तेज थी कि मानों आसमान में आग बरस रही। प्रशासन ने दोपहर में सड़कों पर छिड़का पानी बाड़मेर नगर परिषद की फायर बिग्रेड ने दोपहर के समय गांधी चौक से सड़कों पर पानी छिड़कना शुरू किया। जो स्टेशन रोड, अहिसा सर्किल, सब्जी मंडी तक छिड़ककर लोगों को गर्मी से राहत देने का प्रयास किया। जिले में बढ़ता तापमान से लोगों का आना जाना बेहाल हो गया। इसको लेकर नगर परिषद ने गांधी चौक से अहिंसा सर्किल से भगवान महावीर टाउन हॉल आदि मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव किया। गुरुवार को सुबह से तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया। सूरज की किरण निकलने के साथ लू के थपेड़े शुरू हो गए। गन्ने के ज्यूस, और नींबू पानी की दुकानों पर भीड़ नजर आई। वहीं तेज लू व भीषण गर्मी को देखते हुए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। जरूरी काम होने पर निकल रहे है। शरीर को कपड़े से थक और पानी की बोतल साथ लेकर जा रहे है। बीते 4 दिनों में अधिकतम तापमान 5 डिग्री बढ़ा बाड़मेर में 5 मई को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री दर्ज किया गया था। 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री बढ़कर 46.0 डिग्री पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 30.4 डिग्री पहुंच गया।

(image/gif)

राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट:थाने के सामने से युवक का किडनैप; करंट से सेना के जवान की मौत; रानीखेत एक्सप्रेस का इंजन फेल 9 May 2024, 6:27 am

नमस्कार, ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट...। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी। आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से 1. 11वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़ जयपुर में 11वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। ट्यूशन जाते समय स्कूटी सवार बदमाश ने नाबालिग को रास्ते में पकड़ लिया। विरोध कर शोर मचाने पर बदमाश गाली-गलौज कर स्कूटी लेकर भाग गया। जवाहर सर्किल थाने में नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (जवाहर सर्किल) विनोद सांखला कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 2. घर में घुसकर महिला से रेप जयपुर में घर में घुसकर एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने परिवार को मारने की धमकी दी। पिछले डेढ़ साल से आरोपी उसका पीछा कर परेशान कर रहा था। प्रताप नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। (पढ़ें पूरी खबर) 3. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन देश के 7 राज्यों में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई के सिंडिकेट पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक साथ कार्रवाई की है। कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें जयपुर से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पिता ज्लेवर हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 4. राजस्थान से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इसकी वजह से प्रदेश से संचालित होने वाली 15 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। इनमें चार ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है। जबकि 6 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर) जोधपुर की खबरें... 1. रानीखेत एक्सप्रेस का इंजन फेल, 2 घंटे यात्री परेशान​​​​​​​ जोधपुर से जैसलमेर की ओर जा रही रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी का इंजन पावर फेल होने से 2 घंटे तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जोधपुर से जैसलमेर के लिए जा रही रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी का बुधवार रात ओसियां रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर पहले पावर फेल होने से इंजन बंद हो गया।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2. नाथड़ाऊ की महिलाए अब सड़कों पर शेरगढ़ विधानसभा के नाथडाऊ पोलिंग बूथ पर शेरगढ विधायक बाबू सिंह राठौड़ का मतदान के दिन का वीडियों सामने आने के बाद विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अब नाथड़ाऊ की महिलाएं सड़कों पर उतर रही है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3. जोधपुर एम्स में TAVI तकनीक का पहला ऑपरेशन​​​​​​​ जोधपुर एम्स में TAVI तकनीक से ऑपरेशन कर एक मरीज को राहत दी गई है। दावा किया जा रहा है कि इस तरह का ऑपरेशन देश की सभी एम्स में से जोधपुर से पहली बार किया है। जोधपुर एम्स के कार्डियोथोरेसिक व वेस्क्युलर सर्जरी विभाग ने TAVI ( ट्रांसकैथेटर आर्टिक वॉल्व इम्प्लांटेशन) से ऑपरेशन किया है। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 4. काले शीशे की कैंपर का चालान काटने पर विवाद​​​​​​​ बालेसर में काले शीशे लगी गाड़ी का चालान काटने लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस ने नगरपालिका चेयरमैन सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया है। अन्य लोगों को पकड़ने की पुलिस धरपकड़ कर रही है।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ 5. पिता की हत्या कर मासूम बेटे के साथ सुसाइड किया​​​​​​​ बेटे ने गृह क्लेश के चलते पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने 5 साल के बेट के साथ तालाब में कूदकर सुसाइड कर लिया। वह पिता को पत्नी से हुए तलाक का दोषी मानता। इसी को लेकर पिता से झगड़ा हुआ था। मामला पाली के जैतपुर थाना क्षेत्र के कुलथाना गांव का बुधवार रात 9 बजे का है।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ 6. बाबू सिंह केस मामले में महिलाओं का प्रदर्शन​​​​​​​ शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद महिलाओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया। नाथडाऊ क्षेत्र में महिलाओं ने BSF जवान के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ 7. सेना के कैंट में करंट लगने से जवान की मौत जैसलमेर स्थित भारतीय सेना के कैंट में करंट से सेना के एक जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पानी की मोटर से आए करंट में लांस हवलदार जगरूप सिंह (28) की मौत हुई है। हादसे के बाद अन्य जवान जगरूप सिंह को लेकर आर्मी हॉस्पिटल लाए। जहां आर्मी डॉक्टरों द्वारा प्रयास किए जाने के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। (पढ़ें पूरी खबर) 8. टायर फटने से बेकाबू होकर पलटी ईको गाड़ी, 2 मौत​​​​​​​ सांचौर में सवारियों से भरी ईको गाड़ी टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) 9. बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से स्कूटी में लगी आग जोधपुर के जालोरी गेट के भीतरी शहर बनिया बाड़ा क्षेत्र में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग में एक स्कूटी चपेट में आ गई। आग में स्कूटी पूरी तरह जल गई।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ 10. पुलिस थाने के सामने से युवक का किडनैप गुमशुदगी के मामले में दस्तयाब कर लाई विवाहिता और एक युवक का कुछ लोगों ने थाने के सामने पुलिस की वैन से किडनैप का प्रयास किया। विवाहिता को तो पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया, लेकिन युवक को किडनैप करने वाले लोगों ने वैन से बाहर खींचकर अपनी कार में बैठा लिया और वहां से भाग निकले। महज कुछ सेकेंड में ये पूरी घटना हुई।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​​​​​​​​ अजमेर की खबरें... 1. अजमेर में कैंपर और ट्रेलर की टक्कर, 7 घायल​​​​​​​ अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में देर रात ट्रेलर और कैंपर की टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार 7 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को JLN अस्पताल भिजवाया गया। जहां 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2. शादी का झांसा देकर युवती से रेप अजमेर में शादी का झांसा देकर 3 साल तक युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर पीड़िता से दोस्ती कर शादी करने का झांसा दिया था। बाद में उससे 25 से 30 हजार रुपए भी हड़प लिए। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसे शादी करने से मना कर दिया।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3. सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी​​​​​​ अहमदाबाद से कानपुर जा रही श्रीनाथ ट्रैवल्स की सवारियों से भरी स्लीपर बस बुधवार रात करीब 12 बजे किशनगढ़ के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 4. लड़की से मिलने आए NEET स्टूडेंट की हत्या​​​​​​​ इंस्टा पर फ्रेंड बनी लड़की से मिलने आए नीट स्टूडेंट को युवती के परिजनों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। मामला मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र (नागौर) के सारंग बासनी गांव का है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ कोटा की खबरें... 1. मुझे नहीं पढ़ना, मैं 5 साल बाद लौटूंगा,परिजनों को मैसेज कर लापता हुआ छात्र​​​​​​​ कोटा के विज्ञान नगर इलाके से एक कोचिंग छात्र लापता है। 6 मई को वह कोटा से गायब हो गया। जाने से पहले उसने अपने मिलने वालों को मैसेज किया। मैसेज में लिखा- मैं जा रहा हूं, मुझे नहीं पढ़ना, 5 साल बाद लौटूंगा। उसने 6 मई को अपने मिलने वालों को मैसेज भेजा कि मैं घर छोड़कर जा रहा हूं।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2. कोटा में दहशत फैलाने को किया था हवाई फायर​​​​​​​ कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में 7 मई की शाम को बाइक सवार 2 बदमाशों ने हवाई फायर किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। बदमाश प्रवृति के तीनों युवक है जो कि इलाके में और बदमाशों के बीच अपनी पहचान कायम करना चाहते थे। महावीर नगर इलाके में बदमाशों का आतंक बना हुआ है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) ​​​​​अलवर की खबरें... 1. ड्राइवर को​​​​​​​ नींद की झपकी आने से ट्रक पलटा​​​​​​​ दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर बुधवार शाम को बडौदामेव के पास बड़ा हादसा टल गया। ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी आई और ट्रक पलट गया। ट्रक के टायर ऊपर हो गए। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2. रेलवे फाटक खुला तो डर कर भागे चोर​​​​​​​ अलवर शहर के NEB थाना क्षेत्र में बीती रात को दाऊदपुर रेलवे फाटक के खुलने से एक दुकान में चोरी होने से बच गई। चोरों ने दुकान को शटर आधा तोड़ दिया था। तभी पास में रेलवे फाटक खुलने से वाहनों की आवाजाही हो गई। यह देख चोरों को भागना पड़ा। ​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3. बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने कुचला, एक घायल​​​​​​​ शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को गिट्टी से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। एक व्यक्ति उछलकर दूर गिर गया। वहीं दो लोग ट्रक के नीचे फंस गए, जो 50 मीटर तक घसीटते हुए चले गए। टायर के नीचे सिर आने से दोनों लोगों की मौत हो गई।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ उदयपुर की खबरें... 1. उदयपुर में नदी में नहाने गई 3 बच्चियां डूबी​​​​​​​ घर से 500 मीटर दूर नदी में नहाने गई 3 मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इसमें 2 सगी बहनें और 1 बुआ की लड़की थी। परिजन खेत गए थे पीछे से खेल-खेल में बच्चियां नदी के किनारे पहुंच गई और नहाने उतर गई। यहां से गुजर रहे ग्रामीण ने नदी किनारे बच्चियों के कपड़े रखे देखे। नदी की तरफ नजर घुमाई तो तीनों के शव नजर आए।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) 2. अप्रैल में उदयपुर आने वाले पर्यटकों में कमी आई​​​​​​​ उदयपुर में अप्रैल महीने में टूरिस्ट का आंकड़ा कम हुआ। मार्च महीने की तुलना में कुल पर्यटक डेढ़ लाख भी पहुंच नहीं पाए जबकि मार्च में इससे ज्यादा टूरिस्ट यहां थे। अब गर्मियों की छुट्टियों से पर्यटकों की संख्या मई और जून महीने में अच्छी रहने की उम्मीदें हैं।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3. मां नहीं ले गई बाजार तो बेटे ने किया सुसाइड राजसमंद के पुठोल गांव में एक मां अपने बेटे को साथ में बाजार नहीं लेकर गई। इससे नाराज होकर 13 साल के बेटे ने साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।​​​​​​​ ​​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) सीकर की खबरें... 1. एटीएम में रुपए डालने के दौरान लाखों का गबन, 3 गिरफ्तार सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने 2 साल पुराने गबन के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2. 2 दिन गर्मी सताएगी, 10 से राहत मिलने के आसार​​​​​​​ सीकर में तेज गर्मी का असर बना हुआ है। आज सुबह भी सीकर में मौसम पूरी तरह साफ रहा। सुबह 9 बजे के बाद से ही धूप में तेजी है। फिलहाल सीकर में आज और कल तेज गर्मी का असर रहेगा। 10 तारीख के बाद दो-तीन दिन थोड़ी राहत मिल सकती है।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) बीकानेर की खबरें... 1. चाय बनाते समय मां-बेटे झुलसे ​​​​​​​लूणकरणसर कस्बे में गुरुवार को सुबह एक घर में घरेलू गैस लीकेज के कारण घर में आग लग गई। जिससे मां और बेटा दोनों झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।​​​​​​​​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) 2. बीकानेर का 537 बर्थ-डे, घरों में बनेगा खींचड़ा​​​​​​​ बीकानेर आज 537 साल का हो गया है। संवत् 1545 में वैशाख के महीने में थावर यानी शनिवार के दिन राव बीका ने इसकी स्थापना की थी। राजतंत्र में बीकानेर खुद एक राज्य था लेकिन अब पश्चिमी राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण शहर है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

(image/gif)

Padma Shri Rajanna: 'गद-गद कंठ न कछु कहि जाई'; राष्ट्रपति भवन में PM मोदी से मिलकर भावुक हुए दिव्यांग राजन्ना 9 May 2024, 5:51 am

Padma Shri Rajanna: 'गद-गद कंठ न कछु कहि जाई'; राष्ट्रपति भवन में PM मोदी से मिलकर भावुक हुए दिव्यांग राजन्ना

लोकसभा चुनाव 2024: उपेंद्र कुशवाहा को कितनी चुनौती दे पाएँगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह? 9 May 2024, 5:36 am

बिहार की काराकाट संसदीय सीट पर मुक़ाबला बहुत रोचक हो गया है. इस सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लड़ने से चुनावी समीकरण पर भी असर पड़ा है. पवन सिंह निर्दलीय लड़ रहे हैं, जबकि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के उम्मीदवार हैं.

न्यूज इन ब्रीफ@5PM:बहनों की विदाई से पहले भाई की मौत, हरियाणा में BJP के पास 3 रास्ते; पति-पत्नी के झगड़े में बेटे की जान गई 9 May 2024, 5:29 am

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में कांग्रेस ने गवर्नर से टाइम मांगा, BJP के पास सरकार बचाने के 3 रास्ते हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए समय मांगा है। उधर, जननायक जनता पार्टी (JJP) ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 45 है। सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है। इनमें 40 भाजपा, 2 निर्दलीय, 1 हलोपा विधायक हैं। दो और विधायकों की जरूरत है।पढ़ें पूरी खबर... 2. युवती से मिलने आए स्टूडेंट की हत्या मेड़ता में युवती से मिलने आए स्टूडेंट की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। स्टूडेंट कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती हुई थी। युवती से मिलने लड़का उसके गांव गया था। पढ़ें पूरी खबर... 3. ED का सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत का विरोध: कहा- प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं ED ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की जमानत का विरोध किया है। ED ने अदालत में एफिडेविट फाइल किया। एजेंसी ने कहा कि प्रचार करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है। 2 मई को सुनवाई में कोर्ट ने ED से कहा था कि चुनाव 5 साल में आते हैं, ये असाधारण परिस्थिति है। पढ़ें पूरी खबर... 4. जयपुर सिटी पैलेस के स्टाफ पर मारपीट कर बंधक बनाने का आरोप जयपुर के सिटी पैलेस के स्टाफ पर वेंकटेश्वर मंदिर में कब्जा और महंत के परिवार को बंधक बनाने का आरोप है। जलेब चौक में स्थित इस प्राचीन मंदिर पर गुरुवार सुबह 4 बजे तोड़फोड़ की गई। मंदिर के महंत का आरोप है कि इससे पहले उनके परिवार को गाड्‌र्स ने बंधक भी बना लिया। इस दौरान वहां जलेब चौक थाने के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। महंत ने कहा कि संपत्ति पर विवाद है और मामला कोर्ट में है। पढ़ें पूरी खबर... 5. MP में बेटे से वोट डलवाने वाले जिला पंचायत सदस्य पर FIR, पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड मध्य प्रदेश के भोपाल में 7 मई को जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया। अब पिता पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया। हेड कॉन्स्टेबल लाइन अटैच है। मेहर ने खुद ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।पढ़ें पूरी खबर... 6. सिरोही में बहनों की विदाई से पहले करंट लगने से भाई की मौत सिरोही में बहनों की विदाई से पहले करंट लगने से भाई की मौत हो गई। पिंडवाड़ा तहसील के अजारी गांव में गुरुवार सुबह 7 बजे दो बहनों चंदा और सूरता की बारात आई थी। 10 बजे फेरे (शादी) हुए थे। उनकी विदाई की तैयारी चल रही थी। करीब 11:30 बजे उनका बड़ा भाई छोगा राम (30) बर्तन धोने के लिए जा रहा था। इसी दौरान वह वहां लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह वहीं गिर गया। पढ़ें पूरी खबर… 7. सरकार की रिपोर्ट- 65 साल में हिंदुओं की आबादी 7.8% गिरी: ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप रिपोर्ट बताया भारत में 1950 से लेकर 2015 तक हिंदुओं की आबादी में 7.8% की गिरावट आई है। जबकि मुस्लिम की आबादी में 43.15% का इजाफा हुआ। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट करार दिया। प्रियंका गांधी ने कहा- 'हमें उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो लोगों के जीवन से जुड़े हैं। भाजपा अपने हिसाब से मुद्दे बनाती है।पढ़ें पूरी खबर... 8. राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी पद से सुधीर भंडारी का इस्तीफा राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (RUHS) के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सुबह राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था। इसके बाद दिन में उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए फर्जी एनओसी मामले में सरकार पहले ही एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा को उनके पद से हटा चुकी है। पढ़ें पूरी खबर... 9. सलमान की ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना की एंट्री, पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करेंगे दोनों सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना की एंट्री हो गई है। फिल्म मेकर्स ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह अनाउंसमेंट की। सलमान और रश्मिका पहली बार साथ काम करेंगे। इसे ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले ए.आर मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।पढ़ें पूरी खबर... 10. कोटा में पति-पत्नी के झगड़े में बेटे की जान गई कोटा में एक युवक ने चाकू मारकर अपने बेटे की हत्या कर दी। घटना बोरखेड़ा थाना इलाके की दोपहर करीब एक बजे की है। नया नोहरा इलाके में रहने वाले जसवंत और उनकी पत्नी मूर्ति के बीच झगड़ा चल रहा था। जसवंत ने पत्नी पर चाकू से वार किया। 10 साल का बेटा लविश मां को बचाने आया तो पिता ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। मूर्ति का इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

(image/gif)

Allu Arjun: चुनाव लड़ रहे पवन कल्याण को मिला अल्लू अर्जुन का साथ, 'पावर स्टार' के लिए अभिनेता ने कही यह बात 9 May 2024, 4:31 am

अल्लू अर्जुन ने अभिनेता और राजनेता पवन कल्याण को उनकी राजनीतिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं। तेलुगु सुपरस्टार सोशल मीडिया पर अभिनेता ने एक भावुक नोट के जरिए अपनी दिल की बात कही है।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में माना, राज्यों में जांच के लिए भेजते हैं सीबीआई- प्रेस रिव्यू 9 May 2024, 4:12 am

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को केंद्र सरकार ने स्वीकार किया कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को राज्यों में जांच के लिए भेजती है.

Chardham Yatra: ऑफलाइन पंजीकरण...ऋषिकेश में 12 काउंटर भी पड़े कम, भीड़ नियंत्रण करने में प्रशासन का फूल रहा दम 9 May 2024, 3:32 am

चारधाम यात्रा पंजीकरण के लिए शुरू की गई टोकन की व्यवस्था से यात्री परेशान हो रहे हैं। दूसरे दिन भी कई यात्रियों का जब काउंटर पर नंबर आया तो उनसे टोकन मांग लिया गया।

मुझे आगे नहीं पढ़ना...मैसेज भेजकर कोचिंग छात्र लापता:लिखा- 5 साल के लिए घर छोड़ रहा हूं; कोटा में कर रहा था NEET की तैयारी 9 May 2024, 3:31 am

'मैं आगे पढ़ाई नहीं करना चाहता। पांच साल के लिए घर छोड़ रहा हूं। मैं कोई गलत कदम नहीं उठाऊंगा।' पिता और रिश्तेदारों के मोबाइल फोन पर 6 मई को यह टेलीग्राम मैसेज भेजकर कोचिंग स्टूडेंट राजेंद्र प्रसाद मीना (19) लापता हो गया। वह कोटा के विज्ञान नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर से NEET की तैयारी कर रहा था। इसी इलाके में पीजी में रहता था। राजेंद्र मूल रूप से बामनवास (गंगापुर सिटी) का रहने वाला था। बेटे के मैसेज के बाद परिजन कोटा आए। विज्ञान नगर पुलिस थाने में बुधवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस उपाधीक्षक योगेश शर्मा ने बताया- स्टूडेंट ने 6 मई को अपने माता-पिता को मोबाइल पर मैसेज किया था। इसमें यह भी लिखा था- कोई भी मुझसे संपर्क न करे क्योंकि मैं अपना सिम तोड़ दूंगा और मोबाइल फोन बेच दूंगा। मेरे पास आठ हजार रुपए हैं। अगर जरूरत पड़ी तो परिवार और अन्य रिश्तेदारों से संपर्क करूंगा। उसने मैसेज में अपनी मां को चिंता न करने के लिए कहा है। यह आश्वासन भी दिया कि वह कोई गलत कदम नहीं उठाएगा। NEET देने के बाद परिवार से की थी बात स्टूडेंट के मामा भूपेंद्र मीणा ने बताया कि राजेंद्र तीन साल से कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था। 2 साल पहले भी उसने एग्जाम दिया था, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ था। उसका 5 मई को NEET का पेपर था। एग्जाम के बाद उसने अपने घरवालों से बात की थी। तब भी उसने किसी तरह की कोई परेशानी की बात नहीं कही। दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे उसका मोबाइल बंद हो गया। इससे पहले उसने पिता जगदीश मीना को टेलीग्राम मैसेज भेजा था। दोस्तों से कहा था- गांव जा रहा हूं स्टूडेंट की लास्ट लोकेशन विज्ञान नगर ही आ रही है। पुलिस को शुरुआती जांच में यह पता लगा है कि वह साथ रह रहे दोस्तों से यह कहकर निकला था कि अपने गांव जा रहा है।

(image/jpeg)

केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के वीडियो पर क्यों ख़फ़ा हुए सोशल मीडिया यूज़र्स? 9 May 2024, 2:50 am

आईपीएल में बीती रात लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद मैदान से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग ग़ुस्से में हैं. लोग केएल राहुल से लखनऊ जायंट्स छोड़ने के लिए कह रहे हैं.

Narendra Dabholkar: कौन थे नरेंद्र दाभोलकर, अंधविश्वास के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले के साथ आखिर क्या हुआ था? 9 May 2024, 2:46 am

Narendra Dabholkar: नरेंद्र दाभोलकर महाराष्ट्र के एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने समाज में प्रचलित अंधविश्वास का मुकाबला करने के लिए आंदोलन चलाए थे। पुणे में 2013 में दाभोलकर की हत्या कर दी गई थी। 

Indore News: इंदौर में दिल दहलाने वाला हादसा, युवक को रौंदकर भागा ट्रक, सड़क पर पड़े शव को नोचते रहे कुत्ते 9 May 2024, 2:20 am

ट्रक का पिछला पहिया उसके शरीर पर चढ़ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक्कर के बाद न दोपहिया बाइक सवार रुके और न ट्रक ड्रायवर। धर्मेंद्र का शव सड़क पर पड़ा रहा। इस बीच दो सफेद कुत्ते आकर शव को नोचने लगे।

अभिषेक और ट्रेविस हेड के चौकों-छक्कों की बारिश में बह गई लखनऊ सुपर जायंट्स 9 May 2024, 1:57 am

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने चौकों और छक्कों की बारिश करके सबसे तेज़ लक्ष्य पाकर सनराइज़र्स हैदराबाद को मात्र 9.4 ओवरों में 10 विकेट से जीत दिला दी.

Padma Award: सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज दिवंगत फातिमा बीवी को पद्म भूषण; जानें कौन-कौन किया गया सम्मानित 9 May 2024, 1:31 am

Award: सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज दिवंगत फातिमा बीवी को मरणोपरांत पद्म भूषण, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

संभलः कई मुस्लिम मतदाताओं ने लगाया पुलिस पर पिटाई का आरोप, क्या कह रहा है प्रशासन? ग्राउंड रिपोर्ट 9 May 2024, 1:11 am

यूपी के संभल में तीसरे चरण के मतदान के दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने ये आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें बूथ से मारपीट कर खदेड़ दिया. मंगलवार को संभल में आख़िर हुआ क्या था.

Narendra Dhabholkar Case: हत्या, सीबीआई जांच से फैसले की घड़ी तक; नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड की पूरी कहानी 9 May 2024, 12:35 am

Narendra Dabholkar Murder Case: सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले में अदालत 10 मई को अपना अंतिम फैसला सुना सकती है। 2013 में पुणे में दाभोलकर की हत्या कर दी गई थी। 2014 में इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था। 

अंबानी-अदानी का नाम लेकर पीएम मोदी का पहली बार कांग्रेस पर हमला, राहुल गांधी बोले- घबरा गए क्या? 9 May 2024, 12:34 am

पीएम मोदी के अंबानी, अदानी का नाम लेकर कांग्रेस को घेरने के मामले में कौन क्या कह रहा है? अतीत में राहुल गांधी अंबानी और अदानी को लेकर क्या कुछ कहते रहे हैं और इन दोनों समूहों ने राहुल के आरोपों पर क्या जवाब दिया था.

Haryana Politics: सीएम नायब सिंह बोले- कांग्रेस खो चुकी जनता का विश्वास; पूर्व सीएम से मिलने पहुंचे JJP विधायक 9 May 2024, 12:07 am

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के लोग विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे, तब हमने विश्वास मत हासिल किया।

Tamil Nadu: विरुधुनगर में शिवकाशी के पास पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट; नौ लोगों की मौत, 10 घायल 8 May 2024, 10:59 pm

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के पास एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट हुआ। इस दौरान चार लोगों की मौत की खबर है। हादसे में 10 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

मुंबई के अस्पताल में कथित तौर पर मोबाइल टॉर्च की लाइट में सिज़ेरियन डिलीवरी का क्या है मामला 8 May 2024, 3:59 am

पीड़ित परिवार का कहना है कि बिजली गुल होने पर मोबाइल की टॉर्च लाइट जलाकर महिला की सिज़ेरियन डिलीवरी की गई, जिसके बाद मां और बच्चे की मौत हो गई.

हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों का बीजेपी से किनारा, कितने ख़तरे में है नायब सैनी की सरकार? 7 May 2024, 3:32 pm

तीनों निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के साथ पत्रकारों से बात की है.

नेपाल के 100 रुपये के नोटों पर नए नक़्शे से भारत क्यों है ख़फ़ा 7 May 2024, 1:20 pm

सौ रुपये के नोट पर छपे नक़्शे पर भारत की आपत्ति का नेपाल ने क्या जवाब दिया है?

इसराइल ग़ज़ा युद्ध: हमास के किस फ़ैसले ने बढ़ाई बिन्यामिन नेतन्याहू की मुश्किल 7 May 2024, 11:56 am

इसराइल की अब तक यही सोच रही थी कि हमास युद्ध विराम के उस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा जिसे अमेरिका ने 'असाधारण रूप से उदार' बताया था.

सप्तपदी, कन्यादान या मंगल सूत्र? हिंदू विवाह को क्या कानूनी बनाता है 7 May 2024, 9:32 am

हाल के कुछ अदालती फैसलों ने हिंदू विवाह की मान्यता को लेकर बहस छिड़ गई है.

सप्तपदी, कन्यादान या मंगल सूत्र? हिंदू विवाह को क्या कानूनी बनाता है 7 May 2024, 9:32 am

हाल के कुछ अदालती फैसलों ने हिंदू विवाह की मान्यता को लेकर बहस छिड़ गई है.

Find here malayalam news papers, denik bhaskar news paper today, sambad news paper, denik bhaskar news paper, malayala manorama newspaper, divya bhaskar news paper, tamil news papers, today tamil news paper, divya bhaskar gujarati news paper, kannada prabha news paper, sakshi news paper today ap, etemaad daily, kolkata news paper, udayavani news paper, prajavani chinakurali paper, mathrubhumi news paper today in malayalam, karavali munjavu newspaper today, udayavani news paper today, the siasat daily, denik bhaskar news paper today jaipur, maharashtra times newspaper today, daily all news paper and deshabhimani e paper update news through Rashtra News RSS Reader.