बलरामपुर में 12वीं के 2 छात्रों ने किया टॉप:एक ही स्कूल के हैं स्टूडेंट, एक के पिता चौकीदारी, तो दूसरे करते हैं मजदूरी 9 May 2024, 12:56 pm

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बलरामपुर जिले की बरती कला शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के 2 छात्रों ने 12वीं कक्षा में टॉप-10 में जगह बनाई है। 6 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे। दोनों ने जिले का नाम रोशन किया है। जानकारी के मुताबिक, पीयूष कनौजिया ने 95.60 अंक के साथ 7वां स्थान और साहिल खान ने 95.20 अंक लाकर 9वां स्थान हासिल किया है। इस सफलता का श्रेय दोनों छात्रों ने अपने माता-पिता और शिक्षक को दिया है। टॉप-10 में जगह बनाने का था लक्ष्य बरती कला स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि, स्कूल सत्र शुरू होते ही हम लोगों ने एक लक्ष्य बनाया था कि प्रदेश में इस बार हमारे विद्यालय से बच्चे टॉप-10 में रहें। इसके लिए लगातार मेहनत करते रहे। जिसका परिणाम आज मिला है। पिता करते हैं वन विभाग में चौकीदारी पीयूष कनौजिया के पिता ने बताया कि वो वन विभाग में चौकीदारी करते हैं। वहीं, साहिल खान के पिता ने बताया कि वो मजदूरी कर अपने बेटे को पढ़ रहे हैं।

(image/jpeg)

भगवान परशुराम जयंती पर गुफा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना:स्थान शुद्धिकरण के साथ जन्मोत्सव की तैयारी पूर्ण, प्रात: 6 बजे होगा पंचामृत स्नान 9 May 2024, 12:55 pm

श्रीहरि विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव शुक्रवार को गुफा मंदिर और शिवाजी नगर स्थित परशुराम मंदिर में मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम गुफा मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। गुरुवार को स्थान शुद्धिकरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। शुक्रवार को प्रात: 6 बजे भगवान परशुराम का पंचामृत स्नान कराया जाएगा। वहीं 7 बजे लालघाटी स्थित देवी मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होगी, जो मुख्य मार्गों से होती हुई गुफा मंदिर पहुंचेगी। जिसमें 1100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल होंगी। गुफा मंदिर के लेखराज शर्मा ने बताया कि पहले भगवान परशुराम की छोटी प्रतिमा का अभिषेक, सहस्त्रनाम जाप और पूजन किया जाएगा। भगवान के श्रृंगार, आरती और पूजन के बाद मंदिर प्रांगण में स्थापित बड़ी प्रतिमा की पूजन होगी। फूलों से श्रृंगार के बाद महाआरती की जाएगी। राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि पूजा-अर्चना के दौरान ब्राह्मण मंत्रोच्चार करेंगे और 1100 ब्राह्मण शंखनाद करेंगे। महाआरती 1100 दीपकों से की जाएगी। तत्पश्चात प्रसाद और महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। कलश यात्रा का होगा स्वागत कलश यात्रा के मार्ग में विभिन्न हिंदू संगठन पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके लिए विभिन्न संगठन अपनी-अपनी टेबल लगाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण गुफा मंदिर में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो गईं। गुरुवार को भगवान की प्रतिमा के समक्ष टेंट लगाया गया और मंच तैयार किया गया है। इसके अलावा शीतल पेयजल एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं जुटा ली गई हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। शिवाजी नगर स्थित मंदिर में भी आयोजन शिवाजी नगर स्थित परशुराम मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। मंदिर के पुजारी संजीव शर्मा ने बताया कि सुबह भगवान का अभिषेक, भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम का जाप, पूजन और हवन किया जाएगा। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

(image/jpeg)

Ips रामेंद्र विक्रम सिंह समेत 17 पर एफआईआर का आदेश:कूटरचित दस्तावेज बनाने, विद्यालय की सोसाइटी के कागजातों में धोखाधड़ी का आरोप 9 May 2024, 12:54 pm

वरिष्ठ आईपीएस अफसर रामेंद्र विक्रम सिंह सहित 17 व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश जिला अदालत से हुआ है। शहर के शिवकुटी थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिया है। कोर्ट ने कहा है कि रिपोर्ट दर्ज कर विधि अनुसार विवेचना करें। मामला सोसाइटी के कूटरचित दस्तावेज बनाने, फर्जी हस्ताक्षर करने और धोखाधड़ी से जुड़ा है। प्रार्थिनी बलराम शैक्षिक एवं समाज सुधार समिति सिरहरी मेजा प्रयागराज की सचिव हैं। समिति द्वारा एक महाविद्यालय स्व० बलराम सिंह स्मारक महाविद्यालय दिघारगढ़, बलिया संचालित किया जाता है, जिसकी आवेदिका प्रबन्धक हैे। उनका आरोप है कि विपक्षी रामेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रार्थना पत्र में वर्णित अपने 16 सहयोगियो के साथ मिलीभगत करके बेईमानी की मंसा से उमा सिंह सचिव, प्रबन्धन समिति बलराम शैक्षिक एवं समाज सुधार समिति सिरहरी मेजा प्रयागराज के फर्जी हस्ताक्षर करके बेइमानी से कई तारीखों पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए। आईपीएस समेत अन्य पर आरोप आवेदिका का आरोप है कि रामेन्द्र विक्रम सिंह ने बेईमानी से वर्ष 2017-तथा वर्ष 2022-2023 के लिए सोसाइटी के सामान्य निकाय के सदस्यो की एक सूची तैयार की और श्रीमती उमा सिंह के फर्जी हस्ताक्षर करके उक्त 16 सदस्यो के साथ षडयंत्र करके मिलीभगत से बनाया और ये फर्जी दस्तावेज तैयार कर सहायक रजिस्ट्रार के कार्यालय में जमा कराये गये है। अन्य 16 सदस्यो ने इस फर्जीवाड़े को करने में रामेन्द्र विक्रम सिंह की मदद की है। अदालत ने क्या किया है आदेश अदालत ने कहा पत्रावली के साथ संलग्न प्रपत्रो के अवलोकन से विपक्षीगण के विरूद्ध प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध का कारित होना परिलक्षित होता है, जिसके सम्बन्ध में विवेचना की आवश्यकता है। श्रीमती उमा सिंह द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर थानाध्यक्ष शिवकुटी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार विवेचना करना सुनिश्चित करे।

(image/jpeg)

जालौन में नहर में डूबे किशोर का मिला शव:दोस्त के साथ नहाने गया था, दोनों डूबने लगे, एक को लोगों ने बचा लिया 9 May 2024, 12:53 pm

जालौन में बुधवार शाम को दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया 12 साल का किशोर डूब गया। गोताखोरों ने खोजने का प्रयास किया, मगर कहीं भी उसका पता नहीं चल सका था। गुरुवार को एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया और जाल बिछाने के बाद उसके शव को खोज निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना एट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिरौना के बाहर से निकली हमीरपुर शाखा नहर के गौ घाट की थी। यहां गर्मी से राहत पाने के लिए बुधवार को कुछ किशोर नहर में नहाने गए थे। जिसमें अंश कुमार (12) का पुत्र दीपक चौधरी और समर कुमार (13) पुत्र चन्द्रप्रकाश अपने साथियों के साथ नहर में नहा रहा था। उसी दौरान दोनों बच्चे डूब गए थे। जिसमें समर कुमार को बचा लिया गया था, पर अंश पानी के तेज बहाव में डूब गया था। इसकी खोजबीन के लिए पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली थी और जाल भी बिछाया था, मगर उसका सुराग नहीं मिल सका था, जिस पर बुधवार सुबह एसडीआरएफ को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर अंश के शव को खोज निकाला। इसके बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर अंश के शव मिलने की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।

(image/jpeg)

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का लखनऊ में चुनावी मंथन:पांचवें चरण की 4 सीटों पर की तय होगी रणनीति, नेताओं पदाधिकारियों के जीत का टिप्स 9 May 2024, 12:53 pm

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरूवार को लखनऊ पहुंचे। वो पार्टी के मुख्यालय में नेताओं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। पांचवें चरण की 4 लोकसभा सीटों के पदाधिकारी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें लखनऊ, मोहनलालगंज उन्नाव और रायबरेली लोकसभा सीट शामिल है। इस बैठक को 4 चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में विधायक, एमएलसी और चुनाव प्रभारी। दूसरे चरण में चुनाव सहप्रभारी,पन्ना प्रमुख, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और क्षेत्रीय अध्यक्ष का नाम है। तीसरे और चौथे चरण में प्रदेश के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ संवाद की योजना है। सीएम और डिप्टी सीएम भी रहेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी रहेंगे। इसके साथ ही संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और इन सभी लोकसभा सीटों के प्रभारी और क्लस्टर इंचार्ज से भी अलग-अलग सीटों के चुनाव पर चर्चा किया जाना है। इसके साथ ही भाजपा की तरफ से चलाए जा रहे सभी चुनावी अभियानों की समीक्षा भी राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाधिकारियों के साथ कर रहे हैं।

(image/gif)

स्ट्रीट लाइट के लिए बनेगा अलग कंट्रोल रूम:एक फोन कॉल पर होगा शिकायतों का निस्तारण; 1500 CCMS का सिस्टम किया जाना है दुरुस्त 9 May 2024, 12:52 pm

शहर में लगी स्ट्रीट लाइट अब दिन होते ही बंद और शाम ढलते ही अपने आप ऑन हो जाएंगी। स्ट्रीट लाइटों की शिकायत व निस्तारण के लिए एक अलग कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्था ईईएसएल कंपनी द्वारा लगाए गए 4200 CCMS (सेंट्रल कन्ट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम) लगाए गए थे। इसमें करीब 1500 खराब पड़े हैं। इसके लिए नगर आयुक्त ने सर्वे के लिए कहा। जिससे सिस्टम 100 प्रतिशत कार्य कर सके। शहर में 1.30 लाख स्ट्रीट लाइट नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में 1 लाख 30 हजार स्ट्रीट लाइट लगी हैं। शहर की 80 हजार स्ट्रीट लाइट में अनुबंध के तहत सीसीएमएस सिस्टम लगाया गया है। अन्य के लिए सर्वे कर नई लगी स्ट्रीट लाइट को भी सिस्टम से जोड़ा जाएगा। बीते 2 सालों में नई लगाई गई स्ट्रीट लाइट अभी मैनुअल ऑन-ऑफ की जाती हैं। 27 प्रतिशत बचेगी बिजली मार्ग प्रकाश विभाग प्रभारी आरके पाल ने बताया कि सीसीएमएस से स्ट्रीट लाइट के बिजली खर्च में 27 प्रतिशत की कमी आएगी। स्मार्ट सिटी में बने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से इसे कनेक्ट किया जाएगा, जिसमें स्ट्रीट लाइट से जुड़ी कंप्लेन का सुना जाएगा। 24 घंटे खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जाएगा। बैठक में स्मार्ट सिटी के आईटी प्रभारी राहुल सब्बरवाल भी मौजूद रहे।

(image/jpeg)

मानसा में AAP उम्मीदवार का आरोप:बोले- सुखबीर बादल पंजाब पर 3.5 लाख करोड़ का कर्ज छोड़ गए, सरकार आज तक चुका रही 9 May 2024, 12:52 pm

बठिंडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह ने पूर्व की सुखबीर बादल सरकार पर बड़ा आरोपी लगाया है। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल की सरकार पंजाब पर साढ़े 3 लाख का कर्ज छोड़कर गई थी। बता दें कि बठिंडा से आप के उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुड़ियां द्वारा गुरुवार को मानसा जिले के विभिन्न गांव में चुनाव प्रचार किया गया। इस दौरान उन्होंने गांव बुर्ज दिलवां में संबोधित करते हुए कहा के पंजाब सरकार पंजाब का विकास बड़े स्तर पर कर रही है। परमपाल कौर पर भी आम उम्मीदवार की प्रतिक्रिया उन्होंने कहा कि आज लोग विकास को देखते हुए पंजाब में आपके लोग आम आदमी पार्टी को पंजाब में जीत दिलाने के लिए उतावली है, वहीं उन्होंने परमपाल कौर द्वारा ड्यूटी ज्वाइन ना करने के सवाल में बोलते हुए कहा कि परमपाल कौर का केस पंजाब सरकार देख रही है। वह अपना चुनाव प्रचार कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल द्वारा पंजाब सरकार पर 3.30 लाख करोड़ का कर्ज छोड दिया था। जिसका आज भी पंजाब सरकार ब्याज भर रही है। पंजाब का विकास भी कर रही है लेकिन पंजाब सरकार ने कोई भी ऐसा कर्ज नहीं लिया जिसका बोझ पंजाब के लोगों पर पड़े।

(image/jpeg)

आबकारी विभाग ने पकड़ी 20 पेटी शराब, दो गिरफ्तार:इंदौर की ओर से आ रही थी कार, बालगढ़ बायपास टोल के पास पकड़ा 9 May 2024, 12:50 pm

देवास जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग के दल ने गुरुवार को वृत्त देवास स में मुखबिर सूचना के आधार पर बालगढ़ बायपास टोल के पहले इंदौर की ओर से आ रही कार को रोका, जिसमें 2 व्यक्ति चेतन सिंह एवं नागेश्वर परिहार बैठे हुए थे। कार की तलाशी लेने पर कार से 17 पेटी बीयर केन एवं 3 पेटी विस्की, कुल 230 बल्क लीटर बरामद हुई, जो दोनों व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर परिवहन की जा रही थी। विभाग द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) का उल्लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जब्त सामग्री तथा वाहन का बाजार मूल्य लगभग 4 लाख 31 हजार रुपए है।

(image/jpeg)

नव विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी:मायके पक्ष ने दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया 9 May 2024, 12:49 pm

विदिशा के इकोडिया गांव में 21 वर्षीय नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, इकोदिया गांव में रहने वाली 21 वर्षीय सविता शाक्य ने अपने घर में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई। जिला चिकित्सालय के उसका पीएम कराया गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सविता शाक्य मूल रूप से भोपाल की निवासी है और सगी बड़ी बहन के देवर से उसने दो महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था। ससुराल वालों ने प्रेम विवाह को स्वीकार कर लिया था। अब अचानक सविता के फांसी लगाने से दोनों परिवार सकते में आ गए। मृतका सविता शाक्य के भाई और मामा ने इस मामले में मृतका के पति नेतराम पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाए। वहीं नेतराम के बड़े भाई और मृतका सविता के जेठ का कहना है कि उनके ससुराल में छोटी साली का विवाह था, जिसमें सविता के माता-पिता ने बड़ी बेटी को बुलाया लेकिन सविता को नहीं बुलाया, जिससे दुखी होकर यह कदम उठाए हो। वहीं नेतराम का कहना है कि दहेज मारपीट या गाली गलौज के आरोप झूठे हैं, दहेज चाहिए होता तो हम प्रेम विवाह नहीं करते, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ससुराल के लोग लगातार उन्हें और उनकी पत्नी को भोपाल आने पर मारपीट की धमकी देते थे। उससे वह दुखी थी। मामले को लेकर कोतवाली थाना टीआई मनोज दुबे का कहना है कि फिलहाल पीएम करवाया है। मामले की जांच की जा रही है। सभी पक्षों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

भारत-नेपाल खुली सीमा पर पर रखें नजर:प्रेक्षकों ने दिए निर्देश, चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की, स्ट्रांग रूम की व्यवस्था देखी 9 May 2024, 12:48 pm

श्रावस्ती में छठे चरण में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए श्रावस्ती मे मतदान होना है। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरीके से व्यवस्थाओं में लगा हुआ है। वहीं चुनाव आयोग के द्वारा सामान्य प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक की भी जिले में तैनाती कर दी है। जो जरूरी निरीक्षण के साथ व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे। वहीं भारत नेपाल की खुली सीमा पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांग रूम, मतगणना का कार्य कराया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर आज सामान्य प्रेक्षक किशोर कुमार, पुलिस प्रेक्षक ओमापति जामवाल ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दरअसल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक ने निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया। वहीं इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेक्षकों को स्ट्रांग रूम और मतगणना को लेकर अब तक की गई सभी तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं बताया कि दोनों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग स्ट्रांगरूम और मतगणना हाल तैयार कराए जा रहे हैं। वहीं सभी जगह पर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। स्ट्रांगरूम, पोलिंग पार्टियों की रवानगी तथा मतगणना आदि सभी कार्यों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराया जाएगा। वाहनों की पार्किंग तथा सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम भी किए जाएंगे।

(image/jpeg)

भीषण गर्मी के चलते उदयपुर में स्कूलों का समय बदला:कलेक्टर ने निकाले आदेश, सभी स्कूलों का समय 16 मई तक लागू होगा 9 May 2024, 12:48 pm

उदयपुर में भीषण गर्मी के चलते ​जिला कलेक्टर ने स्कूलों का समय बदलने का आज आदेश निकाला है। इसके तहत अब 10 से 16 मई तक सभी स्कूलों के लिए नया समय लागू होगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा उदयपुर ने कलेक्टर को अवगत कराया कि भीषण गर्मी के दौर को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त गैर सरकारी एवं सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों का विद्यालय समय प्रातः 07.30 बजे से 11 बजे तक किया जा सकता है। कलेक्टर ने भीषण गर्मी को देखते हुए आज निकाले आदेश में कहा कि 16 मई तक तक जिले के समस्त गैर सरकारी एवं सरकारी विद्यलायों के संचालन का समय प्रातः 07.30 बजे से 11.30 बजे तक रहेगा। आदेश जिले के सभी राजकीय, निजी एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू किया और कहा कि विद्यालय स्टाफ का समय शिविरा पंचाग के अनुसार रहेगा।

(image/jpeg)

बीकानेर में पारा 45 के पार:पतंगबाजी पर दिखा साफ असर, निगम ने करवाया सड़कों पर पानी का छिड़काव 9 May 2024, 12:47 pm

बीकानेर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर गया है। गर्मी का असर आखाबीज पर होने वाली पतंगबाजी पर भी साफ देखने को मिला है, वहीं सड़कों पर छाया सन्नाटा कर्फ्यू जैसा अहसास करा रहा है। पारा बढ़ने के कारण नगर निगम ने शहर के कई क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड गाड़ियों से पानी का छिड़काव किया है। बीकानेर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकला था और आज अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। अभी अक्षय तृतीया के दिन भी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। तापमान में इस बढ़ोतरी का असर बीकानेर स्थापना दिवस पर भी साफ देखने को मिला। जहां पारा बढ़ने के कारण पतंगबाज छत पर परेशान होते रहे। पतंगबाजी हुई लेकिन आम दिनों की तुलना में कम रही। शहरी परकोटे के भीतर भी दोपहर में इक्का दुक्का ही पतंग नजर आई। अब दोपहर ढलने के साथ ही लोग छतों पर पहुंचना शुरू हुए हैं। बीकानेर के आसमान में आज के दिन हजारों की संख्या में पतंगें धूप में भी डोलती नजर आती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। बीती रात न्यूनतम तापमान भी बढ़ गया। न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों में पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान सामान्य से ज्यादा है। भीषण गर्मी को लेकर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित गुरुवार को एक्शन में नजर आई। महापौर के निर्देश पर नगर निगम ने शहर के व्यस्ततम बाजारों और मुख्य मार्गों पीबीएम रोड, केईएम रोड़, रानी बाजार, जूनागढ़, स्टेशन रोड, जस्सूसर गेट रोड पर पानी का छिड़काव करवाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को इस काम में लगाया गया है। तापमान जब जब इतना बढ़ेगा, तब तब शहर के मुख्य मार्गों पर पानी के छिड़काव के आदेश दिए गए हैं।

(image/jpeg)

15 माह के मासूम ने निगला शेविंग ब्लेड:तड़के 4 बजे 3 विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने ऑपरेशन कर बचाई जान 9 May 2024, 12:47 pm

खेल-खेल में धारदार आधी ब्लेड निगलने के बाद भी एक 15 माह का मासूम सुरक्षित बच गया। शहडोल के मेडिकल कॉलेज में बच्चे के गले का गुरुवार को सफल ऑपरेशन किया गया और उसके गले में फंसे धारदार ब्लेड को बाहर निकाला। मासूम बच्चे को बीती रात रात मेडिकल भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के ग्राम अंदारी निवासी राम प्रताप सिंह का 15 माह का मासूम बच्चा रोहित सिंह बुधवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। इस बीच उसने खेलते समय जमीन पर पड़े धारदार ब्लेड का आधा टुकड़ा निगल लिया। जो बच्चे के श्वास नली में जाकर फंस गया। कुछ देर बाद बच्चे ने उल्टी करना करना शुरू कर दिया। साथ ही उसे सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। इसके बाद रात में ही परिजन बच्चे को लेकर मेडिकल कॉलेज शहडोल पहुंच गए। यहां भर्ती करने के बाद जब एक्सरे किया गया तो गले के श्वास नली मे एक वस्तु फंसी हुई नजर आई। तड़के 4 बजे ही शुरू किया ऑपरेशन रात में प्रारंभिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज में पदस्थ ईएनटी सर्जन और एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर इजहार खान ने अपने सहयोगी डॉक्टर उमेश पटेल और डॉक्टर ऋतु के साथ गुरुवार तड़के 4 बजे लगभग दूरबीन पद्धति से बच्चे के गले में फंसी हुई ब्लेड को बाहर निकाला। बच्चे ने दांतों से चबा लिया था ब्लेड डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के गले में ब्लेड का आधा टुकड़ा था। जिसे बच्चे ने मुंह में डालकर चबाया तो वह मुड़ गई और फिर श्वास नली में जाकर फंस गई। बहरहाल मेडिकल कॉलेज की टीम ने डीन डॉक्टर गिरीश बी रामटेके से मार्गदर्शन प्राप्त कर बच्चे का दूरबीन पद्धति से सफल ऑपरेशन कर उसे एक नया जीवन प्रदान किया है। डॉक्टर इजहार खान ने बताया कि बच्चा अब पूरी तरह नार्मल है। कुछ समय ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद उसे यहां से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

(image/jpeg)

कासगंज में मौत का कारण पूछने पर डॉक्टर की धमकी,VIDEO:मरीज के परिजनों से कहा - मैं कोई ऐसा-वैसा डॉक्टर नहीं हूं, 300 विधायक साथ लेकर घूमता हूं 9 May 2024, 12:46 pm

कासगंज में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। मरीज के परिजनों ने बताया की मौत का कारण जानने के लिए उन्होंने डॉक्टर से पूछा तो अस्पताल के डॉक्टर सुनील राजपूत ने धमकी दी। उन्होंने कहा की ऐसा वैसा डॉक्टर नहीं हूं। 300 विधायक साथ लेकर घूमता हूं। अस्पताल में हंगामा बढ़ता देख पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और मरीज के परिवार वालों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मामला अमापुर रोड स्थित सदा शिव हॉस्पिटल का है। बुधवार को हॉस्पिटल में रेलवे के रिटायर कर्मी चंदन सिंह (70) को सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद अस्पताल के डॉक्टर ने घायल को आगरा के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान चंदन सिंह की मौत हो गई। परिजनों चंदन सिंह के शव को आगरा से लाकर कासगंज आए और सदा शिव अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। गलत बिल बनाते रहे चंदन सिंह के साले ने बताया की उनके बहनोई कल सड़क हादसे में घायल हो गए। इलाज के लिए सदा शिव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल वालों ने इलाज किया फिर आगरा रेफर कर दिया। जहां रात में उनकी मौत हो गई। सदा शिव हॉस्पिटल वाले नाजायज पैसे लेने के लिए गलत इलाज करके गलत बिल बनाते रहे। आगरा के डॉक्टर ने बताया की कासगंज में जहां इनका इलाज किया गया, वहां, पेशाब की नली डालने से इनकी पेशाब के रास्ते की झिल्ली फट गई है। जिसके कारण इनकी मौत हुई। जब हम कासगंज में डॉक्टर से मौत का सही कारण पूछने आये तो डॉक्टर सुनील राजपूत ने अभद्रता की और धमकी दी। उन्होंने कहा की ऐसा वैसा डॉक्टर नहीं हूं। 300 विधायक साथ लेकर घूमता हूं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।

(image/jpeg)

डीएलओ की बैठक में बोके कलक्टर, पेयजल आपूर्ति हमारी प्राथमिकता:सभी एसडीओ गर्मी के मौसम में आमजन की पेयजल आपूर्ति की समस्याएं तुरंत निपटाएं 9 May 2024, 12:45 pm

जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। विभागीय कार्यों की समीक्षा के‌ लिए हुई बैठक में प्रमुख रुप से पेयजल‌ संबंधी मुद्दा छाया रहा‌। इस बैठक में विभागों के आपसी समन्वय के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रविंद्र कुमार, समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण, सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने बिजली, स्वास्थ्य और पानी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के साथ आमजन को राहत देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि पीएचईडी के कार्मिकों से पानी की सप्लाई सुनिश्चित करवाएं। भीषण गर्मी के मौसम से जुड़ी प्रमुख समस्याओं जैसे पानी, बिजली, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने संबंधी विशेष निर्देश दिए। इसके साथ ही बाल विवाह रोकथाम, मानसून समय में वृक्षारोपण, मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ से संबंधित मामलों का निस्तारण, संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय से निराकरण संबंधी आमजन को राहत देने वाले निर्णयों पर जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि उपवन संरक्षक नागौर के साथ समन्वय कर सभी उपखंड अधिकारी अपने-अपने उपखंड में उपखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों की बैठक लें और मानसून काल में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें। ग्रामीण विकास व पंचायती राज के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर पुरोहित ने कहा कि आवश्यकता होने पर पानी के टैंकर भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी। टैंकर परिवहन की नियमित जांच करते हुए साप्ताहिक रिपोर्ट भेजी जाएगी।

(image/jpeg)

दिव्यांग महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत:घर के आंगन में मिला शव, ससुराल पक्ष पर लगा हत्या का आरोप 9 May 2024, 12:44 pm

जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी राव कॉलोनी निवासी रीता प्रमाणिक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। रीता का शव घर के आंगन में पाया गया। इधर, घटना की सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मायके पक्ष ने मृतका के पति, देवर और ननद को पकड़ लिया। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ससुराल पक्ष को भी हिरासत में लिया और थाने ले गई जहां सभी से पूछताछ की जा रही है। ट्यूशन पढ़ा कर करती थी गुजारा इधर, मामले को लेकर मृतका के भाई अविनाश ने बताया कि जिस घर में उनकी दीदी रहती है वह घर उन्होंने ही बनवाकर रहने को दिया था। दीदी (रीता प्रमाणिक) बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर गुजारा करती थी। वहीं पति रघुवर सिंह भी आंखों से दिव्यांग है। रघुवर का भाई और बहन उक्त घर में कब्जा करना चाहते थे। इसके पूर्व भी रीता के साथ मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया गया था। आज उन्हे लोगों ने फोन पर बताया कि दीदी की हत्या कर दी गई है। जब वे घर पहुंचे तो पाया दी दीदी का शव आंगन में पड़ा हुआ है और सिर पर चोट के निशान भी है। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

(image/jpeg)

जींद में सरकारी टीचर का गजब कारनामा:चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए बन गया महिला; खुद को बताया गर्भवती, जांच कमेटी गठित 9 May 2024, 12:43 pm

हरियाणा के जींद में एक ऐसा चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए पुरुष टीचर को महिला टीचर बता दिया गया। साथ ही उसे गर्भवती भी करार दिया गया। फर्जीवाड़े में खुलासे के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा न केवल आश्चर्य प्रकट किया, बल्कि तुरंत प्रभाव से जांच बैठा दी। मामले की फाइल को कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के पास भी भेजा जाएगा। लोकसभा चुनाव को संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। इनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर क्लास वन तक के अधिकारी भी शामिल होते हैं। कर्मचारियों के पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी के अलावा एसएसटी, एफएसटी, वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो वीविंग टीम, फ्लाइंग स्क्वेड अनेक टीमों में ड्यूटी होती है। एक सत्य यह भी है कि कर्मचारी व अधिकारी अंत तक यही प्रयास करते हैं कि चुनाव में ड्यूटी न लगे। इसी बीच जिला प्रशासन के पास प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा चुनावी ड्यूटी से छुटकारा पाने के लिए सिफारिश पहुंचती हैं, लेकिन चुनाव ड्यूटी से छूट जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप केवल किसी विशेष परिस्थिति में ही दी जाती है। डीसी ने प्रिंसिपल व टीचर को किया तलब जींद के गांव डाहौला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से जिला प्रशासन के पास भेजे गए कर्मचारियों के डाटा में यहां पर कार्यरत पीजीटी शिक्षक सतीश कुमार को महिला कर्मचारी होने के साथ-साथ गर्भवती होना भी दर्शाया गया है। चूंकि चुनाव ड्यूटी लगाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर गर्भवती महिला के डेटा को नही उठाता। ऐसे में सतीश कुमार की कहीं भी ड्यूटी नही लगी। जब यह मामला जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा के समक्ष रखा गया तो डीसी ने इस मामले पर आश्चर्य प्रकट करते हुए ठोस कार्रवाई शुरू की। डीसी ने गुरुवार को इस केस में सीधे रूप से जुड़े पीजीटी सतीश कुमार, स्कूल प्राचार्य अनिल कुमार और स्कूल के कंप्यूटर ऑपरेटर मंजीत को अपने ऑफिस में तलब किया। उनसे कई बार पूछा कि यह सब कैसे हुआ है, लेकिन तीनों ने इसमें अपनी अनभिज्ञता जाहिर की। डीसी ऑफिस में मौजूद डीआईओ सुषमा देशवाल ने डीसी को बताया कि कुछ लोगों ने उनके पास आकर इस केस की मौखिक रूप से जानकारी दी थी और मामले की जांच करवाने की मांग की थी। इस पर उन्होंने डेटा देखा तो यह सही पाया गया। डीसी ने बैठाई जांच कमेटी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि कर्मचारी चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए इस तरह का कदम भी उठा सकते हैं, इसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। यह अपने आप में एक अनूठा और आश्चर्यजनक मामला है। उन्होंने बताया कि इस मामले में नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमिता कुमारी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बैठाई गई है। जांच कमेटी द्वारा इस सारे मामले की छानबीन की जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ-साथ इस केस की रिपोर्ट शिक्षा विभाग और निर्वाचन आयोग के पास में ही भेजी जाएगी।

(image/jpeg)

पटना BSNL एक्सचेंज ऑफिस में लगी आग:अंदर मौजूद थे कर्मचारी; मौके पर फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम 9 May 2024, 12:43 pm

पटना में मेन BSNL टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस में गुरुवार को अचानक आग लग गई। जिस वक्त आग लगी कर्मचारी ऑफिस के अंदर ही मौजूद थे। आग की सूचना मिलते ही सभी आनन-फानन में बिल्डिंग से बाहर निकले। जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मौजूद है। आग बुझाने की कोशिश जारी है। आग लगने से कैंपस में अफरातफरी का माहौल बन गया है। मौके पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट और दमकल कर्मी मौजूद हैं। लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। टेलीफोन केंद्र के मुख्य गेट पर तार लटकने के चलते पिछले हिस्से में फायर की गाड़ी नहीं पहुंच पा रही हैं। सड़क पर से ही आग वाली जगह तक पानी का पाइप पहुंचाया गया है। जीपीओ गोलंबर से भी पानी का प्रेशर दिया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की दो बड़ी गाड़ी पहुंच चुकी है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। जिस वक्त आग लगी उस वक्त कर्मचारी भी ऑफिस में मौजूद थे। खबर अपडेट की जा रही है...

(image/gif)

कबीर यात्रा कार्यक्रम में बाबूलाल भाट ने सुनाए गीत:लोक संगीत की बिखरी छटा, लुत्प होती कलाओं को दिया जा रहा है मंच 9 May 2024, 12:43 pm

भारतीय विद्या भवन और इन्फोसिस फाउंडेशन की ओर से कल्चरल आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत राजस्थान की लोक कलाओं, लुप्त होती कलाओं, कलाकारों और वरिष्ठ और उदीयमान कलाकारों को मंच प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में इस पहल की 106वीं कड़ी में गुरुवार को महाराणा प्रताप सभागार में कबीर यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें फागी के प्रसिद्ध लोक गायक बाबूलाल भाट और उनके दल की ओर से कबीर की रचनाओं का बहुत ही सुरीला गायन किया गया। इसमें श्रोता मंत्रमुग्ध नजर आए। श्रोताओं को मानों ऐसा लगा कि खुद कबीर ही चरखे पर कपड़ा बुनते हुए भजन गा रहे है। इसमें हनुमान सहाय बुनकर ने अपने लोकवाद्य यंत्र चौतारा पर मनुवा राम सुमिर ले, आसी थारे काम सुनाया। चंदन कुमार ने राग देस में चदरिया झीनी और बाबूलाल भाट ने न कछु राम बिना र और मन लागो मेरो यार फकीरी में जैसे कबीर के अमर भजन और प्रचलित दोहों का गायन किया। ढोलक पर महावीर राव, सारंगी पर अमीरुद्दीन, मजीरा पर परमेश्वर और चरी पर लव कुश ने संगत की। कबीर के उन चुनिंदा दोहों की व्याख्या भी की गई, जो किसी भी मनुष्य के जीवन में बहुत अधिक महत्व रखते है। कार्यक्रम का प्रारंभ गुरु गोविंद दोऊ खड़े दोहे के वाचन से हुआ। साथ ही आज के समय में युवा पीढ़ी के असह्य स्वभाव पर कबीर के दोहे निंदक नियरे राखिए की प्रासंगिकता पर व्यापक प्रकाश डाला गया।

(image/jpeg)

डॉक्टरों की टीम पहुंची हिंडोली अस्पताल:जांची मातृ शिशु स्वास्थ पोषण सेवाओं की गुणवत्ता, मौसमी बीमारियों के प्रबंधन के दिए निर्देश 9 May 2024, 12:42 pm

बूंदी के हिंडोली अस्पताल में गुरुवार को जयपुर से आई टीम ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण सहित अन्य चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की। डॉ. नवनीत सिंह कुंटेल के नेतृत्व में आई टीम ने अस्पताल में सरकारी योजनाओं के तहत संचालित सुविधाओं और उपचार की जानकारी ली। इसके अलावा अस्पताल आने वाले मरीजों की सुविधा और समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया। चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को जयपुर से पहुंची टीम ने ब्लाक के सबसे बड़े अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम के डॉक्टर नवनीत सिंह कुंटेल ने अभियान के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ सेवाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ मौसमी बीमारियों, लू -तापघात के प्रबंधन संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के भवन की स्थिति, साफ-सफाई, प्रसूति नियोजन दिवस, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच, शिशु टीकाकरण, सहित अन्य सुविधाओं की समीक्षा की। ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश मण्डवरा ने अस्पताल की चिकित्सकों की कमी, महिला चिकित्सक, सोनोग्राफी चिकित्सक की कमी से टीम को अवगत करवाया। वहीं, टीम ने अस्पताल की सुविधाओं पर संतोष जताया।

(image/jpeg)

भोपाल के पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर करोंद में मोक्षकल्याणक:तीर्थंकर कुंथुनाथ का चांदी के‎ कलशों से महामस्तकाभिषेक 9 May 2024, 12:42 pm

जैन धर्म के 17वें तीर्थंकर कुंथुनाथ भगवान का बुधवार को चंदन नगर करोंद स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मोक्षकल्याणक मनाया गया। वैशाख शुक्ल की एकम तिथि पर भगवान का सुबह चांदी के कलशों से महामस्तकाभिषेक, शांतिधारा, पूजन और आरती की गई। इस मौके पर णमोकार मंत्र, जाप और चालीसा पाठ भी हुआ। समाज के सदस्य अरविंद सिंघई ने बताया कि मोक्ष कल्याण पर ‎भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाकर ‎जनकल्याण के लिए प्रार्थना की गई।‎ इस मौके पर आलोक जैन, शालिनी,‎ सिद्धार्थ जैन सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे। शाम‎ को महाआरती और भजन के द्वारा भगवान की भक्ति की गई। ‎

(image/jpeg)

नालंदा से विदेश में सामान भेजना हुआ आसान:प्रधान डाकघर में खोला गया डाक निर्यात केंद्र, सिलाव का खाजा भेजा गया विदेश 9 May 2024, 12:41 pm

डाक विभाग नालंदा मंडल ने छोटे व्यवसाईयों के लिए विदेश में सामान निर्यात करने का रास्ता साफ कर दिया है। जिससे लघु एवं मंझीले वर्ग के व्यापारी अपने सामानों को विदेश निर्यात कर सकेंगे एवं लाखों रुपया मुनाफा कमा सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग ने डाक निर्यात केंद्र बिहार शरीफ प्रधान डाकघर में खोला है, जिससे व्यापारियों को अपने वस्तुओं को विदेशों में निर्यात करना आसान होगा। इसके लिए व्यापारियों के पास जीएसटी रजिस्ट्रेशन सहित इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड,बैंक डिटेल्स,आधार कार्ड एवं पैन कार्ड को डाक निर्यात केंद्र के पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर करना होगा।इसके बाद ग्राहक पोर्टल के माध्यम से अपने वस्तुओं को विदेश निर्यात कर सकेंगे। अमेरिका, दुबई और हांगकांग भेजा गया खाजा इसकी जानकारी देते हुए नालंदा के डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि छोटे वर्ग के व्यापारियों को प्रोत्साहित करने सहित नालंदा जिले के व्यापारियों को डाक निर्यात केंद्र से जोड़ने की पहल की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया की कस्टम्स क्लियरेंस भी डाकघर के अधिकारियों द्वारा कराया जाएगा। इस पहल में सिलाव के मां काली साह खाजा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सिलाव डाक निर्यात केंद्र के पहले ग्राहक बन गए हैं और उनके द्वारा अमेरिका, दुबई और हांगकांग के लिए स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ निर्यात किया जा रहा है। जिससे व्यापारियों एवं विदेशों में रहने वाले लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर श्री काली साह के संचालक संदीप कुमार सहित सचिन कुमार गोल्डफिश फैबिरिकेशन ने डाक विभाग का आभार व्यक्त करते हुए अपने जिले के लोगो को डाक विभाग से जुड़ने की अपील की है।

(image/jpeg)

नप की मनमानी के खिलाफ वार्ड पार्षदों का हंगामा:शेखपुरा में कार्यालय का किया घेराव, अध्यक्ष के खिलाफ जमकर की नारेबाजी 9 May 2024, 12:41 pm

शेखपुरा नगर परिषद प्रशासन और नगर परिषद अध्यक्ष की मनमानी को लेकर नगर परिषद शेखपुरा के दर्जनों वार्ड पार्षदों ने बड़ी संख्या में वार्ड पार्षद एकजुट होकर नगर परिषद कार्यालय के मुख्य दरवाजे के सामने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही नप के कार्यपालक पदाधिकारी का घेराव किया। आंदोलनकारी वार्ड पार्षदों ने जमकर नारेबाजी भी की। इन लोगों ने अपने आक्रोश से संबंधित ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी जे पी वर्मा को सुपुर्द किया। जिसमें मुख्य रूप से नगर परिषद के विकास कार्यों के साथ-साथ दैनिक के कार्य साफ सफाई आदि में भी इन लोगों ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया। अयोग्य ठेकेदारों को कार्य देने का लगाया आरेाप इनसे बिना किसी सलाह मशवरे के नगर परिषद द्वारा लगातार योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस संबंध में वार्ड पार्षद मोहम्मद शाहबाज खान, सुनील कुमार, अर्जुन कुमार चौधरी ,अवधेश कुमार ,मुकेश, मुरारी प्रसाद ,स्नेहा देवी ,रविशंकर कुमार, अफसाना खातून ,उमा कुमारी ,मंजू देवी ,लक्ष्मी कुमारी ,सकीना रुखसार ,पवन कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षद और उनके कई प्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया। आरोप लगाया नगर परिषद द्वारा संबंधित वार्ड में कार्य का प्रस्ताव स्थानीय पार्षद की समिति से लेना अनिवार्य है । लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। नगर परिषद के सभी कार्य विभागीय मानदंड के विपरीत युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नगर परिषद के कार्यों के संपादन में अयोग्य ठेकेदारों को लगाया जा रहा है ।सभी अक्रोषित वार्ड पार्षद इस संबंध में एक मत होकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन करते हुए उनसे इन सभी सवालों का जवाब मांग रहे थे।

(image/jpeg)

तलाक की पेशी से पहले पति फंदे में झूला:मरने से पहले छोड़ा 7 पन्नों का सुसाइड नोट, पुलिस जांच में जुटी 9 May 2024, 12:40 pm

दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले उसने 7 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। युवक अपनी पत्नी से झगड़ों के चलते काफी परेशान था। उनका तलाक का केस भी चल रहा था। 9 मई को उसके तलाक के केस की पेशी थी। कोर्ट जाने से पहले ही वो फंदे पर झूल गया। छावनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सुमित कुमार गिरी है। वो जागृति चौक कैंप का रहने वाला था। सुमित ने अपने सुसाइड नोट लिखा है कि 2019 में उनकी शादी हुई। उनके दो बच्चे हैं। उसके बाद से उसकी और उसकी पत्नी की नहीं बनी। वो उससे तलाक लेना चाहती थी। उनका तलाक का केस दुर्ग कोर्ट में चल रहा था। 9 मई को उसके केस की पेशी थी, लेकिन उसी दिन उसने सुसाइड कर लिया है। सुसाइड लेटर में मृतक ने लिखा है कि वह अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर दूसरी जगह रहने लगी थी। सुमित जब उनसे मिलने जाता तो वो उसे बच्चों ने मिलने नहीं देती थी। इससे वो मानसिक रूप से परेशान रहता था। आत्महत्या की सूचना पकर छावनी पुलिस उसके घर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में उसके शव का पीएम किया गया। पति पत्नी दोनों करते थे नौकरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुमीत अम्बिकापुर में एक निजी कम्पनी में जॉब करता था। वहीं उसकी पत्नी भिलाई में जॉब करती थी। सुमीत और उसकी पत्नी तीन साल से अलग रह रहे थे। दो साल पहले सुमीत ने अपनी पति से तलाक के लिए आवेदन लगाया था। जबकि सुमित की पत्नी उसे तलाक नहीं देना चाहती थी।

(image/jpeg)

3.45 लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद:कुर्ला एक्सप्रेस से 3.50 लाख का गांजा बरामद, यात्री फरार 9 May 2024, 12:40 pm

जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर बुधवार रात 10 बजे ट्रेन नंबर 18030 शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस के कोच नंबर बी 3 पर टाटानगर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो संदिग्ध बैग बरामद किया बैग की तलाशी लेने पर उसमे से 17.25 किलो गांजा बरामद किया गया। टीम ने इसकी सूचना चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड टीम को दी जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बैग को जब्त कर अपने साथ ले गई। खड़गपुर से कुर्ला ले जाया जा रहा था गांजा जीआरपी प्रभारी राम प्यारे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खगड़पुर से बैग में कुछ संदिग्ध सामान लेकर सफर कर रहा है। सूचना पर टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई। ट्रेन नंबर 18030 के कोच नंबर बी 3 के सीट नंबर 9 से में सफर कर रहे यात्री का दो बैग बरामद किया गया। आस पास के यात्रियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त यात्री ट्रेन रुकने के बाद ही उतार गया. इसके बाद टीम दोनो बैग को अपने साथ ले गई। 3.45 लाख रुपए है बाजार में कीमत जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पीएनआर नंबर के माध्यम से उक्त यात्री को पहचान फिरोज अंसारी के रूप में की गई है। टीम आगे की जांच कर रही है. बरामद गांजा को कीमत 3.45 लाख रुपए बताई जा रही है। इस संबंध में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

(image/jpeg)

इंदौर में यंग जैन स्टडी ग्रुप का जैन संस्कार शिविर:बच्चों को समझाया देव पूजा, गुरु उपासना, तप, दान का महत्व, समापन अवसर पर बच्चों को किया पुरस्कृत 9 May 2024, 12:40 pm

इंदौर में यंग जैन स्टडी ग्रुप द्वारा सन्मति स्कूल में आयोजित 9 दिवसीय जैन संस्कार शिविर का समापन हुआ। इस मौके पर दो हजार शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए शिविर प्रमुख प्रकाश छाबड़ा ने कहा कि विपरीत सोच और मान्यताएं ही सारे पापों की जड़ है। जब तक हमारी मान्याताएं और सच्चा ज्ञान नहीं होगा तब तक हमारा आचरण भी सुधरने वाला नहीं है। सही बातों को जानने का उपाय प्राचीन ग्रंथों का अभ्यास करना है। उन्होंने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि सुबह जल्दी उठना, देव पूजा, स्वाध्याय, गुरु उपासना, संयम, तप, दान आदि का महत्व समझाया। क्रोध, मान, माया, लोभ आत्मा के अंतरंग शत्रु है। प्रवक्ता मनीष अजमेरा व अजय मिंटा ने बताया कि शिविर के समापन अवसर पर शिविरार्थी बच्चों ने परीक्षा भी दी। आयोजन में शंकर लालवानी, अशोक जैन, विजित रामावत, दीपक जैन टीनू, एम.के.जैन, सुनील शाह के आतिथ्य में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का स्वागत अखिलेश जैन, अजय जैन, विमल छाबड़ा, नीलेश पाटोदी, प्रमोद पहाड़िया ने किया।

(image/jpeg)

पवन सिंह का दिव्यांग फैन बक्सर से सासाराम पहुंचा:नामांकन में अंदर गए तो उनकी कार से लिपट खड़ा रहा, कहा-भैया के पैर छूने आए हैं 9 May 2024, 12:40 pm

पवन सिंह के नामांकन के दौरान उनके फैन की भारी भीड़ जुटी थी। उनमें एक दिव्यांग फैन बक्सर से सासाराम पहुंचा। वह देख नहीं सकता। युवक ने पवन सिंह की फोटो वाली टी शर्ट पहन रखी थी। उसका कहना था कि वह पवन भैया का पांव छूने के लिए बक्सर के गांव से आया है। पवन सिंह जब नामांकन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय के अंदर गए थे, तब यह दिव्यांग उनकी गाड़ी से लिपटकर तब तक खड़ा रहा जब तक भोजपुरी अभिनेता वापस नहीं लौटे। युवक ने पूछने पर अपना नाम पप्पू यादव बताया और कहा कि वह बक्सर के नावानगर के समोसर गांव से आया है। बताया कि वह पहले भी पवन सिंह से दो बार मिल चुका है, लेकिन आज नामांकन के दिन उनका पैर छूने आया है। बताया कि वह भी गायक है और पवन भैया का गाना गाकर अपने इंस्टाग्राम पर लोड करता है। मौके पर पवन सिंह के लिए याद रखिह पवन सिंह के नमवा, नइखे सोचे कि इ होइवे नेता, इ बनकर रहीहन भाई और बेटा, गली-गली करीहे सगरे कमवा, याद रखीय पवन सिंह के नमवा। बेटा बनकर रहीह देलन बचनवा याद रखिह पवन सिंह के नमवा गाना गाया।

(image/jpeg)

पश्चिमी सिंहभूम के राजनगर पहुंचे सीएम चंपाई:शहीद की पत्नी की जीत, आदिवासियों-मूलवासियों की जीत, जनसभा को किया संबोधित 9 May 2024, 12:37 pm

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राजनगर प्रखंड के हाई स्कूल फुटबॉल मैदान में सिंहभूम से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने उपस्थित लोगों से जोबा मांझी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा जोबा मांझी एक शहीद आंदोलनकारी की पत्नी हैं। जोबा मांझी के जीत से राज्य के जल, जंगल, जमीन की रक्षा होगी। सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए भाजपा को जुमलेबाज पार्टी करार दिया। आरक्षण देने की कोशिश पर भाजपा ने डाला अड़चन सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा हमने 1932 आधारित खतियान, सरना धर्म कोड, ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने की कोशिश की तो भाजपा ने इसका विरोध किया। कहा कि 10 साल से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार मंहगाई, रोजगार, शिक्षा की बात नहीं कर सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। चम्पाई सोरेन कहा भाजपा अपने मुट्ठी भर उद्योगपति मित्रों के लिए सत्ता चाहती है। कहा भाजपा की नजर झारखंड की खनिज संपदाओं पर है। कहा पूर्व की भाजपा सरकार ने राज्य के 11 लाख गरीबों का राशन कार्ड रद्द किया था, लेकिन हमने 20 लाख नए हरा कार्ड बनाकर लोगों को राहत दी। चुनाव में स्वयं को बचाने की चुनौती जनसभा में पहुंचे चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कहा ये लोकसभा चुनाव हर बार की तरह आम चुनाव नहीं है। इस चुनाव में स्वयं को बचाये रखने, अपने धर्म-संस्कृति की रक्षा की चुनौती है। सुखराम उरांव ने जोबा मांझी को जिता कर इंडिया महागठबंधन को मजबूत बनाने की अपील की। जनसभा में सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ सुवेन्दु महतो, छायाकांत गोराई, राहुल आदित्य समेत झामुमो, कांग्रेस, राजद के नेता कार्यकर्ता और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

सूरजपुर में 12वीं के नीरज शर्मा ने किया टॉप:95.20% हासिल कर प्रदेश में 9वां स्थान किया हासिल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी बधाई 9 May 2024, 12:37 pm

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसमें सूरजपुर जिले के स्वामी विवेकानन्द स्कूल शिवनंदनपुर के 12वीं में नीरज शर्मा ने 95.20 प्रतिशत हासिल कर प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और जिला शिक्षा अधिकारी ने दी बधाई छत्तीसगढ़ की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि, जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और दोबारा मेहनत से पढ़ाई कर सफलता प्राप्त करें। वहीं, सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल ने टॉप-10 में जगह बनाने वाले छात्र नीरज शर्मा समेत सभी छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

(image/jpeg)

गोरखपुर में कल बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल:अक्षय तृतीया-परशुराम जयंती को लेकर डीएम ने जारी किया आदेश, ताकि शहर में ना लगे जाम 9 May 2024, 12:35 pm

गोरखपुर में कल 12वीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। क्योंकि, कल शुक्रवार को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती है। ऐसे में शहर भर में भंडारा और पूजन कार्यक्रम के सा​थ ही दुकानों पर खरीदारों की भीड़ होगी। ऐसे में शहर में जाम ना लगने पाए और स्कूली बच्चों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसे लेकर डीएम कृष्णा करुणेश ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। सभी स्कूल ​शनिवार को अपने समय से खुलेंगे। वहीं, कल ही भाजपा और सपा प्रत्याशी अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर पहुंचे हैं। ऐसे में शहर भर में जुलूस और राजनीतिक रैलिया भी निकलेंगी। इस दौरान शहर में भीड़ अधिक होने से जाम की स्थिति बन सकती है। इन्हीं सब को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

(image/jpeg)

जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन:तीन विजेता छात्रों का राज्य स्तर के लिए चयन 9 May 2024, 12:34 pm

स्वर्गीय चिरंजीलाल शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल करौली में इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 2022-23 सत्र के लिए आयोजित प्रदर्शनी में 68 पंजीकृत बाल वैज्ञानिकों में से 25 ने तरह-तरह के उपकरण और मॉडल का प्रदर्शन किया। तीन विजेता बाल वैज्ञानिकों को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है। जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा और राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की प्रिंसिपल महेश शर्मा ने किया। इस दौरान वैज्ञानिक और मूल्यांकन टीम ने छात्रों से उनके द्वारा बनाए गए उपकरण और मॉडलों की जानकारी ली। पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि मॉडल ऑफ प्रदर्शनी का पांच आधार पर मूल्यांकन किया गया। उपकरणों का नयापन उनका समाज के लिए उपयोग, कम कीमत आदि पर खरा उतरने वाले बाल वैज्ञानिकों के आविष्कारों को विजेता घोषित किया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जिले से 68 बाल वैज्ञानिकों को चयनित कर उन्हें 10-10 हजार रुपए का अनुदान दिया गया था। इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का उद्देश्य कम लागत पर समाज उपयोगी उपकरण और संसाधनों का विकास करना, छात्रों में से नए वैज्ञानिक बनाना है। डिप्टी प्रिंसिपल घनश्याम मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी में 68 बच्चों का पंजीकरण है। 25 छात्रों ने मॉडल प्रस्तुत किए और 7 छात्रों ने मॉडल प्रस्तुत नहीं किए। प्रतियोगिता में प्रथम तीन गणेश सैनी, राहुल बैरवा और अमन कुमार सैनी रहे। प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल कैमला के छात्र गणेश सैनी का फायर फाइटिंग रोबोट प्रोजेक्ट रहा। जिसका कार्य आग लगने पर रोबोट द्वारा ऑटोमैटिक पानी का छिड़काव शुरू करना है। जिससे आग बुझाने में सहायता मिलती है। द्वितीय स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल बागीदा के छात्र राहुल बैरवा ने ट्रैकिंग डिवाइस फॉर की बनाया। जिसकी विशेषता किसी की चाबी गुम हो जाती है तो मोबाइल द्वारा चाबी को ढूंढा जा सकता है। तृतीय स्थान महात्मा गांधी स्कूल गढ़खेड़ा ब्लॉक नादौती से अमन कुमार सैनी ने प्राप्त किया। जिसका प्रोजेक्ट स्मार्ट सीट फॉर सीनियर सिटीजन इन बस और ट्रेन थीम पर आधारित था। इस प्रोजेक्ट के द्वारा समझाया कि किसी भी सीनियर सिटीजन के लिए बस और ट्रेन में सीट लॉक की जा सकती है। केवल सीनियर सिटीजन के कार्ड के द्वारा ही उपयोग की जा सकती है।

(image/jpeg)

11 से 13 मई तक गुजरात में बारिश के आसार:कच्छ में हीटवेव के साथ अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी 9 May 2024, 12:34 pm

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है, लेकिन अगले चौथे और पांचवें दिन दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की भी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिमन्यु चौहान ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान अहमदाबाद शहर में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं आज शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा सकता है। जबकि गांधीनगर शहर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अगले 24 से 36 घंटों के बाद इन दोनों शहरों का अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है, तो अगले दो दिनों के बाद गांधीनगर शहर का अधिकतम तापमान एक डिग्री घटकर 41 से 42 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। पांच दिनों में गुजरात के निवासियों को 1600 किलोमीटर के तटीय क्षेत्र में चलने वाली गर्म और आर्द्र हवाओं के कारण असुविधा का अनुभव होगा। फिलहाल गुजरात के ऊपर दक्षिण पश्चिम और पश्चिम दिशा से हवाएं चल रही हैं और तटीय इलाकों में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। दक्षिण गुजरात में बारिश, कच्छ में लू मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 11, 12 और 13 मई को दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में सामान्य बारिश का अनुमान है। 11 मई को डांग और 12 मई को छोटा उदेपुर, नर्मदा, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड और दादरा नगर हवेली में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान कच्छ में लू चलने की भी आशंका जताई है।

(image/gif)

मतदान के दिन डोरटूडोर जाकर वोटिंग के लिये करें अपील:मंडलायुक्त लखनऊ ने कहा- RWA कालोनियों में विशेष व्यवस्था की जाए; अच्छे कार्य वाले बीएलओ होंगे सम्मानित 9 May 2024, 12:34 pm

भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, लखनऊ विकास प्राधिकरण (उपाध्यक्ष) इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शुभी सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वोटर स्लिप का वितरण ससमय शतप्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समस्त तहसीलों में स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन नियमित रूप से संबंधित द्वारा करते रहने के निर्देश दिए। आरडब्लूए कालोनियों में प्राथमिकता के आधार पर मतदान वाले दिन संबंधित की ड्यूटी लगाते हुए वोटिंग के दिन डोर टू डोर जाकर वोटिंग के लिये अपील करने को कहा। मंडलायुक्त ने कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत जिन बीएलओ द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाये। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वीप के तहत व्यापक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जाये। उन्होंने कहा कि एलईडी,होल्डिंग और मीडिया के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जाए, जिससे वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सके। गोमती नदी में दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाये। उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी व बेलो घर घर जाकर 20 मई को होने वाले मतदान में वोट अवश्य करने की अपील करे।

(image/jpeg)

घर से भागकर शादी आठ महीने बाद लड़की की मौत:लड़की के परिजनों ने दामाद और उसके भाई को पीटा, लगाया हत्या का आरोप 9 May 2024, 12:34 pm

20 वर्षीय खुशबू कुमारी की रांची के जगरनापुर थाना क्षेत्र में मौत हो गई। घटना बुधवार की बताई जा रही है। खुशबू की मौत के बाद उसके परिजनों ने प्रेमी कृष कुमार सोनी के ऊपर साजिश के तहत हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए उसके व उसके भाई की पिटाई भी कर दी है। जान बचाकर भागा प्रेमी घटना की सूचना मिलने के बाद सिसई थाना की पुलिस ने कृष को भीड़ से जान बचाकर बाहर निकालते हुए थाना ले आई है।जबकि उसका भाई भाग निकलने में सफल रहा है।बताया जाता है कि मृतका खुशबू कुमारी व उसका प्रेमी कृष कुमार कुलनकेरी गांव के ही रहने वाले है।दोनो के बीच विगत कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस रिश्ते को लड़का और लड़की दोनो पक्षों को मंजूर नही था।जिसके कारण आठ माह पूर्व दोनो परिवार से बगावत कर भाग गये थे। दोनों ने मंदिर में विवाह किया और रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया खूंटी रोड स्थित एक किराए के मकान में साथ रह रहे थे। घटना के दिन बुधवार को खुशबू ने अपनी सास से फोन पर बात भी की थी। ​दोनों के बीच क्या बात हुई इसकी जानकारी परिजनों ने नहीं दी लेकिन बताया कि बता हुई थई। देर रात करीब 9 बजे अचानक सास युवती के घर पहुँच कर उसकी मौत हो जाने की जानकारी दी।देर रात करीब 12 बजे कृष कुमार व उसका भाई एक एम्बुलेंस में शव लेकर युवती के घर पहुँचे।शव को देखते ही युवती के परिजनों ने कृष व उसके भाई के ऊपर हमला कर दिया। शरीर में थे चोट के निशान दोनों युवती द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की बात कही गई।मगर परिजन यह बात हजम नही कर पा रहे थे।चूंकि युवती के पीठ व गले मे चोट का निशान थे ।सम्भवतः उसका एक हाथ भी टूटा हुआ था।परिजनों ने कृष व उसके भाई के ऊपर हत्या का आरोप लगाने लगे।साथ ही घटना की सूचना सिसई थाना की पुलिस को दी।फिर पुलिस गांव पहुंचकर मामले को शांत कराते हुए प्रेमी कृष को भीड़ से बाहर निकाला।जबकि उसका भाई भाग निकला। इसके बाद पुलिस युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।जिस एम्बुलेंस में शव को रांची से गांव तक लाया गया था।उसी एम्बुलेंस से पोस्टमॉर्टम गृह भेजा गया था।इस दौरान पूछने पर एम्बुलेंस चालक ने बताया कि युवती को मृत अवस्था मे बीते रात पारस हॉस्पिटल रांची लाया गया था। परिजनों ने बताया घर लौटाना चाहती थी बेटी युवती के परिजनों ने पारस हॉस्पिटल प्रबंधन पर भी सवाल खड़ा की है।परिजनों ने कहा कि अगर युवती को चोरी छिपे प्रेमी व उसके भाई के द्वारा पारस हॉस्पिटल ले जाया गया था और उन्हें पुलिस केश की जानकारी थी तो वहां के स्थानीय थाना को सूचित क्यों नही किया गया।परिजनों का कहना था कि प्रेमी कृष के साथ भागे जाने व विवाह किए जाने के बाद युवती घर आना जाना करती थी।तब वह बताती थी कि कृष उसे खुश नही रखता है।वह उसे अक्सर प्रताड़ित व मारपीट करता है। परिजनों के आरोप के आधार पर मामला दर्ज इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए सिसई पुलिस ने मृतका के परिजनों का बयान के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को जगन्नाथपुर थाना रेफर कर दिया है।थाना प्रभारी ने कहा कि मामला रांची का है।युवती रांची में ही प्रेमी के साथ रह रही थी।वहीं उसकी मौत हुई है।युवती के परिजन मौत के बाद प्रेमी व उसके परिवार पर हत्या किए जाने का आरोप लगा है।अब रांची पुलिस इसपर अनुसंधान करेगी।

(image/jpeg)

सोहना में युवकों ने की बुजुर्ग की पिटाई:लाठी-डंडों से बोला हमला- तोड़ी टांग, कमीशन मांगने का किया था विरोध 9 May 2024, 12:34 pm

गुरुग्राम जनपद के गांव खेडला में पांच युवकों में एक दलित बुजुर्ग की निर्मम पिटाई कर दी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फर्मा डालने वाले ठेकेदार से कमीशन मांग रहे थे, जिसका उसने विरोध कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। गांव खेड़ला निवासी श्रीभगवान ने बताया कि उसके घर पर शौचालय के लिए एक गड्ढा बनाया था, जिसमें फर्मे डलवाए जा रहे थे। जब फर्मा लेकर ठेकेदार आ रहा था तो गांव के पड़ोस में रहने वाले युवकों ने उनको डराया धमकाया व उनसे अपना कमीशन मांगा। इसका बीच बचाव करने के लिए श्रीभगवान आया और उसने कमीशन देने के लिए मना कर दिया। श्रीभगवान द्वारा कमीशन दिए जाने का विरोध करना आरोपियों को नागवार गुजरा और उसे जल्द अंजाम भुगतने की धमकी दी। बीच रास्ते में रोककर की पिटाई पीड़ित ने बताया कि, देर रात वह अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था। गांव के बीच में खेड़ला निवासी लखन, जयवीर, उदयवीर और आकाश खड़े हुए थे। उन्होंने उसे रोका और लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। आरोपी उसकी टांग पर जब तक लाठियां बरसाते रह जब तक वह टूट नहीं गई। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की भनक बात ही परिवार के लोगों ने श्री भगवान को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया। थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि मामले की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

(image/jpeg)

भोजपुर में सड़क हादसे में लाइब्रेरियन की मौत:दोस्त के घर बर्थडे पार्टी में गए थे, लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा 9 May 2024, 12:33 pm

आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत तेतरडीह मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बर्थडे पार्टी से लौट रहे बाइक सवार लाइब्रेरियन को रौंद दिया। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही।जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत हसन बाजार गांव निवासी नथुनी प्रसाद सोनी के 40 वर्षीय पुत्र राज उर्फ राजेश राज है। वह पेशे से लाइब्रेरियन थे एवं वर्तमान में पीरो हाई स्कूल में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत था। मौके पर ही गई जान इधर मृतक के परिजन ने बताया कि वह बुधवार की देर रात वह गांव में ही अपने एक दोस्त के घर बर्थडे पार्टी में गए थे। जब बाइक से वापस बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे थे। उसी दौरान तेतरडीह मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके बाद सूचना पाकर हसन बाजार आप इंचार्ज सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी आकांक्षा देवी व दो पुत्र ईशु एवं बिशु है। घटना के बाद में तो के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी आकांक्षा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

(image/jpeg)

'राजद ने नहीं दिया किसी को आरक्षण':JDU राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- नीतीश राज में गरीबों-महिलाओं का हुआ सशक्तिकरण 9 May 2024, 12:31 pm

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा है कि राजद के नेता आरक्षण पर सिर्फ झूठ बोलकर हल्ला मचाते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि इनके 15 वर्षों में राज में न तो जातियों की किसी प्रकार की गणना हुई। न ही इन्होंने पहले से चले आ रहे आरक्षण में कोई बढ़ोतरी की और न ही किसी न ही किसी ख़ास को वर्ग को अपनी तरफ से आरक्षण दिया। यहां तक कि इनके राज में जमीन के बदले सरकारी नौकरियां देने के चलन की वजह से आम लोगों को पहले से चले आ रहे आरक्षण का लाभ भी ढंग से नहीं मिला। हकीकत में इनके लिए आरक्षण हमेशा से केवल जनता को बहकाने और उनके वोटों की खेती करने का औजार भर रहा है। नौकरियों और पोस्टिंग में दिया आरक्षण जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में कर्पूरी ठाकुर पहले मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने सर्वाधिक जनसंख्या वाले पिछड़े/अतिपिछड़े समाज और महिलाओं और गरीब सवर्णों को सशक्त करने के लिए उन्हें कुल 26% आरक्षण का अधिकार दिया। वहीं नीतीश कुमार ने इसे बढ़ाकर आज 75% तक पहुंचा दिया है। कर्पूरी ठाकुर के राज में पिछड़े व अतिपिछड़े समाज को क्रमश: 8% व 12% का आरक्षण दिया गया। उनके बाद वहीं नीतीश कुमार ही ऐसे सीएम हुए जिन्होंने इस समाज के तेज विकास के लिए इसे बढ़ाकर 18% व 25% कर दिया। नीतीश कुमार ने ही दलितों को मिलने वाले आरक्षण में भी बढ़ोतरी करते हुए इसे 20% कर दिया। इसी सरकार में महिलाओं को शिक्षा विभाग में 50%, अन्य सरकारी नौकरियों तथा पोस्टिंग में 35% के आरक्षण का अधिकार दिया गया। उन्होंने कहा कि नीतीश राज में मिली आरक्षण की ताकत गरीबों व महिलाओं का जबरदस्त सशक्तिकरण हुआ है। इसी वजह से बिहार के दलित-पिछड़े-अतिपिछड़े आदि आज नीतीश सरकार के साथ खड़े हैं।। इसी वजह से राजद के युवराज और उनके पिता आज इन वर्गों से चिढ़े हुए हैं। उन्हें लगता है कि अगर यह लोग आज कमज़ोर रहते तो लालू परिवार आज भी सत्ता रहता। यही वजह है कि लालू-तेजस्वी आज इस आरक्षण को छीनने और घटाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हकीकत में लालू परिवार की निगाह में बिहार के गरीब-गुरबों का वजूद वोटबैंक से अधिक नहीं है। यह लोग आज भी इन्हें दबा कर अपने परिवार की जमींदारी बरकरार रखने का प्रयास कर रहे हैं।

(image/jpeg)

इकाना में खेला जाएगा दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्ड कप:नवंबर 2024 में होगा टूर्नामेंट का आयोजन, भारत- पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और इंग्लैड सहित आठ टीमें खेलेंगी टूर्नामेंट 9 May 2024, 12:30 pm

इकाना स्टेडियम में नवंबर 2024 में दिव्यांग खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसमें कई देशों की टीमें शामिल होंगी। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के महासचिव हारून रशीद ने बताया कि वर्ल्ड कप में दुनिया भर की आठ टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसमें एशिया से पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें शामिल होंगी। वहीं, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और केन्या की टीमें भी प्रतियाेगिता में हिस्सा लेने के लिए मौजूद रहेंगी। देश मे पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों के वर्ल्डकप का आयोजन किया जा रहा है।

(image/jpeg)

मचान पर बैठने वाले गपशप करेंगे तो जानवर नहीं आएगा:वन्यजीव गणना से पहले प्रशिक्षण में बताए कई टिप्स, वन्यजीवों की प्रजाति पर भ्रम हो तो एक्सपर्ट से पहचाने 9 May 2024, 12:27 pm

आगामी 23 मई से शुरू होने वाली वन्यजीव गणना को लेकर वन विभाग ने आज सीनियर टीम को ज्ञान दिया। वैसे गणना को लेकर सब जानकार है लेकिन कई बिन्दुओं पर उनको प्रशिक्षित किया गया। सबसे खास बात यह है कि इस प्रशिक्षण में कई नए ट्रेनिंग ले रहे सहायक वन संरक्षक (ACF) ने भी शामिल हुए। अब ये प्रशिक्षण लेने वाले टीम के सदस्य अपने इलाके में जाकर नीचे की टीम को प्रशिक्षण देंगे। यहां उदयपुर के चेतक सर्कल​ स्थित वन भवन के क्रॉन्फ्रेंस सभागार में हुई ट्रेनिंग में उदयपुर संभाग के प्रादेशिक और वन्यजीव मंडल के अधिकारियों जिनमें सहायक वन संरक्षक से लेकर रेंज ऑफिसर को गणना के लिए राज्य सरकार से प्राप्त गाइड लाइन के अनुसार पूरी जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। सबसे पहले उप वन संरक्षक (वन्यजीव) डीके तिवारी ने वन्यजीव गणना के पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गणना वैशाख पूर्णिमा पर 23 मई को सुबह 8 बजे शुरू होगी जो 24 मई की सुबह 8 बजे तक चलेगी। उन्होंने कहा कि वाटर होल संख्या आकलन पद्वति से ये गणना की जाएगी। ट्रेनिंग में मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एस.आर.वी. मूर्थी ने कहा कि गणना के दौरान पूरी सावधानी रखे और वन्यजीव वाटर होल पर आए तब डिस्टर्ब नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए। सेवानिवृत मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने भी अपनी बात रखते हुए पूर्व में हुई वन्यजीव गणना को लेकर अपने अनुभव साझा किए। सहायक वन संरक्षक गणेशलाल गोठवाल ने स्वागत किया। एक-एक वन्यजीव के बारे में बताया एक्सपर्ट सेवानिवृत सहायक वन संरक्षक डा सतीश कुमार शर्मा ने पावर प्रजेंटेंशन के जरिए एक-एक वन्यजीव के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने वन्यजीवों के पहचान को लेकर कई सरल टिप्स दिए और वन्यजीवों की ​विशेषाताओं के बारे में बताया। ट्रेनिंग में मचान बनाने का समय, बचाने बनाने को लेकर क्या-क्या ध्यान रखना चाहिए सब पर जानकारी दी गई। इस दौरान जिनको डाउट था उनके सवालों के जवाब दिए और उनको चित्रों के जरिए समझाया गया। एक्सपर्ट ने बताया कि जब गणना हो रही हो तब मचान पर बैठने वाले समूह के सदस्य आपस में बातचीत नहीं करें। ऐसा करने पर वन्यजीव वाटरहोल पर आते हुए रुक जाएगा। ज्यादा वन्यजीव वहां कैमरा ट्रेप गाइडलाइन में कहा कि ऐसे वॉटर हॉल्स जहां पर अधिक संख्या में विभिन्न प्रजाति के वन्यजीव आने की संभावना हो वहां पर कैमरा ट्रेप लगाए जाए। सभी वन मंडलों को वन्यजीव गणना के आंकड़े अपने मंडल के जरिए सीधे जयपुर मुख्यालय को 4 जून तक भेजने होंगे। वन्यजीवों की प्रजाति पर भ्रम हो तो एक्सपर्ट से पहचान कराए ट्रेनिंग में कहा कि वन्यजीवों की प्रजाति एवं लिंग का सही निर्धारण हो। भ्रम की स्थिति में मोबाईल अथवा कैमरे द्वारा फोटो खींचकर किसी विशेषज्ञ से उसकी पहचान कराई जाए। तीन श्रेणियों में होगी वन्यजीव गणना वन जीव गणना में मांसाहारी, शाकाहारी और रेप्टाइल्स तीन श्रेणियां में गणना की जाएगी। वन्यजीवों में मुख्यतः बाघ, बघेरा, जरख, सियार, जंगली बिल्ली, मरु बिल्ली, लोमड़ी, मरू लोमड़ी, भेड़िया, भालू, चिंकारा, सांभर, चौसिंघा, सियागोश, जंगली सुअर, सेही, उड़न गिलहरी प्रमुख रूप से शामिल है।

(image/jpeg)

आईसक्रीम फैक्ट्री में तीन घंटे बंधक बनाकर नाबालिग को पीटा...जख्मी:जमुई में मालिक ने दिया घटना को अंजाम, दरवाजे पर गाड़ी लगाने को लेकर हुआ था विवाद 9 May 2024, 12:26 pm

जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ आईसक्रीम फैक्ट्री के मालिक ने तीन घंटे तक बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद युवक के परिजनों ने उसे जख्मी अवस्था में इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर नौशाद ने बच्चे का इलाज किया और उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल बच्चे की पहचान केशोपुर गांव के रहने वाले मनोज यादव का छोटा पुत्र सुमन कुमार (14) के रूप में हुई है। आइसक्रीम फैक्ट्री में बांधकर पीटा घायल युवक के पिता ने बताया कि लगभग दो बजे रात मेरा बेटा पेशाब करने के लिए घर से निकला था। तभी गांव के रहने वाले आईसक्रीम फैक्ट्ररी मालिक शत्रुधन यादव ने मेरे बेटे को पकड़कर अपने साथ आईसक्रीम फैक्ट्री में ले गया और रस्सी से बांधकर अपने उसे एक सहयोगी के साथ बेरहमी से पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह घर के लोगों ने जब सुमन की खोजबीन की तो पता चला कि वह आइसक्रीम फैक्ट्री में वह बंद है और रस्सी से बंधा हुआ है। उन्होंने बताया कि शत्रुधन अक्सर अपनी गाड़ी को मेरे घर के दरवाजे के पास ही लगा देता है, जिससे हमलोगों को आवागमन में परेशानी होती है। इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। लाठी से की पिटाई घायल नाबालिग ने बताया कि उसे रात्रि में पकड़कर शत्रुधन आइसक्रीम फैक्ट्री में ले गया और उसके बाद एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर लाठी से पिटाई कर दी। वहीं उसे इलाज के लिए जमुई सदर रेफर कर दिया गया है। जांच में जुटी पुलिस झाझा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा मामले को लेकर आवेदन दिया गया है, आवेदन के आलेख में एफआईआर दर्ज कर आगे के कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

पश्चिमी सिंहभूम में हुई झमाझम बारिश:मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश हुई, गर्मी से मिली निजात 9 May 2024, 12:26 pm

पश्चिमी सिंहभूम में गुरुवार की दोपहर मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश हुई। बारिश की वज़ह से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम ने पूर्वानुमान लगाया था की आज मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और झारखंड के की इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है, दोपहर में आसमान में बादल छाए और अचानक से बारिश शुरू हो गई।

(image/jpeg)

खिलचीपुर में सांड ने बुजुर्ग को आठ फीट उछाकर पटका:बैंक से पैसे निकलवाने आया था बुजुर्ग, बेसुध हालत में जिला अस्पताल में भर्ती 9 May 2024, 12:26 pm

खिलचीपुर नगर की सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशी जानलेवा साबित हो रहे हैं, लेकिन नगर परिषद व प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। इसी अनदेखी के कारण गुरुवार को इमली स्टैंड के समीप एक सांड ने 60 वर्षीय बुजुर्ग उठाकर फेंक दिया, इससे बुजुर्ग को सिर में गम्भीर चोट आई और वह बेसुध हो गए, घायल को लोगों ने उपचार के लिए खिलचीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में होश में आने के बाद बालियापुरा गांव में रहने वाले घायल पर्वत सिंह ने बताया कि वह कियोस्क बैंक से पैसे निकलवाने के लिए अपने गांव से खिलचीपुर आए थे। तभी इमली स्टैंड के यहां पीछे से आए एक सांड ने उन्हें उछाल कर फेंक दिया। जिसके बाद वह बेसुध हो गए, उन्होंने होश आने पर खुद को अस्पताल में पाया। उनके सिर में चोट लगी है। घायल को अस्पताल में भर्ती करने वाले पिपलीपुरा निवासी गोवर्धन सिंह तंवर ने बताया कि मैं और खेड़ी गांव के सरपंच धिरप खिलचीपुर के इमली स्टैंड से निकल रहे थे। उसी दौरान इनको एक सांड ने 8 फीट ऊपर उछाल दिया, ये सड़क पर घायल पड़े हुए थे, हमने इनको अस्पताल में भर्ती करवाया है। खिलचीपुर में एक सांड ने इतना आतंक मचा रखा है। इस आवारा सांड की वजह से 8 दिन पहले भी एक युवक अपनी जान गंवा चुके हैं। बस स्टैंड के यहां उर्जन सेन नामक युवक पर इस सांड ने 8 दिन पहले हमला कर उसे घायल कर दिया था। जिसे इलाज के लिए बाहर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। ये सांड सफेद कलर के कपड़े पहनकर निकलने वाले पर हमला करता है। इस मामले में नगर परिषद के CMO अशोक पांचाल का कहना है कि आवारा मवेशियों को हम नगर सीमा के बाहर भिजवा रहे हैं। इसको गांव वाले फिर यह लाकर छोड़ देते हैं। आज मैंने हमारी टीम को नगर में घूम रहे सांडों को पकड़कर बाहर भिजवाने के निर्देशित किया है।

(image/jpeg)

फिरोजाबाद में विवादित जमीन पर शव दफनाने को लेकर विवाद:कोर्ट में चल रहा केस, बुजुर्ग का शव लेकर आए थे घरवाले, पुलिस ने कराई सुलह 9 May 2024, 12:26 pm

फिरोजाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र के नगला करन सिंह स्थित विवादित भूमि पर मुस्लिम बुजुर्ग के शव दफनाने को लेकर गुरुवार दोपहर दो पक्षों में विवाद हो गया। मुस्लिम परिवार के दो पूर्वजों की वहां पहले से कब्र है। भूमि का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझा कर विवाद शांत कराया। दूसरे पक्ष के लोग शव दूसरे स्थान पर दफनाने को राजी हो गए। टापाखुर्द निवासी 70 वर्षीय नूर मोहम्मद की सुबह घर पर मृत्यु हो गई थी। इसके बाद घरवाले और अन्य लोग शव को नगला करन सिंह स्थित भूमि पर दफनाने के लिए ले गए। इसकी सूचना पर नगला करन सिंह निवासी रंजीत कुमार के उनके परिजन मौके पर पहुंचकर जमीन को अपनी मां के नाम बताने लगे। उनका कहना था कि 5 साल पहले उन्होंने जमीन का बैनामा कराया था। भूमि के विवाद में न्यायालय ने उनके पक्ष के स्टे आर्डर दिया है। वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना था कि भूमि पर लगभग छह दशक पुराना कब्रिस्तान है। उसके बाहर भी उनके दो पूर्वजों की कब्र है। दोनों पक्षाें में कहासुनी होते देख मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, सीओ सिटी हिमांशु गौरव, उत्तर थाने के एसओ वैभव कुमार सिंह फोर्स और तहसील की टीम के साथ पहुंच कर दोनों पक्षों से बात की। अधिकारियों के समझाने पर दूसरे पक्ष को लेकर शव को दूसरी जगह दफनाने को तैयार हो गए। एसओ सिंह ने बताया कि समझा कर मामला शांत करा दिया गया।

(image/jpeg)

ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में RUHS वीसी डॉ भंडारी का इस्तीफा:चिकित्सा मंत्री खींवसर बोले- चिकित्सा विभाग में डॉ भंडारी का खौफ था 9 May 2024, 12:26 pm

ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में आज राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस (आरयूएचएस) के वीसी डॉ सुधीर भंडारी ने अपना इस्तीफा दे दिया। राजभवन पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले सरकार डॉ भंडारी को स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) के चैयरमेन के पद से हटा चुकी हैं। डॉ भंडारी के इस्तीफे की जानकारी देते हुए चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि पिछली सरकार में डॉ भंडारी का सारा कंट्रोल सेंट्रलाइज्ड था। डॉक्टर भंडारी को एक के बाद एक प्रमोशन दिए गए। पिछले कार्यकाल में उनका मेडिकल डिपार्टमेंट में खौफ था, ऐसा सुनने में आता है। खींवसर ने कहा कि हम सीएम भजनलाल शर्मा से कहेंगे कि जिस तरह से उन्होंने पेपरलीक प्रकरण में एसआईटी गठित की थी। उसी तरह से ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में भी एसआईटी गठित करके पूरे मामलें की जांच करवाई जाए। भले ही इस्तीफा दे दिया, लेकिन जांच जारी रहेगी चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि भले ही डॉ सुधीर भंडारी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया हो। लेकिन पूरे प्रकऱण में उनकी भूमिका की जांच जारी रहेगी। चिकित्सा मंत्री ने आज राजभवन पहुंचकर पूरे प्रकरण की अब तक की जांच रिपोर्ट राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपी। इससे पहले चिकित्सा मंत्री ने कहा था कि हम राज्यपाल को जांच रिपोर्ट सौंपकर डॉ सुधीर भंडारी को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। लेकिन आज चिकित्सा मंत्री के पहुंचने से पहले ही डॉ सुधीर भंडारी ने राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंप दिया। साल 2020 से चल रहा था पूरा प्रकरण चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि यह पूरा प्रकरण साल 2020 से चल रहा था। पिछली सरकार में ऑर्गन ट्रांसप्लांट को लेकर केवल एक मीटिंग होना बताया जाता था। लेकिन मीटिंग के मीनट्स, दस्तावेज हमें कुछ नहीं मिले। मीटिंग में कितने लोगों को एनओसी दी गई। इसके बारे में भी किसी को कोई जानकारी नहीं होती थी। साल 2020 के बाद से ही लगातार यह सिस्टम बना हुआ था। इसमें जिस-जिस को फायदा लेना था, उन्होने इसका फायदा लिया।

(image/gif)

प्रतापगढ़ में अधिवक्ता संघ की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ:अध्यक्ष संदीप सिंह बोले- अधिवक्ताओं के मान-सम्मान की रक्षा के लिए करेंगे संघर्ष 9 May 2024, 12:26 pm

प्रतापगढ़ की लालगंज तहसील सभागार में गुरुवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। चुनाव समिति और एल्डर कमेटी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष समेत विभिन्न पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करने का संकल्प लिया। दरअसल, मंगलवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में नव निर्वाचित कार्यकारिणी का गठन हुआ था। इसके दो दिन बाद आज नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सादगी के साथ हुआ। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप सिंह, महामंत्री सूर्यकांत निराला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल, उपाध्यक्ष बालेन्दु त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, संयुक्त मंत्री देवव्रत त्रिपाठी, आय व्यय निरीक्षक हरिनारायण पांडेय, प्रचार मंत्री विनोद कुमार शर्मा समेत कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मान सम्मान के लिए करेंगे संघर्ष नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के मान सम्मान की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष किया जाएगा। तहसील में अधिवक्ताओं व वादकारियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। महामंत्री सूर्यकांत निराला ने भी अधिवक्ता हितों की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण के दौरान साथी अधिवक्ताओं ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों व चुनाव समिति के लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समारोह का संचालन चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने किया। महामंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने सभी के प्रति आभार जताया। ये लोग रहे मौजूद इस दौरान राममोहन सिंह, अजय शुक्ल गुडडू, लाल राजेन्द्र सिंह, रामलगन यादव, वीरेन्द्र सिंह, राधारमण शुक्ल, बेनीलाल शुक्ल, कालिका प्रसाद पाण्डेय राधारमण शुक्ला, शिवाकांत उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

(image/jpeg)

व्यापारी के साथ माल मंगवाकर की ठगी:तंदूर का सामान मंगवाकर नहीं किया भुगतान, अब कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज 9 May 2024, 12:25 pm

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बासनी थाने में विदेश में रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। आरोप है कि स्टील का सामान बनाने वाली कंपनी को आरोपी ने माल बनाने का आर्डर दिया। माल को विदेश में सप्लाई करवाने के बाद भुगतान नहीं किया इसको लेकर अब फैक्ट्री मालिक की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट में ऋषभ मेटल के प्रोपराइटर रोहित जैन ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में स्टील के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाए जाते हैं। 2020 में आरोपी हरीश पुत्र नारायण दास लालवानी निवासी पोलैंड ने उनके उत्पादों की ट्रेडिंग के लिए जोधपुर में उनसे संपर्क किया। फैक्ट्री में आकर तंदूर बनाने का आर्डर दिया। उसके ऑर्डर के अनुसार करीब 85 हजार डॉलर का माल बनाकर पोलैंड भेजा गया। आरोपी ने माल बेचकर पैसा नहीं लौटाया। इसको लेकर थाने में रिपोर्ट दी गई लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

(image/jpeg)

रेलवे स्टेशन के पास वृद्ध का शव मिला:जेब से मिले सुसाइड नोट, लिखा - मेरे मरने पर कोई आंसू न बहाए 9 May 2024, 12:24 pm

गिरिडीह शहर के पचंबा थाना क्षेत्र के सलैया रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिला है। मृतक के पास से दो सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद इसकी सूचना पचंबा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की तलाशी ली तो उसके जेब से दो सुसाइड नोट मिली। जिसके आधार पर उसकी पहचान राज किशोर गुप्ता के रूप में की गई। वह हटिया रोड का निवासी बताया जा रहा है। बीमारी से ग्रसित और परिवार से नाराजगी का जिक्र सुसाइड नोट में किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने की बात कही है। साथ ही अपने औलाद से असहयोग महसूस करने के बाद अपनी स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। पत्र में साफ साफ लिखा हुआ है कि जो औलाद जहां जहां है वह अपने अपने यहां रहे। मेरे मरने पर किसी को कोई आंसू बहाने की कोई जरूरत नहीं है। ट्रेन से कूदने की आशंका स्थानीय लोगों की माने तो मृतक राजकिशोर गुप्ता पहले से ट्रेन पर सवार था। जब ट्रेन सलैया स्टेशन से गुजरा तो उसने पोल संख्या 97/11 के पास चलती ट्रेन से कूद गया। रेल ट्रैक के किनारे स्थित पत्थरों पर गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पचंबा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

(image/jpeg)

हत्या और लूट के इनामी बदमाश गिरफ्तार:27 साल से चल रहे थे फरार, डकैत गिरोह के रहे हैं सदस्य 9 May 2024, 12:24 pm

करौली की मासलपुर थाना पुलिस ने हत्या, लूट, मारपीट के मामले में 27 साल से फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अजमेर सिंह पर 25 हजार और दूसरे जंडेल सिंह पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपी थाने के टॉप 10 इनामी बदमाशों में शामिल है। मासलपुर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मासलपुर थाना अधिकारी चंचल शर्मा ने बताया कि अजमेर सिंह पुत्र पीतम सिंह गुर्जर निवासी चन्देलीपुरा थाना डांग बसई हाल निवासी नयापुरा थाना बाड़ी सदर जिला धौलपुर और जन्डैल सिंह पुत्र लालाराम गुर्जर निवासी सायपुर थाना सोने का गुर्जा जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश अजमेर सिंह को सकर्रा भैरो बाबा मंदिर के पास चिलाचौंद और 20 हजार के इनामी बदमाश जन्डैल गुर्जर को चम्बल घाट सेवर पाली से गिरफ्तार किया है। हेड कॉन्स्टेबल परमजीत सिंह को सूचना मिली कि अजमेर गुर्जर चिलाचौंद के पास सकर्रा भैरो बाबा मन्दिर पर आ रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची, जहां से घेरकर पकड़ लिया। पुलिस आरोपी को लेकर सरमथुरा पहुंची। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की इनामी बदमाश जन्डैल गुर्जर सायपुर गांव सेवर पाली चम्बल घाट के पास हार में बकरी चरा रहा है। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और घेरकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों इनामी बदमाश डकैत गिरोह के सदस्य रहे हैं। आरोपियों पर राजस्थान और मध्यप्रदेश में चोरी, लूटपाट, हत्या और डकैती के 12 मामले दर्ज हैं। बदमाश घटना के बाद करीब 27 साल से फरार चल रहे थे। आरोपियों के साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

(image/jpeg)

घोटाले के आरोपी के साथ वित्त मंत्री की तस्वीर वायरल:JMM ने उठाये सवाल, कहा-वित्त मंत्रालय के अंदर ही काम करती है ED 9 May 2024, 12:24 pm

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंची। यहां चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। इस कार्यक्रम से ज्यादा एक तस्वीर की चर्चा हो रही है। तस्वीर में निर्मला सीतारमण के साथ नजर आ रहे हैं कारोबारी विष्णु अग्रवाल है, जो जमीन घोटाले के आरोपी है। विष्णु के बगल में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी भी मौजूद हैं। इस तस्वीर के वायरल होते ही JMM ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि क्या विष्णु अग्रवाल वॉशिंग मशीन में धुल गया है क्या? वित्त मंत्रालय के अधीन ही ED काम करती है। बता दें कि कारोबारी विष्णु अग्रवाल सेना की जमीन घोटाला मामले में आरोपी है। ईडी ने गिरफ्तार किया और काफी पूछताछ की। इसके बाद जेल जेल भेज दिया था। चार महीने पहले ही उन्हें जमानत मिली है। विष्णु अग्रवाल पर क्या है आरोप रांची के चेशायर होम रोड स्थिति 1 एकड़ जमीन और सिरमटोली स्थिति सेना की जमीन की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। ED ने चार्जशीट में इस बात का जिक्र किया है कि चेशायर होम रोड की जमीन के कागजात फर्जी तरीके से कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस में तैयार किए गए थे। जमीन की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। 31 जुलाई 2023 को ED ने किया था गिरफ्तार विष्णु अग्रवाल को 31 जुलाई 2023 को ED ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। उन पर चेशायर होम रोड की 1 एकड़ जमीन गलत तरीके से खरीदने का आरोप लगा है। इस मामले में विष्णु अग्रवाल सहित 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है। ED ने जमीन के फर्जी सौदे का खुलासा किया था रांची में जमीन घोटाले का खुलासा बरियातू स्थित सेना की जमीन खरीद-बिक्री से हुआ। इस मामले की जांच सर्कल ऑफिसर से शुरू की गई जो बढ़ते-बढ़ते कोलकाता के रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के दफ्तर तक पहुंची। जहां खुलासा हुआ कि 36 फर्जी डीड और कागजात के जरिए सैंकड़ों एकड़ जमीन के फर्जी सौदा हुआ है। इसमें छोटे दफ्तर के अधिकारी से लेकर जिले के उपायुक्त और बड़े-बड़े व्यापारी भी शामिल हैं। वित्त मंत्रालय के अधीन है ED झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने ट्वीट किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- सेना सहित अन्य जमीन घोटाले के आरोपी विष्णु अग्रवाल जेल जा चुका है। वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मुलाक़ात की है। इस दौरान बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे। उन्हें ED ने गिरफ्तार किया था, जमानत पर बाहर हैं। बता दें कि ED वित्त मंत्री के अधीन काम करती है। वाशिंग मशीन भी सारे दाग नहीं धो सकती। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह लिखते हैं, तस्वीर बैक फायर कर गई। कांग्रेस से जुड़े मयूर शेखर झा ने झारखंड चैंबर के साथ "बेहतर झारखंड" कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति निर्मला सीतारमण थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौके पर पहुंचे। यहां विष्णु अग्रवाल दिखे। जमीन घोटाले में ED के आरोपी विष्णु अग्रवाल ने वित्त मंत्री के साथ तस्वीर ली। अब जब प्रधानमंत्री झारखंड आयेंगे तो जमीन घोटाले की चर्चा करेंगे। वाशिंग मशीन भी सारे दाग नहीं धो सकती। झारखंड का विकास विषय पर सेमिनार का आयोजन झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से इस्टर्न इंडिया के लिए झारखंड का विकास विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुई। कार्यक्रम में राज्य के प्रथम सीएम बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए। वित्त मंत्री ने राज्य में हो रहे पलायन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज झारखंड पलायन, अराजकता, भ्रष्टाचार का दंश झेल रहा है। इसलिए राज्य से पलायन को रोकना सबसे बड़ी चुनौती है।

(image/gif)

फाजिल्का में प्रधान ग्रंथी पर मोटरसाइकिल चोरी का आरोप:CCTV फुटेज से हुई पहचान, अस्पताल के स्टाफ ने पकड़ा; जांच शुरू 9 May 2024, 12:24 pm

फाजिल्का के सरकारी अस्पताल स्टाफ की मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपी गुरुद्वारा साहिब का प्रधान ग्रंथी निकला। घटना सीसीटीवी में कैद होने पर आरोपी की पहचान हो गई। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ने चोरी की मोटरसाइकिल कहां रखी है। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है। जानकारी देते हुए सरकारी अस्पताल में तैनात स्टाफ के कर्मचारी छिंदरपाल ने बताया कि कल उसने सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी ब्लॉक के बाहर अपना मोटरसाइकिल पार्क किया था l जब उसने वापस आकर देखा तो वहां से उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। पीड़ित ने खुद ही ढूंढ निकाला आरोपी इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो उसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल ले जाते दिखाई दे रहा था। गहराई से उन्होंने खुद इसकी जांच पड़ताल कर उक्त व्यक्ति को काबू किया l जो एक गुरुद्वारा साहिब में बतौर हेड ग्रंथी तैनात हैl जिसका कहना है कि अस्पताल से चोरी किया मोटरसाइकिल उसके दो साथियों के पास है जो उसके साथ सरकारी अस्पताल में आए थे l फिलहाल मौके पर उक्त व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया गया है l आरोपी को थाने ले जाकर पुलिस की पूछताछ मौके पर पहुंचे पीसीआर पुलिस कर्मचारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रक यूनियन चौक के नजदीक एक चोर को पकड़ा गया है l जो गुरुद्वारा साहिब का ग्रंथि है l उनका कहना है कि उक्त ग्रंथि से एक मोटरसाइकल भी मिला है l जिसे भी थाने ले जाया जा रहा हैl हालांकि मौके पर उक्त ग्रंथी ने माना कि उसने कल सरकारी अस्पताल से मोटरसाइकिल चोरी किया थाl अब पुलिस आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ करेगी l

(image/jpeg)

इंदौर के बजरंग नगर में अक्षय तृतीया पर आयोजन:नंदी गोवंश पुराण कथा 10 से 14 मई तक, प्रतिदिन होगी आरती और प्रसाद वितरण 9 May 2024, 12:23 pm

बजरंग नगर में 10 से 14 मई तक प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक नंदी गोवंश पुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। यह कथा वैशाख मास की अक्षय तृतीया यानी परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रही है। कथा के आयोजक विकास मेडतवाल ने बताया कि नंदी सेवक कथा वाचक पं. ब्रजमोहन चौबे जीवन में गाय के महत्व के साथ ही कथा में नंदी और बैलों को बचाने की प्रेरणा भी देंगे। प्रतिदिन कथा के बाद गोमाता की आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा।

(image/jpeg)

इरफान सोलंकी आगजनी केस में अब 20 को फैसला:कानपुर में लोकसभा चुनाव के बाद MP/MLA कोर्ट सुनाएगा फैसला; 8 बार पहले टल चुका है फैसला 9 May 2024, 12:22 pm

कानपुर में अब लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एमपी/एमएलए कोर्ट सपा विधायक इरफान सोलंकी आगजनी केस में फैसला सुनाएगी। कोर्ट ने 20 मई को फैसला सुनाने की तारीख दी है। दोनों पक्षों से लिखित और मौखिक बहस का समय पूरा होने के बाद कोर्ट ने यह तारीख दी है। इससे पहले कोर्ट 8 बार फैसले की तारीख देने के बाद फैसला टाल चुका है। अब देखना है कि इरफान केस में निर्धारित तिथि को फैसला आता है या नहीं। बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने फिर से दी फैसले की तारीख जाजमऊ की रहने वाली महिला नजीर फातिमा ने 8 नवंबर को जाजमऊ थाने में FIR दर्ज कराई थी। आरोप था कानपुर सीसामऊ के विधायक हाजी इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने अपने गुंडों के साथ प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से 7 नवंबर 2022 को उनका अस्थाई घर फूंक दिया था। मामले में कानपुर से सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। मामले में एमपी/एमएलए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। दोनों पक्षों की ओर से कोर्ट ने लिखित और मौखिक बहस का अंतिम मौका दिया था। मामले में बुधवार को लिखित बहस दाखिल हो गई थी, अब गुरुवार को मौखिक बहस भी पूरी हो गई। इसके बाद कोर्ट ने फैसले को लेकर 20 मई 2024 की तारीख दी है। रमजान, ईद और चुनाव के बाद फैसला कानपुर में सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी चौथी बार चुने गए थे। बीते रमजान में इरफान के रमजान की नमाज में दुआ भी की गई थी। इस बात को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट था। अब रमजान, ईद और कानपुर में लोकसभा चुनाव बीतने के बाद 20 मई को फैसला सुनाने की तारीख दी है। माना जा रहा है कि अब लॉ एंड ऑर्डर जैसा कोई ईश्यू नहीं है। इसके चलते अबकी तारीख पर कोर्ट इरफान आगजनी केस में अपना फैसला सुनाएगी। आठ बार कोर्ट टाल चुका है फैसला इससे पहले भी कोर्ट ने मामले में फैसला सुनाने को लेकर 14 मार्च फिर 19, 22, 28 मार्च और फिर 4, 15 अप्रैल से लेकर 8 बार अलग-अलग फैसले की तारीख दी। लेकिन कोर्ट ने किसी ने किसी वजह से हर बार फैसला टाल दिया था। हर बार आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई लेकिन जज ने कोई फैसला नहीं सुनाया और अगली तारीख दे दी।

(image/gif)

तीन साल के बच्चे की अचानक हुई मौत:सुपौल में परिजनों में कोहराम, करंट लगने से जान जाने की आशंका 9 May 2024, 12:22 pm

सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर पंचायत के कोरियापट्टी वार्ड-7 में 3 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर पंचायत कोरिया पट्टी-7 निवासी 3 वर्षीय पुत्र शोएब के रूप में हुई है। मृतक बच्चे के दादा जिले के राघोपुर थाना के चौकीदार के पद तैनात हैं। वह दो भाई दो बहन में दूसरे स्थान पर था। परिजन ने बताया कि घर के पास खेल रहा था, लेकिन कुछ देर बाद घर के बगल में एक किराने की दुकान है। जहां पर बच्चे को अचेतावस्था में देखने के बाद बगल के पड़ोसी ने आवाज दे कर बोला कि शोएब को क्या हुआ है। जब हम लोग पहुंचे तो देखा कि बच्चे को होश नहीं आ रहा था। बाद बच्चे को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की खबर सुनते हैं, परिवार वालों का का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने आशंका जताई है कि करंट लगने से उसकी मौत हुई है।

(image/jpeg)

गुरुग्राम में कार की टक्कर से महिला की मौत:पति के साथ सोहना बाजार जा रही थी; 7 बच्चों की मां थी 9 May 2024, 12:22 pm

हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना अलवर रोड पर निरंकारी गुरु वचन सिंह कॉलेज के सामने सड़क के किनारे चल रही एक महिला को तेज गति से जा रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला अपने पति के साथ किसी काम से बाजार जा रही थी। घायल अवस्था में उसे सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कार चालक मौके से कार को लेकर फरार हो गया। महिला सोहना की जावेद कॉलोनी में अपने पति के साथ काफी समय से रह रही थी। मुस्तकीम ने बताया कि महिला अजूबा बेगम काफी समय से अपने पति इकबाल के साथ सोहना की जावेद कॉलोनी में रहती थी। पति-पत्नी दोनों मेहनत मजदूरी करते थे। उनके सात बच्चे थे। आज दोनों पति-पत्नी किसी काम से बाजार जा रहे थे। जब वह निरंकारी कॉलेज के समीप पहुंचे थे एक वेन्यू कार तेज गति से आ रही थी। अजूबा बेगम को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अजूबा बेगम उछल कर काफी दूर जा पड़ी। उसके पति व आसपास के लोगों ने महिला को सोहना के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई। कार चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया। सोहना थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के परिजनों के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। कार चालक की तलाश की जा रही है।

(image/jpeg)

भागलपुर में वज्रपात से किशोर की मौत:शौच के लिए निकला था घर से, मौके पर ही गई जान 9 May 2024, 12:22 pm

भागलपुर में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोर देवनारायण मंडल (17) की मौत हो गई। मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव का है, जहां गुरुवार को देवनारायण शौच करने के लिए बाहर गया हुआ था। वापस घर लौटने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने परिजनों को दी। आनन-फानन में उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए। हालांकि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। मायागंज अस्पताल में डॉक्टरों ने मौत होने की पुष्टि की। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मजदूरी करता था मृतक मृतक देवनारायण चार भाई है। तीसरे नंबर पर देवनारायण था। देवनारायण दिल्ली में रहकर मजदूरी कर अपना घर का भरण पोषण करता था। 15 दिन पहले वह घर में अपने माता-पिता से मुलाकात करने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान गुरुवार को बाहर सोच करने के लिए गया हुआ था। आंधी बारिश के बीच घर वापस लौट के दौरान ठनका के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि चार भाई में तीसरे नंबर पर थे। 15 दिन पहले मुलाकात करने के लिए घर आए हुए थे। छह तारीख को दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन हमने ही रोका था कि घर आए हो तो रह लो कुछ दिन इसके बाद जाना। गुरुवार को शौच करने के लिए बहियार गया हुआ था। इसी दौरान ठनका के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

(image/jpeg)

पीरामल फाउंडेशन की पहल पर एनजीओ फोरम की चौथी बैठक:किशनगंज के 11 एनजीओ के प्रतिनिधि हुए शामिल, गांधी फेलोशिप पर दी गई जानकारी 9 May 2024, 12:22 pm

किशनगंज के रूईधासा स्थित कार्यालय में जिला बाल संरक्षक इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी के अध्यक्षता में एनजीओ फोरम की चौथी बैठक आयोजित की गई। बैठक में जानकारों ने जिला अंतर्गत चल रहे विभिन्न प्रयास एवं कार्य से सबों को अवगत कराया। इसमें समाज सुधार एवं सामाजिक उत्थान के लिए चल रहे विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बैठक में जिला के 11 एनजीओ के प्रतिनिधि ने भाग लिया। इस एनजीओ फ़ोरम मीटिंग में पीरामल फाउंडेशन के ज़िला लीड अश्विनी पटेल ने सभी एनजीओ के प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए इस अभिनव पहल को एकीकृत प्रयास के दिशा में जरूरी बताया। वहीं जन निर्माण केंद्र के निदेशक राकेश कुमार ने पीरामल फाउंडेशन के इस पहल की सराहना करते हुए अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले बाल विवाह के रोकथाम के लिए सबको साथ आने का निवेदन किया। सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी ने कॉलोब्रेटिव एप्रोच का तारीफ़ करते हुवे कहा कि साथ मिल कर आने से ज़िला में बाल विवाह जैसे कुप्रथा को जड़ से उखाड़ फेंकने में सहायता मिलेगी। मीटिंग में पीरामल फाउंडेशन से गूगल रीड अलोंग, मेरा योगदान ऐप और गांधी फेलो द्वारा पीरामल फाउंडेशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी प्रतिभागियों को गांधी फेलोशिप के बारे में बताया। उन्होंने गांधी फैलोशिप का उद्देश्य, गांधी फेलोशिप में आवेदन करने की प्रक्रिया एवं चयन प्रक्रिया इत्यादि के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इस संगठन के उद्देश एवं उपयोगिता की चर्चा करते हए पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने बताया कि जिला स्तर पर सभी संगठनों के प्रतिनिधियों का एक संगठन हो, जो इन सभी संगठनों के साथ समन्वय बनाकर,एक दूसरे को आगे बढ़ने में मदद एवं सहयोग प्रदान कर सके। इस बैठक में सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी के साथ पीरामल फाउंडेशन के सैयद मोख़्तर मोनीश और निशांत कुमार, जननिर्माण केंद्र के राकेश कुमार, पंकज कुमार, मुजाहिदीन, बिपिन बिहारी, दिया फाउंडेशन के आमिर सोहेल, विभा ट्रस्ट के सुंदर प्रसाद, चाइल्ड हेल्प लाइन के मनोज कुमार, प्रोजेक्ट पोटीनियल के सुशीला मूर्मू, ट्विंकल शेख़, स्पेशल कॉल फॉर वोमेन से लता कुमारी उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

उधार दिए रुपए नहीं लौटाने पर युवक ने खाया जहर:इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने परिचित के खिलाफ दर्ज कराया मामला 9 May 2024, 12:20 pm

जिले की असनावर थाना क्षेत्र के आनंदा गांव में एक युवक ने घर पर रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बुधवार रात को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। असनावर थाना क्षेत्र के भंवर सिंह चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र के आनंदा गांव निवासी लखन सिंह (25) पुत्र रघुराज सिंह को अज्ञात पॉयजन का सेवन करने के बाद झालावाड़ अस्प्ताल में भर्ती कराया था, जहां बीती रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के बारे में अस्प्ताल वार्ड से सूचना मिलने पर शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया और असनावर पुलिस को सूचना दी। असनावर पुलिस ने गुरुवार को झालावाड़ अस्पताल पहुंचकर परिजनों से रिपोर्ट लेने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला दर्ज किया है। गांव में ही एक व्यक्ति को उधार दिए थे रुपए असनावर पुलिस को दर्ज रिपोर्ट में फरियादी के भाई ने पुलिस को बताया कि लखन सिंह जेसीबी मशीन चलाने का काम करता था। इसी दौरान उसकी जान पहचान इसी गांव के योगेंद्र सिंह से हो गई। इस पर उसने करीब तीन से चार लाख रुपए करीब 7-8 माह पहले उधार दे रखे थे। मांगने पर रुपए नहीं मिलने से आहत लखन सिंह ने कीटनाशक का सेवन कर लिया।

(image/jpeg)

महेंद्रगढ़ में महिला ने लगाई फांसी:कुछ दिन पहले लौटी थी मायके से, छह साल पहले हुई शादी; दिमागी हालत सही नहीं 9 May 2024, 12:20 pm

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव जाट में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला एक सप्ताह पहले अपने मायका से वापस लौटी थी। सदर थाना पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। गांव पानीपत निवासी अशोक कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। जिनमें दो लड़के व एक लड़की है। अशोक ने बताया कि उसने अपनी पुत्री काजल की शादी वर्ष 2018 में धर्मेंद्र निवासी गांव जाट, महेंद्रगढ़ के साथ की थी। जिसके दो लड़के एक 2 वर्ष व 5 वर्ष का है। काजल कुछ दिन पहले अपने मायके गांव पानीपत आई हुई थी। शादी से अब तक काजल के ससुराल पक्ष से कभी कोई लड़ाई झगड़े की सूचना नहीं मिली। दामाद के भाई ने दी आत्महत्या की सूचना 2 मई को काजल अपने मायके से कुशल अपनी ससुराल जाट चली गई थी। 8 मई को उन्हें सूचना मिली की काजल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अशोक कुमार ने बताया कि उनके दामाद धर्मेंद्र के ताऊ के लड़के अशोक ने काजल द्वारा फांसी लगाए जाने की सूचना दी गई थी। सूचना पाकर वह अपने परिवार के साथ गांव जाट पहुंचे। तब मेरी तबीयत ठीक न होने के कारण मैंने पुलिस को बयान नहीं दिया। अब मैंने पूरी तसल्ली कर ली है कि मेरी लड़की काजल की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। जिसके चलते उसने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

(image/jpeg)

भाजपा प्रत्याशी को नामांकन के लिए लगानी पड़ी दौड़, VIDEO:कार्यकर्ताओं की भीड़ से नहीं बढ़ पा रहा था काफिला, तीन बजे तक था नामांकन का समय 9 May 2024, 12:19 pm

देवरिया में भाजपा प्रत्याशी दौड़ लगाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां निर्धारित समय के भीतर उन्होंने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया। जिसने भी इस दृश्य को देखा हैरान रह गया। देवरिया सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी को बृहस्पतिवार को पर्चा दाखिल करना था। इसके पूर्व चीनी मिल ग्राउंड के नजदीक एक मैरिज लॉन में जनसभा का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भाग लिया। डिप्टी सीएम, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ग्राम्य विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, निवर्तमान सांसद रविंदर कुशवाहा, रमापति राम त्रिपाठी, शलभ मणि त्रिपाठी, सुरेंद्र चौरसिया, दीपक मिश्र शाका और सभा कुंवर ने संबोधित किया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में काफिला कलेक्ट्रेट के लिए निकला। भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ से काफिला आगे नहीं बढ़ पा रहा था। पूर्व जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह के माइक से दिए जा रहे निर्देश के बाद भी अपेक्षित ढंग से काफिला आगे नहीं बढ़ पा रहा था। ऐसे में अपने प्रस्तावकों और जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के साथ भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी गाड़ी से उतरकर दौड़ते हुए कलेक्ट्रेट में दाखिल हुए और सुरक्षा जांच संबंधी औपचारिकताओं को गेट पर पूरा करते हुए चार सेट में नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी को भागते देखकर हर कोई हैरान रह गया। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि तीन बजने वाले थे, ऐसे में समय से पर्चा दाखिल करने के लिए दौड़ लगानी पड़ी।

(image/jpeg)

कबीरधाम में 22 मवेशी से भरा ट्रक पकड़ाया:टायर पंचर होने पर वाहन छोड़कर भागे, 4 दिन से पीछा कर रहे थे बजरंग कार्यकर्ता 9 May 2024, 12:18 pm

कबीरधाम जिले के कूकदूर पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मदद से मवेशी से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। मामला कूकदूर थाना क्षेत्र का है। कूकदूर थाना प्रभारी प्रहलाद चन्द्रवंशी ने बताया कि बजरंग दल के लोगों की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में 22 नग मवेशी भरे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है। फरार आरोपी तस्कर की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मवेशी से भरी यह ट्रक कूकदूर थाना अंतर्गत भाजीडोंडरी और लोखान के बीच खड़ा पाया गया। ट्रक का टायर पंचर होने पर आरोपी तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ट्रक को थाने ले आई। ट्रक में 22 नग भैंस भरे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित गौशाला में छोड़ा गया है। 4 दिन से ट्रक का पीछा कर रहे थे बजरंग कार्यकर्ता बताया जा रहा है कि इस ट्रक का बजरंग कार्यकर्ताओं द्वारा 4 दिनों से सिमंगा, बेमेतरा, कबीरधाम जिला तक पीछा किया जा रहा था। लेकिन शातिर तस्कर पुलिस और कार्यकर्ताओं को चकमा देकर छुप जा रहे थे। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

(image/jpeg)

आजमगढ़ में अधिकारियों के साथ प्रेक्षक ने बैठक लिया फीडबैक:55 हजार लोगों को किया गया पांबद, 180 जांच टीमें लगातार सक्रिय 9 May 2024, 12:18 pm

आजमगढ़ जिले में सकुशल लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर सामान्य प्रेक्षक डा. पी शंकर, विजय चन्द्रकांत राठौर ने जिले के डीएम और एसपी के साथ समीक्षा बैठक की। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन ने प्रेक्षकगण को जनपद की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में महिला थाना सहित कुल 26 थाने हैं तथा सर्किल 6 हैं, जिसको डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी द्वारा देखा जाता है। उन्होंने बताया कि शहर, ग्रामीण तथा ट्रैफिक सहित कुल तीन अपर पुलिस अधीक्षक हैं। जनपद संवेदनशील है, पिछले 5 साल से कानून व्यवस्था एवं धार्मिक हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं घटित हुई है। 15488 असलहे का लाइसेंस जारी किया गया है, जिसमें से 9686 जमा कर दिए गए हैं तथा 5802 अभी लंबित है। 7.6 लाख की 2905 ली0 शराब सीज की गई तथा 43 लाख की नगदी पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि 42 लाख रुपए की 170 किग्रा ड्रग्स तथा 107/116 सीआरपीसी में 1.1 लाख लोगों को तथा 116 (3)/117 सीआरपीसी में 55000 लोगों को पाबंद किया गया है। 180 जांच टीमें लगातार कर रही जांच इस बारे में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर/एनसीआर दर्ज किया गया है तथा कुल एफएसटी 90 व एसएसटी की 90 टीमें सक्रिय है। बूथ ड्यूटी एवं कानून व्यवस्था की ड्यूटी का पुलिस फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है। पांच कंपनी सीआरपीएफ जनपद में आ गयी है तथा सभी 25 थाने के अन्तर्गत वनरेबल गांवों को कवर्ड कर 158 स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ, एसएचओ द्वारा महीने मे 3 बार चेकिंग किया जाता है तथा एसआई प्रत्येक रात में चेकिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि 90 एफएसटी टीम 16 मार्च 2024 तथा 90 एसएसटी टीमें 29 अप्रैल 2024 से चेकिंग अभियान चला रही है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु चुनाव पुलिस मित्र हेल्पलाइन नंबर 05462-297573 भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 305 वनरेबल गांवों की मैपिंग की गयी है, जिसमें 771 समस्या उत्पन्न करने वालों को चिन्हित किया गया है। उन्होने बताया कि सेक्टर पुलिस ऑफिसर, एसएचओ तथा सीओ द्वारा संबंधित गांवों का भ्रमण किया जा रहा है तथा आवश्यक धाराओं में पाबंद किया गया है।

(image/jpeg)

महिला के साथ लूट करने के दो अरोपी गिरफ्तार:नशीली चाय पिलाकर की थी वारदात, पुलिस ने रखा था 20 हजार का इनाम 9 May 2024, 12:18 pm

साइबर सेल की मदद से कोतवाली पुलिस ने 20 हजार रुपए के इनामी के साथ उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ग्वालियर मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों पर स्टेशन के पास रहने वाली एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर नकदी और आभूषण चुराकर ले जाने का मामला दर्ज है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि 24 मार्च को स्टेशन के पास एक मकान में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि दो युवक महिला के मकान में घुसे। जहां उसे चाय में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद दोनों आरोपी महिला के बेहोश होने पर नकदी और सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। कोतवाल ने बताया कि मामले में एक आरोपी राहुल गुप्ता को चिह्नित कर उस पर 20 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। साइबर सेल के कॉन्स्टेबल हरवेन्द्र सिंह की सूचना पर रेल चौकी प्रभारी जगदीश चंद्र एएसआई ने गुलाब बाग चौराहे से इनामी बदमाश राहुल गुप्ता (38) पुत्र कैलाश चंद निवासी ग्वालियर और उसके साथी बंटी नामदेव (45) पुत्र विष्णु नामदेव को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिनसे घटना में शामिल दूसरे लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

(image/jpeg)

हरियाणा में JJP को शिवसेना-NCP की तरह तोड़ने की तैयारी:दो तिहाई बहुमत से पार्टी पर दावा ठोकेंगे बागी विधायक; दुष्यंत को BJP पर शक 9 May 2024, 12:18 pm

हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (जजपा) में बड़ा सियासी खेल हो सकता है। महाराष्ट्र में शिवसेना और NCP की तर्ज पर यहां भी जजपा में टूट हो सकती है। जिसके बाद जजपा के बागी विधायक मिलकर जजपा पर अधिकार का दावा ठोक पार्टी को तोड़ सकते हैं। जजपा के बागी विधायक पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने इसके संकेत दिए हैं। जजपा के 10 में से 6 विधायक बागी हो चुके हैं। अब इन बागी विधायकों में से टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने 11 से 13 मई तक अपने घर पर समर्थकों की मीटिंग बुला ली है। सूत्रों की मानें तो यहां जजपा के बागी विधायक इकट्‌ठा होकर विधायक दल का नेता चुन सकते हैं और उसके बाद चुनाव आयोग के आगे जजपा पर दावा ठोक सकते हैं। जजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दुष्यंत चौटाला को शक है कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे भाजपा हो सकती है। इसे देखते हुए ही उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार के अल्पमत में होने का दावा करते हुए फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई है। वहीं इसी बीच मनोहर लाल खट्‌टर ने पानीपत में जजपा के 3 बागी विधायकों से बात की है। सूत्रों की मानें तो इसमें सरकार गिरने की स्थिति में बागियों के समर्थन को लेकर चर्चा हुई। हरियाणा में जजपा की स्थिति 3 पॉइंट में जानिए... 1. 10 विधायक चुने गए, दुष्यंत विधायक दल नेता बने 2019 के विधानसभा चुनाव में जजपा के 10 विधायक जीते थे। इसके बाद जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत चौटाला को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद जजपा ने भाजपा को समर्थन दिया और फिर जजपा सरकार में शामिल हुई। लोकसभा चुनाव से पहले अचानक यह गठबंधन टूट गया। 2. 10 में से 6 विधायक बागी हो चुके जजपा के भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद 10 विधायकों में से 6 बागी हो चुके हैं। इनमें बरवाला विधानसभा से जोगीराम सिहाग, नारनौंद विधानसभा से रामकुमार गौतम, टोहाना विधानसभा से देवेंद्र बबली, नरवाना विधानसभा से रामनिवास सुरजाखेड़ा, गुहला विधानसभा से ईश्वर सिंह और शाहबाद विधानसभा से रामकरण काला शामिल हैं। 3. चौटाला मां-बेटे समेत 4 विधायक साथ में दुष्यंत चौटाला और उनकी मां नैना चौटाला भी विधायक हैं। भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद उकलाना से अनूप धानक और जुलाना से अमरजीत ढांडा उनके साथ हैं। दुष्यंत के सरकार विरोधी तेवर से बढ़ी बगावत लोकसभा में सीट शेयरिंग पर समझौता न होने के बाद दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन टूटने की बात कही। इसके बाद हरियाणा में मनोहर लाल खट्‌टर को हटाकर नायब सैनी की अगुआई में नई सरकार बनी। हालांकि असली बात तब बिगड़ी, जब 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया। इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने सरकार को अल्पमत में बता कांग्रेस को सरकार गिराने के बदले समर्थन का ऑफर दे दिया। दुष्यंत ने यह भी कहा कि उनके सभी विधायकों को पार्टी व्हिप का पालन करना होगा। जिसके बाद बागी विधायकों के तेवर सख्त हो गए। देवेंद्र बबली बोले- जजपा को घर की पार्टी न समझे दुष्यंत विधायक दल से चर्चा के बगैर ही कांग्रेस को समर्थन की बात कहने पर बागी विधायक देवेंद्र बबली भड़क उठे। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को विधायक दल का नेता हमने चुना था। इसलिए वह जजपा को अपने घर की पार्टी ना समझें। नैना चौटाला और दुष्यंत चौटाला के अलावा 8 विधायक और भी चुनकर आए थे। दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम हमने बनाया था और हम अपने वजूद से विधायक बने थे। बार-बार व्हिप जारी करने के बयान देने से पहले अपने विधायकों को एकजुट करने की जरूरत है। दुष्यंत चौटाला ने करीब एक साल से अपने विधायकों को फोन तक नहीं किया। दुष्यंत चौटाला याद रखें, ऐसे सड़क पर चलते व्हिप जारी नहीं होते। सात विधायक इकट्ठे होकर नेता ही बदल देंगे तो चौटाला परिवार क्या करेगा। विधायकों ने नेता ही बदल दिया तो मां-बेटा एक दूसरे को ही व्हिप जारी करेंगे। जेजेपी के जितने भी विधायक हैं, वह अपने वजूद पर जीत कर आए थे पार्टी के सिंबल पर नहीं। किस स्थिति में टूट सकती है जजपा हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा कहते हैं कि किसी भी दल से बाहर आने के लिए विधायकों को दो तिहाई बहुमत की जरूरत पड़ती है। इसके बाद वह अपने में से किसी एक को विधायक दल का नेता चुन सकते हैं और किसी भी पार्टी को समर्थन या शामिल दोनों हो सकते हैं। जजपा के मामले में अगर 7 बागी विधायक एक तरफ हो जाएं तो फिर अपना नया विधायक दल का नेता चुनकर जजपा के बारे में फैसला ले सकते हैं। अभी 6 बागी हैं। सूत्रों के मुताबिक बागी विधायक महिपाल ढांडा को साथ मिलने की कोशिश में हैं। उस सूरत में वह ऐसा फैसला ले सकते हैं और दो तिहाई सदस्य होने की वजह से उन पर दलबदल कानून लागू नहीं होगा।

(image/gif)

सीकर में भाजपा ने सैम पित्रोदा का पुतला फूंका:बोले- सामूहिक रूप से माफी मांगे पित्रोदा, मोदी ने धारा 370 हटाई 9 May 2024, 12:17 pm

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन सैम पित्रोदा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए विवादित बयान पर सीकर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाट बाजार में सैम पित्रोदा का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की। हालांकि पित्रोदा ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है इसके बावजूद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। सीकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी ने कहा कि सैम पित्रोदा खुद को कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर का नेता बताता है। जो अपने विवादित बयानों के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। सैम पित्रोदा ने अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया है और आरोप लगाए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में रंगभेद की नीति अपनाते हैं। राजकुमार जोशी ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी जिन्होंने पूरे देश को संगठित करने के लिए धारा 370 हटाई और देश को संगठित किया। उस प्रधानमंत्री पर कांग्रेस के नेता आरोप लगाते हैं। भाजपा मांग करती है कि सैम पित्रोदा सामूहिक रूप से पूरे देश से माफी मांगे अन्यथा भाजपा का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(image/gif)

अगर में शत प्रतिशत मतदान को लेकर कार्यशाला संपन्न:बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप ने किया आयोजन, जागरूकता को लेकर दिलाई शपथ 9 May 2024, 12:16 pm

आगर मालवा- हर एक मतदाता को जागरूक कर विधानसभा आगर में शत्-प्रतिशत मतदान करवाने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को सेक्टर अधिकारियों और बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों की कार्यशाला आयोजित की गई । जिला पंचायत कार्यालय में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने स्वीप पार्टनर्स से आह्वान किया की पलायन करने वाले मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान वाले दिन अपने क्षेत्र में बुलाने के लिए हर संभव प्रयास करें साथ ही अधिक से अधिक मतदान कराने में अपना योगदान दें, यहां जागरूकता के लिए शपथ भी दिलाई गई। कलेक्टर सिंह ने घोषणा कि की विधानसभा आगर क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान कराने वाली तीन बीएजी टीम के सदस्यों को आगामी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान पूर्वक सम्मानित किया जावेगा। कार्यशाला में संबोधित करते हुए जिला स्वीप नोडल ओ.पी. विजयवर्गीय ने उपस्थितजन से आह्वान किया कि मतदान के शेष बचे तीन दिनों में हर घर दस्तक दे और प्रत्येक मतदाता से मिलकर उन्हें मतदाता पर्ची के साथ-साथ वोटर गाईड प्रदान करते हुए पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रित करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर ने अवगत कराया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर छाया, शीतल जल, सहित अन्य सुविधा मतदाताओं के लिए पहले से कर लें, साथ ही अपने मतदान केन्द्रों पर रांगोली के माध्यम से आकर्षक सजावट करें, और संभव हो सके तो सेल्फी बूथ रखें। साथ ही श्रीमती कौर ने बताया कि शहरी मतदाताओं के उत्साह वर्धन के लिए नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रथम 100 मतदाताओं को इनामी कूपन प्रदान किए जाएंगे और समाप्ति पर ड्रा के माध्यम से तीन विजेताओं का चयन कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही दोपहर 12ः00 बजे से 4ः00 के बिच शहरी मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को ठंडी छाछ प्रदान की जावेगी।

(image/jpeg)

गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व 4 जांच कराना है जरूरी:किशनगंज में चला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष शिविर का आयोजन 9 May 2024, 12:16 pm

किशनगंज जिले में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष शिविर आयोजित किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं को जरूरी चिकित्सकीय जांच के साथ जरूरी दवा व परामर्श नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। अभियान के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, हेल्थ सब सेंटर सहित अन्य संस्थानों में विशेष इंतजाम किये गये थे। एएनएम व आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से संबंधित पोषक क्षेत्र में अभियान से पूर्व ही गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया गया था। ताकि शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की जांच संभव हो सके। साथ ही जिला पदाधिकारी के दिशा-निर्देश के आलोक में डीआईओ डॉ देवेन्द्र कुमार एवं डीपीएम डॉ मुनाजिम, डीडीए सुमन सिन्हा, डीसीएम प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से कोचाधामन, बहादुरगंज एवं तेधागाछ, दिघल्बेंक में एनसीडीओ डॉ उर्मिला कुमारी एवं डीपिसी विश्वजीत कुमार पोठिया एवं ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभियान का निरीक्षण किया गया है. प्रसव पूर्व चार जांच जरूरी सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि सुरक्षित मातृत्व व जच्चा बच्चा की सुरक्षा के लिए प्रसव पूर्व चार जांच जरूरी है। जांच गर्भवती महिला व उनके गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जरूरी है। इससे गर्भावस्था के दौरान होने वाली जोखिमों का आसानी से पता लगा कर इसे प्रबंधित किया जा सकता है। विभिन्न संक्रामक व जेनेटिक रोग से बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से भी ये जरूरी है। इससे हाई रिस्क प्रेग्नेंसी को चिह्नित कर सुरक्षित व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना अभियान का मुख्य उद्देश्य है। जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए प्रसव पूर्व जांच जरूरी डीआईओ डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान मुख्य रूप से खून, रक्तचाप, एचआईवी संबंधी जांच जरूरी है। गर्भस्थ बच्चे की सही स्थिति, एनीमिया, एचआईवी सहित अन्य रोगों से बचाव ही नहीं, प्रसव संबंधी जटिल मामलों को चिह्नित करने के लिहाज से ये महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी गर्भवती माताओं को गर्भधारण के तुरंत बाद, प्रथम तिमाही के दौरान प्रथम जांच की सलाह दी जाती है। इसके बाद गर्भावस्था के चौथे या छठे महीने में दूसरी, छठे या आठवें महीने में तीसरी व नौवें महीने में चौथी जांच करानी चाहिए।

(image/jpeg)

खोजवां मस्जिद में नामजी बबलूहाजी ने खुद को मारी गोली:कंकड़वावीर बाबा मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद की आत्महत्या, सूचना पर पहुंचे पुलिस अफसर 9 May 2024, 12:15 pm

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित कंकड़वावीर बाबा मस्जिद खोजवा में गुरुवार दोपहर नमाजी ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। रामनगर से मस्जिद पहुंचे सीमेंट कारोबारी ने नमाज पढ़ने के बाद हॉल के बाहर आत्मघाती कदम उठाया। गोली चलते ही परिसर में हडकंप मच गया, आनन फानन जुटे लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने घटना की पड़ताल की। वृद्ध की शिनाख्त के बाद पिस्टल जब्त करते हुए परिजनों को सूचना दी। डीसीपी काशी प्रमोद कुमार ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के मकबूल आलम रोड खजुरी निवासी शाजिद अली बबलू हाजी सीमेंट के कारोबारी हैं और रामनगर में उनकी दुकान है। उनका परिवार खजुरी में रहता है और बेटा कारोबार में हाथ बंटाता है। गुरुवार को घर से निकलकर रामनगर दुकान पर गए थे और फिर दोपहर बाद नमाज पढ़ने के लिए कंकड़वावीर बाबा मस्जिद खोजवा में पहुंचे थे। पहले स्थानीय नमाजियों के साथ नमाज पढ़ी और फिर हॉल से बाहर बरामदे में आ गए। बाहर निकलकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और कनपटी में सटाकर खुद को गोली मार ली। फायरिंग के बाद हडकंप मच गया और आसपास के लोग भी मस्जिद में पहुंच गए। कुछ देर बार पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाई और फिंगर प्रिंट समेत साक्ष्य जुटाए। भेलूपुर पुलिस ने एसीपी, डीसीपी, एडीसीपी को घटना की जानकारी दी, तो आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीमेंट कारोबारी के बेटे अशरफ और भाई भी घटनास्थल पर पहुंचे, दोनों मृतक के शव से लिपटकर रोते बिलखते रहे। पुलिस के अनुसार आत्महत्या की वजह पारिवारिक कारण ही सामने आए हैं लेकिन अलग कई पहलुओं पर जांच की जा रही है।

(image/jpeg)

राजसमंद में लू से हाल बेहाल:42 डिग्री पहुंचा तापमान, दोपहर में बाजार-सड़कें सूनी 9 May 2024, 12:14 pm

राजसमंद में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है। आलम यह है कि दोपहर में सड़कें और बाजार सूने हो जाते है। गुरूवार को भी दिनभर भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। तेज गर्मी के कारण हिट वेव से लोग परेशान देखे गए। भीषण गर्मी से बेहाल लोगों को गर्मी से बचाव करते देखा गया। आमजन को धूप से बचाव करते हुए देखा गया, आग बरसाती गर्मी के कारण शहर की सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही भी कम रही और लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले। लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के जतन करते नजर आए। गली-मोहल्लों में मवेशियों ने भी छाव की तलाश की। पशुपालकों ने अपने पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए इंतजाम किए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को राजसमंद में अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया।

(image/jpeg)

जयपुर जेल में बंद गैंगस्टर गब्बर बदमाशों के टारगेट पर:5 दिन पहले बोलेरो से किया था गुर्गों का पीछा; 2 बिजनेसमैन भी निशाने पर हैं 9 May 2024, 12:13 pm

झुंझुनूं के चर्चित छात्रनेता राकेश झाझड़िया हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर गब्बर उर्फ अरविंद समेत 3 लोग बदमाशों के टारगेट पर थे। मंगलवार देर रात सूरजगढ़ थाना पुलिस और डीएसटी ने 4 बदमाशों को 2 पिस्टल और 7 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे गब्बर, एक बिजनेसमैन अनूप व एक रिटायर्ड कैशियर के बिजनेसमैन बेटे अक्षय को मारना चाहते थे। एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया- बुधवार को योगेश, संदीप, सुमेर सिंह और अजय सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ। योगेश, संदीप और सुमेर सूरजगढ़ के हैं, जबकि अजय उदयपुरवाटी का है। निशाने पर क्यों था गैंगस्टर गब्बर गब्बर फिलहाल छात्रनेता हत्याकांड मामले में जयपुर जेल में बंद है। वह ईसरपुरा (झुंझुनूं) का रहने वाला है। उसने 2022 में झुंझुनूं की काटली नदी इलाके में कुछ साथियों के साथ मिलकर छात्रनेता राकेश राकेश झाझड़िया का मर्डर किया था। इसी मामले में उसे झुंझुनूं जेल में डाला गया था। संदीप और अजय भी फायरिंग व मारपटी मामले में झुंझुनूं जेल में थे। जेल में संदीप-अजय का गब्बर से झगड़ा हो गया था। गब्बर ने साथियों के साथ मिलकर दोनों की पिटाई की थी। इस मारपीट के बाद गब्बर को जयुपर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। जेल से निकलने के बाद संदीप ने बदला लेने के लिए गब्बर को मारने की साजिश रची। निशाने पर गब्बर गैंग के गुर्गे भी थे। कुछ दिन में गब्बर जमानत पर जेल से बाहर आने वाला था। ऐसे में बदमाशों ने उसे ठिकाने लगाने की प्लानिंग कर ली थी। 5 दिन पहले संदीप और उसके साथियों ने बोलेरो कार से गब्बर गैंग के गुर्गों का पीछा किया था। झुंझुनूं स्टेडियम के पास सब्जी मंडी से हाउसिंग बोर्ड तक उन्होंने गैंग के सदस्यों की कार के पीछे बोलेरो दौड़ाई। लेकिन वे गलियों में घुस गए। सूरजगढ़ का बिजनेस अनूप क्यों था निशाने पर सूरजगढ़ के बिजनेसमैन अनूप से आरोपियों ने फिरौती मांगी थी। उसने फिरौती देने से इनकार किया तो फायरिंग कर उसे डराया था। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। ऐसे में जेल से बाहर आने के बाद चारों आरोपी सूरजगढ़ के बिजनेसमैन अनूप से भी बदला लेना चाहते थे। बैंक कैशियर का बेटा अक्षय भी था निशाने पर गब्बर से पहले ये बदमाश सूरजगढ में SBI बैंक से रिटायर्ड कैशियर के बेटे अक्षय शर्मा को मारना चाहते थे। 2017 में योगेश का शिंभू महाजन नाम के व्यक्ति के बेटे से झगड़ा हुआ था। शिंभू के बेटे ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाकर योगेश को पीट दिया था। रिटायर्ड बैंक कैशियर का बिजनेसमैन बेटा अक्षय खंडेलवाल भी बीच-बचाव करने गया था। इस दौरान अक्षय ने योगेश को थप्पड़ जड दिए थे। इसके बाद योगेश ने अक्षय के घर पर 15 जून 2019 में उसके पिता पर फायरिंग कर दी थी। 5 दिन बाद दोबारा फायरिंग की और 10 लाख रुपए की डिमांड की। घटना के दौरान अक्षय घर पर नहीं था। अक्षय की सूरजगढ में कपड़े की दुकान है। चारों आरोपियों के खिलाफ कुल 44 मुकदमे दर्ज योगेश, संदीप, सुमेर सिंह और अजय सिंह के खिलाफ अलग अलग थानों में लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के 44 मुकदमे दर्ज हैं। चारों आदतन अपराधी हैं। सूरजगढ़ सहित बुहाना, चिड़ावा, गुढ़ा, उदयपुरवाटी, खेतड़ी नगर, कोतवाली झुंझुनूं, नवलगढ़, सिंघाना, सिविल लाइन अजमेर आदि थानों में लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट में योगेश के खिलाफ 15, संदीप के खिलाफ 14, सुमेर के खिलाफ 10 और अजय सैनी के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं। योगेश और संदीप गंगापुर सिटी में फायरिंग प्रकरण में भी वांछित हैं। एसपी ने बताया कि 3 मर्डर के अलावा ये बदमाश जोधपुर में बड़ी लूट भी करने वाले थे। इन्होंने जोधपुर में कई दिनों तक रेकी भी की थी। इसके लिए सूरजगढ़ में रहकर साजिश रच रहे थे।

(image/gif)

डिप्टी CM बोले-'सपा भाई-भौजाई में ही सिमटी हुई है':गोरखपुर में तंज कसते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा- यूपी में 80 सीटें जीतकर विपक्षियों का करेंगे सूपड़ा साफ 9 May 2024, 12:13 pm

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर तंज कसते हुए कहा, सपा तो भाई और भौजाई में ही सिमटी हुई है। घर- घरानों को ही टिकट दिया है। सिर्फ सैफई परिवार को ही स्थापित करती है। यादव समाज के लोगों को समझाने की जरूरत है। सपा सिर्फ यादवों को ठग रही है। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो सर्व समाज के विकास के लिए काम करती है। लोकसभा चुनाव के बीच यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे थे। वे यहां सहजनवा विधानसभा के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा के बूथ अध्यक्ष अपने अपने बूथों को जीत कर एकबार फिर भाजपा सरकार बनाने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतकर विपक्षियों का सूपड़ा साफ हो रहा है। यूपी में बेहतर हुई कानून व्यवस्था डिप्टी सीएम ने कहा, यूपी में कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई। अपराधी, माफियाओं का दहशत खत्म हुआ है। घर- घर शौचालय बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की माताओं-बहनों को हो रही असाध्य बीमारियों से छुटकारा दिया है और उनका सम्मान बढ़ाया है। प्रधामनंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश- प्रदेश में बिजली, शिक्षा, यातायात, कृषि, उद्योग, पानी, सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर स्वास्थ्य की व्यवस्था काफी बेहतर हुई है। वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट में जिस प्रकार गोरखपुर का टेरा कोटा प्रोडक्ट विश्व प्रसिद्ध है, उसी प्रकार सिद्धार्थनगर का काला नमक सहित हर जिले में एक प्रोडक्ट फेमस है। बूथ विजय का दिया मंत्र जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने, बूथ संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है जिसके बल पर सभी कार्यक्रम सम्पन्न होते हैं। वहीं, चुनाव के दौर में बूथ कमेटी के बल पर ही हम चुनाव जीतते हैं। उन्होंने बूथ अध्यक्षों को बूथ विजय का मंत्र देते हुए कहा कि बूथ जीता तो समझो चुनाव जीता। बूथ समिति सभी पन्ना प्रमुखों के साथ मिलकर एक एक बूथ जीतकर फिर एकबार मोदी सरकार बनाएंगे। बूथ अध्यक्ष ही संगठन के असली हीरो सांसद, प्रत्याशी रविकिशन शुक्ल ने कहा, बूथ अध्यक्ष ही संगठन का असली हीरो हैं। जिसके बल पर भाजपा सभी चुनाव जीतती है। मोदी सरकार बनाने में सभी बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों का मुख्य रोल है। उन्होंने बूथ अध्यक्षों से कहा की आप सभी के दम पर एकबार फिर मोदी सरकार बननी तय है। आप सबकी शतप्रतिशत उपस्थिति ने ये साबित कर दिया विपक्षियों के जमानत जप्त होने वाली है।

(image/gif)

प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन:प्रेक्षक ने डीएम के साथ पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश 9 May 2024, 12:13 pm

प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन जुटा है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को सामान्य प्रेक्षक पवन कुमार मालापति, जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल एटीएल ग्राउण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने परिवहन व्यवस्था मतदान सामग्री एवं ईवीएम व्यवस्था पानी व्यवस्था अन्य से सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बसों के आने-जाने के लिये एटीएल ग्राउण्ड में दो रास्ते बनाए जाए। ग्राउंड में पार्टी रवानगी से एक दिन पहले पानी का छिड़काव कर दिया जाए। कार्मिकों के लिये पंडाल में मेज, कुर्सी लगाई जाए। पार्टी रवानगी के दिन ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाये। पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसका विशेष ध्यान रखा जाये। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराएं। ये लोग रहे मौजूद इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, ईओ नगर पालिका राम अचल कुरील, सम्बन्धित अधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

(image/jpeg)

बाराबंकी में 15 मई को जनसभा करेंगे प्रधानमंत्री:सीएम योगी भी होंगे शामिल, रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटे कार्यकर्ता 9 May 2024, 12:12 pm

भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मई को जनसभा करेंगे। इसको लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बाराबंकी - अयोध्या हाईवे स्थित जैदपुर ओवरब्रिज के पास होने वाली जनसभा में लाखों समर्थक जुटाने के लिए भाजपा में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को पीएम की जनसभा के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने जिला पदाधिकारियों के साथ जनसभा स्थल का जायजा लिया। प्रदेश महामंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर जुटने वाली भीड़ के बैठने की व्यवस्था के लिए टेंट वेंडर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही हजारों की संख्या में वाहनों की पार्किंग के लिए भी जनसभा स्थल के दोनों ओर स्थान भी चिह्नित किए। जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई। प्रदेश महामंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली जनसभा में ऐतिहासिक भीड़ जुटाकर विपक्ष के हौसले पस्त करने हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को विधान सभावार समर्थकों को कार्यक्रम स्थल पर लाने की जिम्मेदारी सौंपी। ऐतिहासिक बनाने का आह्वान जनसभा में शामिल होने वालों के लिए शुद्ध जल व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। हजारों चौपहिया वाहनों के साथ जनसभा के लिए करीब दो हजार बड़ी बसों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी जिले में पहली बार एक साथ एक मंच पर पर होंगे। पीएम की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। डीएम व एसपी ने किया जनसभा स्थल का निरीक्षण डीएम सत्येंद्र कुमार और एसपी दिनेश कुमार सिंह पीएम मोदी की जनसभा स्थल का गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ,एसडीएम विजय त्रिवेदी मौजूद रहे। यह लोग रहे मौजूद इस अवसर पर प्रदेश मंत्री और बाराबंकी जनसभा के प्रभारी बसंत त्यागी, सह प्रभारी संजीव प्रताप सिंह, जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, संदीप गुप्ता, प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई, राजेश वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, आशुतोष अवस्थी मौजूद रहे।

(image/jpeg)

सिरसा में सड़क हादसे में युवक की मौत:रात को पेशाब करने उठा था; रोड पार करते हुए बाइक ने ठोका 9 May 2024, 12:11 pm

हरियाणा के सिरसा में गुडियाखेड़ा के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने सडक पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। चौपटा थाना पुलिस ने गुरुवार दोपहर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज करके बाइक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार गांव गुढिय़ा खेड़ा निवासी निर्मल सिंह खेतीबाड़ी करता है। निर्मल सिंह का कहना है कि वह ढाणी में रहता है। बुधवार देर रात को उसका बेटा 23 वर्षीय गुरदत्ता सिंह पेशाब करने के लिए घर से बाहर आकर सड़क पार जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसके बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, बाइक चालक को भी चोटें आईं। दोनों को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने गुरदत्ता सिंह को मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक की पहचान ओम प्रकाश निवासी गांव ख्योवाली जिला सिरसा के रूप में हुई। जांच अधिकारी सुभाष चंद का कहना है कि निर्मल सिंह का बयान दर्ज करके आरोपी बाइक चालक ओम प्रकाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

(image/jpeg)

जालंधर में पूर्व-CM चन्नी बीजेपी पर भड़के:बोले- पूर्व-MLA अंगुराल के भाई तस्करों के लिंक में, फोटो दिखाकर लगाए गंभीर आरोप 9 May 2024, 12:10 pm

पंजाब के जालंधर में स्थित भार्गव कैंप से बीते दिन सिटी पुलिस ने एक किलो हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर सिटी से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने गिरफ्तार किए गए तस्कर की एक फोटो शेयर की है। जिसमें आरोपी तस्कर आप से विधायक रहे शीतल अंगुराल (अब बीजेपी में) के भाई के साथ खड़ा है और वह फोटो करवा रहे हैं। उक्त फोटो शेयर कर चन्नी ने बीजेपी उम्मीवार सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल पर सवाल खड़े किए। चन्नी ने कहा कि बीजेपी नेताओं के खुद के लिंक तस्करों के साथ हैं, वह दूसरी पार्टी पर तो क्या ही कह सकेंगे। शहर से सबसे सकरे इलाके में की थी रेड मिली जानकारी के अनुसार, भार्गव कैंप में चार थानों और स्पेशल सेल की टीम ने छापेमारी कर एक किलो हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें आरोपियों की पहचान भार्गव कैंप ग्राउंड के पास रहने वाले वरिंदर कुमार उर्फ मौला, उसका भाई जतिंदर कुमार उर्फ जिंदर और रोहित कुमार उर्फ काका के रूप में हुई थी। इसे लेकर एडीसीपी आदित्या ने कहा था कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर भारी मात्रा में नशा बिक रहा है। आरोपी अपने घर में ही हैं। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। चार थानों की पुलिस को इकट्ठा कर लिया। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ पुलिस जल्द एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। रिहायशी इलाके में बेच रहे थे नशा जिस इलाके में पुलिस ने रेड की, वह शहर सबसे संकरा इलाका है। आरोपियों के नेटवर्क इतने तेज थे कि पुलिस के आने से पहले उन्हें रेड का पता चल गया था। हालांकि पुलिस की सूझबूझ से उक्त आरोपियों को पहले ही दबोच लिया गया। आरोपियों ने घर के अंदर एक किलो से ज्यादा हेरोइन छिपा रखा था। आरोपियों का अगला पिछला लिंक खंगाला जा रहा है।

(image/png)

जालंधर में पूर्व-CM चन्नी बीजेपी पर भड़के:बोले- पूर्व-MLA अंगुराल के भाई तस्करों के लिंक में, फोटो दिखाकर लगाए गंभीर आरोप 9 May 2024, 12:10 pm

पंजाब के जालंधर में स्थित भार्गव कैंप से बीते दिन सिटी पुलिस ने एक किलो हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर सिटी से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने गिरफ्तार किए गए तस्कर की एक फोटो शेयर की है। जिसमें आरोपी तस्कर आप से विधायक रहे शीतल अंगुराल (अब बीजेपी में) के भाई के साथ खड़ा है और वह फोटो करवा रहे हैं। उक्त फोटो शेयर कर चन्नी ने बीजेपी उम्मीवार सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल पर सवाल खड़े किए। चन्नी ने कहा कि बीजेपी नेताओं के खुद के लिंक तस्करों के साथ हैं, वह दूसरी पार्टी पर तो क्या ही कह सकेंगे। शहर से सबसे सकरे इलाके में की थी रेड मिली जानकारी के अनुसार, भार्गव कैंप में चार थानों और स्पेशल सेल की टीम ने छापेमारी कर एक किलो हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें आरोपियों की पहचान भार्गव कैंप ग्राउंड के पास रहने वाले वरिंदर कुमार उर्फ मौला, उसका भाई जतिंदर कुमार उर्फ जिंदर और रोहित कुमार उर्फ काका के रूप में हुई थी। इसे लेकर एडीसीपी आदित्या ने कहा था कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर भारी मात्रा में नशा बिक रहा है। आरोपी अपने घर में ही हैं। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। चार थानों की पुलिस को इकट्ठा कर लिया। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ पुलिस जल्द एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। रिहायशी इलाके में बेच रहे थे नशा जिस इलाके में पुलिस ने रेड की, वह शहर सबसे संकरा इलाका है। आरोपियों के नेटवर्क इतने तेज थे कि पुलिस के आने से पहले उन्हें रेड का पता चल गया था। हालांकि पुलिस की सूझबूझ से उक्त आरोपियों को पहले ही दबोच लिया गया। आरोपियों ने घर के अंदर एक किलो से ज्यादा हेरोइन छिपा रखा था। आरोपियों का अगला पिछला लिंक खंगाला जा रहा है।

(image/png)

मोगा में बठिंडा का ड्रग तस्कर गिरफ्तार:शक के आधार पर तलाशी, 50 ग्राम हेरोइन बरामद 9 May 2024, 12:10 pm

मोगा में नशा को पूरी तरह समाप्त करने के लिए पुलिस प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है। प्रशासन जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों को काबू करने में लगी हुई है। इसी क्रम में गुरुवार को घुड़कोट स्थित नाके पर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रोक कर तलाशी ली। जिसके बाद उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी राजेश कुमार ने कहा के एसएसपी मोगा विवेक शील सोनी के निर्देशों तहत चेकिंग की जा रही थी, जिस के चलते मोगा के गांव घुड़कोट में नाका बंदी के दौरान एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल को रोक कर चेकिंग की तो उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी की पहचान जगसीर सिंह पुत्र हरनेक सिंह गांव गुरूसर जिला बठिंडा का रहने वाला है। थाना मेहना में जगसीर सिंह के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

(image/jpeg)

मौसम का मिजाज बदला:तेज हवा के साथ पड़ी बौछारें, गर्मी से मिली राहत 9 May 2024, 12:08 pm

पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और कड़ी धूप से जिले के लोगों को फिलहाल राहत मिल गई है। गुरुवार को अचानक बदले मौसम के मिजाज के बीच तेज हवा के साथ पड़ी बौछारों ने पारा लुढ़का दिया है। सतना शहर समेत जिले के कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में रुक - रुक कर हुई बारिश में मौसम खुशनुमा बना दिया है। गुरुवार की दोपहर सतना का मौसम अचानक बदला और तेज हवा के झोंको के साथ आसमान पर छाए बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। बादलों की गड़गड़ाहट और तेज हवा के साथ पड़ती बौछारों का यह सिलसिला रुक- रुक कर चलता ही रहा। सतना शहर के अलावा जिले के कोटर ,रामपुर एवं बिरसिंहपुर क्षेत्र में भी बारिश हुई जबकि उचेहरा क्षेत्र में बुधवार को भी बादलों ने आसमान से राहत बरसाई थी। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सतना में लोग कड़ी धूप और तेज गर्मी का सामना कर रहे हैं। दो दिन पहले अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ऊपर जा पहुंचा था। गुरुवार को हुई बारिश ने मौसम के मिजाज में नरमी और हवा में नमी घोल दी है। लेकिन मौसम के जानकारों की मानें तो ये राहत लंबी चलने वाली नहीं है। शुक्रवार से ही तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है जो शनिवार तक बढ़ कर 48 डिग्री तक पहुंच सकता है।

(image/jpeg)

10वीं के 2 छात्रों ने टॉप-10 में बनाई जगह:सक्ती में जाह्नवी ने 6वां और राहुल गबेल ने 10वां रैंक किया हासिल 9 May 2024, 12:07 pm

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक के ग्राम किरारी की रहने वाली 10वीं की छात्र जाह्नवी पटेल ने 587 अंक प्राप्त कर 6वां रैंक हासिल किया है। वहीं, ग्राम जाजंग निवासी छात्र राहुल कुमार गबेल ने 97.17% अंक प्राप्त कर 10वां रैंक प्राप्त किया है। जाह्नवी के पिता रामनारायण पटेल एनआईटी रायपुर में कार्यरत है। जाह्नवी अपने दादाजी के यहां रहकर कामधेनु पब्लिक स्कूल तुलसीडीह में पढ़ाई करती है। दादी ने जाह्नवी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। जाह्नवी ने बताया कि वह आगे एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट बनना चाहती है। इंजीनियर बनना चाहता है राहुल राहुल ने बताया कि, वह गणित विषय लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहता है। उसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहता है। उसने अपने पढ़ाई का सारा श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। राहुल के पिता किसान है। उसने परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की थी।

(image/jpeg)

अम्बेडकरनगर में​​​​​​​ अधिवक्ता समागम कार्यक्रम का आयोजन:अपर महाधिवक्ता बोले- आजादी से लेकर अब तक अधिवक्ता समाज का अमूल्य योगदान, शत-प्रतिशत करें मतदान 9 May 2024, 12:07 pm

अम्बेडकरनगर में राष्ट्रनिर्माण में अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर बार एसोसिएशन अधिवक्ता समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश अशोक कुमार शुक्ल और वरिष्ठ अधिवक्ता ताराकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता विवेक कुमार शुक्ला ने किया। अपर महाधिवक्ता ने कहा कि देश की आजादी से लेकर अब तक अधिवक्ता समाज का अमूल्य योगदान रहा है। अधिवक्ता हमेशा राष्ट्र के उत्थान के लिए अग्रसर भूमिका में रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर ले जाने में अधिवक्ताओं के कंधे पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। वह शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करें। जिससे राष्ट्र हित में कार्य करने वाली सरकार बनाई जाए। मजबूत सरकार बनानी चाहिए पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन डीपी सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। देश की स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में अधिवक्ताओं ने बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी दर्ज कराई थी। आज हम सभी को शत प्रतिशत मतदान कर मजबूत सरकार बनानी चाहिए। पूर्व अध्यक्ष इंद्रमणि शुक्ला ने कहा कि समाज मे अंतिम छोर पर खड़े वंचित, पीड़ित व्यक्ति को लेकर समाज के अग्रणी व्यक्ति तक पशु, पक्षी, पेड़-पौधे, वन, खदानों से लेकर किट पतंगों तक, यहां तक कि विधिक व्यक्ति के रूप में ईश्वर के संवैधानिक और विधिक अधिकारी के सरंक्षण में वकीलों की भूमिका अद्वितीय होकर राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय है। कार्यक्रम को ताराकांत त्रिपाठी, मंत्री हरगोविंद यादव, शेरबहादुर यादव, शैलेंद्र मिश्रा, पूर्व मंत्री मोहनलाल ने भी संबोधित किया। ये लोग रहे मौजूद इस दौरान डीजीसी गोविंद श्रीवास्तव, राकेश सिंह, प्रभारी डीजीसी शचीन्द्र सिंह, एडीजीसी भूपेंद्र सिंह,सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, विशाल सिंह, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, राजकुमार यादव,महेन्द्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव, राघव शरण त्रिपाठी, श्रीप्रकाश सिंह, दिलीप यादव, धीरज पांडेय, दिवाकर ओझा, करमचंद यादव, महबूब आलम, अफसर, अमित चित्रांश, अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे।

(image/jpeg)

कटिहार ने सुपौल को 09 विकेट से हराया:59 गेंद में 104 रनों की तूफानी पारी खेल अंकित सिंह बने मैन ऑफ द मैच, खालिद आलम ने झटके 3 विकेट 9 May 2024, 12:06 pm

पूर्णिया के ग्रीन वैली में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को कटिहार और सुपौल के बीच सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट मैच खेला गया। सीमांचल जोन के इस मुकाबले में कटिहार ने सुपौल को करारी शिकस्त देते हुए 9 विकेट से हरा दिया। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए सुपौल ने 41.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार ने 20.1 ओवर में ही 155 रन बनाकर मैच को जीत लिया। 20.1 ओवर में हासिल किया लक्ष्य टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपौल के बल्लेबाज अंकित राज ने 46 गेंदों में 41 रन, जय वर्धन ने 40 गेंद में 27 रन, सादिक़ राजा ने 45 गेंद में 26 रन,शिवांशु राज ने 31 गेंदों में 18 रन बनाए। कटिहार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आयुष कुमार ने 10 ओवर 26 रन देकर 3 विकेट, खालिद आलम ने 10 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट, प्रियांशु ने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार ने 20.1 ओवर में 1 विकेट खोकर ही 155 रन बनाकर मैच को बड़ी ही आसानी से जीत लिया। कटिहार की तरफ से बल्लेबाज अंकित सिंह ने 59 गेंद में नाबाद 104 रन, अभिषेक ने 60 गेंद की मदद से नाबाद नाबाद 45 रन बनाए। सुपौल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विनीत आनंद ने 2 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। महज 59 गेंद में नाबाद 104 रन बनाने वाले कटिहार के अंकित सिंह मैन ऑफ़ द मैच बने। निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर सुनील सिंह (पटना) और मनोहर कुमार विश्वास (खगड़िया), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय और डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार। उपस्थित सदस्यों में जयंत कुमार सचिव, अवनीश सिंह ,रोहित कुमार, मुस्तफा जमाल राजा, अभिषेक ठाकुर शामिल रहें।

(image/png)

कृति संस्थान ने महाराणा प्रताप जयंती मनाई:प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नारेबाजी की गई 9 May 2024, 12:06 pm

गुरुवार को शहर में सामाजिक कार्यो में अग्रणीय रहने वाली सामाजिक संस्था कृति के द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई। महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में कृति संस्थान के द्वारा नीमच सिटी स्थित प्रताप चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही महाराणा प्रताप को याद करते हुए उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया और जन कल्याण के लिए और राष्ट्र के लिए किये गए कार्यों को भी याद किया गया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप की शान में जमकर नारेबाजी भी की गई। कार्यक्रम में कृषि संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल गोड़, भारत जाजू, आशा सांभर , सत्येंद्र सिंह राठौड़, जीवन कौशिक, किशोर जवेरिया सहित संस्था के सदस्य को पदाधिकारी कारण मौजूद रहे।

(image/jpeg)

आईपीएल सटोरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई:सट्टा के आरोप में 6 और जुआ फड़ से 4 लोगों को किया गिरफ्तार, 7 मोबाइल, नकदी और कार जब्त 9 May 2024, 12:05 pm

शहर के कोतवाली थाने में गुरुवार को एडिशनल एसपी ने आईपीएल सट्टा और जुए के मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आईपीएल सट्टा के आरोप में 6 और जुआ फड़ से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआ के मामले में चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल, कार सहित 12 लाख 25 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि एसपी रोहित काशवानी के निर्देश पर आईपीएल सट्टा और जुआ के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आईपीएल सट्टा के आरोप में 26 वर्षीय लक्ष्मीकांत राजपूत निवासी अजनोर थाना बड़ागांव, 23 वर्षीय केशवेंद्र परमार निवासी अजनोर, 23 वर्षीय शाहबाज खान निवासी बड़ागांव धसान, 30 वर्षीय राहुल यादव निवासी विनोद कुंज, 32 वर्षीय प्रशांत तिवारी निवासी एकता कॉलोनी और 28 वर्षीय अमित यादव निवासी विनोद कुंज को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा जुआ के आरोप में 38 वर्षीय राहुल जैन निवासी अनंतपुरा थाना देहात, 30 वर्षीय सुनील जैन निवासी मजार जैन मंदिर के पास, 32 वर्षीय हितेश सिंधी निवासी मोटे का मोहल्ला और 38 वर्षीय आशीष जैन निवासी जैन मंदिर के सामने को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जुआ के आरोप में चार आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। नकदी, मोबाइल सहित 12 लाख 25 हजार जब्त पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन, एक बलेनो कार, 2 लाख 15 हजार रुपए नकद सहित 12 लाख 25 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर दिया है। इनकी रही सराहनीय भूमिका आरोपियों की गिरफ्तारी में कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज, उप निरीक्षक कमल विक्रम पाठक, उप निरीक्षक मयंक नगाइच, प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, रहमान, मनोज कुमार, बृजकिशोर, हरेंद्र तोमर, अनिल पचौरी, मुकेश उपाध्याय, आशीष भट्ट की भूमिका रही।

(image/jpeg)

सिरसा में 400 किलो डोडापोस्त बरामद:सरकारी स्कूल के कमरे में छिप रखी थी 20 बोरियां; फतेहाबाद का व्यक्ति काबू 9 May 2024, 12:05 pm

हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने सरकारी स्कूल के कंडम घोषित कमरे में से 400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपए है। पुलिस ने मामले के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एचएनसीबी की सिरसा यूनिट एएसआई चानणराम के नेतृत्व में गुरुवार अल सुबह चौपटा क्षेत्र में गश्त कर रहे थी। इसी दौरान गुप्तचर से सूचना मिली कि गांव रूपाणा गंजा के सरकारी स्कूल में कंडम घोषित हो चुके कमरे में भारी मात्रा में डोडा पोस्त रखा हुआ है। इसके बाद एचएनसीबी की टीम ने मौके पर रेड की और तलाशी लेने पर 20 बोरियां डोडा पोस्त से भरी मिलीं। वजन करने पर डोडा पोस्त का वजन 400 किलोग्राम हुआ। एचएनसीबी सिरसा यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार का कहना है कि उनकी टीम ने कमरे में डोडा पोस्त रखने वाले शख्स का जल्द ही पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ दारा निवासी बन मंदोरी जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को गुरुवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को कोर्ट ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि में यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी ये डोडा पोस्त कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। इंचार्ज राकेश कुमार का कहना है आरोपी राजेश के ऊपर पहले से एक दर्जन अवैध शराब बेचने के मुकदमे दर्ज हैं।

(image/jpeg)

औरैया में 9 घंटे की देरी से पहुंची फरक्का एक्सप्रेस:गर्मी में यात्री हुए परेशान, रेलवे प्रशासन पर सही जानकारी न देने का आरोप 9 May 2024, 12:03 pm

गर्मी के कारण ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को 9 घंटे की देरी से फरक्का एक्सप्रेस कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण गंतव्य तक जाने वाले यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। यात्रियों का आरोप था कि ट्रेनों के स्टेशन पहुंचने की सही जानकारी भी रेलवे प्रशासन द्वारा नहीं दी जा रही है। मौसम ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी प्रभाव डाला है। गुरुवार को भी मालदा टाउन से चलकर भटिंडा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से कंचौसी स्टेशन पहुंची। ट्रेन पहुंचने की जानकारी सूचना पट पर दी गई। रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार मालदा टाउन से भटिंडा तक जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस निर्धारित समय रात 10 बजकर 2 मिनट से 9 घंटा तो चंडीगढ़ से प्रयागराज संगम ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 1 घंटा की देरी से पहुंची। टाइमिंग की जानकारी न देने का आरोप भटिंडा से मालदा टाउन तक जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस के डेढ़ घंटे विलंब से चलने की जानकारी यात्रियों को दी गई। गर्मी में ट्रेनों के घंटों विलंब से पहुंचने का खामियाजा यात्रियों को लंबा इंतजार कर भुगतना पड़ा। यात्री अनुराग गौर और दीपू ने नाराजगी व्यक्त जताते हुए कहा कि ट्रेनों के विलंब से पहुंचने की स्पष्ट जानकारी रेलवे प्रशासन नहीं देता है। इसके चलते यात्रियों को संबंधित ट्रेन से यात्रा करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। मोनू चौहान और अनूप पोरवाल ने कहा कि किराया तो लगातार बढ़ाया जा रहा, लेकिन ट्रेनों के सुचारु चलने व यात्रियों के हित को लेकर किसी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। उधर, स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के मुताबिक, सूचना पट को लगातार अपडेट किया जाता है। ट्रेनों की स्थिति की जानकारी के लिए 139 डायल सुविधा उपलब्ध है।

(image/jpeg)

वज्रपात की चपेट में आने से दो की मौत...3 जख्मी:मोतिहारी में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश, अलग-अलग जगहों पर हुआ हादसा 9 May 2024, 12:02 pm

मोतिहारी में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है। जहां अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दुदिया गांव की है। जहां तेज आंधी शुरू के कारण एक किशोर अपने दोस्तों के साथ पेड़ के नीचे छीप गया, और अचानक बारिश शुरू हो गई। तभी एक तेज गर्जन के साथ वज्रपात उसी पेड़ पर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान असलम आलम के पुत्र शबीर आलम(12) के रूप में हुई है। जबकि उसके साथ गए तीन बच्चे घायल हो गए है। जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। दूसरी घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मृतपूर मठिया की है, जहां एक घर पर आसमानी बिजली गिर गया। जिससे पूरा घर जल कर राख हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, हालांकि इस घटना में कोई भी जान की क्षति नहीं हुई है। भैंस लाने के दौरान हुआ हादसा तीसरी घटना बिजधरी ओपी क्षेत्र के सुन्द्रा पूर मलाही गांव की है। जहां आसमानी बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई है। मृतका की पहचान हरेंद्र राय के 19 वर्षीय पुत्री रिंदू कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के चाचा ने बताया कि जैसे बारिश शुरू हुआ, जिसे देख मेरी भतीजी घर से दो सौ मीटर दूर भैंस को लाने गई थी, तभी बिजली की चपेट ने आने से उसकी मौत हो गई।

(image/jpeg)

शुक्रवार को मनाया जाएगा भगवान परशुराम की जयंती:पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू होगी शोभायात्रा, सर्व ब्राह्मण समाज की तैयारियां पूरी 9 May 2024, 12:02 pm

भगवान परशुराम की जयंती सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से शुक्रवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। ब्राह्मण समाज की ओर से इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। समाज के संरक्षक गोविंद जोशी ने बताया कि प्रातः 9 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर पर भगवान परशुराम की सार्वजनिक पूजन व आरती उतारी जाएगी और प्रसादी वितरण किया जाएगा। शाम 6 बजे से पंचमुखी हनुमान मंदिर से भगवान परशुराम जी के शोभायात्रा बैंड-बाजे ढोल और रथ के साथ प्रारंभ होगी। जो बस स्टैंड, नीम चौक चौराहा, गोपाल मंदिर, हॉट गली होते हुए परशुराम मंदिर कुक्षी नाका पर पहुंचेगी। जहां पर भगवान परशुराम जी को 56 भोग लगाकर महा आरती का आयोजन होगा। संस्था के सचिव की ओर से वर्ष भर किए गए कार्यों का जानकारी देकर वर्ष 24- 25 की कार्य योजना के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद समाज में प्रथम आए बालक बालिकाओं बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले को संरक्षक गोविंद जोशी की ओर ट्राफी प्रदान की जाएगी। संरक्षक अशोक ओझा, गोविंद जोशी, पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा, वर्तमान अध्यक्ष राजेश जोशी द्वारा जिले भर के सभी ब्राह्मणों से निवेदन किया है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर शोभायात्रा प्रसादी का लाभ लें।

(image/jpeg)

संयुक्त विभाग पेंशनर संघ ने निकाली बाइक रैली:ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की 9 May 2024, 12:02 pm

संयुक्त विभाग पेंशनर संघ नीमच ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली निकाली। दरअसल, जिले में आगामी 13 मई को लोकसभा सिटी के लिए मतदान होना है। इस मतदान दिवस पर मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें। इस उद्देश्य से संयुक्त विभाग पेंशनर संघ ने वाहन रैली निकाली। इस दौरान पेंशनर संघ के पदाधिकारी हाथों में मतदाता जागरूकता से जुड़े हुए नारों की तख्तियां लिए हुए रैली में शामिल हुए। यह वाहन रैली शहर के भारत माता चौराहा से प्रारंभ हुई जो प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः भारत माता चौराहा पर ही संपन्न हुई। इस दौरान संयुक्त पेंशन संघ के अध्यक्ष बालचन्द्र वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

सीएम ने आदिवासियों को सुनाई झूठे मदारी की कहानी:राहुल गांधी पर हमला, बोले - आदिवासी भोलेभाले, कांग्रेसी रोज झूठ बोलते हैं 9 May 2024, 12:02 pm

जिले के हेलापडावा में गुरुवार दोपहर 1 बजे सीएम डॉ मोहन यादव ने खंडवा लोकसभा के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के पक्ष में चुनावी सभा की। उन्होंने कांग्रेस व उसके नेता राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया। इसमें उन्होंने कहा आदिवासी भाई-बहन भोलेभाले है। उन्होंने स्कूली दिनों का उज्जैन के बुधवारिया हाट के झूठे मदारी का किस्सा सुनाया। उससे कांग्रेस व उसके नेता राहुल गांधी की तुलना की। बाद में मीडिया के सवालों का जवाब देते कहा कि वह है ही झूठा। झूठ बोलेगा, नहीं तो कहां जाएगा। सीएम ने कहा आदिवासी क्षेत्र के मेरे आदिवासी भाई बहनों को झूठ का सहारा लेकर बरगलाया जा रहा है। मैं तुम्हें झूठे जादूगर का किस्सा सुनाता हूं। मैं भी ऐसे ही है बाजार में खड़ा था। स्कूल का जमाना था। उज्जैन में बुधवार हाट। आपने सुना होगा। बुधवारिया हाट में एक व्यक्ति डमरु बजाकर मंजन बेच रहा था। कह रहा था कि मैं आपको सांप नेवले की लड़ाई बताता हूं। यह सांप है और यह नेवला है। डमरू बजाते बजाते एक, दो, 50 और 100 लोग इकट्ठे हो गए। रस्से में बंधे नेवले को डेगा दिखाने पर वह उछल रहा था। जाए तो जाए कहां। उधर सांप को हाथ मारने पर फुंफकार रहा था। वह भी पिटारी में था। दिखाएं नेवला दिखाएं सांप। इसमें नेवला सांप को काट लेता है। फिर वह कहता है नेवले के दांत बहुत मजबूत होते हैं। आप नेवले जैसे दांत मजबूत रखो। इसतरह वह अपनी मंजन की 50-100 डिब्बी बेच देता था। फिर सांप को उसकी जगह और नेवले को उसकी जगह। धीरे-धीरे पैसा जेब में डाल लेता था। मैं आखिरी तक यह समझ नहीं पाया कि दोनों को लड़ाया क्यों नहीं? मैंने पूछा तो वह बोला मुझे तो कल भी मंजन बेचना है। मैं तो रोज यह करता हूं। हम रोज यह झूठ बोलते हैं। वैसे ही कांग्रेस व उनके नेता रोज यह झूठ बोल रहे हैं।

(image/jpeg)

जशपुर का श्रेयांश यादव 10वीं में तीसरा स्थान हासिल किया:गणित सब्जेक्ट में आगे की पढ़ाई, भविष्य में IAS बनने का है सपना 9 May 2024, 12:01 pm

जशपुर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 10वीं के छात्र श्रेयांस यादव ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। श्रेयांश ने 98.33 प्रतिशत के साथ टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है। बता दें गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा के नतीजे सहित टॉपर की लिस्ट जारी की गई। टॉपर श्रेयांश यादव ने कहा कि वह सिविल सर्विस में अपना भविष्य देखना चाहता है। उसका यूपीएससी की तैयारी कर IAS बनने का सपना है। आगे की पढ़ाई वह गणित के विषय में करना चाहता है। अपने सपने को पूरा करने वह अपना पूरा दमखम लगा देगा। श्रेयांश ​​​​​​​ने बताया कि उसे परिवारवालों का पूरा सहयोग और साथ मिल रहा है। मां हाउस वाइफ तो पिता गणित विषय के शिक्षक श्रेयंश ने बताया कि उनकी मां प्रतिमा यादव हाउस वाइफ हैं और पिता गणित विषय शिक्षक हैं। पिता संजीव यादव ने बताया कि पढ़ाई के प्रति रुचि और शिक्षकों के मार्गदर्शन से उन्हें पहले ही एहसास हो गया था की उनका बेटा एक दिन नाम रोशन करेगा। संस्कार और मार्गदर्शन की राह पर चलकर हुआ सफल- पिता मेरे पिता द्वारा मिले संस्कार और भविष्य मार्गदर्शन के कारण आज मैं खुद गणित विषय से पढ़ कर शिक्षक के रूप पर पदस्थ हूं। इसी संस्कार और मार्गदर्शन की राह पर चलते हुए आज श्रेयांश ने भी राज्य में टॉप 3 में जगह बनाई है। ये अत्यंत ही खुशी का बात है। भविष्य में श्रेयांश का सपना पूरा करने हर संभव मदद करेंगे। बता दें परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद परिवारवालों सहित शिक्षकों ने श्रेयांश यादव का मुंह मीठा कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान श्रेयांश यादव ने कहा कि उसके सफलता के पीछे परिवार वालों, शिक्षकों और कोचिंग टीचर का महत्वपूर्ण योगदान हैं। इनके मार्गदर्शन और उचित दिशा-निर्देश में पढ़ाई कर वह सफल हुआ है। जशपुर जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 मेरिट लिस्ट में सम्मिलित जशपुर जिले के 11 बच्चों ने कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट में और 1 बच्चे ने कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल कर जिले को गौरान्वित किया है। जशपुर प्रदेश में 10वीं मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले जिलों में लगातार दूसरे वर्ष जशपुर जिला अव्वल रहा है। राज्य की मेरिट लिस्ट में सम्मिलित विद्यार्थियों में 1 संकल्प जशपुर, 2 संकल्प पत्थलगांव, 6 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम जशपुर, 3 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम पत्थलगांव, 1 प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर से हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा में इन विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह कक्षा 10वीं में 99.50 प्रतिशत के साथ सिमरन शब्बा सेजेस अंग्रेजी माध्यम जशपुर ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। सेजेस अंग्रेजी माध्यम जशपुर से 98.33 प्रतिशत के साथ श्रेयांश कुमार यादव ने तृतीय स्थान, संकल्प जशपुर से 98.17 प्रतिशत के साथ अर्पिता शैली कुजूर ने चतुर्थ स्थान हासिल किया है। सेजेस अंग्रेजी माध्यम जशपुर से 97.83 प्रतिशत के साथ दिमित्रा सिंह खडग ने छठवां स्थान, संकल्प पत्थलगांव से 97.83 प्रतिशत के साथ रसिना चौहान और प्रीति समदूर दोनों ने छठवां स्थान, सेजेस अंग्रेजी माध्यम जशपुर से 97.67 प्रतिशत के साथ उमा बरेठ ने सातवां स्थान, सेजेस अंग्रेजी माध्यम पत्थलगांव से 97.67 प्रतिशत के साथ करिना सिंह ने सातवां स्थान हासिल किया है। 12वीं में आयुषी गुप्ता को पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान सेजेस अंग्रेजी माध्यम पत्थलगांव से 97.33 प्रतिशत के साथ सलोनी सिंह ने नवां स्थान, सेजेस अंग्रेजी माध्यम जशपुर से 97.17 प्रतिशत के साथ मोना यादव ने दसवां स्थान हासिल किया है। प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर से 97.17 प्रतिशत के साथ आयुष साहू ने दसवां स्थान प्राप्त किया हैं। कक्षा 12वीं में आयुषी गुप्ता ने सेजेस अंग्रेजी माध्यम जशपुर से 96.80 प्रतिशत के साथ पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं। विद्यार्थियों की इस सफलता पर ​​​​​​​जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. भटनागर, संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

(image/jpeg)

सोहना में ग्रेजुएट छात्रा से गैंगरेप:​​​​​​​दो दिन तक होटल में रखा, जयपुर ले जाकर जबरन की शादी, एक आरोपी गिरफ्तार 9 May 2024, 12:01 pm

सोहना शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक छात्रा का अपहरण करके गैंगरेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित छात्रा ग्रेजुएट की शिक्षा ले रही है। मामले में दो युवक शामिल हैं। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित छात्रा ने एक आरोपी पर जबरन शादी करने का आरोप भी लगाया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार, शहर थाना सीमा क्षेत्र में रहने वाली ग्रेजुएट कर रही छात्रा अपने घर से परीक्षा देने के लिए कॉलेज के लिए निकली थी। किन्तु दो युवकों ने कॉलेज पहुंचने से पहले ही उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया। आरोप है कि आरोपी युवक छात्रा को लेकर एक गुरुग्राम के होटल में लेकर गए, जहां दो दिनों तक आरोपियों ने छात्रा से गैंगरेप किया।दो दिनों के बाद एक आरोपी छात्रा को गुरुग्राम में ही अपनी बहन के घर पर ले गया। जहां पर पीड़ित छात्रा ने आरोपी की बहन को घर में ही अवसर मिलने पर सारी व्यथा बता डाली तथा आरोपियों से मुक्त कराने को कहा। जयपुर में रिश्तेदार के घर रखा इसके बाद आरोपी छात्रा को जयपुर अपने रिश्तेदार के घर पर ले गए। जहां पर छात्रा को डरा धमकाकर ने एक युवक ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। मंगलवार को पीड़ित छात्रा जब आरोपियों के चंगुल से जैसे तैसे बाहर निकलने में कामयाब हो गई। बाहर निकलने के बाद किसी अनजान की मदद लेकर अपने परिजनों को फोन किया। एक आरोपी गिरफ्तार जिसकी सूचना परिजनों ने शहर थाना पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस ने जयपुर की पुलिस से संपर्क साधकर छात्रा को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस आरोपी को जांच के लिए जयपुर ले गई है। हालांकि पुलिस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार मामले की जांच चल रही है।

(image/jpeg)

दानापुर में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी:पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज 9 May 2024, 12:01 pm

पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। परिजनों ने बताया कि आरोपी मुन्ना स्कूल और कोचिंग आने जाने के दौरान लड़की के साथ छेड़खानी करता था। बाइक से पीछा करता था। शादी करने के लिए कहता था।समझाने के बाद भी वो नहीं मान रहा था। जिसके बाग थक-हारकर थाने में शिकायत दी है। क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। परिजनों ने आवेदन दिया है। पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

(image/jpeg)

भीषण गर्मी में बीएसएफ आईजी पहुंचे सरहद पर:सीमा पर तैनात जवानों का बढ़ाया हौसला; सुरक्षा का लिया जायजा 9 May 2024, 12:00 pm

बीएसएफ आईजी आईपीएस मकरंद देउस्कर 2 दिवसीय दौरे के तहत जैसलमेर पहुंचे। वे सीमा सुरक्षा बल के विशेष हेलिकॉप्टर से जैसलमेर आए। आईजी मकरंद देउस्कर के साथ एस शिवा मूर्ती डीआईजी (ऑपरेशन) भी मौजूद रहे। आईजी देउस्कर सबसे पहले डाबला स्थित बीएसएफ सेक्टर साउथ पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा का दौरा किया और वहां उन्होंने विषम परिस्थितियों में सरहद की सुरक्षा कर रहे जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। भीषण गर्मी में सरहद की रक्षा कर रहे जवानों के पेशेवर कौशल की सराहना की। साथ ही कहा कि ये सभी बहादुर जवानों का अथक प्रयास है, जिस कारण बीएसएफ राष्ट्र विरोधी तत्वों के सभी बुरे मंसूबों को विफल करने में सफल रहा है। डाबला सेक्टर साउथ पर हुआ स्‍वागत इससे पहले बीएसएफ आईजी मकरंद देउस्कर डाबला सेक्टर साउथ पहुंचे, जहां इनका स्वागत विक्रम कुंवर, डीआईजी बीएसएफ सेक्टर साउथ ने किया। साथ ही डीआईजी सेक्टर साउथ ने उन्हें सेक्टर की प्रशासनिक कार्यवाहियों की सभी जानकारी दी और यहां की चुनौतियों से अवगत कराया। इस दौरान अधिकारियों ने उनकी अगवानी की और आईजी बीएसएफ को ब्रिफिंग के माध्यम से बॉर्डर पर होने वाले विभिन्न ऑपरेशनल गतिविधियों और बॉर्डर के विभिन्न पहलुओं और उसके डोमिनेशन के बारे में जानकारी दी। इसके बाद आईजी देउस्कर ने 35वीं वाहिनी के डाबला कैंपस का राउंड लिया। वहां मौजूद सीमा प्रहरियों से बातचीत कर उनका हौसला अफजाई की। इसके साथ ही वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए और भी मुस्तैदी से ड्यूटी करने के बारे में मोटिवेट किया। सरहद का किया दौरा आईजी मकरंद देउस्कर ने एस शिवा मूर्ती, विक्रम कुंवर, शक्ति सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ जैसलमेर के बछियाछोर से लगती भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वे बॉर्डर पर पहुंचे और सरहद पर तैनात सीमा प्रहरियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कठोर परिस्थितियों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने में उनके पेशेवर कौशल की सराहना की। साथ ही कहा कि ये सभी बहादुर जवानों का अथक प्रयास है जिस कारण बीएसएफ राष्ट्र विरोधी तत्वों के सभी बुरे मंसूबों को विफल करने में सफल रहा है।

(image/jpeg)

महाराणा प्रताप की जयंती पर युवाओं ने निकाली बाइक रैली:कहा- बर्दाश्त नहीं होगा महाराणा प्रताप का अपमान, मैनपुरी की घटना को लेकर जताई नाराजगी 9 May 2024, 12:00 pm

मेरठ में महाराणा प्रताप की जयंती पर युवाओं ने बाइक रैली निकाली और शक्ति प्रदर्शन किया। साकेत शिव मंदिर स्थित सत्संग भवन में राष्ट्रीय वैदिक हिंदू संगठन भारत ने भी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान महाराणा प्रताप के चित्र के सामने पुष्प अर्पित करते हुए शीतल गहलोत ने कहा कि महाराणा प्रताप का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैनपुरी में हुई घटना से राजपूत समाज में आक्रोश है।पूर्ण विजय संकल्प हमारा गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर अजय कुमार ने की। महाराणा प्रताप, भारत माता व प्रभु श्री राम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय अध्यक्ष शीतल गहलोत ने हिंदुओं को एकत्र होकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने हाल ही में मैनपुरी में हुई घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। कहां की वीर शिरोमणि हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी माफी मांगने की मांग रखी उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी माफी मांगने की मांग रखी हैं। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को किसी जाति विशेष में बांधना उनका अपमान करने जैसा होगा। राष्ट्रीय सचिव रामवीर सोम ने संगठन निर्माण की जरूरत पर प्रकाश डाला व आगामी समय में राष्ट्र निर्माण में संगठन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

(image/jpeg)

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिलाओं ने निकाली स्कूटी रैली:सीडीओ-एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों को दिलाई शपथ 9 May 2024, 11:59 am

वोटर को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से महिला मतदाता जागरुकता स्कूटी रैली आयोजित हुई। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने एडीएम संजय कुमार सिंह संग कलेक्ट्रेट से स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल महिलाएं मतदाता जागरूकता वाले संदेश के पोस्टर लिए थीं। इस मौके पर डायट प्राचार्य बृजभूषण सिंह, डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी, एडीईओ तौसीफ अहमद समेत रैली में 150 महिला शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर कर प्रतिभाग किया। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही दूसरे मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करें, जिससे जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो सके। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन-जन को संकल्पित होना होगा। एडीएम संजय कुमार सिंह ने महिला मतदाताओं एवं अन्य मतदाताओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता शपथ ग्रहण कराई। महिलाओं ने स्कूटी रैली में वोटर को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से छोड़ो सारे अपने काम, सबसे पहले करो मतदान, वोट डालने जाना है। अपना फर्ज निभाना है स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक कर रही थीं। यह स्कूटी रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट में विसर्जित हुई। बता दें कि लोकसभा चुनाव मे मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई। ताकि देश मे एक सशक्त सरकार बनाने में मतदाता अपना योगदान दे सकें। रैली में शामिल महिला शिक्षकों ने मतदान की अपील वाले स्लोगन लिखी तख्तियां के जरिए लोगों को 13 मई मतदान दिवस पर अपने बूथ पहुंचकर सबसे पहले मतदान करने का सन्देश दिया।

(image/jpeg)

कानपुर के अर्धनारीश्वर मंदिर में किन्नरों ने किया यज्ञ:पीएम मोदी के कट आउट को तिलक कर फिर से प्रधानमंत्री बनने की प्रार्थना की 9 May 2024, 11:59 am

कानपुर में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर किन्नरों ने एक यज्ञ किया। यज्ञ की शुरुआत शिवलिंग की पूजा अर्चना करने के बाद शुरू हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े से चित्र को किन्नरों ने तिलक लगाकर एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। मंगलामुखी किन्नर समाज के लोग लगातार मतदाता जागरूकता के लिए भी अभियान चला रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का काम भी कर रहे हैं। बीजेपी सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर किन्नर समाज के लोग लोगों से अपील कर रहे हैं कि मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए बीजेपी को वोट करें। कानपुर शहर की फजलगंज स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर में मंगलामुखी किन्नर समाज के लोगों ने एक यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ इसलिए किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बने। मंगलामुखी किन्नर समाज की मन्नत मां ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए विकास के कार्य किए हैं। समाज के हर वर्ग के लिए उन्होंने काम किया है और उनका उनका अधिकार दिलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि किन्नर समाज के लिए उनके अधिकार और सम्मान दिलाने का काम भी बीजेपी और नरेंद्र मोदी जी ने किया है। फिर से देश का प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद मांगा गया इसलिए मंगलामुखी किन्नर समाज ने ठाना है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वह घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। इसके साथ ही एक यज्ञ का भी आयोजन किया गया जिसमें सबसे पहले भगवान शंकर अर्धनारीश्वर के रूप में हैं, उनकी पूजा की गई और मोदी जी को तिलक लगाकर उन्हें फिर से देश का प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद मांगा गया है। कहा- हम सभी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान करेंगे उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर मंगलामुखी किन्नर समाज मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि मतदान अवश्य करें। जब हम सभी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान करेंगे तभी हमें एक अच्छी सरकार मिल सकेगी। मंगलामुखी ने ठाना है मतदान अवश्य करने जाना है उन्होंने कहा हम किन्नर समाज के लोग एक नारे के साथ लोगों के घर तक पहुंच रहे हैं उनसे अपील कर रहे हैं की मंगलामुखी ने ठाना है मतदान अवश्य करने जाना है। इसी नारे के साथ लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। देश में एक अच्छी सरकार बनाए जाने के लिए लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील कर रहे हैं।

(image/jpeg)

गोंडा में करण भूषण सिंह का चुनावी प्रचार:बोले- सपा प्रत्याशी मेरी लिए कोई चुनौती नहीं, मैं आपका दोस्त-बेटा-भाई हूं 9 May 2024, 11:59 am

गोंडा देवीपाटन मंडल की सबसे चर्चित हॉट सीट कैसरगंज में भले ही बृजभूषण शरण सिंह को टिकट न मिला हो लेकिन उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट मिलने के बाद दबदबा कायम है। करण भूषण सिंह लगातार कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर लोगों से मिल रहे हैं। अपने पिता बृजभूषण शरण सिंह के कामों को और बीजेपी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाकर भी आशीर्वाद मांग रहे हैं। आज बेलसर विकास खंड की बरौली ग्राम पंचायत में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंचे कैसरगंज भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने लोगों से दोनों हाथ जोड़कर समर्थन मांगा। कहा कि मैं एक प्रत्याशी की हैसियत से नहीं बल्कि एक बेटे, एक दोस्त, एक भाई की हैसियत से आपसे समर्थन मांगने के लिए आया हूं। हम को बहुत ही ज्यादा आशीर्वाद मिल रहा है करण भूषण शरण सिंह ने कहा कि हम को बहुत ही ज्यादा आशीर्वाद मिल रहा है। मैं अपने घर में लोगों से मिल रहा हूं। जैसे मैं अपने घर में रहता हूं। वैसे जनता के बीच जाता हूं।हमको ये अच्छा लगता है। भारतीय जनता पार्टी की जो नीतियां हैं इन नीतियों को लेकर मैं जनता के बीच जा रहा हूं। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है विकसित भारत, उसी के तहत मैं देखूंगा कि हमारे कैसरगंज का कितना विकास हो सकता है। 4 जून के बाद इस मुद्दे पर बात करूंगा उन्होंने कहा कि विकास को लेकर क्षेत्र में कोई कमी नहीं है। सड़कें बनी हैं, लोगों को लाइट मिल रही है। पहले क्षेत्र में जाते थे तो एक घंटा लगता था, अब आधे घंटे लगते हैं तो विकास हुआ है न। मेरा मुद्दा विकास को लेकर है। वहीं अपने प्रतिद्वंदियों को लेकर कहा कि मैं कोई चुनौती नहीं मानता हूं। मुझे जनता का समर्थन मिला है। वहीं बाढ़ के मुद्दों पर कहा कि पहले सफलता मिल जाए फिर देखते हैं क्या हो सकता है। लोगों का 20 मई को आशीर्वाद मिल जाए, फिर 4 जून के बाद इस मुद्दे पर बात करूंगा।

(image/jpeg)

भोपाल में युवक की करंट लगने से मौत:साइट पर पुताई करते समय खुले हुए तार से लगा था करंट 9 May 2024, 11:58 am

अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में पुताई कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार की दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक क्रेशर बस्ती एन सेक्टर निवासी लालू राम विश्वकर्मा (36) पुताई का काम करता था। बुधवार की दोपहर अयोध्या नगर के ही एक मकान में काम कर रहा था। तभी उसे बिजली के एक खुले हुए तार से करंट लग गया। शाम को करीब 6 बजे मकान की मालिक महिला लालू को चाय देने पहुंची। तब युवक जमीन पर बेसुध पड़ा दिखा। तत्काल उन्होंने मामले की जानकारी मोहल्ले के लोगों को दी। उनकी मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। लालू राम 15 सालों से भोपाल में मजदूरी कर रहा था और पत्नी भूरी विश्वकर्मा और 8 साल की बेटी के साथ रहता था।

(image/jpeg)

देवगुराड़िया के समीप पशु आहार फैक्ट्री में भीषण आग:सवा लाख लीटर पानी से बुझी; पटेल ब्रिज के समीप भी हई आगजनी 9 May 2024, 11:58 am

देवगुराड़िया के समीप दूधिया रोड पर कल रात एक पशु आहार कारखाने में भीषण आग लग गई। वहां खली और तेल होने के कारण आग काफी भभक गई थी। मौके पर दो दमकलों के साथ पहुंचे फायर कर्मियों ने पांच घंटे में रात 2 बजे तक आग पर काबू पा लिया। टीम ने आसपास की तीन फैक्टरी को आग की चपेट में आने से बचा लिया। इसके लिए सवा लाख लीटर पानी का उपयोग हुआ। फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने बताया कि कल रात 9 बजे दूधिया रोड पर बड़िया कीमा स्थित पशु आहार कारखाने में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर मोती तबेला फायर स्टेशन से दो दमकलों के साथ एएसआइ संतोष दुबे की टीम पहुंची। आग भीषण थी। टीम ने लगातार चार टैंकरों की मदद से आग बुझाने की मशक्कत की। रात 2 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान वहां आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे। कारखाना मालिक का नाम ऋषभ बताया गया है। आग बुझाने में एक लाख 25 हजार लीटर पानी का उपयोग किया गया। अमावस होने से बंद था कारखाना फायर ब्रिगेड के मुताबिक कल अमावस होने के कारण पशु आहार फैक्टरी में कोई मजदूर काम पर नहीं था और फैक्टरी बंद थी। आग कैसे लगी, कारणों का पता नहीं चल पाया। एएसआइ दुबे ने बताया कि शाम को बारिश के बाद हवा चलना बंद हो जाने से आग आसपास नहीं फैली वरन आसपास साबुन कारखाना, बिस्किट कारखाना व एक अन्य फैक्टरी भी थी। टीम ने लगातार पानी का उपयोग कर समीप के कारखानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। आग में कितना और क्या नुकसान हुआ, इसका पंचनामा अभी नहीं बन पाया। पटेल ब्रिज के समीप कचरे में लगी आग आज सुबह पटेल ब्रिज के समीप कचरे में लगी आग से एक मोबाइल दुकान जल गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायरकर्मी दमकल के साथ पहुंचे और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने बताया कि सुबह 8 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर गांधी हाल स्टेशन से टीम भेजी गई। टीम मने 16 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पा लिया। इस दौरान वहां आसपास काभी भीड एकत्र हो गई थी। बताया गया कि कचरे में आग लगी थी, उसके कारण पास की दुकान चपेट में आ गई। दुकान मालिक का नाम सुरेश बताया गया है।

(image/jpeg)

झज्जर में युवक ने किया सुसाइड:घर में पंखे से लटका मिला शव; अभी नहीं हुई थी शादी, मानसिक रूप से था परेशान 9 May 2024, 11:56 am

हरियाणा के झज्जर के गांव आच्छेज में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है l घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंखे से लटके शव को उतरर कर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया l जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 24 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र मामन निवासी गांव आच्छेज जिला झज्जर के रूप में हुई है l वह अविवाहित था और मेहनत मजदूरी का काम करता था l मृतक की एक बहन है और एक भाई है। पिता मेहनत मजदूरी का काम करते हैं l झज्जर की छुछकवास चौकी से आए जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप ने बताया कि पुलिस को मामन ने फोन करके सूचना दी थी कि उसका बेटा वीरेंद्र कई दिन से मानसिक रूप से परेशान था। उसने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल में भिजवाया। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है l

(image/jpeg)

तेजस्वी मेरे छोटे भाई जैसे, पहले डॉक्टर से इलाज कराएं:सम्राट चौधरी ने जहानाबाद में दी सलाह; कुर्ता उठाकर वोट मांगने पर किया तंज 9 May 2024, 11:56 am

जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने आज गुरुवार को नामांकन किया। नामांकन कार्यक्रम के दौरान शहर के गांधी मैदान में सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एनडीए के कई नेता पहुंचे। लोजपा (रा) सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि इस बार बिहार में विपक्षी दलों का खाता नहीं खुलने वाला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सभा में भीड़ उमड़ रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोगों की आस्था और विश्वास जगा है। यह साबित करता है कि आने वाले 4 जून को एक बार फिर से 400 पार कर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो मेरे छोटे भाई जैसे हैं। सभा में कुर्ता उठाकर वोट मांग रहे हैं। मेरी सलाह है कि पहले वह अपना सही ढंग से इलाज करा लें। उन्होंने कहा कि आज 5 लाख नौकरी का ढिंढोरा जो पीटते चल रहे हैं, लोगों को यह भी बताना चाहिए कि 15 साल मां एवं पिताजी के शासनकाल में उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दिया। साथ ही कितने लोगों को आरक्षण दिया। लालू-राबड़ी के शासनकाल में न तो नौकरी दिया गया और न ही किसी को आरक्षण दिया गया। अगर आरक्षण दिया गया तो सिर्फ परिवार के लोगों को आरक्षण मिला है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरे भारत में इस चुनाव में युद्ध छिड़ा है। एक तरफ हम लोगों की पांच पार्टियों का गठबंधन एनडीए है तो दूसरी तरफ कौरव सेना है। तरह-तरह से महागठबंधन के लोग ठगने का कार्य कर रहे हैं। बिहार की जनता जान रही है कि अगर हम लोग थोड़ा सा भी चूक करेंगे तो 2005 के पूर्व वाली स्थिति बिहार में बन जाएगी। जंगल राज आ जाएगा। जंगल राज आ गया तो सड़क पर मां बहनों का निकलना दुभर हो जाएगा। वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि जो भी विकास बाकी रह गया है, वह हम जरूर करेंगे।

(image/jpeg)

विद्यापीठ में हटाई गई NSUI की 'मोहब्बत की दुकान':छात्रों को शरबत पिला कर बांट रहे थे कांग्रेस का मेनिफेस्टो; आचार संहिता उल्लंघन का आरोप 9 May 2024, 11:55 am

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गेट पर NSUI द्वारा लगाई गई 'मोहब्बत की दुकान' नाम के स्टॉल को पुलिस ने बंद करा दिया। सारा सामान हटाकर नसीहत दी कि आचार संहिता का उल्लंघन न हो। यह देख NSUI कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ने लगी। पुलिस और छात्रों के बीच काफी गहमा-गहमी बौर बहस भी होती रही। छात्रों को पुलिस ने खदेड़कर भगाया। स्टॉल हटवा दिया। पार्टी कार्यकर्ता यहां पर आज छात्र और छात्राओं में कांग्रेस का मैनिफिस्टो बांट रहे थे। साथ में शरबत भी पिला रहे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर पुलिस की मदद से बंद करा दिया। छात्र का आरोप- संघ के लोगाें ने हटवाया NSUI कार्यकर्ताओं और नेता ऋषभ पांडेय ने कहा कि मोहब्बत की दुकान में उन छात्रों को शरबत पिलाई जा रही थी, जो सरकार के सताए हुए हैं। ऋषभ ने आरोप लगाते हुए कहा कि संघी विचारधारा के लोगों ने पुलिस के साथ हमारी दुकान को उखाड़कर फेक दिया। हालांकि, विद्यापीठ की चीफ प्रॉक्टर इसे हटवाने के लिए खुद ही आगे आईं। कहा कि कोई भी छात्र कैंपस में किसी पार्टी का प्रचार-प्रसार नहीं करेगा। हमारे कहने पर तुरंत ही बच्चों ने हटा दिया।

(image/gif)

भोजपुर में कमर्शियल वाहन मालिकों ने किया प्रदर्शन:कहा- मनमाने ढंग से वसूला जाता है चुंगी, नगर आयुक्त ने दिए जांच के आदेश 9 May 2024, 11:54 am

आरा नगर निगम के गेट पर कमर्शियल वाहन मालिक और चालकों ने अवैध चुंगी वसूलने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर आयुक्त से मिलकर वाहन मालिक और चालकों ने अवैध चुंगी वसूलने एवं मनमानी करने को लेकर शिकायत की है। वहीं नगर आयुक्त ने जांच का आदेश दिया है। मुन्ना कुमार ने बताया कि हम लोग कमर्शियल गाड़ी चलाते हैं आरा बाजार समिति से आलू प्याज लेकर अलग-अलग जिलों में जाकर सप्लाई करते हैं। पुलिस लाइन,बिहारी मिल, गांगी पर अवैध वसूली किया जा रहा है। पैसा नहीं देने पर ड्राइवर और खलासियों के साथ मारपीट भी की जाती है। प्रती गाड़ियों से 50 रुपए की अवैध चुंगी वसूली जाती है। जो की टेंडर में पास नहीं किया गया है कि कमर्शियल वाहनों से चुंगी वसूला जाए। जो की सिर्फ सवारी गाड़ियों से चुगली लेने का नियम है। मारपीट का भी लगाया आरोप नगर आयुक्त से मिलने के बाद उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि चुंगी लेने वालों को कमर्शियल वाहनों से चुंगी न लेने की हिदायत दी जाएगी। रामदतन सिंह ने बताया कि माल वाहनों से जबरदस्ती नगर निगम के नाम पर पैसा वसूलने का काम किया जा रहा है। नहीं देने पर दुर्व्यवहार भी किया जाता है। अगर ड्राइवर पैसा नहीं देता है तो गाड़ियों किसी से तोड़ देते हैं और मारपीट करना शुरू कर देते हैं। जिसकी शिकायत नगर आयुक्त से की गई है।

(image/jpeg)

श्रीजी मंदिर लखेरापुरा में प्रभु की सेवा प्रणाली में बदलाव:अक्षय तृतीया से मोगरे एवं गुलाब से किया जाएगा प्रभु का विशिष्ट श्रृंगार 9 May 2024, 11:54 am

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि (अक्षय तृतीया) से श्रीनाथ जी की दिनचर्या बदल जाएगी। उनकी मोगरे के इत्र से मालिश की जाएगी, चंदन का लेप लगाया जाएगा, तो मोगरा और गुलाब के फूलों से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। पुष्टिमार्ग में भगवान का ताप (गर्मी) कम करने के लिए सेवा प्रणाली में बदलाव किए जाते हैं। इसी के चलते शुक्रवार से श्रीजी मंदिर में सब बदल जाएगी। मंदिर के मुखिया श्रीकांत शर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम में प्रभु के शीतल उपचार किए जाते हैं, ताकि ताप कम हो सके। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से मंदिर में फव्वारे चलाए जाएंगे, प्रभु को चंदन का लेपन किया जाएगा, इत्र एवं गुलाब के जल का छिड़काव होगा। खस के पर्दों के साथ मंदिर के गर्भगृह में पंखे की व्यवस्था भी की जाएगी। शर्मा बताते हैं कि खान-पान और व्यवस्थाओं में ही नहीं, प्रभु को गर्मी से बचाने के लिए वस्त्रों का चयन भी उसी हिसाब से किया जाएगा। अब प्रभु को पतले और मखमली कपड़े के अलावा हल्के रंग वाले कपड़े पहचाए जाएंगे। उन्हें मोती और शीप के आभूषण पहनाए जाएंगे, जो शीतलता प्रदान करते हैं। कीर्तन रागों में भी बदलाव शर्मा बताते हैं कि शुक्रवार से कीर्तन रागों में भी बदलाव किया जा रहा है। अब मस्तिष्क को सुकून देने वाले (शीतल) राग (धनश्री, चोतल) में कीर्तन किए जाएंगे। प्रभु की भोग सेवा में बदलाव करते हुए भाग में शीतल वस्तुओं को शामिल किया जाएगा। यानी सत्तू, कैरी का पना और आम रस एवं दही से बनी खाद सामग्री भोग में शामिल की जाएगी। जगदीश पुरी की रथयात्रा तक यही सेवा क्रम चलता रहेगा। चंदन उत्सव मनाएंगे श्रद्धालु पुष्टिमार्ग में अक्षय तृतीया के दिन चंदन उत्सव मनाया जाता है। इसलिए शुक्रवार को श्रीजी मंदिर में चंदन उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सुबह 11 बजे प्रभु को शीतल चंदन चढ़ाकर सेवा प्रणाली में बदलाव की शुरूआत की जाएगी।

(image/jpeg)

फिरोजपुर में युवक की गोली मारकर हत्या:आरोपी ने मां से कहा- बेटे ने पंगा लिया, इसलिए मार डाला; 2 गिरफ्तार 9 May 2024, 11:52 am

फिरोजपुर जिले के गांव सेतियावाला में एक 35 वर्षीय नौजवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को नामजद किया है। जिसमें से महिला व एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दिए गए बयान में मृतक की मां 65 वर्षीय सुरजीत कौर पत्नी बाज निवासी गांव सेतियावाला ने बताया है कि उनका 35 वर्षीय बेटा बलविंदर सिंह का आरोपी खुशप्रीत सिंह के घर आना जाना था, दिन में वह खुशप्रीत के घर गया हुआ था। घर में कर दी हत्या काफी देर तक बेटा वापस लौट के नहीं आया, तो वह खुशप्रीत के घर गई उसने वहां पर देखा कि उनके बेटे बलविंदर सिंह की लाश जमीन पर नीचे पड़ी हुई थी और हरदीप कौर फर्श पर जो खून बिखरा था वह पानी से धुल रही थी। आरोपी ने मां से कहा- तेरे बेटे ने पंगा लिया, इसलिए मारा गया जबकि हरप्रीत सिंह और खुशजीत वहां पर बंदूक लेकर खड़े हुए थे इस दौरान खुशी सिंह ने उन्हें ललकारते हुए कहा कि उनके बेटे ने उनसे पंगा लिया। जिसका अंजाम उसे मारकर भुगतना पड़ा, ऐसे में वह अपनी बेटे की लाश उठाकर तुरंत वहां से ले जाएं। इसके बाद उन्होंने बेटे की लाश देखकर रोना और चिल्लाना शुरू कर दिया। जिससे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे। लोगों की भीड़ देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। हरप्रीत सिंह, खुशी सिंह व हरदीप कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज थाना कुलगढ़ी के प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि महिला की बयान के आधार पर तीन आरोपी हरप्रीत सिंह, खुशी सिंह व हरदीप कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमा दर्ज करने के उपरांत हरप्रीत सिंह व हरदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आगे मामले की जांच चल रही है।

(image/jpeg)

कमर दर्द के बीच समस्तीपुर पहुंचे तेजस्वी यादव:वारिसनगर में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- नौकरी चाहिए तो इंडिया गठबंधन को वोट दें 9 May 2024, 11:50 am

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि डॉक्टर ने कमर में बेल्ट लगाकर आराम करने को कहा था, लेकिन वह बिहार के युवाओं का दर्द देखकर उनकी लड़ाई लड़ने के लिए दर्द के बीच वारिसनगर पहुंचे हैं। वारिसनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार सनी हजारी को जीताने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की संविधान रक्षा के लिए सनी हजारी को आप लोग जीत का माला पहनाए। उन्होंने कहा कि सनी आपके घर का बेटा है। शिकारी जाल लेकर बैठे हुए हैं, आप लोग लोभ में फंसना मत। अपने भाई-बेटा को जीता कर दिल्ली भेजें ताकि वह आपकी समस्या को लेकर संसद में आवाज बुलंद कर सके। नौकरी चाहिए तो इंडिया गठबंधन को वोट दें सभा के दौरान उन्होंने बेरोजगारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को नौकरी चाहिए कि नहीं। जब युवाओं ने कहा कि हां नौकरी चाहिए फिर उन्होंने कहा कि तो आप लोग इंडिया गठबंधन को वोट दें ताकि वह पूरे भारत में जातीय जनगणना कर सके जनसंख्या के आधार पर लोगों के उनके हक के हिसाब से आरक्षण मिले और युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सके। उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी 17 महीने की सरकार रही इस दौरान उन्होंने करीब 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया। वहीं 3.30 लाख लोगों की फाइल बढ़ा दी है आने वाले दिनों में उन्हें भी नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनी तो देश में महिलाओं को साल में ₹1 लाख के अलावा किसानों को 200 यूनिट बिजली फ्री की व्यवस्था की जाएगी। बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

(image/jpeg)

प्रशासन के सहयोग से रोका गया बाल विवाह:किशनगंज में जन निर्माण केंद्र को मिली थी गुप्त सूचना, 17 साल की किशोरी को बचाया 9 May 2024, 11:46 am

किशनगंज की गाछपारा पंचायत में 17 वर्षीय नाबालिग बच्ची का बाल विवाह रुकवाया गया। इसके लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की सहयोग से चल रहे जन निर्माण केंद्र की टीम को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि सदर थाना क्षेत्र की गाछपारा पंचायत अंतर्गत टेंगरमारी में नाबालिग बच्ची का बाल विवाह कराया जा रहा है। संस्था के जिला परियोजना समन्वयक मो.मुजाहिद आलम ने मामले को संज्ञान में लेकर इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी को दी। सूचना मिलते ही उन्होंने बाल विवाह को रोकने का निर्देश दिया। बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारी लतीफूर रहमान ने बाल विवाह की सूचना मिलने पर एक टीम गठित की जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, जन निर्माण केंद्र की टीम, चाइल्ड हेल्पलाइन और सदर थाना को इसे रोकने का आदेश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन के नेतृत्व में बनी संयुक्त टीम ने स्थल पर पहुंचकर होने वाले बाल विवाह को रोका। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि 17 वर्षीय नाबालिग बच्ची की शादी गुप्त रूप से कराई जा रही। बच्ची के अभिभावक से जब इसके बारे में पूछा गया, तो इस संबंध में वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहयोग से बच्ची के अभिभावक की काउंसलिंग कराई गई। पूछताछ के बाद मामला सही पाया गया। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बच्ची के अभिभावक को समझा कर 18 वर्ष से कम उम्र में शादी न करने की बात कहते हुए एक शपथ पत्र भरवाया गया, जिसमें इस बात की स्पष्ट चर्चा की गई कि वह अपनी बच्ची का विवाह कम उम्र में नहीं करेंगे। न ही कम उम्र में होने वाले शादी में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे। संस्था के जिला परियोजना समन्वयक मो. मुजाहिद आलम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक इसी तरह सहयोग करें, तो निश्चित रूप से हम इस सामाजिक कुप्रथा को खत्म कर सकते हैं. टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन,संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता मो.जफर अंजुम, चाइल्ड हेल्प लाइन के अब्दुल कय्यूम एवं कुंदन कुमार शामिल थे।

(image/jpeg)

प्रेमी जोड़े का थाने में आत्मसमर्पण...थानेदार पर पिटाई का आरोप:जमुई में युवक का परिवार बोला-पिटाई से बेहोश हुआ तो पानी छींटकर होश में लाए 9 May 2024, 11:45 am

जमुई के बटिया थानाध्यक्ष नीतू कुमारी पर एक प्रेमी युवक के परिजनों ने पिटाई करने का आरोप लगाया है। इससे वह बेहोश हो गया, जिसे थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने खुद एक प्राइवेट डॉक्टर से इलाज भी कराया है। फिलहाल युवक पुलिस कस्टडी में है। दरअसल, जमुई जिले के बटिया थाना क्षेत्र के दहियारी गांव के सचिन कुमार (19) पिता ईश्वर पासवान और अंजली कुमारी (18) पिता उमेश ठाकुर एक दूसरे से पांच साल से प्यार करते थे। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और पड़ोसी भी हैं। दोनों 7 मई को घर से फरार हो गए और देवघर में शादी कर लिया। लड़की के फरार होने के बाद परिजनों के द्वारा मामले की जानकारी बटिया थाना पुलिस को दी गई। पुलिस की दबिश सचिन के घर पर बढ़ने के कारण लड़के के परिवार वाले ने दोनों को बुधवार शाम पुलिस के हवाले कर दिया। लड़के के परिवार वाले को लगा कि पुलिस की सुरक्षा में दोनों सलामत रहेंगे। पुलिस कस्टडी में देर शाम तक बटिया थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी ने लड़के से पूछताछ किया। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान युवक के साथ मारपीट किया गया। इधर बटिया पुलिस ने गुरुवार को दोनों प्रेमी जोड़े को जमुई कोर्ट लाया। जहां 164 के तहत बयान कराया जाएगा। हालांकि इस मामले की जानकारी के लिए बटिया थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं रीसिव किया। सचिन की मां बेबी देवी ने बताया कि बुधवार रात में थाना आए हैं। मेरा बेटा लड़की लेकर भाग गया था। हम जान बचाने के लिए थाना को सुपुर्द कर दिए। बेटे से थाना में पूछताछ किया गया। उसके बाद मेरे बेटे को बहुत मारा है, बेहोश कर दिया। पानी की छींटे मारकर होश में लाने की कोशिश किया। बेटे को देखने भी नहीं दिया और मैडम कहां लेकर गई पता नहीं। मैडम पानी छिड़क-छिड़क कर लाठी से मारी है। वहीं प्रेमिका अंजलि ने बताया कि सचिन से शादी किए हैं। हम लोग अपने मन से थाना पहुंचे थे। सात अप्रैल को भाग कर देवघर चले गए थे। प्रेमी सचिन से पूछने पर वह कुछ भी नहीं बताया। वहीं इस मामले में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि युवक बीमार था। सुबह से कुछ खाया-पिया नहीं था। यह जानकारी मिली है। बटिया थानाध्यक्ष के द्वारा युवक के साथ मारपीट की घटना नहीं की गई है। दोनो बालिग हैं। आगे इस मामले की छानबीन की जा रही है।

(image/jpeg)

चोरी की बाइक खरीदने वाला गिरफ्तार, वाहन जब्त:एक साल बाद पकड़ा गया चोर; बस स्टैंड से दिनदहाड़े चुराई थी 9 May 2024, 11:44 am

बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से बाइक को भी जब्त किया है। पुलिस आरोपी से चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार पचपदरा निवासी खेतसिंह पुत्र हरीराम ने 27 मई 2023 को थाने में रिपोर्ट दी थी। उसने बताया - 27 मई को बस स्टैंड पर मेरी बाइक खड़ी थी। दिनदहाड़े चोर बाइक चुरा कर ले गए। इस संबंध में पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दिनेश सिंह पुत्र रामलाल निवासी धारणा सिवाना को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में सामने आया था कि चोरी की बाइक सखानाथ को बेच दी। पुलिस ने सखानाथ को पकड़ने के लिए दबिश दी। पचपदरा थानाधिकारी अमराराम के मुताबिक मुखबिर व तकनीकी मदद से आरोपी सखानाथ पुत्र सुरमनाथ निवासी कनाना पुलिस थाना जसोल को डिटेन कर पूछताछ की। सखानाथ ने बाइक खरीदना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुई बाइक बरामद हो गई। पुलिस आरोपी सखानाथ से चोरी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में एएसआई अचलाराम, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, मांगीलाल शामिल हैं।

(image/jpeg)

इंदौर में शिक्षाविद स्व.माखीजा की स्मृति में व्यक्तित्व विकास शिविर:गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने सिखा एरोबिक्स, डांस, फायरलेस कुकिंग 9 May 2024, 11:44 am

इंदौर के गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में डायरेक्ट स्व. हरशरण कौर माखीजा की स्मृति में व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में स्कूल के स्टूडेंट्स ने एरोबिक्स, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, गीत-संगीत, फायरलेस कुकिंग, फुटबॉल, स्विमिंग जैसी कई गतिविधियां सीखी। शिविर के समापन अवसर पर डायरेक्टर रतनजीत सिंह शैरी, प्रिंसिपल राजेश शर्मा, वाइस प्रिंसिपल रीना दुग्गल, शिविर प्रभारी सनमीत कौर जोली एवं टीचर्स मौजूद थे। शुरू में अतिथियों द्वारा शिक्षाविद स्व. माखीजा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। गुरुवाणी शब्द भी गायन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेतना गुप्ता थी। जिनका स्कूल प्रिंसिपल ने स्वागत किया। स्टूडेंट्स ने इस शिविर के दौरान जो सीखा, उसका प्रदर्शन भी किया। स्टूडेंट्स को विभिन्न गतिविधियों के लिए फर्स्ट, सेकेंड पुरस्कार प्रदान किए। इसके साथ ही अन्य स्टूडेंट्स को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए। प्रोग्राम का संचालन मनीषा ने व आभार स्मिता गुरु ने माना।

(image/jpeg)

बिलासपुर में ऑटो चालक की बेटी बनी टॉपर:जिले में दसवीं-बारहवीं में एग्जाम में छात्राओं ने मारी बाजी, 10वीं में 68.5, 12वीं में 71.22% लड़कियां आगे 9 May 2024, 11:44 am

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के एग्जाम में इस बार भी लड़कों की अपेक्षा लड़कियों ने बाजी मार ली है। जिले में दसवीं-बारहवीं के सभी चार टॉपर गर्ल्स हैं। दसवीं का रिजल्ट 63.23% रहा, जिसमें 68.5% गर्ल्स और 57.79% ब्यॉवज ने सफलता हासिल की है। वहीं, ऑटो रिक्शा चालक की बेटी प्रिया साहू ने टॉप टेन में जगह बनाई है। इस वर्ष कक्षा दसवीं में 23349 स्टूटेंड्स शामिल हुए थे, जिसमें 12484 छात्राएं और 10865 छात्र शामिल थे। इसमें से 23339 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। इसमें 12478 छात्राएं और 10961 छात्र सफल हुए हैं। इस बार 3536 छात्राएं प्रथम श्रेणी, 4332 छात्राएं द्वितीय श्रेणी ओर 624 छात्राएं थर्ड डिवीजन पास हुई है। वहीं, 2179 छात्र प्रथम श्रेणी, 3380 द्वितीय श्रेणी और 718 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए हैं। बारहवीं में भी छात्राओं का रहा दबदबा इसी तरह बारहवीं का परीक्षा परिणाम जिले में 66.97% रहा, जिसमें 71.22% गर्ल्स और 61.89 ब्वॉयज सफल हुए हैं। बारहवीं के एग्जाम में जिले में18839 19239 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए थे, जिसमें 19003 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में 18999 परीक्षार्थियों का परिणाम जारी किया गया है। जिसमें 1562 छात्र फर्स्ट डिवीजन, 3127 सेकेंड डिवीजन और 671 थर्ड डिवीजन पास हुए हैं। जबकि, 2679 छात्राएं फर्स्ट डिवीजन, 4205 छात्राएं सेकेंड और 479 छात्राएं थर्ड डिवीजन पास हुईं हैं। इस हिसाब से जिले में 61.89% छात्र और 71.22% छात्राएं एग्जाम में पास हुईं हैं। टॉप टेन में दसवीं की दो और बारहवीं की एक छात्रा माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी प्रावीण्य सूची में जिले से तीन छात्राओं ने जगह बनाई है। इसमें दसवीं की दो और बारहवीं कक्षा की एक छात्रा शामिल हैं। दसवीं की परीक्षा में मस्तूरी क्षेत्र के सोन लोहरर्सी स्थित शिक्षा शंकर पब्लिक स्कूल की छात्रा साक्षी साहू ने 97.50 अंक अर्जित कर आठवां स्थान हासिल की है। वहीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकरी की छात्रा प्रिया साहू ने 97.33 अंक हासिल कर नौंवा स्थान हासिल की है। कक्षा 12वीं में तारबाहर के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा वेदांतिका शर्मा ने 96% अंक के साथ पांचवा स्थान हासिल की है। ऑटो ड्राइवर की बेटी बनी टॉपर बिलासपुर में सकरी के गर्ल्स हॉयरसेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्रिया तिवारी ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप टेन में जगह बनाई है। प्रिया के पिता इतवारी राम साहू ऑटो चालक है। मूलत: लोरमी क्षेत्र के सरिसताल निवासी इतवारी के तीन बच्चे हैं, जिनमें प्रिया बड़ी है। वह अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए ही बिलासपुर आकर ऑटो चलाता है और किराए के मकान में रहता है। वह एक छोटे से कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी। प्रिया कहती है कि वह रोज तीन से चार घंटे पढ़ाई करती थी। इसके साथ ही कोचिंग भी करती थी। प्रिया का कहना है कि अगर मन में आगे बढ़ने की ईच्छा शक्ति है तो सफलता जरूर हासिल होती है। हालांकि, प्रिया को प्रावीण्य सूची में जगह मिलने की उम्मीद नहीं थी। दसवीं में मिली निराशा, इसलिए टॉप करने नहीं थी उम्मीद बिलासपुर में सेंट जोसफ हायरसेकेंडरी स्कूल की छात्रा वेदांतिका शर्मा ने बारहवीं की बोर्ड एग्जाम में टॉप टेन में जगह बनाई है। वेदांतिका कहती हैं कि टॉप करने के लिए उन्होंने दसवीं कक्षा में बहुत मेहनत की थी। लेकिन, तब उन्हें टॉप करने का मौका नहीं मिला और वो निराश थी। इस बार बारहवीं में भी टॉप करने की उम्मीद नहीं थी। वह रोज तीन से चार घंटे पढ़ाई करती थी। सुबह जल्दी उठकर पढ़ती थी। स्कूल की पढ़ाई के साथ वह कोचिंग भी करती थी। लेकिन, इस सफलता के लिए उनके मम्मी-पापा और दीदी ने मोटिवेट किया, जिसके चलते वो बेहतर प्रदर्शन कर पाई है। वेदांतिका कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम देंगी। फिर आगे चलकर वह यूपीएससी की तैयारी आईएएस बनना चाहती हैं। यू-ट्यूब से पढ़कर बना टॉपर कोरबा जिले के कटघोरा के चैतमा निवासी शुभ अग्रवाल ने 12वीं की बोर्ड एग्जाम में आठवां रैंक हासिल किया है। शुभ अग्रवाल अभी बिलासपुर में अपने रिश्तेदार के यहां आया है। कटघोरा के जय भारत इंग्लिश मीडियम का छात्र शुभ अग्रवाल का कहना है कि वो जिला स्तर पर टॉप करना चाहता था। लेकिन, स्टेट लेवल पर टॉप कर वह बहुत खुश है। उन्होंने दो-तीन घंटे पढ़ाई करता था। इसके साथ ही यू-टयूब देखकर पढ़ाई करता था। शुभ सीए बनना चाहता है, जिसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार करेगा। शुभ अग्रवाल ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जिनके कम मार्क्स आएं हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्हें फिर से मेहनत और लगन के साथ तैयारी करनी चाहिए।

(image/jpeg)

कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा पर साधा निशाना:कहा- जैसे मेले में कोई बच्चा गुम हो जाता है, वैसे भाजपा प्रत्याशी गुम हो गए 9 May 2024, 11:43 am

गुरुवार को देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय मक्सी में जनसंपर्क करने पहुंचे। जहां उन्होंने मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। इसके बाद एक छोटी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी के सांसद और वर्तमान में सांसद प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी पर व्यंग्यात्मक अंदाज में वहां खड़े लोगो से पूछा आपने देखा है कही अपने सांसद को, जैसे मेले में कोई बच्चा गुम हो जाए ऐसे ही देवास शाजापुर में वर्तमान सांसद है जो गुम हो गए है। सासंद प्रत्याशी ने सभा में मौजूद लोगो से पूछा किस-किस के खाते में 15 लाख रुपए आए है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के किसानों को गेहूं के 2700 के वादे को याद दिलाकर मोदी की गारंटी वाले दावे पर भी सावल उठाए। इस दौरान उनके साथ मौजूद शाजापुर के पूर्व विधायक एवं जलसंसाधन मंत्री पूर्व विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने नर्मदा के पानी जिले में लाने के मुद्दे पर बताया कि बीजेपी केवल झूट बोल रही है। शाजापुर के विधायक बीजेपी के लोगों को भी अच्छी तरह से पता है की मक्सी समेत जिले के लिए नर्मदा का पानी हुकुम सिंह कराड़ा लाया। ये लोग 17,18 सालों से आपसे झूठे वादे करके वोट ले रहे हे हम शासन में आने के बाद नर्मदा का जल शाजापुर में लेकर आए आप चाहे तो कैबिनेट मीटिंग की प्रोसिडिंग की कॉपी देख सकते है। जनसंपर्क में सांसद प्रत्याशी के साथ मक्सी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि मेहरबान सिंह पटेल, शैलेंद्र श्री माल, रमेश सेठ, चंदर सिंह पटेल, चिंतामन मंडलोई, टाइगर पटेल, जितेंद्र गुर्जर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(image/jpeg)

व्यापारी पर फायरिंग का मामला, आरोपियों के 4 सहयोगी गिरफ्तार:मुख्य आरोपी फरार, बाइक-कैंपर जब्त; राजनीमा करने और 50 लाख देने की थी डिमांड 9 May 2024, 11:43 am

दो दिन पहले झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे के मुख्य बाजार में व्यापारी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात के दौरान काम में ली गई अपाचे बाइक व कैंपर कार को भी जब्त किया है। हालांकि मुख्य आरोपी कपिल अभी भी पकड़ से दूर है। एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया- पकडे़ गए सभी आरोपी सीकर जिले के रहने वाले हैं। इसमें विशाल, लक्ष्मीचन्द, योगेश और श्रीप्रकाश शामिल है। आरोपियों को नवलगढ़ के पास स्थित बेरी गांव के जोहड़ से पकड़ा। विशाल, लक्ष्मीचन्द और योगेश सीकर के बलारा थाना इलाके के पालड़ी गांव के रहने वाले हैं। जबकि श्रीप्रकाश सीकर के दादिया थाना इलाके के कुडली गांव का है। मुख्य आरोपी कपिल है जो अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। 20 महीने पहले भी की थी फायरिंग दो दिन पहले कपिल व इन चार आरोपियों ने व्यापारी जितेंद्र गुप्ता पर फायरिंग की थी। फायरिंग के तार 20 महीने पहले जितेंद्र के भाई से हुई लूट से जुडे़ हैं। कपिल और लक्ष्मीचंद ने जितेंद्र के भाई राजेंद्र पर हमला कर 90 हजार रुपए लूटे थे। आरोपी इस मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। व्यापारी को डराने के लिए ही दोबारा फायरिंग की गई। साथ ही 50 लाख रुपए की डिमांड भी की। भागने की पहले कर रखी थी व्यवस्था फायरिंग से पहले बदमाशों ने भागने का पूरा प्लान तैयार किया था। दुकानदार जितेंद्र गुप्ता पर फायरिंग करने के बाद तीनों बदमाश नवलगढ़ तक बाइक पर ही गए थे। मास्टर माइंड कपिल ने भागने के लिए अपने पुराने साथी आजाद से नवलगढ़ में कैंपर कार का पहले से ही इंतजाम करवा रखा था। नवलगढ़ से बदमाश इस कैंपर से सीकर तक पहुंचे। वहां से बसों में बैठकर फरार हो गए। पर्ची देकर फायर किए गौरतलब है कि 7 मई गुढ़ागौड़जी के मुख्य बाजार में बदमाशों ने व्यापारी जितेन्द्र गुप्ता को पर्ची पकड़ाकर तीन-चार फायर किए थे। पर्ची में पुराने मामले में राजीनामा करने और 50 लाख रुपए की मांग की गई थी।

(image/jpeg)

हाथियार और शराब तस्करों को लेकर अलर्ट पर रेल पुलिस:मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- कोई संदिग्ध दिखे तो पुलिस को दी जानकारी 9 May 2024, 11:38 am

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मुजफ्फरपुर में ट्रेन द्वारा एके 47 असाल्ट रायफल को टुकड़ों टुकड़ों में लाकर हथियार तस्कर असेंबल कर खरीद बिक्री घटना के जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस अलर्ट पर है। इसके बाद ट्रेन के माध्यम से तस्करी पर पाबंदी लगाने के लिए रेल पुलिस का विशेष अभियान शुरू हो गया है। अपराधी रेलवे को सेफ रूट के रूप में इस्तेमाल कर रहे है। बिहार के सीमावर्ती राज्य बंगाल झारखंड उतर प्रदेश के अलावे पड़ोसी देश नेपाल से हथियार और शराब कि खेप बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंचाई जा रही है, जिनका इस्तेमाल लोक सभा चुनाव में वोट प्रभावित करने के लिए किया जा सकता हैं। पुलिस की करवाई से खुलासा हुआ है की एके 47 जैसे अत्याधुनिक घातक हथियारों को मुजफ्फरपुर जिले में पूर्व में भी कई बार एक 47 से अपराधिक घटनाएं हो चुकी है। ऐसे में रेल पुलिस रेलवे स्टेशन के पास से एके 47 तस्करों की गिरफ्तारी के बाद हाई अलर्ट हों गई है। ATS के सहयोग से सीमावर्ती स्टेशनों पर नजर बनाए हुए हैं। 'कोई संदिग्ध दिखे तो पुलिस को दी जानकारी' रेल एसपी कुमार आशीष ने बताया की लोकसभा चुनाव को देखते हुए हमलोग विशेष अभियान चला रहे हैं, जिसमें विभिन्न स्टेशनों पर एचएचएमडी और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही हैं। लगातार अभियान चलाए जाने के कारण कई सफलताएं भी मिली है। एसटीएफ के साथ मिलकर भी एक ऑपरेशन किया गया था जिसमें हथियार बरामद हुई है। आम जनों से अपील है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है जिसके पास हथियार या शराब हो सकता है तो उसकी जानकारी हमें अवश्य दें। हमारी स्पेशल टीम हर एक स्टेशन पर मुस्तैदी के साथ मौजूद है। बॉर्डर वाले इलाके में एटीएस के साथ अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नेपाल पुलिस से साथ भी समन्वय स्थापित कर पेट्रोलिंग और चेकिंग की जा रही हैं। लोकसभा चुनाव में भयमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं। रेल के माध्यम से कोई अपराध ना हो इसके लिए हमलोग प्रयासरत हैं।

(image/jpeg)

सूदखोर रिश्तेदारों के कारण किया था सुसाइड:1 लाख के बदले वसूले थे 4 लाख; केस दर्ज 9 May 2024, 11:38 am

इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने सूदखोर रिश्तेदारों के खिलाफ युवक की मौत में केस दर्ज केस किया है। पुलिस के मुताबिक शंशाक जयसवाल ने सितंबर 2023 में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उज्जैन में रहने वाले रिश्तेदार रूपाली जयसवाल और अमर जयसवाल से शंशाक ने 1 लाख रूपए ब्याज पर उधार लिये थे। जिसके बदले आरोपी 4 लाख रूपए वसूल चुके थे। आरोपी इस दौरान और रूपए की मांग रहे थे। इस बात के चलते उसने अपनी जान दे दी । पुलिस अब मामले में जांच कर रही है। ये खबरें भी पढ़ें भास्कर एक्सक्लूसिव : एमपी में शाह की चेतावनी का कितना असर:11 में से 8 मंत्री टेस्ट में खरे नहीं उतरे; 19 विधायकों की सीट पर ज्यादा वोटिंग सेहतनामा- 60% भारतीयों में मैग्नीशियम की कमी:ये हमारी हार्टबीट चलाता है, लेकिन इस जादुई मिनरल को हम कितना कम जानते हैं सिर्फ एक मिनट में- डिस्काउंट पर मिलेगी प्रॉपर्टी और गाड़ियां:वेबसाइट से मिलेगी जानकारी, जानें कब कहां और कैसे करें खरीदी

(image/jpeg)

इंदौर के शंकराचार्य मठ में नित्य प्रवचन:अक्षय तृतीया पर दान-पुण्य का फल कभी नहीं होता क्षय- डॉ. गिरीशानंदजी महाराज 9 May 2024, 11:38 am

वैशाख मास की अक्षय तृतीया 10 मई को आ रही है। यह तिथि मंगल कार्यों के लिए शुभ मानी गई है। यही कारण है कि इसे अबूझ मुहूर्त के रूप में भी मान्यता है। इस दिन जो दान- पुण्य किया जाता है, उससे प्राप्त फल का कभी क्षय नहीं होता। इसी दिन भगवान विष्णु के अंश परशुरामजी का जन्म हुआ था। इसलिए उनकी जयंती भी मनाई जाती है। जब धर्म की रक्षा करने वाले ही अधर्म करने लगे, तब उनका विनाश कर धर्म की स्थापना के लिए परशुरामजी का जन्म हुआ। एरोड्रम क्षेत्र में पीथमपुर बायपास रोड स्थित शंकराचार्य मठ के अधिष्ठाता डॉ. गिरीशानंदजी महाराज ने अपने नित्य प्रवचन में गुरुवार को यह बात कही। उन्होंने बताया कि भगवान ने परशुरामजी से कहा था कि जब मैं क्षत्रिय कुल में अवतार लूंगा, तब तुम्हारा कार्य पूर्ण होगा। परशुरामजी ने कहा कि मैं आपको पहचानूंगा कैसे? तब उन्होंने एक धनुष दिया और कहा कि इस धनुष की प्रत्यंचा तुम्हारे और हमारे अलावा कोई नहीं चढ़ा सकता। जब सीता स्वयंवर में भगवान राम ने यह धनुष तोड़कर सीता का वरण किया, तब परशुरामजी आए और रामजी को पहचानने के लिए उन्होंने कहा- राम रमापति करधन लेहू ,खैंचहु चाप मिटहि संदेहू... हे राम यदि आप रमा के पति हैं तो यह धनुष लीजिए और इसकी प्रत्यंचा चढ़ाइए, तो मेरा संदेह मिट जाएगा। कहत चाप आपही चलि गयऊं, देखत ही मन विस्मय भयऊ। अक्षय तृतीया पर करें ठंडी वस्तुओं का दान महाराजश्री ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन ठंडी वस्तुओं का दान करना चाहिए। लोगों को शरबत, छाछ, लस्सी, दही आदि पिलाना चाहिए, मटकी दान करना चाहिए। प्याऊ खुलवाना चाहिए। इस दिन निर्मल जल से भरा अक्षय घट का पूजन करके उस पर सत्तू, ऋतु फल (आम) रखकर दान करने का विशेष पुण्य मिलता है। इस बार त्रिग्रही योग डॉ. गिरीशानंदजी महाराज ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया त्रिग्रही योग में आ रही है। इसके साथ ही रोहिणी नक्षत्र में धन योग, गजकेसरी योग, शुक्रादित्य योग, शशयोग, अतिगंड योग और लक्ष्मीनारायण योग भी बन रहे हैं। लक्ष्मीजी की 18 पुत्रों के नाम लेकर चढ़ाएं गुलाब के फूल महाराजश्री ने बताया कि यदि किसी को काम-धंधे में परेशानी आ रहे हो तो वह 108 पीले कनेर के फूल की माला भगवती दुर्गा को चढ़ाएं, 18 गुलाब के फूल भगवती लक्ष्मी को उनके 18 पुत्रों के नाम से चढ़ाएं। यदि नाम न मालूम हो तो लक्ष्मी पुत्राय नम: बोलकर चढ़ाते जाएं। इससे सभी प्रकार की ब्याधि दूर होंगी। लक्ष्मीजी के 18 पुत्रों के नाम इस तरह लेते हुए गुलाब के पुष्प अर्पित करें- ॐ देवसखाय नम:, चिक्लीताय नम:, ॐ आनन्दाय नम:, ॐ कर्दमाय नम:, ॐ श्रीप्रदाय नम:, ॐ जातवेदाय नम:, ॐ अनुरागाय नम:, ॐ सम्वादाय नम:, ॐ विजयाय नम:, ॐ वल्लभाय नम:, ॐ मदाय नम:, ॐ हर्षाय नम:, ॐ बलाय नम:, ॐ तेजसे नम:, ॐ दमकाय नम:, ॐ सलिलाय नम:, ॐ गुग्गुलाय नम: और ॐ कुरूण्टकाय नम:। इससे अशुभ ग्रह होने पर भी अच्छे परिणाम आने लगेंगे। नौकरी में परेशानी आ रही हो तो यह करें महाराजश्री ने बताया कि यदि नौकरी में परेशानी हो तो भगवान शिव के मंदिर में जाकर भगवान शंकर की पूजन कर 'ॐ साम्ब सदा शिवाय नम:...' का 108 बार जाप करें। शिवालय के पास बिल्वपत्र का पेड़ रोपित करें। इससे श्रीहरि और लक्ष्मीजी प्रसन्न होते हैं। कृष्ण और राम के मंदिर के पास श्यामा तुलसी, राम तुलसी और पीपल का पेड़ लगाएं। इससे भगवान विष्णु और लक्ष्मीजी की कृपा प्राप्त होती है। ताप्ती के स्मरण-मात्र से मिलता है पुण्य डॉ. गिरीशानंदजी महाराज ने बताया कि जो भी व्यक्ति अक्षय तृतीया के दिन पवित्र नदी में स्नान कर धार्मिक कार्य और दान-पुण्य करता है तो उसके मनोरथ निश्चित ही पूर्ण होते हैं। पवित्र नदियों में स्नान करते समय साबुन नहीं लगाना चाहिए और उसमें कपड़े नहीं धोने चाहिए। गंगाजी में स्नान का जितना पुण्य मिलता है वह पुण्य नर्मदा जी के दर्शन-मात्र से और ताप्ती के स्मरण-मात्र से मिल जाता है।

(image/jpeg)

शासकीय स्कूल पर भरोसा, रोजाना 3- 4 घंटे पढ़ाई:बालोद की डोली साहू ने 10वीं में हासिल किया चौथा स्थान, गणित में लाए 100 अंक 9 May 2024, 11:38 am

बालोद जिले की डोली साहू ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है।डोली साहू स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय की छात्रा हैं। सबसे बड़ी बात यह रही डॉली ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक लेकर उत्तीर्ण हुई। डोली ने बताया कि वह आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी करेगी और गणित विषय लेकर ही वह आगे पढ़ाई करेगी। डॉली साहू ने 10वी बोर्ड की परीक्षा में 98.16 प्रतिशत अंक के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। डॉली के पिता पुषण साहू व्याख्याता के पद पदस्थ हैं। डॉली ने बताया कि हमेशा उसके माता-पिता ने उसका प्रोत्साहन किया है और उसने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया है। डॉली ने अपने शिक्षकों, माता-पिता का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन सभी ने उसे इस काबिल बनाया। दिन में 4 घंटे पढ़ाई डॉली साहू ने बताया कि वह दिन में तीन से चार घंटे की पढ़ाई करती थी। सभी विषयों का अध्ययन वह बेहतर ढंग से करती थी, जिसका परिणाम आज उसे मिला है। उसने कहा कि पढ़ाई को हमेशा गंभीरता में लेकर करना चाहिए और पढ़ाई से घबराना भी नहीं चाहिए। चीजों को ज्यादा बोझ में नहीं लेना चाहिए यदि हम किसी चीजों को ज्यादा बोझ में लेते हैं तो उसका परिणाम अच्छा नहीं होता। और यदि हम किसी चीज को हंसते-खेलते करते हैं, तो वह हमें बोझ नहीं हमारे लिए वह मनोरंजन का सामान लगता है। बेटी की इस उपलब्धि से माता-पिता बहुत खुश हैं। शासकीय स्कूलों के प्रति विश्वास- पिता पिता पुषण साहू ने कहा कि मैं उन लोगों को कहना चाहता हूं जो कहते हैं की बेटियों को आगे नहीं बढ़ना चाहिए, शादी करके घर बसाएं। बेटे और बेटी में कोई फर्क नहीं रखना चाहिए और शासकीय स्कूलों के प्रति लोगों का विश्वास हमेशा बरकरार रहना चाहिए। आज मेरी सभी बेटियां शासकीय स्कूलों में पढ़ती हैं।

(image/jpeg)

झांसी में सड़क हादसे में पति की मौत:पत्नी को मायके छोड़ने जा रहा था, 5 साल पहले हुई थी इकलौते बेटे की मौत 9 May 2024, 11:37 am

झांसी में गुरुवार दोपहर को सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। युवक बाइक से पत्नी को मायके छोड़ने जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा बबीना थाना क्षेत्र में बीएचईएल के पास हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक का नाम कालीचरण (35) पुत्र सोनी यादव था। वह निवाड़ी के मडोर गांव का रहने वाला था। मृतक के भतीजे जितेंद्र यादव ने बताया कि अक्षय तृतीया के त्योहार पर बुआ सुखदेवी अपने मायके जाना चाहती थी। इसलिए आज फूफा कालीचरण बाइक से बुआ को मायके छोड़ने जा रहे थे। जब वे दोपहर करीब 12 बजे बीएचईएल के पास पहुंचे, तो अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारते हुए भाग गया। हादसे में दोनों घायल हो गए। उनको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने कालीचरण को मृत घोषित कर दिया। जबकि उपचार के बाद बुआ सुखदेवी को छुट्‌टी दे दी। बेटे को सांप ने डस लिया था कालीचरण खेती किसानी के साथ ही घर पर किराना की दुकान खोले हुए थे। इसी से उनके घर का खर्चा चलता था। अब कालीचरण की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। कालीचरण की 14 साल की बेटी मुस्कान पढ़ती है। जबकि उनके इकलौते बेटे को पांच साल पहले सांप ने डस लिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। बेटे के बाद पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी सदमे में है।

(image/jpeg)

बदमाशों ने बरसाए पत्थर: VIDEO:पुरानी रंजिश का बदला लेने पत्थर लेकर पहुंचे, बरसाए; पुलिस आरोपियों की तलाश में 9 May 2024, 11:37 am

एक-दो-तीन-चार...ऐसे करते-करते दर्जनों पत्थर बदमाशों ने एक घर पर बरसाए और फिर धमकी देते हुए फरार हो गए हैं। यह घटना जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत करमेता की जहां पुरानी रंजिश में छह से सात लड़कों ने एक युवक के घर पर पत्थरों की बारिश कर दी। अच्छी बात यह हैं कि इस वारदात में किसी को चोट नहीं आई हैं। बदमाशों ने पत्थर बरसाने के बाद धमकी दी और फिर मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने माढ़ोताल थाना पुलिस में बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं। घटना 3 मई की हैं, जिसका CCTV फुटेज आज सामने आया हैं। माढ़ोताल थाना के करमेता मे रहने वाला अतीत शर्मा (22) वर्ष निवासी एसी रिपेयरिंग का काम करता है। पुलिस को बताया 3 मई को जब वह घर पर था। तभी बाहर 7-8 लड़कों ने उसे आवाज लगाया। अतीत की भाभी ने छत के ऊपर से बोला कि क्या काम है बताओ, तो सभी लड़के बोले कि सौरभ यादव के विरूद्ध रिपोर्ट करवाई थी। तब भाभी ने कहा कि घर पर नहीं है, जिसके बाद सभी लड़के मिलकर घर पर पत्थर चलाने लगे। पत्थर आते देख सभी ने अपनी जान बचाई और घर के अंदर आ गए। बदमाशों ने एक के बाद एक कई पत्थर अतीत के घर पर फैंके। CCTV में देखा जा सकता हैं कि किस तरह से बदमाश घर पर पत्थर बरसा रहें हैं। अतीत ने पुलिस को बताया कि पत्थर फैंकने वाले यश तिवारी, दीपक अहिरवार, गुल्ली उर्फ अभिषेक गोस्वामी, लकी कुशवाहा और उसके अन्य साथी हैं। करीब 15 मिनट तक पत्थर बरसाने के बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गए। बदमाश अतीत के घर पर पत्थर एक स्कूटी में भरकर लाए थे। आरोपियों के द्वारा पत्थर चलाने से घर के नीचे वाले कमरे की खिड़की के कांच टूट गये एवं मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन जी 2492 एवं घर में लगे 2 सीसीटीव्ही कैमरे एवं वासिंग मशीन को नुकसान हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 336, 147, 427, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।

(image/jpeg)

राजनांदगांव में ब्लड डोनेशन कैंप:स्वास्थ्य, मित्रता और मानव सेवा में रेडक्रॉस की भूमिका पर व्याख्यान का भी आयोजन 9 May 2024, 11:37 am

राजनांदगांव जिले में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने 8 मई को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। नांदगांव ब्लड सेंटर, लाइफ लाइन ब्लड बैंक, बिलासा ब्लड बैंक राजनांदगांव में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य, मित्रता एवं मानव सेवा में रेडक्रॉस की भूमिका पर व्याख्यान भी आयोजित हुआ। सीएमएचओ डॉ नेतराम नवरतन ने बताया कि रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनांट के जन्मदिन को विश्व रेडक्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है। रेडक्रॉस सोसायटी सेवा, स्वास्थ्य और मानवता के लिए हमेशा आगे रहती है। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपके द्वारा डोनेट ब्लड का इस्तेमाल थैलेसीमिया, सिकलसेल, डिलीवरी और इमरजेंसी एक्सीडेंट केस में पीड़ित की जीवन रक्षा के लिए किया जाएगा। रक्तदान को जन अभियान बनाने 'हर घर रक्तदाता, घर-घर रक्तदाता' अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के ज्यादा से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों को सीएमएचओ डॉ नेतराम नवरतन ने रेडक्रॉस का सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया। प्रदीप शर्मा जिला संगठक सह प्रबंधक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान का सफल आयोजन किया गया। 5 यूनिट ब्लड जिला अस्पताल राजनांदगांव, 14 यूनिट ब्लड मेडिकल कॉलेज, 21 यूनिट खून नांदगांव ब्लड सेंटर, 14 यूनिट खून लाइफ लाइन ब्लड बैंक और 7 यूनिट ब्लड बिलासा ब्लड बैंक राजनांदगांव में डोनेट किए गए। कुल 61 यूनिट रक्तदान हुआ। रेडक्रॉस ने स्वास्थ्य, मित्रता और मानव सेवा में रेडक्रॉस की भूमिक थीम पर व्याख्यान का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक से फनेंद्र जैन, अभिषेक सिंह, संजीव प्रधान, परंपरा ग्रुप के सदस्य यश शर्मा, लोकेश शर्मा, जिला चिकित्सालय के पीसी जेम्स, ब्लड बैंक प्रभारी ऊषा, जगदीश सोनी, मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के चुम्मन साहू, रेडक्रॉस की हेमप्रभा सिंह, मोहनीश साहू, गजेंद्र साहू ने सहयोग किया। साथ ही इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के आर के मांडवी, शैलजा शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, जय राम सिन्हा, रेनू मेश्राम, डीडी साहू उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

मादक पदार्थ के साथ तीन युवक गिरफ्तार:मुंगेर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा, 50 हजार रुपए बताई जा रही कीमत 9 May 2024, 11:35 am

कोतवाली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर करवाई करते हुए बुधवार को छोटी केलाबाड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान 5 ग्राम का तीन पुड़िया मादक पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी गुरुवार को सदर डीएसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के साथ चोरी के दो बाइक, नगद 2400 रुपया भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र लाल दरवाजा निवासी इंद्रदेव यादव का पुत्र विक्की कुमार, शंकर यादव का पुत्र गुड्डू यादव और कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मंसरी तल्ले निवासी सुभाष यादव का पुत्र राज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अभी भी लगातार पूछताछ कर रही है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के द्वारा यह पूछताछ की जा रही है कि वह यह मादक पदार्थ को कहां से ला रहा था और इसे कहां लेकर जाता जिसे लेकर अभी भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है और गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। डीएसपी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग 50 हजार रुपया बताई जा रही है। सदर डीएसपी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस को 8 में को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि दो बाइक पर तीन लोग मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस के द्वारा लाल दरवाजा से छोटी केलाबाड़ी आने वाली सड़क पर गहन वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में उसे जगह पर देखा गया कि दो बाइक पर तीन लोग आए और पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे। 5 ग्राम के तीन पुड़िया बरामद जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा युवक को पकड़ा गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो तीनों युवक के पास से तीन पुड़िया में मादक पदार्थ को जब्त किया। जिसके बाद हिरासत में लिया गया। तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में पता चला कि गिरफ्तार युवक के द्वारा चोरी की बाइक को चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने दो बाइक को भी जब्त कर लिया है। इसके अलावा तीनों आरोपी के पास से पुलिस ने चार मोबाइल को भी जब्त किया है।

(image/jpeg)

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया निर्देश:बरसात के पहले सभी मार्गों की कराएं मरम्मत ताकि नहीं आए कोई शिकायत 9 May 2024, 11:35 am

बरसात के पहले जिले के सभी मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश कलेक्टर तरुण भटनागर ने संबंधित अधिकारियों को दिया। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि ब्यौहारी से टेटका सड़क मार्ग की स्थिति को सुधार करवाए और सड़कों में किये जा रहे कार्यों की लगातार समीक्षा करें जिससे बरसात के समय शिकायत न मिलें। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग में लगने वाली मटेरियल गुणवत्ता युक्त हों यह भी सुनिश्चित करें। ब्लैक स्पॉट चिह्नित करें अधिकारी बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में ब्लैक स्पॉटों को चिह्नित करें और उनकी स्थिति सुधारें जिससे सड़क दुर्घटनाएं न हों। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉटों को चिह्नित कर आवश्यकतानुसार चौड़ीकरण, स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, गति सीमा बोर्ड आदि लगवाना सुनिश्चित करें तथा ब्लैक स्पॉटों का निरीक्षण भी करें। लापरवाह ठेकेदारों को नोटिस दें कलेक्टर ने ब्यौहारी अंतर्गत सोन नदी विजयसोता में निमार्णाधीन ब्रिज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोन नदी पर निमार्णाधीन ब्रिज के कार्य में प्रगति लाएं और समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों में प्रगति न लाने वाले ठेकेदारों व संबंधितों को नोटिस देना तय करें। समय पर काम पूरा करें ठेकदार कलेक्टर ने कनवाही ब्रिज, खैरा-पिपरिया ब्रिज, नदो-चचाई भमरहा-गोरखपुर आदि ब्रिजों के निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में चर्चा की और समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बैठक में जिले के अन्य सड़क मार्गों की भी समीक्षा की।

(image/jpeg)

मिल्कीपुर में भाजपा ने किया जनसंवाद कार्यक्रम:लल्लू सिंह बोले- योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता में उत्साह का माहौल 9 May 2024, 11:35 am

अयोध्या के मिल्कीपुर स्थित एक पब्लिक स्कूल में सांसद लल्लू सिंह, पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, गोरखनाथ बाबा के साथ जन संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सभी का स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया गया। सांसद ने अमानीगंज के कला, गवनिया, रुदौली के सराय मुगल, बिड़ला, बिगनियापुर, नरौली में जन-चौपाल लगा कर जनता से संवाद किया। चन्द्रा मउ बैरमा में सांसद ने हसनैन खां, तुफैल खां, जलील खां, मेराज कोटेदार सहित दर्जनों लोगों को भाजपा में शामिल कराया। इनायत नगर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि जन धन खाता, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, इज्जत घर, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना जैसी योजनाओं से जन कल्याण की श्रृंखलाएं जनता को प्रदान की है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता के मन में उत्साह का माहौल है। 4 जून को देश को भगवामय करने का संकल्प स्वंय जनता ने लिया है। दुनिया में देश ने नेतृत्व का एक नया अध्याय भी जोड़ा- इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में कई ऐेसे ऐतिहासिक कार्य हुए, जिसने न केवल नागरिकों का जीवन स्तर उपर उठाया बल्कि देश की अर्थव्यवस्था ने भी सारे रिकार्ड तोड़ दिए। देश पहले से ज्यादा सुरक्षित और निर्णायक बना। बल्कि दुनिया में देश ने नेतृत्व का एक नया अध्याय भी जोड़ा। जन संवाद कार्यक्रम को जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, श्रीकृष्ण शास्त्री, राम सजीवन मिश्रा, महेन्द्र चौरसिया ने भी संबोधित किया। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने अमानी गंज, सुभाष चंद बोस वार्ड में जन सम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अयोध्या के पयर्टन को बढ़ाने के लिए यहां के बुनियादी ढांचे को विकसित करने का लगातार कार्य किया है। महानगर में अयोध्या मंडल के कटरा शक्ति केंद्र के धोबियान, अशर्फी भवन, सुतहती, दुरई कुआं में जनसंपर्क विधायक वेद प्रकाश गुप्त, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने जन सम्पर्क किया। पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, बालकृष्ण वैश्य सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने महानगर के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर जन सम्पर्क कर सरकार की योजनाओं की चर्चा की।

(image/jpeg)

पलवल में IPL पर सट्टा लगाते 6 गिरफ्तार:एक दिन में 7 लाख से अधिक का लेन-देन पकड़ा, ऑनलाइन कर रहे थे बुकिंग 9 May 2024, 11:35 am

पलवल में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते हुए शहर थाना पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर उनसे लैपटॉप, एलईडी को कब्जे में ले लिया। आरोपियों द्वारा लोगों को 7 लाख 16 हजार 848 रुपए ऑनलाइन फोन-पे से पैसे मैच पर लगाने पाए गए। शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बातया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हुडा सेक्टर दो स्थित एक मकान में गौरव, अमित, रोहित, विनोद, लक्ष्य व अरुण आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का काम करते हैं। सूचना को सही मानते हुए उन्होंने अपनी टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मकान के दोनों तरफ से ताले लगे हुए थे। पुलिस टीम ने जैसे-तैसे मकान के अंदर प्रवेश किया तो वहां छह युवक गौरव, अमित, रोहित, विनोद, लक्ष्य व अरुण आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा लगाते हुए मिले। आरोपियों के कब्जे से चार एलइडी, एक लैपटॉप, कीबॉर्ड, माउस, सेट अप बॉप्स, टेबल, कुर्सी, कॉपी, पैड व 7,16,848 रुपए आरोपियों के फोन-पे पर पूरे दिन का सट्टा खिलाने के लिए किया गया लेन-देन पाया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

(image/jpeg)

लखनऊ प्रशासन पर सपा प्रत्याशी का आरोप:रविदास मेहरोत्रा बोले- 41 में से 31 पर्चे हुए खारिज; बीजेपी खत्म कर रही लोकतंत्र 9 May 2024, 11:35 am

लखनऊ प्रशासन पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। रविदास मल्होत्रा ने कहा कि लोकसभा में 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। इसलिए 31 प्रत्याशियों का नामांकन खारिज करा दिया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब लखनऊ नामांकन भरने आए तब परिवहन विभाग की गाड़ियां लगाई गई। बाहर से लोग बुलाए गए। बीजेपी वाले शहर में फ्लेक्स-बैनर लगा रहे हैं। उसके अलावा कोई भी उम्मीदवार फ्लेक्स-बैनर नहीं लगा पा रहा। प्रशासन भी परमिशन लेने की बात कह रहा है। यूपी में माफिया राज रविदास मल्होत्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडा और माफिया का राज है। बीजेपी टॉप 100 माफियाओं की लिस्ट भी नहीं जारी कर रही है। क्योंकि सभी गुंडे माफिया BJP में ही शामिल हैं। अकबर नगर को तोड़ने का काम किया जा रहा है। फिर भी प्रधानमंत्री मंगल सूत्र की बात कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो अकबर नगर को फिर से बसाया जाएगा। जरूरत से जुड़ी यह जानकारी भी देखें लखनऊ से आपके शहर जानें वाली बसों की जानकारी: जानें इंक्वायरी नंबर, मिलने वाली सुविधाओं के साथ किराया भी... लखनऊ से देश-विदेश को कनेक्ट करने वाली उड़ानें: दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट्स; देखें पूरा शेड्यूल लखनऊ में पानी-बिजली का काम आसान: नगर निगम के इन नंबरों पर करें शिकायत; देखें हेल्पलाइन लिस्ट लखनऊ में यहां मिलेंगी सस्ती दवाइयां: शहर में 122 जन औषधि स्टोर; जानें नाम, कीमत और लोकेशन..

(image/jpeg)

इंदौर में आज दिनभर की 10 बड़ी खबरें:होटल से 20 से ज्यादा जुआरी गिरफ्तार, CM शहर आए; कुचले हुए शव को कुत्तों ने नोचा 9 May 2024, 11:29 am

नमस्कार, ये है, इंदौर में आज की 10 बड़ी खबरें। अब आप एक ही जगह पर शहर की दिनभर की बड़ी खबरें रोज शाम 5 बजे पढ़ सकते हैं। इंदौर में कब क्या हुआ, इसकी सारी जानकारी यहां मिलेगी। राजनीति से लेकर हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, हादसे, कार्यक्रम सब कुछ मिलेगा..। 1. ट्रक से कुचलाए शव को कुत्तों ने नोचा; ओवरटेक के चलते हादसा ‌​ गुरुवार तड़के 4.45 बजे सड़क हादसा हो गया। ट्रक के पिछले पहिए में कुचलने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर गाड़ी सहित भाग निकला।देखें ‌VIDEO 2. होटल से पकड़ाए जुआरी; डेढ़ दर्जन से अधिक पर कार्रवाई लसूड़िया पुलिस ने एक होटल में जुआं खेलते आरोपियों को पकड़ा।आरोपियों के पास से रुपए और ताश के पत्ते जब्त किए। सभी पर जुआं एक्ट में केस दर्ज किया गया है।पूरी खबर 3. BJP प्रदेश प्रवक्ता मालू का निधन; श्रद्धांजलि देने आए सीएम खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गोविन्द मालू का आकस्मिक निधन हो गया। सीएम श्रद्धांजलि देने पहुंचे। पूरी खबर 4. 17 दिन निरस्‍त रहेगी इंदौर-महू डेमू-पैसेंजर; दोहरीकरण का काम शुरू रतलाम रेल मंडल के राऊ-महू रेलखंड के दोहरीकरण के चलते 11 से 27 मई तक इंदौर-महू रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। इंदौर-महू के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। पूरी खबर 5. एमबीए की छात्रा का बनाया अश्लील वीडियो; परिवार के साथ थाने पहुंची परदेशीपुरा इलाके में रहने वाले एक आरोपी ने एमबीए की स्टूडेंट के चोरी से अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठता रहा। पूरी खबर 6. गृहदोष की पूजा बताकर महिला से ठगी; जेवर और नकदी ले उड़ी राजेन्द्र नगर में महिला को गृहदोष बताकर एक परिचित भिक्षुक महिला ने पूजा के नाम पर लाखों के जेवर और नकदी ठग लिए। मामले में महिला ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया। पूरी खबर 7. गंदगी फैलाने पर होटल पर कार्रवाई; दरोगा का 5 दिन का वेतन काटा निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने गुरुवार को जोन-11 के ढक्कनवाला कुआं क्षेत्र स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया गया। होटल राजशाही द्वारा बोरिंग के माध्यम से वाहन धोया जा रहा था।पूरी खबर 8. देर रात अनाज गोदाम पर छापा; वजन के बाद होगी FIR प्रशासन की टीम ने बुधवार रात नरवल इलाके में अनाज गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। अनाज व्यापारी सतीश अग्रवाल के दीक्षित कंपाउंड स्थित गोदाम पर कार्रवाई की गई। पूरी खबर 9. बारिश के बाद फिर गर्मा हुआ मौसम; तीन-चार दिन ऐसा ही रहेगा​​​​​ बुधवार को मौसम कुछ अलग ही रहा। दिन में हीट वेव के साथ तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शाम को हुई बारिश के बाद मौसम में ठण्डक घुल गई।पूरी खबर 10. लोन एप से परेशान युवक ने फांसी लगाई; धमकी भरे कॉल​​ से था परेशान​​​​​ द्वारकापुरी में रहने वाले एक सेल्समैन ने जहर खाकर जान दे दी। जहर खाने के बाद उसने अपने दोस्त कमल को कॉल किया। वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां सेल्समैन की मौत हो चुकी थी। पूरी खबर

(image/gif)

पटियाला के धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग:शॉर्ट सर्किट से हादसा, कर्मचारियों ने दी सूचना; मौके पर फायर ब्रिगेड 9 May 2024, 11:28 am

पटियाला के समाना स्थित एक धागा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। घटना के समय फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे, जिन्होंने शॉर्ट सर्किट होते ही मालिक को सूचना दे दी। इसके बावजूद आग तेजी से फैली और देखते ही देखते फैक्ट्री में आग पूरी तरह से फैल गई। बाद में फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की पटियाला और समाना की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन फैक्ट्री में लगी इस आग के कारण मलिक को लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

(image/jpeg)

जंगल में दबिश देकर पकड़े 10 साइबर ठग:29 मोबाइल, 6 फर्जी सिम, रजिस्ट्री के कागजात जब्त; गैंग बनाकर कर रहे थे ठगी 9 May 2024, 11:28 am

डीग जिले की सीकरी थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 29 मोबाइल, 6 फर्जी सिम, एक फर्जी ATM, 3 फर्जी चेक बुक, 4 जमीन खरीद की रजिस्ट्रियां, एक क्रेटा कार, एक ट्रैक्टर और 2 बाइक जब्त की गई हैं। 8 मई को सीकरी थाने में एक टीम का गठन किया गया था। टीम को सूचना मिली की ककराला के जंगल में कुछ साइबर ठग एक्टिव हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर 13 आरोपियों को पकड़ा। इसमें से 3 नाबालिग हैं। पुलिस ने आरोपियों के फोन चेक किए तो 6 मोबाइल में फर्जी सिम पाई गई। मोबाइलों सोशल मीडिया के फर्जी अकाउंट बने हुए थे। इसके अलावा लड़कियों की अश्लील फोटो, ब्लैकमेलिंग के मैसेज, रुपयों के ट्रांजैक्शन के मैसेज मिले। साथ ही सेना का अधिकारी और पुलिस के अधिकारी बनकर चैट मिली। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

(image/png)

जयपुर की बेकरी के केक में कीड़े लगे मिले:फैक्ट्री में जगह-जगह चूहे घूमते दिखे, फूड डिपार्टमेंट ने लाइसेंस सस्पेंड किया 9 May 2024, 11:27 am

जयपुर में आज मेडिकल एंड फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की टीम ने एक बेकरी की फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां बड़ी मात्रा में कीड़े लगे केक को नष्ट किया गया। फैक्ट्री में चूहे घूमते मिले। इसके साथ बेकरी आईटम बनाने में काम आने वाले सामान के सैंपल लिए गए। साथ ही फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर पंकज ओझा के नेतृत्व में टीम ने झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राधे बेकर्स की फैक्ट्री पर छापा मारा। एडिशनल कमिश्नर पंकज ओझा ने बताया- छापे के दौरान हमें बड़ी मात्रा में बेकरी में उपयोग होने वाले फूड कलर के डब्बे मिले हैं। इन पर एक्सपायरी डेट नहीं थी। साथ ही मैन्युफैक्चरिंग डेट भी नहीं थी। फैक्ट्री में बने केक की जांच की तो बहुत ही गंदा था। जो खुले में पड़ा था। इस पर मक्खियां और कीड़े मिले। उसके बाद हमारी टीम ने 15 किलोग्राम केक को नष्ट करवाया। ट्रे पर गंदी जमी हुई मिली पंकज ओझा ने बताया- इसके साथ ही पेस्ट्री और पेटीज बनाने में उपयोग आने वाली लोहे की ट्रे को भी देखा। जो बहुत गंदी थी। ऐसा लगा मानों इन्हें कई सालों से साफ नहीं किया गया। फूड लाइसेंस सस्पेंड किया गया फैक्ट्री में जगह-जगह चूहे घूमते दिखाई दिए। इससे खाद्य पदार्थों में बैक्टीरिया फैलने का खतरा था। तमाम गंदगी और एक्सपायरी डेट की चीज मिलने के बाद हमारी टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया। इसके फूड लाइसेंस को भी सस्पेंड करने का काम किया। पंकज ओझा ने बताया कि किसी भी फैक्ट्री का फूड लाइसेंस सस्पेंड करने का यह पहला मामला है। राधे बेकर्स के जयपुर में 3 से 4 आउटलेट बता दें राधे बेकर्स के विद्याधर नगर समेत जयपुर में 3 से 4 आउटलेट हैं। जहां फैक्ट्री में बना सामान बेचा जा रहा है। टीम ने सिर्फ फैक्ट्री पर छापा मारा था। जहां से बिस्किट, पेस्ट्री, नानखटाई, खाने वाले फैन और फूड कलर को सील किया गया है। काजू और मूंगफली में भी फंगस लगी मिली। इन सभी सामान को जब्त कर लिया गया। बुधवार को भी जयपुर में हुई थी कार्रवाई बुधवार को भी जयपुर के कई होटल और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई थी। खाद्य सुरक्षा के अति.आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में रामगंज बाजार के एम.एम.खान होटल पर टीम पहुंची थी। यहां काफी अधिक गंदगी मिली। आटे को जिन बर्तनों में गूंदा जा रहा था, वह भी टूटे हुए और प्लास्टिक के थे। खाना बिना ढके रखा था। स्टाफ का ट्रेनिंग रिकॉर्ड भी नहीं मिला था। बुधवार को ही रामगंज के मैसर्स गरीब नवाज रेस्टोरेंट में भी स्टाफ का मेडिकल रिकार्ड नहीं था। यहां किसी भी तरह का हाइजीन सिस्टम डवलप नहीं था। इन दोनों जगहों से खाद्य पदार्थों का नमूना लिया गया था। साथ ही टीम जयपुर घी हाउस भी पहुंची थी। यहां भी क्वालिटी को लेकर संशय होने पर जांच का नमूना लिया गया था।

(image/gif)

750 नशीली गोलियों के साथ बदमाश गिरफ्तार:पदमपुर के इलाकों में घूमकर युवकों को बेचता था 9 May 2024, 11:27 am

श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र में एक बदमाश से 750 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। युवक पदमपुर का ही रहने वाला है और पिछले लंबे समय से नशीली गोलियों के कारोबार से जुड़ा हुआ है। वह अपने कुछ संपर्कों के जरिए अलग-अलग जगह से नशे में उपयोग होने वाली दवाएं लाता है और उन्हें नशे का उपयोग करने वालों को बेचता था। पुलिस को पदमपुर में भगतसिंह चौक के पास बड़ी मात्रा में नशे की गोलियां लाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को रोका और तलाशी ली तो उसके पास से 750 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस टीम ने रात को थाने लाकर उससे पूछताछ शुरू की। आरोपी सतीश कुमार पुत्र ओमप्रकाश से उसे नशे की गोलियां उपलब्ध करवाने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। यह कार्रवाई ASI कमल सिंह ने की है और मामले की जांच SHO सुरेंद्र कुमार काे दी गई है।

(image/jpeg)

मतदान जागरूकता के लिए बूथ अवेयरनेस ग्रुप का आयोजन:कार्यशाला में 3 हजार ग्रामीण शामिल 9 May 2024, 11:27 am

जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए आष्टा में बूथ अवेयरनेश ग्रुप की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने उपस्थित ग्रामीण अमले को आधिक से अधिक मतदान कराकर सीहोर जिले को प्रदेश में नंबर वन जिला बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में 3 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की दीदियां, चौकीदार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, पटवारी तथा शिक्षक शामिल हुए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बीएजी ग्रुप के सदस्यों को संबंधित करते हुए कहा कि तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में प्रदेश के बाकी जिलों का वोट प्रतिशत कम हो रहा था तब सीहोर जिले की तीन विधानसभाओं के लिए हुए मतदान में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मतदान में तीन प्रतिशत की यह बढ़ोत्तरी तभी संभव हो पाई जब आप सभी ने अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग करते हुए पूरी उर्जा के साथ एक टीम के रूप में काम किया है। इसके लिए पूरे जिले की टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में आपकी ऊर्जा, लगन और अथक परिश्रम के कारण ही सीहोर जिला 84.4 मतदान प्रतिशत के साथ प्रदेश के अग्रणी पांच जिलों में शामिल रहा। उन्होंने कहा कि सीहोर जिले की टीम किसी से कम नहीं है, यह कई मौकों पर साबित करके दिखाया है और पूरे प्रदेश में सीहोर जिले की अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि चाहे जिले के स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने की बात हो या स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा बोर्ड परीक्षा के परिणाम हो, या सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की बात हो, या फिर स्वच्छता रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन की बात हो, कई क्षेत्रों में सीहोर जिले ने प्रदेश में एक अलग छवि बनाई है। यह सब सफलाताएं सीहोर जिले की टीम के संयुक्त प्रयासों से ही संभव हुआ है।

(image/jpeg)

12वीं में कवर्धा की रिफा जावेरी टॉप- 10 में शामिल:95.20 फीसदी नंबर लाकर 9वां रैंक किया हासिल, भविष्य में बनना चाहती हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट 9 May 2024, 11:26 am

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। कबीरधाम जिले के शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बोड़ला की 10वीं कक्षा में यमुना ने टॉप 10 में जगह बनाई है। वहीं कक्षा 12वीं में शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कवर्धा की रिफा जावेरी 95.20% नंबर लाकर 9वें स्थान पर रही है। रिजल्ट की घोषणा के बाद रिफा के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी रिफा को फोन कर सफलता के लिए बधाई दी है। टॉपर रिफा जावेरी ने बताया कि उसकी उम्मीद के मुताबिक नंबर आए हैं। वो कॉमर्स स्टूडेंट है और घर पर ही रहकर पढ़ाई करती थी। उसने कभी प्राइवेट ट्यूशन नहीं ली। उन्हें अपने माता-पिता और शिक्षक का बहुत सपोर्ट मिला, जिसकी वजह से उन्होंने ये सफलता हासिल की है। रिफा भविष्य में CA बनना चाहती हैं। बता दें कि कबीरधाम जिले में दसवीं में 75.92 फीसदी छात्र और बारहवीं में 82.33 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है।

(image/jpeg)

जिस स्कूल से मैट्रिक किया वहीं से 11वीं करनी होगी:शिक्षा विभाग के आदेश पर छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी, कहा- बिल्कुल गलत फैसला है 9 May 2024, 11:25 am

बिहार में जिस स्कूल से छात्रों ने मैट्रिक पास किया है, वहीं से 11वीं की पढ़ाई करनी होगी। उसी स्कूल में एडमिशन लेना होगा। शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद छात्रों में नाराजगी है। विभाग की ओर से इस संबंध में सभी स्कूलों को पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है। छात्रों को टीसी देने पर रोक लगा दी गई है। छात्रों में नाराजगी 9वीं कक्षा की छात्रा ने बताया कि जिस स्कूल में मैं पढ़ती हूं, वहां अच्छी पढ़ाई नहीं होती है। दूसरे स्कूल में एडमिशन के लिए टीसी की जरूरत है, लेकिन नहीं दिया जा रहा है। अभी स्कूल बंद है। खुलने के बाद ही पता चल सकेगा कि पढ़ाई पहले से अच्छा हुआ है या नहीं। सरकार का फरमान बिल्कुल गलत है वहीं, एक अभिभावक ने बताया कि पहले ऐसा कोई नियम नहीं था। इस बार नया आदेश जारी किया गया है, जो ठीक नहीं है। जिसे जहां पढ़ने का मन होगा, वहां पढ़ाई करेगा। इस पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए। सरकार का ये फरमान बिल्कुल गलत है। बिहार बोर्ड को भेजा पत्र बता दें, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत 11वीं में नामांकन के लिए ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसी तरीके से आगे कार्य किया जाना है। राज्य के सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गई है। ताकि विद्यार्थियों को 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। अधिक दूरी तय नहीं करना पड़े। इसके लिए एक लाख के करीब शिक्षकों की भी नियुक्ति की गई है।

(image/jpeg)

लोगों बताई वोट की ताकत:सोंडवा कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन 9 May 2024, 11:22 am

मां नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता स्वीप गतिविधियों का आयोजन गुरुवार को किया गया। इसमें महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के नोडल डॉ. विशाल देवड़ा ने विद्यार्थियों को मतदान संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि भारत की लोकतांत्रिक बुनियाद चुनाव परिणामों पर आधारित है। हमारी विधायिका और संसद के सदस्य जनता द्वारा चुने जाते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमें वोट देने का संवैधानिक अधिकार मिला है। हर वोट मायने रखता है, परंतु कुछ मतदाता इसे हल्के में लेते है। संविधान हमें जिसे चाहें वोट देने और अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने का अधिकार देता है। मतदान करना हमारा अधिकार है और हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। इसके पश्चात मतदाता शपथ ग्रहण कराई गई एवं मतदान स्वीप एक्टिविटी पर छात्राओं ने रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ गीतांजलि वर्मा, प्रो. राजेश बारिया, प्रो. नीलम पाटीदार, प्रो. सायसिंग अवास्या, डॉ. मुकेश अजनार , प्रो. तबस्सुम कुरैशी, प्रो. पूजा वर्मा, मोहनकुमार डोडवा तथा महाविद्यालय के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

कंगना के प्रतिद्वंद्वी विक्रमादित्य सिंह अरबपति​​​​​​​ कैंडिडेट:मंडी से भरा नामांकन, 100 करोड़ की संपत्ति के मालिक; पिता 6 बार हिमाचल के CM रहे 9 May 2024, 11:22 am

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनोट के सामने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। विक्रमादित्य द्वारा वीरवार को नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र के अनुसार, उनके व परिवार के पास 1,00,51,49,088 (100 करोड़) रुपए की चल व अचल संपत्ति है। विक्रमादित्य सिंह बीते 16 महीने से हिमाचल में लोक निर्माण मंत्री हैं। इस दौरान उनकी चल व अचल संपत्ति 88,11,945 (88.12 लाख) रुपए कम हुई है। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में विक्रमादित्य के पास 1,01,39,61,033 (101 करोड़) की चल व अचल संपत्ति थी। सूत्रों की मानें तो पूर्व में इनकम टैक्स की लाइबिलिटी थी, जिसे चुकाने की वजह से कुल संपत्ति में कमी आई है। 1.80 लाख कैश इन हैंड विक्रमादित्य सिंह के पास कैश इन हैंड 1,80,000 रुपए है, जबकि परिवार के पास HUF (हिंदू अनडिवाइडिड फैमिली) के पास 1,60,000 रुपए कैश इन हैंड है। कांग्रेस प्रत्याशी की 2022-23 में कृषि व दूसरे स्त्रोतों से सालाना इनकम 53,57,680 रुपए है, जो 2018-19 में 36 लाख के करीब थी। 2022-23 में विक्रमादित्य के परिवार की सालाना इनकम 22,25,414 रुपए बताई गई है। 1.65 करोड़ ICICI म्यूचुअल फंड में निवेश विक्रमादित्य सिंह ने 7,08,500 रुपए UTI म्यूचुअल फंड, 67,50,000 रुपए HDFC म्यूचुअल फंड, 67,50,000 रुपए SBI, 30,00,000 रुपए तारनी​ ​इनफ्रास्ट्रक्टर लिमिटेड, 95,000 रुपए शेयर कैपिटल मैपल ड्रीम और 1,65,00,000 रुपए ICICI म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर रखे हैं। विक्रमादित्य ने LIC से 46,84,537 और 68,39,060 रुपए की दो पॉलिसी ले रखी है। इसी तरह HDFC इंश्योरेंस से 5,00,000 की पॉलिसी और ICICI लाइफ इंश्योरेंस से 30,00,000 रुपए की पॉलिसी ले रखी है। विक्रमादित्य के पास तीन गाड़ी मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी के पास 17,00,000 की टोयटा फॉर्चुनर, 13,30,000 की फोर्ड एंडेवर कार और 2,95,358 की नेक्सा इग्निस गाड़ी है। 9.50 करोड़ रुपए सोने व डायमंड की ज्वैलरी विक्रमादित्य सिंह के पास कुल मिलाकर 9,49,52,165 रुपए की सोने व डायमंड की ज्वैलरी है। मार्च 203 में ही उन्होंने 73,61,554 और 1,84,03,884 रुपए का सोना खरीदा है। कांग्रेस प्रत्याशी के पास 10 लाख रुपए कीमत का लेपटॉप, जिम मोबाइल इत्यादि है। कांग्रेस प्रत्याशी पर 8 केस विक्रमादित्य सिंह द्वारा शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार, उन पर कुल 8 केस चल रहे हैं। इनमें मनी लॉड्रिंग का एक केस ईडी के पास चल रहा है। दो केस घरेलू हिंसा के विक्रमादित्य की पत्नी सुदर्शना कुमारी ने कर रखे हैं, जो कि परिवार से अलग रह रही है। 1.50 करोड़ की देनदारी विक्रमादित्य सिंह ने 25 लाख रुपए का लोन हिमाचल सचिवालय और 1,25,12,918 का लोन विभिन्न बैंक से ले रखा है। उन पर 1,50,12,918 रुपए की देनदारी है। छह बार से CM के बेटे हैं विक्रमादित्य विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के छह बार के CM रहे वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। उनकी मां प्रतिभा सिंह भी तीन बार मंडी से सांसद रह चुकी हैं। पिता वीरभद्र सिंह ही अपने बेटे के लिए लगभग 90 करोड़ रुपए की चल व अचल संपत्ति छोड़ गए हैं। हिमाचल में विक्रमादित्य सिंह सबसे अमीर कैबिनेट मंत्री है।

(image/gif)

आयुषी गुप्ता 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की तीसरी टॉपर:पढ़ने के लिए लाइब्रेरी का सहारा, 96.80 प्रतिशत किया हासिल; चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है सपना 9 May 2024, 11:21 am

जशपुर जिले की आयुषी गुप्ता ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे में कॉमर्स सब्जेक्ट में 96.80 प्रतिशत के साथ पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। आयुषी का सपना है कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बने। आयुषी के टॉप किए जाने पर शिक्षकों सहित परिवारजनों और शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। आयुषी गुप्ता ने 12वीं पढ़ाई स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर में की है। आयुषी ने बताया कि रोजाना पूरी ईमानदारी से कड़ी मेहनत और पढ़ाई कर इस सफलता हासिल किया है। इसमें परिवारजनों सहित शिक्षकों ने बहुत सपोर्ट किया है। पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी का सहारा, चार्टर अकाउंटेंट बनना है सपना घर में पढ़ाई करने के साथ-साथ पढ़ाई के लिए उचित माहौल के लिए उन्होंने लाइब्रेरी का सहारा भी लिया, जहां घंटों वह जाकर एकांत में पढ़ाई करती थी। स्कूल के शिक्षकों ने भी उन्हें मार्गदर्शन में पूरा योगदान दिया है। वह आगे जाकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है, इसके लिए वह पूरी लगन के साथ आगे बी.कॉम की पढ़ाई करेगी। बिनी कोचिंग के पाई सफलता, पिता की है चौपाटी बता दें कि आयुषी के पिता मुकेश गुप्ता की सी मार्ट के बगल में चौपाटी है, जहां वे दिन-रात मेहनत कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। आयुषी की मां सुषमा गुप्ता ने बताया कि उसकी बेटी ने पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। बच्ची ने खुद से मेहनत किया है, बिना किसी कोचिंग के अपने बलबूते सफलता की सीढ़ी चढ़कर टॉप किया है।

(image/jpeg)

12 मई को होगा मतदान सामग्री का वितरण:इसी दिन मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे 9 May 2024, 11:19 am

उज्जैन लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के अन्तर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में 13 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान सामग्री शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय से मतदान के एक दिन पूर्व 12 मई को प्रात: 6 बजे से मतदान सामग्री वितरण की जायेगी तथा इसी दिन मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होंगे। मतदान दल में कौन-से अधिकारी-कर्मचारी किस मतदान केन्द्र पर जायेंगे, इसका निर्णय निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एवं जिले के आरओ की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन 11 मई को किया जायेगा। जिले में रिजर्व सहित 2047 मतदान दल गठित किये गये हैं। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में सहायक मतदान केन्द्र सहित 1844 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिले में 189 सेक्टर आफिसर नियुक्त किये गये हैं। 17 लाख 98 हजार 704 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे- संसदीय क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 23 अप्रैल की स्थिति में कुल 17 लाख 98 हजार 704 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें उज्जैन जिले के कुल 15 लाख 74 हजार 933 और आलोट विधानसभा क्षेत्र में 23 अप्रैल की स्थिति में कुल 2 लाख 23 हजार 771 मतदाता हैं।निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में पुरूष मतदाता 9 लाख 7 हजार 231 और महिला मतदाता 8 लाख 91 हजार 395 है। लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 78 थर्ड जेण्डर, विदेशों में रहने वाले भारतीय मतादाता (ओवरसिज इलेक्टर्स) 11, नि:शक्तजन 12 हजार 211 एवं 80+ मतदाता क्षेत्र में 12 हजार 668 तथा सर्विस इलेक्टर्स 1641 हैं।

(image/jpeg)

वोटिंग के बाद रूपाला ने फिर क्षत्रियों से मांगी माफी:कहा- मेरी गलती से प्रधानमंत्री को सुनना पड़ा, इस बात का मुझे दुख है 9 May 2024, 11:19 am

राजकोट लोकसभा सीट से प्रत्याशी पुरूषोत्तम रूपाला ने चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद एक बार फिर क्षत्रिय समाज से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में सबसे कठिन दौर से गुजरा हूं।मेरे एक बयान से पूरे चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। मैं सार्वजनिक जीवन के बहुत कष्टदायक और दुखदायी दौर से गुजरा हूं। वो मेरा बयान था, मैं पूरी घटना का केंद्र बिंदु था। क्षत्रिय समाज से आई प्रतिक्रियाओं के बाद बीजेपी पार्टी इसमें घिर गई है। आमतौर पर मेरा भाषण मेरी पार्टी के लिए प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक होता है, लेकिन इस बार मेरे बयान ने पूरी बीजेपी को सकते में डाल दिया है। क्षत्रिय समाज की मातृशक्ति से मांगी माफी उन्होंने कहा कि बयान पर क्षत्रिय समाज की प्रतिक्रियाएं आईं तो प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने अफसोस जताया, लेकिन मैं भी इंसान हूं और इंसान मात्र भूल को पात्र। मैं आज क्षत्रिय समाज की मातृशक्ति से माफी मांगता हूं। इसके साथ ही रूपाला ने अपील भी की कि देशहित में क्षत्रिय समाज प्रधानमंत्री के साथ जुड़े। रूपाला ने कहा कि मैं चुनाव के बाद भी इसलिए माफी मांग रहा हूं, क्योंकि मेरी माफी कोई राजनीतिक नहीं है। रूपाला ने राजपूत समुदाय से यह भी कहा कि आप मुझे क्षमा करके बड़ा दिल दिखाइए। क्षमा वीरों का आभूषण होता है।

(image/gif)

टॉप 10 में रायगढ़ की करुणा और बबीता:IAS ऑफिसर बनना चाहती है बबीता, किसान की बेटी करुणा ने की 10-12 घंटे पढ़ाई 9 May 2024, 11:17 am

रायगढ़ जिले के पुसौर और नंदेली की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। पुसौर ब्लॉक के तेलीपाली में रहने वाली बबीता पटेल और नंदेली की करुणा कैवर्त ने दसवीं में 97.17 प्रतिशत लाकर प्रदेश भर में 10वां स्थान हासिल किया है। दैनिक भास्कर ने करुणा कैवर्त की मां से बात की, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि वो अभी रायपुर अपनी बहन के पास गई है। उन्होंने बताया कि करुणा हर दिन करीब 10-12 घंटे पढ़ाई करती थी। करुणा के पिता प्रेम प्रकाश कैवर्त किसान हैं। करुणा की मां ने बताया कि उसने अभी आगे कुछ करने का सोचा नहीं है, वो अभी और पढ़ना चाहती है। IAS ऑफिसर बनने का है सपना वहीं टॉप टेन में जगह बनाने वाली छात्रा बबीता पटेल ने बताया कि उनके पिता परमानंद पटेल किसान हैं और मां मोगरा पटेल गृहिणी हैं। माता-पिता ने उनकी पढ़ाई में काफी सहयोग किया। उसने बताया कि वे दो भाई बहन हैं। भाई छोटा है, जो आठवीं कक्षा में पढ़ रहा है। टाॅप- 10 में जगह बनाने के लिए बबीता करीब 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी। उसने बताया कि वो आगे जाकर IAS ऑफिसर बनना चाहती है। इसके लिए वो कड़ी मेहनत करेगी। बबीता का कहना है कि दसवीं बोर्ड में ज्यादा की उम्मीद थी, लेकिन जो परसेंट आया है, वो भी संतुष्टि देने लायक है।

(image/jpeg)

कांग्रेस ने 75 पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान कराने की मांग:कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप- पुलिस और प्रशासन अफसरों ने कराया फर्जी मतदान 9 May 2024, 11:16 am

मध्य प्रदेश की भिंड-दतिया लोकसभा सीट क्रमांक 2 पर बीते 7 मई को आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने फर्जी मतदान कराया है। यह आरोप एक प्रेसवार्ता कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी फूलसिंह बरैया ने एक प्रेसवार्ता में लगाया। उन्होंने बताया कि फर्जी मतदान की शिकायत चुनाव आयोग में की गई है। इसके साथ ही 77 पोलिंग बूथों पर पुर्नमतदान की मांग की है। बुधवार को भिंड में कांग्रेस बरैया ने मीडिया के समक्ष लहार, मेहगांव और रावतपुरा थाना पुलिस पर सीधा आरोप लगाया है। वहीं एसडीएम, एसडीओपी व अन्य अफसरों पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इन अफसरों ने मुझे हराने के लिए् भारतीय जनता पार्टी के दबाव में काम किया। उन्होंने कहा कि भिंड दतिया सीट पर कांग्रेस 2 लाख 25 हजार से जीत रही थी। इन अफसरों ने बीजेपी के लोगों के साथ मिलकर करीब 75 हजार वोट बीजेपी के पक्ष में डलवाएं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भिंड दतिया लोकसभा सीट पर अभी भी डेढ़ लाख वोटों से जीत रही है। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा किपुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों के अंदर घुसकर भाजपा के पक्ष में बड़ी संख्या में फर्जी मतदान कराया गया है। उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर भारत के गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा जो वक्तव्य दिया गया था कि यदि मंत्रियों के क्षेत्र में बीजेपी हारती है तो उनको मंत्री पद से हटा दिया जाएगा और जिन विधायकों के क्षेत्र में बीजेपी जीतेगी उनको मंत्री पद दिया जाएगा, इसी बयान के चलते भाजपा के सभी मंत्री और विधायकों ने पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर भाजपा के पक्ष में फर्जी मतदान कराया। कांग्रेस प्रत्याशी बरैया ने पूरे भिंड जिले में फर्जी मतदान की बात कही। वहीं कुछ थाना प्रभारियों के उन्होंने नाम भी लिए। उन्होंने कहा कि उनके पास इसके सबूत हैं। साथ ही चुनाव आयोग मतदान केंद्रों पर लगे सीसीटीवी में भी तथ्यों की जांच कर सकता है। जब मीडिया ने सबूत मांगें तो कांग्रेस कमेटी के लोग कोई सबूत पेश नहीं कर सके। हालांकि वे अपना दावा पेश करते करते हुए आरोप लगाते रहे और कहा कि इस समय लोकतंत्र खतरे में है और मीडिया की सहायता से ही उसे बचाया जा सकता है। वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भी पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को मतदान केंद्रों से बाहर निकाल कर फर्जी मतदान कराया गया। वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के आसपास के और गांव के मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में फर्जी मतदान किया गया। और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहा।

(image/png)

चुनावी ड्यूटी के पहले पुलिसकर्मियों ने डाले वोट:रतलाम के पुलिस लाइन में बनाए गए वोटिंग सेंटर 9 May 2024, 11:15 am

लोकसभा चुनाव 2024 आज से शेष चार दिन है। 13 मई को वोटिंग होना है। चुनावी ड्यूटी में जाने वाले व अन्य जिलो में चुनावी ड्यूटी करके आने वाले पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को वोटिंग की। रतलाम के पुलिस लाइन स्थित 60 मेन पुलिस बैरेक में जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग मतदान केंद्र बनाए गए। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई। जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के डाक मत पत्र मतदान के लिए विशेष सुविधा केंद्र बनाए गए। लगातार चुनावी ट्रेनिंग में डाक मत पत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन ऐसे पुलिसकर्मी जो कि चुनावी ड्यूटी में जिले से अन्य जिलो में गए थे उनके लिए व 13 मई को चुनावी ड्यूटी में जाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए डाक मत पत्र देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई। वोटिंग की तरह ही पूरी प्रक्रिया अपनाई गई। पुलिसकर्मियों ने डाक मत पत्र पूरे पैक कर बॉक्स में डाले। सुबह से पुलिस लाइन स्थित 60 मेन पुलिस बैरेक पर वोट देने के लिए पुलिसकर्मियों की हलचल रही। नोडल अधिकारी डाक मत पत्र बीके पाटीदार ने बताया कि 9 मई के बाद ऐसे पुलिसकर्मी जो रतलाम जिले के मतदाता है वह डाक मत पत्र से मतदान नहीं कर सकेंगे। अन्य जिलों के कर्मचारी मतदाताओं का डाक मत पत्र से वोटिंग 10 तथा 11 मई को सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर उपलब्ध फैसिलिटेशन सेंटर पर होगी।

(image/jpeg)

पुलिस कस्टडी में हुई मौत की होगी मजिस्ट्रीयल जांच:19 मार्च को पुलिस ने किया था गिरफ्तार; 20 मई तक दर्ज करा सकते हैं बयान 9 May 2024, 11:13 am

करीब एक महीने पहले कोतवाली सेक्टर-39 के हवालात में बंद पेंटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी । मूलरुप से अररिया बिहार निवासी तनवीर (35) को पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। मामले में परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया था। अब इस मामले की मजिस्ट्रीयल जांच होगी। हालांकि पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत की बात कही है। इसके लिए तनवीर परिवार के साथ छलेरा गांव में किराये पर रहता था। 19 मार्च को कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस तनवीर को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर थाने के हवालात में डाल दिया था। 20 मार्च की सुबह करीब 4:20 बजे हवालात में पेट दर्द की शिकायत होने के कारण जिला अस्पताल सेक्टर 39 नोएडा ले जाया गया। वहां से रेफर होकर हायर सेंटर सफदर जंग अस्पताल दिल्ली में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उसे हार्ट अटैक आया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि तनवीर शराब तस्करी में शामिल नहीं था। 19 मार्च की रात को वह छलेरा में घर के बाहर घूम रहा था। आरोप है कि तभी पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया। इससे पहले वह कभी भी जेल नहीं गया। परिजनों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पिटाई में तनवीर को अंदरुनी चोट लगी थी। हवालात में किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। आरोप है कि उसने पुलिस से मदद भी मांगी थी लेकिन किसी ने सहायता नहीं की। अब इस घटना की जांच उप जिला मजिस्ट्रेट दादरी द्वारा की जाएगी। इसके लिए उन्होंने सर्व साधारण का आह्वान किया है कि यदि उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो अथवा कोई व्यक्ति अपना मौखिक व लिखित साक्ष्य बयान देना चाहता है तो वह 20 मई 2024 तक कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर बयान दे सकता है।

(image/jpeg)

प्रयागराज में परिवार अयोध्या गया, चोरों ने घर किया साफ:ताला तोड़कर लाखों के गहने, एक लाख रुपये और कीमती सामान ले गए बदमाश 9 May 2024, 11:11 am

प्रयागराज में यमुना नगर के नैनी थाना क्षेत्र के विवेक नगर में रहने वाला एक परिवार अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन को गया था। इस बीच बदमाशों ने पूरा घर साफ कर दिया। चोरों ने मेन गेट समेत अंदर के कमरों का ताला तोड़कर लाखों के गहने, कीमती सामान और एक लाख रुपये उड़ा दिए। गुरुवार को परिवार वापस लौटा तो नैनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। विवेक नगर के रहने वाले किशोर कुमार वैश्य ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ 7 मई को दर्शन के लिए अयोध्या गए थे। इस बीच घर में ताला बंद था। चोरों ने मेन गेट, दो कमरों, अलमारी, लॉकर आदि का ताला तोड़ दिया। चोर घर से सोने-चांदी के गहने, एक लाख रुपये, लैपटाप समेत अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। नैनी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली है। हालांकि अंधेरा होने की वजह से तस्वीरें साफ नहीं आई हैं। नैनी पुलिस का कहना है कि गिरोह आसपास का ही है। जिसे इस बात की भनक थी कि पूरा परिवार कहीं गया हुआ है। घर पर कोई नहीं है। तभी मौका देखकर चोरों ने चोरी करने का प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया।

(image/jpeg)

पंजाब यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति के तहत दिशानिर्देश:विदेशी छात्रों के लिए 25% सीटें बढ़ेंगी; प्रवेश परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त 9 May 2024, 11:09 am

चंडीगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत दाखिले बढ़ाने के लिए यूजीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत पंजाब विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स में कुल स्वीकृत सीटों के अलावा जरूरत पड़ने पर 25 प्रतिशत सीटें बढ़ा सकता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल में जारी किए नोटिस में सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के दाखिले और 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए 2022 में बनाए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। इसके तहत संस्थान यूजी और पीजी कोर्स में स्वीकृत सीटों के अलावा अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें बढ़ा सकेंगे। यूजीसी ने जारी किए दिशा निर्देश पीएचडी में सीट बढ़ाने के लिए संस्थान को यूजीसी के जारी किए अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। एनईपी 2020 उच्च शिक्षा में समानता, उपलब्धता, विविधता और अंतरराष्ट्रीयकरण की बात करती है। भारत सरकार के इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) और स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम द्वारा विदेशी विद्यार्थियों का उच्च शिक्षा पाने की प्रक्रिया को आसान बनाया है। ऐसे ले सकते हैं विद्यार्थी प्रवेश पीयू में विद्यार्थी इन दो तरीकों या सीधा प्रवेश भी ले सकते हैं। नए सत्र से विदेशी विद्यार्थियों को रिझाने के लिए डीन इंटरनेशनल ने विभिन्न बदलाव किए हैं। इसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की अनिवार्यता को हटा दिया है। विदेशी विद्यार्थियों को पीयू के विभिन्न यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगीं। साथ ही सार्क और गरीब देश के विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए पीयू ने सभी कोर्स की फीस कम कर दी है। माना जाएगा अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी जिसके पास फॉरन पासपोर्ट हो उसे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी माना जाएगा। 25 प्रतिशत सीटों में संस्थान में एक्सचेंज प्रोग्राम और एमओयू के तहत पढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को नहीं गिना जाएगा। सीट के खाली रहने पर इसे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी के अलावा किसी और को नहीं दी जाएगी।

(image/jpeg)

पंजाब यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति के तहत दिशानिर्देश:विदेशी छात्रों के लिए 25% सीटें बढ़ेंगी; प्रवेश परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त 9 May 2024, 11:09 am

चंडीगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत दाखिले बढ़ाने के लिए यूजीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत पंजाब विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स में कुल स्वीकृत सीटों के अलावा जरूरत पड़ने पर 25 प्रतिशत सीटें बढ़ा सकता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल में जारी किए नोटिस में सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के दाखिले और 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए 2022 में बनाए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। इसके तहत संस्थान यूजी और पीजी कोर्स में स्वीकृत सीटों के अलावा अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें बढ़ा सकेंगे। यूजीसी ने जारी किए दिशा निर्देश पीएचडी में सीट बढ़ाने के लिए संस्थान को यूजीसी के जारी किए अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। एनईपी 2020 उच्च शिक्षा में समानता, उपलब्धता, विविधता और अंतरराष्ट्रीयकरण की बात करती है। भारत सरकार के इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) और स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम द्वारा विदेशी विद्यार्थियों का उच्च शिक्षा पाने की प्रक्रिया को आसान बनाया है। ऐसे ले सकते हैं विद्यार्थी प्रवेश पीयू में विद्यार्थी इन दो तरीकों या सीधा प्रवेश भी ले सकते हैं। नए सत्र से विदेशी विद्यार्थियों को रिझाने के लिए डीन इंटरनेशनल ने विभिन्न बदलाव किए हैं। इसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की अनिवार्यता को हटा दिया है। विदेशी विद्यार्थियों को पीयू के विभिन्न यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगीं। साथ ही सार्क और गरीब देश के विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए पीयू ने सभी कोर्स की फीस कम कर दी है। माना जाएगा अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी जिसके पास फॉरन पासपोर्ट हो उसे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी माना जाएगा। 25 प्रतिशत सीटों में संस्थान में एक्सचेंज प्रोग्राम और एमओयू के तहत पढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को नहीं गिना जाएगा। सीट के खाली रहने पर इसे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी के अलावा किसी और को नहीं दी जाएगी।

(image/jpeg)

पंजाब यूनिवर्सिटी में नई शिक्षा नीति के तहत दिशानिर्देश:विदेशी छात्रों के लिए 25% सीटें बढ़ेंगी; प्रवेश परीक्षा की अनिवार्यता समाप्त 9 May 2024, 11:09 am

चंडीगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत दाखिले बढ़ाने के लिए यूजीसी द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत पंजाब विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स में कुल स्वीकृत सीटों के अलावा जरूरत पड़ने पर 25 प्रतिशत सीटें बढ़ा सकता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल में जारी किए नोटिस में सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के दाखिले और 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए 2022 में बनाए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। इसके तहत संस्थान यूजी और पीजी कोर्स में स्वीकृत सीटों के अलावा अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें बढ़ा सकेंगे। यूजीसी ने जारी किए दिशा निर्देश पीएचडी में सीट बढ़ाने के लिए संस्थान को यूजीसी के जारी किए अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। एनईपी 2020 उच्च शिक्षा में समानता, उपलब्धता, विविधता और अंतरराष्ट्रीयकरण की बात करती है। भारत सरकार के इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) और स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम द्वारा विदेशी विद्यार्थियों का उच्च शिक्षा पाने की प्रक्रिया को आसान बनाया है। ऐसे ले सकते हैं विद्यार्थी प्रवेश पीयू में विद्यार्थी इन दो तरीकों या सीधा प्रवेश भी ले सकते हैं। नए सत्र से विदेशी विद्यार्थियों को रिझाने के लिए डीन इंटरनेशनल ने विभिन्न बदलाव किए हैं। इसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की अनिवार्यता को हटा दिया है। विदेशी विद्यार्थियों को पीयू के विभिन्न यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगीं। साथ ही सार्क और गरीब देश के विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए पीयू ने सभी कोर्स की फीस कम कर दी है। माना जाएगा अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी जिसके पास फॉरन पासपोर्ट हो उसे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी माना जाएगा। 25 प्रतिशत सीटों में संस्थान में एक्सचेंज प्रोग्राम और एमओयू के तहत पढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को नहीं गिना जाएगा। सीट के खाली रहने पर इसे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी के अलावा किसी और को नहीं दी जाएगी।

(image/jpeg)

बाल विवाह मुक्त भारत के लिए बनाई मानव श्रृंखला:सागर के राहतगढ़ स्कूल की छात्राओं ने बाल विवाह रोकने का दिया संदेश 9 May 2024, 11:08 am

सागर के राहतगढ़ में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाल विवाह रोकने और इसके प्रति जागरूक करने के लिए बाल विवाह मुक्त मानव श्रृंखला छात्राओं ने बनाई। स्कूल की छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को बाल विवाह नहीं करने का संदेश दिया। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य आरके कपूर ने बाल विवाह रोकने के लिए बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई। शपथ लेते समय छात्राओं के साथ संस्था के शिक्षकों ने भी शपथ ली। शपथ लेने वालों में छोटेलाल सेन, कल्पना कपूर, गोपाल दास चौरसिया, चंद्रभान कोरी, मधुलता कोष्टी, नरेश सेन, नीतेश सोनी, अभिलाषा विश्वकर्मा, उर्मिला मिश्रा, भागेश सरवैया आदि मौजूद थे। इसके अलावा जिला महिला बाल विकास कार्यालय में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सदस्यों को बाल विवाह रोकने के नियमों और अन्य कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बाल विवाह रोकने के लिए शपथ भी दिलाई। जिला बाल संरक्षण के सदस्य नीलरतन पात्रा ने कहा कि जिले में कहीं भी बाल विवाह हो तो चाइल्ड हेल्पलाइन जिला कंट्रोल रूम 1098 पर सूचना दें।

(image/jpeg)

मनिहारी विधायक पर बिफरे एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष:कहा-छोटे भाई को मोहरा बनाकर राजनीतिक छवि खराब कर रहे, स्कॉर्पियो चोरी का लगा है आरोप 9 May 2024, 11:08 am

एसटी आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन ने कटिहार में मनिहारी विधानसभा के कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अपना उम्र के आखिरी पड़ाव में स्तर विहीन एवं घटिया राजनीति पर उतर आये हैं। जब वह सीधे तौर पर मेरे बढ़ते राजनीतिक कद को धूमिल करने के प्रयास में हार गए तो उन्होंने मेरे छोटे भाई को मोहरा बनाकर मेरी राजनीतिक छवि धूमिल करने में जुटे हैं। कटिहार में द्वितीय चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान 24 अप्रैल को एससी एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन पर उनके छोटे भाई शेखर कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शंभू सुमन ने उनकी स्कॉर्पियो को जबरन छीनकर चुनाव प्रचार प्रसार में इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने मनिहारी विधायक से की। मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद ने भी उनका समर्थन करते हुए शंभू सुमन पर जमकर बरसे थे। एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष शंभू ने सफाई में कहा कि आरोप बेबुनियाद और राजनीतिक द्वेष भरा हुआ है। शम्भू सुमन ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने तीन गाड़ी खरीदी है, जिसमें फर्स्ट ऑनर उनके छोटे भाई हैं, जबकि गाड़ी के सेकंड ऑनर वह खुद हैं, लेकिन मनिहारी विधायक ने घटिया राजनीति करते हुए मेरे छोटे भाई को मोहरा बनाकर उनकी राजनीति छवि को धूमिल करने के लिए ये साजिश रची है। शंभू सुमन ने कहा कि इससे पहले भी विधायक मनोहर प्रसाद ने एक शख्स को ढाल बनाकर विधानसभा चुनाव में मामला दर्ज कराया था, लेकिन जांच मे मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। विधायक मनोहर प्रसाद सिंह राजनीति द्वेष मे ऐसा कर रहे हैं।

(image/jpeg)

कांग्रेस कैंडिडेट बोले-दो पत्नी वालों को दो लाख सालाना देंगे:पीसीसी चीफ ने किया समर्थन; CM ने कहा-जो राम का नहीं, वो किसी का नहीं 9 May 2024, 11:07 am

रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कहा, ‘जिस व्यक्ति की दो पत्नियां हैं, उसे दो लाख रुपए सालाना दिए जाएंगे। इसके अलावा कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में सभी महिलाओं के खातों में एक-एक लाख रुपए देने की बात कही है।’ भूरिया ने यह बात गुरुवार को रतलाम के सैलाना में चुनावी सभा में कही। कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे। मंच से ही पटवारी ने भूरिया के बयान का समर्थन किया। कहा, ‘आपके जो भावी सांसद हैं भूरिया जी, इन्होंने अभी भयंकर घोषणा कर दी। जिसकी दो पत्नियां हैं, उसको डबल ....।’ भाजपा पर आदिवासी समाज के अपमान का आरोप पूर्व मंत्री भूरिया ने कहा, ‘भाजपा के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश बर्बाद कर दिया। हमारे आदिवासी समाज के लोगों को अपमानित करने का काम किया। भाजपा नेताओं ने आदिवासी परिवार के लोगों को 10 फीट के गड्ढे में गाड़ दिया। देवास जिले में दो साल की बच्ची को जिंदा गाड़ दिया। सीधी में आदिवासी भाई पर भाजपा नेता पेशाब कर रहा था, तब वे मौन रहे।’ पूछा- क्या मतदाता आपकी जेब में हैं? भूरिया ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी कहते हैं कि अबकी बार, 400 पार....। मोदी जी, क्या मतदाता आपकी जेब में हैं? जो 400 पार दे देंगे। वे पहले कहते थे- एक बार मुझे प्रधानमंत्री बना दो तो मैं दो करोड़ नौजवानों को नौकरी दूंगा। 15-15 लाख खाते में जमा करा दूंगा। बेचारे गरीबों ने 400-500 रुपए जमा करके खाते खुलवा लिए लेकिन एक पैसा जमा नहीं हुआ। मोदी ने खाते खुलवाकर करोड़ों रुपए जमा कर लिए इसलिए आपको देखना है कि इन्होंने न नौजवानों का भला किया और न महिलाओं का भला किया।’ कहा- अब मोदी को गुजरात जाना पडे़गा भूरिया बोले कि हमने भी बड़े-बड़े प्रधानमंत्री देखे। जब भी वे भाषण देते तो लोग चौराहे पर खड़े होकर देखते थे। नेहरू जी, इंदिरा जी, राजीव गांधी सबको देखा लेकिन इन्होंने तो सीमाएं लांघ दीं। उनसे पूछो तो सही कि 20 साल भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में रही तो क्या किया? अब मोदी को गुजरात जाना पडे़गा। दिल्ली खाली करना पडे़गी। वहां बेईमानों की जरूरत नहीं है। वहां शोषित, पीड़ित, दलितों की सेवा करने वालों की जरूरत है। रतलाम-झाबुआ सीट पर इनमें मुकाबला सीएम बोले- 70 साल से मंदिरों का निमंत्रण ठुकरा रही कांग्रेस मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को बड़वानी जिले के निवाड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पिछले 70 साल से मंदिरों का निमंत्रण ठुकरा रही है। जब सोमनाथ मंदिर का भूमिपूजन किया गया था, तब नेहरू ने सोमनाथ मंदिर का निमंत्रण ठुकरा दिया था। अब राम मंदिर का निमंत्रण भी ठुकरा दिया। अब 13 मई को जनता इन्हें ठुकराएगी। जो राम का नहीं हो सकता, वो किसी का नहीं हो सकता।’

(image/gif)

दो पक्षों में मारपीट, एक महिला जख्मी:गोपालगंज में पेड़ काटने को लेकर हुआ था विवाद, सदर अस्पताल रेफर 9 May 2024, 11:06 am

गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के गोरिया गांव में पेड़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के मामले में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई जिसे तत्काल इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक रखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां महिला का इलाज किया जा रहा है। जख्मी महिला की पहचान गुड़ियाओं गांव निवासी पिंटू राय की पत्नी झुन्नी देवी के रूप में की गई। पेड़ काटने को लेकर हुआ था विवाद बताया जा रहा है, कि जख्मी महिला और उनके पड़ोस के लोगों के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। जख्मी महिला के पति पिंटू राय ने बताया कि आज आरोपियों द्वारा जमीन पर लगाए गए शीशम के पेड़ को काटा जा रहा था जिसे रोक लगाई गई। रोक लगाने के बाद आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे महिला के परिवार के अन्य लोग उन्हें तत्काल इलाज के लिए कटेया रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार की और स्थिति को नाजुक रखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल महिला का इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई कटेया थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया की अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाई की जायेगी।

(image/jpeg)

बेगूसराय में हथियार के साथ 10 बदमाश गिरफ्तार:बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सभी, STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई 9 May 2024, 11:03 am

बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो जगहों पर छापेमारी कर कार्बाइन सहित बड़ी संख्या में हथियार के साथ दस बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी से एक हत्या एवं डकैती की बड़ी घटना टल गई है। यह जानकारी आज आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी मनीष ने दी। एसपी ने बताया सूचना मिली कि बलिया थाना क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग स्थित लाडला लाइन होटल के पीछे कुंदन कुमार उर्फ पप्पु सिंह के बगीचे में डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी हथियार से लैश होकर जमा हैं। सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार बलिया डीएसपी के नेतृत्व में बलिया थानाध्यक्ष, टाईगर मोबाईल, चीता बल एवं जिला आसूचना इकाई ने बगीचा की घेराबंदी कर दिया। STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सभी आरोपी दबोचे गए। 30 हजार रुपए भी बरामद मौके पर से सदानंदपुर निवासी कुंदन कुमार उर्फ पप्पु सिंह, भगतपुर निवासी राजेश कुमार चौधरी, सादीपुर करारी निवासी अंकित कुमार, सादीपुर करारी निवासी सोनू कुमार, नौरंगा दियारा निवासी सौरभ कुमार, भगतपुर निवासी बजरंगी राय, प्रशांत नगर निवासी सौरभ कुमार सदानंदपुर निवासी राजन कुमार, सदानंदपुर रसीदपुर निवासी विष्णुदेव तांती एवं नौरंगा दियारा निवासी अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से एक देशी कार्बाइन, कार्बाइन का दो मैगजीन, नौ एम का दो गोली, एक देशी कट्टा, 315 बोर का सात गोली, 11 मोबाईल, छह मोटरसाईकिल एवं 30 हजार 300 रूपया बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ कर रही है। इन लोगों के आपराधिक इतिहास और राजनीतिक जुड़ाव सहित अन्य पहलुओं पर पूछताछ चल रही है।

(image/jpeg)

10 साल की उम्र में शादी 16 में हुआ गौना:सारथि ट्रस्ट ने बाल विवाह निरस्त करवाया; नाबालिग बोली- नई जिंदगी मिली 9 May 2024, 11:03 am

सुगंधा (बदला हुआ नाम) का महज 10 साल की उम्र में बाल विवाह हो गया था। जिस वक्त बेटियां पढ़-लिख कुछ बनने की सोच रही होती है उस वक्त उसके हाथ पीले कर दिए गए। 6 साल बाद ही परिजनों ने उसे गौना कर ससुराल भी भेज दिया। लेकिन, वहां उसे परेशान किया गया। इसके बाद सुगंधा ने सारथि ट्रस्ट से संपर्क किया। अपनी पूरी कहानी बताई। जोधपुर के पारिवारिक न्यायालय संख्या 2 ने आज सुगंधा के बाल विवाह को निरस्त कर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने निरस्त किया बाल विवाह सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती ने बताया- बच्ची उनसे करीब 5 महीने पहले मिली थी। डरी हुई थी और उसने अपने साथ हुई सारी कहानी बताई। सबसे पहले हमने बच्ची के परिवार की काउंसिलिंग की उन्हें विश्वास दिलाया कि बाल विवाह एक कुप्रथा है। इसके बाद पारिवारिक कोर्ट में वाद दायर किया। 5 महीने चली समझाइश के बाद जज प्रदीप कुमार मोदी ने गुरुवार को सुगंधा के बाल विवाह को निरस्त कर दिया। जीजा ने दी नई जिंदगी सुगंधा कहती हैं- 10 साल की उम्र में ही उसकी शादी कर दी गई थी। 6 साल बाद परिजनों ने उसे ससुराल भेज दिया। वहां उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हुआ। इसके बाद किसी ने उसे कृति जीजा (दीदी) का नाम बताया और सुगंधा उनसे मिली। डॉ.कृति भारती ने बताया कि इस साल हमने ये तीसरा बाल विवाह निरस्त करवाया है। न्यायाधीश मोदी ने आखातीज पर समाज संदेश देते हुए कहा कि बाल विवाह से बच्चे का भविष्य खराब होता है। बाल विवाह की रोकथाम पूरे समाज की जिम्मेदारी है। कई सम्मान पा चुकीं है कृति भारती कहती हैं- सारथि ट्रस्ट ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाया था। इसी कड़ी में अब भारती ने अब तक 51 बाल विवाह निरस्त करवाएं हैं। वहीं 21 हजार बाल विवाह रुकवाएं हैं। वे कहती हैं कि साल 2022, 2023 व 2024 में लगातार आखातीज पर बाल विवाह निरस्त की हैट्रिक बनीं है। इससे पहले 2015, 2016 व 2017 में भी आखातीज पर बाल विवाह निरस्त का हैट्रिक रिकॉर्ड बना था। डॉ.कृति का नाम 9 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड्स बुक्स में दर्ज है। मारवाड व मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुके हैं।

(image/jpeg)

वैशाख अमावस्या पर गुफा मंदिर में विशेष पूजा:वेदपाठी ब्राह्मण और‎ बटुकों ने किया पाठ और ‎रुद्राभिषेक 9 May 2024, 10:57 am

वैशाख अमावस्या पर बुधवार को भोपाल शहर में विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। गुफा मंदिर में वेदपाठी ब्राह्मण और ‎बटुकों ने रुद्राष्टक का पाठ करते हुए‎ रुद्राभिषेक किया। शिव परिवार का 51 किलो फूलों से श्रृंगार किया गया और उन्हें ठंडी वस्तुओं (सत्तू, आम, तरबूज, खरबूज) का भोग लगाया गया। पंडित लेखराज शर्मा ने बताया कि वैशाख अमावस्या के बाद भगवान को ठंडी वस्तुओं का भोग लगाने की परंपरा कई मंदिरों में है। इसी के चलते यह विशेष पूजा आयोजित की गई। ऐसे ही पटेल‎नगर स्थित दादा जी‎धाम, छोला स्थित ‎मुक्तेश्वर महादेव मंदिर‎ सहित शहर के अन्य ‎मंदिरों में‎ रुद्राभिषेक कर दिव्य ‎शृंगार किया गया। इस मौके पर अभिषेक शर्मा, प्रफुल्ल शास्त्री, देवेंद्र शर्मा सहित बटुक भी उपस्थित थे।

(image/jpeg)

36 लाख के गांजे के पौधे जब्त:एक आरोपी गिरफ्तार, 70 किलो से ज्यादा है जब्त पौधों का वजन 9 May 2024, 10:56 am

टोंक की बरोनी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक खेत में उगे 70 किलो 800 ग्राम गांजे के पौधों को जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे के पौधों की करीब 36 लाख रुपये है। बरोनी थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि जामडोली से नदी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के पास आत्माराम पुत्र सोराज मीणा के कब्जे शुदा खेत पर बने कुएं के आस-पास जमीं पर गांजे के पौधे उगे हुए है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां खेत में 2 से लेकर 5 फीट तक की ऊंचाई वाले कई पौधे गांजे के उगे दिखाई दिए। पुलिस ने आरोपी आत्माराम मीणा से खेत में गांजे के पौधे की खेती करने का लाइसेंस दिखाने को कहा। इस पर आत्माराम मीणा ने स्वयं के पास गांजा की खेती करने के संबंध में कोई लाइसेंस नहीं होना बताया। पुलिस ने अवैध गांजे की खेती करने के मामले में गांजे के पौधों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरु कर दी है।

(image/jpeg)

कांकेर से मेरिट सूची में 9 स्टूडेंट्स:बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में बनाई जगह, दसवीं में 6 तो बारहवीं में 3 बच्चे शामिल 9 May 2024, 10:54 am

कांकेर जिले के छात्रों का दबदबा बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे में देखने को मिला है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के 9 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया हैं। इसमें 10वीं बोर्ड परीक्षा में 6 छात्र तो वहीं 12वीं में 3 छात्रों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है। मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले में छात्रों में एक छात्र को छोड़कर सभी छात्राएं है, जिसमें 10वीं में 5 तो वहीं 12वीं में मेरिट में आने वाली सभी छात्रा हैं। इस तरह बोर्ड परीक्षा के परिणामों में जिले में एक बार फिर छात्राओं का दबदबा दिखा है। बीते साल बोर्ड परीक्षाओं में 12वीं में 1 छात्र और 10वीं में 1 छात्र सहित 3 छात्रों ने मेरिट में स्थान बनाया था। प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर के 4 बच्चे मेरिट में 10वीं बोर्ड के परिणामों में मेरिट सूची में आने वाले जिले के 6 छात्रों में सबसे अधिक 4 बच्चे प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चे हैं। जिले के यह पहली बार हुआ है कि एक ही विद्यालय के 4 बच्चों ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। 10वीं​​​​​​​ में इन बच्चों ने मेरिट में बनाई जगह 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र मयंक कोर्राम और छात्रा पायल अधिकारी ने 97.67 अंको के साथ प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में 9वें स्थान में 3 छात्रा जिसमें प्रयास आवासीय ​​​​​​​विद्यालय की वर्षा साहू, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मटोली की माला विश्वास और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भानुप्रतापपुर की तन्यश्री मढ़ारिया ने 97.33 हासिल किया है। इसके अलावा प्रयास विद्यालय में रहकर पढ़ाई करने वाली केशकाल की छात्रा ने 97.17 अंको के साथ 10वां स्थान प्राप्त किया है। 12वीं में 3 छात्र मेरिट सूची में वहीं 12वीं में नक्सल प्रभावित इलाके के शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल तूड़गे की वेदिका निषाद 95.60 प्रतिशत अंको के साथ 7वां स्थान, शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल मरोड़ा की कंकना घरमी ने 95.40 के प्रतिशत के साथ 8वां तथा भानुप्रतापपुर के निजी स्कूल हरिशंकर सिंह संस्कार वैली निधि गोगड़ ने 95.00 10वां स्थान प्राप्त किया हैं।

(image/jpeg)

स्कूल में स्टंटबाजी कर रील बनाई:वीडियो सामने आने पर SDM ने मामले में लिया संज्ञान 9 May 2024, 10:52 am

सवाई माधोपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में कुछ लड़कों की ओर से कार स्टंट करने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो मलारना डूंगर उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भारजा नदी का है, जो की सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल के ग्राउंड में कुछ लड़के अपनी जान जोखिम में डालकर एक कार से खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे है। वीडियो में लड़के कार को खतरनाक तरीके से एक ही जगह पर घुमाकर धूल उड़ाते दिख रहे है। स्कूल परिसर में कार स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद मलारना डूंगर उपखण्ड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने संज्ञान लिया है। 3 दिन में जांच करने के निर्देश मामले को लेकर SDM बद्रीनारायण विश्नोई ने संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है। SDM विश्नोई ने पत्र लिखकर 3 दिन में वीडियो की जांच करने के निर्देश दिए है। इसी के साथ ही अधिकारियों को सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है। लोग कमेंट में वीडियो को असभ्य बता रहे है। इसी के साथ ही स्टंट करने वाले लड़कों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।

(image/jpeg)

हरियाणा की किरण चौधरी बनी स्टार प्रचारक:कांग्रेस में अंदरुनी बगावत थामने का प्रयास, सूची में कर्नल मोहित का भी नाम 9 May 2024, 10:51 am

कांग्रेस ने अपनी अंदरुनी कलह और बगावत को थामने के प्रयास तेज कर दिए हैं। चौधरी बंसीलाल परिवार की चुनाव में अनदेखी से भीतरघात के डर से कांग्रेस ने भूल सुधार करते हुए किरण चौधरी को हरियाणा के स्टार प्रचारकों की सूची में जोड़ दिया है। महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट से बेटी श्रुति चौधरी का टिकट कटने और बाद में स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर करने के बाद से ही किरण चौधरी नाराज चल रही थीं। वहीं भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए लोगों के बीच में भुनाना शुरू कर दिया था। इसके बाद कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ा और किरण चौधरी के साथ-साथ कर्नल रोहित चौधरी को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जोड़ दिया। 2014 से राजनीति में सक्रिय कर्नल रोहित कर्नल रोहित राजनीति में 2014 से सक्रिय हैं। उन्होंने भारतीय सेना में बड़े पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने भारतीय सेना के अलावा डीआरडीओ में डायरेक्टर के पद पर सेवा दी है। बीसीएएस के सलाहकार पद पर भी कार्यरत रहे हैं। उनकी उच्च शिक्षा इंजीनियर के तौर पर एनआईटी और आईआईटी से हुई है। कर्नल चौधरी के जरिये पूर्व सैनिकों के वोटों पर नजर वहीं, कांग्रेस ने कर्नल चौधरी के जरिये पूर्व सैनिकों के वोटों को साधने का प्रयास किया है। कर्नल रोहित चौधरी एआईसीसी दिल्ली में पूर्व सैनिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूर्व सैनिक विभाग की जिम्मेदारी हरियाणा से कर्नल रोहित चौधरी को दी थी। कर्नल रोहित चौधरी इससे पूर्व 8 वर्ष से हरियाणा कांग्रेस प्रदेश कमेटी में पूर्व सैनिक विभाग के पद पर कार्यरत थे। पूर्व सैनिकों के वोटों का भाजपा की तरफ झुकाव रोकने की जिम्मेदारी कर्नल चौधरी को दी गई है। भाजपा बंसीलाल परिवार के सहानुभूति वोट बंटोर रही कांग्रेस ने भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से श्रुति चौधरी का टिकट काट दिया था। श्रुति भिवानी के तोशाम से विधायक किरण चौधरी की बेटी हैं। टिकट कटने के बाद किरण चौधरी ने शक्ति प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीधे तौर पर तो विरोध नहीं किया, लेकिन बिना नाम लिए कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए राव दान सिंह को जमकर कोसा था। किरण चौधरी ने कहा था कि राव दान सिंह ने पिछले चुनावों में हमारी जितनी मदद की, उससे ज्यादा हम करेंगे। सियासी माहिर इसका अनुमान यह निकालते हैं कि राव दान सिंह पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा गुट के हैं। ऐसे में श्रुति के चुनाव में राव दान सिंह से ज्यादा मदद नहीं मिली। इसी वजह से किरण चौधरी इशारों में उन्हें अपना रुख बता रही थी। इसके बाद एक के बाद एक किरण चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के खिलाफ बयान दिए। इससे पार्टी को भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर भीतरघात का डर सताने लगा था। कांग्रेस ने तीन दिन पहले जारी की थी सूची कांग्रेस ने हरियाणा की 10 लोकसभा व एक विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कांग्रेस के बड़े नामों के अलावा प्रदेश के कई नेताओं को जगह दी गई थी। 40 नामों वाली लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया का नाम शामिल थे। वहीं हुड्डा गुट से उदयभान, भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा का नाम था। इसके अलावा SRK गुट से कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला के अलावा चौधरी बीरेंद्र सिंह का नाम शामिल था। मगर बंसीलाल परिवार की राजनीति को आगे बढ़ा रहीं किरण चौधरी और श्रुति चौधरी का नाम लिस्ट में नहीं था।

(image/gif)

संदिग्ध अवस्था मे फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव:अमरवाड़ा के वार्ड 15 में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला महिला का शव 9 May 2024, 10:51 am

अमरवाड़ा थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 चौरई रोड में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला । जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 15 की रहने वाली माया पति गुड्डू वर्मा अपने घर में रहती थी बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात्रि में उसका पति बाहर गया हुआ था देर रात जब वह घर आया तो उसकी पत्नी माया ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला बाद में जब वह पीछे से घर में गया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी का शव फंदे पर लटका हुआ है। उसने तत्काल रिश्तेदारों को और महिला के मायके पक्ष वालों को सूचित इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला कायम कर लिया। ससुराल पक्ष पर लगाया गया आरोप इस पूरे घटनाक्रम के बाद मृतिका माया वर्मा के भाई श्री ओम वर्मा ने महिला के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उसने ही माया को प्रताड़ित किया है और मारपीट कर हत्या करने के बाद फांसी पर लटका दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है मौके पर उपनिरीक्षक राघवेंद्र उपाध्याय ने पहुंचकर जांच पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेजा आगे मामले की जांच की जा रही है। कोर्ट मैरिज से हुई थी शादी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला माया का विवाह ललितपुर में हुआ था लेकिन गुड्डू के साथ प्रेम विवाह 4 वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज हुई थी जिसके बाद दोनों साथ में रहते थे जबकि गुड्डू की यह दूसरी शादी थी उसकी पहली पत्नी के साथ उसका विवाद है और मामला भी चल रहा है।

(image/jpeg)

पंजाब के 6 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का नामांकन कल:लुधियाना में डीसी ऑफिस तक पैदल मार्च करेंगे रवनीत बिट्‌टू; बड़े नेताओं के शामिल होने की चर्चा 9 May 2024, 10:50 am

लुधियाना लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू शुक्रवार 10 मई को अपना नामांकन भरेंगे। इसके लिए बिट्टू पैदल मार्च करते हुए डीसी दफ्तर तक पहुचेंगे। इसकी जानकारी भी खुद बिट्टू ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करके दी है। इस दौरान बिट्‌टू ने लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा इस पैदल मार्च में शामिल होने को कहा है। रवनीत बिट्टू लुधियाना के भारत नगर चौक से अपनी पैदल यात्रा की शुरुआत करेंगे। जिसका समापन डीसी दफ्तर में होगा। सूत्रों के मुताबिक इस मार्च में पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे। सुबह 11 बजे डीसी दफ्तर पहुचेंगे बिट्टू रवनीत बिट्टू पैदल मार्च कर सुबह 11 बजे डीसी दफ्तर पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ लोगों की भारी भीड़ पहुंचने के आसार हैं। बिट्‌टू ने भी लोगों से बड़ी संख्या में उपस्थित होने को कहा है। पंजाब में शुक्रवार को नामांकन भरने वाले भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू के अलावा शुक्रवार को लोकसभा सीट गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार दिनेश सिंह बब्बू, जालंधर से सुशील रिंकू, बठिंडा लोकसभा सीट से परमपाल कौर सिद्धू और खंडूर साहिब लोकसभा सीट से मंजीत सिंह मन्ना और अमृतसर लोकसभा सीट से तरनजीत सिंह संधू अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

(image/jpeg)

पलवल में ICS कोचिंग सेंटर के नाम 11 लाख ठगे:सोनीपत की महिला समेत 4 पर FIR; रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी से धोखाधड़ी 9 May 2024, 10:50 am

हरियाणा के पलवल में ICS कोचिंग सेंटर की फ्रेंचाइजी बेचने के नाम पर सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मचारी से 11 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। सोनीपत के 2 व्यक्तियों ने उसे झांसे में लेकर सेंटर बेच दिया। कुछ दिन बाद उनकी ऑनलाइन क्लास बंद कर दी। कैंप थाना पुलिस ने पिता-पुत्र सहित 4 के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, गुरुग्राम के पालम विहार एक्सटेंशन स्थित धर्म कॉलोनी निवासी शिव कुमार चोपड़ा ने दी शिकायत में कहा है कि वह एयरफोर्स से सेवानिवृत्त है। सोनीपत के गन्नौर निवासी विकास राठी भी एयरफोर्स में उसके साथ नौकरी करता था। उसके भाई अमित राठी से उसकी जानकारी थी। उसने बताया कि एक दिन विकास राठी ने उसके पास फोन करके कहा कि आप सेवानिवृत हो गए हैं, घर पर मन नहीं लगता होगा। इससे अच्छा है कि आप उनके ICS कोचिंग सेंटर की पलवल में शाखा चला लो। इससे आपका टाइम पास होता रहेगा और आमदनी भी होगी। वह विकास राठी की बातों में आ गया और उसे अपने भाई अमित राठी के शिव विहार पलवल स्थित मकान पर ले गया। अमित राठी ने उसे सेंटर की फ्रेंचाइजी संबंधित दस्तावेज दिखाए और 10 लाख रुपए में सौदा तय हो गया। 23 जनवरी 2024 को अमित ने अपनी पत्नी रचना से एक हलफनामा लिखवाया और अपने पिता रणधीर सिंह के नाम 10 लाख रुपए चेक के जरिये ले लिए। अमित ने एक लाख रुपए भवन मालिक राजेश कथूरिया को दिलवा दिए। उसके बाद वह सेंटर चलाने लगा। उसने बताया कि करीब एक महीने बाद आईसीएस के निदेश परिमल कुमार ने उसके सेंटर की ऑनलाइन क्लास बंद कर दी। वह परिमल से मिला तो उसने कहा कि उसने पलवल में कोई फ्रेंचाइजी नहीं दी है, तो उक्त आरोपियों ने बेच कैसे दी। उसे भी उनसे आठ लाख रुपए लेने है। उसने परिमल कुमार से अनुरोध किया कि वह कुछ दिन क्लास चालू रखे, ताकि बच्चों का नुकसान न हो। इसके बाद 8 मार्च को सेंटर की क्लास पूरी तरह से बंद कर दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जिला गन्नौर के भोगीपुर गांव निवासी अमित राठी, उसकी पत्नी रचना, उसके भाई विकास राठी व उसके पिता रणधीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(image/jpeg)

करनाल में युवक ने किया सुसाइड:विदेश नहीं जा पा रहा था युवक, एजेंट दे रहा था आश्वासन, नहीं लौटाए पैसे 9 May 2024, 10:48 am

हरियाणा में करनाल के काछवा गांव के 22 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक विदेश जाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन एजेंट उसे बार बार आश्वासन दे रहा था। घर वालों ने ब्याज पर 6 लाख रुपए उठाकर एजेंट को दे दिए थे, लेकिन इसके बावजूद एजेंट ने न तो युवक को विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए। जिसकी वजह से मृतक युवक विशाल मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। युवक ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसकी देर रात मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जर्मनी जाना चाहता था विशाल काछवा गांव निवासी मृतक युवक विशाल के परिजन प्रेम का कहना है कि विशाल जर्मनी जाना चाहता था। उसने अगस्त 2023 में भी जर्मनी जाने की ट्राई की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई थी। एजेंट का कुछ सिस्टम नहीं बन पाया, इसलिए उसे बीच रास्ते से ही वापस बुला लिया गया था। काफी लंबे समय से आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे थे कि वो आज भेजेगा- कल भेजेगा, लेकिन एजेंट ने उसको जर्मनी नहीं भेजा। इससे विशाल के मन में यह बात घर कर गई थी कि एजेंट उसे विदेश नहीं भेजेगा। मानसिक रूप से चल रहा था परेशान प्रेम ने बताया कि मानसिक रूप से परेशान विशाल ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसने हमें सिर्फ इतना बताया कि उसके पेट में दर्द है। जब हम उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे तो यहां पर पता चला कि विशाल ने कोई जहरीला पदार्थ खाया हुआ है। यहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया था, लेकिन हम उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए थे, जहां पर ईलाज के दौरान विशाल ने दम तोड़ दिया। 6 लाख रुपए उठाए थे ब्याज पर ​​​​​​​परिजनों ने बताया कि 6 लाख रुपए ब्याज पर उठाए थे। एजेंट जब विशाल को विदेश नहीं भेज पाया तो एजेंट से पैसे वापस मांगे गए, लेकिन एजेंट पैसे भी नहीं दे रहा था। जिसकी वजह से विशाल टेंशन में आ गया और उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस जुटी जांच में ​​​​​​​सदर थाना के जांच अधिकारी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि विशाल ने जहरीला पदार्थ खाया है। जिसकी वजह से मौत हो गई है। शिकायत के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

हरियाणा में BJP प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा:सूरजपाल अम्मू बोले- पार्टी ने क्षत्रिय विरोधी लोगों को संरक्षण दिया; इससे व्यथित हूं 9 May 2024, 10:46 am

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रह चुके सूरजपाल अम्मू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं। सूरजपाल अम्मू ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्‌डा को भेजा है। इसमें अम्मू ने लिखा कि पार्टी में क्षत्रिय विरोधी विचारधारा के लोगों को संरक्षण देते देख व्यथित और उद्वेलित हूं। बता दें कि 1985 में हरियाणा में छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक केरियर शुरू करने वाले सूरजपाल अम्मू 1985 में ABVP में आए थे। इसके बाद वह बीजेपी में रहते हुए मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष और फिलहाल में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे। लेकिन सूरजपाल अम्मू के अचानक इस्तीफा देने से खासकर गुरुग्राम में पार्टी को नुकसान होगा। अम्मू काफी तेज तर्रार नेता माने जाते हैं। उनकी पूर्व गृहमंत्री अनिल विज और पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा से काफी नजदीकियां रही है। पार्टी के ये दोनों नेता भी फिलहाल एक तरह से पार्टी में साइड लाइन चल रहे हैं। इस्तीफे में लिखी अहम बातें 1. पद्मावत फिल्म के विरोध का जिक्र किया अम्मू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे इस्तीफे में लिखा- मैंने पार्टी में कई अहम पदों पर रहते हुए निष्काम एवं पूर्ण निष्ठा के साथ पार्टी एवं राष्ट्र की सेवा की है, किंतु विगत कुछ वर्षो से एक क्षत्रिय होने के नाते अंतर्मन से पार्टी को क्षत्रिय विरोधी विचारधारा के लोगों को संरक्षण देते देख व्यथित एवं उद्वेलित हूं। मैंने देखा पद्मावत फिल्म के समय संजय लीला भंसाली द्वारा जब क्षत्रिय समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करने का दुस्साहस किया तब क्षत्रिय मान सम्मान को बचाने के लिए सड़कों पर प्रजातांत्रिक तरीके से अहिंसक आंदोलन कर रहे थे, तब उन पर जबरन मुकदमे दर्ज कर हमारे हजारों नौजवानों का भविष्य बर्बाद करने वाली कार्रवाई भाजपा शाषित प्रदेशों में युद्ध स्तर पर की गई। 2. क्षत्रिय समाज का राजनीतिक प्रतिनिधित्व कम किया बार-बार पार्टी पदाधिकारियों से वार्ता के बाद भी आज तक उक्त मुकदमें वापस नहीं लिए गए, जो कि अत्यंत ही खेद जनक है। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में राजपूत समाज की जमीन पर जबरदस्ती सरकार द्वारा अधिग्रहण की कार्रवाई से भी समाज आक्रोश बना हुआ है। आज क्षत्रिय समाज का राजनैतिक प्रतिनिधित्व भी 2014 के पश्चात भारतीय जनता पार्टी में निरंतर कम किया जा रहा है। समाज के कद्दावर नेताओं को भी पार्टी से दरकिनार किया जा रहा है। वर्तमान में गुजरात के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रत्याशी द्वारा दिवंगत क्षत्रिय माताओं-बहनों के चरित्र पर लज्जा जनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को पार्टी द्वारा टिकट दिया जाना संपूर्ण राष्ट्र के क्षत्रिय समाज को अपमानित करने जैसा कृत्य महसूस हो रहा है। 3. 34 वर्षों तक पार्टी की निःस्वार्थ सेवा की पार्टी के इस अनैतिक आचरण वाले प्रत्याशी को संरक्षण देने से अंतर्मन से आहत हूं। मैंने पार्टी की 34 वर्षों तक निःस्वार्थ सेवा की है। इसके बदले में कभी कोई टिकट या पद की अभिलाषा नहीं रखी, न ही पार्टी से कभी कुछ मांगा, परंतु समाज के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगाने वालो एवं लज्जा जनक टिप्पणियां करने वाले पार्टी के लोगों को संरक्षण देने वाले क्रिया कलापों से आहत होकर आज मैं पार्टी के अपनी प्राथमिक सदस्यता से अपना त्याग पत्र प्रस्तुत कर रहा हूं, कृपया इसे स्वीकार करें।

(image/jpeg)

6 लाख के जेवरात के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार:सागर में शादी समारोह में गया था परिवार, मकान का ताला तोड़ की थी चोरी 9 May 2024, 10:46 am

सागर की बंडा थाना पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सूने मकान में सेंध लगाकर सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए चोरी किए थे। पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से 6.25 लाख के गहने जब्त किए गए हैं। आरोपियों ने चोरी के गहने बेच दिए थे। मामले में मुख्य आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को फरियादी अजय पिता डालचन्द्र सेन उम्र 31 साल निवासी बंडा ने थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि 17 अप्रैल को परिवार के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर में ताला लगा था। वापस लौटकर आया तो मकान का ताला टूटा था और घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और नकद रुपए गायब थे। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन समेत मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए। इसी दौरान पता चला कि बंडा की संजय कालोनी निवासी वीरेंद्र धानक और गोविन्द्र अहिरवार बाजार में ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं। संदेह के आधार पर पुलिस ने वीरेंद्र पिता कन्चू धानक निवासी संजय कालोनी और गोविंद्र पिता परमानन्द्र उर्फ लिली अहिरवार निवासी वार्ड क्रमांक-4 बंडा को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। चोरी के गहने बेच दिए थे बंडा थाना प्रभारी नसीर फारुकी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोस्त गुलाब अहिरवार के साथ मिलकर फरियादी अजय सेन के घर में घुसकर चोरी की थी। चोरी का माल आपस में बांट लिया था। कुछ गहने वार्ड क्रमांक-15 निवासी उत्तम अहिरवार को बेच दिया था। कुछ सोने-चांदी के गहने अपने घर में छुपाकर रखे हैं। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी वीरेंद्र अहिरवार के घर से 76 हजार और आरोपी गोविंद्र के कब्जे से सोने-चांदी के 1 लाख 16 हजार 500 रुपए के गहने जब्त किए हैं। साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी उत्तम पिता कल्ला अहिरवार निवासी बंडा को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने जब्त किए हैं। एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया कि मामले में पुलिस ने कुल 6 लाख 25 हजार रुपए के गहने बरामद किए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है। फरार आरोपी गुलाब अहिरवार की पुलिस टीम तलाश कर रही है।

(image/jpeg)

दो पक्षों में मारपीट, हम पार्टी के जिला प्रवक्ता जख्मी:गोपालगंज में विवादित जमीन पर घर बनाने से रोकने पर किया हमला, सभी आरोपी फरार 9 May 2024, 10:42 am

गोपालगंज के विश्वमभरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहनीया गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा हैं। जख्मी युवक की पहचान विश्वभरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहनीया गांव निवासी नागेश कुमार मिश्रा के बेटा निलेश कुमार मिश्रा के रूप में की गई। नागेश कुमार हम पार्टी के जिला प्रवक्ता है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है की निलेश कुमार और उनके पड़ोस के लोगों के बीच तीन कट्टा जमीन को लेकर विवाद पिछले 2023 से चल रहा है। घर बनाने से रोकने पर घेरकर पीटा जख्मी ने बताया की मेरे पाटीदार द्वारा पिछले एक साल पहले गलत तरीके से हम लोगों के जमीन का आरोपियों को बेच दिया गया था। जिसके बाद से आरोपी मेरे जमीन को कब्जा करना चाहते है और उसी जमीन पर मकान बनाने के लिए नेव की खुदाई किया जा रहा था। जिसे रोकने पर दौरान विवाद उत्पन्न हो गया। जब हम खाना खाने जा रहे थे तभी आरोपियों ने रास्ते में घेर कर मारपीट किया गया और मेरे बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए। हम के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने बताया की जमीनी विवाद में मेरे जिला प्रवक्ता को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। हम प्रशासन से मांग करते है की आरोपियों को जल्द से जल्द मामले की जांच कर गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा सड़क पर उतरने कर आंदोलन किया जाएगा। आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष ने बताया की अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर करवाई को जायेगी।

(image/jpeg)

गोपालपुर के सीमेंट कारोबारी हत्याकांड का खुलासा:एक अपराधी गिरफ्तार...मुख्य शूटर फरार; बदले की भावना से गोलियों से भून डाला था 9 May 2024, 10:40 am

पटना पुलिस ने गोपालपुर के सीमेंट कारोबारी आलोक कुमार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। बदले की भावना से वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक एक अपराधी उज्जवल कुमार(23) को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य शूटर तन्नु उर्फ राहुल कुमार अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सदर डीएसपी-2 सत्यकाम ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक आलोक कुमार और तन्नु कुमार के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था। पुनपुन थाना में मारपीट का भी मामला दर्ज कराया गया था। जल्द ही मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानिए क्या है पूरा मामला मराची निवासी आलोक कुमार अपने बहनोई के साथ सीमेंट और लोहे का व्यापार करते थे। सोमवार को नाश्ता करने के बाद वो दुकान पर पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने गोलियों से भून डाला था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। आनन-फानन में इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना का बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था। जिसके बाद जांच के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था।

(image/jpeg)

2 घंटे की बारिश के बाद समस्तीपुर-खानपुर पथ पर जलजमाव:1 फीट तक लगा पानी, आने-जाने में परेशानी, लोग बोले- घंटे भर की बारिश से 10 दिनों तक रहता है पानी 9 May 2024, 10:40 am

समस्तीपुर और आसपास के इलाके में गुरुवार सुबह 2 घंटे की हुई झमाझम बारिश के बाद शहर में कई जगहों पर जल जमाव हो गया है। सबसे बुरी स्थिति समस्तीपुर-खानपुर पथ पर मथुरापुर घाट के पास है, जहां मुख्य सड़क पर करीब 1 फीट तक पानी लग गया है, जिसे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा शहर के आदर्श नगर, जितवारपुर आदि कई इलाकों में भी सड़क पर पानी लग गया है। 'घंटे भर की बारिश, 10 दिनों तक जलजमाव' मथुरापुर रामनगर के लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से अगर 1 घंटे की भी बारिश होती है तो मथुरापुर घाट से लेकर रामनगर तक मुख्य सड़क पर करीब एक से डेढ़ फीट तक पानी लग जाता है। यह पानी 10 से 15 दिनों तक लगा रहता है, लेकिन इस जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं की गई है।वहीं जब इस इलाके को जब नगर निगम में शामिल किया गया था तो लोगों को उम्मीद थी कि इस जलजमाव से मुक्ति मिलेगी, लेकिन नगर निगम गठन के करीब डेढ़ वर्ष से अधिक समय गुजर चुका है। जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए अब तक पहल नहीं किया गया।

(image/jpeg)

पूर्णिया में शव मिलने से सनसनी:सड़क किनारे संदिग्ध स्थिति में मिली लाश, ग्रामीण जता रहे हत्या की आशंका; लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया 9 May 2024, 10:30 am

पूर्णिया के भवानीपुर में संदिग्ध हालत में सड़क किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। शव 45 साल के शख्स की है। लोग शख्स की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंके जाने की बात कह रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग एक्सीडेंट में मौत की चर्चा कर रहे हैं। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी है। शव मिलने की सूचना स्थानियों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और कई अहम साक्ष्य अपने साथ ले गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव सोनदीप के पास सड़क किनारे मिला है। 'सिर पर रॉड से हमला किया गया है' घटना की जानकारी देते हुए स्थानियों ने बताया कि आज सुबह सोनदीप के पास सड़क से होकर गुजरते हुए उनकी नजर सड़क किनारे शव पर पड़ी। शव को देखकर लगता है कि किसी ने हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है। जिस तरह से युवक के सिर पर चोट है उसे देखकर लगता है कि शख्स के सिर पर रॉड से हमला किया गया है। हत्या के बाद किसी ने डेड बॉडी को सड़क किनारे लाकर ठिकाने लगा दिया है। इस घटना को सन्नाटा देखकर रात के अंधेरे में अंजाम दिया गया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी एक्सीडेंट में शख्स की मौत हुई है। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर एक्सीडेंट होता तो आसपास शख्स का वाहन भी मिलता। मगर डेड बॉडी को छोड़कर मौके पर या उसके आसपास कुछ भी नहीं मिला। इसके अलावा शख्स आसपास का होता तो अब तक उसकी पहचान भी हो जाती। डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची इधर, शव मिलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ सड़क किनारे जुट गई। वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कॉल कर भवानीपुर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंचे भवानीपुर थाना अध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना की पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। कई अहम साक्ष्य मौके से इकट्ठा किए गए हैं। इस मामले पर अभी खुलकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी साफ हो पाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(image/png)

जिम करने जा रहे युवक को कार ने मारी टक्कर:क्लब के अंदर गया चालक, संचालकों पर लगा बचाने का आरोप 9 May 2024, 10:28 am

कार की टक्कर से गुरुवार दोपहर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक जिम ट्रेनिंग के लिए जा रहा था। क्लब के बाहर तेज स्पीड में आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसा उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके का है। पुलिस के अनुसार विपिन मीणा (22) निवासी खेरवाड़ा हाल निवासी चित्रकूट नगर बाइक पर जिम ट्रेनिंग के लिए जा रहा था। फील्ड क्लब से बाहर स्कोडा कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। कार चालक घायल युवक को मौके पर ही छोड़कर फील्ड क्लब के अंदर चला गया। आस-पास के लोगों ने युवक को एमबी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। कार चालक को बचाने का आरोप हादसे की जानकारी मिलने के बाद युवक के दोस्त एमबी सरकारी हॉस्पिटल की मॉच्यूरी की की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हो गए। परिजनों का आरोप है कि घटना स्थल पर सीसीटीवी लगे हुए हैं लेकिन फील्ड क्लब के संचालकों ने यह कहते हुए मना कर दिया कि हादसे के समय फील्ड क्लब की लाइट बंद होने की वजह से सीसीटीवी बंद है। ऐसे में परिजनों को आशंका है कि फील्ड क्लब के संचालक कार चालक को बचाने का प्रयास कर रहे है। हालांकि परिजनों ने इस संबंध में अंबामाता थाने में शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

(image/jpeg)

अपहृत नाबालिग किशोरी को पुलिस ने किया बरामद:चेन्नई में छिपाकर रखा था, लोकेशन के आधार पर शेखपुरा पुलिस ने अपहर्ता को किया गिरफ्तार 9 May 2024, 10:25 am

शेखपुरा के चेवाड़ा बाजार से अपहृत एक 16 वर्षीय किशोरी को स्थानीय थाना पुलिस सकुशल बरामद करने में सफलता पाई। वहीं छापेमारी के दौरान अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपहर्ता की पहचान वसंत गांव निवासी राम प्रवेश प्रसाद का पुत्र रितेश कुमार बताया गया है। छापेमारी का नेतृत्व चेवाड़ा थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने की। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि गत 4 अप्रैल को गिरफ्तार युवक ने चेवाड़ा बाजार से किशोरी का अपहरण कर लिया था। अपहृत किशोरी इसी साल मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण हुई थी। चेन्नई में छिपाकर रखा था घटना के संबंध में अपहृत किशोरी के भाई द्वारा स्थानीय थाना में अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में बसंत गांव निवासी रितेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि किशोरी का अपहरण किए जाने के बाद युवक उसे अपने साथ चेन्नई लेकर चला गया था। जिसे चेन्नई में ही छिपाकर रखा था। उन्होंने कहा कि पुलिस दबिश के कारण युवक अपहृत किशोरी को लेकर एक दिन पहले अपना गांव लेकर चला आया था। जहां लड़की को छिपाए रखा था। इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद युवक के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर उसके घर पर छापेमारी कर उसे धर दबोचा गया। जबकि अगवा किशोरी बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपहर्ता को जेल भेज दिया गया। वहीं बरामद छात्रा के बयान धारा 164 के तहत कलमबद्ध कराने हेतु कोर्ट के समक्ष उपस्थित किया जा रहा है।

(image/jpeg)

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत:बीमार पत्नी की दवा लाने पहुंचा था बक्सर, सासाराम का रहने वाला था व्यक्ति 9 May 2024, 10:23 am

बक्सर के इटाढ़ी रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज उसकी पहचान में जुट गई। कुछ देर में उसकी पहचान जिले के कोचस थाना क्षेत्र के कंजर गांव के निवासी के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक अपनी बीमार पत्नी को दवा लेने बक्सर आया था। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है जो बक्सर से रोहतास के लिए रवाना हो गए हैं। बताया गया कि जिले के कोचस थाना क्षेत्र के कंजर गांव के निवासी 48 साल के रामचंद्र सिंह की पत्नी बीमार रहती है। इसकी दवा लेने के लिए रामचंद्र सिंह अपने गांव से बक्सर जिला मुख्यालय में पहुंचे हुए थे। तभी इटाढी रोड रेलवे फाटक के पूर्वी छोर पर रेलवे ट्रैक पार करते वक्त युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेल थाना को दी। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक कान से कम सुनता था। जीआरपी थाना प्रभारी अरुण पासवान ने कहा कि सूचना मिली कि बक्सर स्टेशन के आउटर के पास पिलर संख्या 660 के पास ट्रेन से युवक की कटकर मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

(image/jpeg)

लखनऊ में भूपेंद्र चौधरी बोले-कांग्रेस की मानसिकता देश को तोड़ना:सैम पित्रोदा का बयान, 140 करोड़ देशवासियों का अपमान 9 May 2024, 10:23 am

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉफ्रेंस किया। उन्होंने कांग्रेस पर देश तोड़ने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया। भाजपा नेता ने कहा सैम पित्रोदा के नस्लभेदी बयान से 140 करोड़ भारवासियों को ठेस पहुंची है। भूपेंद्र चौधरी ने पित्रोदा के इस्तीफे को नाटकीय बताया। उन्होंने कहा कि इस्तीफा सिर्फ डैमेज कंट्रोल की कोशिश है। वो अभी भी कांग्रेस पार्टी में हैं। राहुल और प्रियंका गांधी के टिप्पणी न करने पर भी उन्होंने सवाल उठाए। नेहरू से राम मंदिर तक गिनाए पित्रोदा के बयान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सैम पित्रोदा के कई नए पुराने बयानों का भी जिक्र किया। कहा कि इससे पहले पित्रोदा ने विरासत टैक्स की बात कही थी। उन्होंने ही संविधान बनाने में बाबा साहेब से ज्यादा पंडित नेहरू का योगदान बताया था। मुंबई हमले, सिख दंगे पर भी दिया पित्रोदा का बयान लोगों को ठेस पहुंचाने वाला था। कन्हैया कुमार को टिकट देने पर भी चौधरी का सवाल भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने एक ऐसे नेता को टिकट दिया है। जो देश के टुकड़े होने की बात करता था। वो यहीं नही रुके, कहा कि राहुल गांधी भी उत्तर से दक्षिण तक देश को तोड़ने की ही बात करते हैं। पाकिस्तान से मिल रहा राहुल को समर्थन भूपेद्र चौधरी ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी को पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है। पाकिस्तान के नेता उन्हें बेहतर बनाने में जुटे हैं। पिछले 65 सालों में देश में हिंदुओं की जनसंख्या घटी है यह गंभीर विषय है, इसपर चर्चा होनी चाहिए।

(image/gif)

फुलवारी शरीफ में ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला:अस्पताल में बुजुर्ग की हुई मौत, हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार 9 May 2024, 10:21 am

पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। वाल्मी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान वृंदावन रोड नंबर-2 निवासी बलदेव पासवान(65) के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक बलदेव पासवान कुछ साल पहले लेबर विभाग से रिटायर्ड हुए थे। गुरुवार को एटीएम से पैसा निकालने के बाद स्कूटी से घर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी। लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इस दौरान ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शांत कराया। मामले की छानबीन की जा रही है।

(image/jpeg)

भूसा फैक्ट्री मालिक का अग्रिम जमानत आवेदन खारिज:50 दिन से है फरार; चौकीदार की हुई थी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 9 May 2024, 10:20 am

शहर के कुशमौदा इलाके में भूसा फैक्ट्री में 11 मार्च की रात चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने भूसा फैक्ट्री के मालिक पर FIR दर्ज की थी। आरोपी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया था। कोर्ट ने अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दिया। आरोपी ने अपनी बेटी की सगाई का हवाला देते हुए आवेदन लगाया था। आरोपी 50 दिन से फरार चल रहा है। बता दें कि गजानंद लोधा भूसा फैक्ट्री में काम करते थे। वह फैक्ट्री में चौकीदारी का काम करते थे। 10-11 मार्च की रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गयी। फैक्ट्री के लोग उसे जिला अस्पताल छोड़ गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम रूम में रखवा दिया गया। अगली सुबह परिवार वालों को गजानंद की मौत की सूचना दी गयी। परिवार वाले और लोधा समाज के अन्य लोग जिला अस्पताल पहुंचे। यहां परिवार वालों ने फैक्ट्री मालिक पर गजानंद से मारपीट करने के आरोप लगाए। परिवार वालों का कहना था कि फैक्ट्री मालिक मुकेश राठौर ने गजानंद के साथ मारपीट की। इससे उसकी मौत हो गयी। परिवार वालों ने मुकेश राठौर पर हत्या के आरोप लगाए। हनुमान चौराहे पर चक्काजाम मगुस्साए परिवार वालों और समाज के अन्य लोगों ने हनुमान चौराहे पर जाम लगा दिया। वह लोग कलेक्टर कार्यालय जाकर अधिकारियों से भी मिले। हनुमान चौराहे पर महिलाएं सड़क पर लेट गयीं। प्रदर्शनकारियों ने चारों तरफ की सड़क बंद कर दी। परिवार वालों की मांग थी कि मामले में तुरंत FIR की जाए। हत्या की धाराओं में FIR दर्ज हो। उनका कहना था कि बॉडी भी सीधे पीएम रूम में रख दी गयी है। परिवार वालों को भी बॉडी नहीं दिखाई गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाईश दी। FIR के बाद परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए थे। युवक को चप्पल से पीटा प्रदर्शन के दौरान एक युवक बाइक से निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान प्रदर्शन कर रही महिला ने उसकी चप्पल से पिटाई कर दी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे महिला बाइक पर बैठे युवक पर चप्पल बरसाती हुई दिख रही है। वहीं न्यायाधीश लिखी एक कार को निकालने को लेकर भी विवाद हुआ। पुलिस उस गाड़ी को निकालने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग गाड़ी के सामने आ गए। उन्होंने गाड़ी पर हाथ पैर भी मारे। बीच में आयीं CSP और TI के साथ भी इन लोगों ने झूमाझटकी कर दी गई थी। काफी समझाईश के बाद प्रदर्शनकारी वहां से हटे थे। मामले में फरार आरोपी मुकेश राठौर की ओर से कोर्ट में वकील राधेश्याम शर्मा और प्रबोध पारीक ने मामले को झूठा बताते हुए सभी आरोप निराधार बताए। साथ ही आरोपी की पुत्री की 11 मई को सगाई होने, चल अचल संपत्ति गुना में होने और दो करोड़ का बैंक लोन होने तथा कहीं फरार न होने का हवाला देते हुए जमानत देने की पैरवी की। शासन की ओर से वकील सुनील शर्मा और मृतक की पत्नी रेखा की ओर से आरोपी की जमानत पर आपत्ति के लिए मौजूद वकील दिलीप राजपूत और दीपक रजक ने कोर्ट को बताया कि आपत्तिकर्ता रेखा के सामने मृतक के साथ आरोपियों द्वारा मारपीट की गई थी जो भूसा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई, वो फुटेज कहां है। घटना के संबंध में आरटीआई के तहत मांगे गए अन्य साक्ष्य भी अभी तक नही मिले हैं। आरोपी फरार रहकर धन बल से साक्ष्य को प्रभावित कर रहा है, फरियादी पर राजीनामा का दवाब बना रहा है। पुलिस उसे जानबूझकर गिरफ्तार नहीं कर रही, यदि कोई गरीब व्यक्ति आरोपी होता तो उसे तत्काल पकड़ लिया जाता। कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद पाया कि आरोपी के विरूद्ध धारा 306 आईपीसी के अंतर्गत दंडनीय अपराध पंजीबद्ध होकर विवेचना जारी है। आरोपी के विरूद्ध नामजद प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी द्वारा उच्च न्यायालय के समक्ष विविध आपराधिक प्रकरण प्रस्तुत किया गया है, जो वर्तमान में लंबित है। प्रकरण में ऐसी कोई भी आपवादिक परिस्थिति विद्यमान नहीं है, जिसके आधार पर आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ प्रदान किया जाए। पंचम अपर सत्र न्यायाधीश अकबर शेख की कोर्ट ने आरोपी मुकेश राठौर का जमानत आवेदन खारिज कर दिया।

(image/jpeg)

अंबाला में अनिल विज का कांग्रेस पर कटाक्ष:बोले-सैम पित्रोदा ने जो कहा है,राहुल गांधी साउथ अफ्रीका और प्रियंका यूरोप की लगती हैं 9 May 2024, 10:17 am

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के सैम पित्रोदा द्वारा गत दिवस दिए बयान की कड़ी आलोचना की है। विज ने कहा कि "सैम पित्रोदा ने जो कल अपना ज्ञान बांटा है उसका अर्थ यही है कि हिंदुस्तान के कोई भी ओरिजिनल लोग नहीं थे सारे बाहर से आए हुए थे। कोई अरब से आया था, कोई चीन से आया था, तो कोई यूरोप से आया हुआ था, जबकि इनको पता नहीं है कि हिंदुस्तान सबसे पुरानी सभ्यता है"। विज ने कहा कि "यह तो कांग्रेस की थ्योरी है कि हिंदुस्तान को बांटो और राज करो"। विज गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सैम पित्रोदा द्वारा कल भारत के लोगों के संबंध में दी गई नस्ली टिप्पणियों के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। गौरतलब है कि सैम पित्रोदा ने कहा था कि भारत में पूर्व के लोग चाइनीज, दक्षिण के लोग साउथ अफ्रीकन और पश्चिम के अरब जैसे दिखते हैं। विश्व में सबसे पुरानी सभ्यता हिंदुस्तान की है: विज अनिल विज ने कहा कि "हरियाणा के राखीगढ़ी में जो खुदाई की जा रही है उसकी कार्बन डेटिंग कराई गई है जोकि 8000 साल पुरानी है, विश्व में सबसे पुरानी सभ्यता हिंदुस्तान की है"। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि "जो कंकाल मिले हैं उनका भी डीएनए कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने पर पता लगेगा कि वे क्या थे, कौन थे और उनका डीएनए किससे मेल खाता था"। उन्होंने कहा कि जैसा कि सैम पित्रोदा ने कहा है, तो कल मैंने पहली बार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की फोटो निकाल कर देखी। राहुल गांधी तो साउथ अफ्रीका का लगता है और प्रियंका यूरोप की लगती है।

(image/gif)

हिसार में अजय चौटाला को किसानों ने घेरा:नशे के सवाल पर बोले- नशा सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं, किसान असंतुष्ट 9 May 2024, 10:17 am

हरियाणा की हिसार लोकसभा क्षेत्र से जजपा प्रत्याशी एवं अपनी पत्नी नैना चौटाला के समर्थन में अजय चौटाला हिसार के विभिन्न गांवों में लोगों से अपील करने पहुंचे, जहां गांव दुर्जनपुर में अजय चौटाला का सामना किसानों से हुआ। कार्यक्रम संबोधन स्थल पर पगड़ी संभाल जट्टा संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप सिवाच के नेतृत्व में किसानों द्वारा सवाल पूछे गए। जिसमें संदीप सिवाच ने अजय चौटाला से पूछा कि गांव में नशे का कारोबार बढ़ रहा है, युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। इस पर अजय चौटाला ने कहा कि नशा सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। लोग नशा करें या ना करें इस पर उनका ख़ुद का अधिकार है । वहीं, दूसरे सवाल में संदीप सिवाच ने पूछा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने आदमपुर हलके के राजीव नगर झीड़ी निवासी पवन बिश्नोई ने पांच गांवों राजीव नगर झीड़ी, ढंढूर, पीरांवाली, बीड़ बबरान व संजय नगर के निवासियों ने मालिकाना हक दिलवाने की मांग रखी थी। जिस पर दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया था, जो कि आज तक पूरा नहीं किया। दोनों सवालों पर अजय चौटाला किसानों एवं ग्रामीणों को स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए और नैना चौटाला के समर्थन में मतदान की अपील कर अगले गांव के लिए निकल गए। सरकार ने गांव वालों को दिया झूठा आश्वासन किसान नेता संदीप सिवाच ने बताया कि पिछले लोकसभा, विधानसभा और आदमपुर उपचुनाव के दौरान आदमपुर हलके के राजीव नगर झीड़ी निवासी पवन बिश्नोई ने पांच गांवों राजीव नगर झीड़ी, ढंढूर, पीरांवाली, बीड़ बबरान व संजय नगर के निवासियों ने मालिकाना हक दिलवाने की मांग रखी थी, जिस पर जजपा सहित भाजपा ने ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक देने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ।

(image/jpeg)

कपूरथला में बड़े भाई ने की छोटे की हत्या:फ्रिज बेचने को लेकर विवाद, नशे के आदी थे दोनों; FIR दर्ज 9 May 2024, 10:17 am

कपूरथला के कस्बा नडाला में एक भाई ने अपने सगे छोटे भाई की हत्या कर शव को बेड में छिपा दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी हत्यारे ने भाई की हत्या के बाद अपने पिता को फोन पर सूचना दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद DSP भुलत्थ और सुभानपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला के शवग्रह में रखवा दिया है। इसकी पुष्टि DSP भुलत्थ सुरिंदर पाल सिंह ने करते हुए बताया कि हत्या आरोपी के खिलाफ धारा 302 व 201 IPC के तहत FIR दर्ज कर ली है। वहीं आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी गई है। निजी कंपनी में नौकरी करते हैं पिता अजीत सिंह जानकारी अनुसार नडाला की हिम्मत सिंह कॉलोनी में अजीत सिंह नामक व्यक्ति रहते हैं। उनके दो बेटे कुलविंदर सिंह और सुखविंदर सिंह जिनमें एक की हत्या हो गई। पिता अजीत सिंह की जीरकपुर में एक निजी कम्पनी में नौकरी है। दोनों भाई कुलविंदर सिंह ( 26 वर्ष ) और सुखविंदर सिंह (22 वर्ष) नशे के आदी थे। नशे की पूर्ति के लिए दोनों ने धीरे-धीरे घर का सारा सामान बेच दिया था। शव को कब्जे में लकेर जांच शुरू इसके बाद अजीत सिंह ने पुलिस को सूचित किया और सुभानपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर के बॉक्स बेड से सुखविंदर सिंह के शव को बरामद कर लिया। DSP सुरिंदर पाल सिंह ने यह भी बताया कि आरोपी का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि शव को कब्जे में लकेर जांच शुरू कर दी है और अजीत सिंह के बयान पर आरोपी कुलविंदर सिंह के खिलाफ धारा 302, 201 IPC के तहत FIR दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

(image/png)

रेवाड़ी में 6 साल बाद हत्यारा गिरफ्तार:प्रजब्बल हत्याकांड में था फरार; बस स्टैंड पर दो दोस्तों पर किया था कातिलाना हमला 9 May 2024, 10:17 am

हरियाणा में रेवाड़ी शहर के बस स्टैंड के समीप दो दोस्तों पर कातिलाना हमला कर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को 6 साल बाद रेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मॉडल टाउन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के गांव बेरली खुर्द निवासी रजनीश उर्फ दीपक के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में 14 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। रजनीश वारदात वाले दिन से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों ने कई जगह छापेमारी भी की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ पाया। 2018 में की थी हत्या पुलिस के मुताबिक, 21 सितंबर 2018 को गांव मूंदी निवासी प्रजब्बल व गांव माजरा निवासी पंकज पर कुछ युवकों ने बस स्टैंड के सामने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। हमले में प्रजब्बल के सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल प्रजब्बल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने गांव माजरा निवासी पंकज की शिकायत पर थाना मॉडल टाऊन में हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस वारदात में शामिल 15वें आरोपी रजनीश उर्फ दीपक की तलाश में पुलिस की टीमों ने कई जगह दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ पाया। बुधवार को पुलिस को उसकी पुख्ता लोकेशन मिल गई। पुलिस टीम ने तुरंत रेड कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

(image/jpeg)

फरीदाबाद में बुजुर्ग को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत:अंखीर चौक के पास हादसा; मजदूरी के लिए निकला था, रॉन्ग साइड से मारी टक्कर 9 May 2024, 10:13 am

हरियाणा के फरीदाबाद में अनखीर चौक के पास सड़क के साइड में अपनी साइकिल के साथ खड़े एक 62 वर्षीय बुजुर्ग को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रेक्टर ने कुचल दिया। इसके चलते बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गयी। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। इसके बाद मृतक के शव को बीके सिविल अस्पताल रखवाया गया। अस्पताल पहुंचे युवक ने बताया कि उसके पिता मुनीराम मजदूरी का काम करते थे। गुरुवार सुबह अपनी साइकिल से मजदूरी के काम के लिए घर से निकले थे। गलत साइड से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। हादसा अंखीर चौक स्थित माता वैष्णो मंदिर के पास हुआ। मुनीराम की मौक़े पर मौत हो गयी। उसने बताया कि चालक इसके बाद ट्रेक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने कहा कि पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम को रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और जैसे ही रिपोर्ट आ जायेगी उसके बाद उनके द्वारा लिखित में शिकायत देने के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी। सूरज कुण्ड थाना इंस्पेक्टर शमशेर का कहना है कि का मृतक के परिवार की शिकायत पर उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं ट्रक क़ब्ज़े में लेकर ट्रेक्टर चालक की खोज की जा रही है जल्दी ही पुलिस हिरासत में लेगी।

(image/jpeg)

पटना में पीएम 12 मई को इन रास्तों से गुजरेंगे:सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...जगह-जगह की जा रही बैरिकेडिंग; जानिए क्या है रूट प्लान 9 May 2024, 10:13 am

पीएम नरेंद्र मोदी 12 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। पहले दिन 12 मई को पटना में रोड शो करेंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। जिन इलाकों से पीएम गुजरेंगे वहां जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है। पटना पुलिस और जिला प्रशासन की टीम सुरक्षा के तमाम इंतजाम करने में जुटी हुई है। पीएम मोदी के रोड शो का क्या होगा रूट प्लान, जानिए पीएम मोदी के रोड शो को लेकर रूट प्लान तैयार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पीएम शाम 6 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनका रोड शो शाम 7 बजे से हाईकोर्ट के पास अंबेडकर की मूर्ति से शुरू होगा। जो करीब आधे घंटे तक चलेगा और गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पर खत्म होगा। डाकबंगला चौराहा होते हुए, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य मोड़, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज, गांधी मैदान, जेपी गोलंबर तक जाएंगे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री लोगों से जुड़ते नजर आएंगे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता के जुटान होने की संभावना है। रोड शो के जरिए पीएम पाटलिपुत्र और पटना साहिब संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे। रात्रि विश्राम पटना में ही होगा। यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी पटना में रात्रि विश्राम करेंगे। जिसको लेकर राजभवन में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उनका स्वागत करेंगे। व्यंजनों की लिस्ट तैयार की जा रही है। रोड शो के बाद अगले दिन पीएम की 3 सभाएं रोड शो के बाद अगले दिन 13 मई को बैक टू बैक तीन सभा करेंगे। पहली सभा हाजीपुर में होगी। जहां अपने हनुमान चिराग पासवान के लिए वोट मांगेंगे। दूसरी सभा मुजफ्फरपुर में होगी। तीसरा सभा बिहार की हॉट सीट सारण में करेंगे। यहां से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से है। बिहार में अब तक 7 सभा कर चुके हैं पीएम लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे बिहार में अब तक 7 सभाएं कर चुके हैं। 4 अप्रैल को जमुई, 7 अप्रैल को नवादा, 16 अप्रैल को गया-पूर्णिया, 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में 4 मई को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं।

(image/gif)

लाइट गुल हुई तो डिस्कॉम के बाहर दिया धरना:रात साढ़े 10 बजे लाइट गई, लोगों ने डिस्कॉम ऑफिस के बाहर दिया धरना, 4 घंटे बाद आई लाइट 9 May 2024, 10:00 am

तेज गर्मी में बुधवार रात को लाइट चले जाने से परेशान लोगों ने डिस्कॉम ऑफिस के बाहर धरना दिया। मौके पर एईएन, जेईएन टीम के साथ पहुंचे और लोगों से समझाइश की तब जाकर वे धरने से उठे। फॉल्ट निकालने के बाद बुधवार रात करीब ढाई बजे लाइट फिर से बहाल हुई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल पाली शहर के राजेन्द्र नगर के भालेलाव रोड, आशापुरा स्कूल के पास, महिला थाना क्षेत्र के सामने, राजेन्द्र नगर विस्तार क्षेत्र में बुधवार रात करीब साढ़े बजे अचानक लाइट चली गई। लोग तेज गर्मी से पहले से ही परेशान थे। लाइट गुल होने से गर्मी से बेहाल होकर घरों से बाहर निकले फिर पूर्व पार्षद मुकेश गोस्वामी के नेतृत्व में डिस्कॉम ऑफिस पहुंचे। जहां डिस्कॉम के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार लाइट गुल हो रही है। जिससे गर्मी के कारण परेशान होना पड़ रहा है लेकिन डिस्कॉमकर्मी ध्यान नहीं दे रहे। विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर डिस्कॉम के AEN सुमित बोहरा, JEN मूमल खींची मौके पर पहुंची ओर समझाइश कर उन्हें शांत किया। इस दौरान प्रकाश मेघवाल, विक्रम सिंह गोयल, राकेश शर्मा, देवेंद्र सिंह, कालूराम भाट, चतुर्भुज, ललित, देवाराम, प्रेमसिंह, भेराराम, संजय चौहान, गोविंद सिंह, चैनसिंह, महेश देवासी, कैलाश गौड, प्रमोद बंजारा, मनोज सेन, प्रधुम्न वैष्णव, ओम गुर्जर सहित कई जने मौजूद रहे। AEN बोले, लोड के कारण तार टूटा डिस्कॉम के AEN सुमित बोहरा ने कहा कि लाइट का लोड बढ़ने से तार टूटा। जिसे दुरुस्त करने में समय लगा। प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश कर शांत किया।

(image/jpeg)

बहन की विदाई की हो रही थी तैयारी:कैमूर में घर के बाहर भाई को मारी गोली, ताड़ी मांगने पर हुआ विवाद; हायर सेंटर रेफर 9 May 2024, 9:59 am

कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के बबुरहन गांव में एक व्यक्ति को गांव के ही अपराधियों ने ताड़ी नहीं देने पर गोली मार दी। एक गोली हाथ में लगी है जिसके बाद घायल अवस्था में परिवार वालों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया। हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायल युवक के घर पर कल बहन की विदाई को लेकर तैयारी चल रही थी। सारे घर वाले विदाई का सामान जुटाने में व्यस्त थे। अब घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घायल चैनपुर थाना क्षेत्र के बबूरहन गांव के स्वर्गीय दीनानाथ सिंह का बेटा प्रभात पटेल है। घायल के भाई लव पटेल ने बताया कि मेरी बहन की कल विदाई होनी है, जिसकी तैयारी घर पर जोरों से चल रही थी। इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों ने फोन कर बोला कि तुम्हारे भाई को कुछ लोग मार रहे हैं। मुझे लगा कि हंसी मजाक में कोई कुछ कर रहा होगा। जब पहुंचा तो देखा कि गांव के ही दो लोग उसको पीट रहे थे। तभी एक व्यक्ति घर पर गया और वहां से देसी कट्टा लाकर उसको गोली मारने के लिए ताना। कट्टा को पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाया तब तक गोली उसके हाथ में लग गई। बदमाश गोली मारकर आसानी से सभी लोगों के बीच से भाग निकला। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी। घटनास्थल पर ही देसी कट्टा पड़ा था। सदर अस्पताल भभुआ के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर श्यामाकांत ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के बबूरहन गांव का एक युवक आया है, जिसके हाथ में गोली लगी है। प्राथमिक उपचार किया गया है। उसको बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

(image/jpeg)

कैथल में ATM कार्ड बदलकर 3.75 लाख निकाले:किसान HDFC बूथ में रुपए निकालने गया था; वहां मौजूद 2 जनों ने बनाया बेवकूफ 9 May 2024, 9:57 am

हरियाणा के कैथल के पूंडरी में एक व्य​क्ति का ATM कार्ड बदलकर खाते से 3 लाख 74 हजार 997 रुपए निकाल लिए। पूंडरी थाना में पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के ​खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज से दोनों युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है। पूंडरी थाना में दी गई ​शिकायत में गांव खनौदा निवासी भीम सिंह ने बताया कि वह खेती करता है। उसका खाता PNB बैंक कैथल में अंबाला रोड ​स्थित शाखा में खुला हुआ है। वह बुधवार को सुबह के समय पूंडरी के ब्रह्मानंद चौक में लगे HDFC बैंक के ATM से पैसे निकलवाने के लिए आया था। उसी समय उसके पीछे एक पैंट शर्ट डाले हुए एक अन्य व्यक्ति ने पैसे निकालने में मदद करनी चाही, जो पैसे निकालने लगा। उसके साथ ही कुर्ता पजामा डाले एक अन्य व्य​क्ति की वहां मौजूद थे। उस समय उसने 3 ट्रांजेक्शन की पहले दो बार में 10-10 हजार और फिर 4 हजार रुपए निकाले। जब अंतिम ट्रांजेक्शन कर रहा था तो साथ वाले व्यक्ति ने कुछ आवाज लगाई। उस समय वह उसकी तरफ देखने लगा तो सफेद कुर्ता पजामा वाले ने उसके साथ कोई शरारत की है, लेकिन उसे उस समय कोई शक नही हुआ। वह रुपए लेकर अपने गांव खनौदा चला गया। वहां पर वह फोन में पैसे निकालने के मैसेज आने लगे। इसके बाद अचानक घबरा गया। इसके बाद PNB बैंक कैथल में गया, वहां पर बैक कर्मचारियों ने कहा कि आपके ATM का कार्ड स्वेप से 3 लाख 74 हजार 997 रुपए निकाले गए हैं। पूंडरी के HDFC बैंक के ATM में उसके बैंक ATM कार्ड को बदलकर कर उसके साथ धोखा किया है। पूंडरी थाना के जांच अ​धिकारी SI महीपाल सिंह ने बताया कि खनौदा निवासी की ​शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आगामी जांच की जा रही है।

(image/jpeg)

जगराओं में जमीन की सौदेबाजी में 55 लाख की ठगी:पैसे लेकर भी नहीं की रजिस्ट्री, मां-बेटे समेत 3 पर FIR दर्ज 9 May 2024, 9:56 am

जगराओं गांव गागड़ा के रहने वाले शातिर मां-बेटे ने अपने तीसरे साथी संग मिलकर जमीन का सौदा कर 55 लाख 1 हजार रुपए हासिल कर लिए। जब रजिस्ट्री करवाने का समय आया तो आरोपियों ने रजिस्ट्री करवाने से इंकार कर 55 लाख रुपये ठग लिए। इस सबंधी पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामले की जांच कर मां बेटे समेत तीन आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान कुलजिंदर कौर अवनिंदर सिंह व हरजीत सिंह निवासी गांव गागड़ा के रूप में हुई है। 55 लाख देने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं इस मामले सबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर के एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित पवनदीप सिंह ढिल्लो निवासी 16 एच बी आर एस नगर लुधियाना ने पुलिस को शिकायत दर्ज कार्रवाई थी। शिकायत में उसने बताया कि आरोपियों से जमीन का सौदा करते हुए गवाहों के सामने 55 लाख 1 हजार रुपये दिए। लेकिन शातिर आरोपियों ने उसको जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई। आरोपियों ने साजिश के तहत रजिस्ट्री से पहले पुरानी तारीख पर अपनी हाजिरी लगवा कर उसे ही गलत साबित करने की कोशिश की थी। रजिस्ट्री करवाने से इंकार कर उसके 55 लाख रुपये ठगे जब कि रजिस्ट्री का समय आगे था। आरोपियों ने उससे पहले अपनी हाजरी लगवा कर रजिस्ट्री करवाने से इंकार कर उसके 55 लाख रुपये ठग लिए। इस सबंधी पुलिस ने मामले की जांच कर मां बेटे समेत तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।

(image/jpeg)

अयोध्या के रामसेवकपुरम में लगी आग:6 से ज्यादा कॉटेज पूरी तरह जले; भगवान राम की दो प्रतिमाएं यहीं रखी हैं 9 May 2024, 9:56 am

अयोध्या के रामसेवकपुरम में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने से भगदड़ मच गई। 6 से ज्यादा कॉटेज पूरी तरह जल गए। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन कॉटेज होने के चलते आग तेज हो गई। तुरंत दमकल को सूचना दी गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के आग पर काबू पाया जा सका। रामसेवकपुरम में ही भगवान राम की 3 मूर्तियां बनाई गई थी। इनमें से एक की राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। जबकि दो मूर्तियां अभी यहीं रखी हैं। दोनों मूर्तियां सुरक्षित हैं। राम मंदिर से रामसेवकपुरम की दूरी करीब 2 किमी है। यहां इस वक्त बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है। करीब 60-70 लोग यहां कॉटेज में रहते हैं। दमकल अफसरों के मुताबिक, आग करीब 2.30 बजे लगी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट वजह बताई जा रही है। आग से रामसेवकपुरम में लाखों का नुकसान हुआ है। विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया- धुआं उठते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लेकिन फायर प्रशासन ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया। फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भेज दी। बड़े वाहन के न पहुंचने पर विहिप और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला। बाद में बड़ी गाड़ी के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका। इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि आग से प्लास्टिक और कपड़े से बने 6 से ज्यादा कॉटेज जल गए हैं। नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला के अलावा मूर्ति बनाने के लिए कई शिलाएं यहीं रखी हुई हैं। 10 एकड़ में फैले रामसेवकपुरम में राम मंदिर निर्माण से जुड़े ज्यादातर लोग रहते हैं। इसके अलावा, विहिप और संघ के कार्यकर्ता भी यहां रुकते हैं। श्यामल और मकराना संगमरमर की मूर्तियां रामसेवकपुरम में रखी हैं रामलला की तीन मूर्तियों का निर्माण रामसेवकपुरम में किया गया था। एक प्रतिमा राम मंदिर में स्थापित की गई है, जिसे कर्नाटक के योगीराज ने बनाया था। जबकि दूसरी मूर्ति श्यामल पत्थर से बनी थी। तीसरी मूर्ति मकराना संगमरमर से बनी थी। तीनों की लंबाई 51-51 इंच है। दूसरी प्रतिमा दक्षिण के ही मूर्तिकार गणेश भट्‌ट ने बनाई। तीसरी मूर्ति राजस्थान के मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय ने बनाई है। राम मंदिर के लिए मूर्तियों को किया जा रहा है निर्माण रामसेवकपुर में अभी भी राम मंदिर में लगने के लिए मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है। रामायण आर्ट गैलरी के लिए भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों की मूर्तियों का यहां अभी निर्माण किया जा रहा है।

(image/gif)

जापानी कंपनी के प्रतिनिधियों ने लिया जायजा:किसानों की आय बढ़ाने व रोजगार के प्रयासों के देखे हालात 9 May 2024, 9:52 am

किसानों की आय बढ़ाने समेत बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों के हालात देखने के लिए जापान इंटरनेशन कॉर्पोरेशन एजेंसी द्वारा वित्त पोषित RWSLIP परियोजना प्रतिनिधि टोंक आए। यहां चांदसेन डाक बंगले में WUA अध्यक्षों, सदस्यों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न कार्यों को लेकर बता हुई। इसके बाद RWSLIP परियोजना जायक प्रतिनिधि वाका मात्सुई, वरिष्ठ प्रतिनिधि सिद्धार्थ परमेश्वरन, डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट मिस इनाज़ाकी यूकारी, प्रोजेक्ट फ़ार्मूलेशन एडवाइज़र दिलीप जैन, अधीक्षण अभियंता (जायक) एन के भंडारी, रमेश कुड़ी, PMU जयपुर, सिंचाई विभाग के XEN अशोक कुमार जैन देशमां गांव में गए। जहां परियोजना के तहत विविध गतिविधियों प्याज़ भंडारण, मधुमक्खी पालन, पक्का वर्मी बेड आदि के साथ-साथ रामसागर, गनवर बांध और नहर के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित लाभान्वितों से चर्चा कर उन्हे परियोजना का लाभ लेने के लिए कहा। परियोजना के अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ विभिन्न सहयोगी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में परियोजना से जुड़ी उनके भविष्य की कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई। कमांड एरिया में डिग्गियां बनाने से डेवलप होंगे सिंचाई स्रोत एफआइजी मेंबर किशनलाल जाट ने जापानी दल से रामसागर गनवर में सॉफ्ट एक्टिविटीज को एक साल और बढ़ाने की मांग की। प्रेसिडेंट ने बांध के कमांड एरिया में डिग्गियां आदि बनाने की बात कही, ताकि बारिश का पानी का स्टोरेज किया जा सके। बाद में यह पानी सिंचाई के काम आ सके। सिंचाई विभाग के XEN अशोक ने बताया कि इस सिस्टम से टोरडी सागर की 9 हजार और गलवा बांध की 7 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

(image/jpeg)

मेरठ में बिहार की महिला से गैंगरेप:इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया, तीन दिन तक कमरे में बंद रखा 9 May 2024, 9:52 am

मेरठ में बिहार की एक लड़की से गैंगरेप हुआ। लड़की को आरोपियों ने 3 दिन तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। उसके बाद धमकी देकर छोड़ दिया। इसके बाद लड़की गुरुवार को SSP ऑफिस पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी। लड़की का कहना है, कुछ समय पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर मेरठ के एक लड़के से हुई। लड़के ने नौकरी दिलाने के बहाने उसे मेरठ बुला लिया। SSP रोहित सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अब बताते हैं लड़की ने क्या कहा? वह मुझे जबरन दिल्ली ले आया लड़की ने बताया, मेरठ आने के बाद मैं एक जगह रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने लगी। वहीं पर एक कमरे में किराए पर रहने लगी। इसके बाद वह लड़का मुझे नौकरी दिलाने के बहाने इधर-उधर घुमाता रहा। इसी बीच एक दिन उसने मेरे साथ गलत काम करने की कोशिश की। लेकिन मैं वहां से किसी तरह से बचकर दिल्ली भाग गई। इसके बाद मैं दिल्ली में एक जगह नौकरी करने लगी। मगर, वह लड़का अपने दोस्तों के साथ मेरे पीछे पड़ा रहा। कुछ दिन वह मुझे कार से दिल्ली से जबरन मेरठ उठा लाया। यहां उसने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। लड़की ने SSP को सौंपा वीडियो लड़की का कहना है, उस युवक से मेरी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। वह मुझे हमेशा नौकरी दिलाने की बात कहता था। लेकिन उसके मन में कुछ और चल रहा था। पीड़िता ने SSP को एक वीडियो भी सौंपा। इसमें आरोपी लड़की को जबरन ले जाते दिखाई दे रहे हैं। 3 दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप करते रहे लड़की ने बताया, मेरठ में एक कमरे में आरोपियों ने तीन दिन मेरे साथ गन्दा काम किया। फिर मुझे धमकी देकर छोड़ दिया। इस दौरान उन लोगों ने मेरा गंदा वीडियो भी बनाया। उन्होंने कहा था, अगर किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की लड़की का आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। SSP रोहित सिंह ने बताया, मामला संज्ञान में आया है। एक वीडियो भी मिला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी हिरासत में होंगे।

(image/jpeg)

रायगढ़ में रात के अंधेरे में निकला दुर्लभ पेंगोलिन:मोहल्ले वासियों ने वन विभाग को किया सुपुर्द, जंगल में सुरक्षित छोड़ा जाएगा 9 May 2024, 9:49 am

रायगढ़ जिले में बीते बुधवार रात दुर्लभ प्राजाति का जीव पेंगोलिन को घूमते हुए देखा गया। इसके बाद उसे मोहल्ले वासियों ने पकड़कर थाना ले गए, जहां उस पेंगोलिन को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। यह जूटमिल थाना क्षेत्र का मामला है। जानकारी के मुताबिक, रात करीब दस बजे वार्ड क्रमांक 32 के जगदेव स्कूल के पीछे दुर्लभ जीव पेंगोलिन आ गया। तभी उसपर क्षेत्र के बच्चों की नजर पड़ीं। धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में इसकी खबर फैल गई और लोग इकट्ठा हो गए। इसकी जानकारी क्षेत्र के पार्षद को दी गई। इसके बाद मोहल्ले वासियों ने किसी तरह इसे पकड़ा और जूटमिल थाना ले आए, जहां मामले की सूचना वन अमला को दी गई। जंगल में छोड़ा जाएगा जानकारी मिलते ही वनकर्मी तत्काल जूटमिल थाना पहुंचे, जहां पेंगोलिन को वन अमला को सुपुर्द कर दिया गया। रायगढ़ डिप्टी रेंजर दिनबंधु प्रधान ने बताया कि रात में दुर्लभ जीव पेंगोलिन मिलने की सूचना आयी थी। जिसके बाद मौके पर उसे वन विभाग ने अपने सुपुर्द में लिया। अब उसे सुरक्षित ढंग से जंगल में छोड़ा जाएगा। पहले भी निकल चुका है पेंगोलिन बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पेंगोलिन रायगढ़ शहर में निकल चुका है। करीब आठ से नौ साल पहले कंशीराम चौक के पास पेंगोलिन देखा गया था। जिसे बाद मे वन अमला ने किसी तरह पकड़ा था और सुरक्षित ढंग से जंगल में छोड़ा गया। यह दुर्लभ जीव है और कभी कभार ही इसे देखा जाता है।

(image/jpeg)

9 महीने पहले सऊदी अरब गए शख्स लापता:सुपौल में परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, विदेश मंत्रालय से की शव की मांग 9 May 2024, 9:45 am

सुपौल के बीरपुर थाना क्षेत्र के बराटपुर वार्ड-4 के रहने वाले लाल बहादुर साह(44) 9 माह पहले कमाने के लिए सऊदी अरब गए। वहां पहुंचते ही उसकी परेशानी बढ़ गई और मजबूरन 27 मार्च को एक वीडियो वायरल किया, जिसमें अपनी परेशानी बताने के साथ साथ हत्या की आशंका जता रहे हैं। अब परिजनों से उसका संपर्क नहीं हो रहा है। इससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। लाल बहादुर साह की पत्नी शकुनी देवी ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से पति की हत्या की आशंका जताते हुए उसका शव मांग की है। परिवार वालों का आरोप है कि सऊदी में काम करवाने के बावजूद उसे खाना-पीना नहीं मिलता था और न ही सैलरी दी जाती थी। शकुनी देवी ने बताया कि 20 जुलाई 2023 को कर्ज लेकर पासपोर्ट बनवाया, फिर सऊदी अरब कमाने के लिए गया। सऊदी में उसे भेड़ चराने का काम मिला, लेकिन मालिक खाना-पीना बंद कर सिर्फ काम करवाते थे। वीडियो जारी कर जताया हत्या की आशंका सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लाल बहादुर ने लोगों से साऊदी न आने की अपील करते हैं। वे कहते हैं जो यहां आता है, वो फंस जाता है। वीडियो में यह भी कह रहा है कि मेरे मालिक मुझे मारते पीटते हैं। मेरा घुटना टूटा हुआ है और मेरे कमर और छाती में भी चोट है। मेरे मालिक मेरा इलाज भी नहीं करवाते है। वहीं, विदेश मंत्रालय से गुहार लगाते हुए कहा मुझे यहां से निकाल दें। उन्होंने यह भी कहा कि अरबी या उर्दु भाषा की जानकारी है तो ही यहां आए। मेरे मालिक मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते है। मुझे हत्या की आशंका है। 27 मार्च को जारी किया वीडियो लाल बहादुर साह ने 27 मार्च को वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर जारी किया। 7 मिनट 55 सेकेंड के वीडियो में यहां वो कैसे रहते है। क्या खाना मिलता है और अपने ऊपर हो रहे जुल्म को बताता है। परिजन बताते है कि वीडियो बनाने के बाद उनके मोबाइल जब्त कर लिया गया। अब परिवार वालों को उनसे कोई बातचीत नहीं हो रही है। इसको लेकर पीड़ित परिवार ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से न्याय की गुहार लगाई है। बता दे कि लाल बहादुर साह को सात बेटी और एक बेटा है। वह गांव में दो लाख रुपए कर्ज लेकर एक एजेंट के जरिए विदेश गया है।

(image/gif)

चितौड़गढ पुलिस का वांटेड इनामी बाड़मेर में गिरफ्तार:NDPS मामले में चल रहा था फरार, 10 हजार का था इनाम 9 May 2024, 9:43 am

बाड़मेर जिले की चौहटन पुलिस ने चितौड़गढ़ एनडीपीएस मामले में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड 10 हजार रुपए का इनामी है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं, चितौड़गढ़ पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने की सूचना दे दी है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना बने बताया- चितौड़गढ़ पुलिस थाने का वांटेड आरोपी मोहनलाल अपने चौहटन इलाके में होने की सूचना मिली थी। इस पर चौहटन डीएसपी कृतिका यादव के नेतृत्व मे टीम बनाकर बाछड़ाऊ गांव में दबिश दी गई। इस पर वांटेड इनामी आरोपी मोहनलाल पुत्र चेनाराम निवासी नेहरो की नाडी बिसारणिया को पुलिस टीम ने दबोच लिया। फिलहाल पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं चितौड़गढ़ पुलिस को सूचना दे दी है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल गोपीकिशन, कॉन्स्टेबल अनोप कुमार, ड्राइवर कॉन्स्टेबल उदाराम शामिल रहे। वांटेड आरोपी 10 हजार रुपए का इनामी एनडीपीएस मामले में चितौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा थाने का वांटेड मोहनलाल बीते 6 माह से फरार चल रहा था। इस पर उदयपुर रेंज के आईजी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वहीं पुलिस टीम आरोपी के क्राइम रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। बड़ी मात्रा में जब्त किए थे डोडा-पोस्त चितौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नंवबर 2023 में एक मिनी ट्रक से 7 क्विंटल 75 किलो 400 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किए थे। उस समय इसके दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

(image/jpeg)

कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्‌डा का झज्जर में चुनाव प्रचार:बोले- भाजपा सरकार अल्पमत में; राष्ट्रपति शासन लागू हो, जजेपी पर भी किया अटैक 9 May 2024, 9:42 am

हरियाणा में रोहतक लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए झज्जर जिले के गांव डावला पहुंचे। कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स व कांग्रेस के अन्य नेता उनके साथ रहे। दीपेंद्र ने कहा कि देश और प्रदेश में माहौल कांग्रेस पार्टी के समर्थन में बन रहा है। भाजपा ने हर वर्ग को परेशान करने का काम किया है और ना कोई विकास कार्य करवाए। जनता परिवर्तन चाहती है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अडानी और अंबानी को लेकर राहुल गांधी पर किए गए तीखे हमले पर कहा कि तीन चरणों के मतदान के बाद भाजपा के नेताओं के बयान बदल रहे हैं। शायद उनके नेताओं को आभास हो चुका है कि पार्टी हा रही है। इसलिए भाजपा के नेताओं की भाषा शैली में कटुता और असत्य दिखाई दे रहा है l सांसद दीपेंद्र हुड्डा कहा कि हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा से अपना समर्थन वापस लेकर कांग्रेस पार्टी को दिया है। अब भाजपा सरकार अल्पमत में आ चुकी है और अल्पमत की सरकार को कोई नैतिक अधिकार नहीं है। तुरंत सरकार को इस्तीफा देना चाहिए। राज्यपाल को भी मामले में संज्ञान लेना चाहिए और हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू करके निष्पक्ष चुनाव करवाने चाहिए। हिसार में किसानों द्वारा दिग्विजय चौटाला का विरोध किए जाने के बाद दिग्विजय चौटाला ने किसानों को कांग्रेसी बताए जाने के सवाल पर भी बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा कहा उनकी पार्टी खत्म हो चुकी है और उनका जन आधार समाप्त हो चुका है। कुछ ज्यादा बचा नहीं है।

(image/jpeg)

फाजिल्का में पाक सरहद पर मिला पाकिस्तानी ड्रोन:कोरोड़ों की हेरोइन बरामद, ‌BSF ने की कार्रवाई 9 May 2024, 9:41 am

पाकिस्तानी तस्करों द्वारा एक बार फिर से गुरूवार 08/09 मई की अर्धरात्रि में ड्रोन को भारतीय सीमा में भेजा गया। हालांकि जैसे ही इसकी भनक सरहद पर तैनात बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स के सतर्क जवानों को लगी। उन्होंने तुरंत ही उस पर फायर कर ड्रोन को मार गिराने की कोशिश की और 01 पैकेट हीरोइन की खेप को जब्त करने में कामयाबी हासिल की। सुरक्षा जांच के बाद जब उस पैकेट को खोला तो उसमे संदिग्थ रूप से हेरोइन निकली। जिसका कुल वजन लगभग 550 ग्राम है। उसके बाद श्री अरुण कुमार वर्मा, कमांडेंट 66 बटालियन की देखरेख में बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने इंटरनेशनल बॉर्डर के समीप गांववर्ती इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन किया। बीएसएफ और पंजाब पुलिस की आगे की जांच जारी है । मौज़म बेस इलाके में ड्रोन की बरामदगी 66 बटालियन बीएसएफ अपने इलाके में लगातार असामजिक तत्वों जो की निजी स्वार्थ की खातिर नशा बेच कर युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहे हैं, के खिलाफ गहन मुहीम चलाई हुई है। इसी कड़ी में दिंनाक 07/08 मई 2024 की रात को मौज़म बेस इलाके में ड्रोन की बरामदगी की तथा आज दिनांक 09 मई 2024 को फिर इसी क्रम में लगभग 550 ग्राम हीरोइन की बरामदगी की। बीएसएफ के द्वारा यह नशा मुक्ति अभियान आगे भी इसी तरह चलता रहेगा और पंजाब को नशा मुक्ति स्टेट बनाने में सर्वोत्तम 66 बटालियन बीएसएफ बढ़ चढ़कर कर अपना योगदान देती रहेगी।

(image/jpeg)

दो बहनों की विदाई से पहले भाई की मौत:बर्तन धोने जाते समय करंट की चपेट में आया, शव मॉर्च्युरी में रखाकर किया दुल्हनों को विदा 9 May 2024, 9:39 am

दो बहनों के फेरे होने के बाद विदाई की तैयारी चल रही थी। उसी समय बर्तन धोने के लिए जा रहे बड़े भाई की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार में चल रहा हंसी-खुशी का माहौल गम में बदल गया। परिजनों ने शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाकर दो बहनों को विदा किया। मामला सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील के अजारी के फूटेला फलीगांव का है। पिंडवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर पन्नालाल ने बताया कि पिंडवाड़ा तहसील मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर अजारी के फूटेला फली गांव निवासी सतरा राम जोगी की दो बेटियों की बुधवार को शादी थी। एक बेटी सूरता की बारात चोली गांव से आई थी और दूसरी बेटी चंदी की बारात गुलाबगंज पालड़ी एम से आई थी। बारात सवेरे 7 बजे पहुंची थी। सवेरे 10 बजे फेरे होने के बाद विदाई का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान करीब 11.30 बजे लड़कियों का बड़ा भाई छोगा राम (30) खाना बनाने के बाद एक बर्तन को लेकर धोने के लिए जा रहा था। इस दौरान वहां लटक रहे बिजली के तार से करंट लगने से वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। मॉर्च्युरी में शव रखवाकर विदाई करने आए परिजन वहां मौजूद लोग उसे लेकर पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर शव को उन्होंने अस्पताल की मॉर्च्युरी में यह कहकर रखवा दिया की घर में दो बेटियों की शादी है। उनको विदा करने के बाद वह शव को लेकर जाएंगे। मृतक मजदूरी का काम करता था और उसके तीन बेटे थे। इसके बाद परिजन घर लौट आए और दुल्हनों की विदाई की तैयारी करने लगे। इस दौरान बहनों ने कहा- पहले भाई को बुलाओ उसके बाद विदाई होगी। परिजनों ने कहा- उसकी तबीयत ठीक नहीं होने पर इलाज के लिए पालनपुर ले गए हैं। इसके बाद किसी तरह दोनों को समझाकर विदाई की गई। अस्पताल पहुंचे परिजन, पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं मिले डॉक्टर गमगीन माहौल में दोनों दुल्हन की विदाई की गई। इसके बाद घर में लगे शादी के टेंट को हटाया गया। इसके बाद परिजन पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल पहुंचे। परिजन करीब 2 घंटे से अस्पताल में हैं, लेकिन पोस्टमॉर्टम करने के लिए कोई डॉक्टर नहीं है।

(image/gif)

ब्लाइंड लोगों को टकराने से बचाएगी सेंसर वाली छड़ी:70 स्टूडेंट्स ने साइंस बेस्ड मॉडल्‍स की लगाई प्रदर्शनी 9 May 2024, 9:36 am

इंस्पायर अवार्ड के लिए श्रीगंगानगर जिले से चयनित स्टूडेंट्स के मॉडल्स की प्रदर्शनी गुरुवार को शहर के इंदिरा चौक स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में लगाई गई। इसमें स्टूडेंटस ने कई शानदार मॉडल बनाए। ब्लाइंड लोगों के उपयोग के लिए बनाई सेंसर वाली छड़ी को सभी ने पसंद किया। इस छड़ी के आगे कोई भी अवरोध आने पर यह खुद ही आवाज करती है। इससे व्यक्ति किसी चीज से टकराता नहीं है। विशेष किस्म के नाखून नहीं होंगे खराब इन मॉडल्स में भी कृषि बहुल श्रीगंगानगर के बच्चों की सोच खेती किसानी को आसान बनाने वाली नजर आई। आमतौर पर इलाके में रुई से बिनौले अलग करने में खेत मजदूरों को परेशानी आती है। उनकी परेशानी दूर करने के लिए विशेष किस्म के नाखून को पसंद किया गया। इससे रुई ओर बिनौले नाखून में चिपकते नहीं हैं और नाखून खराब नहीं होते। वहीं एक स्टूडेंट्स ने खेतों में कीटनाशी दवा के छिड़काव को आसान बनाने के लिए मॉडल पेश किया। मॉडल के जरिए खेती किसानी को आसान बनाने के बारे में जानकारी दी गई। इंदिरा चौक स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल तरुण गुप्ता ने बताया कि बच्चों ने बेहद मेहनत से मॉडल तैयार किए हैं। इनमें से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए साइंस की जानकारी रखने वाले स्टूडेंट्स तैयार होंगे। उन्होंने बताया जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड साइंस फेयर के लिए 105 स्टूडेंट्स को चुना गया था। इनमें से 70 ने मॉडल तैयार कर उनका प्रदर्शन किया।

(image/jpeg)

जैसलमेर में पारा 45 डिग्री पार:भीषण गर्मी में लू के थपेड़ों ने झुलसाया; शुक्रवार से आंधी-बारिश की संभावना 9 May 2024, 9:36 am

जैसलमेर जिले में गर्मी ने भीषण तेवर दिखा रखे हैं। सूर्य का रोहिणी में प्रवेश 25 मई को होगा। इसी दिन से नौतपा शुरू हो जाएगा। लेकिन मौसम में तल्खी अभी से आ गई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री पहुंच गया। जो इस सीजन का सबसे अधिक है। प्रदेश में बुधवार को जैसलमेर 5वां सबसे गर्म शहर रहा। पिछले 3 साल में नौतपा के दौरान अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री से ऊपर नहीं चढ़ा है। लेकिन इस बार नौतपा से 17 दिन पहले ही तापमान 45 डिग्री से पार हो चुका है। गुरुवार को भी भीषण गर्मी और लू के थपेड़े पड़े। शुक्रवार से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि 9 मई को हिट वेव का ओरेंज अलर्ट है। वहीं 10 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिससे 10 और 11 मई को हल्की बारिश, आंधी, मेघगर्जन, वज्रपात व 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इससे तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होगी। जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कलेक्टर प्रताप सिंह के आदेशानुसार जैसलमेर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। समस्त विद्यालयों में कक्षा पहली से 8वीं तक की कक्षाओं के अब स्कूलों का समय सुबह 7.30 से 11 बजे तक रहेगा। बाकी सभी कक्षाओं का समय यथावत रहेगा। इस आदेश की अवहेलना करने वाले शिक्षण संस्थान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(image/jpeg)

सवाई माधोपुर में बदला स्कूलों का समय:8वीं तक के बच्चों की 11 बजे होगी छुट्टी, कलेक्टर ने निकाला आदेश 9 May 2024, 9:34 am

तेज गर्मी के चलते सवाई माधोपुर में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। इसे लेकर कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने एक आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने आदेशानुसार 8वीं तक के बच्चों की सुबह की पारी में सुबह 11 बजे छुट्‌टी हो जाएगी। 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं यथावत चलेंगी। कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि गर्मी के कारण 10 मई से स्कूलों का समय बदला गया है। हिंदी व इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक तक के बच्चों का समय सुबह 11 बजे तक का रहेगा। स्कूलों का संचालन यथावत रहेगा, जिसमें कर्मचारी अपना काम कर सकें। 16 मई से स्कूलों में होगी छुट्टियां अब सरकारी हिंदी व इंग्लिश मीडियम के बच्चे साथ में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक स्कूल में पढ़ेंगे। हिंदी मीडियम स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं लेने वाले टीचर्स की भी शिफ्ट बदली है। यह व्यवस्था 5 दिन के लिए रहेगी। 16 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि फिलहाल राजस्थान में भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है। यहां हीट वेव के चलते यह निर्णय लिया गया है। जिससे छोटे बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो। आपको बता दे कि बुधवार को कलेक्टर कार्यालय की ओर से हीट वेव को लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी।

(image/jpeg)

जशपुर की सिमरन शब्बा 10वीं की बनी टॉपर:99.5 प्रतिशत लाकर राज्य में प्रथम स्थान किया हासिल, बनना चाहती है IAS ऑफिसर 9 May 2024, 9:33 am

जशपुर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल 10वीं कक्षा की स्टूडेंट सिमरन शब्बा ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है​​​​​​। सिमरन ने 99.5 प्रतिशत के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। छत्तीसगढ़ की 10वीं टॉपर सिमरन शब्बा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। सिमरन शब्बा ने बताया कि रोजाना नियमित पढ़ाई और कड़ी मेहनत से उसने यह मुकाम हासिल किया है। पिता टेलर और माता गृहणी हैं। वह रोजाना लगभग 7 घंटे की नियमित पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान परिजनों सहित शिक्षकों को पूरा सहयोग और मार्गदर्शन मिला। परिवार वालों ने पढ़ाई में पूरा सहयोग किया है। साथ ही हमेशा उत्साह बढ़ाने का काम करते हुए मनोबल बढ़ाया है। IAS ऑफिसर बनना है सपना सिमरन ने बताया कि उसका सपना था कि वह राज्य स्तर पर टॉप करें और आज उसका सपना पूरा हो गया है। आगे की पढ़ाई और करियर को लेकर बताया कि वह UPSC की तैयारी करना चाहती है। उसका अपना है कि वह IAS ऑफिसर बने, इसके लिए कड़ी मेहनत करेगी। । शुरू से पढ़ाई में अच्छी रही सिमरन पिता ने बताया कि उनकी बेटी सिमरन शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी रही है। डीपीएस स्कूल जशपुर में कक्षा 9वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद कक्षा 10वीं की पढ़ाई स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर में की है। वहीं सिमरन का कहना है कि वे कक्षा 12वीं में गणित के विषय के साथ जशपुर में ही रहकर पढ़ाई करेगी। उसके बाद आगे की उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाकर पढ़ाई करेगी। कड़ी मेहनत कर का नतीजा- माता-पिता सिमरन की माता सबिहा नाज ने कहा कि उनकी बेटी ने जो मुकाम हासिल किया है वह काफी खुशी और उत्साह भरा है। परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है। वहीं सिमरन के पिता मो.शाहिद अंसारी ने बताया कि उनकी बेटी ने कड़ी मेहनत कर पढ़ाई की ओर कक्षा 10वीं में टॉप किया है।अपने परिवार के साथ-साथ पूरे जशपुर जिले का नाम रोशन किया है जिसकी उन्हें खुशी है।

(image/jpeg)

गुजरात के दाहोद में फिर से होगा मतदान:बीजेपी नेता के बेटे ने कर लिया था बूथ कैप्चर, LIVE स्ट्रीमिंग भी की थी 9 May 2024, 9:32 am

गुजरात में गुजरात में दाहोद लोकसभा क्षेत्र के परथमपुर गांव में फिर से मतदान होगा। बता दें, परथमपुर गांव में बीते बुधवार को बूथ कैप्चरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था। यहां स्थानीय बीजेपी नेता के बेटे ने बूथ पर कब्जा कर लिया था। इतना ही नहीं, आरोपी ने बूथ कैप्चरिंग की पूरी घटना को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम भी किया था। इसके चलते चुनाव आयोग ने दाहोद के परथमपुर में दोबारा वोटिंग के आदेश दिए हैं। वोटिंग को लेकर आगे की जानकारी जल्द ही कलेक्टर द्वारा दी जाएगी। 4 मिनट से ज्यादा लाइव स्ट्रीमिंग की विजय ने बूथ कैप्चरिंग को सोशल मीडिया पर 4.27 मिनट से ज्यादा लाइव किया। इस दौरान वह अपने साथियों से बात करता नजर आ रहा है। आरोप है कि उसने चुनाव कर्मचारियों के साथ बदतमीजी भी की। आरोपी के पिता दाहोद तालुका के प्रमुख रह चुके हैं। यह भी दावा किया गया है कि विजय ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान EVM अपने साथ ले जाने की भी बात कही थी। FIR होने के बाद विजय ने वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक लोग इस बूथ कैप्चरिंग की घटना को देख चुके थे। कईयों ने इसके स्क्रीन शॉट भी शेयर किए। पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय समेत वीडियो में दिखाई दे रहे दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। कांग्रेस ने की थी दोबारा वोटिंग की मांग कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि विजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए जमकर फर्जी वोटिंग की है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस बूथ पर फिर से वोटिंग कराने की अपील की है। दाहोद लोकसभा सीट से बीजेपी ने जसवंतसिंह भाभोर को अपना कैंडिडेट बनाया है। जसवंत सिंह लगातार दो टर्म से यहां के सांसद हैं। अब तीसरी बार मैदान में है। वहीं, कांग्रेस ने महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष प्रभा तवियाड को अपना कैंडिडेट बनाया है। 7 मई को गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई मंगलवार को गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर वोटिंग हुई। इनमें कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, बारडोली, नवसारी और वलसाड शामिल हैं। सूरत सीट पहले ही जीत चुकी है बीजेपी इनमें से सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध BJP के खाते में पहले ही आ चुकी है। यहां से BJP के मुकेश दलाल को निर्विरोध चुन लिया गया है। शाम 5 बजे तक राज्य में 55.22 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। गुजरात में कांग्रेस-AAP का गठबंधन कांग्रेस और AAP गुजरात में लोकसभा चुनाव साथ लड़ रही हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) 26 में से दो- भरूच और भावनगर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, कांग्रेस ने बाकी 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में BJP ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। इतना ही नहीं, 2019 में तो गुजरात की 26 में से 18 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार ढाई लाख से ज्यादा मतों के मार्जिन से जीते थे। इनमें 15 सीटें ऐसी थीं, जहां बीजेपी को 60 फीसदी से ज्‍यादा वोट मिले थे।

(image/gif)

ग्वालपाड़ा ​​​​​​​बाजार में गोलीबारी, आक्रोशित व्यापारियों ने किया प्रदर्शन:मधेपुरा में थानाध्यक्ष को हटाने की मांग, बोले- CCTV भी लगवाएं 9 May 2024, 9:30 am

मधेपुरा के ग्वालपाड़ा में बुधवार की रात हुई अंधाधुंध गोलीबारी के विरोध में गुरुवार को स्थानीय दुकानदारों ने ग्वालपाड़ा बाजार को बंद कर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। वहीं बाजार बंद की सूचना पर पहुंचे उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन और एसडीपीओ अविनाश कुमार ने लोगों को समझाकर बंद को समाप्त करवाया। गोलीबारी के बाद कार्रवाई नहीं होने से थे आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ग्वालपाड़ा में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की रात बाजार में अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस घटना में गोली लगने से 3 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। लोगों ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से लगातार ग्वालपाड़ा में इस तरह की घटना हो रही है। इससे पूर्व भी अपराधियों ने बाजार में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। थानाध्यक्ष को हटाने की मांग ग्वालपाड़ा के पूर्व उप प्रमुख पंकज कुमार ने कहा कि यहां से थानाध्यक्ष विजय पासवान को हटाया जाए। उनके खिलाफ बोलने वाले झूठा केस में लोगों को फंसा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि एसडीएम और एसडीपीओ के आश्वासन पर वे लोग धरना प्रदर्शन और बाजार बंद के निर्णय को वापस लिया है। अगर जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे लोग फिर से बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। ग्राम पंचायत और प्रशासन के सहयोग से बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। बाजार में पुलिस कैंप लगाया जा रहा है। मृतक के परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार लाभ दिया जाएगा। वहीं, एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि टेक्निकल अनुसंधान जारी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रात से ही छापेमारी चल रही है।

(image/jpeg)

वैशाखी दुर्गा माता की कलश स्थापना...निकली भव्य शोभयात्रा:जमुई में माता दी के जयघोष से गूंज उठा इलाका, मेले का होगा आयोजन 9 May 2024, 9:30 am

जमुई के अलीगंज, प्रखंड क्षेत्र के दरखा गांव मे हर साल की भांति वैशाखी दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। गुरुवार को कलश स्थापना को लेकर पूजा समिति एवं ग्रामीणों ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली है। विद्धान पंडित ने मंदिर परिसर से मंत्रोच्चारण के साथ कलश शोभा यात्रा दरखा गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से 551 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा बैंड बाजा, ढोल नगाड़ा, भजन कीर्तन के साथ भक्तिमय माहौल का नजारा दिखा। यह शोभा यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए अलीगंज बाजार होते मानपुर कैलाश धाम पहुंची। 551 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने अपने अपने कलश मे जल भरा। इस दौरान गाजे बाजे के साथ ढोल नगाड़े की धुन, माता दी की जयघोष से इलाका गूंज उठा। महिलाएं माथे पर कलश लेकर जय माता दी के जयघोष कर रही थी। पूजा समिति ने भीषण गर्मी को देखते हुए शरबत व नींबू पानी दे रहा है। जल भरकर पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर कलश स्थापना के साथ पूजा शुरू की गई। कलश स्थापना के साथ नव राञा प्रारंभ हो गया जो नौ दिनों तक माता की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की जाती है। दशमी के दिन भव्य मेला लगता है। यहां बड़ी संख्या मे माता का दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष विजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस बार पूजा समिति के द्वारा मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा। डेकोरेशन की भव्य व्यवस्था की गई है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। पूजा समिति द्वारा मंदिर में विजय दशमी के दिन मेला के सुरक्षा और मेले में आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए पूजा समिति की ओर से वॉलंटियर्स की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर की निगरानी होगी। मेले मे बच्चों के लिए खेल तमाशे, मिठाई दुकानदार के द्वारा भी दुकान लगायी जा रही है। वहीं शिवदानी महतो,विजय यादव,जागो राम सहित अन्य लोगो ने बताया कि जमुई जिला का पहला गांव है जहां 1941 से वैशाख महीने मे माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। गांव के ही स्व. जगदीश पांडेय को बेटा नहीं होता था, उसी को लेकर मन्नत मांगने के बाद पुत्र की प्राप्ति हुई थी। तभी से ग्रामीणों एवं आसपास के लोग श्रद्धा, भक्ति से वैशाखी दुर्गा पूजा का आयोजन होता है। यहां तीन दिनों तक भव्य मेला लगता है। कलश शोभा यात्रा में शिवदानी महतो, पूजा समिति अध्यक्ष विजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार, नगीना चंद्रवंशी, रामचंद्र यादव, अजय यादव, अरुण कुमार सिन्हा, बालेश्वर राम, अनिल पंडित, पंकज कुमार, गोरेलाल यादव, सैकड़ों महिला, पुरुष सहित पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे

(image/jpeg)

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का आदेश:दाखिल-खारिज आवेदन रिजेक्ट करने से पहले आवदेनकर्ता का पक्ष जानना जरूरी, प्रमंडलीय आयुक्त को लिखा पत्र 9 May 2024, 9:29 am

राज्य सरकार ने अंचलाधिकारी(सीओ) की मनमानी पर पाबंदी लगाई है। दाखिल-खारिज आवेदन को रिजेक्ट करने से पहले आवेदनकर्ता का पक्ष जानना होगा। इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आदेश जारी किया है। सभी प्रमंडलीय आयुक्त और समाहर्ता को पत्र लिखकर कहा गया है। आवेदक का पक्ष सुनना जरूरी विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा है कि दाखिल-खारिज आवेदनों को रद्द करने से पहले आवेदक के पक्ष की सुनवाई कर लें। आवेदनों की समीक्षा के दौरान यह पता चला है कि आपत्ति के बाद बिना आवेदक का पक्ष सुने सीओ दाखिल-खारिज को अस्वीकृत कर देते हैं। जिसके बाद आवेदक को भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय में अपील करना पड़ता है। जबकि कई बार दस्तावेज छूट जाने के कारण भी आवेदन में आपत्तियां लगाई जा सकती है। याचिकाकर्ता को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाए अपर मुख्य सचिव दीपक सिंह ने आगे कहा है कि न्याय के दृष्टिकोण से भी यह आवश्यक है कि किसी भी केस को अस्वीकृत करने से पहले संबंधित याचिकाकर्ता को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाए। ऐसे में कमिश्नर और डीएम सभी अंचलाधिकारियों एवं राजस्व पदाधिकारी को निर्देश दें। जिन भी दाखिल-खारिज आवेदन में कर्मचारी या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आपत्ति के आधार पर अस्वीकृत कि स्थिति बनने पर पहले याचिकाकर्ता को नोटिस देते हुए आपत्ति से अवगत कराएं। साथ ही उन्हें अपना पक्ष और साक्ष्य प्रस्तुत करने अवसर प्रदान करें। सुनवाई के बाद ही कोई आदेश दें अस्वीकृति का आदेश आवेदक को बिना सूचित और बिना सुनवाई के नहीं दें। साथ ही आदेश में इस सुनवाई के दौरान आवेदक द्वारा प्रस्तुत किए गए कागजात एवं साक्ष्य को दर्ज करें। उन्होंने आगे कहा है कि इसके बाद ही अगर रिजेक्ट करना हो तब करें। अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सभी जिलाधिकारी और प्रमंडलीय आयुक्त इसका अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अंचलों की समीक्षा में 7 खारिज अभिलेख की इस दृष्टिकोण से समीक्षा करें।

(image/jpeg)

जालंधर के व्यक्ति की जर्मनी में मौत:जम्मू के ट्रैवल एजेंटों ने डंकी लगवाकर भेजा था विदेश, बेलारूस में मारा गया 9 May 2024, 9:28 am

जालंधर के कस्बा फिल्लौर के एक व्यक्ति को डंकी लगाकर (अवैध तरीके से बार्डर पार करना) जर्मनी जाने के चक्कर में अपनी जान गवानी पड़ गई। एक ट्रैवल एजेंसी ने फिल्लौर के गन्नी पिंड के रहने वाले परिवार से लाखों रुपए ले लिए, मगर रास्ते में उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद एजेंट ने परिवार को कोई जानकारी नहीं दी। कुछ दिनों बाद परिवार को पता चला कि उनके पारिवारिक सदस्य की जर्मनी में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में उक्त ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान मोहिंदर पाल के रूप में हुई है। परिवार का कहना है कि मोहिंदर की मौत कब और कैसे हुई, इसके कारण स्पष्ट नहीं है, मगर बीते दिन उन्हें इसकी जानकारी मिली थी। बेलारूस डंकी लगाकर जर्मनी जाना था फिल्लौर थाने की पुलिस ने गन्ना पिंड के रहने वाले धरमिंदर कुमार के बयानों पर जम्मू के ट्रैवल एजेंट पंकज कुमार और नरेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने मोहिंदर पाल (42) को जर्मनी भेजने के लिए 12.32 लाख रुपए लिए थे। उन्होंने सबसे पहले महेंद्र पाल को रूस भेजा था। कुछ समय तक उसे वहां रखने के बाद ने उसे बेलारूस भेज दिया गया। वहां से आरोपियों ने डंकी लगवाकर जर्मनी भेज दिया था। रास्ते में ही मोहिंदर की मौत हो गई, लेकिन एजेंटों ने परिवार को सूचित नहीं किया। इसके विपरीत, वे कहते रहे कि वह जल्द ही जर्मनी पहुंच जाएगा। लेकिन उसके साथ चल रहे अन्य साथियों ने फोन पर मोहिंदर की मौत की जानकारी दी। मोहिंदर का शव भारत लाने के लिए मांगे 4 लाख परिवार ने आरोप लगाया है कि उक्त मोहिंदर का शव भारत लाने के लिए ट्रैवल एजेंट ने करीब चार लाख रुपए की मांग की थी। जिसके बाद पारिवारिक सदस्यों द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई। एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश फिलहाल की जा रही है। वहीं, परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि मोहिंदर का शव भारत लाया जाए।

(image/jpeg)

कांग्रेस प्रवक्ता बोले- मोदी गजनी बन चुके हैं:उज्जैन में चरण सिंह ने कहा- बीजेपी कबाड़ी से भी गई गुजरी पार्टी है 9 May 2024, 9:23 am

उज्जैन में गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता चरण सिंह सापरा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने देवास रोड स्थित एक होटल में प्रेस से बात करते हुए पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने पीएम को गजनी कहते हुए बीजेपी को कबाड़ी वाला तक कह दिया। सापरा ने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी सरकार सहित पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव से लेकर अब तक मटन, मछली, मंगलसूत्र, पाकिस्तान भी आ गया। मोदी जी बौखलाए हुए, परेशान हैं। इसी हताशा में अडानी - अम्बानी तक पहुंच गए। 400 पर का नारा दिया, उसे बंद करना पड़ा। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश का संविधान बदलना चाहती है। मोदी संविधान और आरक्षण विरोधी हैं। पूंजीपति मित्र को फायदा पहुंचाया जा रहा है। बीजेपी जातिगत जनगणना का विरोध क्यों करना चाहती है, ये समझ नहीं आ रहा है। मोदी आरक्षण विरोधी हैं। जनता महंगाई से परेशान है। सब पर जीएसटी लगा हुआ है। आम लोग किसान व्यापारी जीएसटी से परेशान है। उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ का लोन माफ किया, लेकिन किसानों के माफ नहीं किया। कांग्रेस गरीबों के लिए काम करना चाहती है। सापरा ने कहा कि ईडी, सीबीआई की रेड अम्बानी और अडानी पर होगी या नहीं, हम पूछना चाहते हैं। पीएम मोदी जी आप गजनी मत बनिए। बीजेपी कबाड़ी से भी गई गुजरी है।

(image/jpeg)

मोहाली में एनकांउटर के बाद दो बदमाश घायल:अस्पताल में कराए गए भर्ती, मनीष बाउंसर हत्याकांड में थे शामिल 9 May 2024, 9:22 am

मोहाली पुलिस ने न्यू चंडीगढ़ इलाके में एनकाउंटर कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों बदमाश पिछले दिनों मोहाली के कस्बा खरड़ में हुए बाउंसर मनीष हत्याकांड में शामिल थे। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली थी। एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विक्रम राणा उर्फ हैप्पी निवासी गांव टियूड़ और किरण सिंह निवासी खरड़ के रूप में हुई है। इन दोनों के टांग पर गोली लगी है। पुलिस ने उपचार के लिए इन्हें मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया है। बाउंसर मीत की हत्या का लिया था बदला मनीष बाउंसर की हत्या लक्की पटियाल ने करवाई थी। 5 साल पहले हुए बाउंसर मीत मर्डर का यह बदला लिया गया था। पंचकूला के गांव सेकेतरी स्थित शिव मंदिर के सामने दिनदहाड़े मीत की हत्या की गई थी। चंडीगढ़ के एक क्लब में हुए विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई थी। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित एक क्लब में यह विवाद हुआ था। इसमें कुरुक्षेत्र से आए कुछ लड़कों के साथ विवाद हुआ था। उनके वहां पर हंगामा करने के बाद मौजूद बाउंसर गगनदीप सिंह से उनका विवाद हो गया था। गगन की मदद करने के लिए वहां पर मीत पहुंचा था। इसी विवाद को लेकर बाउंसर मीत की हत्या की गई थी। दोनों गैंग में है पुराना विवाद पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों ग्रुपों के अंदर पुराना विवाद है। 5 जुलाई 2016 को सेक्टर 26 के एक जिम के ट्रेनर अखिल को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी। उस समय पुलिस ने गगनदीप सिंह निवासी नयागांव, मनीष कुमार उर्फ मनी निवासी तियूड़ और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस गोलीबारी का बदला लेने के लिए बंबीहा गैंग की तरफ से सेक्टर 26 के ही एक क्लब के अंदर गोलीबारी करवाई थी। उसके बाद बाउंसर मीत की हत्या हो गई थी।

(image/jpeg)

मोहाली में एनकांउटर के बाद दो बदमाश घायल:अस्पताल में कराए गए भर्ती, मनीष बाउंसर हत्याकांड में थे शामिल 9 May 2024, 9:22 am

मोहाली पुलिस ने न्यू चंडीगढ़ इलाके में एनकाउंटर कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों बदमाश पिछले दिनों मोहाली के कस्बा खरड़ में हुए बाउंसर मनीष हत्याकांड में शामिल थे। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली थी। एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विक्रम राणा उर्फ हैप्पी निवासी गांव टियूड़ और किरण सिंह निवासी खरड़ के रूप में हुई है। इन दोनों के टांग पर गोली लगी है। पुलिस ने उपचार के लिए इन्हें मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया है। बाउंसर मीत की हत्या का लिया था बदला मनीष बाउंसर की हत्या लक्की पटियाल ने करवाई थी। 5 साल पहले हुए बाउंसर मीत मर्डर का यह बदला लिया गया था। पंचकूला के गांव सेकेतरी स्थित शिव मंदिर के सामने दिनदहाड़े मीत की हत्या की गई थी। चंडीगढ़ के एक क्लब में हुए विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई थी। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित एक क्लब में यह विवाद हुआ था। इसमें कुरुक्षेत्र से आए कुछ लड़कों के साथ विवाद हुआ था। उनके वहां पर हंगामा करने के बाद मौजूद बाउंसर गगनदीप सिंह से उनका विवाद हो गया था। गगन की मदद करने के लिए वहां पर मीत पहुंचा था। इसी विवाद को लेकर बाउंसर मीत की हत्या की गई थी। दोनों गैंग में है पुराना विवाद पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों ग्रुपों के अंदर पुराना विवाद है। 5 जुलाई 2016 को सेक्टर 26 के एक जिम के ट्रेनर अखिल को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी। उस समय पुलिस ने गगनदीप सिंह निवासी नयागांव, मनीष कुमार उर्फ मनी निवासी तियूड़ और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस गोलीबारी का बदला लेने के लिए बंबीहा गैंग की तरफ से सेक्टर 26 के ही एक क्लब के अंदर गोलीबारी करवाई थी। उसके बाद बाउंसर मीत की हत्या हो गई थी।

(image/jpeg)

मोहाली में एनकांउटर के बाद दो बदमाश घायल:अस्पताल में कराए गए भर्ती, मनीष बाउंसर हत्याकांड में थे शामिल 9 May 2024, 9:22 am

मोहाली पुलिस ने न्यू चंडीगढ़ इलाके में एनकाउंटर कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों बदमाश पिछले दिनों मोहाली के कस्बा खरड़ में हुए बाउंसर मनीष हत्याकांड में शामिल थे। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली थी। एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विक्रम राणा उर्फ हैप्पी निवासी गांव टियूड़ और किरण सिंह निवासी खरड़ के रूप में हुई है। इन दोनों के टांग पर गोली लगी है। पुलिस ने उपचार के लिए इन्हें मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया है। बाउंसर मीत की हत्या का लिया था बदला मनीष बाउंसर की हत्या लक्की पटियाल ने करवाई थी। 5 साल पहले हुए बाउंसर मीत मर्डर का यह बदला लिया गया था। पंचकूला के गांव सेकेतरी स्थित शिव मंदिर के सामने दिनदहाड़े मीत की हत्या की गई थी। चंडीगढ़ के एक क्लब में हुए विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई थी। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित एक क्लब में यह विवाद हुआ था। इसमें कुरुक्षेत्र से आए कुछ लड़कों के साथ विवाद हुआ था। उनके वहां पर हंगामा करने के बाद मौजूद बाउंसर गगनदीप सिंह से उनका विवाद हो गया था। गगन की मदद करने के लिए वहां पर मीत पहुंचा था। इसी विवाद को लेकर बाउंसर मीत की हत्या की गई थी। दोनों गैंग में है पुराना विवाद पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों ग्रुपों के अंदर पुराना विवाद है। 5 जुलाई 2016 को सेक्टर 26 के एक जिम के ट्रेनर अखिल को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी। उस समय पुलिस ने गगनदीप सिंह निवासी नयागांव, मनीष कुमार उर्फ मनी निवासी तियूड़ और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस गोलीबारी का बदला लेने के लिए बंबीहा गैंग की तरफ से सेक्टर 26 के ही एक क्लब के अंदर गोलीबारी करवाई थी। उसके बाद बाउंसर मीत की हत्या हो गई थी।

(image/jpeg)

कपूरथला में नहर में तैरता मिला बच्चे का भ्रूण:DNA सैंपल के लिए भेजा गया अस्पताल; गर्भवती महिलाओं के रिकॉर्ड की जांच शुरू 9 May 2024, 9:21 am

कपूरथला के कांजली रोड के नजदीक छोटी नहर से आज सुबह एक नवजन्मे बच्चे का भ्रूण तैरता हुआ मिला है। जिसकी सूचना सिटी थाना पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भ्रूण को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल शवग्रह में रखवा दिया है। इसकी पुष्टि सिटी थाना SHO संजीवन जसवाल ने करते हुए बताया कि आसपास के गांव में पूछताछ करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ASI मेजर सिंह जानकारी अनुसार कांजली बेईं से शहर की तरफ आ रही छोटी नहर में आज सुबह कुछ लोगों ने एक नवजन्मे बच्चे का भ्रूण तैरता हुआ देखा। जिसकी सूचना तुरंत सिटी थाना पुलिस को दी गई। SHO सजीवन जसवाल ने सूचना मिलने के बाद जांच अधिकारी ASI मेजर सिंह को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेज दिया। ASI मेजर सिंह ने मौके पर पहुंच भ्रूण को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि गर्भवती महिलाओं के रिकार्ड की भी जांच की जायगी। गर्भवती महिलाओं की होगी जांच SHO सजीवन जसवाल ने बताया कि उक्त मामले में जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग को भी गर्भवती महिलाओं के बारे जांच करने के लिए कहा गया है। जिससे यह मालूम हो सके यह भ्रूण किसका है और यह किसने फेंका है। दूसरी तरफ SMO डॉ संदीप धवन ने बताया कि सिटी थाना पुलिस द्वारा लाया गया भ्रूण लड़के का है। भ्रूण का पोस्टमार्टम के बाद इसका सेम्पल DNA के लिए भी भेजा जायगा। जिसके बाद गर्भवती महिलाओं के रिकार्ड की भी जांच की जायगी।

(image/jpeg)

लव मैरिज के 17 महीने बाद महिला की हत्या:पति पर मर्डर कर शव दफनाने का आरोप, खगड़िया में मक्का खेत में मिली लाश 9 May 2024, 9:19 am

खगड़िया में लव मैरिज के 17 महीने बाद ही महिला की मौत हो गई है। आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को खेत में दफन कर दिया। महिला के मायके वालों को इसकी भनक मिली तो पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद गुरुवार की दोपहर इस हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस ने मक्का खेत के बीच में दफनाए गए शव को बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के मुरासी भरना गांव निवासी मुरली मंडल की 25 वर्षीय बेटी रविता कुमारी के रूप में हुई है। रविता ने 17 महीने पहले 6 फरवरी 2023 को मुरासी गांव के ही देवो सदा के बेटे दुर्बल सदा के साथ लव मैरिज की थी। उसे छह महीने का बेटा भी हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। कल शाम से ही गुम थी युवती बताया जाता है कि रविता बुधवार की शाम से ही गुम थी, जिसके बाद गुरुवार की सुबह मायके वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए स्थानीय थाना में शिकायत की। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस को भरना गांव के पास एक मक्का खेत में शव को दफन किए जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे बेलदौर थाना के एसआई रणवीर राजन ने बताया कि युवती का शव बरामद कर लिया गया है। परिजनों ने इसके पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

(image/gif)

करनाल के कृषि विभाग कार्यालय में आग:लाखों के उपकरण जलकर राख, पड़ोस के खेत में लगी थी, देर से पहुंची दमकल 9 May 2024, 9:18 am

हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे स्थित एग्रीकल्चर विभाग के कार्यालय में अचानक आग लग गई। इस दौरान कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों व अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। आग खेतों से होते तेज हवा के करण कार्यालय में घुसी। इस दौरान कार्यालय में खड़े लाखों रुपए के कृषि उपकरण जलकर राख हो गए। कर्मचारियों का आरोप है दमकल विभाग की गाड़ियां भी देरी से पहुंची, जिस कारण नुकसान ज्यादा हुआ। जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद कृषि विभाग के कर्मचारी राजेश ने बताया कि दोपहर को सभी कर्मचारी व अधिकारी कार्यालय में थे। कृषि विभाग के कार्यालय के नजदीक खेत में आग लगी थी। तेज हवा चलने के कारण आग ने देखते ही देखते कृषि विभाग के कार्यालय को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से कार्यालय में बाहर जो भी कृषि यंत्र रखे थे उनमें से 30 प्रतिशत से ज्यादा कृषि यंत्र जलकर राख हो गए। खुद भी पाया आग पर काबू कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन यह आग कार्यालय के पीछे से खेतों से होते हुए तेज हवा करण कार्यालय में पहुंची जब खेतों से आग कार्यालय की तरफ बढ़ रही थी। उसी समय दमकल विभाग को सूचना दे दी गई। इस दौरान पुलिस के साथ सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने पानी सहित अन्य संसाधनों के साथ बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जबतक पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी तक 30 प्रतिशत हो चुका था नुकसान कर्मचारी श्याम सिंह ने बताया कि सूचना देने के करीब 20 मिनट बाद दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची। लेकिन तक तक कार्यालय में खड़े कृषि उपकरणों में आग चुकी थी। करीब 30 प्रतिशत उपकरण जलकर राख हुए है। पुलिस कर रही मामले की जांच सदर थाना के SHO राजपाल ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। खेतों की तरफ से आग कृषि कार्यालय तक पहुंची है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। इस आगजनी में लाखों के उपकरण जले है। पुलिस इस मामले में रह पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

(image/gif)

हांसी में PHC पर CM फ्लाइंग की रेड:कई डॉक्टर व कर्मचारी मिले गैर हाजिर; गर्भवती को भी नहीं इलाज सुविधा 9 May 2024, 9:16 am

हरियाणा के हिसार के बास क्षेत्र के गांव पुट्ठी समैण स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर (PHC) पर गुरुवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कई डॉक्टर व कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा गया है। सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएचसी में कर्मचारी समय पर नहीं आते और कुछ कर्मचारी तो आते ही नहीं। यहां पर गर्भवती महिला तक को इलाज नहीं मिलता। हांसी से सीएम फ्लाइंग की टीम गुरुवार सुबह पुट्ठी समैण गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर पहुंची। सीएम फ्लाइंग की रेड लगते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। संयुक्त टीम में नारनौंद के नायब तहसीलदार ओमवीर सिंह, सीएम फ्लाइंग के एसआई बजरंग व एएसआई राकेश कुमार शामिल रहे। संयुक्त टीम सुबह 9:10 मिनट पर प्राइमरी हेल्थ सेंटर में पहुंची। संयुक्त टीम ने हेल्थ सेंटर का हाजरी रजिस्टर चेक किया। रजिस्टर में लगी हाजिरी वह मौके पर स्टाफ की मौजूदगी में पाया कि वहां एमपीएचडब्ल्यू शंभू राम पानू हाजिर मिले। डॉक्टर अंकित हाजिर नहीं मिले, एमपीएचडब्ल्यू अनिल भी हाजिर नहीं मिले, स्टाफ नर्स अंजू 9:40 पर पीएचसी में पहुंची, एएनएम अंजू व सिलोचना 9:23 पर पीएचसी में पहुंची। इसी दौरान मोहला गांव की एक गर्भवती महिला पीएचसी के अंदर पाई गई। जिसका इलाज करने के लिए कोई डॉक्टर यहां उपलब्ध नहीं मिला। सीएम फ्लाइंग को निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि एमपीएचडब्ल्यू अनिल कुमार कभी भी बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगता है। और नहीं कभी समय पर आता है। सीएम फ्लाइंग ने पीएचसी में की गई पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

(image/jpeg)

पिता ने इकलौते बेटे की चाकू मारकर हत्या की:पीठ-गर्दन पर किया वार, मौत से बेखबर मां बोली- उसे कुछ हुआ तो फंदा लगा लूंगी 9 May 2024, 9:14 am

कोटा में पिता ने अपने 10 साल के इकलौते बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी पिता का रसोई में पत्नी से झगड़ा चल रहा था। उसने गुस्से में आकर पत्नी के हाथ पर चाकू मार दिया। मां की चीख सुनकर बेटा बचाने गया तो पिता ने उसकी जान ले ली। इसके बाद खुद को भी जख्मी कर लिया। वारदात बोरखेड़ा थाना इलाके की दोपहर करीब एक बजे की है। मां के फोन करने पर रिश्तेदार घर पहुंचे और तीनों को एमबीएस हॉस्पिटल लेकर गए। इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। घायल पति-पत्नी का इलाज चल रहा है। बेटे की मौत से बेखबर मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रोते हुए बोली- 'मेरे बेटे को एक बार मुझे दिखा दो, मुझे किसी पर भरोसा नहीं हो रहा है। मेरा बेटा ठीक तो है.. अगर उसे कुछ हो गया तो यहीं अस्पताल में फंदा लगा लूंगी'। पति-पत्नी में झगड़े के बाद बेटे की हत्या नया नोहरा इलाके में रहने वाले जसवंत और उनकी पत्नी मूर्ति के बीच आज दोपहर झगड़ा हुआ था। घर में पति-पत्नी और 10 साल का बेटा लविश ही थे। हॉस्पिटल में भर्ती बच्चे की मां मूर्ति ने बताया- मेरा पति मुझे आए दिन मारता है। रोज झगड़ा करता है। धमकी देता है कि वह हम दोनों को मार देगा। मूर्ति ने कहा- मैं दोपहर में रसोई में खाना बना रही थी। इतने में वह आया और आकर मेरे साथ मारपीट करने लग गया। चाकू लिया और मुझे नीचे गिराकर मारने लगा। शोर सुनकर बेटा लविश बचाने आया तो उसे पकड़कर चाकू मार दिया। इतने में मैंने अपनी मां और भाई को कॉल किया और घटना के बारे में बताया। इसके बाद घरवाले मौके पर पहुंचे और हमें हॉस्पिटल पहुंचाया। 'मेरा बेटा मुझे दिखा दो...' एमबीएस हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में मूर्ति को लाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस जब उनका बयान ले रही थी। साइड में सीपीआर रूम में बेटे को बचाने की कोशिश हो रही थी। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। उसकी पीठ पर चाकू से वार लगा था। गर्दन पर भी चोट थी। इस दौरान मां बार-बार अपने बेटे के बारे में पूछती रही। उसे बेटे की मौत के बारे में नहीं बताया गया। रिश्तेदार किसी तरह बहला रहे हैं, लेकिन मां का दिल नहीं मान रहा। लविश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। आरोपी जसवंत के माता-पिता अजमेर में रहते हैं। जसवंत भी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। पांच दिन पहले करवाया था पाबंद मूर्ति के भाई महेंद्र ने बताया कि करीब डेढ़ बजे मुझे पता लगा था। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे थे। झगडे़ का कारण भी नहीं पता। उन्होंने बताया- जसवंत नशे का आदी है। पहले वह शराब पीने का आदी था। बाद में भांग-गांजा भी पीने लगा था। नशा करने के बाद वह मेरी बहन और भांजे के साथ मारपीट करता था। पांच दिन पहले भी उसने बहन को मारा था, जिसके बाद बोरखेड़ा थाने में शिकायत दी थी। पुलिस ने जसवंत को पकड़कर शांति भंग में पाबंद करवाया था। एक दिन बाद ही वह छूट गया था। घर आकर फिर से झगड़ा करने लगा था। भाई ने बताया- वह नशे का इतना आदी हो गया कि कुछ भी बोलता रहता था। बिना बात झगड़ा करता था। शक भी करता था। जसवंत कोई काम नहीं करता। परिवार की जमीन है। उसके मुनाफे से ही परिवार का खर्च चल रहा था। मां को फोन पर बोला था- पति झगड़ा कर रहा मूर्ति की मां पप्पू बाई ने बताया कि वारदात से पहले बेटी का फोन आया था और बताया था कि पति झगड़ा कर रहा है। थोड़ी देर बाद वापस फोन कर चाकू से वार करने की बात बताई। पुलिस ने लिया मां का बयान बोरखेड़ा थाने की SI ज्योति ने बताया कि हॉस्पिटल से चाकूबाजी की सूचना मिलने पर वहां पहुंचे। बच्चे की मां का बयान लिया गया है। आरोपी ने खुद पर भी वार किया। उसका भी इलाज चल रहा है। कार्रवाई जारी है।

(image/gif)

सीकर से खंडेला ​​​​​​​जा रही रोडवेज ट्रक में घुसी:पलसाना में एनएच-52 पर हुआ हादसा, 6 सवारियां घायल 9 May 2024, 9:10 am

सीकर में पलसाना के पास एनएच-52 पर ट्रक और राजस्थान रोडवेज की बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में रोडवेज बस में सवार करीब आधा दर्जन सवारियों को हल्की चोट आई। एक यात्री गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना पर रानोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने बस में सवार घायलों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए पलसाना हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से प्राथिमक इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। ट्रक ड्राइवर ने अचानक लगाया ब्रेक जानकारी अनुसार राजस्थान रोडवेज की बस सीकर डिपो से खंडेला की ओर जा रही थी। इस दौरान पलसाना के अखेपूरा टोल नाके के पास आगे चल रहे एक ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही रोडवेज की बस ट्रक में जा घुसी। रोडवेज बस के ट्रक से टकराने से बस में बैठी करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। घटना के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

(image/gif)

अबोहर नहर में व्यक्ति का शव मिला:काले-क्रीम रंग की लोवर-शर्ट पहनी थी; पहचान नहीं हो सकी, पुलिस ने मॉर्च्युरी में रखवाया 9 May 2024, 9:07 am

अबोहर के गांव जंडवाला हनुमंता के निकट से गुजरती नहर की झाल में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जिसकी सूचना नर सेवा व नारायण सेवा के सदस्य मौके पर पहुंचें और पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला। इधर पुलिस ने मृतक के शव को पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार नर सेवा नारायण सेवा समिति प्रधान राजू चराया को गांव वासियों ने सूचना दी कि गांव के निकट से गुजरती मलूका माइनर में एक व्यक्ति को शव अटका हुआ है। जिस पर समिति के सदस्य बिट्टू नरूला व सोनू ग्रोवर मौके और कल्लरखेड़ा चौकी पुलिस को सूचना दी जिस पर एएसआई सर्बजीत सिंह अपनी टीम सहित पहुंचे। जिनकी मौजूदगी में शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी समिति सदस्यों ने बताया कि मृतक की आयु करीब 40 साल है और उसने नीले या काले रंग का लोअर व क्रीम रंग की टी शर्ट पहनी हुई है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को 72 घंटों के लिए पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। इधर नर सेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी परिवार का मेंबर घर से लापता है तो वह पुलिस व संस्था से संपर्क करें

(image/jpeg)

कैथल में किसान से 90 हजार की ठगी:रिश्तेदार बनकर किया फोन, अस्पताल में भर्ती होना बताया, स्कैनर के जरिए निकाले रुपए 9 May 2024, 9:05 am

हरियाणा के कैथल में एक किसान से रि​श्तेदार बनकर 90 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने किसान को अपना रिश्तेदार बताकर अस्पताल में दाखिल होने का हवाला दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाना में दी ​शिकायत में टीक गांव निवासी गुरविंद्र ने बताया कि वह किसान है। उसका पंजाब एवं सिंध बैंक शाखा कैथल में खाता है। उसके पाास 18 अप्रैल 2024 को शाम चार बजे के करीब एक फोन आया। फोन करने वाले ने उसे बोला कि वह उसका रिश्तेदार राजेश बोल रहा है। कहा कि बीमार है और अस्पताल में दा​खिल है। फोन करने वाले व्यक्ति ने बोला कि आपके खाते में 20 हजार रुपए भेजेगा। यह रुपए आप मेरे दोस्त के स्कैनर पर भेज देना। फिर एक 10 हजार रुपए मैसेज उसके वाट्सएप नंबर भेज दिया, फिर उस व्यक्ति ने उसे एक स्कैनर भेजा, जिस पर अजय लिखा हुआ था। उस स्कैनर पर उसने 10 हजार रुपए भेज दिए। जिसके बाद आरोपी ने गुरविंद्र को इसी स्कैनर पर 10 हजार रुपए और भेजने का कहा, उसे यह भी भेज दिए। इस प्रकार से अलग-अलग समय में उसने 90 हजार रुपए की रा​शि खाते में जमा करवा ली। बाद में उसे पता लगा कि किसी ने उसके साथ धोखाधड़ी कर यह रुपए ठगे हैं। साइबर थाना के ASI जसबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में एक अज्ञात के ​खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है।

(image/jpeg)

डॉक्टर पत्नी को दो लड़कों के साथ पति ने पकड़ा:होटल के रूम में आपत्तिजनक हालत में देखकर जमकर पीटा, 1 साल से अलग रह रहे 9 May 2024, 9:04 am

कासगंज में एक पति ने अपनी डॉक्टर पत्नी को होटल में दो लड़कों के साथ पकड़ लिया। आपत्तिजनक स्थिति में मिलने के बाद पति ने पत्नी और दोनों लड़कों की जमकर धुनाई की। साथ में परिवारवालों ने भी दोनों को खूब पीटा। पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ और दोनों लड़कों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई है। ये मामला कासगंज के कोतवाली पटियाली क्षेत्र के एक होटल का है। पति ने बुधवार देर रात पत्नी को दो लड़कों के साथ पकड़ा है। दोनों लड़के गाजियाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं पति ने पत्नी पर शराब पीने और सेक्स रैकेट में शामिल होने जैसे आरोप लगाए हैं। पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर थप्पड़ मारता है पति इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है, महिला दो लड़कों के साथ होटल के कमरे के बाथरूम में दिखाई पड़ रही है। वहीं पर उसका पति अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पहुंच जाता है। वो अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर नाराज हो जाता है। वो तीनों को मारने लगता है। पहले पत्नी को थप्पड़ मारता है। फिर लड़कों को घूसें मारता है। उसके बाद परिवार के लोग भी दोनों लड़कों को मारने लगते हैं। महिला का पति अपनी पत्नी को मारते हुए गाली गलौज भी करता है। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को शांत कराती है। उसके बाद सभी थाने चले जाते हैं। पति बोला- पत्नी के कई लड़कों से अवैध संबंध बता दें, होटल में पकड़ी गई महिला डॉक्टर कासगंज के पटियाली क्षेत्र के एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है। महिला के पति के मुताबिक उसकी शादी साल 2013 में हुई थी। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के युवकों के साथ अवैध संबंध थे। पत्नी समझाने और ससुराल में ​शिकायत करने पर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। दोनों पति-पत्नी करीब एक साल से अलग-अलग रह रहे हैं। बुधवार की रात में महिला का पति और उसके परिजन किसी की सूचना पर होटल पहुंचे। उन लोगों ने महिला को गलत अवस्था में पकड़ लिया। इसके बाद तीनों की पिटाई की गई। पति ने पत्नी के ​खिलाफ थाना पटियाली में तहरीर दी है। मामले में पुलिस का कहना है, हमें पूरे मामले की जानकारी है। हम लोग तहरीर के आधार पर कार्रवाई करेंगे। पति की तहरीर पर एक्शन लिया जाएगा.. मामले में पटियाली थाने के इंस्पेक्टर ने बताया की जो दोनों लड़के महिला के साथ मिले थे, उनके खिलाफ शान्तिभंग के तहत 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है। पति पत्नी का मामला है, जो कोर्ट में भी चल रहा है। मामले में जांच की जा रही है। पति की तहरीर पर एक्शन लिया जाएगा।

(image/gif)

रोहतक में पिटाई कर अधेड़ की हत्या:घर में घुसकर बदमाशों ने बोला हमला, बेटे को भी किया अधमरा, मुखबरी करने का शक 9 May 2024, 9:01 am

हरियाणा के रोहतक में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उसके बेटे के साथ भी मारपीट की गई। दोनों को अधमरी हालत में छोड़कर बदमाश फरार हो गए। गंभीर हालत में परिजन घायल बाप बेटे को तुरंत पीजीआई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा उपचाराधीन है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। देर रात घुसे घर में जानकारी देते हुए धर्मेंद्र ने बताया कि वह शहर के गढ़ी मोहल्ला का रहने वाला है। उसका भाई विजेंद्र (50) एमडीयू में सफाई कर्मचारी था। बीती रात को विजेंद्र अपने घर पर सो रहा था। रात करीब डेढ बजे घर में छोटू नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ घर में घुस गया। यहां उन्होंने विजेंद्र और उसके बेटे अक्षय को खूब पीटा। वारदात के दौरान बदमाश बार-बार कह रहे थे कि वह उसकी पुलिस को मुखबरी करता है। दोनों को अधमरा करने के बाद बदमाश घर से फरार हो गए। दोनों को तुरंत पीजीआई ले जाया गया। जहां विजेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

(image/jpeg)

मुजफ्फरपुर में धंसी सड़क...सिविल कोर्ट के जज की गाड़ी फंसी:पहली बारिश में स्मार्ट सिटी की खुली पोल, कई इलाकों में जल-जमाव 9 May 2024, 9:00 am

मुजफ्फरपुर में भीषण गर्मी के बाद गुरुवार की सुबह से बारिश हुई। जिससे जिलावासी को गर्मी से राहत मिली है। पहली ही बारिश से स्मार्ट सिटी के चल रहे अधूरे काम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शहर के कई इलाकों में जल जमाव हो गया। वहीं सिविल कोर्ट परिसर में स्मार्ट सिटी के तहत सीवरेज का काम हुआ था। लेकिन आज की बारिश में सड़क धंस गई। इसकी वजह से सिविल कोर्ट के जज की गाड़ी फंस गई। लोगों और वकीलों की मदद से गाड़ी निकाली गई। इसी जगह पर कई गाड़ियां और फंस गई। वकील छोटे ने बताया कि सिविल कोर्ट के पास जो सीवरेज सिस्टम बना है वह बारिश के पानी में धंस गया। इस दौरान कई लोग इस सड़क से गुजरते हैं। इसमें दर्जनों लोगों की गाड़ी इस गड्ढे में फंस रही है। इस क्रम में जज साहब की गाड़ी भी फंस गई।

(image/jpeg)

बालोद की हर्षवती को 12वीं में टॉप 5 में जगह:सिविल सर्विसेस में बनाना है करियर, पिता बोले- मेहनत का परिणाम बेटी को मिला 9 May 2024, 8:57 am

बालोद जिले के झलमला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली हर्षवती साहू ने 12वीं के नतीजे में 96 प्रतिशत अंक के साथ टॉप 10 में जगह बनाई है। हर्षवती साहू आर्ट्स की स्टूडेंट हैं और वो आगे शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती है। हर्षवती ने बताया कि हम मेहनत करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है बिना मेहनत के सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती है। हर्षवती की इस कामयाबी से विद्यालय और परिजन काफी खुश हैं। झलमला विद्यालय ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है। हर्षवती के पिता किरण साहू ने बताया कि वे कृषि मजदूरी का काम करते हैं। रोजी मजदूरी कर जो मेहनत किया बेटी ने उसका परिणाम लाया है। आज मेरे सारे मेहनत का प्रतिफल मिला है। सिविल सेवा में जाने को तैयारी हर्षवती सिविल सर्विसेज में जाने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी वह बेहतर करना चाहती है। वह अपने भविष्य के लिए दो ऑप्शन लेकर रखी हुई है, जिसमें पहला शिक्षा विभाग और दूसरा सिविल सर्विसेज शामिल हैं। किसान और मजदूर की बेटी होने के बाद इस मुकाम तक पहुंची उसका कहना है कि मैंने मेहनत किया और परिणाम मेरे सामने हैं। मेरे शिक्षकों ने भी मुझ पर विश्वास दिखाया था और मैं उनके विश्वास पर खरा उतर पाई हूं। आज मैं खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं कि एक किसान और मजदूर की बेटी होने के बाद मैं इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं। बता दें इससे पहले हर्षवती ने 10वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल किया था। 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में चार स्टूडेंट्स गौरतलब है कि गुरुवार 9 मई को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं। बालोद जिले में 10वीं की परीक्षा जिले से चार छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। इसमें राहुल गंजीर 98.17% के साथ चौथे नंबर पर, डॉली साहू 98.17% के साथ 5वें नंबर पर, पद्मिनी शांडिल्य 98% के साथ 8वें नंबर पर और जिज्ञासा 98% के साथ 9वें नंबर पर शामिल हैं।

(image/jpeg)

फतेहाबाद में मंडी पर ताला लगा धरने पर बैठे आढ़ती:गेहूं उठान न होने से बढ़ा रोष; रुकी है किसानों-व्यापारियों की पेमेंट 9 May 2024, 8:55 am

हरियाणा में बढ़ते पारे के बीच फतेहाबाद अनाजमंडी के व्यापारियों का पारा भी चढ़ने लगा है। कारण मंडी में गेहूं की लिफ्टिंग न होना और 100 करोड़ से अधिक भुगतान का रुका होना। शासन और प्रशासन के दरवाजे खट खटाने के बाद भी जब मसला हल नहीं हुआ तो आज मंडी के व्यापारियों ने मंडी में काम काज ठप कर मंडी के गेट बंद कर दिए और धरने पर बैठ गए। मंडी व्यापारियों और मजदूरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वे रोड़ पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे। मंडी के बाहर धरने पर बैठे व्यापारियों ने कहा कि गेहूं की खरीद जब से शुरू हुई तो तभी से ही स्लो लिफ्टिंग के कारण व्यापारी परेशान हो रहे हैं। आज भी मंडी के अंदर 6 लाख से अधिक बैग पड़े हुए हैं, मगर कोई भी एजेंसी इन्हें नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि गोदामों मे बैग रखने की जगह नहीं है, अनलोडिंग के लिए लेबर नहीं है। हालत यह हो गई है कि न तो लिफ्टिंग हो रही है और न ही भुगतान हो रहा है। व्यापारियों ने कहा कि फतेहाबाद मंडी का करीब 100 करोड़ से अधिक का भुगतान अटका पड़ा है। धरने पर बैठे व्यापारियों और मजदूरों ने साफ किया है कि अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो वे उनका धरना अनिश्चित काल तक जारी रहेगा।

(image/jpeg)

5 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन:अवैध कोचिंग सेंटर संचालकों को पाबंद करने व चुनिंदा स्टोर से सिलेबस खरीदने पर रोक समेत कई मांग 9 May 2024, 8:52 am

दौसा में संचालित मान्यता प्राप्त स्कूलों में छात्रों का डमी प्रवेश देकर अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर युवाओं में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर द्वारा भ्रामक प्रचार प्रसार करके युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिनके बारे में बीते सत्र में कई बार शिकायत करने के बावजूद शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दिए ज्ञापन में बताया है कि जांच के दायरे में आने वाली कोचिंग सेंटरों के संचालकों को स्कूल समय में कोचिंग क्लास संचालित नहीं करने के लिए नोटिस भेजकर पाबंद किया जाए। जिन भवनों में ये कोचिंग सेंटर संचालित हैं उनके भवन मालिकों को, डमी एडमिशन देने वाली मान्यता प्राप्त स्कूलों को पाबंद किया जाए। एनसीआरटी की जगह निजी प्रकाशकों की महंगी पुस्कतें चुनिंदा बुक स्टोर से लगाने वाले संस्था प्रधानों पर कार्यवाही के लिए शिक्षा विभाग को पाबंद किया जाए। गत शिक्षा सत्र में विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ग्रीष्मावकाश के दौरान स्कूलों का संचालन किया गया। ऐसे में इस बार ग्रीष्मावकाश के दौरान स्कूलों का संचालन नहीं हो। युवाओं ने बताया कि यदि 5 सूत्रीय मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो 20 तारीख बाद से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान राकेश सैनी, विजय मीना, अजय अवस्थी, आदित्य सैनी, राहुल, पवन सैनी, विजेंद्र मीणा, विकास मीणा, दीपेश शर्मा, कमलेश प्रजापति, गजेंद्र गंगवाल, कप्तान बैरवा, विजय सिंह भाटी आदि मौजूद रहे।

(image/jpeg)

बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर हमला...थानेदार का कान चबाया:वैशाली में वारंटी के पिता ने पुलिस वालों को घेरकर पीटा; 5 गिरफ्तार 9 May 2024, 8:51 am

वैशाली में बुधवार की रात वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। हमले में बदमाश के पिता ने कटहरा थाना अध्यक्ष सोनू कुमार का कान दांत से काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। कान को बुरी तरह से चबाया है जिससे हड्डियां भी दिख रही हैं। वहीं, कई पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई भी की गई है। मामला कटहरा थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव का है। बताया गया कि मथुरापुर गांव निवासी कन्हैया कुमार लूट मामले का फरार अभियुक्त है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कटहरा थाना और गोरौल थाना की पुलिस देर रात छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस बल अभियुक्त कन्हैया को गिरफ्तार कर घर से बाहर निकल ही रही थी कि उसके पिता रामप्रवेश सिंह पुलिस वालों पर टूट पड़ा। दांत से काटकर सोनू कुमार को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। कई पुलिसवालों की पिटाई गोरौल थाने के चौकीदार राम सेवक राय, कौशल कुमार राय की जमकर पिटाई करते हुए अभियुक्त कन्हैया को छुड़ा लिया। साथ ही सैकड़ों ग्रामीण भी रात में जुट गए और उसके साथ मिलकर मारपीट करने लगे। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस बल ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के कुछ ही घंटे बाद गोरौल थाना की पुलिस मथुरापुर गांव पहुंची। आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है। 5 को गिरफ्तार कर भेजा जेल वैशाली एसपी हर किशोर राय ने बताया कि लूट मामले में शामिल आरोपी को कटहरा थाना अध्यक्ष पकड़ने गए थे। तभी अभियुक्त के पिता ने उनके कान चबा लिए। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

(image/gif)

स्कूलों के समय में बदलाव:भीषण गर्मी के कारण लिया फैसला, कलेक्टर ने दिया आदेश 9 May 2024, 8:50 am

चित्तौड़गढ़ में भीषण गर्मी के कारण जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। खास कर राजस्थान में हीटवेब के कारण हालात बुरे होने शुरू हो गए हैं। चित्तौड़गढ़ जिले में पारा 42 के पार होने लगा है। भीषण गर्मी के कारण दोपहर में सड़कें सूनी हो जा रही है। ऐसे में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने जिले में स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आदेश दिया है। कलेक्टर ने क्लास 8 तक के बच्चों के लिए सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक किए जाने का आदेश दिया है। बुधवार को तापमान 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। इसके बाद कलेक्टर ने आदेश जारी किया। इसमें भीषण गर्मी और लू के प्रभाव को देखते हुए राजकीय और गैर राजकीय स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए टाइम चेंज कर दिया गया है। अब बच्चों को स्कूल में सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक ही रहना होगा। फिर से बदलेगा मौसम मौसम विभाग ने 9 से 12 मई के बीच चित्तौड़गढ़ में धूल भरी आंधी, आकाशीय बिजली, तूफान आने का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को भी तेज गर्मी का असर रहा है। जबकि 10 मई से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने जा रहा है। इसके बाद चित्तौड़गढ़ में मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है।

(image/jpeg)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने महाकाल के दर्शन किए:वीडी शर्मा ने कहा- कांग्रेस को इस चुनाव में बयानों का जवाब मिलेगा 9 May 2024, 8:44 am

श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने दर्शन किए। सैम प्रित्रौदा के बयान को लेकर कहा कि उन्होंने देश की सम्प्रभुता पर गहरी चोट की है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना तो जरूरी है ही, लेकिन कांग्रेस और कांग्रेस के तथाकथित वो नेता, जो देश के अंदर घुमकर लगातार झूठ बोल रहे हैं, ये कांग्रेस के चरित्र को उजागर करता है। इस चुनाव में देश की जनता सैम पित्रौदा, कांग्रेस और राहुल गांधी को गहराई के साथ जवाब देने वाली है। इस चुनाव में कांग्रेस को ऐसे बयानों का जवाब मिलेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने महाकाल मंदिर में गर्भगृह के बाहर से दर्शन पूजन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। वे मंदिर परिसर में चल रहे सोम यज्ञ में भी पहुंचे। बाद में श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में दर्शन के बाद कलेवा बंधवाया। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा वापस लौटने के दौरान कुछ देर के लिए श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा पहुंचे। यहां पर महंत विनित गिरि महाराज से चर्चा के बाद जीवाजी गंज क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उज्जैन निगम अध्यक्ष कलावती यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(image/jpeg)

युवक को गोली मारी, पैर में चाकू से 8 वार:पुरानी रंजिश के चलते बदमाश और उसके साथियों ने किया हमला, घायल 9 May 2024, 8:44 am

उज्जैन के मोहन नगर में गुरुवार दोपहर को कुछ बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक के हाथ तोड़ दिए और पैर पर आठ बार चाकू से वार किए। बदमाशों ने उस पर गोली भी चलाई है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया। पीलियाखाल निवासी रोहित प्रजापति मोहननगर में डंपर सुधरवाने गया था। इसी दौरान चिंगू बुंदेला, चिंगारी और उसके साथी वहां पहुंचे और रोहित पर हमला कर दिया। सुचना मिलने पर रोहित को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उसने बताया कि डंपर सुधरवाने के दौरान चिंगु ने साथियों के साथ हमला किया। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से रंजिश है। करीब डेढ़ साल पहले रोहित ने बुंदेला पर हमला किया था। बुंदेला के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसे जिला बदर कर दिया था। हाल ही में सजा पूरी कर आया और बदला लेने के लिए उसने हमला कर दिया। मामले में बुंदेला और उसके साथियों के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज कर दिया है।

(image/jpeg)

फरीदकोट से खनौरी बॉर्डर आ रही महिला की मौत:ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंसी; पहली बार किसानों के धरने में आई थी 9 May 2024, 8:42 am

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर चल रहे धरने में शामिल होने आई एक महिला की ट्रेन के पायदान व प्लेटफार्म के बीच में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक महिला के शव का नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला फरीदकोट के गांव कलेर निवासी 61 वर्षीय सुखमिंद्र कौर अपने देवर दर्शन सिंह व उसकी गांव की एक वृद्ध महिला सिमरनजीत कौर के साथ बुधवार शाम को भठिंडा-हिसार पैसेंजर ट्रेन में आ रही थी। उनको खनौरी बार्डर पर जाने के लिए नरवाना रेलवे स्टेशन पर उतरना था, लेकिन वह गलती से धरौदी के रेलवे स्टेशन पर उतरने लगी। दोबारा चढ़ने के प्रयास में गिरी जब उनको बताया कि यह नरवाना नहीं, धरौदी रेलवे स्टेशन है। इसी बीच जब वह चढ़ने लगी तो ट्रेन के पायदान व प्लेटफार्म के बीच में वह आ गई और उसके शरीर का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह घायल हो गया। उसको बचाने के प्रयास में सिमरनजीत कौर भी घायल हो गई। सुखमिंद्र कौर को गंभीर रूप से घायल होने पर नागरिक अस्पताल ले जा रहा था, तो बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं सिमरनजीत कौर का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। रेलवे पुलिस चौकी नरवाना की एएसआइ सीमा पांचाल ने बताया कि सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से धरौदी रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई। वे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पहली बार धरने पर आ रही थी मृतका सुखमिंद्र कौर के देवर दर्शन सिंह ने बताया कि खनौरी बार्डर पर धरने पर आने के लिए पंजाब के अलग-अलग जिलों की ड्यूटी लगती है। वह आठ दिन बाद वापस आ रहा था तो उसकी भाभी सुखमिंद्र कौर के साथ गांव की सिमरनजीत कौर आ रही थी। गलती से धरौदी स्टेशन पर उतरने पर यह हादसा हो गया। मृतका के 3 बेटी व एक बेटा है। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी से चल रहे धरने पर यह 26वीं मौत है।

(image/jpeg)

फरीदकोट से खनौरी बॉर्डर आ रही महिला की मौत:ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंसी; पहली बार किसानों के धरने में आई थी 9 May 2024, 8:42 am

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर चल रहे धरने में शामिल होने आई एक महिला की ट्रेन के पायदान व प्लेटफार्म के बीच में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक महिला के शव का नागरिक अस्पताल के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला फरीदकोट के गांव कलेर निवासी 61 वर्षीय सुखमिंद्र कौर अपने देवर दर्शन सिंह व उसकी गांव की एक वृद्ध महिला सिमरनजीत कौर के साथ बुधवार शाम को भठिंडा-हिसार पैसेंजर ट्रेन में आ रही थी। उनको खनौरी बार्डर पर जाने के लिए नरवाना रेलवे स्टेशन पर उतरना था, लेकिन वह गलती से धरौदी के रेलवे स्टेशन पर उतरने लगी। दोबारा चढ़ने के प्रयास में गिरी जब उनको बताया कि यह नरवाना नहीं, धरौदी रेलवे स्टेशन है। इसी बीच जब वह चढ़ने लगी तो ट्रेन के पायदान व प्लेटफार्म के बीच में वह आ गई और उसके शरीर का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह घायल हो गया। उसको बचाने के प्रयास में सिमरनजीत कौर भी घायल हो गई। सुखमिंद्र कौर को गंभीर रूप से घायल होने पर नागरिक अस्पताल ले जा रहा था, तो बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं सिमरनजीत कौर का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। रेलवे पुलिस चौकी नरवाना की एएसआइ सीमा पांचाल ने बताया कि सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से धरौदी रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई। वे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पहली बार धरने पर आ रही थी मृतका सुखमिंद्र कौर के देवर दर्शन सिंह ने बताया कि खनौरी बार्डर पर धरने पर आने के लिए पंजाब के अलग-अलग जिलों की ड्यूटी लगती है। वह आठ दिन बाद वापस आ रहा था तो उसकी भाभी सुखमिंद्र कौर के साथ गांव की सिमरनजीत कौर आ रही थी। गलती से धरौदी स्टेशन पर उतरने पर यह हादसा हो गया। मृतका के 3 बेटी व एक बेटा है। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी से चल रहे धरने पर यह 26वीं मौत है।

(image/jpeg)

बोकारो में मौसम को लेकर अलर्ट:येलो अलर्ट जारी, गर्जन के साथ हल्के या मध्यम दर्जे की वर्षा संभावित 9 May 2024, 8:41 am

बोकारो जिला में गुरुवार 9 मई के लिए मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। अर्थात गर्जन के साथ हल्के या मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है। तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बहेगी। गर्जन के समय लोगों को पेड़ के नीचे या बिजली के खंभा के नजदीक नहीं रहने की सलाह दी गई है। वर्तमान में हवा 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बह रही है। ह्यूमिडिटी 91% है। सूर्योदय सुबह 5:07 में हुआ है जबकि सूर्यास्त शाम को 6:18 में होना है। एयर क्वालिटी इंडक्शन 166 है। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना बताई गई है। मौसम को लेकर अलर्ट जारी वहीं शुक्रवार 10 मई को भी मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बह सकती है। गर्जन के साथ कहीं-कहीं वज्रपात होने की भी संभावना है। न्यूनतम तापमान 22 डिग्री एवं अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 11 मई शनिवार को भी यलो अलर्ट जारी रहेगा। बारिश एवं बज्रपात की संभावना बनी रहेगी। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री एवं अधिकतम 35 डिग्री रहने की संभावना है। 12 मई रविवार को भी मौसम में बारिश की संभावना रहेगी। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री रहने की संभावना है। जबकि 13 मई सोमवार को तथा 14 मई मंगलवार को मौसम साफ व शुष्क रहने की संभावना बताई जा रही है।

(image/jpeg)

बोकारो के चपरी ढ़लान में फिर हादसा:ड्राइवर को आई झपकी, बिजली के पोल को तोड़ते हुए पलटा, ड्राइवर-खलासी को लगी चोट 9 May 2024, 8:39 am

फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग के बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत चपरी ढलान में एक ट्रेलर आरजे 19 जीएफ 1509 अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में ट्रेलर चालक राजस्थान निवासी आजु खान और उप चालक शौकत खान को चोट आई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार टेलर गुजरात मोरबी से टाइल्स लोड कर फुसरो आ रहा था। इस दौरान चपरी ढलान में चालक को झपकी आ जाने के कारण टेलर सड़क किनारे स्थित पोल को तोड़ते हुए झाड़ियों में जा घुसा। यह घटना अमलो पीओ कार्यालय के पीछे हुई है। अगर यह हादसा पीओ कार्यालय के सामने हुई होती तो जान माल का भी नुकसान हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया।

(image/jpeg)

अनंत सिंह बोले- मैं ना लालू के साथ ना नीतीश:ललन सिंह को मेरी जरूरत नहीं, उनके पास बहुत वोट हैं; कोर्ट ने मुझे बाहर निकाला है 9 May 2024, 8:38 am

मोकामा से पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह ने कहा कि मैं ना लालू के साथ हूं और ना नीतीश के साथ। ललन सिंह को भी मेरी जरूरत नहीं है। उनके पास बहुत वोट हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे किसी ने बाहर नहीं निकाला है। मुझे कोर्ट से पैरोल मिली है। कोर्ट ने ही बाहर निकाला है। अनंत कुमार सिंह ने आगे कहा कि मैं 5 बार विधायक रहा हूं। जनता से तो मुझे मतलब है। जिसने मुझे जितवाया है उनसे तो मैं मिलने जाऊंगा ही। जो मुझसे हो सकता है मैं उनके लिए करता रहता हूं। आगे भी करता रहूंगा। बाहुबली कहे जाने पर कहा कि ये नाम तो मीडिया वालों ने दिया है। बता दें कि अनंत कुमार सिंह AK-47 रखने के केस में पटना की बेऊर जेल में बंद थे। जमीन बंटवारे लिए वे 15 दिन की पैरोल पर रविवार 5 मई को जेल से बाहर आए हैं। हालांकि, जेल से बाहर निकलने के बाद उनका एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि ललन सिंह 5 लाख वोट से जीतेंगे। जमीन बंटवारे को लेकर मिली पैरोल पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने कोर्ट से पैरोल मांगी थी। 5 साल में पहली बार उन्हें पैरोल मिली है। अनंत सिंह के बाहर आने के दौरान जेल के बाहर और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में मोकामा से विधायक हैं और फिलहाल एनडीए के साथ हैं। मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को वोटिंग होनी है। पूर्व विधायक अनंत सिंह के बाहर निकलने के बाद क्षेत्र में चहल-पहल भी तेज हो गई है। 5 बार विधायक रह चुके हैं अनंत सिंह अनंत सिंह मोकामा 5 बार विधायक रह चुके हैं। उन्हें छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है। 2005 में विधानसभा चुनाव से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। अनंत सिंह किसी जमाने में सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी थे। लेकिन बाद में संबंधों में खटास आ गई। अब जदयू से दुबारा संबंध ठीक हो गया है। यही वजह है कि उनकी पत्नी नीलम देवी ने राजद कोटे से मोकामा से विधायक है, जो हाल में जदयू के साथ आ गई है। अनंत सिंह वोटर्स को धमका रहेः अशोक महतो अनंत सिंह के जेल से बाहर आने के बाद राजद प्रत्याशी अनीता महतो के पति अशोक महतो का बयान सामने आया था। उन्होंने अनंत सिंह पर जमकर हमला बोला। धमकी भरे लहजे में कहा था कि हम शेर हैं। पिंजरे में नहीं रह सकते। हम फौलाद हैं। अगर कुछ हुआ तो आग लगा देंगे। कुछ करके तो देखें। मेरे सामने अनंत सिंह की औकात नहीं है। अशोक महतो कभी पैक नहीं हुआ था और न कभी पैक होगा। वह जनता के लिए काम करता रहेगा। वो जनता के सेवक है। आगे अशोक महतो ने कहा कि अनंत सिंह पैरोल पर बाहर आकर वोटरों को धमका रहे हैं। हमारे साथ चलने वाले मुखिया और जिला परिषद को फोन कर धमकी दे रहे हैं। जनता हमारे साथ है। वे लोग हार के डर से बौखला रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें। मुंगेर में ललन सिंह के सामने बाहुबली अशोक सिंह की पत्नी अनीता सिंह मुंगेर का लोकसभा चुनाव इस बार दिलचस्प होनेवाला है। एनडीए की ओर से यह सीट जदयू के खाते में है। यहां से जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह उम्मीदवार हैं। वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन की ओर से राजद ने कुख्यात अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को टिकट दिया है। वह लखीसराय जिले के बंशीपुर गांव की रहने वाली हैं। इसे भी देखिए.. अनंत को पैरोल...ललन सिंह को फायदा या नुकसान:मुंगेर में वोटिंग से पहले खेल, पिछड़ों-अतिपिछड़ों की गोलबंदी अशोक महतो के पक्ष में होने के आसार मुंगेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र हॉट सीट बनी हुई है। यहां से जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह चुनावी मैदान में हैं। इनके खिलाफ लालू प्रसाद ने बड़ा दांव खेलते हुए चर्चित अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को टिकट दिया है। वह भी खरमास के समय शादी करने पर। दिलचस्प यह कि अब मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

(image/gif)

चायवाले को चाकू मारने वाले के दोनों पैर टूटे:पुलिस बोली- भागते वक्त गिरा; अब अपने किए पर पछता रहा है 9 May 2024, 8:36 am

डीग जिले के सीकरी थाना इलाके में गुरुवार 7 मई को एक चायवाले पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी अब अपने किए पर पछता रहा है। एक वीडियो सामने आया है। आरोपी को दो पुलिसकर्मी पकड़कर लेकर जा रहे हैं। अब आरोपी की यह हालत है कि वह बिना सहारे के चल भी नहीं सकता। आरोपी ने चायवाले की गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। सीकरी कस्बे के रहने वाले राजेश की सरकारी अस्पताल के बाहर चाय की दुकान है। उसने पर्चा बयान में बताया था कि 7 मई शाम 6 बजे अल्ली नाम का युवक दुकान पर आया और बेवजह गाली गलौज करने लगा। इस दौरान दुकान पर राजेश के पिता और भाई थे। उन्होंने अल्ली को समझकर वहां से भेज दिया। जाते-जाते वह राजेश को जान से मारने की धमकी देकर गया। 7 मई की रात करीब 11 बजे फिर से अल्ली दुकान पर आया। उसके हाथ में एक चाकू था। आते ही उसने राजेश के गले पर चाकू से वार कर दिया। राजेश के गले से खून निकलने लगा। राजेश के परिजन उसे सीकरी अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे अलवर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने राजेश के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया। गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अल्ली सीकरी कस्बे के डाबक रोड़ पर खड़ा है। वह फरार होने की फिराक में है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो अल्ली पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का काफी पीछा किया। इस दौरान अल्ली गिर गया और उसके दोनों पैरों में चोट आई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का इलाज करवाया। इनपुट- उमेश बंसल, सीकरी, डीग

(image/gif)

सवारी बस से हो रही थी पशु तस्करी:बिहार से ले जाया जा रहा था बंगाल, चोरदाहा चेकपोस्ट पर पुलिस ने पकड़ा, 25 पशु बरामद 9 May 2024, 8:31 am

चोरदाहा चेकपोस्ट से चौपारण पुलिस ने 25 गौ वंशीय पशुओं को बरामद किया है। यह बरामदगी बुधवार कर देर रात करीब दो बजे हुई है। सभी जानवरों को सवारी बस में लादकर बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था। पशु तस्करी की सूचना चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह को मिली। इसके बाद उन्होंने टीम बना कर चोरदाहा चेकपोस्ट में जांच शुरू की। जहां जांच के दौरान ब्लू रंग के रॉकी नामक बस से पशुओं को बरामद किया गया। बस की सीटें खोल बनाई थी जगह पुलिस ने जब बस की जांच की तो आंखें खुली की खुली रह गई। तस्करों ने बस की सभी सीटें खोल रखी थी। इसके बाद इसके भीतर सभी 25 जानवरों को बेतरतीब तरीके से भर रखा था। जांच करने पर पता चला कि पशुओं का पैर एवं मूंह बांधकर रखा गया था। पशुओं को बस के अंदर जबरन ठूंस-ठूंस कर रखा गया था। जानवरों को क्रूरतापूर्वक बांधने के कारण उनके गर्दन एवं नाक से खून बह रहा था। जांच के क्रम में एक पशु मृत पाया गया। बस में लगा रखे थे गलत नंबर पशु तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए कई तरकीब भी अपना रखे थे। मौके पर बस की तलाशी लेने पर पाया गया कि बस का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 02 एपी 4852 है। जिसके ऊपर से स्टीकर के माध्यम से फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर चिपकाया गया है। जिसे उखाड़कर जांच करने पर अंदर में एक अन्य रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 02 एम 6786 अंकित पाया। साथ ही बस के अंदर से भी 18 फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर का स्टीकर बरामद हुआ। जिसके बाद बस को पशु समेत जप्त कर थाना लाया गया। चौपारण थाना काण्ड संख्या 159/24 के तहत मामला दर्ज किया गया। जंगल और अंधेरे का फायदा उठा भागा बस चालक जांच दल में शामिल थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, निलेश कुमार रंजन और चौपारण थाने की टीम जब चेकपोस्ट में जांच कर रही थी तभी बिहार की ओर से एक ब्लू रंग की बस आता दिखाई दिया। जिसके चालक को रूकने का इशारा किया गया पर वह बस को और तेजी से चलाते हुए चोरदाहा चेकपोस्ट में लगा बैरीकेटिंग को तोड़ते हुए चौपारण की ओर भागने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तब चालक घाटी के पास बस को खड़ी कर जंगल और अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला।

(image/jpeg)

बाल विवाह में बैंड बजाया, खाना बनाया तो होगी कार्रवाई:आखातीज को लेकर प्रशासन सख्त, कार्ड छापे तो भी लीगल कार्रवाई 9 May 2024, 8:30 am

आखातीज (अक्षय तृतीया) पर संभावित बाल विवाह की घटनाओं को रोकने के लिए नागौर जिला प्रशासन अलर्ट है। आखातीज पर शादियों के अबूझ मुहूर्त पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह रोकथाम के लिए प्रशासन मुस्तैद है। कल अक्षय तृतीया पर जिला के सभी उपखंड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी अलर्ट रहेंगे। बाल विवाह रोकथाम के लिए बाल विवाह आयोजकों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर के आदेशानुसार समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंच को उनके क्षेत्र में बाल-विवाह के विरूद्ध समुचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है। किसी ग्राम पंचायत के क्षेत्राधिकार में बाल विवाह से संबंधित कोई भी प्रकरण संज्ञान में आता है, तो उस क्षेत्र के सरपंच या वार्डपंच के खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत जिम्मेदार मानते हुए नियमानुसार लीगल कार्रवाई की जाएगी। जिला बाल संरक्षण इकाई व बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामदयाल मांजू ने बताया कि एक्ट के नियमानुसार बाल विवाह में शामिल होने वाले हलवाई, बैंडबाजा, पंडित, बाराती, टेंट वाले, ट्रांसपोर्टर अगर बाल विवाह में सहयोग करेंगे या उनमें काम करेंगे तो उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने प्रिंटिंग प्रेस वालों को शादी का कार्ड छापने से पहले आयु का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लेने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही शादी के कार्ड में वर-वधू की जन्म तारीख प्रिंट करनी होगी। आखा तीज के अबूझ सावे के लिए जिला व उपखण्ड कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जो 24 घंटे चालू रहेंगे। कंट्रोल रूम का कॉन्टैक्ट नंबर सार्वजनिक जगहों पर चस्पा किए जा रहे हैं। बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 100, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 तथा इमरजेंसी हैल्प लाइन नंबर 112 आदि पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

(image/jpeg)

ट्रक से कुचलाए शव को कुत्तों ने नोचा,VIDEO:इंदौर में ओवरटेक करते समय पिछले पहिए में घुस गया था बाइक सवार 9 May 2024, 8:29 am

इंदौर में गुरुवार तड़के 4.45 बजे सड़क हादसा हो गया। ट्रक के पिछले पहिए में कुचलने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर गाड़ी सहित भाग निकला। दोपहर 12 बजे तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था। घटना जिले के देपालपुर में गुरुवार सुबह 4.45 बजे चमन चौराहे पर हुई। इधर, घटना से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं। इसमें हादसे के बाद सड़क पर पड़े शव के आसपास स्ट्रीट डॉग्स मंडराते और शव को नोचते नजर आ रहे हैं। जब लोगों ने यह देखा तो कुत्तों को भगाया, लेकिन शव ले जाने का इंतजाम नहीं था। इसमें देरी होने पर दोबारा कुत्ते आ गए। लोगों ने फिर उन्हें भगाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक यूं ही पड़ा रहा शव प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक के साथ-साथ एक ही दिशा में बढ़ते समय ओवरटेक करने के दौरान बाइक ने बैलेंस खोया। सड़क पर गिरते ही ट्रक के पिछले पहिए में बाइक सवार का सिर आ गया। इससे उसकी मौके पर मौत हुई। शव यहां काफी देर तक यूं ही पड़ा रहा। महू का रहने वाला था युवक देपालपुर टीआई रणजीत बघेल ने बताया हादसे में धर्मेंद्र पिता राधेश्याम सिसौदिया (23) की मौत हो गई। वह मूल रूप से महू के कमदपुर का रहने वाला था। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। परिजनों को सूचना देकर देपालपुर बुलवाया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। वह देपालपुर किस काम से आया था, अभी इसकी जानकारी निकाली जा रही है। ट्रक को ट्रेस कर लिया गया है। ये खबरें भी पढ़ें भास्कर एक्सक्लूसिव : एमपी में शाह की चेतावनी का कितना असर:11 में से 8 मंत्री टेस्ट में खरे नहीं उतरे; 19 विधायकों की सीट पर ज्यादा वोटिंग सेहतनामा- 60% भारतीयों में मैग्नीशियम की कमी:ये हमारी हार्टबीट चलाता है, लेकिन इस जादुई मिनरल को हम कितना कम जानते हैं सिर्फ एक मिनट में- डिस्काउंट पर मिलेगी प्रॉपर्टी और गाड़ियां:वेबसाइट से मिलेगी जानकारी, जानें कब कहां और कैसे करें खरीदी

(image/gif)

मोगा में बरनाला की महिला से ठगी:धोखाधड़ी कर बेची 24 लाख की जमीन; अभी तक  नहीं हुई गिरफ्तारी 9 May 2024, 8:25 am

मोगा के कस्बा बाघा पुराना के रहने वाले एक व्यक्ति ने बरनाला की रहने वाली महिला की 12 एकड़ 7 मरले जमीन को धोखाधड़ी कर बेच डाली। जमीन की कीमत करीब 24 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी रंजीत सिंह ने कहा के गुरप्रीत कौर जो कि बरनाला की रहने वाली हैं उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि सुलखन सिंह पुत्र गुरचरण सिंह जो कि बाघा पुराना में रहता है उसने मेरी जमीन 12 एकड़ 7 मरले धोखाधड़ी से आगे बेच दी। जिस की कीमत 24 लाख के करीब बनती थी। आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी वहीं जांच अधिकारी ने कहा के एस एस पी के निर्देशों तहत सुलखन सिंह के उपर थाना बाघा पुराना में ठगी का मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

(image/jpeg)

पानी की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़े ग्रामीण:सरपंच बोले- 7 साल से टंकी में नहीं हुई सप्लाई, टैंकर मंगवाने पड़ रहे 9 May 2024, 8:25 am

जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र के उत्तेसर में पानी की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीणों ने अब धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। पानी की मांग को लेकर ग्रामीण गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए। इनमें कई महिलाएं भी शामिल है। सभी पानी की सप्लाई सुचारु करने की मांग अड़े हुए हैं। उत्तेसर पंचायत के सरपंच श्रवण कुमार ने बताया की ग्राम पंचायत के क्षेत्राधिकार में तीन गांव आते हैं। यहां पेयजल के विकट समस्या है। उत्तेसर गांव में पानी के लिए जलाशय बना हुआ है लेकिन, यहां पर 7 साल से पेयजल नहीं भरा गया है। इसके चलते गर्मियों के समय पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। गांव में पानी की लाइन भी बिछी हुई है लेकिन वहां भी पर्याप्त सप्लाई नहीं की जा रही है 5000 घरों की आबादी वाले इस गांव में रहने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। सरकारी स्तर पर 5000 की आबादी पर महज एक ही टैंकर भेजा जा रहा है। तीनों गांव में सिर्फ एक टैंकर भेजा जा रहा है जो अपर्याप्त है। गांव में पानी की टंकी बने हुए 7 साल हो गए लेकिन अभी तक उसमें पानी नहीं भरा गया है। गर्मियों के इस मौसम में यहां रहने वाले लोगों के साथ ही पशु पक्षी भी परेशान हो रहे हैं।

(image/jpeg)

'अब यह धाकड़ परिवार की नहीं, समाज की लड़ाई है':बैरिकेडिंग पर चढ़े पूर्व MLA विवेक धाकड़ के पिता; बोले- बेटे की मौत की जिम्मेदार बहू 9 May 2024, 8:22 am

भीलवाड़ा से मांडलगढ़ से विधायक रहे विवेक धाकड़ की मौत के बाद परिवार आपसी विवाद में उलझा है। गुरुवार को धाकड़ के पिता कन्हैयालाल और बहन दीपशिक्षा ज्ञापन देने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां विवेक के पिता पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। धाकड़ परिवार ने कलेक्ट्रेट पर अपनी ताकत दिखाई। सुबह 11 बजे बड़ी संख्या में लोगों ने कलेक्ट्रेट की तरफ मूव किया। पुलिस को जिला कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की। लोगों ने कलेक्ट्रेट को घेर लिया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं। गुरुवार को मांडलगढ़, बिजोलिया और कोटा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मोदी ग्राउंड में जुटे। यहां से एक रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर 2 बजे तक विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी होती रही। कलेक्टर व एसपी से मुलाकात कर परिवार ने ज्ञापन दिया। धाकड़ के पिता और बहन समेत 5 लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। इस दौरान बहन दीपशिखा ने कहा- हम भीलवाड़ा एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन देने आए हैं। हमने एक महीने पहले भाई (दिवंगत पूर्व विधायक विवेक धाकड़) की पत्नी पद्मिनी और उसके सहयोगियों के खिलाफ 1 महीने पहले शिकायत दी थी। हम मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। पुलिस और प्रशासन जल्द अपराधी पद्मिनी व अन्य के खिलाफ कार्रवाई करे। विवेक धाकड़ के पिता कन्हैयालाल पर उनकी पोती अवनी ने मां-बेटी को पीटकर घर से निकालने के आरोप को लेकर दीपशिखा ने कहा- कोई भी दादा अपने परिवार को घर से नहीं निकालता। पद्मिनी और उनकी बहनों ने बदतमीजी की थी। पद्मिनी ने बेटी अवनी को हथियार बनाया। वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। यह दुखद है। भाई विवेक के जाने के बाद यह घर की लड़ाई नहीं रही है। यह समाज की लड़ाई हो गई है। घर की लड़ाई होती तो घर में रहती। पद्मिनी इसे सड़क पर ले आई हैं। उन्होंने कहा था कि धाकड़ समाज की औकात नहीं है। मेरे पिता का कोई मान-सम्मान नहीं है। वे मेरे भाई के निधन के लिए मेरे पिता को दोष दे रही हैं। ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे कन्हैयालाल धाकड़ ने कहा- पूरे मामले का पर्दाफाश होना चाहिए। अपराधियों (पद्मिनी और सहयोगियों) को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। कन्हैयालला ने कहा- मेरे बेटे ने हमेशा न्याय की लड़ाई लड़ी। मैं भी न्याय की लड़ाई लड़ रहा हूं । मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मेरे बेटे को न्याय मिलेगा। धाकड़ परिवार ने बताया कि विवेक धाकड़ की मौत 4 अप्रैल को हुई थी। एसपी राजन दुष्यंत को 25 अप्रैल को लिखित में शिकायत दी थी। 5 मई को मांडलगढ़ थाने में भी शिकायत दी। इसके बाद भी अब तक मामले में कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है। गुरुवार को नाराज धाकड़ समाज ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है। क्या लिखा धाकड़ परिवार ने ज्ञापन में विवेक धाकड़ को आत्महत्या के लिए मानसिक तथा अन्य प्रकार से लगातार प्रताड़ना दी गई। उन्हें मजबूर करने वाली दोषी उनकी पत्नी पद्मिनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सजा दी जाए। पद्मिनी तथा उनके परिजन किसी भी प्रकार की सामाजिक रीति रिवाज तथा पारिवारिक रस्मों में शामिल नहीं हुए। वे परिवारजन तथा अन्य रिश्तेदारों के कार्यक्रमों में रीति रिवाज के अनुसार होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेते थे। उन्होंने सामाजिक रीति रिवाज का उल्लंघन किया है। पद्मिनी व उसके सहयोगियों ने स्व. विवेक धाकड़ तथा उनके परिजनों की समाज की नजर में प्रतिष्ठा गिरने का काम किया है। विवेक धाकड़ के पिता कन्हैयालाल धाकड़ ने वर्ष 2010 में जिला परिषद के वार्ड नंबर 17 से जिला परिषद सदस्य का उम्मीदवार बनाकर पद्मिनी धाकड़ को चुनाव लड़वाया था। इस दौरान पद्मिनी अपने क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए नहीं गई थी, पूरी मेहनत जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ तथा विवेक धाकड़ ने की। उन्हें भारी मतों से चुनाव जितवाया और राजनीति में अपने साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का अवसर दिया। पद्मिनी ने सरकारी नौकरी करने की इच्छा व्यक्त की तो विवेक धाकड़ व कन्हैयालाल धाकड़ ने रीट की परीक्षा दिलवाई। पद्मिनी की सफलता में पूरा सहयोग किया। पद्मिनी की नीयत विवेक धाकड़ की पूरी संपत्ति और राजनीतिक विरासत पर खराब थी। वह हथियाना चाहती थी। उसने पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश की। वह पति विवेक धाकड़ को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। विवेक समाज में प्रतिष्ठा और बेटी की तरफ देखते हुए 16 साल तक प्रताड़ना झेलते रहे। पद्मिनी ने अपना गलत व्यवहार जारी रखा। विवेक ने करोड़ों की संपत्ति पद्मिनी के नाम की, यह बैंक खातों और रेवेन्यू में दर्ज रिकॉर्ड है। पद्मिनी की प्रताड़ना से परेशान होकर विवेक ने आत्महत्या की। इसके लिए पद्मिनी जिम्मेदार है। बेटे की मौत के बाद भीलवाड़ा निवास पर 11 दिन की शोक सभा रखी थी। उसमें पद्मिनी या उनका परिवार एक भी दिन शामिल नहीं हुआ। बारहवें के दिन एक दिन के लिए अपने पैतृक गांव माझीवास का खेड़ा (भीलवाड़ा) में सामाजिक रीति रिवाज के लिए जाना था, लेकिन वहां भी पद्मिनी जाने को तैयार नहीं हुई। बारहवें की रस्मों में भी शामिल न होने उनकी गैर जिम्मेदार हरकतों को दिखाता है।

(image/gif)

अक्षय तृतीया के दिन सबसे ज्यादा होते हैं बाल विवाह:सूरजपुर में बाल विवाह रोकने यूनिसेफ और युवा साथी फाउंडेशन चला रहा जागरूकता अभियान 9 May 2024, 8:20 am

सूरजपुर जिले में यूनिसेफ और युवा साथी फाउंडेशन के सहयोग से बाल विवाह रोकथाम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अक्षय तृतीया के समय में ज़्यादातर बाल विवाह होने की खबरें आती हैं। बता दें कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। विवाह के लिए लड़की की आयु 18 साल और लड़के का आयु 21 साल होना आवश्यक है। दरअसल, 10 मई को अक्षय तृतीया हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यह जिले के सभी धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, व्यापारी वर्ग, सार्वजनिक संस्थान और शहरी क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर लगाकर, दीवार लेखन, रंगोली, पेंटिंग, शपथ दिलाकर आदि के जरिए लोगों को बाल विवाह रोकथाम के बारे में जागरूक किया जा रहा है। 1098 में कॉल कर जानकारी दे सकते हैं यूनिसेफ और युवा साथी फाउंडेशन का इस अभियान का उद्देश्य है कि समय रहते लोग अपराध करने से बच जाए और पढ़-लिख कर अपने बच्चों को सक्षम बनाए। आमजन बाल विवाह से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होते ही 1098 में कॉल कर जानकारी दे सकते हैं। वहीं जिलेवासियों को जागरूक होकर बाल विवाह रोकथाम में जिला प्रशासन का सहयोग देने की अपील की जा रही है।

(image/jpeg)

जालंधर के पूर्व MLA अंगुराल ने निकाली भड़ास:फेसबुक पर लाइव, इंग्लैंड गए व्यक्ति पर निकाला गुस्सा, की अभद्र टिप्पणी; सामने आया वीडियो 9 May 2024, 8:18 am

जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल (अब बीजेपी में) ने फेसबुक पर लाइव होकर जमकर भड़ास निकाली। करीब 23 मिनट तक लाइव रहे शीतल अंगुराल ने इंग्लैंड में बैठे किसी व्यक्ति पर गुस्सा निकाला। ये व्यक्ति कौन है, इसे लेकर शीतल अंगुराल ने कोई खुलासा नहीं किया है। मगर शीतल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैसा शीतल अंगुराल ने लाइव होकर बोला जालंधर वेस्ट हलके से विधायक रहे शीतल अंगुराल ने पहले तो जमकर विपक्ष पर निशाना साधा और लोगों से बीजेपी को वोट डालने की अपील की। जिसके बाद शीतल लाइव में बोले- मैं 2 साल से कुछ नहीं कर रहा था, दाे साल से मुंह बंद करके बैठाा था, पर अब मेरे सब्र टूट चुका है। व्यक्ति का नाम लिए बिना ही शीतल ने कहा कि, 9 महीने से उक्त व्यक्ति इंग्लैड से जालंधर नहीं लौटा है, क्योंकि वह मुझसे डरता है। इस दौरान शीतल ने कई बार व्यक्ति को लेकर अभद्र टिप्पणियां की। साथ में शीतल उक्त व्यक्ति को धमका रहे हैं कि वह जल्द जेपी नगर में आकर उसका हिसाब करेंगे। ये सभी बातें शीतल किसे कह रहे हैं, इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आप छोड़ अंगुराल ने ज्वाइन की थी बीजेपी बता दें कि, बीते दिन जालंधर सीट से आप के लोकसभा सांसद रहे सुशील कुमार रिंकू और आप विधायक अंगुराल ने दिल्ली पहुंच कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। जिसके बाद से आप और बीजेपी में तकरार काफी बढ़ गई थी। कुछ दिनों पहले तक चर्चा थी कि जालंधर पुलिस जल्द अंगुराल को इंटरनेशनल ड्रग्स चेन मामले में नामजद कर सकती थी। हालांकि अभी तक उक्त मामला जालंधर पुलिस की जांच के दायरे में हैं। उक्त केस में भी पुलिस शीतल का लिंक इंग्लैंड में बैठे किंगपिन मनी ठाकुर के साथ बात कह रही थी।

(image/gif)

भाइयों-बहनों कह कर तेजस्वी ने की पीएम मोदी की मिमिक्री:राजद नेता बोले-दो करोड़ नौकरी मिली क्या, हम हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बनाकर घूम रहे हैं 9 May 2024, 8:17 am

लखीसराय में राजद प्रत्याशी कुमारी अनीता के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाइयों-बहनों कह कर पीएम मोदी की मिमिक्री की। उन्होंने कहा कि मोदी आएगा तो दो करोड़ हर साल नौकरी मिलेगी, मिला क्या।? मोदी आएगा तो किसानों की आय दोगुना और गरीबों को पक्का मकान मिलेगा। क्या किसानों की आय दोगुनी हुई या गरीबों को पक्का मकान मिला। तेजस्वी ने भाषण की शुरुआत अपने पीठ की दर्द से किया। उन्होंने कहा तीन सप्ताह आराम करने की सलाह डॉक्टर ने दी है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और गरीबी की दर्द से मेरा दर्द कम पीड़ादायक है। गुरुवार को जिले के चानन प्रखंड के इटोन स्थित महंत स्टेडियम में राजद की ओर से जनसभा आयोजित की गई थी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। इस दौरान राजद नेताओं ने उनका स्वागत किया और सहारा देते हुए उनको मंच तक पहुंचाया। उनके साथ मंच पर राजद प्रत्याशी अनीता कुमारी, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, एमएलसी अजय सिंह सहित कई नेता मौजूद थे। आराम करने का अभी समय नहीं तेजस्वी ने कहा कि पीठ की दर्द की वजह से आराम करेंगे तो चुनाव ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम एक हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बनाकर घूम रहे हैं। वहीं, बीजेपी और जदयू के नेता 25 हेलीकॉप्टर लेकर उड़ रहे है। लेकिन, एक ट्रैक्टर बस पर भारी है। चिंता नहीं करिए हम भी शांत नहीं बैठेंगे। जब तक बेरोजगारी और गरीबी का दुख लोगों का खत्म नहीं होगा, तब तक हम भी शांत नहीं बैठेंगे। पीएम सिर्फ झूठ बोलते हैं तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम सिर्फ झूठ बोलते हैं। पीएम 2014 में बोले कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे। देश का काला धन लाएंगे और गरीबों के बीच 15-15 लाख बांटेंगे। इसमें एक भी काम किया क्या? 2019 में बोले किसानों की आय दोगुना करेंगे, क्या किसानों की आय दोगुनी हुई। इसलिए बहन अनीता को वोट देकर जीताइए। बदलाव देखने के लिए आशीर्वाद दीजिए। बता दें कि 13 मई को चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है। लखीसराय का यह इलाका मुंगेर लोकसभा में आता है। इसको लेकर वोटरों को अपनी तरफ करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है। केंद्र में अडाणी औऱ् अंबानी की सरकार है वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संविधान को नहीं मान रही है। विपक्ष की सरकार को गिरा दे रही है। ये सिर्फ अंबानी और अडानी की सरकार है। इस देश में गरीब, गरीब बन रहे और अमीर और ज्यादा अमीर बन रहे हैं। इसलिए इंडी गठबंधन को एक-एक मत देकर जिताएं। सम्राट चौधरी बोले- पहले वह अपना सही ढंग से इलाज करा लें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आज जहानाबाद में तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो मेरे छोटे भाई जैसे हैं। अपनी सभा में कुर्ता उठाकर वोट मांग रहे हैं। मेरी सलाह है कि पहले वह अपना सही ढंग से इलाज करा लें। बता दें कि हाल में चुनावी सभाओं के दौरान तेजस्वी यादव की नसों में खिंचाव की समस्या हो गई थी। इसके बाद वह अब बैठकर सभाओं में भाषण दे रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने बुधवार को जहानाबाद में ही एक चुनावी सभा में अपना कुर्ता उठाकर कमर में पहना बेल्ट दिखाया था।

(image/gif)

नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन को करारी चोट:सुकमा में 8-8 लाख के इनामी पति-पत्नी समेत 36 लाख के 6 माओवादियों ने छोड़ी हिंसा 9 May 2024, 8:16 am

बस्तर में नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन नंबर-1 को करारी चोट लगी है। इस बटालियन में सेंट्रल कमेटी मेंबर हिड़मा, DKSZC और कमांडर देवा के साथ काम कर चुके पति-पत्नी ने सरेंडर कर दिया है। इनके ऊपर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित है। इसके अलावा किस्टाराम एरिया कमेटी और दक्षिण बस्तर डिवीजन में सक्रिय अन्य 4 नक्सलियों ने भी हथियार डाले हैं। यह 5-5 लाख रुपए के इनामी है। सभी पर कुल 36 लाख रुपए का इनाम घोषित है। बस्तर में अभी नक्सलियों का TCOC महीना चल रहा है। जिस TCOC महीने में अक्सर नक्सली फोर्स पर भारी पड़ते थे। अब इसके उलट पुलिस फोर्स नक्सलियों को करारी चोट दे रही है। बस्तर में लगातार हो रहे एनकाउंटर के डर से सुकमा में पुलिस और CRPF के अफसरों के सामने 6 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है। इनमें नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 के हेडक्वार्टर टेलर टीम का सदस्य दूधी पोज्जा और उसकी पत्नी दूधी पोज्जे ने हथियार डाला है। ये हैं 5-5 लाख रुपए के इनामी वहीं, किस्टाराम एरिया कमेटी टेलर टीम कमांडर जायक्का उर्फ आयते, ACM कारम उर्फ भूमा, दक्षिण बस्तर डिवीजन में ACM कवासी मुड़ा और अरनपुर इलाके में जनमिलिशिया कमांडर और ACM रैनु उर्फ मड़कम सुक्का ने भी हिंसा का रास्ता छोड़ा है। इन 4 नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। ये सभी 6 नक्सली पिछले कई सालों से संगठन में रहकर काम कर रहे थे। कई मुठभेड़ में भी शामिल थे। कहीं मारे न जाए इसलिए सभी ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है। हिड़मा और देवा के साथ किया है काम सरेंडर माओवादी दूधी पोज्जा और दूधी पोज्जे ये दोनों घर बसाना चाहते हैं, साथ जीना चाहते हैं। इसलिए इन्होंने सरेंडर कर दिया है। ये दोनों बस्तर के सबसे खतरनाक नक्सलियों में से एक माड़वी हिड़मा और देवा के साथ काम कर चुके हैं। उनकी प्लानिंग, रहन-सहन, बटालियन के हालात समेत अन्य गोपनीय जानकारी इनके पास है। ऐसे में नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन को चोट पहुंचाने पुलिस को इनसे अच्छी मदद मिल सकती है। SP बोले- बड़ी उपलब्धि 36 लाख रुपए के 6 नक्सलियों के सरेंडर करने को सुकमा SP किरण चव्हाण ने बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि, शासन की योजनाओं, सुकमा पुलिस के पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर और नक्सलियों की खोखली विधारधारा से तंग आकर इन्होंने सरेंडर किया है। नक्सल संगठन पर यह करारी चोट है। इनसे कई खुलासे हो सकते हैं।

(image/jpeg)

सलमान खान के घर फायरिंग का मामला:अनुज थापन के शव का दोबारा होगा पोस्टमार्टम, परिवार और बिश्नोई समाज शव लेकर रवाना 9 May 2024, 8:15 am

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा अबोहर के गांव सुखचैन निवासी अनुज थापन के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद गुरुवार सुबह परिवार और बिश्नोई समाज के पदाधिकारी अनुज थापन के शव को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए रवाना हुए। जहां डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा अनुज के शव का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। गौरतलब हो कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले में पकड़े गए आरोपियों को हथियार मुहैया करवाने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा गांव सुखचैन निवासी अनुज थापन और सोनू थापन को हिरासत में लिया था। मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत के दौरान अनुज थापन ने बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मुंबई क्राइम ब्रांच पर अनुज की हत्या करने के कथित आरोप जब इस संबंध में परिवार को पता चला तो उन्होंने मुंबई क्राइम ब्रांच पर अनुज की हत्या करने के कथित आरोप लगाए गए थे और दोबारा पोस्टमार्टम, सीबीआई जांच सहित उचित मुआवजे की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने दिए दोबारा पोस्टमॉर्टम के आदेश इसलिए बिश्नोई समाज के नेतृत्व में अनुज की मां द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दोबारा पोस्टमार्टम के लिए याचिका लगाई गई थी। जिसमें माननीय हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अनुज थापन के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने के आदेश दिए गए हैं। इधर, गुरुवार को अनुज थापन के पारिवारिक सदस्य, गांव के सरपंच मनोज गोदारा और बिश्नोई समाज के पदाधिकारी अनुज के शव को लेकर फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए हैं। जहां आज शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

(image/gif)

फतेहपुर सीकरी की दरगाह में कामाख्या मंदिर का दावा:आगरा की कोर्ट में वाद दायर; एडवोकेट अजय प्रताप सिंह बोले-जामा मस्जिद में मंदिर परिसर है 9 May 2024, 8:13 am

आगरा में जामा मस्जिद के बाद अब फतेहपुर सीकरी की दरगाह में मां कामाख्या देवी का मंदिर होने का दावा किया गया है। एडवोकेट अजय प्रताप सिंह ने आगरा कोर्ट में वाद दायर किया है। उनकी मुख्य मांग है कि सलीम शेख चिश्ती दरगाह को मां कामाख्या का मंदिर घोषित किया जाए। एडवोकेट अजय प्रताप की ओर से इससे पहले जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह दबे होने को लेकर भी वाद दायर किया गया है। इस केस की सुनवाई चल रही है। एडवोकेट अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आगरा के सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन में नया वाद दायर किया हूं। जिसमें फतेहपुर सीकरी स्थित सलीम चिश्ती की दरगाह में कामाख्या माता मंदिर और जामा मस्जिद में कामाख्या माता मंदिर परिसर होने का दावा है। केस में माता कामाख्या, आस्थान माता कामाख्या, आर्य संस्कृति संरक्षण ट्रस्ट, योगेश्वर श्रीकृष्ण सांस्कृतिक अनुसंधान संस्थान ट्रस्ट, क्षत्रिय शक्तिपीठ विकास ट्रस्ट और एडवोकेट अजय प्रताप सिंह वादी हैं। एडवोकेट बोले- फतेहपुर सीकरी का मूल नाम सीकरी है एडवोकेट अजय की ओर से उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, प्रबंधन कमेटी दरगाह सलीम चिश्ती, प्रबंधन कमेटी जामा मस्जिद को प्रतिवादी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विवादित संपत्ति भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीन एक संरक्षित स्मारक है। जिस पर सभी विपक्षी अतिक्रमणी हैं। फतेहपुर सीकरी का मूल नाम सीकरी है, जिसे विजयपुर सीकरी भी कहते थे जोकि सिकरवार क्षत्रियों का राज्य था। विवादित संपत्ति माता कामाख्या देवी का मूल गर्भ गृह एडवोकेट के वाद के मुताबिक, विवादित संपत्ति माता कामाख्या देवी का मूल गर्भ गृह और मंदिर परिसर था। प्रचलित ऐतिहासिक कहानी के अनुसार, फतेहपुर सीकरी को अकबर ने बसाया, जोकि गलत है। बाबर ने अपने बाबरनामा में सीकरी का उल्लेख किया था और वर्तमान में बुलंद दरवाजे के नीचे दक्षिण पश्चिम में एक अष्टभुजीय कुआं है। दक्षिण पूर्वी हिस्से में एक गरीब घर है, जिसके निर्माण का वर्णन बाबर ने किया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अभिलेख भी यही मानते हैं। टीले की खुदाई में मिल चुकी हैं सरस्वती और जैन मूर्तियां एडवोकेट अजय ने बताया कि डीबी शर्मा जोकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद रहे हैं, उन्होंने अपने कार्यकाल में फतेहपुर सीकरी के वीर छबीली टीले की खुदाई कराई। जिसमें उन्हें सरस्वती और जैन मूर्तियां मिलीं। जिनका काल 1000 ईसवीं के लगभग था। डीवी शर्मा ने अपनी पुस्तक "आर्कियोलॉजी ऑफ फतेहपुर सीकरी- न्यू डिस्कवरीज" में इसका विस्तार से वर्णन किया है। पुस्तकों में हिंदू और जैन मंदिर के अवशेष का उल्लेख इसी पुस्तक के पेज संख्या 86 पर उल्लेख है कि इस विवादित संपत्ति पर हिंदू और जैन मंदिर के अवशेष हैं। अंग्रेज अधिकारी ईबी हावेल ने संपत्ति के खम्भों और छत को हिन्दू शिल्पकला बताया है। मस्जिद होने से इनकार किया है। खनवा युद्ध के समय सीकरी के राजा राव धामदेव थे। खनवा युद्ध में जब राणा सांगा घायल हो गए तो राव धामदेव धर्म बचाने के लिए माता कामाख्या के प्राण प्रतिष्ठित विग्रह को ऊंट पर रखकर पूर्व दिशा की ओर गए। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सकराडीह में कामाख्या माता के मंदिर को बनाकर इस विग्रह को दोबारा स्थापित किया। उस तथ्य का उल्लेख राव धामदेव के राजकवि विद्याधर ने अपनी पुस्तक में किया है। 'कानून कहता है, मंदिर की प्रकृति को बदला नहीं जा सकता' एडवोकेट अजय प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय कानून भी यही कहता है कि किसी भी मंदिर की प्रकृति को बदला नहीं जा सकता। यदि एक बार वो मंदिर के रूप में प्राण प्रतिष्ठित हो गया तो वह हमेशा मंदिर ही रहेगा। केस को न्यायाधीश मृत्युंजय श्रीवास्तव के न्यायालय लघुवाद न्यायालय में पेश किया गया, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए इश्यू नोटिस का आदेश किया। सुनवाई की अगली तिथि ऑनलाइन ई कोर्ट पर देखने को कहा गया। सुनवाई के दौरान वादी और एडवोकेट अजय प्रताप सिंह, सीनियर एडवोकेट राजेश कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट अभिनव कुलश्रेष्ठ और अजय सिकरवार मौजूद रहे।

(image/gif)

'मोदी की गारंटी और महतारी वंदन योजना का असर':लक्ष्मी राजवाड़े ने बीजेपी सरकार बनने का किया दावा, 3 लेयर की सुरक्षा में EVM सील 9 May 2024, 8:03 am

सूरजपुर में लोकसभा चुनाव में 11 सीटों पर हुए मतदान और प्रदेश में भाजपा की स्थिति को लेकर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी और महतारी वंदन योजना का खासा असर देखने को मिला। महिलाएं भी अपने मत को लेकर काफ़ी जागरूक हुई हैं। जब-जब भाजपा की सरकार रही है महिलाओं को बढ़ाने का काम किया है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं ने वोटिंग किया है, निश्चित ही हम छत्तीसगढ़ के 11 की 11 सीट जीत रहे हैं। मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन को देख कर लोगों ने वोट किया है। इसका परिणाम चार जून को दिख जाएगा और नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। EVM मशीन पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद जिले के सूरजपुर में प्रेमनगर, भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा के EVM मशीन को पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील करके रख दिया गया ही। सरगुज़ा लोकसभा का मतदान 7 मई को संपन्न हो गया है जिसकी मतगणना 4 जून को होनी है। तीन लेयर की सुरक्षा में रखे गए EVM मशीन ​​​​​​​ एडिशनल एसपी संतोष महतो ने बताया कि मतदान के बाद सभी पोलिंग मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। मशीनों की सुरक्षा के लिए 3 लेयर की सुरक्षा बनाई गई है, जिसमें BSF की कंपनी CAF और जिला पुलिस शामिल हैं। पूरे बिल्डिंग को चारों तरफ से सील कर दिया है। सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड भी मौजूद हैं। मतगणना तक पोलिंग मशीनों की जिम्मेदारी इन जवानों पर रहेगा।

(image/jpeg)

भोपाल में युवती ने ट्रेन से कटकर किया सुसाइड:MBA करने के बाद मीडिया हाउस में कर रही थी जॉब 9 May 2024, 8:02 am

भोपाल के रचना नगर रेलवे ट्रैक पर युवती ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना कर दिया। युवती के परिजन ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की है। घटना गुरुवार की सुबह 11:00 बजे की बताई जा रही है। एमपी नगर थाने के एएसआई राकेश सिंह ने बताया कि 11:30 बजे रचना नगर अंडर ब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर युवती के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घटना स्थल पर मिले बैग और दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई। परिजन ने मौके पर आकर युवती की शिनाख्त की। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। नहीं मिला युवती का मोबाइल फोन युवती की शिनाख्त गायत्री पटेल (25) निवासी सुभाष नगर के रूप में की गई है। उसके पिता राजेश पटेल ने बताया कि बेटी एमबीए कर चुकी थी। एमपी नगर के जोन 1 में स्थित एक मीडिया हाउस में जॉब करती थी। हर रोज की तरह सुबह घर से निकली थी। पुलिस ने कॉल कर उसकी मौत की सूचना दी थी। जब मौके पर पहुंचे तो बेटी का शव देखा। पास में उसका बैग पढ़ा था, जिसमें मोबाइल फोन नहीं मिला। बैग में रखे टिफिन, डायरी और दुपट्‌टा पटरी किनारे मिला है। एक्टिवा को अंडर ब्रिज के पास पार्क किया चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि युवती ने अंडर ब्रिज के पास अपनी मोपेड को पार्क किया। इसके बाद तेजी से कच्चे रास्ते से ब्रिज के ऊपर चढ़ी। कुछ मिनट तक ट्रेक किनारे खड़ी रही। इसी बीच सामने से आती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई। पिता बोले किसी परेशानी का कभी जिक्र नहीं किया युवती के पिता राजेश पटेल ने बताया कि गायत्री उनकी छोटी बेटी थी। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। उनका एक ही बेटा है, जो प्राइवेट जॉब करता है। गायत्री ने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। आज सुबह भी घर से निकलते समय उसके चेहरे पर किसी प्रकार का तनाव नहीं दिख रहा था।

(image/jpeg)

अबोहर में आढ़ती की दुकान से 1 लाख की लूट:बाइक सवार लुटेरे की वारदात; गल्ले से ले गए कैश; जांच शुरू 9 May 2024, 7:59 am

अबोहर शहर में लूटपाट और चोरी की घटनाएं आम होती जा रही है। ऐसी ही एक घटना गुरुवार को सामने आई। जिसमें एक लुटेरे ने दुकान से 1 लाख रुपए की चोरी कर मौके से फरार हो गया। यह मामला सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। यह सारी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना नं. 1 के एएसआई मंदीप सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए दुकान संचालक जुगल किशोर नागौरी ने बताया बाजार नं. 4 स्टेट बैंक के सामने उसकी आढ़त और किराने की दुकान है। आज सुबह वह अपनी दुकान पर बैठा था कि इसी दौरान एक जमींदार एक लाख रुपए उसकी आढ़त पर देकर गया जो उन्होंने अपने गल्ले में रख लिए। सामान लेने आया युवक ने लूटकर भागा जमींदार के जाते ही एक डिस्कवर बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों में से एक दुकान पर आया और 500 रुपए का नोट देकर नहाने वाले दो साबुन मांगे जिनकी कीमत 40 रुपए थी। जब उन्होंने अपना गल्ला खोलकर उन्हें बकाया 440 रुपए देने चाहे तो इसी दौरान उक्त युवक ने गल्ले में रखे एक लाख रुपए देख लिए। जिसे देखते ही उसने कहा कि एक किलो चीनी और दे दो। जैसे ही जुगलकिशोर चीनी का वजन करने के लिए दुकान में पीछे गए तो लुटेरे ने गल्ले से एक लाख रुपए की नगदी निकाल ली और बाइक पर सवार होकर जाने लगा। दुकानदार को झांसे में डालकर की चोरी इसी दौरान जुगल किशोर ने आवाज लगाकर कहा कि अपने 440 रुपए तो ले जाओ लेकिन वे इसे अनसुना करते हुए वहां से फरार हो गए। बाद में उन्होंने जब अपना गल्ला देखा तो उसमें से एक लाख रुपए की नगदी गायब थी। दुकान से हुई लूट की यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की सूचना मिलते ही थाना नं. 1 के एएसआई मंदीप सिंह मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।

(image/jpeg)

पटवारी ने सिंघार का लिया इंटरव्यू, VIDEO:आपकी और हमारी पट नहीं रही, उमंग बोले-अफवाह फैला रहे; भाजपा ने कहा- बचपन अभी शेष है 9 May 2024, 7:50 am

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का एक वीडियो सामने आया है। चलती कार में शूट कराए गए इस वीडियो में जीतू पटवारी उमंग सिंघार से सवाल (इंटरव्यू) कर रहे हैं और उमंग इतमिनान से जवाब दे रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आलीराजपुर-जोबट मार्ग पर कुछ दिन पहले इस वीडियो को शूट कराया गया है। बताया जा रहा है कि उमंग सिंघार और पटवारी के बीच इस इंटरव्यू (बातचीत) की यह पहली किस्त है। इस तरह की बातचीत के अभी दो-तीन वीडियो और आ सकते हैं। 3 मिनट 55 सेकंड के वीडियो में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से कई सवाल-जवाब किए हैं... पटवारी- ऐसी बातें आतीं हैं कि आपके और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बीच या पार्टी में ग्रुपिज्म है, इस पर आपका क्या कहना है? उमंग- जिस प्रकार से हम लोग यूथ को प्रदेश में आगे बढ़ा रहे हैं तो भाजपा अफवाहें फैलाती है। उनको लग रहा है कि नया यूथ जाग रहा है, आगे आ रहा है। कांग्रेस मजबूत हो रही है। ये भ्रांतियां भाजपा फैलाती है। हम दोनों भाई हैं, कॉलेज स्कूल के समय से साथ में राजनीति कर रहे हैं। मैं इन बातों में विश्वास नहीं करता हूं। पटवारी- कई लोगों ने पार्टी छोड़ दी, इसको लेकर आपके क्या विचार हैं? उमंग- कुछ लोग को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं हैं। जैसे पचौरी जी 75 साल में छोड़ गए। रामनिवास जी पर इतने कर्जे हो गए, तो कर्जे पूरने (भरने) के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं। सबकी व्यक्तिगत आस्थाएं हो गई हैं। पार्टी से आस्था रखने के बजाए अपनी व्यक्तिगत आस्था रखने लगे हैं। ये बडे़ दुख की बात है। पार्टी का जो जमीनी कार्यकर्ता है उसे देखकर हमें चलना चाहिए। तभी पार्टी मजबूत रहती है। पटवारी- जब ये लोग जा रहे हैं तो पार्टी का तो स्वाभाविक तौर पर नुकसान हो रहा है? उमंग- मेरा कहना है कि हर विधानसभा में कांग्रेस मजबूत है। हजारों लोग हैं। कई बडे़ नेता हैं जो आगे बढ़ना चाहते हैं उनको मौके मिलेंगे। मुझे नहीं लगता कि किसी विधानसभा में कमी जैसी कोई बात है। पटवारी- बीजेपी कहती है अबकी बार 29 पार, इस पर आपका क्या कहना है? उमंग- 29 पार का तो ये सपना दिखा रहे हैं। जैसे देश में 400 पार का सपना दिखा रहे हैं। जब 40 पार्टियों की बैसाखियों पर बीजेपी चल रही है। ये तो देश के मुख्य मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। देश का हर किसान चाहता है कि मेरा कर्ज माफ हो। किसान को बाजार का भाव नहीं मिलता। हर किसान चाहेगा कि उसे एमएसपी की कानूनी गारंटी मिले। भाजपा जुमलेबाजी करती है। हम कानूनी गारंटी देना चाहते हैं। हर बहन को 8500 रुपए मिलें। युवाओं को एक लाख रुपए इंटर्नशिप के लिए देने की स्कीम मील का पत्थर साबित होगी। जोबट, झाबुआ के आदिवासी गुजरात में मजदूरी करने जाते हैं। यदि यहीं 400 रुपए मजदूरी मिलेगी तो यहां का आदिवासी परिवार छोड़कर मजदूरी करने बाहर नहीं जाएगा। आज की तारीख में हम बराबर 10 से 15 सीटों पर बराबरी की टक्कर में हैं। कांग्रेस अच्छी सम्मानजनक स्थिति में रहेगी। इस पर भाजपा नेता ने किया पोस्ट कांग्रेस के नेताओं के इस वीडियो को भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने X पर पोस्ट किया है। पंकज ने अपनी पोस्ट में लिखा -राहुल गांधी तो अभी परिपक्वता से दूर हैं। लगता है कि एमपी कांग्रेस के इन दो नेताओं का भी बचपन अभी शेष है। सुनिए तो सिद्ध भी होगा कि कैसी मानसिकता है जीतू पटवारी की.... लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण के दौरान आई थी मनमुटाव की खबरें करीब महीने भर पहले लोकसभा प्रत्याशियों के टिकट तय करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की नाराजगी की खबरें सामने आई थीं। कहा गया कि विदिशा में टिकट वितरण से उमंग संतुष्ट नहीं हैं। उसके बाद से ही वे कई कार्यक्रमों में जीतू पटवारी के साथ नहीं दिखे। उमंग की नाराजगी के चलते मुरैना, ग्वालियर के टिकट घोषित होने में देरी हुई थी। हालांकि दोनों उम्मीदवारों के चयन में उमंग की पसंद का ध्यान रखा गया। 6 मई को राहुल गांधी की सभा के पंडाल में उमंग ने जीतू पटवारी से पूछे थे सवाल उमंग- जिस तरह से कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाकर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। इसपर आपका क्या कहना है? पटवारी- सार्वजनिक जीवन में भाजपा ने सुचिता, सभ्यता और मर्यादा खत्म कर दी है। जिस तरह से लगातार छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को छोटे-छोटे, झूठे प्रकरणों में डराकर बीजेपी जॉइन कराई जा रही है। वैसी ही हरकत ईडी और सीबीआई देश स्तर पर करती है। भाजपा के जिला और ब्लॉक स्तर पर उनके नेता वैसा यहां तक करते हैं। वहां ईडी का उपयोग करते हैं। यहां पुलिस, प्रशासन, एसडीएम, तहसीलदार का उपयोग करते हैं। अभी मुझ पर 5 दिन में चार एफआईआर की। इसका मैसेज यह है कि हम अहंकारी भी हैं और तानाशाह भी हैं। मैं सारे कार्यकर्ताओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि जिसमें दृढ़ता है क्षमता और आईडियोलॉजी से जीने की है। प्रदेश में विपक्ष में रहकर भूमिका निभाने की जिसकी क्षमता है ऐसा कार्यकर्ता कभी न तो डरा था ना डरेगा। उमंग- नरेंद्र मोदी देश की समस्याओं के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। वह जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। इस पर क्या कहेंगे? पटवारी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था सबका साथ- सबका विकास। अभी कहा मोदी परिवार, 140 करोड़ लोग। फिर उन्होंने कहा अच्छे दिन आएंगे... बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार। फिर बेरोजगारी, कालाधन, 15 लाख किसानों की आय दोगनी होगी। उन्होंने ऐसे- ऐसे सपने देश को दिखाए कि देश ने उन पर भरोसा भी किया। एक बार उन्होंने कहा ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। मेरे आगे - पीछे कोई नहीं है। फिर नोटबंदी हुई तो उस नोटबंदी में मोदी ने कहा-देशवासियों मुझे 60 दिन दे दो और अगर 60 दिन के बाद मेरी नीयत में खोट दिखे तो जिस चौराहे पर बुलाओगे उस चौराहे पर में सजा पाने को तैयार हूं। उस नोटबंदी से किसको फायदा हुआ? फिर कोरोना में इधर पिता की अर्थी जल रही थी उधर मोदी जी कह रहे थे की ताली बजा दो, तो बेटा ताली बजा रहा था। इतना भरोसा देश ने किया। लेकिन अब वे बात करते हैं नफरत की, घृणा की, हिंदू -मुसलमान की और मंगलसूत्र की। राहुल गांधी को शहजादा बोलते हैं। खुद 15 लाख का सूट पहनते हैं यह बात देश देख रहा है।

(image/gif)

पानी की समस्या को लेकर टीकाराम जूली से मिले ग्रामीण:माचड़ी गांव के लोग नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय पर पहुंचे; बोले- बोरवेल के अवैध कनेक्शन हटवाएं 9 May 2024, 7:48 am

पेयजल समस्या को लेकर अब गांव के लोग अलवर शहर में गुरुवार सुबह नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने पेयजल संकट के बारे में टीकाराम जूली को अवगत कराया। अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के माचड़ी गांव निवासी सैकड़ों महिला पुरुष नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय पर पहुंचे। महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब से बोरवेल सूखा है, गांव में पानी का संकट बढ़ गया है। कुछ परिवारों ने बोरवेल पर अवैध कनेक्शन ले रखे हैं। जिसके चलते गरीब परिवारों को पानी नहीं मिल पा रहा। जो दूर दराज तक पानी के लिए भटकते हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गांव की पेयजल समस्या को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत की। बोरवेल के पानी की सप्लाई सब घरों तक समान रूप से करने को कहा। इसके बाद अधिकारियों ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

(image/jpeg)

शिव भक्ति में युवक ने काटी जीभ, VIDEO:दुर्ग में पत्थर पर रखकर जपने लगा मंत्र, दूसरी पत्नी है मूकबधिर, बोला- मुझे अफसोस नहीं 9 May 2024, 7:45 am

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंजोरा में शिव की भक्त में एक युवक ने चाकू से अपनी जीभ काट ली। उसकी दूसरी पत्नी मूकबधिर है, जिसे वो बहुत चाहता है। इसलिए एक वजह यह भी बताई जा रही है। इस घटना पर उसे कोई अफसोस नहीं है। मामला अंजोरा चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम थनौद निवासी राजेश्वर निषाद (37) ने बुधवार की सुबह करीब 8 बजे गांव के तालाब के किनारे बैठा था। इसी दौरान अपनी जीभ काटकर एक पत्थर पर रख दिया। फिर कुछ बड़बड़ाने लगा। लोगों को लगा कि वो कुछ मंत्र जाप कर रहा है। इसकी सूचना तत्काल अंजोरा पुलिस को दी गई। तालाब किनारे मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करते देखा और तत्काल अस्पताल ले गए। 'पत्नी से समानता के लिए काटी जीभ' राजेश्वर निषाद की पहली पत्नी से उसका तलाक हो चुका है। वो वर्तमान में अपनी दूसरी पत्नी और एक बेटी के साथ ग्राम थनौद में रहता है। परिवार वाले भी इस घटना का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं। राजेश्वर निषाद की दूसरी पत्नी मूकबधिर है। बताया जा रहा है कि वो अपनी दूसरी पत्नी को बहुत चाहता भी है। इसलिए उसने अपनी पत्नी से बराबरी करने के लिए ऐसा किया है। अधिक खून से पहले अस्पताल में कराया गया भर्ती अंजोरा चौकी प्रभारी राम नारायण ध्रुव ने बताया कि थानाऊद गांव में राजेश्वर निषाद के जीभ काटने की सूचना मिली थी। पूछताछ करने पर बताया कि वह भगवान शिव का भक्त है। उन्हें जीभ काटकर अर्पण किया है। अत्यधिक खून बहने के चलते उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही उसके पत्नी और बच्चे के विषय में भी जानकारी मिली है। आगे की जांच जारी है। वहीं, उसके पिता ने पुलिस को बताया कि उसने घर में सब्जी काटने वाले चाकू से जीभ को काट लिया है। क्यों काटा, इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। ओम नमः शिवाय जपता रहता था- भाई राजेश्वर के भाई जागेश्वर ने पुलिस को बताया कि राजेश्वर मजदूरी का काम करता था। सुबह 6 बजे उठकर आबादी पारा स्थित तालाब में नहाकर शिव मंदिर में जल चढ़ाता था। दिनभर गुमसुम रहता था और ओम नमः शिवाय जपता रहता था। जीभ काटने की खबर लगने के बाद सभी मौके पर पहुंचे थे। राजेश्वर की पहली पत्नी महमरा और दूसरी पत्नी सांकरा गांव की थी।

(image/jpeg)

पलवल में वकील पर जानलेवा हमला:हथौड़ों से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं, नकदी लूटी; 5 के खिलाफ मामला दर्ज 9 May 2024, 7:44 am

वकील को रास्ते में घेर कर अवैध हथियारों से जानलेवा हमला कर मारपीट करने व जान से मारने की नियत से गोली चलाते हुए जेब से नगदी लूटने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, पंचायत भवन पलवल के निकट रहने वाले एडवोकेट दृश्यंत उर्फ दीपांकर ने दी शिकायत में कहा है कि वह जिला अदालत में प्रेक्टिस करता है। पीड़ित शाम के करीब साढ़े छह बजे अपने साथी एडवोकेट यशविंद्र डागर के साथ अपनी सकॉर्पियो में गाड़ी को न्यू कॉलोनी सर्विस स्टेशन से लेने के लिए गए थे। घात लगाकर बैठे थे बदमाश लेकिन वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे पारस उर्फ भेड, रोबिन, तन्नु, विक्की गुर्जर व देव अतरी ने उसके गाड़ी से उतरते ही जान से मारने की नियत से हाथ में ली हुई पिस्टल से सीधी गोली चला दी। लेकिन गनीमत रही की गोली उसके कान के पास से निकल गई और उसकी जान बच गई। इसी दौरान विक्की गुर्जर ने हाथ में ली हुई पिस्टल उसकी छाती पर लगाकर उसे दो अन्य साथियों के सहयोग से जबरन गाड़ी में धकेलने लगे। इसी दौरान उसके साथी यशविंद्र डागर ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसपर भी पिस्टल तानते हुए पीछे हटा दिया। घायल कर जेब से निकाले 1200 रुपए लूट जिसके बाद पारस उर्फ भेड, रोबिन व देव अतरी अपने 4-5 अन्य नकाबपोश साथियों के साथ आया और हाथों में ली हुई लोहे की रॉड व हथोडों से हमला कर दोनों हाथों व पैरों में गंभीर चोटें मारी। इसी दौरान आरोपी देव अतरी ने उसकी जेब से 1200 रुपए लूट लिए। जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में उसे उसका साथी यशविंद्र जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए बीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कैंप थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

(image/jpeg)

धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर, गर्मी से परेशान रहे लोग:कोरबा में खुले केबल में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग, 12 घंटे बिजली रही प्रभावित 9 May 2024, 7:43 am

कोरबा जिले में बिजली ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। बालको के फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि केबल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की घटना हुई है। वहीं कुछ घंटे बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह बालकोनगर मुख्य मार्ग के किनारे परसाभाठा वार्ड में बिजली आपूर्ति के लिए लगे एक ट्रांसफार्मर के नीचे केबल में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। गर्मी का मौसम होने से आग तेजी से फैलकर ट्रांसफार्मर तक पहुंचने लगी। लोगों को तुरंत डायल 112 को इसकी सूचना दी। मेन लाइन 4 घंटे ​​​​​​​तक प्रभावित रही वहीं पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सूचना देने पर बालको के फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। इसके बाद आसपास निवासरत लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन आग लगने की घटना के कारण क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। जहां बालको के मेन लाइन 4 घंटे तक प्रभावित रही वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में देर शाम तक मरम्मत कार्य नहीं होने से बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी। मंगलवार से गई बुधवार की सुबह आई थी बिजली परसाभाठा निवासी दीपक सरवन के मुताबिक आंधी-तूफान के दौरान गुल हुई क्षेत्र की बिजली बुधवार की सुबह लौटी थी। चंद घंटे बाद ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना से फिर बिजली गुल हो गई, जो रात तक नहीं लौटी। मरम्मत में देरी से क्षेत्र में स्थानीय लोग गर्मी से परेशान रहे। केबल खुले और पुराने होने से हादसे का खतरा बता दें कि बिजली वितरण विभाग ने ट्रांसफॉर्मर से क्षेत्र में बिजली सप्लाई के लिए खंभे में ही बॉक्स लगा है। बॉक्स में दरवाजे नहीं होने और केबल खुले और पुराने होने से हादसे का खतरा बना रहता है। अक्सर ऐसे केवल से शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की घटना होती है। पिछले साल ट्रांसपोर्टनगर के व्यवसायिक कॉम्पलेक्स में केबल से शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई थी।

(image/jpeg)

यमुनानगर में युवती की हत्या:बूड़िया क्षेत्र में कॉलेज के पास मिला शव; गर्दन पर तेजधार हथियार से वार के निशान 9 May 2024, 7:41 am

हरियाणा के यमुनानगर में युवती की हत्या कर शव बूड़िया क्षेत्र में फेंक दिया गया। गुरुवार सुबह जवान युवती का शव पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। युवती की गर्दन पर तेजधार हथियार के वार के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान के प्रयास कर रही है। शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार जगाधरी पुलिस को सूचना मिली थी कि चौधरी देवीलाल कॉलेज के सामने खेत में एक लड़की का शव पड़ा हुआ है। उसकी उम्र करीब 24 साल के आसपास है। सूचना मिलते ही एसएचओ नरेंद्र राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। हालात का मुआयना करने के बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। शव के निरीक्षण में पता चला कि यह हत्या मामला है। युवती की गर्दन पर नुकीले व तेजधार हथियार से वार किया गया है। देखें वारदात स्थल के PHOTOS... युवती के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे कि उसकी पहचान हो सके। पुलिस का मानना है कि युवती की पहचान होने के साथ ही पूरी वारदात से पर्दा उठ जाएगा। युवती की हत्या कहीं और करते शव को यहां खुले में फेंका गया है। करीब 2 माह इसी जगह से एक युवक का शव भी मिला था। जगाधरी थाना एसएचओ नरेंद्र राणा के अनुसार पुलिस की टीमें तफ्तीश कर रही हैं। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस का प्रयास है कि जल्द ही युवती की हत्या से जल्द पर्दा उठे।

(image/gif)

बेटे से वोट डलवाने वाले भोपाल जिपं सदस्य पर FIR:पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड, हेड कांस्टेबल लाइन अटैच 9 May 2024, 7:40 am

नाबालिग बेटे से वोट डलवाने वाले भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच किया गया है। भोपाल संसदीय सीट पर वोटिंग के दिन 7 मई को बैरसिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास पर मेहर ने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वायरल होने के बाद इसे डिलीट भी कर दिया। हालांकि, कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपक लिया। कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट की। इसमें लिखा- भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट। कोई कार्रवाई होगी? इस ट्वीट के सामने आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज दोपहर 12.15 बजे बैरसिया एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को जांच सौंपी थी। करीब तीन घंटे में ही जांच पूरी कर मेहर पर बैरसिया थाने में FIR दर्ज करा दी गई। बोले- बेटा जिद कर रहा था इसलिए मतदान केंद्र ले गया इस मामले में मेहर ने दैनिक भास्कर को बताया कि बेटा जिद कर रहा था, इसलिए उसे मतदान केंद्र तक ले गया था। गलती से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मेरा कोई गलत उद्देश्य नहीं था। इस खबर पर आप अपनी राय दे सकते हैं... एक अन्य मामले में भी कार्रवाई... वोट डालने का वीडियो बनाकर पोस्ट किया, कार्रवाई एक अन्य मामले में भी भोपाल में कार्रवाई हुई है। सुनील कुमार शर्मा नाम के युवक ने वोट डालने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद कटारा हिल्स पुलिस ने मामले को स्वत: संज्ञान में लेकर कार्रवाई की। सुनील के विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। सुनील मतदान केंद्र क्रमांक-281/83 पर वोट डालने पहुंचा था।

(image/gif)

RUHS के वीसी डॉ. सुधीर भंडारी का इस्तीफा:ऑर्गन ट्रांसप्लांट की फर्जी एनओसी मामले में सरकार हटाने की तैयारी में थी 9 May 2024, 7:40 am

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (RUHS) के वाइस चांसलर(VC) डॉ. सुधीर भंडारी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने का समय मांगा था। इसके बाद दिन में उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। अब भंडारी के कार्यकाल की जांच भी हो सकती है। भंडारी को स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) के चेयरमैन पद से भी हटाया जा चुका है। इसके लिए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर आज दोपहर को राज्यपाल से मुलाकात करने वाले थे। ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए फर्जी एनओसी जारी करने के मामले में राज्य सरकार ने पहले ही सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ राजीव बगरहट्टा को उनके पद से हटा चुकी है। सूत्रों की मानें तो मामले में सरकार ने भंडारी को पद से हटानी की तैयारी कर ली थी। हालांकि भंडारी ने पहले ही इस्तीफा दे दिया। भंडारी के कार्यकाल की जांच करवा सकती है सरकार पिछले दिनों मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राज्य सरकार भंडारी के पिछले कार्यकाल की जांच करवा सकती है। कोरोना कल के दौरान डॉक्टर भंडारी सवाई मानसिंह कॉलेज के प्रिंसिपल थे। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने उन्हें आरयूएचएस के वाइस चांसलर के पद पर बैठाया था। इससे पहले वो एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट में सीनियर प्रोफेसर और यूनिट हेड रह चुके हैं। क्या है मामला दरअसल, अप्रैल में एसीबी ने रिश्वत लेकर ऑर्गन ट्रांसप्लांट की एनओसी देने के मामले में एसएमएस हॉस्पिटल के सहायक प्रशासनिक अधिकारी के अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल फोर्टिस और ईएचसीसी के एक-एक अधिकारी को पकड़ा था। इसके बाद एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव सिंह को सस्पेंड कर दिया था। वहीं मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस मामले में ईएचसीसी, फोर्टिस और मणिपाल हॉस्पिटल के ऑर्गन ट्रांसप्लांट करने के लाइसेंस को रद्द कर दिया। ये भी पढ़ें- ऑर्गन ट्रांसप्लांट मामले में तीन डॉक्टरों के इस्तीफे मंजूर:SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, अस्पताल अधीक्षक और सोटो चेयरमैन से मांगे थे इस्तीफे राजस्थान में फर्जी तरीके से ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए एनओसी जारी करने के मामले में सोमवार को तीन डॉक्टरों के इस्तीफे मंजूर हो गए। इस प्रकरण में चल रही जांच में इन तीनों की भूमिका संदिग्ध आ रही थी। पढ़ें पूरी खबर

(image/jpeg)

पुलिस-DST पर रात 12 बजे फायरिंग-पथराव, 2 गोतस्कर गिरफ्तार:दोनों तरफ से 20 राउंड फायर, 5 गोवंश मिले; साथियों को छुड़ाने आए थे, फरार हुए 9 May 2024, 7:40 am

डीग में रात 12 से 1 बजे के बीच पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से 20 राउंड फायरिंग हुई। अपने दो साथियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए बदमाशों ने पथराव भी किया। लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। बाद में आरोपी फरार हो गए। जुरहरा थाना और DST इंचार्ज सुल्तान सिंह ने बताया- बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि पिकअप में कुछ लोग गायों को हरियाणा की तरफ लेक जा रहे हैं। सूचना पर जुरहरा थाना पुलिस और DST टीम के कुल 7 लोगों के साथ रवाना हुए। जुरहरा थाना इलाके के गांव खाँसड़ा और शामदिका गांव के बीच पुलिस को एक पिकअप नजर आई जिसमें गोवंश था। टीम के आने की भनक लगी तो पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी। टीम ने पीछा किया। तेज दौड़ाने के कारण पिकअप का टायर फट गया। इसके बाद पिकअप को घेरकर उसमें सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पिकअप में 5 गोवंश मिले। मौके पर ही पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ कर रहे थे कि कुछ देर में ही पिकअप को एस्कॉर्ट कर चल रही दूसरी पिकअप में तस्करों के साथी वहां वहां पहुंच गए आए। बदमाशों ने पिकअप में छोटे पत्थर भर रखे थे। उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव किया और फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायर किए। दोनों तरफ से 20 राउंड फायरिंग हुई। इसके बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से गाड़ी हरियाणा की तरफ भगा ले गए। दूसरी पिकअप में कितने लोग थे, इसका अंदाजा नहीं लग पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने एक पिकअप जब्त कर उससे 5 गोवंश छुड़ाए। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जुरहरा थाने ले आए। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

(image/gif)

जारी हुआ गुजरात बोर्ड 12वीं की साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट:82.45 प्रतिशत रहा पासिंग पर्संटेज, इस साल लड़कों ने बाजी मारी 9 May 2024, 7:40 am

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GHSSB) आज (09 मई) सुबह 9 बजे 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. बोर्ड की तरफ से साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस साल परीक्षा में बैठे 4 लाख से ज्यादा छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। लड़कियों से आगे रहे लड़के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र रिजल्ट देखकर खुश हो गए। पहली बार 12वीं साइंस में लड़कियों की तुलना में लड़के आगे रहे। जनरल स्ट्रीम के 1000 से ज्यादा स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। 11 मई को आएगा 10वीं का रिजल्ट 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए भी खुशखबरी सामने आई है। 10वीं कक्षा का रिजल्ट 11 मई को घोषित किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सुबह 8 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। कैसा रहा उत्तीर्ण प्रतिशत इस वर्ष साइंस स्ट्रीम का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.45% है और सामान्य स्ट्रीम का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.93% है। छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 33 अंक प्राप्त करना आवश्यक था। 27 स्कूलों में 100% रिजल्ट जीएसईबी एचएससी विज्ञान उत्तर कुंजी 27 मार्च को जारी की गई थी। छात्रों को 30 मार्च तक अनंतिम कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी। पिछले साल, 12वीं कक्षा के 83.22% छात्रों को बोर्ड परीक्षा में योग्य घोषित किया गया था। जिलों में, मोरबी में सबसे अधिक प्रतिशत दर्ज किया गया। 27 स्कूलों में 100% रिजल्ट आया।

(image/gif)

तलाक केस के बाद पहली बार साथ दिखे पवन सिंह-ज्योति:काराकाट से नामांकन के बाद की सभा; बोले- पवनवा अब कहीं जाए वाला नइखे 9 May 2024, 7:38 am

भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने गुरुवार को काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया।नामांकन के दौरान पवन सिंह के साथ लोगों का हुजूम देखने को मिला। पवन सिंह नामांकन कर रहे थे तब समाहरणालय गेट के बाहर और पुरानी जीटी रोड पर हजारों की भीड़ जमा हो गई है। नामांकन के बाद पवन सिंह ने सभा की। इस सभा में उनकी पत्नी ज्योति सिंह और मां भी मौजूद थीं। तलाक केस में सुलह के बाद ये पहला मौका था जब पवन और ज्योति साथ दिखाई दिए। पवन सिंह ने कहा कि कुछ लोग कहत बानी पवनवा एने चल जाई ओन चल जाई, लेकिन पवनवा अब कहीं जाए वाला नइखे। काराकाट के बेटा ह, एइजे सबके सेवा करी। उन्होंने कहा कि गरीबों की बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी का खर्चा पवन सिंह करेगा। बजुर्गों को बढ़ाकर पेंशन देगा। अपनी मां की तरफ इशारा करते हुए कहा कि माइके कहले बिया कि पवनवा गलती करी तो जनता एकर कान पकड़ के सबक सिखाई। नामांकन सभा में पत्नी ज्योति सिंह के पहुंचने की सबसे अधिक चर्चा रही। पवन सिंह और उनकी पत्नी लंबे समय तक अलग रह रहे थे। कुछ महीने पहले ही दोनों साथ आए हैं। जानकारों का मानना है कि ज्योति सिंह की मौजूदगी पवन सिंह के लिए वोट में फायदेमंद रहेगी। वहीं, पर्चा दाखिल करने से पहले पवन सिंह भोलेनाथ के दरबार भी गए। वहां मंदिर में पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। पवन सिंह ने कहा कि वे अपनी मां का आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी मैदान में उतरे हैं और जीतेंगे। पवन सिंह के नामांकन की तस्वीरें देखिए... यहां एनडीए की ओर से रालोजद नेता उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन की ओर से माले नेता राजाराम कुशवाहा को टक्कर देने वाले हैं। इस सीट से मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है।बता दें कि करीब 15 दिन पहले रेंज रोवर से उन्होंने रोड शो किया था। बुलडोजर से उनपर फूलों की बारिश की गई थी। पवन सिंह के काफिले में 150 गाड़ियां शामिल हुई थीं। कई जगह भीड़ उन्हें देखने के लिए बेकाबू भी हो गई थी। इस रोड शो के बाद पवन पर 5 थानों में FIR भी हुई थी। पवन सिंह के रोड शो की तस्वीरें.. बीजेपी ने आसनसोल से दिया था टिकट बता दें कि पवन सिंह को भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा प्रत्याशी बनाया था। भाजपा की 16 राज्यों के 195 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट में उनका भी नाम था, लेकिन पवन सिंह आसनसोल से लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद भाजपा ने यहां से एसएस आहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा था कि पवन सिंह आरा से लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। अब तक चार नामांकन काराकाट संसदीय क्षेत्र से पवन सिंह के पूर्व तीन लोगों ने नामांकन किया है। कल माले उम्मीदवार सह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने राजा राम सिंह ने नामांकन किया था। इसके अलावा दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया है। 10 मई को एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा नामांकन करेंगे। हॉट सीट बना काराकाट पवन सिंह मैदान में आने के कारण काराकाट हॉट सीट बन गई है। अब यहां मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है। इंडिया गठबंधन, एनडीए के साथ अब निर्दलीय पवन सिंह की चर्चा पूरे क्षेत्र में हैं।

(image/gif)

हरियाणा में 13 वर्षीय गर्भवती को नहीं मिल रहा एडमिशन:एक स्कूल से दूसरे में घूम रही; फूफेरे भाई ने प्रेग्नेंट कर दूसरी शादी की 9 May 2024, 7:34 am

हरियाणा के पानीपत में 13 साल की गर्भवती युवती स्कूल में एडमिशन लेने के लिए एक स्कूल से दूसरे स्कूल में परेशान होती फिर रही है। युवती ने सातवीं कक्षा 85 प्रतिशत अंक लेकर पास की है। लड़की इस सेशन में आठवीं कक्षा में होनी थी। वह कई स्कूलों में एडमिशन के लिए भी गई, लेकिन स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल ने उसे एडमिशन देने से मना कर दिया। सरकारी स्कूल हो चाहे प्राइवेट, हर जगह से उसे एडमिशन नहीं दिए जाने की बात कही गई। कई स्कूलों ने उसे कहा कि वह पहले पेट की सफाई करवा कर आए। इसके बाद ही एडमिशन मिलेगा। क्योंकि स्कूल समय में अगर उसे इस अवस्था के दौरान कुछ हो गया तो स्कूल की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। युवती ने प्रोटेक्शन ऑफिसर रजनी गुप्ता से इस बारे में गुहार लगाई। फिलहाल लड़की को स्वास्थ्य चेकअप के लिए और उसके पेट दर्द के चलते पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारी का कहना है कि बच्ची के गर्भपात करवाने के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) से संपर्क किया गया है। जल्द ही कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा। युवती का सरकारी प्रक्रिया से गर्भपात होगा, तो वह उसके केस को भी मजबूती देगा। यूपी के फैजाबाद में करवाई गई शादी पुराना औद्योगिक क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि वह 19 साल से पानीपत में रह रही है। उसके बेटे की शादी हो चुकी है। वह उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में अपने पैतृक गांव में रह रहा है। उसकी बेटी 13 साल की है और सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा है। वह 19 जनवरी को वह उसकी ननद के पास फैजाबाद गई थी। यहां बेटी की शादी जबरदस्ती उसकी ननद के बेटे दलीप के साथ करवा दी गई। ऐसा न करने पर उनको जान से मारने की धमकी दी। शादी के बाद दलीप उसकी बेटी को जबरदस्ती कानपुर के नबेड़ गांव में ले गया। युवक ने कहीं और शादी की 15 फरवरी को दलीप ने कॉल कर बताया कि उसकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। वह कानपुर जाकर अपनी बेटी को ले आए। मार्च में उन्हें पता चला कि उसकी बेटी गर्भवती है। वह डर के मारे पुलिस के पास नहीं गए। उनको दलीप ने कहा कि वह नवरात्रों के बाद उसकी बेटी को आकर ले जाएगा, लेकिन वह नहीं लेने आया। उन्होंने दलीप के घर कॉल की तो पता चला कि दलीप की शादी कहीं और कर दी गई है। दलीप ने उसकी बेटी का यौन शोषण किया और उसको छोड़ दिया। अब उसकी बेटी पेट में पल रहे बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती। इसलिए वह गर्भपात चाहती है। पानीपत में 13 साल की किशोरी 3 माह की गर्भवती:फूफेरे भाई से की थी शादी; लड़की बोली- बच्चे को नहीं देगी जन्म, केस दर्ज हरियाणा के पानीपत में पुराना औद्योगिक क्षेत्र की रहने वाली है 13 साल लड़की की शादी के उसके फूफेरे भाई से कर दी गई। लड़की शादी के बाद तीन माह की गर्भवती हो गई। लड़की जब अपने मायके आई तो उसने अपनी मां के सामने अपने शारीरिक शोषण व दुष्कर्म की बात बताई। लड़की ने बच्चे को जन्म देने से इनकार कर दिया। अब पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश:मुरैना में साइबर सेल प्रभारी के पैर में गोली लगी, भोपाल में युवती ट्रेन से कटी; ग्वालियर के स्कूल में आग 9 May 2024, 7:28 am

मुरैना पुलिस के साइबर सेल प्रभारी अभिषेक जादौन के पैर में गोली लगी है। वे सब इंस्पेक्टर हैं। इस मामले को पहले पुलिस छिपाती रही। शुरुआत में सरिया लगने की बात बताई गई। बाद में मामला खुलने पर बताया कि राइफल साफ करते हुए गोली लग गई है। उधर, भोपाल के रचना नगर रेलवे ट्रैक पर युवती ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। युवती की शिनाख्त गायत्री पटेल निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है। वह घर से ऑफिस जाने का कहकर सुबह 9:30 बजे निकली थी। समर कैंप के दौरान स्कूल में आग ग्वालियर में गुरुवार सुबह 11 बजे समर कैंप के दौरान स्कूल में आग लग गई। घटना पड़ाव इलाके के कांतिनगर की है। यहां माई छोटा स्कूल में 1 मई से समर कैंप चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल के पोर्च में खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।

(image/gif)

हरियाणा की नीरू का सीपीडी मीट-2024 में प्रतिनिधित्व:न्यूयॉर्क में हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत में भाषण; गांव में बर्तन बैंक की स्थापना 9 May 2024, 7:28 am

हरियाणा में नारनौल की बेटी नीरू यादव ने अब न केवल देश में बल्कि विदेश में भी अपनी धाक जमाते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क में आयोजित एक सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषा में भाषण देकर सबको चौंकाया। नीरू यादव इससे पहले कौन बनेगा करोड़पति में अपना नाम कमा चुकी हैं। वहीं वह हॉकी वाली सरपंच के नाम से भी जानी जाती हैं। न्यूयॉर्क सम्मेलन के बाद नारनौल पहुंचने पर नीरू यादव का अनेक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। "सीपीडी मीट-2024" में किया भारत का प्रतिनिधित्व न्यूयॉर्क में पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसमें नीरू यादव ने नवाचारों पर अपने अनुभव साझा किए। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) की ओर से आयोजित इस वार्षिक सम्मेलन "सीपीडी मीट-2024" में नीरू यादव ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। नीरू यादव ने चुने हुए जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व अनुभव विषय पर तीन मई को अपने विचार रखे थे। भारत में परिवार को संयुक्त रखने में महिलाओं का बहुत योगदान नारनौल पहुंचने पर नीरू यादव ने बताया कि उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि भारत में परिवार को संयुक्त रखने में महिलाओं का बहुत योगदान रहता है। उन्होंने अपने भाषण में कहा अक्सर लोग गांव से शहर की तरफ जाते हैं। लेकिन वह शहर से गांव में आई थी। गांव में आने के बाद लड़कियों और महिलाओं की जीवन शैली को देखा और यह महसूस किया कि गांव के अंदर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने लड़कियों के लिए खेल का मैदान तैयार करवाया और अपनी पंचायत की लड़कियों की हॉकी टीम तैयार की। गांव में बर्तन बैंक की भी स्थापना की इसके अलावा पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयास किया है। उन्होंने अपने गांव में बर्तन बैंक की भी स्थापना की है। अब गांव में विवाह शादी में स्टील के बर्तनों का उपयोग करते हैं। इस कार्यक्रम में नीरू यादव के साथ आंध्रप्रदेश की ग्राम पंचायत पिकेरु की सरपंच कुनुकु हेमा कुमारी तथा त्रिपुरा की सेपाहिजला जिला परिषद की सभाधिपति सुप्रिया दास दत्ता ने भी न्यूयॉर्क अपने विचार सांझा किए।

(image/gif)

बेटे को साथ में बाजार नहीं ले गई मां:नाराज बेटे ने साड़ी से फंदा लगाकर दे दी जान 9 May 2024, 7:18 am

राजसमंद के पुठोल गांव में एक मां अपने बेटे को साथ में बाजार नहीं लेकर गई। इससे नाराज होकर 13 साल के बेटे ने साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। दरअसल पुठोल गांव में 13 साल के बेटे ने मां के साथ बाजार जाने की जिद की। मगर मां उसे साथ नहीं ले गई। इससे नाराज होकर बेटे ने घर में साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बाजार से वापस आने पर परिजनों को वारदात का पता चला तो सभी के होश उड़ गए। मां-बेटी गई थी बाजार राजनगर थाना क्षेत्र के पुठोल गांव में युवराज सिंह (13) पुत्र उम्मेद सिंह ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि युवराज ने अपनी मां अणछा कुंवर के साथ बाजार जाने की जिद की, मगर मां ने उसे समझा बुझाकर घर पर रहने के लिए कहा। इसके बाद मां और बेटी दोनों बाजार चले गए। इसके बाद घर पर युवराज अकेला ही था। कमरे का गेट तोड़ा तो उड़े होश उसके दादा ने उसे गांव में किसी खाने में जाने के लिए कहा मगर युवराज उनके साथ नहीं गया। इसके बाद युवराज सिंह मां से नाराज होकर अपने कमरे में गया और उसने साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर दिया। जब युवराज की मां और परिजन वापस घर आए तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया, परिजनों ने देखा कि युवराज सो रहा होगा। मगर काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर नहीं खोला। इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। बेटे की लाश देख मां हो गई बेसुध गेट तोड़ा तो कमरे के अंदर 13 साल के युवराज की लाश लटकी मिली। ये नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। जैसे ही मां ने युवराज की लाश देखी तो रो पड़ी और बेसुध हो गई। इसके बाद आस-पास के बड़ी संख्या में लोग घर मौके पर पहुंचे। सूचना पर राजनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बार-बार अपने बेटे को पुकारती रही मां मृतक के पिता उम्मेद सिंह विदेश में रहते है, उनके एक ही बेटा है। एक बेटी तन्नू (15) है। युवराज सिंह कक्षा 6 में पढ़ता था। युवराज की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। युवराज की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वो बार-बार अपने बेटे को पुकारती रही। वहीं गांव के लोग भी घर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया।

(image/jpeg)

अंबाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरा यात्री:RPF जवान ने खींच कर बचाई जान; बेगमपुरा एक्सप्रेस से कैंट पहुंचा था पैसेंजर 9 May 2024, 7:18 am

हरियाणा के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतरते समय एक यात्री अचानक प्लेटफार्म पर गया। गनीमत रही कि मौके पर खड़े RPF के जवान ने यात्री को ट्रेन के नीचे से खींच जान बचा ली। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे हुआ। RPF के मुताबिक, ट्रेन संख्या-12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस वाराणसी से जम्मूतवी जा रही थी। ट्रेन सुबह करीब 5 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची ही थी कि यात्री चलती ट्रेन से बैग लेकर उतरने के लिए कूद गया, लेकिन चलती ट्रेन के कारण वह अचानक लड़खड़ाकर गिर गया। यात्री सीधा ट्रेन के नीचे पहिए की तरफ जा रहा था ​कि अचानक पास से गुजर रहे RPF कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत अपनी ओर खींच लिया। यात्री की जा सकती थी जान गनीमत रही कि RPF जवान ने चंद सैकेंड में यात्री को ​खींच लिया। वहां जवान तैनात नहीं होता तो यात्री की जान जा सकती थी। RPF इंस्पेक्टर जावेद खान ने बताया कि कांस्टेबल धर्मेंद्र ने एक सराहनीय कार्य किया है। मामले की जानकारी उच्चा​धिकारियों को भी मिली है। कांस्टेबल की प्रशंसा करने के साथ-साथ उसे सम्मानित करने के लिए मुख्यालय से पत्राचार किया जाएगा।

(image/gif)

लखनऊ में सब्जी बेचकर खरीदा हज यात्रा का टिकट:10 साल पहले बनवाया था पासपोर्ट; फ्लाइट में बैठते ही छलकने लगे आंसू 9 May 2024, 7:17 am

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से गुरुवार की सुबह हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ। जत्थे में जाने वाले हज यात्री लखनऊ हज हाउस में इकट्ठा हुए। उनके परिवार, रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी भी उन्हें पहुंचाने के लिए यहां तक आए थे। यात्रा सफल हो लोग इसकी दुआ करते दिखे। यूपी हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने बताया कि लखनऊ से आज यात्रियों का 3 जत्था जा रहा है। पहले जत्थे में 285 यात्री रवाना हुए। यूपी सरकार सभी तरह की मदद कर रही है। हज यात्रियों को इस साल 9 से 24 मई तक 30 फ्लाइट्स से सउदी अरब भेजा जाएगा। इसमें प्रदेश भर से 18,010 हज यात्री जाएंगे। इनमें से 8,080 यात्री लखनऊ से हैं। हज यात्रा के लिए फ्लाइट और इनके उड़ान का समय खुशी इतनी की बयां करना मुश्किल हज यात्रा पर जाने वाले बरेली के मोहम्मद असद ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। उन्होंने कहा, मैं गांव का रहने वाला हूं। हज जाने से पहले कई जिम्मेदारियों को पूरा करना पड़ता है। जैसे, अगर किसी का कर्ज है तो बिना कर्ज चुकाए हज यात्रा पर नहीं जाया जा सकता। हम पारिवार की सभी जिम्मेदारियों को पूरा करके जा रहे हैं। अब यात्रा की आखिरी जिम्मेदारी का फर्ज अदा करना जरूरी है। बहुत खुशी है वो बयां नहीं की जा सकती। बेटों की मदद से हज के लिए हुए रवाना बरेली के ही मोहम्मद अकबर ने दैनिक भास्कर को बताया, कई साल से हज जाने की सोच रहा था। पैसों की तंगी से नहीं जा पाया। 2 महीने पहले बच्चों से इसकी चर्चा की। बेटों ने पैसों की मदद किया। हम वहां परिवार और मुल्क की तरक्की के लिए इबादत करेंगे। 10 साल इकट्ठा किए पैसा बाबुद्दीन कहते हैं कि वो पेशे से किसान हैं। 10 साल पहले पासपोर्ट बनवाया। तब से पैसे जमा कर रहा था। अब पत्नी के साथ हज करने जा रहा हूं। दैनिक भास्कर को अपनी आपबीती सुनाते हुए बाबुद्दीन की आंखें भर आईं। वे कहते हैं कि ये तो खुशी के आंसू हैं। क्योंकि अब ऐसा लग रहा जैसे जीवन का मकसद पूरा हो गया है। डॉक्टर नुसरत बोले महान है मेरा देश हज यात्रा पर जाने वाले डॉक्टर नुसरत अल्वी भावुक हो गए। उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। नुसरत ने कहा मक्के पहुंचकर सबसे पहले अपने प्यारे मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की की दुआ करूंगा। हमारी खुशकिस्मती है कि हम इस महान देश में रहते हैं और यहां से हज यात्रा पर जा रहे हैं। हमारे मुल्क पर बुरी नजर डालने वालों से अल्लाह हमारे मुल्क की हिफाजत करे। जरूरत से जुड़ी यह जानकारी भी देखें लखनऊ से आपके शहर जानें वाली बसों की जानकारी: जानें इंक्वायरी नंबर, मिलने वाली सुविधाओं के साथ किराया भी... लखनऊ से देश-विदेश को कनेक्ट करने वाली उड़ानें: दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट्स; देखें पूरा शेड्यूल लखनऊ में पानी-बिजली का काम आसान: नगर निगम के इन नंबरों पर करें शिकायत; देखें हेल्पलाइन लिस्ट लखनऊ में यहां मिलेंगी सस्ती दवाइयां: शहर में 122 जन औषधि स्टोर; जानें नाम, कीमत और लोकेशन..

(image/gif)

होशियारपुर में प्रेमी संग मिलकर पति का मर्डर:पहले दोनों मिलकर शराब पिलाई, सोने के बाद ईटों से हमला किया, सुबेतों को मिटाया 9 May 2024, 7:15 am

होशियारपुर के हलका दसूहा के गांव कोलिया में मंगलवार को पति बूटी राम अपनी पत्नी के प्यार में कांटा बन रहा था। उसे रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले बूटी राम को शराब पिलाई। सोने के बाद उसकी ईंटों से हमला करके वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर घटना के सबूत मिटा दिए। सुबह होते ही पति की मौत का ड्रामा कर लोगों व पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की। दसूहा पुलिस ने अब उसके फरार प्रेमी गुरजीत सिंह उर्फ ​​मोनू को हिरासत में ले लिया है। वहीं अमनदीप पहले से ही पुलिस हिरासत में था। दसूहा पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया था। जानकारी के मुताबिक, अमनदीप कौर पिछले एक साल से अपने प्रेमी गुरजीत सिंह के संपर्क में थी। इसकी जानकारी उसके पति को हो गयी थी। पति को प्यार में बाधा बनता देख 6 तारीख की सुबह पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। शराब पीने का आदी था मृतक महिला का पति शराब पीने का आदी था। इसका फायदा उठाते हुए पत्नी ने अपने प्रेमी को शराब लेकर घर आने को कहा ताकि वह अपने पति को शराब में नींद की गोलियां दे सके। वहीं बच्चों को नींद से जगाने से रोकने के लिए उन्हें कोल्डिरंग में नींद की गोलियां भी मिलाकर दी। नींद की गोलियों दी, सोने पर ईट से हमला किया इसी तरह हत्या वाली रात देर शाम उसका प्रेमी घर शराब की बोतल लेकर आता है और प्रेमिका के पति के साथ बैठकर शराब पीने लगता है और वह देर रात 8.30 बजे वहां से चले गए.।जिसके बाद मौका पाकर पत्नी अमनदीप कौर ने शराब में नींद की गोलियां दे दीं। देर रात जब पति नींद की गोलियों के असर से गहरी नींद में सो जाता है तो महिला रात 11.30 बजे अपने प्रेमी को घर बुलाती है। और दोनों मिलकर सोते हुए व्यक्ति पर ईंटों से कई वार कर देते हैं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। प्रेमी के साथ मिलकर सबूत मिटाने में जुटी इसके बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या के सबूत मिटाने में जुट जाती है और सबसे पहले हत्या वाली जगह पर फैले खून को अच्छी तरह से साफ करने के बाद मृत पति के कपड़े भी बदल देती है ताकि सुबह हो सके अनजान होने का नाटक कर सके। अगले दिन उसी तरह उक्त महिला ने अपने पति की मौत का ड्रामा कर लोगों व पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश की, लेकिन असफल रही। पोस्टमॉर्टम के बाद बूटी राम का उनके गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।

(image/jpeg)

जालंधर में दो वेपन सप्लायर गिरफ्तार:काउंटर इंटेलिजेंस ने की कार्रवाई, 6 पिस्टल- 7 मैगजीन बरामद, 6 माह में 4 बड़ी खेप मंगवाई 9 May 2024, 7:12 am

पंजाब की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 6 अवैध हथियारों के साथ दो वेपन सप्लायर गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी इंटेलिजेंस बेस इनपुट के आधार पर हुई थी। आरोपियों से 6 पिस्टल के साथ सात मैगजीन और कई कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ अमृतसर की स्पेशल ऑपरेशन यूनिट में हथियार तस्करी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। 6 माह में खरीबी 4 बड़ी खेपें पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी पर आधारित इस ऑपरेशन में काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की ही टीम शामिल थी। आरोपियों को पुलिस ने जालंधर सिटी से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उक्त नेटवर्क पिछले करीब 6 माह से चल रहा था। पिछले 6 महीनों में हथियारों की 4 बड़ी खेप आरोपी खरीद चुका था। आरोपियों के लिंक किस गैंग से, इस पर पूछताछ जारी डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि, दोनों आरोपियों के अगले पिछले लिंक खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल आरोपियों के किस गैंग से लिंक हैं, इस पर पुलिस द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया है। डीजीपी ने कहा कि, आरोपियों के दो महत्वपूर्ण मॉड्यूल सदस्यों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। मगर दोनों को पुलिस ने केस में नामजद कर लिया है।

(image/jpeg)

जालंधर में दो वेपन सप्लायर गिरफ्तार:काउंटर इंटेलिजेंस ने की कार्रवाई, 6 पिस्टल- 7 मैगजीन बरामद, 6 माह में 4 बड़ी खेप मंगवाई 9 May 2024, 7:12 am

पंजाब की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 6 अवैध हथियारों के साथ दो वेपन सप्लायर गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी इंटेलिजेंस बेस इनपुट के आधार पर हुई थी। आरोपियों से 6 पिस्टल के साथ सात मैगजीन और कई कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ अमृतसर की स्पेशल ऑपरेशन यूनिट में हथियार तस्करी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। 6 माह में खरीबी 4 बड़ी खेपें पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि खुफिया जानकारी पर आधारित इस ऑपरेशन में काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की ही टीम शामिल थी। आरोपियों को पुलिस ने जालंधर सिटी से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उक्त नेटवर्क पिछले करीब 6 माह से चल रहा था। पिछले 6 महीनों में हथियारों की 4 बड़ी खेप आरोपी खरीद चुका था। आरोपियों के लिंक किस गैंग से, इस पर पूछताछ जारी डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि, दोनों आरोपियों के अगले पिछले लिंक खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल आरोपियों के किस गैंग से लिंक हैं, इस पर पुलिस द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया है। डीजीपी ने कहा कि, आरोपियों के दो महत्वपूर्ण मॉड्यूल सदस्यों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। मगर दोनों को पुलिस ने केस में नामजद कर लिया है।

(image/jpeg)

लालपुर में जमीन कारोबारी ने किया सुसाइड:लैंड स्कैम मामले में ईडी ने भेजा था समन, सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिस 9 May 2024, 7:09 am

लालपुर के रहने वाले एक जमीन कारोबारी कृष्णकांत ने आज सुसाइड कर लिया है। जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में पास के ऑर्किड अस्पताल ले कर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली। कृष्णकांत लालपुर के सिल्वर डेल अपार्टमेंट में रहते थे। पूरी घटना स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं आत्महत्या के पीछे की वजह भी सामने नहीं आई है। पुलिस जांच में जुट गई है। ईडी ने भेजा था समन बताया जा रहा है कि लैंड स्कैम मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें समन भेजा था। आशंका जताई जा रही है कि वह इसी नोटिस की वजह से प्रेशर में थे। शायद इसी लिए आत्महत्या का रास्ता अपनाया। फिलहाल परिजन भी बात नहीं कर रहे हैं। वहीं लालपुर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। लैंड स्कैम मामले में कई कारोबारियों पर नजर रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में ईडी ने अब तक कई जमीन कारोबारियों के यहां छापा मारा या कार्रवाई की है। लगातार छापेमारी भी की है। ईडी की कार्रवाई के दायरे में मो सद्दाम, अफसर अली, इरशाद अख्तर के साथ-साथ जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह, झामुमो नेता अंतु तिर्की आदि हैं।

(image/jpeg)

अटेली में BJP प्रत्याशी के कार्यालय का शुभारंभ:एक साथ दिखे संतोष यादव और विधायक सीताराम; धर्मबीर सिंह के चुनाव प्रचार को गति 9 May 2024, 7:05 am

हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव की सरगर्मियां अब अहीरवाल में भी तेज होने लगी है। यहां पर भाजपा ने वर्तमान सांसद चौ. धर्मबीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। गुरुवार को अटेली में धर्मबीर सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। अटेली चुनावी दफ्तर के शुभारंभ पर यहां के भाजपाई एक साथ एकजुट नजर आए। अहिरवाल क्षेत्र में कभी टिकट को लेकर आमने-सामने हुए पूर्व विधायक संतोष यादव व मौजूदा विधायक सीताराम यादव ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड मतों से चौधरी धर्मबीर सिंह को जीताने का दावा किया। वहीं 13 मई को अटेली क्षेत्र में राव इंद्रजीत सिंह व चौधरी धर्मबीर सिंह चार जनसभा करेंगे। एकजुटता दिखाने की कवायद एक तरफ जहां कांग्रेस गुटबाजी व खेमेबाजी से उबर नहीं पा रही वहीं बीजेपी नेता अब एकजुटता दिखाने की कवायद में जुट गए हैं। गुरुवार को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक संतोष यादव और मौजूदा विधायक सीताराम यादव ने आपसी मतभेद भुलाते हुए एक साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का दावा किया।

(image/jpeg)

सरगुजा में स्थानीय मुद्दे रहे गायब,मोदी के चेहरे पर चुनाव:भाजपा-कांग्रेस दोनों में दिखी गुटबाजी, महतारी वंदन के मुकाबले महालक्ष्मी योजना नहीं रही प्रभावी 9 May 2024, 7:01 am

छत्तीसगढ़ के तीसरे और अंतिम चरण में सरगुजा लोकसभा के लिए मंगलवार को हुए मतदान में अब तक सर्वाधिक वोटिंग हुई है। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में 79.89 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। ये अब तक के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक वोटिंग का रिकॉर्ड है। सरगुजा में वोटिंग 2.5 प्रतिशत बढ़ी है। सरगुजा लोकसभा सीट पर वर्ष 2019 में 77.45 प्रतिशत मतदान हुआ था। सरगुजा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद अब बात जीत के आंकड़े पर हो रही है। इस चुनाव में सरगुजा लोकसभा में स्थानीय मुद्दे लगभग गायब रहे। भाजपा ने सरगुजा में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभाएं हुईं। मुख्यमंत्री ने आधा दर्जन सभाएं कीं। पीएम नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा ने मुस्लिम आरक्षण और कांग्रेस के भ्रष्टाचार का मुद्दा जमकर उछाला। मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा का प्रचार केंद्रित रहा। कांग्रेस ने बेरोजगारी, महंगाई के साथ इलेक्टोरल बॉन्ड में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। कांग्रेस ने भाजपा की संविधान बदलने की मंशा पर सवाल उठाए। चावल की कटौती को लेकर भी सवाल उठाए। किसानों के न्याय और कर्ज माफी के वादे को लेकर भी जनता के बीच कांग्रेसी पहुंचे। हालांकि कांग्रेसी इन मुद्दों के साथ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके। महतारी के मुकाबले महालक्ष्मी योजना भाजपा के लिए महतारी वंदन योजना विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित हुई। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में हजारों की संख्या में महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरवाए। योजना शुरू हो गई और चुनाव से ठीक पहले तीसरी किश्त भी महिलाओं के खाते में आ गई। भाजपा ने इस योजना का खूब प्रचार किया। महतारी वंदन योजना के मुकाबले महालक्ष्मी योजना का कांग्रेस ने प्रचार तो किया, लेकिन ज्यादा प्रभावी ढंग से उसे जनता के बीच नहीं रख पाई। कांग्रेस ने महालक्ष्मी योजना के फॉर्म भी भरवाए, लेकिन भाजपा की तरह न तो संगठित तरीके से फॉर्म ही भरवाए गए, न ही लोगों को भरोसा दिला सके कि महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए मिलेगा। ये योजना चर्चा में तो आई, लेकिन निर्णायक प्रभाव नहीं डाल सकी। विधानसभा की बढ़त का लाभ भाजपा को भाजपा ने कुछ महीने पहले कांग्रेस से आए चिंतामणि महाराज को प्रत्याशी बनाया, तो भाजपा के नेताओं की नाखुशी भी सामने आ गई। भाजपा नेता शुरू में फील्ड में कम सोशल मीडिया पर ज्यादा दिखे। संगठन की निगरानी बढ़ी तो नेताओं को फील्ड में उतरना पड़ा। मंत्री और विधायकों ने भी ताकत झोंकी। सरगुजा लोकसभा की सभी 8 सीटों पर भाजपा के विधायक हैं। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद हुए चारों लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है। अंदरूनी गुटबाजी के बावजूद भाजपा के लिए ये बढ़त इस बार भी लाभकारी दिख रही है। सरगुजा लोकसभा से प्रत्याशी कांग्रेस नहीं दिखी आक्रामक लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के एक भी विधायक नहीं हैं। पैसों का अभाव भी दिखा। कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह स्थानीय कुछ नेताओं के भरोसे ही चुनाव मैदान में जूझती हुई दिखीं। कांग्रेस के किसी राष्ट्रीय नेता की सरगुजा में जनसभा नहीं हुई। भाजपा प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज और अंतिम समय में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की सभाएं सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में हुईं। चुनाव प्रचार में टीएस सिंहदेव पारिवारिक सदस्य के गंभीर रूप से बीमार होने के कारण सरगुजा में बमुश्किल एक सप्ताह ही समय दे सके। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत चुनाव मैदान में नहीं दिखे। पूर्व मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित पूर्व विधायकों की सक्रियता भी ज्यादा प्रभावी नहीं दिखी। हालांकि शशि सिंह को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस ने चुनाव को जरूर प्रभावी बना दिया। प्रत्याशियों पर व्यक्तिगत हमले भी अमूमन हर चुनाव में प्रत्याशियों पर व्यक्तिगत आक्षेप भी लगते हैं। लोकसभा का चुनाव भी इससे अछूता नहीं रहा। कांग्रेस से भाजपा में आए चिंतामणि महाराज पर कांग्रेस ने जमीन घोटाले और ईडी की एफआईआर में नाम होने को लेकर आक्रामक तेवर दिखाए। कांग्रेस से मलाई खाकर भाजपा में आने के आरोप लगे। कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह पर चुनाव के दौरान युकां नेता से 4.50 लाख रुपये लेकर वापस नहीं करने और शशि सिंह की मां के खिलाफ रायपुर में एक जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद की शिकायतें थाने में पहुंची। भाजपा ने इसे जमकर भुनाने का प्रयास भी किया। जातिगत समीकरणों का गणित, कितना प्रभावी? सरगुजा में सर्वाधिक आबादी गोंड़ समाज की मानी जाती है। दूसरे पर उरांव और तीसरे नंबर पर कंवर समाज है। कांग्रेस ने गोंड़ समाज से शशि सिंह और भाजपा ने कंवर समाज से चिंतामणि महाराज को चुनाव मैदान में उतारा। लोकसभा चुनाव में दोनों दल जातिगत समीकरणों को साधने में लगे रहे। भाजपा ने गोंड़ समाज को साधने के लिए ज्यादा कवायद की। हालांकि लोकसभा चुनाव में जातिगत समीकरणों का ज्यादा असर होगा, ऐसा दिखाई नहीं पड़ रहा है। जीत के अंतर पर ही ज्यादा दावे सरगुजा लोकसभा से 10 प्रत्याशी भाग्य अजमा रहे हैं। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीसरे किसी की प्रभावी उपस्थिति न तो विधानसभा चुनाव में दिखी और न ही लोकसभा चुनाव में।सरगुजा लोकसभा सीट पर कुल 18,19,347 मतदाताओं में 14 लाख 53 हजार 444 मतदाताओं ने मतदान किया है। कांग्रेस नेता सरगुजा में कड़े मुकाबले का दावा कर रहे हैं, वहीं भाजपा नेताओं का दावा है कि सरगुजा में जीत के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ये रहे सांसद वर्ष 2004 - नंद कुमार साय (भाजपा) वर्ष 2009 - मुरारी लाल सिंह (भाजपा) वर्ष 2014 - कमलभान सिंह (भाजपा) वर्ष 2019 - रेणुका सिंह (भाजपा)

(image/jpeg)

लड़की से मिलने आए नीट स्टूडेंट की हत्या:इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती; घरवालों ने पीट-पीटकर मार डाला 9 May 2024, 7:00 am

इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी राजस्थान की लड़की से मिलने उसके गांव गए बिहार के नीट स्टूडेंट की पीट-पीटकर हत्या कर दी। लड़की के पिता, चाचा और अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना नागौर के मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र की है। लड़का बिहार के मधुबन का रहने वाला था। मेड़ता DSP पिंटू कुमार ने बताया- यह पूरी घटना बुधवार की है। कोटा के एक इंस्टीट्यूट से नीट की तैयारी कर रहे 17 साल के लड़के की दोस्ती इंस्टाग्राम पर 16 साल की लड़की से हुई। लड़की से मिलने के लिए लड़का मेड़तासिटी के एक गांव में आया था। गांव में पहुंचने के बाद लड़की के घरवालों ने लड़के को पकड़ा और बुरी तरह मारपीट की। गंभीर रूप से घायल लड़के को एक्सीडेंट केस बताकर बुधवार शाम करीब 5 बजे मेड़ता CHC में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लड़के की पूरी बॉडी पर चोटों के निशान थे। सूचना के बाद हॉस्पिटल पहुंचकर लड़के की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। लड़की के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज मेड़ता सीआई राजवीर सिंह ने बताया- गुरुवार दोपहर बिहार से लड़के के परिजन पहुंच गए। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। लड़के के पिता ने लड़की के पिता, चाचा और अन्य परिजनों के खिलाफ पीट-पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया। मामले में कार्रवाई की जा रही है। पांच साल से कोटा में था लड़के के पिता ने बताया- बेटा पांच से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। फाइनल में अच्छा स्कोर किया था। सात मई को बेटे से बात हुई थी, उसने कहा था कि वह घूमने जा रहा है। मैं स्टेशन अधीक्षक के पद पर कार्यरत हूं। मेरी ड्यूटी सुबह 9 से शाम 5 बजे रहती है। 8 मई को को ड्यूटी खत्म होने के बाद पुलिस ने कॉल कर मामले की जानकारी दी थी। ढाई साल से था फ्रेंडशिप में पिता के साथ आए लड़के के दोस्त ने बताया- इंस्टाग्राम पर दोनों करीब ढाई साल से फ्रेंडशिप में थे। उसने कहा था वह अपनी इंस्टाग्राम वाली फ्रेंड से मिलने जा रहा है। 6 मई की देर रात को कोटा से निकला था। 7 मई को मेड़ता पहुंच गया था। 8 मई को दोपहर में बात करने के लिए कॉल किया था, लेकिन फोन को कोई दूसरा ही उठा रहा था और बार-बार कहने पर भी बात नहीं करवाई। कुछ देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। इसके बाद शाम उसके पिता ने फोन कर जानकारी दी थी।

(image/jpeg)

डोटासरा बोले- बच्चों को कागला, कमेड़ी, बांदरा पढ़ना चाहती बीजेपी:इनके नेता खुद के बच्चों को विदेश में पढ़ा रहे, गरीबों के बच्चों को हिंदी मीडियम में पढ़ना चाहते 9 May 2024, 7:00 am

राजस्थान सरकार के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का रिव्यू करने के फैसले को लेकर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के साथ मिलकर बीजेपी सरकार इंग्लिश मीडियम स्कूल को बंद करने की तैयारी कर रही है। सरकार के फैसले को कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- बीजेपी के नेता अपने बच्चों को विदेश और अच्छे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने भेजना चाहते हैं। लेकिन जब गरीब का बच्चा सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ अपना भविष्य बनाना चाहता है। तो यह लोग उसको कागला, कमेड़ी और बांदरा पढ़ना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस उन्हें ऐसा कभी नहीं करने देगी। डोटासरा ने कहा- अगर सरकार प्रदेश की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार ही करना चाहती है। तो प्रदेशभर में जहां इंग्लिश मीडियम स्कूल की कमी है। उन्हें वहां नए स्कूल खोलने चाहिए। अगर किसी स्कूल में स्टाफ की कमी है। वहां पर नया स्टाफ लगाना चाहिए। शिक्षकों की नई भर्ती की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूलों में तो पढ़ाने के लिए टीचर उपलब्ध है। न जाने क्यों बीजेपी सरकार को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने के लिए अब टीचर तक नहीं मिल रहे हैं। डोटासरा ने कहा- प्रदेशभर के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में फिलहाल 6 लाख 50 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स में पढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट किया गया। क्या यह गरीब घर के बच्चे एक - एक लाख रुपए फीस देकर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसलिए सरकार को इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद करने की जगह नई स्कूल खोलने पर नए शिक्षकों की भर्ती पर फोकस करना चाहिए। हालांकि अगर किसी जगह हिंदी मीडियम में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या ज्यादा हो। वहां पर सरकार नया हिंदी मीडियम स्कूल खोल सकती है। जिन स्कूलों में बच्चे पढ़ रहे हैं। उन्हें बंद करना और हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करना सरकार का बेतुका फैसला है। इसका कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेगी। गहलोत बोले- इंग्लिश मीडियम स्कूलों को फिर से हिन्दी करना बेतुका इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इंग्लिश मीडियम स्कूल को कन्वर्ट करने के फैसले का विरोध कर चुके हैं। गहलोत ने कहा- गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू किए थे। अगर इन स्कूलों में सुधार की आवश्यकता थी तो वर्तमान सरकार इसमें आवश्यक सुधार करती। लेकिन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को फिर से हिन्दी माध्यम करना बेतुका और गरीब और मध्यम वर्ग के विरोध में लगता है। मदन दिलावर बोले थे- सरकार के स्तर पर रिव्यू किया जा रहा वहीं इस पूरे मामले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहले ही कह चुके हैं कि राजस्थान में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की जरूरत को लेकर सरकार के स्तर पर रिव्यू किया जा रहा है। इसके बाद ही स्कूल चलेंगे या बंद होंगे इसको लेकर कोई फैसला होगा। सरकारी स्तर पर रिव्यू करने के साथ ही हम यह भी देखेंगे कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुरूप है भी या नहीं है। इसी आधार पर अंतिम फैसला किया जाएगा। दरअसल, पिछले दिनों राजस्थान के शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर में संचालित हो रहे 2000 से ज्यादा महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को फिर से हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने का रिव्यू करने का फैसला किया था। इसको लेकर जिला और उपखंड स्तर पर स्कूल प्रबंधन से सुझाव भी मांगे गए थे। इसके बाद जहां सरकार ने इस नई शिक्षा नीति के अनुरूप लागू करने की बात कही थी। इसके बाद अब महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिसको लेकर पेरेंट्स और स्टूडेंट्स में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।

(image/gif)

जशपुर की सिमरन शब्बा CG 10वीं बोर्ड टॉपर:76% छात्र पास, टॉप-10 में 59 छात्रों ने बनाई जगह; 3 साल में सबसे बेहतर रिजल्ट 9 May 2024, 6:59 am

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार रिजल्ट कुल 75.61 फीसदी रहा। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। जशपुर की सिमरन शब्बा को पहला, गरियाबंद की होनिशा को दूसरा और जशपुर के श्रेयांश कुमार यादव को तीसरा स्थान मिला है। टॉप 10 में 59 छात्रों ने जगह बनाई है। नतीजे CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर लिंक पर जारी किए गए। इस पर स्टूडेंट्स रोल नंबर और डिटेल के साथ अपना रिजल्ट देख सकते हैं।इस बार 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्रों ने परीक्षा दी है। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक चली थी। इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 6.10 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 3 लाख 47 हजार 10वीं के हैं। टॉप-10 में 59 छात्र 10वीं में इस बार छत्तीसगढ़ के 59 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। इनमें पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर एक-एक छात्र है। इसके अलावा चौथे स्थान में 98.17% के साथ चार, पांचवें स्थान में 98% के साथ चार छात्र, छठवें स्थान में 97.83% के साथ 7 छात्रों का नाम है। इसी तरह, सातवें स्थान के लिए 97.67% के साथ 7 छात्र और 97.50% लेकर 6 छात्र आठवें स्थान में संयुक्त रूप से शामिल हैं। वहीं नौंवें नंबर पर 13 छात्रों ने जगह बनाई है, सभी को 97.33% मिले हैं। दसवें नंबर पर तो 15 छात्र शामिल हैं। इन सभी को 97.17% मिले हैं। कोरोना की वजह से साल 2021 में 10वीं के रिजल्ट असाइनमेंट के आधार पर जारी किए गए थे। जबकि 12वीं का एग्जाम छात्रों ने घर से ऑनलाइन दिया था। दो दौर में हुआ कॉपियों का मूल्यांकन कॉपियों का मूल्यांकन दो चरणों में शुरू हुआ था। पहले चरण में 23 मार्च और दूसरे चरण में 14 अप्रैल तक मूल्यांकन किया गया। कुल मिलाकर 36 केंद्र बनाए गए हैं। 32 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम चल रहा है। मूल्यांकन में करीब 18 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी । काउंसलर समस्याएं सुनकर दे रहे सलाह परीक्षा शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से हेल्पलाइन शुरू की जाती है। हेल्पलाइन नंबर पर छात्र बोर्ड परीक्षा और उससे संबंधित समस्याओं पर बात करते हैं। विषय विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और दूसरे अधिकारी छात्रों की समस्या सुनते हैं और उन्हें मार्गदर्शन देते हैं। छात्र-पालक हर रिजल्ट स्वीकार करें, ये आखिरी नहीं 10वीं, 12वीं के रिजल्ट के साथ ही सरकार का इस बार जोर बच्चों को किसी भी अप्रिय फैसला लेने से रोकने पर है। यही वजह है कि स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग 15 दिन पहले से अलर्ट पर है। भास्कर ने रिजल्ट के बाद खुदकुशी के डेटा का विश्लेषण​ किया। साथ ही रिजल्ट ​बिगड़ने पर होने वाली दिक्कतों को लेकर स्कूल शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से बात की। अधिकारियों ने बताया कि पहली बार है जब बच्चों को तनाव से दूर रखने के लिए, रिजल्ट से पहले पीटीएम की जा रही है। इसका मकसद अभिभावकों को यह बताना है कि वे बच्चों रिजल्ट स्वीकार करें, क्योंकि ये आखिरी परीक्षा या रिजल्ट नहीं है। दूसरे बच्चों से तुलना न करें- एक्सपर्ट जब रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं आते तो बच्चे मानसिक तनाव में चले जाते हैं। कई बार पालक यह भी कहते हैं- हम सोच रहे थे, तुम टॉप करोगे। बच्चों के दिल दिमाग में यही बातें घर कर जाती हैं। फिर वे आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे रिजल्ट को स्वीकार करें। अपने बच्चे तुलना दूसरे बच्चों से न करें। बच्चों के अंदर इस दौरान होने वाले बदलावों को पहचानें। उन्हें समय दें, सपोर्ट दें। जरूरत पड़े तो काउंसिलिंग करवाएं। इससे जुड़ी और खबर महासमुंद की महक अग्रवाल CG 12वीं बोर्ड टॉपर:80.74% पास, सिर्फ 34 फीसदी फर्स्ट डिवीजन पास; पिछले 3 साल में सबसे बेहतर रिजल्ट छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ 12वीं में टॉप किया है। इस बार के रिजल्ट में 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें महज 34 फीसदी छात्र ही फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं। results.cg.nic.in लिंक पर रिजल्ट देख सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर..

(image/gif)

चंडीगढ़ में हरदीप सिंह ने ज्वाइन की AAP:पिछले दिनों टिकट लौटाकर SAD से दिया था इस्तीफा, पार्टी ने बनाया था लोकसभा उम्मीदवार 9 May 2024, 6:53 am

चंडीगढ़ शिरोमणि अकाली दल की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए हरदीप सिंह ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया है। पिछले दिनों हरदीप सिंह ने शिरोमणि अकाली दल का टिकट लौटा दिया था। उन्होंने पार्टी पर सहयोग न करने के आरोप लगाए थे। चंडीगढ़ में इकलौते पार्षद हरदीप सिंह चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल की तरफ से इकलौते पार्षद हैं। इस बार शिरोमणि अकाली दल भाजपा से अलग होकर पहली बार चंडीगढ़ में चुनाव लड़ रही थी, लेकिन उम्मीदवार की तरफ से पार्टी छोड़ने और टिकट लौटाने के बाद अब नए प्रत्याशी की तलाश है। आप पार्टी की तरफ से नए उम्मीदवार को टिकट दी जाएगी। इसके लिए शिरोमणि अकाली दल के कोर कमेटी के सदस्य दलजीत सिंह की मां की तरफ से भी बयान जारी किया गया है।

(image/jpeg)

चंडीगढ़ में हरदीप सिंह ने ज्वाइन की AAP:पिछले दिनों टिकट लौटाकर SAD से दिया था इस्तीफा, पार्टी ने बनाया था लोकसभा उम्मीदवार 9 May 2024, 6:53 am

चंडीगढ़ शिरोमणि अकाली दल की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए हरदीप सिंह ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया है। पिछले दिनों हरदीप सिंह ने शिरोमणि अकाली दल का टिकट लौटा दिया था। उन्होंने पार्टी पर सहयोग न करने के आरोप लगाए थे। चंडीगढ़ में इकलौते पार्षद हरदीप सिंह चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल की तरफ से इकलौते पार्षद हैं। इस बार शिरोमणि अकाली दल भाजपा से अलग होकर पहली बार चंडीगढ़ में चुनाव लड़ रही थी, लेकिन उम्मीदवार की तरफ से पार्टी छोड़ने और टिकट लौटाने के बाद अब नए प्रत्याशी की तलाश है। आप पार्टी की तरफ से नए उम्मीदवार को टिकट दी जाएगी। इसके लिए शिरोमणि अकाली दल के कोर कमेटी के सदस्य दलजीत सिंह की मां की तरफ से भी बयान जारी किया गया है।

(image/jpeg)

चंडीगढ़ में हरदीप सिंह ने ज्वाइन की AAP:पिछले दिनों टिकट लौटाकर SAD से दिया था इस्तीफा, पार्टी ने बनाया था लोकसभा उम्मीदवार 9 May 2024, 6:53 am

चंडीगढ़ शिरोमणि अकाली दल की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए हरदीप सिंह ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया है। पिछले दिनों हरदीप सिंह ने शिरोमणि अकाली दल का टिकट लौटा दिया था। उन्होंने पार्टी पर सहयोग न करने के आरोप लगाए थे। चंडीगढ़ में इकलौते पार्षद हरदीप सिंह चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल की तरफ से इकलौते पार्षद हैं। इस बार शिरोमणि अकाली दल भाजपा से अलग होकर पहली बार चंडीगढ़ में चुनाव लड़ रही थी, लेकिन उम्मीदवार की तरफ से पार्टी छोड़ने और टिकट लौटाने के बाद अब नए प्रत्याशी की तलाश है। आप पार्टी की तरफ से नए उम्मीदवार को टिकट दी जाएगी। इसके लिए शिरोमणि अकाली दल के कोर कमेटी के सदस्य दलजीत सिंह की मां की तरफ से भी बयान जारी किया गया है।

(image/jpeg)

जयपुर सिटी पैलेस स्टाफ पर मंदिर में तोड़फोड़ का आरोप:महंत बोले- हमें बंधक बनाया; ट्रस्ट ने कहा-प्रॉपर्टी विवाद में फैसला हमारे पक्ष में आया 9 May 2024, 6:52 am

जयपुर के सिटी पैलेस के बिल्कुल बगल में स्थित वेंकटेश्वर मंदिर की संपत्ति को लेकर विवाद हो गया है। मंदिर के महंत ने गुरुवार सुबह 4 बजे सिटी पैलेस स्टाफ के ऊपर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने और परिवार को बंधकर बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि सिटी पैलेस ने महंत के दावे को गलत बताया है। पूरे विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है। मंदिर के महंत वेणु गोपाल ने आरोप लगाया कि पहले सिटी पैलेस के गाड‌्‌र्स ने उनके परिवार को बंधक बना लिया। इस दौरान वहां माणक चौक थाने के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। महंत ने कहा कि संपत्ति पर विवाद है और मामला कोर्ट में है। वहीं, सिटी पैलेस के प्रशासक प्रमोद यादव का कहना है कि यह हमारी संपत्ति थी, कोर्ट ने इसे लेकर हमारे पक्ष में फैसला दिया है। महंत बोले- यहां से राजपरिवार का संबंध नहीं महंत वेणु गोपाल ने बताया कि हम सालों से अपने परिवार के साथ इस मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंदिर में राजपरिवार का कोई दखल नहीं है। इस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना भी रिकॉर्ड हुई है। मंदिर में बड़ी संख्या में लोग घुसते हुए दिख रहे हैं। ये लोग यहां कुछ तोड़फोड़ करते हुए बैरिकेडिंग भी करते हैं। मंदिर के बाहर के हिस्से पर जबरन बैरिकेडिंग भी की गई है। परिवार का आरोप- पुलिस कब्जा करवा रही वेणु गोपाल ने कहा कि मंदिर परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम को कई बार इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। परिवार का कहना है कि पुलिस दबाव में आकर मंदिर परिसर में कब्जा करवा रही है। ये हमारी प्रॉपर्टी हमारी है- यादव सिटी पैलेस के प्रशासक प्रमोद यादव ने कहा कि ये जगह हमारे पास ही थी। इसमें मंदिर वालों ने कोई थड़ी बना ली थी। सात-आठ दिन पहले हमारे फेवर में कोर्ट का ऑर्डर भी आ गया है। हमारा सामान बहुत पहले से रखा था। थड़ी हटाने का आदेश दिया था। यहां पार्किंग हमारी है। ये प्रॉपर्टी हमारी है और इन्होंने भी कोर्ट में माना है।

(image/gif)

पत्थर कारीगरों की कार डंपर से टकराई, 8 घायल:4 की हालत गंभीर; राजस्थान से महाकाल मंदिर आ रहे थे 9 May 2024, 6:51 am

राजस्थान से उज्जैन आ रहे पत्थर कारीगरों की बोलेरो, आगर रोड पर डंपर से टकरा गई। हादसे में सभी 8 कारीगर घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बंसी पहाड़पुर पत्थर की तराशी के लिए महाकाल मंदिर आ रहे थे। राजस्थान के दौसा के सिकंदरा से बुधवार रात रवाना हुए। सुबह 6.00 बजे के बीच हादसा हो गया। कारीगर जितेंद्र ने बताया कि हम महाकाल मंदिर जा रहे थे। वहां बाउंड्री का काम होना है। ड्राइवर, ठेकेदार समेत हम 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों में प्रवीण, सीताराम सैनी, बाबूलाल सैनी, मुकेश,जितेंद्र सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे सभी को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहाँ पर घायलों की हालात नाजुक होने पर इंदौर रेफर की बात भी कही जा रही थी। राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास क्षेत्र में स्थित बंसी पहाड़पुर का लाल और सफेद पत्थर दुनियाभर में प्रसिद्ध है। पहाड़पुर के पत्थर की खासियत है कि हजारों साल तक इसकी चमक पर कोई असर पड़ता है।

(image/jpeg)

जगराओं में घर लगी आग:जोत जलाकर बाजार गई थी बुजुर्ग; 6 लाख रुपए का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू 9 May 2024, 6:48 am

जगराओं के गीता कालोनी गली नंबर एक में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब लोगो ने एक घर में आग की लपेट देखी। आग इतनी तेजी से फैली कि घर के दो कमरों को राख के ढेर में बदल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घर के मालिक व पार्षद रविंदरपाल राजू कामरेड मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू डालते हुए आग को बुझा दिया। लेकिन तब तक दो कमरों में पड़ा समान राख के ढेर में बदल चुका था। हालाकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया। क्योंकि दूसरे कमरे के बिल्कुल साथ घर की रसोई बनी हुई थी। जहां पर गैस के 2 सिलेंडर भरे हुए थे। वही फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी काफी मेहनत करनी पड़ी। क्योंकि गली तंग होने के कारण फायर ब्रिगेड गाडी को बैक कर के गली के अंदर लेकर आना पड़ा। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 18 में गीता कालोनी की गली नंबर एक में उस समय भगदड़ मच गई । जब लोगो ने कबाड़ का काम करने वाले जसवीर सिंह उर्फ लक्की के घर पर आग की लपटे देखी। लोगो के मुताबिक, आग घर में बने मंदिर में जल रही ज्योत से फैली है। जिस ने कुछ ही पलो में भयानक रूप धारण कर लिया। इस दौरान घर पर कोई नही थी। पीड़ित की मां मंदिर में ज्योत जला कर पड़ोसियों के घर किसी काम से चली गई। जिसके बाद ज्योत से भड़की आग ने पहले मंदिर को अपनी चपेट में लेते हुए पूरे कमरे को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। 2 सिलेंडर ब्लास्ट होने से बचे कमरे में पड़ा बैंड अलमारियां एलसीडी आदि समेत पूरा समान जल गया। जिसके बाद आग ने दूसरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया । इस से पहले आग रसोई तक पहुंचती फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आग पर काबू पा लिया। अगर आग रसोई तक पहुंच जाती तो रसोई में पड़े दो सिलेंडर आग की चपेट में आ जाने से पूरा इलाका ब्लास्ट हो जाता। क्योंकि जिस गली में आग लगी थी। वह गली बहुत तंग थी ऊपर से सभी के घर साथ साथ बने हुए थे । जिस कारण बड़ा हादसा हो सकता था । 5-6 लाख रुपए का नुकसान पार्षद राजू कामरेड ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फोन करने के तुरंत बाद ही मौके पर आ गई । जिस कारण बडा हादसा होने से पहले टल गया। उन्होंने कहा कि आग लगने से पीड़ित जसवीर सिंह लक्की का 5-6 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। खिड़की का शीशा तोड़ बुझाई आग वही आग पर काबू पाने के लिये फायर ब्रिगेड कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कर्मियों ने किसी तरह खिड़की का शीशा तोड़ कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक जल चुका था समान

(image/jpeg)

नूंह में 10 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला:परिवार का दुख बांटने पहुंचे विधायक आफताब अहमद, एसपी से कड़ी कार्रवाई की मांग 9 May 2024, 6:46 am

नूंह शहर के वार्ड 1 स्थित हामिद कॉलोनी में रहने वाले 10 वर्षीय बच्चे कासिफ उर्फ कासिब मर्डर मामले में नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद गुरुवार सुबह पीड़ित परिवार के निवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार के दुख दर्द को बांटा। साथ ही एसपी से बात कर मामले में शामिल आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। वहीं विधायक ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुनाहगार को बख्शा नहीं जाएगा और किसी निर्दोष को फंसाया ना जाए। 10 साल के मासूम बच्चे के साथ दरिंदगी हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े है। विधायक ने कहा कि यह निंदनीय घटना है। 10 साल के मासूम बच्चे के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को कड़ी सजा मिले। इसके लिए पुलिस के उच्चाधिकारी से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना का पूरे शहर और इलाके की जनता ने कड़ी निंदा की है। सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। पीड़ित परिवार अपने आप को बिल्कुल भी अकेला ना समझे। बता दें कि 6 मई की शाम लापता हुए बच्चे के शव को बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बाजार में बने एक मकान से बरामद हुआ है। इस मामले में पुलिस ने यूपी के बरेली के रहने वाले युवक और अन्य 2 को हिरासत में लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया। परिवार में तीन बच्चे हैं दिव्यांग पीड़ित पिता तौफीक के 6 बच्चे हैं। जिनमें कासिब (10), तोहिद (8), कासिम (7), कासिबा (6), जोया (5) व हसीन (2) का है। इनमें तीन बच्चे तोहिद, कासिम व हसीन अपंग हैं जोकि उठ, बैठ और बोल नहीं सकते। सिर्फ पलंग पर ही लेटे रहते हैं। एक बिटिया जोया को बड़े भाई ताहिर ने गोद लिया हुआ है। ऐसे में 5 बच्चे पिता तौफीक के साथ रहा करते, लेकिन बड़े बेटे कासिब को आरोपी ने बड़ी बेरहमी से मार दिया। बच्चे की दादी, मां, पिता सहित परिवार के सदस्यों को रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

(image/jpeg)

2019 के अपेक्षा लोकसभा चुनाव 2024 में 4% अधिक मतदान:GPM एसपी-कलेक्टर ने केन्द्रीय सशस्त्र बलों का जताया आभार, शांतिपूर्ण मतदान समापन पर किया सम्मानित 9 May 2024, 6:46 am

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा 4% अधिक मतदान हुए हैं। 7 मई को हुए शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एसपी और डीएम ने केन्द्रीय सशस्त्र बल के अधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान आर्म्ड फोर्सेज के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर आभार जताया। दरअसल, CRPF और SSB के एडहॉक कमांडेंट सहित कंपनी कमांडर्स के लिए आभार प्रदर्शन और हाई टी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान केन्द्रीय सशस्त्र बल ने जीपीएम में मिली सुविधाओं और आला अधिकारियों के व्यवहार से भाव विभोर होकर जीपीएम पुलिस और प्रशासनिक अमले की सराहना की। वापसी की तैयारी में अर्धसैनिक बल बता दें चुनाव पूरे होने के बाद अन्य जिले से आए अर्धसैनिक बल अब वापसी की तैयारी में हैं और जल्द ही अपने बेस कैंप लौट जाएंगे। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने आई CRPF की कंपनियां वर्तमान में सुकमा जिले के किष्टाराम क्षेत्र में तैनात हैं, वहीं SSB की कंपनियां कांकेर जिले में तैनात हैं। ड्यूटी के दौरान कम्युनिकेशन में नहीं हुई समस्या CRPF और SSB के आला अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि तीनों चरण के चुनाव में ड्यूटी के दौरान सबसे व्यवस्थित तरीके से जीपीएम जिले में काम करने का अनुभव रहा। जिले में आते ही स्वागत और परिचय का आयोजन जीपीएम पुलिस द्वारा किया गया। प्रिंटेड बुकलेट, पॉकेट बुकलेट दिए गए जिसमें सभी महत्वपूर्ण आदेश-निर्देश समेत कॉन्टेक्ट नंबर की सूची थी। इससे ड्यूटी के निर्वहन के दौरान कम्युनिकेशन को लेकर कोई समस्या नहीं हुई। इस दौरान अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न क्षेत्र में ड्यूटी के अपने अनुभव शेयर किए। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भूमिका रही महत्वपूर्ण एसपी भावना गुप्ता ने कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी और उनकी टीम को निष्पक्ष चुनाव कराने और मतदान प्रतिशत बढ़ने की सफलता पर बधाई दी। कलेक्टर ने कहा कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने में सबसे महत्वपूर्ण पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भूमिका रही। सुरक्षा इंतजामों और कम्युनिकेशन प्लान के कारण चुनावी रिपोर्टिंग में भी आगे रहे। आम लोगों में सुरक्षा का भाव ही अधिक मतदान का कारण बना।

(image/jpeg)

पंजाब में बड़ा ड्रग्स नेटवर्क ब्रेक:अमृतसर से पाकिस्तानी तस्कर डोगर राजपूत के 2 हैंडलर गिरफ्तार, 25 करोड़ का मेथामेटाफिन और हेरोइन बरामद 9 May 2024, 6:42 am

पंजाब के अमृतसर में देहात पुलिस ने एक किलो आइस (मेथामेटाफिन) और तीन किलोग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के लिंक पाकिस्तान में बैठे बड़े नशा तस्करों से पाए गए हैं। डीजीपी पंजाब गौरव यादव द्वारा शेयर किए गए एक ट्वीट में इसकी जानकारी सांझा की गई। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि, अमृतसर देहात पुलिस ने एक बड़ा नेटवर्क ब्रेक किया है। अंतर्राष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ हुआ है। बरामद हुई 3 किलोग्राम हेरोइन और 1 किलोग्राम आइस (मेथामेटाफिन) की मार्केट में कीमत 25 करोड़ से ज्यादा की है। पाकिस्तानी तस्कर डोगर राजपूत से लिंक डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तानी तस्कर डोगर राजपूत के संपर्क में थे। हेरोइन की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते थे। दोनों के खिलाफ अमृतसर देहात पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों का अगला पिछला लिंक खंगाला जा रहा है। डीजीपी यादव ने कहा कि पंजाब में नशा खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

(image/jpeg)

हिसार में कुत्तों ने नोचा नीलगाय का बच्चा:ग्रामीणों ने बचाई जान, वाइल्डलाइफ विभाग की टीम ने इलाज के डियर पार्क 9 May 2024, 6:36 am

हिसार के बीड़ बबरान गांव में गुरुवार सुबह नीलगाय का एक बच्चा रास्ता भटककर विचरते हुए गांव की तरफ आ गया। इस दौरान गांव में कुत्तों ने उसे घेरकर बुरी तरह घायल कर दिया। ग्रामीणों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो गांव के लोग मौके पर पहुंचे और नीलगाय के बच्चे को अपने घर ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घटना की जानकारी वाइल्ड लाइफ विभाग को दी गई। कुत्तों के हमले से टूटी टांग गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे नीलगाय के बच्चे को कुत्तों ने नोच डाला। इसकी वजह से उसकी पिछली एक टांग टूटकर अलग हो गई। बचने की कोशिश में नीलगाय का बच्चा एक घर में घुस गया। इसी दौरान गांव में रहने वाले दीपक वालिया और दूसरे लोगों ने उसे देखा और कुत्ते को भगाया। इसके बाद उन्होंने नीलगाय के बच्चे को रेस्क्यू किया। गांववालों ने नीलगाय के बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर पुलिस की डायल-112 और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की रेस्क्यू टीम को सूचना दी। इसी रेस्क्यू टीम ने पिछले दिनों ऋषि नगर से एक चीते को भी काबू किया था। ग्रामीणों ने किया सहयोग बीड़ बबरान गांव में रहने वाले दीपक वालिया, बंटी, जरनैल सिंह, रत्न खटक, रमेश खटक और बंटी समेत बाकी लोगों ने नीलगाय के बच्चे की मदद की। वाइल्डलाइफ विभाग के निरीक्षक दिनेश जांगड़ा ने बताया कि ग्रामीणों ने बेजुबान जानवर की जान बचाकर इंसानियत का काम किया है। रेस्क्यू किए गए बच्चे का आगे का इलाज डियर पार्क में किया जाएगा।

(image/jpeg)

कनाडाई नागरिक से 15 लाख की ठगी:स्टडी वीजा पर पढ़ाई करने गया लड़का, साथ रहते धोखा; दंपत्ति-बेटे पर FIR दर्ज 9 May 2024, 6:31 am

जींद में कनाडा के रहने वाले एक व्यक्ति को झांसे में लेकर साढ़े 15 लाख रुपये हड़पने पर पुलिस ने दंपति व उसके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। जींद शहर के गोहाना रोड निवासी डा. सुमन अहलावत ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे पति डा. गजेंद्र अहलावत के पास कनाडा की नागरिकता है। वह भी समय-समय पर अपने पति के पास जाती रहती है। मार्च 2020 में कोविड के समय उसके पति के पास अर्बन इस्टेट निवासी सुभाष चंद्र का फोन आया कि अक्षय नाम का लड़का स्टडी वीजा पर कनाडा आया हुआ है। जिसके पास काम नहीं है और न रहने के लिए जगह है। इसकी मदद करो। काम और मकान दोनों दिलाया इसके बाद अक्षय के माता व पिता भी उनके पास आए। उसके पति ने मानवता के नाते अक्षय को काम दिलाया और रहने की लिए मकान दिया। इस पर अक्षय ने उनको अपनी बातों के झांसे में ले लिया। अक्षय के माता-पिता ने उनसे अलग-अलग समय में 9.50 लाख रुपये नकद लिए। इसके बाद उसके पति गजेन्द्र ने वर्ष 2021 में अक्षय को भारत वापसी के समय 10 हजार कनाडाई डालर दिए जोकि अक्षय को उनके घर पर देने थे, लेकिन अक्षय ने उनको बातों में लेकर रुपये कुछ समय बाद देने की बात कही। 44 हजार कनाडाई डॉलर धोखे से निकाले इसके बाद अक्षय कनाडा चला गया और उसके पति के मकान के नीचे के हिस्से में रहने लगा और उसके पति के बैंक खातों व ईमेल की आइडी की जानकारी लेकर उसके पति के खाते से वर्ष 2021 से वर्ष 2022 तक उनकी बिना जानकारी के 44 हजार कनाडाई डॉलर अपने व अपने माता पिता के खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब उनको इस बारे में जानकारी लगी तो अक्षय ने रुपये वापस लौटाने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अर्बन इस्टेट निवासी नरेश कुमार व उसकी पत्नी सरिता और उसके बेटे अक्षय के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

(image/jpeg)

इरादा कत्ल की साजिश का सरगना अकाली नेता निकला:फतेहगढ़ साहिब में अपनी पार्टी के नेता पर करवाया था हमला 9 May 2024, 6:28 am

फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में 29 अप्रैल को शिरोमणि अकाली दल के बीसी विंग जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह पर हुए जानलेवा हमले का साजिश कर्ता अकाली नेता जगदीप सिंह चीमा निकला। फतेहगढ़ साहिब विधान सभा हलका इंचार्ज चीमा को एफआईआर में नामजद कर लिया गया है। आरोपी चीमा चुनाव प्रचार छोड़ फरार हो गए हैं। सुखबीर बादल के करीबी है चीमा परिवार जगदीप सिंह चीमा के पिता रणधीर सिंह चीमा अकाली सरकार में मंत्री रहे। यह परिवार सुखबीर बादल के करीबी है। मौजूदा समय में रणधीर सिंह चीमा एसजीपीसी मैंबर हैंँ। बता दें कि 2022 के विधान सभा चुनावों के दौरान जगदीप सिंह चीमा फतेहगढ़ साहिब हलके से पार्टी के उम्मीदवार थे। हालांकि चीमा की जमानत जब्त हो गई थी। शिअद के महासचिव जगदीप सिंह चीमा सहित केस में 6 को आरोपी बनाया गया है। हमले के पीछे की वजह का खुलासा अभी नहीं हो सका है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी की अंदरूनी धड़ेबाजी के चलते यह हमला हुआ है। सरकारी गवाह बने 2 नाबालिग आरोपी पुलिस ने यह कार्रवाई दो सरकारी गवाह बने किशोरों से हुई पूछताछ और मिले सुबूतों के आधार पर की गई है। इस मामले में थाना बस्सी पठाना की पुलिस ने दो किशोरों को गिरफ्तार करके जुवेनाइल होम भेज दिया है। जानकारी मुताबिक दोनों किशोर सरकारी गवाह बन गए हैं और इन्होंने ही हमले से पहले मठाड़ू की रेकी की थी। अब पुलिस ने इन्हीं सरकारी गवाहों से मिल रही जानकारी के आधार पर जिले के गांव करीमपुरा के मूल निवासी शिअद महासचिव जगदीप सिंह चीमा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस केस में शिअद नेता चीमा के अलावा मनी, करण भलवान निवासी बसी व लवप्रीत सिंह निवासी फतेहपुर अराईया शामिल हैं। पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 323, 341, 120बी व 34 के तहत मामला दर्ज किया। ऐसे किया था हमला बता दें कि 29 अप्रैल को बस्सी पठाना में शिअद बीसी मोर्चे के जिला प्रधान मलकीत सिंह मठाड़ू पर जानलेवा हमला हुआ था। थाना बस्सी पठाना में तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को मठाड़ू पर हुए हमले की योजना में शामिल दो किशोरों के बारे में जानकारी मिली। इन दोनों ने मठाड़ू की रेकी कर रूट और समय की जानकारी हमलावरों को दी थी। रेकी करने वाले दोनों किशोर सरहिंद के रहने वाले हैं और एक निजी स्कूल में बारहवीं के छात्र हैं। शिअद ने इन्हें पार्टी के स्कूल विंग का चेयरमैन और प्रधान बनाया हुआ था। ये दोनों किशोर सरकारी गवाह बन गए हैं। जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी बस्सी पठाना के डीएसपी मोहित सिंगला ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग आरोपियों की पूछताछ के बाद जगदीप सिंह चीमा समेत चार अन्य लोगों खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

(image/jpeg)

​​​​​​​खच्चरों का दस्टोन मनाया, 300 लोगों को दावत दी:ननिहाल से पच्छ में झूले-खिलौने आए; परिवार ने मन्नत मांगी थी- खच्चर पैदा हो 9 May 2024, 6:28 am

ग्वालियर शहर से 20 किलोमीटर दूर बानमोर (जिला मुरैना) में परिवार ने अपनी घोड़ी के बच्चों (खच्चरों) का दस्टोन समारोह मनाया। 300 से ज्यादा लोगों को दावत दी। घोड़ी के मालिक की ससुराल से पच्छ में झूले, खिलौने भी आए। केक काटा गया और बैंड-बाजे भी बजवाए गए। जश्न ऐसा था कि घर में सालों बाद किसी बच्चे ने जन्म लिया हो। दरअसल, बानमोर के प्रजापति परिवार ने मन्नत मांगी थी कि उनकी घोड़ी खच्चर (घोड़ा और गधे की बीच की प्रजाति) को जन्म दे। परिवार कई साल से घोड़ों के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। सुनील प्रजापति बानमोर की खदान रोड पर रहते हैं। उनके घर एक घोड़ा और एक घोड़ी है। अप्रैल में घोड़ी ने दो बच्चों को जन्म दिया है। उन्होंने बताया कि बेहट के काशी बाबा से मन्नत मांगी थी कि अगर उनकी घो​ड़ी को खच्चर पैदा हुए, तो वे उनका दस्टोन समारोह खूब धूमधाम से मनाएंगे। मन्नत पूरी होने पर 8 मई को दस्टोन समारोह ठीक वैसे ही मनाया, जैसे हम अपने बच्चों का मनाते हैं। दोनों खच्चर का नामकरण भी हुआ। नर खच्चर को भोला, जबकि मादा का नाम चांदनी रखा गया है। ननिहाल से पच्छ आया तो बैंड - बाजे से स्वागत कराया सुनील की ससुराल ग्वालियर में ही है। उनके साले पच्छ लेकर आए। बैंड - बाजे से उनका स्वागत कराया। पच्छ में साड़ी, तौलिया, झूला, पालना, खिलौने भी लाए थे। गांव और रिश्तेदारों को दावत पर भी बुलाया। खुद के बच्चों का नहीं किया दस्टोन, लोग आश्चर्य में थे सुनील प्रजापति बताते हैं कि उन्होंने अपने बच्चों निखिल (18), नैंसी (12), वेद (8) और गोद ली हुई बेटी भावना (22) का दस्टोन नहीं किया। इस कारण कुछ लोग घोड़े के बच्चे का दस्टोन मनाए जाने को लेकर आश्चर्य में पड़ गए। सुनील कहते हैं कि अपने बच्चों का तो सभी जन्मदिन और दस्टोन मनाते हैं, अपने घर में पल रहे पशु भी परिवार के सदस्य होते हैं। इसीलिए मांगी थी खच्चर होने की मन्नत परिवार का मूल काम ईंट के भट्‌टों पर मजदूरी और मिट्‌टी के बर्तन बनाने का है। खच्चरों से उनके काम में मदद मिलेगी। खच्चर मिट्‌टी और सामान ढोने के लिए सबसे उपयुक्त पशु होता है।

(image/gif)

राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट:थाने के सामने से युवक का किडनैप; करंट से सेना के जवान की मौत; रानीखेत एक्सप्रेस का इंजन फेल 9 May 2024, 6:27 am

नमस्कार, ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट...। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी। आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से 1. 11वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़ जयपुर में 11वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। ट्यूशन जाते समय स्कूटी सवार बदमाश ने नाबालिग को रास्ते में पकड़ लिया। विरोध कर शोर मचाने पर बदमाश गाली-गलौज कर स्कूटी लेकर भाग गया। जवाहर सर्किल थाने में नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (जवाहर सर्किल) विनोद सांखला कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 2. घर में घुसकर महिला से रेप जयपुर में घर में घुसकर एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने परिवार को मारने की धमकी दी। पिछले डेढ़ साल से आरोपी उसका पीछा कर परेशान कर रहा था। प्रताप नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। (पढ़ें पूरी खबर) 3. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन देश के 7 राज्यों में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई के सिंडिकेट पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक साथ कार्रवाई की है। कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें जयपुर से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पिता ज्लेवर हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 4. राजस्थान से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इसकी वजह से प्रदेश से संचालित होने वाली 15 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। इनमें चार ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है। जबकि 6 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ जोधपुर की खबरें... 1. रानीखेत एक्सप्रेस का इंजन फेल, 2 घंटे यात्री परेशान​​​​​​​ जोधपुर से जैसलमेर की ओर जा रही रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी का इंजन पावर फेल होने से 2 घंटे तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जोधपुर से जैसलमेर के लिए जा रही रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी का बुधवार रात ओसियां रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर पहले पावर फेल होने से इंजन बंद हो गया।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2. नाथड़ाऊ की महिलाए अब सड़कों पर शेरगढ़ विधानसभा के नाथडाऊ पोलिंग बूथ पर शेरगढ विधायक बाबू सिंह राठौड़ का मतदान के दिन का वीडियों सामने आने के बाद विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अब नाथड़ाऊ की महिलाएं सड़कों पर उतर रही है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3. जोधपुर एम्स में TAVI तकनीक का पहला ऑपरेशन​​​​​​​ जोधपुर एम्स में TAVI तकनीक से ऑपरेशन कर एक मरीज को राहत दी गई है। दावा किया जा रहा है कि इस तरह का ऑपरेशन देश की सभी एम्स में से जोधपुर से पहली बार किया है। जोधपुर एम्स के कार्डियोथोरेसिक व वेस्क्युलर सर्जरी विभाग ने TAVI ( ट्रांसकैथेटर आर्टिक वॉल्व इम्प्लांटेशन) से ऑपरेशन किया है। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 4. काले शीशे की कैंपर का चालान काटने पर विवाद​​​​​​​ बालेसर में काले शीशे लगी गाड़ी का चालान काटने लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस ने नगरपालिका चेयरमैन सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया है। अन्य लोगों को पकड़ने की पुलिस धरपकड़ कर रही है।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ 5. पिता की हत्या कर मासूम बेटे के साथ सुसाइड किया​​​​​​​ बेटे ने गृह क्लेश के चलते पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने 5 साल के बेट के साथ तालाब में कूदकर सुसाइड कर लिया। वह पिता को पत्नी से हुए तलाक का दोषी मानता। इसी को लेकर पिता से झगड़ा हुआ था। मामला पाली के जैतपुर थाना क्षेत्र के कुलथाना गांव का बुधवार रात 9 बजे का है।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ 6. बाबू सिंह केस मामले में महिलाओं का प्रदर्शन​​​​​​​ शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद महिलाओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया। नाथडाऊ क्षेत्र में महिलाओं ने BSF जवान के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ 7. सेना के कैंट में करंट लगने से जवान की मौत जैसलमेर स्थित भारतीय सेना के कैंट में करंट से सेना के एक जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पानी की मोटर से आए करंट में लांस हवलदार जगरूप सिंह (28) की मौत हुई है। हादसे के बाद अन्य जवान जगरूप सिंह को लेकर आर्मी हॉस्पिटल लाए। जहां आर्मी डॉक्टरों द्वारा प्रयास किए जाने के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। (पढ़ें पूरी खबर) 8. टायर फटने से बेकाबू होकर पलटी ईको गाड़ी, 2 मौत​​​​​​​ सांचौर में सवारियों से भरी ईको गाड़ी टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) 9. बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से स्कूटी में लगी आग जोधपुर के जालोरी गेट के भीतरी शहर बनिया बाड़ा क्षेत्र में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग में एक स्कूटी चपेट में आ गई। आग में स्कूटी पूरी तरह जल गई।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ 10. पुलिस थाने के सामने से युवक का किडनैप गुमशुदगी के मामले में दस्तयाब कर लाई विवाहिता और एक युवक का कुछ लोगों ने थाने के सामने पुलिस की वैन से किडनैप का प्रयास किया। विवाहिता को तो पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया, लेकिन युवक को किडनैप करने वाले लोगों ने वैन से बाहर खींचकर अपनी कार में बैठा लिया और वहां से भाग निकले। महज कुछ सेकेंड में ये पूरी घटना हुई।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​​​​​​​​ अजमेर की खबरें... 1. अजमेर में कैंपर और ट्रेलर की टक्कर, 7 घायल​​​​​​​ अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में देर रात ट्रेलर और कैंपर की टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार 7 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को JLN अस्पताल भिजवाया गया। जहां 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2. शादी का झांसा देकर युवती से रेप अजमेर में शादी का झांसा देकर 3 साल तक युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर पीड़िता से दोस्ती कर शादी करने का झांसा दिया था। बाद में उससे 25 से 30 हजार रुपए भी हड़प लिए। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसे शादी करने से मना कर दिया।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3. सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी​​​​​​ अहमदाबाद से कानपुर जा रही श्रीनाथ ट्रैवल्स की सवारियों से भरी स्लीपर बस बुधवार रात करीब 12 बजे किशनगढ़ के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 4. लड़की से मिलने आए NEET स्टूडेंट की हत्या​​​​​​​ इंस्टा पर फ्रेंड बनी लड़की से मिलने आए नीट स्टूडेंट को युवती के परिजनों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। मामला मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र (नागौर) के सारंग बासनी गांव का है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ कोटा की खबरें... 1. मुझे नहीं पढ़ना, मैं 5 साल बाद लौटूंगा,परिजनों को मैसेज कर लापता हुआ छात्र​​​​​​​ कोटा के विज्ञान नगर इलाके से एक कोचिंग छात्र लापता है। 6 मई को वह कोटा से गायब हो गया। जाने से पहले उसने अपने मिलने वालों को मैसेज किया। मैसेज में लिखा- मैं जा रहा हूं, मुझे नहीं पढ़ना, 5 साल बाद लौटूंगा। उसने 6 मई को अपने मिलने वालों को मैसेज भेजा कि मैं घर छोड़कर जा रहा हूं।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2. कोटा में दहशत फैलाने को किया था हवाई फायर​​​​​​​ कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में 7 मई की शाम को बाइक सवार 2 बदमाशों ने हवाई फायर किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। बदमाश प्रवृति के तीनों युवक है जो कि इलाके में और बदमाशों के बीच अपनी पहचान कायम करना चाहते थे। महावीर नगर इलाके में बदमाशों का आतंक बना हुआ है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) ​​​​​अलवर की खबरें... 1. ड्राइवर को​​​​​​​ नींद की झपकी आने से ट्रक पलटा​​​​​​​ दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर बुधवार शाम को बडौदामेव के पास बड़ा हादसा टल गया। ट्रक ड्राइवर को नींद की झपकी आई और ट्रक पलट गया। ट्रक के टायर ऊपर हो गए। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2. रेलवे फाटक खुला तो डर कर भागे चोर​​​​​​​ अलवर शहर के NEB थाना क्षेत्र में बीती रात को दाऊदपुर रेलवे फाटक के खुलने से एक दुकान में चोरी होने से बच गई। चोरों ने दुकान को शटर आधा तोड़ दिया था। तभी पास में रेलवे फाटक खुलने से वाहनों की आवाजाही हो गई। यह देख चोरों को भागना पड़ा। ​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3. बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने कुचला, एक घायल​​​​​​​ शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को गिट्टी से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। एक व्यक्ति उछलकर दूर गिर गया। वहीं दो लोग ट्रक के नीचे फंस गए, जो 50 मीटर तक घसीटते हुए चले गए। टायर के नीचे सिर आने से दोनों लोगों की मौत हो गई।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)​​​​​​​ उदयपुर की खबरें... 1. उदयपुर में नदी में नहाने गई 3 बच्चियां डूबी​​​​​​​ घर से 500 मीटर दूर नदी में नहाने गई 3 मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इसमें 2 सगी बहनें और 1 बुआ की लड़की थी। परिजन खेत गए थे पीछे से खेल-खेल में बच्चियां नदी के किनारे पहुंच गई और नहाने उतर गई। यहां से गुजर रहे ग्रामीण ने नदी किनारे बच्चियों के कपड़े रखे देखे। नदी की तरफ नजर घुमाई तो तीनों के शव नजर आए।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) 2. अप्रैल में उदयपुर आने वाले पर्यटकों में कमी आई​​​​​​​ उदयपुर में अप्रैल महीने में टूरिस्ट का आंकड़ा कम हुआ। मार्च महीने की तुलना में कुल पर्यटक डेढ़ लाख भी पहुंच नहीं पाए जबकि मार्च में इससे ज्यादा टूरिस्ट यहां थे। अब गर्मियों की छुट्टियों से पर्यटकों की संख्या मई और जून महीने में अच्छी रहने की उम्मीदें हैं।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 3. मां नहीं ले गई बाजार तो बेटे ने किया सुसाइड राजसमंद के पुठोल गांव में एक मां अपने बेटे को साथ में बाजार नहीं लेकर गई। इससे नाराज होकर 13 साल के बेटे ने साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।​​​​​​​ ​​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) सीकर की खबरें... 1. एटीएम में रुपए डालने के दौरान लाखों का गबन, 3 गिरफ्तार सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने 2 साल पुराने गबन के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि एक आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर) 2. 2 दिन गर्मी सताएगी, 10 से राहत मिलने के आसार​​​​​​​ सीकर में तेज गर्मी का असर बना हुआ है। आज सुबह भी सीकर में मौसम पूरी तरह साफ रहा। सुबह 9 बजे के बाद से ही धूप में तेजी है। फिलहाल सीकर में आज और कल तेज गर्मी का असर रहेगा। 10 तारीख के बाद दो-तीन दिन थोड़ी राहत मिल सकती है।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) बीकानेर की खबरें... 1. चाय बनाते समय मां-बेटे झुलसे ​​​​​​​लूणकरणसर कस्बे में गुरुवार को सुबह एक घर में घरेलू गैस लीकेज के कारण घर में आग लग गई। जिससे मां और बेटा दोनों झुलस गए। दोनों को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।​​​​​​​​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर) 2. बीकानेर का 537 बर्थ-डे, घरों में बनेगा खींचड़ा​​​​​​​ बीकानेर आज 537 साल का हो गया है। संवत् 1545 में वैशाख के महीने में थावर यानी शनिवार के दिन राव बीका ने इसकी स्थापना की थी। राजतंत्र में बीकानेर खुद एक राज्य था लेकिन अब पश्चिमी राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण शहर है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

(image/gif)

रायपुर के एक ही इलाके में 2 बड़ी वारदात:80 साल की बुजुर्ग के गले से चेन स्नेचिंग, तो कारोबारी के घर लाखों की चोरी 9 May 2024, 6:26 am

राजधानी रायपुर के राजेन्द्र नगर इलाके में एक ही दिन में दो बड़ी वारदातें सामने आई हैं। पहले मामले में आरोपी ने घर के सामने बैठी 80 साल की बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन खींच ली। वहीं दूसरे मामले में फ्रांस घूमने गए स्टील कारोबारी के यहां लाखों रुपये की चोरी हो गई। फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित राजकुमारी साहू ने राजेंद्र नगर थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई कि वो नाश्ता करने के बाद घर के सामने बैठी हुई थी। इस दौरान चेहरे पर मास्क पहने हुए एक बाइक सवार आया। उसने एक डॉक्टर का पता पूछा, जब महिला ने उसे जोर से बोलने के लिए कहा, तो वो उसके पास आया। फिर बातचीत के दौरान अचानक गले में पहने सोने की चेन पर झपट्टा मारकर फरार हो गया। FIR के मुताबिक, इस सोने की चेन की कीमत 65 हजार रुपए के करीब थी। FIR दर्ज कर पूछताछ जारी दूसरा मामला राजेंद्र नगर इलाके के एक निजी सोसायटी का है। यहां एक घर में स्टील कारोबारी मनीष धुप्पड़ रहते हैं। वे अपने परिवार के साथ फ्रांस घूमने गए हुए हैं। 1 मई से 8 मई के बीच किसी अज्ञात चोर ने उनके घर में घुसकर चोरी की है। चोर ने अलमारी के लॉकर में रखे कैश और गहने चुराए, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख के करीब बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस FIR दर्ज कर घर में काम करने वाले नौकरों से भी पूछताछ कर रही है।

(image/jpeg)

गोद लिए बेटे ने की मां की हत्या:पहले छत से फेंका, फिर गला दबाया; शव को बाथरूम में फर्श पर चुनवा दिया 9 May 2024, 6:20 am

श्योपुर में एक महिला की हत्या उसी के गोद लिए बेटे ने कर दी। उसने पहले महिला को छत से नीचे फेंका, फिर गला दबा दिया। शव को घर के अंदर सीढ़ियों के नीचे बने बाथरूम में गड्ढा खोदकर दफना दिया, फिर ईंट से चुनाई कर दी। इसके बाद बाथरूम में कबाड़ा भर दिया। घटना सोमवार 5 मई की है। आरोपी ने बुधवार को अपने मामा और रिश्तेदारों को बुलाया और कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। शक होने पर महिला के भाई ने उस पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को मौका मुआयना करने के लिए महिला के घर बुला लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो बाथरूम में नई सीमेंट और चुनाई देखकर शक हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वो टूट गया। महिला के भाई अशोक शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी ऊषा (65) और भुवनेंद्र पचौरी की कोई संतान नहीं थी। भुवनेंद्र वनकर्मी थे। उन्होंने ग्वालियर के एक अनाथालय से 3 साल के बच्चे को गोद लिया। इसका नाम दीपक रखा। दंपती ने दीपक को खूब पढ़ाया-लिखाया, लेकिन उसकी नीयत उषा की प्रॉपर्टी और दौलत पर बिगड़ गई। पिता की मौत के बाद ऐश की जिंदगी जीने लगा ऊषा के भाई अशोक ने बताया, 2021 में भुवनेंद्र की मौत के बाद दीपक (24) उनकी जमा पूंजी से नशा करता और ऐश की जिंदगी जीने लगा। वो ऐशो-आराम के लिए महीनों तक घर से बाहर रहा। उसके पास रुपए खत्म हो गए तो घर लौट आया। रुपए के लिए मां से झगड़ता था। उनके साथ मारपीट भी करता था। अशोक ने आरोप लगाया कि ऊषा के बैंक खाते में पति की सर्विस के लाखों रुपए जमा थे। उसी के लिए आरोपी ने अपनी मां का मर्डर कर दिया। महिला के नाम पर 30 लाख रुपए की एफडी है। 2 लाख कैश और 8 लाख रुपए के जेवर हैं। श्योपुर शहर में उसका 2 मंजिला मकान है। महिला के पास कुल डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति थी। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि दीपक के नाम 16 लाख रुपए की एफडी थी, जिसे उसने तुड़वाकर पैसा शेयर मार्केट में लगा दिया था। जहां उसे नुकसान हो गया और पैसे डूब गए थे। इस बात को लेकर मां-बेटे में कहासुनी होती रहती थी। 12वीं में हासिल किए थे 94% अंक आरोपी दीपक पचौरी को अनाथालय से श्योपुर स्थित अपने घर लाने के बाद उसके माता-पिता बने पचौरी दंपती ने उसे खूब पढ़ाया-लिखाया। दीपक पढ़ाई में होशियार था। 2018 में 12वीं क्लास में उसने 94% अंक हासिल किए थे। इसके बाद वह यूपीएससी के एग्जाम की तैयारी करने दिल्ली चला गया था। वह 5 मई को ही दिल्ली से घर लौटा था। इसके बाद उसने सोमवार 6 मई को वारदात को अंजाम दिया।

(image/gif)

गिरिराज बोले-हिंदुओं की आबादी घट रही..इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश:सहनी का जवाब-PM और मंत्री जनसंख्या बढ़ाएं, किसने रोका है; BJP मुद्दों पर बात नहीं करती 9 May 2024, 6:13 am

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति के तहत पहले लव जिहाद और लैंड जिहाद किया गया। अब वोट जिहाद हो रहा है। बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं की आबादी घट रही है और मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ रही जो कि देश क लिए खतरनाक है। गिरिराज सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं। गिरिराज सिंह के बयान पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि अगर हिंदुओं की संख्या कम हो रही है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को जनसंख्या बढ़ानी चाहिए। किसने रोका है। इसमें हम क्या कर सकते हैं। मैं तो हम दो हमारे दो के सिद्धांत पर चलता हूं। छोटा परिवार सुखी परिवार होता है। बीजेपी मुद्दों पर बात नहीं करती है। गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में लव जिहाद किया गया, लड़कियों को लव जिहाद में फंसाया गया। लैंड जिहाद किया गया, कांग्रेस ने 1947 के बाद जो हिंदुओं को जमीन सौंपनी चाहिए, वह मुसलमान को सौंप दिए गए। राहुल- सानिया गांधी पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि मां- बेटे मिलकर भारत को खत्म कर देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की तैयारी चल रही है। सनातन को खत्म करने की साजिश है उन्होंने आगे कहा कि यह भारत में एक तरह से सनातन को खत्म करने की साजिश है। मुसलमान की बढ़ती और हिंदुओं का गिरती हुई जनसंख्या चिंता का विषय है। अगर इस पर रोक नहीं लगी और जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना तो आने वाले दिन में भारत के लिए समस्या पैदा होगी। प्रधानमंत्री सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में मुसलमान की आबादी बढ़ने की रिपोर्ट आने पर गिरिराज सिंह बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को भ्रमित करना चाहते हैं, लेकिन सच्चाई कभी छुप नहीं सकती है। गिरिराज ने कहा कि देश में 1947 में हमारी आबादी लगभग 88 प्रतिशत थी, आज हमारी आबादी घटकर 70 प्रतिशत पर आ गई है। उस समय मुसलमान 8 प्रतिशत थे, आज सरकारी आंकड़े के अनुसार 14-15 प्रतिशत हो गए हैं, लेकिन मेरा मानना है कि मुसलमानों की आबादी 20 प्रतिशत हो गई है। कांग्रेस ने बिहार सहित पूरे देश को धर्मशाला बना दिया है। 1971 में जब बांग्लादेश से घुसपैठिए आए तो उस समय कांग्रेस ने एक तरह से चारागाह बना दिया। मुस्लिमों को बैक डोर से दिया जा रहा आरक्षण बेगूसराय में गिरिराज ने ये भी आरोप लगाया कि बिहार और भारत को रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी को कांग्रेसियों ने वोट बैंक बनाया। यह भारत के सनातन को खत्म करने की साजिश थी। आज मुसलमान को बैक डोर से आरक्षण दिया जा रहा है। यह हिंदुओं की घटती हुई आबादी और मुसलमान की बढ़ती हुई आबादी का परिचायक है। जीरो से 14 वर्ष की आयु को देखा जाए तो मुसलमान में कितने प्रतिशत हैं और हिन्दू में कितने प्रतिशत हैं। आने वाले दिन में खतरा बढ़ेगा। मां- बेटे मिलकर भारत को खत्म कर देना चाहते हैं गिरिराज ने आगे कहा कि यह बहुत बड़ी साजिश है। आजादी के बाद से कांग्रेस इस साजिश में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा के इस्तीफा से गलती नहीं छिप सकती। इसके लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। मां-बेटे मिलकर के भारत खत्म कर देना चाहते हैं। कभी हिंदू-मुसलमान के नाम पर, कभी उत्तर भारत-दक्षिण भारत के नाम पर और अब रंगभेद के नाम पर इस तरीके से गालियां देना, भारत का अपमान है। सहनी बोले- मुद्दे पर बात क्यों नहीं करती बीजेपी पटना एयरपोर्ट पर गिरिराज के बयान पर जब पत्रकारों ने वीआईपी सुप्रीमो ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगर हिंदुओं की आबादी घट रही है तो मोदी को बोलिए बढ़ाने के लिए। पीएम और उनके मंत्री जनसंख्या बढ़ाए। आगे उन्होंने कहा कि ये मुद्दों की बात नहीं करते। ये किसानों की बात नहीं करते। क्यों नहीं बताते कितनों को पक्का मकान मिला। बेरोजगारी, किसान आत्महत्या पर बात नहीं करते हैं।

(image/gif)

धीरी परियोजना से 24 गांव को मिल रहा पेयजल:राजनांदगांव में ​​​​​​​दुर्ग जिले से समन्वय का मिला बेहतर परिणाम, कलेक्टर ने परियोजना का किया निरीक्षण 9 May 2024, 6:10 am

राजनांदगांव जिले के धीरी परियोजना का बुधवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने निरीक्षण किया। इसके कुछ दिनों पहले कलेक्टर ने ग्राम ईरा में इंटकवेल का अवलोकन किया था, जहां पानी नहीं था। उन्होंने दुर्ग जिले से समन्वय करते हुए व्यक्तिगत तौर पर पहल की और दुर्ग जिले में डुडा एनीकट के निर्माणाधीन कार्य को पूरा कराने के लिए कहा, जिसका सुखद परिणाम मिला। धीरी परियोजना में अब पानी की समस्या नहीं है और जल से भरा हुआ है। इस परियोजना के तहत नदी से पानी लेकर उनका ट्रीटमेंट कर 24 गांवों में जल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने इस दौरान ग्राम धीरा, सांकरा, धीरी और सोमनी में ग्रामीणों से पेयजल के संबंध में चर्चा की। ग्रामवासियों ने बताया कि कुछ स्थानों में पानी की समस्या है। जल का स्तर नीचे जाने के कारण कुछ जगहों में पानी की समस्या ग्रामीणों ने बताया कि गांव में टूल्लू पम्प लगे होने के कारण जल का स्तर नीचे चला गया है जिसके कारण कुछ घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कलेक्टर ने पंचायत और पीएचई विभाग की टीम को ग्रामों में निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 28 करोड़ 77 लाख 44 हजार रुपए की लागत से निर्मित धीरी परियोजना से 24 गांव में पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। धीरी परियोजना से 24 गांव में पेयजल हो रहा उपलब्ध इसके अंतर्गत ग्राम सोमनी, खुटेरी, ठेकवा, ठाकुरटोला, मनकी, तोरनकट्टा, सुंदरा, ईरा, सांकरा, धीरी, फरहद, ककरेल, महुआभाठा, परमालकसा, अचानकपुर भाठापारा, बैगाटोला, नवागांव, फुलझर, बिरेझर, इंदावानी, टेड़ेसरा, कोपेडीह, मगरलोटा, देवादा लाभान्वित हो रहे है। इन ग्रामों में उच्चस्तरीय जलागार बनाया गया है। कलेक्टर ने किसानों से की चर्चा कलेक्टर ने सेवा सहकारी समिति सोमनी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से चर्चा की और काउंटर पर खड़े होकर खाद एवं बीज लेने के लिए आए किसानों की प्रक्रिया को देखा। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बैंक में किसानों को कम समय लगे इस बात के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

(image/jpeg)

फर्जी रेप में 4.5 साल जेल काटने वाले का दर्द:कहा- मुझे फंसाया, जिंदगी बर्बाद कर दी; बरेली कोर्ट ने प्रेमिका को सुनाई उतनी ही सजा 9 May 2024, 6:06 am

मुझे कैमरे पर नहीं आना। मेरी फोटो-वीडियो मत दिखाइए। बरेली में मुझे जो जख्म मिले, वो अब किसी और को न मिले। निशा ने मेरी जिंदगी खराब कर दी। मेरे ऊपर बहुत गंदा आरोप लगाया। बीमार मां मेरे लिए कितना परेशान रही, मैं ही जानता हूं। ये दर्द उस युवक का है, जो साढ़े 4 साल यानी 1653 दिन झूठे रेप केस में बरेली जेल में रहा। जज का फैसला सुनते ही अजय उर्फ राघव रोने लगा। निशा को जो सजा मिली, उस पर उसने सिर्फ इतना कहा- सच कभी छिपता नहीं। जज साहब ने जब कहा कि मैं जितने दिन जेल में रहा, उतने दिन उस लड़की को सजा होगी। तब लगा कि मैं उनके पैर छू लूं, लेकिन वकीलों ने मुझे पकड़ लिया। बरेली कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला चर्चा में है। 'उत्तर प्रदेश बनाम निशा' केस अब हर बार दलीलों में तब दोहराया जाएगा, जब रेप का फर्जी केस सामने आएगा। दैनिक भास्कर ने इस केस हिस्ट्री की पूरी डिटेल निकाली। अजय ने क्या कुछ बताया, केस से जुड़े वकीलों ने क्या कहा, चलिए जानते हैं... सबसे पहले एक नजर पूरे मामले पर बरेली कोर्ट ने 4 मई को निशा नाम की महिला को 1653 दिन की सजा सुनाई। वह जब नाबालिग थी, तब उसने अजय उर्फ राघव पर रेप का केस दर्ज कराया था। बाद में मामला फर्जी निकला। बरेली कोर्ट ने आदेश दिया- लड़की की वजह से एक बेकसूर लंबे समय तक जेल में रहा। जितने दिन वह जेल में रहा, उतनी ही सजा लड़की को होनी चाहिए। अजय निर्दोष है, उसे जेल से बाइज्जत बरी किया जाए। कोर्ट ने दोषी लड़की पर 5.88 लाख का जुर्माना भी लगाया। जुर्माने पर कोर्ट ने कहा- युवक जितने दिन जेल में रहा, उसकी कमाई नहीं हुई। इसकी भरपाई की जिम्मेदारी दोषी की है। उससे वसूला गया जुर्माना युवक को दिया जाए। जुर्माना नहीं देने पर उसको 6 महीने की सजा और काटनी होगी। अब चलते हैं केस हिस्ट्री पर... अजय ने बताया- वह फिरोजाबाद का रहने वाला है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी आ गई। 2019 में वह काम की तलाश में बरेली आ गया। तब 21 साल का था। यहां उसने 800 रुपए महीने किराए का कमरा लिया। अजय झांकी और पार्टियों में 300 रुपए रोज पर मजदूरी करने लगा। यहां उसके साथ बरेली की निशा और उसका भाई भी काम करते थे। अजय और निशा काफी क्लोज थे। यही वजह थी कि अजय उसके घर आने-जाने लगा। 2 सितंबर 2019 को दर्ज हुई FIR बारादरी थाना क्षेत्र में शाम को एक महिला ने FIR दर्ज कराई। उसने कहा- मैं अपनी बड़ी बेटी के घर गई थी। मेरी 15 साल की दूसरी बेटी निशा झांकी और पार्टी में काम करती है। वह घर नहीं लौटी है। उसके साथ काम करने वाला अजय उसे बहला-फुसलाकर ले गया। उसके साथ अनहोनी हो सकती है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की। निशा को बरामद कर लिया गया। इसके बाद निशा ने अजय पर रेप का आरोप लगा दिया। उसने बयान दर्ज कराया- अजय ने मुझे नशीला पदार्थ खिलाया। इसके बाद मुझे दिल्ली ले गया। वहां मेरा रेप किया। निशा ने यही बयान कोर्ट में भी दिया। पुलिस ने अजय का 14 नवंबर, 2019 को मेडिकल कराया और उसे जेल भेज दिया। बार-बार जमानत के लिए गिड़गिड़ाता रहा अजय अजय की तरफ से केस लड़ने वाले वकील नवीन वन गोस्वामी ने बताया- मैं एक दरोगा के पास कोर्ट के काम से बैठा था। तभी जमानत के लिए अजय का केस मेरे पास आया। वह जेल से कोर्ट आया, तो गंदे कपड़े पहने था। ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। कचहरी में तारीख पर यही कहता था- वकील साहब, मेरी जमानत करा दो। मेरे पास पैसे नहीं हैं। मेरी मां भी बहुत परेशान हैं, मेरा कोई नहीं है। 4 साल 6 महीने में अजय 110 बार तारीख पर आया। हर तारीख पर वह जेल से पुलिस कस्टडी में आता, उसके बाद फिर जेल भेज दिया जाता। मामला रेप का था, लेकिन अजय के लिए पैरोकार नहीं था। न ही कोई जमानती था। ऐसे में हमने उसका केस लड़ा। अजय यही कहता था, मैंने रेप नहीं किया, कुछ भी गलत नहीं किया। मैं निशा के साथ झांकी में काम करता था। बस उससे बातचीत होती थी। तथ्य और साक्ष्य भी जोड़े गए, बयान से पलट गई निशा अधिवक्ता नवीन वन गोस्वामी ने कहा- FIR में निशा की उम्र 15 साल लिखवाई गई। पुलिस ने जब उसका मेडिकल कराया, तब उसकी उम्र करीब 19 साल निकली। यह पहला क्लू था। इसके बाद निशा बयान से पलट गई। ADGC क्राइम सुनील पांडेय ने कहा- 8 फरवरी, 2024 को निशा केस की हियरिंग के लिए कोर्ट पहुंची। कोर्ट में वह अपने बयान और साक्ष्य से पलट गई। उसने कहा कि FIR मेरी मां ने गलत तरह से लिखवाई थी। मेरा रेप नहीं हुआ। न ही मुझे दिल्ली ले जाया गया। नशीला पदार्थ भी नहीं खिलाया गया। पुलिस और मेरी मम्मी ने कहा था कि यह बयान देना, नहीं तो मुझे नारी निकेतन भेज दिया जाएगा। निशा ने कहा, वो पढ़ी-लिखी नहीं है। बहकावे में आकर गलत बयान दे दिया। अब उसकी शादी हो चुकी है। बार-बार केस की सुनवाई के लिए कोर्ट आती है। यह बात ससुराल वालों और पति को टेंशन देती है। इसलिए वो सच बता रही है, ताकि केस खत्म हो जाए। कोर्ट ने सुनाई सजा ADGC क्राइम सुनील पांडेय ने बताया- अपर सेशन जज-14 ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है। झूठे मुकदमे की वजह से अजय 2019 से 8 अप्रैल, 2024 तक जेल में रहा। उसको जेल में 4 साल 6 महीने और 8 दिन बिताने पड़े। अब लड़की को भी इतने ही दिन की सजा होनी चाहिए। जज ने कहा- इस तरह की महिलाओं के कृत्य से वास्तविक पीड़िताओं को नुकसान उठाना पड़ता है। यह समाज के लिए बेहद गंभीर स्थिति है। अपने मकसद को पूरा करने के लिए पुलिस और कोर्ट को जरिया बनाना आपत्तिजनक है। गलत फायदे के लिए महिलाओं को पुरुषों के हितों पर आघात करने की छूट नहीं दी जा सकती। यह मुकदमा उन महिलाओं के लिए नजीर बनेगा। कोर्ट ने महिला को दोषी ठहराते हुए कहा- सरकार और कोर्ट महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करती है। अब इसका मतलब यह नहीं कि महिलाएं अपनी सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून का दुरुपयोग करें और पुरुषों के अधिकारों का उल्लंघन हो। वह भी दुर्भावना में। अजय बोला- मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई अजय ने बताया- सोचा नहीं था कि मैं बरेली जाऊंगा, तो मुझे जेल हो जाएगी। मैं जेल में रात में भी रोता था कि भगवान मैंने क्या बुरा किया है? कई बार मुझे लगता कि एक दिन कोर्ट से इंसाफ मिलेगा। मुझे इंसाफ मिला। अजय ने कहा- मेरे पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मम्मी और रिश्तेदारों ने बहुत मदद की। वह हमेशा मेरी जमानत के लिए बरेली कचहरी आते थे। मैं अपने दोस्तों को भी भूल चुका हूं। मेरा मोबाइल, कुछ पैसे और आधार कार्ड थाने में ही पुलिस ने जमा कर लिए थे। मैं अभी भी किसी से मिल नहीं पा रहा हूं, क्योंकि शर्मिंदा हूं। TV से पता चला कि लड़की को जेल हो गई बरेली के नेकपुर में चंद्रपाल मौर्य का मकान है। इसी मकान में अजय किराए के कमरे पर रहता था। जब वह जेल गया, तब उसका पूरा सामान इसी कमरे में छूट गया। दैनिक भास्कर की टीम जब यहां पहुंची, तो मकान मालिक नहीं मिले। एक लड़की ने बताया- हां, यहां अजय 1 महीने तक रहा। उसके बाद पता नहीं सामान छोड़कर वो कहां चला गया। आस-पास के लोग भी उसे भूल गए थे। अब न्यूज से पता चला कि जो हमारे मकान में किराए पर रहा था, वह झूठे मामले में जेल गया था। अब उस लड़की को जेल हो गई।

(image/jpeg)

अबोहर में दूल्हा-दुल्हन की कार डिवाइडर से टकराई:ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में हादसा; दोनों घायल 9 May 2024, 6:01 am

अबोहर-श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिदड़ांवाली गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से बचने के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन की कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में सवार दूल्हा-दुल्हन और अन्य लोग भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को मलहम-पट्टी कर प्राथमिक उपचार दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए रोड सेफ्टी कोर्स के ASI सतनाम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव गिदड़ांवाली के पास एक सड़क हादसा हो गया है, जब वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि दूल्हा संदीप सिंह निवासी गांव काला वाली मंडी और दुल्हन सुमनदीप जो श्रीगंगानगर से वापस अपने गांव की तरफ जा रहे थे। देखिए हादसे से जुड़ी फोटोज...। रोड सेफ्टी कोर्स मौके पर पहुंची जब वह गिदड़ांवाली के पास पहुंचे तो सड़क पर बने कट से मुड़ने लगे तो दूसरी ओर से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से बचने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे कार में दूल्हा-दुल्हन सहित उनके रिश्तेदार भी सवार हो गए। जो लोग घायल हुए थे उनका इलाज कराया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

(image/jpeg)

राजस्थान में चार ट्रेन रद्द:2 का रूट बदला, 3 को किया रीशेड्यूल; जानें- कौनसी गाड़ियों पर पड़ा असर 9 May 2024, 6:00 am

राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से नॉन इंटरलॉकिंग (ट्रैक मेंटेनेंस) का काम किया जा रहा है। इसके कारण प्रदेश से संचालित होने वाली 15 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। इनमें से चार ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है। 6 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया है। दो ट्रेनों के रूट में बदलाव जबकि तीन को रीशेड्यूल किया गया है। ये ट्रेन आंशिक रद्द इन ट्रेनों का रूट बदला इनको किया गया रीशेड्यूल

(image/gif)

वर्क फ्रॉम होम जॉब के नाम पर लाखों ठगे:ट्रेडिंग कर प्रॉफिट कमाने का दिया झांसा, टीचर को टेलीग्राम पर लिंक भेजकर फंसाया 9 May 2024, 5:56 am

वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर टीचर से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने टीचर को टेलीग्राम पर लिंक भेजा और टास्क कंप्लीट करने के बाद प्रॉफिट का झांसा दिया। मामला सीकर के राधिका वाटिका फेज-1 का है। पुलिस को दी रिपोर्ट में आशुतोष जैन (30) निवासी देवली टोंक, हाल निवासी सीकर ने साइबर क्राइम पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह सीकर में स्थित प्राइवेट कोचिंग इंस्टिट्यूट में टीचर के पद पर कार्यरत है। आशुतोष जैन के पास व्हाट्सएप पर अनजान नंबरों से कॉल आया। ठग ने कॉल कर कहा कि हमारे पास वर्क फ्रॉम होम की जॉब है। जिसे घर बैठे किया जा सकता है। यह जॉब करने से आपकी पैसे की समस्या दूर हो जाएगी। अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर किए रुपए ठगों ने आशीष जैन को टेलीग्राम पर लिंक भेजा और ग्रुप में एड कर लिया। ग्रुप में एड करने के बाद ठगों ने आशीष से कहा कि वह काम शुरू करने के लिए 4 हजार रुपए उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दे। आशीष ने 4 हजार ट्रांसफर कर दिए, जिसके बाद ठगों ने कहा कि यह पैसे कम पड़ रहे है, 3 हजार और भेज दो। इसके बाद आपकी एक्स्ट्रा ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी। तब आशीष ने 3 हजार ट्रांसफर कर दिए। आशीष ने इसी तरह झांसे में आकर ठगों के अलग-अलग अकाउंट में 2 लाख 13 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए। सॉफ्टवेयर अपडेट होने की बात कहकर टाला आशीष ने जब अपने इन्वेस्ट किए पैसे वापस मांगे तो ठग लगातार सॉफ्टवेयर अपडेट होने का कह कर बात को टालते रहे। बाद में ठगों ने आशीष को टास्क पूरा करने के लिए कहा और इस बार 90 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा। तब आशीष को ठगी का एहसास हुआ। आशीष ने 1 लाख 85 हजार रुपए होल्ड करवा दिए और ठगी का मामला दर्ज कराया। फिलहाल साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच आरपीएस कन्हैयालाल कर रहे हैं।

(image/jpeg)

सारंगढ़ में मंदिर का ताला तोड़े बिना चोरी:हनुमान मंदिर में दान पेटी से पैसे हुए पार, बजरंग सेवा समिति ने दर्ज कराई FIR 9 May 2024, 5:55 am

सारंगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के नगर पंचायत पवनी में स्थित प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर में अज्ञात चोर ने मंदिर के अंदर रखे दान पेटी से 5000 से अधिक नगदी रकम की चोरी की है। बताया जा रहा है कि मंदिर का ताला तोड़े बिना यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। श्री बजरंग सेवा समिति के सदस्यों ने चोरी करने वाले के खिलाफ FIR दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है । जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार 7 मई को शाम श्री बजरंग मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी मंदिर की साफ-सफाई करने पहुंचे थे। इस दौरान दान पेटी से पैसे गायब मिले। इसके बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद समिति के सदस्यों ने बिलाईगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पवन पुत्र के नाम से गांव का नाम पड़ा है पवनी कहा जाता है कि इस नगर का नाम पवनी इसलिए पड़ा है क्योंकि यहां साक्षात पवन पुत्र यानी हनुमान जी प्रकट हुए थे। इनके पद चिन्ह इस मंदिर में स्थापित हैं, इसलिए यह मंदिर प्रतिष्ठित मंदिर में से एक है। यहां हर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। मंदिर का ताला टूटे बिना हुई चोरी इस प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर में बिना ताला तोड़े चोरी की घटना हुई है जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि जिसके पास यहां की चाबी थी उन्हीं में से किसी एक ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा क्योंकि बिना ताला तोड़े मंदिर के अंदर रखे दान पेटी से पैसे चुरा पाना संभव नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

(image/jpeg)

GST एक्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई:पिछली सुनवाई में SC ने सरकार से नोटिस-गिरफ्तारियों का डेटा मांगा था 9 May 2024, 5:52 am

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार 9 मई को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) से जुड़े मामले में सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई 2 मई को हुई थी। इसमें कोर्ट ने केंद्र से GST एक्ट के तहत 1 से 5 करोड़ रुपए के डिफॉल्ट के लिए जारी किए गए नोटिस और गिरफ्तारियों का डेटा मांगा है। कोर्ट ने कहा कि कभी-कभी गिरफ्तारियां नहीं की जाती हैं, लेकिन लोगों को नोटिस जारी करके, गिरफ्तारी की धमकी देकर परेशान किया जाता है। कोर्ट ने कहा कि हम नागरिकों की आजादी छीनने से बचाने के लिए दिशा-निर्देश तय कर सकते हैं। हम उनका उत्पीड़न नहीं होने देंगे। दरअसल, कोर्ट GST एक्ट, कस्टम एक्ट और प्रिवेंशन ऑन मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों को चुनौती देने वाली 281 याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। अधिकारियों पर लगा शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप दरअसल, याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा ने कहा था कि GST एक्ट के तहत अधिकारी अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हैं। गिरफ्तारी नहीं की जाती है, लेकिन लोगों को नोटिस जारी करके गिरफ्तारी की धमकी दी जाती है। यह लोगों की स्वतंत्रता को कम कर रहा है। इस पर जस्टिस संजीव खन्ना, एमएम सुंदरेश और बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने केंद्र की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि सभी मामलों में लोगों को सलाखों के पीछे नहीं भेजा जा सकता है। बेंच ने कहा कि धोखाधड़ी के मामलों और अनजाने में हुई चूक के बीच अंतर होना चाहिए। केंद्र ने कहा- राज्यों से जुड़ा डेटा इकट्ठा करना मुश्किल कोर्ट ने GST एक्ट की धारा 69 में गिरफ्तारी की शक्तियों पर स्थिति साफ न होने पर चिंता जाहिर की। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि वे सेंट्रल GST एक्ट के तहत नोटिस और गिरफ्तारियों से जुड़ा डेटा इकट्ठा करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों से संबंधित ऐसी जानकारी इकट्ठा करना मुश्किल होगा, लेकिन वे अगली सुनवाई के दिन बेंच के सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे। मामले की अगली सुनवाई 9 मई को होगी। 2017 में लागू हुआ था GST GST यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स एक इनडायरेक्ट टैक्स है। इसे वैराइटी ऑफ प्रीवियस इनडायरेक्ट टैक्स (VAT), सर्विस टैक्स, परचेज टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और कई इनडायरेक्ट टैक्स को रिप्लेस करने के लिए 2017 में लागू किया गया था। GST में 5%, 12%, 18% और 28% के चार स्लैब हैं। ये खबरें भी पढ़ें... अप्रैल में रिकॉर्ड 2.10 लाख करोड़ GST कलेक्शन, इससे पहले हाईएस्ट कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ था सरकार ने अप्रैल 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, यानी GST से रिकॉर्ड 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। ये अब तक का किसी भी महीने जुटाया गया हाईएस्ट GST कलेक्शन है। इससे पहले का हाईएस्ट कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपए था, जो अप्रैल 2023 में हुआ था। सालाना आधार पर ग्रॉस GST कलेक्शन में 12.4% की बढ़ोतरी हुई है। पूरी खबर पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट ने कहा- स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं, रजिस्ट्रार बोले- स्पष्टीकरण के नाम पर फैसले के रिव्यू की मांग गलत सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार ने कुछ स्पेक्ट्रम की बिना ​नीलामी के आवंटन की अनुमति देने वाली केंद्र की अर्जी नामंजूर कर दी। सरकार ने 22 अप्रैल को 2012 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर स्पष्टीकरण के लिए याचिका लगाई थी।कोर्ट रजिस्ट्रार ने कहा कि सरकार स्पष्टीकरण मांगने की आड़ में आदेश की समीक्षा की मांग कर रही है। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

लखनऊ में पत्नी ने पति का गला काटा:आधी रात कॉल करके प्रेमी को बुलाया; कुल्हाड़ी से कर दी हत्या..गिरफ्तार 9 May 2024, 5:52 am

लखनऊ के कुशभरी गांव में 35 साल के युवक की बुधवार रात 12 बजे गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह जब परिजन जागे तो देखा कि युवक की गर्दन कटी थी। वह पत्नी के अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था। इसी वजह से पत्नी रेखा ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी है। घटना मलिहाबाद ​​​​​​थाना इलाके के कसमंडी चौकी क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रेमी को घर बुलाकर रची साजिश पत्नी रेखा ने पति को मारने के लिए अपने प्रेमी राजू गौतम को फोन कर घर पर बुलाई। वह अपने दोस्त सोनू पाल के साथ यहां पहुंचा। यहीं तीनों ने मिलकर प्रदीप के हत्या की कहानी रची। फिर कुल्हाड़ी मार दी। सबूत मिटाने के लिए रात लगभग 1 बजे के तीनों घर से बाहर निकले। कुल्हाड़ी को घटना स्थल से पांच सौ मीटर दूर आम के बाग में फेंक दिया। इसके बाद रेखा का प्रेमी और उसका दोस्त यहां से फरार गए। रेखा घर पहुंची और तेज-तेज रोने लगी। घर वाले आवाज सुनकर जग गए। तब रेखा ने प्रदीप के बड़े भाई राजेश को बताया कि किसी ने प्रदीप की हत्या कर दी है। उसका शव चारपाई पर पड़ा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। रात 3 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से साक्ष्य जुटाए गए। पास में ही सो रहे थे बच्चे रेखा और प्रदीप की शादी 10 साल पहले हुई थी। तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी सिमरन 9 साल की है। शिवांगी 5 साल की और बेटा शिवा 3 साल का है। तीनों वारदात के समय पास में ही सो रहे थे। लेकिन इतनी सालीनता से हत्या की गई कि किसी को कुछ पता नहीं चला। मृतक प्रदीप के पिता बलदेव ने बताया कि राजू गौतम पड़ोसी है। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति पत्नी के बीच आए दिन इसी बात को लेकर कहासुनी भी होती थी। दोनों के बीच प्रदीप रोड़ा बन रहा था इसीलिए उसकी गर्दन काट दी गई। गांव का ही है आरोपी प्रदीप की पत्नी का गांव के ही सोनू पाल के साथ संबंध था। राजू रैदास सोनू का दोस्त है। पुलिस ने पत्नी रेखा समेत सोनू पाल और राजू रैदास को किया गिरफ्तार कर लिया है। घटना से जुड़ी जानकारी के लिए तीनों से पूछताछ की जा रही है।

(image/gif)

भारतीय वनसेवा परीक्षा में प्रीति को 63वां रैंक:दंतेवाड़ा की बेटी का IFS बनने का सपना साकार;पढ़ाई नहीं रुके, इसलिए पिता ने नहीं बनवाया मकान 9 May 2024, 5:46 am

भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 में दंतेवाड़ा जिले की गीदम नगर की प्रीति यादव (23) ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 63वां रैंक हासिल किया है। साथ ही प्रीति का IFS ऑफिसर बनने का सपना भी साकार हो गया है। इससे पहले गीदम की ही नम्रता जैन UPSC एग्जाम क्रैक कर IAS ऑफिसर बनी थी। अब प्रीति की इस उपलब्धि पर लोगों में काफी खुशी है। प्रीति ने बताया कि वे अपना आदर्श माता-पिता को मानती हैं। प्रीति ने बताया कि उनके पिता बालमुकुंद यादव (मंडी सब इंस्पेक्टर) और उनकी मां ने आज तक अपना घर भी नहीं बनाया, ताकि उनके हायर एजुकेशन में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आए। उन्होंने कहा कि किराए के मकान में रहकर माता-पिता ने मेरे अच्छे मेरे भविष्य और करियर के लिए संघर्ष किया। एक-एक रुपए जोड़कर पढ़ाया, एग्जाम की तैयारी के लिए दिल्ली भेजा। माता-पिता को मुझसे बहुत उम्मीद थी। जब भी मॉरल डाउन होता, तो मां-पापा हमेशा हिम्मत देते थे। प्रीति ने बताया कि उनकी एक बड़ी बहन प्रियंका यादव है, जो वर्तमान में DAV स्कूल में शिक्षिका है। MLA और DFO ने दी बधाई UPSC की तरफ से आयोजित भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 में गीदम की प्रीति यादव के 63 रैंक लाकर IFS ऑफिसर बनने पर विधायक चैतराम अटामी और DFO डॉक्टर सागर जाधव ने उन्हें एवं उनके परिवार को बधाई दी है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि प्रीति ने सिर्फ गीदम दंतेवाड़ा ही नहीं बल्कि, बल्कि पूरे बस्तर का नाम रोशन किया है।

(image/jpeg)

स्वीप में बनाया रिकॉर्ड, वोटिंग में सबसे पीछे:बिलासपुर में लाखों खर्च करने के बाद भी नहीं बढ़ा मतदान;घर से नहीं निकले 7.40 लाख वोटर्स 9 May 2024, 5:44 am

बिलासपुर में लोकसभा चुनाव के लिए शत-प्रतिशत वोटिंग का दावा कर जिला प्रशासन ने स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान में भले ही वर्ल्ड रिकार्ड बना लिया, लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ाने में अफसर पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। मतदाता जागरूकता अभियान में लाखों रुपए खर्च करने पर भी स्थिति ये रही कि 7 लाख 40 हजार 816 मतदाताओं ने वोट ही नहीं किया और बिलासपुर में सबसे कम मतदान हुआ। विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी लाखों खर्च करने के बावजूद मतदान बढ़ने के बजाय उल्टे घट गया। जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाताओं को जागरूक करने 100 से अधिक कार्यक्रम किए। इसमें क्रिकेट प्रतियोगिता, रंगोली, दीप प्रज्वलन, मानव श्रृंखला, वाद-विवाद, जागरूकता रैली, साइकिल रैली ही नहीं थर्ड जेंडर को भी मतदान की शपथ दिलाई गई। जागरूकता अभियान चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया गया। इसके बावजूद प्रशासनिक अमला मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाकर मतदान कराने में नाकाम रहा। पिछले लोकसभा चुनाव से भी कम हुई वोटिंग जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार बिलासपुर लोकसभा स्थित 8 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 64.77 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। सर्वाधिक मतदान कोटा और मुंगेली विधानसभा के लोगों ने किया है। इसी तरह कोटा और तखतपुर विधानसभा की महिलाओं ने भी लोकसभा में रिकार्ड तोड मतदान किया है। इस चुनाव में 65.53 पुरुष और 64.01 प्रतिशत महिलाओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया है। बता दें पिछली बार लोकसभा चुनाव में 64.36 वोटिंग हुई थी। इस बार दो लाख से अधिक वोटर बढ़े हैं। इसके बाद भी वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी नहीं के बराबर हुई है। कोटा, तखतपुर में सर्वाधिक मतदान बिलासपुर लोकसभा सीट के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कोटा और तखतपुर विधानसभा में सर्वाधिक मतदान हुआ है। कोटा में 69.66 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं, तखतपुर विधानसभा में 69.51 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जहां हुई ज्यादा वोटिंग, वहां पुरुषों की संख्या अधिक इस चुनाव में जहां सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है, वहां वोट डालने वाले पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक है। तखतपुर, कोटा और मुंगेली के पुरुष मतदाताओं ने सबसे ज्यादा वोटिंग की है। तखतपुर में 70.17, कोटा में 69.79 और मुंगेली में 68.0941 पुरुषों ने मतदान किया। वहीं बिलासपुर में 58.87, मस्तूरी में 59.20 और बिल्हा में 66.75 प्रतिशत पुरुषों ने वोटिंग की है। बिलासपुर में मतदान करने में पीछे रहीं महिलाएं बिलासपुर लोकसभा सीट पर महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 46 हजार 626 है। यहां पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिलाएं वोट करने घर से बाहर नहीं निकलीं, जिसके चलते सबसे कम वोटिंग हुई। बिलासपुर में 55.26 फीसदी महिलाएं ही वोट करने मतदान केंद्र पहुंचीं। वहीं कोटा विधानसभा क्षेत्र में 69.53, मुंगेली 66 प्रतिशत से अधिक और लोरमी विधानसभा में 65 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने मतदान किया। जानिए बिलासपुर लोकसभा अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्रों में कितना हुआ मतदान बिलासपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, कोटा, मस्तूरी और तखतपुर के साथ ही मुंगेली और लोरमी भी शामिल हैं। लोकसभा सीट पर इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 2 हजार 687 है। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 12.09 प्रतिशत यानी 2 लाख 26 हजार 783 मतदाता बढ़े। इसके बावजूद इस बार 13 लाख 61 हजार 871 मतदाताओं ने ही वोट डाला। वोट प्रतिशत के हिसाब से कोटा में 69.66%, लोरमी में 66.4884%, मुंगेली में 67.0649%, तखतपुर में 69.51%, बिल्हा में 65.76%, बिलासपुर में 57.04%, बेलतरा में 65.21%, मस्तूरी में 59.20% महिला-पुरुषों ने मतदान किया है। वोट प्रतिशत के हिसाब से जीत-हार का बना रहे समीकरण चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। इससे पहले ही मतदान के बाद प्रमुख राजनीतिक पार्टी भाजपा और कांग्रेस 7 मई को हुए मतदान के बाद वोट प्रतिशत के आधार पर हार-जीत का अंदाजा लगा रहे हैं। बिलासपुर में हुई कम वोटिंग को कांग्रेस अपने पक्ष में बता रही है। वहीं कोटा, मुंगेली और लोरमी जैसे क्षेत्रों में हुए अधिक मतदान को लेकर भी खासा समर्थन मिलने का दावा किया जा रहा है। दूसरी तरफ भाजपा नेता वोट प्रतिशत को छोड़कर हर विधानसभा में लीड मिलने का दावा कर रहे हैं।

(image/jpeg)

पंजाब AAP ने शेयर की नवजोत सिद्धू की शायरी:लिखा- पंजाब का बेटा किसी से नहीं डरता, लोगों का मान, भगवंत मान 9 May 2024, 5:40 am

पंजाब में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीति गरम होती जा रही है। पंजाब में आप, कांग्रेस, बीजेपी और शिअद का मुकाबला में है। हर पार्टी अपना अपना जोर लगा रही है। इस बीच हर पार्टी अपने विपक्ष पर निशाना साध रही है। ऐसा की कुछ आप ने पंजाब में किया है। पंजाब कांग्रेस से दूरी बनाए हुए नवजोत सिंह सिद्धू की एक वीडियो आम आदमी पार्टी पंजाब ने अपने पेज पर शेयर की है। जिसके बाद से पंजाब में राजनीति एक बार फिर गरम हो गई है। शेयर किए गए वीडियों में सिद्धू बोल रहे शायरी बता दें कि, ये वीडियो आम आदमी पार्टी पंजाब के ऑफिशियल पेज से शेयर किया गया है। यह वीडियो करीब 38 सैकेंड का है। जिसमें सिद्धू शायरी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धू ने शायरी में कहा- अकेला आदमी खड़ा है, जब तक वो खड़ा है, वो अंगद का पैर है, जल्द उठेगा नहीं। इसी शायरी के बाद आप के प्रचार के व्यू चलाए गए और साथ में सीएम मान का वीडियो भी शेयर किया गया है। सिद्धू की शायरी वाले वीडियो पर कैप्शन लिखा है कि " बोल तो सही रहा है"। वहीं, वीडियो को कैप्शन दिया गया है कि पंजाब का बेटा किसी से नहीं डरता। लोगों का मान भगवंत मान। सिद्धू के पिता चाहते थे कि बेटा क्रिकेटर बने कांग्रेस के सीनियर लीडर नवजोत सिंह सिद्धू इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में कॉमेंट्री के लिए चले गए थे। सिद्धू ने इस बार लोकसभा चुनावों से पंजाब कांग्रेस के लिए एक बार भी प्रचार नहीं किया है। नवजोत सिंह सिद्धू के पिता सरदार भगवंत सिंह क्रिकेटर थे। वह चाहते थे कि उनका बेटा भी उनकी तरह क्रिकेट खिलाड़ी बने। अपने पिता की इस इच्छा को पूरी करने के लिए सिद्धू क्रिकेट में आए। 1983 से 1999 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला। सिद्धू ने कुल 51 टेस्ट मैच और 136 वनडे मैच खेले हैं। 2018 के बाद अब हुई थी क्रिकेट में वापसी उन्होंने टेस्ट में 3,202 और वनडे में 4,413 रन बनाए हैं। करीब 17 साल क्रिकेट की दुनिया में रहने के बाद, 1999 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। क्रिकेट का सफर खत्म होने के बाद उन्होंने कॉमेंट्री में भी हाथ आजमाया। सिद्धू ने आखिरी बार IPL 2018 में कॉमेंट्री की थी। पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद वह कॉमेंट्री पैनल से बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने अपने सारे टीवी शो भी छोड़ दिए थे। पॉलिटिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि सिद्धू कांग्रेस में बिल्कुल अलग पड़ गए हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस में उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। वह करीब कई महीनों से पार्टी से बिल्कुल अलग चल रहे हैं। वहीं पार्टी हाईकमान के सामने भी उनकी पैठ कमजोर पड़ गई है। लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान वह पहले ही कर चुके है, विधानसभा चुनाव में भी अभी 3 साल का समय है। ऐसे में सिद्धू ने दोबारा क्रिकेट की दुनिया में जाने की राह चुनी है।

(image/gif)

पंजाब AAP ने शेयर की नवजोत सिद्धू की शायरी:लिखा- पंजाब का बेटा किसी से नहीं डरता, लोगों का मान, भगवंत मान 9 May 2024, 5:40 am

पंजाब में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीति गरम होती जा रही है। पंजाब में आप, कांग्रेस, बीजेपी और शिअद का मुकाबला में है। हर पार्टी अपना अपना जोर लगा रही है। इस बीच हर पार्टी अपने विपक्ष पर निशाना साध रही है। ऐसा की कुछ आप ने पंजाब में किया है। पंजाब कांग्रेस से दूरी बनाए हुए नवजोत सिंह सिद्धू की एक वीडियो आम आदमी पार्टी पंजाब ने अपने पेज पर शेयर की है। जिसके बाद से पंजाब में राजनीति एक बार फिर गरम हो गई है। शेयर किए गए वीडियों में सिद्धू बोल रहे शायरी बता दें कि, ये वीडियो आम आदमी पार्टी पंजाब के ऑफिशियल पेज से शेयर किया गया है। यह वीडियो करीब 38 सैकेंड का है। जिसमें सिद्धू शायरी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धू ने शायरी में कहा- अकेला आदमी खड़ा है, जब तक वो खड़ा है, वो अंगद का पैर है, जल्द उठेगा नहीं। इसी शायरी के बाद आप के प्रचार के व्यू चलाए गए और साथ में सीएम मान का वीडियो भी शेयर किया गया है। सिद्धू की शायरी वाले वीडियो पर कैप्शन लिखा है कि " बोल तो सही रहा है"। वहीं, वीडियो को कैप्शन दिया गया है कि पंजाब का बेटा किसी से नहीं डरता। लोगों का मान भगवंत मान। सिद्धू के पिता चाहते थे कि बेटा क्रिकेटर बने कांग्रेस के सीनियर लीडर नवजोत सिंह सिद्धू इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में कॉमेंट्री के लिए चले गए थे। सिद्धू ने इस बार लोकसभा चुनावों से पंजाब कांग्रेस के लिए एक बार भी प्रचार नहीं किया है। नवजोत सिंह सिद्धू के पिता सरदार भगवंत सिंह क्रिकेटर थे। वह चाहते थे कि उनका बेटा भी उनकी तरह क्रिकेट खिलाड़ी बने। अपने पिता की इस इच्छा को पूरी करने के लिए सिद्धू क्रिकेट में आए। 1983 से 1999 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला। सिद्धू ने कुल 51 टेस्ट मैच और 136 वनडे मैच खेले हैं। 2018 के बाद अब हुई थी क्रिकेट में वापसी उन्होंने टेस्ट में 3,202 और वनडे में 4,413 रन बनाए हैं। करीब 17 साल क्रिकेट की दुनिया में रहने के बाद, 1999 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। क्रिकेट का सफर खत्म होने के बाद उन्होंने कॉमेंट्री में भी हाथ आजमाया। सिद्धू ने आखिरी बार IPL 2018 में कॉमेंट्री की थी। पंजाब सरकार में मंत्री बनने के बाद वह कॉमेंट्री पैनल से बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने अपने सारे टीवी शो भी छोड़ दिए थे। पॉलिटिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि सिद्धू कांग्रेस में बिल्कुल अलग पड़ गए हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस में उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। वह करीब कई महीनों से पार्टी से बिल्कुल अलग चल रहे हैं। वहीं पार्टी हाईकमान के सामने भी उनकी पैठ कमजोर पड़ गई है। लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान वह पहले ही कर चुके है, विधानसभा चुनाव में भी अभी 3 साल का समय है। ऐसे में सिद्धू ने दोबारा क्रिकेट की दुनिया में जाने की राह चुनी है।

(image/gif)

बल्लुआना विधायक के बचपन के दोस्त की मौत:फाजिल्का के सहकारी शुगर मिल में था केन सर्वेयर अधिकारी, साइलेंट अटैक आने का शक 9 May 2024, 5:38 am

फाजिल्का के खुईखेड़ा के नजदीक सहकारी शुगर मिल ने केन सर्वेयर अधिकारी हरदीप सिंह की मौत होने का मामला सामने आया है l जो बलुआना हलके के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर के बेहद करीबी और बचपन के दोस्त थेl विधायक ने इस पर शोक जाहिर करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है तो उधर पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा जांच शुरू कर दी है l जानकारी देते हुए सहकारी शूगर मिल के क्लर्क राहुल ने बताया कि वह हरदीप सिंह के पास के क्वार्टर में रहता है l जिन्हें पता लगा कि उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई है तो वह उनके पास पहुंचा और मिल के डॉक्टर को बुलाया l जिन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया l साइलेंट अटैक आने की आंशका डॉक्टर का तर्क है कि इन्हें साइलेंट अटैक आया है l जबकि पुलिस ने इस मामले में मृतक के शव को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है l ताकि पोस्टमॉर्टम से मौत के असल कारणों का पता लगाया जा सके l पुलिस अधिकारी कुलदीप का कहना है कि इस मामले में पुलिस द्वारा फिलहाल धारा 174 तहत कार्यवाही की जा रही हैl और मौत किन कारणों से हुई है। इसके लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा l पुलिस मामले की जांच में जुटी उधर हल्का बल्लूआना विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने बताया कि हरदीप सिंह उनके बचपन के दोस्त थे, जिनके साथ उनके पारिवारिक संबंध है l उन्होंने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है l

(image/jpeg)

टायर फटने से बेकाबू होकर पलटी ईको कार, दो मौत:गुजरात के डीसा में इलाज करवा कर लौट रहे थे; ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज 9 May 2024, 5:38 am

सांचौर के सरवाना थाना इलाके में सवारियों से भरी ईको कार टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सरवाना थाना एएसआई किशना राम ने बताया- सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लिए और सांचौर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए। घायल लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना बुधवार रात 8 बजे नेशनल हाईवे 925ए पर सांचौर के सरवाना थाना इलाके के डूंगरी गांव के पास किसने की बेरी ढाणी में हुई। टायर फटने से हुआ हादसा, ड्राइवर फरार सरवाना थाना एएसआई किशना राम ने बताया- ईको कार रोजाना सवारियों को लेकर सेवड़ा, बाड़मेर (राजस्थान) से डीसा (गुजरात) जाती है। इसी कार में बुधवार सुबह 7 बजे डीसा जाकर शाम 5 बजे सवारियां लौट रही थीं। डीसा से सांचौर की दूरी 75 किलोमीटर है। डीसा से लौटते वक्त रात 8 बजे राजस्थान की सीमा में सांचौर की डूंगरी गांव से 3 किलोमीटर आगे निकलने के बाद किसने की बेरी ढाणी के पास कार का टायर फट गया। कार पलटने से बाड़मेर शहर निवासी बिजला राम देवासी (75) पुत्र सरदाराराम और सेड़वा सालारिया (सांचौर) निवासी सज्जन बानू (37) पत्नी साफड़ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बार कार ड्राइवर फरार हो गया। कार में सवार सज्जन बाने के भाई रफी मोहम्मद पुत्र वसंत और अली खान पुत्र सादिक घायल हो गए। दोनों पाचरला सिहानियां (सांचौर) के रहने वाले हैं। हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को सांचौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको छुट्टी दे दी। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए। इलाज के लिए गए थे डीसा जानकारी में सामने आया कि ईको कार बाड़मेर के सेड़वा से गुजरात के डीसा तक सवारियों को लेकर रेगुलर चलती है। बिजला राम और सज्जन बानू इलाज के लिए डीसा गए थे। कार ड्राइवर के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने की रिपोर्ट सरवाना थाना में दी गई है। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है। हादसे के समय कार में 12 लोग सवार थे।

(image/gif)

जेल में पति..पत्नी की हत्या का आरोप,वो दूसरे संग मिली:3 साल से यूपी में रह रही थी, एक बच्ची भी; फोन से खुला राज 9 May 2024, 5:32 am

गोपालगंज में एक पति अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में करीब 3 साल से जेल में बंद है। जबकि वो महिला ना सिर्फ जीवित है, बल्कि यूपी में दूसरी शादी कर बड़े आराम से रह रही थी। उसकी एक बच्ची भी है। इस पूरे राज से पर्दा महिला के भाई के फोन रिकॉर्ड से उठा। पुलिस ने महिला को यूपी के बलिया से बरामद कर लिया है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। मामला जुलाई 2021 का है। जब बरौली थाना क्षेत्र के नदना गांव निवासी चंद्रभूषण प्रसाद ने गोपालगंज के नगर थाने में अपने जीजा (सुनील चौहान) पर बहन (लता देवी) का अपहरण कर हत्या करने और शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तब से वह जेल में बंद है। इस बीच पुलिस महिला की खोज करती रही। यूपी के बलिया से मिली पत्नी अब पुलिस ने दो साल नौ महीने से गायब महिला को बरामद किया है। लता देवी को खोज रही पुलिस मे हाल में जब उसके भाई चंद्रभूषण के मोबाइल को ट्रेस किया गया तो जानकारी मिली कि उसने अपनी बहन से जनवरी में बात की थी। इसके आधार पर पुलिस ने उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उसकी निशानदेही पर लापता महिला को यूपी के बलिया से बरामद कर लिया गया। 2009 में हुई शादी, 2016 में किया दहेज उत्पीड़न का केस लता देवी की शादी साल 2009 में नगर थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव निवासी सुनील चौहान से हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन सब ठीक चला। फिर साल 2016 में लता देवी ने अपने पति और ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई। 2021 में घर से निकल गई थी इसमें कोर्ट ने 2021 में लता देवी को आदेश दिया कि वह अपने पति को एक मौका और दे। इसके बाद लता देवी ससुराल वापस गई। वहां जाने के बाद लता देवी के पति उसके साथ मारपीट करने लगे। इससे तंग होकर लता अपने पति सुनील कुमार को छोड़कर घर से गायब हो गई। जिसके बाद भाई ने 25 जुलाई 2021 को सुनील चौहान समेत 5 लोगों के खिलाफ बहन का अपहरण कर हत्या करने और शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की थी। बस चालक के साथ महिला ने कर ली दूसरी शादी वहीं महिला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पति के साथ रहने तो आई, लेकिन उसका व्यवहार नहीं बदला। 2021 को भी उसने मेरे साथ मारपीट की और मरा समझ कर फेंक दिया। मुझे होश आया तो किसी तरह गोरखपुर पहुंची। अपने मायके वापस नहीं जा सकती थी, क्योंकि भाई ने पहले ही कहा था अब मत लौटना। 10 से 15 दिन तक भीख मांग कर गुजारा किया, तभी मेरी मुलाकात के बस ड्राइवर से हुई। जिसकी पत्नी की मौत हो गई थी। वो घर का काम कराने के लिए मुझे साथ ले गए, बाद में हमने शादी कर ली। जनवरी 2023 में एक बच्ची को मैंने जन्म दिया जो मेरे पास है। वहीं पहले पति से महिला की एक बेटी है जो सुनील के घरवालों के पास है। वहीं इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि मामला तीन साल पुराना है। केस की आईओ दारोगा दीपिका रंजन ने मामले की जांच करने के साथ ही महिला को बरामद किया है।

(image/gif)

न्यूज इन ब्रीफ@5PM:बहनों की विदाई से पहले भाई की मौत, हरियाणा में BJP के पास 3 रास्ते; पति-पत्नी के झगड़े में बेटे की जान गई 9 May 2024, 5:29 am

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में कांग्रेस ने गवर्नर से टाइम मांगा, BJP के पास सरकार बचाने के 3 रास्ते हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए समय मांगा है। उधर, जननायक जनता पार्टी (JJP) ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 45 है। सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है। इनमें 40 भाजपा, 2 निर्दलीय, 1 हलोपा विधायक हैं। दो और विधायकों की जरूरत है।पढ़ें पूरी खबर... 2. युवती से मिलने आए स्टूडेंट की हत्या मेड़ता में युवती से मिलने आए स्टूडेंट की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। स्टूडेंट कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती हुई थी। युवती से मिलने लड़का उसके गांव गया था। पढ़ें पूरी खबर... 3. ED का सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत का विरोध: कहा- प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं ED ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की जमानत का विरोध किया है। ED ने अदालत में एफिडेविट फाइल किया। एजेंसी ने कहा कि प्रचार करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है। 2 मई को सुनवाई में कोर्ट ने ED से कहा था कि चुनाव 5 साल में आते हैं, ये असाधारण परिस्थिति है। पढ़ें पूरी खबर... 4. जयपुर सिटी पैलेस के स्टाफ पर मारपीट कर बंधक बनाने का आरोप जयपुर के सिटी पैलेस के स्टाफ पर वेंकटेश्वर मंदिर में कब्जा और महंत के परिवार को बंधक बनाने का आरोप है। जलेब चौक में स्थित इस प्राचीन मंदिर पर गुरुवार सुबह 4 बजे तोड़फोड़ की गई। मंदिर के महंत का आरोप है कि इससे पहले उनके परिवार को गाड्‌र्स ने बंधक भी बना लिया। इस दौरान वहां जलेब चौक थाने के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। महंत ने कहा कि संपत्ति पर विवाद है और मामला कोर्ट में है। पढ़ें पूरी खबर... 5. MP में बेटे से वोट डलवाने वाले जिला पंचायत सदस्य पर FIR, पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड मध्य प्रदेश के भोपाल में 7 मई को जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया। अब पिता पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया। हेड कॉन्स्टेबल लाइन अटैच है। मेहर ने खुद ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।पढ़ें पूरी खबर... 6. सिरोही में बहनों की विदाई से पहले करंट लगने से भाई की मौत सिरोही में बहनों की विदाई से पहले करंट लगने से भाई की मौत हो गई। पिंडवाड़ा तहसील के अजारी गांव में गुरुवार सुबह 7 बजे दो बहनों चंदा और सूरता की बारात आई थी। 10 बजे फेरे (शादी) हुए थे। उनकी विदाई की तैयारी चल रही थी। करीब 11:30 बजे उनका बड़ा भाई छोगा राम (30) बर्तन धोने के लिए जा रहा था। इसी दौरान वह वहां लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह वहीं गिर गया। पढ़ें पूरी खबर… 7. सरकार की रिपोर्ट- 65 साल में हिंदुओं की आबादी 7.8% गिरी: ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप रिपोर्ट बताया भारत में 1950 से लेकर 2015 तक हिंदुओं की आबादी में 7.8% की गिरावट आई है। जबकि मुस्लिम की आबादी में 43.15% का इजाफा हुआ। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट करार दिया। प्रियंका गांधी ने कहा- 'हमें उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो लोगों के जीवन से जुड़े हैं। भाजपा अपने हिसाब से मुद्दे बनाती है।पढ़ें पूरी खबर... 8. राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी पद से सुधीर भंडारी का इस्तीफा राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (RUHS) के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सुबह राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था। इसके बाद दिन में उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया। ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए फर्जी एनओसी मामले में सरकार पहले ही एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा और सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा को उनके पद से हटा चुकी है। पढ़ें पूरी खबर... 9. सलमान की ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना की एंट्री, पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करेंगे दोनों सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना की एंट्री हो गई है। फिल्म मेकर्स ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह अनाउंसमेंट की। सलमान और रश्मिका पहली बार साथ काम करेंगे। इसे ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले ए.आर मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।पढ़ें पूरी खबर... 10. कोटा में पति-पत्नी के झगड़े में बेटे की जान गई कोटा में एक युवक ने चाकू मारकर अपने बेटे की हत्या कर दी। घटना बोरखेड़ा थाना इलाके की दोपहर करीब एक बजे की है। नया नोहरा इलाके में रहने वाले जसवंत और उनकी पत्नी मूर्ति के बीच झगड़ा चल रहा था। जसवंत ने पत्नी पर चाकू से वार किया। 10 साल का बेटा लविश मां को बचाने आया तो पिता ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। मूर्ति का इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

(image/gif)

न्यूज इन ब्रीफ@5 PM:सीएम योगी बोले- कांग्रेस की मंशा खतरनाक; केजरीवाल की जमानत पर ED बोली- चुनाव प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं 9 May 2024, 5:29 am

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की उत्तर प्रदेश और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें 1. सैम पित्रोदा के बयान पर योगी बोले- रंग और चमड़ी के आधार पर बांटने का कर रहे प्रयास सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- उत्तर भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत और पश्चिमी भारत को रंग और चमड़ी के आधार पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है। यह सचमुच कांग्रेस की खतरनाक मंशा को दिखाता है। यह अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय बयान है। पढ़ें पूरी खबर... 2. ED का सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत का विरोध: कहा- प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं ED ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली CM केजरीवाल की जमानत का विरोध किया है। ED ने अदालत में एफिडेविट फाइल किया। एजेंसी ने कहा कि प्रचार करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है। 2 मई को सुनवाई में कोर्ट ने ED से कहा था कि चुनाव 5 साल में आते हैं, ये असाधारण परिस्थिति है। केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. अयोध्या के रामसेवकपुरम में लगी आग, भगवान राम की 2 मूर्तियां यहीं रखी हैं अयोध्या के रामसेवकपुरम में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग लगने से भगदड़ मच गई। 6 से ज्यादा कॉटेज पूरी तरह जल गए। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन कॉटेज होने के चलते आग तेज हो गई। तुरंत दमकल को सूचना दी गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के आग पर काबू पाया जा सका। पढ़ें पूरी खबर... 4. MP में बेटे से वोट डलवाने वाले जिला पंचायत सदस्य पर FIR,पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड मध्य प्रदेश के भोपाल में 7 मई को जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया। अब पिता पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया। हेड कांस्टेबल लाइन अटैच है। मेहर ने खुद ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। पढ़ें पूरी खबर... 5. क्राइम वेब सीरीज देखकर होटल कारोबारी के बेटे का मर्डर नोएडा में कारोबारी के बेटे का अपहरण और हत्या ब्याज के पैसे और होटल हथियाने के लिए की गई थी। पुलिस ने 3 आरोपियों के एनकाउंटर के बाद यह खुलासा किया। मुठभेड़ में 1 आरोपी को गोली लगी, जबकि 2 को दौड़ाकर पकड़ा। पुलिस ने बताया-क्राइम वेब सीरीज देखकर मनोज और हिमांशु ने प्लानिंग की। पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना भेष बदला, गाड़ी चेंज की। पढ़ें पूरी खबर... 6. हरियाणा में कांग्रेस ने गवर्नर से टाइम मांगा, BJP के पास सरकार बचाने के 3 रास्ते हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस पार्टी ने गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए समय मांगा है। उधर, जननायक जनता पार्टी (JJP) ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 45 है। सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है। इनमें 40 भाजपा, 2 निर्दलीय, 1 हलोपा विधायक हैं। दो और विधायकों की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर... 7. रायबरेली में प्रियंका बोलीं- जनता को राशन दे दो, लेकिन रोजगार नहीं देना प्रियंका गांधी रायबरेली दौरे के चौथे दिन सदर विधानसभा क्षेत्र पहुंची। कहा-मोदी जी जनता के सवालों पर मौन साध लेते हैं। जनता को 5 किलो राशन दे दो, लेकिन रोजगार नहीं देना है। प्रियंका ने बुधवार रात मोबाइल की रोशनी में रैली की। उन्होंने कार की छत पर चढ़कर भाषण दिया। पढ़ें पूरी खबर 8. IPL में आज PBKS vs RCB, जो टीम हारी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी IPL में शाम 7:30 बजे PBKS और RCB के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए करो या मरो मुकाबला है, जो टीम हारी वो बाहर हो जाएगी। पंजाब के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम 8वें नंबर पर है। RCB के भी 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं, टीम बेहतर रन रेट के कारण पंजाब से ऊपर 7वें नंबर पर है। पढ़ें पूरी खबर... 9. डॉक्टर पत्नी को 2 लड़कों के साथ पकड़ा, जमकर पीटा कासगंज में एक युवक ने अपनी डॉक्टर पत्नी को होटल में 2 लड़कों के साथ पकड़ लिया। आपत्तिजनक स्थिति में मिलने के बाद पति ने पत्नी और दोनों लड़कों की जमकर धुनाई की। साथ में परिवारवालों ने भी दोनों को खूब पीटा। पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ और दोनों लड़कों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई है। पढ़ें पूरी खबर... 10. सरकार की रिपोर्ट-65 साल में हिंदुओं की आबादी 7.8% गिरी: ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप रिपोर्ट बताया भारत में 1950 से लेकर 2015 तक हिंदुओं की आबादी में 7.8% की गिरावट आई है। जबकि मुस्लिम की आबादी में 43.15% का इजाफा हुआ। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट करार दिया। प्रियंका गांधी ने कहा, 'हमें उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो लोगों के जीवन से जुड़े हैं। भाजपा अपने हिसाब से मुद्दे बनाती है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

न्यूज इन ब्रीफ@5 PM:नवनीत राणा बोलीं- 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटाओ, पता नहीं लगेगा दोनों भाई कहां गए; महक ने किया 12वीं टॉप 9 May 2024, 5:28 am

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें... 1. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, जशपुर की सिमरन शब्बा हाई स्कूल टॉपर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार हाई स्कूल का रिजल्ट 75.61 फीसदी रहा। वहीं, हायर सेकेंडरी परीक्षा का रिजल्ट 80.74 फीसदी रहा है। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। हाईस्कूल में जशपुर की सिमरन सब्बा को पहला, गरियाबंद की होनिशा को दूसरा और जशपुर के श्रेयांश कुमार यादव को तीसरा स्थान मिला है। पढ़ें पूरी खबर...10 का रिजल्ट 12वीं का रिजल्ट भी देखिए... 2. MP में बेटे से वोट डलवाने वाले जिला पंचायत सदस्य पर FIR,पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड मध्य प्रदेश के भोपाल में 7 मई को जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया। अब पिता पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया। हेड कांस्टेबल लाइन अटैच है। मेहर ने खुद ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। पढ़ें पूरी खबर... 3. छत्तीसगढ़ में 8-8 लाख रुपए के इनामी पति-पत्नी समेत 36 लाख के 6 माओवादियों का सरेंडर बस्तर में नक्सलियों की सबसे खतरनाक बटालियन नंबर 1 को करारी चोट लगी है। इस बटालियन में सेंट्रल कमेटी मेंबर हिड़मा और DKSZC और कमांडर देवा के साथ काम कर चुके पति-पत्नी ने सरेंडर कर दिया है। इनके ऊपर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित है। इसके अलावा किस्टाराम एरिया कमेटी और दक्षिण बस्तर डिवीजन में सक्रिय अन्य 4 नक्सलियों ने भी हथियार डाले हैं। ये 5-5 लाख रुपए के इनामी है। पढ़ें पूरी खबर.. 4. सरकार की रिपोर्ट-65 साल में हिंदुओं की आबादी 7.8% गिरी: ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप रिपोर्ट बताया भारत में 1950 से लेकर 2015 तक हिंदुओं की आबादी में 7.8% की गिरावट आई है। जबकि मुस्लिम की आबादी में 43.15% का इजाफा हुआ। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट करार दिया। प्रियंका गांधी ने कहा, 'हमें उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो लोगों के जीवन से जुड़े हैं। भाजपा अपने हिसाब से मुद्दे बनाती है। पढ़ें पूरी खबर... 5. छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले में 30 जगहों पर EOW की छापेमारी छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW ने प्रदेश भर में छापेमार की है। EOW की टीमें सुबह से रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कांकेर और राजनांदगांव में एक साथ कार्रवाई में जुटी हैं। EOW के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी कार्रवाई के दौरान मौजूद हैं। दरअसल, पिछले दिनों आरोपियों से पूछताछ के बाद जो नाम सामने आए थे, उनके घरों पर छापेमारी की गई है। पढ़ें पूरी खबर... 6. नवनीत राणा बोलीं- 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटाओ, पता नहीं लगेगा दोनो भाई कहां गए महाराष्ट्र के अमरावती से भाजपा कैंडीडेट नवनीत कौर राणा ने हैदराबाद में रैली में कहा- छोटा भाई (अकबरुद्दीन ओवैसी) कहता है कि पुलिस को 15 मिनट हटा दो तो हम दिखाएंगे कि हम क्या कर सकते हैं। उनको 15 मिनट चाहिए, हमें सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे। बड़ा-छोटा कहां गया, पता नहीं चलेगा। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब में कहा, आप 15 सेकेंड नहीं एक घंटा ले लीजिए। आपको रोक कौन रहा है। हमें बताइए कहां आना है, हम आएंगे। पढ़ें पूरी खबर... 7. छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर, बंद कमरे में मिले दंपती और 2 साल की बच्ची के शव कोरबा जिले के कुकरीचोली के भाटापारा में गुरुवार सुबह पति-पत्नी और बच्चे की लाश घर के कमरे में लहूलुहान हालत में मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जयराम रजक अपनी पत्नी सुजाता (25) और 2 साल की बेटी जेसिका के साथ संयुक्त परिवार में रहता था। पढ़ें पूरी खबर... 8. पाकिस्तान में आंतकी हमला, लोगों को नींद में गोली मारी: 7 की मौत पाकिस्तान के ग्वादर में एक अज्ञात हमलावर ने 7 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक हमले के वक्त मृतक सो रहे थे। गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। मृतक पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले थे। ये ग्वादर पोर्ट के पास नाई की दुकान पर काम करते थे। पढ़ें पूरी खबर... 9. MCB में पति की हत्या कर पत्नी ने लगाई फांसी:एक-दूसरे के चरित्र पर शक करते थे मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के ग्राम सोनवर्षा में बुधवार रात पति-पत्नी में विवाद के बाद पत्नी ने पत्थर मारकर पति की हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। चरित्र शक और शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर घटना को अंजाम दिया गया है। पढ़ें पूरी खबरें... 10. IPL में आज PBKS vs RCB, जो टीम हारी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी IPL में शाम 7:30 बजे PBKS और RCB के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए करो या मरो मुकाबला है, जो टीम हारी वो बाहर हो जाएगी। पंजाब के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम 8वें नंबर पर है। RCB के भी 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं, टीम बेहतर रन रेट के कारण पंजाब से ऊपर 7वें नंबर पर है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

न्यूज इन ब्रीफ@5 PM:नाबालिग बेटे ने वोट डाला, पिता पर FIR; कांग्रेस कैंडिडेट बोले-दो पत्नी वालों को दो लाख रु. देंगे; पाकिस्तान में आतंकी हमला 9 May 2024, 5:26 am

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की प्रदेश और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. बेटे से वोट डलवाने वाले भोपाल जिपं सदस्य पर FIR, पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड नाबालिग बेटे से वोट डलवाने वाले भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है। बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच किया गया है। भोपाल संसदीय सीट पर वोटिंग के दिन 7 मई को मेहर ने बैरसिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास पर नाबालिग बेटे से वोट डलवाया था। पढ़ें पूरी खबर 2. कांग्रेस प्रत्याशी बोले- जिसकी दो पत्नी, उसे दो लाख रुपए देगी कांग्रेस रतलाम संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कहा, 'कांग्रेस के घोषणापत्र में सभी घर की महिलाओं के खातों में एक-एक लाख रुपए देने की बात कही है। जिसकी दो पत्नी हैं, उसे दो लाख रुपए मिलेंगे। भाजपा के लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने देश को बर्बाद कर दिया।' भूरिया ने ये बात रतलाम के सैलाना में आयोजित जनसभा में कही। पढ़ें पूरी खबर 3. ED का सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत का विरोध: कहा- प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं ED ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली CM केजरीवाल की जमानत का विरोध किया है। ED ने अदालत में एफिडेविट फाइल किया। एजेंसी ने कहा कि प्रचार करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है। 2 मई को सुनवाई में कोर्ट ने ED से कहा था कि चुनाव 5 साल में आते हैं, ये असाधारण परिस्थिति है। केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। पढ़ें पूरी खबर... 4. पटवारी ने सिंघार का लिया इंटरव्यू, पूछा- आपकी और हमारी पट नहीं रही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का एक वीडियो सामने आया है। चलती कार में शूट कराए गए इस वीडियो में जीतू पटवारी उमंग सिंघार से सवाल (इंटरव्यू) कर रहे हैं और उमंग इतमिनान से जवाब दे रहे हैं। जीतू पटवारी ने पूछा आपके और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बीच या पार्टी में ग्रुपिज्म है? उमंग ने जवाब दिया- भाजपा अफवाहें फैलाती है। पढ़ें पूरी खबर 5. हरियाणा में कांग्रेस ने गवर्नर से टाइम मांगा, BJP के पास सरकार बचाने के 3 रास्ते हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस पार्टी ने गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए समय मांगा है। उधर, जननायक जनता पार्टी (JJP) ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 45 है। सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है। इनमें 40 भाजपा, 2 निर्दलीय, 1 हलोपा विधायक हैं। दो और विधायकों की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर... 6. भोपाल में युवती ने ट्रेन से कटकर सुसाइड किया, मीडिया हाउस में कर रही थी जॉब भोपाल के रचना नगर रेलवे ट्रैक पर युवती ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना कर दिया। युवती के परिजन ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की है। घटना गुरुवार की सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पढ़ें पूरी खबर 7. इंदौर में ट्रक ने बाइक सवार कुचला, शव को कुत्तों ने नोचा इंदौर में गुरुवार सुबह एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया। ट्रक का पिछला पहिया बाइक सवार को कुचलते हुए निकल गया। युवक की मौक पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद शव को स्ट्रीट डॉग्स ने नोच डाला। घटना से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं। वहां से गुजर लोगों ने स्ट्रीट डॉग्स को भगाया, लेकिन शव ले जाने का इंतजाम नहीं हो पाया। देरी होने पर दोबारा कुत्ते आ गए। लोगों ने फिर उन्हें भगाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पढ़ें पूरी खबर 8. IPL में आज PBKS vs RCB, जो टीम हारी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी IPL में शाम 7:30 बजे PBKS और RCB के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए करो या मरो मुकाबला है, जो टीम हारी वो बाहर हो जाएगी। पंजाब के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम 8वें नंबर पर है। RCB के भी 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं, टीम बेहतर रन रेट के कारण पंजाब से ऊपर 7वें नंबर पर है। पढ़ें पूरी खबर... 9. पाकिस्तान में आंतकी हमला, लोगों को नींद में गोली मारी: 7 की मौत पाकिस्तान के ग्वादर में एक अज्ञात हमलावर ने 7 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक हमले के वक्त मृतक सो रहे थे। गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। मृतक पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले थे। ये ग्वादर पोर्ट के पास नाई की दुकान पर काम करते थे। पढ़ें पूरी खबर... 10. सलमान की ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना की एंट्री, पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करेंगे दोनों सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना की एंट्री हो गई है। फिल्म मेकर्स ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह अनाउंसमेंट की। सलमान और रश्मिका पहली बार साथ काम करेंगे। इसे ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले ए.आर मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

धार की भोजशाला में 49वें दिन ASI सर्वे हुआ:जहां गर्भगृह के अंदर जो 3 दीवार निकली, उसी जगह 10 फीट नीचे तक मिट्‌टी हटाई 9 May 2024, 5:23 am

धार की भोजशाला में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) टीम ने आज (गुरुवार) 49वें दिन सर्वे किया। टीम में 14 अधिकारी, कर्मचारी, 24 मजदूरों और पक्षकार मौजूद रहे। सर्वे पूरा होने के बाद हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा का दावा किया कि गर्भगृह के अंदर जो 3 दीवार निकली थीं। उसमें 1 दीवार की 10 फीट गहराई तक मिट्टी हटाई गई है। नीचे दीवार दिख रही है आगे भी मिट्टी हटाने का काम होगा। डिगिंग में कुछ स्तंभ के टुकड़े व अन्य अवशेष मिले हैं। भोजशाला के गर्भ ग्रह सहित 18 चिह्नित स्थानों पर हो रहा सर्वे। मुस्लिम पक्षकार ने कहा कि आज भी भोजशाला के अंदर, उत्तरी दीवार, पश्चिमी दीवार के बाहर से बड़ी मात्रा में हटाई गई मिट्टी। दरगाह परिसर ओर दक्षिण भाग में नहीं हुआ आज सर्वे।

(image/jpeg)

छत्तीसगढ़ में पति की हत्या कर पत्नी ने लगाई फांसी:देर रात संबंध बनाना चाहा तो पत्थर से कुचला सिर; फिर फंदे से झूली 9 May 2024, 5:20 am

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के ग्राम सोनवर्षा में पत्नी ने सिर पर पत्थर मारकर पति की हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के मुताबिक चरित्र शंका और शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर घटना को अंजाम दिया गया है। मामला पोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागपुर चौकी का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम सोनवर्षा के राधा रमन नगर में प्रदीप पंडो (23) अपनी पत्नी बाल कुंवर (22) के साथ रहता था। बुधवार रात दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बाल कुंवर ने पत्थर से प्रदीप पंडो पर वार कर दिया। सिर पर आई गंभीर चोट के कारण प्रदीप पंडो मौके पर गिर गया। उसकी कुछ ही देर में मौत हो गई। पति की मौत के बाद बालकुंवर सदमे में आ गई। वो घर से बाहर निकली और पास ही पेड़ पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। देर रात परिजनों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने इसकी सूचना नागपुर पुलिस चौकी को दी। सुबह पहुंची पुलिस, परिजनों से पूछताछ घटना की सूचना पर नागपुर चौकी प्रभारी दिनेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को युवक का शव घर में और उसकी पत्नी का शव फांसी पर झूलता मिला है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। एक-दूसरे के चरित्र पर शक करते थे दोनों पुलिस जांच में पता चला है कि प्रदीप पंडों और बाल कुंवर की शादी एक साल पहले हुई थी। प्रदीप पंडो ग्राम गदबदी का रहने वाला था। शादी के बाद एक सप्ताह तक बाल कुंवर ससुराल में रही, फिर वापस आकर अपने मायके में रहने लगी। बीच-बीच में पति प्रदीप ससुराल आकर रहता था। दोनों एक-दूसरे के चरित्र पर संदेह करते थे। संबंध बनाने से मना करने पर विवाद बाल कुंवर की मां के मुताबिक पति-पत्नी के बीच संबंध बनाने को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था। बुधवार देर रात विवाद से आक्रोशित बाल कुंवर ने बड़े पत्थर से पति के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बाहर निकलकर लगा ली फांसी झगड़े की आवाज सुनकर बाल कुंवर की मां इंद्र कुंवर मौके पर पहुंची। कमरे में प्रदीप का शव पड़ा था। बाल कुंवर कमरे से बाहर निकल गई। उसने घर से 40 मीटर दूर आम के पेड़ पर फांसी लगा ली। घटना की जांच में चिरमिरी सीएसपी दीपिका मिंज, पोड़ी थाना प्रभारी गंगा राम पैकरा, नागपुर चौकी प्रभारी दिनेश चौहान और टीम जुटी है। अंबिकापुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी घटनास्थल पर पहुंचे।

(image/jpeg)

न्यूज इन ब्रीफ@5 PM:तेजस्वी ने की पीएम मोदी की मिमिक्री, बदमाशों ने थानेदार का कान चबाया; PBKS vs RCB में जो हारा, वो बाहर 9 May 2024, 5:20 am

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की बिहार और देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. अनंत सिंह बोले-मैं ना लालू के साथ ना नीतीश; कहा-ललन सिंह को मेरी जरूरत नहीं मैं ना लालू के साथ हूं और ना नीतीश के साथ। ये कहना है मोकामा से पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह का। अनंत सिंह ने ये भी दावा किया है कि ललन सिंह को भी मेरी जरूरत नहीं है। उनके पास बहुत वोट हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे किसी ने बाहर नहीं निकाला है। मुझे कोर्ट से पैरोल मिली है। कोर्ट ने ही बाहर निकाला है। अनंत कुमार सिंह ने आगे कहा कि मैं 5 बार विधायक रहा हूं। जनता से तो मुझे मतलब है। जिसने मुझे जितवाया है उनसे तो मैं मिलने जाऊंगा ही। जो मुझसे हो सकता है मैं उनके लिए करता रहता हूं। आगे भी करता रहूंगा। बाहुबली कहे जाने पर कहा कि ये नाम तो मीडिया वालों ने दिया है। पढ़ें पूरी खबर 2. MP में बेटे से वोट डलवाने वाले जिला पंचायत सदस्य पर FIR,पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड मध्य प्रदेश के भोपाल में 7 मई को जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया। अब पिता पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया। हेड कांस्टेबल लाइन अटैच है। मेहर ने खुद ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। पढ़ें पूरी खबर... 3. वैशाली में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस का कान चबाया वैशाली में बुधवार की रात वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। हमले में बदमाश के पिता ने कटहरा थाना अध्यक्ष सोनू कुमार का कान दांत से काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। कान को बुरी तरह से चबाया है जिससे हड्डियां भी दिख रही हैं। वहीं, कई पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई भी की गई है। मामला कटहरा थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव का है। बताया गया कि मथुरापुर गांव निवासी कन्हैया कुमार लूट मामले का फरार अभियुक्त है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कटहरा थाना और गोरौल थाना की पुलिस देर रात छापेमारी करने पहुंची थी। पढ़ें पूरी खबर 4. हरियाणा में कांग्रेस ने गवर्नर से टाइम मांगा, BJP के पास सरकार बचाने के 3 रास्ते हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस पार्टी ने गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए समय मांगा है। उधर, जननायक जनता पार्टी (JJP) ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 45 है। सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है। इनमें 40 भाजपा, 2 निर्दलीय, 1 हलोपा विधायक हैं। दो और विधायकों की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर... 5. भाइयों-बहनों कह कर तेजस्वी ने की मोदी की मिमिक्री लखीसराय में राजद प्रत्याशी कुमारी अनीता के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाइयों-बहनों कह कर पीएम मोदी की मिमिक्री की। उन्होंने कहा कि मोदी आएगा तो दो करोड़ हर साल नौकरी मिलेगी, मिला क्या।? मोदी आएगा तो किसानों की आय दोगुना और गरीबों को पक्का मकान मिलेगा। क्या किसानों की आय दोगुनी हुई या गरीबों को पक्का मकान मिला। तेजस्वी ने भाषण की शुरुआत अपने पीठ की दर्द से किया। उन्होंने कहा तीन सप्ताह आराम करने की सलाह डॉक्टर ने दी है। पढ़ें पूरी खबर 6. जेल में पति, पत्नी की हत्या का आरोप,वो दूसरे संग मिली गोपालगंज में एक पति अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में करीब 3 साल से जेल में बंद है। जबकि उसकी पत्नी ना सिर्फ जीवित है, बल्कि यूपी में दूसरी शादी कर बड़े आराम से रह रही थी। उसकी एक बच्ची भी है। इस पूरे राज से पर्दा महिला के भाई के फोन रिकॉर्ड से उठा। पुलिस ने महिला को यूपी के बलिया से बरामद कर लिया है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। 2021 में बरौली थाना क्षेत्र के नदना गांव निवासी चंद्रभूषण प्रसाद ने गोपालगंज के नगर थाने में अपने जीजा (सुनील चौहान) पर बहन (लता देवी) का अपहरण कर हत्या करने और शव को गायब करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की थी। पढ़ें पूरी खबर 7. IPL में आज PBKS vs RCB, जो टीम हारी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी IPL में शाम 7:30 बजे PBKS और RCB के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए करो या मरो मुकाबला है, जो टीम हारी वो बाहर हो जाएगी। पंजाब के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम 8वें नंबर पर है। RCB के भी 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं, टीम बेहतर रन रेट के कारण पंजाब से ऊपर 7वें नंबर पर है। पढ़ें पूरी खबर... 8. गिरिराज बोले-हिंदू आबादी घट रही, सहनी ने कहा-मोदी को बोलें जनसंख्या बढ़ाएं बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति के तहत पहले लव जिहाद और लैंड जिहाद किया गया अब वोट जिहाद हो रहा है। बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने कहा कि हिन्दुओं की आबादी घट रही है और मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ रही जो कि देश क लिए खतरनाक है। गिरिराज सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं। गिरिराज सिंह के बयान पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर हिंदुओं की संख्या कम हो रही है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों को जनसंख्या मिलकर बढ़ानी चाहिए। इसमें हम क्या कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर 9. रॉबर्ट वाड्रा बोले- शायद राज्यसभा जाकर लोगों की सेवा करूं: राजनीति में जरूर उतरूंगा अमेठी से टिकट ना दिए जाने के बाद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, वह राज्यसभा सदस्य बनकर राजनीति में उतर सकते हैं। इससे पहले 16 अप्रैल को वाड्रा ने कहा था कि अगर कांग्रेस को लगता है कि मैं बदलाव ला सकता हूं तो मैं एक्टिव पॉलिटिक्स में आ जाऊंगा। जरूरी नहीं कि मैं अमेठी से चुनाव लडूं, मैं मुरादाबाद या हरियाणा से भी लड़ सकता हूं। पढ़ें पूरी खबर... 10. पाकिस्तान में आंतकी हमला, लोगों को नींद में गोली मारी: 7 की मौत पाकिस्तान के ग्वादर में एक अज्ञात हमलावर ने 7 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक हमले के वक्त मृतक सो रहे थे। गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। मृतक पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले थे। ये ग्वादर पोर्ट के पास नाई की दुकान पर काम करते थे। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

न्यूज इन ब्रीफ@5 PM:हरियाणा में कांग्रेस विधायक गवर्नर से मिलेंगे, पंजाब में बदमाशों का एनकाउंटर; आज PBKS vs RCB, जो हारा, वो बाहर 9 May 2024, 5:18 am

नमस्कार, आइए जानते हैं शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें... 1. हरियाणा में BJP प्रवक्ता ने इस्तीफा दिया हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता और राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रह चुके सूरजपाल अम्मू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सूरजपाल अम्मू ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्‌डा को भेजा है। जिसमें अम्मू ने लिखा कि पार्टी में क्षत्रिय विरोधी विचारधारा के लोगों को संरक्षण देते देख व्यथित और उद्वेलित हूं। पढ़ें पूरी खबर... 2. ED का सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत का विरोध: कहा- प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं ED ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली CM केजरीवाल की जमानत का विरोध किया है। ED ने अदालत में एफिडेविट फाइल किया। एजेंसी ने कहा कि प्रचार करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है। 2 मई को सुनवाई में कोर्ट ने ED से कहा था कि चुनाव 5 साल में आते हैं, ये असाधारण परिस्थिति है। केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. पंजाब में छोटू भाई की हत्या, फ्रिज बेचने को लेकर हुआ विवाद पंजाब के कपूरथला में बड़े भाई ने छोटू भाई की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, इसके बाद उसका शव बेड बॉक्स में डाल दिया। फिर पिता को कॉल कर घटना की सूचना देकर फरार हो गया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों भाई नशा करने के एडिक्ट हैं। उन्होंने नशा खरीदने के लिए धीरे-धीरे घर का सामान बेचना शुरू कर दिया। अब फ्रिज बेचने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। पढ़ें पूरी खबर... 4.MP में बेटे से वोट डलवाने वाले जिला पंचायत सदस्य पर FIR,पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड मध्य प्रदेश के भोपाल में 7 मई को जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया। अब पिता पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया। हेड कांस्टेबल लाइन अटैच है। मेहर ने खुद ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। पढ़ें पूरी खबर... 5. हरियाणा में विदेश न जा पाने से परेशान युवक ने सुसाइड किया हरियाणा के करनाल में युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर सुसाइड कर लिया। युवक विदेश जाने की कोशिश कर रहा था। 6 लाख रुपए देने के बाद भी एजेंट ने उसे न विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। जिसके बाद युवक परेशान रहने लगा था। युवक की पहचान काछवा गांव निवासी विशाल कुमार (22) के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर... 6. IPL में आज PBKS vs RCB, जो टीम हारी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी IPL में शाम 7:30 बजे PBKS और RCB के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए करो या मरो मुकाबला है, जो टीम हारी वो बाहर हो जाएगी। पंजाब के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम 8वें नंबर पर है। RCB के भी 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं, टीम बेहतर रन रेट के कारण पंजाब से ऊपर 7वें नंबर पर है। पढ़ें पूरी खबर... 7. मोहाली में एनकाउंटर, 2 बदमाशों को गोली लगी पंजाब के मोहाली में पुलिस ने एनकाउंटर कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी है, जिनका सरकार अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों बदमाश पिछले दिनों खरड़ में हुई मनीष बाउंसर की हत्या में शामिल थे। आरोपियों की पहचान टियूड़ गांव निवासी विक्रम राणा उर्फ हैप्पी और खरड़ निवासी किरण सिंह के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर... 8.सरकार की रिपोर्ट- 65 साल में हिंदुओं की आबादी 7.8% गिरी: ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप रिपोर्ट बताया भारत में 1950 से लेकर 2015 तक हिंदुओं की आबादी में 7.8% की गिरावट आई है। जबकि मुस्लिम की आबादी में 43.15% का इजाफा हुआ। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट करार दिया। प्रियंका गांधी ने कहा, 'हमें उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो लोगों के जीवन से जुड़े हैं। भाजपा अपने हिसाब से मुद्दे बनाती है। पढ़ें पूरी खबर... 9. हरियाणा में कांग्रेस ने गवर्नर से टाइम मांगा, BJP के पास सरकार बचाने के 3 रास्ते हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस पार्टी ने गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए समय मांगा है। उधर, जननायक जनता पार्टी (JJP) ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 45 है। सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है। इनमें 40 भाजपा, 2 निर्दलीय, 1 हलोपा विधायक हैं। दो और विधायकों की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर... 10. पाकिस्तान में आंतकी हमला, लोगों को नींद में गोली मारी: 7 की मौत पाकिस्तान के ग्वादर में एक अज्ञात हमलावर ने 7 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक हमले के वक्त मृतक सो रहे थे। गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। मृतक पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले थे। ये ग्वादर पोर्ट के पास नाई की दुकान पर काम करते थे। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

न्यूज इन ब्रीफ@5 PM:हरियाणा में कांग्रेस विधायक गवर्नर से मिलेंगे, पंजाब में बदमाशों का एनकाउंटर; आज PBKS vs RCB, जो हारा, वो बाहर 9 May 2024, 5:18 am

नमस्कार, आइए जानते हैं शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें... 1. हरियाणा में BJP प्रवक्ता ने इस्तीफा दिया हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता और राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रह चुके सूरजपाल अम्मू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सूरजपाल अम्मू ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्‌डा को भेजा है। जिसमें अम्मू ने लिखा कि पार्टी में क्षत्रिय विरोधी विचारधारा के लोगों को संरक्षण देते देख व्यथित और उद्वेलित हूं। पढ़ें पूरी खबर... 2. ED का सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत का विरोध: कहा- प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं ED ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली CM केजरीवाल की जमानत का विरोध किया है। ED ने अदालत में एफिडेविट फाइल किया। एजेंसी ने कहा कि प्रचार करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है। 2 मई को सुनवाई में कोर्ट ने ED से कहा था कि चुनाव 5 साल में आते हैं, ये असाधारण परिस्थिति है। केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. पंजाब में छोटू भाई की हत्या, फ्रिज बेचने को लेकर हुआ विवाद पंजाब के कपूरथला में बड़े भाई ने छोटू भाई की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, इसके बाद उसका शव बेड बॉक्स में डाल दिया। फिर पिता को कॉल कर घटना की सूचना देकर फरार हो गया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों भाई नशा करने के एडिक्ट हैं। उन्होंने नशा खरीदने के लिए धीरे-धीरे घर का सामान बेचना शुरू कर दिया। अब फ्रिज बेचने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। पढ़ें पूरी खबर... 4.MP में बेटे से वोट डलवाने वाले जिला पंचायत सदस्य पर FIR,पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड मध्य प्रदेश के भोपाल में 7 मई को जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया। अब पिता पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया। हेड कांस्टेबल लाइन अटैच है। मेहर ने खुद ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। पढ़ें पूरी खबर... 5. हरियाणा में विदेश न जा पाने से परेशान युवक ने सुसाइड किया हरियाणा के करनाल में युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर सुसाइड कर लिया। युवक विदेश जाने की कोशिश कर रहा था। 6 लाख रुपए देने के बाद भी एजेंट ने उसे न विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। जिसके बाद युवक परेशान रहने लगा था। युवक की पहचान काछवा गांव निवासी विशाल कुमार (22) के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर... 6. IPL में आज PBKS vs RCB, जो टीम हारी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी IPL में शाम 7:30 बजे PBKS और RCB के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए करो या मरो मुकाबला है, जो टीम हारी वो बाहर हो जाएगी। पंजाब के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम 8वें नंबर पर है। RCB के भी 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं, टीम बेहतर रन रेट के कारण पंजाब से ऊपर 7वें नंबर पर है। पढ़ें पूरी खबर... 7. मोहाली में एनकाउंटर, 2 बदमाशों को गोली लगी पंजाब के मोहाली में पुलिस ने एनकाउंटर कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी है, जिनका सरकार अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों बदमाश पिछले दिनों खरड़ में हुई मनीष बाउंसर की हत्या में शामिल थे। आरोपियों की पहचान टियूड़ गांव निवासी विक्रम राणा उर्फ हैप्पी और खरड़ निवासी किरण सिंह के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर... 8.सरकार की रिपोर्ट- 65 साल में हिंदुओं की आबादी 7.8% गिरी: ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप रिपोर्ट बताया भारत में 1950 से लेकर 2015 तक हिंदुओं की आबादी में 7.8% की गिरावट आई है। जबकि मुस्लिम की आबादी में 43.15% का इजाफा हुआ। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट करार दिया। प्रियंका गांधी ने कहा, 'हमें उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो लोगों के जीवन से जुड़े हैं। भाजपा अपने हिसाब से मुद्दे बनाती है। पढ़ें पूरी खबर... 9. हरियाणा में कांग्रेस ने गवर्नर से टाइम मांगा, BJP के पास सरकार बचाने के 3 रास्ते हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस पार्टी ने गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए समय मांगा है। उधर, जननायक जनता पार्टी (JJP) ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 45 है। सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है। इनमें 40 भाजपा, 2 निर्दलीय, 1 हलोपा विधायक हैं। दो और विधायकों की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर... 10. पाकिस्तान में आंतकी हमला, लोगों को नींद में गोली मारी: 7 की मौत पाकिस्तान के ग्वादर में एक अज्ञात हमलावर ने 7 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक हमले के वक्त मृतक सो रहे थे। गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। मृतक पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले थे। ये ग्वादर पोर्ट के पास नाई की दुकान पर काम करते थे। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

न्यूज इन ब्रीफ@5 PM:हरियाणा में कांग्रेस विधायक गवर्नर से मिलेंगे, पंजाब में बदमाशों का एनकाउंटर; आज PBKS vs RCB, जो हारा, वो बाहर 9 May 2024, 5:18 am

नमस्कार, आइए जानते हैं शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें... 1. हरियाणा में BJP प्रवक्ता ने इस्तीफा दिया हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता और राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रह चुके सूरजपाल अम्मू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सूरजपाल अम्मू ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्‌डा को भेजा है। जिसमें अम्मू ने लिखा कि पार्टी में क्षत्रिय विरोधी विचारधारा के लोगों को संरक्षण देते देख व्यथित और उद्वेलित हूं। पढ़ें पूरी खबर... 2. ED का सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत का विरोध: कहा- प्रचार करना मौलिक अधिकार नहीं ED ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली CM केजरीवाल की जमानत का विरोध किया है। ED ने अदालत में एफिडेविट फाइल किया। एजेंसी ने कहा कि प्रचार करने का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं है। 2 मई को सुनवाई में कोर्ट ने ED से कहा था कि चुनाव 5 साल में आते हैं, ये असाधारण परिस्थिति है। केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। पढ़ें पूरी खबर... 3. पंजाब में छोटू भाई की हत्या, फ्रिज बेचने को लेकर हुआ विवाद पंजाब के कपूरथला में बड़े भाई ने छोटू भाई की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, इसके बाद उसका शव बेड बॉक्स में डाल दिया। फिर पिता को कॉल कर घटना की सूचना देकर फरार हो गया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों भाई नशा करने के एडिक्ट हैं। उन्होंने नशा खरीदने के लिए धीरे-धीरे घर का सामान बेचना शुरू कर दिया। अब फ्रिज बेचने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। पढ़ें पूरी खबर... 4.MP में बेटे से वोट डलवाने वाले जिला पंचायत सदस्य पर FIR,पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड मध्य प्रदेश के भोपाल में 7 मई को जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया। अब पिता पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया। हेड कांस्टेबल लाइन अटैच है। मेहर ने खुद ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। पढ़ें पूरी खबर... 5. हरियाणा में विदेश न जा पाने से परेशान युवक ने सुसाइड किया हरियाणा के करनाल में युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर सुसाइड कर लिया। युवक विदेश जाने की कोशिश कर रहा था। 6 लाख रुपए देने के बाद भी एजेंट ने उसे न विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। जिसके बाद युवक परेशान रहने लगा था। युवक की पहचान काछवा गांव निवासी विशाल कुमार (22) के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर... 6. IPL में आज PBKS vs RCB, जो टीम हारी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी IPL में शाम 7:30 बजे PBKS और RCB के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए करो या मरो मुकाबला है, जो टीम हारी वो बाहर हो जाएगी। पंजाब के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं। टीम 8वें नंबर पर है। RCB के भी 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं, टीम बेहतर रन रेट के कारण पंजाब से ऊपर 7वें नंबर पर है। पढ़ें पूरी खबर... 7. मोहाली में एनकाउंटर, 2 बदमाशों को गोली लगी पंजाब के मोहाली में पुलिस ने एनकाउंटर कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी है, जिनका सरकार अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों बदमाश पिछले दिनों खरड़ में हुई मनीष बाउंसर की हत्या में शामिल थे। आरोपियों की पहचान टियूड़ गांव निवासी विक्रम राणा उर्फ हैप्पी और खरड़ निवासी किरण सिंह के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर... 8.सरकार की रिपोर्ट- 65 साल में हिंदुओं की आबादी 7.8% गिरी: ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप रिपोर्ट बताया भारत में 1950 से लेकर 2015 तक हिंदुओं की आबादी में 7.8% की गिरावट आई है। जबकि मुस्लिम की आबादी में 43.15% का इजाफा हुआ। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसे वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट करार दिया। प्रियंका गांधी ने कहा, 'हमें उन मुद्दों पर बात करनी चाहिए, जो लोगों के जीवन से जुड़े हैं। भाजपा अपने हिसाब से मुद्दे बनाती है। पढ़ें पूरी खबर... 9. हरियाणा में कांग्रेस ने गवर्नर से टाइम मांगा, BJP के पास सरकार बचाने के 3 रास्ते हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस पार्टी ने गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए समय मांगा है। उधर, जननायक जनता पार्टी (JJP) ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 45 है। सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है। इनमें 40 भाजपा, 2 निर्दलीय, 1 हलोपा विधायक हैं। दो और विधायकों की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर... 10. पाकिस्तान में आंतकी हमला, लोगों को नींद में गोली मारी: 7 की मौत पाकिस्तान के ग्वादर में एक अज्ञात हमलावर ने 7 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक हमले के वक्त मृतक सो रहे थे। गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। मृतक पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले थे। ये ग्वादर पोर्ट के पास नाई की दुकान पर काम करते थे। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

संगरूर में 18 भैंसों की मौत:14 की हालत गंभीर, ट्यूबवेल का पानी पीने से हादसा, पोस्टमॉर्टम के बाद होगा खुलासा 9 May 2024, 5:15 am

पंजाब के संगरूर जिले के कपियाल गांव में खेत में लगे ट्यूबवेल का जहरीला पानी पीने से 18 भैंसों की मौत हो गई, जबकि करीब 14 भैंसों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक भैंसों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।पशु चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा। भैंसों को चराने ले गए थे गुर्जर समुदाय के लोग गुर्जर समुदाय के दो लोग अपनी भैंसें चरा रहे थे, तभी भैंसों ने एक खेत में लगे ट्यूबवेल से पानी पी लिया, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। मूसा खान और गामा खान ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी हैं और करीब 25-30 साल से पंजाब के संगरूर जिले के धुरा गांव में अपने डेरे में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे रोजाना अपने जानवरों को चराने के लिए अलग-अलग गांवों में ले जाते हैं और खुले स्थानों पर अपने जानवरों को चराते हैं। जिसके चलते आज भी वह अपनी 32 भैंसों के साथ गांव कपियाल/संघरेड़ी से गांव कपियाल आने वाली सड़क पर चराने आया था, जब उसने अपनी भैंसों को पानी पिलाया तो वे एक-एक करके जमीन पर गिरने लगीं और मर गईं। पानी पीने से 18 भैंसों की मौत, बाकी की हालत भी गंभीर इस घटना में मूसा खान की 12 भैंसें और गामा खान की 6 भैंसें मर गईं और दोनों व्यक्तियों की लगभग 14 भैंसों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है. सरकार से मुआवजा देने की अपील- पीड़ितों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि उन्हें इस नुकसान के लिए ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जाए, क्योंकि उनका लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस भी पहुंची और जांच शुरू की घटना का पता चलने के बाद डीएसपी भवानीगढ़ गुरदीप सिंह दियोल स्थानीय पुलिस प्रमुख सब इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह और पुलिस चेक पोस्ट घराचो प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी।

(image/jpeg)

छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर:बंद कमरे में मिले दंपती और 2 साल की बच्ची के लहूलुहान शव; धारदार हथियार से हत्या की आशंका 9 May 2024, 5:15 am

कोरबा जिले के कुकरीचोली के भाटापारा में गुरुवार सुबह पति-पत्नी और बच्चे की लाश घर के कमरे में लहूलुहान हालत में मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जयराम रजक अपनी पत्नी सुजाता (25) और 2 साल की बेटी जेसिका के साथ संयुक्त परिवार में रहता था। वह पेशे से ठेकेदार था। बुधवार सुबह पत्नी और बेटी को लेकर जयराम पूजा करने मड़वारानी गया था। वहां से तीनों दोपहर लगभग 1 बजे घर लौट आए थे। इसके बाद से पति-पत्नी कहीं नहीं गए, घर में ही थे। दरवाजा नहीं खोलने पर तोड़ा गया बुधवार रात 9 बजे परिवार ने एक साथ खाना खाया। इसके बाद तीनों अपने कमरे में सो गए। गुरुवार सुबह जब काफी देर तक कमरा बंद रहा, तो बड़े भाई श्रीराम रजक ने छोटे भाई जयराम को आवाज लगाई। लगातार आवाज लगाने और मोबाइल पर कॉल करने पर भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। इससे श्रीराम को किसी अनहोनी का संदेह हुआ। उसने परिवार के बाकी लोगों को बुलाया और टंगिया मारकर दरवाजे को तोड़ दिया। पति-पत्नी और बच्ची की मिली लहूलुहान लाश जब श्रीराम अपनी मां के साथ कमरे में पहुंचा, तो भाई-भाभी और भतीजी की लहूलुहान लाश देख उसके होश उड़ गए। उसने फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो दरवाजा पहले से टूटा हुआ था। पति-पत्नी के गले में रस्सी बंधी थी। वहीं धारदार हथियार से उन्हें मारने के निशान मिले हैं। तीनों लाशें खून से लथपथ थीं। शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। पत्नी और बच्ची के शव बिस्तर थे, वहीं, पति का शव जमीन पर पड़ा मिला है। शुरुआती जांच में मामला हत्या का घटना की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा। एएसपी सिद्धार्थ तिवारी और एएसपी यूबीएस चौहान ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। ASP यूबीएस चौहान ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। छत्तीसगढ़ में क्राइम की ये खबर भी पढ़ें... पत्नी को मारकर बाड़ी में गाड़ा: बेमेतरा में एक महीने पहले हुई थी शादी, पिता और 6 बेटों को उठा ले गई पुलिस; पति फरार छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में 20 दिन पहले पति ने पत्नी को मारकर 2 फीट गड्ढे में गाड़ दिया था। घटना से एक महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। वारदात के बाद से आरोपी पति फरार है। पूरा मामला परपोड़ी थाना क्षेत्र के लुक गांव का है। जानकारी के मुताबिक, नवविवाहिता को पति ने घर के पास बाड़ी में दफना दिया और फरार हो गया। मृतका का नाम रेशमी वर्मा (22) है, जिसका मायका कुल्लू गांव में था। वहीं पति का नाम ओमप्रकाश वर्मा है। बताया जा रहा है कि 18 फरवरी 2024 को दोनों की शादी हुई थी। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

राजस्थान के 17 जिलों में हीटवेव का अलर्ट:जैसलमेर में सड़कों पर पानी का छिड़काव; सीजन में पहली बार 46 डिग्री पहुंचा तापमान 9 May 2024, 5:10 am

राजस्थान के 17 जिलों में आज हीटवेव का येलो और ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 10 मई से राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे 16 जिलों में बारिश की संभावना है। इससे पहले बुधवार को जयपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में तेज गर्मी के साथ उमस रही। जैसलमेर में गर्मी से बचने के लिए प्रशासन की ओर से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया। कल सीजन में पहली बार राजस्थान में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। तेज गर्मी और हीटवेव को देखते हुए कई जिलों में कलेक्टर ने स्कूल की टाइमिंग को कम कर दिया। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर में अगले 48 घंटे के दौरान गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई है। मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- 10 तारीख से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से उदयपुर कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी और बारिश होने की संभावना है। इससे पहले कल जयपुर, अलवर, सीकर और दौसा के मौसम में देर रात बदलाव देखा गया। अलवर में देर शाम धूलभरी आंधी चलने के बाद बादल छाए। कुछ जगह हल्की बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश और ओले गिरने से अलवर में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। जयपुर में भी देर रात धूलभरी हवा चलने के साथ बादल छाए, लेकिन लोगों को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली। दोसा औप सीकर के एरिया में भी कल देर शाम मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिला। अब आगे क्या? आज बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में हीटवेव का येलो अलर्ट हैं। वहीं, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 10 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद बारिश के साथ आंधी व हल्की बारिश की संभावना है। अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर नागौर और पाली में बारिश हो सकती है।। आंधी बारिश की गतिविधियां 11 व 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहने व कहीं-कहीं तेज आंधी 50 Kmph चलने की भी आशंका हैं। इससे राज्य के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

(image/gif)

छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में आज फिर बारिश के आसार:गरज-चमक के साथ अंधड़ भी चलेगी; तापमान सामान्य 4 से 5 डिग्री तक गिरा 9 May 2024, 5:03 am

छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर समेत सभी संभागों में गरज-चमक के साथ अंधड़ और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। प्रदेश के आस-पास अब भी तीन सिस्टम सक्रिय हैं। रायपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं। तेज हवा भी चल रही है। पिछले 24 घंटे से दिन और रात का तापमान सामान्य 4 से 5 डिग्री तक कम है। पारा कम होने के कारण ही दिन में गर्मी से राहत है। रात में भी उमस परेशान नहीं कर रही। अगले 48 घंटों के बाद ही तापमान में बढ़ोतरी होगी। दरभा और बस्तर में 5 सेंटिमीटर बारिश मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दरभा और बस्तर में पांच सेंटिमीटर बारिश हुई है। जगदलपुर में 4 सेंटिमीटर, दंतेवाड़ा, भैरमगढ़, खैरागढ़, पाटन और अंतागढ़ में 3 सेंटिमीटर, राजनांदगांव, छुईखदान, दुर्ग में 2 सेंटिमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। सिस्टम के असर से ही छत्तीसगढ़ का मौसम बदला मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार एक चक्रवाती तूफान उत्तर-पूर्व राजस्थान और आसपास के इलाके सक्रिय है। इसके अलावा एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व राजस्थान से यूपी, झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल से असम तक फैली है। एक सिस्टम राजस्थान से मप्र, महाराष्ट्र और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक फैला है। इन तीनों सिस्टम के असर से ही छत्तीसगढ़ का मौसम बदला हुआ है। शुक्रवार से मौसम साफ होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। उसके बाद ही प्रदेश में गर्मी लोगों को परेशान करेगी। पूरे प्रदेश में तापमान 40 डिग्री से कम राज्य के सभी जिलों में अभी तापमान 40 डिग्री से कम चल रहा है। बुधवार को राज्य में सबसे अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री डोंगरगढ़ में दर्ज किया गया है। सबसे कम तापमान जगदलपुर में 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। दुर्ग में तापमान 35 डिग्री है लेकिन ये सामान्य से 7 डिग्री कम है। पिछले 10 साल में तीसरी बार मई में रात का न्यूनतम तापमान गिरा रायपुर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री है। पिछले 10 साल में तीसरी बार मई महीने में रात का न्यूनतम तापमान इतना गिरा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दो दिन बाद ही तापमान सामान्य स्तर पर पहुंचेगा। दिन और रात के तापमान में एक साथ क्रमिक बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कुछ जगहों पर बारिश होने से वहां तापमान सामान्य से कम ही रहेगा। शहरों का अधिकतम तापमान

(image/gif)

पाकिस्तानी कमांडर के संपर्क में था ISI हैंडलर:सेना के मूवमेंट की देता था जानकारी; लखनऊ ATS की पूछताछ में खुलासा 9 May 2024, 5:03 am

भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने वाले ISI हैंडलर से ATS ने पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में सामने आया कि जियाउल हक सीधे तौर पर पाकिस्तानी एजेंटो के संपर्क में है। खुद की पहचान छिपाने के लिए वह नेपाल की सिम से WhatsApp अकाउंट बनाकर पुलिस को चकमा देता है। आतंकी जियाउल हक यूपी में बैठकर भारत की सुरक्षा से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजता था। इसे पनाह देने वालों की भी पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। विशेष न्यायाधीश एनआइए/ एटीएस की अर्जी पर जिआउल हक की सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है। वह 14 मई 2024 की शाम छह बजे तक एटीएस की पुलिस रिमांड पर रहेगा। एटीएस की टीम पाकिस्तान खुफिया और यूपी सहित आसपास के प्रदेशों से जुड़े लोगों की जानकारी भी जुटा रही है। इन सावालों के मांगे गए जवाब सेना की जानकारी देने वालों को देता था पैसा पाकिस्तान में बैठे सरगना को वह जो भी सूचना देता था उसके एवज में साइबर फ्रॉड से पैसा ट्रांसफर कराता था। एटीएस के मुताबिक तीन मई 2024 को पचास हजार के इनामी गिरफ्तार जियाउल हक को यूपी के संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन गिरफ्तार किया गया था। ऐसे बांटता था ऐजेंट को पैसा बिहार के पश्चिमी चंपारण के जौकटिया मझौलिया निवासी जियाउल हक पाकिस्तान को सूचना देने वाले एजेंट को पैसे मुहैया कराता था। इसकी जानकारी नवंबर 2023 में गिरफ्तार अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत गिल के संपर्क में आकर भारतीय सेना की खुफिया सूचना देने के लिए जुड़ा था। उसके बाद आतंकी संगठन से जुड़ गया। एटीएस ने अमृतपाल के साथ रियाजुद्दीन को भी गिरफ्तार किया था। पूछताछ में जियाउल का इजहारुल का नाम सामने आया। इजहारुल बिहार जेल में बंद था। आईएसआई को सूचना देने वाले भारतीय एजेंट को देता था। एटीएस सूत्रों के मुताबिक जियाउल हक सीधे तौर पर पाकिस्तानी एजेंटो के संपर्क में था। अपनी पहचान छिपाने के लिए नेपाल के सिम से वाट्सएप अकाउंट बनाकर उनके संपर्क में था। आईएसआई के पाकिस्तानी कमांडर के कहने पर भारतीय खुफिया जानकारी देने वाले एजेंट्स को पैसे भेजने का काम करता था। इसके लिए कई लोगों को पैसे का लालच देकर उनके खाते खुलवाया। सभी बैंक खातों को वह खुद ऑपरेट करता था। आतंकी रियाजुद्दीन को भेजे थे 70 लाख रुपये एटीएस की जांच में सामने आया कि जियाउल हक ने मार्च 2023 में गिरफ्तार रियाजुद्दीन के खाते में साइबर फ्राड से 70 लाख रुपये जमा कराया। यह रियाजुद्दीन के खाते में मार्च 2022 से अप्रैल 2022 के बीच जमा हुआ था। जिन्हें जियाउल के कई खातों में भेजकर भारतीय एजेंट को देता था। खुद न पकड़ा जाए इसके लिए हमेशा वाट्सएप काल और नेपाली सिम का प्रयोग करता था।

(image/jpeg)

दुर्ग में युवक की हत्या:शराब खरीदने को लेकर हुए विवाद में गले पर चलाया चाकू; आरोपी की पहचान की कोशिश जारी 9 May 2024, 5:02 am

दुर्ग जिले के पुलगांव थाना इलाके में शराब दुकान में 2 लोगों के बीच जमकर विवाद हो गया। शराब खरीदने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक के गले पर चाकू से वार कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर अधिक खून बह जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घटना पुलगांव शराब भट्ठी में बुधवार रात 8.40 से 9 बजे के बीच की है। यहां शराब खरीदने के लिए भीड़ लगी थी। इसी दौरान शराब खरीदने को लेकर प्रमोद साहू (45) का एक अन्य युवक से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक-दूसरे से हाथापाई करने लगे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता और दोनों के विवाद को दूर करता, एक ने अपनी जेब से चाकू निकाला और प्रमोद के गले पर ताबड़तोड़ वार करके भाग गया। खून से लथपथ युवक जमीन पर गिरा कुछ सेकंड के अंदर ही लोगों ने देखा कि प्रमोद खून से लथपथ जमीन पर गिर गया है। लोगों ने डायल 112 को फोन कर मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल दुर्ग भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को दुर्ग मर्चुरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से की जा रही आरोपी की पहचान पुलगांव थाना पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान के लिए शराब दुकान के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। रात का समय होने से साफ-साफ कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन उसके पहनावे और हुलिये से आरोपी की काफी हद तक पहचान हो गई है। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। छत्तीसगढ़ में हत्या की ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर:बंद कमरे में मिले दंपती और 2 साल की बच्ची के लहूलुहान शव; धारदार हथियार से हत्या की आशंका कोरबा जिले के कुकरीचोली के भाटापारा में गुरुवार सुबह पति-पत्नी और बच्चे की लाश घर के कमरे में लहूलुहान हालत में मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जयराम रजक अपनी पत्नी सुजाता (25) और 2 साल की बेटी जेसिका के साथ संयुक्त परिवार में रहता था। वह पेशे से ठेकेदार था। बुधवार सुबह पत्नी और बेटी को लेकर जयराम पूजा करने मड़वारानी गया था। वहां से तीनों दोपहर लगभग 1 बजे घर लौट आए थे। इसके बाद से पति-पत्नी कहीं नहीं गए, घर में ही थे। पूरी खबर पढ़ें...

(image/jpeg)

हाईकोर्ट में 13 मई से 9 जून तक रहेगी छुट्‌टी:ग्रीष्मकालीन अवकाश में केवल जरूरी केस की सुनवाई करेंगे वेकेशन जज 9 May 2024, 5:00 am

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में समर वेकेशन घोषित कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार 13 मई से 7 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस बीच 8 जून शनिवार और 9 जून रविवार होने की वजह से अब 10 जून से हाईकोर्ट में नियमित रूप से सुनवाई होगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान हाईकोर्ट में जरूरी मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया गया है। हाईकोर्ट में समर वेकेशन के दौरान रजिस्ट्री विभाग खुला रहेगा और नियमित रूप से अधिकारी-कर्मचारी काम करेंगे। यानी इस दौरान एडवोकेट अपने पक्षकारों की तरफ से याचिकाएं दायर कर सकेंगे। छुट्टी के दौरान अति आवश्यक केस की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए स्पेशल बेंच लगाई जाएगी। सोमवार और शुक्रवार को स्पेशल बेंच इसी तरह अवकाश के दौरान सोमवार और शुक्रवार को वेकेशन जज बैठेंगे, जो केस की सुनवाई करेंगे। आदेश के अनुसार 13, 17, 20, 27 और 31 मई के साथ ही 3 और 7 जून को अवकाशकालीन बेंच लगाई जाएगी।

(image/png)

इंदौर में शाम को फिर हल्की बारिश:सुबह बादल छाने के बाद दिन में भीषण गर्मी; तीसरे दिन भी पारा 40 डिग्री के पार 9 May 2024, 5:00 am

इंदौर में गुरुवार को दिन में भीषण गर्मी रही। इस दौरान तापमान 40.6 (सामान्य) रिकॉर्ड किया गया। इस बार यह लगातार तीसरा दिन है जब पारा 40 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है। शाम को फिर कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई जो कुछ देर बाद थम भी गई। इसके पूर्व बुधवार को मौसम कुछ अलग ही था। दिन में हीट वेव के साथ तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान था। शाम को हुई बारिश के बाद मौसम में ठण्डक घुल गई। इस दौरान पारा तेजी से गिरा और गर्मी से राहत मिली। रात का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार सुबह बादल छाए हैं और तेज धूप निकल गई। फिर शाम को बारिश भी हुई। मंगलवार को दिन का तापमान 40.5 (सामान्य) और रात का तापमान 27 (+3) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्व में ही 8 और 9 मई को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार जताए थे। बुधवार शाम को तेज हवा और बारिश के कारण अन्नपूर्णा, महू नाका, राजबाडा, पलासिया, तिलक नगर, एलआईजी, विजय नगरस स्कीम 78 सहित कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट गुल हो गई। दरअसल, साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम, बंगाल की खाड़ी से नमी आने, हवा का रुख बदलने और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से ऐसा मौसम बना हुआ है। अगले 4 दिन तक कहीं हीट वेव चलेगी तो कहीं बारिश, बादल और आंधी वाली स्थिति बनी रहेगी। एक हफ्ते का तापमान मौसम वैज्ञानिक अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा से ट्रफ लाइन गुजर रही है। अरब सागर से नमी मिल रही है। राजस्थान में भी चक्रवात बना हुआ है। इन कारणों से मौसम बदला है और तापमान में गिरावट आई है। इसका असर अगले चार-पांच दिनों में रहेगा।। इस दौरान बादलों, बारिश और हवा का दौर चलेगा। बीच-बीच में गर्मी भी महसूस होगी। ये खबरें भी पढ़ें भास्कर एक्सक्लूसिव : एमपी में शाह की चेतावनी का कितना असर:11 में से 8 मंत्री टेस्ट में खरे नहीं उतरे; 19 विधायकों की सीट पर ज्यादा वोटिंग सेहतनामा- 60% भारतीयों में मैग्नीशियम की कमी:ये हमारी हार्टबीट चलाता है, लेकिन इस जादुई मिनरल को हम कितना कम जानते हैं सिर्फ एक मिनट में- डिस्काउंट पर मिलेगी प्रॉपर्टी और गाड़ियां:वेबसाइट से मिलेगी जानकारी, जानें कब कहां और कैसे करें खरीदी

(image/gif)

हरियाणा में कांग्रेस ने गवर्नर से टाइम मांगा:जजपा ने भी फ्लोर टेस्ट के लिए पत्र भेजा; दुष्यंत के तीन विधायक खट्‌टर से मिले 9 May 2024, 4:58 am

हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस पार्टी ने गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के लिए समय मांगा है। पार्टी का कहना है कि नायब सिंह सैनी की अगुआई वाली राज्य सरकार बहुमत खो चुकी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्यपाल से 10 मई को मिलने का टाइम मांगा गया है। हमारे विधायकों का डेलिगेशन जाएगा। दुष्यंत चौटाला भी अपने विधायक लेकर आ जाएं। मौजूदा सरकार अल्पमत में आ गई है। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। राष्ट्रपति शासन लागू कर चुनाव कराने चाहिए। उधर, भाजपा की पूर्व सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) ने भी राज्यपाल को लेटर लिखकर सैनी सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को गवर्नर को पत्र लिखा। चौटाला ने कहा कि अगर बहुमत नहीं तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। उन्होंने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के भी आरोप लगाए। भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार में दुष्यंत साढ़े 4 साल डिप्टी सीएम रहे। इनेलो ने गवर्नर को पत्र लिख राष्ट्रपति शासन की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये सरकार विधानसभा सेशन बुलाने का अधिकार भी खो चुकी है। इस बीच भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने वाले पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान ने गवर्नर को समर्थन वापसी का पत्र सौंप दिया है। इससे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार अल्पमत में आ गई है। सरकार पर आए संकट के बीच पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर पानीपत में राज्यमंत्री महिपाल ढांडा के घर पहुंचे। यहां उन्होंने जजपा के देवेंद्र बबली और जोगीराम सिहाग समेत 3 बागी विधायकों से मीटिंग की। हालांकि, मीटिंग में हुई चर्चा को लेकर किसी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं जजपा के फ्लोर टेस्ट की मांग पर CM नायब सैनी ने कहा कि हम सत्र भी बुलाएंगे और विश्वास मत भी हासिल करेंगे। एक महीने पहले ही विश्वास मत हासिल किया है। इन्हें ज्यादा जल्दी नहीं होनी चाहिए। दुष्यंत चौटाला के बयान की 3 अहम बातें 1. सरकार अल्पमत में, गवर्नर के पास फ्लोर टेस्ट का अधिकार इस बारे में दुष्यंत चौटाला ने कहा-'' 2 महीने पहले बनी सरकार अल्पमत में चली गई है। उनको सपोर्ट करने वाले 1 भाजपा और एक निर्दलीय ने इस्तीफा दे दिया। 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है। जजपा ने खुलकर कहा है कि अगर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो हम उसका समर्थन करेंगे। इसके लिए हमने गवर्नर को लिखित तौर पर भेजा है। जिसमें मांग की है कि संविधान के अनुसार फ्लोर टेस्ट की पावर गवर्नर के पास है। वह सरकार को सदन में बुलाकर फ्लोर टेस्ट के लिए आदेश दें।'' 2. कांग्रेस बदलाव चाहती है तो गवर्नर को लिखकर भेजे दुष्यंत ने आगे कहा- ''अब कांग्रेस ने ये कदम उठाना है कि क्या उनके 30 और उनके समर्थन वाले विधायक और विपक्ष के दूसरे MLA क्या भाजपा की सरकार को बदलना चाहते हैं। वह बदलाव के लिए कदम उठाएं। विश्वास खो चुकी सरकार को बदलने के लिए गवर्नर को लिखकर भेजें। हमने कल ही गवर्नर को चिट्‌ठी भेजी है। 88 विधायक हैं और 45 का समर्थन चाहिए, इससे पता चलेगा कि सरकार के साथ 44 में से कितने विधायक हैं'' 3.पिछला अविश्वास प्रस्ताव खट्‌टर सरकार के खिलाफ, अब सैनी की नई सरकार दुष्यंत ने कहा कि हम सोचते थे कि हॉर्स ट्रेडिंग बंद हो गई है। मगर भाजपा ने प्रदेश में इसे नए तरीके से चलाया है। जब तक संगठन के आदेश हों, व्हिप के आदेश हों, सभी विधायकों को उसका पालन करना पड़ेगा। पिछला अविश्वास प्रस्ताव मनोहर लाल की सरकार के लिए आया था। अब नई सरकार मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुआई में बनी है। उसी सरकार के 3 लोगों ने समर्थन वापस लिया है। अब गवर्नर को देखना है कि वह सरकार के बहुमत के लिए फ्लोर टेस्ट कराएं। अगर सरकार के पास बहुमत नहीं तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाएं। सरकार से समर्थन वापस लेने वाले 3 निर्दलीय विधायक... 3 पॉइंट में समझिए सरकार के बचने-गिरने का पूरा समीकरण 1. 88 विधायक, बहुमत का आंकड़ा 45, BJP के पास 43 हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में अभी 88 विधायक हैं। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 45 है। सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है। इनमें 40 भाजपा, 2 निर्दलीय, 1 हलोपा विधायक हैं। दो और विधायकों की जरूरत है। 2. BJP के पास सरकार बचाने के 3 रास्ते पहला: जजपा के 10 में से 6 विधायक पार्टी से नाराज चल रहे हैं। इनमें से 2 ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन की घोषणा तक की हुई है। 2 का झुकाव कांग्रेस की तरफ है। ऐसे में 4 विधायकों को मनाने का मौका सीधे भाजपा के पास है। अगर ऐसा होता है तो सरकार के पास 47 विधायकों का समर्थन हो जाएगा। फिर सरकार बची रहेगी। दूसरा: ​एक दिन पहले सरकार से समर्थन वापस लेकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस काे समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों को मनाकर भाजपा फिर से अपने पाले में ला सकती है। इसमें किसी विधायक पर संवैधानिक संकट भी नहीं आएगा और सरकार ऐसे ही चलती रहेगी। तीसरा: जजपा के नाराज 6 विधायक अगर विपक्ष के विश्वास मत या अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विधानसभा से गैरहाजिर रहते हैं तो सदन में 82 सदस्य रह जाएंगे। ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 42 हो जाएगा और 43 विधायकों से ही सरकार बच जाएगी। 3. 2 वजहों से गिर सकती है BJP की सरकार पहला: विपक्ष में 45 विधायक हैं। इनमें 30 कांग्रेस, 10 जजपा, 4 निर्दलीय, 1 इनेलो विधायक हैं। अगर पूरा विपक्ष एकजुट हो तो सरकार गिर सकती है। दूसरा: फिलहाल सरकार के समर्थन में 2 निर्दलीय, 1 हलोपा विधायक हैं। ये भी समर्थन वापस लें तो भाजपा के पास सिर्फ 40 विधायक बचेंगे। फिर सरकार नहीं बच पाएगी। BJP सरकार के संकट पर किसने क्या कहा.. CM नायब सैनी: हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं, सरकार अपना कार्यकाल बेरोक-टोक पूरा करेगी। पूर्व CM मनोहर लाल खट्‌टर : चुनावी माहौल है, लोग आते-जाते रहेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। बहुत से विधायक हमारे संपर्क में भी हैं। पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला: भाजपा सरकार अल्पमत में है। सीएम को इस्तीफा देना चाहिए। पूर्व कांग्रेस सीएम भूपेंद्र हुड्डा अविश्वास प्रस्ताव लाकर सरकार गिराएं, हम उनके साथ हैं। पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा : सरकार अल्पमत में है। सीएम इस्तीफा दें। राष्ट्रपति शासन लगे। जजपा राज्यपाल को कांग्रेस के समर्थन का पत्र दे, फिर अविश्वास प्रस्ताव के लिए हम गवर्नर से मिलेंगे। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता: 3 निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापसी की अधिकृत सूचना मेरे पास नहीं है। यह राज्यपाल के जरिए आती है। 3 विधायकों के जाने से सरकार को फर्क नहीं पड़ेगा। हरियाणा में सरकार के संकट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें हरियाणा CM को दुष्यंत चौटाला का चैलेंज: नायब सैनी बहुमत साबित करें या इस्तीफा दें; भूपेंद्र हुड्डा को सरकार गिराने की चुनौती हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने से हरियाणा में सियासी घमासान मच गया है। विपक्षी दलों ने CM नायब सैनी को इस्तीफा देने को कहा है। वहीं सीएम सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह तक कहा कि कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए। नायब सैनी नैतिकता के आधार पर बहुमत साबित करें या फिर इस्तीफा दें। चैलेंज दिए जाने पर भूपेंद्र हुड्‌डा ने दुष्यंत को कहा कि वे कांग्रेस को समर्थन की चिट्‌ठी राज्यपाल को दें या भाजपा की बी-टीम बनकर काम न करें (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया:सरकार अल्पमत में, लेकिन संकट नहीं; 2 महीने पहले फ्लोर टेस्ट पास किया था हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बड़ा झटका लगा है। 3 निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार (7 मई) को राज्य की सैनी सरकार से समर्थन वापस ले लिया। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा की मौजूदगी में कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया (पूरी खबर पढ़ें)

(image/gif)

फाजिल्का में बस की टक्कर से महिला की मौत:बाइक पर जा रहे थे मौसी-भांजा, बस ड्राइवर फरार, कंडक्टर को लोगों ने पकड़ा 9 May 2024, 4:52 am

फाजिल्का में एक प्राइवेट बस चालक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी l जिस वजह से एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका भांजा जख़्मी हो गया है l बस चालक मौके से फरार हुआ तो लोगों ने कंडक्टर को पकड़ लिया l और कार्यवाही की मांग की जा रही है l गांव बाधा के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि वह लोग अनाज मंडियों में चल रहे गेहूँ के सीजन दौरान झार खरीदने का काम करते है l और वह अपनी मौसी जमना के साथ झार खरीदने के लिए मंडियों में जा रहे थे l कि गांव रामकोट व अजमवाला रोड पर एक प्राइवेट बस चालक ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी l हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में उसकी मौसी की मौके पर मौत हो गई l जबकि वह जख्मी हो गया l हालांकि बस ड्राइवर तो भाग निकला लेकिन लोगों ने मौके पर बस कंडक्टर को पकड़ लिया है देखिए हादसे से जुड़ी फोटोज...। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया मृतक महिला के शव को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया है और सूचना पुलिस को दी गई है l पारिवारिक सदस्यों द्वारा इस मामले में पुलिस कार्यवाही की मांग की जा रही है l

(image/jpeg)

काला-गोरा होना अफ्रीका नहीं, इंडियन जियोग्राफी ने तय किया:सैम पित्रोदा के जवाब में BHU के वैज्ञानिक बोले- 25000 साल पहले एक 'जीन' ने इंसान को दिया रंग 9 May 2024, 4:49 am

ईस्ट इंडिया के लोग चाइनीज की तरह दिखते हैं। वेस्ट इंडिया अरबी, उत्तर के लोग गोरे और दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकन की तरह से लगते हैं। कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के इस बयान पर सियासी तूफान मचा हुआ है। लोगों ने उन पर रंगभेद का आरोप लगाया है। बीजेपी से लेकर तमाम लोगों ने सैम पित्रोदा को काले-गोरे लोगों के बीच भेद भाव करने वाला इंसान बता दिया। विदेश में बैठकर भारत के लोगों की तुलना अफ्रीका से कर रहे हैं। बहरहाल, सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे कांग्रेस ने स्वीकार भी कर लिया है। इस बात की पुष्टि कांग्रेस ने जयराम रमेश ने की। इस मसले को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के जीन वैज्ञानिकों से बात की तो पता चला कि ये भ्रम है। 70 हजार साल पहले पूरी दुनिया में आदि मानव का विस्तार अफ्रीका से ही हुआ था। लेकिन, शरीर का रंग क्या होगा, ये हमें अफ्रीका ने नहीं बल्कि, इंडियन जियोग्राफी ने ही 25 हजार साल पहले दिया था। हमारा गोरा होना चीन से और काले होने का कनेक्शन अफ्रीका से तो बिल्कुल ही नहीं है। अब BHU के रिसर्च के हवाले से पढ़ते हैं, लोगों को काला-गोरा बनाने वाले फैक्टर के बारे में... 25 हजार साल पहले भारत में ही काला-गोरा बनाने वाली एक जीन हमारे अंदर म्यूटेट करके आई। इसने गोरा-काला बनाने वाली मिलेनिन पिगमेंट पर कंट्रोल करना शुरू कर दिया। इसी ने पूरे साउथ एशिया के लोगों को अलग-अलग रंग दे दिया। BHU के जीन वैज्ञानिक प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे और डॉ. चंदना बासु ने शरीर के रंग और DNA हिस्ट्री को लेकर रिसर्च किया है। उन्होंने बताया कि भारत के लोगों का रंग क्या होगा, ये भारत ने ही तय किया है। हमारे भूगोल और क्लाइमेट ने ही हमको नेचुरली रंग दे दिया। 70 हजार साल पहले आदि मानव के तौर पर हम अफ्रीका से निकलकर भारत आए तो सबका एक ही रंग था। लेकिन, उत्तर की ओर रहने वाले गोरे होते गए और दक्षिण की ओर खिसकने वाले सांवले। ये है काला-गोरा बनाने वाली जीन मौसम ने हमारे शरीर के रंग को नेचुरली एडॉप्ट कर लिया। इसी टाइम पर हमारे अंदर एक 'SLC24A5' नाम का जीन आया, जिसने गोरा या काला होना तय किया। इसी जीन मिलेनिन को कंट्रोल कर दिया। मौसम यानी कि बारिश, गर्मी और ठंडक की वजह से बॉडी स्किन टोन भी निर्धारित हो गई। नुकीले औजार बनाने की कला के बाद हुआ म्यूटेशन अफ्रीका से निकली ज्यादातर आबादी भारत में आकर बस गई। माइक्रोलिथिक इरा, यानी कि 35 हजार साल पहले आदि मानवों ने छोटे और नुकीले औजार बनाने की कला सीख ली। इससे ये हुआ कि भोजन की किल्लत समाप्त हो गई। क्योंकि, नुकीले औजारों से जानवरों का शिकार करने में आसानी हो गई। आबादी बढ़ी तो लोग भारत से ही पूरे साउथ एशिया यानी कि श्रीलंका, बांग्लादेश आदि क्षेत्रों में लोग माइग्रेट होते चले गए। यह टाइम था कि उत्तर में बसे लोगों का रंग गोरा होता गया, क्योंकि जीन की यहां रहने वाले लोगाें का मिलेनिन कम हो गया। दक्षिण की ओर माइग्रेट होते लोग सांवले होते चले गए। वहां का मौसम काफी गर्मी और बरसात वाला था, वहां लोगों के शरीर में मिलेनिन बढ़ता ही चला गया।

(image/gif)

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ा एक्शन:राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों से 9 बदमाश गिरफ्तार, जयपुर में ज्वेलर का बेटा अरेस्ट 9 May 2024, 4:48 am

देश के सात राज्यों में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई के सिंडिकेट पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक साथ कार्रवाई की है। कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें जयपुर से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पिता ज्लेवर हैं। पुलिस टीम ने इन बदमाशों के पास से 7 पिस्टल, 31 कारतूस और 11 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। बुधवार सुबह से शाम तक दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में रेड की गई थी। जांच में सामने आया कि गिरफ्तार सभी आरोपी एक-दूसरे के संपर्क में थे। अधिकांश आरोपियों की गोल्डी बराड़ से सीधे बात होती थी। गोल्डी से मिलने वाले डायरेक्शन पर ये लोग हर प्रकार का काम किया करते थे। सोशल मीडिया के जरिए गैंगस्टर्स से जुड़ा दिल्ली पुलिस ने जयपुर से अभय सोनी उर्फ ​​कार्तिक उर्फ ​​कबीर (22) को गिरफ्तार किया है। वह चित्रकूट थाना इलाके में राम पथ का रहने वाला है। उसने 10वीं तक पढ़ाई की है। पैसों की समस्या के कारण उसने फेसबुक पर राजस्थान शूटर्स के नाम से एक ग्रुप बनाया। डकैती और अन्य अपराध करने के लिए अन्य आरोपियों के संपर्क में आया। दिल्ली से पकड़े गए आरोपी दिल्ली से जसप्रीत सिंह उर्फ ​​राहुल (25) को गिरफ्तार किया गया है। वह रसूलपुर कलां का रहने वाला है। जसप्रीत को दिल्ली के शास्त्री पार्क से गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से 32 बोर की एक पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस मिले हैं। जसप्रीत ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। वह पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। दिल्ली से पकड़ा गया दूसरा आरोपी धर्मेंद्र उर्फ ​​कार्तिक है। जो पोस्ट संडवा के गांव पतरा का रहने वाला है। इसे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से .32 बोर की एक सिंगल शॉट पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस मिले हैं। धर्मेंद्र ने 7वीं क्लास तक पढ़ाई की है। वह कोयंबटूर में एक कोल्ड स्टोरेज में काम कर रहा था। एमपी के उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का गुर्गा था। दुर्लभ की 2020 में हत्या कर दी गई थी। फेसबुक पर विभिन्न समूहों में शामिल हो गया। खुद को आपराधिक गतिविधियों में शामिल कर लिया। हरियाणा से गिरफ्तारी हरियाणा से आरोपी मंजीत (24) को गिरफ्तार किया गया। जो हरियाणा के सोनीपत स्थित वीपीओ बरोटा का रहने वाला है। इसे यूपी के अलीगढ़ स्थित गांव खीरी दहिया से गिरफ्तार किया गया। मंजीत 9वीं पास है। लॉरेंस विश्नोई गैंग से प्रेरित था। गैंग के सदस्यों को हथियार सप्लाई कर रहा था। पंजाब से गिरफ्तारी पंजाब से आरोपी गुरपाल सिंह (26) को गिरफ्तार किया गया। जो डेरा बस्सी के ग्राम खेड़ी गुजरान का रहने वाला है। इसे डेरा बस्सी के एसएएस नगर से गिरफ्तार किया गया। इसके पास से .32 बोर की पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस मिली है। गुरपाल ने 12वीं तक पढ़ाई की है। डेरा बस्सी के ही मंजीत सिंह गुरी (22) को गिरफ्तार किया गया है। इसे भी डेरा बस्सी के एसएएस नगर से गिरफ्तार किया गया। मंजीत 8वीं क्लास तक पढ़ा है। वह पहले भी तीन केस में शामिल रहा है। जेल में बंद रहने के दौरान साथी कैदी पर हमला कर चुका है। मंजीत गांव के ही अजय राणा के जरिए गोल्डी बराड़ के संपर्क में आया था। नवंबर 2023 में गोल्डी बराड़ के कहने पर मंजीत आरोपी गुरपाल के साथ पंजाब के जीरकपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने गया था। प्रॉपर्टी डीलर ने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग को रंगदारी देने से मना कर दिया था। जब मंजीत और गुरपाल रास्ते में थे तो जीरकपुर में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने पुलिस टीम पर गोलीबारी की थी। जवाबी कार्रवाई में मंजीत को गोली लग गई, जबकि गुरपाल मौके से भागने में सफल रहा था। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। उत्तर प्रदेश से गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश से सचिन कुमार उर्फ ​​राहुल (26) पुत्र रामबरन को गिरफ्तार किया गया। जो यूपी के राय बरेली स्तिथ मोहल्ला बरईपुर का रहने वाला है। इस यूपी के लखनऊ में सीतापुरा रोड स्तिथ शक्ति पुरमसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुलिस ने 32 बोर की एक पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा। सचिन कुमार 12वीं पास है। आईटीआई डिप्लोमा भी किया है। 2014 में में भी राय बरेली में डकैती डाल चुका है। आरोपी हथियार सप्लायर है। लॉरेंस विश्नोई गैंग के बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था। सचिन के साथ एक किशोर को भी पकड़ा गया। इसके पास से पुलिस ने .32 बोर की एक पिस्तौल और 5 जिन्दा कारतूस मिली है। मध्यप्रदेश से गिरफ्तारी मध्य प्रदेश से पुलिस ने संतोष उर्फ ​​सुल्तान बाबा (20) को गिरफ्तार किया है। जो मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के ठीकरी में स्थित गांव खुर्रमपुरा का रहने वाला है। इसे रतलाम रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से पुलिस ने 32 बोर की एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस मिले हैं। संतोष एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में हेल्पर का काम करता था। मध्य प्रदेश के उज्जैन के गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का गुर्गा था। उसकी 2020 में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद संतोष फेसबुक पर विभिन्न समूहों में शामिल हो गया। खुद को आपराधिक गतिविधियों में शामिल कर लिया। बिहार में गिरफ्तारी बिहार से पुलिस ने आरोपी संतोष कुमार (27) को गिरफ्तार किया है। जो बिहार के वैशाली स्थित मुसापुर गांव का रहने वाला है। आरोपी को उसी के गांव से गिरफ्तार किया गया। संतोष कुमार बीएससी कर चुका है। हथियार सप्लायर है। गोल्डी बराड़ और लॉरेंस विश्नोई गैंग के बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था। ये भी पढ़ें- लॉरेंस का दाउद इब्राहिम जैसा इंटरनेशनल टेरर गैंग?:ठेहट मर्डर में भी ‘आतंकी’ कनेक्शन, कई देशों में नेटवर्क, मरने-मारने को तैयार 700 गुर्गे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और देश-विदेश में बैठकर उसकी गैंग को चलाने वाले 13 बदमाशों को NIA ने आतंकी माना है। इनके कारनामों की पूरी लिस्ट जारी की है, जिसमें राजू ठेहट मर्डर का टेरर कनेक्शन भी सामने आया है। (पूरी खबर पढ़ें)

(image/jpeg)

हिमाचल हाईकोर्ट में CPS मामले में 3 घंटे चली सुनवाई:आज भी पूरी नहीं हुई बहस​​​​​​; कल फिर लगेगा केस, नियुक्ति को असंवैधानिक बताया 9 May 2024, 4:48 am

हिमाचल हाईकोर्ट में आज (वीरवार को) भी तीन घंटे तक मुख्य संसदीय सचिव (CPS) मामले में सुनवाई हुई। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और बिपिन चंद्र नेगी की बैंच में दोपहर दो बजे सुनवाई शुरू हुई और शाम पांच बजे तक चलती रही। अदालत में आज सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विवेक तन्खा ने सरकार की ओर से बहस की। अब यह मामला कल फिर सुना जाएगा। पिछले कल भी इस केस में ढाई तक बहस हुई। अगले कल इस केस में एडवोकेट दुष्यंत दवे बहस करेंगे। हालांकि उन्हें आज भी बहस करनी थी। मगर समय नहीं बचने की वजह से वह कल बहस करेंगे। वहीं बीते बुधवार को विवेक खेतान ने सरकार की ओर से अदालत में बहस कर चुके हैं। बता दें कि, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के 6 विधायकों को CPS बना रखा है। कल्पना नाम की एक महिला के अलावा राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी BJP के 11 विधायकों और पीपल फॉर रिस्पॉन्सिबल गवर्नेंस संस्था ने CPS की नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए हिमाचल हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है। इनकी याचिका पर हाईकोर्ट बीते जनवरी महीने में CPS द्वारा मंत्रियों जैसी शक्तियों का उपयोग न करने के अंतरिम आदेश सुना चुका है। इसी मामले में राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट (SC) का भी दरवाजा खटखटा चुकी है और दूसरे राज्यों के SC में चल रहे CPS केस के साथ क्लब करने का आग्रह कर चुकी है। मगर, SC ने राज्य सरकार के आग्रह को ठुकराते हुए हाईकोर्ट में ही केस सुनने के आदेश दिए हैं। ये कांग्रेसी विधायक बनाए गए CPS CM सुक्खू ने कांग्रेस पार्टी के जिन 6 विधायकों को CPS बना रखा है, उनमें रोहड़ू के MLA एमएल ब्राक्टा, कुल्लू के सुंदर सिंह ठाकुर, अर्की के संजय अवस्थी, पालमपुर के आशीष बुटेल, ​दून के राम कुमार चौधरी और बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल शामिल हैं। सरकार इन्हें गाड़ी, दफ्तर, स्टाफ और मंत्रियों के समान वेतन दे रही है। मंत्रियों की लिमिट तय, इसलिए विधायकों की एडजस्टमेंट भारतीय संविधान के अनुच्छेद-164 में किए गए संशोधन के मुताबिक, किसी राज्य में उसके विधायकों की कुल संख्या के 15% से अधिक मंत्री नहीं हो सकते। हिमाचल विधानसभा में 68 MLA हैं, इसलिए यहां अधिकतम 12 मंत्री बन सकते हैं। संसदीय सचिवों की नियुक्ति को गैरकानूनी ठहरा चुका SC याचिका में कहा गया कि हिमाचल और असम में संसदीय सचिवों की नियुक्ति से जुड़े एक्ट एक जैसे हैं। सुप्रीम कोर्ट, असम और मणिपुर में संसदीय सचिवों की नियुक्ति से जुड़े एक्ट को गैरकानूनी ठहरा चुका है। इस बात की जानकारी होने के बावजूद हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने अपने विधायकों की नियुक्ति बतौर CPS की। इसकी वजह से राज्य में मंत्रियों और CPS की कुल संख्या 15% से ज्यादा हो गई। इस केस की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की अपील पर CPS बने सभी कांग्रेसी विधायकों को व्यक्तिगत तौर पर प्रतिवादी बना रखा है। हर महीने सवा 2 लाख रुपए वेतन-भत्ता हाईकोर्ट में दाखिल पिटीशन में आरोप लगाया गया कि CPS बनाए गए सभी 6 कांग्रेसी विधायक लाभ के पदों पर तैनात हैं। इन्हें हर महीने 2 लाख 20 हजार रुपए वेतन और भत्ते के रूप में मिलते हैं। यानी ये विधायक राज्य के मंत्रियों के बराबर वेतन और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। याचिका में हिमाचल संसदीय सचिव (नियुक्ति, वेतन, भत्ते, शक्तियां, विशेषाधिकार और सुविधाएं) एक्ट, 2006 को भी रद्द करने की मांग की गई। राज्य सरकार ने इसी एक्ट के तहत छह CPS तैनात कर रखे हैं।

(image/gif)

पंजाब में कांग्रेस नेता पर FIR:भगवान राम की फोटो पर PM मोदी का चेहरा लगा वायरल की; पैरों में हनुमान जी बैठे हुए 9 May 2024, 4:46 am

पंजाब के खन्ना में कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष ने भगवान श्रीराम के चेहरे पर PM नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर सोशल मीडिया में डाल दी। जिसमें भगवान हनुमान उनके पैरों में दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो देखते ही शिवसेना हिंद स्टूडेंट विंग इंडिया के अध्यक्ष गौतम शर्मा ने पुलिस को शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने अध्यक्ष सुधीर जोशी निवासी शिवपुरी मोहल्ला खन्ना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सुधीर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और IT एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। पुलिस उसे फरार करार दे रही है। फेसबुक पर अपलोड की थी पोस्ट गौतम शर्मा के अनुसार 25 अप्रैल को सुधीर जोशी ने अपने फेसबुक अकाउंट से भगवान श्रीराम चंद्र जी की फोटो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा लगाकर फोटो तैयार की। इस फोटो में भगवान श्री हनुमान जी पांवों में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इसे सुधीर जोशी ने अपलोड किया। इससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची। जिसके चलते पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई और साथ ही सुधीर जोशी के फेसबुक अकाउंट से अपलोड की गई इस विवादित फोटो का प्रिंट और साथ की कमेंट्स की कॉपी भी लगाई गई। आरोपी की फेसबुक पोस्ट... आरोपी ने फोटो डालकर पूछे थे सवाल हालांकि फेसबुक पोस्ट में आरोपी सुधीर जोशी ने फोटो बनाने को लेकर सवाल पूछे थे। उसने लिखा था-'' क्या इस फोटो में यह संघी चित्रकार की कलाकारी है या चाटुकारिता या नीचता की पराकाष्ठा?? किसी मित्र की वॉल पर देखा तो मन में प्रश्न उठा। कोई सनातनी इस पर प्रकाश डाले। यह चित्र हनुमान जी का मान बढ़ा रहा है या उनको अपमानित कर रहा है। सनातनियों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा है। बयान में कहा- दूसरे की वॉल से उठाई पुलिस ने शिकायत के बाद सुधीर जोशी को पूछताछ के लिए बुलाया। जिसमें उसने कहा कि यह फोटो उसने नहीं बनाई है। बल्कि उसने किसी दूसरे के सोशल मीडिया अकाउंट से उठाया है। हालांकि वह फोटो का सोर्स नहीं बता सका। जांच पड़ताल के बाद केस दर्ज डीएसपी खन्ना हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि इस संबंधी पुलिस के पास जो शिकायत आई थी, उसकी बारीकी से जांच की गई। साइबर सेल की मदद भी ली गई। दोनों पक्षों को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए गए। जिसके बाद सिटी थाना 2 में सुधीर जोशी निवासी शिवपुरी मोहल्ला खन्ना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

(image/gif)

कानपुर में प्राइमरी स्कूल में लटका मिला लड़की का शव:बच्चे और टीचर स्कूल पहुंचे तो पेड़ से डेडबॉडी लटकी थी, पुलिस ने सबूत जुटाए 9 May 2024, 4:46 am

कानपुर में प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। सुबह बच्चे और टीचर स्कूल पहुंचे तो शव लटकता देख दंग रह गए। सूचना पर चौबेपुर थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। परिवार के लोगों ने हत्या के बाद शव लटकाने का आरोप लगाया है। हत्या के बाद शव लटकाने का आरोप चौबेपुर के जोगिनडेरा के बनसठी में गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय द्वितीय बना हुआ है। स्कूल में गुरुवार सुबह बच्चे और शिक्षक 7 बजे पहुंचे। कोई भी स्कूल के भीतर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। पेड़ से शव लटका होने की जानकारी मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलते ही चौबेपुर एसओ, एसीपी बिल्हौर और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। फंदे पर पेड़ से लटकी मिली युवती की शिनाख्त गांव के ही मोटानाथ की बेटी प्रिया (20) के रूप में हुई है। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचे और बेटी की हत्या कर शव पेड़ पर टांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने स्कूल परिसर को सील करने के साथ ही जांच करने में जुटी है। पुलिस और फोरेंसिक टीम को मौके से कही अहम साक्ष्य मिले हैं। मां-पिता भीख मांगने उन्नाव गए थे जोगिनडेरा में 250 से 300 परिवार सपेरों के रहते हैं। यह सभी मांगकर खाने वाले लोग हैं। मृतक युवती के सपेरे माता-पिता उन्नाव में भीख मांगने गए थे। आज सुबह उन्हें सुसाइड की जानकारी मिली तो घर लौटे। युवती से साथ घर पर उसके छोटे भाई बहन प्रियंका, सचिन नाथ, राघव नाथ और प्रेम नाथ थे। बहन-भाइयों ने पूछताछ में बताया कि दीदी प्रिया रात में साथ सोई थी, लेकिन सुबह बिस्तर पर नहीं मिली तो लगा की शौच के लिए बाहर गई होंगी। बाद में गांव के लोगों ने फांसी पर लटके होने की सूचना दी। प्राइमरी स्कूल में निर्माण काम चल रहा था। इसके चलते वहां पर पहले से ईंट रखी थी। उसी ईंट के ऊपर फांसी पर शव लटका था। ACP बोले- मामला सुसाइड का लगा रहा एसीपी बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जांच की जा रही है। मौके से कई अहम साक्ष्य मिले हैं। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। परिवार के लोगों ने हत्या के बाद शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है, लेकिन प्राइमरी जांच में मामला सुसाइड का लगा रहा है। फिर भी हर एंगल पर जांच की जा रही है।

(image/gif)

चंडीगढ़ में आज पानी की सप्लाई में बाधा:नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी, प्रेशर रहेगा कम: खरड़-मोरिंडा बिजली लाइन की मरम्मत 9 May 2024, 4:45 am

चंडीगढ़ में आज शाम को होने वाली पानी की सप्लाई स्लो रहेगी। शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक की सप्लाई में यह दिक्कत आएगी, क्योंकि आज पंजाब बिजली विभाग की तरफ से खरड़ से मोरिंडा तक आने वाली बिजली लाइन की मरम्मत की जानी है। इसमें कंडक्टर बदलने का काम होना है। इसकी वजह से बिजली न होने से पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा। चंडीगढ़ नगर निगम ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है कि पानी का इसी प्रकार से उपयोग किया जाए। पंपिंग सिस्टम रहेंगे बंद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली लाइन की मरम्मत का यह काम किया जाएगा। इस कारण कजौली से आने वाले पानी का प्रेशर स्लो रहेगा। बता दें कि कजौली से सेक्टर 39 वाटर वर्क्स के लिए जो पानी की सप्लाई आती है, उसमें प्रेशर मेंटेन करने के लिए बीच-बीच में पंपिंग सिस्टम लगाए गए हैं। लेकिन बिजली न होने के कारण यह पंपिंग सिस्टम बंद रहेंगे। जिस वजह से चंडीगढ़ तक पानी पहुंचाने में परेशानी आएगी। सेक्टर 39 से होती है पानी की सप्लाई पंजाब के कजौली से पानी चंडीगढ़ के सेक्टर 39 तक पहुंचता है। वहां से पूरे शहर में पानी की सप्लाई की जाती है। पानी की सप्लाई सुबह और शाम दो समय होती है। यह सप्लाई सुबह 3:30 से 9:00 तक और शाम को 6:00 बजे से 8:00 बजे तक की जाती है। आज शाम को 6:00 बजे से 8:00 तक होने वाली पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं नगर निगम शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए काम कर रहा है। इसमें सबसे पहले मनीमाजरा के लिए प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। जल्द ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। इसका ट्रायल पूरा होने के बाद चंडीगढ़ के दूसरे इलाकों में भी 24 घंटे पानी की सप्लाई पर काम किया जाएगा।

(image/jpeg)

चंडीगढ़ में आज पानी की सप्लाई में बाधा:नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी, प्रेशर रहेगा कम: खरड़-मोरिंडा बिजली लाइन की मरम्मत 9 May 2024, 4:45 am

चंडीगढ़ में आज शाम को होने वाली पानी की सप्लाई स्लो रहेगी। शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक की सप्लाई में यह दिक्कत आएगी, क्योंकि आज पंजाब बिजली विभाग की तरफ से खरड़ से मोरिंडा तक आने वाली बिजली लाइन की मरम्मत की जानी है। इसमें कंडक्टर बदलने का काम होना है। इसकी वजह से बिजली न होने से पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा। चंडीगढ़ नगर निगम ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है कि पानी का इसी प्रकार से उपयोग किया जाए। पंपिंग सिस्टम रहेंगे बंद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली लाइन की मरम्मत का यह काम किया जाएगा। इस कारण कजौली से आने वाले पानी का प्रेशर स्लो रहेगा। बता दें कि कजौली से सेक्टर 39 वाटर वर्क्स के लिए जो पानी की सप्लाई आती है, उसमें प्रेशर मेंटेन करने के लिए बीच-बीच में पंपिंग सिस्टम लगाए गए हैं। लेकिन बिजली न होने के कारण यह पंपिंग सिस्टम बंद रहेंगे। जिस वजह से चंडीगढ़ तक पानी पहुंचाने में परेशानी आएगी। सेक्टर 39 से होती है पानी की सप्लाई पंजाब के कजौली से पानी चंडीगढ़ के सेक्टर 39 तक पहुंचता है। वहां से पूरे शहर में पानी की सप्लाई की जाती है। पानी की सप्लाई सुबह और शाम दो समय होती है। यह सप्लाई सुबह 3:30 से 9:00 तक और शाम को 6:00 बजे से 8:00 बजे तक की जाती है। आज शाम को 6:00 बजे से 8:00 तक होने वाली पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं नगर निगम शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए काम कर रहा है। इसमें सबसे पहले मनीमाजरा के लिए प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। जल्द ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। इसका ट्रायल पूरा होने के बाद चंडीगढ़ के दूसरे इलाकों में भी 24 घंटे पानी की सप्लाई पर काम किया जाएगा।

(image/jpeg)

चंडीगढ़ में आज पानी की सप्लाई में बाधा:नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी, प्रेशर रहेगा कम: खरड़-मोरिंडा बिजली लाइन की मरम्मत 9 May 2024, 4:45 am

चंडीगढ़ में आज शाम को होने वाली पानी की सप्लाई स्लो रहेगी। शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक की सप्लाई में यह दिक्कत आएगी, क्योंकि आज पंजाब बिजली विभाग की तरफ से खरड़ से मोरिंडा तक आने वाली बिजली लाइन की मरम्मत की जानी है। इसमें कंडक्टर बदलने का काम होना है। इसकी वजह से बिजली न होने से पानी की सप्लाई पर असर पड़ेगा। चंडीगढ़ नगर निगम ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है कि पानी का इसी प्रकार से उपयोग किया जाए। पंपिंग सिस्टम रहेंगे बंद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली लाइन की मरम्मत का यह काम किया जाएगा। इस कारण कजौली से आने वाले पानी का प्रेशर स्लो रहेगा। बता दें कि कजौली से सेक्टर 39 वाटर वर्क्स के लिए जो पानी की सप्लाई आती है, उसमें प्रेशर मेंटेन करने के लिए बीच-बीच में पंपिंग सिस्टम लगाए गए हैं। लेकिन बिजली न होने के कारण यह पंपिंग सिस्टम बंद रहेंगे। जिस वजह से चंडीगढ़ तक पानी पहुंचाने में परेशानी आएगी। सेक्टर 39 से होती है पानी की सप्लाई पंजाब के कजौली से पानी चंडीगढ़ के सेक्टर 39 तक पहुंचता है। वहां से पूरे शहर में पानी की सप्लाई की जाती है। पानी की सप्लाई सुबह और शाम दो समय होती है। यह सप्लाई सुबह 3:30 से 9:00 तक और शाम को 6:00 बजे से 8:00 बजे तक की जाती है। आज शाम को 6:00 बजे से 8:00 तक होने वाली पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं नगर निगम शहर में 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए काम कर रहा है। इसमें सबसे पहले मनीमाजरा के लिए प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। जल्द ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। इसका ट्रायल पूरा होने के बाद चंडीगढ़ के दूसरे इलाकों में भी 24 घंटे पानी की सप्लाई पर काम किया जाएगा।

(image/jpeg)

पंजाब CM की रैली में खराब हुआ साउंड सिस्टम:भगवंत मान ने गाया राष्ट्रगान; सोशल मीडिया पर बोले- ये है देशभक्ति का सबसे बड़ा सबूत 9 May 2024, 4:41 am

पंजाब के पटियाला में मुख्यमंत्री भगवंत मान की रैली के दौरान राष्ट्रगान बजने से पहले साउंड सिस्टम अचानक बंद हो गया। इसके बाद भगवंत मान ने मंच से कहा कि मैं देशभक्त हूं, मुझे राष्ट्रगान आता है। इसके बाद उन्होंने स्टेज पर मौजूद अन्य नेताओं के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया। पूरे घटनाक्रम का भगवंत मान ने X पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा-"आज लोगों को संबोधित करने के बाद तकनीकी खराबी के कारण राष्ट्रगान साउंड पर नहीं बजा, फिर खुद राष्ट्रगान गाया। ये है देशभक्ति का सबसे बड़ा सबूत।" भगवंत मान ने X पर पोस्ट किया... मान बोले- PM के पास बोलने के लिए बस 10-15 शब्द दरअसल, भगवंत मान पटियाला लोकसभा क्षेत्र में AAP कैंडिडेट डॉ. बलबीर सिंह के पक्ष में रैली करने के लिए आए थे। रैली को आप ने मिशन 13-0 का नाम दिया है। मान ने कहा- "आज देश एक बहुत खतरनाक मोड़ पर खड़ा है। एक रास्ता तानाशाही की ओर जाता है, तो दूसरा रास्ता संविधान की ओर जाता है। भाजपा 10 साल सत्ता में रही है, जोकि विपक्ष मुक्त थे। मगर 10 साल राज करने के बाद पीएम मोदी की मंगलसूत्र के नाम पर लोगों को डराकर वोटें मानगी पड़ रही हैं। भाजपा द्वारा न तो नौकरियां दी गई और न ही कोई काम किया गया। भाजपा सिर्फ इसी एजेंडे पर काम करती है कि हम लोगों को 2 हिस्सों में बांट देंगे। जिससे वोट पड़ जाएंगे। हिंदी में 6 लाख से ज्यादा शब्द हैं, मगर हमारे पीएम के साथ सिर्फ 10-15 शब्द ही बोलने के लिए हैं। जिसमें हिंदू, मुस्लिम, श्मशान, कब्रिस्तान, पाकिस्तान, मंदिर, मस्जिद और मंगलसूत्र। इन्हीं शब्द से पीएम की राजनीति चमक रही है। मगर देश के मुद्दों पर पीएम बात नहीं करना चाहते। भाजपा इस वक्त टूटी हुई है। मान ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे छिपकली की पूंछ कट जाए तो वह काफी डेर तक तड़पती रहती है, वैसा ही हाल आज भाजपा का है। वह सिर्फ तड़प रहे हैं। मगर, लोग उनके साथ टूट चुके हैं। मैं इन सब को सीधा कर दूंगा। हमारी कोशिश है कि पंजाब में कारोबारी आएं, जोकि इंडस्ट्री पॉलिसी के अंडर काम करें।"

(image/gif)

बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने कुचला, एक घायल:सिर के ऊपर से निकला टायर, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा 9 May 2024, 4:38 am

शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को गिट्टी से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। एक व्यक्ति उछलकर दूर गिर गया। वहीं दो लोग ट्रक के नीचे फंस गए, जो 50 मीटर तक घसीटते हुए चले गए। टायर के नीचे सिर आने से दोनों लोगों की मौत हो गई। वहीं आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है। हादसा डीग खोह थाना क्षेत्र के पसोपा मोड पर बुधवार रात करीब 1 बजे हुआ। थाना खोह ASI जगदीश बाबू ने बताया-बाइक सवार तीन लोग डीग खोह थाना क्षेत्र के गांव उदयपुरी में लगन-सगाई समारोह में शामिल होने गए थे। जहां से तीनों अपने घर मथुरा (यूपी) लौटते समय पसोपा मोड पर पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। श्रीपुर (डीग) निवासी श्याम (42) उछलकर दूर गिरकर घायल हो गया। वहीं हरपाल (55) निवासी बडौत (मथुरा) और तेजपाल (49) निवासी अगरपाल (मथुरा) बाइक समेत ट्रक के नीचे फंस गए। जिन्हें घसीटते हुए ट्रक 50 मीटर दूर ले गया। टायर के नीचे आने से दोनों सिर कुचल गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल श्याम (42) को डीग हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर भरतपुर में रेफर किया गया है। वहीं दोनों मृतकों के शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया। प्रत्यक्षदर्शी मानसिंह ने बताया-ट्रक काफी तेज स्पीड में था। बाइक को टक्कर मारने के बाद बाइक समेत लोग ड्राइवर साइड की तरफ फंस गए थे। हादसे के बाद ड्राइवर ने ट्रक को नहीं रोका। बाइक समेत फंसे हुए लोग करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए गए। बता दें, हादसे में मरने वाले दोनों लोग मथुरा अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। घायल श्याम को (श्रीपुर) डीग में घर छोड़ने के बाद मथुरा जाने का प्लान था। लेकिन इससे पहले ही हादसा हो गया।

(image/jpeg)

राजनांदगांव में 2 बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत:हादसे में 2 युवकों की मौत, 2 बच्चियां गंभीर रूप से घायल; मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर 9 May 2024, 4:37 am

राजनांदगांव जिले में चंदिया-गिदर्री मार्ग पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में 2 युवकों की जान चली गई। हादसे में 2 लड़कियां गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। डोंगरगांव थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह ने बताया कि ग्राम गिदर्री का रहने वाला रूपेश कुमार (24) अपनी बाइक (क्रमांक सीजी 07 जेडएस 1449) से अपनी रिश्तेदार भूमि पटेल (12) और दामिनी पटेल (12) को उमरवाही से लेकर अपने गृहग्राम वापस लौट रहा था। दो बाइक के बीच टक्कर इस दौरान चंदिया-संबलपुर के बीच अंधे मोड़ पर उसकी बाइक को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। दूसरी बाइक (क्रमांक CG 07 G 0671) पर चोवाराम रावटे (24) निवासी संबलपुर सवार था। दोनों बाइक की टक्कर के बाद सभी सवार सड़क पर गिर पड़े। डॉक्टर ने दोनों युवकों को किया मृत घोषित दोनों बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने डायल 112 और डोंगरगढ़ थाना पुलिस को कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को लेकर डोंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों बाइक चालक रूपेश कुमार और चोवाराम रावटे को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चियों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर वहीं हादसे में घायल दोनों बच्चियों भूमि और दामिनी को गंभीर चोट लगी है। उनके सिर में चोट है, हाथ-पैर फ्रैक्चर हैं। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है। इनमें से भूमि की स्थिति ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। शराब के नशे में धुत था एक बाइक सवार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूसरी बाइक पर सवार चोवाराम शराब के नशे में धुत था और लहराकर बाइक चला रहा था। ऐसे में अंधे मोड़ पर बाइक उससे संभल नहीं पाई और सामने से आ रहे बाइक से उसकी टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि रूपेश कुमार के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। चोवाराम के शव का पोस्टमॉर्टम गुरुवार को होगा। रूपेश के घर में माता-पिता और 3 बहनें हैं।

(image/jpeg)

कोटा में दहशत फैलाने को किया था हवाई फायर:दोस्त की एयरगन से चलती बाइक से चलाई थी गोली, तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 9 May 2024, 4:35 am

कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में सात मई की शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने हवाई फायर किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बदमाश प्रवृति के तीनों युवक है जो कि इलाके में और बदमाशों के बीच अपनी पहचान कायम करना चाहते थे। महावीर नगर इलाके में बदमाशों का आतंक बना हुआ है। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और इनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि महावीर नगर विस्तार में सात मई की शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने हवाई फायर किया था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीआई महेन्द्र मारू ने बताया कि मुखबिर, सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी जानकारी के आधार पर कार्यवाही करते हुए तीन युवकों बादल, रोहित व दीपक को गिरफ्तार किया गया है। एयरगन भी बरामद की गई है। बादल व रोहित ने बाइक पर चलते हुए एयरगन से फायर किया था। दोनों ने पूछताछ में बताया कि यह गन उनके दोस्त दीपक प्रजापति की है। जिसके बाद पुलिस ने दीपक को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि शहर में हमारी अलग पहचान बनाने के लिये हमने एयर गन से फायर किया था। उनका इरादा लोगों में दहशत फैलाने का था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनके रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

(image/jpeg)

अंबाला में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता:कोर्ट में ड्यूटी के लिए निकली थी, नहीं लौटी घर; पिता बोला- फोन भी बंद 9 May 2024, 4:24 am

हरियाणा के अंबाला जिले से 22 साल की युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। युवती अंबाला कोर्ट में एक वकील के पास नौकरी करती थी। सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। युवती के पिता ने पुलिस को शिकायत सौंप गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंबाला के गांव अधोया हिंदवान (बराड़ा) निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसके पास 3 बच्चे हैं। एक बेटा है और 2 बेटियां। उसकी 22 वर्षीय छोटी बेटी प्राइवेट से MA की पढ़ाई कर रही थी। इसके साथ ही अंबाला कोर्ट में वकील के पास जॉब करती थी। रोजाना आना-जाना कर रही थी युवती पिता ने बताया कि उसकी बेटी ड्यूटी के लिए रोजाना घर से अप-डाउन कर रही थी। गत दिवस भी उसकी बेटी सुबह 7 बजे घर से अपनी ड्यूटी के लिए अंबाला कोर्ट गई थी, लेकिन शाम 7 बजे तक भी वापस नहीं लौटी। उन्होंने अपनी बेटी के नंबर पर कई बार कॉल की, लेकिन फोन बंद आ रहा था। युवती का कहीं सुराग नहीं लगा युवती के पिता ने बताया कि उसने अपने स्तर पर हर जगह तलाश कर ली है। अपनी रिश्तेदारी में भी पूछ लिया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। बराड़ा थाने की पुलिस ने पिता की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल आगामी कार्रवाई करेगी।

(image/png)

बिहार इलेक्शन अपडेट:राजद में शामिल हुए रंजन यादव, कहा- इस बार लालटेन की लहर है 9 May 2024, 4:23 am

पूर्व सांसद रंजन यादव गुरुवार को आरजेडी में शामिल हुए है। नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सांसद मनोज झा ने आज आरजेडी कार्यलय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। पार्टी की सदस्यता लेते ही रंजन यादव ने लालू प्रसाद यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का डिमांड लोकसभा चुनाव में हर राज्यों में होती थी। देश के चार-चार प्रधानमंत्री के साथ लालू प्रसाद यादव ने काम किया है। वे लालू प्रसाद यादव को अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए बुलाते थे। वह पाटलिपुत्र से भी सांसद रह चुके हैं। जब उसको लेकर उनसे सवाल किया गया कि इस बार वहां पर कौन जीत रहा है तो उन्होंने कहा कि इस बार लालटेन की लहर है। पीएम मोदी के रोड शो पर तेजस्वी का तंज तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के रोड शो पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी एयर शो करें या रोड शो। वे जॉब शो करेंगे। तेजस्वी यादव ने खुद का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता के बीच जॉब शो करेंगे। दरअसल, पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से पीएम मोदी के रोड शो के बारे में सवाल पूछा था। पटना में 12 मई को पीएम मोदी का रोड शो होने वाला है। वे रोड शो के बाद पटना में ही विश्राम भी करेंगे। अगले दिन बिहार में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद यहां से रवाना होंगे। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बीजेपी जोर-शोर से तैयारी कर रही है। पीएम मोदी का पटना में यह पहला रोड शो होगा। लालू प्रसाद ने भी साधा निशाना इधर, लालू प्रसाद ने बीजेपी पर संविधान बदलने का एकबार फिर आरोप लगाया है। राजद सुप्रीमो ने बीजेपी के 6 नेताओं के बयान का एक वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- BJP नेताओं का दुःसाहस देखिए- खुलेआम बोल रहे है कि हम संविधान बदलेंगे। ये कोई सामान्य नेता नहीं। बल्कि इनके लोकसभा प्रत्याशी और मंत्री है। पीएम इन्हीं प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। समझ रहे हैं ना? पीएम मोदी के रोड शो पर जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार से उनका लगाव है। यह उनके लिए पसंदीदा है। वह बिहार को आगे बढ़ाने के लिए बिहार के पृष्ठभूमि को जानना चाहते हैं। डबल इंजन की सरकार है। पीएम मोदी यहां की स्थिति को समझने के लिए बिहार को आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। यही वजह है कि रोड शो कर रहे हैं। हिंदुओं की संख्या घटने के रिपोर्ट पर मांझी ने कहा कि यह पर्सनल बातें हैं। धर्म को लेकर आगे नहीं चलना चाहिए।

(image/gif)

करनाल में विधवा को कार में बैठा की छेड़छाड़:पर्ची पर लिख दिया मोबाइल नंबर, उल्टी-सीधी बातें की, उतरते वक्त पकड़ा हाथ 9 May 2024, 4:21 am

हरियाणा के करनाल के संगोहा गांव की एक विधवा ने एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए है। आरोपी ने महिला को पहले अपनी कार में बैठाया और उसे एक पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर लिख दिया। उल्टी सीधी बातें भी की। जब महिला गाड़ी से उतरी तो उसकी बाजू पकड़ ली। किसी तरह से महिला वहां से निकली और छेड़छाड़ की जानकारी अपने परिजनों को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। करनाल के संगोहा गांव की एक विधवा महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह दरड के एक प्राइवेट स्कूल में स्वीपर का काम करती है। 7 मई की सुबह करीब सात बजे वह संगोहा राम मन्दिर के पास खड़ी थी। उसी समय गांव का सतीश अपनी कार में आया। उसने मेरे पास आकर अपनी कार रोकी औऱ कहने लगा कि आ गाडी में बैठ जा, मैं तेरे को छोड़ दू्ंगा। वह उसे जानती थी इसलिए गाड़ी की पिछली सीट पर बैठ गई। महिला ने बताया कि थोडी दूर चलने के बाद सतीश कहने लगा कि मेरे को अपना मोबाइल नबर दे दो। उसने बताया कि मेरे पास मोबाइल नहीं है। उसने पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर उसे दे दिया। पर्ची देने के बाद मेरे साथ उल्टी सीधी बातें करने लगा और कहा मेरी बहुत जानकारी है औऱ काम हो तो मेरे को बताना। पीड़िता का आरोप है कि गाडी से उतरते है समय मेरी बाजू पकड ली औऱ कहा कि मेरे पास फोन करना। जब मैने उसको कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए, मैं आपकी लड़की जैसी हूं। वह किसी तरह से उससे बच कर निकल आई। वह डर चुकी थी, इसलिए उसने अपने परिवार वालों को कुछ नहीं बताया। बाद में उसने परिवार वालों को बताया तो परिजन उसे रंबा पुलिस चौकी लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। जांच अधिकारी कुलविंद ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जैसे भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(image/jpeg)

सड़क किनारे खड़ी ट्रक में लगी आग:दो दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू, बिहटा-सरमेरा रोड के कथराही मोड़ के पास हादसा 9 May 2024, 4:14 am

नालंदा में सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। मामला बिन्द थाना इलाके के एनएच 78 बिहटा-सरमेरा 2 लेन के कथराही मोड़ के पास की है। अगलगी के कारण ट्रक का अगला हिस्सा केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। लोगों ने बताया कि कथराही मोड़ के समीप ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी। तभी अचानक ट्रक से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने टोल फ्री नंबर 101 पर घटना की जानकारी दी। इसके बदा रहुई थाना एवं सरमेरा थाना में तैनात दमकल की गाड़ियां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद आग पर काबू पाया गया। ट्रक कथराही निवासी रामगुलाम तांती का का है। इस मामले में कथराही निवासी गनौरी यादव ने अग्निशमन पदाधिकारी को आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके ऑफिस के सामने ट्रक लगी हुई थी जिसमें अचानक देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। ट्रक मालिक फिलहाल कलकत्ता में हैं। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत वह लौट रहा है। बिन्द थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि ट्रक कई दिनों से सड़क किनारे खड़ी थी। जिसमें अचानक बुधवार की रात आग लग गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ट्रक मालिक उसे बेचने के प्रयास में लगा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है।

(image/gif)

UP की बड़ी खबरें:शादी के 16वें दिन प्रेमी संग भाग गई ​दुल्हन, थाने में बोली-अब इसी के साथ जीना-मरना है 9 May 2024, 4:11 am

गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक दुल्हन अपने शादी के 16वें दिन प्रेमी संग फरार हो गई। पति ने ससुराल के दो युवकों पर किडनैपिंग का केस दर्ज कराया। इस बीच दुल्हन अपने प्रेमी संग गुलरिहा थाने पहुंच गई और बोली कि वह बालिग है, प्रेमी के साथ जीयेगी और साथ में ही मरेगी। उधर आरोपी प्रेमी की मां ने दोनों युगल को घर में रखने से इंकार कर दिया। पिपराइच पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, पिपराइच इलाके के सोनराइज उर्फ बड़े गांव के एक युवक की शादी 14 अप्रैल को गुलरिहा इलाके की लड़की से हुई। शादी के 16 वें दिन दुल्हन चचेरी बहन की शादी में गई। जहां बहन की शादी संपन्न होने से पहले रात 11:30 बजे अपने गांव के प्रेमी के साथ फरार हो गई। दुल्हन के पति की तहरीर पर पिपराइच पुलिस आरोपी शेरा और विशाल के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें तलाश रही थी।पढ़ें पूरी खबर वाराणसी में तालाब में नहाने-गई तीन बहनें डूबी...दो की मौत, बेहोश किशोरी का इलाज जारी वाराणसी में तालाब में नहाने गई तीन बहनें डूब गई। किशोरियों के बचाने-बचाने की आवाज सुनकर तालाब किनारे मौजूद लोगों ने तालाब में कूदकर बच्चियों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दोनों किशोरी गहरे पानी में डूब गयी थी। वहीं तीसरी बहन को लोगों ने डूबने से बचा लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने भी बच्चियों की तलाश किया। लेकिन दोनों बच्चियों का पता नहीं चल सका। मौके पर गोताखोरों को बुलाकर पानी में उतारा गया। जिसके बाद दो शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एक अन्य बेहोश किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार की दोपहर संतोष उपाध्याय की तीन बेटियां चितईपुर स्थित नारायणी विहार कॉलोनी के तालाब में नहाने गई थी। उसकी बड़ी बेटी लाडो (13) लाली (10) और लवली (7) अपने साथ कपड़े धुलने के लिए गयी थी। पढ़ें पूरी खबर... अयोध्या के रामसेवकपुरम में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने एक घंटे में पाया काबू अयोध्या के रामसेवकपुरम में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इससे लाखों का नुकसान हो गया। दोपहर करीब 2 बजे अचानक आग लग गई। विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि आग कैसे लगी। अभी ये पता नहीं चल सका है। एक घंटे में 10 दमकल कर्मियों की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि फायर प्रशासन की लापरवाही दिख रही है। सूचना पर भी फायर ब्रिगेड का छोटा वाहन पहुंचा है। बड़े वाहन के न पहुंचने पर विहिप और रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला है। पढ़ें पूरी खबर कानपुर में प्राइमरी स्कूल में लड़की का शव पेड़ से लटकता मिला कानपुर के एक प्राइमरी स्कूल में 20 साल की लड़की का शव पेड़ से लटका मिला। गुरुवार सुबह बच्चे और टीचर स्कूल पहुंचे, तो शव लटकता देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर चौबेपुर थाने की पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची और जांच-पड़ताल की। पूरा मामला चौबेपुर के बनसठी गांव का है। लड़की प्रिया (20) इसी गांव की रहने वाली थी। लड़की के घरवालों ने आरोप लगाया- बेटी की हत्याकर शव पेड़ पर लटकाया गया। ACP अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया- प्राइमरी जांच में मामला सुसाइड का लगा रहा है। फिर भी हर एंगल पर जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर... गोरखपुर में 7 साल की बच्ची से मौलवी ने की छेड़खानी, पुलिस ने अरेस्ट किया गोरखपुर में अरबी पढ़ने गई 7 साल की बच्ची से मौलवी ने छेड़खानी कर डाली। तिवारीपुर इलाके में मौलवी सफर हुसैन (30) घर के पास एक मकान में बच्चों को अरबी पढ़ाता है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार दोपहर में उनकी बेटी पढ़ने गई थी। अन्य बच्चे पढ़ने नहीं पहुंचे थे। मौलाना बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। बच्ची के चीखने की आवाज पर उसके साथ गलत हरकत करते पड़ोस में रहने वाली महिला ने देख लिया। उसके शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोगों के साथ वह पहुंचते आरोपी फरार हो गया। SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर बुधवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर... बाराबंकी में गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन में लगी आग बाराबंकी में बुधवार शाम ट्रेन में आग लग गई। गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन में ब्रेक बाइंडिंग के चलते आग की लपटें उठने लगीं। ट्रेन ड्राइवर ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। ट्रेन को चौकाघाट से लखनऊ के लिए रवाना किया गया। रामनगर के चौकाघाट स्टेशन के पास की है। आजम खान और परिवार केस में HC में आज सुनवाई सपा नेता आजम खान, बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा की अपील पर आज गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। 7 मई को राज्य सरकार के वकीलों ने सुनवाई टालने की गुजारिश की थी। तब हाईकोर्ट ने 9 मई की तारीख तय कर कहा था कि अगली तारीख पर हर हाल में सुनवाई होगी। आजम खान के बेटे मो. अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में लगातार सुनवाई कर रही है। इससे पहले की सुनवाई पर इस मामले में राज्य सरकार ने अपना पक्ष रखा था। अब आजम खान के वकील राज्य सरकार के पक्ष पर अपनी बात रख दलीलें पेश करेंगे। जेल में बंद आजम खान और उनके परिवार की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ क्रिमिनल रिवीजन याचिका दाखिल की हुई है। पढ़ें पूरी खबर... मुगलसराय में जहरीली गैस से 4 की मौत, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसा चंदौली के मुगलसराय में जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत हो गई। बुधवार देर रात सेप्टिक टैंक की सफाई का काम चल रहा था। 3 मजदूर बारी-बारी से अंदर गए। मगर जाते ही बेहोश हो गए। तीनों को बचाने के लिए मकान मालिक का बेटा अंदर गया, वह भी बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह चारों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान अंकुर (23), विनोद रावत (35), लोहा (30) और कुंदन के रूप में हुई है। घटना देर रात 1:30 बजे की है। पढ़ें पूरी खबर... 35 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, आगरा सबसे गर्म रहा उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने से गर्मी में राहत मिली है। अभी 12 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज 35 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, यूपी में 9 से 12 मई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हैं। 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं या आंधी चलेंगी। बुधवार शाम जारी आंकड़ों में 24 घंटे में आगरा सबसे गर्म शहर रहा, यहां पारा 44.4°C दर्ज किया गया। गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20.9°C सबसे कम दर्ज हुआ। पढ़ें पूरी खबर... बरेली में 2 बहनों ने सुसाइड किया, पिता बोले-छेड़छाड़ से तंग आकर उठाया कदम बरेली में दो बहनों ने सुसाइड कर लिया है। एक का शव जमीन पर पड़ा था, जबकि दूसरी बहन का शव फंदे से लटक रहा था। दोनों बहनें घर में अकेली थीं। वारदात के वक्त दोनों के मां-पिता खेत में गए थे। शाम को घर लौटने पर उन्हें वारदात के बारे में पता चला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाना फतेहगंज वेस्ट पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल की। मौके पर जहर की शीशी भी मिली है। बच्चियों के पिता ने कहा- छेड़खानी से परेशान होकर बेटियों ने सुसाइड कर लिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा। हत्या है या आत्महत्या। पढ़ें पूरी खबर... अयोध्या में बनने वाली मस्जिद मामले ठगों का खाता फ्रीज, लखनऊ में मुख्य ट्रस्टी ने की शिकायत लखनऊ के गौतमपल्ली थाना पुलिस ने अयोध्या में धन्नीपुर गांव में आवंटित जमीन पर प्रस्तावित मस्जिद निर्माण के नाम पर चंदा वसूलने वालों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने फर्जी खाता खोलकर चंदा लेने के लिए खाता खोलने वाले के विषय में बैंक से जानकारी मांगी है। साथ ही बुधवार को लिखित जानकारी देकर बैंक खाता फ्रीज करवा दिया। डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि सेंट्रल बैंक को संदिग्ध खाता के विषय में जानकारी दे दी गई है। साथ ही बैंक मैनेजर से विवेचक ने संपर्क कर खाते को फ्रीज करवा दिया है।साथ ही इस खाते को खोलने के वक्त खाता धारक द्वारा लगाए गए दस्तावेजों को मांगा गया है। जिससे इस को ऑपरेट करने वाले के विषय में जानकारी की जा सके। पढ़ें पूरी खबर... कुणाल हत्याकांड के आरोपियों से एनकाउंटर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो काे दौड़ाकर पकड़ा ग्रेटर नोएडा में होटल व्यापारी कृष्ण कुमार शर्मा के बेटे कुनाल शर्मा की हत्या ब्याज के पैसे और होटल पर कब्जा करने को लेकर हुई थी। बीटा-2 थाना पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है। इसका भी नाम कुणाल है। वहीं कांबिंग के बाद हिमांशु और मनोज को गिरफ्तार किया गया। मनोज, मृतक कुणाल का रिश्तेदार है। घायल समेत तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। दरअसल, इन लोगों का कृष्ण कुमार के होटल में आना-जाना था। आरोपियों ने कृष्ण कुमार से ब्याज में पैसे लिए थे। आरोपियों पर पैसे वापस करने का दबाव था। कृष्ण कुमार की आरोपियों से पैसे को लेकर कई बार बहस भी हुई थी।रंजिश में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। पढ़ें पूरी खबर...

(image/jpeg)

ड्राइवर ने बनाई 4 लाख रुपए के नोटों की रील:स्क्रैप कारोबारी को चिढ़ाने के लिए इंस्टा पर डाली REEL, कैंटर-कैश लेकर फरार 9 May 2024, 4:08 am

हरियाणा में रेवाड़ी के बावल कस्बे में एक स्क्रैप कारोबारी का कैंटर और 4 लाख रुपए लेकर उसका ड्राइवर भाग गया। ड्राइवर पंजाब में स्क्रैप बेचने गया था। वहां से वापस लौटकर गाड़ी और पैसे मालिक को देने की जगह वह फरार हो गया। जब मालिक ने उसे फोन किया तो ड्राइवर ने उसे चिढ़ाने के लिए नोटों की गड्‌डियों के साथ इंस्टाग्राम पर REEL बनाकर डाल दी। बावल पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। रेवाड़ी के टांकड़ी गांव में रहने वाले बिजेन्द्र की ओर से दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, वह बावल औद्योगिक एरिया में स्क्रैप का काम करता है। उसने अपने कैंटर पर यूपी के मैनपुरी जिले के सिमरो गांव से ताल्लुक रखने वाले गोबिंद को ड्राइवर रखा था। दो दिन पहले उसने ड्राइवर गोबिंद को अपने कैंटर में स्क्रैप भरकर पंजाब में मंडी गोबिंदगढ़ भेजा। वहां स्क्रैप बेचने के बाद आरोपी 4 लाख रुपए लेकर वापस बावल पहुंचा। रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाली यहां नैहचाना रोड पर ऑफिस के पास वह कुछ देर रूका लेकिन उसे पैसे और कैंटर हैंडओवर नहीं किए। कुछ समय बाद वह 4 लाख रुपए और गाड़ी लेकर भाग गया। बिजेंद्र ने जब फोन किया तो पहले तो उसने कॉल रिसीव नहीं की और बाद में मोबाइल फोन बंद कर लिया। बिजेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बिजेंद्र ने जब आरोपी गोबिंद की इंस्टाग्राम आईडी चेक की तो उसने कैंटर गाड़ी के अंदर 500-500 के नोटों की गडि्डयों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रखी थी। CCTV में कैद हुआ आरोपी बिजेंद्र ने ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें आरोपी कैंटर गाड़ी को लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। बिजेंद्र ने सीसीटीवी फुटेज और आरोपी गोबिंद द्वारा इंस्टाग्राम पर लगाई गई रील सबूत के तौर पर पुलिस को दी। बावल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 381 के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

(image/gif)

हिसार में लव मैरिज पर जान से मारने की धमकी:घर में घुसकर कहा- तेरी लाश कोनी पावेगी; सरपंच समेत 9 के खिलाफ FIR 9 May 2024, 3:49 am

हरियाणा के हिसार में अनुसूचित जाति के युवक द्वारा प्रेम विवाह करने से गुस्साए लड़की के परिजनों ने युवक के घर में हथियारों सहित घुसकर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस ने एक सरपंच, एक सरपंच प्रतिनिधि सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह मामला इसी साल जनवरी का है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। इसमें हाथापाई के साथ गाली-गलौज करते लोग दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वे एक युवक को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वायरल वीडियो में एक घर में पंचायत चल रही है। इसमें लड़की पक्ष के लोग कह रहे हैं कि लकड़ी को खरोंच भी आई तो ठीक नहीं होगा। एक गनमैन भी मौके पर मौजूद है। इसी दौरान एक शख्स सरेआम धमकी दे रहा है कि तेरी लाश कोनी पावेगी। तेरी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। कुत्ते की मौत मारूंगा। वायरल वीडियो में बार-बार अश्लील भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। शादी से खुश नहीं थे लड़की के परिजन सदर थाना पुलिस ने इस मामले में खोखा गांव निवासी चिरंजीलाल की शिकायत पर खरड़ गांव के सरपंच रमेश, खोखा गांव के सरपंच प्रतिनिधि करमपाल, खरड़ गांव निवासी देवेंद्र सैनी, नरेश सैनी उर्फ नरसी, अजय सैनी, मुकेश, संदीप और एक अज्ञात महिला व व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया है कि 31 जनवरी 2024 को उसके बेटे रविंद्र ने गांव की एक लड़की से प्रेम विवाह कर लिया। इस शादी से लड़की के परिजन खुश नहीं थे। इसके बाद उपरोक्त सभी आरोपी 2 फरवरी को उसके घर आए। उनके साथ एक हथियारबंद व्यक्ति भी था। झूठे केस में फंसाने की धमकी दी चिरंजीलाल ने बताया कि आरोपियों ने उसे, उसकी पत्नी किताबो, बेटे अजय, बेटी कौशल्या, रेखा और आशा को जान से मारने की धमकी दी। गालियां देकर जातिसूचक शब्द भी कहे। साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। रविंद्र उस समय मौके पर नहीं था। घर आए लोगों ने रविंद्र को फोन लगाने के लिए कहा। रविंद्र ने फोन पर बताया कि वह दिल्ली में है। यह पूरा घटनाक्रम उसके पुत्र अजय ने रिकॉर्ड किया। चिरंजीलाल का कहना है कि उस समय वे धमकियों से डर गए थे तो पुलिस को शिकायत नहीं दी। बाद में आपसी सलाह-मशविरा कर पुलिस को शिकायत दी। चिरंजीलाल के मुताबिक, पुलिस ने करीब 15 से 20 दिन बाद मामला दर्ज किया।

(image/jpeg)

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW का एक्शन:रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कांकेर और राजनांदगांव समेत 30 जगहों पर एक साथ कार्रवाई 9 May 2024, 3:48 am

छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW ने प्रदेश भर में छापेमार की है। EOW की टीमें सुबह से रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कांकेर और राजनांदगांव में एक साथ कार्रवाई में जुटी हैं। EOW के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी कार्रवाई के दौरान मौजूद हैं। 6 से 7 लोगों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें डीएसपी रैंक के अधिकारी भी हैं। EOW की टीम में टाइपराइटर्स भी हैं। दरअसल, पिछले दिनों महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों को रिमांड में लेकर EOW के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। इस दौरान जो नाम सामने आए थे उनके घरों और ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है, उनमें से ज्यादातर सराफा कारोबारी, पुलिसकर्मी हैं। वहीं, महादेव सट्टा ऐप के आरोपी निलंबित ASI चंद्र भूषण वर्मा के संतोषी नगर स्थित घर भी टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि 2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा के भाई के घर भी जांच EOW की टीम निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा के घर भी जांच करने पहुंची है। चंद्रभूषण वर्मा न्यायिक रिमांड पर अभी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। आरोप है कि वर्मा ने महादेव ऐप से जुड़े लोगों को बचाने के लिए प्रोटेक्शन मनी लेकर पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं तक पहुंचाने का काम किया। चारामा में हेड कॉन्स्टेबल के घर दबिश इस मामले में कांकेर के चारामा में भी EOW की टीम ने हेड कॉन्स्टेबल विजय पांडेय के वार्ड नंबर 13 स्थित आवास में दबिश दी है। कांकेर में इस मामले में ये पहला एक्शन है। दुर्ग में 2 सराफा कारोबारियों के घर रेड दुर्ग में सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला और राजेंद्र जैन के महावीर कॉलोनी स्थित घर और राजेंद्र जैन के घर भी EOW के अधिकारी पहुंचे हैं। धरमजयगढ़ में कारोबारी अनिल अग्रवाल का मकान सील इस मामले में धरमजयगढ़ में EOW ने कारोबारी अनिल अग्रवाल उर्फ पिंटू अग्रवाल के नीचेपारा स्थित आवास में छापामारी की। हालांकि घर कई सालों से बंद पड़ा, लिहाजा अधिकारियों ने मकान को सील कर दिया। खबर अपडेट हो रही है...

(image/gif)

मायावती के भतीजे आकाश बोले-अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा:पद छिनने के बाद पहली प्रतिक्रिया; कहा-बहनजी आपका आदेश सिर माथे पर 9 May 2024, 3:47 am

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को पद से हटाए जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया आई। उन्होंने X पर लिखा- बहनजी आपका देश सिर माथे पर। आपके संघर्षों की वजह से हमारे समाज को एक राजनीतिक ताकत मिली है। अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा। मायावती ने तीसरे फेज की वोटिंग के बाद मंगलवार रात 9.30 बजे आकाश से पार्टी की सभी जिम्मेदारियां छीन लीं। बसपा सुप्रीमो ने उन्हें उत्तराधिकारी के साथ ही पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया। उन्होंने X पर लिखा था- आकाश अभी मैच्योर नहीं हैं, इसलिए जब तक वह मैच्योर नहीं होते हैं, उनको दोनों जिम्मेदारियों से हटाया जाता है। अखिलेश बोले-बसपा के हाथ से बाजी निकली चुकी; मायावती का जवाब आकाश को हटाए जाने के बाद अखिलेश यादव ने मायावती पर तंज कसा। बुधवार को उन्होंने लिखा-चुनाव में बसपा के हाथ से बाजी निकल चुकी है। एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है। अपना वोट सपा को दें या जहां इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हो वहां डालकर संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा को हराएं। अखिलेश की इस पोस्ट पर मायावती ने जवाब देते हुए X पर लिखा- सपा का चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा की तरह आज भी जबरदस्त दलित, अति-पिछड़ा, आरक्षण विरोधी है। सपा के कार्यकाल में उनके नाम पर बने पार्कों विश्वविद्यालयों से नाम हटाया गया। जो इनकी मानसिकता को उजागर करता है। 5 महीने पहले घोषित किया था उत्तराधिकारी 10 दिसंबर 2023 को बसपा ने UP-उत्तराखंड के नेताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक में मायावती ने अपने सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किया था। पार्टी की विरासत और राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए अपने भतीजे पर विश्वास जताया। डेढ़ घंटे मीटिंग चली थी। उत्तराधिकारी घोषित होने के 6 साल पहले यानी 2017 में आकाश आनंद सहारनपुर की जनसभा में मायावती के साथ दिखे थे। इसके बाद वह लगातार पार्टी का काम कर रहे थे। 2019 में उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया। यह फैसला तब लिया गया जब सपा और बसपा का गठबंधन लोकसभा चुनाव के बाद टूटा। 2022 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में पहली बार आकाश आनंद का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आया था। आकाश ने लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई की है। आकाश की शादी बसपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉ. प्रज्ञा से हुई है। आकाश आनंद के 4 बयान पढ़िए..... 1- बिजनौर में तू-तड़ाक कर भाषण दिया 6 अप्रैल को आकाश आनंद ने लोकसभा चुनाव को लेकर पहली जनसभा बिजनौर में की। कहा था- भाजपा सरकारी खर्चे पर अपनी योजनाओं का बखान कर रही है। प्रदेश सरकार को खुद को 'बुलडोजर सरकार' कहलवाना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन जनता ने सरकार को तोड़ने के लिए नहीं, जोड़ने के लिए चुना था। 2- भाजपा को गद्दार और घमंडी बताया 24 अप्रैल को संत कबीर नगर में कहा- भाजपा गद्दार और घमंडी है। ये कहते हैं कि इन्होंने राम मंदिर बनवाया। तुम कौन होते हो भगवान को लाने वाले? तुम इंसान होकर भगवान को लाने की बात कर रहे हो। मंदिर तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बनना शुरू हुआ और पैसे जनता के लग रहे है, इसमें भाजपा का क्या लगा है। 3- पेपर लीक वालों को जमीन में गाड़ देना चाहिए 25 अप्रैल को आकाश आनंद ने आजमगढ़ में कहा- सरकारी नौकरियों के लिए पेपर देते हो और वो लीक हो जाता है, तो मन करता है जिसने पेपर लीक किया, उसका गूदा निकालकर जमीन में गाड़ दें। उन्होंने सपा को देशद्रोही और गद्दार कहा था। 4- भाजपा आतंकवादी सरकार है 28 अप्रैल को सीतापुर में कहा था- भाजपा की सरकार बुलडोजर सरकार नहीं, बल्कि आतंकवादी सरकार है। इसने आवाम को गुलाम बनाकर रखा है। अब ऐसी सरकार को उखाड़कर फेंकना है। जो सरकार रोजगार और पढ़ाई नहीं दे सकती, उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं। अगर ऐसे लोग आपके बीच वोट मांगने आते हैं, तो जूता निकालकर रेडी कर लीजिए। वोट की जगह जूता मारने का वक्त आ गया है।

(image/jpeg)

पानीपत में स्कूल बस ने बच्ची को कुचला:घर के बाहर खेल रही थी मासूम; ड्राइवर को लोगों ने मौके पर पकड़ा 9 May 2024, 3:36 am

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव मतरौली में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने घर के बाहर सड़क पर खेल रही 2 साल की एक बच्ची को कुचल दिया। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार होने लगा, तो लोगों ने उसको पकड़ लिया। वहीं, हादसे के बाद अचेत हुई बच्ची को उसका पिता तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया गया। पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 4 बहनों में सबसे छोटी थी तान्या मिली जानकारी के अनुसार हादसा बापौली थाना क्षेत्र के गांव मतरौली का है। यहां सुभाष की चार बेटियां है। उसकी सबसे छोटी बेटी 2 वर्षीय तान्या थी। वह गुरुवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी। इसी दौरान समालखा के आटा गांव में स्थित चंदन बाल विकास स्कूल की बस तेज रफ्तार से आई और बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। वहीं, स्थानीय लोगों ने मौके पर एकजुट होकर आरोपी बस चालक को भी मौके पर रोक लिया। पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया।

(image/gif)

गया में 5वीं के छात्र की हत्या..ट्रैक पर मिला शव:स्कूल संचालक ने फोन कर कहा-मिहिर भाग गया, सिर-हाथ में चोट के निशान; पिता बोले-मारकर फेंका 9 May 2024, 3:26 am

गया में 5वीं क्लास के एक छात्र की हत्या कर दी गई। 12 साल के मिहिर कुमार का शव किउल रेल खंड पर रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। मिहिर रोज की तरह बुधवार को स्कूल बस से इंदिरा गांधी बेसिक स्कूल गया था, लेकिन उसके बाद नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसकी खोजबीन की तो स्कूल संचालक रविश कुमार ने बताया गया कि मिहिर स्कूल से भाग गया है। काफी खोजबीन के बाद स्कूल से 5 किमी की दूरी पर मनैनी और अढ़वां के बीच रेलवे ट्रैक पर बच्चे का शव मिला। उसके सिर और हाथ पर चोट के कई निशान भी मिले हैं। बच्चे की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि, बच्चे की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो पाएगा। वहीं, परिजनों का आरोप है कि इस घटना के पीछे रविश कुमार का हाथ है। उसी ने बच्चे की हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंक दिया है। इधर, घटना के बाद रविश कुमार फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है। घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र की है। संचालक ने गुमराह कियाःपरिजन मिहिर के पिता ने बताया कि दोपहर 12.30 में स्कूल से फोन आया कि बच्चा भाग गया है। हम स्कूल पहुंचे तो हमें घंटों गुमराह किया गया। पहले स्कूल संचालक रविश कुमार ने बताया कि बच्चे को ईचुआ की तरफ देखा गया। उधर ढूंढा तो वह नहीं मिला। फिर उसने बताया कि मनैनी की तरफ देखा गया। परिजन उसे सभी जगह ढूंढते रहे। इसी बीच मनैनी की तरफ रेलवे ट्रैक के किनारे उसका शव पड़ा हुआ मिला। काफी खोजबीन के बाद स्कूल से 5 किमी की दूरी पर मनैनी और अढ़वां के बीच रेलवे ट्रैक पर बच्चे की लाश मिली। वजीरगंज थानाध्यक्ष मुन्ना वर्मा कहा कि स्कूल संचालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल बच्चे की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं मिली है। इकलौता बेटा था मिहिर, हाथ और सिर पर चोट के निशान मिहिर कुमार उर्फ वीर वजीरगंज बाजार निवासी विकास कुमार गुप्ता का इकलौता बेटा था। एक छोटी बहन है, जो 7 साल की है। इकलौता बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। बच्चे के सिर और हाथ पर चोट के निशान थे। जब छात्र की बॉडी मिली तो उसे सीएचसी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता विकास कुमार का मानना है कि स्कूल संचालक ने ही उसके बेटे की हत्या कर रेलवे ट्रैक के किनारे शव को फेंक दिया है। स्कूल संचालक के खिलाफ केस दर्ज मृतक के पिता विकास कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वीर इंदिरा गांधी बेसिक स्कूल में 5 वीं कक्षा का मेरा बेटा छात्र था। रोज की तरह वह स्कूल बस से गया था। स्कूल में 11 बजे छुट्टी होती है। स्कूल बस से ही घर लौटता था। 11 बजे के बाद जब वह नहीं लौटा तो कुछ देर इंतजार करने के बाद स्कूल पहुंच कर पूछताछ की, लेकिन स्कूल संचालक उसे गुमराह करता रहा। पोल में हिस्सा लेकर खबर पर अपनी राय दीजिए.... मौत कैसे हुई, जांच की जा रही है थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उसके शव परिजन को सुपूर्द किया जाएगा। मृतक के पिता के आवेदन अनुसार हत्या का मामला दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना कैसे घटी, कैसे मौत हुई। जांच की जा रही है। फिलहाल स्कूल संचालक फरार है।

(image/gif)

झारखंड सरकार के मंत्री को ED भेज सकती है नोटिस:पीएस की गिरफ्तारी के बाद जांच तेज; आज संजीव लाल की पत्नी से पूछताछ 9 May 2024, 3:22 am

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल, उसके सहायक जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद ED बड़ा एक्शन ले सकती है। सूत्रों की मानें तो ED मंत्री आलमगीर को भी समन करने की तैयारी में है। खबर है कि ED अब बड़हरवा टेंडर विवाद से लेकर वीरेंद्र राम प्रकरण तक में मंत्री आलमगीर आलम की भूमिका तलाशेगी। वहीं आलमगीर आलम के मामले में कांग्रेस पार्टी की ओर से भी किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है। इधर आज इस मामले में संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से ED पूछताछ कर रही है। वो दोपहर 12 बजे ईडी ऑफिस पहुंची हैं। बुधवार की देर रात उन्हें समन भेजा गया था। बता दें कि ईडी ने 6 मई को मंत्री के पीएस, उसके सहायक समेत अन्य के ठिकाने पर छापेमारी की थी। 7 मई को भी संजीव लाल के करीबी के ठिकानों पर रेड पड़ी थी। वहीं कल ED की टीम संजीव लाल को साथ लेकर सचिवालय पहुंची थी, वहां पीएस के ऑफिस में 5 घंटे जांच हुई थी। आज से रिमांड पर भी पूछताछ ED के अधिकारियों को संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम की रिमांड मिली हुई है। आज से उनसे भी पूछताछ की जाएगी। गिरफ्तारी और फिर कोर्ट में पेश किए जाने के बाद बुधवार को संजीव लाल को सचिवालय ले जाया गया था। सचिवालय में सेकेंड फ्लोर के कमरा नंबर 217 को लगभग पांच घंटे तक खंगाला गया। इस दौरान कई कमीशन और टेंडर से जुड़े दस्तावेज तो ED ने खंगाले ही, साथ ही संजीव लाल के ड्रॉवर से कुल 175000 रुपए बरामद हुए हैं। इसके अलावा 28000 रुपए के 500 के पुराने नोट मिले हैं। आज जारी हो सकता है सस्पेंशन लेटर गिरफ्तारी के बाद संजीव लाल को सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कार्मिक विभाग के सूत्र बता रहे हैं कि सस्पेंशन को लेकर सीएम की सहमति के लिए पत्र भेजा गया है। ऐसी संभावना है कि आज अगर सीएम की सहमति मिल जाती है तो सस्पेंशन लेटर आज ही जारी कर दिया जाएगा। नियम के मुताबिक अगर कोई सरकारी सेवक 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रहता है तो उसे निलंबित करने का प्रावधान है। इसे भी पढ़िए... मंत्री के पीएस को लेकर सचिवालय पहुंची ED..कैश बरामद:खंगाले जा रहे कागजात, सर्वेंट के घर से मिले थे 35 करोड़ रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को छह दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।ED की टीम संजीव लाल के साथ सचिवालय पहुंची है। एफपीपी भवन में मौजूद ग्रामीण विकास विभाग के जिस कमरे में संजीव लाल बैठते थे, वहीं कागजात को खंगाला जा रहा। संजीव लाल के दफ्तर से करीब दो लाख कैश मिले हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

(image/gif)

पूर्व IAS निरंजन दास की नहीं होगी गिरफ्तारी:शराब घोटाला केस में हाईकोर्ट में सुनवाई; SC के सीनियर एडवोकेट अग्रवाल और जेठमलानी ने की बहस 9 May 2024, 3:22 am

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कथित शराब घोटाला केस में ACB की FIR को चुनौती देती याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ अग्रवाल और महेश जेठमलानी ने बहस की, जो अधूरी रही। मामले में पूर्व IAS निरंजन दास सहित अन्य आरोपियों को अंतरिम राहत मिली है, जिसे हाईकोर्ट ने बरकरार रखा है। अब 2 जुलाई को मामले में अंतिम सुनवाई होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रदेश में कथित शराब स्कैम की जांच की थी, जिसमें होलोग्राम निर्माता कंपनी से मिलकर शराब कारोबारियों से अवैध वसूली करने का खुलासा किया गया था। शराब घोटाले में अफसर और नेताओं की भी मिलीभगत होने का आरोप है। ED ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस मामले में ACB में केस दर्ज कराया है। पूर्व आयुक्त और कारोबारी ने ACB की FIR को दी है चुनौती आबकारी विभाग के पूर्व आयुक्त निरंजन दास और होलोग्राम निर्माता कंपनी से संबंध रखने वाले विधु गुप्ता की ओर से हाईकोर्ट में पेश याचिका में ये तर्क दिया गया है कि ED की ईसीआईआर को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके बाद भी ED ने इसे आधार बनाकर ACB में केस दर्ज कराया है, इसलिए ACB की FIR को विधिक आधिकारिता नहीं है, जिसे खारिज किया जाए। पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में राज्य शासन ने कहा था कि केस की अंतिम सुनवाई तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी। अब मामले की अंतिम सुनवाई 2 जुलाई को होगी। मामले में हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट राजीव श्रीवास्तव ने बहस की। पूर्व IAS अनिल टुटेजा और बेटे की याचिका पर भी हुई सुनवाई इस केस के आरोपी पूर्व IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा, अनवर ढेबर सहित अन्य आरोपियों ने भी EOW की FIR को चुनौती दी है। इसमें ACB और EOW की FIR को निरस्त करने की मांग की गई है। बुधवार को टुटेजा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ अग्रवाल और राज्य सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी के साथ ही उपमहाधिवक्ता विवेक शर्मा ने बहस की। दोनों तरफ से बहस अधूरी रही, अब मामले की अगली सुनवाई गर्मी की छुट्टियों के बाद जून में होगी।

(image/png)

होटल कब्जाने के लिए हुई कारोबारी के बेटे की हत्या:ग्रेटर नोएडा की MBBS छात्रा को शामिल किया; क्राइम वेब सीरीज देखकर बनाया प्लान 9 May 2024, 3:21 am

ग्रेटर नोएडा में कारोबारी के नाबालिग बेटे का अपहरण और हत्या ब्याज के रुपए और होटल हथियाने के लिए की गई थी। नोएडा पुलिस ने 3 आरोपियों को एनकाउंटर के बाद पकड़ा। बाद में परी चौक से MBBS छात्रा तन्वी को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी, जिसका नाम भी कुणाल है। हिमांशु और मनोज को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। मनोज होटल कारोबारी का रिश्तेदार है। पुलिस ने बताया, एक क्राइम वेब सीरीज देखकर मनोज और हिमांशु ने प्लानिंग की। पुलिस को गुमराह करने के लिए भेष और गाड़ी बदली। घटना के समय हिमांशु गाड़ी चला रहा था। तन्वी और आरोपी कुणाल ने कारोबारी के बेटे कुणाल ​​​​​​(मृतक) को ​गाड़ी में बैठाया। उस समय आरोपी कुणाल पैर से दिव्यांग होने की एक्टिंग करता रहा। खबर में आगे बढ़ने से पहले पढ़िए एनकाउंटर के बारे में बुधवार रात बीटा-2 थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुणाल की हत्या के आरोपी फिर कोई बड़ी वारदात करने वाले हैं। पुलिस ने देर रात ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी इलाके में चेकिंग शुरू की। तभी एक कार आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो बदमाश गाड़ी तेज चलाकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, तो बदमाशों ने फायरिंग की। कुछ दूर जाकर बदमाशों की गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इसके बाद तीनों आरोपी फायरिंग करते हुए पैदल भागने लगे। 1 बदमाश के पैर में लगी गोली, कांबिंग में 2 पकड़े पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें बदमाश कुणाल के पैर में गोली लगी। वह गिर पड़ा। इस बीच मनोज और हिमांशु भाग गए। पुलिस ने एरिया घेरकर तलाशी ली, तो वो दोनों भी पकड़े गए। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और तमंचा बरामद किया है। अब पढ़िए पुलिस का खुलासा... पुलिस ने बताया, हिमांशु ने कुणाल (मृतक) के पिता से ढाई लाख रुपए लिए थे। कुणाल, हिमांशु से पैसे वापस मांगता था। लेकिन हिमांशु उसे पैसे वापस नहीं देना चाहता था। हिमांशु ने ये बात मनोज को बताई। फिर दोनों ने मिलकर कुणाल की हत्या का प्लान बनाया। क्राइम वेब सीरीज 'हिट' देखी दोनों ने नेटफ्लिक्स पर एक क्राइम वेब सीरीज 'हिट' देखी। इसमें देखा कि हत्या के बाद सबूत कैसे मिटाने हैं? करीब एक महीने तक प्लान तैयार किया। इसमें हिमांशु ने अपने दोस्त कुणाल और उसकी गर्लफ्रेंड तन्वी को शामिल किया। हाथ और मुंह पर लगाए थे टेप इन लोगों ने 1 मई को कुणाल का अपहरण किया। इसके बाद कुणाल को कार से जेपी विश टाउन सोसाइटी के सेक्टर- 127 के फ्लैट पर ले गए। वहां कुणाल के हाथ और मुंह को टेप से बांध दिया। फिर हिमांशु ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद कुणाल के शव को एक ट्रॉली बैग में रखा। शव लेकर बुलंदशहर गए और एक नहर में फेंक दिया। इसके बाद चारों आरोपी आस-पास के जिले में गाड़ी नंबर बदलकर और उस पर नए-नए स्टिकर लगाकर घूमते रहे। अब एक नजर कुणाल हत्याकांड पर... होटल के अंदर गई महिला, बच्चे को साथ ले गई कासना CNG पंप के पास कृष्ण कुमार का शिवा नाम से होटल है। उनके दो बेटे और तीन बेटियां थीं। कुणाल सबसे छोटा था। कृष्ण कुमार की बेटी की 10 मई को शादी होनी थी। कृष्ण कुमार किसी काम के सिलसिले में 2 दिन के लिए बाहर गए थे। होटल पर बेटा कुणाल बैठा था। बुधवार (1 मई) दोपहर 2 बजे स्कोडा कार आई। उसमें कई लोग सवार थे। कार से एक महिला उतरी और होटल के अंदर गई। वह कुणाल को साथ ले आई और गाड़ी में बैठाकर ले गई। 5 मई को घर से 70 किलोमीटर दूर बुलंदशहर में नहर में कुणाल की बॉडी मिली। पुलिस ने दर्ज किया था अपहरण का मुकदमा 1 मई को शाम 4 बजे पुलिस को कुणाल के अपहरण की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV चेक किया, मगर होटल का CCTV खराब था। पुलिस ने आस-पास लगे CCTV चेक किए। इससे पता चला कि स्कोडा कार से कुणाल का अपहरण किया गया। सीसीटीवी फुटेज में दिखा एक महिला कार से उतरती है। उसके साथ एक आदमी भी होता है। महिला होटल के अंदर जाती है। दो मिनट बाद कुणाल को साथ लेकर बाहर आती है। जबरन कार में डालकर फरार हो जाती है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात महिला और अन्य के खिलाफ बीटा-2 थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पढ़िए... पीठ पर 5 गहरे जख्म, नुकीली चीज से मारा कुणाल की बॉडी मिलने के 36 से 48 घंटे पहले उसकी मौत हो गई थी। यानी अपहरण के तीसरे दिन ही हत्या कर दी गई थी। डॉक्टरों को कुणाल के शरीर पर 12 जगह घाव के निशान मिले। सबसे ज्यादा घाव पीठ पर थे। 5 जगह गहरे जख्म मिले। शरीर के अगले हिस्से में 6 जगह घाव हैं। चोट का एक निशान चेहरे पर भी है। सभी जगह किसी नुकीली चीज से मारा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, कुणाल की मौत दम घुटने से हुई।

(image/gif)

छत्तीसगढ़ के 57 सिविल जजों का ट्रांसफर:6 सिविल जजों की विधिक सेवा प्राधिकरण में पदस्थापना; HC ने जारी किया आदेश 9 May 2024, 3:19 am

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बुधवार की शाम 57 सिविल जजों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें जूनियर लेवल के सिविल जजों को प्रमोट कर नई जगह पर पदस्थापना दी गई है। वहीं जूनियर लेवल के 6 सिविल जजों को विधिक सेवा प्राधिकरण में पदस्थ किया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा ने चीफ जस्टिस के निर्देश पर जूनियर डिवीजन के सिविल जजों का तबादला आदेश जारी किया है। इसके तहत बलरामपुर जिले में पदस्थ एडिशनल जज विनय कुमार साहू को महासमुंद जिले के सराईपाली में पदस्थापना दी गई है। इसी तरह विकास खांडे को जांजगीर-चांपा से रायपुर, अरिंदम नेरल को कांकेर से अंबिकापुर, हेमंत राज धुर्वे को बालोद से कोरबा जिले के करतला भेजा गया है। 6 सिविल जजों को मिली प्रशासनिक जिम्मेदारी जारी आदेश के अनुसार, जूनियर डिवीजन के सिविल जज अमृता दिनेश मिश्रा को बैकुंठपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, कंचनलता अचला को विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली, लोकेश पटले छत्तीसगढ़ स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी के प्रशासनिक अधिकारी, कामिनी जायसवाल को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में अवर सचिव, नम्रता नोरगे को राज्य मानव अधिकार आयोग रायपुर में विधिक अधिकारी और प्रशांत कुमार भास्कर छत्तीसगढ़ शासन के विधि विभाग में उप सचिव बनाया गया है। 44 सिविल जजों को प्रमोशन के बाद दी गई पोस्टिंग रजिस्ट्रार जनरल ने दो सिविल जज पंकज दीक्षित को भिलाई से कोरबा जिले के कटघोरा और बरखारानी वर्मा का ट्रांसफर करतला से अंबिकापुर कर दिया है। इसी आदेश के तहत अवर न्यायिक सेवा के तहत नियुक्त जूनियर लेवल के 44 सिविल जजों को सीनियर डिवीजन में पदोन्नत कर नई जगह पर पोस्टिंग दी है।

(image/png)

काले शीशे की कैंपर का चालान काटने पर विवाद:थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े, 9 हिरासत में 9 May 2024, 3:18 am

बालेसर में काले शीशे लगी गाड़ी का चालान काटने लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस ने नगरपालिका चेयरमैन सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया है। अन्य लोगों को पकड़ने की पुलिस धरपकड़ कर रही है। बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के शहीद भंवर सिंह इंदा चौराहे पर बुधवार की रात 8 बजे एक काले शीशे लगी बोलोरो कैंपर खड़ी थी। जिसमें कुछ लोग तरबूज बेच रहे थे। इस दौरान पुलिस चालान करने गई पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। इस पर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। 9:30 बजे गुस्साए लोगों ने NH-125 पर पत्थर और सब्जी के ठेले खड़े करके जाम लगा दिया। आधा घंटे के बाद लोग जाम हटाकर पुलिस थाने के आगे विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए। इस पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी जोधपुर से पहुंच गया और आसपास के थानों की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस की चेतावनी के बाद हुआ पथराव पुलिस थाने के आगे लोग प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस लोगों से समझाइस का प्रयास कर रही थी, तभी किसी ने भीड़ में से पत्थर फेंके। इस पुलिस अधिकारियों ने लाठीचार्ज करने और आंसू गैस के गोले छोड़ने के आदेश दिए। पुलिस ने रात को 12 बजे के आसपास लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को थाने के आगे से तीतर-बितर किया गया। रात में भी पुलिस ने कई जगह पर दबिश देकर 9 लोगों लोगों को हिरासत में लिया है। रात में पुलिस छावनी बना बालेसर पुलिस थाने के आगे सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो जाने पर आसपास के समस्त स्थान शेरगढ़, देचू ,आगोलाई, खुडियाला ,सेखाला,चामू , सेतरावा आदि थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। SP धर्मेंद्र सिंह यादव को सूचना देने पर जोधपुर जिले से बस में भरकर अतिरिक्त जाप्ता मौके पर भेजा गया। फिलहाल बालेसर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। SP खुद कर रहे मॉनिटरिंग मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव खुद पाल-पाल की अपडेट ले रहे हैं। आसपास के समय स्थान का जब्त और पुलिस लाइन से आया हुआ अतिरिक्त जाब्ता बालेसर कस्बे के तैनात किया गया है।

(image/gif)

सियालदाह​​​​​​​-जयनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा:जमुई के यात्रियों को मिलेगी सुविधा, टाइम टेबल जारी 9 May 2024, 3:18 am

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदाह और जयनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का परिचालन झाझा-किऊल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-मधुबनी के रास्ते होगी। इससे जमुई के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03187 सियालदह-जयनगर समर स्पेशल 11 मई से लेकर 29 जून तक सप्ताह हर शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे खुलेगी। इसके बाद अगले दिन 08.55 बजे बरौनी, 10.00 बजे समस्तीपुर, 11.10 बजे दरभंगा, 11.55 बजे सकरी और 12.30 बजे मधुबनी रुकते हुए 14.25 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 03188 जयनगर-सियालदह समर स्पेशल 12 मई से लेकर 30 जून तक हर रविवार को जयनगर से 15.25 बजे खुलेगी। इसके बाद 15.50 बजे मधुबनी, 16.15 बजे सकरी, 17.30 बजे दरभंगा, 18.55 बजे समस्तीपुर और 19.50 बजे बरौनी रुकते हुए अगले दिन 05.15 बजे सियालदह पहुंचेगी। इस समर स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10 और साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

(image/gif)

दैनिक भास्कर एप का रिवॉर्ड ऑफर:एप की लिंक शेयर कर दोस्तों- परिचितों को जोड़ें और पाएं इनाम 9 May 2024, 3:16 am

दैनिक भास्कर एप अपने रीडर्स के लिए विशेष ऑफर लेकर आया है। इसमें दोस्तों और परिचितों को दैनिक भास्कर एप से जोड़कर आप 10 रुपए प्रति डाउनलोड इनाम पा सकते हैं। इस ऑफर में आप आसानी से भाग ले सकते हैं। ऐसे शेयर करें लिंक इनाम पाने के लिए यह करें इनवाइट भेजें: दोस्तों और परिचितों को रेफरल लिंक से इनवाइट करें। दोस्त आपके लिंक से एप इंस्टॉल करें: जिनको आपने लिंक भेजा है अगर वे उस पर क्लिक करके दैनिक भास्कर एप इंस्टॉल करते हैं और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करते हैं तो यह सही इंस्टॉल माना जाएगा। हर इंस्टॉल के बदले आप और आपके दोस्त दोनों को स्क्रैच कार्ड मिलेंगे। यह स्क्रैच कार्ड प्रोफाइल पेज में जमा हो जाएंगे। आप दोनों कमाई कर पाएंगे: प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और इनाम पेज पर जमा कार्ड स्क्रैच करें और 10 रुपए तक का इनाम पाएं। हर इंस्टॉल के बदले भेजने और डाउनलोड करने वाले, दोनों को स्क्रैच कार्ड मिलेंगे। स्क्रैच कार्ड पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर दोस्तों को इनवाइट करें। नियम और शर्तें: सही इंस्टॉल तब माना जाएगा जब दैनिक भास्कर एप पिछले 30 दिनों में डाउनलोड नहीं होना चाहिए।

(image/jpeg)

डोर-टू-डोर शराब पहुंचाने के दौरान दो डिलिवरी बॉय गिरफ्तार:उत्पाद पुलिस ने मामला दर्ज कर भेजा जेल, 4 बोतल विदेशी शराब जब्त 9 May 2024, 3:02 am

शेखपुरा में उत्पाद विभाग ने अलग-अलग टीम बनाकर नगर परिषद क्षेत्र के कई मोहल्ले में छापेमारी की। इस दौरान 4 बोतल विदेशी शराब के साथ 2 डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया। छापेमारी का नेतृत्व प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सह उत्पाद इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार ने की। उन्होंने बताया कि एक आरोपी टोटियां पहाड़ मोहल्ला निवासी मनोज महतो है और दूसरा जमालपुर मोहल्ला निवासी नरेश चौधरी का बेटा रजनीश कुमार है। इनके पास से दो-दो विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ स्थानीय उत्पाद थाना की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा प्रभारी उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक घर पर जाकर शराब देते थे। इनको कई बार पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन बच जा रहे थे।

(image/jpeg)

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू का निधन:इंदौर में देर रात आया हार्ट अटैक, श्रद्धांजलि देने आए सीएम 9 May 2024, 2:57 am

खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गोविन्द मालू का आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा 9 मई 2024 को प्रातः 10:30 बजे निज निवास 175-179 ग्रेटर ब्रजेश्वर कॉलोनी पिपलियाहाना से रीजनल पार्क मुक्तिधाम जाएगी। परिजन से मिली जानकारी के अनुसार गोविंद मालू रात को भोजन करने के बाद जैसे ही रूम में गए वैसे ही सीवियर कार्डियक अरेस्ट हुआ। अस्पताल ले जाते उसके पहले ही उनका निधन हो गया।

(image/png)

अधिवक्ता के निधन पर आज बक्सर कोर्ट में काम बंद:श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन, संघ के महासचिव ने दी जानकारी 9 May 2024, 2:50 am

बक्सर व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता रामजी सिंह का निधन हो जाने के कारण अधिवक्ताओं में शोक का माहौल है। गुरुवार को न्यायालय में नो वर्क रहेगा। यह जानकारी अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता पटना में इलाजरत थे। वहीं बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। इसको लेकर अधिवक्ता संघ की ओर से स्वजनों से मुलाकात कर तत्काल उन्हें सहायता राशि दी गई है। महासचिव ने बताया कि अधिवक्ता मूल रूप से कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नाचाप गांव के रहने वाले थे। उनके देहांत पर गुरुवार को न्यायिक कार्य बंद रहेंगे। इसके साथ ही दिन में 10 बजे बार भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी लोग दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि अधिवक्ता रामजी सिंह साल 1968 से वकालत के पेशे से जुड़े हुए थे। उन्हें दिल की बीमारी थी ऑपरेशन के बाद भी वह विधिक कार्यों से अलग नहीं हुए कुछ दिन पहले उनको बुखार आया। इसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उन्होंने 79 वर्ष की अवस्था में अंतिम सांस ली।

(image/jpeg)

जामताड़ा समेत झारखंड के कई जिलों में बारिश:कल भी बारिश-आंधी का ब्लू अलर्ट, कई जिलों में पारा 35 से नीचे 9 May 2024, 2:48 am

झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जामताड़ा समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं गिरिडीह में भी गुरुवार सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का ब्लू अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में आंधी पानी के साथ तेज बारिश की संभावना है। ये ब्लू अलर्ट आज और कल के लिए है। इस दौरान राज्य के 75 प्रतिशत हिस्सों में बदले मौसम का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने 12 मई तक सतर्क रहने की अपील की है। मौसम में आ रहे इस बदलाव के बावजूद तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। राज्य में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जाहिर की गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के मौसम पर नजर डालें तो कई जगहों पर गर्जन और आंधी के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। राज्य में सबसे अधिक बारिश 52 एमएम साहिबगंज में दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बदले मौसम के बीच पलामू सबसे गर्म राजधानी रांची के कुछ हिस्सों मे ओलावृष्टि की भी सूचना है। राज्य में सबसे अधिक तापमान पलामू में 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रामगढ़ में दर्ज किया गया। राज्य में अब कुछ ही जगह हैं जहां का तापमान 40 के आंकड़े को पार कर रहा है। ज्यादातर जगहों पर तापमान अब 35 डिग्री सेल्सियस से कम है। पलामू के तापमान 40 के आंकड़े को पार कर रहा है जबकि राज्य के दूसरे हिस्से में तापमान इससे कम है। क्या है मौसम का पूर्वानुमान मौसम विभाग के अनुसार 9 में और 10 मई को राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवा चलने की संभावना। हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। वज्रपात होने की भी संभावना है। कुछ ऐसी ही स्थिति 11 मई को भी रहने वाली है। गर्जन और तेज हवा चल सकती है। वज्रपात भी हो सकता है। 12 मई को राज्य में कहीं कहीं पर गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है। इस दिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। 13 में और 14 मई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा हो सकती है।

(image/gif)

पिता की हत्या कर मासूम बेटे के साथ सुसाइड किया:तीन दिन पहले पत्नी से हुआ था तलाक, इसका दोषी पिता को मानता था 9 May 2024, 2:46 am

बेटे ने गृह क्लेश के चलते पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने 5 साल के बेटे के साथ तालाब में कूदकर सुसाइड कर लिया। वह पिता को पत्नी से हुए तलाक का दोषी मानता। इसी को लेकर पिता से झगड़ा हुआ था। मामला पाली के जैतपुर थाना क्षेत्र के कुलथाना गांव का बुधवार रात 9 बजे का है। तीन-चार घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन पाली ग्रामीण सीओ रतनाराम देवासी ने बताया कि कुलथाना के प्रकाश पटेल (30) का दो-तीन दिन पहले अपनी पत्नी से सामाजिक स्तर पर तलाक हुआ था। इसके लिए वह अपने पिता दुर्गाराम पटेल (65) को दोषी मान रहा था। बुधवार को झगड़े के दौरान प्रकाश ने गुस्से में अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर अपने 5 साल के बेटे राहुल पटेल को लेकर गांव के तालाब में कूद गया। जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गई। करीब चार घंटे बाद गुरुवार सुबह 3 बजे दोनों शव तालाब से निकाले गए। परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मानसिक तौर पर परेशान था बेटा जैतपुर SHO राजेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने दुर्गाराम पटेल की मौत की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचा तो पता चला कि बेटे और पोते को गांव के तालाब की ओर जाते हुए देखा था। ग्रामीणों के अनुसार तालाब में व आसपास करीब तीन घंटे के दौरान सर्च किया गया। इस दौरान पानी में बच्चे का शव ऊपर आ गया। इसके बाद दोनों के शवों को अंधेरे में तालाब से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रकाश तलाक के बाद से मानसिक रुप से काफी परेशान था। आटा-साटा में हुई थी 10 साल पहले शादी परिजनों ने बताया कि प्रकाश और उसकी बहन सीता की शादी रोहट (पाली) के डिगाणा गांव में हुई थी। प्रकाश की शादी करीब 10 साल पहले और उसको बहन सीता की शादी 7 साल पहले आटा साटा में हुई थी। प्रकाश की बहन अपने पति को छोड़ कर कुलथाना अपने पीहर कुछ महीने पहले आ गई थी। जिसका नाता उसके पिता ने दूसरे लड़के से कर दिया था। इस बात से नाराज होकर प्रकाश के पीहर पक्ष के लोग प्रकाश की पत्नी नारायणी देवी को 2 दिन पहले समाज में फैसला कर अपने साथ ले गए। ऐसे में प्रकाश अपने पिता को दोषी मानता था।

(image/gif)

UP के 35 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट:कल 6 जिलों में हुई बरसात, 6°C तक गिरा पारा; 12 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा 9 May 2024, 2:44 am

यूपी में 2 दिन की बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है। हवाओं में ठंडक है। बुधवार को लखनऊ-कानपुर समेत 6 जिलों में बारिश हुई। आज भी 35 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। 12 मई तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। यूपी में बुधवार को कुशीनगर, कानपुर, हमीरपुर, गोरखपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर में बारिश हुई। कुशीनगर में सबसे ज्यादा 31 मिमी रिकॉर्ड की गई। बारिश के बाद इटावा-हमीरपुर का अधिकतम तापमान 6°C तक की गिरा। प्रयागराज में पारा 5°C नीचे आया। इसके बाद यहां का तापमान 36 डिग्री दर्ज हुआ। लखनऊ में भी ठंडी हवा चल रही है। यूपी में उत्तर-पश्चिमी नम हवाएं आने से भी तापमान में थोड़ी राहत महसूस की गई। प्रयागराज सबसे गर्म और गोरखपुर सबसे ठंडा शहर रहा कानपुर CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. सुनील पांडेय ने बताया, यूपी में 9 से 12 मई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हैं। इस दौरान आंधी भी चलेगी। बुधवार को प्रदेश में आगरा सबसे गर्म रहा। यहां पारा 44.4°C दर्ज किया गया। गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20.9°C सबसे कम दर्ज हुआ। नम हवाओं से हो रहा क्लाउड फॉर्मेशन उत्तर पूर्वी असम और इससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। इससे नम हवाएं उत्तर भारत की तरफ बह रही हैं। इससे क्लाउड फॉर्मेशन हो रहे हैं और स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं अधिक और हल्की बारिश हो रही है। लखनऊ में दिन में छाए रहेंगे बादल लखनऊ की हवा में भी ठंडक है। 20-30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। दिन में अधिकतम तापमान 23 से 37 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया, दिन में बादल छाए रहने के साथ में ठंडी हवाएं चलेंगी। लखनऊ के आसपास के जिलों में गुरुवार को गरज चमक के साथ आंधी भी चलेगी। इसका असर लखनऊ पर भी पड़ेगा। मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। 3 दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी। हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 40°C से कम रहने का अनुमान है।

(image/gif)

BSP में ठेका मजदूर की मौत पर हंगामा:6 मई को सिर पर गिरा था स्टील पैनल; 9 लाख मुआवजे पर माने परिजन 9 May 2024, 2:38 am

भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर-9 अस्पताल में निर्माणाधीन पंप हाउस में ठेका श्रमिक की मौत के बाद परिजन ने जमकर हंगामा किया। परिजन अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग कर रहे थे। बाद में ठेका कंपनी और उनके बीच 9 लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि देने पर सहमति बनी। लाल बहादुर सिंह एसएमस-2 में ब्रेथवेट ठेका कंपनी के अंडर ठेका श्रमिक थे। एसएमएस-2 में ड्यूटी के बाद भी उन्हें 6 मई की शाम सेक्टर-9 हॉस्पिटल परिसर में निर्माणाधीन पंप हाउस का विजिट करने भेजा गया था। वहां जीडी माइक्रोफोनिक्स कंपनी का काम चल रहा था। इसी दौरान 20 फीट की ऊंचाई से एक भारी भरकम स्टील का पैनल लाल बहादुर के सिर पर गिर गया। 20 फीट ऊंचाई से गिरा स्टील का भारी भरकम पैनल भतीजे संजय सिंह ने बताया कि चाचा जब विजिट कर रहे थे तो उन्हें किसी तरह की सेफ्टी किट नहीं दी गई थी। विजिट के दौरान 20 फीट की ऊंचाई से एक भारी भरकम स्टील पैनल उनके सिर पर गिर गया। इससे गंभीर चोट आई। उन्हें फौरन सेक्टर-9 हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी जब बीएसपी प्रबंधन और ठेका कंपनी ने पीड़ित परिवार की सुध नहीं ली तो परिवार का गुस्सा भड़क उठा। कंपनी ने सुध नहीं ली, परिवार का गुस्सा भड़का हादसे के बाद 8 मई को पीड़ित परिवार के साथ कई लोग सेक्टर-9 हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने शव ना लेकर वहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही बीएसपी के अधिकारी उन्हें मनाने पहुंचे। हालांकि ठेका कंपनी का कोई प्रतिनिधि वहां नहीं आया। इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति की मांग की। पुलिस ने किया बीच बचाव और समझौता सूचना मिलते ही मौके पर भिलाई पुलिस और अधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने परिजन को समझाइश दी। इसके बाद बीएसपी के अधिकारियों और परिजन को सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया। वहां देर शाम तक हंगामा चलता रहा। मृतक के परिवार वालों ने बीएसपी प्रबंधन के सामने बीएसपी में अनुकंपा नियुक्ति की मांग रखी। इस पर बीएसपी प्रबंधन ने कहा कि लाल बहादुर का गेट पास एसएमएस -2 और कार्य क्षेत्र एसएमएस -2 था। हादसा सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हुआ है। इसलिए नियमों के मुताबिक अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा सकती है। 9 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि पर बनी सहमति मामला सुलझता न देख CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने ठेकेदार, ठेका श्रमिक यूनियन, बीएसपी के अधिकारियों और परिजन को एक साथ बुलाया। वहां ठेका कंपनी पाल इंजीनियरिंग ने मृतक के परिजन को 3 लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि, बच्चों की पढ़ाई के लिए 4 लाख 80 हजार और अंतिम क्रिया के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए समेत कुल नौ लाख रुपए देने का भरोसा दिया। इसके बाद परिजन मान गए औल लौट गए। आज परिजन लाल बहादुर सिंह का अंतिम संस्कार करेंगे।

(image/gif)

मैट्रिक एग्जाम में पहले फर्स्ट..फिर फेल:बिहार बोर्ड का कारनामा, शिकायत हुई तो गड़बड़ करने वालों ने दे दिया इस्तीफा 9 May 2024, 2:26 am

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 31 मार्च को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। इसमें बोर्ड के कर्मियों ने हेरफेर करते हुए कुछ विद्यार्थियों को फर्स्ट डिविजन से पास कर दिया था, जो वास्तव में फेल थे। इस मामले में 7 मई काे जब दैनिक भास्कर ने चार बार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर से बात करनी चाही लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। वाट्सएप मैसेज का भी जवाब नहीं दिया। बाद में बोर्ड के पीआरओ राजीव द्विवेदी ने कॉल कर कहा- अध्यक्ष फ्री नहीं हैं। आप 10 मई को आकर बात कीजिए। इसी बीच बोर्ड कर्मियों को खुद के पकड़े जाने का डर हुआ तो 8 मई को विज्ञापन प्रकाशित कर रिजल्ट संशोधित करते हुए वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया। हेराफेरी कर जिन्हें फर्स्ट दिखाया गया था, अब उन्हें फेल कर दिया। दरअसल, इसे लेकर पुरुषोत्तम झा नामक व्यक्ति ने 3 अप्रैल को विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पत्र लिख गड़बड़ी की जानकारी दी थी। 13 अप्रैल को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और सीएम को भी चिट्ठी भेजी थी। इसमें रोल नंबर का भी जिक्र था। जिन पर हेराफेरी का आरोप उन्होंने 27 अप्रैल को ही दे दिया इस्तीफा जिन दो प्रोग्रामर चंदन किशोर सुमन और सिस्टम एनालिस्ट पंकज कुमार पर रिजल्ट में छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं, वे दोनों नौकरी छोड़ भाग निकले। चंदन ने सचिव को वाट्सएप पर इस्तीफा भेजकर परिवार के सदस्यों का बीमार होना कारण बताया। इसी तरह सिस्टम एनालिस्ट पंकज कुमार ने भी बोर्ड सचिव को भेजे इस्तीफे में कारण खुद को बीमार होना बताया है। दिलचस्प बात यह कि दोनों ने अपना इस्तीफा 27 अप्रैल 2024 को ही भेजा। दोनों ही कर्मचारी कांट्रैक्ट पर बहाल हुए थे। कॉपी जांच के बाद रिजल्ट बनाते समय ​होता है खेल मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्रों की कॉपी जांच के बाद उसके नंबर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आईटी सेक्शन को भेजा जाता है। आईटी सेक्शन के कर्मचारी रिजल्ट तैयार करने के दौरान ऐसे छात्रों के नंबर के साथ छेड़छाड़ करते हैं, जिनके साथ कथित तौर पर बिचौलियों के माध्यम से पहले डील हो चुकी होती है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को भेजी गई गोपनीय शिकायत में आरोप है कि यह काम आईटी सेक्शन में तैनात आईटी प्रोग्रामर चंदन किशोर सुमन और सिस्टम एनालिस्ट पंकज कुमार के द्वारा ही किया जा रहा था। कार्रवाई क्यों नहीं? मामले की शिकायत 3 अप्रैल काे ही विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और फिर 13 अप्रैल को बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के साथ-साथ मुख्यमंत्री से की गई थी, लेकिन इस मामले अब तक न तो किसी के खिलाफ एफआईआर हुई और न ही दोषियों पर कार्रवाई। अब सवाल उठता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस मामले में दोषियों पर कब तक कार्रवाई करती है। ऐसे बदला रिजल्ट: एक ही छात्र के दो रिजल्ट...पहले फर्स्ट डिविजन, शिकायत हुई; फेल किया एमजेएन गिरी जेएन साह स्कूल, चकसिकंदर, वैशाली का छात्र सुमित कुमार, पिता-झामन राय, रॉल कोड 53..9, रॉल नंबर 2400..9, 31 मार्च को बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर जारी रिजल्ट में फर्स्ट डिविजन दिखाया गया। उसे कुल 341 नंबर दिए गए थे। अब नया रिजल्ट जारी किया गया है जिसमें उसे 184 नंबर देकर फेल दिखाया गया है। इसी तरह इसी स्कूल के विनय कुमार, पिता-दिनेश राम, रॉल कोड-5..19, रॉल नंबर-24..401 है, को भी फर्स्ट डिविजन दिखाया ​गया था और अब फेल कर दिया गया है। इधर नीट पेपर लीक की भी जांच जारी है, ऐसी धाराएं लगीं, माफिया बच जाएंगे नीट यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच पटना पुलिस के साथ-साथ ईओयू भी कर रही है। अब ईडी भी जांच में जुट गई है। बुधवार को ईडी की टीम शास्त्रीनगर थाने पहुंची और जानकारी जुटाई। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने अब तक 6 परीक्षा माफिया के साथ-साथ 7 अभ्यर्थियों और उनके माता-पिता पर केस किया है। इन पर आईपीसी की धारा 407, 408, 409 और 120बी लगी है। इस संबंध में पूर्व डीजीपी अभयानंद ने कहा कि परीक्षा माफियाओं के खिलाफ पर्याप्त धाराएं नहीं लगी हैं। हाईकोर्ट के वकील प्रभात भारद्वाज ने कहा- जो धाराएं लगी हैं उससे माफिया बच निकलेंगे। फंसेंगे तो केवल परीक्षा केंद्र के कर्मी। गिरफ्तार माफिया सिकंदर ने पूछताछ में संजीव मुखिया, रॉकी, नीतीश और अमित आनंद का नाम लिया। उसने बताया कि संजीव मुखिया और उसके साथियों ने ही नीट यूजी का प्रश्नपत्र और उत्तर उपलब्ध कराया था। इसको लेकर खेमनीचक में 6 महीने से साजिश रची जा रही थी। भास्कर की टीम जब लर्न एंड प्ले स्कूल और लर्न एंड प्ले ब्वायज हॉस्टल पहुंची तो पता चला कि यह कोविड के दौरान बंद हो चुका है। यहां ग्राउंड फ्लोर पर 2 कमरे को सिकंदर यादवेंदु ने 6 माह पहले किराए पर लिया था। पीएमसीएच-डीएमसीएच के दो डॉक्टर भी शामिल पटना में जिन्होंने प्रश्नपत्र सॉल्व किया उनमें पीएमसीएच-डीएमसीएच के दो जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं। इधर, बुधवार को पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। लॉ के जानकार बोले- और धाराएं लगानी चाहिए कौन सी लगनी चाहिए 406, 420, 467, 468, 471 और बिहार परीक्षा अधिनियम 1981 की धारा 10 इसका मतलब : संगठित गिरोह ने कागजातों में हेरफेर और छेड़छाड़ की। परीक्षा में कदाचार या फर्जीवाड़ा भी। कौन सी धाराएं लगीं गिरफ्तार लोगों पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने धारा 407, 408, 409 और 120बी लगाई जिसका मतलब है- लोकसेवकों ने पद का दुरुपयोग कर फर्जीवाड़ा किया। साजिश भी रची गई।

(image/gif)

पानीपत में महिला टीचर के घर लाखों की चोरी:छत के रास्ते घुसे चोर; सोने-चांदी के आभूषण चुराए, पड़ोसी का कैश उड़ाया 9 May 2024, 2:16 am

हरियाणा के पानीपत के समालखा कस्बे में एक महिला टीचर के घर पर चोरी हो गई। वह अपने बेटे के साथ स्कूल गई हुई थी। दोपहर को बेटा घर लौटा, तो सामान बिखरा पड़ा था। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। वहीं, पड़ोसी के भी 5 हजार रुपए चोरी हुए हैं। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मेन गेट पर लगा हुआ था ताला समालखा थाना में दी शिकायत में महिला सरोज ने बताया कि वह गांव रुखी, जिला सोनीपत की रहने वाली है। हाल में वह ऑफिसर कॉलोनी समालखा में रहती है। वह GVM पब्लिक स्कूल समालखा में टीचर है। 8 मई को वह अपने बेटे के साथ स्कूल चली गई थी। घर पर ठीक से ताला लगा दिया था। दोपहर करीब 2 बजे उसका बेटा आयुष स्कूल से घर वापस लौटा। उसने भीतर कमरे में सामान बिखरे होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर वह तुरंत स्कूल से घर पहुंची। यहां पहुंचने पर देखा कि मेन गेट का ताला लगा हुआ है। भीतर कमरे की कुंडी टूटी हुई थी। कमरे में रखी अलमारी से चुराए आभूषण उसने कमरे में रखी लोहे की अलमारी को चेक किया। अलमारी से सोने के 2 कड़े, एक सोने की अंगूठी, एक पिंजरे की झुमकी, सोने के चांद-सूरज, एक जोड़ी सोने की लटकन, एक सोने का कोका, एक नाक की बाली, तीन जोड़ी तिल्ली चोरी हो गई। इसके अलावा चार जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी चांदी की कडुली हाथ पैरो की थी। वह भी चोरी हो गई। सरोज ने बताया कि चोरों ने साथ वाले मकान की छत से रास्ते उसके घर में घुसकर चोरी की है। वहीं, उसे यह भी पता लगा कि उसके पड़ोसी सुधीर यादव के घर से भी 5 हजार कैश चोरी हुआ है।

(image/jpeg)

डीएसपी के गनर के सुसाइड की 4 बातें:पत्नी से बहस के बाद कनपटी पर रिवॉल्वर रख चला ली; गोली सिर के आर-पार हो गई 9 May 2024, 2:10 am

डीएसपी मुख्यालय मुरैना में तैनात ​​सिपाही विक्रम परमार ने मंगलवार रात 11.30 बजे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वे पत्नी और बच्चों के साथ सरकारी क्वार्टर में रहते थे। मां-पिता और परिवार के बाकी लोग ग्वालियर के हजीरा गदाईपुरा में रहते हैं। विक्रम के भांजे अंशुल भदौरिया नेवी में हैं। वे दिल्ली में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया, 'मेरी मामा से हर दूसरे दिन बात होती थी। सब कुछ ठीक चल रहा था, कभी ऐसा लगा ही नहीं कि वे परेशान हैं। एक दिन पहले भी बात हुई थी, लेकिन उन्होंने अहसास नहीं होने दिया कि उनके मन में क्या चल रहा है।' बताया जा रहा है कि विक्रम से उनकी पत्नी लता की रात 11 बजे कहासुनी हुई, उसके बाद उन्होंने 9 एमएम की अवैध पिस्टल को अलमारी से निकाला और कनपटी में गोली मार ली, जो सिर से होकर निकल गई। पिता को लहूलुहान देख बच्चे पड़ोसी के पास पहुंचे और उन्हें बुलाकर लाए। पड़ोसी, विक्रम को मुरैना जिला अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुसाइड को लेकर ये चर्चाएं भी चलती रहीं (ऐसा पता लगा है कि सिपाही को पुलिस विभाग में कोई परेशानी नहीं थी। कुछ समय से उनके जीवन में उथल - पुथल चल रही थी। कुछ लेन-देन की बात भी सामने आ रही है। पुलिस यही पता लगा रही है कि आखिर विक्रम किन उलझन में उलझे हुए थे।) आईटीबीपी में रहे, 2012 में पुलिस की नौकरी में आए विक्रम 2012 में पुलिस भर्ती में सिलेक्ट हुए थे। पहली जॉइनिंग मुरैना में मिली, तब से वह मुरैना में ही पदस्थ थे। पहले किराए पर रहे, लेकिन 6 महीने पहले कोतवाली परिसर में क्वार्टर मिला था। पुलिस में आने से पहले वह आईटीबीपी (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) में जवान थे। परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। विक्रम की शादी 2007 में लता से हुई। परिवार में पिता महेश परमार, मां स्नेहलता परमार और भाई हैं। बेटी एंजल (14) 8वीं और बेटा रॉबिन (12) 7वीं का छात्र है। बच्चों के कहने पर सिपाही ने उनसे चुनाव ड्यूटी के बाद घुमाने ले जाने का वादा भी किया था। पिता को आया था हार्ट अटैक, बिगड़ गई थी आर्थिक स्थिति विक्रम के पिता महेश सिंह परमार एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी का काम करते हैं। दो साल पहले उनको हार्ट अटैक आया था। इस कारण उनका लंबा इलाज चला। इससे घर की आर्थिक स्थिति डगमगा गई थी। घटना से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... 10 दिन पहले एक्सीडेंट में पैर फ्रैक्चर हुआ 10 दिन पहले एक्सीडेंट में विक्रम का पैर फ्रैक्चर हुआ था। मंगलवार रात वे चुनाव ड्यूटी से लौटे थे। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद ग्वालियर के मुक्तिधाम में उनका दाह संस्कार किया गया। पूरी खबर पढ़िए

(image/jpeg)

मुगलसराय में जहरीली गैस से 4 की मौत:सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसा; एक दूसरे को बचाने में गई जान 9 May 2024, 2:10 am

चंदौली के मुगलसराय में जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत हो गई। बुधवार देर रात सेप्टिक टैंक की सफाई का काम चल रहा था। 3 मजदूर बारी-बारी से अंदर गए। मगर जाते ही बेहोश हो गए। तीनों को बचाने के लिए मकान मालिक का बेटा अंदर गया, वह भी बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह चारों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान अंकुर (23), विनोद रावत (35), लोहा (30) और कुंदन के रूप में हुई है। घटना देर रात 1:30 बजे की है। 15 साल पुराने टैंक की सफाई करने गए थे पूरा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के न्यू महल इलाके का है। यहां के रहने वाले भारत जायसवाल के मकान में सेप्टिक टैंक की सफाई का काम चल रहा था। मुगलसराय के काली महाल इलाके के 3 मजदूर बुलाए गए थे। 15 साल पुराने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए एक मजदूर टैंक के अंदर गया। वह जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया। उसे निकालने के लिए दूसरा-तीसरा मजदूर अंदर गया। तीनों बेहोश हो गए। यह देखकर भारत का बेटा अंकुर सेप्टिक टैंक में उतरा, लेकिन वह भी बेहोश हो गया। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। सेप्टिक टैंक से किसी तरह चारों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। साथ गए चौथे मजदूर दीपू की आंखों देखी दीपू ने बताया कि कुंदन ने सेफ्टी टैंक की सफाई करने का सौदा तय किया था। बुधवार की रात 11 बजे हम लोग भरत जायसवाल के घर पहुंचे। इसके बाद टीन काटने और कनेक्शन को रस्सी जोड़ने करीब 1 घंटे का समय लगा। उसके बाद हमने टैंक से पानी निकलना शुरू किया। टैंक की ऊंचाई के अनुसार हमने कमर तक पानी निकाला। इसके बाद पहले सुमित उर्फ लोहा अंदर उतरा लेकिन वह गश्त खाकर उसमें गिर गया। इसके बाद कुंदन ने उसे निकालने की कोशिश की और वह भी अंदर चला गया। विनोद उन दोनों को बचाने का प्रयास करने लगा लेकिन वह भी टैंक में फंस गया। उन्हें फंसा देख मकान मालिक का लड़का भी वहां पहुंचा जिसे हम लोगों ने रस्सी का फंदा बनाकर नीचे उतारा। लेकिन रस्सी का फंदा खुल गया जिससे वह भी टैंक में रह गया। इसके बाद मैंने घर पर फोन कर दो लोगों को बुलाया। फिर रस्सी के सहारे मैं अंदर गया और उन्हें बाहर निकाला। जिसमें कुंदन और सुमित की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि विनोद और मालिक के लड़के की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक विनोद की पत्नी ने कहा कि वो कल ही काम पर गए थे। उनके साथ मेरे मोहल्ले के और तीन लोग गए थे। मुझे रात में घटना के बारे में पता चला। मेरे 5 बच्चे हैं उनकी जिम्मेदारी मेरे पति पर ही थी। उनके जाने के बाद अब कौन देखेगा। मुझे नहीं पता था काम पर जा रहे हैं तो अब लौट कर नहीं आएंगे। रस्सी से चारों को बाहर निकाला पड़ोसियों ने बताया- मैं सो रहा था। चीखने की आवाज सुनकर मैं मौके पर पहुंचा। देखा तो टंकी में 4 लोग बेहोश पड़े थे। आस-पास के लोग भी जुट गए थे। हम लोगों ने रस्सी के सहारे चारों को बाहर निकाला। परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा मिलेगा SDM विराज पांडेय ने बताया- जहरीली गैस से 4 लोगों की मौत हो गई। चारों की पहचान हो गई है। सभी के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।

(image/gif)

चंडीगढ़ में आज रात से बदलेगा मौसम:वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा सक्रिय; कल दिन भर छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना 9 May 2024, 2:10 am

चंडीगढ़ में आज से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। इस कारण आज मौसम में हल्का बदलाव देखा जाएगा। लेकिन इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कल चंडीगढ़ में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। इससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी। इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर अगले तीन-चार दिन तक रहेगा। 12 मई और 13 मई को फिर से बारिश की संभावना है। तापमान में आई गिरावट पिछले दो दिनों में तापमान में गिरावट आई है। दो दिन पहले तापमान 40 डिग्री के पार चला गया था। लेकिन अभी तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। पिछले 24 घंटे में करीब 2.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। यह तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है। वही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। यह पिछले 24 घंटे में 2.1 डिग्री बड़ा है और नॉर्मल से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। 44.7 प्रतिशत अधिक हुई बारिश मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च से अब तक 54.7 डिग्री एमएम बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 44.7 प्रतिशत ज्यादा है। अगर इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बारिश होती है तो इसमें और इजाफा हो जाएगा। मौसम विभाग ने जो अनुमान लगाया है उसके अनुसार कल अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके बाद तापमान में गिरावट देखी जाएगी। 11 अप्रैल को 36 डिग्री सेल्सियस, 12 अप्रैल को 34 डिग्री सेल्सियस और 13 अप्रैल को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

(image/png)

चंडीगढ़ में आज रात से बदलेगा मौसम:वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा सक्रिय; कल दिन भर छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना 9 May 2024, 2:10 am

चंडीगढ़ में आज से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। इस कारण आज मौसम में हल्का बदलाव देखा जाएगा। लेकिन इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कल चंडीगढ़ में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। इससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी। इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर अगले तीन-चार दिन तक रहेगा। 12 मई और 13 मई को फिर से बारिश की संभावना है। तापमान में आई गिरावट पिछले दो दिनों में तापमान में गिरावट आई है। दो दिन पहले तापमान 40 डिग्री के पार चला गया था। लेकिन अभी तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। पिछले 24 घंटे में करीब 2.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। यह तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है। वही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। यह पिछले 24 घंटे में 2.1 डिग्री बड़ा है और नॉर्मल से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। 44.7 प्रतिशत अधिक हुई बारिश मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च से अब तक 54.7 डिग्री एमएम बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 44.7 प्रतिशत ज्यादा है। अगर इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बारिश होती है तो इसमें और इजाफा हो जाएगा। मौसम विभाग ने जो अनुमान लगाया है उसके अनुसार कल अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके बाद तापमान में गिरावट देखी जाएगी। 11 अप्रैल को 36 डिग्री सेल्सियस, 12 अप्रैल को 34 डिग्री सेल्सियस और 13 अप्रैल को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

(image/png)

चंडीगढ़ में आज रात से बदलेगा मौसम:वेस्टर्न डिस्टरबेंस होगा सक्रिय; कल दिन भर छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना 9 May 2024, 2:10 am

चंडीगढ़ में आज से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। इस कारण आज मौसम में हल्का बदलाव देखा जाएगा। लेकिन इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कल चंडीगढ़ में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। इससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी। इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर अगले तीन-चार दिन तक रहेगा। 12 मई और 13 मई को फिर से बारिश की संभावना है। तापमान में आई गिरावट पिछले दो दिनों में तापमान में गिरावट आई है। दो दिन पहले तापमान 40 डिग्री के पार चला गया था। लेकिन अभी तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। पिछले 24 घंटे में करीब 2.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। यह तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है। वही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है। न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। यह पिछले 24 घंटे में 2.1 डिग्री बड़ा है और नॉर्मल से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। 44.7 प्रतिशत अधिक हुई बारिश मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च से अब तक 54.7 डिग्री एमएम बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 44.7 प्रतिशत ज्यादा है। अगर इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बारिश होती है तो इसमें और इजाफा हो जाएगा। मौसम विभाग ने जो अनुमान लगाया है उसके अनुसार कल अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके बाद तापमान में गिरावट देखी जाएगी। 11 अप्रैल को 36 डिग्री सेल्सियस, 12 अप्रैल को 34 डिग्री सेल्सियस और 13 अप्रैल को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

(image/png)

बारिश के चलते उजियारपुर में फंसा चिराग पासवान का हेलिकॉप्टर:5 शहरों में आकाशीय बिजली से 5 लोगों की मौत; पटना समेत 12 जिलों में बारिश 9 May 2024, 2:08 am

बिहार के 12 से ज्यादा जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। उजियारपुर में बारिश के चलते चिराग पासवान का हेलिकॉप्टर फंस गया। हालांकि थोड़ी देर बाद वो पटना के लिए रवाना हुए। कुछ देर उन्हें इंतजार करना पड़ा। इधर, आकाशीय बिजली के चलते वैशाली, बेगूसराय, मोतिहारी और भागलपुर में 5 लोगों की मौत हुई है। भीषण गर्मी और हीट वेव के बाद पिछले दो दिनों से बिहार का मौसम बदला हुआ है। गुरुवार को बेतिया, बेगूसराय, सीतामढ़ी, मुंगेर, छपरा, लखीसराय, आरा, शेखपुरा, गया और समस्तीपुर में बारिश हुई है। मधेपुरा में भी बूंदाबादी देखने को मिली है। दोपहर तक पटना में भी बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के 19 जिलों में बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल और सहरसा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली,समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी शामिल हैं। अब बारिश की कुछ तस्वीरें देखिए... 13 मई तक फिलहाल गर्मी से राहत मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त पुरवा हवा का प्रवेश बिहार में उत्तर-पूर्वी भाग से हुआ। इसका प्रभाव 13 मई तक रहेगा। जिसके कारण से लोगो को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। वैशाली में आकाशीय बिजली गिरने से मौत वैशाली के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 1 में ठनका गिरने से एक व्यक्ति और एक भैंस की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। वहीं मृतक के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक स्थानीय स्वर्गीय ढहतू राम के 50 वर्षीय पुत्र अकलू राम थे। बेगूसराय में आकाशीय बिजली से मजदूर की मौत बेगूसराय में आज तेज बारिश के दौरान वज्रपात से एक महिला मजदूर की मौत हो गई, जबकि पति, पत्नी, बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल पंचायत-तीन स्थित उसराहा बहियार की है। मृतक महिला की पहचान जमुई जिले के भुल्लो गांव निवासी कारू मांझी की पत्नी पिंकी देवी (25) के रूप में हुई है। मोतिहारी में भी 2 लोगों की मौत मोतिहारी में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है। जहां अलग-अलग जगहों पर वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दुदिया गांव की है। जहां तेज आंधी शुरू के कारण एक किशोर अपने दोस्तों के साथ पेड़ के नीचे छीप गया, और अचानक बारिश शुरू हो गई। दूसरी घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मृतपूर मठिया की है, जहां एक घर पर आसमानी बिजली गिर गया। जिससे पूरा घर जल कर राख हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, हालांकि इस घटना में कोई भी जान की क्षति नहीं हुई है। भागलपुर में आकाशीय बिजली से मौत भागलपुर में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोर देवनारायण मंडल (17) की मौत हो गई। मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव का है, जहां गुरुवार को देवनारायण शौच करने के लिए बाहर गया हुआ था। वापस घर लौटने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

(image/gif)

हिसार लोकसभा में कांग्रेस का 20 साल से सूखा:उचाना में बीरेंद्र के भरोसे जेपी; नारनौंद में 47 साल से पार्टी का MLA नहीं 9 May 2024, 2:08 am

हरियाणा में हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस 20 साल से कोई चुनाव नहीं जीत पाई है। 2004 में कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी ने हिसार में अंतिम बार चुनाव जीता था। मगर उसके बाद से अब तक कांग्रेस के पाले में सूखा है। अब फिर से कांग्रेस ने जयप्रकाश जेपी को मैदान में उतारा हैं। अब न तो जिंदल परिवार कांग्रेस के साथ है और न ही भजनलाल परिवार। दोनों परिवार अब भाजपा के साथ हैं। ऐसे में कांग्रेस को जीत के लिए जयप्रकाश के चेहरे, इनेलो में फूट और भाजपा सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी से आस है। वहीं हिसार लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली नारनौंद हलके से भी कांग्रेस अब तक नहीं जीत पाई है। यहां अंतिम बार कांग्रेस 1972 में जीती थी। जब जोगेंद्र जोग यहां से विधायक चुने गए थे। इसके साथ ही उचाना में कांग्रेस चौधरी बीरेंद्र सिंह के भरोसे है। यहां से दुष्यंत चौटाला विधायक हैं, जो रिकॉर्ड मतों से जीते थे। ऐसे में बीरेंद्र सिंह के दम पर ही कांग्रेस यहां से जीत का दम भरती दिख रही है। हालांकि चौ. बीरेंद्र सिंह जेपी के नामांकन से दूर रहे थे। हांसी, उकलाना, बरवाला और हिसार में 15 साल का सूखा कांग्रेस हांसी, हिसार, उकलाना और बरवाला में भी जीत को तरस रही है। यहां 2009 में कांग्रेस के विधायक चुने गए थे। हांसी में 2009 में अंतिम बार कांग्रेस से विनोद भयाणा जीते थे। विनोद भयाणा अब भाजपा में हैं। 2014 में कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई चुनाव जीती थी जो अब भाजपा में हैं। इसी तरह उकलाना में 2009 में कांग्रेस उकलाना में जीती थी। बवानीखेड़ा में रामकिशन फौजी 2009 में अंतिम बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद से भाजपा लगातार दो बार चुनाव जीत रही है। यहां से बिश्म्बर बाल्मीकी विधायक हैं। इसी तरह बरवाला विधानसभा में 2009 में कांग्रेस जीती थी। यहां से कांग्रेस के रामनिवास घोड़ेला विधायक बने थे। इसके बाद से यहां इनेलो और फिर जजपा का विधायक बना। हिसार शहर में भी 2009 के बाद कांग्रेस नहीं जीत पाई। यहां अंतिम बार कांग्रेस से सावित्री जिंदल चुनाव जीती थी। इसके बाद से यह सीट भाजपा के कब्जे में है। वहीं 3 बार इस सीट से जीतने वाला जिंदल परिवार अब भाजपा में है। अब तक 18 सांसद में कांग्रेस के 7 चुने गए हिसार लोकसभा में अब तक 18 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। यहां 7 बार ही कांग्रेस जीत पाई है। वहीं इनेलो 3 बार और भजनलाल परिवार की हजकां 2 बार चुनाव जीती है। इसके अलावा अलग-अलग दल चुनाव जीते हैं। भाजपा ने 2019 में पहली बार कमल खिलाया था। वहीं चौटाला परिवार में 2014 में इस सीट पर दुष्यंत चौटाला जीते थे। उचाना और नारनौंद में बीरेंद्र सिंह के भरोसे कांग्रेस उचाना और नारनौंद में कांग्रेस चौधरी बीरेंद्र सिंह के भरोसे हैं। उचाना जहां बीरेंद्र सिंह का गृह क्षेत्र है वहीं सबसे ज्यादा बार नारनौंद से विधायक बनने का रिकॉर्ड चौधरी बीरेंद्र सिंह के नाम ही है। चौधरी बीरेंद्र यहां से चार बार विधायक चुने गए हैं। 1977 से 1996 तक लगातार बीरेंद्र सिंह विधायक रहे हैं। इसके बाद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कांग्रेस का दामन थामा था। इसके बाद वे कांग्रेस की टिकट पर 1996 और 2000 के विधानसभा चुनाव में खड़े हुए मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस पार्टी नारनौंद से तीन चुनाव जीत चुकी है। पहला चुनाव 1951 में जीता, इसके बाद 1967 और 1972 में चुनाव जीता। इसके बाद कांग्रेस ने आज तक नारनौंद में कोई चुनाव नहीं जीता। हिसार लोकसभा सीट पर कब, किसने मारी बाजी

(image/jpeg)

प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ कर गांव वालों ने कराई शादी:डैम पर मिलने पहुंचे थे दोनों, लक्ष्मीपुर थाना का मामला, वीडियो वायरल 9 May 2024, 2:07 am

जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी प्रेमिका को सुनसान जगह पर मिलना भारी पड़ गया। दोनों प्रेमी कर्णपुर डैम पर मिलने पहुंचे थे। इस दौरान गांव वालों ने मिलते हुए देख लिया। इसके बाद दोनों को पकड़ कर गाव के ही एक मंदिर में शादी करा दी। घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है। प्रेमी की पहचान जिनहरा के निवासी सुधीर यादव का बेटा अमन कुमार के रूप में और प्रेमिका की पहचान कर्णपुर निवासी लिलो मंडल की बेटी के रूप में की गई है। जब परिवार वालों को इनके प्रेम की जानकारी मिली तो लड़की के घर वाले और ग्रामीण लड़के के घर पहुंच गए। जहां पर शादी की बात तय हुई। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रेमी प्रेमिका की मांग भरते हुए दिख रहा है। इसके साथ ही लड़के का पैर भी रंगा जा रहा है। इस दौरान दर्जनों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे मंदिर परिसर में मौजूद दिख रहे है। वहीं मामले में लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। उनके घर पर टीम को भेजा गया था। जहां परिजनों ने लव मैरिज की बात बताई है। दोनों बालिग है और शादी के बाद दूसरे शहर चले गए। परिवार वालों को लिखित मे आवेदन देने की बात भी कही गई है।

(image/jpeg)

RGPV के 19.50 करोड़ के घोटाले में नया खुलासा:1.34 करोड़ व्यापारियों को बांटे; दलित संघ के अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे 9.50 करोड़ 9 May 2024, 2:01 am

भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के अकाउंट से दलित संघ सोहागपुर के अकाउंट में ट्रांसफर हुए 9.50 करोड़ रुपए में से करीब सवा करोड़ रुपए व्यापारियों को बांटे गए। व्यापारियों तक यह रकम दलित संघ के सचिव रतन उमरे ने पहुंचाई है। यह खुलासा RGPV के अकाउंट से दलित संघ के खाते में ट्रांसफर हुए 9.50 करोड़ रुपए मामले की जांच कर रही भोपाल की गांधीनगर पुलिस ने किया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में संघ के सचिव रतन उमरे और कोषाध्यक्ष अशोक चौरसिया को आरोपी बना लिया है। उल्लेखनीय है यूनिवर्सिटी के अकाउंट में यह रकम स्टूडेंट्स द्वारा परीक्षा, नामांकन, रजिस्ट्रेशन सहित दूसरे प्रोसेस की फीस के रूप में जमा की थी। कुछ ही घंटे में निकाल लिए 3.20 करोड़ रुपए गांधीनगर पुलिस की जांच रिपोर्ट के मुताबिक दलित संघ सोहागपुर के खाते में यूनिवर्सिटी के अकाउंट से 23 जनवरी 2023 को 9 करोड़ 50 लाख रुपए ट्रांसफर हुए। अकाउंट में रुपए क्रेडिट होने के कुछ ही घंटे बाद दलित संघ के सचिव रतन उमरे ने 3 करोड़ 20 लाख रुपए निकाल लिए। जबकि 55 लाख 73 हजार 500 रुपए चैक से निकाले। इसके अलावा 25 लाख 65 हजार रुपए सचिव रतन उमरे ने अपने खुद के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे। चेक से निकाले 3 करोड़ 75 लाख रुपए आरजीपीवी के खाते से दलित संघ के खाते में जमा हुए 9.50 करोड़ रुपए में से 3 करोड़ 75 लाख रुपए अलग-अलग चेक से सचिव रतन उमरे और कोषाध्यक्ष अशोक चौरसिया ने निकाले थे। इसकी पुष्टि पिपरिया स्थित आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर सुमित झारिया और एक्सिस बैंक के मैनेजर विनय वर्मा ने गांधी नगर पुलिस को दिए बयानों में की है। रतन उमरे ने एक बड़ी रकम खुद के अकाउंट में ट्रांसफर कर ली थी। व्यापारियों को दिए 1 करोड़ 34 लाख रुपए बैंक मैनेजर सुमित झारिया और विजय वर्मा ने पुलिस ने बताया कि दलित संघ के सचिव रतन उमरे ने यूनिवर्सिटी के खाते में आई रकम में से एक बड़े हिस्से को प्राइवेट बैंक में संचालित अपने स्वयं के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया था। इसी रकम को आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से रतन उमरे ने 1 करोड़ 34 लाख 48 हजार रुपए कई व्यापारियों को दिए थे। हालांकि, ये रुपए व्यापारियों को क्यों दिए इसका खुलासा नहीं हो सका है। सचिव उमरे की जमानत याचिका खारिज दलित संघ सोहागपुर के सचिव एवं आरजीपीवी करप्शन केस के आरोपी रतन उमरे की जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ) रामप्रताप मिश्र ने खारिज कर दी। उमरे ने न्यायाधीश रामप्रताप मिश्र की कोर्ट में 1 मई को आरजीपीवी केस में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। इस पर कोर्ट ने 2 मई को सुनवाई की और 6 मई को अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। राष्ट्रपति से सम्मानित हूं, मान-सम्मान खत्म हो जाएगा भोपाल कोर्ट में दायर अग्रिम जमानत याचिका में दलित संघ के सचिव रतन उमरे ने अपने आवेदन में लिखा- समाज में काफी मान-सम्मान है। समाज सेवा के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित हूं। यदि पुलिस गिरफ्तार करती है, तो सामाजिक मान-सम्मान समाप्त हो जाएगा। मामले की जांच में काफी समय लगने की संभावना है। पुलिस निर्दोष होने के बावजूद भी गिरफ्तार करना चाहती है। जमानत दी जाती है, तो मामले की जांच में पूरा सहयोग करूंगा। कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर समेत 8 आरोपी यह खबर भी पढ़ें... RGPV में ₹19.48 करोड़ के घोटाले की जांच रिपोर्ट राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के अकाउंट से 19.48 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने नोटशीट में गलत तथ्यों को लिखा गया था। दलित संघ सोहागपुर और कुमार मयंक के प्राइवेट अकाउंट को नोटशीट में RGPV का अकाउंट बताया गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें...

(image/gif)

बरेली में 2 बहनों ने सुसाइड किया:पिता बोले-छेड़छाड़ से तंग आकर उठाया कदम; एक का शव जमीन पर, दूसरे का फंदे पर मिला 9 May 2024, 2:00 am

बरेली में दो बहनों ने सुसाइड कर लिया है। एक का शव जमीन पर पड़ा था, जबकि दूसरी बहन का शव फंदे से लटक रहा था। दोनों बहनें घर में अकेली थीं। वारदात के वक्त मां-पिता खेत में गए थे। शाम को लौटने पर उन्हें वारदात के बारे में पता चला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद थाना फतेहगंज वेस्ट पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल की। मौके पर जहर की शीशी भी मिली है। बच्चियों के पिता ने कहा- छेड़खानी से परेशान होकर बेटियों ने सुसाइड कर लिया। शुरुआती जांच में पुलिस भी सुसाइड मान रही है। बड़ी बहन BA में और छोटी बहन 11वीं पढ़ती थी पूरा मामला तेहगंज वेस्ट के सफरी गांव का है। बड़ी बहन कल्पना (18) BA में पढ़ती थी, जबकि तुलसी (17) 11वीं की छात्रा थी। बच्चियों के पिता उत्तम चंद्र मौर्य पेशे से किसान हैं। उन्होंने बताया- बुधवार दोपहर मैं पत्नी और बेटे के साथ खेत में गया था। रात में साढे़ 7 बजे पत्नी के साथ घर लौटा। बेटा खेत ही था। घर का दरवाजा बंद था। मैंने दोनों बेटियों को आवाज लगाई, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। देखा तो बड़ी बेटी कल्पना का शव कमरे के दरवाजे के पास पड़ा था। अंदर कमरे में छोटी बेटी तुलसी का शव साड़ी के सहारे कुंडे से लटक रहा था। पास में जहर की शीशी पड़ी थी। उसके गले पर चोट के निशान थे। बेटियों का शव देखकर मैं चीखने लगा। शोर सुनकर आस-पास के लोग आए गए। पुलिस को सूचना दी गई। उत्तम ने बताया- मेरे घर के बगल में चांदनी का घर है, जबकि आकाश का घर 100 मीटर दूरी पर है। 2-3 महीने से दोनों बेटियों को परेशान कर रहे थे। आकाश जबरन बेटी से जबरन बात करता था, उसे एक मोबाइल भी दिया था। लेकिन मैंने मोबाइल छीन लिया था। मैंने आकाश को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना। आकाश से परेशान होकर बेटियों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। हमने बदनामी के डर से किसी को बताया नहीं था। पुलिस से भी शिकायत नहीं की थी। आकाश की लोकेशन दिल्ली में, गिरफ्तारी के 3 टीमें लगाई गईं SP देहात मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है- छोटी बहन नाबालिग है। पुलिस ने चांदनी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पिता की शिकायत पर आकाश और चांदनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आकाश की लोकेशन दिल्ली में मिली है। पुलिस उसे मुख्य आरोपी मान रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 3 टीम में लगाई गई हैं। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, बड़ी बहन ने भी फंदा लगाकर सुसाइड किया, लेकिन फंदा टूट गया। जिसके चलते शव जमीन पर नीचे आ गिरा।

(image/gif)

पंजाब में आज 69 ट्रेंने रद, 115 के रूट डायवर्ट:शताब्दी और शान-ए-पंजाब जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों लेट; यात्री झेल रहे परेशानी 9 May 2024, 1:55 am

पंजाब- हरियाणा बार्डर पर चल रहे किसानों के प्रोटेस्ट के चलते आज यानी गुरुवार को करीब 184 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इनमें कई सुपर फास्ट ट्रेनें भी शामिल हैं। इससे पंजाब भर के रेलवे स्टेशनों पर लोगों को भारी परेशानी का सामान करना पड़ सकता है। रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 9 मई को करीब 184 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसमें कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जबकि 115 से ज्यादा ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इस बीच 69 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के साथ-साथ चंडीगढ़-अमृतसर रूट की कई ट्रेनें भी शामिल हैं। शान ए पंजाब, शताब्दी जैसी ट्रेनें भी हो सकती है प्रभावित बता दें कि बीते दिन शान ए पंजाब, शताब्दी एक्सप्रेस और गरीब रथ जैसे प्रमुख ट्रेनें भी करीब 23 घंटे तक की देरी से चली। अनुमानित है कि आज भी ये ट्रेनें देरी से चलेंगी। दिल्ली से आने वाली ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार लेट हो रही हैं। इस पूरे प्रकरण में रेलवे स्टेशनों पर यात्री परेशान होना पड़ रहा है। हाईवे पर भी धरना जारी, लोग परेशान शंभू स्टेशन पर किसानों के प्रदर्शन के कारण रेलवे ट्रैक के साथ-साथ सड़क भी जाम हो गई है। इससे यात्रियों को दिल्ली रूट पर बसों से जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के चलते रेलवे द्वारा ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है। बता दें कि रेलवे के लिए प्रदर्शन इतनी बड़ी समस्या बन चुका है कि रास्ते में ट्रेनों को समाप्त कर दिया जाता है और उन्हें पीछे से ही वापस भेज दिया जाता है।

(image/gif)

पंजाब में आज 69 ट्रेंने रद, 115 के रूट डायवर्ट:शताब्दी और शान-ए-पंजाब जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें घंटों लेट; यात्री झेल रहे परेशानी 9 May 2024, 1:55 am

पंजाब- हरियाणा बार्डर पर चल रहे किसानों के प्रोटेस्ट के चलते आज यानी गुरुवार को करीब 184 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इनमें कई सुपर फास्ट ट्रेनें भी शामिल हैं। इससे पंजाब भर के रेलवे स्टेशनों पर लोगों को भारी परेशानी का सामान करना पड़ सकता है। रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 9 मई को करीब 184 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसमें कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जबकि 115 से ज्यादा ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इस बीच 69 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के साथ-साथ चंडीगढ़-अमृतसर रूट की कई ट्रेनें भी शामिल हैं। शान ए पंजाब, शताब्दी जैसी ट्रेनें भी हो सकती है प्रभावित बता दें कि बीते दिन शान ए पंजाब, शताब्दी एक्सप्रेस और गरीब रथ जैसे प्रमुख ट्रेनें भी करीब 23 घंटे तक की देरी से चली। अनुमानित है कि आज भी ये ट्रेनें देरी से चलेंगी। दिल्ली से आने वाली ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार लेट हो रही हैं। इस पूरे प्रकरण में रेलवे स्टेशनों पर यात्री परेशान होना पड़ रहा है। हाईवे पर भी धरना जारी, लोग परेशान शंभू स्टेशन पर किसानों के प्रदर्शन के कारण रेलवे ट्रैक के साथ-साथ सड़क भी जाम हो गई है। इससे यात्रियों को दिल्ली रूट पर बसों से जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के चलते रेलवे द्वारा ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है। बता दें कि रेलवे के लिए प्रदर्शन इतनी बड़ी समस्या बन चुका है कि रास्ते में ट्रेनों को समाप्त कर दिया जाता है और उन्हें पीछे से ही वापस भेज दिया जाता है।

(image/gif)

अंबाला में ड्राइवर को बेसुध कर कार-कैश-मोबाइल ले गए:हरिद्वार से चंडीगढ़ की थी बुकिंग; नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई, दूसरे दिन आया होश 9 May 2024, 1:55 am

हरियाणा के अंबाला जिले में धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है। शातिर ठग ड्राइवर को कोल्ड ड्रिंक में नशीली वस्तु पिला कर उसकी गाड़ी, मोबाइल और कैश लेकर फरार हो गए। ड्राइवर को अगले दिन होश आया, तो परिजनों को कॉल करके आपबीती सुनाई। घटना अंबाला जिले के मुलाना थाना एरिया में हाईवे पर हुई। पीड़ित ड्राइवर पंजाब के जिला फाजिल्का के गांव सोना सांदडा का रहने वाला है। ड्राइवर इकबाल सिंह ने बताया कि वह 7 मई की रात 10 बजे हरिद्वार से PGI चंडीगढ़ के लिए इनड्राइव ऐप के माध्यम से सर्वजीत नाम के एक व्यक्ति को लेकर अपनी (PB01C7585) स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में चला था। 3 हजार रुपए तय हुआ था किराया, माजा पिलाई ड्राइवर ने बताया कि, गाड़ी का किराया 3 हजार रुपए तय हुआ था,जब वह यमुनानगर फ्लाई ओवर से गुजर रहा था तो पीछे बैठी सवारी ने मैंगो माजा (कोल्ड ड्रिंक) का गिलास पीने के लिए दिया। उसने मैंगो माजा का एक गिलास पी लिया। वह टोल प्लाजा तक ठीक-ठाक रहा, लेकिन जब उसने एक होटल के पास अपनी गाड़ी रोकी तो वहां बेसुध हो गया। अगले दिन होश आया, अस्पताल में भर्ती कराया शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे अगले दिन होश आया, देखा तो उसकी गाड़ी नहीं थी। यही नहीं, उसके 2 मोबाइल, 10 हजार रुपए कैश भी ले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने मुलाना पेट्रोल पंप के पास दुकानदार से अपने घर पर बात की। परिजनों ने उसे बेसुध की हालत में CHC मुलाना में भर्ती कराया। मुलाना थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 328 व 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(image/jpeg)

अंबाला में ड्राइवर को बेसुध कर कार-कैश-मोबाइल ले गए:हरिद्वार से चंडीगढ़ की थी बुकिंग; नशीली कोल्डड्रिंक पिलाई, दूसरे दिन आया होश 9 May 2024, 1:55 am

हरियाणा के अंबाला जिले में धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है। शातिर ठग ड्राइवर को कोल्ड ड्रिंक में नशीली वस्तु पिला कर उसकी गाड़ी, मोबाइल और कैश लेकर फरार हो गए। ड्राइवर को अगले दिन होश आया, तो परिजनों को कॉल करके आपबीती सुनाई। घटना अंबाला जिले के मुलाना थाना एरिया में हाईवे पर हुई। पीड़ित ड्राइवर पंजाब के जिला फाजिल्का के गांव सोना सांदडा का रहने वाला है। ड्राइवर इकबाल सिंह ने बताया कि वह 7 मई की रात 10 बजे हरिद्वार से PGI चंडीगढ़ के लिए इनड्राइव ऐप के माध्यम से सर्वजीत नाम के एक व्यक्ति को लेकर अपनी (PB01C7585) स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में चला था। 3 हजार रुपए तय हुआ था किराया, माजा पिलाई ड्राइवर ने बताया कि, गाड़ी का किराया 3 हजार रुपए तय हुआ था,जब वह यमुनानगर फ्लाई ओवर से गुजर रहा था तो पीछे बैठी सवारी ने मैंगो माजा (कोल्ड ड्रिंक) का गिलास पीने के लिए दिया। उसने मैंगो माजा का एक गिलास पी लिया। वह टोल प्लाजा तक ठीक-ठाक रहा, लेकिन जब उसने एक होटल के पास अपनी गाड़ी रोकी तो वहां बेसुध हो गया। अगले दिन होश आया, अस्पताल में भर्ती कराया शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे अगले दिन होश आया, देखा तो उसकी गाड़ी नहीं थी। यही नहीं, उसके 2 मोबाइल, 10 हजार रुपए कैश भी ले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने मुलाना पेट्रोल पंप के पास दुकानदार से अपने घर पर बात की। परिजनों ने उसे बेसुध की हालत में CHC मुलाना में भर्ती कराया। मुलाना थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 328 व 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(image/jpeg)

योगी बोले- कांग्रेस की मंशा खतरनाक:सैम पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया दी; कहा- देश को रंग के आधार पर बांटने का हो रहा प्रयास 9 May 2024, 1:44 am

सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- उत्तर भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत और पश्चिमी भारत को रंग और चमड़ी के आधार पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है। यह सचमुच कांग्रेस की खतरनाक मंशा को दिखाता है। यह अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय बयान है, कांग्रेस को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इधर, मायावती ने देवरिया और कुशीनगर से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान और देवरिया से संदेश यादव उर्फ मिस्टर को उतारा है। देवरिया से भाजपा ने शशांक मणि त्रिपाठी और कुशीनगर से विजय दुबे को उतारा है।

(image/gif)

पंजाब के पूर्व ADGP ढिल्लों कांग्रेस में चेयरमैन बने:भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के हुए फैन; VRS लेकर राजनीति में आए 9 May 2024, 1:41 am

नौकरी छोड़ पंजाब में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व ADGP गुरिंदर सिंह ढिल्लों को भले ही पार्टी ने चुनावी मैदान में नहीं उतारा है, लेकिन उन्हें नई जिम्मेदारी सौंप दी है। पार्टी की तरफ से उन्हें एक्स सर्विसमैन सेल का चेयरमैन लगाया गया है। पंजाब कांग्रेस ने उनकी नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी के प्रभारी देवेंद्र यादव , प्रधान राजा वड़िंग और महासचिव कैप्टन संदीप संधू का धन्यवाद किया। उनका कहना है कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वह खरा उतरेंगे। साथ ही पार्टी के लिए काम करेंगे। राहुल गांधी से प्रभावित होकर कांग्रेस में हुए शामिल गुरिंदर सिंह ढिल्लों कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर आए थे, इस दौरान ढिल्लों पर ही पंजाब में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। ढिल्लों श्री फतेहगढ़ साहिब से जम्मू तक उनके साथ डयूटी में थे। इस दौरान वह उनसे प्रभावित हुए थे। इसके बाद जब राहुल गांधी श्री दरबार साहिब में सेवा करने आए थे, तो भी उनके साथ ही ड्यूटी थी। इसके बाद वह उनसे प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए थे। यह बात खुद ढिल्लों ने बताई थी। पहले फिरोजपुर से चुनाव लड़ने की थी चर्चा गुरिंदर ढिल्लों के पहले फिरोजपुर से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चाएं थी। लेकिन पार्टी की तरफ से जैसे ही वहां से शेर सिंह घुबाया को उम्मीदवार बनाया तो इन चर्चाओं पर विराम लगा है। हालांकि ढिल्लों गुरदासपुर के रहने वाले हैं। वे रहते पटियाला में हैं। उनकी पत्नी डॉक्टर है। वहीं, ऐसी उम्मीद है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उन पर दांव खेल सकती है। वह काफी तेज तर्रार व टेक सेवी माने जाते हैं। अप्रैल माह में उन्होंने VRS ले ली थी। इस मौके उन्होंने कहा था कि 30 साल की सर्विस पूरी कर ली थी। अब 58 साल उम्र हो गई है। मैंने अपने राइट काे फ्रेंचाइज किया है।

(image/jpeg)

पंजाब के पूर्व ADGP ढिल्लों कांग्रेस में चेयरमैन बने:भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के हुए फैन; VRS लेकर राजनीति में आए 9 May 2024, 1:41 am

नौकरी छोड़ पंजाब में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व ADGP गुरिंदर सिंह ढिल्लों को भले ही पार्टी ने चुनावी मैदान में नहीं उतारा है, लेकिन उन्हें नई जिम्मेदारी सौंप दी है। पार्टी की तरफ से उन्हें एक्स सर्विसमैन सेल का चेयरमैन लगाया गया है। पंजाब कांग्रेस ने उनकी नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी के प्रभारी देवेंद्र यादव , प्रधान राजा वड़िंग और महासचिव कैप्टन संदीप संधू का धन्यवाद किया। उनका कहना है कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वह खरा उतरेंगे। साथ ही पार्टी के लिए काम करेंगे। राहुल गांधी से प्रभावित होकर कांग्रेस में हुए शामिल गुरिंदर सिंह ढिल्लों कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर आए थे, इस दौरान ढिल्लों पर ही पंजाब में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। ढिल्लों श्री फतेहगढ़ साहिब से जम्मू तक उनके साथ डयूटी में थे। इस दौरान वह उनसे प्रभावित हुए थे। इसके बाद जब राहुल गांधी श्री दरबार साहिब में सेवा करने आए थे, तो भी उनके साथ ही ड्यूटी थी। इसके बाद वह उनसे प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए थे। यह बात खुद ढिल्लों ने बताई थी। पहले फिरोजपुर से चुनाव लड़ने की थी चर्चा गुरिंदर ढिल्लों के पहले फिरोजपुर से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चाएं थी। लेकिन पार्टी की तरफ से जैसे ही वहां से शेर सिंह घुबाया को उम्मीदवार बनाया तो इन चर्चाओं पर विराम लगा है। हालांकि ढिल्लों गुरदासपुर के रहने वाले हैं। वे रहते पटियाला में हैं। उनकी पत्नी डॉक्टर है। वहीं, ऐसी उम्मीद है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उन पर दांव खेल सकती है। वह काफी तेज तर्रार व टेक सेवी माने जाते हैं। अप्रैल माह में उन्होंने VRS ले ली थी। इस मौके उन्होंने कहा था कि 30 साल की सर्विस पूरी कर ली थी। अब 58 साल उम्र हो गई है। मैंने अपने राइट काे फ्रेंचाइज किया है।

(image/jpeg)

1100 से ज्यादा लोग एक साथ गाएंगे रवींद्र काव्यांजलि:12 मई को टैगोर जयंती पर ​​​​​​​11 राज्यों में कार्यक्रम;भिलाई में पिछले 9 महीने से तैयारी 9 May 2024, 1:39 am

भिलाई में इस बार गुरुदेव कवि रवींद्र नाथ टैगोर का 163वां जन्मदिन अलग ढंग से मनाया जाएगा। देशभर में टैगोर के अनुयायी एक हजार कंठ कवि, गुरुदेव के गीत एक ही समय पर एक साथ गाएंगे। इस तरह से उनका जन्मदिन यादगार बनाया जाएगा। भिलाई में संचालित संस्था रवींद्र सुधा के सचिव विश्वजीत सरकार ने बताया कि रवींद्र नाथ टैगोर की 163वीं जयंती पर 12 मई को पूरे देश के 11 राज्यों में 1 हजार से ज्यादा कवि रवींद्र काव्यांजलि गाएंगे। भिलाई में छत्तीसगढ़ के 100 से ज्यादा कलाकार इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इसके लिए करीब 9 महीने से तैयारी चल रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव रहेगा कार्यक्रम रवींद्र सुधा के सचिव विश्वजीत सरकार ने बताया कि कार्यक्रम 12 मई रविवार को सुबह 10 बजे एक साथ पूरे देश में आयोजित किया जाएगा। भिलाई में सेक्टर-6 कला मंदिर में इसका आयोजन रखा गया है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। कोलकाता में आयोजित हो चुका है ऐसा कार्यक्रम विश्वजीत सरकार ने बताया कि कोलकाता में इससे पहले हजार कंठ का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। इसमें उनकी संस्था रवींद्र सुधा शामिल हो चुकी है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब हजार कंठ का आयोजन पूरे देश के 11 अलग-अलग राज्यों में एक साथ एक समय पर आयोजित किया जा रहा है। एक साथ गाए जाएंगे 20 गाने संस्था की सांस्कृतिक सचिव मऊ रे ने बताया कि कला मंदिर में होने वाले इस कार्यक्रम में एक साथ रवींद्र नाथ टैगोर के 20 गाने गाए जाएंगे। इसमें सभी 11 राज्यों के कलाकार इंटरनेट के वेब कॉस्ट के जरिए एक साथ जुड़ेंगे। यह कार्यक्रम संस्था गीतिमाल्या की ओर से रखा गया है। रूपरेखा और संगीत निर्देशन कोलकाता की अरुंधती देब का है। पूरे गीत एक ही ट्रैक पर चलेंगे और इस ट्रैक को सभी संस्थाओं को पहले से ही भेज दिया गया है ताकि वे सभी लगातार इस पर प्रैक्टिस कर सकें। हिंदी भाषी गायक भी होंगे शामिल भिलाई की संस्था रवींद्र सुधा के इस कार्यक्रम में बंगाली भाषी कालाकारों के साथ-साथ कई हिन्दी भाषी गायक भी शामिल होंगे। वे भी बंगाली गीतों को उसी भाषा में गाएंगे। इसके लिए वे लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसमें कई ऐसे गायक हैं, जिनकी उम्र 60 से ऊपर है और बड़े पदों से रिटायर हो चुके हैं। फाइनल रिहर्सल 11 मई को होगी संस्था के सदस्यों ने बताया कि गाने का फाइनल रिहर्सल 11 मई शनिवार को किया जाएगा। वहीं, मंच को भी विशेष तरीके से सजाया जाएगा। ताकि इसका लुक शांति निकेतन जैसा नजर आए। चुनाव के चलते जयंती का कार्यक्रम बढ़ाया संस्था के लोगों ने बताया कि विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1961 को कोलकाता में हुआ था। सात मई को लोकसभा चुनाव थे। इसीलिए जयंती कार्यक्रम 12 मई को आयोजित करने का फैसला लिया गया है।

(image/gif)

हरियाणा की जेल में जलेबी बाबा की मौत:​​​​​​​नशीली चाय पिला 120 महिलाओं का रेप, वीडियो भी बनाए; 14 साल कैद काट रहा था 9 May 2024, 1:20 am

हरियाणा में हिसार के केंद्रीय जेल-2 में कैद जलेबी बाबा के नाम से मशहूर कैदी बिल्लू राम उर्फ अमरपुरी की मौत हो गई है। मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई थी तो पुलिसकर्मी उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जलेबी बाबा रेप और IT एक्ट के तहत 14 साल की सजा काट रहा था। फतेहाबाद में टोहाना के निवासी बिल्लू राम पर आरोप था कि उसने नशीला चाय पिलाकर 120 महिलाओं के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे। उसकी इन हरकतों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। तब मामला चर्चित बना और कोर्ट ने बाबा को 14 साल की सजा सुनाई। पुलिस के मुताबिक, जेल में बाबा कई दिनों से बीमार था। उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लाया गया तो उसकी तबीयत में सुधार हुआ। इसके बाद उसे वापस सेंट्रल जेल भेज दिया गया। लेकिन, बैरक में उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दोबारा लाए तो उसे मृत घोषित कर दिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बुधवार को उसका पोस्टमॉर्टम करवाया। ‎8 साल की उम्र में घर से निकला रेपिस्ट बाबा ने पकड़े जाने के बाद पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह मूल रूप से पंजाब में मानसा का रहने वाला है। 8 साल की उम्र में वह मानसा से निकल कर दिल्ली चला गया। काफी समय दिल्ली में घूमा तब दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उसे बाबा दिगंबर रामेश्वर मिले। बिल्लू ने उन्हें अपना गुरू बनाया और उनके साथ उज्जैन के डेरे में रहने लगा। 18 की साल की उम्र में वह अपने घर मानसा आया को घरवालों ने उसकी शादी कर दी। वर्ष 1984 में वह मानसा से टोहाना से आया और जलेबी की रेहड़ी लगाने लगा। बिल्लू ने करीब 20 साल पहले टोहाना में मंदिर बनाया, जहां उसके पास तंत्र-मंत्र से इलाज कराने के लिए मरीज आने लगे। नशे की गोली खिलाकर घिनौना काम करता पुलिस पूछताछ में जलेबी बाबा ने बताया कि उसके पास आने वाली महिलाओं को वह बहला-फुसलाकर चाय में नशे की गोली खिलाता और उनके साथ घिनौना काम करता था। वह अपनी इस करतूत के वीडियो भी अपने मोबाइल से बनाता। बाद में उन्हें ब्लैकमेल करता और पैसे ऐंठता। बदनामी के डर से महिलाएं किसी को कुछ नहीं बता पाती थीं। 13 अक्टूबर 2017 को एक महिला की शिकायत पर उसके खिलाफ शहर पुलिस टोहाना में मामला दर्ज हुआ। इसके बाद 19 जुलाई 2018 में तत्कालीन SHO प्रदीप कुमार की शिकायत पर भी मामला दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस बाबा को पकड़ने पहुंची तो घटनास्थल से चिमटा, राख, भभूत, नशे की गोलियां, VCR, आदि बरामद हुए। साथ ही बाबा के मोबाइल से करीब 120 अलग-अलग महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के वीडियो बरामद हुए। सजा सुनकर रो पड़ा था जलेबी बाबा जब बाबा पर रेप के सभी आरोप सिद्ध हो गए तब कोर्ट ने उसे सजा सुनाई। सजा सुनते ही बाबा कोर्ट में रो पड़ा था। उसने कहा था कि वह अब उम्रदराज है, उसे शुगर भी है। मोतियाबिंद के चलते उसे दिखाई भी नहीं देता। ये बहाने लगाकर बिल्लू ने रहम करने की अपील की। इस पर कोर्ट ने भी टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा था, 'यह एक ऐसा मामला है, जहां नाबालिग लड़कियों को एक पुरुष ने हवस का शिकार बनाया। इससे नाबालिग पर दर्दनाक प्रभाव पड़ा है। उसे नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ। नाबालिग लड़की के माता-पिता को भी घटना को भुलाने में लंबा समय लगेगा।'

(image/gif)

राहुल गांधी पर मेनका बोलीं- बुजदिली से नेता नहीं बनते:यह मेरा आखिरी चुनाव नहीं, मैंने जिंदगी में कभी धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की 9 May 2024, 1:00 am

मेनका गांधी सुल्तानपुर से सांसद हैं और भाजपा ने फिर से उन्हें प्रत्याशी बनाया है। UP की सियासत पर उनकी हार-जीत बहुत असर डालेगी। गांधी परिवार से आने वाली मेनका के बेटे वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है। चर्चा तो मेनका गांधी के भी टिकट कटने की थी, लेकिन, भाजपा ने दूसरी बार उन पर भरोसा जताया। दैनिक भास्कर से बातचीत में मेनका ने कहा-यह मेरा आखिरी चुनाव नहीं है। राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर कहती हैं- अगर आपको नेतागिरी करनी है, तो हिम्मत दिखानी चाहिए। अगर आप बुजदिली दिखा रहे हैं, तो आप नेता किस बात के? पढ़िए मेनका का पूरा इंटरव्यू… सवाल: थर्ड फेज के चुनाव के बाद भाजपा के एजेंडे बदल गए हैं, अब बात राम मंदिर और हिंदू-मुस्लिम पर हो रही है? जवाब: हम लोग ज्यादातर धर्म के मुद्दों को नहीं छूते, क्योंकि मैंने जिंदगी में कभी भी ये नहीं किया है। विकास ही हमारा मुद्दा था और रहेगा। सवाल: विपक्ष का मानना है कि मोदी मैजिक कम हुआ है? जवाब: विपक्ष का काम ही है ऐसा कुछ कहना, नहीं तो हम उनको विपक्ष क्यों कहेंगे। हर पार्टी अपनी बात आगे रख रही है, तो विपक्ष के रखने में कोई बुरी बात नहीं है। उनको कुछ ना कुछ तो कहना ही है। भाजपा इस वक्त इतनी ताकतवर है कि वह ऐसे हमलों को बर्दाश्त कर सकती है। आगे चलकर जीत भी जाएगी। सवाल: PM मोदी गांधी परिवार और नेहरू परिवार पर हमलावर रहते हैं, आपको बुरा नहीं लगता? जवाब: यह अच्छा सवाल है, लेकिन, इसका जवाब मैं नहीं दे पाऊंगी। कभी-कभी अच्छा लगता है। कभी-कभी बुरा लगता है। यह सब्जेक्ट के ऊपर डिपेंड करता है। सवाल: क्या सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए वरुण गांधी का टिकट कटा? जवाब: किसानों की समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाना, सरकार के खिलाफ आवाज उठाना नहीं होता। सरकार भी किसानों के लिए बहुत काम कर रही है। मुझे नहीं पता कि वरुण का टिकट क्यों कटा। मैं हमेशा कहती हूं कि जो भी होगा अच्छे के लिए होगा। वो आगे जाकर और ताकतवर बनेंगे। सवाल: क्या राहुल हार के डर से अमेठी से रायबरेली शिफ्ट हुए? जवाब: मुझे नहीं मालूम, सच में मुझे नहीं मालूम। मुझे लगता है कि अगर आपको नेतागिरी करनी है, तो हिम्मत दिखानी चाहिए। अगर आप हिम्मत नहीं दिखाते, तो आप नेता नहीं। अगर आप बुजदिली दिखा रहे हैं, तो आप किस बात के नेता। सवाल: लास्ट टाइम आप सोनिया गांधी या राहुल से कब मिलीं? जवाब: कभी नहीं मिली, मैं उनसे नहीं मिली हूं। मैं किशोरी लाल शर्मा को भी नहीं जानती हूं। उनसे भी कभी नहीं मिली हूं। सवाल: सोनिया गांधी ने कहा कि इस बार उनका आखिरी चुनाव है, क्या आपका भी ये आखिरी इलेक्शन है? जवाब: नहीं, ये मेरा आखिरी चुनाव नहीं है। सवाल: प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि राहुल गांधी राम मंदिर पर आए फैसले को बदलना चाहते थे? जवाब: मुझे इसके बारे में कुछ नहीं मालूम, इस मामले में मैं कुछ नहीं बोलना चाहती। सवाल: इस बार आप किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रही हैं? जवाब: सबसे पहला मुद्दा सुल्तानपुर का है। जो हमने 5 साल में विकास के काम किए हैं, उसको दोहराना है। लोगों के लिए सबसे पहला मुद्दा विकास का होता है। वही मेरा भी मुद्दा है। सवाल: क्या आप सुल्तानपुर में जातिगत समीकरण में उलझ गई हैं? जवाब: मुझे लगता है कि शुरू-शुरू में जाति के स्वरूप को लेकर वोटर जरूर उत्साहित होगा। उसे लगेगा कि उनकी अपने जाति के लोग आए हैं। यहां हम जातिवाद नहीं करते हैं। उन्हें शक्तिशाली पार्टी या सांसद चाहिए, उनका काम सिर्फ मजबूत सांसद कर सकता है, तब वह लोग हमारे साथ ही रहेंगे। सुल्तानपुर में है त्रिकोणीय मुकाबला सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के कद से ज्यादा जातीय समीकरण मायने रखते हैं। सुल्तानपुर में त्रिकोणीय मुकाबला है। मेनका गांधी के सामने सपा के टिकट पर मंत्री रह चुके रामभुआल निषाद और बसपा से उदराज वर्मा हैं। यहां निषाद और कुर्मी वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है। मेनका गांधी का दावा है कि सुल्तानपुर के वोटर्स जाति से ऊपर उठकर, विकास के नाम पर वोट करेंगे। ये इंटरव्यू भी पढ़िए... हेमा मालिनी बोलीं- मोदी-शाह का कॉम्बिनेशन जय-वीरू जैसा:गब्बर कौन है... ये अभी छोड़िए; मथुरा की बारी भी आएगी लंदन से लौटीं इकरा बोलीं-मैं किसी से नहीं डरती:भाजपा वालों को हम पहले भी हरा चुके हैं, टिकट के लिए नाम जयंत ने आगे बढ़ाया जितिन प्रसाद बोले- वरुण गांधी से किस बात की बातचीत?:वक्त बताएगा कि पीलीभीत किसका गढ़ और क्या है..? यहां हमारी खेती है, बाहरी तो अखिलेश हैं केशव मौर्य बोले-भ्रष्टाचारियों की ठीक से कारसेवा होगी:भाजपा हारने के लिए मुस्लिमों को टिकट नहीं देगी, मैं गुंडा नहीं आंदोलनकारी हूं रामायण के 'राम' को राजनीति में क्यों आना पड़ा:अरुण गोविल बोले- मैंने भाजपा से टिकट नहीं मांगा, उन्होंने खुद दिया

(image/gif)

ट्रेन से लापता विवाहिता से इंदौर में रेप:बच्चों को मारने की धमकी देकर ले गया था रिश्तेदार... 9 May 2024, 12:44 am

भिंड की एक शादीशुदा महिला के साथ इंदौर में रेप का मामला सामने आया है। महिला को ससुराल से वापस मायके घर जाते समय उसकी भाभी के रिश्तेदार का कॉल आया। उसने सुसाइड का डर दिखाकर महिला को रास्ते में ही ट्रेन से उतरवा लिया और इंदौर लाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने यह बात अपनी सहेली को बताई। इसके बाद पति और परिवार से संपर्क कर महिला को विदिशा के थाने ले जाया गया। यहां पर महिला के बयान के बाद इंदौर पुलिस को केस ट्रांसफर किया गया। एमआईजी पुलिस ने रतवा ग्राम जिला भिंड की रहने वाली 27 साल की महिला की शिकायत पर महेन्द्र सिंह कुशवाह के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है। आरोपी पीड़िता की ही भाभी का रिश्तेदार है। पीड़िता के मुताबिक 20 अप्रैल को वह अपने ससुराल से बच्चों को लेकर विदिशा जिले के तवक्कलपुर स्थित मायके गई थी। तीन दिन बाद ट्रेन से वापस ससुराल आ रही थी। तभी महेन्द्र का कॉल आया। उसने कहा कि तुम मिले बिना क्यों जा रही हो। मुझसे मिलने आओ। नहीं तो मैं सुसाइड कर लूंगा। इसके बाद पीड़िता बीना स्टेशन पर उतर गई। यहां महेन्द्र आया और साथ चलने के लिए कहा। पीड़िता ने पहले इनकार किया। लेकिन उसने भरोसा दिलाया कि थोड़ी देर बाद ससुराल चली जाना। इसके बाद महेन्द्र ने दूसरी गाड़ी में बैठाया और इंदौर लेकर आ गया। रास्ते में उसने बातों-बातों में मोबाइल लेकर अपने पास रख लिया। इंदौर पहुंचने के बाद पीड़िता बच्चों को लेकर एमआईजी इलाके की एक कॉलोनी में रहने वाली सहेली के घर चली गई। आरोपी महेन्द्र पीड़िता का मोबाइल साथ लेकर अपने भाई के घर चला गया। पीड़िता की सहेली दोपहर में काम पर चली गई। तब महेन्द्र मिलने के लिए पहुंचा और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर जबरन संबंध बनाए। इसके बाद वह दो-तीन बार और वहां आया और संबंध बनाए। 29 अप्रैल को पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए सहेली को महेन्द्र के बारे में बताया। इसके बाद पीड़िता की सहेली ने उसके पति से बात कर घटनाक्रम के बारे में बताया। 30 अप्रैल को पीड़िता को ट्रेन में बैठाकर पति के पास भेजा। इसके बाद पति ने ससुराल के अन्य लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी और महेन्द्र के खिलाफ केस दर्ज कराया। ससुराल के लाेग कर रहे थे तलाश पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच पीड़िता इंदौर के एमआईजी इलाके में रही। इस दौरान रास्ते से लापता होने के चलते ससुराल के लोग उसकी तलाश करते रहे। ससुराल के लोगों ने इस बीच मायके से भी संपर्क किया। पीड़िता के मायके पक्ष के लोगों ने स्थानीय थाने से भी संपर्क किया। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। ये खबरें भी पढ़ें भास्कर एक्सक्लूसिव ​​​​​​​: एमपी में शाह की चेतावनी का कितना असर:11 में से 8 मंत्री टेस्ट में खरे नहीं उतरे; 19 विधायकों की सीट पर ज्यादा ​​​​​​​​​​​​​​वोटिंग सेहतनामा- 60% भारतीयों में मैग्नीशियम की कमी:ये हमारी हार्टबीट चलाता है, लेकिन इस जादुई मिनरल को हम कितना कम जानते हैं​​​​​​​ सिर्फ एक मिनट में- डिस्काउंट पर मिलेगी प्रॉपर्टी और गाड़ियां:वेबसाइट से मिलेगी जानकारी, जानें कब कहां और कैसे करें खरीदी​​​​​​​

(image/jpeg)

राजस्थान में नकली ईडी-सीबीआई:जयपुर के व्यापारी और झुंझुनूं की महिला प्रोफेसर से ठगे 8 करोड़, साइबर ठगों के नए पैटर्न ने उड़ाई पुलिस की नींद 9 May 2024, 12:40 am

‘आपके नाम से चाइना जा रहे पार्सल को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया है। इसमें 300 ग्राम हेरोइन, फर्जी पासपोर्ट व 15 सिम कार्ड हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है। अगर आप इस केस की जांच में सहयोग नहीं करेंगे तो आपके सभी बैंक अकाउंट सीज कर दिए जाएंगे और आप को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।’ जयपुर में बजाज नगर के एक व्यापारी और झुंझुनूं की एक महिला प्रोफेसर के पास आए इस तरह के फोन कॉल ने उनकी नींद उड़ा दी। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को क्राइम ब्रांच और ईडी का अधिकारी बताते हुए कहा- आपको ऑनलाइन मॉनिटरिंग में रहना होगा। शातिर बदमाशों ने दोनों से 8 करोड़ रुपए की ठगी कर डाली। असल में यह साइबर ठगों का नया पैटर्न है। इसे क्राइम की दुनिया में ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम से जाना जाता है। राजस्थान में भी इस नए पैटर्न का इस्तेमाल कर शातिर बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस नए पैटर्न से पुलिस भी परेशान है। अब सवाल यह है कि ऐसे मामलों से बचा कैसे जाए‌‌? स्पेशल स्टोरी में पढ़िए- साइबर क्राइम के नए तरीके ‘डिजिटल अरेस्ट’ के बारे में। क्या है डिजिटल अरेस्ट? सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कानून में ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसा न तो कोई प्रावधान है और न ही पुलिस कभी किसी को इस तरह से ऑनलाइन बंधक बनाती है। साइबर अपराधियों की भाषा में यह महत्वपूर्ण है। राजस्थान में भी इस नए पैटर्न के केस सामने आने लगे हैं। इसमें साइबर ठग किसी व्यक्ति को वर्चुअल लॉकअप में अपनी निगरानी में रखते हैं। यानी वीडियो कॉल या कॉन्फ्रेंस कॉल पर लगातार उसकी मॉनिटरिंग करते हैं। व्यक्ति को किसी तरह का शक न हो, इसके लिए आरोपी पीड़ित की गिरफ्तारी को कानूनन सही साबित करने के लिए फर्जी डिजिटल फॉर्म भी भरवाते हैं। इसकी एक कॉपी व्यक्ति के वॉट्सऐप नबंर पर भेजी जाती है। कई बार वीडियो कॉल पर व्यक्ति को जांच एजेंसी का ऑफिस और कार्यप्रणाली दिखाई जाती है। पूरी प्रक्रिया को इस तरह फाॅलो किया जाता है कि व्यक्ति को किसी तरह का शक ही न हो। केस नबंर 1- दो दिन डिजिटल अरेस्ट रहा जयपुर का व्यापारी, गंवाए 50 लाख जयपुर के बजाज नगर में रहने वाले एक व्यापारी के पास 16 अप्रैल को एक फोन आया। सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि वो दिल्ली एयरपोर्ट से बोल रहा है। आपके द्वारा चाइना भेजे जा रहे पार्सल में 300 ग्राम हेरोइन, फर्जी पासपोर्ट व 15 सिम कार्ड मिले हैं। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि उसने कोई पार्सल नहीं भेजा। कुछ समय बाद खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहे व्यक्ति ने वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड मंगवा लिया। जांच के बाद व्यापारी के आधार कार्ड से 9 राज्यों में बैंक अकाउंट खोलना बताया गया। साथ ही, इनका उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी संगठनों द्वारा काम में लिए जाने की जानकारी व्यापारी को दी गई। ठगों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच और सीबीआई का नोटिस दिखाया। व्यापारी को दो दिन ऑनलाइन मॉनिटरिंग पर रखा और नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा मामला बताकर अलग-अलग जांच अधिकारियों से बात कराई। आरोपियों ने जांच के बाद पैसा वापस देने का झांसा देकर व्यापारी के बैंक अकाउंट में जमा 50 लाख रुपयों को एक डमी अकाउंट में ट्रांसफर कराया। पैसा ट्रांसफर होते ही आरोपियों ने ऐप के जरिए किए कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया। जब व्यापारी ने दोबारा उन नबंरों पर कॉल करने का प्रयास किया तो उसे ब्लॉक कर दिया। अब ठगी के शिकार व्यापारी ने कमिश्नरेट के साइबर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन में सहयोग नहीं करने पर मेरे सभी बैंक अकाउंट सीज करने की धमकी दी गई थी। मैंने सोचा जब मैं किसी अवैध गतिविधि में शामिल ही नहीं हूं तो जांच में सहयोग करने में मुझे क्या आपत्ति है। इस दौरान मुझे ऑनलाइन मॉनिटरिंग में रहने के लिए कहा गया था। साइबर ठग आतंकवादियों से कनेक्शन जैसे नेशनल इश्यू पर साइकोलॉजिकल गेम में फंसाते हैं। केस नबंर 2- झुंझुनूं की महिला प्रोफेसर से ठगे 7.67 करोड़, 3 महीने ऑनलाइन मॉनिटरिंग में रहीं झुंझुनूं जिले की एक महिला प्रोफेसर को साइबर ठगों ने तीन महीने तक ऑनलाइन मॉनिटरिंग में रखा। इस दौरान महिला प्रोफेसर से हर दो घंटे में रिपोर्ट मांगी गई कि वह किन लोगों से मिल रही है और कहां जा रही है। ठगों ने जगह के वेरिफिकेशन के लिए सेल्फी भी मांगी। महिला को आरोपियों ने डिजिटल वेरिफिकेशन के नाम पर धमकाया और पूरी संपत्ति अटैच करने की कहानी रच डाली। आरोपियाें ने तीन महीने में महिला से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 7.67 करोड़ रुपए ठग लिए। महिला को पहली बार 20 अक्टूबर 2023 को कॉल किया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को ट्राई (TRAI) का अधिकारी बताते हुए महिला को कहा कि उनकी आईडी से जारी दूसरे मोबाइल नबंर का उपयोग साइबर क्राइम में हाे रहा है। इसके बाद कभी सीबीआई, ईडी तो कभी मुंबई के पुलिस अधिकारी बनकर कॉल कर प्रोफेसर को डराते रहे। प्रोफेसर ने 29 अक्टूबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक 42 बार विभिन्न खातों में पैसा जमा कराया। ठगों ने उन्हें झांसा दिया कि सुप्रीम कोर्ट से मामले का निस्तारण होते ही पूरा पैसा उन्हें वापस मिल जाएगा। पुलिस जांच में सामने आया कि यह पैसा 200 बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर हुआ, जिनमें से कुछ खाते विदेश में हैं। ऐसे में अब पुलिस मुख्यालय ने केस की जांच सीबीआई काे सौंपने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। पुलिस कार्रवाई का डर बना ठगों का हथियार इन दोनाें केस में एक बात कॉमन थी। कारोबारी और महिला प्रोफेसर दोनों को ही गंभीर मामलों में फंसाने और पुलिस कार्रवाई का डर दिखाया गया था। समाज में बदनामी और पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों ही शातिर बदमाशों के बनाए जाल में फंस गए। साइबर एक्सपर्ट एवं पुलिस इंस्पेक्टर पूनम चौधरी का कहना है कि साइबर ठग पुलिस कार्रवाई के भय को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। जबकि पुलिस या किसी भी जांच एजेंसी में ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसा प्रावधान नहीं है। पुलिस किसी भी व्यक्ति से वॉट्सऐप या वीडियो कॉल पर इस तरह से पूछताछ नहीं करती है। ऐसा कॉल आने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दें और किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं करें। स्क्रीन के सामने बैठाकर किया जा रहा टॉर्चर अब शातिर बदमाश ओटीपी पूछकर, लिंक भेजकर या अन्य डिटेल लेकर ही वारदात को अंजाम नहीं दे रहे हैं। बल्कि सीबीआई, ईडी और क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर वॉट्सऐप कॉल करते हैं और लोगों को एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर मामलाें में कार्रवाई का भय दिखाकर पैसा वसूलते हैं। इसके लिए कई बार पीड़ित को ऑनलाइन मॉनिटरिंग के नाम पर स्क्रीन के सामने बैठाकर टॉर्चर भी किया जाता है। अब सवाल उठता है कि ऐसे मामलों में बचने के लिए क्या करें‌‌? हमने इस सिलसिले में रायपुर की साइबर एक्सपर्ट मोनाली कृष्णा गुहा, जयपुर के मुकेश चौधरी और हनुमानगढ़ के अभय कमांड सेंटर प्रभारी डॉ. केंद्र प्रताप व साइबर टीम प्रभारी वाहेगुरु सिंह से बातचीत की, जो साइबर क्राइम पर जागरूकता के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं। अनजान वीडियो कॉल रिसीव न करें, सावधानी बरतें सभी साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि साइबर क्राइम में वॉट्सएप का इस्तेमाल इन दिनों बढ़ गया है। सोशल मीडिया ऐप और वॉट्सऐप पर हमें सतर्क रहना चाहिए। कभी भी अनजान वीडियो कॉल रिसीव नहीं करें। अगर वीडियो कॉल आए तो अपने कैमरे को हाथ से ढक कर बात करें व अपना चेहरा न दिखाएं। फेसबुक, इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्राइवेट रखें। अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें। अधिकांश मामलों में साइबर ठग वारदात से पहले इन्हीं सोशल साइट से लोगों के संबंध में जानकारी जुटाते हैं। सोशल साइट पर किसी व्यक्ति का डाटा प्राइवेट नहीं रह गया है। ऐसे में अपने मोबाइल नंबर, परिचित और परिजनों के बारे में कोई भी जानकारी साझा करने से बचें। साइबर क्राइम की घटना होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर इसकी सूचना दें और नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी रिपोर्ट करें। समय पर सूचना देने पर बदमाशों के बैंक अकाउंट तुरंत सीज किए जा सकते हैं और आपका पैसा वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है। कई केस में पीड़ितों को पैसा वापस भी मिला है। क्या कहते हैं एक्सपर्ट साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौधरी ने बताया कि यह सोशल इंजीनियरिंग स्कैम है। इसमें पुलिस व सुरक्षा एजेंसी के नाम पर पैसा वसूला जाता है। इनसे बचने का एक ही तरीका है कि आपको पुलिस प्रणाली का ज्ञान हो, क्योंकि कोई भी जांच एजेंसी इस तरह से काम नहीं करती है। साइबर सिक्योरिटी एंड ला एक्सपर्ट मोनाली कृष्णा गुहा बताती हैं कि डिजिटल अरेस्ट के केस में आरोपी व्यक्ति के डॉक्युमेंट या मोबाइल का अपराध में उपयोग होने की जानकारी देकर उन्हें अपराधी साबित करते हैं। एयरपोर्ट, कस्टम ऑफिसर, सीबीआई के नाम से फोन किया जाता है। कई बार पॉर्नोग्राफी कंटेट या चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेट देखने को लेकर भी कॉल किया जाता है। बदनामी के डर से व्यक्ति किसी को बताने की बजाय आरोपियों के बैंक अकाउंट्स में पैसा ट्रांसफर कर देता है।

(image/jpeg)

मंडी में ​​​​​​​विक्रमादित्य ने भरा नॉमिनेशन, शक्ति प्रदर्शन:बोले- जयराम की स्क्रिप्टेड फिल्म 4 जून को बॉक्स ऑफिस पर पिटेगी, शुक्ला ने बताया एकतरफा मुकाबला 9 May 2024, 12:36 am

देश की हॉट सीट बन चुकी मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने आज अपना नॉमिनेशन फाइल किया। इस दौरान कांग्रेस ने मंडी के सेरी मंच में शक्ति प्रदर्शन किया। विक्रमादित्य सिंह के नॉमिनेशन के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद हैं। इस दौरान राजीव शुक्ला ने कहा कि, विक्रमादित्य सिंह कम से कम दो लाख वोट से जीतेंगे। उन्होंने मंडी में एक तरफा मुकाबला बताया। वहीं, सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि, वह बीते चार-पांच दिन में मंडी के कुल्लू पांगी इत्यादि गए। हर जगह जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार ने 15 महीने में जनता के काम करवाए है। महिलाओं को 1500 रुपए, कर्मचारियों को OPS, किसानों को दूध का MSP दिया गया। इन मुद्दों पर कांग्रेस वोट मांग रही है। जयराम की पिक्चर 4 जून को बॉक्स ऑफिस में पिटनी तय विक्रमादित्य ने कंगना को कहा कि, बेशक आप मुझे गाली दो। मगर मंडी के लोगों को बताए कि उनका मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए क्या विजन है। उन्होंने कहा कि कंगना पिछले 15-20 दिन से उन्हें केवल गाली ही दे रही हैं। विक्रमादित्य ने कहा कि कंगना मनोरंजन की राजनीति करती हैं। इसके डायरेक्टर जयराम ठाकुर है। यह स्क्रिप्टेड पिक्चर 4 जून को बॉक्स ऑफिस में पिटनी तय है। आनंद शर्मा ने कांगड़ा में भरा पर्चा वहीं, कांगड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा ने भी आज ही दोपहर बाद अपना नामांकन पत्र भर दिया है। राजीव शुक्ला सहित मुख्यमंत्री सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी उनके नामांकन में शामिल हुए। इस दौरान जोरावर स्टेडियम में कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन किया। 11.62 करोड़ की संपत्ति के मालिक है आनंद आनंद शर्मा के पास 11.62 करोड़ रुपए की चल एवं अचल संपत्ति है। आनंद द्वारा एफेडेविड में दी गई जानकारी के अनुसार 11.39 करोड़ की चल और 22.97 लाख की अचल संपत्ति है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई कर रखी है। आनंद के पास 11.62 करोड़ की संपत्ति कांगड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पास 11,61,86,425 रुपए की चल एवं अचल संपत्ति है। उनके पास 11.39 करोड़ की चल संपत्ति और 22.96 लाख रुपए की अचल संपत्ति है। रवि ठाकुर ने भी नामांकन उधर, लाहौल स्पीति में विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी के रवि ठाकुर ने भी आज ही नामांकन पत्र दाखिल किया। भुट्टो हुए लेट उधर, कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो नामांकन फाइल करने के लिए लेट हो गए। वह चुनावी जनसभा के कारण लेट हुए। अब वह कल नामांकन भरेंगे। भुट्टो के नामांकन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल भी मौजूद रहे। यहां पर बीजेपी ने भी नामांकन के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया। हमीरपुर से रायजादा कल भरेंगे नॉमिनेशन हमीरपुर संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी सतपाल रायजादा कल अपना नामांकन पत्र भरेंगे, जबकि शिमला संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी 13 मई को अपना नॉमिनेशन शिमला में फाइल करेंगे। सुल्तानपुरी के नॉमिनेशन से पहले शिमला के चौड़ा मैदान में शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रत्याशी भी आज से ही नामांकन पत्र भरेंगे शिमला सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप 14 मई, कांगड़ा से राजीव भारद्वाज 10 मई को तथा हमीरपुर से अनुराग ठाकुर 13 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

(image/gif)

2 किसानों की हत्या की, कपड़े उतारकर उन्हें जलाया:जेहादी नारे लगाए और न्यूड होकर महिलाओं को दौड़ाया, अलीगढ़ में ग्रामीणों ने सिरफिरे को मार डाला 9 May 2024, 12:30 am

अलीगढ़ में बुधवार सुबह ट्रिपल मर्डर हुआ। टप्पल के गांव नूरपुर में अफजाल नाम के सिरफिरे ने खेत में काम कर रहे किसान लालाराम (50) को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। फिर अपने सारे कपड़े उतार दिए और लालाराम के ऊपर कपड़े डालकर माचिस से आग लगा दी। यह देख पास के खेत से दौड़ता हुआ जफर आया। उसने रोकने की कोशिश की, तो अफजाल उस पर भी टूट पड़ा। जफर को भी पीट-पीटकर मार डाला। दो लोगों की हत्या के बाद नग्न अवस्था में अफजाल खेत में चारा लेने आई महिलाओं को मारने के लिए दौड़ा। महिलाएं चिल्लाती हुई गांव की ओर दौड़ीं। इसी बीच गांव के लोग दौड़ते हुए आए। दो लोगों की हत्या कर चुके सिरफिरे अफजाल को नग्न देख गांव वालों ने उसे भी पीट-पीटकर मार डाला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हत्या करते और महिलाओं को दौड़ाते हुए लगाए जेहादी नारे पुलिस ने गांव वालों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि हत्या करते समय वह जेहादी नारे लगा रहा था। महिलाओं ने बताया कि उन्हें दौड़ाते समय उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। जोर-जोर से जेहादी नारे लगाते और चीखते हुए दौड़ा रहा था। सिरफिरा अफजाल नोएडा का रहने वाला था अलीगढ़ के टप्पल में दो लोगों की हत्या करने वाले सिरफिरे अफजाल की हत्या हुई। अफजाल मूल रूप से नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के गांव मेहंदीपुर का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिवार के लोग भी अलीगढ़ पहुंच गए। उसके चाचा निजाम ने बताया कि अफजाल पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था। उसके दिमाग का इलाज हो रहा था। करीब नौ साल पहले उसकी शादी भी हो चुकी थी और उसके 4 बच्चे भी हैं। अचानक उसे क्या हुआ था? यह घर वाले भी नहीं जान पा रहे। अफजाल फर्नीचर मिस्त्री था, भांग खाता था चाचा निजाम ने बताया कि उनका भतीजा अफजाल पहले कबड्‌डी का काफी अच्छा खिलाड़ी रह चुका है। शादी के बाद वह फर्नीचर का काम सीख गया था और अच्छा मिस्त्री था। लेकिन, वह भांग का नशा करने लगा था। बीते कुछ समय से वह किसी बीमारी के कारण तनाव में था और धीरे-धीरे मानसिक रूप से बीमार हो गया। चाचा ने बताया-अफजाल के दिमाग में गर्मी चढ़ गई है चाचा निजाम ने बताया कि अफजाल अपने गांव में भी कई लोगों से हाथापाई कर चुका था। मंगलवार को वह उसे इलाज के लिए एक जगह ले गए थे, जहां बताया गया कि अफजाल के दिमाग में गर्मी चढ़ गई है, जिसके कारण उसके बाल बनवा दिए गए थे। बुधवार को भी परिवार के लोग उसे दूसरी जगह ले जाने वाले थे, इससे पहले ही वह घर से निकल गया। रात में नमाज पढ़कर घर से गायब हुआ था परिवार के लोगों ने बताया कि जब अफजाल के बाल बनवाए गए, उसके बाद से ही वह परिवार के लोगों को भी घूर रहा था। वह रात में नमाज पढ़ने गया था और इसके बाद सिर झुकाकर बैठ गया था। फिर रात में 12 बजे घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा। बुधवार को सुबह उसकी मौत की खबर आ गई। पागलपन या फिर कोई साजिश पुलिस अफजाल को मानसिक विक्षिप्त मान रही है। ग्रामीणों के अनुसार हत्या के बाद उसने धार्मिक नारे लगाए। अब ग्रामीण इसे साजिश के तौर पर भी देख रहे हैं। घटना के बाद ग्रामीण कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपी का गांव नूरपुर से 12 किलोमीटर दूर है। रास्ते में 5-6 गांव और पड़ते हैं। आरोपी वहां क्यों नहीं रुका। अगर आरोपी बीमार था तो उसके परिजनों ने उसकी देखरेख क्यों नहीं की। ग्रामीणों ने बताया कि नूरपुर गांव में लगभग 3 साल पहले हिंदु और मुसलमानों के बीच विवाद हुआ था और यह मामला काफी बढ़ गया था। गांव के लोग इसे एक साजिश के रूप में भी देख रहे हैं। पुलिस तलाश रही अपराधिक इतिहास अफजाल ने दो किसानों की हत्याएं की और फिर भीड़ के हाथों खुद भी मारा गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। लेकिन, पुलिस अब सारे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस मृतक की बैक हिस्ट्री पता करने में जुटी है। नोएडा के जेवर थाने के साथ ही आसपास के विभिन्न थानों में अफजाल का आपराधिक इतिहास जुटाया जा रहा है। पता किया जा रहा कि जब वह ठीक था तो नौकरी या काम करने के दौरान कहां आता-जाता था? किससे मिलता था? इसके अलावा उसके परिचितों से भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस की कई टीमें कर रहीं जांच SSP संजीव सुमन ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम करा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और टीमें हर एक पहलू को देखकर आगे बढ़ रही हैं। जल्द ही सारी चीजें साफ हो जाएंगी और घटना का खुलासा किया जाएगा।

(image/gif)

इंदौर की जनता कचोरी के मुरीद अमेरिका में भी:50 साल पुरानी दुकान पर 17 साल पहले हुई आलू की कचोरी बनाने की शुरुआत 9 May 2024, 12:27 am

आलू की गरमा-गरम कचोरी, उसके ऊपर किसा हुआ प्याज, हरी चटनी और उसके साथ तली हुई हरी मिर्ची…, इस आलू की कचोरी का स्वाद इंदौरियों के साथ ही दिल्ली-यूपी और अमेरिका तक के लोगों को खूब भाता है। हम बात कर रहे हैं इंदौर के SGSITS (एसजीएसआईटीएस) कॉलेज के बाहर मिलने वाली आलू की कचोरी की। इस बार जायका सीरीज में पढ़िए इंदौर की जनता कचोरी की कहानी... इंदौर के SGSITS में पढ़ चुका और इस समय पढ़ रहा ऐसा शायद ही कोई इंजीनियर होगा जिसने यहां की आलू की कचोरी नहीं खाई हो। इस कॉलेज से पढ़ाई कर चुके कई सरकारी अफसरों से लेकर कई राजनेता भी यहां की कचोरी के मुरीद हैं। वैसे तो इस दुकान का नाम जनता कचोरी है, लेकिन इंदौर में ये एसजीएसआईटीएस वाली कचोरी के नाम से फेमस है। इनकी कचोरी दिल्ली-यूपी से लेकर अमेरिका तक जा चुकी है। आलू की कचोरी बनाने की शुरुआत की भी अपनी ही एक कहानी है। 50 साल पुरानी दुकान पर 17 साल पहले ऐसे हुई कचोरी बनाने की शुरुआत SGSITS कॉलेज कैंपस के पास करीब 50 साल पहले से मो. सलीम खान ने चाय-नाश्ते की दुकान शुरू की। यहां चाय, पोहे, मूंग की दाल की कचोरी, आलू बड़े बेचे जाते थे। उनके दो बेटे मो. मंजूर खान और महमूद खान भी कुछ साल बाद पिता के व्यापार से जुड़ गए। इस बीच उनकी पहचान राजस्थान के एक कारीगर (उस्ताद) से हुई। जो एक बैंक के पास एक दुकान पर काम करता था। दुकान बंद होने के बाद कारीगर काम के सिलसिले में इनके पास आया। उसने ही 17 साल पहले यहां आलू की कचोरी बनाने की शुरुआत की। धीरे-धीरे लोगों को आलू की कचोरी का स्वाद पसंद आने लगा और ये कचोरी पूरे इंदौर में फेमस हो गई। उस्ताद ने दोनों भाइयों को आलू की कचोरी बनाना सिखाया। सात साल पहले उस्ताद वापस राजस्थान लौट गया, लेकिन आलू की कचोरी बनने का सिलसिला जारी है। इतना ही नहीं, कचोरी का स्वाद भी नहीं बदला है। शुरुआत में यहां 5 रुपए की दो कचोरी मिलती थी। अब इसकी कीमत 12 रुपए है ये भी पढ़ें... एक घंटे में बनती हैं 15 हजार चॉकलेट कैंडी, माइनस 40 डिग्री तापमान पर 5 घंटे रखते हैं आइस्क्रीम का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। मार्केट में कई फ्लेवर में आइस्क्रीम मिलती है, पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कैंडी और वो भी चॉकलेट वाली है। यह बच्चों से लेकर बड़ों तक की फेवरेट है। क्या आप जानते हैं कि ये आइसक्रीम कैसे बनाई जाती है। इस सवाल का जवाब जानने के लिए भास्कर की जायका सीरीज में आपको लेकर जा रहे हैं टॉप एन टाउन के भोपाल स्थित आइसक्रीम प्लांट पर... ये खबरें भी पढ़ें भास्कर एक्सक्लूसिव : एमपी में शाह की चेतावनी का कितना असर:11 में से 8 मंत्री टेस्ट में खरे नहीं उतरे; 19 विधायकों की सीट पर ज्यादा वोटिंग सेहतनामा- 60% भारतीयों में मैग्नीशियम की कमी:ये हमारी हार्टबीट चलाता है, लेकिन इस जादुई मिनरल को हम कितना कम जानते हैं सिर्फ एक मिनट में- डिस्काउंट पर मिलेगी प्रॉपर्टी और गाड़ियां:वेबसाइट से मिलेगी जानकारी, जानें कब कहां और कैसे करें खरीदी

(image/gif)

महासमुंद की महक अग्रवाल CG 12वीं बोर्ड टॉपर:81% रहा कुल रिजल्ट, सिर्फ 34% फर्स्ट डिवीजन; टॉप-10 में 20 छात्र, इनमें 4 बलौदाबाजार से 9 May 2024, 12:25 am

छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40% के साथ 12वीं में टॉप किया है। इस बार के रिजल्ट में 80.74 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें महज 34 फीसदी छात्र ही फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं। results.cg.nic.in लिंक पर रिजल्ट देख सकते हैं। 12वीं में 2 लाख 61 हजार 77 छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें 2 लाख 58 हजार 704 छात्रों ने परीक्षा दी है। इनमें 83.72 फीसदी छात्राएं और 76.91 छात्र पास हुए हैं। बलौदाबाजार जिले के 4 छात्र टॉप 10 में शामिल हैं। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। पिछले साल 12वीं में 79.96 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इसमें 81.15% बालिकाएं और 77.03% बालक थे। 12वीं में 2022-23 में विधि ने टॉप किया था। टॉपर महक अग्रवाल 10वीं में भी टॉपर रही हैं छत्तीसगढ़ हायर सेकंडरी स्कूल बोर्ड परीक्षा में महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे छत्तीसगढ़ में टाॅप किया है। महक सरायपाली के वुडलैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा है। महक अग्रवाल ने पहले 10वीं की टाॅपर रह चुकी हैं। महक ने स्कूल के टीचर्स को इसका श्रेय दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने कहा कि, महक अग्रवाल को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। तस्वीरों में देखिए 10वीं बोर्ड के नतीजे- इससे जुड़ी और खबर जशपुर की सिमरन शब्बा CG 10वीं बोर्ड टॉपर:75.61% छात्र पास, इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी; 3 साल में सबसे बेहतर रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इस बार रिजल्ट कुल 75.61 फीसदी रहा। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। जशपुर की सिमरन शब्बा को पहला, गरियाबंद की होनिशा को दूसरा और जशपुर के श्रेयांश कुमार यादव को तीसरा स्थान मिला है। पढ़ें पूरी खबर..

(image/gif)

सरकारी अस्पतालों में गर्भवती की जांच, टीकाकरण व प्रसव मुफ्त 9 May 2024, 12:00 am

लुधियाना। सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह औलख के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में आम लोगों को जागरूक करने के लिए आईईसी गतिविधियां चलाई जा रही हैं। सिविल अस्पताल लुधियाना ने साझा करते हुए कहा कि नवजात शिशुओं का टीकाकरण करना जरूरी है, ताकि बच्चों को भविष्य में जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके और गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण किया जाए ताकि विभाग द्वारा समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें। सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, परीक्षण और प्रसव बिल्कुल मुफ्त किया जाता है। इसके अलावा एक साल तक के लड़कों और पांच साल तक की लड़कियों का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है। साथ ही कैंसर, शुगर, बीपी और हृदय रोग जैसी बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया। इन बीमारियों का मुख्य कारण दैनिक जीवन में कम हो रही व्यायाम और खाने-पीने की गलत आदतें बन रही हैं।

(image/jpeg)

स्कूल में स्काउट एवं गाइड शिविर लगाया 9 May 2024, 12:00 am

जालंधर| पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, पीएपी कैंपस में तीन दिवसीय तृतीय सोपान शिविर लगाया गया। इसमें लगभग 52 स्काउट्स एवं 98 गाइड्स ने भाग लिया। कैंप का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ. रश्मि विज ने किया। गतिविधियां स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर हेमन्त कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित की गईं। ़ कैंप के दौरान की गईं गतिविधियों में कम्पास रीडिंग, हैंडलिंग नॉट्स, गैजेट्स बनाना, मैप रीडिंग, प्राथमिक चिकित्सा देना और ध्वज प्रक्रिया शामिल हैं। इस दौरान स्काउट मास्टर बलजीत सिंह, गाइड कैप्टन मोनिका राणा, मुकेश और रमनप्रीत मौजूद रहे।

(image/jpeg)

सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे, पिस्टल के बल पर लूट थे 50 हजार रुपए, कार्रवाई जारी 8 May 2024, 11:59 pm

भास्कर न्यूज | नूरमहल बिलगा में स्थित बाइक सवार लुटेरों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मियों से 50 हजार लूटने के मामले में सीसीटीवी वीडियो सामने आई है। जिसमें बाइक सवार लुटेरे कैद हुए हैं। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पेट्रोल पंप के कर्मी आराम से बैठे हुए थे। इतने में बाइक सवार दो युवक आए। पीछे बैठे युवक ने हाथ में पिस्टल पकड़ा हुआ था। उक्त युवकों ने आते ही कर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया, डर के कारण कर्मियों ने हाथ में पकड़े हुए पैसे लुटेरों को दे दिए। इसके बाद लुटेरे कर्मी को लेकर पेट्रोल पंप में बने दफ्तर में चले गए। वहां पर पड़े कैश को लूट कर लुटेरे फरार हो गए। थाना बिलगा की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आसपास के कैमरे की जांच कर लुटेरों का रूट बना रही है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद किस रूट से किधर को फरार हुए हैं। थाना बिलगा के प्रभारी राजेश ठाकुर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में विशेष टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है। जल्दी आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पेट्रोल पंप के मालिक जुगराज सिंह संधू ने बताया कि मंगलवार की रात को उन्हें 9:00 के करीब सूचना मिली कि लुटेरे उनकी कर्मियों से लूट कर फरार हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने थाना बिलगा की पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जब बाइक सवार आरोपी पेट्रोल पंप पर आए तो एक राउंड फायर किया था। लुटेरों ने वापस जाते हुए भी एक राउंड फायर किया।

(image/jpeg)

पत्नी की हार का बदला लेना अखिलेश के लिए चुनौती:भाजपा कैंडिडेट का वायरल वीडियो बना मुसीबत, मोदी-योगी का चेहरा ही सहारा 8 May 2024, 11:59 pm

6 मई 2024 को अखिलेश यादव ने कन्नौज के शिव मंदिर में पूजा और आरती की। उनके जाने के कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंदिर को धोया। इस पर अखिलेश ने पलटवार किया, ‘जिन लोगों ने मेरे मंदिर जाने पर उसे धोया... इस बार जनता वोट से इन्हें ऐसा धोएगी कि बीजेपी का सफाया हो जाएगा।’ इस घटना की चर्चा इत्र नगरी कन्नौज में हर जगह हो रही है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट कभी सपा का गढ़ रही है। पहले परिवार के तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया। फिर खुद अखिलेश को उतरना पड़ा। पिछली बार पत्नी डिंपल यादव यहां से 12 हजार 353 वोट से चुनाव हार गई थीं। अखिलेश के सामने पत्नी की हार का बदला लेना बड़ी चुनौती है। दूसरी तरफ यहां भाजपा सांसद सुब्रत पाठक फिर से मैदान में हैं। कन्नौज के लोगों से बात करने से एक बात सामने आई कि यहां एंटी इंनकंबेंसी है। उनके एक वायरल वीडियो से लोधी राजपूत और पाल समाज के लोग नाराज हैं। सुब्रत के लिए इसे शांत करना भी चुनौती है। वह मोदी और योगी के चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं। अपनी उपलब्धि बताने की जगह मोदी-योगी की उपलब्धियों को गिना रहे हैं। कन्नौज में अग्निवीर योजना, पेपर और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। क्योंकि यहीं के युवक ने पेपर लीक होने से सुसाइड किया था। INDI अलायंस इसी मुद्दे पर भाजपा को घेरने का काम कर रही है। इत्र पार्क और विकास भी बड़ा मुद्दा है। वोटर्स का मानना है कि भाजपा ने यहां पर कोई विकास कार्य नहीं कराया। सपा सरकार में ही विकास हुए। उसके बाद विकास के पंख को काट दिया गया। लोकल वोटर्स का मानना है कि यहां सुब्रत पाठक चेहरा नहीं है, बल्कि BJP से मोदी-योगी चेहरा है। अखिलेश के आने से यह हॉट सीट बन गई है। जिसके बाद भाजपा कैंपेन के लिए PM नरेंद्र मोदी, CM योगी आदित्यनाथ समेत BJP के तमाम स्टार प्रचारक उतर चुके हैं। अखिलेश यहां एक बार रोड शो और दो सभाएं कर चुके हैं। कन्नौज सीट पर 13 मई को वोटिंग होनी है। इससे पहले 'दैनिक भास्कर' ने यहां का चुनावी मिजाज जाना। आम पब्लिक, सियासी दलों, पॉलिटिकल एक्सपर्ट से बात करके यहां मुख्य तौर पर 3 बातें समझ आईं... 1- मार्च-2024 में BJP प्रत्याशी सुब्रत पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वो लोधी-राजपूत लोगों को धमकाते दिख रहे हैं। पिछले इलेक्शन में फ्री की बजाय रुपयों से वोट खरीदने की बात कथित तौर पर करते दिख रहे हैं। इसी तरह पाल समाज को लेकर भी सुब्रत द्वारा टिप्पणी की गई थी। इससे दोनों समाज नाराज हैं। सुब्रत डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। 2- अखिलेश यादव जबसे कन्नौज सीट पर प्रत्याशी बने हैं, तबसे माहौल एकदम बदल गया है। कार्यकर्ताओं और युवा वोटरों में उत्साह है। जो तबका सुब्रत पाठक से नाराज था, उसको विकल्प के रूप में अखिलेश बड़ा चेहरा दिखाई दे रहा है। 3- कन्नौज में 70 फीसदी कारोबार इत्र का है। अखिलेश यादव ने 2016 में 100 एकड़ जमीन पर 257 करोड़ रुपए के इत्र पार्क प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी, लेकिन योगी सरकार में इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं हुआ। बल्कि जमीन को 50 एकड़ में समेट दिया, अभी भी 31 एकड़ जमीन का अधिग्रहण ही हो सका। सपा अपने कार्यकाल में शुरू हुए प्रोजेक्ट को योगी सरकार में रोके जाने को बड़ा मुद्दा बना रही है। इस मुद्दे को समझते हुए पीएम मोदी ने इटावा की सभा में कहा- जब भी विदेशी मेहमानों से मिलता हूं तो उन्हें कन्नौज का इत्र जरूर देता हूं, G-20 की बैठक में भी दुनिया के बड़े-बड़े मेहमानों को कन्नौज का इत्र उपहार में दिया था...भाई देश का गौरव ऐसे बढ़ता है। बसपा मुस्लिम उम्मीदवार देकर त्रिकोणीय लड़ाई नहीं बना पाई इस सीट पर BJP-SP के बीच सीधी फाइट है। BSP ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर मुसलमानों को नया विकल्प दिया है, हालांकि ढाई लाख मुस्लिम वोटर्स के बिखराव की उम्मीद कम है।एक्सपर्ट का मानना है कि बसपा के कैंडिडेट के उतरने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। मुस्लिम नहीं छिटक रहा है। वहीं दलित वोटर्स निर्णायक रहेगा। दलित वोटर्स के लिए संविधान कुरान, बाइबिल, गीता और रामायण से बढ़कर है। इसलिए दलित संविधान को बचाने के लिए इंडी गठबंधन के साथ खड़े हो सकते हैं। सबसे पहले बात कन्नौज के लोगों और चुनावी माहौल की...दैनिक भास्कर की टीम कन्नौज में कानपुर रोड स्थित राधे ढाबे पर पहुंची। यहां मिले सोबरन सिंह यादव कहते हैं, 'जनता तो अखिलेश यादव चिल्ला रही है। उन्हीं की तरफ ज्यादा लगाव और झुकाव है। जनता वर्तमान से परेशान है। आवारा मवेशी से किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। यहां बेरोजगार बहुत हो गए हैं। उस वजह से यहां क्राइम बढ़ गया है। आए दिन लूटपाट, मारपीट, झगड़े होते रहते हैं। यहां माहौल अखिलेश यादव का है।' हमने पूछा कि क्या सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच पा रहा है? इस पर सोबरन सिंह कहते हैं, जो सत्ता के लोग हैं, उन्हें ही फायदा हो रहा है। हमें सिर्फ राशन मिल रहा। आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया। हम दो-चार बार गए तो बताया कि कभी सर्वर डाउन है, कभी नेटवर्क नहीं है। कई बार दफ्तर जाने से वक्त की बर्बादी भी हुई।' गांव सैंया ठठिया के किसान मुस्तकीम ट्रैक्टर लेकर घर जा रहे थे। वो कहते हैं, 'कन्नौज में कोई विकास नहीं हुआ। यहां बेरोजगारी, आवारा पशु जैसी समस्याएं सबसे ज्यादा हैं। हमारे कन्नौज में एक भी विकास नहीं हुआ। गौशाला बनवा दी हैं, लेकिन कोई देखने नहीं जाता। अस्पताल में जाओ तो पर्चे के लिए लंबी लाइन लगाओ। फिर पता चलता है कि डॉक्टर ही नहीं आए हैं। ये तो लोकतंत्र की हत्या करने जा रहे हैं और कर भी रहे हैं। सत्ता के लालच में ही पब्लिक को गुमराह कर रहे हैं। हमने सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा तो मुस्तकीम बोले- 'हमें किसान सम्मान निधि आज तक न मिली। राशन कांग्रेस टाइम से मिल रहा है। ये इंदिरा गांधी की देन थी। ये कौन सा राशन अपनी जेब से दे रहे हैं। यहां माहौल अखिलेश यादव का है, इसमें कोई दो राय नहीं है। उनकी जीत लाखों से होगी।' कन्नौज बस स्टैंड के पास स्वीट्स शॉप चलाने वाले विपिन कुमार शर्मा कहते हैं, 'इस समय बीजेपी का पलड़ा भारी है। गुंडागर्दी कम हो गई है। रोजगार भी मिल रहा है। शांति व्यवस्था कायम है। अधिकारी के पास अब पब्लिक का काम होता है। पहले ऐसा नहीं था। अब चीजें काफी हद तक सुधर गई हैं। मेरे पास जमीन नहीं है, फिर भी थोड़ा-बहुत कारोबार दिखाकर हमें लोन मिल गया।' अखिलेश यादव के उतरने से क्या माहौल बदला है? इस पर विपिन कहते हैं- 'कुछ नहीं बस राजनीतिक माहौल थोड़ा अच्छा हो गया है। कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है। चुनाव थोड़ा दिलचस्प हो गया है। कन्नौज सीट चर्चा वाली हो गई है। लेकिन अखिलेश यादव हारकर ही जाएंगे। वो वापस सैफई चले जाएंगे। तो हम क्या एप्लिकेशन लेकर सैफई जाएंगे? हमें तो ऐसा सांसद चाहिए जो कन्नौज के हों और उनसे बात कह सकें।' जानिए एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं पॉलिटिकल एक्सपर्ट कन्नौज सीट का समीकरण देखते हुए यहां सपा का पलड़ा भारी बता रहे हैं। सीनियर जर्नलिस्ट बृजेश चतुर्वेदी कहते हैं, पसीना तो सभी बहा रहे हैं। दावा तो बसपा भी ठीक-ठाक कर रही है। बसपा के वर्तमान प्रत्याशी 2014 में एक बार आम आदमी पार्टी से प्रयास कर चुके हैं। इस बार वो अपने काडर वोट के भरोसे आए थे। मेरा ये मानना है कि सत्तारूढ़ पार्टी से 2 बड़ी गलतियां हुई हैं। उनके तीन-चार सांसदों ने बयान दे दिया कि 400 सीटें इसलिए चाहिए कि संविधान बदलना है। बसपा के काडर वोट के दिमाग में ये बात अंदर तक घर कर गई है। उन्हें लगता है कि अगर ये सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे। मेरा ये मानना है कि दलित वर्ग के लिए हिन्दुस्तान का संविधान गीता, बाइबल, कुरान से बढ़कर होता है। ये काडर वोट ऐसे में सीधे-सीधे जिताऊ प्रत्याशी की तरफ जा रहा है। कन्नौज सीट के लिए पहला और आखिरी जिताऊ व्यक्ति कोई है तो वो अखिलेश यादव है। बृजेश चतुर्वेदी आगे कहते हैं, कन्नौज में अखिलेश इजी एविलेबल हैं। वैसे तो बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक लोकल हैं, लेकिन उनके पास जाकर काम नहीं हो पाता। अखिलेश के साथ ये प्लस पॉइंट है कि कोई भी समस्या उनके प्रतिनिधि को बताइए। प्रतिनिधि सीधे अखिलेश यादव को बताएंगे और सांसद का प्रोफाइल मजबूत होने से वो काम आसानी से हो भी जाएगा। वे कहते हैं, आज से 4 वर्ष पहले कन्नौज जिला पीएम आवास योजना के लिए फुल्ली सेचुरेटेड था। इसलिए यहां योजना अब नहीं है। अब राशन पर आते हैं। राशन में खूब धांधली होती है। मैं ऐसा मानता हूं कि राशन कोटेदारों का समूह सत्ता का संगठन हो गया है। ऐसे में राशन डीलर उन्हीं को राशन बांटते हैं, जो सत्ता के वोटर हैं। अन्यथा कोटा भी नहीं मिलेगा और राशन भी। दबाव जब तक डाला जाता है, जब तक वह मैनेज न हो। कन्नौज सीट पर इश्यूज ओर किन मुद्दों पर चुनाव होता है, के सवाल पर बृजेश चतुर्वेदी कहते हैं, किसी भी सीट का इतिहास उठा लीजिए। चुनाव की शुरुआत मुद्दों से होती है, लेकिन खत्म जातीय समीकरण पर होती है। यहां मुद्दा विकास बनाम-मोदी जी है। अखिलेश के शासन काल में इन्फ्रास्ट्रक्चर यानी विकास कार्य कन्नौज में बहुत हुए। वे कहते हैं कि कन्नौज के पास आज वह सब कुछ है। किसी की आंख में आंख डालकर बात कर सकता है। हमारे पास मेडिकल और मेडिकल कॉलेज, कैंसर इंस्टीट्यूट, पैरामेडिकल कॉलेज, मिल्क प्लांट, विदेश से खेती की तकनीक बताने वाले जर्मनी की टेक्नोलॉजी है। अच्छे रोड है, कनेक्टिविटी है। यह सब अखिलेश द्वारा कराया गया। लेकिन बात ह्यूमन डेवलपमेंट की करें तो जब इसका नंबर आता है तब तक सरकारें बदल गईं। वे कहते हैं, अग्निवीर कहीं हो न हो लेकिन कन्नौज में बड़ा मुद्दा है। हर नौजवान के लिए मुद्दा है। रोजगार हर नौजवान का मुद्दा है। पुलिस भर्ती ऐसा मुद्दा है, जिसने राम मंदिर के मुद्दे को ध्वस्त कर दिया। ये मुद्दे इसलिए भी कन्नौज के लिए बड़ा है, क्योंकि पुलिस भर्ती रद्द होने के बाद जिस नौजवान ने आत्महत्या की थी वह कन्नौज का ही था। पकौड़ा तलना रोजगार मान रही है सरकार, लेकिन जगह नहीं देगी। नपा ने दुकान बनाई दो लाख रुपए कीमत रखी गई। लेकिन बेरोजगार पकौड़ा तलने के लिए दो लाख रुपए कहां से लाए? सपा और बीजेपी का दावा क्या है सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरिफ कहते हैं, कन्नौज की जनता की डिमांड पर अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं। राजनीतिक कैरियर की शुरुआत अखिलेश यादव की यहीं से हुई थी। पहली बार यहीं से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। यहां व्यक्तिगत रूप से वे जुड़े हुए हैं। अखिलेश यादव यहां के कार्यकर्ताओं को पर्सनली जानते हैं।अखिलेश पर बाहरी प्रत्याशी होने की चर्चा पर वे कहते हैं, सैफई के बाद वह कन्नौज को अपना घर मानते हैं। यह कहना गलत होगा कि वह बाहरी प्रत्याशी है। 2019 में डिंपल यादव की हार का कारण क्या रहा? इस सवाल पर आरिफ कहते हैं, जनता सर्वोपरि होती है। पिछले इलेक्शन में हम लोगों से चूक हुई। हम जनता के विचारों और उनके दिल में क्या रहा होगा, इसको समझने में नाकाम रहे। लेकिन इस बार लग रहा है कि कन्नौज की जनता अखिलेश यादव के साथ है। कन्नौज लोकसभा सपामयी हो गई है। भाजपा के मीडिया प्रभारी शरद मिश्रा का कहना है, कन्नौज में भाजपा के पक्ष में माहौल है। भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक दो लाख वोटों से चुनाव जीत रहे हैं। कन्नौज में अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर वे कहते हैं, पहले कन्नौज समाजवादी का गढ़ रहा है। जिसे हमने और कन्नौज की जनता ने उखाड़कर फेंक दिया। क्योंकि वोट अखिलेश यादव ने कन्नौज की जनता से लिया। लेकिन विकास कार्य उन्होंने सैफई में कराए। इस कारण जनता ने अखिलेश और उनकी पत्नी डिंपल यादव को यहां से विदा कर दिया था। अखिलेश यादव कन्नौज की जनता के लिए पैराशूट नेता है। जब उन्हें चुनाव लड़ना होता है तो कन्नौज दिखाई देता है। चुनाव लड़कर चले जाते हैं और विकास सैफई में करते हैं। उनकी मंशा को यहां की जनता जान गई है। इसलिए यहां की जनता अखिलेश को दो लाख वोटों से हराकर पुन: सैफई भेजेगी। कन्नौज के मुद्दों पर वे कहते हैं, मोदी-योगी ने बहुत काम कराए है। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसने भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ न लिया हो। हमने गरीबों को छत दी। छत से टपकता पानी बंद कराया। शौचालय देकर माता-बहनों को सम्मान देने का काम किया, आयुष्मान योजना देकर गरीबों को जीने का अधिकार दिया। आखिरी पायदान पर योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए मोदी-योगी प्रतिबद्ध है। उन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के पास जा रहे हैं। आतंकवाद, लूट और गुंडागर्दी को बढ़ावा देने वाले यदि सत्ता में आ गए तो जनता का नुकसान है। यह जनता जानती है। भाजपा प्रत्याशी के जातीय विरोध के सवाल पर वे कहते हैं, यह चुनावी फंडा है। यह विपक्ष की रणनीति है, जो हमारे सांसद को बदनाम कर रहे हैं। पहले भी यहां की जनता ने सुब्रत पाठक को सांसद बनाया था। यहां सुब्रत पाठक चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, यहां की जनता चुनाव लड़ रही हैं। ये भी पढ़ें: सियासत के पहलवान मुलायम, न कुश्ती हारे, न चुनाव साल 1962…मैनपुरी के जसवंतनगर में दंगल हो रहा था। धुरंधर पहलवानों के बीच इसमें मुलायम सिंह यादव भी थे। तब उनकी उम्र महज 23 साल थी। मुलायम अपने दांव-पेंच से पहलवानों को चित कर रहे थे। मंच पर वहां के विधायक और सोशलिस्ट पार्टी के कद्दावर नेता नत्थू सिंह भी मौजूद थे...(पढ़ें पूरी खबर)

(image/gif)

मायावती ने आकाश को क्यों हटाया, सिर्फ बयानबाजी है वजह?:राम मंदिर पर बयान के बाद बसपा सुप्रीमो ने निगरानी बढ़ा दी 8 May 2024, 11:59 pm

22 जनवरी, 2024 की तारीख भारत के इतिहास में दर्ज हो गई। बेहतर होता कि आदिवासी समाज से आने वाली देश की राष्ट्रपति आदरणीय द्रौपदी मुर्मू जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहतीं। सिर्फ प्रोटोकॉल में प्रधानमंत्री को सर्वोच्च रखने के लिए बीजेपी की सरकार ने बड़ी गलती कर दी। आकाश आनंद ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन X पर यह लिखा। इस पोस्ट से मायावती के कान खड़े हो गए। 41 दिन पहले 10 दिसंबर, 2023 को ही मायावती ने आकाश को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था। लेकिन इस पोस्ट के बाद पहली बार वह चौंकीं। उन्हें लगा कि उत्तराधिकारी घोषित करने में जल्दबाजी कर दी। मायावती ने करीबी नेताओं को आकाश पर निगरानी बढ़ाने का इशारा कर दिया। यहां से आकाश पर नजर रखी जाने लगी। फिर आकाश ने ऐसी पोस्ट नहीं की। सब ठीक-ठाक चलने लगा। 30 मार्च को बिजनौर में आकाश की पहली जनसभा से लोकसभा चुनाव में एंट्री हुई। वह प्रचार करने लगे। 28 अप्रैल को सीतापुर की रैली में पार्टी लाइन से अलग बयान दिया। कहा- भाजपा की सरकार बुलडोजर सरकार नहीं, बल्कि आतंकवादी सरकार है। आकाश पर मुकदमा हुआ। मायावती का सब्र टूट गया। उसी वक्त से आकाश की सभी रैलियां रद्द कर दीं। पहले चरण में आकाश की 21 सभाएं प्लान की गईं, लेकिन 16 सभा कर सके। वह चुनावी सीन से एकदम गायब हो गए। पहले ही पद से हटा दिए जाते मायावती ने आकाश की सभाओं को जिस दिन रद्द किया, कार्रवाई उसी दिन कर देतीं। लेकिन तीसरे चरण की वोटिंग पर असर न पड़े, इसलिए इंतजार किया। जैसे ही 7 मई को वोटिंग हुई। रात साढ़े नौ बजे पोस्ट करके कहा-आकाश मेच्योर नहीं है। उनसे जिम्मेदारियां छीन लीं। कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया। मायावती को बड़बोलापन पसंद नहीं, पहले भी जिम्मेदारियां छीनीं यह पहला मौका नहीं है, जब आकाश मायावती की नाराजगी का शिकार हुए। इससे पहले आकाश के पिता पर भी वह एक्शन ले चुकी हैं। बड़बोले बयानों के चलते मायावती अपने प्रवक्ताओं पर भी बोलने पर रोक लगा चुकी हैं। आकाश आनंद को हटाकर भी मायावती ने संदेश देने का काम किया। उनके लिए परिवार नहीं पार्टी और मूवमेंट जरूरी है। मायावती के आकाश पर एक्शन लेने के पीछे के कारण मायावती के डायरेक्शन को नजरअंदाज करने लगे थे आकाश आकाश लगातार पार्टी लाइन क्रॉस कर रहे थे। वह खुद को मायावती से बड़ा दिखाने की कोशिश करने लगे थे। पार्टी से जुड़े एक नेता बताते हैं- बसपा में सब कुछ मायावती डिसाइड करती हैं। उनको पसंद नहीं कि उनकी बात को कोई काटे या क्रॉस करे। अगर कोई ऐसा करता है, तो फिर वह फायदा-नुकसान नहीं देखती, सीधे कार्रवाई करती हैं। आकाश लगातार ऐसा कर रहे थे। वह उनसे राय न लेकर खुद अपनी लाइन खड़ी करने लगे थे। सीनियर जर्नलिस्ट रतनमणि लाल कहते हैं- आकाश खुद को साबित करने के लिए यूपी में ज्यादा एक्टिव हो गए। इस चक्कर में वह लाइन क्रॉस कर गए, जो मायावती नहीं चाहती थीं। आकाश के किसी भी बयान को यूपी में मायावती से जोड़कर देखा जाता है। मायावती जानती हैं कि अगर सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले में चुनाव लड़ेंगे तो लोगों को बसपा को वोट देने में कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन आकाश रैलियों में सिर्फ दलित पर फोकस कर विवादित बयान दे रहे थे। इससे बसपा के फ्यूचर पर असर पड़ रहा था। इसीलिए आकाश को चुनाव से दूर कर दिया। आकाश के एग्रेशन से दलित एकजुट हो रहे थे, डील के तहत हटाया सीनियर जर्नलिस्ट समीरात्मज मिश्रा कहते हैं- आकाश को चुनाव से हटाना और दूर रखना मायावती और भाजपा की डील की ओर इशारा करता है। आकाश के एग्रेशन की वजह से बसपा का वोट बैंक ‘बहुजन समाज’ एकजुट हो रहा था। इससे डर था कि वोट एक साथ बसपा को न चला जाएं। यही बात सीनियर जर्नलिस्ट सिद्धार्थ कलहंस भी कहते हैं। वह कहते हैं- भाजपा ने बसपा के साथ इंटरनल डील के तहत आकाश को चुप कराया। बस्ती, जौनपुर और मैनपुरी से प्रत्याशी बदलना भी इसी डील का हिस्सा नजर आ रहा है। बस्ती में दयाशंकर मिश्रा का टिकट काट कर लवकुश पटेल को दिया। भाजपा ने यहां से हरीश द्विवेदी और इंडी गठबंधन से राम प्रसाद चौधरी को टिकट दिया है। जौनपुर से बसपा ने धनंजय की पत्नी का टिकट काटकर श्याम सिंह यादव को दिया। यहां भाजपा से कृपाशंकर सिंह मैदान में हैं। कन्नौज में भी डिंपल के सामने प्रत्याशी बदलकर यादव को उतारा था। यह डील भाजपा के साथ यहीं खत्म नहीं हुई। बसपा ने 6वें और 7वें चरण में कैंडिडेट्स को सिंबल देने पर रोक लगा दी है। मायावती के नेतृत्व पर सवाल खड़े होने लगे थे सीनियर जर्नलिस्ट बृजेश सिंह कहते हैं- बसपा में कोई भी मायावती की अनुमति के बिना कोई बयान नहीं देता। मायावती भी लिख कर ही बयान देती हैं। आकाश युवा हैं, उनमें एग्रेशन है। उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए जो मायावती को सही नहीं लगे। अखबार हो या चैनल बसपा की ओर से सिर्फ आकाश दिखाई दे रहे थे। यह मायावती के नेतृत्व पर सवाल खड़े करने जैसा नजर आ रहा था। इसलिए, उन्होंने आकाश को हटाने का फैसला किया। जर्नलिस्ट प्रभा शंकर कहते हैं- बसपा ने आकाश को सोशल मीडिया के साथ यूथ पॉलिटिक्स पर फोकस करने के लिए आगे बढ़ाया था। इसके जरिए नई जेनरेशन को बसपा से जोड़ना था। आकाश इसकी बजाय लगातार भाजपा और सरकार पर टारगेट कर रहे थे। अब बसपा में आगे क्या होगा? आकाश को हटाने के बाद सबसे बड़ा सवाल है, मायावती का उत्तराधिकारी कौन होगा? पार्टी का क्या होगा? इसका जवाब जानने के लिए मायावती के X पर पोस्ट और पिछले फैसलों को जानना होगा। मायावती अभी खुद पार्टी देखेंगी। वह आकाश के मेच्योर होने का इंतजार करेंगी। उन्होंने खुद अपनी पोस्ट में इशारा किया कि वह मेच्योर नहीं। 2019 के लोकसभा चुनाव के बीच भी मायावती ने ऐसा ही फैसला किया था। भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया था। हालांकि, चुनाव बाद फिर यही जिम्मेदारी दे दी। यानी आकाश आनंद की फिर वापसी हो सकती है। यह भी पढ़िए... मायावती ने भतीजे आकाश से उत्तराधिकार छीना:नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, कहा- मेच्योर नहीं बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद से सभी जिम्मेदारियां छीन ली हैं। बसपा प्रमुख ने मंगलवार रात करीब 10 बजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया। मायावती ने स्पष्ट किया कि आकाश के पिता आनंद कुमार पार्टी में अपनी जिम्मेदारियां निभाते रहेंगे। पूरी खबर पढ़िए

(image/jpeg)

गुरुद्वारा बाबा बीर सिंह में करवाए दस्तार मुकाबले 8 May 2024, 11:59 pm

भिखीविंड| धर्म प्रचार कमेटी के सचिव बलविंदर सिंह के नेतृत्व में गुरुद्वारा बाबा बीर सिंह रत्तोके खेमकरण में बच्चों की पगड़ी, दुमाला और गुरबाणी कंठ प्रतियोगिता करवाई गईं। इसमें 13 स्कूलों के 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान विजेता रहने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जत्थेदार सुखवर्ष सिंह, भाई सुखपाल सिंह, सरपंच बाज सिंह, सरपंच महल सिंह, अनोख सिंह, जरनैल सिंह, बलवंत सिंह, गुरसेवक सिंह आदि मौजूद थे।

(image/jpeg)

माफिया अतीक अहमद के पहले चुनाव की कहानी:किसी पार्टी ने नहीं दिया टिकट, तो निर्दलीय भरा पर्चा; विधायक बनते ही गुरु की हत्या 8 May 2024, 11:59 pm

साल 1989...विधानसभा चुनाव, यूपी में मौसम की गर्मी के साथ राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा। संगम किनारे बसे इलाहाबाद (अब प्रयागराज) की सियासत बदलाव के हिलोरे मारने लगी। 28 साल का नामी हिस्ट्रीशीटर अतीक अहमद अपने साथियों के साथ हुंकार भरने लगा। कांग्रेस-बसपा और लोकदल। तीन पार्टियों का नाम लोगों की जुबान पर था। अतीक ने एक-एक कर तीनों पार्टियों से टिकट की जुगत लगाई। लेकिन, सफलता नहीं मिली। आखिर में उसने निर्दलीय पर्चा भर दिया। इलाहाबाद की गलियां 'अतीक अहमद मोस्ट वांटेड' की जगह 'अतीक को वोट दें' के पोस्टर से पट गईं। अतीक ने धन-बल के साथ जमकर प्रचार किया। चुनाव हुए और रिजल्ट में अतीक को राजनीति में एंट्री मिल गई। चुनाव में जीत के कुछ ही दिन बाद अतीक के गुरु चांद बाबा की हत्या हो गई। यूपी में उन दिनों अतीक अहमद कोई इतना बड़ा नाम नहीं था। लेकिन चुनाव और मर्डर के बाद अतीक का नाम अखबारों की हेडलाइन बन गया। दैनिक भास्कर की स्पेशल सीरीज चुनावी किस्सा में आज बात अतीक अहमद की पॉलिटिक्स में एंट्री और पहले चुनाव की... साल 1962, प्रयागराज का चकिया गांव। तांगा चलाने वाले फिरोज अहमद के घर एक लड़के का जन्म हुआ। नाम रखा गया- अतीक अहमद। पिता फिरोज ने जैसे-तैसे बेटे को पढ़ाया, लेकिन 10वीं फेल होने के बाद बेटे अतीक को जल्द अमीर बनने का चस्का लग गया। पैसा कमाने के लिए उसने मेहनत नहीं, बल्कि शॉर्टकट चुना। लूट और अपहरण करके पैसा वसूलने का शॉर्टकट। रंगदारी वसूलने के लिए लोगों की हत्या तक करने लगा। साल 1979 में अतीक पर पहली बार हत्या का केस दर्ज हुआ। यहां से उसकी क्रिमिनल बनने की कहानी शुरू हुई। अतीक, खाकी और खादी की साठगांठ इलाहाबाद, खासकर करेली इलाके में अतीक के नाम का सिक्का चलने लगा। एक तरफ अतीक क्राइम की दुनिया में अपने कदम जमाने लगा, दूसरी तरफ शहर में चांद बाबा का दबदबा भी बनने लगा। उसका खौफ ऐसा था कि चौक और रानीमंडी में पुलिस तक जाने से डरती थी। पुलिस और नेताओं समेत सभी उसके खौफ से छुटकारा पाना चाहते थे। अतीक पहले चांद बाबा की गैंग में शामिल था। इसलिए चांद बाबा को उसका गुरु बताया गया। बाद में वह चांद बाबा से अलग हो गया। पुलिस और नेताओं के डर का फायदा उठा अतीक ने इनसे साठगांठ बना ली। अतीक को आपराधिक दुनिया में दोनों का पूरा साथ मिलता रहा। 7 साल बीते, अब अतीक अपने गुरु चांद बाबा से ज्यादा खतरनाक हो गया। लगातार लूट, अपहरण और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देने लगा। अतीक के गुर्गों का नेटवर्क बढ़ने लगा। अब अतीक पुलिस के लिए भी नासूर बन गया। जिस पुलिस ने उसे अब तक शह दे रखी थी, वही जगह-जगह ढूंढने लगी। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली से आया फोन, अतीक जान गया पॉलिटिकल पावर गिरफ्तारी के बाद लोगों को लगा कि अतीक का खेल खत्म हो गया, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन दिनों प्रदेश में वीर बहादुर सिंह की सरकार थी और केंद्र में राजीव गांधी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक- 'अतीक की गिरफ्तारी के बाद उसे छुड़ाने के लिए दिल्ली से एक फोन आया। एक साल बाद अतीक जेल से बाहर आ गया।' जेल से बाहर आते ही वह समझ आ गया कि पॉलिटिकल पावर क्या है? जेल से बचने के लिए राजनीति ही उसके काम आ सकती है। इसलिए उसने राजनीति में कदम रखना तय किया। साल 1989 तक अतीक पर करीब 20 मामले दर्ज हुए। प्रयागराज के पश्चिमी हिस्से पर दबदबा हो गया। अतीक ने मौके को भुना लिया और बन गया विधायक अतीक की गैंग में इलाके के कई युवा शामिल हो गए। अपराध से उसने बहुत पैसा जोड़ लिया था। अतीक जब जेल से निकला, तब ही यूपी विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बज चुकी थी। अतीक इस मौके को गंवाना नहीं चाहता था। उसने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इलाहाबाद वेस्ट सीट से अतीक को किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला। यह बात अतीक को अपने वर्चस्व को ठेस पहुंचाने जैसी लगी। नामांकन शुरू होते ही अतीक अपने गुर्गों के साथ जिला निर्वाचन ऑफिस पहुंच गया। यहां उसने निर्दलीय ही नामांकन दाखिल कर दिया। अतीक के अलावा चुनावी मैदान में 25 निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा भर दिया। इसमें एक नाम उसके गुरु चांद बाबा का भी था। अतीक का बढ़ता दबदबा चांद बाबा को अखर रहा था। यही वजह थी कि उसने अतीक को हारने के लिए चुनाव में उतरने का ऐलान किया। वहीं, कांग्रेस ने गोपाल दास यादव को अपना कैंडिडेट बनाया। दारू-मुर्गा पार्टी और पैसे बांटे अतीक हर हाल में अपना पहला चुनाव जीतने का मन बना चुका था। बताते हैं कि उसने पानी की तरह पैसा बहाया। गुर्गों के जरिए दारू-मुर्गा पार्टी करवाई। पैसे बांटे। इसके अलावा विशेष कम्युनिटी के लोगों की मदद करने पहुंचने लगा। चुनाव वाले दिन अतीक ने सभी पोलिंग बूथ पर अपने गुर्गों की तैनाती कर दी। नतीजे आए तो अतीक को 25,906 वोट मिले। वह 8,102 वोट से जीतकर पहली बार विधायक बन गया। दूसरे नंबर पर गोपाल दास यादव, तीसरे नंबर पर निर्दलीय तीरथ राम कोहली और फिर चांद बाबा रहा। दिनदहाड़े, बीच बाजार चांद बाबा की हत्या विधायक बनने के करीब 3 महीने बाद अतीक अपने गुर्गों के साथ रोशनबाग में चाय की टपरी पर बैठा था। अचानक चांद बाबा अपनी गैंग के साथ वहां आया और दोनों गैंग के बीच गैंगवार शुरू हो गया। पूरा बाजार गोलियों, बम और बारूद से पट गया। इसी गैंगवार में चांद बाबा की मौत हो गई। कुछ महीनों में एक-एक करके चांद बाबा के गैंग के सदस्यों को निशाने पर लिया जाने लगा। पूरा गैंग खत्म हो गया। चांद बाबा के ज्यादातर गुर्गे मार दिए गए, बाकी वहां से भाग गए। चांद बाबा की हत्या का आरोप अतीक अहमद पर लगा, लेकिन विधायक होने की वजह से उस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। चांद बाबा की मौत के पीछे गैंग की मुठभेड़ को कारण बताया गया। आज तक अतीक इस मामले में दोषी साबित नहीं हो पाया। बूथ कैप्चरिंग होती, लेकिन कोई शिकायत नहीं करता पहला चुनाव जीतने के बाद अतीक ने पॉलिटिक्स और क्राइम दोनों से जमकर पैसा कमाया। 1991 में UP में राम मंदिर की लहर थी। अतीक फिर से निर्दलीय ही खड़ा हुआ। इस बार उसने BJP के रामचंद्र जायसवाल को 15,743 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया। 1993 के चुनाव में BJP ने तीरथ राम कोहली को मैदान में उतारा, लेकिन नतीजा नहीं बदला। अतीक अहमद 9,317 वोटों से जीतकर लगातार तीसरी बार विधानसभा पहुंचा। कहा जाता है कि इलाके में हर बार बूथ कैप्चरिंग होती, लेकिन कोई भी इसकी शिकायत करने प्रशासन के पास नहीं जाता। लगातार पांच बार विधायक और एक बार सांसद बना अतीक लगातार तीन बार जीता तो मुलायम सिंह यादव ने उसे मिलने लखनऊ बुलाया और पार्टी में शामिल कर लिया। इस तरह से अतीक पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी के बैनर तले 1996 में उसी इलाहाबाद शहर पश्चिमी सीट से विधायक बना। इस बार जीत का अंतर 35,099 का रहा। ये उस वक्त जिले की सबसे बड़ी जीत थी, लेकिन इस जीत के बाद उसका सपा से विवाद हुआ और वह सोनेलाल पटेल की पार्टी अपना दल में शामिल हो गया। 2002 में विधानसभा चुनाव हुआ। इस बार अतीक सपा के खिलाफ अपना दल के टिकट पर चुनाव लड़ा। 11,808 वोटों के अंतर से लगातार पांचवी बार विधायक बन गया। उस वक्त सोनेलाल खुद चुनाव हार गए थे। पार्टी को दो सीटें मिली थीं। पहली शहर पश्चिमी की और दूसरी फाफामऊ की, जहां अंसार अहमद विधायक बने थे। इस जीत के बाद सपा को लग गया कि अतीक जहां भी रहेगा, जीतता रहेगा इसलिए मुलायम सिंह ने उसे बुलाया और दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया। इस बार इनाम में विधायकी नहीं, बल्कि सांसदी मिली। लगातार 5 बार विधायक रह चुके अतीक अहमद पर मुलायम सिंह ने भरोसा जताया और उसे फूलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया। सामने बसपा की केसरी देवी पटेल थीं। अतीक को नहीं रोक पाईं। 64,347 वोटों से जीतकर अतीक सांसद बना। इसके बाद तो उसका रुतबा बढ़ गया। सांसद बना तो शहर पश्चिमी सीट खाली हो गई। 6 महीने बाद उपचुनाव की तारीख का ऐलान हुआ। अतीक का अतीत: नेता बनते ही दर्ज हुए 80 से ज्यादा मुकदमे अतीक धीरे-धीरे एक बड़ा नेता तो बन गया, लेकिन अपनी माफिया वाली छवि से वो कभी बाहर नहीं निकल पाया। बल्कि नेता बनने के बाद उसके अपराधों की रफ्तार और तेज हो गई। यही वजह है कि उसके ऊपर अधिकतर मुकदमे विधायक-सांसद रहते हुए दर्ज हुए।

(image/gif)

सरकारी स्कूल वल्टोहा में रेडक्रॉस दिवस मनाया 8 May 2024, 11:59 pm

भिखीविंड| सरकारी सीसे स्मार्ट स्कूल वल्टोहा में रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। इस दौरान विज्ञान शिक्षकों ने बच्चों को भ्रूणहत्या, नशा, जल संरक्षण, पौधारोपण के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों के पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और जागरूक रैली निकाली गई। विज्ञान अध्यापिका प्रीति, मनप्रीत कौर, राधा रानी ​ने भी बच्चों को एचआईवी/एड्स के बारे में बताया। स्कूल इंचार्ज अमनदीप कौर ने भी बच्चों को एड्स, भ्रूणहत्या और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को जल संरक्षण और पेड़ों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी।

(image/jpeg)

सेक्रेड कॉन्वेंट स्कूल में खिलाड़ी सम्मानित 8 May 2024, 11:58 pm

भिखीविंड| सेक्रेड सोल्स कॉन्वेंट स्कूल काले के खिलाड़ियों ने जोनल, जिला और राज्य स्तर के खेलों में हिस्सा लिया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि चेयरमैन कंधाल सिंह, प्रिंसिपल लखबीर कौर उपस्थित थे। उन्होंने​ विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर लखबीर कौर, डीपी दविंदर सिंह, मनप्रीत कौर, पलविंदर कौर, रमनदीप कौर, अर्शदीप कौर आदि मौजूद थे।

(image/jpeg)

शहीद भगत सिंह स्कूल का परिणाम रहा शानदार 8 May 2024, 11:58 pm

भिखीविंड| शहीद भगत सिंह पब्लिक सीसे स्कूल का आठवीं और बारहवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें आठवीं कक्षा की प्रियंका और सुखमनप्रीत कौर ने 95% अंक लिए। जबकि 12वीं साइंस ग्रुप में रिमलदीप कौर और मनकीरत सिंह ने 95% अंक प्राप्त करके पहला, सिमरनप्रीत कौर और रोबिनबीर सिंह ने 93.5% अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स ग्रुप से नवजोत कौर ने 93.4% अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। इस मौके पर चेयरपर्सन मनप्रीत कौर ने मेधावी स्टूडेंट्स को बधाई देते भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

(image/jpeg)

लखनऊ की ब्रिटिश जमाने की पंडित राजा ठंडाई:सीक्रेट मसालों से करते हैं तैयार, पं नेहरू से लेकर अटल तक थे मुरीद 8 May 2024, 11:58 pm

लखनऊ अपने तहजीब के साथ-साथ खास लजीज जायके के लिए भी जाना जाता है। पुराने शहर की गलियों में एक से बढ़कर एक जायके का स्वाद लेने लोग खींचे चले आते हैं। चौक स्थित पंडित राजा की ठंडाई के दीवाने तो नेता से लेकर अभिनेता तक हैं। इस ठंडाई की डिमांड होली और शिवरात्रि पर बढ़ जाती है। इसे भगवान के प्रसाद के तौर पर लोग पीते हैं। इसे 1936 में पंडित लाल जी महाराज ने शुरू किया था। आज दुकान को उनकी पांचवी पीढ़ी संभाल रही है। चौथी पीढ़ी के आशीष त्रिपाठी इस दुकान के ओनर हैं। पढ़िए क्या है, इस खास जायके की कहानी.... पंडित नेहरू ने किया था दुकान का उद्घाटन आशीष त्रिपाठी ने बताया- 1936 में लखनऊ में ठंडाई बेचने के लिए एक भी दुकान नहीं थी। हमारे पूर्वज लालजी महाराज चौक पर लोगों को पानी पिलाते थे। फिर उन्हें आइडिया आया। शर्बत और ठंडाई समेत कई पीने की चीजें बनाने लगे। चौक में एक छोटी-सी दुकान अपने बेटों के नाम पर खोली। रामाधार शिवाधार की ठंडाई नाम रखा। इसका उद्घाटन पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया। इसलिए दुकान काफी फेमस हो गई। आस-पड़ोस के लोग और नेता ठंडाई पीने आने लगे। यहां इंदिरा गांधी, राजीव गांधी भी आ चुके हैं। तीसरी पीढ़ी के नाम से मशहूर हुई यह दुकान आशीष ने बताया- दुकान पहले ठीक-ठाक चलती थी, लेकिन खास उपलब्धि नहीं मिल पाई थी। 1992 में पिताजी विवेक त्रिपाठी राजा ने इसे संभाला। दुकान को चौक से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। अटल बिहारी वाजपेयी ने दुकान का उद्घाटन किया। नई जगह के साथ नया नाम 'पंडित राजा की मशहूर ठंडाई' मिला। खास सीक्रेट मसालों से तैयार करते हैं ठंडाई आशीष त्रिपाठी ने बताया- ठंडाई में सामान्य तौर पर बादाम, पिस्ता, काजू, मगज, काली मिर्च, छोटी इलायची, सौंफ, केसर और कुछ सीक्रेट मसाले मिलाते हैं। ठंडाई में मिलाने वाले इस सीक्रेट मसाले हमारे बाबा ने तैयार किए थे। जिसे हम किसी से शेयर नहीं करते, गोपनीय रखते हैं। सिलबट्टे पर पीसते हैं भुनी इलायची आशीष ने बताया- इसमें भुने हुए इलायची के दानों को पानी की कुछ बूंदों के साथ सिलबट्‌टे पर पीस लेते हैं। सारी जड़ी-बूटियों और सूखे मेवों को रात भर पानी में भिगोकर रखा जाता है। सुबह इसे सिलबट्‌टे पर पीस कर पेस्ट तैयार कर लेते हैं। पेस्ट को थोड़े से दूध में मिलाकर मलमल के कपड़े से छान लिया जाता है। इसके बाद केसर को गुलाब जल में डाल देते हैं। कुछ देर बाद दूध में मिक्स कर देते हैं। दूध में केसर और तैयार पेस्ट को मिला दिया जाता है। सर्व करते समय इसमें केसरिया चासनी में मिक्स दूध को डालकर पीने के लिए दिया जाता है। कुछ लोग इसमें भांग मिलाकर भी पीते हैं। राजा ठंडाई के मुरीद थे अटल बिहारी वाजपेयी देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का लखनऊ से गहरा नाता रहा है। अटलजी यहां से सांसद भी रहे। आशीष त्रिपाठी ने बताया- अटलजी खाने-पीने के शौकीन थे। जब भी लखनऊ आते, तो यहां की ठंडाई जरूर पीते। राजनीतिक बैठकों के लिए मशहूर थी यह जगह आशीष बताते हैं- 1992 में प्रदेश की राजनीति दो जगह से चलती थी, एक हजरतगंज कॉफी हाउस और दूसरी राजा की ठंडाई। अटलजी अपने साथियों के साथ यहीं बैठक करते थे। कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह हिंदी के मशहूर साहित्यकार अमृतलाल नागर और कई वरिष्ठ राजनीतिज्ञ यहां बैठक में आते थे। कई सेलिब्रिटी भी ले चुके हैं इसका स्वाद राजा ठंडाई के ओनर ने बताया- यह ठंडाई आम लोगों का तो पसंदीदा है ही। बॉलीवुड के कई कलाकार भी इसका स्वाद लेने हमारी दुकान पर आ चुके हैं। अमिताभ बच्चन, राजकुमार, राज बब्बर, धर्मेंद्र, सुनील दत्त, संजय दत्त, समेत कई एक्टर यहां इस खास ठंडाई का स्वाद ले चुके हैं। ठंडाई के अलावा यहां लस्सी, तिरंगी लस्सी, गुलाब मिल्क शेक, खस मिल्क शेक, गुलाब शरबत, खस शरबत भी मिलते हैं। लोगों की डिमांड पर भांग की ठंडाई भी दी जाती है। यहां छोटे गिलास ठंडाई की कीमत 60 रुपए है, जबकि बड़ा क्लास 70 रुपए का है। ग्राहक क्या कहते हैं...

(image/gif)

डीएवी स्कूल की अध्यापिका को दी विदायगी पार्टी 8 May 2024, 11:58 pm

भिखीविंड| गुरु नानक देव डीएवी पब्लिक स्कूल में अध्यापिका परमजीत कौर की विदायगी पार्टी के अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य परमजीत कुमार के दिशा निर्देश में विदाई समारोह आयोजित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य परमजीत कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति का क्षण बहुत भावुक होता है। इस दौरान अनीता चोपड़ा, मनजीत कौर, सोनम शर्मा ने मैडम परमजीत कौर का परिचय देते बताया कि 2000 से इस स्कूल में तैनात थी। उनका व्यवहार शालीन रहा। इस मौके पर माला, राजकुमार, विजय कुमार, मीरा कुमारी आदि मौजूद थे।

(image/jpeg)

पाबंदी के बावजूद भी किसान लगा रहे नाड़ को आग 8 May 2024, 11:58 pm

भास्कर न्यूज | मानांवाला एक तरफ पंजाब सरकार और ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रदूषण रोकने के लिए किसानों को खेतों में कटाई के बाद नाड़ को आग न लगाने के निर्देश हर साल जारी करती है, वहीं दूसरी ओर इसका किसानों के पर कोई असर नहीं दिखाई देता। पाबंदी के बावजूद किसान नाड़ को आग के हवाले कर रहे है। मौसम विभाग की ओर से भी तेज हवाओं के चलने का अंदेशा जारी किया हुआ है पर फिर भी कुछ शरारती अनसरों की ओर से नाड़ को आग लगाना अभी तक जारी है। इस कारण खेतों के साथ यह आग कई बार पास से निकल रही बसों, घरों को भी अपनी चपेट में ले लेती है। लेकिन प्रशासन भी बेबस नजर आ रहा है। बुधवार को खलचियां कस्बे में जीटी रोड पर किसानों ने अपने खेतों में आग लगा दी। इससे कुछ देर तक धुएं के कारण यातायात बाधित रहा और आग ने सड़क किनारे लगे पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं कुछेक किसानों ने कहा कि गेहूं का दाना जल्दी जलता नहीं है और धान की तैयारी के लिए नाड़ जलाने को मजबूर है, इससे पानी आदि का खर्च भी बच जाता है और धान की फसल का समय भी शुरू हो जाता है। खेतीबाड़ी अधिकारी ने कहा कि किसान अगर पराली को जलाने की बजाय इसका उपयोग विभिन्न तरीकों से कर सकते है। जैसे मवेशियों का चारा, कम्पोस्ट खाद, ग्रामीण क्षेत्रों में छत, बायोमास ऊर्जा, मशरूम की खेती, पैकिंग सामग्री, ईंधन, कागज, बायो-एथेनॉल और औद्योगिक उत्पादन आदि।

(image/jpeg)

आस्था ने जीता मिस टैलेंट का खिताब 8 May 2024, 11:57 pm

जींद | हिंदू कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में बीए, बीकॉम व बीएससी फाइनल इयर की छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम डॉ. उपासना गर्ग के नेतृत्व में किया गया। समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम मोर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्यूटी प्रतियोगिता को भी किया गया, जिसमें 13 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मिस फाइनल का खिताब नैना वर्मा, मिस टैलेंट का खिताब आस्था और मिस पर्सनालिटी का खिताब तानिया को मिला। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. गीता गुप्ता व डॉ. प्रियंका साहनी द्वारा निभाई गई। समारोह के दौरान छात्राओं ने प्राचार्या डॉ. पूनम मोर और वरिष्ठ प्राध्यापिकाओं डॉ. सुषमा हुड्डा, रेखा सैनी, डॉ. गीता गुप्ता, अंजलि का तिलक लगाकर स्वागत किया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे नृत्य, गायन व कविता पाठ द्वारा समां बांधा। छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुति द्वारा सभी का मन मोह लिया। बीएससी फाइनल इयर की छात्राओं ने समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में छात्राओं ने रैंप वॉक जैसे विभिन्न गतिविधियों द्वारा कार्यक्रम को सुंदर व आकर्षक बनाया।

(image/jpeg)

सबसे बड़ी चाट थाली, 18 मिनट में खाने का चैलेंज:छोले भटूरे, राज कचौरी से लेकर 9 तरह के चटपटे आइटम, जीते तो शॉपिंग वाउचर भी 8 May 2024, 11:56 pm

जोधपुर की 56 भोग वाली रसथाल, उदयपुर की नटराज थाली, जयपुर की मोटूराम प्रसादम थाली...इन थालियों का स्वाद तो आप चख ही चुके हैं। लेकिन जयपुर में एक और थाली है जो चाट के चटोरों में बड़ी मशहूर हो रही है। ये है केसर स्वीट्स की सबसे बड़ी 'चाट थाली' जिसमें भेल पूरी, आलू टिक्की, राज कचौरी जैसे 9 जायके एक साथ परोसे जाते हैं। इन्हें मिट्टी की कटोरियों में लबालब भरकर थाली में सजाया जाता है। मिट्टी का सौंधापन जायके का स्वाद दोगुना कर देता है। इतना ही नहीं, एक चैलेंज भी है… पूरी थाली को अगर दो लोगों ने मिलकर 18 मिनट में चट कर दिया तो रेस्टोरेंट मालिक गिफ्ट वाउचर भी देंगे। तो चलिए आपको भी लेकर चलते हैं इस चाट थाली के ठिकाने पर.... दुर्गापुरा की इनकम टैक्स कॉलोनी स्थित केसर स्वीट्स पर इन दिनों चाट वाली ये बाहुबली थाली खाने वालों की बड़ी भीड़ लग रही है। इस एक थाली में भेल पूरी, आलू टिक्की, राज कचौरी, दही-भल्ला, छोले भटूरे, वड़ा पाव, पाव भाजी और मैंगो रबडी शामिल है। अगर 2 लोगों ने 18 मिनट में इन सभी आइटम को खत्म कर दिया तो बदले में केसर स्वीट्स के ओनर 2 हजार रुपए का वाउचर (नियम एवं शर्तों के साथ) देते हैं। केसर स्वीट्स के जनरल मैनेजर अंकित मेहता ने बताया कि फूड चैलेंज को बस लोगों को बुलाने का एक तरीका है। लेकिन हकीकत में उनकी थाली में जायकों का स्वाद ही है, जिसकी वजह से लोग इसे पसंद कर रहे हैं। युवा और बच्चे चाट के बड़े शौकीन होते हैं…जब वे किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं तो कहीं भी इस तरह का कॉन्सेप्ट नहीं है कि एक ही थाली में सभी तरह के चाट का जायका लिया जा सके। इसी सोच के साथ हमने ये चाट थाली को डिजाइन किया है। इसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चाट को जगह दी गई है। ये एक तरह का फैमिली पैक है…जिसे छोले भटूरे पसंद हो वो छोले भटूरे खाए, जिसे राज कचौरी का मजा लेना वो उसका स्वाद चखे। बतौर डेजर्ट इसमें मैंगो रबड़ी भी सर्व की जाती है। सभी आइटम मिट्टी के बाउल में सर्व करते हैं, ताकि सौंधी महक का अहसास हो। इस चाट मील थाली में सर्व किए जाने वाले तीन आइटम गर्म होते हैं, जैसे कि छोले भटूरे, पाव भाजी और आलू टिक्की चाट। ये तीन चीजें सबसे आखिरी में प्लेट में लगाई जाती हैं, जिससे कि फूड लवर को गर्म और ताजा स्वाद मिल सके। थाली की हर आइटम है खास दही भल्ले: आमतौर पर दही बड़ा सफेद उड़द की दाल से बनाया जाता है, लेकिन चाट थाली के दही बड़े को मूंग दाल और उड़द दाल के कॉम्बिनेशन में बनाया जाता है। इससे दही भल्ला खाने वालों के पेट में कोई गड़बड़ नहीं होती। इसे हरी चटनी, अमचूर की चटनी और मीठी दही के साथ सर्व करते हैं। मैंगो रबड़ी : चटपटा और तीखा चखने के बाद ज्यादातर लोग कुछ मीठा खाने को ढूंढते हैं। खासतौर से बच्चे। चूंकि अभी मैंगो का सीजन है, इसी को ध्यान में रखते हुए मैंगो रबड़ी इस थाली में शामिल की गई है। राज कचौरी का मीठा स्वाद : जब कभी फैमिली आउटिंग पर होती है तो स्ट्रीट फूड का चुनाव करते समय उन्हें बच्चों के लिए सोचना पड़ता है कि जो स्पाइसी न हो और बच्चे आराम से खा लें। इसी सोच के साथ हमने चाट थाली में राज कचौरी को ऐड किया है। बड़ी सी पुरी में एक हेल्दी जायका लोगों को मिल जाता है। इसी तरह थाली में स्ट्रीट फूड की रानी भेल पूरी, मिक्स चाट, पाव भाजी, पापड़ी चाट, छोले भटूरे, वड़ा पाव और आलू टिक्की जैसे आइटम भी शामिल किए गए हैं। हर जायका का स्वाद अपने आप में निराला है। आगे बढ़ने से पहले बताते चलिए ये जायका कौनसा है? थाली कैसे तैयार होती है? केसर के शेफ भगवान कुमार कहते हैं कि मिक्स चाट, आलू टिक्की चाट, दही भल्ला, राज कचौरी से लेकर मैंगो रबड़ी तक, सभी जायकों से भरी एक थाली को तैयार करने में कम से कम तीन लोगों की टीम मिलकर 10 से 15 मिनट में तैयार करती है। शायद यह पहली ऐसी थाली है जिसमें खट्टा, मीठा, तीखा, चटपटा सभी तरह के स्वाद का लोग लुत्फ उठा सकते हैं। पिछले राजस्थानी जायका में पूछे गए प्रश्न का सही उत्तर ये है जयपुर का पिंक डोसा। जयपुर को अपने खास गुलाबी रंग की वजह से दुनियाभर में पिंक सिटी (गुलाबी नगरी) के नाम से जाना जाता है। एक शख्स ने डोसे को गुलाबी नगरी की पहचान दी है। इसका नाम रखा है पिंक डोसा। यह अपने खास रंग की वजह से इन दिनों काफी मशहूर हो रहा है। खाली रंग ही नहीं इसका मसाला और स्वाद भी अनोखा है। जयपुर शहर के बजाज नगर में पुलिस थाना रोड पर शाम होते ही एक लाइन में स्ट्रीट फूड की स्टॉल लगनी शुरू हो जाती है। यहां वड़ा पाव से लेकर दाबेली जैसे फूड आइटम ट्राई किए जा सकते हैं। इन्हीं स्टॉल में से एक फूड कार्ट है ओम स्वामी साउथ इंडियन, जहां गुलाबी रंग वाला पिंक डोसा बिकता है...(CLICK कर पढ़ें पूरी स्टोरी)

(image/gif)

विधानसभा स्तर के कम से कम 10 पोलिंग बूथों से मतदान की वेबकास्ट का कराया जाएगा पूर्वाभ्यास 8 May 2024, 11:51 pm

भास्कर न्यूज| जींद हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बुधवार को प्रदेशभर के जिलाधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पोस्टल बैलेट पेपर, दिव्यांगजन और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के दिन पोलिंग के स्टेशनों पर प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला जींद में की जा रही तैयारियों पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा और संबंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली की सराहना की। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मतदाताओं को हीट वेव से बचाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं। पोलिंग बूथों पर पर्याप्त पेयजल का प्रबंध हो। इसी प्रकार से एंबुलेंस की सुविधा हो। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी प्रबंध पूरे किए जाएं। उन्होंने बताया कि 14 मई को 11 बजे प्रत्येक विधानसभा स्तर के कम से कम 10 पोलिंग बूथों से मतदान की वेबकास्ट का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा, इसके लिए सभी प्रबंध पूरे की जाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाने वाले अध्यापकों को पोस्टर व पंपलेट दें। पोस्टर नोटिस बोर्ड पर लगेगा। पंपलेट पर सेल्फी अपलोड करने के बारे में जानकारी दी गई है। इस क्यूआर कोड होगा जिसको स्कैन करके वह अपने माता-पिता तथा सगे संबंधियों की वोट डालने के बाद फोटो अपलोड करेंगे। जिला में सबसे अधिक फोटो अपलोड करवाने वाले स्कूल को 25 हजार का अवार्ड दिया जाएगा। बैठक में एडीसी डा. हरीश वशिष्ठ, एसडीएम जींद राकेश सैनी, एसडीएम नरवाना अनिल कुमार दून, एसडीएम उचाना गुलजार मलिक, एसडीएम सफीदों मनीष कुमार फोगाट, नगराधीश नमिता कुमारी, डीडीपीओ संदीप कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी, चुनाव नायब तहसीलदार प्रदीप सरोहा मौजूद थे। जींद. वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लेते अधिकारी

(image/jpeg)

अम्बाला मंडल को काउंटर टिकट के 85 लाख रुपए रिफंड से नुकसान 8 May 2024, 11:51 pm

भास्कर न्यूज | अम्बाला शंभू रेलवे ट्रैक जाम के चलते आमजन को तो परेशानी झेलनी पड़ रही है, साथ ही रेलवे को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हर रोज टिकट रद्द हो रहे हैं। रेलवे रिफंड पर रिफंड करने में जुटा है। इधर, ट्रेनें भी रद्द होने से यात्रियों को मजबूरन अन्य ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं जो ट्रेन डायवर्ट होकर गंतव्य तक जा रही हैं, वह भी 2 से 4 घंटे ज्यादा समय ले रही हैं। दरअसल, एक ही लाइन पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण ट्रैक अक्सर खाली नहीं मिलने से ट्रेनों को बीच में ही ठहराना पड़ता है। ट्रैक खाली मिलने पर ही ट्रेन को आगे चलाया जाता है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी डबल हो रही है। रेलवे अधिकारियों के पास इसका अन्य विकल्प नहीं है। अम्बाला स्टेशन से 24 लाख रुपए का रिफंड किया गया डीआरएम मंदीप सिंह भाटिया ने बताया कि काउंटर टिकट व रिजर्वेशन टिकट की बात करें तो 17 से 30 अप्रैल तक डिविजन ने 85 लाख रुपए का रिफंड किया है। सिर्फ अम्बाला स्टेशन की बात करें तो 24 लाख रुपए का रिफंड किया जा चुका है। हालांकि रिफंड का आंकड़ा इससे कहीं अधिक है। उन्होंने बताया कि 20 प्रतिशत ही काउंटर टिकट होती हैं। 80 प्रतिशत आईआरसीटीसी से ही टिकट होती हैं। आईआरसीटीसी ने अभी तक अपने रिफंड का डाटा साझा नहीं किया है। अगर आईआरसीटीसी की तरफ से रिफंड की बात की जाए तो ये आंकड़ा करोड़ों रुपए का है।

(image/jpeg)

महिला से अपहरण के मामले में आरोपी गिरफ्तार 8 May 2024, 11:50 pm

अम्बाला | युवती का अपहरण व दुर्व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने अजय कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। इस संबंध में युवती के पिता ने 18 अप्रैल को सदर थाने में केस दर्ज करवाया था। शिकायत में बताया था कि 18 अप्रैल को उसकी 19 साल की बेटी बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

के. रवि कुमार ने कहा:लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों की 4डी कैमरा से होगी वेबकास्टिंग 8 May 2024, 11:43 pm

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों की 4डी कैमरा से वेबकास्टिंग होगी। मतदान केंद्र के अंदर और बाहर दोनों ओर की मॉनिटरिंग होगी। जीपीएस ट्रैकिंग से ईवीएम वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी। इस वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग मुख्य निर्वाचन कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से होगी। सीईओ ने बुधवार को सभी जिलों में वेबकास्टिंग,जीपीएस ट्रैकिंग और व्हीकल मैनेजमेंट के लिए गठित सेल के नोडल पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। सीईओ ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर ईवीएम पहुंचाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाकर इसकी मानिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य में लगे वाहनों का भुगतान ससमय करते हुए उसे मतदान कार्य से मुक्त करें। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रवीण कुमार प्रकाश सहित कई अफसर-कर्मचारी मौजूद थे। गोड्‌डा, राजमहल में दूसरे दिन नामांकन नहीं, दुमका में अभी शुरुआत भी नहीं रांची। अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए गोड्‌डा, दुमका और राजमहल संसदीय क्षेत्रों में नामांकन पत्र भरने के दूसरे दिन कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया है कि सातवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन एक भी नामांकन नहीं किया गया। नामांकन के पहले दिन सात मई को तीन लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। उसमें राजमहल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (सुरक्षित) से 1 और गोड्डा से 2 लोगों ने नामांकन किया था। जबकि, दुमका से नामांकन का खाता खुलना अभी बाकी है। सीईओ ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से झारखंड में अब तक 112 करोड़ 92 लाख के सामान और नकदी जब्त किए जा चुके हैं।

(image/jpeg)

अयोध्या-मस्जिद के नाम चंदा लेने वाले ठगों का खाता फ्रीज:लखनऊ में मुख्य ट्रस्टी ने की शिकायत; पुलिस निकाल रही ट्रांजेक्शन का ब्यौरा 8 May 2024, 11:43 pm

लखनऊ के गौतमपल्ली थाना पुलिस ने अयोध्या में धन्नीपुर गांव में आवंटित जमीन पर प्रस्तावित मस्जिद निर्माण के नाम पर चंदा वसूलने वालों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने फर्जी खाता खोलकर चंदा लेने के लिए खाता खोलने वाले के विषय में बैंक से जानकारी मांगी है। साथ ही बुधवार को लिखित जानकारी देकर बैंक खाता फ्रीज करवा दिया। पुलिस ने बैंक से मांगे खाता खुलवाने वाले के दस्तावेज डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि सेंट्रल बैंक को संदिग्ध खाता के विषय में जानकारी दे दी गई है। साथ ही बैंक मैनेजर से विवेचक ने संपर्क कर खाते को फ्रीज करवा दिया है। खाता खोलते वक्त खाता धारक द्वारा लगाए गए दस्तावेजों को भी मांगा गया है। ताकि इसे ऑपरेट करने वाले की जानकारी ली जा सके। खाता में हुए ट्रांजेक्शन की जुटाई जा रही जानकारी पुलिस के मुताबिक अब तक कितना लेनदेन हुआ है इसका ब्यौरा मांगा गया है। ताकि अब तक हुए ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल सके। पुलिस ने मंगलवार देर रात दर्ज किया था मुकदमा डीसीपी का कहना है कि मामले में शुरुआती जांच के बाद मंगलवार देर रात एफआईआर दर्ज की गई थी। इसको इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी व यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी की तहरीर के आधार पर लिखा गया था। वाट्सएप पर मैसेज मिलने के बाद ट्रस्ट सक्रिय 'जुफर अहमद फारुकी ने एफआईआर में लिखाया है कि 'ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन के वाट्सएप पर सोमवार सुबह 10:56 बजे एक इमेज आई। इसमें प्रस्तावित मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह का फोटो और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक अकाउंट का डिटेल था। इसे अयोध्या के अरशद अफजाल खान ने अतहर हुसैन को भेजा था। जबकि ट्रस्ट कि तरफ से कोई भी खाता नहीं खुलवाया गया है। इससे साफ है कि कोई ठग ने मस्जिद के नाम पर चंदा इकट्ठा करने के लिए यह खाता खुलवाया है। सुप्रीम कोर्ट ने श्रीराम जन्मभूमि एवं बाबरी मस्जिद के विवाद में पारित आदेश द्वारा अयोध्या में मस्जिद के निर्माण हेतु पांच एकड़ की जमीन सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ को आवंटित की थी। जिसकी देख भाल उनका ट्रस्ट कर रहा है।' जरूरत से जुड़ी यह जानकारी भी देखें लखनऊ से आपके शहर जानें वाली बसों की जानकारी: जानें इंक्वायरी नंबर, मिलने वाली सुविधाओं के साथ किराया भी... लखनऊ से देश-विदेश को कनेक्ट करने वाली उड़ानें: दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट्स; देखें पूरा शेड्यूल लखनऊ में पानी-बिजली का काम आसान: नगर निगम के इन नंबरों पर करें शिकायत; देखें हेल्पलाइन लिस्ट लखनऊ में यहां मिलेंगी सस्ती दवाइयां: शहर में 122 जन औषधि स्टोर; जानें नाम, कीमत और लोकेशन..

(image/jpeg)

दल-बदल का मामला:चुनाव लड़ रहे जेपी पटेल को जवाब देने के लिए स्पीकर ने दिया छह जून तक का समय 8 May 2024, 11:42 pm

स्पीकर रबींद्रनाथ महताे ने दल-बदल मामले में मांडू विधायक और हजारीबाग संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल काे उनके आवेदन के आधार पर छह जून तक जवाब देने का समय दिया है। स्पीकर ने पटेल पर लगे आराेपाें पर स्वयं या अधिवक्ता के जरिए पक्ष देने काे कहा है। साथ ही, पटेल के खिलाफ 10वीं अनुसूची (दल-बदल) के तहत शिकायत करनेवाले नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी काे भी उनके आवेदन के आधार पर छह जून तक स्वयं या अधिवक्ता के जरिए पक्ष रखने का समय दिया है। दाेनाें पक्षाें काे स्पीकर ने पहले 2 मई तक पक्ष रखने काे कहा था। 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर विधायक बने जयप्रकाश भाई पटेल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद दल बदल कानून का सामना करना पड़ रहा है। 10 अप्रैल काे स्पीकर द्वारा जारी नोटिस पर उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा था। उसके बाद स्पीकर ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 02 मई तक का समय दिया था, तब उन्होंने आवेदन देकर छह सप्ताह का समय मांगा था। कहा था कि वे हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें 26 अप्रैल से हाे रहे नामांकन में शामिल हाेना है। इसके बाद 20 मई काे मतदान है। जबकि, 06 जून तक चुनावी प्रक्रिया पूरी हाेनी है। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी स्पीकर काे पत्र लिखकर चुनाव कार्य में व्यस्त रहने के कारण एक सप्ताह का समय मांगा था।

(image/jpeg)

चंपाई सोरेन बोले-ED की कार्रवाई पर कुछ कहना जल्दबाजी:भास्कर ऑफिस में कई मुद्दों पर की बात, कहा-चुनाव विचारधारा की लड़ाई,चेहरा मायने नहीं रखता 8 May 2024, 11:40 pm

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दैनिक भास्कर दफ्तर पहुंचे। दफ्तर में उन्होंने राज्य के अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों से मुलाकात की और राज्य की समस्या और विकास कार्य में आ रही बाधाओं पर बात की। इस मुलाकात में सीएम चंपाई सोरेन से राजनीति, शिक्षा, रोजगार, राज्य की अर्थव्यवस्था पर सवाल पूछे गए, जिसका जवाब देते हुए कहा- जून के बाद कई समस्याओं का निदान किया जाएगा। इसको लेकर बैठक करेंगे। हालांकि, ED की कार्रवाई पर बोलने से बच रहे थे। उन्होंने कहा अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। अब पढ़िए चंपाई सोरेन का पूरा इंटरव्यू सवाल: मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के यहां से करोड़ों रुपए मिले हैं। इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है? जवाब: इस पर अभी कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। ED की टीम इस मामले की जांच कर रही है। अभी जल्दबाजी में कुछ बोलना उचित नहीं होगा। सवाल: राज्य में विस्थापन एक बड़ी समस्या है, कई लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है? जवाब: झारखंड में विस्थापन बड़ा मुद्दा है। डैम और माइंस की वजह से कई गांव प्रभावित हुए हैं। यह छोटी समस्या नहीं है। यह एक बड़ी समस्या है। विस्थापन किसी छोटे वर्ग की बात नहीं है, यह बड़ा परिवार है। जो पूर्ण रूप से विस्थापित हो गए हैं। हम ऐसे लोगों की जांच करेंगे और देखेंगे कि इनकी संख्या कितनी है। इसके बाद सरकार की ओर से मदद पहुंचाई जाएगी। सवाल: राजनीति में अनुभव कितना मायने रखता है, क्या अनुभव से हार-जीत तय होती है या नए चेहरों से पार्टी को नुकसान होता है? जवाब: चुनाव विचारधारा की लड़ाई होती है। एक तरफ इंडिया गठबंधन है तो दूसरी तरफ एनडीए। दोनों के विचार सामने है। यह पूरी तरह से विचार की लड़ाई है आपको विचार को समझना होगा। सवाल: कई छोटे-बड़े अस्पताल बंद होने के कगार पर है। आयुष्मान का भुगतान नहीं हो रहा है। पूरे देश में 4 हजार करोड़ बकाया है, झारखंड में 80 करोड़ का बकाया है। जवाब: आयुष्मान के लाभुकों को परेशानी हो रही है। इसका एक कारण है। हम इस मामले पर राजनीति नहीं करना चाहते। मैं किसी राजनीतिक पार्टी की कमी नहीं गिनाऊंगा। आयुष्मान के पेमेंट को लेकर राज्य के हर जिले में समस्या है। अगर मैं इसका जवाब दूंगा तो यह राजनीतिक बयानबाजी हो जायेगी। केंद्र को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। सवाल: राज्य में उद्योग की हालत ठीक नहीं है, कैसे सुधरेगी? जवाब: हम उद्योग लगाने वालों के साथ एक बैठक करेंगे। कैसे छोटी और बड़ी कंपनियां राज्य में काम कर सकती है। इसपर चर्चा करेंगे। बड़ी कंपनियां राज्य की छोटी कंपनियों को छोड़कर बाहर से कारोबार करेंगी तो वह प्रभावित होगी। इसको लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा करेंगे। हमारी कोशिश है कि हम इंडस्ट्री पार्क बनाएंगे। सवाल: राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश करने वाले लोग हैं, वह राज्य के दूसरे जिलों में विस्तार करना चाहते हैं तो काफी परेशानी होती है। क्या राज्य के निवेशकों के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था होगी। उन्हें जमीन और सरकार की मदद चाहिए, वह आप देंगे? जवाब: मैं आपकी बात से सहमत हूं। सरकार ऐसी संस्थाओं के साथ मिलकर प्रोजेक्ट पर काम करने को तैयार है। सवाल: देश में कुछ जगह ऐसी है, जहां एजुकेशन के लिए एक खास जगह होती है। अगर रांची में कुछ एरिया को ऐसे ही विकसित किया जाता तो राज्य अपनी पहचान बना सकता था। जवाब: रांची किसी प्लानिंग के तहत नहीं बसा है। हम इसको लेकर प्लान तैयार कर रहे है। शहर के ट्रेफिक जाम और दूसरी समस्याओं पर भी फोकस करेंगे। स्कूल के शिक्षा व्यवस्था के लिए नियम है कि एक प्ले ग्राउंड होना चाहिए। कई स्कूल में नहीं है। इसकी प्लानिंग के लिए थोड़ा समय चाहिए। सवाल: शिक्षा के अधिकार के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट गरीब बच्चों के लिए आरक्षित है, जिसका ट्यूशन फी राज्य सरकार देती है। लेकिन, 2011 से लेकर अब तक प्राइवेट स्कूलों का 52 लाख से अधिक का बकाया है। जवाब: आपने यह मुद्दा मेरे सामने रखा है। हम इसको देखेंगे और नियमानुसार जो संभव होगा, उसपर काम करेंगे। सवाल: झारखंड सरकार ने अपनी शिक्षा नीति नहीं बनाई है। झारखंड दूसरे राज्यों की तुलना में अलग है। क्या अलग शिक्षा नीति पर काम करना चाहिए? जवाब: राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना है। आज के आधुनिक युग के आधार पर चलना होगा। जून महीने में बैठक कर आगे की प्लानिंग पर काम करेंगे। सवाल: राज्य में अनधिकृत निर्माण को अधिकृत करने के लिए एक स्कीम लाई गई थी। इस स्कीम के आने से राज्य के कई लोगों को लाभ मिलता। इसके प्रारूप तैयार करने को लेकर कई बैठकें हुई, लेकिन प्रारूप नहीं बन सका। जवाब: अनधिकृत निर्माण को लेकर देखना होगा कि निर्माण कैसा है। यह छोटा मुद्दा नहीं है। इसकी पूरी प्लानिंग बनाकर चुनौती के रूप में काम किया जाएगा।

(image/gif)

ऑपरेशन नारकोस के तहत:हटिया स्टेशन से 32 किलो गांजा के साथ छह गिरफ्तार 8 May 2024, 11:39 pm

ऑपरेशन नारकोस के तहत हटिया स्टेशन से 32 किलोग्राम गांजा के साथ छह लोग को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजा की 16 लाख रुपए बताई जा रही है। आरपीएफ के अधिकारी, फ्लाइंग टीम और जीआरपी रांची के सहयोग से हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान छह व्यक्ति 4 ट्रॉली बैग और 1 बड़े आकार के बैग के साथ एस्केलेटर के पास संदिग्ध तरीके से बैठे दिखे। संदेह के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया। उनके बैग की तलाशी में 32 पैकेट में बंधा गांजा मिला। आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि वे 4 मई को राउरकेला पहुंचे थे। वहां से गांजा लेकर कानपुर जा रहे थे। इन्हें किया गया गिरफ्तार दुलार चंद्र राम (बिहार के रोहतास का निवासी), बबलू कुमार यादव, निखिल कुमार यादव, हेमंत मित्रा, बिनीत कुमार (रामगढ़) व इकबाल खान (राजौरी गार्डन, दिल्ली)।

(image/jpeg)

निर्माण कार्य की वजह से टूटा पाइप:जलापूर्ति पाइप 1 माह से क्षतिग्रस्त, रोजाना बह रहा हजारों लीटर पानी 8 May 2024, 11:38 pm

निवारणपुर स्थित अनंतपुर में सिरमटाेली-मेकाॅन एलिवेटेड काॅरिडाेर के निर्माण के दाैरान जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हाे गई है। पिछले एक माह से पाइप टूटी हुई है। इस वजह से राेजाना हजाराें लीटर पीने का पानी सड़क-नाली में बह रहा है। वहां पक्की नाली नहीं हाेने की वजह से पानी से निकलने वाला पानी सड़क पर फैल रहा है। जलापूर्ति के समय पानी की रफ्तार बढ़ जाती है। पाइप से निकलने वाली पानी की वजह से अनंतपुर और चुटिया आने-जाने वालाें की भी परेशानी बढ़ गई है। पानी जमा हाेने से जगह-जगह गड्ढा बन गया है। स्थानीय लाेगाें ने बताया कि एल एंड टी कंपनी द्वारा एलिवेटेड काॅरिडाेर निर्माण के लिए गड्ढा किया गया था। उसी दाैरान जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त हाे गया था। इसके बाद निगम और पेयजल विभाग के कंट्राेल रूम में इसकी सूचना दी गई, लेकिन आज तक काेई कार्रवाई नहीं हुई। अनंतपुर जाने वाले रास्ते के दाहिनी ओर एक और पाइप लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, उसकी भी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इस संंबंध में हटिया प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आशुताेष कुमार ने बताया कि सहायक अभियंता काे स्थल का निरीक्षण कर समस्या दूर करने का निर्देश दिया गया है। कुरैशी मुहल्ला व हवाई नगर में नहीं आया पानी बिरसा चाैक से आगे स्थित हवाई नगर और कांटाटाेली कुरैशी मुहल्ला में बुधवार काे जलाआपूर्ति नहीं हुई। हवाई नगर में पिछले तीन दिनाें से पानी की समस्या बनी हुई है। मुहल्ले के लाेगाें ने बताया कि पानी नहीं आने का कारण भी पता नहीं चल रहा है। कंट्राेल रूम में फाेन करने पर सही से जवाब भी नहीं मिल रहा है।

(image/jpeg)

भवन निर्माण विभाग:रिम्स के पुराने भवन का नहीं होगा विस्तार, निदेशक ने पैसे की बर्बादी कह रोका कार्य 8 May 2024, 11:35 pm

रिम्स के पुराने भवन का एक्सटेंशन व अन्य कार्य अब नहीं होगा। निदेशक डॉ. राजकुमार की मौजूदगी में बुधवार को संपदा पदाधिकारी, दो विभागाध्यक्ष, आर्किटेक्ट और भवन निर्माण विभाग की टीम के साथ समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में निदेशक ने कहा कि 300 करोड़ से पुराने भवन का एक्सटेंशन व अन्य कार्य किया जाना था। इसके बाद पुराने भवन की लाइफ 20 वर्ष से अधिक नहीं बढ़ाई जा सकती है। यह पैसे की बर्बादी होगी। इस कारण ही एक्सटेंशन कार्य नहीं करने पर विचार किया गया। मालूम हो कि पूर्व निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद के कार्यकाल में रिम्स के पुराने भवन के एक्सटेंशन व अन्य कार्य के लिए बजट निर्धारित किया गया था। जीबी से इसे अप्रूवल मिल चुका था। पुराने मुख्य भवन के सभी वार्ड से लेकर ओटी तक को अत्याधुनिक बनाया जाना था। साथ ही वर्षों से बंद बेसमेंट की सफाई कर उसे वार्ड के रूप में भी प्रयोग किए जाने की तैयारी की जा रही थी। अभी 4 साल और इंत​जार करना होगा मरीजों को मरीजों को परेशानी से निजात दिलाने को लेकर राज्य सरकार प्रयासरत है। पूर्व में रिम्स में 1202 करोड़ की लागत से चार भवनों का निर्माण होना था। टेंडर निकलने के बाद वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने के कारण उसे रद्द करना पड़ा था। हाल में दोबारा प्रस्ताव बनाकर वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजा गया है। लोकसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता से मामला अभी रुका हुआ है। चुनाव के बाद वित्तीय स्वीकृति मिलेगी, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद यदि निर्माण कार्य शुरू हुआ, फिर भी भवन तैयार होने में कम से कम चार साल का समय लगेगा। क्यों थी जरूरत : रिम्स में बेड की कमी के कारण रोगियों को फर्श पर लेटकर इलाज कराना पड़ता है। आईसीयू में भी बेड नसीब नहीं होती। इसलिए रिम्स में चार नए भवनों का निर्माण किया जाना है। इनमें आईपीडी-ओपीडी काॅम्प्लेक्स, सुपर स्पेशियलिटी विंग टू, मदर एंड चाइल्ड सेंटर और क्रिटिकल केयर बिल्डिंग शामिल हैं। इसी स्वीकृत प्रस्ताव में पुराने भवन का विस्तार कराने की भी योजना थी। क्या होगी परेशानी : पुराने भवन का विस्तार नहीं होने से मरीजों को इलाज के लिए अभी और परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा परेशानी न्यूरो सर्जरी वार्ड में भर्ती मरीजों को हाेगी। अगर एक्सटेंशन किया जाता, तो वार्ड की संख्या बढ़ाई जा सकती थी। हर विभाग में कम से कम 50 से 100 बेड अतिरिक्त बढ़ाए जा सकते थे।

(image/jpeg)

हिमाचल में 6 दिन बारिश के आसार:आंधी-तूफान का येलो अलर्ट; गर्मी से मिलेगी राहत, 15 शहरों का पारा 30 डिग्री पार 8 May 2024, 11:35 pm

हिमाचल प्रदेश में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो गया है। इससे शिमला सहित प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए हुए है। प्रदेश में अगले 6 दिन तक बारिश के आसार है। मौसम विभाग (IMD) ने WD को देखते हुए अगले पांच दिन के लिए बारिश, आंधी व तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, आज चार जिले चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी को अलर्ट दिया गया है, जबकि अगले कल के लिए उक्त चार जिलों समेत शिमला, सोलन और सिरमौर में भी चेतावनी दी गई है। 11 से 13 मई को प्रदेश के सभी 12 जिलों को येलो अलर्ट दिया है। 14 अप्रैल से कमजोर पड़ेगा WD यानी 11 मई से पूरे प्रदेश में बारिश के आसार है। 14 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर पड़ेगा। ऐसे में बारिश से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में कमी आएगी। प्रदेश में अभी 15 शहरों का पारा 30 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया है। 15 शहरों का पारा 30 डिग्री पार नैरी का पारा 39.5 डिग्री सेल्सियस, ऊना का 36.1, सुंदरनगर 34.8, भुंतर 32, धर्मशाला 31.4, नाहन 32.1, सोलन 31, कांगड़ा 35.3, मंडी 34, बिलासपुर 36.1, हमीरपुर 32.1, चंबा 32.1, सियोबाग 31, धौलाकुंआ 35.3 और बरठी का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री पहुंच गया है। किसानों को बंधी आस वहीं बारिश के पूर्वानुमान से उन किसानों को भी आस बंध गई है, जिनकी फसलें बारिश के अभाव में सूखने की कगार पर पहुंच गई है। दरअसल, इस बार सर्दियों ने बर्फबारी न के बराबर हुई है। इससे पेयजल स्रोतों में पानी के लेवल रोजाना गिर रहा है। ऐसे में बारिश से किसानों की फसलों को संजीवनी मिलेगी और पानी के स्त्रोत रीचार्ज होंगे।

(image/jpeg)

हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ रहा पाव भाजी वाला:2 बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए अप्लाई कर चुका; दो बार विधानसभा में भी हाथ आजमाया 8 May 2024, 11:30 pm

हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से अब तक 26 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं। इन्हीं में से एक नाम है कुशेश्वर भगत। वह तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। 2 विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। इतना ही नहीं, वह 2 बार राष्ट्रपति के चुनाव के लिए भी अप्लाई कर चुके हैं। वह सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए नहीं, बल्कि पाव भाजी के लिए मशहूर हैं। कुशेश्वर भगत 1996 से गुरुग्राम के सेक्टर 15 में पाव भाजी की रेहड़ी लगाते हैं और लोग उनकी पाव भाजी के दीवाने हैं। कुशेश्वर भगत ने दावा किया है कि वह इस बार 12 लाख वोटों से जीतकर जनता की सेवा करेगा। गुरुग्राम की जनता अब बदलाव चाहती है। गुरुग्राम लोकसभा में 9 विधानसभा क्षेत्र हैं और 9 विधानसभा क्षेत्रों में 900 समस्याएं हैं, लेकिन उनका समाधान करने वाला कोई नहीं है। 20 साल से राज कर रहे नेता से लोगों का मोह खत्म हो गया है। अब जनता कहीं न कहीं बदलाव चाहती है। मुंबई में सीखा पाव भाजी बनाना कुशेश्वर भगत बिहार के रहने वाले हैं। वह बताते हैं कि पाव भाजी बनाना सीखने के लिए वह मुंबई गए थे। इसके बाद गुरुग्राम आकर पाव भाजी बनाने लग गए। इस पाव भाजी की एक खासियत ये भी है कि यह शुद्ध तरीके से बटर में बनाई जाती है। जिसकी वजह से उसकी पाव भाजी का अपना अलग ही स्वाद है। लोकसभा चुनाव में 7900 वोट मिले थे कुशेश्वर भगत का कहना है कि वह वर्ष 2017 व 2022 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन कर चुके, लेकिन 100 विधायकों के हस्ताक्षर नहीं होने से दोनों बार उनका नामांकन रद्द हो गया। वर्ष 2017 में उनके नामांकन पर 7 विधायकों के हस्ताक्षर हुए, जबकि 2022 में उन्होंने 36 विधायकों के हस्ताक्षर कराकर आवेदन किया था। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने 7900 वोट हासिल किए थे, जो सबसे अधिक वोट रहे हैं।

(image/gif)

हरियाणा कांग्रेस का SRK गुट एक लोकसभा सीट तक सिमटा:टिकट बंटवारे में हुड्‌डा के दबदबे से नाराज; दूसरे उम्मीदवारों के नामांकन-प्रचार से भी दूरी 8 May 2024, 11:30 pm

हरियाणा कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के बीच भी गुटबाजी जारी है। सभी सीटों पर उम्मीदवार प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं, लेकिन इन सब के बीच कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी (SRK) गुट सिरसा तक ही सिमट कर रहा गया है। कांग्रेस ने सिरसा लोकसभा से कुमारी सैलजा को उम्मीदवार बनाया है। जहां ये गुट प्रचार करता दिख रहा है। टिकट बंटवारे में कांग्रेस हाईकमान ने भूपेंद्र हुड्‌डा को जिस तरह तवज्जो दी, उससे SRK गुट असहज है और खुद को प्रचार के एक दायरे तक सीमित कर लिया है। ये गुट दूसरे उम्मीदवारों के नामांकन में भी नहीं पहुंचा। हाल में कांग्रेस में शामिल हुए चौधरी बीरेंद्र सिंह भी सिरसा में सैलजा के नामांकन में गए। उनके बेटे भाजपा के सांसद रहे बृजेंद्र सिंह ने भी सिरसा में सैलजा के लिए प्रचार किया। वहीं दूसरी ओर हुड्‌डा गुट ने सैलजा के प्रचार से दूरी बनाई हुई और वह सैलजा को छोड़कर हिसार में जयप्रकाश के लिए वोट मांग रहे हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम सुशील इंदौरा का है, जो इन दिनों सिरसा से ज्यादा हिसार में सक्रिय है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में सक्रिय था SRK गुट हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा स्तरीय जन आक्रोश रैलियां निकाली थी। इसके समानांतर हुड्डा विरोधी खेमे के इन तीनों नेताओं ने कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू कर पूरे प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही जनता के बीच जाने की कार्य योजना तैयार की थी। SRK गुट की ये यात्रा 17 जनवरी को सैलजा के गृह जिले हिसार से शुरू हुई थी, जो 14 फरवरी तक चली थी। यात्रा का समापन अंबाला में बड़ी रैली के रूप में किया गया था, जो पहले कुमारी सैलजा का संसदीय क्षेत्र था। जाहिर है पूरे गुट को सैलजा ही लीड कर रही थी। ऐसे में अब सैलजा को सिरसा से टिकट मिलने के बाद इन नेताओं ने खुद को सिरसा तक सीमित कर लिया है। हुड्‌डा के करीबी जयप्रकाश के लिए बीरेंद्र ने रखी शर्त इन दिनों हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को गुटबाजी का सामना करना पड़ रहा है। SRK गुट तो शुरू से ही दूर था, अब चौधरी बीरेंद्र सिंह ने भी प्रचार करने के लिए शर्त रख दी है। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर जेपी को उचाना से मेरा व मेरे समर्थकों का समर्थन चाहिए तो उसे पहले यहां व्यक्तिगत तौर पर आना पड़ेगा। मेरे समर्थकों के बीच बैठना होगा। उनको भरोसा दिलाना होगा कि उनके काम होंगे या नहीं। इसके बाद ही वह जयप्रकाश का समर्थन करेंगे और उनके लिए वोट की अपील करेंगे। जयप्रकाश को उचाना और नारनौंद हलके में मजबूती के लिए चौधरी बीरेंद्र सिंह का साथ चाहिए। चौधरी बीरेंद्र सिंह का अपना वोट बैंक है। उम्मीदवारों के नामांकन में गुटबाजी कांग्रेस की गुटबाजी दूसरे उम्मीदवारों के नामांकन में भी सामने आ चुकी है। भूपेंद्र हुड्‌डा सिरसा में कुमारी सैलजा के नामांकन में नहीं गए। वहीं सैलजा-सुरजेवाला और किरण के अलावा बीरेंद्र सिंह ने रोहतक में भूपेंद्र हुड्‌डा के बेटे दीपेंद्र के नामांकन में हिस्सा नहीं लिया। हिसार सीट से उम्मीदवार जयप्रकाश जेपी के नामांकन में SRK ग्रुप नहीं आया था। पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे थे।

(image/jpeg)

हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में BJP उम्मीदवार का दावा:बोले- जीत तो मैं गुरुग्राम-रेवाड़ी से भी जाऊंगा, एक बार नूंह से भी जिता दो 8 May 2024, 11:30 pm

हरियाणा की गुरुग्राम सीट से BJP उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह मुस्लिम बाहुल्य इलाके नूंह की रैली में बोल रहे हैं। राव इंद्रजीत ने यहां कहा कि जीत तो वह गुरुग्राम और रेवाड़ी से भी जाएंगे, लेकिन एक बार नूंह से भी जिता दो। नूंह में मुस्लिम वोटर ज्यादा होने की वजह से भाजपा को कम वोट मिलते हैं। यहां कांग्रेस को भाजपा उम्मीदवार से ज्यादा वोट मिलते हैं। नूंह में पिछले साल हुई हिंसा के बाद से भाजपा को लेकर मुस्लिम समुदाय के बीच विरोध ज्यादा है। इसी वजह से राव इंद्रजीत ने यह अपील की है। राव इंद्रजीत ने रैली में क्या कहा... गुरुग्राम से भाजपा कैंडिडेट ने कहा, 'मैं आपका हमसफर और आपका साथी हूं। आज मैं आपसे वोट मांग रहा हूं। आप मुझे हलके में न आंकें। आने वाले समय के अंदर मैं आपके काम आने वाला बंदा हूं। इसलिए मुझे और मेरी पार्टी को आपके वोट चाहिए। एक बार तो कम से कम जिताकर भेजें। जीत तो वैसे भी जाऊंगा मैं। गुरुग्राम से जीत जाऊंगा, रेवाड़ी जीत जाऊंगा, लेकिन मेवात वालों एक बार अपने यहां से भी जिताकर भेजो। ये मेरी आपसे उम्मीद हैं।' नूंह में 3 विस सीटों पर 2 बार हारे गुरुग्राम सीट पर जीत को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट नजर आ रहे राव इंद्रजीत 5 बार के सांसद हैं। कांग्रेस से BJP में आने के बाद वह भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लगातार 2 बार गुरुग्राम से चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि दोनों ही बार उन्हें नूंह जिले से झटका लगा। यहां की मुस्लिम बाहुल्य तीनों सीटों से उन्हें कांग्रेसी कैंडिडेट से कम वोट मिले। कांग्रेस के सेलिब्रिटी कार्ड से इस बार टेंशन राव इंद्रजीत का गुरुग्राम सीट पर दबदबा है लेकिन इस बार कांग्रेस के सेलिब्रिटी कार्ड से भाजपा की टेंशन बढ़ी हुई है। कांग्रेस ने यहां से फिल्म स्टार राज बब्बर को टिकट दी है। राव इंद्रजीत की अहीर वोट बैंक में अच्छी पकड़ है। यह सीट भी अहीर वोटर्स बाहुल्य है। वहीं कांग्रेस ने अहीर नेता कैप्टन अजय सिंह यादव की टिकट भी काटी है। इसी वजह से राव जीत को लेकर कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। मगर, बब्बर की सेलिब्रिटी इमेज के आगे वह नूंह में भी वोट बैंक बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी में आने के बाद कमजोर हुई नूंह में पकड़ बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह अहीरवाल के बड़े नेता है। वे 2 बार महेंद्रगढ़ लोकसभा और 3 बार गुरुग्राम सीट से सांसद बन चुके है। गुरुग्राम सीट पर 2009 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीता था। उस समय उन्हें कुछ हद तक नूंह जिले में भी अच्छा समर्थन मिला था। नूंह में राव इंद्रजीत सिंह की खुद की भी पकड़ है। लेकिन 2014 में बीजेपी में आने के बाद खासकर नूंह में राव इंद्रजीत सिंह की पकड़ लगातार कमजोर होती चली गई। पिछले साल जुलाई में नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। दो पक्षों में पथराव हुआ था। घटना में 2 होमगार्ड जवानों की मौत हो गई थी, जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

(image/gif)

जाटलैंड में अहीर कैंडिडेट से कांग्रेस ने BJP को फंसाया:बेरोजगारी-अग्निवीर स्कीम से यूथ नाराज; किरण-श्रुति की नाराजगी से कांग्रेसी उम्मीदवार मुश्किल में 8 May 2024, 11:30 pm

हरियाणा की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर इस बार सियासी माहौल काफी गर्म है। यहां से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चौधरी धर्मबीर सिंह को लगातार तीसरी बार कैंडिडेट बनाया है। वहीं कांग्रेस ने किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी का टिकट काट कर गैर जाट राव दान सिंह को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा है। जिससे किरण चौधरी नाराज हैं। वहीं JJP ने अहीरवाल इलाके से ताल्लुक रखने वाले राव बहादुर सिंह को टिकट दी। इनेलो ने शेर सिंह राणा की राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (राजपा) के उम्मीदवार सुभाष परमार को समर्थन दिया है, जबकि BSP ने कंमाडर सुनील शर्मा को चुनावी फिजा को नया मोड़ देने के लिए रण में उतारा है। एक्सपर्ट और ग्राउंड पर लोगों से बातचीत के बाद भिवानी-महेंद्रगढ़ में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में नजर आ रहा है। इस लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में कांग्रेस की स्थिति जातीय समीकरण के अलावा ग्रामीण वोट बैंक में मजबूत दिख रही है। वहीं शहरी वोटर्स पर अभी भी बीजेपी की मजबूत पकड़ बरकरार है। जेजेपी कैंडिडेट राव बहादुर सिंह के अहीर के अलावा जाट वोट बैंक में सेंध लगाने की पूरी संभावना है। वहीं सुभाष परमार और कंमाडर सुनील शर्मा खेल बिगाड़ने के लिए चुनावी मैदान में खूब भाग-दौड़ कर रहे हैं। यहां महंगाई, बेरोजगारी और अग्निवीर जैसे अहम मुद्दे हैं। वहीं दूसरी तरफ शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की चर्चा भी कम नहीं है। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें 4 महेंद्रगढ़, नारनौल, अटेली और नांगल चौधरी अहीर बाहुल्य तो लोहारू, चरखी दादरी, बाढड़ा, तोशाम और भिवानी जाट बाहुल्य क्षेत्र हैं। 3 पॉइंट में समझें भिवानी-महेंद्रगढ़ का समीकरण ​​​​​दोनों प्रत्याशियों को भीतरघात का खतरा कांग्रेस कैंडिडेट राव दान सिंह ही नहीं, बल्कि बीजेपी के कैंडिडेट चौधरी धर्मबीर सिंह को भी भीतरघात का खतरा है। राव दान सिंह के सामने सबसे बड़ी चुनौती किरण चौधरी हैं। भले ही इलाके में अच्छी पैठ रखने वाली कांग्रेस की बड़ी लीडर किरण चौधरी राव दान सिंह के साथ मंच शेयर कर चुकी हैं, लेकिन बेटी के टिकट कटने के बाद से ही वह खुलकर चुनावी प्रचार से गुरेज कर रही हैं। यहीं कारण है कि तोशाम के अलावा लोहारू और भिवानी में दान सिंह को भीतरघात का खतरा है। तोशाम से खुद किरण चौधरी विधायक हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार चौधरी धर्मबीर सिंह को महेंद्रगढ़ जिले की नांगल चौधरी विधानसभा सीट पर भीतरघात का खतरा है। धर्मबीर सिंह को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का खास माना जाता है। वहीं नांगल चौधरी से विधायक और प्रदेश सरकार में सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह और राव इंद्रजीत सिंह के बीच मतभेद जगजाहिर है। जाट और अहीर वोटर्स का रोल अहम, जातीय समीकरण बदले भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर की संख्या 17 लाख 88 हजार 30 है। इनमें 9 लाख 43 हजार 237 पुरुष और 8 लाख 44 हजार 780 महिलाओं के अलावा 13 थर्ड जेंडर हैं। 10 लाख के करीब मतदाता जाटलैंड भिवानी और चरखी-दादरी जिले और 7 लाख से ज्यादा मतदाता महेंद्रगढ़ जिले में है। यहां करीब 4 लाख मतदाताओं के रूप में जाट पहले पायदान पर हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर करीब 3 लाख अहीर, 1.50 लाख से ज्यादा ब्राह्मण, 1 लाख से ज्यादा राजपूत और 3 लाख के करीब अनुसूचित जाति के वोटर हैं। इसके अलावा खाती, कुम्हार की संख्या भी 50-50 हजार से ज्यादा है। पिछले दो लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डाली जाए तो इसमें अहीर मतदाताओं का हार और जीत में अहम रोल रहा है। महेंद्रगढ़ जिले में बीजेपी को यहां के मतदाताओं का एकतरफा साथ मिला है, लेकिन पहली बार कांग्रेस की तरफ से अहीर कैंडिडेट उतारने की वजह से इस बार स्थिति बिल्कुल उलट नजर आ रही है। महंगाई, बेरोजगारी के अलावा 10 साल की एंटी इनकंबेंसी और इलाके में पब्लिक के बीजेपी प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर की कनेक्टिविटी कम रहना उनके लिए मुसीबत खड़ी कर रही है। वहीं धारा 370 और श्री राम मंदिर के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा उनके लिए कुछ हद तक मजबूती भी बना हुआ है। लेकिन ये मजबूती ग्रामीण क्षेत्र की बजाय शहरी क्षेत्र में ही दिख रही है। क्या कहते हैं वोटर्स भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर ग्राउंड में क्या हालात हैं, यह जानने दैनिक भास्कर लोगों के बीच पहुंचा... मोनू बोले- धर्म के नाम पर लोग काफी प्रभावित हैं सामाजिक संस्था से जुड़े भिवानी शहर निवासी मोनू पंघाल ने बताया कि कांग्रेस के कैंडिडेट की वजह से इस क्षेत्र में चुनावी फाइट बन गई है। हालांकि असली माहौल तो अगले 10 दिनों में प्रचार बढ़ते ही बनेगा। यहां पर चेहरों पर बात हो रही है। किसान आंदोलन के अलावा कई अहम मुद्दे हैं। राम मंदिर और 370 जैसे भी मुद्दे काफी प्रभावी हैं, लेकिन सच्चाई यह भी है कि धर्म के नाम पर लोग काफी प्रभावित हैं। आम आदमी इसकी चपेट में आ चुका है। महंगाई और बेरोजगारी सबसे अहम है। इस देश की सच्चाई ये है कि पढ़ा-लिखा आदमी मूर्ख बन चुका है। भिवानी निवासी ई-रिक्शा चालक सुनील ने बताया- यहां पर बीजेपी का ही माहौल ज्यादा है। बीजेपी ने सब काम किए हैं। हर बंदा बीजेपी को चाहता है। जैसे गरीबों को मुफ्त अनाज और कर्ज माफी जैसे फैसले काफी प्रभावित कर रहे हैं। विजय बोले- बीजेपी की तरफ कम रुझान नारनौल शहर के महावीर चौक के समीप चौधरी होम्योपैथिक लैब चलने वाले विजय चौधरी ने बताया- देखिए यहां पर कांग्रेस ज्यादा प्रभाव है। इसके पीछे महंगाई और बेरोजगारी काफी ज्यादा अहम है। इसलिए लोग बीजेपी की तरफ कम रुझान कर रहे हैं। नांगल चौधरी निवासी सतीश अग्रवाल ने बताया- यहां पर सिर्फ कांग्रेस की हवा है और लोग कांग्रेस कैंडिडेट को जितना चाह रहे हैं। वजह यह है कि मोदी ने तानाशाही राज कर रखा है। कई मुद्दों पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी। जब नेता कांग्रेस में होता है तो उस पर ED के छापे पड़ जाते हैं। जब वही आदमी बीजेपी में शामिल हो जाए तो दूध का धुला हो जाता है। नांगल चौधरी के व्यापारी मुलायम सिंह यादव ने कहा- बीजेपी के माहौल में काफी गिरावट आई है। राव दान सिंह के कैंडिडेट बनने की वजह से कांग्रेस के प्रति माहौल बना है। चौधरी धर्मवीर की कभी गांव या कस्बे के विकास में भागीदारी नहीं दिखाई दी। इसीलिए भी उनके प्रति लोगों में नाराजगी है। वरिष्ठ पत्रकार अजय बोले- जाट इस बार एंटी मोदी के मूड में वरिष्ठ पत्रकार अजय मल्होत्रा बताते हैं कि- चुनाव एक तरह से पीक पर पहुंच गया है। चौधरी धर्मवीर और दान सिंह के बीच मुकाबला काफी कड़ा है, लेकिन ये चुनाव 3 फैक्टर पर चल रहा है। जिसमें पहला मोदी का नाम, दूसरा कास्ट और तीसरा एंटी मोदी के नाम पर चल रहा है। एंटी मोदी पर लोग ज्यादा बात कर रहे हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता जाट और अहीर है। कुल मिलाकर इनकी तकरीबन साढ़े 8 लाख यानी 50% संख्या है। जाट इस बार एंटी मोदी के मूड में है। वहीं अहीर मोदी के फेवर में दिख रहे हैं। इसी वजह से कांग्रेस ने इस बार बड़ी चतुराई से काम किया। एक गैर जाट कैंडिडेट को इस सीट पर उतारा और वह भी अहीर दे दिया। ये तो साफ है कि जो एंटी मोदी है, वह तो वहीं खड़ा है, लेकिन जो प्रो मोदी हैं, वह वोटर काफी अहम है। प्रो मोदी वाला वोट बैंक इस बार कास्ट को देख रहा है। यही इस चुनाव को जातीय समीकरण में बदल रहा है। यहां चुनावी फाइट काफी टाइट है। इलाके में बेरोजगारी और महंगाई ये दोनों मुद्दे खासकर यूथ को इफेक्ट कर रहे हैं। खासकर अग्निवीर योजना का यहां काफी प्रभाव है।

(image/gif)

दो लड़कियों की मौत कैसे, 12 दिन बाद भी सवाल:देवास के एक गांव में अब तक 100 बीमार; भोपाल-इंदौर से भेजनी पड़ी डॉक्टरों की टीम 8 May 2024, 11:27 pm

कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ के मीडिया एडवाइजर केके मिश्रा ने सोशल मीडिया पर मंगलवार रात पोस्ट की। 'देवास जिले की टोंकखुर्द तहसील के गांव खेड़ा माधवपुर में विचित्र बीमारी का ग्रामीणजन न केवल सामना कर रहे हैं, बल्कि भयभीत भी हैं। बीमारी क्या है, इसके स्पष्ट प्रमाण नहीं हैं। बताया जा रहा है कि देवास जिला अस्पताल और अन्य अस्पतालों में गांव के करीब 70 लोग भर्ती हैं। दो मौतें भी हो गई हैं।' इस पोस्ट ने भोपाल स्तर तक खलबली मचा दी। यह जानकारी सीएम डॉ. मोहन यादव तक पहुंची। उन्होंने तत्काल इंदौर और भोपाल से मेडिकल दल को देवास भेजने के आदेश दिए। बुधवार को स्थानीय टीम के साथ भोपाल और इंदौर की मेडिकल टीम गांव पहुंच गई। हालांकि, टीम को पता चला कि दो मौत के साथ अब तक 100 लोग बीमार हो चुके हैं। इनमें से 22 लोग मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं। कुछ लोग अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं। बीमारी से दो लड़कियों की मौत का 12 दिन बाद भी कारण स्पष्ट नहीं। दैनिक भास्कर की टीम भी गांव पहुंची। यहां ग्रामीणों और जांच के लिए आई मेडिकल टीम से बात की … देवास जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर भास्कर की टीम खेड़ा माधोपुर गांव पहुंची। यहां डॉक्टरों की टीम पहले पहुंच चुकी थी। पूछने पर पता चला, यह स्थानीय स्तर का दल है, जो सैंपल ले रहा है। कुछ देर बाद इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की पांच सदस्यीय दल भी पहुंच गया। 1400 की आबादी वाले गांव में 235 घर हैं। इनमें डॉ. वीपी गोस्वामी और तीन रेजिडेंट डॉक्टर शामिल थे। टीम ने कम्युनिटी सर्वे शुरू किया। इसी दौरान, भोपाल से भी दो सदस्यीय टीम आ गई। यह टीम स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से भेजी गई थी, जिनमें स्टेट एंटेमोलॉजिस्ट डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह और शैव्या सालम शामिल थे। राज्य की टीम ने लार्वा सर्वे किया है। टीम गांव के प्रत्येक घरों तक पहुंची और अलग-अलग जांच की। टीम ने पाया कि यहां कई घरों में कई दिनों का पानी भरा था। यहां बड़ी मात्रा में डेंगू के लार्वा मिले, जिन्हें तत्काल नष्ट करने की कार्रवाई की गई। भास्कर की टीम ने पहले उन दोनों लड़कियों के परिवारवालों से बात की, जिनकी इस बीमारी ने जान ले ली है। इनमें 17 साल की शाहीन पिता शाहिद खां और 18 साल की अलीशा पिता अकबर खां शामिल हैं। हालांकि, उनकी मौत कैसे हुई, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। डॉक्टर ने परिजन को बीपी और शुगर लेवल ज्यादा होने की बात कही है। वहीं, जिले का स्वास्थ्य विभाग विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है। इसके बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। बीमार लोगों के परिजन ने बताया कि ज्यादातर लोगों के प्लेटलेट्स कम हुए थे। उसका तो कभी सिर तक नहीं दुखता था, इतनी नॉर्मल थी अलीशा की मां रेहाना बी ने बताया कि जब वह दो साल की थी, तब से उज्जैन में नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। रमजान में अपने घर खेड़ा माधोपुर आई थी। इस साल उसने 12वीं में 83% अंक हासिल किए थे। वह सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। इतनी होशियार थी कि कभी ट्यूशन नहीं गई। रात-रातभर जागकर पढ़ाई किया करती थी। मेरी बेटी बहुत मेहनती थी। डॉक्टरों ने उसकी मौत को लेकर कहा था कि उसका शुगर लेवल बढ़ गया था। ब्लड प्रेशर कम हो गया था, पर बेटी तो इतनी नॉर्मल थी कि उसका सिर तक नहीं दुखा। हमने कभी कोई जांच नहीं करवाई थी, क्योंकि कभी उसे तकलीफ हुई ही नहीं। नाना बोले- शुगर लेवल 550 तक पहुंच गया था नाना सादिक खान ने बताया कि जांच में शुगर लेवल 440 बताया गया था। जांच करने वाले ने 440 की जगह 40 लिख दी। इस पर उसे शुगर बढ़ाने वाली दवा दे दी। इस पर शुगर लेवल 550 पहुंच गया। जब नहीं संभली, तो उसे उज्जैन के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उसे मेडिकल अस्पताल में एडमिट करवाया। इलाज के दौरान 26 अप्रैल को उज्जैन में ही इलाज के दौरान मौत हो गई। सुबह बुखार आया, रात में बेटी की मौत हो गई शाहीन के बड़े पिता शाहिद ने बताया कि उसे 3 मई को सुबह करीब 9 बजे बुखार आया था। दोपहर में टोंक में बंगाली डॉक्टर को दिखाया था। उन्होंने देवास लेकर जाने को कहा। हम देवास में संस्कार अस्पताल ले गए। यहां से इंदौर लेकर जाने को कहा। इसके बाद हम बेटी को देवास में ही निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उसी दिन दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके लिवर में सूजन आ गई थी। शाहिद ने बताया कि पिता छोटा-मोटा काम करते हैं। वह 8वीं तक पढ़ी थी। अज्ञात बीमारी जैसी बात नहीं सरपंच पति मोहम्मद मुजाहिद खान ने बताया कि अज्ञात बीमारी जैसी बात नहीं है। यहां फ्लू का प्रकोप था। गांव में अस्पताल नहीं हो पाने से सही तरीके से बच्चियों की जांच नहीं हो पाई। आज टीम ने पानी की जांच की है। चार से पांच घरों में टंकी में भरे पानी में डेंगू के लार्वा मिले हैं। अभी नलों में पानी आ रहा है। गांव वालों को लगता है कि कल पानी आएगा कि नहीं। वे टंकी में पानी जमा करके रख लेते हैं। उस पानी को खाली नहीं करते। गांव में बीमारों की संख्या 100 से ऊपर चली गई थी। अभी 40 से 45 लोग बीमार हैं। इनमें 10 बच्चे अस्पताल में भर्ती थे। इनमें से कल तीन की छुट्‌टी कर दी गई थी। सात बच्चों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक 100 से ज्यादा लोग बीमार इंदौर से आई टीम ने बताया कि डीन डॉ. संजय दीक्षित को मप्र शासन की ओर से कॉल आया था कि देवास के खेड़ा माधवपुर गांव में गंभीर समस्या सामने आई है। वहां, डेंगू, टाइफाइड या फिर हेपेटाइटिस बी की समस्या हो सकती है। पांच लोगों की टीम यहां पहुंची है। केस के बारे में जानकारी चाही, तो टीम ने बताया कि 100 से ज्यादा लोग अब तक बीमार हो चुके हैं। इनमें से दो बच्चियों की मौत हो चुकी है। इसके बाद हम उन दोनों बच्चियों के घर पहुंचे। यहां बड़ी मात्रा में मच्छर हैं, जिनमें टाइगर मच्छर मिले हैं, जो डेंगू का कारण होते हैं। लड़कियों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव नहीं आई है। इस पर उन्होंने कहा- हां, इसे सस्पेक्टेड डेंगू कह सकते हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो कंफर्म किया जा सकता है, लेकिन निगेटिव आने पर उसे रूल आउट नहीं कर सकते, क्योंकि यहां एक गर्भवती की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव है। वह देवास जिला अस्पताल में भर्ती है। यहां डेंगू का प्रकोप है। जांच में लार्वा भी मिले हैं। 12 दिन में दो की मौत सीएमएचओ डॉ. शिवेंद्र मिश्रा का कहना है कि माधोपुर खेड़ा गांव में ग्रामीणों को फीवर आने की सूचना मिली थी। ग्रामीणों के सैंपल लिए गए हैं। एक महिला की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देवास जिला अस्पताल में एक महिला और तीन बच्चे भर्ती हैं, जिसमें महिला के साथ एक बच्चे के प्लेटलेट्स कम हैं। गांव में 12 दिनों में दो दो बालिकाओं की मौत हुई है। शिविर लगवाकर गतिविधियां करवाई गई हैं। पेयजल स्रोतों के सैंपल लिए गए हैं। बालिकाओं को इलाज के लिए इंदौर और उज्जैन ले जाया गया था। अब तक बालिकाओं की मौत की वजह सामने नहीं आई है। विसरा रिपोर्ट जांच के लिए भेजी है। महिला के अलावा जिला अस्पताल गांव के ही तीन बच्चे भर्ती हैं। हालांकि, इनमें डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। ये भी पढ़ें... देवास में अज्ञात बीमारी से दो की मौत, 70 बीमार देवास जिले की टोंक खुर्द तहसील के खेड़ा माधवपुर गांव में अज्ञात बीमारी फैल गई है। इस बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। 70 लोग बीमार हैं। ये जानकारी कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ के मीडिया एडवाइजर केके मिश्रा ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर दी। इसके बाद सरकार हरकत में आई। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर तीन टीमें खेड़ा माधवपुर गांव पहुंचीं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

झारखंड के मुख्यमंत्री से खास बातचीत:सीएम बोले- ‘इंडिया’ की सोच स्पष्ट, लोगों को घोषणा पत्र पढ़कर फैसला लेना चाहिए कि किसे वोट दें 8 May 2024, 11:24 pm

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को दैनिक भास्कर के न्यूजरूम में पहुंचे। उन्होंने अपनी सरकार के एजेंडे को सामने रखा। स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, विस्थापन और लोकसभा चुनाव समेत राज्य के अन्य मुद्दों पर पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सिंचाई और स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्रा​थमिकता है। क्योंकि ​शिक्षा में सुधार से ही लोग समाज, प्रदेश और देश के विकास के बारे में सोच सकते हैं। सिंचाई से ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हर व्यक्ति का स्वास्थ्य का ठीक होना जरूरी है। इसलिए वे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने न्यूजरूम में भास्कर के सभी सवालों के जवाब दिए... लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन का मुद्दा क्या है? सीएम-देखिए...अभी चुनाव का माहौल है। पांच साल में एक बार चुनाव आता है। यह लोकसभा का चुनाव है। इसमें चुने जाने वाले प्रतिनिधियों की सोच यह होनी चाहिए कि हमारे लोकसभा क्षेत्र में क्या करना है। हर लोकसभा क्षेत्र और प्रमंडलों की अलग-अलग भौगोलिक स्थिति है। चुने हुए प्रतिनिधि को लोकसभा में अपने क्षेत्र और प्रदेश की समस्या को रखना चाहिए। चुनाव में हमारा मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है। जबकि एनडीए के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। यह चुनाव दो विचारों की लड़ाई का है। उम्मीदवारों की लड़ाई नहीं है। एक इंडी गठबंधन है तो दूसरा एनडीए। दोनों के विचारों को हमें समझना है। वह क्या मुद्दा और सोच लेकर आया है। इंडी गठबंधन की सोच स्पष्ट है। दोनों का घोषणा पत्र आ चुका है। इसे देखकर ही जनता को फैसला लेना चाहिए कि किसे वोट दें। स्वास्थ्य सेवा लोगों की बुनियादी जरूरत है। इस क्षेत्र में सरकार क्या कर रही है, जिससे आम लोगों को राहत मिले? सीएम-राज्य के हर पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलेंगे, जहां 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। वहां मुफ्त दवा मिलेगी। छह-सात बेड होंगे। बिजली-पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में भी जल्दी ही ओपीडी में जांच की हर तरह की व्यवस्था एक ही बिल्डिंग में करने जा रहे हैं, ताकि मरीजों को जांच के लिए कहीं और भटकना न पड़े। आयुष्मान कार्ड है, लेकिन जरूरतमंदो को अस्पतालों में अप्रूवल नहीं मिलता। इलाज का खर्च खुद उठाना पड़ता है? सीएम-कुछ चीजें समझनी होगी। इसमें राज्य के साथ ही केंद्र का भी हिस्सा है। चि​िह्नत किया गया है कि किस अस्पताल में आयुष्मान के तहत मरीजों का इलाज होगा। देखना होगा कि उस अस्पताल में केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली राशि पहुंची है या नहीं। आयुष्मान की राशि अस्पतालों को नहीं मिल रही है। झारखंड में अस्पतालों का 80 करोड़ बकाया है। सरकार क्या कर रही है? सीएम-हम राजनीतिक बात नहीं करना चाहते। अस्पताल संचालक परेशान हो रहे हैं तो इसके कई कारण हैं। केंद्र चिल्ला-चिल्ला कर कहता है कि पांच लाख दे रहे हैं। लेकिन हर अस्पताल का कुछ न कुछ बकाया है। उन्हें पैसे मिलने ही चाहिए। वैसे केंद्र की निंदा करने की मेरी मंशा नहीं है। झारखंड खनिजों से संपन्न राज्य है, लेकिन यहां उद्योगों की हालत खराब है। सरकार इसके लिए क्या कर रही है? सीएम-यहां उद्योगों के विकास की अपार संभावना है। सरायकेला व हाट गम्हरिया के औद्योगिक क्षेत्र में करीब 1400 छोटे-बड़े उद्योग हैं। इस क्षेत्र को हमने औद्योगिक पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है, जहां बिजली-पानी, यातायात समेत उद्योगों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं होंगी। टाटा बड़ी कंपनी है और हाट गम्हरिया में इससे जुड़ी कई कंपनियां हैं। अब बड़े उद्योग दूसरे राज्यों से पार्ट्स ले रहे हैं। इससे यहां के उद्योगों का विकास नहीं होगा। इसलिए दोनों में समन्वय जरूरी है। हम जल्दी ही उद्योगपतियों और चैंबर के साथ बैठेंगे। विस्थापन और पलायन झारखंड की सबसे बड़ी समस्या है। इससे निपटने के लिए आपकी सरकार क्या कर रही है? सीएम-विस्थापन का सवाल बड़ा है। बड़े-बड़े प्रोजेक्ट से लोग विस्थापित हुए हैं। बहुत सारे कारण हैं। बड़े-बड़े डैम से सैकड़ों गांव प्रभावित हुए। माइंस से भी लोग प्रभावित हुए हैं। धनबाद और कोल्हान की अलग-अलग स्थिति है। इसका हम गहराई से अध्ययन कर रहे हैं। पहले हम पूर्ण रूप से विस्थापित हुए लोगों की मदद करेंगे। फि​र आंशिक रूप से विस्थापितों को मदद दी जाएगी। उन्हें पढ़ाई से लेकर नौकरी तक की सुविधा दी जाएगी। झारखंड में बेरोजगारी बढ़ रही है, नौकरी नहीं मिल रही है, युवा परेशान हैं? सीएम : देखिए...हर किसी को नौकरी तो नहीं दी जा सकती। लेकिन सभी को रोजगार से जरूर जोड़ा जा सकता है। सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है। युवाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनकी पढ़ाई से लेकर रहने-खाने तक की व्यवस्था सरकार कर रही है। कोचिंग की ​भी नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। उन्हें स्टाइपंड भी दिया जा रहा है। यही नहीं, उच्च शिक्षा के लिए सरकार अपने खर्च पर युवाओं को पढ़ने के लिए विदेश भी भेज रही है। सरकार की कोशिश है कि राज्य के युवाओं को यहीं नौकरी या रोजगार मिले, ताकि उन्हें दूसरे राज्यों में न जाना पड़े। हम पर्यटन के क्षेत्र में भी सुधार कर रहे हैं। यहां भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।

(image/jpeg)

रीवा-सतना में बारिश, भोपाल में तेज हवा:एमपी के कई जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट; ओले गिरने का भी अनुमान 8 May 2024, 11:20 pm

मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं हीट वेव चल रही है तो कहीं आंधी-बारिश का दौर है। गुरुवार सुबह भोपाल में तेज धूप निकली, दोपहर बाद तेज हवा चलने लगी। रीवा, सतना और सीहोर में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। रायसेन के सांची और भीमबेटका, सीहोर, सागर, दमोह, पन्ना और रीवा में बिजली चमकने के साथ 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। भोपाल में मध्यम गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है। 60 किमी प्रतिघंटे की गति से हवा चल सकती है। यहां आंधी-बिजली का अलर्ट छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, बैतूल, विदिशा के उदयगिरि, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, सिवनी, नीमच, रतलाम, देवास, इंदौर, ग्वालियर, श्योपुरकलां, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, आगर, शाजापुर, मंदसौर, दक्षिण खरगोन, बड़वानी, उत्तरी खरगोन के महेश्वर, धार, हरदा, राजगढ़, उज्जैन, बुरहानपुर, दक्षिण खंडवा में हल्की धूल भरी आंधी और हल्की गरज के साथ बिजली चमकने के आसार है। इन जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार देर शाम तक नरसिंहपुर, चित्रकूट, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर के खजुराहो, जबलपुर, बालाघाट, पांढुर्णा के पेंच, शहडोल और उमरिया के बांधवगढ़ में बारिश हो सकती है। मंगलवार से ही आंधी-बारिश का मौसम मौसम विभाग, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम, बंगाल की खाड़ी से नमी आने, हवा का रुख बदलने और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मंगलवार से ही ऐसा मौसम है। 7 मई को कई जिलों में बारिश हुई थी। वहीं, 8 मई को भी ऐसा ही मौसम रहा। अगले 4 दिन तक कहीं हीट वेव चलेगी तो कहीं बारिश, बादल और आंधी वाली स्थिति बनी रहेगी। अगले 4 दिन प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम एमपी में बुधवार को इतना रहा टेम्प्रेचर...

(image/gif)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी बोले- शहजादे को अडाणी-अंबानी से माल पहुंचा; राहुल ने पूछा- क्या ये आपका पर्सनल एक्सपीरिएंस है; एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन वापस लेगी 8 May 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कोवीशील्ड वैक्सीन से जुड़ी रही, इसे बनाने वाली फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला लिया है। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के चुनावी बयानों से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. मोदी बोले- शहजादे को अडाणी-अंबानी से माल पहुंचा, राहुल ने पूछा- ये आपका पर्सनल एक्सपीरिएंस है PM मोदी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में जनसभाएं की। तेलंगाना के करीमनगर में उन्होंने कहा, ‘पिछले 5 साल से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अडाणी-अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है? क्या अडाणी-अंबानी से टेंपो भरकर माल उन तक पहुंचा है।’ इसके जवाब में राहुल ने कहा, ‘मोदी जी, अडानी-अंबानी आपको टैंपो में भरकर पैसे देते हैं क्या? ये आपका पर्सनल एक्सपीरिएंस है? मोदी जी एक काम कीजिए CBI, ED को इनके पास भेजिए। पूरी जांच कराइए, इन्क्वायरी कराइए। घबराइए मत।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. एस्ट्राजेनेका अपनी कोरोना वैक्सीन वापस लेगी, कहा- फैसले की वजह साइड इफेक्ट नहीं ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी ने कहा है कि इसकी वजह साइड इफेक्ट्स नहीं व्यवसायिक कारण हैं। बाजार में दूसरी कंपनियों की एडवांस्ड वैक्सीन मौजूद हैं, जो वायरस के अलग-अलग वैरिएंट्स से लड़ सकती हैं। ऐसे में वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई नहीं की जा रही है। इसी फॉर्मूले से भारत में कोवीशील्ड बनी: एस्ट्राजेनेका के फॉर्मूले से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवीशील्ड वैक्सीन बनाई थी। एस्ट्राजेनेका ने इस साल 5 मार्च को वैक्सीन वापस लेने का आवेदन किया था। अब यूरोपीय देशों में वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। सीरम इंस्टीट्यूट ने भी कहा है उन्होंने 2021 में ही कोवीशील्ड का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। दरअसल, एस्ट्राजेनेका ने फरवरी में ब्रिटिश हाईकोर्ट को बताया था कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन के खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ा, भारतीयों पर विवादित कमेंट किया था सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल, पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे कह रहे हैं कि भारत में ईस्ट के लोग चाइनीज और साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं। बयान देने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस ने इससे किनारा कर लिया। इससे पहले पित्रोदा ने विरासत टैक्स का मुद्दा उठाया था, जिससे भी कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया था। PM बोले- शहजादे के फिलॉसफर ने गाली दी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में पित्रोदा के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'शहजादे के फिलॉसफर ने चमड़ी के आधार पर देशवासियों का अपमान किया। गाली दी। क्या मेरे देश में चमड़ी का रंग देखकर लोगों की योग्यता तय होगी।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- एचडी रेवन्ना 14 मई तक रिमांड पर, राज्य सरकार ने प्रज्वल की CBI जांच कराने से इनकार किया कर्नाटक सेक्स स्कैंडल की विक्टिम के अपहरण के आरोपी एचडी रेवन्ना की पुलिस रिमांड 14 मई तक बढ़ा दी गई है। रेवन्ना को SIT ने 3 मई को पीड़ित के बेटे की शिकायत पर गिरफ्तार किया था। वहीं, कर्नाटक सरकार ने मामले की CBI जांच कराने से इनकार कर दिया है। SIT के सामने पेश होने की प्रज्वल की डेडलाइन खत्म: सेक्स स्कैंडल मामले के मुख्य आरोपी और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने SIT के सामने पेश होने के लिए 7 दिन का समय मांगा था, जो 7 मई को खत्म हो गया। हालांकि, अब तक उनके देश लौटने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग होने के बाद प्रज्वल जर्मनी चले गए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. एअर इंडिया एक्सप्रेस की 80 फ्लाइट्स कैंसिल, 200 क्रू मेंबर्स एक साथ छुट्टी पर गए एअर इंडिया एक्सप्रेस के 200 से ज्यादा सीनियर क्रू मेंबर्स छुट्टी पर चले गए हैं। इसके चलते एयरलाइन को 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। क्रू मेंबर्स ने छुट्टी की वजह बीमारी बताई है। जिन शहरों में फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं, उनमें कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु शामिल हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस टाटा ग्रुप की बजट एयरलाइन है। इसके पास 70 से ज्यादा विमान है। मामले पर एविएशन मिनिस्ट्री ने एअर इंडिया से जवाब मांगा है। फ्लाइट ऑपरेशन कितने दिन प्रभावित रहेगा: न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, केबिन क्रू मिसमैनेजमेंट और स्टाफ के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार का विरोध कर रहे हैं। AIX कनेक्ट के साथ एअर इंडिया एक्सप्रेस की मर्जर प्रोसेस शुरू होने के बाद से क्रू के बीच असंतोष बढ़ रहा है। दिसंबर 2022 में, एयर एशिया इंडिया के पूरे शेयर टाटा संस ने खरीद लिए थे। इसके बाद, एअर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय से पहले एयरलाइन का नाम बदलकर AIX कनेक्ट कर दिया गया था। इससे पहले 2012 में एअर इंडिया के पायलट ऐसे ही मामले को लेकर 56 दिन की हड़ताल पर चले गए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. पुंछ आतंकी हमले के संदिग्धों की तस्वीरें आईं, इनमें पूर्व पाकिस्तानी कमांडो और लश्कर कमांडर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 मई को वायुसेना के काफिले पर हुए हमले में एयरफोर्स का एक जवान शहीद हो गया था और 4 जवान घायल हुए थे। हमले में शामिल तीन संदिग्धों के नाम और उनकी तस्वीर सामने आई हैं। इनमें से एक पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो इल्यास उर्फ फौजी है, दूसरा लश्कर का कमांडर अबु हमजा और तीसरा पाकिस्तानी आतंकी हदून है। सेना ने हमले में शामिल आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। साथ ही इन पर 20 लाख का इनाम घोषित किया है। कुलगाम में तीसरा आतंकी मारा गया: कुलगाम के रेडवानी पाईन इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों में फिर मुठभेड़ चल रही है। इसमें तीसरा आतंकी मारा गया है। इससे पहले मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. कनाडाई विदेश मंत्री बोलीं- भारत पर लगे आरोपों पर कायम, निज्जर की हत्या में उनका हाथ कनाडा ने एक बार फिर से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर लगाए गए आरोपों को दोहराया है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलेनी जोली ​​​​ने कहा, 'हम अभी भी यही मानते हैं कि भारतीय एजेंट्स ने कनाडाई धरती पर हमारे नागरिक की हत्या करवाई।' वहीं कनाडा में मौजूद भारत के हाई कमिश्नर ने इन दावों को सिरे से खारिज किया है। एक साल पहले हुई थी हत्या: 18 जून 2023 को कनाडा के सरे शहर के गुरुद्वारे से निकलते समय निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने खारिज किया था। अब कनाडा की पुलिस ने दावा किया है कि उसने निज्जर की हत्या के 3 आरोपियों को 3 मई को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों भारतीय हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 8. IPL 2024: हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया, 58 बॉल में 167 रन बनाए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL-2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 10 विकेट से हरा दिया। टीम ने 166 रन का टारगेट 9.4 ओवर में बिना नुकसान के चेज कर लिया। यह IPL में 150+ स्कोर का सबसे तेज रन चेज है। पिछला रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम था। चार्जर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2008 में 155 रन का टारगेट 12 ओवर में चेज किया था। मैच के हाईलाइट्स: LSG के आयुष बडोनी ने 55 रन और निकोलस पूरन ने 48 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 29 रन बनाए। SRH के भुवनेश्वर कुमार ने महज 12 रन देकर 2 विकेट लिए। कप्तान पैट कमिंस ने एक विकेट लिया। SRH से ट्रैविस हेड ने 30 बॉल पर 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 बॉल पर 75 रन की पारी खेली। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... कैलिफोर्निया में ऑटो की सवारी एक इंस्टा यूजर ने अमेरिका के कैलिफोर्निया का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सड़क पर काले-पीले रंग का ऑटो दिखाई दे रहा। यह ऑटो आमतौर भारत में इस्तेमाल होता है। इस वीडियो को मनोहर सिंह रावत नाम के यूजर ने शेयर किया, जिसे सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

गैंगरेप के बाद ₹500 देकर बोले- जब-जहां बुलाएं चली आना:छात्रा की मां बोली- हालत देखी नहीं जाती, हैवानों को गोली मार देनी चाहिए 8 May 2024, 11:15 pm

'मुझसे बेटी की हालत देखी नहीं जाती। न वो कुछ खा रही है, न ढंग से कुछ बोल पा रही है। हमने उसे उसके पैरों पर चलाने की कोशिश की, लेकिन वो दो कदम भी ठीक से नहीं चल पा रही है। मेरी बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले हैवानों को देखते ही गोली मार देनी चाहिए, फांसी पर लटका देना चाहिए।' शहडोल में कोचिंग से लौटते वक्त गैंगरेप का शिकार हुई 10वीं की छात्रा की मां की सिसकियां नहीं थम रही हैं। मां बार-बार दोहरा रही है कि आरोपियों ने मेरी फूल जैसी बेटी को छलनी कर दिया। बता दें, 6 मई की देर शाम पांच लोगों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया था। फिर से 500 रुपए देकर बोले- जब-जहां बुलाएं चली आना। उस वक्त नाबालिग अपने दोस्त के साथ थी। आरोपियों ने उसका वीडियो बनाकर धमकी दी थी कि किसी को बताया तो वायरल कर देंगे। दो दिन की जांच के बाद पुलिस ने घटना में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी की उम्र करीब 36 साल और बाकी चार की उम्र 22-29 साल के बीच बताई जा रही है। प्रशासन ने मुख्य आरोपी का मकान बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है। दैनिक भास्कर ने नाबालिग और उसके परिजन से बात की। पुलिस से अब तक की इन्वेस्टिगेशन के बारे में पूछा। पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट… मां से जानिए बेटी ने उसे क्या बताया… बार-बार कह रही- मेरी कोई गलती नहीं है भास्कर टीम जब पीड़ित बच्ची के घर पहुंची तो मातम जैसा माहौल दिखाई दिया। पहले कमरे में पिता सिर झुकाकर बैठे थे। घर के अंदर कुछ महिलाएं और रिश्तेदार परिजन को दिलासा दे रहे थे। पीड़िता की मां बेहाल थी। वह सदमे में कभी बेहोश हो जाती तो कभी रोने लगती। पीड़िता के परिवार में मां-पिता के अलावा उसकी एक छोटी बहन है। वो भी सदमे में दिखी। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि उसकी बहन के साथ क्या हो गया। पीड़िता को परिवार ने सोफे पर लाकर बैठाया, तो वो बैठते ही बेहोश हो गई। उसकी हालत ठीक नहीं थी। हॉस्पिटल में शुरुआती इलाज के बाद परिजन उसे घर तो ले आए हैं। वो रह-रहकर रोने लगती है। खुद को दिलासा देने आए लोगों से वो बस यही कहती है कि मेरी कोई गलती नहीं है। गाड़ी की चाबी छीन ली, विरोध करने पर बेल्ट से पीटा मां ने बताया कि मेरी बेटी शाम के वक्त कोचिंग के लिए निकली थी। बेटी ने मुझे बताया- कोचिंग से लौटने के बाद मैं अपने दोस्त के साथ केंद्रीय विद्यालय के पास खड़ी थी। हम दोनों आपस में बात कर रहे थे। मैं अपनी स्कूटी पर थी और दोस्त के पास बाइक थी। शाम करीब 6.30 या 7 बजे की बात है। उसी वक्त वहां 5 लोग आए। उन्होंने मेरी स्कूटी और दोस्त की बाइक की चाबी निकाल ली। उन 5 लोगों में एक अंकल जैसे दिख रहे व्यक्ति ने हमसे पैसे मांगे। पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने मेरे दोस्त को पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। दो लोगों ने उसे बंधक बना लिया। हम दोनों के मोबाइल भी छीन लिए। उसके बाद तीन आरोपी मुझे झाड़ियों के पीछे जंगल की ओर एक नाले के करीब ले गए। वहां दो आरोपियों ने मेरे साथ रेप किया। मैंने जब विरोध किया तो पेड़ की टहनी तोड़कर मेरी कमर पर मारना शुरू कर दिया। दोनों के जाने के बाद तीसरा आरोपी आया, मैं लगातार विरोध कर रही थी, मैंने दांतों से उसके हाथ पर काटा। आरोपी ने बेल्ट उतारकर मुझे बेरहमी से पीटा। इसके बाद बचे हुए दो और आरोपी आए, उन्होंने भी रेप किया। दुष्कर्म के बाद बेटी को बाल पकड़कर घसीटा, पिता का नंबर पूछा बेटी ने परिजन को बताया कि बलात्कार के बाद अंकल जैसा दिखने वाला आरोपी मुझे दोस्त के पास लेकर आया। उसने हम दोनों का वीडियो बनाया। इसके बाद बोला कि जो हुआ उसके बारे में किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दूंगा। उसने मां और पिता का नाम पूछा। मैंने गलत नाम बताया तो उसने मुझे फिर पीटा। डर की वजह से मैंने सही नाम बताया। इसके बाद उसने मेरा मोबाइल नंबर अपने नंबर पर डायल किया। इसके तत्काल बाद उसे डिलीट कर दिया। उसने मेरे कोचिंग जाने का समय और स्कूल से आने का समय भी पूछा। मैं बदहवास थी, वह जो पूछता गया मैं बताती गई। मैं एक भी थप्पड़ खाने की हालत में नहीं थी और वह लगातार पीट रहा था। 3 घंटे तक झाड़ियों के बीच सुराग तलाशते रहे पुलिस के 30 जवान घटना की सूचना पाकर 7 मई को एडीजी डीसी सागर करीब 30 पुलिस का जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। घटनास्थल का पता लगाने के लिए पुलिस ने डॉग की मदद ली। अनूपपुर से ट्रैकर डॉग वीरा को बुलाया गया। ये डॉग साउथ अफ्रीका के जंगलों की कन्नी नस्ल का है। जो ट्रैकिंग का काम करता है। घटनास्थल पर डॉग ने अपना काम किया, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक संदिग्ध कपड़ा जब्त किया है। पुलिस के 30 जवान करीब 3 घंटे तक जंगल की झाड़ियों में सबूत तलाशते रहे। घटनास्थल पर मिले नशे के इंजेक्शन और शराब की बोतलें भास्कर टीम केंद्रीय विद्यालय से करीब एक किमी दूर पीछे की तरफ उस सुनसान जंगल में गई, जहां इस घटना को अंजाम दिया गया था। जैसे ही हम अंदर की तरफ बढ़ते गए हमें जगह-जगह देसी और अंग्रेजी शराब की बोतलें पड़ी दिखाई दीं। साथ ही नशे वाले इंजेक्शन और सीरींज पड़ी दिखाई दीं। इसे लेकर एडीजी डीसी सागर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैंने सभी थानों के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वो हफ्ते में दो से तीन बार ऐसी सुनसान जगहों की पेट्रोलिंग करें। जो भी संदिग्ध दिखाई दे, उसे हिरासत में लें। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे चली छापेमारी घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शहडोल एडीजी डीसी सागर पीड़िता के घर पहुंचे। पीड़िता और उसके परिवार से मिले। पीड़िता ने एडीजी से कहा कि मैं आपके साथ घटनास्थल तक जाना चाहती हूं। आपसे बात करना चाहती हूं। 7 मई की शाम को पीड़िता ने एडीजी से करीब आधे घंटे तक बात की। एडीजी ने महिला पुलिस की टीम को बुलाया और फिर बच्ची को घटनास्थल तक ले गए। पीड़िता ने एक-एक स्पॉट पर जाकर पुलिस को पूरी घटना बताई। सुराग मिलने के बाद पुलिस ने धारा 376(D), 376(2) (N), 376 (DA) भा.द.वि. एवं 5 (G) /6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। साथ ही आरोपियों पर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया था। शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि पुलिस की कई टीमें उमरिया और रीवा जिले के अलग-अलग हिस्सों में लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने आरोपी ऐश्वर्य निधि गुप्ता उर्फ लल्लू गुप्ता (36), साहिल कुरैशी (22), मोहम्मद शमीम (18), मो. अफजल अंसारी (28) और कैलाश उर्फ मन्नू पनिका (29)​​​ को गिरफ्तार किया है। सिलसिलेवार पढ़िए पूरा घटनाक्रम... 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, दोस्त को 5 युवकों ने पीटा ​​​​​शहडोल में 10वीं की छात्रा के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया। आरोपियों ने वीडियो भी बनाया। छात्रा को धमकी दी कि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। घटना सोमवार रात की है। 15 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम को स्कूटी से कोचिंग के लिए निकली थी। रास्ते में दोस्त मिल गया। वह बाइक पर था। दोनों केंद्रीय विद्यालय की तरफ घूमने चले गए। पढ़ें पूरी खबर शहडोल में छात्रा से गैंगरेप के पांचों आरोपी अरेस्ट शहडोल में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप के पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार रात सभी आरोपी उमरिया और रीवा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़े गए। बुधवार को पूछताछ और मेडिकल के चलते इन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका। हालांकि, देर शाम इनके घर पूरी तरह ढहा दिए गए। एक आरोपी की दुकान भी तोड़ी गई है। पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

एमपी के इन 8 मंत्रियों को हटाएंगे क्या?:शाह दे गए थे चेतावनी-मतदान कम हुआ तो पद से हटाएंगे; 11 में से 8 के यहां घटी वोटिंग 8 May 2024, 11:10 pm

केंद्रीय मंत्री अमित शाह की वोटिंग पर्सेंट को लेकर दी गई चेतावनी का असर ये हुआ है कि तीसरे चरण में पिछले लोकसभा चुनाव के बराबर वोटिंग हुई। मगर, मंत्रियों का परफॉर्मेंस इस चरण में भी कमजोर रहा है। तीसरे चरण की 9 लोकसभा सीटों से प्रदेश सरकार में 11 मंत्री आते हैं। इनमें से 8 मंत्री, शाह के परफॉर्मेंस पर खरे नहीं उतरे। इनके विधानसभा क्षेत्र में हुआ मतदान, लोकसभा सीट पर हुए औसत मतदान से कम रहा है। इस बार अच्छा प्रदर्शन करने वाले विधायकों की संख्या में इजाफा हुआ है। 38 बीजेपी विधायकों में से 19 ऐसे हैं, जिनके क्षेत्र में संसदीय सीट के औसत से ज्यादा वोटिंग हुई है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दूसरे चरण की वोटिंग के पहले 25 अप्रैल को देर शाम बीजेपी दफ्तर में प्रदेश के बड़े नेताओं की एक बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने कहा था कि जिन मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम होगा, उनका पद चला जाएगा। बदले में उन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, जिनके क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। हालांकि, अमित शाह ने ये नहीं बताया कि कितने फीसदी कम वोटिंग पर मंत्रियों का पद जा सकता है। जिन मंत्रियों के क्षेत्र में कम वोटिंग हुई है उन्होंने इसके लिए कई सारे कारण गिनाए हैं। वहीं, ज्यादा वोटिंग करवाने में कामयाब रहे विधायकों का कहना है कि कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। तीसरे चरण के चुनाव में ऐसे कितने मंत्री हैं, जिनके क्षेत्र में कम वोटिंग हुई है और जो शाह की चेतावनी के बाद डेंजर जोन में दिखाई देते हैं। पढ़िए रिपोर्ट पहले जानिए शाह की चेतावनी का असर कैसे हुआ… जिस दिन अमित शाह ने वोटिंग पर्सेंट बढ़ाने की चेतावनी दी थी उसके बाद बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी थी। बीजेपी दफ्तर में बैठकों का दौर शुरू हुआ। बीजेपी ने तय किया था कि जिस दिन मतदान होगा उस दिन मतदान जागरण अभियान चलाया जाए। संगठन ने सीएम और प्रदेश अध्यक्ष समेत बड़े नेताओं को ये जिम्मेदारी दी कि वे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सुबह कॉल करेंगे। इसके बाद ये कार्यकर्ता अपने निचलेस्तर के कार्यकर्ताओं कॉल कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। 7 मई को जिन 9 सीटों पर मतदान हुआ, उन सभी पर बीजेपी ने यही स्ट्रैटजी अपनाई। इसका नतीजा ये हुआ कि सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच सबसे ज्यादा मतदान हुआ। आखिर में जब मतदान खत्म हुआ तो ये आंकड़ा पिछले चुनाव में हुए मतदान के बराबर जा पहुंचा। हालांकि, पहले, दूसरे और तीसरे चरण की कुल 21 सीटों पर वोटिंग पर्सेंट देखें तो ये 2019 में हुए वोटिंग पर्सेंट के मुकाबले 5.66 फीसदी कम है। मंत्रियों पर शाह की चेतावनी का असर नहीं, विधायकों ने गंभीरता से लिया बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि शाह ने अपने दौरे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य नेताओं को स्पष्ट शब्दों में कहा था कि पार्टी के विधायक सक्रिय नहीं हैं। हर विधायक का रिपोर्ट कार्ड लोकसभा चुनाव के परिणाम के अधार पर बनेगा। इसी के आधार पर उनका राजनीतिक भविष्य तय होगा। शाह ने मंत्रियों को लेकर भी चेतावनी दी थी। पार्टी ने ये मैसेज सभी जगह पहुंचा दिया था। ऐसे में तीसरे चरण की 9 लोकसभा सीटों में से बीजेपी के कुल 49 विधायकों का वोटिंग टेस्ट था। इनमें से 11 विधायक मंत्री हैं। मंत्रियों पर तो इस मैसेज का असर ज्यादा नजर नहीं आया, लेकिन विधायकों ने इसे गंभीरता से लिया। शाह के वोटिंग टेस्ट में 8 मंत्री डेंजर जोन में, 3 सेफ तीसरे चरण में 11 मंत्रियों का वोटिंग टेस्ट हुआ। इनमें से 8 मंत्री इस टेस्ट में खरे नहीं उतरे। जबकि, 3 मंत्रियों ने उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है। जो मंत्री टेस्ट में खरे नहीं उतरे, उनमें दो-दो भोपाल और ग्वालियर लोकसभा सीट से हैं। वहीं, एक-एक मुरैना, बैतूल और भिंड लोकसभा सीट से आते हैं। राजगढ़ लोकसभा सीट के एक मंत्री ने बेहतर काम किया है एक थोड़ा पीछे रह गए। वहीं, विदिशा और सागर लोकसभा सीट से आने वाले मंत्रियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। अब जानिए किस मंत्री के क्षेत्र में कितनी कम या ज्यादा वोटिंग हुई बैतूल: हरसूद विधायक विजय शाह की सीट पर सबसे कम मतदान बैतूल सीट पर 73.48 फीसदी वोट पड़े हैं। यहां से दुर्गादास उईके भाजपा के प्रत्याशी हैं। इस सीट में आने वाली आठ विधानसभा सीटों में हरसूद पर सबसे कम वोटिंग हुई है। यहां से विजय शाह विधायक हैं, जो डॉ. मोहन सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री हैं। 11 मंत्रियों में से सबसे खराब परफॉर्मेंस विजय शाह का ही रहा है। उनकी सीट पर 69.13 फीसदी वोटिंग हुई है, जो संसदीय सीट पर औसत मतदान से 5 फीसदी कम है। मुरैना: कंसाना के क्षेत्र में 54 फीसदी वोटिंग, तोमर भी नहीं बढ़ा पाए मुरैना सीट की 8 विधानसभा में से 3 पर भाजपा का कब्जा है। वोटिंग से तीन दिन पहले ही विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने भाजपा का दामन थाम लिया था। इस सीट पर वोटिंग के आंकड़े देखें तो सबसे कम सुमावली में 54.04 फीसदी मतदान हुआ है। यहां से एंदल सिंह कंसाना विधायक हैं। जो डॉ. मोहन सरकार में कृषि मंत्री हैं। सुमावली की तरह दिमनी में भी लगभग इतनी ही वोटिंग हुई। यहां से विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर विधायक हैं। ग्वालियर: इस लोकसभा सीट से दो मंत्री, दोनों के यहां कम मतदान ग्वालियर लोकसभा की आठ में से चार विधानसभा सीटों पर भाजपा काबिज है। इसमें से मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में औसत से 3.23 फीसदी कम वोटिंग हुई है। यहां 58.45 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि लोकसभा क्षेत्र में 61.68 फीसदी मतदान हुआ। नारायण कुशवाह की सीट पर औसत से 1 फीसदी से कम वोटिंग प्रदेश सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री नारायण कुशवाह ग्वालियर दक्षिण से विधायक हैं। उनके क्षेत्र में 61.3 फीसदी वोट पड़े हैं, जो संसदीय क्षेत्र की औसत वोटिंग से 1 फीसदी से भी कम है। इस सीट से उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़े कांग्रेस के प्रवीण पाठक लोकसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार है। भिंड: 1 फीसदी से कम वोटिंग से पिछड़े राकेश शुक्ला भिंड सीट के अंतर्गत आठ में से चार सीटों पर भाजपा का कब्जा है। यहां से एक मात्र मेहगांव से विधायक राकेश शुक्ला मंत्री हैं। इस चुनाव में उनकी मेहगांव सीट पर लोकसभा में औसतन मतदान से 0.94 फीसदी कम वोटिंग हुई। भोपाल: दोनों मंत्रियों के क्षेत्र में औसतन से कम वोटिंग गोविंदपुरा सीट भाजपा का गढ़ माना जाता है। इस विधानसभा सीट से विधायक कृष्णा गौर हैं, जो पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री हैं। उनके क्षेत्र में 60.05 फीसदी वोटिंग हुई। जबकि लोकसभा में वोटिंग का प्रतिशत 62.29% है। इस तरह से औसत से 2.24 फीसदी वोटिंग कम हुई। भोपाल लोकसभा सीट पर नरेला और गोविंदपुरा में औसत से कम वोटिंग हुई है। नरेला मंत्री विश्वास सारंग का क्षेत्र है, जहां औसत से 1.49 फीसदी वोट कम पड़े। हालांकि, इस चुनाव में भाजपा ने सारंग को राजगढ़ की जिम्मेदारी दी थी। राजगढ़: दोनों मंत्रियों ने उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म किया राजगढ़ में मंत्री और विधायक पार्टी उम्मीदवार रोडमल नागर के साथ प्रचार करते दिखे। इसका फायदा भी हुआ। मंत्री गौतम टेटवाल के क्षेत्र सारंगपुर में औसत से 3 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। नारायण की सीट पर भी औसत के बराबर वोटिंग ब्यावरा सीट से विधायक और मत्स्य कल्याण मंत्री नारायण सिंह पंवार की सीट पर 75 फीसदी वोटिंग हुई जो औसत से महज 0.39 फीसदी कम है। दरअसल, राजगढ़ सीट पर अमित शाह का पूरा फोकस था इस वजह से विधायक और मंत्रियों ने यहां मतदान के लिए पूरी ताकत झोकी। विदिशा: सबसे ज्यादा वोटिंग बुधनी में, इछावर में औसत से ज्यादा विदिशा लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग बुधनी में 81.54 फीसदी हुई। यहां से शिवराज सिंह चौहान विधायक हैं। जबकि औसत के हिसाब से देखें तो 4.17 फीसदी ज्यादा वोटिंग इछावर में हुई। इछावर मंत्री करण सिंह वर्मा का विधानसभा क्षेत्र है। इस लोकसभा सीट पर सबसे कम वोटिंग 69.15 फीसदी खातेगांव में हुई। सागर: मंत्री राजपूत व विधायक भूपेंद्र के क्षेत्र में बढ़ी वोटिंग सागर सीट पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की विधानसभा सुरखी में औसत से 1 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई। इसी तरह विधायक भूपेंद्र सिंह के क्षेत्र खुरई में 1. 31 फीसदी ज्यादा वोट पड़े। भूपेंद्र शिवराज सरकार में मंत्री रहे, लेकिन डॉ. मोहन सरकार में उन्हें जगह नहीं मिली। तीसरे चरण में 19 विधायकों के क्षेत्र में औसत से ज्यादा वोटिंग तीसरे चरण में बीजेपी के 38 विधायकों में से 19 इस वोटिंग टेस्ट में पास हुए हैं। इन विधायकों के क्षेत्र में लोकसभा क्षेत्र में हुए औसत मतदान से ज्यादा वोटिंग हुई है। इसमें पहले नंबर पर सीहोर के विधायक सुदेश राय हैं। सीहोर विधानसभा सीट पर संसदीय क्षेत्र में हुई औसत वोटिंग से 12 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। विधायकों में सबसे कमजोर प्रदर्शन भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से विधायक भगवान दास सबनानी का रहा है। उनके क्षेत्र में औसत से 10 फीसदी कम वोटिंग हुई है। इस खबर पर आप अपनी राय दे सकते हैं... अब कम और ज्यादा वोटिंग पर क्या कहते हैं मंत्री और विधायक हरसूद से विधायक और जनजातीय विभाग के मंत्री विजय शाह का मंत्रियों में सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा है। इसे लेकर विजय शाह का कहना है कि शादी-ब्याह और गर्मी की वजह से कम मतदान हुआ है। हालांकि, उनका कहना है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोटिंग में बेहद अंतर रहता है। विधायकों में सबसे ज्यादा और कम वोटिंग भोपाल लोकसभा सीट पर विधायकों में सबसे कम वोटिंग भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट के विधायक भगवान दास सबनानी के क्षेत्र में हुई है। उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी बनने की वजह से ज्यादा कर्मचारी दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन वोटर लिस्ट में उनका नाम है। वहीं, सबसे ज्यादा वोटिंग विधायक सुदेश राय की सीहोर सीट पर हुई है। वे कहते हैं कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है। एक्सपर्ट बोले- शाह का वोटिंग टेस्ट का फॉर्मूला गलत वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गुप्ता अमित शाह के वोटिंग टेस्ट से इत्तेफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि शाह ने मीटिंग में विधायकों का उत्साह बढ़ाने और मंत्रियों पर लगाम कसने के मकसद से ये कहा है, लेकिन चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम या ज्यादा होने को मंत्री या विधायक के परफॉर्मेंस से नहीं जोड़ा जा सकता है। चौथे चरण के चुनाव में 7 मंत्रियों की साख दांव पर अब 13 मई को चौथे चरण की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। ये सभी सीटें मालवा-निमाड़ क्षेत्र की सीटें हैं। यहां से प्रदेश सरकार में 7 मंत्री आते हैं। मालवा निमाड़ की सीटों पर ज्यादा मतदान के लिए इंदौर के नेता पहले ही सतर्क हो चुके हैं। 5 मई रविवार को इंदौर के बीजेपी दफ्तर में आला नेताओं की बैठक हुई, जिसमें वोटिंग पर्सेंट बढ़ाने को लेकर विचार मंथन हो चुका है। ये भी पढ़ें... शाह की चेतावनी से 6 मिनिस्टर डेंजर जोन में:वोटिंग प्रतिशत घटा, जा सकता है मंत्री पद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के पहले गुरुवार देर शाम भोपाल में एक बैठक ली। इसमें​ मध्यप्रदेश के बीजेपी नेता शामिल हुए। इस बैठक में उन्होंने कहा- जिन मंत्रियों के इलाके में मतदान प्रतिशत कम होगा, उनका मंत्री पद चला जाएगा। बदले में उन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, जिनके क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

(image/jpeg)

सियासी दांव-पेच... जोर आजमाइश की बारी 8 May 2024, 11:06 pm

अमृतसर | तस्वीर अमृतसर की है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला प्रचार करने के लिए बिजली पहलवान के अखाड़े में पहुंचे। यहां पहलवानों को देखकर खुद को रोक नहीं सके। उन्होंने पहलवानों के साथ दो-दो हाथ करके वोट मांगे। कहा, यही असली पंजाब है, जहां की जवानी हर किसी को मात देती है।

(image/jpeg)

आतंकियों की हिटलिस्ट में थे डॉ. बलदेव फिर भी फैमिली के साथ निकाला जुलूस 8 May 2024, 11:05 pm

अमृतसर | बात 1989 के लोकसभा चुनाव की है। अमृतसर लोकसभा हलका से डॉ. बलदेव प्रकाश शालीवान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थे। वह आतंकियों की हिटलिस्ट में थे। अपने चुनाव अभियान के दौरान भी उन्हें जान से मार डालने की धमकियां मिलती रहती थी, लेकिन उन्होंने इन धमकियों की परवाह न करते हुए अपना चुनाव अभियान जारी रखा। अपने चुनाव अभियान के चरम पर उन्होंने अपने परिवार सहित पूरे अंदरूनी शहर में चुनावी जुलूस निकाला। सभी पारिवारिक सदस्य पैदल चल रहे थे। साथ में भारी जनसमूह था। उनके बेटे राजीव शालीवान के अनुसार, उस समय डॉक्टर साहब के साथ उनके बड़े बेटे राकेश शालीवान, बहू मधू, छोटे बेटे राजीव शालीवान और बहू गीता भी इनमें थे। यह जलूस पूरे शहर से होता हुआ कटड़ा भाई संत सिंह चौक में समाप्त हुआ था। सड़क के किनारे खड़े लोग भी पारिवारिक सदस्यों के साथ डॉक्टर साह​ब को देखकर भावुक हो रहे थे। बहुत ही मार्मिक दृश्य था।

वादे करना तो नेताओं का काम... मुफ्त सुविधाओं के लालच में नहीं, मुद्दे और विजन देख डालेंगे वोट 8 May 2024, 11:05 pm

अमृतसर | चुनाव नजदीक आते ही हर जुबान पर एक ही मुद्दा है कि हमारा सांसद कौन बनेगा? होली सिटी कॉलोनी के टी टेबल ग्रुप ने बुधवार सुबह इसी मुद्दे पर चौपाल चर्चा की। नशा, लॉ एंड ऑर्डर, विकास के मुद्दे पर हर सदस्य ने खुलकर अपनी बात रखी और दूसरे की सुनी। सभी ने एक सुर में कहा, फ्री सुविधाओं के लालच में नहीं, मुद्दों और कैंडिडेट के विजन को ध्यान में रखकर मतदान करेंगे। कॉलोनीवासी बोले, चुनाव से पहले नेता बड़े वादे और दावे करता है पर चुनाव के बाद वोटर को कोई पूछता ही नहीं। सुनील गुप्ता ने कहा कि हर चुनाव में भ्रष्टाचार खत्म करने के दावे सुनने को मिलते हैं पर रिश्वत-सिफारिश का दौर खत्म नहीं होता। गुप्ता की बात खत्म होते ही प्राण अग्रवाल ने कहा, नेता एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हैं। बदलाव कोई नहीं ला पाया। इस पर जतिंदर सिंह भाटिया ने कहा कि हर पार्टी के मेनिफेस्टो को एक एफिडेविट के तौर पर पेश किया जाना चाहिए। बिल्डर आरएस चावला बोले, नशा और ला एंड ऑर्डर कंट्रोल नहीं हो पाया है। चरणजीत बहल ने कहा, मतदान के बाद भी वोटर की सुनवाई होनी चाहिए। युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के प्रयास किए जाएं। चर्चा में विपन कपूर, अमित शर्मा, जगजीत सिंह, दीपक कुमार, लाली और चंदर शर्मा शामिल हुए।

(image/jpeg)

रेनोवेशन के निर्देश... जेलों की हालत ऐसीहोनी चाहिए जहां कैदी रह सकें : हाईकोर्ट 8 May 2024, 11:04 pm

पठानकोट सब जेल की दयनीयहालत पर हाईकोर्ट ने कड़ा संज्ञान लिया।कार्यवाहक चीफ जस्टिस गुरमीत सिंहसंधावालिया, जस्टिस लपिता बैनर्जी कीखंडपीठ ने पंजाब सरकार औरएडीजीपी जेल को मानसून से पहलेजेल की मेटेनेंस करने के निर्देश दिए हैं।इंस्पेक्शन के दौरान पाया गया कि जेलके वॉशरूम खस्ताहाल और दरवाजे टूटेथे। हाईकोर्ट ने कहा कि जेलों की हालतऐसी होनी चाहिए जहां कैदी रह सकें। का सुनवाई 11 जुलाई को है। वहीं, केंद्र सरकार के असिस्टेंटसोलिस्टर जनरल सत्यपाल जैन ने कहाकि अमृतसर सेंट्रल जेल में 30 ऐसेपाकिस्तानी कैदी हैं, जिनकी सजा पूरी होचुकी है। सभी को वापस भेजने के लिएगृह मंत्रालय जरूरी कार्रवाई कर रहा है।

तख्त श्री हजूर साहिब बोर्ड के प्रबंधन का मामला संशोधित एक्ट लागू करने को कोर्ट पहुंची महाराष्ट्र सरकार 8 May 2024, 11:03 pm

अमृतसर| पिछले काफी समय से विवाद और चर्चा का विषय बना रहा तख्त श्री हजूर साहिब बोर्ड के प्रबंधन का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आने वाला है। 1956 एक्ट को बदल कर तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब अबचल नगर एक्ट-2023 को लागू करने की सूबा सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इस संदर्भ में महाराष्ट्र की एकनाथ सिंदे सरकार ने मुंबई के छत्रपति संभाजी नगर कोर्ट में हलफनामा देकर कहा है कि गुरुद्वारा बोर्ड का अगला चुनाव एक्ट लागू होने के बाद कराया जाएगा और इसकी प्रक्रिया 4 जून को कोड ऑफ कंडक्ट के खत्म होने के बाद शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि साल 2017 में में तख्त श्री हजूर साहिब गुरुद्वारा बोर्ड से संबंधित एक्ट 1956 में संशोधन का मामला मुखर हुआ था। उस दौरान भी एसजीपीसी ने आपत्ति जताई थी और फिर मामला शांत हो गया था। इसके बाद इसी साल के फरवरी महीने में यह मुद्दा फिर उभरा था और एसजीपीसी, अकाली दल यहां तक कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने भी इस पर कड़ा एतराज जताया था ।

शहीदों के इतिहास से युवा वर्ग को अवगत करवाना समय की जरुरत 8 May 2024, 11:02 pm

शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट की तरफ से 15 मई को स्थानीय नौघरा में आयोजित शहीद सुखदेव थापर के जन्मदिवस पर आयोजित समारोह में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के सदस्य चेयरमैन पवन लहर के नेतृत्व आरती में उतारकर शहीद सुखदेव को नमन करेंगे। इस मौके पर अशोक थापर ने पवन लहर, विक्रम सिद्धू, जसपाल बंटी, केके सूरी, मनप्रीत बंटी, संजीव खंडू, विपन सूद काका को समारोह का निमंत्रण पत्र दिया। पवन लहर ने कहा पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के सभी सदस्य शहीद सुखदेव की प्रतिमा का आरती उतारकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। विक्रम सिद्धू ने शहीदो की विरासत संभालने का आहवान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम से इतिहास से अवगत करवा कर देश के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा करने की जरुरत है। शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट युवा इकाई के अध्यक्ष त्रिभुवन थापर ने बताया 15 मई को आयोजित समारोह में स्कूली छात्र देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

(image/jpeg)

परिस्थितियां कैसी भी हो चलते रहना ही जीवन है 8 May 2024, 11:01 pm

परिस्थितियां कैसी भी क्यों न हों, राह पर चलते जाना ही धर्म है। गुण स्वभाव का अंग हो जाते हैं तभी उन्हें गुण कहा जाता है। स्थितियों के अनुसार उन्हें अपनाना या त्याग देना सबसे बड़ा अवगुण है। शीतलता चंदन का गुण है, जो हर हाल में बना रहता है। चंदन के पेड़ पर कितने ही विषैले सांप लिपटे हों, उसकी शीतलता बनी रहती है। यदि एक वृक्ष अपने गुणों पर इस तरह दृढ़ रह सकता है, तो मनुष्य क्यों नहीं, जिसे ईश्वर ने बौद्धिक चेतना प्रदान कर उसे जीवों में विशिष्ट बना दिया है। दया, परोपकार, क्षमा, दान और साहचर्य जैसे तत्व मनुष्य की रचना में ही समाहित हैं और उन पांच तत्वों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनसे यह तन बना है। इनसे विरत होना अपने संरचनात्मक स्वभाव से दूर जाना है। भूमि, जल, वायु, अग्नि और क्षितिज एक साथ बने रहते हैं तो सृष्टि का अस्तित्व है और मनुष्य का भी। इनका असंतुलन यदि सृष्टि को विनाश की ओर ले जाने वाला है, तो मनुष्य को भी। ये शब्द मनीषी संत मुनि विनय कुमार आलोक ने लुधियाना तेरापंथ भवन में कहे। मनीषी संत अभी लुधियाना मे भ्रमण के दौरान है वे अभी जो श्रावक समाज है उन्हे संभाल रहे है।

(image/jpeg)

25 को होने वाले जागरण की प्रचार सामग्री जारी 8 May 2024, 11:01 pm

लुधियाना| श्री दुर्गा सेवक संघ की ओर संस्थापक स्वर्गीय भगवान दास शर्मा के मार्गदर्शन और प्रधान बलबीर गुप्ता की अध्यक्षता में 25 मई को श्री दुर्गा माता मंदिर नजदीक जगराओं पुल में मां की भव्य 200वीं चौंकी और 64वां विशाल भगवती जागरण करवाया जा रहा है। जिसकी तैयारियां संघ द्वारा बड़ी जोर शोर से की जा रही है। जागरण को लेकर संघ के सीनियर उपाध्यक्ष रवि शर्मा, कोषाध्यक्ष विमल महेंद्रु, चौकियो के कन्विनर संदीप गुप्ता की अध्यक्षता में मां भगवती को प्रथम निमंत्रण दिया गया। मां के लाडले भरत कपूर दिल्ली वालो द्वारा मां भगवती का गुणगान किया जाएगा। जागरण में भक्त रैंपी राज द्वारा लुधियाना में पहली बार संगीतमय श्री तारा रानी की कथा का गुणगान किया जाएगा। विमल महेंद्रु ने बताया कि जागरण को लेकर शहर की सभी धार्मिक सामाजिक राजनीतिक संस्थायो के प्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र बांटने का दौर जल्द शुरू किया जा रहा है। रवि शर्मा ने बताया कि जागरण को लेकर महानगर वासियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। दीपक अरोड़ा, संजीव बंटी ने बताया कि जागरण को लेकर विशाल भंडारा 28मई को सायं 5 बजे मंदिर परिसर में लगाया जाएगा। इस दौरान जागरण की प्रचार सामग्री भी जारी की गई। इस मौके पर विजन गुप्ता, राहुल महेन्द्रू, डॉ. राज कुमार, राज गंभीर, हरीश ढींगरा, रजनीश नरूला, संजय लूंबा, उत्तम चंद सैनी, हेमराज, अरुण पराशर, मणि सिंगला, हरिमोहन भंडारी, संजीव अरोड़ा, विपन शर्मा, अशोक अनेजा, मोनू चावला आदि उपस्थित रहे।

(image/jpeg)

मन को बहुत मिलती है शांति 8 May 2024, 11:00 pm

मॉडल टाउन एक्सटेंशन अमर शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में चोपेहरा समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में सैकडों संगत ने हिस्सा लिया। इस समागम में पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ से आई संगतों ने सिमरन किया। समागम की शुरुआत में पांच श्री जपजी साहिब के पाठ किए गए, उपरांत श्री चौपाई साहिब और श्री सुखमणि साहिब के पाठ संगती रूप में किए। गर्मी ज्यादा होने पर भी संगत को जहां पर जगह मिली संगत वही बैठकर वाहेगुरु का सिमरन करती रही सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक जप तप समागम चला, उपरांत कीर्तन करके अरदास की गई। सभी संगतों ने मिलकर धन-धन बाबा दीप सिंह जी का सिमरन किया तुवाड़ी जय होवे रूप रबी अवतार बाबा दीप सिंह जी तुवाड़ी जय होवे दिन दुखी का यार बाबा दीप सिंह जी कर देता बेड़े पार बाबा दीप सिंह जी से पूरा दरबार हाल गूंज उठा। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने स्त्री सत्संग को सिरोपा डालकर सम्मानित किया। इस मौके पर अमृता वड़िंग और ममता आशु ने भी इस समागम में अपनी हाजरी भरी और गुरु साहिब के नतमस्तक होकर अरदास की इस अवसर पर नवप्रीत सिंह बिंद्रा, हरप्रीत सिंह राजधानी, सुरिंदर पाल सिंह ने गुरु का अटूट लंगर भी बांटा।

(image/jpeg)

प्राण प्रतिष्ठा उत्सव अक्षय तृतीया वाले दिन 10 मई को 8 May 2024, 11:00 pm

श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर सिविल लाइन लुधियाना में अक्षय तृतीया के दिन 10 मई शुक्रवार मंदिरों का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव प. राज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हो रहा है। इसके साथ पूजा अर्चना रूद्र अभिषेक आदि होगा। उन्होंने कहा श्री शिव परिवार, श्री लक्ष्मी नारायण और श्री दंडी स्वामी महाराज आदि मंदिरों की पंडितो द्वारा वेद मंत्रो के साथ पूजा अर्चना होगी। इसके साथ सभी के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 12 मई को बैकुंठ वासी मुरलीधर मलहोत्रा आदरणीय बाऊ के कृपा पात्र श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल अमृतसर शाखा से आदित्य भैया, जतिन मेहरा और राजन बाली पधार कर विशेष हरिनाम संकीर्तन करेगे। इसके साथ 16 मई को जानकी जयंती उत्सव मनाया जाएगा। उस दिन विशेष श्री सुंदरकांड का पाठ और भंडारा होगा।

धनबाद स्टेशन पर कोच रेस्टोरेंट के लिए टेंडर जारी 8 May 2024, 10:30 pm

सिटी रिपोर्टर| धनबाद धनबाद स्टेशन के दक्षिण तरफ रेलवे के पुराने कोच में 24 घंटे सेवा देने वाले रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी शुरू की गई है। धनबाद रेल मंडल ने प्रक्रिया शुरू करते हुए टेंडर जारी कर दिया। कोच रेस्टोरेंट के 5 वर्षों तक संचालन को आईआरईपीएस पोर्टल के माध्यम से 23 मई को ई ऑक्शन होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक उसी दिन शाम तक ऑक्शन पूरा िकया जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संचालक को रेल कोच को सजाकर रेस्टोरेंट शुरू करने के लिए दो महीने का वक्त दिया जाएगा। कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों के अलावे आम लोग भी लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। रेस्टोरेंट बाहर से रेल कोच जैसा दिखेगा, लेकिन अंदर से रॉयल लुक होगा। कोच रेस्टोरेंट को स्टेशन के दक्षिण तरफ अलग से पटरी लगाकर स्थापित किया जाएगा। इसमें वेज, नॉनवेज और कॉन्टिनेंटल भोजन परोसा जाएगा। शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन तैयार के लिए अलग-अलग रसोई होगी।

निगम ने पुराना बाजार में अवैध रूप से बनी चार दुकानों को हटाया 8 May 2024, 10:30 pm

धनबाद | अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को नगर निगम द्वारा पुराना बाजार पानी टंकी के आसपास अभियान चलाया गया। पुराना बाजार दरी मुहल्ला स्थित भगवती अपार्टमेंट के पास नाली निर्माण कार्य में अवैध रूप से लगी चार दुकानें बाधा डाल रही थी। नगर आयुक्त के पास िशकायत पहुंचने पर उन्होंने सहायक नगर आयुक्त संतोषनी मुर्मू को जांच कर अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया। बुधवार को निगम की टीम ने इन दुकानों को हटाया। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि अभियान जारी रहेगा। इस दौरान भगवती कंपलेक्स के बगल में ही अवैध रूप से लगी पानी टंकी और ग्रील को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पानी टंकी और ग्रील को हटाने के लिए चार माह पूर्व ही नोटिस दिया गया था। दोनों को जेसीबी से तोड़ दिया गया।

बीएलओ को मिली मतदाता पर्ची, आज से घर-घर वितरण 8 May 2024, 10:30 pm

गोविंदपुर| गोविंदपुर बीडीओ जहीर आलम ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में सभी पर्यवेक्षकों, कर्मियों एवं बीएलओ को शत-प्रतिशत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इसके बाद सभी बीएलओ के बीच मतदाता पर्ची का वितरण किया गया। बीडीओ ने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरित करने एवं 25 मई को मतदान केंद्रों में जाकर मतदान की अपील करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी बीएलओ गुरुवार से जिम्मेदारी के साथ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण यथाशीघ्र करें।

चांडिल के कुटाम जंगल पहुंचा 6 हाथियों का दल 8 May 2024, 10:30 pm

जमशेदपुर | दलमा के आस-पास के गावों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। बुधवार की सुबह चांडिल रेंज के कुटाम जंगल में छह हाथियों का दल पहुंचा। ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का यह दल पश्चिम बंगाल से आया है। हाथियों के जंगल में प्रवेश करने से गावों में दहशत है। वन विभाग की टीम भी हाथियों पर नजर रखे हुए हैं। चाकुलिया रेंज में भी जंगली हाथी लगातार उत्पाच मचा रहे हैं। मंगलवार की रात बहरागोड़ा के सांपधरा गांव में हाथी आ पहुंचा। गांव के सुबोध मुर्मू के घर में हाथी घुस आया। करीब एक घंटे तक हाथी घर के पास खड़ा रहा।

बांस से पीटकर युवक ने अधेड़ की हत्या की 8 May 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | खड़गपुर ग्वालतोड़ के उखला गांव में बांस से पीटकर एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जीवन मुर्मू (48)और आरोपी युवक का नाम सुखलाल सोरेन है। जानकारी हो कि 4 मई को जीवन काम से अपने घर की ओर लौट रहा था, रास्ते में उसे अकेला पास सुखलाल ने बांस से उसे पीटा। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालत स्थिर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिये कोलकाता स्थानांतरित किया गया। कोलकाता के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुये थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के कारण घटना घटी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

इटखोरी पुलिस ने तीन बाइक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल, छापामारी में 5 बाइक भी बरामद 8 May 2024, 10:30 pm

चतरा एसपी के निर्देशन में इटखोरी पुलिस ने टीम गठित कर तीन बाइक चोरों को पांच बाइक के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को चतरा जेल भेज दिया है। तीनों चोर अंतर जिला के रहने वाले हैं। इनमें धनबाद जिला थाना नीमतल्ला ग्राम तेतुलिया भागलपुर कतरास के अमर भुइयां, हजारीबाग जिला अंतर्गत थाना चौपारण ग्राम कुबरी के सचिन कुमार यादव एवं हजारीबाग थाना चौपारण ग्राम डोईया के छोटन कुमार उर्फ जोगो का नाम शामिल है। इटखोरी थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गत 5 मई की रात 11ः30 बजे इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगवां के सोनू कुमार पिता बासुदेव दांगी के घर के बरामदा में लगी दो सीडी डीलक्स बाइक चोरी होने की सूचना मिली थी। सोनू कुमार के आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। त्वरित कार्रवाई एवं कांड का उद्भेदन हेतु पुलिस उपाधीक्षक चतरा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने चौपारण थाना क्षेत्र के सरदारपुर स्थित होटल एवं ग्राम डोईया से पांच चोरी की बाइक के साथ तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समक्ष इन अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी-अपनी संलिप्तता भी स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने छापामारी के दौरान एक काला व लाल रंग की एचएफ डीलक्स, एक काला व सिल्वर रंग का बिना नंबर का एचएफ डीलक्स, एक काला व लाल रंग के बिना नंबर का स्प्लेंडर प्लस, एक नंबर प्लेट लगा काला रंग का स्प्लेंडर प्लस व एक काला एवं लाल रंग का पल्सर बाइक बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि इस छापामारी अभियान में मुख्य रूप से थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह, एसआई विजय कुमार सिंह, चालक आरक्षित 955 रविकांत सिंह, गृह रक्षक कृष्णा कुमार तिवारी, गृह रक्षक मोहम्मद सब्बास आलम एवं सहायक आरक्षी गौरव कुमार मुख्य रूप से शामिल थे। कार्रवाई में बरामद बाइक और मामले की जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी।

(image/jpeg)

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कोढ़ी आश्रम में किया राशन वितरित 8 May 2024, 10:30 pm

करनाल|विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कोढ़ी आश्रम में बुधवार को राशन वितरित किया गया। इस दौरान हैफेड के डीएम उधम सिंह ने कहा कि भागदौड़ की इस जिंदगी में इंसान को अपने अलावा समाज के ऐसे तबकों के लिए भी सोचना चाहिए, जिन्हें हमारी जरूरत है। हम सब क्षमता अनुसार इनकी और जीवों की जरूर मदद करें। इस अवसर पर समर्पण संस्था के पदाधिकारी देवेंद्र सचदेवा, हैफेड टीम की ओर से ललिता, आरती कांबोज, मधु, रितु, प्रियंका, रिंकू, श्याम, विनय, ललित, अनिल, मोहित व अन्य का सहयोग रहा।

(image/jpeg)

लखीमाता कोलियरी की भूमिगत खदान में विस्फोट 8 May 2024, 10:30 pm

निरसा/मुगमा | ईसीएल मुगमा क्षेत्र स्थित लखीमाता कोलियरी के भूमिगत खदान में बुधवार को पहली पाली में सुबह 8:00 बजे अचानक बारुद विस्फोट होने से तीन मजदूर घायल हो गए। उक्त हादसा कोयला उत्पादन के लिए ड्रिल करने के दौरान हुआ। हांलाकि विस्फोट कोयला व पत्थर की परत को पूर्ण रूप से कवर नहीं कर पाई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घायल मजदूरों में ड्रिलमैन कुलदीप सिंह, मनेल मांझी व सुरेश मुंडा शामिल हैं। तीनों खदान के अंदर विस्फोट के बाद बेसुद हो गए थे। सहकर्मियों ने तीनों घायलों को खदान से बाहर निकाल एंबुलेंस से इलाज के लिए ईसीएल के सक्तोड़िया अस्पताल ले गए। जहां तीनों का इलाज किया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने तीनों के सुरक्षित होने की बात कही।

सीयूईटी- यूजी : 18 मई तक की परीक्षा का इंटीमेशन स्लिप जारी 8 May 2024, 10:30 pm

जमशेदपुर | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 15 से 18 मई तक की सीयूईटी-यूजी परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल का उपयोग करके सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 15 मई से 24 मई तक हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। सिटी इंटीमेशन स्लिप में उम्मीदवार, परीक्षा की तारीख, टेस्ट पेपर कोड, विषय और परीक्षा के शहर और राज्य के बारे में विवरण शामिल है। एनटीए द्वारा मई के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। अगर अभ्यर्थी को इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो वे फोन नंबर 011-40759000 या ईमेल [email protected] पर अपनी समस्या बता सकते हैं। इसके जरिए परीक्षार्थी को यह पता चल सकेगा कि वे किसी शहर में परीक्षा देंगे।

छात्राओं को धमकाने वाली वार्डन के मामले की कमेटी करेगी जांच : डीईओ 8 May 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | लातेहार जिले के महुआडांड़ के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को धमकाए जाने के मामले पर डीईओ प्रिंस कुमार ने कहा है कि जल्द ही कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी व जांच में दोषी पाए जाने पर वार्डन पर कार्रवाई होगी । इधर इस ममले को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने भी गंभीरता से लिया है। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, झारखंड सीएमओ, लातेहार डिस्ट्रिक्ट एवं लातेहार पुलिस को टैग करते हुए दैनिक भास्कर में छपी खबर की कटिंग को जारी किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि यह क्या हो रहा है, आपके राजपाट में माननीय मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जी। उन्होंने पूरे मामले की गहन जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है। गौरतलब है कि आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव, 2024 को लेकर बूथ निरीक्षण करने पहुंचे जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा से सप्लायर द्वारा स्कूल में दिए गए आटा और चावल में कीड़ा निकलने की शिकायत की थी।छात्राओं ने कहा था कि घटिया सामान की आपूर्ति की गई है। इस पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार को दी। इसके बाद डीईओ ने वार्डन को नेतरहाट में बुलाकर फटकार भी लगाई थी। इससे नाराज होकर वार्डन ने 2 मई को छात्राओं को मैदान में खड़ा कर धमकी दी। वार्डन शिकायत करने वाली छात्राओं का नाम जानना चाहती थीं। इस पर सभी छात्राओं ने एक स्वर में जवाब दिया था कि हम सभी ने शिकायत की है। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

(image/jpeg)

डेबरा में निर्दलीय पंचायत सदस्य ने तृणमूल कांग्रेस की ली सदस्यता 8 May 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | खड़गपुर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत डेबरा ब्लॉक के तीन नंबर सत्यपुर ग्राम पंचायत के रामचंद्रपुर बूथ के पंचायत सदस्य मिन्नत आलम खां डेबरा के विधायक हुमायूं कबीर के मौजूदगी में तृणमूल में शामिल हो गये। डेबरा ब्लॉक तृणमूल पार्टी कार्यालय में डेबरा ब्लॉक सभापति प्रदीप कर, डेबरा के विधायक हुमायूं कबीर ने निर्दलीय से तृणमूल में शामिल हुए पंचायत सदस्य मिन्नत आलम खां का जोरदार स्वागत किया। उनके हाथों में तृणमूल का पताका थमाया। निर्दलीय से तृणमूल में शामिल हुये पंचायत सदस्य मिन्नत आलम खां का कहना है कि वे मुख्यमंत्री के उन्नयन नीति और बंगाल के प्रति स्नेह और प्यार देखकर प्रभावित हुये हैं। इसलिए वे तृणमूल में शामिल हुये हैं। मुख्यमंत्री के आदर्शों को आगे बढाने के लिये वे तृणमूल कर्मी के रुप में काम करते हुये बंगाल में उन्नयन की धारा बहाने में मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करेंगे। प्रदीप कर का कहना है कि जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, तृणमूल में शामिल होने की होड़ मची हुई है।

(image/jpeg)

विश्व रक्तदान दिवस पर 8 यूनिट रक्त का संग्रह 8 May 2024, 10:30 pm

लातेहार | विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर ब्लड बैंक, लातेहार में रेडक्रॉस सोसायटी, लातेहार ने रक्तदान शिविर लगाया। इसमें कुल आठ यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में मौजूद रेडक्रॉस सोसायटी लातेहार के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करना एक पुनीत कार्य है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जान बच सकती है। हमें खुद भी रक्तदान करना चाहिए और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ्य बालिग व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। सचिव जावेद अख्तर ने कहा कि रक्तदान को ले कर लोगों में कई प्रकार की भ्रांतियां हैं। इसे दूर करने की दरकार है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से आदमी कई प्रकार के बीमारियों से बच सकता है। कोषाध्यक्ष विशाल चंद्र साहू उर्फ मिंकू ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए लोग इस पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान कर सकते हैं। मौके पर रेडक्रॉस के सदस्य विष्णु देव प्रसाद गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे।

धातकीडीह में दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा,भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी 8 May 2024, 10:30 pm

जमशेदपुर | धातकीडीह के दुर्गा प्रसाद शर्मा की जमीन पर स्थानीय दबंगों ने कब्जा कर लिया है। दुर्गा प्रसाद वहां पर शर्मा होटल चलाते है। बुधवार को शर्मा ने उपायुक्त कार्यालय में डीसी अनन्य मित्तल को शिकायत पत्र सौंपते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। 24 घंटे में न्याय नहीं मिलने की स्थिति में डीसी ऑफिस के समक्ष भूख हड़ताल करने की धमकी दी हैं। स्थानीय दंबगों का राजनीतिक दल के नेताओं का सरंक्षण हासिल है। जिस जमीन पर पर कब्जा किया गया उससे संबंधित टाइटल सूट स्थानीय न्यायालय में चल रहा है। इसके बावजूद जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।

लखीमाता कोलियरी की भूमिगत खदान में बारूद विस्फोट, 3 घायल 8 May 2024, 10:30 pm

ईसीएल मुगमा क्षेत्र स्थित लखीमाता कोलियरी के भूमिगत खदान में बुधवार को पहली पाली में सुबह 8:00 बजे अचानक बारुद विस्फोट होने से तीन मजदूर घायल हो गए। उक्त हादसा कोयला उत्पादन के लिए ड्रिल करने के दौरान हुआ। हांलाकि विस्फोट कोयला व पत्थर की परत को पूर्ण रूप से कवर नहीं कर पाई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घायल मजदूरों में ड्रिलमैन कुलदीप सिंह, मनेल मांझी व सुरेश मुंडा शामिल हैं। तीनों खदान के अंदर विस्फोट के बाद बेसुद हो गए थे। सहकर्मियों ने तीनों घायलों को खदान से बाहर निकाल एंबुलेंस से इलाज के लिए ईसीएल के सक्तोड़िया अस्पताल ले गए। जहां तीनों का इलाज किया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने तीनों के सुरक्षित होने की बात कही। कर्मियों ने कहा कि रात्रि पाली में उत्पादन के लिए विस्फोट के दौरान 4 होल का बारूद मिसिंग छोड़ना घटना का मूल कारण है। कोयला उत्पादन के लिए ड्रिल मशीन से होलकर उसमें बारूद भरा जाता है। बारूद भरने के बाद विस्फोट की जाती है। इस प्रक्रिया के तहत एक साथ 12 से 14 होल की जाती है। मंगलवार की रात्रि पाली में भी 14 होल की गई थी। जिसमें 10 होल का बारूद विस्फोट हुआ। जबकि 4 होल का बारूद मिस हो गया था। रात्रि पाली में डेटोनेटर में विस्फोट व मिस डेटोनेटर की जांच तक नहीं की गई थी। बुधवार की सुबह प्रथम पाली में कार्य करने गए मजदूरों को मालूम नहीं था कि रात्रि पाली में 4 होल का बारूद मिस हुआ है। मिसिंग होल में ही मजदूर ड्रिल करना शुरू कर दिया। जिससे बारूद में विस्फोट हो गया आैर तीन मजदूर घायल हो गए। मजदूरों के अनुसार खदान के अंदर अब भी तीन होल में डेटोनेटर है। अगर उसकी जांच कर निष्क्रिय नहीं किया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बारूद भराई के समय माइनिंग सरदार और आेवरमैन की उपस्थिति जरूरी, निर्देश के बाद ही होता है मशीन से ड्रिल भूमिगत खदान के अंदर विस्फोट संबंधित सुरक्षा की जिम्मेवारी माइनिंग सरदार व ओवरमैन की होती है। खदान के अंदर कोयला उत्पादन के लिए ब्लास्टिंग करने के पूर्व माइनिंग सरदार ड्रीलर कर्मियों को उपयुक्त स्थान का चयन कर ड्रिल करने का निर्देश देते हैं। ड्रिल करने के बाद बारूद की भराई होती है। बारूद भराई के समय माइनिंग सरदार व ओवरमैन दोनों अधिकारियों को उपस्थिति जरूरी है। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। विस्फोट के बाद माइनिंग सरदार और ओवरमैन दोनों विस्फोट क्षेत्र का मुआयना कर ड्रिल स्थलों का जांच कर मिसिंग विस्फोट को तत्काल निष्क्रिय करते हैं। ये उनकी जिम्मेवारी है। परंतु मंगलवार की रात विस्फोट के बाद तीन होल का बारूद निष्क्रिय थी जो विस्फोट नहीं हुआ था। वहीं बुधवार की सुबह प्रथम पाली में भी माइनिंग सरदार और ओवरमैन को ड्रिल करने से पहले स्थल का मुआयना नहीं किया था। जो नियम के विरुद्ध है। कोयला उत्पादन के लिए विस्फोट के बाद मिस डेटोनेटर की नहीं हुई जांच, इसी कारण हुआ हादसा बारूद भरने के बाद विस्फोट की जाती है। इस प्रक्रिया के तहत एक साथ 12 से 14 होल की जाती है। मंगलवार की रात्रि पाली में भी 14 होल की गई थी। जिसमें 10 होल का बारूद विस्फोट हुआ। जबकि 4 होल का बारूद मिस हो गया था। रात्रि पाली में डेटोनेटर में विस्फोट व मिस डेटोनेटर की जांच तक नहीं की गई थी। बुधवार की सुबह प्रथम पाली में कार्य करने गए मजदूरों को मालूम नहीं था कि रात्रि पाली में 4 होल का बारूद मिस हुआ है। मिसिंग होल में ही मजदूर ड्रिल करना शुरू कर दिया। जिससे बारूद में विस्फोट हो गया आैर तीन मजदूर घायल हो गए। मजदूरों के अनुसार खदान के अंदर अब भी तीन होल में डेटोनेटर है। अगर उसकी जांच कर निष्क्रिय नहीं किया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

(image/jpeg)

शिक्षा निकेतन में सांस्कृतिक कार्यक्रम 8 May 2024, 10:30 pm

जमशेदपुर। टेल्को शिक्षा निकेतन स्कूल में बुधवार को कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। विद्यालय की प्राचार्या सुमिता डे एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रवीन्द्रनाथ टैगोर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्रों ने टैगोर के बहुमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। सुमिता डे एवं शिक्षिकाओं ने रवींद्र संगीत की मनमोहक प्रस्तुति देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विभिन्न कक्षाओं के बच्चों द्वारा ऋतुओं से संबंधित ऋतु रंग नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या ने रवींद्रनाथ टैगोर की महानता एवं उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाली।

(image/jpeg)

सोनारी आवास मरीना शिव मंदिर का हुआ पुनरुद्धार, रुद्राभिषेक कल 8 May 2024, 10:30 pm

जमशेदपुर। सोनारी स्थित आवास मरीना फ्लैट के निवासियों द्वारा शिव मंदिर का पुनरुद्धार किया गया है। मंदिर यहां पहले से अवस्थित है। अक्षय तृतीया के दिन मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन होगा। 3 पुरोहितों के देखरेख में रुद्राभिषेक संपन्न कराया जाएगा। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया जाएगा।

भाटिया बस्ती में कविगुरु को दी श्रद्धांजलि 8 May 2024, 10:30 pm

जमशेदपुर| कदमा भाटिया बस्ती में बंगाली आर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। मौके पर लोगों ने रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में संस्था की महामंत्री साधना चक्रवर्ती ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर हमलोगों के मार्गदर्शक रहे हैं। उनकी कविता में प्रकृति का अलग अलग रंग दिखाई देता है। मौके पर सपना गुप्ता, महेश रजक, पापाई चक्रवर्ती, महानंद, किरण पाल, डिंपल जायसवाल मौजूद थे।

कांग्रेस का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज 8 May 2024, 10:30 pm

लोहरदगा| जिला कांग्रेस कमिटी के बैनर तले आज लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के सभी 324 बूथ के बीएलए व बूथ अध्यक्ष का प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 9 बजे से कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र भवन में आयोजित की गई है। इसकी जानकारी जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की व प्रदेश के नेतागण उपस्थित रहेंगे।

श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में बच्चों ने किया नाटक व कथाओं का मंचन 8 May 2024, 10:30 pm

जमशेदपुर| श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में रवींद्रनाथ टैगोर जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष सुखदेव महतो, प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह, एकेडमिक निदेशक दिलीप कुमार महतो व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। छात्रों ने रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखे गए कविता, नाटक एवं कथाओं का मंचन किया गया। दसवीं की छात्रा अर्निता प्रिया ने कहा- टैगोर असाधारण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उन्हें गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है। बांग्ला साहित्य के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नई जान फूंकने वाले युगद्रष्टा थे। वे एशिया के पहले नोबेल पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति थे।

पत्नी का पैर काट पति फरार, एसएनएमएमसीएच में भर्ती 8 May 2024, 10:30 pm

धनबाद | मायके से विदा कराकर ले जाने के दौरान प|ी का एक पैर काटकर रास्ते में ही छोड़कर फरार हो जाने का मामला मधुपुर से सामने आया है। परिजनों ने घायल महिला को बुधवार को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। घायल महिला की मां ताकिमा खातून ने बताया कि उनकी बेटी का निकाह डेकोरेटर में कार्यरत देवघर निवासी साजिद शेख से कुछ वर्ष पहले हुआ था। निकाह के बाद से ही उसका दामाद साजिद दहेज के लिए उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगा। विवाद को सुलझाने के लिए कई बार उनलोगों ने समाज की उपस्थिति में समझौता भी कराया। शुक्रवार-शनिवार की रात साजिद मधुपुर से अपनी बेगम जुलेखा खातून की विदाई कराई थी। मधुपुर से देवघर जाने के दौरान रास्ते में उसने अपनी प|ी को जान मारने की नियत से पैर काट दिया और फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी थी।

दुमका लोकसभा: नामांकन के दूसरे दिन एक निर्दलीय समेत चार ने खरीदा पर्चा 8 May 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | दुमका लोकसभा चुनाव में नामांकन के लिए समाहरणालय में प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन बुधवार को एक भी प्रत्याशी की ओर से नामांकन पर्चा नहीं दाखिल किया गया। चार लोगों ने चुनाव मैदान में उतरने के लिए नाजिर रसीद कटाई है। अब तक भाजपा व झामुमो प्रत्याशी समेत सात लोग पर्चा खरीद चुके हैं। शुक्रवार को भाजपा और झामुमो प्रत्याशी नाम निर्देशन दाखिल करेंगे। नामांकन का पहला दिन खाली जाने के बाद बुधवार को समाहरणालय में सुरक्षा का बंदोबस्त और कड़ा कर दिया गया था। मुख्य द्वार पर पुलिस के आलाधिकारी सुरक्षा का मोर्चा संभाले हुए थे। दोपहर को सबसे पहले जयराम महतो की झारखंड लोकतांत्रिक खतियान मोर्चा की प्रत्याशी बेबी लता टुडू ने पर्चा खरीद। इसके बाद सीपीआइ के राजेश किस्कू, एपीआई के राजू इमानुएल मुर्मू और उसके बाद आदिवासी सेंगेंल अभियान के कमिश्‍नर मुर्मू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा की खरीद की। सभी ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। सभी सरकार को ये लोग देख चुके हैं। उनकी आवाज को संसद में उठाने के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी की है। जैसे जैसे नामांकन का दिन बीत रहा है, उसी तरह से सुरक्षा और कड़ी होती जा रही है। दो दिन तक नहीं होगा नामांकन जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 15 तक चलेगी। सेंकेंड शनिवार की वजह से शनिवार को नामांकन प्रक्रिया बंद रहेगी। वहीं अगले दिन रविवार की वजह से सारा काम बंद रहेगा। सोमवार से पर्चा दाखिल होगा।

डेल्टा हार्डकोक से ट्रक समेत 1040 टन कोयला हुआ जब्त 8 May 2024, 10:30 pm

गोविंदपुर | गोविंदपुर थाना अंतर्गत गहिरा-मुर्गाबनी रोड स्थित डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक इंडस्ट्रीज में छापेमारी कर पुलिस ने करीब 40 टन स्टीम कोयला लदा एक ट्रक सहित 1000 टन कोयला जब्त किया है। डीएसपी धनबाद मुख्यालय वन शंकर कामती व गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में बुधवार को दोपहर तीन बजे कार्रवाई की गई। पुलिस को देखते ही भट्ठा से सभी मजदूर भाग गए। भट्ठा मालिक से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं पहुंचा। उन्होंने जब्त कोयला के संबंध में कागजात भी प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने भट्ठा के गेट को सील कर दिया। मौके से मुगमा के ट्रक चालक ताहिर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने बताया कि अवैध स्टीम कोयला लदा एलपी ट्रक को भट्ठा में घुसते समय पकड़ा गया। ट्रक चालक से पूछताछ करने पर भट्ठा में रखे अवैध स्टीम कोयले की जानकारी हुई। पुलिस ने भट्ठा से एक हजार टन से अधिक स्टीम कोयला जब्त किया। गुरुवार को माइनिंग सर्वेयर मापी करेंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि भट्ठा मालिक शरद लुहारिका धैया, धनबाद का िनवासी है। निरसा निवासी जीतन कुमार दास बंगाल से कोयला लाकर यहां खपाता है। भट्ठा मुंशी मनोज झा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

डॉ इंद्रजीत बने एसकेएमयू ओएसडी पीएचडी 8 May 2024, 10:30 pm

दुमका | सिदो कान्हू मुर्मू विश्विद्यालय के ओएसडी पीएचडी एसपी कॉलेज दुमका के भौतिक विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ इंद्रजीत कुमार को बनाया गया। इस संबंध में विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ बिनय कुमार सिन्हा ने एक कार्यालय आदेश जारी कर दिया। जारी आदेश के अनुसार डॉ. इंद्रजीत को अगले आदेश तक के लिए ओएसडी पीएचडी बनाया गया है वे अपने समान्य ड्यूटी के अतिरिक्त ओएसडी पीएचडी का कार्य करेंगे। पीएचडी रजिस्ट्रेशन समेत पीएचडी संबंधित अन्य कार्य में तेजी लाने के लिए विश्विविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह के आदेश पर डॉ इंद्रजीत को ओएसडी नियुक्ति किया गया है।

करणी सेना ने महाराणा प्रताप चौक पर की आतिशबाजी 8 May 2024, 10:30 pm

जमशेदपुर| महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर क्षत्रिय करणी सेना की ओर से मेरिन ड्राइव स्थित महाराणा प्रताप चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी से महाराणा प्रताप चौक रंगबिरंगी रौशनी से चकाचौंध हो गई। इस दौरान महाराणा प्रताप चौक जयकारे से गूंजता रहा। करणी सेना के लोगों ने दीप जलाकर महाराणा प्रताप को याद कर उन्हें नमन किया। करणी सेना के पदाधिकारी हरि सिंह राजपूत ने बताया कि महाराणा प्रताप के जयंती पर गुरुवार को शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न इलाके से होकर गुजरेगी। कार्यक्रम में पूर्वी के विधायक सरयू राय, शंभू सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, शिव शंकर सिंह, राजन सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, विजय सिंह, बंटी सिंह, राजेश सिंह बम, अरुण सिंह, मृत्युंजय सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोज बाजपेई, चिंटू सिंह, विनय सिंह आदि मौजूद थे।

(image/jpeg)

बर्मामाइंस केपीएस के पास सांड ने रोटी खिलाने गए छात्र पर किया हमला 8 May 2024, 10:30 pm

जमशेदपुर| जमशेदपुर बर्मामाइंस केरला पब्लिक स्कूल के पास सांड को रोटी खिलाने गए छात्र पर हमला कर दिया। छात्र निशांत कुमार एनटीटीएफ में पढ़ाई करता है। घटना बुधवार शाम की है। निशांत की जांघ में सिंघ घुसेड़ने पर गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के वक्त वह अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। तभी स्कूल के पास सांड को देखकर रोटी खिलाने पहुंचा और यह हादसा हो गया।

चार नंबर क्रशर जोन में जांच अभियान 8 May 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | मिर्जाचौकी/साहिबगंज अवैध खनन व अवैध परिवहन की रोकथाम को लेकर ज़िला टास्क फोर्स की टीम ने बुधवार को मिर्जाचौकी चार नंबर क्रशर जॉन में जांच अभियान चलाया। टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने सभी क्रेशर मालिकों को निर्देशित किया कि बिना माइनिंग चालान के किसी भी वाहन को लोडिंग न दें। न ही वाहन में ओवरलोडिंग करें, लोडिंग के बाद तिरपाल का प्रयोग करवाएं। एनजीटी प्रोटोकॉल का पालन कर ही अपने अपने क्रशर प्लांट का संचालन करें।

आंधी-तूफान से बिजली के तार टूटे पत्थलगडा में 30 घंटे से बिजली नहीं 8 May 2024, 10:30 pm

आंधी व तूफान की वजह से बिजली के तारों को व्यापक क्षति हुई है। पत्थलगडा में पिछले 30 घंटे से बिजली नहीं है। गिद्धौर, सिमरिया और लावालौंग प्रखंड के अधिकांश इलाकों में भी ब्लैक आउट है। मंगलवार दोपहर के बाद आए आंधी व तूफान की वजह से बिजली के तार कई स्थानों में टूट कर गिर गए हैं। खासकर गिद्धौर हजारीबाग मुख्य पथ में बांय गांव के समीप दो बड़े पेड़ गिरने से 10 पोल 33000 के तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आज दिन भर बिजली कर्मी इन तारों को दुरुस्त करने में जुटे रहे। वहीं गिद्धौर से सिंदुआरी के बीच 11000 के बिजली तार क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ ही गिद्धौर से नावाडीह के बीच में पहरा के जंगल में भी तारों को नुकसान पहुंचा है। विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार के नेतृत्व में बिजली कर्मी क्षतिग्रस्त तारों को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। बिजली नहीं रहने से पूरा पत्थलगडा 30 घंटे से ब्लैक आउट है। इससे आधारित सभी कामकाज ठप हो गए हैं।

(image/jpeg)

कुलूडीह में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा 14 को 8 May 2024, 10:30 pm

गम्हरिया प्रखंड के कुलूडीह में 14 मई मंगलवार को तालाब से प्राप्त शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। शिव शक्ति पूजा समिति के अध्यक्ष नंदू कर्मकार ने कहा कि मंगलवार को भव्य कलश यात्रा में केसरिया वस्त्र धारण कर 201 महिला शामिल होंगी। मंदिर से सुबह 5 बजे गाजे- बाजे के साथ 201 महिलाएं कलश लेकर पांच किलोमीटर दूर खरकई नदी इटागढ़ घाट जाएंगी। वहां पुजारी वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर कलश में जल भरकर गांव का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। मंदिर में कलश स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण एवं भक्ति भाव से पूजा करने के बाद प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को खाने-पीने की व्यवस्था कमेटी की ओर से की जाएगी। आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष नंदू कर्मकार, कोषाध्यक्ष राकेश महतो, सूरज गोप, अजीत मंडल, अनंत प्रमाणिक, सोमनाथ गोप, संजय महतो, अशोक, शंकर मंडल, सोनू मंडल, रामपदो गोप, सहदेव महतो, विजय मंडल, सुभाष मंडल, अनंतो बारिक, अजीत मंडल लगे हुए हैं।

(image/jpeg)

महिला का सिर कटा शव बरामद, जांच के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ता मंगवाया 8 May 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | मिर्जाचौकी/साहिबगंज मुफ्फसिल व बखारपुर थाना के सीमावर्ती इलाका स्थित गड़ी दियारा के मक्का खेत से बुधवार को अर्द्धनग्न अवस्था में सर कटा एक 30 वर्षीय महिला का शव साहिबगंज के मुफ्फसिल थाना,मिर्ज़ाचौकी थाना व बिहार भागलपुर के बखारपुर थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रथम दृष्टया पता चलता है कि अज्ञात व्यक्ति ने महिला का निर्मम तरीके से हत्या कर सबूत छुपाने के लिए सर धड़ से अलग कर सर कही और, और धड़ कहीं और सुनसान मकई के खेत में फेंक दिया है। मृत महिला की पहचान परिजनों से करवाकर बखारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर भेजा है और हत्या की गुत्थी सुलझाने को डॉग स्क्वायड बुलवाया है। मृत महिला की पहचान मृतका का भाई मुन्ना कुमार ने किया है और बताया कि मृतका मिर्जाचौकी थाना के बरतल्ला गांव निवासी दुखी मंडल की पुत्री रेणु देवी है। जो मंगलवार को अनजान फोन कॉल आने के बाद घर से बिना बताएं कही निकली थी। कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से लौटी थी महिला प्राप्त जानकारी अनुसार मृतका को पति ने छोड़ दिया था कारण मृतका दिल्ली में काम कर अपना भरण पोषण करती थीं। मृतका रेणु देवी दिल्ली से कुछ दिन पूर्व चैती दुर्गा मेला में अपने घर मिर्जाचौकी आई थी। फिलहाल बिहार पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है। पुलिस तहकीकात कर परिजनों से पता लगा रही है की लड़की को किसने फोन पर यहां बुलाया था और लड़की का फोन कहा है। फोन बंद बताया जा रहा है। मृतका के परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। बिहार व झारखंड पुलिस ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाब होगी और कातिल को पकड़ जेल भेजा जायेगा। मौके पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी शशी सिंह मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार अपने अपने दल बल के साथ मौजुद होकर हत्या की गुत्थी सुलझाने में बखारपुर पुलिस की मदद में जुटे थे।

(image/jpeg)

सिर कटी लाश का दुमका में डीएनए के लिए लिया नमूना 8 May 2024, 10:30 pm

दुमका के गोडडा के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चार मई की शाम गायछंद पंचायत के चिनाढाव गांव में भेड़िया पुल के नीचे से अधेड़ की सिर कटी लाश बरामद की थी। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। वहां के सिविल सर्जन के अनुरोध पर बुधवार को दुमका मेडिकल कालेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। चिकित्सक ने डीएनए के लिए शव का नमूना लिया है। गोड्‌डा पुलिस की माने तो ग्रामीणों की सूचना पर शव बरामद किया गया था। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। गोड्‌डा अस्पताल में विशेषज्ञों की कमी के कारण शव को अस्पताल भेज दिया गया। बताया कि अगर शव की शिनाख्त नहीं होती है और तीन दिन तक परिवार के लोग सामने नहीं आते हैं तो अज्ञात शव के अंतिम संस्कार का प्रावधान है। अगर अंतिम संस्कार के बाद कोई शव पर दावा करता है तो उसके डीएनए से शव के डीएनए का मिलान किया जाएगा। इससे साफ हो जाएगा कि मरने वाला उस व्यक्ति के घर का या फिर कोई करीबी है। डीएनए के लिए ही शव को यहां लाया गया है। पुलिस का कहना है की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले से पर्दा उठ सकेगा साथ ही लाश की शिनाख्त हो सकेगी।

मारपीट में दो को जेल 8 May 2024, 10:30 pm

पत्थलगडा | मारपीट करने के आरोप में बजरंग दल जिला सह संयोजक पत्थलगडा बाजारटांड़ निवासी लेखराज टाइगर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया। प्रथम पक्ष के प्रदीप लाल के द्वारा दिए गए आवेदन में यह आरोप लगाया गया है कि लेखराज व उनके पुत्र प्रभात कुमार के बीच अफीम कारोबार को लेकर मार पीट की घटना हुई है। वहीं द्वितीय पक्ष के सरिता देवी के आवेदन पर प्रभात कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रभात पर घर में घुसकर मारपीट व बाइक के साथ तोड़ फोड़ करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी आलोक रंजन ने बताया कि लेखराज व प्रभात के बीच मार पीट हुई थी। घटना से संबंधित दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है।

झामुमो की परंपरागत सीट रही जामा में प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा 18 को 8 May 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | दुमका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 18 मई को दुमका लोकसभा क्षेत्र के जामा विधानसभा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा द्वारा जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। बुधवार को जामा प्रखंड के कई स्थलों का भाजपा जिला कमेटी द्वारा मुआयना किया गया। जामा विधानसभा में वैसा चुनावी स्थल चिह्नित किया जा रहा है जहां पीएम मोदी की वृहत सभा हो सके। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष डा.लुईस मरांडी, लोकसभा संयोजक राज पालीवाल समेत कई नेताओं ने जामा विधानसभा क्षेत्र में मधुवन मैदान का भ्रमण कर जनसभा के लिए चिह्नित करते हुए इसकी तमाम जानकारी पार्टी आलाकमान को भेजा गया है। डा. लुईस के मुताबिक जामा में 18 मई को संभावित कार्यक्रम को लेकर मैदान चिह्नित कर आलाकमान को रिपोर्ट भेज दिया गया है। आलाकमान का अंतिम मुहर लगते ही यहां जनसभा की तैयारियां तेज कर दी जाएगी। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकरी बरत रही है। वहीं सभी क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। जामा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कई मायने दुमका जिले के जामा विधानसभा सीट शुरुआती दौर में कांग्रेस के कब्जे में था लेकिन बाद में यह सीट झामुमो की परंपरागत विधानसभा सीट बन गई। इतना ही नहीं इस सीट ने शिबू सोरेन, उनके पुत्र स्व. दुर्गा सोरेन और फिर पुत्रवधु सीता सोरेन को राजनीतिक ताकत दी है। शिबू सोरेन यहां से एक बार जबकि स्व.दुर्गा दो बार और पुत्रवधु सीता यहां से तीन बार लगातार विधायक चुनीं गई हैं। ऐसे में जामा झामुमो के लिए सबसे खास है। ऐसे में इस बार के लोकसभा चुनाव में जामा विधानसभा सीट से लीड लेने की तैयारी दोनों दलों की ओर से हो रही है। भाजपा जामा सीट से लीड के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उतारने की तैयारी में है।

लातेहार की मानसी बनी रांची सिटी की सेकेंड टॉपर 8 May 2024, 10:30 pm

लातेहार| शहर के करकट मुहल्ला निवासी प्रेम जायसवाल की बेटी मानसी प्रकाश आईसीएसई की 12 वीं वाणिज्य संकाय में 91.5 प्रतिशत अंक लाकर रांची सिटी की सेकेंड टॉपर व अपने स्कूल की टॉपर बनी है। मानसी रांची के संत फ्रांसिस स्कूल की छात्रा है। मानसी को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा लैपटॉप भेंटकर सम्मानित किया गया। जबकि, मानसी के छोटे भाई श्रेयांस राज ने आईसीएसई की मैट्रिक की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वह भी रांची के संत फ्रांसिस स्कूल में पढ़ता है। पिता प्रेम जायसवाल ने बताया कि उनके दोनों बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा लातेहार में ही हुई है। मानसी व श्रेयांस की इस सफलता पर लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।

(image/jpeg)

रवींद्र भवन से सुबह निकली प्रभातफेरी ; शाम में बच्चों ने रवींद्र संगीत पर दी मनमोहक प्रस्तुति 8 May 2024, 10:30 pm

सिटी रिपोर्टर| जमशेदपुर साकची टैगोर सोसाइटी के तत्वावधान में बुधवार को तीन दिवसीय कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के 163वीं जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन रवींद्र भवन परिसर शुरू हुआ। प्रातः 5.30 बजे टैगोर सोसायटी परिसर से प्रभातफेरी निकाली गई जो जमशेद चौक साकची बड़ा गोलचक्कर होते हुए बंगाल क्लब, जुबिली पार्क मुख्य गेट होते हुए रवींद्र भवन पहुंचकर समाप्त हुई। प्रभातफेरी में टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस एवं टैगोर एकेडमी के छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुईं। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. एचएस. पाल, उपाध्यक्ष डॉ. गौतम दासगुप्ता ने कहा कि ऐसे महामानव का जन्म मानवजाति के उत्थान के लिए होता है। उन्होंने अपने कला साहित्य से जो मार्ग दिखाया, न सिर्फ वह सृजन का था, बल्कि उसमें सभी प्राणि मात्र के लिए दया एवं करुणा के भाव था। उनकी रचनाओं में प्रकृति भी अपनी छटा में दिखती है। बसंत, वर्षा जैसे विषयों में उनके साहित्य मानो जीवित हो जाते हैं। बच्चों ने रवींद्र संगीत की दी मनमोहक प्रस्तुति कविगुरु के जन्मदिन पर कला संस्कृति के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस के छात्र-छात्राओं ने रवींद्र संगीत की मनमोहक प्रस्तु​ित दिया। इसमें नोतुन बोचोर सोकोलेर जीवोनेर मंगोल निये आसुख..., ईश्शर तोमार मंगोलमोय रूप धेन कोरे सोकोलेर मंगोल कामना कोरी..., जेनों नोतुन आगामी बोचेरेर जोन्नो आमादेर आसा मुकुल के लालन कोरि विकोसित कोरे तोले... आदि गीत प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान परसुडीह , सोनारी, कदमा एवं टेलको शाखा द्वारा नृत्य गीती आलेख के वि​भिन्न छंदो का मनमोहक मंचन किया। सोसायटी के महासचिव आशीष चौधुरी ने कहा कि कविगुरु को श्रद्धांजली के माध्यम से युवा पीढ़ी को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, ताकि वे अपने समृद्ध अतीत और कवि गुरु की कालजयी रचनाओं को जान सके।

(image/jpeg)

लाइसेंसी शराब दुकानों से प्रिंट से अधिक पैसा लेने पर होगी कार्रवाई : रंजन 8 May 2024, 10:30 pm

लातेहार | आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए उत्पाद विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर शराब के लाइसेंसी दुकानों में प्रिंट से अधिक मूल्य लेने अथवा उत्पाद संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत की जा सकती है। उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी ने कहा कि प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आम नागरिक उत्पाद संबंधी किसी शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 7903500768 और 8434619609 पर सूचना दे सकते हैं। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जिले में 23 लाइसेंसी शराब की खुदरा दुकानें हैं। इन सभी दुकानों में प्राइस लिस्ट लगी है। प्राइस से ज्यादा लिया जाता है। तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि उत्पाद विभाग के द्वारा क्षेत्र में अवैध व देसी शराब का निर्माण व बिक्री करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। लगातार ऐसे ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा नेशनल हाइवे व अन्य सड़कों के किनारे बने ढाबा और होटलों में भी अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

पीपुल्स अकादमी में याद किए गए कविगुरु 8 May 2024, 10:30 pm

जमशेदपुर| पीपुल्स एकेडमी प्लस-2 हाईस्कूल (बाराद्वारी) के कालिदास सभागार में बुधवार को रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। विद्यालय परिवार द्वारा गुरुदेव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। रीना, लक्ष्मी एवं अपर्णा ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। प्राचार्य चंद्रदीप पांडेय ने गुरुदेव में काव्य सृजन की प्रक्रिया पर प्रकाश डाले। कार्यक्रम का संचालन सुषमा व धन्यवाद ज्ञापन उषा ने किया। शुवेन्दु, कौशिक एवं रागिनी मौजूद थी।

बढ़-चढ़कर मतदान करें युवा 8 May 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज|कुडू अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी के नेतृत्व में नोडल ऑफिसर शिवशंकर और राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी कुंदन गिद्ध ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने युवाओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की गई। मौके पर प्रशिक्षुओं के बीच स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान कुंदन साहू, द्वितीय स्थान दिलेश्वर उरांव को मिला। वही पेंटिंग प्रतियोगिता जिसमें प्रथम स्थान सुषमा केरकेट्टा, द्वितीय स्थान विनीत उरांव को मिला। मौके पर प्राचार्या ने शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। सभी मतदान की शपथ दिलाई गई। विश्व रेडक्रॉस दिवस पर उसके उद्देश्यों, सिद्धांतों पर पल्लवी, अमन, निशा, लक्ष्मी, बिरिया, तपन, फूलचंद, अनुराग, दिलेश्वर द्वारा प्रकाश डाला गया। मौके पर रेणुका शिव, कुंदन, पंकज, ममता,आफताब, जंगबहादुर, अजॉय,ऋतु आदि उपस्थित थे।

(image/jpeg)

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने एमजीएम अस्पताल में मरीजों को कराया दोपहर का भोजन 8 May 2024, 10:30 pm

जमशेदपुर। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बुधवार को एमजीएम अस्पताल में मरीजों एवं अटेंडारों के बीच भोजन का वितरण किया। मरीजों के बीच दोपहर के भोजन में सब्जी, चावल, रोटी और दाल समेत फल आदि दिए गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष, मतीलाल हक ने कहा कि “यह हमारा छोटा सा प्रयास है जिसके माध्यम से हम जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकें। मौके पर सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीलाल हक, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, नादिर खान अंसारी, मोहम्मद फिरोज आलम, ताहिर हुसैन, रिजवानुज जमा आदि उपस्थित थे।

इस साल 3 हजार श्रद्धालुओं का जत्था चार धाम की यात्रा करेगा 8 May 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज|लोहरदगा परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन यानी 10 मई से चारधाम के पट खुलने के बाद से यात्रियों का जत्था रवाना होना शुरू हो जाएगा। जिले से अब तक 50 श्रद्धालुओं का टीम रवाना हो चुका है। 13 मई को मतदान के बाद अधिकांश श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा। 2020 में कोविड के कारण पूर्ण रूप से यात्रा बंद थी। 2021 में भी ई पास के साथ श्रद्धालुओं को यात्रा करनी पड़ी थी। 2021 में भी कोविड का प्रकोप रहने के कारण यात्रियों की संख्या जिले से कम रही थी। परंतु 2023 में यात्रियों में चारधाम की यात्रा को लेकर उत्साह देखने को मिला था। अब 2024 में भी यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है। परंतु चुनाव होने के कारण और चुनाव के दौरान ही गर्मी छुट्टी की अवधि समाप्त हो जाने के कारण संख्या में कमी आई है। मार्च 2024 से यात्रा को लेकर टिकट बुकिंग का कार्य शुरू हो गया था। 2023 की तुलना में 2024 में यात्रियों की संख्या कम हो सकती है। जत्था में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ युवाओं की संख्या अधिक रह रही है। यात्रा में युवाओं का उत्साह अधिक दिख रहा है। टिकट बुकिंग करने वाले जिले के संचालक से इस दिशा में बातचीत की गई। जिसमें बुकिंग संचालक मित्तल ट्रैवल्स के संचालक कौशल मित्तल ने बताया कि हरिद्वार से शुरू होने वाली उत्तराखंड के चार धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमनोत्री व गंगोत्री यात्रा वर्ष में छः माह ही खुली होती है। पुनः छः माह इसके कपाट बंद कर दिए जाते हैं। अक्षय तृतीया से खुलने वाले इस धाम का कपाट दीपावली के बाद गोधन पर्व के साथ बंद कर दिया जाता है। बताया गया कि इस यात्रा में एक व्यक्ति को 20 से 25 हजार रुपए तक का खर्च आता है। बुकिंग संचालक ने बताया कि 2019 में जिलेभर से 3000 से 3500 यात्रियों ने चारधाम की यात्रा की थी। इसके बाद कोविड के कारण यात्रा में लोगों की संख्या कम हुई थी। 2023 में पुनः 3 से 4 हजार लोगों ने यात्रा की थी। अब वर्ष 2024 में चुनाव होने के कारण 2500 से 3000 हजार की संख्या में यात्रियों के यात्रा का अनुमान रखा गया है। चुनावी कार्य में जुटे होने के कारण कई लोग इस बार देर से यात्रा को लेकर अपनी समय सारणी तय की है। बताया यात्रा ट्रेन के माध्यम से किए जाने पर 16 दिनों की होती है। वहीं फ्लाइट के माध्यम से चारधाम की यात्रा करने पर 12 से 14 दिन लगते हैं। इसमें भी अन्य जगहों पर जाने पर टूर का दिन बढ़ जाता है।

(image/jpeg)

इस वर्ष 27 हजार छात्रों की नेत्र जांच व 8270 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य 8 May 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज| सरायकेला राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 24-25 में कुल 27500 छात्र-छात्राओं के आंखों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा 8270 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य है। सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्रखंड स्तर पर बांट दिया गया है। इसमें सरायकला प्रखंड में 3500 छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि 3500 बुजुर्गों की नेत्र जांच एवं 900 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार खरसावां प्रखंड में 3400 छात्रों की नेत्र जांच, 3400 बुजुर्गों की नेत्र जांच एवं 920 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य है। कुचाई प्रखंड में 3400 छात्रों का नेत्र जांच ,3400 बुजुर्गों के नेत्र जांच एवं 850 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। राजनगर प्रखंड में 3500 छात्र-छात्राओं, 3500 बुजुर्ग का नेत्र जांच एवं 920 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है। गम्हरिया प्रखंड में सर्वाधिक 4000 छात्रों का नेत्र जांच, 4000 बुजुर्गों का नेत्र जांच एवं 1000 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन, चांडिल प्रखंड में 3500 छात्रों का नेत्र जांच, 3500 बुजुर्गों के नेत्र जांच एवं 1000 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नीमड़ीह प्रखंड में 3200 छात्रों का नेत्र जांच ,3200 बुजुर्गों के नेत्र जांच एवं 900 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ईचागढ़ प्रखंड में 3000 छात्रों का नेत्र जांच ,3000 बुजुर्गों का नेत्र जांच एवं 890 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य इस वर्ष रखा गया है ।वहीं सदर अस्पताल में 890 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखा गया है।

आंगनबाड़ी केंद्र में निर्धारित वजन व गुणवत्ता के अनुसार नहीं दिए गए बर्तन 8 May 2024, 10:30 pm

भास्कर न्यूज | महुआडांड़ सरकार द्वारा राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में 0-5 वर्ष के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ पौष्टिक भोजन देने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बर्तन की आपूर्ति की निविदा प्रकाशित की गई थी। लेकिन प्रखंड में बर्तन आपूर्तिकर्ता वानी एंटरप्राइजेज द्वारा लिस्ट के अनुसार बर्तन की आपूर्ति नहीं की गई है। प्रखंड के अम्बोवाटोली आंगनबाड़ी केंद्र में आपूर्तिकर्ता द्वारा छह पीस कटोरी, तीन पीस ग्लास, पांच पीस चम्मच, एक पीस पतीला तथा एक पीस कड़ाही दी गई है। जबकि, लिस्ट के अनुसार 45 पीस राउंड प्लेट, 45 पीस चम्मच, दो पीस प्लास्टिक बाल्टी, 45 पीस ग्लास बोतल, एक पीस जग, 90 पीस राउंड कटोरी, एक पीस आटा चलनी सहित कई अन्य सामान शामिल हैं। इस संबंध में केंद्र की सहायिका संतोषी नगेसिया ने बताया कि प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत बड़ा बाबू सतीश के आदेश पर उक्त सामान को रिसीव किया गया। इसी प्रकार महुआडांड़ ग्राम की आंगनबाड़ी सेविका कैकेयी देवी ने कहा कि विभाग के बड़ा बाबू और चपरासी द्वारा सभी सामान दिया गया, इसलिए उन्होंने कम सामान रिसीव कर लिया। जबकि, निविदा की शर्तों के अनुसार कुल 25 हजार रुपए प्रति केंद्र के लागत से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन पहुंचा कर उपलब्ध कराना था। लेकिन शर्तों का उल्लंघन करते हुए सुदूरवर्ती क्षेत्रों से भी सेविकाओं को बुलाकर प्रखंड कार्यालय में बर्तन दिए गए। जिससे ले जाने में उन्हें अतिरिक्त खर्च का भी वहन करना पड़ा। वही उपलब्ध कराए गए बर्तन की गुणवत्ता व वजन भी सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता व वजन से मिलता नजर नहीं आ रहा है। गड़बड़ी की आंगनबाड़ी सेविका दयावंती केरकेट्टा, बेलटोली की आंगनबाड़ी सेविका प्रबिला तिर्की, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र राजडंडा की सेविका शिष्यन्ती कुजूर समेत अन्य सेविका ने इस संबंध में बताया कि आपूर्तिकर्ता द्वारा उपलब्ध कराया गया बर्तन काफी कमजोर है और इनका साइज भी छोटा है। बच्चों के लिए पोषण आहार बनाने में इन बर्तनों में काफी समय लगेगा। क्योंकि, 30 से 35 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र आते हैं, जिनके लिए एक बार में सभी बच्चों का खाना बनाना संभव नहीं है। साथ ही, उन्होंने बताया कि नियमानुसार डेकची पतीले के साथ 630 ग्राम होना चाहिए, जो मात्र 150 ग्राम है। वही कड़ाही 800 ग्राम की जगह मात्र 300 ग्राम, प्रेशर कुकर 1.40 किलोकी जगह 450 ग्राम, जग320 ग्रामकी जगह मात्र 125 ग्राम, प्लेट180 ग्रामकी जगह60 ग्राम, कटोरी55 ग्रामकी जगह 19 ग्राम, चम्मच22 ग्रामकी जगह 10 ग्राम, ग्लास73 ग्रामकी जगह मात्र 21 ग्राम है। इसके उपलब्ध कराया गया बर्तन कल्चुल, पलटा, चम्मच, बाल्टी समेत अन्य बर्तन भी सरकारी मापदंडों के अनुसार नहीं दिए गए हैं। सेविका को इसकी शिकायत करनी चाहिए : अलका हेंब्रम इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसडब्ल्यूओ अलका हेंब्रम ने बताया कि यदि आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका को बर्तन की आपूर्ति सही नहीं की गई और बड़ा बाबू के कहने पर उन्होंने रिसीव किया है तो इसके लिए उन्हें प्रखंड या जिले में लिखित शिकायत देनी चाहिए थी, ताकि संबंधित लोगों पर और सप्लायर्स पर कार्रवाई की जा सके।

(image/jpeg)

विश्व रेडक्रॉस और विश्व थैलीसीमिया दिवस पर शिविर, 30 यूनिट ब्लड कलेक्ट 8 May 2024, 10:30 pm

विश्व रेडक्रॉस और थैलीसीमिया दिवस पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित शिविर में 30 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया। इसके अलावा विश्व रेडक्रॉस दिवस की थीम कीपिंग ह्यूमिनिटी अलाइव पर लोगों को जागरूक किया गया। ब्लड बैंक के नोडल डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि थैलीसीमिया पीड़ित मरीज को ब्लड की नियमित आवश्यकता होती है। इलाज के दौरान हीमोग्लोबिन की कमी होने से रक्त का अभाव न हो। इसलिए शिविर के माध्यम से ब्लड कलेक्ट करना आवश्यक है। रक्तदान शिविर में आईसीआईसीआई फाउंडेशन, नवदृष्टि फाउंडेशन, अग्रवाल समाज, डॉ. रजनीश मल्होत्रा, डॉ. वॉय किरण, पियांशु सिंह, दीपक बंसल एवं दुर्ग-भिलाई के रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। करीब 30 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया गया। शिविर में 1 रक्तदाता पियांशु सिंह ने जीवन काल में पहली बार ए पॉजीटिव रक्तदान किया। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ब्लड सेंटर से थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को नियमित रूप से निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2020 में 317 यूनिट, वर्ष 2021 में 267 यूनिट, वर्ष 2022 में 293 यूनिट, वर्ष 2023 में 498 यूनिट एवं जनवरी 2024 से अप्रैल 2024 तक 154 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया है। आयोजित कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम, सीएस डॉ. हेमंत साहू, दिलीप ठाकुर, प्रशांत डोंगावकर, डॉ. नेहा नलवाया, तृपेश शर्मा, धीरज राव इंग्ले, रोशन सिंह सहित अन्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।

(image/jpeg)

खुद को कभी अकेला ने समझें, स्वयं से बड़ा मित्र कोई नहीं होता, रोज सुबह शुभ संकल्प लेकर निकलें : बीके वर्षा बहन 8 May 2024, 10:30 pm

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि द्वारा रामनगर, सड़क नंबर 6 में चल रहे निशुल्क समर कैंप में प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी सुनील और उद्योगपति मुरली अरुणकार, पतंजलि महिला समिति की अध्यक्ष ममता साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी वर्षा बहन ने बच्चों को जीवन में सफल बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा​ कि कभी भी खुद को अकेला नहीं समझना। हमेशा यह मानकर चलें कि मेरा साथी स्वयं सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा है, जो मेरा दोस्त है, डरने की कोई भी बात नहीं। जीवन के हर क्षेत्र में मैं आगे बढ़ सकता हूं और रोज सुबह अपने आप को चार्ज करें। अपने पिता परमात्मा से और स्वयं से यह संकल्प बार-बार दोहराए कि मैं सफलता मूर्त आत्मा हूं, परमपिता परमात्मा का हाथ मेरे साथ है। इस समर कैंप में माता-पिता के लिए भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो निशुल्क रूप से प्रतिदिन सुबह 7 से 8 और संध्या 7 से 8 बजे तक रहेगा। पालकों ने भी साझा किए अपने अनुभव, कहा- बच्चों से सीख लेकर वे भी आ रहे उद्योगपति मुरली अरुणकार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बचपन से ही जो मिली हुई शिक्षा होती है, वह जीवन में बहुत कम आती है, ब्रह्माकुमारी संस्था का यह कार्यक्रम उनके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। मौके पर अभिभावकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। एक पैरेंट्स ने कहा कि मेरा बच्चा जब इस कैंप से घर आता आया तो उसने कहा मम्मी मैं मेडिटेशन सीख कर आया हूं और मेडिटेशन में यह शांति का अनुभव मैंने किया है। मम्मी आप भी ऐसा अनुभव करो तो यह बात सुनकर के मेरे आंखों में आंसू आ गए। मैंने भी प्रण किया है कि इस शिविर का जो लाभ है मुझे भी लेना है और सभी माता-पिता से भी अनुरोध किया कि आप भी शिविर का लाभ जरूर दें।

(image/jpeg)

आईपीएल में प्रदेश के बेटे की धूम:शशांक सिंह बोले- 3 साल डग आउट में, अनसोल्ड भी रहा; हौसला नहीं छोड़ा 8 May 2024, 10:30 pm

आईपीएल 2024 के एक मैच में गुजरात के खिलाफ 29 गेंदों पर नाबाद 61 रन और केकेआर के खिलाफ 28 गेंदों पर 68 रन बनाकर पंजाब किंग्स के स्टार फिनिशर बने छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी टीम का गुरुवार को मैच भी है। उससे पहले रायपुर दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक विश्वेश ठाकरे ने शशांक सिंह से बातचीत की। पंजाब पाइंट्स टेबल पर नीचे है, प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म दिख रही है? अभी भी 5% चांस है। हम आने वाले मैच में अच्छी जीत हासिल करेंगे तो शीर्ष 4 टीमों में पहुंच सकते हैं। उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। आप कह रहे हैं कि हौसला नहीं छोड़ते, उम्मीद के सहारे ही आईपीएल में हूं, इस बारे में विस्तार से बताएं? आईपीएल में 2017 में मुझे दिल्ली ने टीम में शामिल किया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा। फिर 2 साल तक राजस्थान रॉयल्स ने लिया, वहां भी खेलने का मौका नहीं मिला। 2022 में किसी आईपीएल टीम ने मुझे नहीं लिया। उस समय मुझे लगा कि यंग टैलेंट तेजी से आ रहा है, मेरा करियर खत्म हो जाएगा। फ्रस्टेशन आया, लेकिन मैंने खुद को समझाया कि मेरा समय जरूर आएगा। मैंने प्रैक्टिस जारी रखी। 2023 में हैदराबाद ने मुझे लिया। वहां गुजरात के खिलाफ एक मैच में लॉकी फर्गुसन को लगातार तीन छक्के मारे। इससे विश्वास बढ़ा। अब ये सीजन अच्छा जा रहा है। करियर में छत्तीसगढ़ का क्या योगदान है? ये मेरी जन्मभूमि है। जब मैं देश में कहीं भी खेल रहा होता हूं और लोग मुझे पहचान कर छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कहते हैं, तो मैं गर्व से भर जाता हूं। जन्म भिलाई में हुआ फिर पापा के ट्रांसफर के कारण कई शहरों में रहना पड़ा। क्रिकेट मैं बचपन से खेलता था, लेकिन मुंबई में रहते हुए इसकी पूरी ट्रेनिंग ली और लिस्टेड मैच खेलने लगा, लेकिन महाराष्ट्र में क्रिकेट का इतना टैलेंट था कि विजय हजारे, मुश्ताक अली खेलने और लगातार परफॉर्म करने के बाद भी मुझे रणजी, स्टेट का मौका नहीं मिल रहा था। तब छत्तीसगढ़ लौटा और रणजी, स्टेट खेला। इससे पहचान मिली। आप अपनी बैटिंग में किसको फॉलो करते हैं, किसका असर सबसे ज्यादा देखते हैं? वैसे तो बचपन से ही बेहतरीन कोच मिले। मेरे पापा, विद्या पराडकर सर, राजेश दवे जी, अमय खुरासिया जैसे लोगों ने मुझे समय-समय पर गाइड किया। 2023 में जब मैं हैदराबाद के लिए खेल रहा था तो ब्रायन लारा सर ने मेरी बैटिंग टेक्निक सुधारी। उनका मुझ पर बेहद प्रभाव है। मैं एबी डिविलियर्स की तरह हिटिंग करना चाहता हूं। सचिन पाजी, विराट सर, रोहित सर, माही सर सबसे सीखने की कोशिश करता हूं। आईपीएल में बैटिंग पिच बनाने और इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को कैसे देखते हैं? टी20 तो रोमांच का खेल है। तेजी का है। लोग हिटिंग, चौकों-छक्के देखने के लिए आते हैं, लिहाजा पिच वैसी बनाई जा रही हैं। प्लेयर्स का पॉवर भी बढ़ रहा है। इम्पैक्ट प्लेयर से मैच का रोमांच बढ़ा है। अब जीत-हार अंतिम ओवर तक तय होती है। इम्पैक्ट प्लेयर से एक अतिरिक्त खिलाड़ी को मौका भी मिलता है। आईपीएल से टीम इंडिया में शामिल होना आसान हो जाता है, कितनी संभावना देखते हैं? इंडिया टीम में शामिल होना बेहद चुनौतीपूर्ण है। सिर्फ आईपीएल ही नहीं आपको हर स्तर पर, घरेलू, विदेशी सीरीज में लगातार अच्छा करना होता है। हां ये जरूर है कि आईपीएल ने इस प्रोसेस में फास्टफॉर्वर्ड की भूमिका निभाई है। मैं कोशिश कर रहा हूं, टीम इंडिया से खेलना मेरा सपना है। ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा रहता है, बड़े खिलाड़ी मैच से पहले क्या करते हैं? ड्रेसिंग रूम का माहौल तो बदलता रहता है। मैच से पहले थोड़ा टेंशनवाला, मैच जीत रहे हों तो खुशी वाला। बड़े खिलाड़ी मैच से पहले अलग-अलग तरीके से तैयारी करते हैं। कुछ आखिरी तक बैटिंग-बॉलिंग प्रैक्टिस करते रहते हैं। कुछ खुद को मैच से पहले पूरी तरह क्रिकेट से अलग कर लेते हैं। म्यूजिक सुनते हैं, वीडियो देखते हैं। मैं मैच से पहले पुराने मैचों के वीडियो देखता हूं। विराट, रोहित, धोनी जैसे दिग्गजों से जुड़ा कोई किस्सा? रोहित से दो-तीन बार बात हुई है, ये सभी मुझे अब नाम से जानते हैं, इससे बहुत अच्छा लगता है। अभी तीन दिन पहले ही मैं माही सर से मिलने गया था। उन्होंने देर तक बात की। मैंने उनसे कहा कि मैं गलत शॉट पर आउट होता हूं, तो बहुत देर तक खुद पर गुस्सा आता है, आप इतने कूल कैसे रहते हैं। इस पर उन्होंने कहा ये स्वाभाविक है, मैं भी ऐसे में दो-दो दिन तक नॉर्मल नहीं हो पाता। छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के प्लेयर्स क्या इंटरनेशनल स्तर के हैं? यहां का भविष्य शानदार है। अभी मैं, हरप्रीत भाटिया और अजय मंडल आईपीएल में हैं। यहां अमनदीप खरे, शुभम, आशुतोष जैसे कई प्लेयर हैं जो किसी भी नेशनल, इंटरनेशनल प्लेयर से बेहतर हैं। बस उन्हें चांस नहीं मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में इमर्जिंग एकेडमी तो इतनी अच्छी है कि उसकी पिच के लिए वही मिट्टी इस्तेमाल की गई है जिससे वानखेड़े स्टेडियम की पिच बनी हैं। वहां इंटरनेशनल स्तर की सभी सुविधाएं, कोच हैं। छत्तीसगढ़ के बच्चे क्रिकेट में छा जाएंगे।

(image/jpeg)

जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने शंकराचार्य प्रोफेशनल वि​श्वविद्यालय पहुंचकर जानकारी ली 8 May 2024, 10:30 pm

शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में चुनाव के बाद ईवीएम और वीवी-पैट को रखा गया है। इस भवन को सील कर दिया गया है। ईवीएम अब 24 घंटे जवानों की निगरानी में मतगणना के दिन तक रहेगी। इसमें 24 घंटे नजर रखने के लिए 11 क्लोज सर्किट कैमरे भी लगाए गए हैं। यहां पाटन, अहिवारा, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, वैशाली नगर और भिलाई नगर के ईवीएम रखे गए हैं। इसी तरह साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा के ईवीएम को बेमेतरा जिला में रखा गया है। 4 जून को मतगणना होगी। मतगणना दिवस तक स्ट्रांग रूम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल फोर्स की निगरानी में ही रखा जाएगा। इतना ही नहीं बेमेतरा जिले के दुर्ग में आने वाले आंशिक मतदान केंद्रों के ईवीएम बेमेतरा भेज दिए गए हैं। उनकी गिनती वहीं होगी। लोकसभा दुर्ग में तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान हुआ। मतदान के बाद मतदान दल के सदस्य देर रात तक स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करते रहे। सुबह 4 बजे तक विभिन्न स्थानों से लाए ईवीएम जमा किए जाते रहे। सामान्य ऑब्जर्वर श्रीकेश लथकर, एसबी शेट्टेनवर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बुधवार को सुबह करीब 6 बजे स्ट्रांग रूम को सील किया गया है। इस दौरान एडीएम अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर योगिता देवांगन, बजरंग दुबे, एसडीएम धमधा सोनल डेविड, एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे, संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज, उत्तम ध्रुव, पंचभाई गुरुदत्त आदि उपस्थित थे।

(image/jpeg)

आम चुनाव- रायपुर क्षेत्र में 66.82 फीसदी मतदान:तीसरे चरण में 7 सीटों पर 71.98% वोटिंग, सबसे ज्यादा सरगुजा में 8 May 2024, 10:30 pm

केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार प्रदेश में 71.98% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा सरगुजा लोकसभा में 79.89 % वोट पड़े हैं। इसके बाद रायगढ़ में 78.85, कोरबा में 75.63, दुर्ग में 73.68, जांजगीर-चांपा में 67.56, रायपुर में 66.82 और सबसे कम बिलासपुर में 64.77 % मतदान हुआ है। पिछले चुनाव में 71.48 % मतदान हुआ था। चुनाव ड्यूटी से लौट रही महिला कर्मी की मौत चुनाव ड्यूटी कर घर लौट रही महिला कर्मी की सड़क हादसे मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गिरहोला अहिवारा स्कूल की व्याख्याता मधु बंजारे की वैशालीनगर से ड्यूटी खत्म कर शंकराचार्य कॉलेज में ईवीएम जमा कराया। सुबह स्कूटी से वह रायपुर घर जा रही थीं। इस दौरान कुम्हारी फ्लाईओवर के पास दिशा सूचक बोर्ड के खंबे से अनियंत्रित होकर टकरा गईं, जिससे उनकी मौत हो गई।

(image/jpeg)

प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव पूरा:7 सीटों में 58 विधानसभा, कांग्रेस-भाजपा दोनों की सीटों पर 12% तक बढ़ा मतदान 8 May 2024, 10:30 pm

प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव पूरे हो चुके हैं। इसमें तीसरे चरण की सात सीटों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और सरगुजा में 71.98 फीसदी मतदान हुआ है। सातों लोकसभी क्षेत्रों में 58 विधानसभा आते हैं। इनमें से 39 में भाजपा, 18 में कांग्रेस और 1 में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विधायक हैं। भास्कर ने लोकसभा चुनाव आंकड़ों से यह जानने की कोशिश की कि किस विधानसभा में वोटों का प्रतिशत बढ़ा है और किसमें कम हुआ है। पिछले चुनाव की तुलना में रायपुर में एक फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। जबकि रायपुर ग्रामीण में पहले से आधा फीसदी कम वोट पड़े। बाकी विधानसभा में अधिक मतदान हुआ है। कांग्रेस विधायक वाली भाटापारा में करीब 8 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। सरगुजा सीट की सभी विधानसभा भाजपा के कब्जे में हैं। यहां पिछले चुनाव की तुलना में औसतन साढ़े पांच प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ। रायगढ़ में भी 2019 की अपेक्षा मतदान का प्रतिशत 5 फीसदी ज्यादा है। इसी तरह कांग्रेस के कब्जे वाली धरमजयगढ़ में 10 प्रतिशत व लैलूंगा तथा सारंगढ़ में 12-12 प्रतिशत, खरसिया में चार फीसदी ज्यादा मतदान हुआ। बाकी भाजपा वाली जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़ में ज्यादा मत पड़े। दिग्गज बाहर फिर भी कार्यकर्ताओं ने रखी लाज दुर्ग लोकसभा में भाजपा की सरोज पांडेय, कांग्रेस के भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, जैसे दिग्गज नेता प्रदेश की दूसरी लोकसभा सीटों से चुनाव लड़े। इसके बावजूद यहां के कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की और वोटिंग में लगभग 7 फीसदी तक बढ़ाया। बघेल की पाटन में 9 फीसदी ज्यादा वोट पड़े। जबकि भाजपा विधायक वाली दुर्ग में 11 व ग्रामीण में 10 प्रतिशत तक ज्यादा मतदान हुआ। कोरबा- जांजगीर में भी बढ़ा मतदान: कोरबा के अंतर्गत गोंगपा की पाली तनाखार सीट पर 12 प्रतिशत ज्यादा वोट पड़े। कांग्रेस की रामपुर व बाकी भाजपा विधायकों के क्षेत्र में भी अच्छे वोट पड़े। बिलासपुर में कांग्रेस की कोटा व मस्तूरी सहित भाजपा की बिलासपुर, लोरमी, तखतपुर, मुंगेली बिल्हा व बेलतरा सीटों पर कुछ ज्यादा वोट पड़े। जांजगीर - चांपा की सभी विधानसभा में कांग्रेस का कब्जा है? यहां तुलनात्मक रूप से वोटिंग में अच्छा इजाफा हुआ है।

(image/png)

सफाई के लिए 23 विभाग दे रहे हैं हर महीने 1500 रुपए, फिर भी जगह-जगह पसरी गंदगी 8 May 2024, 10:30 pm

23 विभाग वाले पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग में जगह-जगह गंदगी है। ऐसा नहीं है कि इसके लिए फंड नहीं है। इस बिल्डिंग के रखरखाव के लिए बनी समिति बाकायदा हर महीने 1500 रुपए लेती है, इसके बाद भी सफाई नहीं कराई जा रही है। इससे इन विभागों में काम करने वाले 350 कर्मचारियों के साथ-साथ यहां आने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं। जिला प्रशासन के कई अफसर इस बिल्डिंग का निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन यहां की व्यवस्था नहीं सुधारी जा सकी है। इधर परिसर के रखरखाव की जिम्मेदारी भी समिति की है लेकिन अवैध कब्जा वाले दुकानों पर समिति का कभी ध्यान ही नहीं जाता। पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग में मौजूद विभागों के सामने दीवारें और सीढ़ियों के पास पान और गुटखे से पीक के निशान से भरे पड़े हुए हैं। छोटे-मोटे मरम्मत के अलावा साफ-सफाई का जिम्मा समिति के पास है। समिति इसके लिए प्रत्येक विभाग से 1500 रुपए यानी महीने में साढ़े 34 हजार रुपए वसूल रही लेकिन इस पैसे क्या काम हो रहे हैं, इसका पता ही नहीं। आबकारी विभाग के सामने परिसर में लगी दुकानों की शेड, रजिस्ट्री विभाग के सामने स​ीढ़ियों के पास ऐसी तमाम जगह है जहां यह गंदगी नजर आ जाएगी। विभागों से मेंटेनेंस के नाम पर लिए जाने वाले शुल्क का उपयोग साफ-सफाई के लिए क्यों नहीं किया जाता है इसका जवाब भी अधिकारी नहीं दे पा रहे हैं।

(image/jpeg)

मेहमान: गनियारी के शिवसागर डैम में दिखा सर्दियों में दिखने वाला ग्रेटर सैंड प्लोवर 8 May 2024, 10:30 pm

प्रदेश में बेहद कम दिखाई देने वाला प्रवासी पक्षी ग्रेटर सैंड प्लोवर गनियारी के शिवसागर डैम के आसपास नजर जा रहा है। यह प्रवासी पक्षी अफ्रीका, एशिया, यूरोप के कुछ देशों और ऑस्ट्रेलिया में रहता है। सर्दियों में ये बड़ी संख्या में भारत के अलग-अलग भागों में पहुंचते हैं। इसकी तस्वीर लेने वाले डॉ. कपिल मिश्रा के मुताबिक इस सैंड प्लोवर को भारत से लौटने में विलंब हो गया है और वह रास्ते में यहां रुका हुआ है। डॉ. मिश्रा बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में इसे पहले एक बार रायपुर के आसपास देखा गया था। इसके बाद इसका रिकॉर्ड नहीं मिलता। उनके साथ बर्ड वॉचर शिरीष डामरे ने भी इसकी तस्वीरें ली हैं।

(image/jpeg)

रावतपुरा कॉलोनी और ला विस्टा का मामला:दो कॉलोनियों में दिन दहाड़े चोरी, 6 लाख कैश समेत हीरे-सोने के जेवर ले गए चोर 8 May 2024, 10:30 pm

रावतपुरा कॉलोनी और ला विस्टा में दिनदहाड़े 16 लाख से ज्यादा की चोरी हो गई। चोर अलमारी में रखे 6 लाख कैश के साथ हीरा, सोना और चांदी के कीमती जेवर ले गए। दोनों चोरियों से कॉलोनी में रहने वाले अपने मकानों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। क्योंकि चोरों ने इतनी प्लानिंग से वारदात की है कि पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। हालांकि अफसर कालोनियों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। टिकरापारा पुलिस ने बताया कि रावतपुरा कॉलोनी में नीतेश यादव यादव परिवार के साथ रहते हैं। नीतेश एचडीएफसी बैंक में पदस्थ हैं। उनकी पत्नी भी निजी कंपनी में काम करती हैं। दोनों सोमवार सुबह 10 बजे ड्यूटी में चले गए। शाम 6 बजे ड्यूटी से लौटे तब चोरी का पता चला। उनके मकान के मेनगेट की कुंडी टूटी थी। चोर वहीं से भीतर घुसे और बेडरूम की अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी हीरे की अंगूठी, सोने का रानी हार, दो सोने के नेकलेस, दो सोने की चेन, पांच सोने की रिंग, पांच सोने का नोजपिन सहित 10 लाख के जेवर ले गए। अनुमान है कि चोरी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच हुई है। नीतेश ने इसकी तुरंत पुलिस में शिकायत की। टिकरापारा पुलिस ने एक दिन बाद केस दर्ज किया है। टिकरापारा इलाके में कुछ दिनों से लगातार चोरियां हो रही है। कुछ दिन पहले रावतपुरा कॉलोनी में बड़ी चोरी हुई थी। इससे पहले मठपारा में भी चोरी हुई है। टिकरापारा पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहा है। कारोबारी परिवार के साथ फ्रांस में, अलमारी से 6 लाख पार राजेंद्र नगर ला विस्टा कॉलोनी में ऑटोमोबाइल कारोबारी मनीष धुप्पड़ के मकान से 6 लाख कैश पार हो गया। मनीष परिवार के साथ घूमने के लिए फ्रांस गए हैं। उनके घर के नौकर ने बुधवार को फोन कर उन्हें सूचना दी कि अलमारी खुली हुई है। मनीष ने पुलिस को फोन किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच करने पर पता चला अलमारी में रखा 6 लाख कैश गायब था। पुलिस के अनुसार मकान में डिजिटल लॉक सिस्टम है। किसी ने पासवर्ड से लॉक खोलकर अलमारी की चाबी निकाली फिर चाबी से लॉक खोलकर पैसा निकालकर ले गए हैं। चोर ने मकान में किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं है। इसलिए शक है कि चोरी में कोई करीबी व्यक्ति शामिल हो सकता है, जो मकान में आता-जाता है। उसे मकान के भीतर की जानकारी है। पुलिस ने​ शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

(image/jpeg)

हाईकोर्ट ने की सुनवाई:1 वॉर्मर में 5 शिशु, कलेक्टर बताएंगे फोटो निजी या सरकारी अस्पताल की 8 May 2024, 10:30 pm

नवजात शिशुओं की मौत के मामले में दैनिक भास्कर की पड़ताल में खुलासा हुआ था कि इसके पीछे ऑक्सीजन की कमी एक प्रमुख कारण है। इस वजह से पिछले 5 साल में शून्य से 5 साल की उम्र के 40 हजार से ज्यादा से बच्चों की मौत हुई है। इनमें 25 हजार से अधिक बच्चे 28 दिन भी जी नहीं सके। इसे लेकर दैनिक भास्कर में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने स्वास्थ्य विभाग के एसीएस से शपथ पत्र मांगा था। इस पर बुधवार को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने दुर्ग के कलेक्टर को जांच कर बताने को कहा है कि खबर के साथ लगा फोटो निजी अस्पताल का है या सरकारी का? इस मामले को सुनवाई के लिए समर वेकेशन यानी 17 मई को रखा गया है। प्रदेश में औसतन हर साल 8 हजार से अधिक शिशुओं की मौत हो रही है। मृत बच्चों का औसत भी 4 हजार सालाना है। 2019 से 2023 के बीच 3 हजार से ज्यादा शिशुवती और गर्भवती महिलाओं की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग नवजात और शिशुओं की मृत्यु के आंकड़े पब्लिक डोमेन में जारी नहीं करता है। सिर्फ नवजात शिशु मृत्यु दर ही बताई जाती है। चूंकि आंकड़े छिपाए जाते हैं, इसलिए भास्कर ने पड़ताल की तो पता चला कि कुपोषण, एनीमिया जैसे फैक्टर के अलावा, सुदूर इलाकों में प्राथमिक स्तर पर गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की देखभाल के सिस्टम में अभी भी कई सारी खामियां हैं। गर्भवती महिलाओं को क्रिटिकल कंडीशन में बड़े अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। नवजात के लिए शुरुआती 28 दिन अहम एक्सपर्ट के अनुसार नवजात शिशुओं के लिए पहले 28 दिन काफी अहम होते हैं। नवजात मौतों में 50 प्रतिशत से अधिक मामले जन्म के 48 घंटे के भीतर होते हैं। वहीं 25 प्रतिशत मौतें पहले सात दिन में हो जाती है। मौत के अधिकतर मामलों में बच्चों में ऑक्सीजन की कमी अहम वजह बनती है। छत्तीसगढ़ में बीमार, कम वजन वाले और ऐसे बच्चे जो ठीक से आक्सीजन नहीं ले पाते हैं, उनकी देखभाल के लिए 26 एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट), 178 एनबीएसयू (न्यूबार्न स्टेबिलिटी यूनिट) हैं। जरूरी उपकरणों की कमी: हाई-फ्रिक्वेंसी वेंटिलेटर, सेरेब्रल फंक्शन मॉनिटर, नियो-नेटल कूलिंग मशीन जैसे उपकरणों की मदद से ऑक्सीजन के प्रवाह को बढ़ाया जा सकता है। दिमागी हलचल मॉनिटर किया जा सकता है। सुदूर इलाकों के अस्पतालों में इनकी कमी है।

(image/jpeg)

बादल- बारिश की वजह से दिन और रात का पारा 7-7 डिग्री गिरा 8 May 2024, 10:30 pm

खाड़ी से आ रही ठंडी हवा के कारण ट्विनसिटी समेत आसपास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। आसमान में बादलों का पहरा लगा रहा। हवा में नमी की मात्रा 65 फीसदी बनी रही। इसका सीधा असर दिन और रात के तापमान पर पड़ा। बुधवार को दिन का तापमान 35.5 डिग्री और रात का पारा 20.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सामान्य से 7-7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। बीते 24 घंटे के दौरान 16.6 मिमी बारिश भी हुई। विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटे के दौरान आकाश आंशिक मेघमय रहेगा। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छीटे पड़ सकते हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। इसका कारण है कि राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात घूम रहा है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान से आसाम तक और अंदरूनी कर्नाटक तक हवा की एक पट्टी बनी हुई है। इसका स्पष्ट असर वातावरण पर पड़ेगा। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि इससे अधिकतम तापमान विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन मामूली वृद्धि संभावित है।

(image/jpeg)

चक्रवाती तूफान से मौसम बदला:गर्मी से राहत... छत्तीसगढ़ के हर जिले में तापमान सामान्य से नीचे आया; 48 घंटे बाद फिर चढ़ेगा, बौछारें पड़ने के आसार 8 May 2024, 10:30 pm

छत्तीसगढ़ के हर जिले में पिछले 24 घंटे से दिन और रात का तापमान सामान्य 4 से 5 डिग्री तक कम है। पारा कम होने के कारण ही दिन में गर्मी से राहत है। रात में भी उमस परेशान नहीं कर रही। अगले 48 घंटों के बाद ही तापमान में बढ़ोतरी होगी। छत्तीसगढ़ के आस-पास अभी भी तीन सिस्टम सक्रिय है। इस वजह से कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार एक चक्रवाती तूफान उत्तर-पूर्व राजस्थान और आसपास के इलाके सक्रिय है। इसके अलावा एक द्रोणिका उत्तर-पूर्व राजस्थान से यूपी, झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल से असम तक फैली है। एक सिस्टम राजस्थान से मप्र, महाराष्ट्र और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक फैला है। इन तीनों सिस्टम के असर से ही छत्तीसगढ़ का मौसम बदला हुआ है। गुरुवार को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार है। इस दौरान रायपुर में भी बादल छाए रहेंगे। शुक्रवार से मौसम साफ होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। उसके बाद ही प्रदेश में गर्मी लोगों को परेशान करेगी। पूरे प्रदेश में तापमान 40 डिग्री से कम राज्य के सभी जिलों में अभी तापमान 40 डिग्री से कम चल रहा है। बुधवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान 39.8 डिग्री डोंगरगढ़ में दर्ज किया गया है। सबसे कम तापमान जगदलपुर में 34 डिग्री रिकार्ड किया गया है। दुर्ग में तापमान 35 डिग्री है लेकिन ये सामान्य से 7 कम है। राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री है। पिछले 10 साल में तीसरी बार मई के महीने में रात का न्यूनतम तापमान इतना गिरा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दो दिन बाद ही तापमान सामान्य स्तर पर पहुंचेगा। दिन और रात के तापमान में एक साथ क्रमिक बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कुछ जगहों पर बारिश होने से वहां तापमान सामान्य से कम ही रहेगा।

(image/jpeg)

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की हालत खस्ता:आजाद हिंद एक्सप्रेस 20 घंटे की देरी से पहुंचेगी रायपुर, अन्य ट्रेनें भी लेट 8 May 2024, 10:30 pm

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की हालत खस्ता है। क्योंकि रायपुर आने वाली ट्रेनें 20 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। बुधवार को हावड़ा, पुणे, दिल्ली और उत्तर-प्रदेश से आने वाली ट्रेनें देरी से आ रही हैं। इसके कारण बिलासपुर और कोरबा से छूटने वाली ट्रेनों को देरी से रवाना किया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे के मुताबिक पुणे से चलकर हावड़ा जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस दोपहर 2.40 बजे रायपुर पहुंचती है, लेकिन वह 20 घंटे देरी से चल रही है। इस कारण गुरुवार को सुबह 10.13 बजे आने की संभावना है। छपरा से चलकर गोंदिया जाने वाले समर स्पेशल शाम 5.40 बजे पहुंचती है, लेकिन वह 15.34 घंटे की देरी से सुबह 9.14 बजे पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। हावड़ा से चलकर पुणे जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस सुबह 10.50 बजे आती है, लेकिन 14.13 घंटे की देरी से रात एक बजे आएगी। अहमदाबाद ब्रम्हपुर स्पेशल दोपहर 3 बजे आती है। वह 13.42 घंटे की देरी से चलकर तड़के 4.42 बजे आएगी। उधना से चलकर पूरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन सुबह 11.15 बजे रायपुर आती है, लेकिन 7.33 घंटे की देरी से चलकर शाम 6.48 बजे पहुंची। हावड़ा सीएसटी दूरंतो एक्सप्रेस शाम 4.35 बजे रायपुर आती है, लेकिन 6.33 घंटे की देरी से चलकर रात 11.8 बजे पहुंचेगी। कोरबा से चलकर अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शाम 4.05 बजे रायपुर आती है। लेकिन वह 5.25 घंटे की देरी से चलकर 9.30 बजे आएगी। रक्सौल-सिकंदराबाद 4.04 घंटे की देरी से पहुंची। समर स्पेशल चलेगी रूट बदलकर प्रयागराज स्टेशन में आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कारण रायपुर से गोंदिया-छपरा-गोंदिया के बीच चल रही समर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-जिवनाथपुर-बनारस जौनपुर जंक्शन होकर चलेगी।

(image/jpeg)

नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई तक कर सकते हैं, परीक्षा 18 जून को 8 May 2024, 10:30 pm

बालोद| यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई तक किए जा सकते हैं। जबकि शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 12 मई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से यह परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। जूनियर रिसर्च फेलोशिप से असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के अलावा इस बार पीएचडी में एडमिशन होने है।

विशेष अदालत का फैसला:फर्जी ​डीएसपी ने युवती से दुष्कर्म कर उसी के खिलाफ 5 जिलों में 6 झूठी रिपोर्ट लिखाई, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद 8 May 2024, 10:30 pm

शादी से इंकार करने पर मुंगेली की 27 साल की युवती के खिलाफ मुंगेली, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में 6 से ज्यादा झूठा केस दर्ज करने वाले आरोपी पीयूष तिवारी को विशेष अदालत ने बुधवार को उम्र कैद की सजा सुनाई है। वह खुद को डीएसपी बताता था। उसने ​कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर बेहोश किया और उसी हालत में दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने वीडियो बनाया। उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर शादी के लिए दबाव डाला। युवती नहीं मानी तो अलग-अलग थानों में ब्लैकमेलिंग, मारपीट, झूठे केस में फंसाने की धमकी और चारसौबीसी का केस दर्ज करवाकर जेल भिजवा दिया। आला अफसरों से शिकायत के बाद युवती की रिपोर्ट पर उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज ​हुआ। बुधवार को कोर्ट ने आरोपी पीयूष को उम्रकैद की सजा सुनाई। पीड़ित युवती को वह पिछले 8 साल से परेशान कर रहा है। झूठे केस के कारण युवती अदालत के चक्कर काटती रही। मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली निवासी 27 साल की युवती की करीब 8 साल पहले एक कार्यक्रम के दौरान टिकरापारा के पीयूष तिवारी से उसका परिचय हुआ। पीयूष ने खुद को डीएसपी बताया। उसके बाद पीड़ित युवती और पीयूष के बीच फोन में बातचीत होने लगी। शादीशुदा होने के बाद भी पीयूष युवती के पीछे पड़ गया। वह युवती पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा। युवती को मिलने के लिए रायपुर बुलाया। आईवीवाय होटल में युवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। युवती बेहोश हो गई। इसी हालात में उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। युवती ने 2018 में बिलासपुर के युवक से शादी कर ली। इसकी जानकारी होने पर वह युवती को फिर परेशान करने लगा। इतना ही नहीं मुंगेली के तत्कालीन एसपी से मिलकर युवती के खिलाफ वहां दो केस दर्ज कराए। फिर उसने दुर्ग में एक जालसाजी का केस दर्ज करवाया। इस बीच उसने युवती के साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया। तब युवती ने कुम्हारी थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसे बाद आरोपी ने नया षडयंत्र रचा। आरोपी ने युवती के नाम से फर्जी शपथ पत्र बनाकर कोर्ट में समझौता नामा पेश कर दिया। उसके बाद बेमेतरा, बिलासपुर और रायपुर के मौदहापारा में उसके खिलाफ केस दर्ज करा दिया। केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उसके बाद युवती ने आला अधिकारियों से मिलकर पूरी हकीकत बताई। एक युवती के खिलाफ 6 से ज्यादा एफआईआर देखकर अधिकारी भी दंग रह गए। फिर उसकी शिकायत पर विभागीय जांच की गई। उसके बाद युवती की शिकायत पर कोतवाली में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया। इस मामले में विशेष अदालत पंकज सिन्हा ने आरोपी को आजीवन कारावास दिया है। आईपीएस और टीआई जांच के घेरे में आरोपी एक आईपीएस और टीआई का करीबी है। दोनों अधिकारी जहां-जहां पदस्थ रहे। वहां युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अब युवती की शिकायत पर दोनों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।

(image/jpeg)

मृत ठेका श्रमिक के परिजन धरने पर बैठे, पुलिस ने बनाया दबाव, तब ठेकेदार 9 लाख देने को हुआ तैयार 8 May 2024, 10:30 pm

सेक्टर 9 अस्पताल में निर्माणाधीन पंप हाउस में पैनल में दबने से मृत ठेका श्रमिक लाल बहादुर सिंह के परिजन को ठेकेदार ने 9 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है। वह यह सहायता तब देने को तैयार हुआ जब मृत ठेका श्रमिक के परिजन को मुआवजे के लिए धरने पर बैठना पड़ा। इसके बाद भी ठेकेदार हरकत में नहीं आया। पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए बीएसपी प्रबंधन और ठेकेदार पर दबाव बनाया तब जाकर वह पीड़ित परिवार को साढ़े 8 लाख का चेक और 50 हजार नगद दिया। सोमवार की शाम को ठेका श्रमिक लाल बहादुर सिंह की सेक्टर 9 अस्पताल में निर्माणाधीन पंप हाउस में पैनल खड़ा करते समय उसकी चपेट में आने से मौत हो गई थी। उस ठेका श्रमिक का गेट पास एसएमएस 2 के लिए जारी हुआ था। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि वह सेक्टर 9 के पंप हाउस में कैसे काम कर रहा था। कार्यस्थल दूसरा होने की वजह से परिजन बीएसपी में नौकरी और अन्य आर्थिक मदद से वंचित हो गए। मंगलवार की रात को मृतक के रिश्तेदार बिहार से भिलाई पहुंचे और बुधवार की सुबह करीब 10 बजे घटनास्थल के सामने धरने पर बैठ गए। वे अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे थे। उन्हें प्रबंधन की ओर से नियमों का हवाला देते हुए नौकरी देने को लेकर असमर्थता जताई गई। उसके बाद भी वे धरने पर डटे रहे। परिजन में नाराजगी इस बात को लेकर भी थी कि ठेकेदार सामने नहीं आ रहा। माहौल बिगड़ता देख पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला। बीएसपी प्रबंधन के अफसरों और ठेकेदार को सीएसपी आफिस तलब किया गया। साथ ही स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के प्रतिनिधियों के साथ मृतक के परिजन भी पुलिस कार्यालय पहुंच गए। बैठक में यूनियन की ओर से संजय कुमार साहू, सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, मनोहर लाल, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह उपस्थित थे। पुलिस प्रशासन का दबाव काम आया, सहायता मिली पुलिस प्रशासन के तलब किए जाने के बाद ठेकेदार सीएसपी आफिस पहुंचा। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने ठेकेदार से मृतक परिवार को आर्थिक मदद करने के निर्देश दिए। ठेकेदार ने ठेका श्रमिक का बीमा नहीं कराया था, अन्यथा परिजन को 10 लाख मिल जाता। लिहाजा ठेकेदार 9 लाख की मदद देने को तैयार हो गया। जिसमें 3 लाख सहयोग राशि, 4.80 लाख बच्चों की पढ़ाई के लिए और 1.20 लाख अंतिम संस्कार के लिए दिए गए। कार्रवाई से बचने प्रबंधन ने साधी चुप्पी, जांच नहीं पंप हाउस की घटना के लिए जितना ठेकेदार जिम्मेदार है, उतना ही बीएसपी प्रबंधन। हादसे से यह भी साफ हो गया कि मौके पर कोई जिम्मेदार अफसर मौजूद नहीं था। अन्यथा एसएमएस 2 के लिए जारी गेट वाले ठेका श्रमिक को पंप हाउस में काम करने रोका जा सकता था। मामले को लेकर प्रबंधन ने मौन साध लिया है। जिसके बाद ठेकेदार पर किसी तरह की कार्रवाई की संभावना कम ही दिखाई दे रही है।

(image/jpeg)

10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज:छात्र-पालक हर रिजल्ट स्वीकार करें, ये आखिरी नहीं... स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर 8 May 2024, 10:30 pm

10वीं, 12वीं के रिजल्ट के साथ ही सरकार का इस बार जोर बच्चों को किसी भी अप्रिय फैसला लेने से रोकने पर है। यही वजह है कि स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग 15 दिन पहले से अलर्ट पर है। भास्कर ने रिजल्ट के बाद खुदकुशी के डेटा का विश्लेषण​ किया। साथ ही रिजल्ट ​बिगड़ने पर होने वाली दिक्कतों को लेकर स्कूल शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से बात की। अधिकारियों ने बताया कि पहली बार है जब बच्चों को तनाव से दूर रखने के लिए, रिजल्ट के पहले पीटीएम की जा रहीं हैं। इसका मकसद अभिभावकों को यह बताना है कि वे बच्चों के रिजल्ट को स्वीकारें, क्योंकि ये आखिरी परीक्षा या रिजल्ट नही है। इतना दबाव: छात्रा को 97% अंक मिले, उम्मीद से 2% कम आए पिछले साल निजी स्कूल की छात्रा ने 97% अंक हासिल किए। छात्रा को 99% की उम्मीद थी। माता-पिता को भी यही उम्मीद ​​​थी। उन्होंने कहा- हम सोच रहे थे, तुम टॉप करोगी। बस यही बात से वह तनाव में आ गई। उसने आत्महत्या की कोशिश की, मगर बचा लिया गया। तनाव से निकलने में 4 महीने लग गए। इस दौरान दवाएं व काउंसिलिंग चलती रही। आत्महत्या के ऐसे मामले जिनमें वजह परीक्षा या रिजल्ट रही स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग मिलकर हर जिले में जागरुकता अभियान चला रहे हैं। पालकों के साथ स्कूल स्तर पर बैठकें की जा रही हैं। ताकि इस परीक्षा परिणामों को लेकर किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। डॉ. कमलेश जैन, राज्य नोडल अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राज्य स्वास्थ्य संचालनालय 24 घंटे मदद: असहज हों तो 104 और 14416 नंबर पर फोन करें एक्सपर्ट व्यू - दूसरे बच्चों से तुलना न करें पालकों की उम्मीदों का चाहे, अनचाहे दबाव बच्चों पर बनता चला जाता है। जब रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं आते तो बच्चे मानसिक तनाव में चले जाते हैं। कई बार पालक यह भी कहते हैं- हम सोच रहे थे, तुम टॉप करोगे। बच्चों के दिल-दिमाग में यही बातें घर कर जाती हैं। फिर वे आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे रिजल्ट को स्वीकार करें। अपने बच्चे की दूसरे बच्चों से तुलना न करें। बच्चों के अंदर इस दौरान होने वाले बदलावों को पहचानें। उन्हें समय दें। सपोर्ट दें। जरुरत पड़े तो काउंसिलिंग करवाएं। डॉ. स्वाति शर्मा, मनोरोग विशेषज्ञ। डॉ. मोनिका साहू, मनोरोग विशेषज्ञ। प्रो. प्रियम्बदा श्रीवास्तव, डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी

(image/jpeg)

दो साल से कागजों में ही दौड़ रही हैं ई-बसें:निगम ने 17 रूट किए तय, पंडरी से स्टैंड हटाया अब फिर यहीं से चलाएंगे 8 May 2024, 10:30 pm

राजधानी में ई बसें करीब दो साल से कागजों में ही चल रही हैं। अभी भी ये तय नहीं कि ई बसें कब से दौड़ेंगी लेकिन निगम ने इसके प्रारंभिक रुट तय कर दिए हैं। फिलहाल शहर के 17 रास्तों का चयन 100 ई बसों के लिए किया गया है। अब अफसर दावा कर रहे हैं कि अगले तीन माह में ई बसें राजधानी की सड़कों पर चलने लगेंगी। केंद्र सरकार ने इसका टेंडर जारी कर दिया है। आचार संहिता हटते ही टेंडर फायनल हो जाएगा। उसके बाद परिचालन शुरू होने में देरी नहीं होगी। ई बसें पंडरी के पुराने बस स्टैंड से चलाई जाएंगी, जबकि यहां ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण बस अड्डे को हटाकर रावांभाठा में शिफ्ट किया गया है। यानी ई बसों का परिचालन शुरू होने से पंडरी बस स्टैंड के सामने एक बार फिर जाम की समस्या पैदा होगी। हालांकि अफसर तर्क दे रहे हैं कि पंडरी बस अड्डे से केवल 40 ई बसों का परिचालन किया जाएगा। बाकी 60 बसें आमानाका स्थित पुराने बस डिपो से संचालित होंगी। इस वजह से पंडरी बस स्टैंड के सामने जाम की समस्या नहीं होगी। निगम की प्लानिंग के अनुसार पंडरी और आमानाका में ही इन बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय निरीक्षण दल रायपुर आया था। उसी दल ने दो बस अड्डे और चार्जिंग प्वाइंट की जगह तय की है। गौरतलब है कि ई बसों की मरम्मत और देखरेख इसका संचालन करने वाली ठेका एजेंसी करेगी लेकिन किराया निगम वसूल करेगा। निगम प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराये के तौर पर शुल्क वसूल कर ठेका एजेंसी को संचालन और मरम्मत के लिए देगा।। केंद्र से मिलने वाली बसों को इन रूटों पर चलाने का प्लान 1. स्टेशन से पंडरी बस स्टैंड, अवंती चौक, मोवा जीरो पॉइंट विधानसभा, डोंडे, खरोरा 2. स्टेशन से फाफाडीह फिर सिलियारी रेलवे स्टेशन 3. स्टेशन से बूढ़ातालाब, भाठागांव, कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय, दतरेंगा, तार्री घाट 4. स्टेशन से फाफाडीह, भनपुरी, उरला 5. एयरपोर्ट से तेलीबांधा चौक, भिलाई, दुर्ग रेलवे स्टेशन 6. स्टेशन से तेलघानी नाका, हीरापुर, नंदनवन 7. स्टेशन से घड़ी चौक, मैग्नेटो मॉल, एमएम फन सिटी, भानसोज 8. एम्स से आमानाका। जयस्तंभ चौक, तेलीबाधा, छेरीखेड़ी, आरंग 9. स्टेशन से शास्त्री चौक, आमापारा, कुम्हारी, अहिवारा 10.स्टेशन से घड़ी चौक, माना बस्ती, तहुनाद, चम्पारण 11. स्टेशन से घड़ी चौक, पचपेड़ी नाका, अभनपुर 12. स्टेशन से तेलीबाधा, मंदिरहसौद, कुरूद, चन्दखुरी 13. स्टेशन से जेल रोड, घड़ी चौक, गौरवपथ, जोरा होते हुए नवा रायपुर मंत्रालय 14. डीकेएस से जेल रोड, घड़ी चौक, गौरवपथ, राष्ट्रीय राजमार्ग-6, जीरो इंटरचेंज, नवा रायपुर मंत्रालय 15. कबीर नगर से हीरापुर चौक, पचपेड़ी नाका, डुमरतराई से नवा रायपुर मंत्रालय 16. तेलीबांधा चौक से डीडी नगर, संतोषी नगर, सेरीखेड़ी, जोरा नवा रायपुर मंत्रालय 17. एनएच-43 से नवा रायपुर रोड़ नंबर-2, क्रिकेट स्टेडियम, नवा रायपुर हर बस रोजाना 160 किमी तक चलेगी आमानाका डिपो में केवल 3 एकड़ जमीन होने के कारण पूरी 100 बस रखने की क्षमता नहीं है, इसीलिए पंडरी के पुराने बस अड्डे का चयन किया गया है। यहां भी लगभग 3 एकड़ जमीन है। नियम व शर्तों के चलते ई-बस का दायरा रायपुर से बाहर का नहीं होगा। एक ई-बस रोजाना 160 किमी दौड़ेगी। ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए सिस्टम बनाएंगे पंडरी में ई-बस का डिपो बना रहे हैं तो यहां जाम नहीं लगेगा? - पंडरी बस स्टैंड के पास तीन एकड़ जमीन है। वहां डिपो बनाकर बसें सिर्फ खड़ी की जाएंगी। पर बसें आना-जाना तो यहीं से करेंगी उससे ट्रैफिक प्रभावित नहीं होगा? - इसके लिए कुछ व्यवस्था बनाएंगे। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। सवाल- ई-बस के संचालन से निगम को क्या फायदा होगा? जवाब- निगम ​बसों का किराया वसूल कर उसे ठेका एजेंसी को देगी। बसों के चलने से आम जनता को फायदा होगा। 15 करोड़ का सिविल वर्क : निगम ने डिपो बनाने के लिए 15 करोड़ का प्रस्ताव बनाया है। इसे पंडरी बस स्टैंड की खाली पड़ी जमीन पर बनाया जाएगा। इसके साथ ही बसों की चार्जिंग के लिए अंडर ग्राउंड केबलिंग की व्यवस्था की जाएगी। निगम प्रशासन ने बिजली विभाग को सर्वे के लिए पत्र लिखा है। सर्वे के बाद बिजली विभाग बजट का एक इस्टीमेट बनाकर देगा। निगम उस राशि को बिजली ​विभाग में जमा करेगा, तब 33 केबी लाइन बिछाने का काम शुरू होगा।

(image/jpeg)

गया में 17 राउंड फायरिंग और पत्थरबाजी, 1 की मौत:36 से अधिक लड़के एक साथ मोहल्ले में घुसे, हमले में एक व्यक्ति घायल 8 May 2024, 5:16 pm

गया में देर शाम जमकर गोलीबारी और पत्थरबाजी हुई है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल है। शाम करीब 7 बजे 36 की संख्या में युवक राम नगर रोड नंबर-1 और मस्जिद गली में घुसे और पत्थरबाजी के साथ गोलीबारी शुरू कर दी। करीब 17 राउंड फायरिंग की गई। इस दौरान एक कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हमले में सलाउद्दीन अंसारी की मौत हो गई है, जबकि जख्मी युवक महबूब को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के न्यू पहड़तल्ली मोहल्ले की है। चार युवकों की पिटाई हुई थी मौके पर डीएम डॉ. त्यागराजन, एसएसपी आशीष भारती समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और जांच में जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस छानबीन में जुटी है। चार दिन पहले अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक से मोबाइल की छिनतई हुई थी। जिसको लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने संदेह के आधार पर 4 युवकों की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद से तनाव की स्थिति बन गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की हमलावरों ने एक के बाद एक 17 फायर किए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी को मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया।

(image/jpeg)

अमृतपाल के लिए आसान नहीं चुनाव में उतरना:पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाए तो नहीं भर पाएगा नामांकन; बैंक खाता खोलना भी चुनौती 8 May 2024, 3:29 pm

राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अमृतपाल निर्दलीय चुनाव लड़ेगा। अमृतपाल के चुनाव लड़ने में कोई सवैंधानिक बंदिश तो नहीं है लेकिन चुनाव आयोग के नियमों का पालन करना बड़ी चुनौती साबित होगा। वहीं अमृतपाल सिंह पहले खुद कहता रहा है कि भारतीय संविधान में उसकी आस्था नहीं है। यह कारण है कि पंजाब सरकार ने उस पर NSA लगा कर देश का दुश्मन घोषित कर रखा है। इन परिस्थितियों में क्या अमृतपाल सिंह भारतीय संविधान की शपथ लेकर चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनेगा, ये उसके अस्तित्व से उलट बात हो जाएगी। किस तरह से नामांकन भरेगा अमृतपाल? नियमों की बात करें तो जेल में बंद व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया में उम्मीदवार के तौर पर उतर सकता है। इन परिस्थितियों में जेल सुपरिंटेंडेंट को उम्मीदवार को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी दी जाती है। जिसके बाद जेल सुपरिंटेंडेंट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करता है। अतीत की बात करें तो पंजाब में ही इसकी सबसे बड़ी उद्धारण सिमरनजीत सिंह मान हैं। 1998 में उन्होंने तरनतारन की लोकसभा सीट चुनाव लड़ा था। तब भी वे जेल में ही थे। लेकिन तब चुनाव आयोग के नियम इतने कड़े नहीं थे, जो आज हैं। वहीं, पंजाब-यूपी के बीच विवादों में रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी ने तीन बार और RJD प्रमुख लालू यादव भी जेल से चुनाव लड़ चुके हैं। अमृतपाल सिंह के सामने दो बड़ी चुनौतियां- शपथ लेने के लिए जेल में होना जरूरी कानूनी विशेषज्ञों की मानें तो चुनाव प्रक्रिया के लिए शपथ लेना ही अमृतपाल सिंह के लिए बड़ी चुनौती होगी। अमृतपाल सिंह अगर जेल से शपथ लेता है तो जेल सुपरिंटेंडेंट उसे शपथ दिला देगा। लेकिन अगर पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को कुछ दिनों के लिए प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब में ले आती है तो वे जेल से दूर हो जाएगा। ऐसी परिस्थिति में वे शपथ नहीं ले पाएगा। चुनावी खर्च के लिए बैंक खाता खुलवाना जरूरी चुनाव आयोग की तरफ से उम्मीदवार को चुनावी खर्च के लिए अलग से नया खाता खोलने के आदेश दिए गए थे। ये खाता चुनाव घोषित होने से एक दिन पहले से अधिक पुराना नहीं हो सकता। अमृतपाल सिंह इस समय जेल में है, ऐसे में उसके लिए जेल से अपना चुनावी खाता खुलवाना एक बड़ी चुनौती है। जेल से अमृतपाल लड़ सकता है चुनाव- CEO पंजाब पंजाब के मुख्य निर्वाचन अफसर(CEO) सिबिन सी का कहना है कि अमृतपाल जेल से चुनाव लड़ सकता है। अगर बात चुनावी खर्च के लिए खाता खुलवाने की आती है तो वह भी संभव है। इसके लिए कैंडिडेट को खुद प्रयास करने होंगे।

(image/gif)

AK-47 रखनेवाले कुख्यात कुणाल सिंह को आजीवन कारावास:मोतिहारी जेल से भागकर बेतिया कोर्ट में बबलू दुबे को भूना था; ऑटो से पकड़ने गई थी पुलिस 8 May 2024, 3:25 pm

पूर्वी चंपारण के कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह को AK-47 रखने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा 42 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी की अदालत ने फैसला सुनाया है। कुणाल सिंह पर जिले में 21 से अधिक मामले दर्ज हैं। रक्सौल के कैंब्रिज स्कूल पर AK-47 से फायरिंग करने के साथ ही 2022 में उत्पाद टीम पर भी फायरिंग की थी। इस दोनों मामले में वो फरार चल रहा था। इतना ही नहीं, मोतिहारी जेल से भागकर कुणाल सिंह ने बेतिया कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात बबलू दुबे की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। कुणाल सिंह को सजा सुनाने के बाद जेल भेजा जा रहा था तो मिलने के लिए उसकी मां, पत्नी और बेटा भी आए थे। सभी को मिलने के लिए एक मिनट का समय दिया गया। फिर कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया। एके-47 के साथ किया गया था गिरफ्तार मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने कुणाल सिंह के घर पर फिल्मी अंदाज में छापेमारी की और AK-47 के साथ गिरफ्तार किया। उसके घर से विदेशी पिस्टल, दो लोडेड मैगजीन और 20 से अधिक वॉकी-टॉकी बरामद किया गया था। एसपी ने बताया था कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल के जरिए जल्दी सजा दिलाई जाएगी। गिरफ्तारी के महज 14 माह में उसे सजाई गई है। 7 मई को अदालत ने तमाम गवाह एवं सबूतों के आधार पर कुणाल सिंह को दोषी करार दिया था। 8 मई को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी। कौन है कुणाल सिंह पिपरा कोठी थाना के कुड़िया बंगरी निवासी अशर्फी सिंह के बेटे कुणाल सिंह साधारण परिवार का रहने वाला था। लेकिन, देखते ही देखते अपराध जगत का बेताज बादशाह बन गया। कुणाल सिंह ने सबसे पहले एक मई 2015 को मुखिया बीरेंद्र ठाकुर की गोली मार कर हत्या कर दी थी, तभी से वह सुर्खियों में आया था। इसके बाद 16 जनवरी 2017 को मुखिया मालती देवी के बेटे राजकुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी। उस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर कुणाल को जेल भेजा दिया था। इसके बाद 27 मार्च 2017 को वह मोतिहारी जेल से भाग गया। जेल से भागने के डेढ़ माह बाद 11 मई को बेतिया कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात अपराधी बबलू दुबे की कोर्ट परिसर में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। बबलू की हत्या के बाद कुणाल का सिक्का उत्तर बिहार के इलाकों में चलने लगा था। फिल्मी अंदाज में हुई थी गिरफ्तारी 15 मार्च 2023 को कुणाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने बड़ी रणनीति बनाई थी। एसपी को सूचना मिली कि कुणाल के पास AK-47 जैसा अत्याधुनिक हथियार है। वह बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। पुलिस की रणनीति थी कि हर हाल में हथियार के साथ कुणाल सिंह को गिरफ्तार करना है। पुलिस के अधिकारी ऑटो में सवार होकर कुणाल के ठिकाने पर पहुंचे। कुड़िया गांव में जैसे ही मोतिहारी पुलिस ने दबिश दी, कुणाल को इस बात की भनक लग गई। इसके बाद कुणाल अपने साथियों के साथ भागने लगा, लेकिन पुलिस वालों ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने कुणाल के कमर से चेक रिपब्लिक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किया। फिर पुलिस ने उसके ठिकाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां से AK-47 राइफल, कारतूस और वॉकी-टॉकी बरामद किया था। रेड में शामिल थे ये अधिकारी कुणाल को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों की टीम में एएसपी चकिया, डीएसपी अरेराज, पिपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज सिंह, चकिया थानाध्यक्ष, सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, एसआई धनंजय शर्मा, पिपरा कोठी थाने के एएसआई राजेश कुमार आदि जवान शामिल थे।

(image/gif)

वीडी शर्मा ने अक्षय बम को बताया खोटा सिक्का:इंदौर में कांग्रेस पर हमला, कहा- आपका सिक्का खोटा निकला, लोग नोटा पर क्यों वोट डालें? 8 May 2024, 3:18 pm

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बुधवार शाम इंदौर पहुंचे। उन्होंने अक्षय कांति बम का नाम लिए बिना कांग्रेस पर हमला किया, कहा कि आपका सिक्का खोटा निकला तो लोग नोटा पर क्यों वोट डालें? कांग्रेस धरातल की ओर जा रही है। जीतू पटवारी कांग्रेस को समापन की ओर बढ़ा रहे हैं। शर्मा ने कहा मध्यप्रदेश और देश की जनता अब कांग्रेस पार्टी को वोट नहीं देने वाली, जो पार्टी खजुराहो और इंदौर सहित देश की कई सीटों पर अपने प्रत्याशी तक खड़ा नहीं कर पाई वो नोटा का बटन दबाने की बात कह रहे हैं। देश के आजाद होने के बाद महात्मा गांधी जी ने कांग्रेस को खत्म करने की बात कही थी। जीतू पटवारी गांधी जी के उस सपने को पूरा करने पर तुले हुए हैं। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि देश में विपक्ष नहीं हैं। देश में जो विपक्षी दल है वह सब अपने परिवारों के लिए राजनीति कर रहे हैं। जीतू पटवारी का बयान मध्यप्रदेश की साढे़ 8 करोड़ की जनता का अपमान है। प्रदेश में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा शर्मा ने मीडिया से चर्चा में आगे कहा कि मध्यप्रदेश सहित देश के कांग्रेस नेतृत्व में घोर निराशा व हताशा का माहौल बना हुआ है। कांग्रेस ने इंदौर की जनता के साथ धोखा किया है। खजुराहो में कांग्रेस ने मैदान छोड़ा, समाजवादी पार्टी को समर्थन दिया। उसने भी प्रत्याशी बदला, फिर दूसरे प्रत्याशी ने गलत फार्म भरकर मैदान छोड़ दिया। देश की कई सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार खड़ा नहीं कर पाई, इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस देशभर में समापन की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस को मप्र में एक भी सीट नहीं मिलेगी, वह यहां खाता भी नहीं खोल पाएगी। यह भी बोले शर्मा इसलिए दिया शर्मा ने बयान- नामवापसी के बाद पटवारी ने नोटा को बताया था विकल्प दरअसल अक्षय कांती बम के नामवापसी के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी इंदौर में किसी भी प्रत्याशी को समर्थन नहीं देगी। दलबदल के विरोध में नोटा ही हमारा विकल्प होगा। पार्टी हाईकमान ने भी यही निर्देश जारी किए हैं। पटवारी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के पास बीजेपी को सबक सिखाने के कई तरीके हैं। ये इंदौर की जनता को तय करना है। हम चुनाव का बहिष्कार करने के लिए नहीं कहेंगे। लेकिन नोटा का विकल्प हम सब के पास है। कांग्रेस उम्मीदवार के भाजपा में शामिल होने कि ये खबर भी पढ़ें... इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी नाम वापस लेकर भाजपा में शामिल इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को नामांकन वापस ले लिया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ अक्षय फॉर्म वापस लेने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। नामांकन वापस लेने के बाद उन्होंने भाजपा भी जॉइन कर ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के मैदान छोड़ने के 4 कारण इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम (46) ने ऐन वक्त पर मैदान छोड़ दिया। तुरंत भाजपा भी जॉइन कर ली है। इसके पीछे की कहानी दिलचस्प है। वे भाजपा ही नहीं, बल्कि लोकल कांग्रेस की तरफ से भी प्रेशर का शिकार हो रहे थे। इसी कारण उन्होंने नामांकन वापस ले लिया। पूरी खबर पढ़ें... ये खबरें भी पढ़ें भास्कर एक्सक्लूसिव : एमपी में शाह की चेतावनी का कितना असर:11 में से 8 मंत्री टेस्ट में खरे नहीं उतरे; 19 विधायकों की सीट पर ज्यादा ​​​​​​​वोटिंग सेहतनामा- 60% भारतीयों में मैग्नीशियम की कमी:ये हमारी हार्टबीट चलाता है, लेकिन इस जादुई मिनरल को हम कितना कम जानते हैं​​​​​​​ सिर्फ एक मिनट में- डिस्काउंट पर मिलेगी प्रॉपर्टी और गाड़ियां:वेबसाइट से मिलेगी जानकारी, जानें कब कहां और कैसे करें खरीदी​​​​​​​

(image/gif)

पंजाब में भाजपा की तीसरी लिस्ट, 3 उम्मीदवारों की घोषणा:प्रदेश उपाध्यक्ष-2 पूर्व कांग्रेसी नेताओं को टिकट; एक लोकसभा सीट पर कैंडिडेट का इंतजार 8 May 2024, 3:17 pm

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 3 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसमें आनंदपुर साहिब सीट से हिंदू चेहरे के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा को टिकट दी गई है। यह शर्मा का पहला चुनाव है। फिरोजपुर से पूर्व कांग्रेसी मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी को उम्मीदवार बनाया गया है। सीएम भगवंत मान के गढ़ संगरूर सीट से पूर्व विधायक अरविंद खन्ना को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा की तरफ से अब फतेहगढ़ साहिब सीट पर उम्मीदवार की घोषणा बाकी है। पंजाब में कांग्रेस, AAP और अकाली दल अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है। पहली लिस्ट में 6 और दूसरी में 3 प्रत्याशियों के नाम इससे पहले भाजपा ने पहली लिस्ट में 6 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। जिसमें जालंधर से सुशील रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्‌टू, पटियाला से परनीत कौर, फरीदकोट से हंसराज हंस, गुरदासपुर से दिनेश बब्बू और अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू को टिकट दी गई थी। इसके बाद दूसरी लिस्ट में बठिंडा से पूर्व अकाली मंत्री सिकंदर सिंह मलूका की सेवामुक्त IAS अफसर बहू परमपाल कौर सिद्धू, होशियारपुर से केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनीता सोमप्रकाश और खडूर साहिब से भाजपा ने मनजीत सिंह मन्ना मियाविंड को टिकट दिया गया है। भाजपा कैंडिडेट्स के बारे में जानिए... ये खबरें भी पढ़ें...

(image/jpeg)

धर्मशाला में कांग्रेस ने देवेंद्र जग्गी को दिया टिकट:BJP के सुधीर शर्मा से मुकाबला; राकेश चौधरी पर नहीं बनी सहमति 8 May 2024, 2:41 pm

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में धर्मशाला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी को मैदान में उतारा है। पार्टी हाईकमान ने बुधवार देर शाम देवेंद्र जग्गी के टिकट का ऐलान कर दिया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस चुनाव की घोषणा के 54 दिन बाद धर्मशाला सीट पर प्रत्याशी को घोषित कर पाई है, जबकि BJP बीते 26 मार्च को ही अपना प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी थी। टिकट दावेदारों की रेस में देवेंद्र जग्गी का नाम शुरू से ही आगे माना जा रहा था। मगर कांग्रेस के कुछ नेता भारतीय जनता पार्टी से खुले तौर पर बगावत का ऐलान कर चुके राकेश चौधरी को टिकट देने की वकालत कर रहे थे। इस वजह से धर्मशाला सीट पर लंबे समय तक पेंच फंसा रहा। राकेश चौधरी ने 2022 के चुनाव बीजेपी के टिकट पर सुधीर शर्मा के खिलाफ लड़ा था, लेकिन सुधीर शर्मा की बीजेपी में एंट्री पर राकेश चौधरी भड़क गए और उन्होंने बगावत का ऐलान कर दिया। CM सुक्खू के करीबी रहे जग्गी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू टिकट फाइनल करने से पहले खुद दो बार धर्मशाला गए और निरंतर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क में थे। यही नहीं मुख्यमंत्री सुक्खू और हाईकमान ने एक दो नहीं, बल्कि पांच से छह बार धर्मशाला सीट पर टिकट देने से पहले सर्वे भी कराए। इन्हीं सर्वे रिपोर्ट के आधार पर टिकट फाइनल किया गया है। सुधीर शर्मा से हमेशा रहा छत्तीस का आंकड़ा देवेंद्र जग्गी मुख्यमंत्री सुक्खू के करीबी रहे हैं। सुधीर शर्मा जब कांग्रेस में थे तो उस दौरान भी उनका सुधीर से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। अब BJP ने सुधीर शर्मा को ही धर्मशाला से प्रत्याशी बनाया है। सुधीर शर्मा दो बार बैजनाथ और दो बार धर्मशाला सीट से विधायक रह चुके हैं। राज्यसभा चुनाव में सुधीर के क्रॉस वोट करने और पार्टी व्हिप के उलंघन के कारण स्पीकर ने उन्हें अयोग्य घोषित ठहराया है। इसी वजह से धर्मशाला समेत छह सीटों पर उप चुनाव की नौबत आई है। ये भी टिकट की रेस में थे शामिल धर्मशाला सीट से राकेश चौधरी के अलावा हरभजन चौधरी और विजय इंद्र कर्ण भी टिकट दावेदारों की रेस में शामिल थे। मगर आखिर में जग्गी पर ही सहमति बनी है।

(image/jpeg)

दमदमी टकसाल मुखी बोले- हर सिख 5 बच्चे पैदा करे:कहा- तुम देखभाल नहीं कर सकते तो एक बच्चा खुद रखो, 4 मुझे दे दो 8 May 2024, 11:14 am

दमदमी टकसाल और संत समाज के प्रमुख ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने सार्वजनिक सभा में सिखों को अपने बच्चों की गिनती बढ़ाने को कहा है। ज्ञानी हरनाम सिंह धुम्मा ने कहा कि प्रत्येक सिख परिवार को 5 बच्चे पैदा करने चाहिए। धुम्मा की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। धुम्मा ने कहा कि, प्रत्येक सिख 5 बच्चे पैदा करो। यदि तुम उनकी देखभाल नहीं कर सकते तो उन्हें मुझे दे दो। एक बच्चा घर में रखो, 4 मुझे दे दो। इन बच्चों में आने वाला भविष्य देखता हूं। इन्हें गुरमति (धार्मिक) शिक्षा दी जाएगी। इनमें से कोई श्री अकाल तख्त साहिब का जत्थेदार, कोई ग्रंथी, कोई शहीद तो कोई विद्वान बनेगा। इन्हें गुरमति विद्वान बनाऊंगा, जिन्हें देश के साथ-साथ विदेशों में भी पहचाना जाएगा। नशे में माता-पिता को पीट रहे बच्चे धुम्मा ने कहा कि एक बच्चे तक सीमित न रहें। अभी, हम (सिख) राज्य में 52% आबादी हैं, जबकि बाकी प्रवासी हैं। आने वाले समय में हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे। फिर ये हमें पीटेंगे। आज-कल नशा करने वाले बच्चे अपने माता-पिता को पीट रहे हैं। अगर आपके पास 4 हैं तो कम से कम एक आपकी देखभाल करेगा, दूसरा गुरुघर या अन्य कार सेवा करेगा। आज बच्चे नशे में मर रहे हैं, लेकिन उन्हें लोग डेरों में भेजने को तैयार नहीं है। पहले शिक्षा डेरों में ही ली जाती थी। ये डेरे ही हैं, जिन्होंने पंजाबी व सभ्यता को संभाल कर रखा। गुरमति ज्ञान लोगों तक पहुंचाया है। महिला आयोग ने किया विरोध दमदमी टकसाल के मुखी का बयान आने के बाद पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने इसकी निंदा की है। गिल ने कहा कि बाबा हरनाम सिंह बड़ी हस्ती हैं और सभी के सत्कार योग्य हैं। उनकी तरफ से दिया गया यह बयान काफी मुश्किलों से भरा है। औरतें बच्चे पैदा करने वाली मशीन नहीं हैं। जिसने बच्चे पैदा किए हैं, वे उन्हें पाल भी सकते हैं। आज की जरूरत बच्चों को बाहर जाने से रोकने की है। बच्चे नौकरियों के लिए बाहर जा रहे हैं। हमें बच्चों को बेहतर शिक्षा देनी चाहिए, न कि धर्म में उलझाना चाहिए। बच्चों के लिए पंजाब में हर कदम उठाया जा रहा है, चाहे वह शिक्षा हो या नौकरी। क्या है दमदमी टकसाल... दमदमी टकसाल भारत में एक सिख शैक्षणिक संगठन है। इसका मुख्यालय अमृतसर के मेहता चौक पर स्थित है। सिख इसे विश्वविद्यालय के रूप में मानते हैं। वर्ष 1706 में मुक्तसर की लड़ाई के बाद, गुरु गोबिंद सिंह ने तलवंडी में डेरा डाला। इस स्थान को दमदमा अर्थात एक पड़ाव स्थल (सांस लेने की जगह) के रूप में जाना जाने लगा। इस स्थान को अब दमदमा साहिब के रूप में जाना जाता है। गुरु गोबिंद सिंह और बाबा दीप सिंह से इस टकसाल से जुड़े होने के कारण इसका इतिहास 300 साल से अधिक पुराने होने का दावा है।

(image/gif)

150 एनकाउंटर वाले आनंद मिश्रा बोले-रामराज मोदी ही लाएंगे:‌BJP से टिकट की आस में IPS की नौकरी छोड़ी; अब बक्सर से निर्दलीय मैदान में 8 May 2024, 9:21 am

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और असम के सिंघम के नाम से मशहूर IPS अधिकारी आनंद मिश्रा ने नौकरी से इस्तीफा देकर बक्सर लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। मूल रूप से बिहार के आरा जिले के रहने वाले आनंद मिश्रा 2011 बैच के IPS अधिकारी हैं। उन्होंने महज 22 साल की उम्र में UPSC की परीक्षा पास कर ली थी। 13 साल के करियर में आनंद मिश्रा ने करीब 150 एनकाउंटर किए हैं। असम-मेघालय कैडर के अधिकारी आनंद मिश्रा का नाम तेज-तर्रार अधिकारियों में शुमार होता है, जिनसे अपराधी कांपते थे। आनंद मिश्रा की सोशल मीडिया पर भी अच्छी-खासी फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स होने के साथ ही आनंद मिश्रा यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। आनंद मिश्रा संघ के बाल स्वयंसेवक हैं और आज भी BJP-RSS की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें बक्सर लोकसभा सीट से टिकट मिलेगी, लेकिन BJP ने उन्हें पार्टी में शामिल तक नहीं किया। आनंद मिश्रा और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बीच चले कोल्ड वॉर से लेकर बतौर IPS अधिकारी उन पर लगे आरोपों तक और संघ से रिश्तों से लेकर बक्सर से निर्दलीय चुनाव लड़ने तक दैनिक भास्कर ने उनसे तमाम सवाल पूछे… सवाल- चुनाव लड़ने के लिए आपने IPS से इस्तीफा दिया, टिकट नहीं मिली, क्यों? जवाब- ऐसा नहीं है, चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा नहीं दिया था। मैं सोशल सर्विस ओरिएंडेट हूं, समय के साथ मैंने एहसास किया कि मेरा झुकाव सोशल सर्विस की तरफ है। जिसका विस्तार कहीं न कहीं सिविल सर्विसेज के कंडक्ट रूल्स और दायरे के बाहर तक जाता है। उसकी मर्यादा का उल्लंघन न हो, इसलिए मैंने इससे निकलकर फुल टाइम सोशल सर्विस में आने का सोचा। समाज सेवा की खातिर पॉलिटिक्स मेरे लिए मात्र एक प्लेटफार्म है। सवाल- लेकिन, उसके लिए तो NGO जैसे कई सारे रास्ते हैं, तो चुनाव लड़ने का ही फैसला क्यों? जवाब- चुनाव एक माध्यम है, पॉलिटिकली एक्टिव होने का। चुनाव माध्यम है संसद पहुंचने का, जहां से मैं अपनी बात तटस्थता से रख सकता हूं। इससे मेरा प्रभाव क्षेत्र बड़ा हो सकता है। पॉलिटिक्स एक ऐसा माध्यम है, जो आज की तारीख में हमारे जैसे लोगों को जीवंत लोकतंत्र में सबसे बड़ा स्कोप देती है। सवाल- आप आखिर तक इस उम्मीद में थे कि BJP आपको टिकट देगी। आपको ऐसा क्यों लगा कि BJP अभी भी बदलाव कर सकती है? जवाब- आप जिस तरीके से देखना चाहेंगे चीजों को, वैसा ही दिखेगा। आपने सोचा कि शायद मैं टिकट के लिए ऐसी बात कर रहा हूं। मैं आज भी उस विचारधारा का हूं। मैं एक सनातनी हूं। मैं जानता हूं कि मैं तटस्थ सनातनी हूं। इससे मेरी विचारधारा नहीं बदलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को लेकर व्यापक विजन है, जो अनुकरणीय है। कहीं न कहीं मैं उससे भी प्रेरित होकर कि ऐसे में जब देश बन रहा है तो मैं कैसे पीछे बैठकर नौकरी करता रहूं। मुझे आगे बढ़ना है। मैं यही समझ कर आया हूं कि इतने बड़े विजन को जमीन पर उतारने के लिए एक मजबूत हाथ, प्रतिबद्ध दिमाग और एक न्योछावर मन चाहिए। मैं जो भी कहता हूं वो टिकट के लिए नहीं कहता हूं। यह मेरी विचारधारा है, जो आजीवन रहेगी। ये बदलने वाली नहीं है। विचारधारा और राष्ट्र सेवा दो अलग चीजें हैं, जिसे मैं आपस में भ्रमित नहीं करना चाहता। मेरी विचारधारा ही सिखाती है कि राष्ट्र सर्वोपरि है। पुलिस में भी कभी-कभी कुछ लोग कहते थे कि ये आपकी विचारधारा है तो आप इसके खिलाफ क्यों लड़ रहे हैं? मैं इसके खिलाफ नहीं लड़ रहा, मैं बक्सर की तरफ से लड़ रहा हूं। मैं अपने क्षेत्र के सम्मान और अपने आत्मसम्मान के लिए लड़ रहा हूं। इसके लिए मुझे अपनी उपस्थिति दर्ज कराना बहुत जरूरी है। विचारधारा व्यापक अवधारणा है, लेकिन अगर इसे 2-4 लोग मिलकर हाईजैक कर लेते हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं अपने जीवन को किसी और के निर्णयों पर चलने के लिए छोड़ दूं। सवाल- आप बाल स्वयंसेवक रहे हैं, संघ और BJP की विचारधारा से जुड़े हैं। आपने इस विचारधारा के साथ 13 साल नौकरी की है, जिसमें आपको बिना किसी भेदभाव के सेवा देनी थी। हम आपके कार्यकाल को कैसे देखें? जवाब- जैसे आप एक धर्म को मानते हैं, लेकिन आपके और भी दोस्त होते हैं। विचारधारा एक व्यक्तिगत चीज है। ये आपकी सोच और अप्रोच को डिसाइड करता है कि मेरा निजी जीवन कैसा होता है। मेरे काम में विचारधारा कभी नहीं आएगी। मेरे अपने स्ट्रिक्ट प्रिंसिपल्स, कंडक्ट रूल्स, संविधान, IPC हैं। सब कुछ कानून बद्ध है। जब आप खाकी पहनते हैं तो आप किसी जाति, धर्म, समुदाय से ऊपर उठ कर काम करते हैं। मैंने अपना पूरा टाइम उसी हिसाब से काम किया। जहां मुझे दिखा कि जो कमजोर पड़ रहा है, जो मेरी संविधान और कानून की जानकारी है, उस हिसाब से जहां लगा कि जिसके लिए मुझे खड़ा होना चाहिए, जिसके लिए मुझे तटस्थ स्टैंड लेना चाहिए, मैंने जाति, धर्म, सम्प्रदाय, समुदाय, विचारधारा को साइड रखकर हमेशा स्टैंड लिया। जहां भी मुझे लगा कि ये राष्ट्र हित, जन हित, समाज हित में है, उस पॉइंट को लेकर मैं हमेशा खड़ा रहा। सवाल- BJP ने आपसे किनारा क्यों कर लिया? जवाब- मैं नहीं मानता कि किसी ने किसी से किनारा किया। मेरा अस्तित्व BJP से नहीं है, मेरा अपना अस्तित्व है। मेरी एक विचारधारा होने से मैं उस विचारधारा का गुलाम नहीं बन गया हूं। सवाल- बिहार BJP नेताओं से मिलने की आपने कोशिश की थी, टिकट का आश्वासन दिया गया था? जवाब- मैं उनसे मिला। मैं टिकट की बात पर नहीं जाऊंगा, मैं किसी पर कोई दोषारोपण नहीं करना चाहता हूं; लेकिन, मुझे जॉइन करने को कहा था, ये मैं आपको ऑन रिकॉर्ड बताता हूं। मैंने शुरू से ही इतना कहा कि मुझे संगठन के ही काम में लगाइए। मुझे काम दीजिए, मैं देश, बिहार और संगठन के लिए काम करना चाहता हूं। मुझे सुनकर हंसी आती थी कि ऐसे लोग नेतृत्व की बात करते हैं। तब मुझे लगा कि नहीं अब आपको अपने आत्मसम्मान के लिए खड़ा होने की जरूरत है। सवाल- क्या आपको लगता है, किसी साजिश के तहत ऐसा किया गया? जवाब- मैं बहुत छोटा आदमी हूं, मेरे लिए कौन साजिश करेगा। मैं कहीं किसी के लिए खतरा भी नहीं हूं। यह हो सकता है कि किसी को मेरा पार्टी में आना पसंद नहीं हो कि बेवजह क्यों एक और रोड़ा खड़ा करना या जिसके दिमाग में जो भी आया होगा। आप मुझे मेरी मातृभूमि की सेवा करने से तो नहीं रोक सकते। इसके लिए मैं न तो किसी विचारधारा का गुलाम हूं, ना ही किसी पार्टी का गुलाम हूं। सवाल- क्या आपको किसी की तरफ से लड़ने के लिए टिकट का आश्वासन मिला था? जवाब- मैं किसी को दोषारोपण नहीं करूंगा। जब यह बात उठी थी तो मैंने भी अपनी मंशा जताई थी कि मुझे फुल टाइमर होकर पॉलिटिकल प्लेटफार्म से सोशल वर्क करना है। तो मुझे निश्चित तौर पर कहीं से आश्वासन और ग्रीन सिग्नल मिला था। इसीलिए मैं उस तरीके से आगे बढ़कर अपना काम करने आया। आप, मैं या जानवर भी पहले सेल्फ प्रोटेक्शन मोड में जाते हैं, पहले अपना हित देखते हैं। पॉलिटिक्स बड़ी डायनमिक चीज है। इसीलिए अगर पार्टी को लगता है कि मेरा हित उसके हित को कॉम्प्रोमाइज करता है या कहीं भी मेरा हित उसके हित में बाधा बनता है तो आप अपना हित छोड़ कर मेरे हित के लिए काम करिए। बड़े लोग हैं, उनकी समझदारी हमसे बेहतर है। उन्हें लगा होगा कि शायद मैं अभी उनके लिए परिपक्व नहीं हूं। सवाल- असम के माजुली में मोहन भागवत से आपकी मुलाकात हुई थी, क्या उन्होंने ही ग्रीन सिग्नल दिया था? जवाब- मैं किसी का नाम नहीं लूंगा। मेरी मुलाकात बहुत लोगों से हुई है। बहुत बड़े लोग हैं, इसलिए मैं किसी पर कुछ नहीं कहूंगा। सौहार्दपूर्ण मुलाकात रही, सबका आशीर्वाद रहा। मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मुझे किसी ने कोई आश्वासन दिया। मैं अपनी आत्मा और मन की बात मान कर आया। मैं अपनी खुद की क्षमता के बल पर आया हूं, क्योंकि अगर किसी को नेता बनना है, नेतृत्व करना है तो आपके दूसरे के कंधे पर चढ़ कर नेता बनने की ख्वाहिश पर भी सवालिया निशान लग जाएंगे कि आपमें नेतृत्व क्षमता है भी कि नहीं। इसीलिए मैं किसी के दम पर नहीं आया, मैं अपनी इच्छा से आया हूं। मैं अपने ही आत्मबल और दिल की पुकार सुनकर आया हूं। सवाल- क्या इस आत्मबल, इस इच्छा शक्ति के साथ ‌BJP ने धोखा किया? जवाब- कोई किसी को धोखा नहीं देता। अगर किसी ने धोखा दिया है तो मैंने खुद को धोखा दिया है। मेरी जिंदगी में जो मेरे खुद के डिसीजन हैं तो रिस्पांसबिलिटी भी मेरी ही है। मैंने डिसाइड किया था न कि मैं आऊंगा, मुझे कोई जबरदस्ती कॉलर पकड़ कर तो लाया नहीं है। IPS में भी अपने मन से गया था, अपने मन से छोड़ा। सवाल- BJP के केंद्रीय नेतृत्व से आपके कैसे संबंध हैं, उनसे कोई बातचीत हुई क्या? जवाब- वो बहुत बड़े हैं और मेरे जैसे हजारों-लाखों लोग हैं तो उनमें मेरे बारे में सोचने के लिए भी कितने सेकेंड्स ही मिलेंगे। इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरी किसी से बात हुई या किसी ने मुझे पर्सनली कुछ कहा तो मैं इन सब चीजों पर नहीं जाना चाहूंगा। लेकिन, मैंने अपने लेवल से जितना हो सका, सब लोगों से भी मिला और अपनी बात भी रखी। सवाल- PM मोदी या अमित शाह से मुलाकात हुई? जवाब- नहीं हुई। सवाल- टिकट न मिलने के बाद भी आप लगातार क्षेत्र में घूम रहे हैं, चुनाव प्रचार कर रहे हैं। क्या आपको निर्दलीय जीत मिलने की कोई संभावना नजर आ रही है? जवाब- बिल्कुल, जो भी लड़ाई में उतरता है तो वह जीतने के लिए लड़ता है। अभी के जो हालात हैं, मैं जो ग्राउंड पर जा रहा हूं, मैं घरों तक पहुंचता हूं, गलियों में घूमता हूं, गांव में जाता हूं। तो वहां जाकर मुझे मोटिवेशन मिलता है। मेरा जो संकल्प है, मेरी अपने लोगों में जो आस्था है, वो कहीं न कहीं बढ़ती है। मुझे वहां से भरोसा मिलता है। इसलिए मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि मैं क्यों न लड़ूं, मैं क्यों अपने लोगों को धोखा दूं, जिन्होंने इतना भरोसा किया। सवाल- इस्तीफा देने के कुछ महीने पहले से आप अपने क्षेत्र में सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नजर आए, क्या राजनीति में आने का मन पहले से बना लिया था आपने? जवाब- मैं कुछ महीनों से नहीं, कुछ सालों से अपने क्षेत्र में एक्टिव था, मैं दिखता नहीं था। मैं इन सब चीजों को बाहर दिखाता भी नहीं था। यहां लगभग हर गांव में मेरे रिश्तेदार हैं। सवाल- आपको जो समर्थन मिल रहा है वो तो ऑलमोस्ट NDA का वोट बैंक होगा, इससे तो NDA प्रत्याशी को नुकसान होगा और महागठबंधन प्रत्याशी को फायदा पहुंचेगा? जवाब- यह एक नरेटिव है। आप जमीन पर उतरिए। ये जिनके भी इंटेलिजेंस नेटवर्क है, उनसे गुजारिश है कि वह जमीन पर आकर इंटेलिजेंस नेटवर्क लगाएं और देखें कि वो कौन हैं। मेरे साथ लोग जाति, धर्म, सम्प्रदाय, समुदाय सबसे उठकर मिल रहे हैं। खासतौर पर युवा वर्ग जो मुझसे जुड़ रहा है, उनको मुझ में भरोसा दिखता है। मुझमें एक उम्मीद दिखती है, एक विकासशील मानसिकता दिखती है, इसीलिए वह मुझसे जुड़ते हैं। विकास की कोई जाति, धर्म, पार्टी नहीं होती, इसलिए लोग मुझसे जुड़ रहे हैं। अभी कॉम्पिटिशन में हम ही हैं, तो कोई क्षति हमें ही पहुंचा रहा है, हम किसी को कोई क्षति नहीं पहुंचा रहे। सवाल- यानी आपका कहना है कि NDA प्रत्याशी से ज्यादा चांसेज आपके चुनाव जीतने के हैं? जवाब: ग्राउंड पर तो यही सच्चाई है। हम किसी के साथ कॉम्पिटिशन में नहीं हैं, हम अपने लेन में दौड़ रहे हैं। मेरा कॉम्पिटिशन मेरी अपनी मेरिट पर होगा, दूसरे के डिमेरिट से मेरा मेरिट थोड़े ही डिसाइड होगा। मेरा मेरिट मेरी मेहनत से डिसाइड होगा, मेरी मानसिकता से डिसाइड होगा। मैं अपनी मेरिट पर काम कर रहा हूं। सवाल- PM मोदी को आप कप्तान कहते हैं, वो तीसरे टर्म की तैयारी कर रहे हैं। आप उनके 10 साल के कार्यकाल को कैसे देखते हैं? जवाब- मैं PM मोदी के इस कार्यकाल को बहुत ही सफल कार्यकाल मानता हूं। इस कार्यकाल में देश को एक विजन मिला, एक दिशा मिली है, देश को आत्म सम्मान मिला है। इस देश को भविष्य के लिए मेहनत करने के लिए ऊर्जा मिली है। PM मोदी ने जो विजन और महत्त्वाकांक्षा देश के लिए खड़ा करके दिया है, इसके लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है। सही मायने में हम जिस रामराज की कल्पना करते हैं, हम जिस विकसित भारत की बात करते हैं उसके लिए आपको डेडीकेटेड फोर्स चाहिए। सवाल- फिर PM मोदी से मणिपुर क्यों नहीं संभल रहा? जवाब- ऐसा नहीं है कि नहीं संभल रहा। हर चीजों का एक टाइम लाइन होता है। जैसे कि आपको 20 स्टेप पर फर्स्ट फ्लोर मिलना है तो आप 5 स्टेप पर बोले कि ये तो फ्लोर पहुंचा ही नहीं रहा हमें। तो सबका एक वक्त होता है। कुछ चीजें होती है जिसके सारे डॉट्स को कनेक्ट करना पड़ता है। सवाल- मणिपुर जलते हुए एक साल हो गया। मणिपुर मामले के लिए गठित SIT टीम में आप भी शामिल थे। आपकी जांच में क्या आया, किसका दोष था? जवाब- जांच चल रही है, इसलिए उस पर कोई कमेंट नहीं करते हैं। यह एक प्रक्रिया है जिसमें सारे डॉट्स को कनेक्ट करेंगे, तभी चीजें निकल कर सामने आएंगी। अब इन डॉट्स को कितनी स्पीड से कनेक्ट करना चाहिए या स्पीड क्यों नहीं हो रहा है, इसके ऊपर किसी भी तरह का वक्तव्य देने के लिए मैं सही व्यक्ति नहीं हूं। मैं अब SIT का हिस्सा नहीं हूं। रिजल्ट आना अभी बाकी है। सवाल- मणिपुर हिंसा मामले में आपको प्राथमिक तौर पर किसकी गलती नजर आई? जवाब- कोई भी चीज अचानक नहीं होती, उसके पीछे ऐतिहासिक वजहें होती हैं। हम उसको अचानक से नहीं बदल सकते। बाहर से दिखता है कि ये महज कानून व्यवस्था की समस्या है, लेकिन इसके पीछे जो हिस्टोरिकल बैकग्राउंड है, उसका जो सोशल एन्वायर्नमेंट है, उन सब चीजों को भी साथ लेकर चलना होता है। इसके लिए ऑन ग्राउंड एक स्ट्रांग लीडरशिप की जरूरत पड़ेगी। इस तरह के सिचुएशन को हैंडल करने के लिए, जो कि इतिहास भी समझता हो, प्रजेंट सोशल सेटअप भी समझता हो और उसका फ्यूचर आउटकम भी समझता हो। सवाल- बाल स्वयंसेवक से IPS बनने तक का आपका सफर कैसा रहा? जवाब- मेरा हमेशा से संयमित जीवन रहा है। बचपन में मैंने शाखा में चरित्र निर्माण की बात सीखी, उसको बड़ा मान कर चला हूं। मेरे आचरण, व्यवहार, कर्म और मेरे किसी भी अप्रोच में संघ का एक बहुत बड़ा इनफ्लुएंस मुझ पर काम करता है। सवाल- सिविल सर्विस में आना और फिर एक झटके में चले जाना, क्या आपको नहीं लगता कि ये सरकार के पैसे, समय और एनर्जी की बर्बादी है? या उस समय सिलेक्ट न हो पाए किसी एक उम्मीदवार के साथ नाइंसाफी है? जवाब- हर प्रोफेशन में ऐसा है। कितने लोग IAS-IPS छोड़ रहे हैं? 0.001 परसेंट। इससे ज्यादा अट्रीशन रेट हर प्रोफेशन में है। जब कोई प्रोफेशन बनाया जाता है तो इसको देख कर चला जाता है। मेरे 13 साल की सर्विस चेक कर लीजिए। सवाल- आपके कार्यकाल की उपलब्धियां क्या रहीं? जवाब- पुलिसिंग में बहुत कुछ होता है। मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि मिलिटेंसी के खिलाफ फाइट, खासतौर पर मेघालय के गारो हिल्स एरिया में, जिसमें अल्फा और GNLA कम्बाइंड था, उसमें ऑपरेशन हिल स्टॉर्म 1 और 2 का कमांडर होने के नाते फ्रंटलाइन पर बहुत सारी बंदूक की लड़ाई झेलीं, हर दिन जिंदगी और मौत देखी। उससे मैं जिंदा निकल कर आया हूं, ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमारे समय में वहां से मिलिटेंसी खत्म हुई, सारे ग्रुप्स खत्म करके जब मेघालय शांत हो गया, तो उसे मैं मेरी टीम की बड़ी उपलब्धि मानता हूं। इसके बाद मैं असम में विजिलेंस और एंटी करप्शन में SP था, वो ACB असम का सबसे एक्टिव टाइम था। चराईदेव जिले में अल्फा का थोड़ा सा प्रकोप था, उन लोगों ने डेमो ब्लास्ट भी किया था। मैंने SP रहने के दौरान उनके लोगों को गिरफ्तार किया था, वो इलाका भी शांत किया गया। धुबरी जिला पशु तस्करी, तमाम सिडिकेट्स और क्रिमिनल नेटवर्क्स का गढ़ था, मैंने सबकी टांगे तोड़ दी थीं। नगांव में SP रहते हुए हमने एंटी नारकोटिक्स में बहुत सॉलिड काम किया। हमने एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड बनाया था, जिसने एक नया मापदंड स्थापित किया कि किस तरह से एक दिन में 36 रेड तक हो सकती हैं, किस तरह से असम से लेकर दूसरे राज्यों से पूरा सिंडिकेट पकड़ कर लाया जा सकता है। हमने नारकोटिक्स के खिलाफ जो अभियान शुरू किया, वो अभी भी असम में चल रहा है। आपने मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की भी तस्वीरें देखी होगी, जिसमें ड्रग्स के ढ़ेर को आग लगाया जा रहा, बुलडोजर चलाया जा रहा। सवाल- 22 जनवरी, 2022 को नगांव में कथित ड्रग पेडलर्स पर रेड के दौरान एक पूर्व छात्र नेता को गोली लगी, जिसके खिलाफ पूरे असम में विरोध हुआ, आपके स्क्वॉड को डिसबैंड किया गया, क्या कहेंगे? जवाब- उस समय मैं कोविड पॉजिटिव था, बहुत सारे लोग इस घटना को मुझ पर डाल देते हैं, लेकिन मैं एक्टिव नहीं था। हमारी एंटी नारकोटिक्स स्क्वॉड बेहतरीन टीम थी, उसे डिसक्रेडिट करने के लिए ड्रग्स माफिया; जिनका बहुत बड़ा नेटवर्क है, जो मुझे बाद में पता भी चला, लेकिन आप इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते कि इस घटना को हाई लाईट करने के लिए उन लोगों ने किस तरह से इन्फ्लुएंस किया था। किस तरह से स्पॉन्सर करके छोटे-छोटे प्रोटेस्ट कराए थे, आपको भी पता है कि ये चीजें कैसे काम करती हैं, कैसे सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। उनका मकसद ही था मुझे हटाने का, पूरी इन्क्वायरी में मेरे खिलाफ क्या मिला, मैं उसका हिस्सा ही नहीं था। हां, टीम को डिसबैंड कर दिया गया, क्योंकि उसे डिसबैंड होना ही था। किसी का इंट्रेस्ट था उसमें, आपको कई सारी चीजें समझनी पड़ेंगी। सवाल- आपको लगता है कि CM हिमंता किसी के इंट्रेस्ट में आए? जवाब- मुख्यमंत्री का इसमें कोई रोल नहीं है, मुख्यमंत्री को इसमें न खींचा जाए। सवाल- लेकिन वो राज्य के मुखिया हैं? जवाब- ये प्रेशर टैक्टिक्स थी। आपके सामने जैसा सिनैरियो बनता है, आप उसी पर इमीडिएट रिएक्ट करते हैं। वो छात्र नेता थे, नहीं थे, मुझे उस पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करनी है। जिसको भी लगा कि ये ज्यादा हो गया, वहां कुछ इमोशन भी प्ले करते हैं। जो भी डिपार्टमेंटल ऐक्शन होने थे, वो सब कुछ हुए। सवाल- आपके ऊपर भी ऐक्शन हुआ था, आपको वहां से हटाया गया था? जवाब- मेरे ऊपर कुछ नहीं हुआ था। मेरा ट्रांसफर हुआ था। ब्यूरोक्रेट्स का ट्रांसफर होना एक सामान्य चीज है। सवाल- लेकिन ऐसी एक्सट्रीम सिचुएशन में ट्रांसफर होना कार्रवाई के तौर पर ही देखा जाता है? जवाब- ये एक्सट्रीम इसलिए हुआ, क्योंकि मैंने इस घटना पर स्टैंड लिया था। मीडिया आई तो मैंने अपनी टीम के लिए स्टैंड लिया। वो कह रहे थे कि ये दोषी है, मैं बार-बार कह रहा था कि जब तक फैसला नहीं आ जाता, आप उसको दोषी करार मत दीजिए। मेरे इस स्टैंड को काट-छांट कर मीडिया में चलाया गया। सुबह में रिकॉर्डिंग करके रात में चलाया, जैसे कि लाइव चल रहा है। ये चीजें करके एक नैरेटिव बनाया गया। कई बार आपको सिस्टम में कुछ लोग नहीं चाहिए होते हैं, वो सिस्टम को गड़बड़ कर रहे होते हैं, इसलिए उन्हें हटाना होता है। मुख्यमंत्री को बहुत काम है, वो इन चीजों में नहीं जा सकते, उनको दिख रहा है कि प्रॉब्लम है, तो हटा दो। सवाल- उन्होंने मीडिया में पूछा भी था कि आनंद मिश्रा कौन है? जवाब- वास्तव में आनंद मिश्रा कौन है। बहुत लोग पूछते चलते हैं कि आनंद मिश्रा कौन है। आनंद मिश्रा कोई नहीं है। लेकिन, आनंद मिश्रा का काम… सवाल- आपके स्टैंड से मुख्यमंत्री काफी नाराज थे, उन्होंने आपके बयान को गैरजरूरी बताया था, हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करे, लेकिन आम जनता को परेशान न करे, क्या बोलेंगे? जवाब- मैं अपनी इन्फॉरमेशन के आधार पर कहता रहा, मैं अपनी टीम पर कैसे अविश्वास करूं। जिसने नगांव को ड्रग मुक्त करा दिया। अचानक से आप कहते हैं कि वो विलेन है और मैं मान लूं कि वो विलेन है, सिर्फ इसलिए कि एक आदमी घायल हो गया। अननेसेसरी चीजों को बड़ा किया गया कि आपने एनकाउंटर कर दिया, मुझ पर ही डाल दिया, जबकि मेरा दूर-दूर तक उससे कोई लेना-देना नहीं। सवाल- हिमंता बिस्वा सरमा के साथ आपके कैसे संबंध हैं? जवाब- मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। सर का हमेशा आशीर्वाद और मार्गदर्शन रहता है। वो वहां के बड़े नेता हैं। एक बड़े भाई की तरह हमेशा पॉजिटिव गाइडेंस दी, कभी भी हतोत्साहित नहीं किया। सवाल- लेकिन बीते महीनों में आप दोनों के बीच एक कोल्ड वॉर दिखी। जवाब- एक SP और CM में क्या कोल्ड वॉर हो सकती है। ये क्या हाईप क्रिएट किया जा रहा है। सभी डिपार्टमेंट्स में 50 SP हैं वहां पर। सवाल- लेकिन चर्चा तो आनंद मिश्रा की ही रहती है न, क्या ये CM की नाराजगी की वजह थी? जवाब- कौन कहता है कि CM नाराज थे। 1-2 चीजों को लेकर आप इसे नाराजगी में कन्वर्ट नहीं कर सकते, सार्वजनिक जीवन में बहुत सारी चीजें होती हैं। उन्होंने विधानसभा में तो ये भी बयान दिया था कि ये हमारे सबसे अच्छे अधिकारियों में से एक है, अच्छा काम कर रहा है, जहां पर भी प्रॉब्लम होगी इसे भेजेंगे। फिर इस तरह के बयानों को क्यों डिसकाउंट किया जा रहा? सवाल- लेकिन सिस्टम तो हिमंता बिस्वा सरमा का ही है? जवाब- अगर आप इसको घुमाकर बार-बार CM के साथ जोड़ेंगे तो आपकी जो ब्रीफींग है, आप तो वही करेंगे न। उनको पूरा राज्य चलाना है, अब वो स्टेट लीडर नहीं, नेशनल लीडर हैं। एक नेशनल लीडर के तौर पर एक जिले में एक SP का क्या चल रहा है, इसी में फंसे रहेंगे तो बाकी बड़े काम कैसे करेंगे वो। सवाल- क्या बतौर IPS अधिकारी एक नेता के साथ आत्मसम्मान की लड़ाई में ठेस पहुंची और आपने राजनीति में आने का फैसला लिया? जवाब- ऐसा नहीं है। मैं 2017 से राजनीति में आने की सोच रहा हूं, तब तक मैं मेघालय के जंगलों में था, जहां मैं मिलिटेंसी से लड़ रहा था। वहां मैं रोज जिंदगी और मौत से गुजर रहा था। उस बीच मेरी मां की मौत हो गई। तब मुझे जिंदगी के तुच्छ महत्व के बारे में एहसास हुआ कि जीवन में कुछ रखा नहीं है। किस दिन कौन-सी गोली थोड़ी सी इधर-उधर हुई और आपका जीवन खत्म। और ये सब करने में आपके लोग यहां कुर्बान हुए जा रहे हैं। मुझे समझ आया कि आप इतनी मेहनत कर रहे हैं और आपके करीब के लोग, जिन्होंने आपको बनाने के लिए अपना कितना कुछ कुर्बान किया है, आप उनको क्या वापस दे रहे हैं? जब मैं गांव आता था तो सारे लड़के एक फोटो खींचकर खुश हो जाते थे कि भइया हमारे IPS हैं, मैंने क्या किया उनके लिए? मुझे लगा कि प्लेटफॉर्म बदलना ही पड़ेगा, जो बड़ा हो। मैं ऐसी लिमिटेड जिंदगी नहीं जी सकता हूं। मुझे जिंदगी में ऐसा कुछ करना है, ताकि मुझसे उम्मीद करने वाले लोगों की आशाएं पूरी कर सकूं। मेरे अपने बैचमेट्स, सीनियर्स और जूनियर्स का जो नेटवर्क है, आपको नहीं लगता कि वो मुझे अच्छी पब्लिक सर्विस देने में मदद करेंगे। ये वेस्टेज नहीं है, मैं तो उस ट्रेनिंग को गुणा कर रहा हूं। जो मेरा 13 साल का एक्पीरिएंस है, जनता को उससे सीधा लाभ मिलेगा, खासतौर पर बिहार जैसे राज्य में। आप कोई भी मैप उठाइए तो हम लाल रंग में नजर आते हैं, किसी सर्वे को उठाइए तो लास्ट में नजर आते हैं। सच पूछिए तो अभी सही समय है सरकार के मुझ पर खर्च और ट्रेनिंग के बेहतर इस्तेमाल का। जवाब- बिहार को लेकर आपका पॉलिटिकल विजन क्या है, बतौर सांसद कौन से 5 काम करना चाहेंगे? जवाब- मैं सबसे पहले कानून व्यवस्था सही करना चाहूंगा, क्योंकि उसके आधार पर ही आप आगे बढ़ते हैं। मेरी दूसरी प्राथमिकता स्वास्थ्य व्यवस्था होगी। बक्सर के सदर अस्पताल में सिर्फ रेफरल होता है। एजुकेशन, आप 10 के बाद अच्छी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है। बक्सर में भगवान राम पढ़ाई करके गए और यहां हमारे बच्चे नहीं पढ़ पा रहे। इम्लॉयमेंट का इशू, हम लेबर प्रोड्यूसिंग फैक्टरी बन गए हैं। 15 हजार की नौकरी के लिए कर्नाटक, गुजरात या महाराष्ट्र जाना पड़ता है, वो चीज हम यहां क्यों नहीं जनरेट कर सकते? इसके बाद स्पोर्ट्स फैसिलिटी, शाहाबाद के क्षेत्र में बहुत टैलेंट है, लेकिन वो खो जाता है। इस जगह पर आपको काफी आर्टिस्ट मिलेंगे, लेकिन गाइडेंस न होने की वजह से दुर्भाग्यवश फूहड़ गाने बन रहे हैं। यहां बहुत सारे पुराने आर्ट, आर्किटेक्चर, स्कल्पचर, हैंडीक्राफ्ट्स हैं, लेकिन वो कहीं छिप गए हैं। बक्सर में बहुत सारे मंदिर हैं जो पौराणिक काल से अस्तित्व में है, लेकिन लोगों को उनके बारे में जानकारी नहीं है, इनका उद्धार करके ले आना है। यहां गंगा का पानी नहाने लायक तक नहीं है। जब तक खेती पर काम नहीं करेंगे. तब तक बाकी चीजें भी किसी काम की नहीं होंगी। सवाल- इसके लिए लालू-नीतीश में से किसे जिम्मेदार मानते हैं आप? जवाब- समस्या पर बात नहीं करते, समस्या को पहचान कर उसके समाधान पर काम करते हैं। किसने किया, नहीं किया, मुझे नहीं पता, लेकिन समस्या है। मैं किसी को जिम्मेदार नहीं मानता। हम अपनी किस्मत को जिम्मेदार मानते हैं कि ऐसी सिचुएशन में पड़े हुए हैं। हम अपने को जिम्मेदार मानते हैं कि इसको ठीक करने के लिए हम कुछ नहीं कर रहे? सवाल- तेजस्वी यादव आपके हमउम्र हैं, कैसा नेता मानते हैं उन्हें? जवाब- पब्लिक सर्विस के लिए आगे बढ़े हर आदमी में कुछ तो अच्छाई होगी। किसी भी इंसान का आकलन उसके काम से होना चाहिए, उसका काम ही उसकी पहचान होनी चाहिए। जब उनको मौका मिलेगा तो देखा जाएगा कि कैसा काम करते हैं, तब बात की जाएगी। सवाल- आपको असम का सिंघम और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है, आपने कितने एनकाउंटर किए? जवाब- इसके बारे में बात नहीं करते, क्योंकि अब मैं पुलिस में नहीं हूं। एनकाउंटर कोई अचीवमेंट नहीं है। फिल्मी दुनिया है हमारी, सोसाइटी हर चीज को ग्लैमराइज कर देती है। एनकाउंटर को ग्लैमराइज नहीं करना चाहिए, ये अच्छी चीज नहीं होती। सवाल- लेकिन उसके वीडियो तो आप खुद ही सोशल मीडिया पर डालते हैं, जब आप फील्ड पर ऑपरेशन में रहते हैं? जवाब- कभी नहीं, आप ऐसा एक भी वीडियो नहीं देखेंगे, जो शॉट्स दिखेंगे, वो यहां-वहां के रैंडम शॉट्स हैं। जो लोग उसकी एडिटिंग करते हैं ये उनकी अच्छाई है कि ऐसा दिखता है; लेकिन मेरे काम का एक भी वीडियो आपको नहीं दिखेगा। मैं कभी नहीं कहता कि मैंने ये काम किया, वो काम किया। कुछ वीडियो जरूर हैं, जो बच्चों को इंस्पायर करने के लिए है, ताकि वो इंसपायर हों कि ऐसी भी साहसिक जिंदगी हो सकती है। पुलिस का काम इतना ज्यादा है कि अगर आप सब डालने लगे तो कॉन्ट्रोवर्सी हो जाएगी। सवाल- बक्सर IPS अधिकारियों के लिए बदकिस्मत रहा है, गुप्तेश्वर पांडेय ने 2009 में VRS लिया, टिकट नहीं मिली तो सर्विस रिजॉइन की। 2020 में DGP रहते फिर से VRS लिया, लेकिन तब भी टिकट नहीं मिली, तो साधु बन गए। क्या आप VRS वापस करके सर्विस रिजॉइन करेंगे या फुल टाइम पॉलिटिशियन रहेंगे? जवाब- लोग एक ही उदाहरण को उठाकर जेनरलाइज कर देते हैं और बोलते हैं कि यहां पर ऐसा होता है। सेव और संतरा दो अलग-अलग फल हैं, दोनों की तुलना क्यों कर रहे हैं। दोनों फल हैं, लेकिन सेव संतरा नहीं हो सकता। सर्विस में भी सब लोग एक जैसे नहीं होते, सबकी अलग-अलग विशेषताएं और प्राथमिकताएं होती हैं। मुझसे जब कहा जाता है कि आप वापस जाएंगे, तो मैं यही कहता हूं कि आप अपनी चारित्रिक कमजोरी मुझ पर क्यों थोपते हैं? आप मेरी जगह होते तो जरूर वापस जाने का सोचते। मेरे तो दिमाग में भी ये बात नहीं है, मैं सोच ही नहीं सकता। जब आप समाज के काम में आगे बढ़ जाते हैं और जब आप इस तरह का सोचते हैं तो मुझे खुद पर शक होगा कि मैं समाज के लिए आया था या खुद के लिए आया था।

(image/gif)

गुजरात में बीजेपी नेता के बेटे ने बूथ कैप्चर किया:4 मिनट से ज्यादा LIVE स्ट्रीमिंग की, कहा- EVM अपने बाप की; 2 हिरासत में 8 May 2024, 8:45 am

लोकसभा चुनाव के तीसरी फेज की वोटिंग के दौरान गुजरात में भाजपा नेता के बेटे ने बूथ कैप्चरिंग की। इसे सोशल मीडिया पर लाइव किया। यह मामला महीसागर जिले के दाहोद लोकसभा सीट का है। वीडियो में आरोपी विजय भाभोर अपने साथियों से यह कहता नजर आता है कि EVM तो अपने बाप की है। बुधवार सुबह दाहोद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभाबेन तावियाड ने केस दर्ज कराया। चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। अब तक 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुख्य आरोपी विजय फरार है। 4 मिनट से ज्यादा लाइव स्ट्रीमिंग की विजय ने बूथ कैप्चरिंग को सोशल मीडिया पर 4.27 मिनट से ज्यादा लाइव किया। इस दौरान वह अपने साथियों से बात करता नजर आ रहा है। आरोप है कि उसने चुनाव कर्मचारियों के साथ बदतमीजी भी की। आरोपी के पिता दाहोद तालुका के प्रमुख रह चुके हैं। यह भी दावा किया गया है कि विजय ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान EVM अपने साथ ले जाने की भी बात कही थी। FIR होने के बाद विजय ने वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक लोग इस बूथ कैप्चरिंग की घटना को देख चुके थे। कईयों ने इसके स्क्रीन शॉट भी शेयर किए। कांग्रेस ने फिर से वोटिंग की मांग की कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि विजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए जमकर फर्जी वोटिंग की है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस बूथ पर फिर से वोटिंग कराने की अपील की है। दाहोद लोकसभा सीट से बीजेपी ने जसवंतसिंह भाभोर को अपना कैंडिडेट बनाया है। जसवंत सिंह लगातार दो टर्म से यहां के सांसद हैं। अब तीसरी बार मैदान में है। वहीं, कांग्रेस ने महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष प्रभा तवियाड को अपना कैंडिडेट बनाया है। 7 मई को गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई मंगलवार को गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर वोटिंग हुई। इनमें कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भरूच, बारडोली, नवसारी और वलसाड शामिल हैं। सूरत सीट पहले ही जीत चुकी है बीजेपी इनमें से सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध BJP के खाते में पहले ही आ चुकी है। यहां से BJP के मुकेश दलाल को निर्विरोध चुन लिया गया है। शाम 5 बजे तक राज्य में 55.22 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। गुजरात में कांग्रेस-AAP का गठबंधन 26 साल से विधानसभा चुनाव भी बीजेपी ही जीत रही लोकसभा के अलावा बीजेपी गुजरात में 182 सीटों वाली विधानसभा में भी 1998 से लगातार चुनाव जीत रही है। बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 156 सीटें जीती थीं। जबकि कांग्रेस को मात्र 17 सीटें मिली थीं। बीजेपी का कांग्रेस के खिलाफ जीत का औसत आंकड़ा 20% के आसपास है, लेकिन गुजरात में यह 30% के आसपास है। ये खबरें भी पढ़ें... 11 राज्यों की 93 सीटों पर 68% वोटिंग:असम में सबसे ज्यादा 81.71% मतदान 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार (7 मई) को 67.93% वोटिंग हुई। ये आंकड़े बुधवार सुबह 5 बजे तक के हैं। इनमें इजाफा हो सकता है। 2019 के लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में 116 सीटों के लिए 68.40% वोटिंग हुई थी। पूरी खबर पढ़ें... स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर टेंट लगाकर पहरा, रातभर जागे कांग्रेसी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) स्ट्रॉन्ग रूम्स में रखी गई हैं। बड़वानी, मंडला और मंदसौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने EVM से छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए कई जगह स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डेरा जमा लिया है। पूरी खबर पढ़ें... कांग्रेस की मांग- मणिपुर के कुछ बूथ पर री-पोलिंग हो 26 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान भी मणिपुर में हिंसा हुई। राज्य के उखरुल जिले में दो मतदान केंद्रों पर उपद्रवियों ने EVM और VVPAT मशीनों में तोड़फोड़ की। आउटर मणिपुर सीट पर पहले फेज के बाद दूसरे फेज में भी वोटिंग हुई है। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

हरियाणा-पंजाब चुनाव अपडेट्स:बठिंडा BJP कैंडिडेट को ड्यूटी जॉइन करने के आदेश; बोलीं-नहीं करूंगी, जो करना है कर लो 8 May 2024, 7:48 am

पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार IAS अफसर परमपाल कौर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केंद्र से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) एप्लीकेशन अप्रूव करवा कर भाजपा की कैंडिडेट बनी परमपाल कौर को आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने तुरंत ड्यूटी जॉइन करने को कहा है। पंजाब सरकार ने नोटिस अवधि को आधार बनाया है। वहीं परमपाल कौर ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वह ड्यूटी जॉइन नहीं करेंगी, नामांकन पत्र भी दखल करेंगी और चुनाव भी लड़ेंगे। उनका इस्तीफा भारत सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है। पंजाब सरकार जो करना चाहती है कर ले, वह ड्यूटी जॉइन नहीं करेगी, क्योंकि वह रिटायर हो चुकी है। (पूरी खबर पढ़ें) राव दिन सिंह बोले- स्टार प्रचारकों को फाइनल करने का फैसला हाईकमान का भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने किरण चौधरी का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं होने पर कहा कि किरण कहीं दूसरे स्थान पर व्यस्त होने के चलते स्टार प्रचार की सूची में शामिल नहीं हुई। पार्टी हाईकमान का फैसला है, चाहे किरण या किसी को भी स्टार प्रचारक बनाएं। फिलहाल पूरे देश में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है। इस बार जनता भी बदलाव के मूड में है। (पूरी खबर पढ़ें) हुड्‌डा बोले- JJP लिखित में कांग्रेस को समर्थन दे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि JJP लिखित में गवर्नर को लिखकर दे कि वह कांग्रेस के साथ है। तभी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करेगा। उनकी पार्टी भाजपा की B टीम है। यह तभी साबित हो गया था, जब गठबंधन टूटा था। दरअसल, 3 निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि कांग्रेस, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए, जजपा बाहर से कांग्रेस को समर्थन देगी। (पूरी खबर पढ़ें) दुष्यंत चौटाला बोले- 3 विधायकों को नोटिस भेजा हिसार में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार अल्पमत में आ गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी नैतिकता के आधार पर बहुमत साबित करें या फिर इस्तीफा दें। जजपा विधायकों के भाजपा को समर्थन देने को लेकर 3 विधायकों को नोटिस जारी किया है। अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। इसके बाद हम विधानसभा स्पीकर के पास जाएंगे और उनकी सदस्यता समाप्त करने की अपील डालेंगे। (पूरी खबर पढ़ें) पटियाला से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. गांधी ने नामांकन भरा पंजाब की पटियाला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रधान और लुधियाना सीट से उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी मौजूद रहे। डॉ. गांधी का इस सीट पर भाजपा की परनीत कौर और AAP के डॉ. बलबीर सिंह से मुकाबला है। (पूरी खबर पढ़ें) होशियारपुर से BSP उम्मीदवार ने टिकट लौटाया, AAP में शामिल पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार ने आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन कर ली है। सीएम भगवंत मान ने उन्हें पार्टी में शामिल किया। बसपा ने राकेश सुमन को इन लोकसभा लोकसभा चुनाव में होशियारपुर से टिकट दी थी। होशियारपुर से AAP ने राजकुमार चब्बेवाल को टिकट दी है। (पूरी खबर पढ़ें) विधायक बनने के लिए नौकरी छोड़ेंगे HCS अफसर हरियाणा के एक HCS ऑफिसर अमरजीत सिंह ने विधायक बनने के लिए नौकरी छोड़ने का मन बना लिया है। इसके लिए उन्होंने हरियाणा सरकार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन कर दिया है। सरकार जल्द ही उनके वीआरएस आवेदन पर फैसला लेगी। अमरजीत मौजूदा समय में हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के संयुक्त सचिव हैं। इससे पहले वह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पहले टर्म के कार्यकाल में ओएसडी का पद संभाल चुके हैं। (पूरी खबर पढ़ें) BJP कैंडिडेट रणजीत चौटाला बोले- कांग्रेस ने देवीलाल-चरण सिंह को मुख्यमंत्री तक नहीं बनाया भिवानी के बवानीखेड़ा में हिसार लोकसभा प्रत्याशी रणजीत चौटाला ने कहा जिस कांग्रेस पार्टी ने चौधरी चरण सिंह, चौधरी देवीलाल को मुख्यमंत्री तक नहीं बनाया, वह कांग्रेस से बाहर निकलते ही मुख्यमंत्री ही नहीं उपप्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री तक बने। जिसमें भाजपा ने समर्थन भी दिया। राजमाता, विजयराज सिंधिया ने उनके लिए प्रचार तक किया। उसी कांग्रेस ने बंसीलाल परिवार को दरकिनार कर श्रुति चौधरी तक की टिकट काट दी। चौधरी सर छोटूराम के परिवार को इग्नोर कर दिया। (पूरी खबर पढ़ें)

(image/gif)

लखनऊ में आपसे जुड़ी सुविधाओं का हर मोबाइल नंबर:नगर निगम के इन नंबरों पर करें शिकायत; देखें हेल्पलाइन लिस्ट 8 May 2024, 7:34 am

लखनऊ में पानी की समस्या हो या आग की घटना हुई हो, नगर निगम से जुड़ी किसी भी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं। समाधान के लिए आपको यहां बिजली, कंट्रोल रूम, पानी सप्लाई और पुलिस स्टेशन के हेल्पलाइन मिलेंगे। समस्या होने पर कॉल करके अपनी समस्या बताएं और समाधान पाएं। दैनिक भास्कर की इस खबर को आप अपने परिवार रिश्तेदार के बीच भी शेयर कर सकते हैं। आग लगने पर कहां संपर्क करें- आग लगने पर इन इलाकों के आसपास के लोग सीधे यहां संपर्क करें... लखनऊ नगर निगम के जरूरी फोन नंबर लखनऊ नगर निगम के जोनल ऑफिसर लखनऊ नगर निगम के जोन सीनियर ऑफिसर पानी से जुड़े नंबर्स घरेलू हिंसा और एजुकेशन संबंधी नंबर्स लखनऊ के थाने और मोबाइल नंबर बिजली संबंधी मदद आम पब्लिक के लिए बिजली घर जरूरत से जुड़ी यह जानकारी भी देखें लखनऊ से आपके शहर जानें वाली बसों की जानकारी: जानें इंक्वायरी नंबर, मिलने वाली सुविधाओं के साथ किराया भी... लखनऊ से देश-विदेश को कनेक्ट करने वाली उड़ानें: दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट्स; देखें पूरा शेड्यूल लखनऊ में पानी-बिजली का काम आसान: नगर निगम के इन नंबरों पर करें शिकायत; देखें हेल्पलाइन लिस्ट लखनऊ में यहां मिलेंगी सस्ती दवाइयां: शहर में 122 जन औषधि स्टोर; जानें नाम, कीमत और लोकेशन..

(image/jpeg)

लखनऊ से फ्लाइट्स... देश-विदेश को कनेक्ट करने वाली उड़ानें:दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट्स; देखें पूरा शेड्यूल 8 May 2024, 7:23 am

लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भारत का 11वां सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है। यहां से 8 देशों के लिए 21 इंटरनेशनल फ्लाइट्स हैं। भारत के अन्य शहरों के लिए यहां से 21 फ्लाइट्स हैं। यूपी के अलग-अलग शहरों के लिए 7 उड़ानों की सुविधा है। करीब 20 हजार यात्री हर रोज यहां से यात्रा करते हैं। टर्मिनल-1 से इंटरनेशनल और टर्मिनल- 3 से घरेलू फ्लाइट उड़ान भरती हैं। दैनिक भास्कर की इस खबर को आप अपने परिवार रिश्तेदार के बीच भी शेयर कर सकते हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से यूपी के 7 शहरों के लिए उड़ान लखनऊ एयरपोर्ट से एयरलाइंस लखनऊ से सबसे ज्यादा फ्लाइट इंडिगो की हैं। नेशनल और इंटरनेशनल मिलाकर इंडिगो यहां से 30 से 35 फ्लाइट का संचालन करती है। यहां से हर रोज 110 से 120 फ्लाइट्स का आवागमन होता है। लखनऊ एयरपोर्ट परिसर की सुविधाएं एयरपोर्ट से लखनऊ सिटी के लिए कनेक्टिविटी आसान लखनऊ एयरपोर्ट से मेट्रो के जरिए आसान कनेक्टिविटी है। इसके अलावा यात्री किफायती दामों में शहर के किसी भी हिस्से में पहुंच सकते हैं। निजी टैक्सी, ऑटो और बाइक किराये पर ले सकते हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन से लखनऊ हवाई अड्डे की दूरी 9 किमी है। दिल्ली एयरपोर्ट जैसी सुविधा सभी घरेलू विमान टर्मिनल- 3 से उड़ान भर रहे हैं। यहां दिल्ली एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिल रही है। यहां भी DG यात्रा ऐप है। इसके जरिए यात्री का चेकिंग में बहुत कम समय लगता है। इसमें 75 चेक-इन काउंटर और 15 कियास्क शामिल हैं। यहां 37 ग्रीन डेस्क और 16 रेड डेस्क हैं। साल में 50 लाख यात्री पिछले वर्ष यानी साल 2022-2023 की बात करें तो 42,000 से अधिक विमानों का आवागमन हुआ। 50 लाख से अधिक यात्रियों ने लखनऊ एयरपोर्ट से यात्रा की। लखनऊ एयरपोर्ट की कार्गो क्षमता 5 हजार मीट्रिक टन सालाना है। नोट - फ्लाइट के संचालन का समय बदलता रहता है। यह डेटा 5 मई के हिसाब से है। हालांकि इसमें बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं होता, लेकिन समय प्रतिदिन बदलता है। खासकर गर्मी और ठंड, दो मौसम के हिसाब से अलग-अलग समय तय होता है। ऐसे में टिकट बुक कराने से पहले एक बार ऑनलाइन समय जरूर देखें। किराया फ्लेक्सी है, यानी प्रतिदिन के हिसाब से बदलता है। जरूरत से जुड़ी यह जानकारी भी देखें लखनऊ से आपके शहर जानें वाली बसों की जानकारी: जानें इंक्वायरी नंबर, मिलने वाली सुविधाओं के साथ किराया भी... लखनऊ से देश-विदेश को कनेक्ट करने वाली उड़ानें: दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट्स; देखें पूरा शेड्यूल लखनऊ में पानी-बिजली का काम आसान: नगर निगम के इन नंबरों पर करें शिकायत; देखें हेल्पलाइन लिस्ट लखनऊ में यहां मिलेंगी सस्ती दवाइयां: शहर में 122 जन औषधि स्टोर; जानें नाम, कीमत और लोकेशन..

(image/gif)

लखनऊ से बसें...आपके शहर के लिए कब-कहां से मिलेगी:जानिए इंक्वायरी नंबर, मिलने वाली सुविधाओं के साथ किराया भी 8 May 2024, 7:18 am

राजधानी लखनऊ से रोजाना 1200 से अधिक बसें प्रदेश के दूसरे जिलों के लिए चलती हैं। 131 बसें 7 अन्य राज्यों के लिए चलती हैं। शहर के चार प्रमुख बस स्टेशनों से हर रोज एक लाख से अधिक यात्री इन बसों से यात्रा करते हैं। लखनऊ शहर के 20 रूटों पर 248 बसों से 25 हजार से अधिक सवारियां लोकल में सफर करती हैं। इस खबर में हम आपको लखनऊ से मिलने वाली बस सुविधाओं के बारे में बताएंगे ताकि शहर और शहर के बाहर तक पहुंचने में आपको आसानी हो। दैनिक भास्कर की इस खबर को आप अपने परिवार रिश्तेदार के बीच भी शेयर कर सकते हैं। ये हैं लखनऊ के प्रमुख स्टेशन लखनऊ में 4 प्रमुख बस स्टेशन हैं। इसमें कैसरबाग, आलमबाग, अवध और चारबाग बस डिपो हैं। कैसरबाग और आलमबाग बस स्टेशन से अधिकतर बसों का संचालन यूपी के जिलों जैसे वाराणसी, जौनपुर, सुलतानपुर, अमेठी, इलाहाबाद, मिर्जापुर, महोबा, अलीगढ़ आदि शहरों के अलावा दिल्ली एनसीआर के लिए होता है। एसी और नॉन एसी बसें अलग-अलग जिलों के लिए निर्धारित समय पर 24 घंटे चलती हैं। एसी और नॉन एसी बसों का किराया प्रति किमी के हिसाब से तय किया गया है। लखनऊ शहर में 20 रूटों पर सिटी बसें संचालित की जाती हैं। इनकी संख्या 240 है। इन बसों में डीजल, सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। अलग-अलग रूट पर चलने वाली बसों के नंबर निर्धारित हैं। यात्रियों को ​​​​​​बस रूट और उनके नंबर के हिसाब से यात्रा में सुगमता होती है। सिटी बसों के लिए हेल्पलाइन नंबर ​​​​लखनऊ से 7 अन्य राज्यों को जाने वाली बसें लखनऊ से 7 अन्य राज्यों के लिए भी बसों की सुविधा है। इनमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत 7 जिले शामिल हैं। दिल्ली के लिए लगभग हर 30 मिनट पर बसों की सुविधा है। वहीं राजस्थान और उत्तराखंड के लिए सवारियों के अनुसार समय का अंतराल थोड़ा अधिक है। शहर के चार प्रमुख बस स्टेशनों के इंक्वायरी नंबर लखनऊ के बस स्टेशनों पर सुविधाएं यूपी के प्रमुख जिलों में कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज वाराणसी आजमगढ़ जिलों के लिए बड़ी संख्या में बसों का संचालन लखनऊ के बस स्टेशनों से किया जाता है। इसके अलावा कम भीड़ वाले जिलों के लिए भी लखनऊ से बसों की आवाजाही होती रहती है। जरूरत से जुड़ी यह जानकारी भी देखें लखनऊ से आपके शहर जानें वाली बसों की जानकारी: जानें इंक्वायरी नंबर, मिलने वाली सुविधाओं के साथ किराया भी... लखनऊ से देश-विदेश को कनेक्ट करने वाली उड़ानें: दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट्स; देखें पूरा शेड्यूल लखनऊ में पानी-बिजली का काम आसान: नगर निगम के इन नंबरों पर करें शिकायत; देखें हेल्पलाइन लिस्ट लखनऊ में यहां मिलेंगी सस्ती दवाइयां: शहर में 122 जन औषधि स्टोर; जानें नाम, कीमत और लोकेशन..

(image/gif)

सैम पित्रोदा का ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा:कहा था- भारत में ईस्ट वाले चीनी, साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं; कांग्रेस ने किनारा किया 8 May 2024, 7:15 am

लोकसभा चुनाव के बीच विवादित बयानबाजी को लेकर घिरे कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इसकी जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने दी। उन्होंने X पर लिखा- पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया। दरअसल, सुबह पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे कह रहे हैं कि भारत में ईस्ट के लोग चाइनीज और साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं। ये बयान सामने आने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस ने इससे किनारा कर लिया। कांग्रेस ने कहा कि भारत की विविधता की ये परिभाषा मंजूर नहीं है। यह गलत है। इससे पहले पित्रोदा ने विरासत टैक्स का मुद्दा उठाया था, जिससे राहुल ने किनारा कर लिया था। पित्रोदा का इंटरव्यू, भारत में हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है सैम पित्रोदा ने अंग्रेजी अखबार द स्टेट्समैन को दिए एक इंटरव्यू में विविधता पर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'हम 75 साल बहुत खुशहाल माहौल में रहे हैं। लोग इधर-उधर के झगड़ों को छोड़कर एक साथ रहते थे। हम भारत जैसे विविधता वाले देश को एक साथ रख सकते हैं। यहां हम सभी भाई-बहन हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा- हम सभी अलग-अलग भाषाओं, धर्मों, रीति-रिवाजों और खाने का सम्मान करते हैं। यही वह भारत है जिसमें मैं विश्वास करता हूं, जहां हर किसी के लिए एक जगह है। यहां हर कोई एक-दूसरे के लिए थोड़ा-बहुत समझौता करता है।' प्रधानमंत्री बोले- मेरा मन गुस्से से भर गया है पित्रोदा का यह बयान सुबह जब बयान सामने आया, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के वारंगल में सभा कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा, 'शहजादे के फिलॉसफर ने चमड़ी के आधार पर देशवासियों का अपमान किया। गाली दी।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज मैं बहुत गुस्से में हूं। लोग मुझे गाली दें तो मैं गाली सह लेता हूं; लेकिन शहजादे के फिलॉसफर ने इतनी बड़ी गाली दी है कि मेरे मन में गुस्सा भर गया है।' मोदी ने कहा, 'क्या मेरे देश में चमड़ी का रंग देखकर लोगों की योग्यता तय होगी। चमड़ी के रंग का खेल खेलने का हक शहजादे को किसने दिया है। संविधान सर पर लेकर नाचने वाले लोग मेरे देश का अपमान कर रहे हैं।' 4 राजनीतिक दलों ने पित्रोदा के बयान पर क्या कहा... जयराम रमेश (कांग्रेस): सैम पित्रोदा ने भारत की विविधताओं की जो उपमाएं दी हैं, वह गलत और अस्वीकार्य हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उपमाओं से अपने आप को पूर्ण रूप से अलग करती है। संजय सिंह (AAP): जहां तक सैम पित्रोदा के बयान का सवाल है, उस तरह के बयान का कहीं दूर-दूर तक INDIA गठबंधन का कोई भी व्यक्ति समर्थन नहीं करता है। प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना UBT): मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं। लेकिन क्या वह घोषणापत्र समिति के सदस्य हैं, कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं और क्या वह इसी देश में रहते हैं? वह विदेश में रहते हैं। उनके मुद्दों को देश का मुद्दा बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सुधांशु त्रिवेदी (भाजपा): सैम पित्रोदा ने भारत, भारतीय संस्कृति, भारत की पहचान और यहां के लोगों की पहचान पर आपत्तिजनक बयान दिया है। ऐसा लगता है कि यह विषय केवल चुनाव या राजनीति तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भारत के अस्तित्व से जुड़ा है, क्योंकि अब भारत के अस्तित्व पर सीधा सवाल उठाया जा रहा है।... ये खबरें भी पढ़ें... पित्रोदा बोले- भारत के वोटरों में चौंकाने की आदत, इंदिरा ने इमरजेंसी लगाई तो लोगों ने बाहर कर दिया था इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय मतदाताओं में चौंकाने की प्रवृत्ति होती है। पित्रोदा ने यह बातें न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहीं। उन्होंने आगे कहा- हमें दो महीने का इंतजार करना होगा और चुनाव के नतीजे पता चल जाएंगे। अभी यह अनुमान लगाने की जरूरत नहीं है कि क्या होगा। पूरी खबर पढ़ें... कांग्रेस का पित्रोदा के 'विरासत टैक्स' वाले बयान से किनारा: राहुल ने कहा- मैंने ऐसा नहीं कहा कांग्रेस ने पित्रोदा के विरासत टैक्स पर बयान से किनारा कर लिया था। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह उनके निजी विचार हैं। इसका पार्टी से कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी ने एक पार्टी इवेंट में कहा कि मैंने ये नहीं कहा कि हम इस पर कोई एक्शन लेंगे। मैं सिर्फ ये कह रहा हूं कि हमें ये देखना चाहिए कि कितना अन्याय हुआ है। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

शिमला में जमीनी विवाद में चली गोलियां:3 व्यक्ति घायल, 2 को ठियोग से IGMC रेफर किया; पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया 8 May 2024, 7:12 am

शिमला जिले में ठियोग के मत्याना ने बुधवार सुबह गोलीकांड हो गया। जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए। दो घायलों को सिविल अस्पताल ठियोग में प्राथमिक उपचार देने के बाद IGMC शिमला रेफर किया गया, जबकि तीसरा घायल ठियोग में उपचाराधीन है। पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, ​मत्याना के शड़ी गांव में जमीनी विवाद में ध्यान सिंह नाम के व्यक्ति ने तीन सदस्य पर गोली चला दी, जो उनके पांव व टांग में लगी है। इससे तीनों की हालत खतरे से बाहर है। यह गोली संदीप चंदेल, लाल चंद और ​​​​​​​शुभम ठाकुर को लगी है। बताया जा रहा है कि ध्यान सिंह और उसके भाई का परिवार अलग अलग रहता है। मगर दोनों परिवारों में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। इससे पहले भी कई बार दोनों परिवारों की आस में बहस होती रही है। आज सुबह पौने 10 बजे के करीब भी दोनों परिवार जमीनी विवाद में आपस में उलझ गए और इस दौरान ध्यान सिंह गोली दाग दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीणों व लड़ने वाले दोनों परिवारों से पूछताछ कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस SHO ठियोग धर्मसेन ने बताया कि गोली चलाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा और किस बात को लेकर झगड़ा हुआ, यह पूछताछ की जा रही है। गन जमा नहीं करने पर सवाल देश के साथ साथ हिमाचल में भी आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में निर्वाचन विभाग ने सभी लोगों को हथियार जमा करने के निर्देश दे रखे है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि मत्याना में गोली चलाने वाले व्यक्ति ने अपनी गन को प्रशासन के पास जमा क्यों नहीं कराया।

(image/gif)

पंजाब में 20 उम्मीदवारों ने किया नोमिनेशन:पटियाला से धर्मवीर गांधी, संगरूर से खैहरा ने भरा नामांकन, कुल 22 पर्चे दाखिल 8 May 2024, 5:13 am

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पंजाब में आज नामांकन का दूसरा दिन था। पंजाब के पटियाला से कांग्रेस उम्मीदवार धर्मवीर गांधी और संगरूर से उम्मीदवार सुखपाल खैहरा ने संगरूर से नामांकन भरा। धर्मवीर गांधी के साथ नामांकन भरवाने के लिए पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग उनकी सपोर्ट के लिए पटियाला पहुंचे। चुनाव आयोग की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन पंजाब में 20 उम्मीदवारों ने 22 नामांकन भरे हैं। फिरोजपुर, खडूर साहिब, बठिंडा और होशियारपुर में आज कोई नामांकन नहीं भरा गया। वहीं, संगरूर से आज 5, अमृतसर व पटियाला से तीन-तीन उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी प्रमुख तिथियों के अनुसार 14 मई तक नोमिनेशन होना हैं। वहीं 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई को कैंडिडेट अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद साथ ही आजाद व लोकल पार्टियों को चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे। जबकि 1 जून सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चुनाव डाले जाएंगे। कांग्रेस के 11 उम्मीदवार 13 मई तक भर देंगे नामांकन नॉमिनेशन के लिए अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची को जारी किया है। जिसमें 13 में से 6 अपना नॉमिनेशन 10 मई को भरने जा रहे हैं। 9 मई को खडूर साहिब से उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा अपना नामांकन भरेंगे। जबकि 10 मई को गुरदासपुर से सुखजिंदर सिंह रंधावा, जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी, होशियारपुर से यामिनी गोमर, फतेहगढ़ साहिब से डॉ. अमर सिंह, फरीदकोट से अमरजीत कौर साहोके और बठिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू नामांकन फाइल करेंगे। 11 मई को अमृतसर के उम्मीदवार गुरजीत औजला और 13 को विजय इंद्र सिंगला नॉमिनेशन भरेंगे। 13 उम्मीदवारों ने भरा नॉमिनेशन पंजाब में नामांकन के पहले दिन 13 उम्मीदवारों ने 15 नामांकन भरे। जिनमें अमृतसर से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की टिकट पर दसविंदर कौर ने नामांकन भरा। वहीं, फिरोजपुर से अंग्रेज सिंह आजाद, फिरोजपुर से अरविंदर सिंह आजाद, होशियारपुर से रोजित कुमार आजाद, फिरोजपुर से मनप्रीत कौर, गुरदासपुर से तरसेम मसीह आजाद, खडूर साहिब से आस पंजाब पार्टी के उम्मीदवार चैन सिंह, पटियाला से भारतीय जवान किसान पार्टी के दविंदर राजपूत, आनंदपुर साहिब से दर्शन सिंह, फरीदकोट से बहादुर सिंह, पटियाला से जगदीश कुमार आजाद, डिंपल ने आजाद और पंजाब नेशनल पार्टी से कृष्ण देव ने नॉमिनेशन फाइल किया है।

(image/jpeg)

MP-राजस्थान में तीन दिन हीटवेव का अलर्ट:दिल्ली में तापमान 42 डिग्री पहुंचा; छत्तीसगढ़-झारखंड में बारिश, बिहार में बिजली गिरने से दो मौतें 8 May 2024, 5:12 am

राजस्थान और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दोनों राज्यों में आज से अगले दो दिन यानी 10 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार (7 मई) को राजस्थान के 9 और MP के 3 शहरों में तापमान 43 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। राजस्थान का बाड़मेर और MP का दामोह देश के सबसे गर्म शहर रहे। यहां का तापमान क्रमशः 45.2 और 44.8 दर्ज किया गया। 10 और 11 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से दोनों राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना है। इससे लू से राहत मिलेगी। 12 मई तक हीटवेव से राहत की उम्मीद है। दिल्ली में मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। 11 और 12 मई को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में 13 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में बारिश का अलर्ट दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में मौसम ने करवट ली है। तीनों राज्यों में बारिश ने चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है। छत्तीसगढ़ में आज और कल बारिश के आसार हैं। झारखंड में 10 मई तक बूंदाबांदी होगी। मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में आज खराब मौसम का यलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में बारिश, गरज और आकाशीय बिजली के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मंगलवार को बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई थी। तेलंगाना में बारिश के कारण 13 लोगों की मौत तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात बेमौसम बारिश के बाद अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई। हैदराबाद में एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की दीवार गिरने से एक महिला और एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। दो लोगों के शव नाले मिले। पुलिस के मुताबिक, भारी बारिश के दौरान दोनों गलती से नाले में गिर गए होंगे। अगले तीन दिनों का मौसम का अनुमान 9 मई : बंगाल - पूर्वोत्तर में भारी बारिश का अलर्ट 10 मई - 4 राज्यों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना 11 मई: पंजाब-हरियाणा और राजस्थान में बूंदाबांदी के आसार राज्यों में मौसम की स्थिति... बिहार के बेतिया में तेज आंधी के साथ बारिश: सभी जिलों में अलर्ट, तेज हवा-ओले गिरने की भी संभावना बिहार के बेतिया में बुधवार को तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में बारिश, गरज और बिजली के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मंगलवार को पश्चिमी चंपारण में 15.2, पूर्वी चंपारण में 18.3, मुजफ्फरपुर में 0.9 और सीतामढ़ी में 1 मिलीमीटर बारिश हुई थी। बारिश के बाद लोगों की गर्मी से राहत मिली है। पूरी खबर पढ़ें... छत्तीसगढ़ में आज और कल बारिश के आसार: रायपुर-बस्तर समेत सभी संभागों में अलर्ट; तापमान 15 डिग्री तक गिरा छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और बूंदाबांदी के आेसार हैं। प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में 9 मई को भी गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। रायपुर, राजनांदगांव, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव , बस्तर और दंतेवाड़ा में मंगलवार को तेज बारिश हुई। जगदलपुर में दिनभर ठंडी हवाएं चलती रहीं। इसके असर से 24 घंटों में तापमान 15 डिग्री तक गिर गया। पूरी खबर पढ़ें... हिमाचल के 14 शहरों का तापमान 30 डिग्री पार: गर्मी से लोग बेहाल, नेरी का पारा 41.7 पहुंचा देश के मैदानी इलाकों के साथ साथ अब हिमाचल के पहाड़ भी गर्मी से तपने लगे हैं। प्रदेश के 26 शहरों में से 14 का पारा 30 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है, जबकि ऊना और नेरी का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है। इससे लोग बेहाल है। मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे अगले 4 दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान है। 10 से 13 मई तक येलो अलर्ट है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश, आंधी और तूफान चल सकता है। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान का बाड़मेर पूरे देश में सबसे गर्म शहर: तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज, दो दिन बाद मौसम बदलने के आसार राजस्थान के कई जिलों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। यह भारत में सबसे ज्यादा तापमान वाला शहर था। इसके अलावा जैसलमेर, गंगानगर, बाड़मेर, फलोदी और जयपुर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहा। राज्य में 10 मई से बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें... इंदौर-मंदसौर में बारिश, 9 जिलों में हीट वेव:कई जिलों में आंधी-ओले और बिजली गिरने का अलर्ट, 2 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा मध्यप्रदेश में बुधवार को भोपाल समेत 9 शहरों में हीट वेव के अलर्ट के बीच कई जगह बारिश हुई। इंदौर में दोपहर 1:30 बजे पानी गिरने लगा। मंदसौर के खजूरी आंजना गांव में भी करीब 40 मिनट तक तेज बारिश हुई। आगर मालवा जिले में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ पहले हलकी, फिर तेज बारिश हुई। करीब आधा घंटे गिरे पानी से सड़कें डूब गईं। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस और इंडी गठबंधन राष्ट्रद्रोही:बिलासपुर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में गरजे; हिमाचल में मिशन लोटस पूरा करने के दिए संकेत 8 May 2024, 5:05 am

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल में बुधवार को कांग्रेस और इंडी गठबंधन को राष्ट्रद्रोही कहा। बिलासपुर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि भगवान राम को काल्पनिक बताते वाली कांग्रेस को चुनाव में हराना है। कांग्रेस ने भगवान राम मंदिर के निर्माण को लटकाने का प्रयास किया। ये लोग सनातन और राम विरोधी है। उन्होंने आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गरीबों को मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फायदे गिनाए और पन्ना प्रमुख से इन मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की अपील की। जेपी नड्डा ने पन्ना प्रमुख को निर्देश दिए कि एक जून से पहले हर घर में जाकर माता-बुजुर्ग का आशीर्वाद लेना है, ताकि लोकसभा की चार सीटों के साथ साथ विधानसभा की छह सीटें भी जीती जा सके। नड्डा ने कहा कि उनका निशाना कही और भी है। यह कहकर नड्डा ने हिमाचल में अधूरे मिशन लोटस को पूरा करने के संकेत दिए। यानी केंद्र में तीसरी बार मोदी की सरकार और हिमाचल में भी भाजपा सरकार बनाने का इशारा किया। बिलासपुर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन के दौरान नड्डा के साथ हमीरपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। बिलासपुर जेपी नड्डा की अपनी कर्मभूमि है। यहां पर उन्होंने पन्ना प्रमुख सम्मेलन के बहाने चुनावी शंखनाद किया। बिलासपुर के लुहणू में पन्ना प्रमुख सम्मेलन के बाद जेपी नड्डा ने मंडी में चुनावी जनसभा को संबोधित की। नाचन में करेंगे जनसभा नाचन में जेपी नड्डा ने कहा कि यह चुनाव कंगना को जिताने का नहीं, बल्कि मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने का है। उन्होंने कहा- 10 साल पहले भारत की राजनीति में उदासीनता थी। तब साधारण मनुष्य मान चुका था कि कुछ बदलने वाला नहीं है, लेकिन जब से मोदी ने सत्ता संभाली है, तब से लोगों को लग रहा है भारत विकसित भारत बनकर रहेगा। उन्होंने कहा कि आज भारत, पिछलग्गू भारत नहीं, बल्कि आगे दौड़ने वाला भारत बन गया है। कोरोना में अमेरिका, चीन फैसला नहीं कर पाए कि लॉकडाउन लगाए या न लगाए। ऐसे में मोदी जी ने लॉकडाउन लगाया और दो महीने में देश को कोरोना से लड़ने को तैयार किया। मोदी ने पूरी दुनिया को नेतृत्व दिया। आज भारत मांगने वाला नहीं देने वाला भारत बन गया है। केंद्र ने आपदा में 1782 करोड़ रुपए दिए: नड्डा जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा से निपटने के लिए हिमाचल को 1782 करोड़ रुपए दिए, लेकिन यहां कांग्रेस सरकार ने बंदरबांट की है। उन्हें प्रदेश सरका​​​​​​​र को बेक-गेयर की सरकार बताया। नड्डा ने कहा कि हमारे तीन विधायक इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहते हैं और ये सरकार इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही। सरकार चुनाव लड़ने से डरी हुई है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, कंगना रनोट इत्यादि भी मौजूद रहे और उन्होंने प्रदेश सरकार पर फिर से तीखे हमले किए।

(image/gif)

लोकसभा चुनाव 2024:विवादित पोस्ट केस में कर्नाटक पुलिस ने जेपी नड्डा को तलब किया; भाजपा ने पंजाब में 3 प्रत्याशियों का ऐलान किया 8 May 2024, 4:52 am

लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को एक विवादित पोस्ट मामले में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन किया है। यह पोस्ट 4 मई को भाजपा कर्नाटक ने @BJP4Karnataka ट्विटर हैंडल से पोस्ट की थी। इसके बाद कर्नाटक कांग्रेस ने नड्‌डा, मालवीय और कर्नाटक भाजपा यूनिट के प्रमुख बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए SC-ST समुदाय के लोगों को डराने की कोशिश की है, ताकि वे एक खास कैंडिकेट के लिए वोट न करें। इसके बाद चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया X से इसे हटाने को कहा था। X ने बुधवार को उसे हटा दिया। जेपी नड्‌डा, अमित मालवीय और बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ FIR...पढ़ें पूरी खबर

(image/gif)

हिमाचल हाईकोर्ट से निर्दलीय विधायकों को राहत नहीं:इस्तीफा स्वीकार करने से कोर्ट का इंकार; दोनों न्यायाधीश का अलग-अलग मत, अब नई बेंच सुनेगी 8 May 2024, 4:09 am

हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायकों को फिलहाल हाईकोर्ट (HC) से राहत नहीं मिली है। इनकी याचिका पर HC की डबल बेंच ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया है। इसमें विधायकों की उस अर्जी को कोर्ट ने खारिज किया, जिसमें तीनों इंडिपेंडेंट MLA ने कोर्ट द्वारा ही इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया था। यह मामला मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और ज्योत्सना रेवाल दुआ की बेंच ने सुना। मगर दोनों न्यायाधीश का इस मामले में डॉयसेंटिंग व्यू (अलग-अलग विचार) आया है। एडवोकेट जनरल अनूप रत्न ने बताया कि डॉयसेंटिंग व्यू की वजह से अब यह मामला तीसरी बेंच को रेफर होगा और दोबारा से सुना जाएगा। मुख्य न्यायाधीश का मत था कि स्पीकर का पद संवैधानिक पद है। इस कारण हाईकोर्ट इस गरिमामय पद को डायरेक्शन नहीं दे सकता कि इस्तीफा स्वीकार करें? कब और कैसे स्वीकार करें? वहीं न्यायाधीश ज्योत्सना रेवाल दुआ का मत था कि कोर्ट इस मामले में स्पीकर को दो सप्ताह में केस निपटाने की डायरेक्शन दे सकता है। दोनों न्यायाधीश का अलग-अलग व्यू की वजह से अब तीसरे न्यायाधीश के पास केस लगेगा। यही मामला अब स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के पास भी विचाराधीन है। ऐसे में स्पीकर भी इस मामले में अपना फैसला ले सकते हैं। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के पास इस केस से जुड़ी दो याचिका लंबित है। इन विधायकों ने डाली थी याचिका दरअसल, इंडिपेंडेंट MLA देहरा से होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा ने हिमाचल हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया कि उन्होंने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया है। इसलिए उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए। निर्दलीय विधायकों ने बीते 22 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दिया था। मगर अब तक इनका इस्तीफा स्पीकर नहीं किया और 23 मार्च को उन्होंने दिल्ली में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। स्पीकर ने इसलिए जारी किया कारण बताओ नोटिस वहीं, स्पीकर ने दो मंत्रियों की शिकायत पर निर्दलीय विधायकों को कारण बताओ नोटिस दिया था, जिसका जवाब बीते 10 अप्रैल को तीनों विधायक स्पीकर को दे चुके हैं। इस नोटिस में विधायकों से पूछा गया कि समय से पहले रिजाइन क्यों किया? क्या आप पर किसी प्रकार का कोई दबाव था। दरअसल, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्पीकर के पास शिकायत की थी, जिसमें शंका जाहिर की थी कि 5 साल के लिए चुने गए विधायकों ने आखिर 15 महीने में ही रिजाइन क्यों किया? साथ ही शिकायत में कहा कि BJP ने इन्हें हेलिकॉप्टर से शिमला पहुंचाया। यही नहीं इस्तीफा देते वक्त भाजपा नेता भी साथ मौजूद रहे। क्या इन पर कोई दबाव था ? इनकी शिकायत पर ही स्पीकर ने नोटिस दिया था। मगर इस पर स्पीकर ने मामला में कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से फैसला रिजर्व रखा है। दूसरी याचिका जगत नेगी ने की दायर इस बीच राजस्व मंत्री जगत नेगी ने बीते सप्ताह ही दूसरी याचिका स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के पास दी है। उन्होंने कहा कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा स्वीकार होने से पहले ही BJP जॉइन की है। इन्होंने दल बदल कानून का उलंघन किया है। लिहाजा इन्हें डिस्क्वालीफाइ किया जाए। इस याचिका पर स्पीकर ने तीनों निर्दलीय विधायकों को 4 मई को विधानसभा में उनके समक्ष पेश होने का नोटिस दे रखा है। निर्दलीय भी दल बदल नहीं कर सकता स्पीकर कुलदीप पठानिया कह चुके हैं कि एंटी डिफेक्शन लॉ के अनुसार, कोई भी चुना हुआ विधायक दल-बदल नहीं कर सकता। यहां तक कि पांच साल तक इंडिपेंडेंट MLA भी नहीं। यदि ऐसा करता है तो वह एंटी डिफेक्शन लॉ के प्रोविजनल को अट्रैक्ट करता है। राज्यसभा चुनाव से शुरू हुआ विवाद निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट दिया था। इससे बहुमत वाली कांग्रेस सरकार चुनाव हार गई। राज्यसभा चुनाव से पहले तक तीनों निर्दलीय विधायक सरकार के साथ एसोशिएट के तौर पर काम कर रहे थे। मगर राज्यसभा चुनाव के बाद इन्होंने विधायकी छोड़कर बीजेपी जॉइन की। हालांकि तीनों विधायक बिना बीजेपी जॉइन किए भी भाजपा को समर्थन दे सकते थे। मगर इन्होंने अपने पदों से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ने के विकल्प को बेहतर माना।

(image/gif)

हिमाचल के 14 शहरों का तापमान 30 डिग्री पार:गर्मी से लोग बेहाल, नेरी का पारा 41.7 पहुंचा; 10 मई से बारिश के आसार 8 May 2024, 3:47 am

देश के मैदानी इलाकों के साथ साथ अब हिमाचल के पहाड़ भी गर्मी से तपने लगे हैं। प्रदेश के 26 शहरों में से 14 का पारा 30 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है, जबकि ऊना और नेरी का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है। इससे लोग बेहाल है। खासकर दिन के वक्त लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आज व कल मैदानी इलाकों में गर्मी में और इजाफा होगा। मगर मध्यम ऊंचाई वाले कुछेक क्षेत्रों में बारिश के आसार है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो वीरवार से ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो रहा है। इससे अगले 4 दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेशवासियों को इससे गर्मी से राहत मिलेगी। IMD ने 10 से 13 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में तेज बारिश, आंधी व तूफान चल सकता है। चटक धूप से सूखने लगे पेयजल स्त्रोत प्रदेश में बीते एक सप्ताह से चटक धूप तप रही है। इससे पेयजल व सिंचाई की योजनाओं में निरंतर पानी का लेवल गिर रहा है। इसकी सबसे ज्यादा मार नगदी फसलें उगा रहे किसानों पर पड़ रही है। फूलगोभी, टमाटर, लहसुन, मटर की फसल को इस वक्त बारिश की सख्त जरूरत है। आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे किसान इसी तरह निचले इलाकों में सेब के लिए भी बारिश जरूरी है। ऐसे में किसान-बागवान अब आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठा है। इस बार सर्दियों में न के बराबर बर्फबारी की वजह से पानी की कमी खल रही है। ऐसे में बारिश होने से सबको राहत मिलेगी।

(image/gif)

सिसोदिया की जमानत याचिका पर अब 13 मई को सुनवाई:दिल्ली हाईकोर्ट ने ED-CBI को जवाब देने के लिए और 4 दिन का समय दिया 8 May 2024, 12:56 am

शराब नीति केस में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट अब 13 मई को सुनवाई करेगा। ED और CBI के वकीलों ने जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा से कहा कि हमें जवाब दाखिल करने के लिए एक हफ्ते का समय चाहिए। जांच एजेंसी के वकीलों ने कहा कि हमारे जांच अधिकारी व्यस्त हैं। सुप्रीम कोर्ट में इसी मामले में एक अन्य आरोपी के मामले को भी हम देख रहे हैं, इसलिए हमें जवाब दाखिल करने के लिए 7 दिन का समय दीजिए। मनीष सिसोदिया के वकील विवेक जैन से जांच एजेंसी की मांग का विरोध किया। उन्होंने कहा- एजेंसीज डेढ़ साल से अधिक समय से इसकी जांच कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के सामने उन्होंने कहा, हम 6 महीने के अंदर ट्रायल खत्म कर देंगे। ट्रायल कोर्ट के समक्ष जमानत याचिका को कई बार स्थगित भी किया गया था। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने कहा कि मैं आपको (ED) केवल 4 दिन का समय दे रहा हूं। मैं मामले को सोमवार 13 मई के लिए रख रहा हूं। जमानत याचिका की सुनवाई अब 13 मई को करेंगे। इससे पहले 3 मई की सुनवाई में कोर्ट ने ED-CBI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। साथ ही सिसोदिया को बीमार पत्नी सीमा से हफ्ते में एक बार मिलने की परमिशन भी दी थी। मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को CBI ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ED ने भी उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। 7 मई 2024 को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ाई गई है।उधर, दिल्ली कोर्ट ने एक्ससाइज ड्यूटी स्कैम केस में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 21 मई तक के लिए बढ़ा दी है। पहले भी कई बार खारिज हुई सिसोदिया की जमानत याचिका CBI ने सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। ED ने न्यायिक हिरासत के दौरान उन्हें 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया तब से तिहाड़ जेल में हैं। उन्होंने ED मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे 28 अप्रैल, 2023 को खारिज कर दिया गया था। CBI मामले में उनकी जमानत याचिका 31 मार्च, 2023 को खारिज हुई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, हाई कोर्ट ने ED मामले में उनकी जमानत याचिका को 3 जुलाई, 2023 और CBI मामले में उनकी जमानत याचिका 30 मई, 2023 को खारिज की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर, 2023 सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि घोटाले से जुड़े कई सवालों के जवाब अभी नहीं मिले हैं। इनमें 338 करोड़ का लेन-देन हुआ है, जिसमें सिसोदिया की भूमिका संदिग्ध लग रही है। इसलिए याचिका खारिज की जाती है। शराब नीति घोटाला केस- केजरीवाल और के. कविता भी हिरासत में दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में अब तक 16 हाई प्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी केस में सिसोदिया के अलावा दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और BRS नेता के. कविता भी न्यायिक हिरासत में हैं। AAP नेता संजय सिंह भी इसी मामले में जेल में थे। हालांकि, फिलहाल वे बेल पर बाहर हैं। ये खबर भी पढ़ें ... केजरीवाल की जमानत पर बिना आदेश दिए उठी SC बेंच, शर्त रखी- सीएम सरकारी काम में दखल नहीं देंगे दिल्ली शराब नीति मामले में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाए बिना सुप्रीम कोर्ट की बेंच उठ गई। सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई शुरू होने के बाद लंच से पहले तक कोर्ट ने जमानत की शर्तें तय कर ली थीं। हालांकि तब ED ने कहा कि केजरीवाल के वकील को 3 दिन सुना गया। हमें भी पर्याप्त समय दिया जाए। पूरी खबर पढ़ें ...

(image/jpeg)

आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज:याचिकाकर्ताओं ने कहा था- नए नियमों के मुताबिक इन्हें कंट्रोल करने की इजाजत मिले 7 May 2024, 11:40 pm

आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। 24 अप्रैल को पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि पक्षकारों को पशु जन्म नियंत्रण नियम 2023 पढ़ना चाहिए। इन्हें अच्छी तरह से समझने के बाद ही इस मामले की जड़ तक पहुंचा जा सकता है। अगर 2023 के नियम समस्या का समाधान कर सकते हैं तो नगर निगम के अधिकारी इन्हीं के मुताबिक जांच करने के लिए कहा जा सकता है। इस दौरान एक वकील ने कहा कि पीठ द्वारा इन नियमों को पढ़ने के लिए कुछ समय दिया जा सकता है और इसके अध्ययन के बाद हम कोर्ट में वापस जाएंगे। दरअसल, कुछ गैर-सरकारी संगठनों (NGOs), स्वतंत्र याचिकाकर्ताओं ने बॉम्बे और केरल हाईकोर्ट के फैसलों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि नगर निगम के अधिकारियों को नियम के मुताबिक, आवारा कुत्तों के आतंक से निपटने के लिए अनुमति देनी चाहिए। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस संजय करोल की बेंच इस मामले में सुनवाई कर रही है। सुप्रीम के सामने 4 हाईकोर्ट के अलग-अलग फैसले बॉम्बे, केरल, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के पांच फैसले सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं। केरल हाईकोर्ट ने एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) 2023 के नियमों को बरकरार रखा। उन्होंने माना कि आवारा कुत्तों को मारने के लिए नगर निगम को ABC नियमों का पालन करना चाहिए। आवारा कुत्तों को मारने के लिए नगर निगम अधिकारियों को बेलगाम शक्तियां नहीं दी जा सकतीं। दूसरी ओर बॉम्बे, कर्नाटक और हिमाचल हाईकोर्ट ने माना कि स्थानीय अधिकारियों के पास आवारा कुत्तों को मारने की शक्तियां हैं और वे ABC नियमों के अधीन नहीं हैं। जानिए ABC 2023 नियम क्या हैं? केंद्र सरकार ने साल 2023 में एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) यानी पशु जन्म नियंत्रण को लेकर नए नियम जारी किए। इन नियमों ने पशु जन्म नियंत्रण 2001 का स्थान लिया है। ABC का मकसद कार्यक्रमों के जरिए आवारा डॉग्स की नसबंदी और टीकाकरण के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करना है। इसकी जिम्मेदारी संबंधितनगर पालिकाओं, नगर निगमों और पंचायतों की है। नगर निगमों को ABC और एंटी रेबीज प्रोग्राम को संयुक्त रूप से लागू करने की जरूरत है। ABC के नियम कहते हैं कि आवारा कुत्तों को एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। उनके साथ क्रूरता नहीं होनी चाहिए, बल्कि उनकी देखभाल करनी चाहिए। 23 डॉग ब्रीड्स पर बैन लगाने के लिए केंद्र का राज्यों को निर्देश केंद्र सरकार ने इसी साल मार्च में राज्यों से कहा है कि डॉग्स की 23 ब्रीड के इम्पोर्ट पर बैन लगा दिया जाए। केंद्र ने कुत्तों के हमले में इंसानी मौतों के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों से कहा है कि वे इन 23 ब्रीड के डॉग्स का ना सिर्फ इम्पोर्ट रोकें, बल्कि इनकी ब्रीडिंग और बिक्री पर भी रोक लगाएं। 23 डॉग ब्रीड की लिस्ट में रॉटविलर और पिटबुल भी शामिल हैं। हाल ही में इंसानों पर डॉग अटैक्स के केस में इन ब्रीड्स के डॉग का नाम आया है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि इन डॉग्स की मिक्स ब्रीड्स और क्रॉस ब्रीड्स पर बैन लगाया जाए। एनिमल वेलफेयर बॉडीज और एक्सपर्ट्स की एक कमेटी ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक रिपोर्ट सब्मिट की है। जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है। केंद्र ने राज्यों से क्या कहा, 3 पॉइंट कर्नाटक हाईकोर्ट का 23 डॉग ब्रीड्स पर बैन से इनकार किया केंद्र सरकार के डॉग्स के 23 ब्रीड्स पर बैन लगाने के सर्कुलर पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने 20 मार्च को रोक लगा दी है। जस्टिस एम नागाप्रसन्ना ने कहा कि ये रोक सिर्फ कर्नाटक राज्य के लिए ही मान्य होगी। कोर्ट ने कहा कि डिप्टी सॉलिसिटर जनरल को बताना होगा कि केंद्र सरकार के इस फैसले का क्या आधार था। जब तक वे इसके डॉक्यूमेंट्स पेश नहीं करते, तब तक हम सर्कुलर पर स्टे लगाते हैं। ​​​​​​पिछले कुछ समय में हुए डॉग अटैक्स के मामले... 11 मार्च 2024: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक पिटबुल ने दो साल के बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया। जब पिटबुल ने अटैक किया, तब कुत्ते का मालिक कुत्ते को घुमा रहा था, जिससे बच्चे की जान बच गई। हालांकि, उसके सिर पर जख्म हो गया। अक्टूबर 2023: हरियाणा के हिसार में पिटबुल ने एक युवती पर हमला कर दिया। युवती को पेट, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर काटा। युवती जमीन पर गिर गई तो पिटबुल ने उसके बाल मुंह में पकड़ कर उसे घसीटा। पड़ोस के लोगों ने मुश्किल से युवती की जान बचाई। जुलाई 2023: हरियाणा के हिसार में एक महिला को पिटबुल ने काट लिया। कुत्ते ने 5 मिनट तक महिला की टांग को अपने जबड़े में जकड़े रखा। 2 व्यक्तियों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे छुड़ाया और कुत्ते को काबू किया। जुलाई 2023: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक गांव में पिटबुल ने अपने मालिक पर ही हमला कर दिया। हमले में मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि मेरा ही पाला हुआ कुत्ता मेरे ऊपर हमला कर देगा। जनवरी 2023: उत्तर प्रदेश के मेरठ में रॉटविलर डॉग ने पंजाबी एक्टर रोहित (23) के हाथ- पैर में काट लिया। उनके चेहरे, हाथ, पैर पर काफी चोटें भी आई थीं। अमेरिका समेत 41 देशों में बैन है पिटबुल पिटबुल डॉग अमेरिका, जर्मनी, डेनमार्क, स्पेन, ब्रिटेन, आयरलैंड, रोमानिया, कनाडा, इटली और फ्रांस समेत 41 देशों में बैन है। कई देशों में पिटबुल प्रजाति के कुत्ते को रिहायशी इलाकों में पालने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। एक्सपर्ट के मुताबिक, पिटबुल प्रजाति के कुत्ते किसी व्यक्ति या जानवर को कब्जे में लेने के बाद अपने जबड़ों को लॉक कर लेते हैं। ऐसे में छुड़ा पाना आसान नहीं होता है। ये खबरें भी पढ़ें... गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत:अस्पतालों ने लाइलाज बताकर भर्ती नहीं किया; एम्बुलेंस में पिता की गोद में तड़प-तड़पकर दम तोड़ा पिछले साल सितंबर में गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से 14 साल के बच्चे की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। AIIMS से लेकर तमाम बड़े हॉस्पिटलों ने उसको लाइलाज घोषित कर दिया था। बुलंदशहर में एक वैद्य के यहां दिखाकर लौटते समय बच्चे ने एम्बुलेंस में अपने पिता की गोद में दम तोड़ दिया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... खाकी वर्दी वालों को कुत्तों से कटवाने वाला आरोपी पकड़ाया:तमिलनाडु में छिपा था; डॉग ट्रेनिंग की आड़ में कुत्तों को हिंसक बनाया केरल के कोट्टायम में पुलिस 24 सितंबर 2023 की रात एक संदिग्ध ड्रग्स तस्कर के घर छापेमारी के लिए पहुंची थी। जैसे ही पुलिस घर में दाखिल हुई, कई हिंसक कुत्तों ने टीम पर हमला कर दिया। जब तक टीम ने कुत्तों पर काबू पाया, घर में मौजूद लोग फरार हो गए थे। बाद में पता चला कि इन कुत्तों को खाकी रंग के कपड़े पहने हुए लोगों पर हमला करने की ट्रेनिंग दी गई थी, जिससे ड्रग्स माफिया को वहां से भागने का मौका मिल जाए। पूरी खबर यहां पढ़ें...

(image/jpeg)

हाईकोर्ट में CPS केस में सवा दो घंटे हुई बहस:कल फिर होगी सुनवाई; सरकार की और से दुष्यंत दवे करेंगे पैरवी 7 May 2024, 11:35 pm

हिमाचल हाईकोर्ट में आज (बुधवार को) मुख्य संसदीय सचिव (CPS) की नियुक्ति के मामले में सुनवाई हुई। इसमें सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट विवेक खेतान ने राज्य सरकार की ओर से अदालत में पैरवी की। यह केस न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और बिपिन चंद्र नेगी की बैच में लगा। अगले कल दुष्यंत दवे राज्य सरकार की ओर से अदालत में पैरवी करेंगे। आज लंच के बाद इस केस में लगभग सवा दो घंटे सुनवाई हुई। इस केस को हाईकोर्ट की डबल बैंच बीते 22 से 24 अप्रैल तक लगातार 3 दिन सुनवाई कर चुकी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के 6 विधायकों को CPS बना रखा है। कल्पना नाम की एक महिला के अलावा राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी BJP के 11 विधायकों और पीपल फॉर रिस्पॉन्सिबल गवर्नेंस संस्था ने CPS की नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए हिमाचल हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है। इनकी याचिका पर हाईकोर्ट बीते जनवरी महीने में CPS द्वारा मंत्रियों जैसी शक्तियों का उपयोग न करने के अंतरिम आदेश सुना चुका है। इसी मामले में राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट (SC) का भी दरवाजा खटखटा चुकी है और दूसरे राज्यों के SC में चल रहे CPS केस के साथ क्लब करने का आग्रह कर चुकी है। मगर, SC ने राज्य सरकार के आग्रह को ठुकराते हुए हाईकोर्ट में ही केस सुनने के आदेश दिए हैं। ये कांग्रेसी विधायक बनाए गए CPS CM सुक्खू ने कांग्रेस पार्टी के जिन 6 विधायकों को CPS बना रखा है, उनमें रोहड़ू के MLA एमएल ब्राक्टा, कुल्लू के सुंदर सिंह ठाकुर, अर्की के संजय अवस्थी, पालमपुर के आशीष बुटेल, ​दून के राम कुमार चौधरी और बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल शामिल हैं। सरकार इन्हें गाड़ी, दफ्तर, स्टाफ और मंत्रियों के समान वेतन दे रही है। मंत्रियों की लिमिट तय, इसलिए विधायकों की एडजस्टमेंट भारतीय संविधान के अनुच्छेद-164 में किए गए संशोधन के मुताबिक, किसी राज्य में उसके विधायकों की कुल संख्या के 15% से अधिक मंत्री नहीं हो सकते। हिमाचल विधानसभा में 68 MLA हैं, इसलिए यहां अधिकतम 12 मंत्री बन सकते हैं। संसदीय सचिवों की नियुक्ति को गैरकानूनी ठहरा चुका है सुप्रीम कोर्ट याचिका में कहा गया कि हिमाचल और असम में संसदीय सचिवों की नियुक्ति से जुड़े एक्ट एक जैसे हैं। सुप्रीम कोर्ट, असम और मणिपुर में संसदीय सचिवों की नियुक्ति से जुड़े एक्ट को गैरकानूनी ठहरा चुका है। इस बात की जानकारी होने के बावजूद हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने अपने विधायकों की नियुक्ति बतौर CPS की। इसकी वजह से राज्य में मंत्रियों और CPS की कुल संख्या 15% से ज्यादा हो गई। इस केस की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की अपील पर CPS बने सभी कांग्रेसी विधायकों को व्यक्तिगत तौर पर प्रतिवादी बना रखा है। हर महीने सवा 2 लाख रुपए वेतन-भत्ता हाईकोर्ट में दाखिल पिटीशन में आरोप लगाया गया कि CPS बनाए गए सभी 6 कांग्रेसी विधायक लाभ के पदों पर तैनात हैं। इन्हें हर महीने 2 लाख 20 हजार रुपए वेतन और भत्ते के रूप में मिलते हैं। यानी ये विधायक राज्य के मंत्रियों के बराबर वेतन और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। याचिका में हिमाचल संसदीय सचिव (नियुक्ति, वेतन, भत्ते, शक्तियां, विशेषाधिकार और सुविधाएं) एक्ट, 2006 को भी रद्द करने की मांग की गई। राज्य सरकार ने इसी एक्ट के तहत छह CPS तैनात कर रखे हैं।

(image/gif)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:फेज-3 में 68% वोटिंग; मोदी बोले- 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ न लगा दे; केजरीवाल को जमानत नहीं 7 May 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में हुई वोटिंग की रही। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी बयानों से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. फेज-3 में 11 राज्यों की 93 सीटों पर 68% वोटिंग, बंगाल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प तीसरे फेज में 11 राज्यों की 93 सीटों पर 67.93% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा 81.71% वोट असम में, जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.34% वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और TMC समर्थकों के बीच झड़प हुई है। बिहार में वोटिंग के दौरान एक चुनाव अधिकारी और होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं छत्तीसगढ़ के जशपुर में वोट देने पहुंचे बुजुर्ग वोटर की भी मौत हो गई। 2019 में इन 93 सीटों का परिणाम: 2019 में इन 93 सीटों में से 75 सीटें NDA और 11 सीटें विपक्षी दलों ने जीती थीं। 4 सीटों पर अविभाजित शिवसेना और 3 सीटों पर अन्य पार्टियों को जीत मिली थी। 2019 के लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में 116 सीटों के लिए 68.40% वोटिंग हुई थी। नतीजे 4 जून को: लोकसभा की 543 सीटों के लिए 7 फेज में चुनाव हो रहे हैं। पहले पहले फेज में 102 सीटों पर 66.14% और दूसरे फेज में 88 सीटों पर 66.71% वोटिंग हुई थी। अब 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. PM बोले- मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे PM मोदी ने मध्य प्रदेश के धार, खरगोन और गुजरात के अहमदनगर में चुनावी सभाएं की। उन्होंने धार में कहा, 'मोदी को 400 सीटें चाहिए, ताकि मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकूं। मुझे 400 सीटें चाहिए, ताकि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 को फिर से वापस लाकर चिपका न दे। मोदी को 400 सीटें चाहिए, ताकि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे।' मोदी बोले- इंडी गठबंधन SC-ST, OBC आरक्षण छीनना चाहता है: मोदी ने धार में कहा, 'कांग्रेस के एक सहयोगी दल ने INDI गठबंधन के इरादों की पुष्टि कर दी है। उनके एक नेता चारा घोटाले में कोर्ट से सजा पा चुके हैं, अभी जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को पूर्ण आरक्षण मिलना चाहिए। इसका अर्थ क्या है? ये लोग SC-ST, OBC समुदाय से पूरा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं।' लालू ने क्या कहा था: लालू ने पटना में पत्रकारों से कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए। हालांकि इस बयान पर विवाद बढ़ा तो सफाई भी दी। उन्होंने कहा, 'मंडल कमीशन मैंने लागू किया था। आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है, धर्म के आधार पर नहीं।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. केजरीवाल की जमानत पर फैसला नहीं, शर्त रखी- CM सरकारी काम में दखल नहीं देंगे दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाए बिना सुप्रीम कोर्ट की बेंच उठ गई। अदालत ने केजरीवाल से कहा, 'अगर हम आपको जमानत देते हैं, तो आप ऑफिशियल ड्यूटी नहीं करेंगे। हम नहीं चाहते कि आप सरकार में दखलअंदाजी करें। अगर चुनाव नहीं होते तो अंतरिम जमानत का सवाल ही नहीं उठता था।' केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मांगी है। आज फिर सुनवाई संभव: आज फिर मामले की सुनवाई हो सकती है। अदालत ने कहा कि सुनवाई नहीं हो पाती है तो 9 मई की डेट देंगे। वह भी संभव नहीं हुआ तो अगले हफ्ते की तारीख देंगे। उधर, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है। उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, वह 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. हरियाणा सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया, सरकार अल्पमत में हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बीच 3 निर्दलीय विधायकों ने राज्य की सैनी सरकार से समर्थन वापस ले लिया। तीनों ने पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा की मौजूदगी में कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया। मार्च में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के बाद पार्टी ने इन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई थी। तीनों विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद सरकार अल्पमत में आ गई है। लेकिन सरकार पर संकट नहीं: भाजपा के पास 88 में से 43 विधायकों का समर्थन बचा है। बहुमत के लिए 45 विधायक चाहिए। तीनों विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद विपक्ष के पास 45 विधायक हो गए हैं। इसके बावजूद सैनी सरकार को खतरा नहीं है। नायब सैनी ने इसी साल 12 मार्च को CM पद की शपथ ली थी और 13 मार्च को फ्लोर टेस्ट पास किया था। दो फ्लोर टेस्ट के बीच 6 महीने का गैप होना जरूरी है। ऐसे में विपक्ष 13 सितंबर 2024 तक अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकता है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में हरियाणा में चुनाव होने हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. कश्मीर के कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, इनमें 10 लाख का इनामी लश्कर कमांडर भी शामिल जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। मारा गया पहला आतंकी लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार है। उस पर 10 लाख रुपए का इनाम था। दूसरे आतंकी का नाम फहीम अहमद है। वह ओवर ग्राउंड वर्कर था, जो आतंकियों की मदद करता था। सरेंडर का मौका भी मिला था: पुलिस ने बताया कि आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी। एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने उस घर में ब्लास्ट किया, जहां आतंकी छिपे थे। इससे घर में आग लग गई। दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. प. बंगाल में 25 हजार शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर रोक, SC बोला- CBI जांच जारी रखे सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 25 हजार शिक्षकों की भर्ती रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। कोर्ट ने CBI को जांच जारी रखने का आदेश देते हुए कहा कि इस दौरान कर्मचारियों पर कोई एक्शन न लिया जाए। अदालत ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से कहा कि यह सिस्टमेटिक फ्रॉड है। इससे लोगों का भरोसा उठ जाएगा। भर्ती में घूस लेने का आरोप: कलकत्ता हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल को 25 हजार 753 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द कर दी थी। साथ ही 7-8 साल के दौरान मिली सैलरी 12% ब्याज के साथ लौटाने के निर्देश भी दिए थे। इस भर्ती में 2 से 15 लाख रुपए तक की घूस लेने का आरोप है। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। क्या है पूरा मामला: 2014 में शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन आया, इसकी प्रक्रिया 2016 में पूरी हुई। तब पार्थ चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे। आरोप लगा कि जिन उम्मीदवारों के नंबर कम थे, उन्हें मेरिट लिस्ट में ऊपर स्थान मिला। हाईकोर्ट ने 2016 में जांच के आदेश दिए। ED ने शिक्षक भर्ती घोटाले में 23 जुलाई 2022 को पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर रेड की। अर्पिता के फ्लैट से 21 करोड़ रुपए कैश, 60 लाख की विदेशी करेंसी, 20 फोन और अन्य दस्तावेज मिले। 24 जुलाई को ED ने अर्पिता और पार्थ को गिरफ्तार कर लिया। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. व्लादिमीर ​​​​​​पुतिन 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने, कहा- दुश्मनों से भी रिश्ते सुधारेंगे व्लादिमीर पुतिन 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति बने हैं। उन्होंने 33 शब्दों में शपथ ली, इसके बाद कहा, ‘हम और मजबूत होंगे। उन देशों के साथ अपने रिश्ते मजबूत करेंगे जो हमें दुश्मन समझते हैं।’ 15 से 17 मार्च को हुए चुनाव में पुतिन को 88% वोट मिले थे। वहीं उनके विरोधी निकोले खारितोनोव को सिर्फ 4% वोट मिले थे। पश्चिमी देशों ने बहिष्कार किया: पुतिन के शपथ ग्रहण समारोह का अमेरिका, ब्रिटेन और कई यूरोपीय देशों ने बहिष्कार किया। हालांकि, भारत के राजदूत विनय कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे। पुतिन ने साल 2000 में पहली बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। इसके बाद से 2004, 2012 और 2018 में भी वे राष्ट्रपति बन चुके हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 8. IPL 2024: दिल्ली ने राजस्थान को 20 रन से हराया, RR के प्लेऑफ का इंतजार बढ़ा दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने IPL-2024 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 20 रन से हरा दिया। कैपिटल्स ने रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचाने का इंतजार बढ़ा दिया है और अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं। RR को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब भी एक और जीत की जरूरत है। DC ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। मैच के हाईलाइट्स: DC के ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क (50 रन) और अभिषेक पोरेल (65 रन) ने अर्धशतक जमाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन बनाए। राजस्थान से रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला। RR से संजू सैमसन ने 46 बॉल पर 86 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 27 और शिवम दुबे ने 25 रन बनाए। खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... गुजरात के गिर में अनोखा पोलिंग स्टेशन, 100% वोटिंग हुई गुजरात के गिर स्थित बनेज इलाके में 100% वोटिंग हुई। यह इलाका गिर-सोमनाथ जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर घने जंगल में है। यहां सिर्फ एक ही वोटर हैं। इनका नाम स्वामी हरिदास उदासीन है। हरिदास ने बताया कि सिर्फ उनका वोट लेने के लिए 10 लोगों की टीम आई थी। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

27 हफ्ते की प्रेग्नेंट महिला को अबॉर्शन की इजाजत नहीं:अविवाहित महिला ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा था - बदनामी से करियर पर फर्क पड़ेगा 7 May 2024, 7:28 pm

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार (7 मई) को 20 साल की अविवाहित महिला की अबॉर्शन की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। महिला ने 27 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में अबॉर्शन की इजाजत मांगी थी। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में भ्रूण बिल्कुल स्वस्थ पाया गया है। प्रेग्नेंसी जारी रखने में मां और बच्चे को कोई खतरा नहीं है। ऐसे में अबॉर्शन कराना न तो नैतिकता के आधार पर ठीक होगा और न ही कानूनी रूप से स्वीकार्य होगा। महिला ने कोर्ट में दलील दी थी कि वह अभी स्टूडेंट है और नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसे 16 अप्रैल को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था। तब 27 हफ्ते बीत चुके थे। महिला ने कहा- मेरी अभी शादी नहीं हुई है। मेरी इनकम का भी कोई सोर्स नहीं है। प्रेग्नेंसी जारी रखने से मेरी बदनामी होगी। इससे मेरे करियर पर फर्क पड़ेगा। कोर्ट ने कहा- बच्चे को एडॉप्शन के लिए देने के लिए आप स्वतंत्र दिल्ली हाईकोर्ट ने महिला से कहा कि डिलीवरी के लिए आप AIIMS जा सकती हैं। वहां आपको प्रेग्नेंसी जारी रखने को लेकर डॉक्टरों के अहम सुझाव भी मिलेंगे। डिलीवरी के बाद अगर आप बच्चे को एडॉप्शन के लिए देना चाहती हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। एडॉप्शन जल्द से जल्द और बिना किसी दिक्कत के हो, यह केंद्र सरकार सुनिश्चित करेगी। प्रेग्नेंसी अबॉर्शन का नियम क्या कहता है? मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) एक्ट के तहत, किसी भी शादीशुदा महिला, रेप विक्टिम, दिव्यांग महिला और नाबालिग लड़की को 24 हफ्ते तक की प्रेग्नेंसी अबॉर्ट करने की इजाजत दी जाती है। 24 हफ्ते से ज्यादा की प्रेग्नेंसी होने पर मेडिकल बोर्ड की सलाह पर कोर्ट से अबॉर्शन की इजाजत लेनी पड़ती है। MTP एक्ट में बदलाव साल 2020 में किया गया था। उससे पहले 1971 में बना कानून लागू होता था। ये खबरें भी पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट ने 30 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में अबॉर्शन की इजाजत दी सुप्रीम कोर्ट ने 14 साल की रेप विक्टिम को करीब 30 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में अबॉर्शन कराने की इजाजत दी। सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के लोकमान्य तिलक अस्पताल को तत्काल अबॉर्शन के लिए इंतजाम करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा- यह असाधारण मामला है। हर घंटा विक्टिम के लिए अहम है। पूरी खबर पढ़ें... दिल्ली हाईकोर्ट ने 29 हफ्ते की प्रेग्नेंट विधवा को अबॉर्शन की इजाजत दी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला पलटा 5 जनवरी 2024 को दिल्ली हाईकोर्ट ने मानसिक बीमारी से जूझ रही 29 हफ्ते की प्रेग्नेंट विधवा को अबॉर्शन की इजाजत दी थी। कोर्ट ने कहा- प्रेग्नेंसी जारी रखने से महिला की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। रिप्रोडक्शन चॉइस राइट में बच्चे को जन्म न देने का अधिकार भी शामिल है। पूरी खबर पढ़ें...

(image/jpeg)

ऊना में भीषण आग, 50 झुग्गियां जलकर राख:लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान, कारणों का अभी नहीं चल सका पता 7 May 2024, 9:25 am

हिमाचल प्रदेश के ऊना में आज सुबह झुग्गियों में भीषण आग लग गई। जिससे 50 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई। झुग्गियों में आग की घटना मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब की है। इससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। दोपहर दो बजे भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका, जबकि तीन दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। चारों तरफ मची अफरा तफरी सूचना के अनुसार, होशियारपुर सड़क पर रामपुर बेला में झोपड़ी में आग लगी। इससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। ज्यादातर प्रवासी कामगार अपने काम पर निकल गए थे। इसलिए उनका सामान भी जलकर राख हो गया है। दमकल वाहन को पहुंचने में ट्रैफिक की वजह से देरी बताया जा रहा है कि आग की सूचना समय पर दमकल विभाग को दे दी गई थी। मगर ट्रैफिक जाम के कारण दमकल वाहन कड़ी मशक्कत के बाद घटना स्थल पर पहुंच सके। तब तक आग ज्यादातर झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले चुकी थी। यहां देखे झोपड़ी में आग के फोटो..

(image/gif)

मोदी-ममता का एनिमेटेड डांस वीडियो:PM बोले- खुद को ऐसे देखकर मजा आया; बंगाल पुलिस ने मीम शेयर करने वाले को नोटिस भेजा 7 May 2024, 4:53 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऐनिमेटेड मीम वीडियो सामने आए हैं। इनमें दोनों नेता एक स्टेज पर भीड़ के सामने डांस करते दिखे। सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। हालांकि, बंगाल पुलिस ने वीडियो को लेकर नाराजगी जताई। कोलकाता पुलिस की क्राइम सेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वाले यूजर को नोटिस भेजा। पुलिस ने यूजर का नाम और पता पूछते हुए अपना पोस्ट डिलीट करने को कहा। बंगाल पुलिस बोली- नाम-पता नहीं बताया को तो कार्रवाई होगी दरअसल, एक यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था- यह प्योर गोल्ड है। जिसने भी इसे बनाया है, उसे ऑस्कर मिलना चाहिए। इस पोस्ट पर कोलकाता पुलिस ने लिखा- आप अपना नाम और पता तुरंत बताइए। अगर आपने जानकारी नहीं दी, तो आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, मीम पर प्रतिक्रिया को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने बंगाल पुलिस की काफी आलोचना की। लोग ममता का वीडियो और शेयर करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। मोदी बोले- मुझे खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आया दूसरी तरफ, मोदी ने बंगाल पुलिस की कार्रवाई और ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए ऐनिमेटेड वीडियो की तारीफ की। उन्होंने X पर अपना वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा था- यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि 'द डिक्टेटर' मुझे गिरफ्तार नहीं करावाएंगे। PM ने इसके जवाब में लिखा- आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आया। चुनाव के समय ऐसी क्रिएटिविटी सच में आनंद देता है। मोदी ने इसके बाद हंसी वाले इमोजी भी पोस्ट किए। ये खबर भी पढ़ें... अमित शाह फेक वीडियो केस में कांग्रेस सदस्य गिरफ्तार, पुलिस बोली- अरुण रेड्डी ने फोन से सबूत डिलीट किए दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में कांग्रेस के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अरुण रेड्डी के रूप में की गई। वह तेलंगाना में कांग्रेस के सोशल मीडिया विंग का नेशनल कोऑर्डिनेटर है। पूरी खबर पढ़ें... राहुल ने सफेद टी-शर्ट पहनने का कारण बताया:बोले- मुझे सिंपल कपड़े पसंद, ये रंग ट्रांसपेरेंसी और सिम्पलिसिटी दर्शाता है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हर वक्त सफेद रंग की टी-शर्ट पहनने का कारण बताया है। राहुल ने कहा, "सफेद ट्रांसपेरेंसी और सिम्प्लिसिटी दर्शाता है। मैं कपड़ों के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करता। मुझे सिंपल कपड़े पहनना पसंद हैं।" पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

धर्मशाला में कांग्रेस के टिकट पर फंसा पेंच:आज से शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया, सत्तारूढ़ पार्टी को अभी भी प्रत्याशी की तलाश 7 May 2024, 4:34 am

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मगर सत्तारूढ़ कांग्रेस धर्मशाला सीट पर अब तक प्रत्याशी ही तय नहीं कर पाई। जिताऊ उम्मीदवार की तलाश के कारण टिकट पर पेंच फंसा हुआ है। इसके लिए पांच से छह बार अलग अलग एजेंसियों से सर्वे करवाए जा चुके हैं। बता दें कि, केंद्रीय चुनाव आयोग ने बीते 16 मार्च को लोकसभा के साथ हिमाचल की छह विधानसभा सीटों पर उप चुनाव का भी ऐलान कर दिया था। मगर कांग्रेस इन 52 दिनों में भी धर्मशाला से प्रत्याशी मैदान में नहीं नहीं उतार पाई। इससे धरातल पर अंदरखाने कांग्रेस वर्करों में भी रोष व्याप्त है। ये नाम टिकट दावेदारों की रेस में धर्मशाला में पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी को टिकट का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। मगर कांग्रेस के कुछ नेता यहां से भारतीय जनता पार्टी से बगावत का ऐलान कर चुके राकेश चौधरी को टिकट देने की वकालत कर रहे हैं। राकेश चौधरी ने 2022 का विधानसभा चुनाव BJP के टिकट पर लड़ा था और तब कांग्रेस के सुधीर शर्मा से वह चुनाव हार गए थे। सुधीर शर्मा ने कांग्रेस से बगावत के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और BJP ने धर्मशाला सीट से उप चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाया है। सुधीर की BJP में एंट्री के बाद राकेश चौधरी ने बगावत का ऐलान किया। सियासी नफा-नुकसान देखकर होगा टिकट आवंटन धर्मशाला से देवेंद्र जग्गी और राकेश चौधरी के अलावा हरभजन चौधरी, विजय इंद्र कर्ण का नाम भी टिकट दावेदारों की रेस में शामिल है। कांग्रेस को डर है कि राकेश चौधरी की एंट्री से पार्टी के भीतर बगावत के सुर फूट सकते हैं। लिहाजा अब पार्टी नफा-नुकसान को देखकर टिकट तय करेगी। पार्टी सूत्रों की माने तो आज शाम तक धर्मशाला का टिकट अनाउस हो सकता है। सुधीर के सामने मजबूत उम्मीदवार देना चाहते हैं सुक्खू मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू धर्मशाला से पूर्व विधायक सुधीर शर्मा को कांग्रेस से बगावत करने वाले छह विधायकों का सरगना कहते रहे हैं। इसलिए भी मुख्यमंत्री सुक्खू सुधीर को हराने के लिए जिताऊ उम्मीदवार की तलाश को वक्त ले रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अपने चुनाव क्षेत्र में दो राउंड का कैंपेन कर चुके हैं, वहीं कांग्रेस अभी भी प्रत्याशी तलाश रही है।

(image/jpeg)

गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर मतदान पूर्ण:5 बजे तक 55.22 फीसदी वोटिंग, चार केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद 7 May 2024, 4:34 am

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई। इनमें से सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध BJP के खाते में पहले ही आ चुकी है। यहां से BJP के मुकेश दलाल के निर्विरोध चुन लिया गया है। शाम 5 बजे तक राज्य में 55.22 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। 5 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव लोकसभा चुनावों के साथ गुजरात में वीजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात और वाघोडिया विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए। इन पांच सीटों में वीजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात से कांग्रेस के विधायको और ​​​​​​​वाघोडिया विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने इस्तीफा दिया था। ये सभी अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और बीजेपी के टिकट पर दोबारा इन्हीं सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मतदान के लिए सोमवार देर रात अहमदाबाद पहुंच गए थे। आज सुबह दोनों ने अहमदाबाद में मतदान किया। इसके बाद पीएम चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों की ओर रवाना हो जाएंगे। इनके अलावा यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी देर रात अहमदाबाद पहुंच गए थे। गुजरात के इन चार केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर गृहमंत्री अमित शाह अपनी परंपरागत सीट गांधीनगर गुजरात से चुनाव लड़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया पोरबंदर लोकसभा सीट से मैदान में हैं। पुरुषोत्तम रूपाला गुजरात की राजकोट और देवु सिंह चौहान खेड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इन लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग गुजरात में आज सूरत की सीट को छोड़कर इन 25 सीटों पर मतदान हुआ... कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, नवसारी और वलसाड। कांग्रेस और AAP में गठबंधन इस चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सीट बंटवारे पर समझौता हुआ है। इस समझौते के तहत, AAP भरूच और भावनगर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, कांग्रेस ने बाकी 24 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सूरत की सीट छोड़ दें, तो कांग्रेस का बीजेपी से मुकाबला अब 23 सीटों पर होना है। सभी सीटों पर है BJP का कब्जा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में BJP ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। इतना ही नहीं, 2019 में तो गुजरात की 26 में से 18 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार ढाई लाख से ज्यादा मतों के मार्जिन से जीते थे। इनमें 15 सीटें ऐसी थीं, जहां बीजेपी को 60 फीसदी से ज्‍यादा वोट मिले थे। 26 सालों से विधानसभा चुनाव भी बीजेपी ही जीत रही लोकसभा के अलावा बीजेपी गुजरात में 182 सीटों वाली विधानसभा में भी 1998 से लगातार चुनाव जीत रही है। बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 156 सीटें जीती थीं। जबकि कांग्रेस को मात्र 17 सीटें मिली थीं। बीजेपी का कांग्रेस के खिलाफ जीत का औसत आंकड़ा 20% के आसपास है लेकिन गुजरात में यह 30% के आसपास है।

(image/gif)

राष्ट्रपति ने की मॉल-रोड की सैर:रिज को पूरी तरह करवाया खाली; लोग परेशान, द्रौपदी मुर्मू ने संकटमोचन और तारादेवी मंदिर में नवाया शीश 7 May 2024, 3:48 am

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को शिमला के संकटमोचन और तारादेवी मंदिर पहुंची। इस दौरान उन्होंने संकटमोचन और तारादेवी मंदिर में अपना शीश नवाया और पूजा अर्चना की। द्रौपदी मुर्मू का काफिला शिमला के रिज से होते हुए गुजरा। शाम के वक्त राष्ट्रपति ने शिमला के मॉल रोड की सैर की। इस दौरान उन्होंने मॉल रोड पर सड़क किनारे खड़े लोगों से भी बात की। उन्हें देखने के लिए मॉल रोड पर लोगों की खूब भीड़ जुटी। वहीं राष्ट्रपति के दौरे के दौरान स्थानीय प्रशासन से इंतजाम को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। प्रशासन ने शिमला की सड़कों को तो बंद करने के साथ पूरा रिज भी खाली करवा दिया गया। इससे स्थानीय लोगों सहित देशभर से शिमला पहुंचे पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कें बंद करने और लोगों की आवाजाही रोकने से छोटे-छोटे स्कूली बच्चों सहित आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। राष्ट्रपति की विजिट के दौरान शहर के सर्कुलर रोड के साथ साथ उप नगरों को शिमला से जोड़ने वाली सड़कें भी सील की गई। स्कूलों में छुट्टियों के शैड्यूल में बदलाव राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे को देखते हुए स्कूलों के छुट्टियों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। नर्सरी और प्री नर्सरी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल से आज छुट्टी दी गई है, जबकि अन्य कक्षाओं की समय सारणी स्कूल प्रबंधन ने अलग से जारी की है। राष्ट्रपति के दौरे के दृष्टिगत शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। छराबड़ा से तारादेवी तक 1500 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। संकटमोचन मंदिर में आधा घंटा रुकी द्रौपदी मुर्मू का काफिला सुबह 10:50 बजे रिट्रीट से चला और 11:25 बजे संकट मोचन पहुंचा। यहां पर राष्ट्रपति मुर्मू आधा घंटा तक रुकी। पूजा-अर्चना के बाद वह राष्ट्रपति तारादेवी मंदिर रवाना हुई। दोपहर 2 बजे तक राष्ट्रपति तारादेवी मंदिर में रुकने के बाद वह वापस रिट्रीट गई। शाम के वक्त 5:30 बजे राष्ट्रपति का काफिला दोबारा रिट्रीट से शिमला को चला और 5:50 बजे राष्ट्रपति मॉल रोड पहुंची। इस दौरान राष्ट्रपति ने परिवार सहित मॉलरोड की सैर की। शाम 6:35 बजे गेयटी थियेटर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुई। शाम 7:20 बजे राष्ट्रपति रात्रिभोज के लिए राजभवन गई। राजभवन में रात्रिभोज के बाद राष्ट्रपति रात 9:20 बजे रिट्रीट पहुंचेगी और कल राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ कल्याणी हेलिपेड से वापस दिल्ली रवाना होंगी।

(image/gif)

हिमाचल 4 लोकसभा, 6 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव:निर्वाचन विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन; 3 इंडिपेंडेंट MLA को झटका, आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू 7 May 2024, 12:36 am

हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा और शिमला में लोकसभा तथा सुजानपुर, लाहौल स्पीति, धर्मशाला, गगरेट,​ कुटलहैड़ और बड़सर में विधानसभा उप चुनाव होंगे। इसी के साथ आज से ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जाएंगे। 11 और 12 मई को अवकाश के कारण नामांकन नहीं भरे जाएंगे। प्रदेश में 14 मई तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 15 मई को इनकी छंटनी होगी। 17 मई को उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। एक जून को वोटिंग, 4 जून को रिजल्ट घोषित होगा। संसदीय क्षेत्रों के नामांकन पत्र मंडी, हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा के रिटर्निंग ऑफिसर (RO) एवं DC के पास होंगे, जबकि विधानसभा की छह सीटों पर संबंधित क्षेत्र के RO के पास नामांकन फाइल करने होंगे। इंडिपेंडेंट MLA और BJP को झटका निर्वाचन विभाग की अधिसूचना के साथ ही तीन निर्दलीय विधायकों और BJP की उम्मीदों को भी झटका लगा है। दरअसल, नालागढ़ के निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, देहरा के होशियार सिंह और हमीरपुर के इंडिपेंडेंट MLA आशीष शर्मा ने BJP के टिकट पर चुनाव लड़ने की उम्मीदों के साथ अपने पद से इस्तीफा दिया था। इनकी सीटों पर अब एक जून को वोटिंग नहीं होगी, क्योंकि अभी इनका इस्तीफा ही स्वीकार नहीं हो पाया है। BJP भी इनकी सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ उप चुनाव कराना चाह रही थी। मगर इनकी सीटों पर उप चुनाव लटक गया है। अब इनका भविष्य हिमाचल हाईकोर्ट और स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के फैसले पर निर्भर करेगा। तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को अपने पदों से इस्तीफा दिया है। इनके इस्तीफा देने के बाद माना जा रहा था कि हिमाचल में छह नहीं बल्कि नौ सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होंगे। अब यदि स्पीकर कुलदीप पठानिया इनका इस्तीफा स्वीकार करते हैं तो हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ में भी उप चुनाव तय है, लेकिन एक जून को इसकी संभावना खत्म हो गई है। राजस्व मंत्री ने एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत मांगी कार्रवाई वहीं, हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इन्हें अयोग्य घोषित करने के लिए स्पीकर के पास एक याचिका दायर की है, जिसमे उन्होंने तीनों निर्दलीय विधायकों को एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत डिस्क्वालिफाई करने की मांग की है। याचिका में जगत नेगी ने कहा कि निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा स्वीकार होने से पहले ही बीजेपी ज्वाइन की है। इसलिए इनके खिलाफ एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए और अयोग्य घोषित किया जाए। मंत्री की यह याचिका स्पीकर के पास विचाराधीन है। इस पर 11 मई को सुनवाई होगी। वहीं, निर्दलीय विधायकों ने भी इस्तीफा स्वीकार कराने के लिए स्पीकर को निर्देश देने के मकसद से हाईकोर्ट में याचिका दे रखी है। इस पर कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला रिजर्व रखा है। राज्यसभा चुनाव से शुरू हुआ विवाद निर्दलीय विधायकों ने भी राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट दिया था। इससे बहुमत वाली कांग्रेस सरकार चुनाव हार गई। राज्यसभा चुनाव से पहले तक तीनों निर्दलीय विधायक सरकार के साथ एसोशिएट के तौर पर काम कर रहे थे। मगर राज्यसभा चुनाव के बाद इन्होंने विधायकी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की। हालांकि तीनों विधायक बिना बीजेपी जॉइन किए भी भाजपा को समर्थन दे सकते थे। मगर पांच साल के लिए चुने गए विधायकों ने 15 महीने में ही अपने पदों से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ने के विकल्प को बेहतर माना। पहले दिन 4 नामांकन दाखिल वहीं नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पहले दिन 4 नामांकन दाखिल किए गए। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए रमेश चंद सारथी (50) निवासी गिंदपुर ऊना ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि अनिल कुमार (31) निवासी घुंडवी सिरमौर ने शिमला संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तौर पर नामांकन भरा। मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए महेश कुमार सैनी (45) निवासी सिहान बल्ह मंडी ने हिमाचल जनता पार्टी और आशुतोष महंत (38) निवासी ढालपुर कुल्लू ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा।

(image/jpeg)

केजरीवाल की जमानत पर बिना आदेश दिए उठी SC बेंच:शर्त रखी- सीएम सरकारी काम में दखल नहीं देंगे; अगले हफ्ते तक फिर सुनवाई 6 May 2024, 11:40 pm

दिल्ली शराब नीति मामले में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाए बिना सुप्रीम कोर्ट की बेंच उठ गई। सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई शुरू होने के बाद लंच से पहले तक कोर्ट ने जमानत की शर्तें तय कर ली थीं। हालांकि तब ED ने कहा कि केजरीवाल के वकील को 3 दिन सुना गया। हमें भी पर्याप्त समय दिया जाए। अदालत ने जमानत का विरोध कर रही ED से कहा कि चुनाव चल रहे हैं और केजरीवाल मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। चुनाव 5 साल में सिर्फ एक बार आते हैं। अदालत ने केजरीवाल से कहा कि हम आपको जमानत दे देते हैं तो आप ऑफिशियल ड्यूटी नहीं करेंगे। हम नहीं चाहते कि आप सरकार में दखलअंदाजी करें। अगर चुनाव नहीं होते तो अंतरिम जमानत का सवाल ही नहीं उठता था। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- हम किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे। शर्त है कि LG किसी भी काम को इस आधार पर ना रोकें कि फाइल पर साइन नहीं है। ऐसा कुछ नहीं बोलूंगा, जो नुकसान पहुंचाने वाला हो। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और आम आदमी में फर्क किया जाना सही नहीं है। राजनेताओं के लिए अलग कैटेगरी ना बनाएं। जनता के बीच गलत संदेश जाएगा। लंच के बाद जस्टिस खन्ना ने कहा- फिलहाल हम देखते हैं कि दलीलें खत्म होती हैं या नहीं। कल इस बेंच के जज अलग-अलग कॉम्बिनेशन में दूसरे केसों की सुनवाई करेंगे। अगर समय रहते सुनवाई खत्म हो जाती हैं, तो कल ही केजरीवाल के मामले में बेंच बैठेगी। अगर नहीं तो परसों (9 मई) की डेट देंगे। अगर संभव नहीं हुआ तो अगले हफ्ते की तारीख देंगे। उधर, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने 23 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ाई थी। 21 मार्च को केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद 22 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई, जहां से उन्हें 28 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजा गया। 1 अप्रैल से वे तिहाड़ जेल में हैं। कोर्ट का कमेंट और SG की दलील... केजरीवाल की जमानत पर कोर्ट के 4 कमेंट 1. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा- केजरीवाल कोई आदतन अपराधी नहीं हैं। 2. यह एक अभूतपूर्व परिस्थिति है। लोकसभा चुनाव जारी हैं। वो दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री हैं। 3. अगर चुनाव नहीं चल रहे होते तो अंतरिम जमानत का सवाल ही नहीं उठता था। 4. चुनाव 5 साल में सिर्फ एक बार होते हैं। जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट की शर्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अगर जमानत दी जाती है तो केजरीवाल सरकारी काम में दखल नहीं देंगे। वो अपने आधिकारिक कार्य नहीं करेंगे। ऐसा हुआ तो हितों का टकराव पैदा होगा और हम यह नहीं चाहते। जमानत के विरोध में ED की दलीलें 1. कोर्ट का नजरिया क्या है? आपको राजनेताओं के लिए अलग कैटेगरी नहीं बनानी चाहिए। 2. देश में इस वक्त 5 हजार केस हैं जिनमें सांसद शामिल हैं। इन सभी को जमानत पर रिहा कर दिया जाना चाहिए? 3. अगर कोई किसान जिसका बुवाई का सीजन चल रहा है, वो किसी सांसद से कम महत्वपूर्ण है? 4. जमानत पर रिहाई दी तो यह संदेश जाएगा कि केजरीवाल ने कुछ नहीं किया था, लेकिन उन्हें चुनाव से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। 5. अगर उन्होंने सहयोग किया होता और 9 समन नजरअंदाज ना किए होते तो शायद गिरफ्तारी ना होती। अरविंद केजरीवाल ने शर्त मानी केजरीवाल ने कहा- हम किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे। शर्त है कि LG किसी भी काम को इस आधार पर ना रोकें कि फाइल पर साइन नहीं है। ऐसा कुछ नहीं बोलूंगा, जो नुकसान पहुंचाने वाला हो। 3 मई की सुनवाई में कोर्ट रूम में क्या हुआ था... इससे पहले 3 मई को हुई सुनवाई में दो घंटे की लंबी बहस के बाद बेंच ने कहा था कि मेन केस यानी जिसमें केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है, इसमें समय लग सकता है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है, ताकि वे कैंपेन में हिस्सा ले सकें। 30 अप्रैल की सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने ED से 5 सवाल पूछे 29 अप्रैल की सुनवाई: केजरीवाल की तरफ से दी गईं दलीलें सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- आपको ED ने जो नोटिस भेजे, आपने उन्हें नजर अंदाज क्यों किया। आप गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ यहां आए, आपने जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट क्यों नहीं गए। इस पर केजरीवाल के वकील सिंघवी ने कहा था कि गिरफ्तारी अवैध है इसलिए। ED के वकील एसवी राजू ने कहा कि इन्होंने पिछली कस्टडी का भी विरोध नहीं किया था। 15 अप्रैल: सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस देकर गिरफ्तारी पर जवाब मांगा केजरीवाल 21 मार्च को अरेस्ट हुए, 1 अप्रैल से तिहाड़ में बंद ED ने शराब नीति केस में केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था। ED ने 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दिल्ली सीएम को 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा, जो बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ाई गई। कोर्ट ने 1 अप्रैल को उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था।​​​​​​ शराब नीति केस में केजरीवाल को इस साल 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज गया था। हालांकि, वे एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं गए। निचली अदालत और हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। 9 अप्रैल को हाईकोर्ट ने कहा- अरेस्ट सही, ED ने पर्याप्त सबूत दिए दिल्ली हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल को कहा था कि ED ने हमारे सामने पर्याप्त सबूत पेश किए। हमने बयानों को देखा, जो बताते हैं कि गोवा के चुनाव के लिए पैसा भेजा गया था। हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि हमें संवैधानिक नैतिकता की फिक्र है, ना कि राजनीतिक नैतिकता की। मौजूदा केस केंद्र और केजरीवाल के बीच नहीं है। यह केस केजरीवाल और ED के बीच है। हाईकोर्ट ने कहा कि ED ने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया। उसके पास हवाला ऑपरेटर्स और AAP कैंडिडेट के बयान हैं। सिसोदिया इसी मामले में जेल में, संजय सिंह जमानत पर केजरीवाल से पहले शराब नीति केस में AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हुई थी। सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। संजय सिंह को ED ने 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था। 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत दे दी थी। तिहाड़ में 6 महीने रहने के बाद 3 अप्रैल को वो बाहर आए थे।

(image/jpeg)

हिमाचल में 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी:नादौन की रिधिमा बनी टॉपर, दूसरे स्थान पर कांगडा की कृतिका शर्मा; 74.61% रहा परीक्षा परिणाम 6 May 2024, 11:35 pm

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) धर्मशाला ने मंगलवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 74.61% रहा है, जो कि पिछले साल की तुलना में काफी खराब है। साल 2023 में 89.7% रिजल्ट रहा था। हमीरपुर जिले के सरकारी स्कूल नादौन की छात्रा रिधिमा शर्मा ने 700 में से 699 अंक (99.86 प्रतिशत) लेकर प्रदेशभर में टॉप किया है। कांगड़ा जिला के न्यूगल स्कूल भवारना की कृतिका शर्मा 698 (99.71%) लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तीन बच्चों ने मेरिट में जगह बनाई है। सरकारी स्कूल बरठी के शिवम शर्मा, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की धृति टेक्टा और भारती विद्यापीठ बैजनाथ के रुशिल सूद तीनों ने 697-697 (99.57%) अंक हासिल किए। चौथे स्थान पर 696 अंक लेकर छह बच्चों ने मेरिट में जगह बनाई। 12613 बच्चे फेल HPSEB द्वारा ली गई इस परीक्षा में 91,130 स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। इनमें 67,988 स्टूडेंट्स ने परीक्षा को पास किया है, जबकि 10474 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है। 492 स्टूडेंट्स गैर हाजिर पाए गए। 12613 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। रिजल्ट में बेटियों का दबदबा हिमाचल में 12वीं कक्षा की तर्ज पर 10वीं भी बेटियों का ही बोलबाला रहा है। टॉप 92 स्टूडेंट्स में 72 बेटियां शामिल है। इसी तरह टॉप 92 बच्चों में 22 सरकारी स्कूलों के और 70 स्टूडेंट्स प्राइवेट स्कूलों के शामिल है। यानी सरकारी स्कूलों को एक बार फिर से प्राइवेट स्कूलों ने पछाड़ा है। सरकारी स्कूलों के 69397 और प्राइवेट स्कूलों के 21733 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी। फिर भी टॉप 92 में 70 स्टूडेंट्स प्राइवेट स्कूलों के शामिल है। यह परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक प्रदेशभर में बनाए गए 2258 परीक्षा केंद्रों में ली गई थी। शिक्षा बोर्ड ने इस बार 15 दिन पहले रिकॉर्ड समय में रिजल्ट निकाला है। 2023 में 89.7% रहा था रिजल्ट साल 2023 में 10वीं कक्षा का रिजल्ट 89.7% रहा था। बीते साल 91440 परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी और और 81732 छात्रों ने इसे उत्तीर्ण किया था। वहीं 7534 बच्चे फेल हुए थे। कई बदलाव किए, इसलिए जल्दी रिजल्ट संभव: शर्मा शिक्षा बोर्ड के सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड प्रबंधन ने तकनीक में कई बदलाव किए है, जिसकी बदौलत समय पर रिजल्ट निकाला जा सका है। इसके लिए मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। इनमें ड्यूटी देने वाले टीचरों संख्या में भी इजाफा किया गया है। वहीं मूल्यांकन केंद्रों पर ही आंसर शीट के अंकों को ऑनलाइन फीड करने की व्यवस्था की गई है। इससे रिजल्ट जल्दी निकालना संभव हो पाया है। डिजी लॉकर से आज ही मिलेगी सर्टिफिकेट शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन एवं डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि रिजल्ट की घोषणा के साथ ही छात्र डिजी लॉकर से अपना सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे। पूर्व में सर्टिफिकेट के लिए छात्रों को रिजल्ट निकलने के बाद भी कई कई दिन तक इंतजार करना पड़ता था। हमीरपुर जिला से 19 टॉपर हेमराज बैरवा ने कहा- हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और ऊना जिला के 10-10 से ज्यादा बच्चों ने मेरिट में जगह बनाई है। टॉप-10 में सबसे ज्यादा 19 बच्चे हमीरपुर जिला से हैं, जबकि बिलासपुर व मंडी से 15-15, कांगड़ा से 14 बच्चे, कुल्लू व ऊना से 10-10 बच्चों मेरिट में जगह बनाई है। सोलन से 2, चंबा से 3, सिरमौर से 1 और शिमला से भी 3 बच्चे टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। यहां देखे टॉप-10 में जगह पाने वाले 92 बच्चों की मेरिट लिस्ट...

(image/jpeg)

11 राज्यों की 93 सीटों पर 68% वोटिंग:असम में सबसे ज्यादा 81.71% मतदान; बंगाल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प 6 May 2024, 11:31 pm

10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार (7 मई) को 67.93% वोटिंग हुई। ये आंकड़े बुधवार सुबह 5 बजे तक के हैं। इनमें इजाफा हो सकता है। 2019 के लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में 116 सीटों के लिए 68.40% वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, 'असम में सबसे ज्यादा 81.71% वोट डाले गए। जबकि, उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57% लोगों ने मतदान किया।' वहीं, पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और TMC समर्थक के बीच झड़प हुई है। UP के संभल में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। बिहार में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गई। PM ने अहमदाबाद में वोट डाला PM नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। PM सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा जैकेट पहने हुए थे। वहीं अमित शाह सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ भगवा रंग का गमछा लिए हुए थे। पहले फेज में 66.14% और दूसरे में 66.71% वोटिंग हुई थी लोकसभा चुनाव 7 फेज में हो रहे हैं। पहले पहले फेज में 66.14% और दूसरे फेज में 66.71% वोटिंग हुई थी। अब 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएंगे। राज्यवार चुनाव का अपडेट जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें... उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग... मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग... छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग... बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग... वोटिंग के दिनभर के अपडेट्स सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए...

(image/gif)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:टी-20 वर्ल्डकप में आतंकी हमले की धमकी; केजरीवाल पर खालिस्तानियों से ₹133 करोड़ लेने का आरोप; BSNL 4G सर्विस शुरू करेगी 6 May 2024, 10:54 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर टी-20 वर्ल्ड कप में आतंकी हमले की धमकी से जुड़ी रही। एक खबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आतंकी संगठन से 133 करोड़ रुपए की फंडिंग लेने के आरोप से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. झारखंड में मंत्री PS के नौकर के घर मिला 30 करोड़ कैश, ED ने 6 ठिकानों पर छापा मारा झारखंड के रांची में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव पाल के नौकर के घर पर ED ने छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। अब तक 25 करोड़ से ज्यादा कैश की गिनती हो चुकी है। ED की ये छापेमारी वीरेंद्र के. राम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई। वीरेंद्र राम झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर हैं। एजेंसी ने उन्हें पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया था, तब से वे जेल में हैं। फरवरी 2023 में 150 करोड़ की संपत्ति मिली थी: 15 नवंबर 2019 में जमशेदपुर में JE सुरेश प्रसाद के घर ED ने रेड की थी, जिसमें 2.67 करोड़ कैश मिले थे। तब JE ने बताया था कि ये पैसा वीरेंद्र राम का है। इसके बाद ED ने 22 फरवरी 2023 को वीरेंद्र राम व उनके सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इसमें वीरेंद्र राम की 150 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिली। साथ ही डेढ़ करोड़ रुपए के जेवरात और करीब 30 लाख रुपए कैश मिले। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. टी-20 वर्ल्ड कप में आतंकी हमले की धमकी, IS खोरासान ने होस्ट वेस्टइंडीज को वीडियो मैसेज भेजा पाकिस्तान-अफगानिस्तान में एक्टिव आतंकी संगठन IS खोरासान ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी है। त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री कीथ राउली ने बताया कि आतंकी संगठन ने कई देशों को वीडियो मैसेज भेजे हैं, इनमें वेस्टइंडीज भी शामिल है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के CEO जॉनी ग्रेव्स ने क्रिक बज से कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वर्ल्ड कप के दौरान होस्ट देशों और शहरों में लगातार निगरानी हो और हम किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार रहें। मैच का शेड्यूल: मैच का शेड्यूल: टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। ग्रुप, नॉकऑउट और फाइनल को लेकर कुल 55 मैच खेले जाएंगे। इसमें से 39 मैच वेस्टइंडीज में और 16 अमेरिका में होंगे। सभी नॉकऑउट और फाइनल मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। इंडिया के सभी लीग मैच अमेरिका में होने हैं। इसके बाद अगर टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करती है तो उसे ये मुकाबले वेस्टइंडीज में खेलने होंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. केजरीवाल पर आतंकी संगठन से ₹133 करोड़ लेने के आरोप, LG बोले- NIA जांच हो दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ने बैन किए गए आतंकी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ से पॉलिटिकल फंडिंग ली है। LG के पास वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आशू मोंगिया की शिकायत आई थी, जिसमें कहा गया था कि AAP ने 2014 से 2022 के बीच खालिस्तानी आतंकी समूहों से 133 करोड़ रुपए लिए थे, ताकि देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई कराई जा सके। LG के पास आई शिकायत में क्या है? 1 मई को LG के पास वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव आशू मोंगिया ने एक शिकायत भेजी थी। साथ ही पेनड्राइव में कुछ वीडियो भेजे थे। इसमें सिख फॉर जस्टिस के फाउंडर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया था कि AAP ने खालिस्तानी समूहों से 133 करोड़ रुपए की फंडिंग ली। मोंगिया ने शिकायत में यह दावा भी किया कि 2014 में केजरीवाल ने न्यूयॉर्क के गुरुद्वारा रिचमंड हिल में खालिस्तान समर्थक सिखों से मुलाकात की थी। इस मीटिंग में उन्होंने वादा किया था कि अगर फंडिंग मिलती रहेगी तो वे देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई में मदद करेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. राहुल बोले- हम रिजर्वेशन को 50% से आगे बढ़ाएंगे, कोर्ट की लगाई लिमिट हटा देंगे राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के अलीराजपुर और खरगोन में जनसभा की। उन्होंने कहा कि हम आरक्षण को 50% से आगे ले जाएंगे। कोर्ट ने 50% की लिमिट लगा रखी है, उसे हटा देंगे। उन्होंने आगे कहा कि B‌JP और RSS के लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने 400 पार का नारा दिया है, लेकिन 400 सीट तो छोड़िए, इन्हें 150 सीटें भी नहीं मिलेंगी। राहुल बोले-PM संविधान बदलना चाहते हैं: कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को बदलना चाहते हैं। अगर संविधान खत्म हो गया तो जो अधिकार आपको मिले हैं, वे खत्म हो जाएंगे। ऐसा हुआ तो हिंदुस्तान में 22-25 लोगों का राज हो जाएगा। ये अडाणी और अंबानी जैसे लोग हैं। जो मोदी जी के खास लोग हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. राजस्थान-छत्तीसगढ़ NEET के गलत पेपर बंटे, लीक का आरोप; बिहार से 9 सॉल्वर अरेस्ट 5 मई को देश के 557 एग्‍जाम सेंटर्स पर NEET UG की परीक्षा हुई। सोशल मीडिया पर कुछ लोग पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। राजस्‍थान और छत्तीसगढ़ के एक-एक सेंटर पर हिंदी मीडियम की जगह इंग्लिश मीडियम का पेपर बांट दिया गया। यहां से कुछ छात्र पेपर लेकर भाग गए। तब तक एग्जाम शुरू हो चुका था, इसलिए NTA इसे पेपर लीक नहीं मान रहा। कांग्रेस बोली- स्टूडेंट्स के सपनों के साथ धोखा: कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने कहा कि यह छात्र-छात्राओं और उनके परिवारों के सपनों के साथ धोखा है। प्रियंका ने कहा कि देश के 24 लाख युवाओं के भविष्य के साथ फिर से खिलवाड़ हुआ है। पिछले दस साल से करोड़ों होनहार युवाओं के साथ चल रहा यह सिलसिला बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। क्या देश के प्रधानमंत्री इस पर कुछ कहेंगे? युवाओं को बहलाने के लिए संसद में पेपर लीक के खिलाफ कानून पास हुआ था। वह कानून कहां है? लागू क्यों नहीं होता? 571 शहरों में हुई NEET UG परीक्षा: NTA ने देशभर के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में NEET UG परीक्षा आयोजित की। इस साल कुल 23 लाख स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया। इनमें से 10 लाख लड़के और 13 लाख से ज्यादा लड़कियां और 24 छात्र थर्ड जेंडर थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को अंतरिम जमानत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सितंबर से जेल में थे बॉम्बे हाईकोर्ट ने जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2 महीने की अंतरिम जमानत दी है। वे 8 महीने बाद मुंबई की ऑर्थर रोड जेल से बाहर आएंगे। नरेश को यह जमानत मेडिकल आधार पर मिली है। उनका इलाज रिलायंस अस्पताल में चल रहा है। वे और उनकी पत्नी अनीता गोयल दोनों कैंसर से पीड़ित हैं। नरेश गोयल पर ₹538 करोड़ की धांधली का आरोप: 2 सितंबर 2023 को ED ने उनको गिरफ्तार किया था। दरअसल, नवंबर 2022 को केनरा बैंक ने नरेश गोयल, अनीता गोयल, गौरंग आनंद शेट्टी और अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया था। बैंक ने कहा था कि इस वजह से उसे 538 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मामले में CBI ने गोयल और अन्य लोगों पर FIR दर्ज की थी। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. BSNL देशभर में अगस्त से शुरू करेगी 4G सर्विस, स्वदेशी होगी टेक्नोलॉजी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) इसी साल अगस्त से देशभर में 4G सर्विस शुरू करेगी। BSNL की ये सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी। इस टेक्नोलॉजी को IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और टेलिकॉम रिसर्च ऑर्गनाइजेशन सी-डॉट (C-DoT) की पार्टनरशिप वाले कंसोर्टियम ने मिलकर डेवलप किया है। BSNL ने पंजाब में 4G सर्विस शुरू कर दी है और करीब 8 लाख कस्टमर्स को जोड़ लिया है। 1.12 लाख टावर लगाए जा रहे: BSNL पूरे भारत में 4G और 5G सेवाओं के लिए 1.12 लाख टावर लगाने की प्रक्रिया में है। कंपनी ने देशभर में 4G सेवा के लिए 9,000 से अधिक टावर स्थापित किए हैं। इनमें से 6,000 से अधिक टावर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा सर्किल में हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 8. PM बोले- लोगों से लूटा धन उन्हें वापस लौटाएंगे, इसके लिए कानूनी सलाह ले रहा हूं PM मोदी ने आंध्र प्रदेश में कहा कि वे कानूनी सलाह ले रहे हैं कि लोगों से जो धन भ्रष्टाचार के जरिए लूटा गया है, उसे लोगों को कैसे लौटाया जाएगा। इससे पहले पश्चिम बंगाल, आगरा, मेरठ में भी वे इसी तरह की बात कह चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कई चुनावी रैलियों में कुछ ऐसा ही कमेंट किया था। उस समय उन्होंने कहा था कि जब विदेशों से काला धन वापस आएगा तो हर भारतीय को बैंक खाते में 15 लाख रुपए मिलेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... वेब सीरीज देखकर सिपाही के बेटे ने नकली नोट छापे UP के झांसी में बिजनेस में घाटा होने पर सिपाही का बेटा पंकज मल्होत्रा नकली नोट छाप रहा था। वह इन नोटों को एजेंट्स के माध्यम से MP और UP के मार्केट में खपाता था। नकली नोट छापने का आइडिया उसे शाहिद कपूर की 'फर्जी' वेब सीरीज देखकर आया था। पंकज ने नोट छापने के लिए यूट्यूब पर कई वीडियो देखे और इसकी ट्रेनिंग भी ली। पुलिस ने पंकज और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें ... एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

अमित जेठवा हत्याकांड में पूर्व बीजेपी सांसद समेत 7 बरी:RTI कार्यकर्ता की हाईकोर्ट के बाहर गोली मारकर कर दी गई थी हत्या 6 May 2024, 11:00 am

गुजरात हाई कोर्ट ने आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या के मामले में पूर्व भाजपा सांसद दीनू सोलंकी और छह अन्य को बरी कर दिया है। जेठवा की 20 जुलाई 2010 को अहमदाबाद में गुजरात हाईकोर्ट परिसर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूरी जांच लापरवाही और पूर्वाग्रह से ग्रस्त: हाईकोर्ट न्यायमूर्ति एएस सुपेहिया और न्यायमूर्ति विमल के व्यास की खंडपीठ ने सोलंकी और छह अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाने वाले सीबीआई अदालत के आदेश को रद्द कर दिया। एचसी पीठ ने अपने आदेश में कहा, 'हम दोहराते हैं कि अपराध की शुरुआत से ही पूरी जांच लापरवाही और पूर्वाग्रह से ग्रस्त प्रतीत होती है। CBI की अदालत ने सुनाई थी सजा दीनू सोलंकी समेत 7 लोगों को हत्या और आपराधिक साजिश के मामले में 2019 में सीबीआई अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सजा के अलावा 15 लाख रुपये का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया था। हालांकि, बाद में हाई कोर्ट ने दीनू सोलंकी और उसके भतीजे शिवा सोलंकी की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित कर दिया था। क्या था मामला? जेठवा सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत जानकारी मांगकर कथित तौर पर दीनू सोलंकी से जुड़ी अवैध खनन गतिविधियों को उजागर करने की कोशिश कर रहे थे। जेठवा ने एशियाई शेरों के वास स्थान गिर वन क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर की थी। अपराध शाखा द्वारा सोलंकी को क्लीनचिट दिए जाने के बाद गुजरात उच्च न्यायालय ने इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंप दी थी। वर्ष 2009 से 2014 तक गुजरात के जूनागढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके सोलंकी को उनके चचेरे भाई शिव सोलंकी और पांच अन्य के साथ भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या और आपराधिक साजिश रचने के आरोपों का दोषी माना था। बता दें, मृतक के पिता भीखाभाई जेठवा के उच्च न्यायालय का रुख करने के बाद अदालत ने मामले की नए सिरे से जांच का आदेश दिया था। उन्होंने उच्च न्यायालय से कहा था कि आरोपियों द्वारा दबाव डालने और भयादोहन करने के चलते करीब 105 गवाह मुकर गए।

(image/jpeg)

शिमला में CM हेल्पलाइन कार्यालय में भिड़े कर्मचारी:जमकर हुई हाथापाई, दहशत में महिला कर्मचारी; बुलानी पड़ गई पुलिस 6 May 2024, 10:19 am

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में CM हेल्पलाइन के आउटसोर्स कर्मचारी और प्रोजेक्ट मैनेजर दोपहर के समय आपस में भिड़ गए। ISBT के समीप स्थित दफ्तर में मैनेजर और कर्मचारियों में किसी बात को लेकर पहले तीखी नोकझोंक हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और दोनों पक्षों को सुना जा रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें लैबर डिपार्टमेंट की नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रैल 2022 से जो न्यूनतम मानदेय मिलना चाहिए, वह नहीं दिया जा रहा है और न ही उन्हें बकाया एरियर दिया जा रहा है। इसे लेकर एक शिकायत लेबर डिपार्टमेंट के पास भी विचाराधीन है। कर्मचारियों का कहना है कि शिकायत करने की वजह से उनके टीम लीडर मदन को टर्मिनेट किया जा रहा था। इस बारे में वह प्रोजेक्ट मैनेजर से बात करने गए थे। इस दौरान धक्का-मुक्की हुई। इससे कर्मचारी डरे व सहमे हुए हैं। खासकर महिला कर्मचारी पुलिस को दफ्तर में देखकर डरी हुई है। पूर्व सरकार ने शुरू की थी सीएम हेल्पलाइन बता दें कि पूर्व जयराम सरकार ने आम जनता की शिकायत के निवारण के लिए CM हेल्पलाइन शुरू की थी। इसके लिए 1100 टोल फ्री नंबर जारी किया गया था। इस हेल्पलाइन के लिए एक कंपनी को हायर किया गया और इसमें लगभग 102 कर्मचारी आउटसोर्स पर लगाए गए। कर्मचारियों के अनुसार, उन्हें अभी 9200 रुपए मानदेय मिल रहा है। जो कि लैबर डिपार्टमेंट की नोटिफिकेशन के अनुसार 12000 होना चाहिए। बढ़े हुए मानदेय के लिए कर्मचारी बात कर रहे थे और बकाया एरियर की मांग कर रहे थे। कर्मचारियों का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन में कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर से मांगी रिपोर्ट: चड्डा CM हेल्पलाइन के नोडल ऑफिसर विकास चड्डा ने बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजर और कर्मचारियों में लड़ाई की सूचना मिली है। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर से रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(image/gif)

पंजाब में कल जारी होगा लोकसभा चुनाव नोटिफिकेशन:चंडीगढ़ और हिमाचल में 14 मई तक भरे जाएंगे नामांकन; 17 तक ले सकेंगे नाम वापस 6 May 2024, 9:30 am

पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 की गजट नोटिफिकेशन कल जारी होगा। मंगलवार, 7 मई से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 14 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकेंगे। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। दो राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव की गजट नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही माहौल गरमाने लगेगा। चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देश में आचार संहिता 16 मार्च से लागू हो गई थी। जारी शेड्यूल के अनुसार, गजट नोटिफिकेशन 7 मई मंगलवार को जारी किया जाना है। इसके बाद साथ ही पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नॉमिनेशन करने की अंतिम तारीख 14 मई है। 15 मई, बुधवार को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी। रीजैक्शन के बाद बचे हुए उम्मीदवार 17 मई शुक्रवार तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। देखें- 7वें चरण में चुनाव का शेड्यूल 1 जून काे अंतिम चरण में वोटिंग, 4 को मतगणना पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में वोटिंग एक साथ आखिरी चरण में निर्धारित की गई है। 17 मई को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के दो सप्ताह बाद 1 जून को मतदान होगा। जिसके तीन दिन बाद 4 जून को वोटों की मतगणना की जानी है। 18 सीटों पर 359 उम्मीदवार उतरे थे मैदान में पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की बात करें तो यहां क्रमश: 13, 4 और 1 सीटों पर लोकसभा चुनाव होते हैं। 2019 लोकसभा चुनावों में पंजाब की 13 सीटों की बात करें तो नोमिनेशन वापस लिए जाने के बाद 278 लोग चुनावी मैदान में उतरे थे। वहीं, हिमाचल की बात करें तो वहां 4 सीटों पर 45 उम्मीदवार मैदान में थे। इसी तरह चंडीगढ़ की एक मात्र सीट से 36 उम्मीदवार मैदान में थे। DC होते हैं मुख्य निर्वाचन अधिकारी जिले के डिप्टी कमिश्नर (DC) को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी दी जाती है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिले के DC नोटिफिकेशन जारी करके सभी को सूचित करते हैं। जिसके बाद उम्मीदवार जिलाधिकारी कार्यालय में DC के समक्ष नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन दाखिल करके ही उम्मीदवार चुनाव आयोग के समक्ष अपनी उम्मीदवारी सुनिश्चित करते हैं। स्क्रूटनी में रद्द हो सकता है नामांकन नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले ही दिन तीनों राज्यों व केंद्रीय शासित प्रदेश में सभी सीटों पर DC की देखरेख में स्क्रूटनी कमेटी दाखिल उम्मीदवारों के एफिडेविट चेक करती है। उम्मीदवार के सभी दस्तावेजों की जांच में कुछ भी संदिग्ध लगता है तो चुनाव आयोग उस उम्मीदवार की उम्मीदवारी भी कैंसिल कर सकता है। इसमें खास बात यह है कि वही व्यक्ति उम्मीदवार बन सकता है, जिसका नाम वोटर लिस्ट में हो। देश की राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार घोषित करती है और अपने सिंबल पर चुनाव मैदान में उतारती हैं। वहीं, आजाद उम्मीदवारों को चुनाव आयोग सिंबल प्रदान करता है। पंजाब- हिमाचल प्रदेश- चंड़ीगढ़ -

(image/jpeg)

कंगना रनोट बोलीं- चुनाव जीती तो बॉलीवुड छोड़ दूंगी:BJP कैंडिडेट ने कहा- फिल्म की दुनिया बिल्कुल झूठी, राजनीति एक वास्तविकता 6 May 2024, 9:11 am

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनोट ने कहा कि अगर वह चुनाव जीतती हैं तो बॉलीवुड छोड़ देंगी। एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि अगर मुझे लगा कि लोगों को उसकी जरूरत है तो वह उसी दिशा में जाएगी और राजनीति करेगी। फिल्मी जिंदगी पर्सनल लाइफ थी। अब लोगों के लिए है। कंगना ने कहा कि राजनीति और फिल्मी दुनिया एक दम अलग है। फिल्मों की दुनिया बिल्कुल झूठी है। फिल्म में लोगों को आकर्षित करने के लिए माहौल बनाया जाता है, लेकिन राजनीति एक वास्तविकता है। राजनीति में वह नई है। इसलिए बहुत कुछ सीखना है। राजनीति में अब तक का अनुभव अलग है। विक्रमादित्य को शहजादा कहने का कारण बताया कंगना ने कहा कि मैं और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य एक दूसरे के राजनीतिक प्रतिद्वंद्धी हैं। मैं विक्रमादित्य को इसलिए शहजादा कहती हूं, क्योंकि उन्होंने विक्रमादित्य को एक इंटरव्यू में रोते हुए देखा, जिसमें वह कह रहे हैं कि उनके पिता को स्टैच्यू के लिए 2 गज लैंड नहीं मिला। उन्होंने अपने पिता की तुलना बहादुर शाह जफर से किया। इसलिए उनके मन में ख्याल आया कि वह शहजादा ही है। प्रतिभा का उन्हें चीज कहना सही नहीं कंगना ने कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष द्वारा उन्हें चीज कहना सही नहीं है। यदि वह चीज हैं तो विक्रम (विक्रमादित्य) भी तो चीज हो सकते हैं। ये नजरिया विक्रम के लिए भी होना चाहिए। ये मानसिकता सिर्फ महिला के लिए ही क्यों?। शुरू में बहुत ज्यादा मुश्किलें आईं कंगना ने कहा कि चुनाव प्रचार में शुरू के कुछ दिन तक बहुत ज्यादा मुश्किल थे। बहुत सारे नए लोग मिल रहे थे। पर धीरे धीरे समझ रही हूं। हिमाचल की राजनीति की बात करें तो विधानसभा की 68 सीटों में एक ही महिला नजर आती है। जब 33 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा तो महिलाओं की संख्या 22 हो जाएगी। कंगना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

(image/gif)

दिल्ली शराब नीति घोटाला- के कविता की जमानत याचिका खारिज:कोर्ट बोला- राहत देने का यह सही वक्त नहीं; 15 मार्च को गिरफ्तार हुई थीं 6 May 2024, 8:03 am

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार (6 मई) को एक्साइज पॉलिसी केस में CBI और ED के केस में BRS नेता के कविता की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने कहा कि उन्हें राहत देने के लिए यह सही समय नहीं है। इससे पहले 23 अप्रैल की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने के. कविता और एक अन्य आरोपी चरनप्रीत की कस्टडी भी 7 मई तक बढ़ाई थी, जो कल खत्म हो रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा था कि के. कविता के केस में एजेंसी 60 दिन में चार्जशीट फाइल करेगी। ED ने 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था के. कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। ED ने उन्हें 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। ED ने 15 मार्च की सुबह 11 बजे उनके घर पर रेड डाली थी। करीब 8 घंटे की तलाशी और कार्रवाई के बाद शाम 7 बजे उन्हें हिरासत में लिया गया। उसके बाद अरेस्ट किया गया। एजेंसी उन्हें लेकर दिल्ली आ गई थी। ED का आरोप है कि कविता शराब कारोबारियों के गुट 'साउथ ग्रुप' की प्रमुख सदस्य थीं। साउथ ग्रुप से जुड़े लोगों पर दिल्ली में शराब कारोबार के लाइसेंस के बदले AAP को 100 करोड़ रुपए रिश्वत देने का आरोप है। 16 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने कविता को ED की रिमांड में भेजा था। इसके बाद से उनकी रिमांड बढ़ती जा रही है। फिलहाल, BRS नेता 7 मई तक ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। दिल्ली शराब घोटाले में के कविता का नाम कब आया? दिल्ली शराब घोटाले केस में ED ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को 30 नवंबर, 2022 में गिरफ्तार किया था। ED के मुताबिक, अमित ने अपने बयान में के. कविता के नाम लिया था। जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कविता ने विजय नायर के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। AAP ने इस पैसे का इस्तेमाल गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में किया। फरवरी 2023 में CBI ने कविता के अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया। ED ने भी बुच्ची बाबू से पूछताछ की थी। फिर ED ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 7 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया। पिल्लई ने पूछताछ में बताया था कि कविता और आम आदमी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ था। इसके तहत 100 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ, जिससे कविता की कंपनी 'इंडोस्पिरिट्स' को दिल्ली के शराब कारोबार में एंट्री मिली। पिल्लई ने ये भी बताया कि एक मीटिंग हुई थी, जिसमें वो, कविता, विजय नायर और दिनेश अरोड़ा मौजूद थे। इस मीटिंग में दी गई रिश्वत की वसूली पर चर्चा हुई थी। साउथ ग्रुप क्या है? साउथ ग्रुप दक्षिण के राजनेताओं, कारोबारियों और नौकरशाहों का ग्रुप है। इसमें अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर शरत रेड्डी, YSRCP के लोकसभा सांसद एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा और कविता शामिल थे। इस ग्रुप का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुच्ची बाबू ने किया था। तीनों को ही शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए हैं। ये खबर भी पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार करने को तैयार दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है, ताकि वे कैंपेन में हिस्सा ले सकें। बेंच ने कहा कि केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है, इसमें समय लग सकता है। कोर्ट ने ED से कहा- अगली सुनवाई में अंतरिम जमानत की शर्तों को भी बताया जाए। हमे अंतरिम जमानत देने या न देने पर अभी फैसला करना है। हम 7 मई को इस पर सुनवाई करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- SIT ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन बनाई:वीडियो शेयर करने वालों पर कार्रवाई होगी; आरोपी प्रज्वल के खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी 6 May 2024, 7:20 am

कर्नाटक के हासन से JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के महिलाओं से यौन उत्पीड़न केस की जांच कर रही SIT ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। SIT हेड और ADGP बीके सिंह ने कहा कि पीड़ित महिलाएं 6360938947 पर कॉल कर सकती हैं। उन्हें SIT ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है, टीम खुद जाकर उनसे बात करेगी। SIT ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे रेवन्ना और पीड़ित महिलाओं के वीडियो सोशल मीडिया या पर्सनल मैसेंजर एप्लिकेशन पर शेयर न करें। शेयरिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी हो गया है। 26 अप्रैल को वोटिंग के बाद प्रज्वल जर्मनी चले गए थे। वहीं, किडनैपिंग केस में उनके पिता एचडी रेवन्ना 8 मई तक SIT की हिरासत में रहेंगे। पीड़ितों को आर्थिक मदद देगी कर्नाटक सरकार कर्नाटक कांग्रेस ने रविवार को ऐलान किया कि वह हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल की पीड़ित महिलाओं को आर्थिक मदद देगी। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM शिवकुमार की मौजूदगी में यह घोषणा की। सुरजेवाला ने बेलगावी में मीडिया से चर्चा के दौरान PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह से 10 सवाल भी पूछे। जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाया कि PM प्रज्वल का सच जानते थे, फिर भी उन्होंने सच छिपाया। वीडियो सामने आने के बाद पार्टी से सस्पेंड हुए प्रज्वल 28 अप्रैल को प्रज्वल के खिलाफ उनकी पुरानी हाउसमेड ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इसके बाद प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा वीडियो सामने आए। दावा किया गया है कि महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। आरोपों के बाद प्रज्वल को 30 अप्रैल को जनता दल एस से सस्पेंड कर दिया गया। प्रज्वल पूर्व PM एचडी देवगौड़ा के पोते हैं। एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ किडनैपिंग का भी केस दर्ज किया गया है। केस में एचडी रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना को भी गिरफ्तार किया है। यह खबर भी पढ़ें... कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- एचडी रेवन्ना 8 मई तक हिरासत में कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी हो गया है। 26 अप्रैल को सेकेंड फेज की वोटिंग के बाद प्रज्वल जर्मनी चले गए थे। वहीं, अपहरण मामले में उनके पिता एचडी रेवन्ना की SIT हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी गई है।उन्हें किडनैपिंग केस में 3 मई को अरेस्ट किया गया था। रेवन्ना की अग्रित जमानत की अपील खारिज होने के बाद यह कार्रवाई हुई। पूरी खबर पढ़ें BJP नेता ने पहले ही हाईकमान को लिखी थी चिट्ठी- 2976 अश्लील वीडियो में प्रज्वल भी 26 अप्रैल 2024 को कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट पर वोट डाले गए। यहां से पूर्व PM एचडी देवगौड़ा के 33 साल के पोते प्रज्वल रेवन्ना चुनाव लड़ रहे हैं। वोटिंग से पहले सोशल मीडिया पर 200 से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वायरल वीडियो में दिख रहीं महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगाती हुई रो रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

(image/jpeg)

शिमला में बच्चे के पिकअप से टकराने का खौफनाक VIDEO:दो साल के मासूम को आई चोट; ताराहाल स्कूल के समीप पेश आया हादसा 6 May 2024, 7:06 am

हिमाचल की राजधानी शिमला में दो साल का छोटा बच्चा पिकअप से टकरा गया। बच्चे को हल्की चोटें आई है। उसे उपचार के लिए IGMC शिमला में भर्ती कराया गया है। बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। यह हादसा बीते शनिवार का है। मगर आज इसका CCTV फुटेज सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो खौफनाक है। बताया जा रहा है कि न्यू शिमला निवासी एक महिला अपनी बड़ी बेटी को लेने के लिए ताराहॉल स्कूल पहुंची थी। इस दौरान महिला का दो साल का बेटा ईवांश मां का हाथ छोड़कर सड़क की ओर भागा और पिकअप से टकरा गया। गनीमत यह रही कि पिकअप ड्राइवर ने समय पर ब्रेक लगा दी, जिससे बच्चा पिछले टायर के नीचे आने से बाल बाल बच गया। हालांकि गाड़ी से टकराने से बच्चे के चेहरे पर हल्की चोट जरूर आई है। VIDEO आया सामने अब इसका VIDEO सामने आया है, जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है बच्चा भागता हुआ सड़क की ओर बढ़ता है और उसका चेहरा सीधे पिकअप से टकरा जाता है। इसके बाद मौके पर काफी भीड़ जुटी और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले गए। शिमला पुलिस ने बच्चों के परिजनों को सड़क पर एहतियात के साथ चलने और छोटे बच्चों का खासकर ध्यान रखने की एडवाइजरी जारी है।

(image/gif)

अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी:मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम, ईमेल से मिली धमकी; जांच जारी 6 May 2024, 6:43 am

दिल्ली-NCR के बाद अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद सोमवार सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। ई-मेल मिलने के बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और पुलिस अधिकारियों की टीमों ने स्कूलों की तलाशी ली। हालांकि, जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। बता दें, हाल ही में रूसी सर्वर से दिल्ली के 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ईमेल में लिखा- गुजरात में शरिया कानून स्थापित करना स्कूलों को भेजा गया यह ईमेल तौहीद वॉरियर के नाम से प्रेषित है। ईमेल में लिखे शब्द ये हैं... इस्तिशादी (जिहादी) पूरे शहर में फैल गए हैं और हमला करने के लिए तैयार हैं। तौहीद के योद्धा उन सभी को मार डालेंगे जो हमारी खिलाफत करेंगे। हमारा लक्ष्य गुजरात में शरिया कानून स्थापित करना है। हमारे सामने सरेंडर कर दो या हमारी नफरत से मर जाओ। हम तुम्हारे जीवन को खून की नदियों में बदल देंगे। सर्वर का पता लगाया जा रहा: डीसीपी क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजीत राजियान ने दिव्य भास्कर को बताया कि 9 स्कूलों को ई-मेल से धमकी मिली है। यह धमकी एक अफवाह मालूम होती है, जिससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम फिलहाल जांच कर रहे हैं। सभी ई-मेल एक ही आईडी से भेजे गए हैं। फिलहाल इसके सर्वर का पता लगाया जा रहा है। इन स्कूलों को मिले बम विस्फोट के ई-मेल 1. ओएनजीसी केंद्रीय विद्यालय 2. एशिया इंग्लिश स्कूल 3. अमृता विद्यालय 4. केलोरेक्स स्कूल 5. न्यू नोबल स्कूल 6. डीपीएस 7. आनंद निकेतन 8. उदगम स्कूल ​​9. जेबर स्कूल 10. आर्मी स्कूल 11. नारायण गुरु स्कूल 12. एचबीके स्कूल 13. टर्फ स्कूल रूसी सर्वर से भेजे गए थे धमकी के ई-मेल दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में धमाकों के सभी मेल एक ही ई-मेल से भेजे गए थे। यह ई-मेल रूसी सर्वर से सुबह 5:36 बजे भेजे गए थे। हर मेल का कंटेंट एक ही जैसा था और इसे [email protected] मेल आईडी से भेजा गया था। ई-मेल आईडी की जांच के लिए सोशल मीडिया इंटेलिजेंस टीमों की मदद ली गई है। टीम ने उस डिवाइस के आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए रूसी कंपनी से संपर्क किया है। ये खबरें भी पढें... दिल्ली के स्कूलों में बम वाले फर्जी ई-मेल का मामला दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस ने रूस की मेलिंग सेवा कंपनी Mail.ru से संपर्क किया है। पुलिस ने ई-मेल के सही सोर्स का पता लगाने के लिए इंटरपोल के जरिए मेलिंग कंपनी से संपर्क साधा। पूरी खबर पढ़ें... सुबह 5:50 पर आया था बम की धमकी भरा मेल:1 घंटे में स्‍कूल खाली कराया जीडी गोयनका स्कूल, द्वारका की प्रिंसिपल अनीता खोसला बताती हैं, सुबह जब स्कूल पहुंची तो उन्होंने देखा, 5 बजकर 50 मिनट पर स्कूल के ऑफिशियल मेल पर धमकी भरा ई-मेल आया था। साइबर क्राइम ब्रांच के कहने पर उन्होंने 1 घंटे के अंदर स्कूल खाली करा दिया था। पूरी खबर पढ़ें... दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी, एक्सपर्ट बोले- मेल भेजने वाले का मकसद सिर्फ डराना धमकी भरे ईमेल भेजने के पीछे क्या सोच हो सकती है और इसे कितना सीरियसली लिया जाए, एक्सपर्ट्स ने कहा, भले ही ये धमकी भरा ईमेल फर्जी निकला, लेकिन ये मामला बहुत सेंसिटिव है। ईमेल करने वाला साइबर वर्ल्ड का एक्सपर्ट है। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

धर्मशाला CU में राष्ट्रपति ने मेधावियों को किया सम्मानित:यूनिवर्सिटी को बताया विद्वानों और बुद्धिजीवियों का खजाना; चामुंडा मंदिर में की पूजा 6 May 2024, 5:31 am

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को सेंटर यूनिवर्सिटी धर्मशाला के दीक्षांत समारोह में 30 मेधावी छात्रों व शोधार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों को न केवल ज्ञान का प्रसार और प्रसार करना चाहिए, बल्कि स्थानीय समुदायों के लाभ के लिए अपने शोध कार्यों को जोड़ने का भी प्रयास करना चाहिए। CU के दीक्षांत समारोह में आज 709 स्टूडेंट और रिसर्चर को सम्मानित किया गया। इनमें 30 गोल्ड मेडलिस्ट, 11 पीएचडी डिग्रीधारक, 6 एमफिल, 602 यूजी व पीजी छात्र शामिल हैं। 30 मेधावियों को राष्ट्रपति ने खुद सम्मानित किया। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वापस शिमला के छराबड़ा स्थित रिट्रीट लौट आई हैं। द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्वानों और बुद्धिजीवियों का खजाना हैं। एक राष्ट्र की छवि को बढ़ाने की शक्ति हैं। विश्व के सभी विकसित देशों में विश्वविद्यालयों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा- विश्वविद्यालय शिक्षा उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक साधन है जिसमें छात्रों के चरित्र निर्माण और कौशल विकास पर जोर दिया जाता है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल और कर्मचारियों की उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके निरंतर प्रयासों और दूरदर्शिता का परिणाम है कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपनी शैक्षणिक यात्रा में नैक ए+ ग्रेडिंग हासिल करके अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। धर्मशाला यूनिवर्सिटी में शामिल होने वाली तीसरी राष्ट्रपति बनी द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के बाद सेंटर यूनिवर्सिटी धर्मशाला के समारोह में शामिल होने वाली तीसरी राष्ट्रपति हैं। दीक्षांत समारोह में शिरकत करने से पहले राष्ट्रपति ने श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में माथा टेका और पूजा-अर्चना की। कल संकट मोचन और तारादेवी मंदिर जाएंगी राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बीते शनिवार को हिमाचल के पांच दिन के दौरे पर शिमला पहुंची थीं। गत दिवस उन्होंने शिमला में अंग्रेजों द्वारा बनाई की 150 साल पुरानी पेयजल योजना को देखा और कैचमेंट एरिया सियोग का भ्रमण किया। आज वह धर्मशाला जाएंगी। कल (मंगलवार को) राष्ट्रपति शिमला के संकट मोचन और तारादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। दोपहर के वक्त शिमला के गेयटी थियेटर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस दौरान वह मॉल रोड पर भी सैर कर सकती हैं। 8 अप्रैल को राष्ट्रपति वापस दिल्ली रवाना होंगी।

(image/jpeg)

200 वाइस चांसलर-प्रोफेसर का राहुल को लेटर:लिखा- आपने राजनीतिक फायदे के लिए झूठ बोला; राहुल ने यूनिवर्सिटी में सिलेक्शन प्रोसेस पर सवाल उठाए थे 6 May 2024, 5:16 am

देश की कई यूनिवर्सिटीज के लगभग 200 कुलपतियों (वाइस चांसलर्स) और प्रोफेसर्स ने राहुल गांधी को ओपन लेटर लिखा है। जिसमें प्रोफेसरों और कुलपतियों के सिलेक्शन प्रोसेस पर सवाल उठाने की आलोचना की गई है। साथ ही राहुल गांधी के लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। इस लेटर में यह भी लिखा है कि राहुल गांधी ने राजनीतिक लाभ उठाने के लिए झूठ का सहारा लिया है और पूरे सिस्टम को बदनाम किया है। हम अपील करते हैं कि कानून के मुताबिक उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। लेटर में क्या-क्या लिखा है... लेटर लिखने वालों में शामिल एकेडमिक लीडर्स ओपन लेटर लिखने वालों में JNU की वाइस चांसलर्स शांतिश्री धुलीपुडी पंडित, दिल्ली यूनिवर्सिटी के VC योगेश सिंह और एआईसीटीई के अध्यक्ष टीजी सीताराम शामिल हैं। लेटर पर साइन करने वाले कुछ और लोगों में सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर के VC विनय पाठक, पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर के VC भगवती प्रकाश शर्मा, महात्मा गांधी ग्रामोदय यूनिवर्सिटी चित्रकूट के पूर्व वाइस चांसलर एनसी गौतम, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर के VC आलोक चक्करवाल और बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत के पूर्व वाइस चांसलर विनय कपूर शामिल हैं। ये खबर भी पढ़ें... राहुल गांधी का 25 कंपनियों में इन्वेस्टमेंट, 20 साल में 40 गुना बढ़ी संपत्ति; 18 क्रिमिनल केस राहुल गांधी 20 करोड़ 39 लाख की संपत्ति के मालिक हैं। इनकम का बड़ा सोर्स शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड हैं। इनमें कुल सवा 8 करोड़ का इन्वेस्टमेंट है। उनकी सोर्स ऑफ इनकम में इस बार बड़ा बदलाव इन्वेस्टमेंट में देखने को मिला। राहुल म्यूचुअल फंड से स्टॉक मार्केट की तरफ शिफ्ट हुए हैं। उन्होंने म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट घटाकर, पैसा शेयर मार्केट में डाला। पढ़ें पूरी खबर...

(image/jpeg)

उत्तराखंड में हादसे में हिमाचल के 3 लोगों की मौत:पिकअप बेकाबू होकर नदी में गिरी; विकासनगर से नेरवा लौट रहे थे 6 May 2024, 3:20 am

हिमाचल प्रदेश के नेरवा से सटे उत्तराखंड में बीती रात एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें पिकअप में सवार हिमाचल के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति का सिविल अस्पताल कालसी में उपचार चल रहा है। सूचना के अनुसार, यह हादसा उतराखंड के हरिपुर कोटी इछाड़ी सड़क पर उस दौरान जब हुआ जब नेरवा के चार लोग पिकअप में सवार होकर उत्तराखंड के विकासनगर से वापस घर की और लौट रहे थे। इस दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर टौस नदी में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही उत्तराखंड के कालसी थाना से पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। SDRF की टीम ने तीनों शवो को नदी से बाहर निकाला। तीन मृतक शिमला जिला के नेरवा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह हादसा बीती रात आठ बजे के करीब का बताया जा रहा है और देर रात 12 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। इस हादसे में पिकअप नंबर HP 08-A-5397 हादसे का शिकार हुई है। सूचना के अनुसार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा। मृतक की पहचान पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान रोहित धोपटा पुत्र स्व. विपिन कुमार गांव रावतन, प्रांजल पुत्र लायक राम ढराण गांव के तौर पर हुई है, जबकि तीसरा मृत व्यक्ति नेपाली मूल का बताया जा रहा है। इस हादसे में सूचित पुत्र स्व. कान्हा सिंह कलारा गांव निवासी को घायल है। उत्तराखंड के कालसी अस्पताल में आज तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपे जाएंगे।

(image/jpeg)

लखनऊ में सस्ती दवाइयां यहां मिलेंगी...:सिटी में 122 जन औषधि स्टोर; जानें नाम, कीमत और लोकेशन.. 6 May 2024, 1:51 am

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से आमजन को सहूलियत हो रही है। लखनऊ में इन केंद्रों पर मिलने वाली सस्ती दवाएं लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं। यूपी में 1622 स्टोर हैं। इनमें सबसे ज्यादा लखनऊ में 122, देवरिया में 64, गोरखपुर में 62, बनारस में 60 और कानपुर में 37 स्टोर हैं। बाजार में मिलने वाली दवाओं की कीमत इन दवाओं से 10 से 20 गुना अधिक है। दैनिक भास्कर की इस खबर को आप अपने परिवार रिश्तेदार के बीच भी शेयर कर सकते हैं। अब जान लीजिए कुछ जेनेरिक दवाओं के नाम उनकी कीमत और रेट अब जानिए लखनऊ में कहां-कहां हैं जन औषधि केंद्र ... 1.शॉप नंबर 1- ग्राउंड फ्लोर, CHC गल्ला मंडी, मलिहाबाद, लखनऊ 2.काकोरी, लखनऊ 3.हयात नगर, माल रोड, दुबग्गा, लखनऊ 4.बरगदी मगथ, चंद्रिका देवी मोड़, BKT, लखनऊ 5.100 बेड अस्पताल, BKT, लखनऊ 6.कैरियर इंस्टिट्यूट, घैला, IIM रोड, लखनऊ 7.शॉप नंबर 1, जनता काम्प्लेक्स, प्रबंध नगर, लखनऊ 8.बुद्धेश्वर चौराहा, मोहान रोड, राजाजीपुरम, लखनऊ 9.एरा मेडिकल कॉलेज, हरदोई रोड, लखनऊ 10.राम नगर, कैम्पबेल रोड, लखनऊ 11.C - 2261, राजाजीपुरम, लखनऊ 12.नटकुर प्लाजा, बिजनौर रोड, सरोजनीनगर, लखनऊ 13.439B/85, कल्याण गिरी मंदिर मार्केट, ठाकुरगंज, लखनऊ 14.हंसखेड़ा पार्क, मानक नगर, लखनऊ 15.इंदिरा मार्केट, E ब्लॉक राजाजीपुरम, लखनऊ 16.5514,सेक्टर 12,नियर कोठारी पार्क, राजाजीपुरम, लखनऊ 17.100 बेड अस्पताल, ठाकुरगंज, लखनऊ 18.प्लाट नंबर 27, गीतांजलि पब्लिक स्कूल के सामने, लखनऊ 19.K18/9 A ब्लॉक जलालपुर, राजाजीपुरम, लखनऊ 20.बी 348, राजाजीपुरम तालकटोरा रोड, लखनऊ 21.392-अलीनगर, कृष्णा नगर, मानस नगर, लखनऊ 22.अजीज नगर, नियर अजीज नगर, मोहिबुल्लापुर, सीतापुर रोड, लखनऊ 23.रानी लक्ष्मी बाई जॉइंट, राजाजीपुरम, लखनऊ 24.सूरज प्लाजा, फैजुल्लागंज, जानकीपुरम, लखनऊ 25.मोहिबुल्लापुर, भगवती विहार कॉलोनी, सीतापुर रोड जानकीपुरम, लखनऊ 26.पुरिया वार्ड, सीतापुर रोड, लखनऊ 27.नगर निगम अहिबन्नापुर, सीतापुर रोड, लखनऊ 28.डालीगंज, अपोजिट चर्च फैजाबाद रोड, निराला नगर, लखनऊ 29.30 ए/4, कृष्णा नगर, लखनऊ 30.सेक्टर 7391, जानकीपुरम विस्तार योजना सीतापुर रोड, लखनऊ 31.568 KHA/139, गीतापल्ली, आलमबाग, लखनऊ 32.ग्राउंड फ्लोर जफर खेड़ा, मानस नगर, लखनऊ 33.बलरामपुर जिला अस्पताल, लखनऊ 34.जन औषधि मेडिकल स्टोर गणेशगंज, लखनऊ 35.551Gh/128 Ka, नटखेड़ा रोड आलमबाग लखनऊ 36.A29 निराला नगर, लखनऊ 37.जन औषधि मेडिकल स्टोर, सेक्टर G, टेढ़ी पुलिया कुर्सी रोड, जानकीपुरम,लखनऊ 38.चिलावल बाजार, मौसी मेट्रो स्टेशन, कानपुर रोड, लखनऊ 39.L6-98, कुर्सी रोड, अलीगंज विकास नगर, लखनऊ 40.पुराना गणेशगंज, अमीनाबाद रोड, लखनऊ 41.बनारसी टोला, अलीगंज, लखनऊ 42.गुरु तेग बहादुर मार्केट, लाटूश रोड, लखनऊ 43.लाल कुआं रोड, नाका हिंडोला, लखनऊ 44.H.No.532/377,सोना चांदी काम्प्लेक्स, डांडिया बाजार, अलीगंज, लखनऊ 45.जोन 1, यदुनाथ सान्याल शब्द, मॉडल हाउस, लखनऊ 46.लोअर ग्राउंड फ्लोर, गुडंबा नियर गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज, कुर्सी, लखनऊ 47.यूनिटी सिटी बहादुरपुर कल्याणपुर, लखनऊ 48.बीआरडी महानगर, लखनऊ 49.स्टार प्लाजा, सिकंदरपुर इनायत अली, जानकीपुरम कुर्सी रोड, लखनऊ 50.A2/87, कानपुर रोड, F एक्सटेंशन, एलडीए कॉलोनी, लखनऊ 51.शॉप नंबर 2, ग्राउंड फ्लोर, लक्ष्मी प्लाजा कैंट, लखनऊ 52.शॉप नंबर 8 बेसमेंट पाल शॉपिंग सेंटर, कल्याणपुर, लखनऊ 53.प्लॉट नंबर 127, 60 फीट रोड, जानकीपुरम, लखनऊ 54.44, मुरली नगर कैंट रोड नियर हुसैनगंज, लखनऊ 55.गोले मार्केट महानगर, लखनऊ 56.यूपी कोऑपरेटिव यूनियन, सहकारिता भवन 14 विधानसभा मार्ग, जीपीओ, लखनऊ 57.A956, सेक्टर 1, LDA आशियाना, लखनऊ 58.6 बेग प्लाजा, पिकनिक स्पॉट रोड, खुर्रम नगर विकास नगर, लखनऊ 59.डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, लखनऊ 60.551 KA, 34, शक्ति नगर, आलमबाग, लखनऊ 61.शांति कंपलेक्स, संजय गांधीपुरम, फैजाबाद रोड, लखनऊ 62.10B18331, इंदिरा नगर, लखनऊ 63.शिव कृपा कंपलेक्स, प्लॉट नंबर 5, फरीदी नगर, इंदिरा नगर, लखनऊ 64.नियर शीतला माता मंदिर, बिजनौर रोड, लखनऊ 65.राज मेडिकल स्टोर, शेखर हॉस्पिटल, इंदिरा नगर, लखनऊ 66.पांडे मार्केट, पटेल नगर, इंदिरा नगर, फैजाबाद रोड, लखनऊ 67.हाउस नंबर, 122 यादव मार्केट, ब्रह्मपुरी, इंदिरा नगर, लखनऊ 68. A-1363, ऑब्लिक 5 नियर विकास भवन, न्यू सर्वोदय नगर, इंदिरा नगर, लखनऊ 69.शॉप नंबर 5 LGF, सुग्गामऊ, लखनऊ 70.शॉप नंबर 3, शहर कंपलेक्स जून, 7 सेक्टर 12 इंदिरा नगर, लखनऊ 71.डी 1146, ओल्ड पिकनिक स्पॉट रोड, इंदिरा नगर, लखनऊ 72.147 समता नगर, इंदिरा नगर, लखनऊ 73.शॉप नंबर 76, फर्स्ट फ्लोर जीवन प्लाजा, विपुल खंड, गोमती नगर, लखनऊ 74.1/1155 H विशाल खंड, गोमती नगर, लखनऊ 75.84 सरस्वती पुरम, SGPGI, लखनऊ 76.डॉ.राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, (RMLIMS) लखनऊ 77.शॉप नंबर 15, आर्य व्रत कंपलेक्स, ऑपोजिट न्यू हाई कोर्ट, फैजाबाद रोड, इंदिरा नगर, लखनऊ 78.2nd फ्लोर, बेहनान पुरवा, अबी बकर मस्जिद के पास, विभूति खंड, लखनऊ 79.शॉप नंबर 2 ग्राउंड फ्लोर, राम भवन चौराहा वार्ड - राजीव गांधी -2, विराम खंड 3, लखनऊ 80.SGPGI, लखनऊ 81.RN जॉइंट हॉस्पिटल, कानपुर रोड, लखनऊ 82.श्याम कुंज सरस्वती पुराण, हैबत मऊ, मवईया वार्ड, SGPGI, लखनऊ 83.इब्राहिमपुर मोहल्ला, नई बस्ती, नीलमथा बाजार, लखनऊ 84.L3467, विनीत खंड, गोमती नगर, लखनऊ 85.3/9 विनय खंड, गोमती नगर, लखनऊ 86.D4240, शंकर चौराहा, विशाल खंड, गोमती नगर लखनऊ 87.कंचनपुर, मटियारी, देवा रोड, चिनहट, लखनऊ 88.गीता पुरी चौराहा, लखनऊ 89.सपोर्ट गंज, तेलीबाग मार्केट, लखनऊ 90.729, उत्तर धौना, जुग्गौर, लखनऊ 91.CHC मोहनलालगंज, लखनऊ 92.ग्राम अतरौली, मोहनलालगंज, रायबरेली रोड, लखनऊ 93.ग्राउंड फ्लोर, रूदन खेड़ा मॉल, लखनऊ जरूरत से जुड़ी यह जानकारी भी देखें लखनऊ से आपके शहर जानें वाली बसों की जानकारी: जानें इंक्वायरी नंबर, मिलने वाली सुविधाओं के साथ किराया भी... लखनऊ से देश-विदेश को कनेक्ट करने वाली उड़ानें: दिल्ली-मुंबई और बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट्स; देखें पूरा शेड्यूल लखनऊ में पानी-बिजली का काम आसान: नगर निगम के इन नंबरों पर करें शिकायत; देखें हेल्पलाइन लिस्ट लखनऊ में यहां मिलेंगी सस्ती दवाइयां: शहर में 122 जन औषधि स्टोर; जानें नाम, कीमत और लोकेशन..

(image/gif)

तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल:MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर; महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में 5 May 2024, 11:46 pm

लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में मंगलवार (7 मई) को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले इस फेज में 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटें थीं, लेकिन 21 अप्रैल को सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा रद्द होने और 8 कैंडिडेट के नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम की वजह से अनंतनाग-राजौरी सीट का चुनाव टाल दिया गया है। अब यहां छठे फेज में 25 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद सेकेंड फेज (26 अप्रैल) को होने वाली वोटिंग 7 मई को शिफ्ट कर दी गई। मध्य प्रदेश की तीन सीटों- विदिशा से शिवराज सिंह चौहान (मामा), गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया (महाराजा) और राजगढ़ से दिग्विजय सिंह (राजा) की किस्मत दांव पर है। इसके अलावा महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार यानी ननद-भौजाई के बीच सीधा मुकाबला है। चुनाव आयोग के अनुसार, तीसरे फेज में कुल 1352 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1229 पुरुष और 123 (9%) महिला हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार, 244 कैंडिडेट्स आपराधिक छवि के हैं। 392 कैंडिडेट्स के पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति हैं। तीसरे चरण में 7 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर… 244 प्रत्याशियों पर आपराधिक केस, 172 पर हत्या, बलात्कार जैसे केस ADR की रिपोर्ट बताती है, 244 (18%) उम्मीदवारों पर आपराधिक केस हैं। इनमें से 172 (13%) पर हत्या, अपहरण, बलात्कार जैसे गंभीर मामले भी शामिल हैं। 5 उम्मीदवारों पर हत्या और 24 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं। 38 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें से दो पर बलात्कार के मामले चल रहे हैं। वहीं, 17 कैंडिडेट्स पर हेट स्पीच से जुड़े मामले दर्ज हैं। तीसरे चरण में 392 उम्मीदवार करोड़पति ADR के मुताबिक, तीसरे फेज के 1352 उम्मीदवारों में से 392 यानी 29% उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास औसतन 5.66 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं, पांच उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य बताई है। महाराष्ट्र की कोल्हापुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी इरफान अबूतालिब चांद की संपत्ति सबसे कम केवल 100 रुपए है। वहीं, गुजरात की बारडोली सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी रेखाबेन हरसिंहभाई चौधरी ने अपनी संपत्ति 2000 रुपए घोषित की है। 647 उम्मीदवारों पर कर्जदारी तीसरे चरण के 647 (48%) प्रत्याशियों पर उधारी चल रही है। मध्य प्रदेश की मुरैना सीट से बसपा प्रत्याशी रमेश गर्ग के ऊपर सबसे ज्यादा देनदारी है। हैरान करने वाली बात यह है कि उनके ऊपर 351.61 करोड़ रुपए की देनदारी है, जबकि उनकी कुल संपत्ति करीब 16.47 करोड़ रुपए की है। सबसे ज्यादा सालाना आय के मामले में महाराष्ट्र की माढा सीट से भाजपा के रंजीतसिंह हिंदूराव नाइक निंबालकर टॉप पर हैं। उनकी कुल वार्षिक आय करीब 44.57 करोड़ रुपए है। इन्होंने व्यापार और कृषि को अपनी आय का स्रोत बताया है। कुल 1352 उम्मीदवारों में से 591 (44%) उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं, जबकि 19 उम्मीदवारों ने खुद को निरक्षर बताया है। वहीं, 411 (30%) उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 साल और 228 (17%) की आयु 61 से 80 साल के बीच है, जबकि एक प्रत्याशी की आयु 84 साल है। तीसरे चरण की 14 हॉट सीटों पर एक नजर… 1. गांधीनगर, गुजरात भाजपा की ओर से देश के गृह मंत्री अमित शाह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर 30 सालों से भाजपा का कब्जा है। भाजपा के कई दिग्गज नेता 1989 से यहां से जीत रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार अमित शाह ने यहां से चुनाव लड़ा और करीब साढ़े पांच लाख वोटों से जीत हासिल की। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से पार्टी की सचिव सोनल रमणभाई पटेल को मैदान में उतारा है। वे मुंबई और पश्चिमी महाराष्ट्र में पार्टी की सह प्रभारी हैं। साथ ही गुजरात महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वे कह चुकी हैं कि उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेता के खिलाफ चुनाव लड़ने में बिल्कुल भी हिचक नहीं है। 2. पोरबंदर, गुजरात महात्मा गांधी की जन्मस्थली से भाजपा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को उम्मीदवार बनाया है। पेशे से वेटरनरी डॉक्टर मंडाविया गुजरात से दो बार के राज्यसभा सांसद हैं। चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्र में करीब 150 किमी. की पदयात्रा की है। भीड़भाड़ भरे रोड शो से दूरी बनाए रखते हुए उन्होंने प्रचार का यह पुराना तरीका अपनाया है। इस सीट पर पाटीदार समुदाय का खासा प्रभाव है। यही कारण है कि कांग्रेस ने पूर्व विधायक और पाटीदार नेता ललित वसोया को अपना उम्मीदवार बनाया है। पाटीदार आरक्षण आंदोलन में सक्रीय रहे वसोया 2019 में भी कांग्रेस के प्रत्याशी थे, लेकिन भाजपा के रमेशभाई धाडुक से हार गए थे। 3. गुना, मध्य प्रदेश ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव मैदान में हैं। वे 2019 में अपने पूर्व सहयोगी केपी सिंह से चुनाव हार गए थे। हालांकि, तब वे कांग्रेस में थे। हार से सबक लेते हुए सिंधिया ने इस बार मैदान में खूब मेहनत की। उनका बेटा और पत्नी भी उनके साथ चुनाव प्रचार में लगे थे। वहीं, कांग्रेस ने सिंधिया परिवार के राजनीतिक विरोधी राव यादवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। राव 2023 तक भाजपा में थे। उनके पिता मुंगावली सीट से तीन बार भाजपा के विधायक रहे हैं। उन्होंने माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था। यादवेंद्र 2023 में कांग्रेस के टिकट पर सिंधिया के करीबी बृजेंद्र सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 4. विदिशा, मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान करीब 20 साल बाद दोबारा विदिशा से चुनाव लड़ रहे हैं। 2005 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले वे यहां से पांच बार सांसद चुने जा चुके थे। वे अभी यहां की बुधनी विधानसभा सीट से विधायक हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और सुषमा स्वराज भी यहां से चुनाव जीत चुके हैं। मामा के सामने कांग्रेस ने ‘दादा’ को उतारा है। दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु सिंह स्थानीय नेता हैं और दादा के उपनाम से जाने जाते हैं। भानु 1980 और 1984 में दो बार यहां से सांसद रह चुके हैं। वे मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष तथा 1980-84 तक रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं। 5. राजगढ़, मध्य प्रदेश दिग्विजय सिंह करीब 32 साल बाद दोबारा राजगढ़ सीट पर वापसी की है। 1991 में दिग्विजय यहां से सांसद बने थे, लेकिन 1993 में मुख्यमंत्री बनने के बाद इस्तीफा दे दिया था। तब से 2004 तक उनके भाई लक्ष्मण सिंह इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों से सांसद रहे। 2019 में दिग्विजय सिंह ने भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा से हार गए। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने दो बार से सांसद रोडमल नागर को तीसरी बार भी मैदान में उतारा है। पिछले दो चुनावों में आसानी से जीत हासिल करने वाले नागर के लिए इस बार चुनौती कड़ी हैं। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कांग्रेस इतने कद्दावर नेता को उतारेगी। इसी वजह से नागर प्रधानमंत्री मोदी की छवि के सहारे चुनाव लड़ रहे हैं। 6. बारामती, महाराष्ट्र बारामती सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प है। पिछले साल एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद यहां इमोशनल मुद्दे पर चुनाव लड़ा जा रहा है। चुनाव में शरद पवार की बेटी और बहू के आमने-सामने होने और परिवार टूटने का मुद्दा बड़ा है। मोदी की गारंटी और राम मंदिर जैसे मुद्दे यहां गायब हैं। एक तरफ सुप्रिया सुले एनसीपी (शरद पवार गुट) से मैदान में हैं तो उनकी भाभी और महाराष्ट्र के डिप्टी CM की पत्नी सुनेत्रा पवार एनसीपी से उन्हें टक्कर दे रही हैं। 1960 में भी ऐसा ही मुकाबला देखने को मिला था, जब शरद पवार अपने बड़े भाई वसंतराव के खिलाफ उतरे थे। तब उनके भाई चुनाव हार गए थे। यह सीट एनसीपी का गढ़ मानी जाती है। शरद पवार यहां से छह बार सांसद रह चुके हैं। अजीत पवार भी यहां से एक बार सांसद रह चुके हैं, जबकि पिछले तीन बार से सुप्रिया यहां से सांसद चुनी जा रही हैं। 7. सातारा, महाराष्ट्र भाजपा इस सीट पर पहली बार कमल खिलने की आस लगाए बैठी है। भाजपा ने आज तक कभी भी यह सीट नहीं जीती, लेकिन पार्टी को छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपति उदयनराजे भोसले से उसे पूरी उम्मीद है। भोसले 2004 से 2014 तक तीन बार यहां से सांसद रह चुके हैं। 2019 का चुनाव भी उन्होंने ही जीता था, लेकिन भाजपा जॉइन करने के बाद उन्हें इस सीट से इस्तीफा देना पड़ा। इसी साल हुए उपचुनाव में एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल से चुनाव हार गए। वहीं, दूसरी तरफ एनसीपी (शरद पवार गुट) ने ट्रेड यूनियन के नेता रहे और चार बार के विधायक रहे शशिकांत शिंदे को मैदान में उतारा है। शिंदे 2019 का विधानसभा चुनाव हार गए थे और अभी विधान परिषद के सदस्य हैं। सातारा शरद पवार का गृह जिला है और एनसीपी (शरद पवार गुट) की यहां गहरी पैठ है, इसलिए यहां मुकाबला टक्कर का है। 8. रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे यहां से भाजपा के उम्मीदवार हैं। राज्यसभा सांसद राणे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वे सिंधुदुर्ग की कुडाल सीट से छह बार विधायक रहे हैं। शिवसेना से राजनीति शुरू करके राणे मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे। लेकिन 2005 में उद्धव ठाकरे से विवाद के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। फिर 2017 में कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाई और 2019 में भाजपा में पार्टी का विलय कर दिया। लंबे राजनीतिक अनुभव वाले राणे के खिलाफ इंडी गठबंधन की ओर से शिवसेना (उद्धव गुट) के विनायक राउत मैदान में हैं। वे पिछले दो लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। 9. आगरा, उत्तर प्रदेश भाजपा ने आगरा लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है। बघेल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पुलिस सब इंस्पेक्टर की। इसके बाद वे आगरा कॉलेज में मिलिट्री साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर भी रहे। अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत उन्होंने समाजवादी पार्टी से की और बसपा से होते हुए 2014 में भाजपा का हिस्सा बन गए। वे चार बार सांसद और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने सीट के 30% दलित वोटर्स को साधने के लिए सुरेश चंद कर्दम को उतारा है। वे उसी समुदाय से आते हैं, जिससे बसपा सुप्रीमो मायावती आती हैं। यहां हैरानी की बात यह है कि बड़ी संख्या में दलित वोटर होने के बाद भी बसपा का कोई भी उम्मीदवार आज तक यहां से जीत नहीं सका है। 10. मैनपुरी, उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह यादव की विरासत लिए उनकी बहू डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव मैदान में हैं। 2019 के चुनाव में मुलायम सिंह यहां से सांसद चुने गए थे। 2022 में उनकी मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में डिंपल सांसद चुनी गईं। इससे पहले वे उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट से दो बार सांसद रह चुकी थीं, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के सुब्रत पाठक से हार गई थीं। भाजपा ने डिंपल के सामने योगी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को उतारा है। जयवीर मैनपुरी सदर से विधायक हैं। वे कुल तीन बार विधायक और दो बार एमएलसी रह चुके हैं। साथ ही 1999 से 2008 तक तीन बार जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद के अध्यक्ष भी रहे हैं। 11. उत्तर गोवा, गोवा केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक उत्तर गोवा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। वे लगातार पांच बार से यह सीट जीतते आ रहे हैं। वे 1988 में भाजपा के राज्य महासचिव बनाए गए और 1990 में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। 1994 में विधायक और 1999 में सांसद चुने गए। वे तभी से लगातार सांसद चुने जा रहे हैं। नाइक मोदी मंत्रिमंडल में आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रक्षा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। वहीं, कांग्रेस ने राज्य के उपमुख्यमंत्री रहे रमाकांत खलप को उम्मीदवार बनाया है। वे छह बार विधायक रहे हैं। 1996 में सांसद चुने जाने के बाद केंद्रीय विधि राज्य मंत्री रहे। 12. बेलगाम, कर्नाटक भाजपा ने बेलगाम सीट से कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे जगदीश शेट्टार को उम्मीदवार बनाया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से राजनीति शुरू करने वाले शेट्टार संघ से भी जुड़े रहे हैं। हालांकि, पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में टिकट न दिए जाने पर नाराज होकर कांग्रेस में चले गए और चुनाव लड़ा। हारने के बाद दोबारा भाजपा में आ गए। इस सीट पर 2004 से ही भाजपा का कब्जा है। 2020 में मृत्यु तक अंगदी सुरेश चन्नबसप्पा इस सीट से सांसद रहे। इसके बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी मंगला सुरेश ने यहां से जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने इस सीट पर मृणाल हेब्बलकर को उतारा है। वे राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के बेटे हैं और पिछले सात-आठ साल से पार्टी में सक्रिय हैं। लक्ष्मी बेलगाम ग्रामीण सीट से विधायक भी हैं। 13. हावेरी, कर्नाटक भाजपा ने हावेरी सीट से लिंगायत नेता बसवराज बोम्मई को मैदान में उतारा है। जनता दल से राजनीति की शुरुआत करने वाले बसवराज 2008 में भाजपा में शामिल हुए थे। उसी साल शिग्गांव सीट से विधायक चुने गए और येदियुरप्पा सरकार में मंत्री रहे। वे बीएस येदियुरप्पा के करीबी हैं और उनके बाद दूसरे बड़े लिंगायत नेता हैं। इसी कारण 2021 में येदियुरप्पा के बाद बोम्मई राज्य के मुख्यमंत्री बने। उनके पिता बीएस बोम्मई भी राज्क् मुख्यमंत्री रह चुके हैं। कांग्रेस ने बोम्मई के सामने आनंदस्वामी गद्दादेवर्मथ को उतारा है। वे राजनीति का बहुत चर्चित चेहरा नहीं हैं। हालांकि, यह उनका पहला चुनाव नहीं है, हालांकि इससे पहले लड़े दोनों चुनाव वे हार गए थे। 14. धारवाड़, कर्नाटक 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई इस सीट पर भाजपा के प्रल्हाद जोशी लगातार जीतते आ रहे हैं। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री जोशी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके पास कोयला मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है। वहीं कांग्रेस ने उनके सामने विनोद आसुती को उतारा है। वे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव 7 फेज में हो रहे, नतीजे 4 जून को आएंगे देश की 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग ने लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी की हैं। ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। पूरी खबर पढ़ें ... रिसर्च: कृष्ण गोपाल लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

(image/gif)

हिमाचल में कांग्रेस ने 2 उम्मीदवार घोषित किए:लाहौल-स्पीति से अनुराधा और बड़सर से सुभाष को कैंडिडेट बनाया; धर्मशाला में अभी भी पेंच 5 May 2024, 11:35 pm

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने उप-चुनाव उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट रविवार देर रात जारी कर दी है। पार्टी ने लाहौल-स्पीति से अनुराधा राणा और बड़सर से सुभाष चंद को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, धर्मशाला सीट पर अभी भी पेंच फंसा है, जबकि कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। लाहौल-स्पीति और बड़सर दोनों जगह कांग्रेस ने नए चेहरे को मौका दिया है। लाहौल-स्पीति में जिला परिषद सदस्य एवं चेयरमैन अनुराधा राणा पर पार्टी ने भरोसा जताया है। अब अनुराधा का मुकाबला कांग्रेस के बागी एवं पूर्व विधायक रवि ठाकुर से होगा। इसी के साथ लाहौल-स्पीति में BJP से बगावत का ऐलान कर चुके रामलाल मारकंडा को टिकट देने की अटकलों पर भी विराम लग गया है। मारंकडा इंडिपेंडेंट चुनाव लड़ सकते हैं। इससे यहां त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। बड़सर में सुभाष चंद और लखनपाल में मुकाबला वहीं, कांग्रेस ने हमीरपुर जिले की बड़सर सीट पर सुभाष चंद को उतारा है। अब सुभाष का मुकाबला कांग्रेस के बागी एवं पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल से होगा, जिन्होंने बीते 23 मार्च को ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। सुभाष चंद अभी जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष है। इससे पहले वह बड़सर वार्ड से जिला परिषद सदस्य, कलवाल पंचायत से प्रधान और बिझड़ी वार्ड से BDC मेंबर रह चुके हैं। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के 10 साल तक वह जिला अध्यक्ष भी रहे। सीएम सुक्खू दिल्ली रवाना वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी बीती शाम को ही दिल्ली पहुंच गए हैं। सीएम सुक्खू सिरमौर में चुनावी जनसभा के बाद दिल्ली रवाना हुए और देर रात दो टिकट फाइनल किए। दिल्ली में आज वह पार्टी हाईकमान से धर्मशाला के टिकट को लेकर चर्चा करेंगे। संभव है कि आज ही धर्मशाला का टिकट भी फाइनल कर दिया जाए। धर्मशाला से टिकट की रेस में 3 नाम शामिल धर्मशाला सीट से पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी, भाजपा के बागी राकेश चौधरी और हरभजन चौधरी का नाम दावेदारों की रेस में है। मगर राकेश चौधरी की अब तक पार्टी में एंट्री नहीं हुई। इसलिए, चौधरी के टिकट पर संशय है और जग्गी को शुरू से ही टिकट का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। वहीं गगरेट से कांग्रेस ने राकेश कालिया, कुटलैहड़ से विवेक शर्मा और सुजानपुर सीट पर कैप्टन रणजीत सिंह राणा को बीते सप्ताह ही प्रत्याशी बनाया है। 15 महीने बाद उप-चुनाव की नौबत आई प्रदेश की 6 सीटों पर राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 विधायकों को अयोग्य घोषित करने से उप-चुनाव करवाए जा रहे हैं। इन 6 सीटों पर पूर्व विधायकों ने बीते 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की और बजट सत्र के दौरान 3 बार पार्टी व्हिप का उलंघन किया। इसके बाद स्पीकर ने इनकी सदस्यता रद्द की और केंद्रीय चुनाव आयोग ने 6 सीटों पर बीते 16 मार्च को चुनाव का ऐलान किया। BJP ने 6 सीटों पर कांग्रेस के बागियों को दिया टिकट भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से बगावत करने वाले 6 पूर्व विधायकों को टिकट दिया है। इनमें धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो शामिल हैं।

(image/jpeg)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ- कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पीड़ितों को मुआवजा मिलेगा:हाईकोर्ट बोला- स्कूल के AC का बिल पेरेंट्स भरेंगे; बजरंग पूनिया रेसलिंग से टेम्परेरी सस्पेंड 5 May 2024, 11:29 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले से जुड़ी रही, कांग्रेस सरकार पीड़ित महिलाओं को मुआवजा देगी। एक खबर रेसलिंग से पहलवान बजरंग पूनिया के टेम्परेरी सस्पेंशन से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पीड़ितों को आर्थिक मदद देगी सिद्धारमैया सरकार, कांग्रेस बोली- PM बताएं प्रज्वल का सच क्यों छिपाया कर्नाटक सरकार ने सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल की पीड़ित महिलाओं को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने CM सिद्धारमैया और डिप्टी CM शिवकुमार की मौजूदगी में यह घोषणा की। इस दौरान कांग्रेस ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि दोनों नेता प्रज्वल का सच जानते थे, फिर भी उन्होंने सच छिपाया। प्रज्वल पर 200 महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है। 4 मई को उन्हें दूसरा लुकआउट नोटिस भेजा गया है। प्रज्वल रेवन्ना को ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में एचडी रेवन्ना के साथ उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना भी आरोपी हैं। उनके खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस जारी हुआ है। ब्लूकॉर्नर नोटिस इंटरनेशनल पुलिस कॉर्पोरेशन बॉडी जारी करती है। यह नोटिस किसी भी वारदात से संबंधित व्यक्ति की पहचान, स्थान या उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए जारी किया जाता है। भाजपा के साथ JDS का है गठबंधन : कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं। दूसरे फेज में 26 अप्रैल को 14 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं, बाकी 14 पर तीसरे फेज में 7 मई को वोटिंग है। इस बार JDS और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने 24 जबकि JDS ने 4 कैंडिडेट उतारे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में JDS और कांग्रेस गठबंधन में थे। BJP ने 25 सीटें जीती थीं। कांग्रेस और जेडीएस को एक-एक सीट मिली थी। एक निर्दलीय ने भी चुनाव जीता था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. मसालों में 10-गुना ज्यादा कीटनाशक को मंजूरी वाली खबरें निराधार, FSSAI बोला- तय मानकों से कम कीटनाशक की अनुमति फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने मसालों में 10 गुना ज्यादा पेस्टिसाइड मिलाने की मंजूरी देने वाली खबरों का खंडन किया है। FSSAI ने कहा कि भारत के फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स दुनिया में सबसे कड़े हैं। हालांकि, संस्था ने माना कि कुछ कीटनाशक, जो भारत में केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड और रजिस्ट्रेशन कमेटी (CIB RC) से रजिस्टर्ड नहीं हैं, उनके लिए यह लिमिट बढ़ाई गई थी। यह वैज्ञानिक पैनल के रिकमेंडेशन पर ही किया गया था। CIB RC कीटनाशकों की मैन्युफैक्चरिंग, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट, ट्रांसपोर्ट और स्टोरेज को रेगुलेट करते हैं। CIB और RC के पास 295 से ज्यादा कीटनाशक रजिस्टर्ड: भारत में CIB और RC के पास 295 से ज्यादा कीटनाशक रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 139 कीटनाशकों का इस्तेमाल मसालों में किया जा सकता है। जबकि कोडेक्स ने टोटल 243 कीटनाशकों को एडॉप्ट किया है, इनमें 75 को मसालों में इस्तेमाल किया जा सकता है। भारतीय मसालों की जांच जारी: पिछले महीने सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और मालदीव ने भारतीय मसाला ब्रांड एवरेस्ट और MDH के कुछ मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी थी। इसके बाद अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) भी इन कंपनियों के मसालों की जांच कर रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. एंटी-डोपिंग एजेंसी ने पहलवान बजरंग को सस्पेंड किया, एजेंसी बोली- सैंपल नहीं दिया नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को टेम्परेरी तौर पर अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है। ओलिंपिक गेम्स में हिस्सा लेने के लिए हुए एशियन क्वालिफायर्स के नेशनल ट्रायल्स के दौरान 10 मार्च को NADA ने बजरंग से सैंपल देने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। 23 अप्रैल को NADA ने नोटिस भेजकर 7 मई तक जवाब देने को कहा। इसके बाद सस्पेंशन की कार्रवाई की। बजरंग पूनिया का जवाब: पहलवान बजरंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में लिखा- मैंने कभी भी NADA अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया, उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए एक्सपायरी किट दी थी। एक्सपायरी किट देने वालों के खिलाफ उन्होंने क्या कदम उठाए। इसका जवाब दें और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. दिल्ली HC बोला- स्कूल में AC का खर्च पेरेंट्स उठाएं, मैनेजमेंट पर आर्थिक बोझ नहीं डाल सकते दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि स्कूल में एयर कंडीशनिंग (AC) का खर्च, वहां पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स को उठाना होगा। AC बच्चों की सुविधा के लिए लगाया जाता है। इसलिए इसका आर्थिक बोझ अकेले स्कूल मैनेजमेंट पर नहीं डाला जा सकता है।बेंच ने कहा कि AC का चार्ज लैबोरेटरी और स्मार्ट क्लास के लिए दी जाने वाली फीस की तरह है। हर महीने 2 हजार रुपए वसूल रहा स्कूल: हाईकोर्ट में पेरेंट्स ने याचिका दायर की थी। उन्होंने कहा था कि दिल्ली का एक प्राइवेट स्कूल AC की सुविधा के लिए हर महीने 2,000 रुपए फीस वसूल रहा है। पेरेंट्स का तर्क था कि छात्रों को AC की सुविधा देने की जिम्मेदारी स्कूल मैनेजमेंट की है। इसलिए, उन्हें अपने फंड से इसका खर्च उठाना चाहिए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. अयोध्या में PM मोदी ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया, आरती उतारी; रामपथ पर 2KM का रोड शो किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UP के इटावा और सीतापुर में रैली की। इटावा में उन्होंने कहा कि शाही परिवार का वारिस ही मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बने, यह कुप्रथा इस चायवाले ने तोड़ दी। 5 साल पहले कांग्रेस का शाही परिवार चुनाव के समय मंदिर-मंदिर घूम रहा था, लेकिन इस बार मंदिर के दर्शन बंद हैं। सीतापुर में PM ने कहा कि मोदी जब तक जिंदा है, SC, ST, OBC आरक्षण खत्म नहीं होने देगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रामलला के दर्शन भी किए। उन्होंने रामलला की आरती उतारी। दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद रामपथ पर खुली जीप में 2 किलोमीटर का रोड शो किया। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मोदी का यह पहला अयोध्या दौरा था। चुनाव के समय अयोध्या में रोड शो करने वाले मोदी पहले PM हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. विदेश मंत्री जयशंकर बोले- PoK को फिर भारत का हिस्सा बनाएंगे, देश इसे भूला नहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ओडिशा दौरे में PoK को भारत का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि लोग PoK को भूला चुके थे, लेकिन अब इसे फिर से देश का हिस्सा बनाना चाहते हैं। जयशंकर ने बताया कि पाकिस्तान की आजादी के शुरुआती सालों में इन क्षेत्रों पर ध्यान नहीं दिया गया, जिस कारण यहां (PoK) में हालात खराब हो गए। भविष्य में क्या होगा? यह बताना बहुत मुश्किल है। लेकिन, मैं एक बताना चाहता हूं कि देश की जनता PoK को नहीं भूली है। 15 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भारत का हिस्सा है। वहां रहने वाले सभी लोग भारतीय हैं, चाहे वे हिंदू हों या मुस्लिम। इसके 10 दिन बाद 25 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के भारत में विलय होने का भरोसा जताया था। उन्होंने कहा था कि हमें हमला करके उस पर कब्जा करने की कोई जरूरत नहीं होगी, क्योंकि वहां ऐसे हालात बन रहे हैं कि PoK के लोग खुद ही भारत में विलय की मांग कर रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. कोलकाता ने लखनऊ को सीजन में दूसरी बार हराया, नरेन ने 81 रन की पारी खेली, राणा-चक्रवर्ती को 3-3 विकेट कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स पर दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 54वें मुकाबले में लखनऊ को 98 रन से हराया। इस जीत से KKR पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। कोलकाता के 16 अंक हो गए है। टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से महज एक जीत दूर है। मैच के हाईलाइट्स: लखनऊ ने होमग्राउंड भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए। टीम ने सीजन में छठी बार 200+ का स्कोर बनाया है। साथ ही इकाना स्टेडियम में पहली बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बना है। जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट झटके। हर्षित राणा और आंद्रे रसेल को 2-2 विकेट मिले। मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला। लखनऊ के मार्कस स्टोयनिस ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने 25 रन की पारी खेली। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... अमेरिका में नर्स को 700 साल जेल की सजा सुनाई गई अमेरिका की पेंसिल्वेनिया कोर्ट ने एक नर्स को 700 साल की सजा सुनाई है। नर्स का नाम हीदर प्रेसडी है। 41 साल की हीदर पर आरोप है कि उसने 2020 से 2023 तक पांच अस्पतालों में 22 मरीजों को इन्सुलिन का ओवर डोज दिया था, जिससे 17 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 2023 में न्यू जर्सी और पेंसिल्वेनिया के नर्सिंग होम में 29 मरीजों की इन्सुलिन का ओवर डोज देने से मौत हो गई थी। कोर्ट ने हीदर को 19 केस में दोषी माना है। पूरी खबर पढ़ें ... भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

"साउथ में बायोपिक का चलन कम, "श्रीकांत...' में काम का अच्छा अनुभव रहा, आगे सूर्या भी ‘कर्ण’ से करेंगे हिंदी डेब्यू' 5 May 2024, 10:30 pm

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी आगामी फिल्म ‘अग्नि’ का एक विशेष पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर से फिल्म की थीम का पता चलता है, जिसमें फायर फाइटर्स की साहसी कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु, जितेंद्र जोशी, सई तम्हाणकर, सैयामी खेर, उदित अरोड़ा और कबीर शाह जैसे कलाकार शामिल हैं। राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित ‘अग्नि' एक इंस्पायर करने वाली कहानी पेश करने का वादा करती है। मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा...‘हम उन गुमनाम नायकों की बहादुरी का जश्न मनाते हैं, जो हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। "अग्नि' के लिए तैयार हो जाइए। यह फिल्म अग्नि वीरों की वीरता को श्रद्धांजलि है। यह जल्द ही आ रही है।’ ज्योतिका ने वैसे तो अपने कॅरिअर की शुरुआत 1998 में हिंदी फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ से की थी। फिर वह साउथ में एक्टिव हो गईं। अब उन्होंने दो हिंदी फिल्मों से वापसी की है। पहली ‘शैतान’ रिलीज हो चुकी है। दूसरी इस वीक ‘श्रीकांत..’आ रही है। ज्योतिका इसमें टीचर के रोल में हैं। उनसे हुई खास बातचीत... अमित कर्ण। मुंबई ^अजय देवगन के साथ ‘शैतान’ और राजकुमार राव संग ‘श्रीकांत...’ के बाद भी आप कोई हिंदी प्रोजेक्ट कर रही हैं क्या? मैंने एक वेब सीरीज पूरी शबाना आजमी मैम के साथ भी की है। अच्छी बात रही कि इन तीनों में ही कमाल के कलाकार साथ रहे। वह अजय देवगन हों या फिर राजकुमार राव या वेब सीरीज में शबाना मैम। ‘श्रीकांत...’ करने के दौरान ऐसा लगा कि राजकुमार ही श्रीकांत हैं। वह ऐसे कैरेक्टर की स्किन में गए थे कि लगता था जैसे वहीं असली श्रीकांत हैं। नैरेशन के वक्त ही एहसास था कि फिल्म में मैजिक तो है। इसलिए इसे करने के लिए फौरन हामी भरी थी। ^आपका इतने साल हिंदी फिल्में न करना क्या बॉलीवुड के लिए नुकसान जैसा रहा कह सकते हैं? ऐसा कहना बिल्कुल सही नहीं होगा। मेरी पहली फिल्म तब के जमाने में चली नहीं थी। फिर मैं साउथ में एक्टिव हो गई। यहां के लोगों में एक धारणा भी रही कि ज्योतिका शायद साउथ इंडियन है। हालांकि साउथ में भी मेरी पहली फिल्म पति सूर्या के साथ थी जो नहीं चली। मगर वहां के लोगों को मेरा काम अच्छा लगा तो वहीं की रह गई। ^कहा जा रहा है कि श्रीकांत चूंकि एक अच्छे कॉज की फिल्म है तो आपने कम फीस में काम किया। इस बात में कितनी सच्चाई है? ऐसा कुछ नहीं है। बॉलीवुड से काफी रेस्पेक्ट मिल रही है साउथ के लिए। ये फिल्म बहुत स्पेशल थी। अगर बोलते फ्री में कर दो तो वह भी कर देती। साउथ में ज्यादातर गृहणियों के रोल किए हैं। बेशक जो बाकी रोल भी होते हैं तो उसके लिए हम कॉमन लोगों पर नजर रखते हैं। ताकि हम रियलिटी के टच में रहें। मेरा मानना है कि लाइफ से बड़ा टीचर कोई नहीं। बाकी मेथड एक्टिंग वाले रोल तो मेरे कॅरिअर में कम ही रहे हैं। ^क्या साउथ में पॉलिटिकल स्टेटमेंट वाली फिल्में बना लेना आसान है। आपके पति सूर्या ने भी ‘जय भीम’ बनाई थी? देखिए मार्केट प्रेशर तो हर जगह होता है। साउथ में आसानी रहती है क्योंकि मास ऑडियंस को रूटेड टॉपिक देखना पसंद है। मास ऑडियंस हमारी 90 फीसदी गांवों की है। 10 फीसदी चेन्नई का क्राउड है। तो ऐसे में वहां वैसी फिल्में आसानी से बन जाती हैं। हालांकि अब अच्छी चीज हो रही कि यहां की वहां चल रही है, वहां की यहां चल रही हैं। दोनों जगह एक-दूसरे की फिल्मों के रीमेक बन रहे हैं। अब देखिए न श्रीकांत हैं साउथ इंडियन पर उनकी बायोपिक हिंदी में बनी। ^श्रीकांत बोला से जुड़ी दिलचस्प यादें क्या हैं। आपके जीवन की सबसे बड़ी टीचर कौन रहीं? हमने बाकायदा उनकी फैक्ट्री में फिल्म शूट की। उनकी जर्नी कितनी प्रेरक है, यह तो सब जानते ही हैं। मेरी तो सबसे बड़ी टीचर मेरी मम्मी थीं। बहुत छोटी उम्र से ही फिल्म लाइन में मैं आ गई थी। तो सारे फैसले उनके होते थे। उन्होंने उस वक्त से ही सिखाया कि इंसान का एक बैंक बैलेंस होना चाहिए। हर इंसान को आर्थिक आजादी की ओर काम करना चाहिए। सेल्फ मेड बनो। फिर लाइफ में जो करना हो करो।

(image/jpeg)

राहुल ने सफेद टी-शर्ट पहनने का कारण बताया:बोले- मुझे सिंपल कपड़े पसंद, ये रंग ट्रांसपेरेंसी और सिम्पलिसिटी दर्शाता है 5 May 2024, 2:56 pm

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हर वक्त सफेद रंग की टी-शर्ट पहनने का कारण बताया है। राहुल ने कहा, "सफेद ट्रांसपेरेंसी और सिम्प्लिसिटी दर्शाता है। मैं कपड़ों के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करता। मुझे सिंपल कपड़े पहनना पसंद हैं।" राहुल ने ये बातें कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कहीं। कांग्रेस ने इसका 2 मिनट 17 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसमें राहुल ने चुनावी कैंपेन और खुद से जुड़े हल्के-फुल्के सवालों के जवाब दिए। वीडियो में राहुल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक के CM सिद्धारमैया भी नजर आए। राहुल ने खड़गे और सिद्धारमैया से चुनाव और राजनीतिक विचारधारा से जुड़े सवाल-जवाब भी किए। राहुल बोले- विचारधारा को लेकर होती है राजनीतिक लड़ाई राहुल ने मल्लिकार्जुन से पूछा कि उन्हें कैंपेनिंग के बारे में क्या अच्छा और बुरा लगता है? खड़गे ने कहा- बुरा कुछ नहीं है। अच्छा है, क्योंकि हम जो भी करते हैं, देश के लिए करते हैं। राहुल ने सिद्धारमैया से सवाल किया- सत्ता या विधारधारा, किसे चुनेंगे। सिद्धारमैया ने कहा- विधारधारा। यह हमेशा जरूर होती है। आप लोगों के सामने पार्टी की विचारधारा रखते हैं। खड़गे ने कहा- सत्ता तो आती और जाती रहती है, लेकिन विचारधारा को कायम रखना बड़ी बात है। अंत में राहुल ने राजनीतिक विचारधारा पर अपनी राय भी रखी। उन्होंने कहा- विचारधारा की स्पष्ट समझ के बिना आप सत्ता की ओर नहीं जा सकते। राजनीतिक लड़ाई हमेशा विचारधारा को लेकर होती है। भाजपा ने कहा था- 41 हजार की टी-शर्ट पहनते हैं राहुल 2022 में भाजपा ने दावा किया था कि राहुल गांधी 41 हजार की टी-शर्ट पहनते हैं। भाजपा ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल की एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें उन्होंने बरबेरी कंपनी की सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी थी। भाजपा ने उनकी फोटो शेयर करके लिखा- भारत, देखो 41 हजार की टी-शर्ट। भाजपा ने अपने पोस्ट में टी-शर्ट की ऑनलाइन सेल का प्राइस टैग भी दिखाया। भाजपा के पोस्ट के जवाब में कांग्रेस ने लिखा- मुद्दे की बात करो। बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो। बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी। बच्चे ने पूछा था- शादी कब होगी, राहुल ने कहा- पहले काम निपटा लूं इससे पहले 29 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार के किशनगंज में एक बच्चे ने राहुल से शादी को लेकर सवाल किया था। 6 साल के बच्चे अर्स नवाज ने राहुल से पूछा- आपकी शादी कब होगी? इस पर राहुल ने कहा कि अभी तो मैं काम कर रहा हूं, जब काम खत्म हो जाएगा तब। बच्चे ने राहुल को फ्यूचर का प्राइम मिनिस्टर भी कहा था। इसके बाद राहुल ने भी बच्चे से पूछा कि आप शादी कब करोगे, तो बच्चे ने कहा कि जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तब। अर्स नवाज ब्लॉग बनाता है। उसने राहुल के साथ बातचीत का वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। राहुल ने भी सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया। पूरी खबर पढ़ें... ये खबरें भी पढ़ें... मोदी बोले- कांग्रेस ने सालों तक हिंदुओं की उपेक्षा की: भास्कर से इंटरव्यू में कहा- भ्रष्टाचारियों को जेल तो जाना ही होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दैनिक भास्कर के गुजराती एडिशन 'दिव्य भास्कर' से बातचीत की। इस बातचीत में पीएम ने देश का विकास, सरकार का विजन, भ्रष्टाचार, ED-CBI, मुस्लिमों से भेदभाव, विपक्ष का सफाया जैसे कई सवालों के जवाब दिए। पूरी खबर पढ़ें... प्रियंका बोलीं- मोदी शहंशाह, वो मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, खुद महलों में बैठे; राहुल 4 हजार किमी पैदल चल चुके राहुल गांधी को शहजादा कहने का जवाब प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को शहंशाह कहकर दिया। उन्होंने कहा, 'वे मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, जबकि मोदी खुद शहंशाह बनकर महलों में बैठे हैं।' प्रियंका ने यह बात 4 मई, शनिवार को गुजरात के बनासकांठा में कही। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

कांग्रेस नेता बोले-हेमंत करकरे को कसाब ने नहीं मारा था:उनकी हत्या RSS से जुड़े पुलिसवाले ने की; भाजपा बोली- कांग्रेस ने आतंकियों को क्लीनचिट दी 5 May 2024, 12:36 pm

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष विजय नामदेवराव वडेट्‌टीवार ने कहा है कि 2008 में हुए मुंबई हमले के दौरान राज्य के ATS प्रमुख हेमंत करकरे को आतंकी अजमल कसाब ने नहीं, बल्कि RSS से जुड़े एक पुलिसवाले ने मारा था। वडेट्‌टीवार ने कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील और मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से भाजपा उम्मीदवार उज्ज्वल निकम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि निकम ने बिरयानी का मुद्दा उछालकर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की थी। क्या कोई कसाब को बिरयानी खिलाएगा? बाद में निकम ने खुद इस बात को स्वीकार किया था, वह किस तरह के वकील हैं, एक देशद्रोही जो कोर्ट में बयान तक नहीं दे सकता। विजय वडेट्‌टीवार के इस बयान को लेकर भाजपा ने इलेक्शन कमीशन में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने कहा है कि वडेट्टीवार उनके उम्मीदवार उज्ज्वल निकम के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं और उन्हें बदनाम कर रहे हैं। भाजपा नेता बोले- कांग्रेस अपने वोट बैंक को खुश करने किसी भी हद तक जा सकती है वडेट्‌टीवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वडेट्‌टीवार ने 26/11 के आतंकियों को क्लीनचिट दे दी है। तावड़े ने कहा कि वडेट्‌टीवार के मुताबिक, कसाब ने शहीद हेमंत करकरे को गोली नहीं मारी थी। क्या एक आतंकी का साथ देते हुए कांग्रेस को थोड़ी भी शर्म नहीं आई। आज पूरा देश जान गया है कि कांग्रेस और उनके शहजादे की जीत के लिए पाकिस्तान में नमाज क्यों पढ़ी जा रही है। फडणवीस बोले- विपक्ष कसाब के लिए परेशान है महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष कसाब को लेकर परेशान है और उज्ज्वल निकम को टारगेट कर आतंकियों को सपोर्ट करना चाहता है। विपक्षी नेता वडेट्‌टीवार के मुताबिक, उज्ज्वल निकम ने कसाब को अपमानित किया है। फडणवीस ने कहा कि कसाब ने पूरे देश को आतंकित किया, लेकिन कांग्रेस उसके लिए परेशान है। महायुति उज्ज्वल निकम को सपोर्ट कर रहा है और महाविकास अघाड़ी कसाब को सपोर्ट कर रही है। अब आप तय कर लीजिए किसे वोट करना है। शिवसेना बोली- कांग्रेस पाकिस्तान को खुश करने में व्यस्त शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष की तरफ से ऐसे बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। 26/11 हमले के दौरान मैंने देखा है कि साउथ मुंबई, महाराष्ट्र और भारत के लोगों ने किस तरह के दर्द, तकलीफ और आतंक का सामना किया था। मिलिंद देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान को खुश करने और एक समुदाय पर दोष की कोशिश क्यों कर रहा है। भारतीय होने के बावजूद विपक्षी पार्टी के एक जिम्मेदार नेता ने दूसरी बार ऐसा बयान दिया है और पाकिस्तान को क्लीनचिट दी है। भाजपा ने पूनम महाजन का टिकट काटकर निकम को बनाया उम्मीदवार भाजपा ने उज्ज्वल निकम को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उम्मीदवार बनाया है। निकम 26/11 मुंबई हमले के पाकिस्तान के आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिला चुके हैं। निकम 1992 के मुंबई ब्लास्ट मामले में भी सरकारी वकील थे। भाजपा ने 2019 में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से भाजपा नेता दिवंगत प्रमोद महाजन की बेटी पूनम को टिकट दिया था। पूनम अभी सांसद हैं। ये खबर भी पढ़ें... कसाब को जेल में कभी बिरयानी नहीं परोसी:IPS मीरां बोरवणकर ने बुक में लिखा- जब भी बात की तो चुप रहा या मुस्कुराया​​​ पूर्व IPS अधिकारी मीरां बोरवणकर की किताब 'मैडम कमिश्नर' हाल ही में रिलीज हुई है। इस किताब में उन्होंने 26/11 मुंबई हमले के दोषी मोहम्मद अजमल कसाब के बारे में कई बातें बताई हैं। मीरां ने लिखा है कि कसाब को जेल में कभी भी बिरयानी नहीं दी गई। जब भी मैंने उससे बात की तो वह चुप रहा या फिर बस मुस्कुराया। पूरी खबर यहां पढ़ें... मुंबई हमला: तीन दिन तक लोगों के चीथड़े उड़ाते रहे 10 आतंकी, 20 फोटो में देखिए उस दिन की दहशत 26 नवंबर 2008 की खौफनाक रात थी। मुंबई के गिरगाम चौपाटी इलाके में पुलिस की एक टीम को नाकेबंदी का आदेश मिला। रात 12.30 बजे उन्हें एक संदिग्ध स्कोडा नजर आई। जैसे ही पुलिस वाले उसकी तरफ बढ़े, गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ जाने लगी। दोनों के बीच फायरिंग शुरू हो गई और इसमें स्कोडा ड्राइवर की मौत हो गई। ये ड्राइवर आतंकी इस्माइल खान था। कार की दूसरी तरफ से कसाब एके-47 लेकर निकला। जैसे ही कसाब ने ट्रिगर दबाया असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तुकाराम ओंबले ने लपककर उसकी बंदूक का बैरल पकड़ लिया। ओंबले को छह से सात गोलियां लगीं, लेकिन उन्होंने अपनी पकड़ बनाए रखी। तब तक पुलिस टीम पहुंच गई और कसाब पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस वक्त तक देश की आर्थिक राजधानी लहूलुहान हो चुकी थी। 20 तस्वीरों में मुंबई आतंकी हमले की कहानी...

(image/jpeg)

मोदी बोले- कांग्रेस ने सालों तक हिंदुओं की उपेक्षा की:भास्कर से इंटरव्यू में कहा- भ्रष्टाचारियों को जेल तो जाना ही होगा 5 May 2024, 10:33 am

बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है। कांग्रेस भी बीजेपी को रोकने का दंभ भर रही है। इसी बीच दैनिक भास्कर के गुजराती एडिशन 'दिव्य भास्कर' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। इस बातचीत में पीएम ने देश का विकास, सरकार का विजन, भ्रष्टाचार, ED-CBI, मुस्लिमों से भेदभाव, विपक्ष का सफाया जैसे कई सवालों के जवाब दिए। पेश हैं उनसे हुई बातचीत के अंश... सवाल: देश के युवाओं से आप क्या उम्मीद करते हैं? जवाब: युवा न केवल अगले 5 वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में बल्कि 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित देश बनाने में भी प्रमुख भूमिका निभाएंगे। इसीलिए मैं युवा पीढ़ी को अमृत पीढ़ी कहता हूं, जो भारत को अमर युग में आगे ले जाएगी। विकसित भारत द्वारा उत्पन्न होने वाले अपार लाभों और अवसरों के प्राथमिक लाभार्थी हमारे युवा होंगे। आज भारत के युवाओं के पास अपने, अपने परिवार और देश के लिए बड़े सपने और आकांक्षाएं हैं। मैंने देखा है कि 2014 के बाद से युवाओं का दृष्टिकोण कैसे बदल गया है। उस समय युवाओं में निराशा का भाव था। भ्रष्टाचार और राजनीतिक अस्थिरता और व्यापक भाई-भतीजावाद की रिपोर्टों के कारण, उन्हें लगा कि उनके विकास के अवसर सीमित थे। आज युवाओं की सोच में 180 डिग्री का बदलाव आया है। भारत जिस तरह अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है, युवा देख रहे हैं और इस विकास यात्रा में अपना योगदान देना चाहते हैं। भारत के युवाओं को अपनी क्षमताओं पर बहुत भरोसा है और उनके अंदर सफल होने और उत्कृष्टता हासिल करने की भूख है। आज वे भारत द्वारा प्रदान किए जा रहे व्यापक अवसरों का पूरा उपयोग कर रहे हैं। हमारी सरकार ने युवाओं की सफलता के लिए सही परिस्थितियां बनाने के लिए काम किया है और युवा इन अवसरों का लाभ उठाने और सफल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज देश में ऐसे सेक्टर हैं, जिनके बारे में दस साल पहले किसी ने सुना भी नहीं था। भारत सबसे बड़े स्टार्ट-अप हब के रूप में उभरा है। खेल का क्षेत्र अब करियर विकल्प के रूप में चुना जा रहा है। हमारा युवा अंतरिक्ष और ड्रोन उद्योग में भी अपनी पहचान बना रहा है। आज हमारे युवाओं के उत्साह और गतिशीलता के कारण दुनिया को भारत की क्षमता पर बहुत भरोसा है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि वे देश को विकसित भारत बनाने की यात्रा में योगदान देना जारी रखेंगे। सवाल: ED, CBI, इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर दूसरे दलों के आरोपों पर क्या कहेंगे? जवाब: विपक्ष कई आरोप लगाता है, लेकिन इन सभी आरोपों को जनता के साथ-साथ अदालतों ने भी खारिज कर दिया है। 2019 के चुनाव में भी विपक्ष ने मुझ पर कई आरोप लगाए। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने उनके आधारहीन अभियान को रद्द कर दिया। इसलिए उनकी विश्वसनीयता अब निचले स्तर पर आ गई है। पिछले दस सालों में मैंने न केवल पारदर्शी सरकार चलाई बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि पिछली सरकारों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को साफ किया जाए। वर्ष 2019 में मैंने जनता से वादा किया था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मैं निर्णायक पक्ष में हूं। उनका एक वोट यह सुनिश्चित करेगा कि भ्रष्टाचारी जेल जाएं। लोगों ने हमें वोट दिया ताकि भ्रष्ट लोग जेल जाएं। हमने देखा है कि कुछ नेताओं के घरों से बड़ी संपत्ति जब्त की गई है। 2014 से पहले ईडी ने सिर्फ 5 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी, जबकि पिछले दस सालों में यह आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है। ED द्वारा जांच किए जा रहे भ्रष्टाचार के मामलों में से केवल 3% मामले ही राजनीति से संबंधित हैं। शेष 97% मामलों में अन्य लोग शामिल हैं। पिछले 11 वर्षों में, CBI द्वारा जांच किए जा रहे 10,622 नियमित मामलों और प्रारंभिक जांचों में से केवल 1-1.5% में राजनेता शामिल हैं। जहां तक ​​चुनावी बॉन्ड का सवाल है, मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह सुनिश्चित करता है कि राजनीतिक दलों को प्रदान किए गए फंड में केवल वैध धन ही जाए। पहले जिस तरह से अवैध धन का आवंटन किया जाता था, उससे यह व्यवस्था बेहतर है। सवाल: ऐसा लगता है कि अब भारत में हिंदू बहुसंख्यक को नजरअंदाज कर कोई सफल राजनीति नहीं कर सकता? जवाब: मेरा मानना ​​है कि किसी भी समाज की अनदेखी की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। भाजपा निस्संदेह देश में सबसे तेजी से बढ़ती पार्टी है और सभी राज्यों, जातियों, समुदायों और सभी आयु समूहों के भारतीय तेजी से भाजपा को चुन रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आज भाजपा भारत में सत्तारूढ़ दल के रूप में एक स्वाभाविक पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसने भारत के लोगों के सपनों, आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है। बीजेपी अगले 25 साल के लिए देश के विकास का विजन तैयार कर रही है। इस विकास रोड-मैप को पिछले दस वर्षों की जन कल्याणकारी गतिविधियों, आर्थिक विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा और सभ्यतागत पुनरुद्धार द्वारा समर्थित किया गया है। लेकिन कांग्रेस का दृष्टिकोण बिल्कुल अलग था। अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की अपनी नीति के कारण वे वर्षों तक हिंदुओं की उपेक्षा करते रहे। सभी नीतियों और पहलों को अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के तराजू पर तौला गया। वह सांप्रदायिक हिंसा बिल लेकर आए। उन्होंने मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए कई प्रयास किए। उन्होंने हमारे सांस्कृतिक केंद्रों और मंदिर परिसरों के विकास के लिए कुछ नहीं किया।' हमारा देश इन बातों को नहीं भूलेगा और कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा। सवाल: बढ़ती अर्थव्यवस्था के बीच गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर आप क्या कहेंगे जवाब: आज भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई बड़ी अर्थव्यवस्था है। इस आर्थिक प्रगति से गरीबों के कल्याण और खुशहाली में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। परिणामस्वरूप, न केवल 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार हुआ। करोड़ों भारतीय परिवारों ने जीवन में पहली बार अपने घरों में बिजली, पानी का कनेक्शन, गैस कनेक्शन और शौचालय देखा है। करोड़ों गरीब भारतीय परिवारों को जीवन में पहली बार मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा और पेंशन मिल रही है। गरीबी उन्मूलन और कल्याण के लिए सरकार द्वारा आवंटित प्रत्येक रुपया उसके लाभार्थियों तक पहुंच गया है। डीबीटी के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपए सीधे गरीबों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। कोविड महामारी के बाद हम दुनिया का सबसे बड़ा राशन कार्यक्रम चला रहे हैं, जिसमें 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। अब हमने अपने संकल्प में यह आश्वासन दिया है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना अगले 5 वर्षों तक भी जारी रहेगी। पिछली सरकारों की तुलना में महंगाई नियंत्रित करने में हमारी सरकार का रिकॉर्ड सबसे अच्छा है। कोविड और संघर्षों के कारण विकसित देश भी अपनी मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन भारत इसे हासिल करने में कामयाब रहा है। चाहे वह निजी क्षेत्र हो, उद्यमिता हो या सरकारी नौकरियां हों, हमने अपने युवाओं के लिए रिकॉर्ड अवसर पैदा किए हैं। हमने 6 करोड़ से अधिक नए ईपीएफओ ग्राहकों के साथ कार्यबल में प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि देखी है। मुद्रा ऋण के माध्यम से, हमने 8 करोड़ नए व्यवसाय शुरू करने की सुविधा प्रदान की है, जिससे उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए 15 करोड़ से अधिक अवसर पैदा हुए हैं। हमारी अर्थव्यवस्था काफी प्रगति कर रही है, जिसमें 20 प्रतिशत से अधिक श्रमिक उच्च-कुशल भूमिकाओं में लगे हुए हैं। डिजिटल अर्थव्यवस्था ने 6 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए हैं, जिनकी संख्या जल्द ही दोगुनी हो जाएगी। रियल एस्टेट क्षेत्र ने भी कई नौकरियां पैदा की हैं, अकेले पिछले दशक में 3 करोड़ से अधिक नई नौकरियां पैदा हुई हैं। हमारा बुनियादी ढांचा तेजी से बढ़ रहा है। बहुत ही कम समय में हमने कई लोगों को सरकारी नौकरियों में नियुक्त किया है। हमने पूंजीगत व्यय के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपए अलग रखे हैं, जिससे अधिक नौकरियां पैदा होंगी। भारत आज दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इको-सिस्टम में से एक है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे कि हमारे देश के युवा हमारी आर्थिक वृद्धि से लाभान्वित हो सकें। सवाल: भारत में धीरे-धीरे दलीय व्यवस्था उभर रही है। क्या इसकी वजह बीजेपी का आक्रामक अंदाज है या विपक्ष की नाकामी? जवाब: मैं कहूंगा कि सच्चाई बिल्कुल विपरीत है। भारत एक बहुपक्षीय लोकतंत्र है। किसी अन्य देश में इतने सारे दल और नेता नहीं हैं, जो केंद्र और राज्य स्तर पर सत्ता संभालते हैं। आज देश के अलग-अलग हिस्सों में कई पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं या सरकार चला रही हैं। क्या एक्सप्रेसवे, हाईवे जैसे प्रोजेक्ट धर्म के आधार पर कंपनियों को दिए जाने चाहिए? क्या धर्म के आधार पर कंपनियों से हथियार और सुरक्षा उपकरण लेने चाहिए? भारत के नागरिक ऐसे विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ कांग्रेस को सबक सिखाएंगे। सवाल: सरकारी निविदाओं में अल्पसंख्यकों के लिए विशेष विचार के कांग्रेस के प्रस्ताव के बारे में आपकी क्या चिंताएं हैं? जवाब: धर्म आधारित आरक्षण या कोटा, वोट बैंक की राजनीति के एक प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है। यह न्याय और समानता के सिद्धांतों की पूरी तरह से अनदेखी करके भारत के विकास को खतरे में डालता है। वे भारत के संविधान की भावना के भी खिलाफ हैं। अब कांग्रेस नौकरियों और शिक्षा में धर्म के आधार पर कोटा देकर एक कदम आगे बढ़ गई है। वे सरकारी नौकरियों और निविदाओं में धर्म के आधार पर कोटा का प्रस्ताव दे रहे हैं। यह उनके घोषणापत्र का सबसे चिंताजनक पहलू है। वे गुणवत्ता और क्षमता पर विचार करने के बजाय धर्म के आधार पर टेंडर देना चाहते हैं। ये खबर भी पढ़ें इटावा में मोदी बोले- चायवाले ने शाही परिवार की कुप्रथा तोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इटावा में रैली को संबोधित किया। पीएम ने मंच से मुलायम सिंह को याद किया। साथ ही शिवपाल यादव की चुटकी भी ली। पीएम ने कहा- 2019 के चुनाव के पहले की बात है, जब संसद का सत्र चल रहा था। नेताजी ने संसद में कहा कि मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आने वाले हैं। नेताजी हमारे बीच नहीं है, लेकिन संयोग से उनके सगे भाई (शिवपाल यादव) भाजपा को जिताने की अपील कर रहे हैं। उनके दिल की बात ज़ुबान पर आ ही गई। (पूरी खबर पढ़ें)

(image/gif)

CJI बोले-टीचर ने पांचवीं क्लास में मुझे बेंत से पीटा:शर्म के मारे माता-पिता को नहीं बताया, 10 दिन हाथ छिपाना पड़ा 5 May 2024, 9:51 am

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने बचपन के दिनों का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा- जब मैं पांचवीं क्लास में था, तब एक छोटी सी गलती के लिए मेरे टीचर ने मुझे बेंत से पीटा था। हाथ पर चोट के निशान थे, लेकिन शर्म के मारे मैंने माता-पिता से ये बात 10 दिन तक छिपाए रखी। CJI चंद्रचूड़ शनिवार को काठमांडू में सुप्रीम कोर्ट ऑफ नेपाल की ओर से आयोजित नेशनल सिम्पोजियम ऑन ज्यूवनाइल जस्टिस प्रोग्राम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा- बचपन का वह किस्सा मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। बच्चों के साथ किए गए बर्ताव का असर जिंदगीभर उसके दिमाग पर रहता है। CJI बोले- इस घटना ने मेरे दिल-दिमाग को प्रभावित किया CJI ने बताया कि मैं कोई नाबालिग अपराधी नहीं था, जब मुझे मार पड़ी थी। मैं क्राफ्ट सीखा करता था और उस दिन मैं असाइनमेंट के लिए क्लास में सही साइज की सुई लेकर नहीं गया था। मुझे याद है कि मैंने अपने टीचर से कहा था कि हाथ पर मारने की बजाय कमर पर मार दें। लेकिन, उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी। मार पड़ने के बाद शर्म के मारे 10 दिन बाद तक मैं अपने माता-पिता को इस बारे में नहीं बता पाया था। मुझे अपना घायल हाथ उनसे छिपाना पड़ा था। मेरे हाथ का घाव तो भर गया, लेकिन मेरे दिमाग और आत्मा पर हमेशा के लिए ये घटना छप गई। आज भी जब मैं अपना काम करता हूं तो मुझे ये बात याद रहती है। ऐसी घटनाओं का बच्चों के मन पर प्रभाव बहुत गहरा होता है। CJI ने कहा- नाबालिग अपराधियों के प्रति दया रखना जरूरी CJI ने कहा कि नाबालिग न्याय पर चर्चा करते हुए हमें नाबालिग अपराधियों की परेशानियों और खास जरूरतों का ध्यान रखने की जरूरत है। साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होगा कि हमारा जस्टिस सिस्टम इन बच्चों के प्रति दया रखे। उन्हें सुधरने और समाज में वापस शामिल होने का मौका दे। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हम किशोरावस्था के अलग-अलग स्वभाव को समझें और ये भी समझें कि ये समाज के अलग-अलग आयामों से कैसे जुड़ते हैं। CJI बोले- अपर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधनों की कमी सबसे बड़ी चुनौती इस सेमिनार में CJI ने भारत के सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई उस याचिका का भी जिक्र किया जिसमें नाबालिग लड़की के प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन की मांग की गई थी। CJI ने भारत के नाबालिग न्याय सिस्टम के सामने मौजूद चुनौतियों के बारे में बात की। सबसे बड़ा चैलेंज है अपर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधन, खासतौर से ग्रामीण इलाकों में। इसकी वजह से नाबालिग सुधार गृहों में क्षमता से ज्यादा बच्चों को रखना पड़ता है, जिससे यहां के हालात भी बदतर हो जाते हैं। इसके चलते नाबालिग अपराधियों को सही सपोर्ट देने और उनके पुनर्वास की कोशिशों में चुनौती आती है। ये खबरें भी पढ़ें... दिल्ली HC बोला- स्कूल में AC का खर्च पेरेंट्स उठाएं:मैनेजमेंट पर आर्थिक बोझ नहीं डाल सकते, यह सुविधा लैब-स्मार्ट क्लास की तरह दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि स्कूल में एयर कंडीशनिंग (AC) का खर्च वहां पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स को उठाना होगा। AC बच्चों की सुविधा के लिए लगाया जाता है। इसलिए, इसका आर्थिक बोझ अकेले स्कूल मैनेजमेंट पर नहीं डाला जा सकता है। कोर्ट ने 2 मई को एक पेरेंट्स की याचिका पर फैसला सुनाते हुए यह टिप्पणी की। एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत पीएस अरोड़ा की बेंच ने कहा कि AC का चार्ज लेबोरेटरी और स्मार्ट क्लास के लिए दी जाने वाली फीस की तरह है। पूरी खबर यहां पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट का हमनाम उम्मीदवारों पर रोक लगाने से इनकार:कहा- राहुल या लालू नाम वाले दूसरे लोगों को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव में एक जैसे नाम वाले उम्मीदवारों पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। शुक्रवार को जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सतीश चंद्रा और जस्टिस संदीप शर्मा की बेंच ने कहा कि अगर किसी का नाम राहुल गांधी या लालू यादव है तो उन्हें चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकता। पूरी खबर यहां पढ़ें...

(image/jpeg)

दिल्ली HC बोला- स्कूल में AC का खर्च पेरेंट्स उठाएं:मैनेजमेंट पर आर्थिक बोझ नहीं डाल सकते, यह सुविधा लैब-स्मार्ट क्लास की तरह 5 May 2024, 9:41 am

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि स्कूल में एयर कंडीशनिंग (AC) का खर्च वहां पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स को उठाना होगा। AC बच्चों की सुविधा के लिए लगाया जाता है। इसलिए, इसका आर्थिक बोझ अकेले स्कूल मैनेजमेंट पर नहीं डाला जा सकता है। कोर्ट ने 2 मई को एक पेरेंट्स की याचिका पर फैसला सुनाते हुए यह टिप्पणी की। एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत पीएस अरोड़ा की बेंच ने कहा कि AC का चार्ज लैबोरेटरी और स्मार्ट क्लास के लिए दी जाने वाली फीस की तरह है। पेरेंट्स ने कहा था- हर महीने 2 हजार रुपए वसूल रहा स्कूल दरअसल, पेरेंट्स ने अपनी याचिका में बताया था कि उनका बच्चा दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में क्लास 9 का छात्र है। स्कूल मैनेजमेंट बच्चों की क्लास में AC की सुविधा देने के लिए नेउनसे हर महीने 2,000 रुपए फीस वसूल रहा है। पेरेंट्स का तर्क था छात्रों को AC की सुविधा देने की जिम्मेदारी स्कूल मैनेजमेंट की है। इसलिए, उन्हें अपने फंड से इसका खर्च उठाना चाहिए। हालांकि, हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। कोर्ट बोला- स्कूल चुनते समय फीस का ध्यान रखें कोर्ट ने कहा कि सेशन 2023-34 के लिए स्कूल ने जो फीस रसीद जारी की है, उसमें एयर कंडीशनर के लिए अलग से पैसों का जिक्र है। इसलिए पेरेंट्स को स्कूल चुनते समय वहां दी जाने वाली सुविधाओं और कीमत का ध्यान रखना चाहिए। ये खबरें भी पढ़ें... दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों में बम की धमकी फर्जी निकली: पुलिस बोली- हमने पूरी चेकिंग की, कुछ नहीं मिला दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बुधवार सुबह बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी। इसके तुरंत बाद सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंच गईं। स्कूलों को खाली करवाने के बाद पुलिस ने बम की तलाशी की। पूरी खबर पढ़ें... कर्नाटक में स्कूल प्रिंसिपल और स्टूडेंट के फोटोशूट पर विवाद, तस्वीरों में एक-दूसरे को गालों पर किस करते दिखे कर्नाटक के मुरुगामल्ला में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और दसवीं क्लास के स्टूडेंट के फोटोशूट को लेकर विवाद हुआ। एक स्टडी टूर के दौरान खींची गईं इन तस्वीरों में टीचर और स्टूडेंट एक-दूसरे को गले लगाए और गालों पर किस करते दिखाई दिए। पूरी खबर पढ़ें...

(image/jpeg)

अहमदाबाद में BJP के खिलाफ क्षत्रियों का प्रदर्शन:धर्मरथ यात्रा में हजारों लोग हुए शामिल, राज्य में 7 मई को होना है मतदान 5 May 2024, 8:12 am

गुजरात में केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला के बयान के खिलाफ क्षत्रिय समाज का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। रविवार को अहमदाबाद में राजपूत समाज ने धर्मरथ यात्रा निकालकर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। क्षत्रिय समाज की भाजपा से मांग थी कि राजकोट से रूपाला का टिकट वापस लेकर प्रत्याशी बदला जाए, लेकिन बीजेपी ने यह मांग नहीं मानी। इससे क्षत्रिय समाज के लोग नाराज हैं और भाजपा के खिलाफ वोटिंग करने की मुहिम चला रहे हैं। गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। 23 मार्च को रूपाला ने दिया था विवादित बयान वाल्मिकी समाज के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज को लेकर दिए गए पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर नजर डालें तो उन्होंने कहा था, अंग्रेज भारत में थे तो तत्कालीन 'महाराजाओं' ने विदेशी शासकों और अंग्रेजों के उत्पीड़न के आगे घुटने टेक दिए थे और यहां तक कि अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी थी। लेकिन हमारी जाति के लोगों ने न तो धर्म परिवर्तन किया और न ही लेन-देन किया। गुजरात में क्षत्रिय समुदाय ने रूपाला की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई, क्योंकि तत्कालीन राजघरानों में अधिकांश राजपूत थे। चुनाव आयोग ने दी रुपाला को क्लीन चिट 26 मार्च को सामने आई रूपाला की टिप्पणी पर चुनाव आयोग की गुजरात यूनिट से राजकोट के कलेक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) से रिपोर्ट मांगी थी। आयोग ने कलेक्टर की रिपोर्ट को देखते के बाद रूपाला के बयान को आदर्श आचार चुनाव संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। आयोग ने रूपाला को क्लीन चिट दे दी है। रूपाला 16 अप्रैल को राजकोट लोकसभा चुनाव सीट के लिए अपना नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं। तीन बार मांग चुके हैं माफी हालांकि, रूपाला सार्वजनिक मंचों पर जाकर तीन बार क्षत्रिय समाज से माफी मांग चुके हैं। इस पर भी क्षत्रिय समाज मानने को तैयार नहीं है। हाल ही में क्षत्रिय समाज के प्रदर्शनों में महिलाएं रूपाला के घर के बार जौहर करने की भी धमकी दे रही थीं। राजकोट में जगह-जगह बॉयकॉट रूपाला के पोस्टर भी लगाए गए हैं। नीचे देखें, धर्म रथयात्रा की PHOTOS...

(image/gif)

बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर:शिवलिंग की ऊंचाई 8 फीट; 29 जून से शुरू होगी 52 दिन की अमरनाथ यात्रा 5 May 2024, 7:54 am

कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ की पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। बर्फ का शिवलिंग करीब 8 फीट ऊंचा है। इस शिवलिंग के दर्शन-पूजन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु अमरनाथ आते हैं। इस बार यात्रा 29 जून से शुरू होगी जो करीब 52 दिन चलेगी। 29 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन पूरी होगी। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। जरूरी मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया चल रही है। 13 से 70 साल की उम्र तक के भारतीय अमरनाथ यात्रा कर सकते हैं। यात्रा के लिए ऑन लाइन और ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन यात्रा के लिए 15 अप्रैल से ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। मोबाइल एप्लिकेशन से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो श्री अमरनाथजी यात्रा ऐप डाउनलोड करना होगा। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, यस बैंक और जम्मू-कश्मीर बैंक से ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कैसे पहुंचें: यात्रा के लिए दो रूट 1. पहलगाम रूट: इस रूट से गुफा तक पहुंचने में 3 दिन लगते हैं, लेकिन ये रास्ता आसान है। यात्रा में खड़ी चढ़ाई नहीं है। पहलगाम से पहला पड़ाव चंदनवाड़ी है। ये बेस कैंप से 16 किमी दूर है। यहां से चढ़ाई शुरू होती है। तीन किमी चढ़ाई के बाद यात्रा पिस्सू टॉप पहुंचती है। यहां से पैदल चलते हुए शाम तक यात्रा शेषनाग पहुंचती है। ये सफर करीब 9 किमी का है। अगले दिन शेषनाग से यात्री पंचतरणी जाते हैं। ये शेषनाग से करीब 14 किमी है। पंचतरणी से गुफा सिर्फ 6 किमी रह जाती है। 2. बालटाल रूट: वक्त कम हो, तो बाबा अमरनाथ दर्शन के लिए बालटाल रूट से जा सकते हैं। इसमें सिर्फ 14 किमी की चढ़ाई चढ़नी होती है, लेकिन एकदम खड़ी चढ़ाई है, इसलिए बुजुर्गों को इस रास्ते पर दिक्कत होती है। इस रूट पर संकरे रास्ते और खतरनाक मोड़ हैं। 6 लाख यात्रियों के आने की संभावना, इस बार सड़कें चौड़ी किन बातों का ध्यान रखें यात्रा के दौरान मेडिकल सर्टिफिकेट, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, आरएफआईडी (RFID) कार्ड, ट्रैवल एप्लिकेशन फॉर्म अपने साथ रखें। फिजिकल फिटनेस के लिहाज से हर रोज 4 से 5 किलोमीटर पैदल चलने की प्रैक्टिस करें। सांस वाला योग जैसे प्राणायाम और एक्सरसाइज करें। यात्रा में ऊनी कपड़े, रेनकोट, ट्रैकिंग स्टिक, पानी बॉटल और जरूरी दवाओं का बैग अपने साथ रखें। ये खबर भी पढ़ें... 200 ICU बेड, 100 ऑक्सीजन बूथ और 5G नेटवर्क की सुविधा; गुफा तक मोटर रोड इस बार दक्षिण कश्मीर में बर्फबारी देर से हुई, लेकिन मार्च-अप्रैल तक जारी रही। जिसके चलते अमरनाथ गुफा क्षेत्र में 10 फीट से ज्यादा बर्फ है। यात्रा के दोनों रूट पहलगाम और बालटाल से गुफा तक 2 से 10 फीट बर्फ में दबे हैं। इसलिए इसके जून तक पिघलने के आसार कम हैं। ऐसे में सेना यात्रा रूट को हर मौसम के हिसाब से तैयार कर रही है। पहली बार दोनों रूट पूरी तरह 5जी फाइबर नेटवर्क से लैस होंगे। बर्फ पिघलते ही 10 मोबाइल टावर लगेंगे। 24 घंटे बिजली के लिए ज्यादातर खंभे लग चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर..

(image/gif)

राजनाथ सिंह बोले- राहुल गांधी में आग नहीं:लेकिन कांग्रेस हिंदू-मुस्लिमों को बांटने की कोशिश कर आग से जरूर खेल रही है 5 May 2024, 5:04 am

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी में कोई आग नहीं है, लेकिन कांग्रेस चुनावी फायदे के लिए हिंदू-मुस्लिम को बांटने की कोशिश करके आग से जरूर खेल रही है। कांग्रेस धार्मिक आधार पर तनाव पैदा करके सामाजिक सौहार्द बिगाड़ रही है। मुस्लिमों को केवल वोट बैंक के रूप में देखती है। न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस के अलावा लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत, चीन से सीमा विवाद, पाकिस्तान के आतंकवाद और PoK पर कब्जे को लेकर भी बात की। उन्होंने दावा किया कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही हालात पूरी तरह सामान्य हो जाएंगे, साथ ही वहां विधानसभा चुनाव भी होंगे, हालांकि इसका समय गृह मंत्रालय तय करेगा। रक्षामंत्री के बयान की 6 बातें... पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं- फारूक अब्दुल्ला राजनाथ के PoK वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर रक्षा मंत्री कह रहे हैं, तब आगे बढ़िए। हमें कौन रोकेगा। लेकिन ये याद रखिए, उन्होंने (पाकिस्तान) भी चूड़ियां नहीं पहनी हैं। उनके पास परमाणु बम हैं। अगर उन्होंने चलाए तो दुर्भाग्य से ये हम पर ही गिरेंगे। कांग्रेस पर पिछले दिनों रक्षा मंत्री के कमेंट... बड़वानी में कहा था- कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़वानी में कहा था कि जिस तरह पूरी दुनिया से डायनासोर विलुप्त हो गए, मुझे लगता है कांग्रेस भी वैसे ही विलुप्त हो जाएगी। सालों बाद बच्चों के सामने इनका नाम लेंगे तो बच्चे भी पूछेंगे कि कौन कांग्रेस। रक्षा मंत्री बड़वानी में खरगोन लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। पढ़ें पूरी खबर... दंतेवाड़ा में कहा था- कांग्रेस बिग बॉस का घर, इनके नेता एक-दूसरे का कपड़े फाड़ रहे राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में एक चुनावी सभा में कहा था कि कांग्रेस बिग बॉस का शो बन गई है। इनके नेता एक-दूसरे का कपड़ा फाड़ रहे हैं। आने वाले समय में भारत की राजनीति से इनका सफाया हो जाएगा। 10 साल बाद बच्चे पूछेंगे कि क्या है कांग्रेस। लोगों का कोई भाग्य बदल सकता है तो वो सिर्फ भाजपा है। पढ़ें पूरी खबर... रीवा में कहा था- कांग्रेस जंग लगा लोहा, भाजपा 24 कैरेट सोना रक्षा मंत्री ने सतना के नागौद में कहा था- कांग्रेस जंग लगा लोहा है। कांग्रेस के पास 50 साल का समय कम था, जो ये भारत को शिखर तक नहीं ले जा सके। भाजपा 24 कैरेट सोना है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हम भारत को विश्व की अर्थशक्ति बनाएंगे। भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्ति कांग्रेस का नारा हुआ करता था, लेकिन इसे जो पूरा कर रहा, वो हमारी सरकार है। पढ़ें पूरी खबर...

(image/jpeg)

पानीपत रेलवे स्टेशन पर महिला का बैग चोरी:हिमाचल एक्सप्रेस में ऊना से दिल्ली जा रही थी; कैश-मोबाइल व दस्तावेज हुए चोरी 5 May 2024, 4:14 am

हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन पर देर रात को पहुंचने वाली ट्रेन से यात्रियों के बैग, पर्स चोरी होने का सिलसिला लगातार जारी है। अब हिमाचल एक्सप्रेस में ऊना से दिल्ली तक सफर कर रही महिला का पर्स चोरी कर लिया गया। पर्स में कैश, मोबाइल, दस्तावेज थे। अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद महिला ने इसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। गन्नौर पहुंचने पर पता लगा, पानीपत हुई चोरी GRP थाना पुलिस को दी शिकायत में वंदना राणा ने बताया कि वह प्रीतमपुरा, दिल्ली की रहने वाली है। 18 मार्च को वह परिवार सहित हिमाचल एक्सप्रेस से ऊना से दिल्ली तक का सफर कर रही थी। सुबह 3 से 4 बजे के बीच जब उसकी आंख खुली, तो उसने देखा कि उसका लेडिज पर्स गायब था।उसने आस-पास काफी ढूंढा, लेकिन कुछ नहीं पता लगा। उसे उस वक्त रेलवे स्टेशन कंफर्म नहीं हुआ था। गन्नौर पहुंचने पर उसने RPF जवान से इस बारे में बातचीत की। वह अपने गंतव्य तक पहुंची। जहां पहुंचने पर उसने ऑनलाइन ट्रेन स्टेट्स चेक किया। जिस दौरान पता लगा कि उस वक्त ट्रेन पानीपत रेलवे स्टेशन पर थी, जब उसका बैग चोरी हुआ है। बैग में दो मोबाइल फोन, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कैश, घर की चाबिया आदि थी।

(image/jpeg)

पानीपत रेलवे स्टेशन पर महिला का बैग चोरी:हिमाचल एक्सप्रेस में ऊना से दिल्ली जा रही थी; कैश-मोबाइल व दस्तावेज हुए चोरी 5 May 2024, 4:14 am

हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन पर देर रात को पहुंचने वाली ट्रेन से यात्रियों के बैग, पर्स चोरी होने का सिलसिला लगातार जारी है। अब हिमाचल एक्सप्रेस में ऊना से दिल्ली तक सफर कर रही महिला का पर्स चोरी कर लिया गया। पर्स में कैश, मोबाइल, दस्तावेज थे। अपने गंतव्य पर पहुंचने के बाद महिला ने इसकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। गन्नौर पहुंचने पर पता लगा, पानीपत हुई चोरी GRP थाना पुलिस को दी शिकायत में वंदना राणा ने बताया कि वह प्रीतमपुरा, दिल्ली की रहने वाली है। 18 मार्च को वह परिवार सहित हिमाचल एक्सप्रेस से ऊना से दिल्ली तक का सफर कर रही थी। सुबह 3 से 4 बजे के बीच जब उसकी आंख खुली, तो उसने देखा कि उसका लेडिज पर्स गायब था।उसने आस-पास काफी ढूंढा, लेकिन कुछ नहीं पता लगा। उसे उस वक्त रेलवे स्टेशन कंफर्म नहीं हुआ था। गन्नौर पहुंचने पर उसने RPF जवान से इस बारे में बातचीत की। वह अपने गंतव्य तक पहुंची। जहां पहुंचने पर उसने ऑनलाइन ट्रेन स्टेट्स चेक किया। जिस दौरान पता लगा कि उस वक्त ट्रेन पानीपत रेलवे स्टेशन पर थी, जब उसका बैग चोरी हुआ है। बैग में दो मोबाइल फोन, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कैश, घर की चाबिया आदि थी।

(image/jpeg)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:आतंकी हमले में एयरफोर्स का जवान शहीद, 4 घायल; प्रियंका बोलीं- मोदी शहंशाह; PM बोले- मेरे पास ना साइकिल ना घर 4 May 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से रही, यहां आतंकियों ने एयरफोर्स के जवानों पर हमला कर दिया। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनावी बयानों से जुड़ी रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. कश्मीर में सुरक्षाबलों के वाहनों पर हमला, 1 जवान शहीद, 4 घायल, 1 की हालत गंभीर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के 2 वाहनों पर फायरिंग कर दी। इसमें एयरफोर्स का एक जवान शहीद हो गया, 4 घायल हैं। हमले में घायल पांचों जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। एक जवान की हालत अभी भी गंभीर है। हमला पुंछ के सुरनकोट गांव के पास हुआ। इलाके की घेराबंदी हुई: घटना वाले इलाके में एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। इलाके को घेर लिया गया है। आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुंछ, राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट में आता है। यहां छठे फेज में 25 मई को वोटिंग होगी। सुरनकोट में पहले भी हमला हुआ था: सुरनकोट में 21 दिसंबर 2023 को सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे। वारदात को 4 आतंकियों ने अंजाम दिया था। आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट फायर की थीं। ये स्टील बुलेट सेना के वाहनों की मोटी लोहे की चादर को पार करते हुए जवानों को लगीं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार, कनाडा पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था कनाडा की पुलिस ने दावा किया है कि उसने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यकीन है कि इन्हें भारत ने निज्जर को मारने का काम सौंपा था। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के नाम करण ब्रार, करणप्रीत सिंह और कमलप्रीत सिंह हैं। तीनों की उम्र 20-30 साल के बीच है। तीनों आरोपियों का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से कनेक्शन है। पिछले साल निज्जर की हत्या हुई थी: 18 जून, 2023 को सरे शहर के एक गुरुद्वारे से निकलते समय निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पिछले साल 18 सितंबर को भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने खारिज किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. प्रियंका ने मोदी को शहंशाह कहा, बोलीं- मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, खुद महलों में बैठे हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुजरात में बनासकांठा और पाटण में जनसभा की। उन्होंने बनासकांठा में कहा कि मोदी मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, जबकि खुद शहंशाह बनकर महलों में बैठे हैं। प्रियंका ने कहा, 'यही शहजादा देश की बहनों, किसानों और मजदूरों की समस्याएं जानने के लिए 4 हजार किमी पैदल चल चुका है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी गुजरात की जनता को भूल चुके हैं।’ प्रियंका एक हफ्ते में दूसरी बार गुजरात पहुंचीं: प्रियंका इससे पहले 27 अप्रैल को गुजरात के वलसाड पहुंची थीं। इससे पहले वह मार्च 2019 में अहमदाबाद आई थीं। गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं। इनमें 25 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी। सूरत सीट पर भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, इसलिए यहां चुनाव नहीं होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. मोदी बोले- मेरे पास ना साइकिल ना घर, 25 साल में एक पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा PM मोदी ने झारखंड के पलामू और गुमला में जनसभाएं की। उन्होंने पलामू में कहा कि कांग्रेस वाले अपने बच्चों के लिए पैसा जमा कर रहे हैं। मेरे पास ना साइकिल है ना घर है। मोदी ने दरभंगा की रैली में कहा, ‘जैसे दिल्ली में एक शहजादे हैं। वैसे ही पटना में भी एक शहजादे हैं। एक ने देश तो एक ने बिहार को जागीर समझा है। दोनों के रिपोर्ट कार्ड में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं है।’ एक महीने में 5वीं बार मोदी का बिहार दौरा: बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं। फेज-1 और फेज-2 को मिलाकर 9 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। फेज-3 में यहां 5 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होनी है। यहां सातों फेज में चुनाव होंगे। नतीजे 4 जून को आएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. नेपाल में नोट पर छपे मैप में 3 भारतीय इलाके, इन पर दोनों देशों में 34 साल से विवाद नेपाल में 100 रुपए के नए नोट छपने वाले हैं, जिन पर नेपाल का नया नक्शा होगा। मैप में भारत के लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी भी नजर आएंगे। इन इलाकों को लेकर भारत-नेपाल के बीच 34 साल से विवाद है। नेपाल के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड ने मार्च में ही नेपाली कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन तोड़कर CPN-UML पार्टी के साथ सरकार बनाई। इस पार्टी के लीडर केपी शर्मा ओली हैं, जिन्हें चीन समर्थक कहा जाता है। नेपाल ने 4 साल पहले तीनों इलाकों को अपना बताया: नेपाल ने 18 जून 2020 को देश का नया पॉलिटिकल मैप जारी किया था। इसमें लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया था। इसके लिए नेपाल के संविधान में भी बदलाव किया गया था। भारत सरकार ने नेपाल के इस कदम को एकतरफा बताते हुए इसका विरोध किया था। भारत-नेपाल के बीच 1850 किमी बॉर्डर: भारत और नेपाल करीब 1850 किमी की सीमा साझा करते हैं। यह भारत के 5 राज्यों- सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से गुजरती है। उत्तराखंड के पिथौराढ़ जिले में स्थित कालापानी भारत-नेपाल-चीन के बीच रणनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण ट्राई-जंक्शन है। भारत से मानसरोवर जाने वाले तीर्थ यात्री इसी इलाके के लिपुलेख दर्रे से होकर गुजरते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को SIT ने हिरासत में लिया, किडनैपिंग केस में एक्शन कर्नाटक सरकार की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने पूर्व PM एचडी देवगौड़ा के बेटे और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना को हिरासत में ले लिया है। यह एक्शन किडनैपिंग केस में लिया गया है। रेवन्ना ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की अपील की थी, जो खारिज हो गई। प्रज्वल रेवन्ना को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में एचडी रेवन्ना के साथ उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना भी आरोपी हैं। प्रज्वल के खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस भेजने की तैयारी हो गई है। ब्लूकॉर्नर नोटिस इंटरनेशनल पुलिस कॉरपोरेशन बॉडी जारी करती है। यह नोटिस किसी भी वारदात से संबंधित व्यक्ति की पहचान, स्थान या उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए जारी किया जाता है। भाजपा के साथ गठबंधन में है JDS: कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं। दूसरे फेज में 26 अप्रैल को 14 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं, बाकी 14 पर तीसरे फेज में 7 मई को वोटिंग है। इस बार JDS और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने 24 जबकि JDS ने 4 कैंडिडेट उतारे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में JDS और कांग्रेस गठबंधन में थे। BJP ने 25 सीटें जीती थीं। कांग्रेस और जेडीएस को एक-एक सीट मिली थी। एक निर्दलीय ने भी चुनाव जीता था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. TMC का दावा- सुवेंदु अधिकारी ने संदेशखाली साजिश रची, BJP नेता ने स्टिंग में कहा- महिलाओं को बलात्कार के आरोप लगाने के लिए उकसाया गया TMC ने सोशल मीडिया पर एक स्टिंग वीडियो जारी किया है। ये वीडियो भाजपा मंडल (बूथ) अध्यक्ष गंगाधर कायल का है। इसमें दावा किया गया है कि भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने शाहजहां शेख सहित उनके 3 नेताओं पर यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगवाए। वीडियो में भाजपा नेता ने कहा- सुवेंदु ने भाजपा नेताओं से स्थानीय महिलाओं को उकसाने के लिए कहा था। सुवेंदु ने कहा था कि TMC के मजबूत नेताओं को तब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, जब तक कि उन्हें बलात्कार के झूठे आरोप में नहीं फंसाया जाएगा। हालांकि दैनिक भास्कर TMC के स्टिंग वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। भाजपा नेता ने सफाई दी: वीडियो को लेकर विवाद बढ़ने के बाद गंगाधर कायल ने अपनी सफाई दी। उन्होंने CBI डायरेक्टर को लेटर लिखकर कहा कि कथित स्टिंग वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है। गंगाधर ने कहा- वीडियो में AI की मदद से मेरे चेहरे और आवाज का इस्तेमाल किया गया है। ताकि संदेशखाली घटना के खिलाफ जनता को गुमराह किया जा सके। पूरी खबर यहां पढ़ें... 8. IPL 2024: बेंगलुरु ने गुजरात को 4 विकेट से हराया, इस सीजन में टीम की लगातार तीसरी जीत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL-2024 के 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया। यह RCB की इस सीजन में लगातार तीसरी जीत है। इस जीत से बेंगलुरु ने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 19.3 ओवर में 147 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया। मैच के हाईलाइट्स: GT से राहुल तेवतिया 35, डेविड मिलर 30 और शाहरुख खान ने 37 रन बनाए। राशिद खान ने 18 रन बनाए। बेंगलुरु से मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख और यश दयाल ने 2-2 विकेट लिए। RCB से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 64 रन बनाए, विराट कोहली ने 27 बॉल पर 42 रन बनाए। गुजरात से जोशुआ लिटिल ने 4 विकेट, नूर अहमद ने 2 विकेट लिए। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... स्टेशन मास्टर के सो जाने से ट्रेन आधे घंटे लेट यूपी के इटावा के पास उदी मोड रोड स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर सो गए। इस वजह से पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन लगभग आधे घंटे तक हरी झंडी का इंतजार करती रही। जानकारी के मुताबिक, ग्रीन सिग्नल नहीं मिलने पर लोको पायलट ने कई बार हॉर्न बजाया, जिससे स्टेशन मास्टर की नींद खुली। स्टेशन मास्टर ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लवली BJP में शामिल:AAP से गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ा था; 4 अन्य नेता भी भाजपा में आए 4 May 2024, 11:03 am

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने AAP से गठबंधन को लेकर 6 दिन पहले यानी 28 अप्रैल को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ा था। उन्होंने तब कहा था कि पार्टी नहीं छोडूंगा। लवली के साथ नीरज बसोया, राजकुमार चौहान, नसीब सिंह और अमित मलिक भी भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के बाद लवली ने कहा, "हमें भाजपा के बैनर तले और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता के लिए लड़ने का मौका दिया गया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि देश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। आने वाले दिनों में भाजपा का परचम दिल्ली में भी लहराएगा। 2017 में भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए थे लवली ​​​​​​अरविंदर सिंह लवली की भाजपा में यह दूसरी पारी है। लवली 7 साल पहले 18 अप्रैल 2017 को भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए थे। हालांकि 10 महीने बाद ही वे 17 फरवरी 2018 को वापस कांग्रेस में शामिल हो गए थे। 31 अगस्त 2023 को लवली को दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। 28 अप्रैल को मल्लिकार्जुन खड़गे को उन्होंने 4 पेज की चिट्‌ठी लिखकर पार्टी प्रभारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि मुझे एक ब्लॉक अध्यक्ष तक नियुक्त करने का अधिकार नहीं है। इसके अलावा लवली ने AAP से गठबंधन पर भी ऐतराज जताया था। लवली ने अपनी चिट्‌ठी में लिखा- दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ है, जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के आधार पर बनी थी। इसके बावजूद पार्टी ने दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन करने का फैसला किया। देवेंद्र यादव दिल्ली कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने लवली के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने 30 अप्रैल को देवेंद्र यादव को दिल्ली इकाई का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया था। देवेंद्र ने लवली के भाजपा में जाने पर कहा, "वे पहले ही इस्तीफा दे चुके थे। कुछ लोगों का स्वभाव ही पार्टी से गद्दारी करने का होता है। उनका चरित्र सामने आ चुका है।" दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 4 पर AAP, 3 पर कांग्रेस लड़ रही दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं। गठबंधन के तहत AAP इनमें से 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर-पश्चिम दिल्ली से उदित राज को मैदान में उतारा है। दिल्ली में 25 मई को छठे फेज में वोटिंग होगी। 2019 में भाजपा ने सातों सीटें जीती थीं 2019 लोकसभा चुनाव में दिल्ली में भाजपा ने सातों सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा के सभी उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर खिसक गई थी। त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा प्रत्येक सीट पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से बड़े वोटों के अंतर से आगे रही थी। भाजपा को 56 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस को 22.5 प्रतिशत और AAP को 18.1 प्रतिशत वोट मिले थे। 2014 में बीजेपी को 46.4 प्रतिशत वोट मिले थे। ये खबरें भी पढ़ें... दिल्ली कांग्रेस नेता बिधूड़ी का इस्तीफा: AAP से गठबंधन को लेकर दो दिन में पार्टी छोड़ने वाले तीसरे नेता दिल्ली में कांग्रेस नेता ओमप्रकाश बिधूड़ी ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ने के कई कारण हैं। उनमें सबसे बड़ा कारण दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) का गठबंधन है। कांग्रेस के हजारों वर्कर्स इस गठबंधन से खुश नहीं है। पूरी खबर पढ़ें... मनोज तिवारी बोले- टिकट कटेगा तो दरी भी बिछा लेंगे: AAP नेता आपस में लड़ रहे, 6-7 महीने बाद उन्हें कोई नहीं पूछेगा दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से BJP सांसद मनोज तिवारी ने 7 में से 6 सीटों पर कैंडिडेट बदलने पर कहा कि पार्टी कई बार काम बदलती है। हम कार्यकर्ता भाव में रहते हैं। हमें आप संगठन का काम करने को कहेंगे, तो हम वो भी करेंगे। कार्यक्रम में दरी बिछाने को कहा जाएगा, तो वो भी बिछा देंगे। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

गुजरात में अमित शाह ने कहा:राहुल बाबा समस्या कुर्सी में नहीं, आपमें है, रायबरेली में भी भारी बहुमत से हारेंगे 4 May 2024, 9:58 am

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ने शनिवार को गुजरात के छोटा उदेपुर में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा, राहुल बाबा के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही कांग्रेस पार्टी अमेठी छोड़कर रायबरेली चली गई है। राहुल बाबा दिक्कत कुर्सी में नहीं, दिक्कत आपमें है। रायबरेली में भी आप भारी बहुमत से हारने जा रहे हैं। इंडी एलायंस बना तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? शाह ने आगे कहा कि इंडी अलायंस बना तो उनमें से प्रधानमंत्री कौन बनेगा? कोई यही नहीं जानता। लेकिन हमारा हिसाब बिल्कुल साफ है कि अगर बीजेपी जीतेगी तो नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। इसीलिए हमें भारी बहुमत से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। राहुल कश्मीर से धारा 370 नहीं हटाना चाहते थे जब कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम चल रहा था तो राहुल बाबा कहते थे कि कश्मीर से धारा 370 नहीं हटनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो वहां, खून की नदियां बह जाएंगी। अब आप ही देखिए, धारा 370 को हटाए 5 साल हो गए हैं। वहां, खून की नदियां बहने की तो बात दूर, एक पत्थर भी नहीं हिला है। यही बीजेपी की ताकत है। कांग्रेस नंबर एक आदिवासी विरोधी पार्टी है शाह ने आगे कहा, मोदी ने 10 साल के अंदर करोड़ों गरीबों के जीवन में रोशनी लाने का काम किया है। बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में आदिवासियों को उनकी आबादी के हिसाब से बजट में हिस्सेदारी देने की बात लिखी थी। भारत का संविधान बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बजट में 14% आदिवासी आबादी को समर्पित किया। जबकि, कांग्रेस नंबर एक आदिवासी विरोधी पार्टी है। उनके समय में कोई आदिवासी मंत्रालय नहीं था। 1999 में जब अटलजी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने एक अलग जनजातीय कार्य मंत्रालय बनाया था। जब तक भाजपा है तब तक आरक्षण नहीं हो सकता कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने पिछड़े वर्गों से 5 प्रतिशत आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया। अब राहुल बाबा एंड कंपनी झूठी अफवाह फैला रहे हैं कि नरेंद्र मोदी आएंगे तो आरक्षण खत्म हो जाएगा। जबकि सच यह है कि जब तक बीजेपी है, कमजोरों और पिछड़े वर्ग का आरक्षण कभी खत्म नहीं हो सकता। एससी, एसटी और ओबीसी पर कोई हाथ नहीं डाल सकता।

(image/gif)

हाईकोर्ट का केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस:जजों को दिए जाने वाले घरों से जुड़ा मामला, 16 जुलाई तक मांगा जवाब 4 May 2024, 8:39 am

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार (2 मई) को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार को न्यायिक सेवा के अधिकारियों के लिए घरों की पर्याप्त व्यवस्था करवाने के लिए नोटिस जारी किया है। जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोरा की बेंच ने मामले को लेकर भारत सरकार, कानून और न्याय मंत्रालय, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और रजिस्ट्रार जनरल से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी। याचिका में दलील- आधे अधिकारियों के पास सरकारी घर नहीं ज्यूडिशियल सर्विस एसोसिएशन दिल्ली ने याचिका दायर करते हुए कोर्ट को बताया कि अभी दिल्ली में न्यायिक अधिकारियों की कुल संख्या 823 है, लेकिन न्यायिक अधिकारियों के लिए केवल 347 घर ही हैं। यह आंकड़े दिखाते हैं कि दिल्ली में न्यायिक अधिकारियों के लिए सरकारी घर मिलने वाली स्थिति बेहद खराब है। यह समस्या पुरानी है और अब समय आ गया है कि इस मांग को पूरा किया जाए। याचिकाकर्ता ने कहा 1958 की 14वें विधि आयोग की रिपोर्ट में न्यायिक अधिकारियों के लिए सरकारी आवास की कमी और अधिकारियों को किराए के आवास में रहने की मजबूरी के बारे में बताया गया था। याचिका में आगे कहा गया कि आज भी हालात बदले नहीं हैं। अधिकारियों को अच्छे घर के लिए तनाव और दबाव की स्थिति से गुजरना पड़ता है। किराए के घर के लिए मिलने वाला भत्ता मार्केट रेट से काफी कम किराए के आवास के लिए अधिकारियों को बेसिक सैलरी का 27% भुगतान किया जाता है, जो मौजूदा मार्केट रेट से काफी कम है। याचिकाकर्ता ने कहा कि जो अधिकारी अपने परिवार के साथ रहते हैं उन्हें घर के लिए और ज्यादा परेशान होना पड़ता है। कई अधिकारी फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद जैसे दूर के इलाकों में रहने के लिए मजबूर हैं। याचिका में यह भी कहा गया कि सेंट्रल और स्टेट सर्विस के अधिकारियों के लिए जारी किए आवास की संख्या न्यायिक अधिकारियों के आवास से कई ज्यादा है। ऐसे में जब तक जरूरी आवास की व्यवस्था नहीं की जाती, न्यायिक अधिकारियों को सेंट्रल और स्टेट सर्विस के आवासों में रहने की परमिशन दी जाए। ये खबर भी पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट का हमनाम उम्मीदवारों पर रोक लगाने से इनकार सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव में एक जैसे नाम वाले उम्मीदवारों पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। शुक्रवार को जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सतीश चंद्रा और जस्टिस संदीप शर्मा की बेंच ने कहा कि अगर किसी का नाम राहुल गांधी या लालू यादव है तो उन्हें चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकता। पूरी खबर पढ़ें... 'गो हैंग योरसेल्फ' कहना खुदकुशी के लिए उकसाना नहीं कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि 'गो हैंग योरसेल्फ' कहने को खुदकुशी के लिए उकसाने वाला बयान नहीं कहा जा सकता। जस्टिस एम नाग प्रसन्ना ने उडुपी के एक पादरी की खुदकुशी के मामले में सुनवाई करते हुए ये बात कही। पूरी खबर पढ़ें...

(image/jpeg)

हिमाचल में 8 पंजाबी लड़के गाड़ी में स्टंट करते पकड़े:VIDEO, थाने ले गई पुलिस; डेंजरस ड्राइविंग का चालान, लुधियाना से घूमने आए थे 4 May 2024, 6:45 am

पंजाब से हिमाचल की राजधानी शिमला घूमने आए 8 युवकों को हुड़दंग व गाड़ी में स्टंट करना महंगा पड़ा है। शिमला की सैर करने के बाद वापस पंजाब लौटते वक्त दो गाड़ी में सवार पंजाबी युवक स्टंट करने लगे और इन्होंने चलती गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान को जोखिम में डाला। इनके पीछे चल रहे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया और पुलिस को सूचना दी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कंडाघाट पहुंचने से पहले पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया और सभी को थाने ले गई। सभी युवक स्टूडेंट बताए जा रहे हैं और पंजाब के लुधियाना से शिमला घूमने आए थे। शिमला की सैर के बाद बीते शुक्रवार को ये युवक दो गाड़ी में सवार होकर वापस पंजाब लौट रहे थे। इस दौरान शिमला-चंडीगढ़ फोरलेन पर गाड़ी में स्टंट करने लग गए। एक घंटे थाने में बिठा रखे युवक कंडाघाट पुलिस सभी आठों युवकों को थाने ले गई और एक घंटे तक थाने में बिठा रखा। पुलिस ने इनकी दोनों गाड़ियों के डेंजरस ड्राइविंग के चालान किए और भविष्य में ऐसा नहीं करने की नसीहत देकर छोड़ दिया। ऐसा करके इन्होंने न केवल अपनी जान, बल्कि दूसरों की जान को भी जोखिम में डाला। डेंजरस ड्राइविंग का चालान किया: SHO SHO कंडाघाट वीर सिंह ने बताया कि सभी युवक लुधियाना से घूमने आए थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद इनके डेंजरस ड्राइविंग के चालान किए गए है। इसके बाद इन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि यह बीते शुक्रवार को दोपहर दो से ढाई बजे के बीच का मामला है। हिमाचल में अक्सर ऐसी हरकतें करते हैं युवा हिमाचल घूमने आने वाले पड़ोसी राज्यों के युवा अक्सर इस तरह की हरकतें व स्टंट करते है। ऐसी हरकतें कभी भी जान पर भारी पड़ सकती है। कभी युवा गाड़ी से बाहर निकलकर स्टंट करते है तो कभी अपनी गाड़ियों को ही नदी में उतार देते हैं।

(image/gif)

शिमला में टीचर ने छात्रा से की छेड़छाड़:क्लास रूम से बाहर ले जाकर गंदे वीडियो दिखाए; पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज 4 May 2024, 5:39 am

शिमला में एक टीचर ने अपनी ही स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ की और उसे कुछ अश्लील फोटो-वीडियो भी दिखाए। यह आरोप पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में लगाए हैं। मां की शिकायत पर ढली थाना में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, जुन्गा के एक सरकारी स्कूल में कला अध्यापक योगेंद्र, छात्रा को क्लास रूम से बाहर ले जाता है। इस दौरान उसने छात्रा को उसकी मर्जी के खिलाफ अश्लील वीडियो दिखाने का प्रयास किया और अश्लील हरकतें की भी। स्कूल से घर जाने के बाद बच्ची ने यह बात अपनी मां को बताई। इसके बाद बच्ची की मां जुन्गा पुलिस चौकी में शिकायत लेकर पहुंची। मां की शिकायत पर शिमला के ढली पुलिस थाना में IPC की धारा 354, 354(A) और पोक्सो एक्ट की धारा 10, 12 के तहत मामला दर्ज कर दिया है। जानें कब लगती है IPC की धारा 354, 354(A) IPC की धारा 354 में उस दौरान लगती है जब कोई व्यक्ति किसी लड़की या महिला को उसकी मर्जी के खिलाफ अश्लील वीडियो व साहित्य दिखाने का प्रयास करता है। इसी तरह 354(A) महिला व लड़की को गलत ढंग से छूने का प्रयास करने पर लगती है। डरी व सहमी हुई है छात्रा पुलिस ने 14 वर्षीय छात्रा के साथ इस हरकत के बाद पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है और जांच तेज कर दी है। जल्द छात्रा और उसके परिजन के बयान कलमबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी हो सकती है। इसके बाद आरोपी टीचर की गिरफ्तारी होगी। छात्रा अब डरी व सहमी हुई है।

(image/jpeg)

कंगना रनोट की बयानबाजी से परेशान कांग्रेस:आयोग को शिकायत भेजी, कहा- विक्रमादित्य को शहजादा कहा; पत्नी और परवरिश पर निजी टिप्पणियां की 4 May 2024, 4:46 am

हिमाचल में मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनोट की बयानबाजी से कांग्रेस परेशान हो गई है। कंगना के विक्रमादित्य की पत्नी का मुद्दा उठाने को कांग्रेस ने निजी जीवन पर टिप्पणी बताते हुए आचार संहिता का उल्लंघन बताया। जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है। जिसमें विक्रमादित्य की पत्नी, वीरभद्र सिंह और शहजादा कहने पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा कि BJP उम्मीदवार कंगना ने विक्रमादित्य सिंह की परवरिश पर भी सवाल उठाए हैं। विक्रमादित्य सिंह 6 बार के सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। इस तरह से व्यक्तिगत व पारिवारिक टिप्पणी आदर्श आचार संहिता के पैरा 3.8.2(i) का उल्लंघन है। कांग्रेस ने यह भी कहा कि विक्रमादित्य और उनकी पत्नी का मामला अदालत में विचाराधीन है। ऐसे मामलों में टिप्पणी करना अनुचित है। इसके कानूनी परिणाम भी हो सकते हैं। कांग्रेस ने कंगना के बयान से जुड़ी कुछ वीडियो क्लिपिंग भी ECI को भेजी है। हिमाचल में बॉलीवुड क्वीन और राज परिवार के बीच वार-पलटवार.. प्रतिभा सिंह ने कहा- कंगना हुस्न परी और चीज, लोग देखने आते हैं दरअसल, हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने एक प्रचार के दौरान कहा था कि कंगना रनोट हुस्न परी है। एक चीज है, जिसे लोग देखने आ जाते हैं। उसे वोट नहीं मिलेंगे। कंगना रनोट के खिलाफ मंडी सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य प्रतिभा सिंह के बेटे हैं। विक्रमादित्य ने कहा- मुंबई से आई टीम से कुछ पूछ ले कंगना विक्रमादित्य ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि इतिहास, तर्क और तथ्य से हमारी मुंबई से आई हमारी बड़ी बहन का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। जिसका उदाहरण पूरा देश देख चुका है। मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रति अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा तो मुंबई से आई अपनी सोशल मीडिया टीम से पूछ लो। विक्रमादित्य ने कंगना को मंडी के सेरी मंच से खुली डिबेट की चुनौती दी। जवाब में कंगना ने विक्रमादित्य की पत्नी का मुद्दा उठा दिया यह सुनकर करसोग की जनसभा में कंगना ने विक्रमादित्य की पारिवारिक जिंदगी को टारगेट करते हुए कहा कि शहजादे (विक्रमादित्य) की पत्नी कहती हैं कि उन्हें हर तरह से प्रताड़ित किया जाता था। विक्रमादित्य ने अपनी पत्नी से अच्छा सलूक नहीं किया। विक्रमादित्य को शायद महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता। कंगना ने आगे कहा कि प्रतिभा सिंह कहती हैं कि कंगना एक चीज है, हुस्न परी है, जिसे देखने के लिए भीड़ जुटती हैं। कंगना ने जवाब दिया कि मैं कोई चीज व हुस्न परी नहीं हूं। मैं भी जनसभा में बैठी माताओं-बहनों की तरह हाड़-मांस से बनी हूं। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह को इस तरह की भाषा का प्रयोग करना चिंताजनक है। विक्रमादित्य को पहले पप्पू भी बोल चुकी दरअसल, कंगना ने कुल्लू में एक जनसभा में राहुल गांधी को बड़ा पप्पू और विक्रमादित्य सिंह को छोटा पप्पू कहा था। मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI)को भेजी शिकायत में कांग्रेस ने ECI की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं और भाजपा प्रत्याशी द्वारा बार बार आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है। मगर चुनाव आयोग खामोश बैठा है। ‌BJP ने की स्पीकर की शिकायत वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक हंसराज ने शिकायत में आरोप लगाया कि विधानसभा स्पीकर बार बार चुनावी कार्यक्रम में शामिल होकर आचार संहिता का उलंघन कर रहे हैं। हाल ही में वह भरमौर में मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की जनसभा में शामिल हुए। उन्होंने कहा- ऐसा करके कुलदीप पठानिया ने स्पीकर पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने चुनाव आयोग से आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने पर स्पीकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

(image/gif)

हिमाचल विधानसभा में पेश नहीं हुए निर्दलीय विधायक:अब 11 मई को सुनवाई; राजस्व मंत्री ने स्पीकर से की डिस्क्वालीफाई करने की मांग 4 May 2024, 3:42 am

हिमाचल प्रदेश में अपने पदों से इस्तीफा देने वाले तीनों निर्दलीय विधायकों को आज विधानसभा स्पीकर के पास पेश होना था, मगर तीनों हाजिर नहीं हुए और न ही उन्होंने स्पीकर के नोटिस का जवाब दिया। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने अब इस मामले में 11 मई को सुनवाई तय की है। इससे आज निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे को लेकर फैसला नहीं हो सका। दरअसल, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने 25 अप्रैल को स्पीकर को एक याचिका दी। याचिका में राजस्व मंत्री ने कहा था कि, तीनों निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा स्वीकार होने से पहले ही BJP ज्वाइन की है। इनके खिलाफ एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। इन्हें डिस्क्वालीफाई किया जाए। इस याचिका पर फैसला देने से पहले स्पीकर ने इन्हें नोटिस जारी किया था और आज विधानसभा में पेश होने को कहा था। बता दें कि देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, नालागढ़ से केएल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा ने बीते 22 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दिया। 23 मार्च को इन्होंने दिल्ली में BJP ज्वाइन की। इसके बाद राजस्व मंत्री और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्पीकर को एक याचिका दी, जिसमें इन्होंने शंका जाहिर की कि 5 साल के लिए चुने गए विधायकों ने आखिर 15 महीने में ही रिजाइन क्यों किया? 10 अप्रैल को स्पीकर के नोटिस का दे चुके जवाब शिकायत में कहा गया कि, BJP ने इन्हें हेलीकॉप्टर से शिमला पहुंचाया। यही नहीं इस्तीफा देते वक्त भाजपा नेता भी साथ मौजूद रहे। क्या इन पर कोई दबाव था? इसकी जांच होनी चाहिए। दो मंत्रियों की शिकायत पर ही स्पीकर ने तीनों विधायकों को नोटिस दिया और इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। स्पीकर के नोटिस का बीते 10 अप्रैल को तीनों विधायक जवाब दे चुके हैं। इस बीच तीनों विधायक इस्तीफा स्वीकार कराने के लिए हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने भी सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रखा है। जगत नेगी ने दूसरी याचिका दायर की इस बीच जगत सिंह नेगी ने स्पीकर के बाद दूसरी याचिका दायर की। इसमें इन्हें डिस्क्वालीफाई करने की मांग की गई है। जगत नेगी की याचिका पर कोई फैसला देने से पहले स्पीकर ने आज तीनों विधायकों को विधानसभा में हाजिर होने और नोटिस का जवाब देने को कहा है। संभव है कि एक-दो दिन में स्पीकर इनकी याचिका को लेकर अपना फैसला ले लें और अदालत से भी जल्द फैसले की उम्मीद है। इस्तीफा स्वीकार किया तो 9 सीटों पर होंगे उप चुनाव इनका इस्तीफा स्वीकार किया गया तो प्रदेश में छह नहीं बल्कि नौ सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होंगे। मगर तीन निर्दलीय विधायकों की सीटों पर अब एक जून को चुनाव की उम्मीद कम बची है। राज्यसभा चुनाव से शुरू हुआ विवाद निर्दलीय विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट दिया था। इससे बहुमत वाली कांग्रेस सरकार चुनाव हार गई। राज्यसभा चुनाव से पहले तक तीनों निर्दलीय विधायक सरकार के साथ एसोशिएट के तौर पर काम कर रहे थे। मगर राज्यसभा चुनाव के बाद इन्होंने विधायकी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की। हालांकि तीनों विधायक बिना बीजेपी ज्वाइन किए भी भाजपा को समर्थन दे सकते थे। मगर इन्होंने अपने पदों से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़ने के विकल्प को बेहतर माना।

(image/jpeg)

हिमाचल में राजेंद्र ठाकुर का कांग्रेस को बड़ा झटका:6 बार सीएम रहे वीरभद्र सिंह के खास रहे हैं; शिमला में BJP जॉइन की 4 May 2024, 3:12 am

हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री रहे स्व. वीरभद्र सिंह के हनुमान कहे जाने वाले कांग्रेस नेता राजेंद्र ठाकुर ने बीती रात को शिमला में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। अर्की के राजेंद्र ठाकुर को BJP प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने शुक्रवार देर रात 10.30 बजे पार्टी मुख्यालय दीपकमल शिमला में भाजपा की सदस्यता दिलाई। लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि राजेंद्र ठाकुर ने 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से बगावत की थी। तब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और कांग्रेस के संजय अवस्थी से 4822 मतों के अंतर से चुनाव से हार गए थे। तब भाजपा के गोविंद राम शर्मा तीसरे नंबर पर रहे थे। वीरभद्र की जीत में भी ठाकुर का बड़ा योगदान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत करने वाले राजेंद्र ठाकुर ने अब भगवा चोला ओड़ा चुके हैं। उनके चुनाव क्षेत्र अर्की से वीरभद्र सिंह ने भी 2017 में चुना लड़ा और विधायक चुने गए। तब वीरभद्र सिंह की जीत में राजेंद्र ठाकुर का बड़ा रोल था और राजेंद्र ठाकुर ही वीरभद्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र का कामकाज देखते थे। अब उनका भाजपा में जाना कांग्रेस के साथ साथ होलीलॉज के लिए भी बड़ा झटका है। ठाकुर ने झटके थे 34.46% वोट अर्की में 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के संजय अवस्थी को 30,897 (42.02%) वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय राजेंद्र ठाकुर को 26,075 वोट (35.46%) और BJP उम्मीदवार गोविंद राम शर्मा को 13,444 (18.28%) वोट मिले थे। ये नेता रहे मौजूद राजेंद्र ठाकुर की पार्टी में जॉइनिंग के वक्त शिमला में प्रदेशाध्यक्ष के अलावा भाजपा सोलन जिला के अध्यक्ष रत्न पाल सिंह, गोविंद ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहें। राजीव बिंदल ने राजेंद्र ठाकुर का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है।

(image/gif)

प्रियंका ने मोदी को शहंशाह कहा:बोलीं- मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, खुद महलों में बैठे; राहुल 4 हजार किमी पैदल चल चुके 4 May 2024, 1:30 am

राहुल गांधी को शहजादा कहने का जवाब प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को शहंशाह कहकर दिया। उन्होंने कहा, 'वे मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, जबकि मोदी खुद शहंशाह बनकर महलों में बैठे हैं।' प्रियंका ने यह बात 4 मई, शनिवार को गुजरात के बनासकांठा में कही। प्रियंका ने कहा, 'यही शहजादा देश की बहनों, किसानों और मजदूरों की समस्याएं जानने के लिए 4 हजार किमी पैदल चल चुका है। मोदी को देखिए, उनका चेहरा देखिए, बिल्कुल साफ। साफ-सुथरे कपड़े और एक बाल तक इधर से उधर नहीं होता। वे आपकी समस्याएं कैसे समझेंगे?' दरअसल, मोदी 2014 से चुनावी रैलियों में राहुल को 'शहजादा' कहते हुए आ रहे हैं। ज्यादातर वे कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए राहुल को शहजादा कहते हैं। प्रियंका के भाषण की 6 मुख्य बातें... 1. कोविड वैक्सीन से लोग मर रहे, इसकी कंपनी से भाजपा ने चंदा लिया भाजपा हमें बदनाम करती है और आज खुद दुनिया की सबसे अमीर पार्टी बन गई है। 60 हजार करोड़ में अपने दफ्तर बनवाए। कोविड के टीके पर मिले सर्टिफिकेट पर मोदी जी की फोटो थी। मोदी जी ने जिस कंपनी को कोविड के टीके बनाने का लाइसेंस दिया, उससे पार्टी ने चंदा लिया। आज इसी टीके के साइड इफेक्ट की रिपोर्ट आ रही है। जवान लोग खड़े-खड़े मर रहे हैं। 2. वह एक्स-रे मशीन देखना चाहती हूं कि कैसे लोगों का सोना चुराती है चुनाव भारत में हो रहे हैं और बातें पाकिस्तान की हो रही हैं। आपको बताया जा रहा है कि कांग्रेस एक्स-रे की मशीन लाएगी। यह मशीन आपका सोना चुरा लेगी। मंगल सूत्र चुरा लेगी। आप देश के प्रधानमंत्री हैं और इतनी तर्कहीन बातें करते हैं। देश की जनता ने आपको इसलिए चुना कि दुनिया के सामने आप साफ-सुधरी बातें करें। हमारे प्रधानमंत्री झूठ तो बहुत बोलते हैं, लेकिन अब फालतू बातें भी करने लगे हैं। वे कहते हैं कि अगर आपके पास दो भैंस हैं तो उनमें से एक भैंस कांग्रेस चुरा लेगी। आप बताइए कि 55 साल हमारी सरकार रही। कांग्रेस ने किसी का क्या चुराया। किसकी भैंस चुराई, किसका मंगल सूत्र चुराया। PM होकर भी इतनी तर्कहीन बातें करते हैं। मैं भी वह एक्स-रे मशीन देखना चाहती हूं कि कैसे वह लोगों का सोना चुराती है। कैसे मंगल सूत्र चुराती है। 3. मोदी जी गुजरात की जनता को भूल चुके हैं PM मोदी गुजरात की जनता को अब नहीं पहचानते। अगर वह गुजरात की जनता से कटे नहीं होते, तो यहां से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं, क्योंकि मोदी जी का आपसे जो फायदा निकलना था, उन्होंने अपना फायदा निकाल लिया। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी गुजरात की जनता को भूल चुके हैं। 4. इवेंट में भी सिर्फ मोदी जी ही दिखते हैं मोदी जी सबका साथ सबका विकास की बातें करते हैं, लेकिन आपमें से किसी एक का भी विकास हुआ? वे बस बड़े-बड़े इवेंट करते हैं। एक बात तो मैं भी मानती हूं कि इवेंट बहुत शानदार करते हैं। उसमें कोई कमी नहीं रहती। इसमें (इवेंट में) भी सिर्फ मोदी जी ही दिखते हैं। एक समय मीडिया PM से ढेरों सवाल पूछा करती थी, लेकिन आज सब चुप हैं। आज मीडिया में 70 करोड़ बेरोजगारों की नहीं, बल्कि मोदी जी की पोशाकों की खबरें रहती हैं। 5. PM से लोग डरते हैं प्रधानमंत्री ने पिछले 10 सालों में सिर्फ लोगों के अधिकारों को कमजोर करने का काम किया है। उनके आसपास के लोग उनसे डरते हैं। उनके खिलाफ कोई आवाज उठाने की हिम्मत नहीं करता। कोई आवाज उठा भी दे तो उसकी आवाज दबा दी जाती है। वे संविधान को बदलना चाहते हैं यानी जो अधिकार आपको मिले हैं, उन्हें कमजोर करना चाहते हैं। 6. अग्निवीर योजना लाकर सेना को खत्म कर दिया आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। देश के करोड़ों नौजवान बेरोजगार बैठे हैं। यहां तक कि इस सरकार ने सेना को भी अग्निवीर योजना लाकर खत्म कर दिया। आज कोई नौजवान सेना में नहीं जाना चाहता। वह कहता है कि 5 साल बाद घर आ जाऊंगा तो फिर बेरोजगार हो जाऊंगा। सारी नीतियां खरबपतियों के लिए ही बनाई जा रही हैं। गुजरात में 7 मई को होगा मतदान गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं। यहां की सूरत सीट पर पहले ही BJP उम्मीदवार ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है। अब बाकी की 25 सीटों के लिए 7 मई को मतदान होगा। राजनीतिक दल 5 मई की शाम 5 बजे तक ही प्रचार कर सकेंगे। दो टर्म से गुजरात में BJP का दबदबा पिछले दो टर्म यानी 2014 और 2019 में भाजपा ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटें जीती थीं। इस बार भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य में गठबंधन किया है। गठबंधन के तहत AAP गुजरात की भावनगर और भरूच सीट पर लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। शुक्रवार को प्रियंका ने आगरा में रोड शो किया था प्रियंका गांधी ने शुक्रवार शाम को आगरा के फतेहाबाद में रोड शो किया था। वह डिफेंडर कार पर बैठकर शहर में लोगों से मिलने पहुंची। उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ता भी थे। प्रियंका का रोड शो शाम के 6 बजे बाह तिराहा से शुरू हुआ। जो गांधी चौराहा, अंबेडकर चौक होते हुए बस स्टैंड पर खत्म हुआ। ये खबरें भी पढ़ें... प्रियंका बोलीं- एक अंकल जी दरबार लगाकर ज्ञान दे रहे हैं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को गुजरात के वलसाड में कांग्रेस कैंडिडेट अनंत पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका ने कहा- प्रधानमंत्री आजकल कह रहे कि कांग्रेस आएगी, आपका मंगलसूत्र चुराएगी और दूसरे को बांट देगी। आप क्या करेंगे...हंसेंगे न। पूरी खबर पढ़ें... प्रियंका बोलीं- मेरी मां का मंगलसूत्र देश पर कुर्बान हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र पर बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश को कुर्बान हुआ है। अगर मोदी जी मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी अनैतिक बातें नहीं करते। पूरी खबर पढ़ें... प्रियंका बोलीं- मोदी 400 पार करते ही बदल देंगे संविधान प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी 400 पार की बात कहते हुए संविधान बदलने की बात करते हैं। उन्होंने कहा अगर इन्हें बहुमत मिला, तो ये संविधान बदल देंगे, अधिकारों को छीन लेंगे, क्या ऐसी सरकार चाहिए, जो आपका संविधान ही बदल दे। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिमला पहुंची:परिवार के साथ 5 दिन रिट्रीट में रुकेंगी; सुरक्षा में 1500 जवान, पर्यटकों-स्थानीय लोगों के थमेंगे वाहन 3 May 2024, 11:30 pm

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शनिवार को शिमला पहुंच गई हैं। द्रौपदी मुर्मू अपने परिवार के 8 सदस्यों के साथ 5 दिन के दौरे पर शिमला आई हैं। वह शिमला से करीब 13 किलोमीटर दूर छराबड़ा में देवदार के हरे भरे जंगल के बीचोबीच स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में रुकी हैं। द्रौपदी मुर्मू ने अपने परिवार के सदस्य के साथ सुबह सवा 10 बजे छराबड़ा के समीप कल्याणी हेलिपेड़ में लैंड किया। वह सेना के चार हेलिकॉप्टर से कल्याणी हेलिपेड पहुंची, वहां से सीधे रिट्रीट रवाना हुए। राष्ट्रपति की सुरक्षा में परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिए शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से छराबड़ा तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है, क्योंकि पूर्व में राष्ट्रपति के जुब्बड़हट्टी में उतरने की बात कही जा रही थी। अगले पांच दिन तक शिमला शहर में जब-जब राष्ट्रपति की मूवमेंट होगी, उस दौरान शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। रोड पर चलने वालों को हो सकती है परेशानी छराबड़ा से शिमला को राष्ट्रपति की मूवमेंट शुरू होने से आधा घंटा पहले अप्पर शिमला की गाड़ियां छराबड़ा में रोक दी जाएगी। इसी तरह सुन्नी व करसोग साइड से शिमला आने वाली गाड़ियां मशोबरा में रोक दी जाएगी। इससे स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शहर में सड़क किनारे किसी भी व्यक्ति को गाड़ी पार्क करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। राष्ट्रपति मुर्मू के 5 दिन के कार्यक्रम राष्ट्रपति मुर्मू आज शिमला पहुंचेगी और अपने निवास रिट्रीट में रुकेंगी। पांच मई को राष्ट्रपति कैचमेंट एरिया कुफरी का दौरा करेंगी। इस दौरान वह कुफरी जू भी जा सकती है। छह मई को मुर्मू कांगड़ा जिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेगी। शाम को वापस शिमला लौटेंगी। सात मई को वह शिमला के संकटमोचन मंदिर और तारादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद मॉलरोड पर भ्रमण करेंगी और शाम के वक्त गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं। इसके बाद राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन होगा। आठ मई को वह द्रौपदी मुर्मू शिमला से वापस दिल्ली रवाना होंगी। 1500 जवान सुरक्षा में तैनात राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए शहर में लगभग 1500 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। प्रदेश के नवनियुक्त DGP अतुल वर्मा ने राष्ट्रपति के दौरे के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्व पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। DGP ने खुद शुक्रवार को कल्याणी हेलीपेड और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आम जनता के लिए पांच दिन बंद रहेगा रिट्रीट दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के अलावा देश में दो और जगह राष्ट्रपति निवास हैं। एक शिमला के छराबड़ा तो दूसरा हैदराबाद में। राष्ट्रपति के दौरे के दौरान रिट्रीट आम जनता की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। बीते साल जब राष्ट्रपति मुर्मू छराबड़ा आईं थी तो उन्होंने ही रिट्रीट को आम जनता के लिए ओपन किया था। इसके बाद लोग तय शुल्क देकर राष्ट्रपति निवासी के दर्शन करते हैं। राष्ट्रपति यहां हर साल गर्मियों के दौरान तीन से पांच दिन के लिए आते हैं।

(image/gif)

केजरीवाल के खिलाफ ED की शिकायत पर आज सुनवाई:9 समन पर पेश न होने से जुड़ा मामला; दिल्ली CM ने जवाब देने का वक्त मांगा था 3 May 2024, 11:30 pm

दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायतों पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में शनिवार को सुनवाई होगी। ED ने कई समन भेजने के बावजूद पेश नहीं होने को लेकर केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें की हैं। इस मामले में 19 अप्रैल को पिछली सुनवाई हुई थी। तब केजरीवाल ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था। केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा था कि उनकी टीम ED की शिकायतों का जवाब नहीं दे सकी है, क्योंकि उन्हें केजरीवाल से निर्देश नहीं मिल पा रहे हैं। रमेश गुप्ता ने कहा कि वे जेल में बंद अपने क्लाइंट से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं। केजरीवाल ने अपनी लीगल टीम से ज्यादा समय तक बातचीत के लिए आवेदन भी दिया था, लेकिन ED ने कोर्ट के सामने इसका विरोध किया। इस पर ED की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि अगर केजरीवाल के वकील जवाब दाखिल करना चाहते थे तो वे बातचीत के लिए समय मांग सकते थे। केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर 7 मई को SC में सुनवाई इधर, केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार (3 अप्रैल) को दो घंटे बहस हुई। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है, ताकि वे कैंपेन में हिस्सा ले सकें। बेंच ने कहा कि मेन केस यानी जिसमें केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है, इसमें समय लग सकता है। कोर्ट ने ED से कहा- अगली सुनवाई में अंतरिम जमानत की शर्तों को भी बताया जाए। हमे अंतरिम जमानत देने या न देने पर अभी फैसला करना है। हम 7 मई को इस पर सुनवाई करेंगे। केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ED की तरफ से ASG एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट में दलीलें रखीं। सिंघवी ने एक बार फिर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी है। केजरीवाल ने ED के 9 समन का जवाब दिया था। जांच एजेंसी के सामने पेश न होना गिरफ्तारी का आधार नहीं हो सकता। वहीं एसवी राजू ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार बताया। उन्होंने कहा- केजरीवाल को गिरफ्तार करने का निर्णय सिर्फ जांच अधिकारी नहीं, बल्कि एक स्पेशल जज द्वारा भी लिया गया था। दिल्ली के CM गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर हाईकोर्ट भी गए थे। लेकिन कोर्ट ने दस्तावेजों को देखने के बाद गिरफ्तारी से रोक पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। SC में केजरीवाल मामले की सुनवाई की पूरी खबर पढ़ें... केजरीवाल 21 मार्च को अरेस्ट हुए, 1 अप्रैल से तिहाड़ में बंद ED ने शराब नीति केस में केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था। ED ने 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दिल्ली सीएम को 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा, जो बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ाई गई। कोर्ट ने 1 अप्रैल को उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था।​​​​​​ शराब नीति केस में केजरीवाल को इस साल 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज गया था। हालांकि, वे एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं गए। निचली अदालत और हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। 9 अप्रैल को हाईकोर्ट ने कहा- अरेस्ट सही, ED ने पर्याप्त सबूत दिए दिल्ली हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल को कहा था कि ED ने हमारे सामने पर्याप्त सबूत पेश किए। हमने बयानों को देखा, जो बताते हैं कि गोवा के चुनाव के लिए पैसा भेजा गया था। हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि हमें संवैधानिक नैतिकता की फिक्र है, ना कि राजनीतिक नैतिकता की। मौजूदा केस केंद्र और केजरीवाल के बीच नहीं है। यह केस केजरीवाल और ED के बीच है। हाईकोर्ट ने कहा कि ED ने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया। उसके पास हवाला ऑपरेटर्स और AAP कैंडिडेट के बयान हैं। सिसोदिया इसी मामले में जेल में, संजय सिंह जमानत पर केजरीवाल से पहले शराब नीति केस में AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हुई थी। सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। संजय सिंह को ED ने 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था। 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत दे दी थी। तिहाड़ में 6 महीने रहने के बाद 3 अप्रैल को वो बाहर आए थे।

(image/gif)

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:SC केजरीवाल की बेल पर विचार करने को तैयार; राहुल का रायबरेली से नामांकन; मोदी बोले- शहजादे को हार का डर 3 May 2024, 11:20 pm

नमस्कार, कल की बड़ी खबर अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई की रही, अदालत ने कहा है कि उनकी जमानत पर विचार किया जा सकता है। एक खबर कांग्रेस से जुड़ी रही, पार्टी ने नॉमिनेशन बंद होने से 7 घंटे पहले रायबरेली और अमेठी के कैंडिडेट्स घोषित किए। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें... 1. सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार करने को तैयार, 7 मई को सुनवाई दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड पर सुप्रीम कोर्ट में दो घंटे बहस हुई। अदालत ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनकी अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है, ताकि वे कैंपेन में हिस्सा ले सकें। 7 मई को अगली सुनवाई में इस पर फैसला हो सकता है। कोर्ट ने ED से कहा कि अगली सुनवाई में अंतरिम जमानत की शर्तें भी बताएं। केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले 32वें आरोपी: शराब नीति केस में अब तक 6 चार्जशीट दाखिल हो चुकी हैं। केजरीवाल मामले में गिरफ्तार होने वाले 32वें आरोपी हैं। ED का दावा है कि शराब नीति से 2,873 करोड़ रु. का घाटा हुआ। आरोप है कि दक्षिण भारत के शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए 136 करोड़ रु. की लाइसेंस फीस माफ की गई थी। इसके एवज में 100 करोड़ रु. लिए गए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 2. राहुल बोले- रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल, मां ने परिवार की कर्मभूमि सौंपी राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ सोनिया गांधी, प्रियंका, रॉबर्ट वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे। नॉमिनेशन के बाद राहुल ने X पर लिखा, ‘यह मेरे लिए भावुक पल था। मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है। अमेठी और रायबरेली दोनों मेरा परिवार हैं।’ भाजपा ने रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है। अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है। राहुल ऐन मौके पर रायबरेली से क्यों उतरे: कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि टॉप लीडरशिप में प्रत्याशी को लेकर कंफ्यूजन नहीं था। कांग्रेस भाजपा को कंफ्यूज करना चाहती थी। चर्चा यह भी थी कि कांग्रेस पहले नाम का ऐलान करती तो भाजपा स्मृति ईरानी को रायबरेली भेज सकती थी। आखिरी वक्त पर ऐलान होने से भाजपा को मजबूर होकर पिछली बार के प्रत्याशी दिनेश सिंह को ही उतारना पड़ा। राहुल 2024 में हार का रिस्क भी नहीं लेना चाहते। वे 2019 में स्मृति ईरानी से 50 हजार वोट से हारे थे। राहुल ने UP में अब तक सिर्फ दो कार्यक्रम किए हैं। अमरोहा में एक रैली और गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस। पूरी खबर यहां पढ़ें... 3. मोदी बोले- शहजादे को वायनाड से हार का डर, भागकर अमेठी से रायबरेली आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर, बर्धमान पूर्व और बोलपुर में चुनावी सभाएं कीं। मोदी ने कहा कि शहजादे को वायनाड से हार का डर है, इसलिए अमेठी से भागकर रायबरेली पहुंचे। वे सबको कहते हैं- डरो मत। मैं उनसे कहता हूं- डरो मत...भागो मत। जब तक मोदी जिंदा है संविधान नहीं बदल सकते: बंगाल की रैली में उन्होंने TMC पर निशाना साधते हुए कहा, ‘संदेशखाली में दलित बहनों के साथ अत्याचार हो रहा था और यहां की सरकार आरोपी को बचाने में लगी हुई थी।’ मोदी ने झारखंड के चाईबासा में कहा, 'जब तक मोदी जिंदा है तुम संविधान को हाथ नहीं लगा पाओगे। तुम आदिवासियों, दलितों और ओबीसी के आरक्षण को हाथ नहीं लगा पाओगे।' पूरी खबर यहां पढ़ें... 4. सुु्प्रीम कोर्ट ने हमनाम उम्मीदवारों पर रोक नहीं लगाई, कहा- चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव में एक जैसे नाम वाले उम्मीदवारों पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। अदालत ने कहा कि अगर किसी का नाम राहुल गांधी या लालू यादव है तो उन्हें चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकता। अगर किसी के माता-पिता ने किसी अन्य के जैसा नाम दिया है तो उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने पर उनके अधिकारों पर असर पड़ेगा। अर्जी में क्या मांग की गई थी: याचिकाकर्ता ने दावा किया कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टियां जानबूझकर ऐसे कैंडिडेट मैदान में उतारती हैं। इसके बदले हमनाम उम्मीदवार को पैसे, सामान और कई तरह के फायदे मिलते हैं। याचिका में कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल्स, 1961 के नियम 22(3) का हवाला दिया गया। साथ ही मांग की गई कि दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के नाम एक रहने पर उनके काम, निवास या किसी अन्य तरीके से की उनकी अलग पहचान की जानी चाहिए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 5. अडाणी की 6 कंपनियों को SEBI का नोटिस, नियमों के उल्लंघन के आरोप पर जवाब​​​​​ मांगा अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की 6 कंपनियों को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। इन कंपनियों पर ट्रांजैक्शन और लिस्टिंग रेगुलेशन के नियमों के उल्लंघन के आरोप हैं। अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ), अडाणी एनर्जी, अडाणी पावर, अडाणी विल्मर और अडाणी टोटल गैस ने अपनी-अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। किस आधार पर ये नोटिस जारी हुए: ये नोटिस हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के बाद सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने जारी किए हैं। 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन जैसे आरोप लगाए थे। केस की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। इसके अलावा मार्केट रेगुलेटर SEBI को भी जांच करने के लिए कहा था। पूरी खबर यहां पढ़ें... 6. चीन के मून मिशन को PAK ने अपना बताया, चांद के अंधेरे हिस्से से सैंपल लाएगा चैंग'ई-6 चीन ने हैनान द्वीप के वेन्चांग स्पेस साइट से अपना मून मिशन चैंग'ई-6 लॉन्च किया। मिशन का टारगेट चांद के अंधेरे वाले हिस्से से सैंपल इकट्ठा करके धरती पर लाना है। चीन का यह प्रोब 53 दिन बाद 25 जून को धरती पर लौटेगा। इसमें पाकिस्तान का आईक्यूब-Q सैटेलाइट लगा हुआ है। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया ने इसे अपना मून मिशन बताया है। जियो न्यूज के मुताबिक, PM शहबाज शरीफ ने देश के वैज्ञानिकों और नागरिकों को सफल लॉन्चिंग की बधाई भी दी। अंधेरे हिस्से से सैंपल लाने वाला पहला देश होगा चीन: प्रोब शुरुआती कुछ दिन पृथ्वी की कक्षा में गुजारेगा और बाद में चांद की तरफ रवाना हो जाएगा। चीन ने साल 2030 तक इंसान को चांद पर भेजने का लक्ष्य रखा है। यह मिशन भी उसी टारगेट का हिस्सा है। अभी तक चांद पर जा चुके सभी 10 लूनर मिशन पास वाले हिस्से (जो हमें दिखता है) पर ही पहुंचे हैं। ऐसे में अगर चीन का मिशन सफल रहता है तो वो ऐसा करने वाला पहला देश बन जाएगा। पूरी खबर यहां पढ़ें... 7. मुंबई इंडियंस IPL प्लेऑफ रेस से बाहर, कोलकाता ने वानखेड़े में 12 साल बाद हराया 5 बार की चैंपियन मुबंई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग-2024 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई है। टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रन से हराया। कोलकाता ने वानखेड़े मैदान पर मुंबई को 12 साल बाद हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता 19.5 ओवर में 169 रन बनाए। जवाब में मुंबई 18.5 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच के हाईलाइट्स: KKR से वेंकटेश अय्यर ने 70 रन और मनीष पांडे ने 42 रन बनाए। नुवान थुषारा और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। एक विकेट पीयूष चावला के हिस्से आया। MI के लिए सूर्यकुमार यादव ने 35 बॉल पर 56 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 2-2 विकेट मिले। चावला बने IPL के दूसरे टॉप विकेट टेकर: पीयूष चावला ने कोलकाता के खिलाफ एक विकेट लिया, इसी के साथ उनके टूर्नामेंट इतिहास में 184 विकेट हो गए। वह टूर्नामेंट के दूसरे टॉप विकेट टेकर बने, उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे किया, जिनके नाम 183 विकेट हैं। राजस्थान के युजवेंद्र चहल 200 विकेट के साथ टॉप पर हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें... आज का कार्टून By मंसूर नकवी... कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके... दुल्हन को तोहफे में इमरान खान की फोटो दी पाकिस्तान में एक दूल्हे ने शादी के दिन दुल्हन को पूर्व PM इमरान खान की फ्रेम की हुई तस्वीर गिफ्ट की। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने कहा कि वह भी अपनी शादी में ऐसा करेगा। कई यूजर्स ने इसकी आलोचना भी की। इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। उन पर तोशाखाने में जमा सरकारी तोहफों को बेचने सहित कई आरोप हैं। भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

(image/gif)

हिमाचल CM को हाईकोर्ट का नोटिस:सुधीर शर्मा के मानहानि केस में जारी किया; सुक्खू ने 15-15 करोड़ में बिकने के लगाए थे आरोप 3 May 2024, 3:41 pm

हिमाचल हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मानहानि केस में नोटिस जारी किया है। न्यायाधीश सत्येन वैद्य ने यह नोटिस कांग्रेस के पूर्व एवं बागी विधायक सुधीर शर्मा की ओर से दायर मानहानि केस में दिया है। अब यह मामला 16 मई को दोबारा सुना जाएगा। CM सुक्खू पर आरोप है कि उन्होंने ऊना जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के छह विधायक और तीन निर्दलीय विधायकों पर 15-15 करोड़ रुपए में बिकने की बात कही थी। सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री के इन आरोपों को गलत बताते हुए मानहानि का मुकद्दमा दायर किया है। उन्होंने अदालत को बताया कि मुख्यमंत्री के इस बयान से उनकी छवि को खराब हुई है। जाने क्या है पूरा मामला बता दें कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोट किया था। इससे बहुमत वाली कांग्रेस सरकार राज्यसभा चुनाव हार गई है। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट के बाद कांग्रेस के छह विधायकों ने पार्टी व्हिप का उलंघन किया और स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इन्हें सस्पेंड किया। यही वजह है कि आज छह सीटों पर विधानसभा के उप चुनाव की नौबत आई है। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट के बाद छह बागी और तीन निर्दलीय विधायक एक महीने तक प्रदेश से बाहर रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने कई बार इन विधायकों पर हमला बोला। सुधीर ने इसे लेकर अदालत में मानहानि का केस किया है।

(image/gif)

राजीव गांधी की हत्या से जुड़ी खुफिया जानकारी गायब हुई:सिक्योरिटी एक्सपर्ट का दावा- इजराइल ने पूर्व प्रधानमंत्री पर खतरे की आशंका जताई थी 3 May 2024, 1:58 pm

सिक्योरिटी एक्सपर्ट नमित वर्मा ने दावा किया है कि इजराइल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर खतरे की संभावना को लेकर खुफिया जानकारी शेयर की थी। 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद इसकी कॉपी गायब हो गई। नमित वर्मा ने कहा कि पिछले तीन-चार दशक में इजराइल ने भारत के साथ कई अहम जानकारी को साझा किया था। इनमें सबसे अहम राजीव गांधी के जीवन पर खतरे से जुड़ी संभावना थी। यह संभावना सच भी साबित भी हुआ। उनकी हत्या के बाद देश की राजनीतिक व्यवस्थाएं बहुत अलग हो गईं। नमित के मुताबिक, इजराइल की खुफिया जानकारी में साफ कहा गया था कि पेमेंट हुआ है। दावा किया गया कि 'गॉडमैन' ने पेमेंट किया है। यह सारी जानकारी डॉक्यूमेंट की गई थी और हमारी खुफिया एजेंसियों को भी इसके बारे में पता था। उन्होंने सुरक्षा देने के लिए पूछा भी था, लेकिन तत्कालीन सरकार ने सुरक्षा नहीं दी। नमित सुरक्षा मामलों के साथ ग्लोबल जियोपॉलिटिक्स विशेषज्ञ न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, सिक्योरिटी एक्सपर्ट नमित ने ये बातें उसानास फाउंडेशन की तरफ से आयोजित एक चर्चा के दौरान कही। नमित दशकों से सुरक्षा मामलों में स्पेशलाइजेशन के साथ ग्लोबल जियोपॉलिटिक्स के विशेषज्ञ रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा और विदेश नीति के कई अहम मामलों में सरकार के साथ मिलकर काम किया है। नमित के अलावा इस चर्चा में इजराइल के दो सिक्योरिटी एक्सपर्ट, जोसेफ रोजेन और कोबे माइकल भी शामिल थे। इन्होंने इजराइली रणनीतिक मामलों के मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर जनरल और फिलिस्तीनी डिवीजन चीफ के रूप में काम किया है। इजराइल ने खुफिया जानकारी की दूसरी कॉपी नहीं दी नमित ने बताया कि राजीव गांधी की हत्या के बाद भारत ने इजराइल से उनसे जुड़ी खुफिया जानकारी की एक और कॉपी मांगी थी। हालांकि, इजराइल ने इसे कभी नहीं दिया। सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने कहा कि दो देशों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने में कैसे राजनीति होती है, इसका इससे अधिक साफ उदाहरण नहीं हो सकता है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट के मुताबिक, उस समय भारत की स्थिति गंभीर थी। सोवियत संघ का विघटन नहीं हुआ था। तब अमेरिका और सोवियत के बीच बातचीत का जरिया भारत था। राजीव गांधी उस बातचीत का हिस्सा थे। नमित ने कहा कि देशों को दिन-प्रतिदिन के आधार पर एक-दूसरे के साथ काम करना पड़ता था। ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जहां खुफिया जानकारी का वह अहम टुकड़ा गुम हो गया या हटा दिया गया। नमित ने आगे कहा कि जब भी ग्लोबल इक्वेशन बदले हैं या मौजूदा व्यवस्था को चुनौती दी गई है, तो ऐसी घटनाएं हुई हैं। 1991 में आत्मघाती हमले में हुई थी राजीव की हत्या पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को आत्मघाती हमले में हत्या हुई थी। राजीव ने अपने कार्यकाल में श्रीलंका में शांति सेना भेजी थी, जिससे तमिल विद्रोही संगठन लिट्टे (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) उनसे नाराज चल रहा था। घटना के दिन राजीव लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार करने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर गए थे। वहां लिट्टे ने राजीव पर आत्मघाती हमला करवाया। राजीव को फूलों का हार पहनाने के बहाने लिट्टे की महिला आतंकी धनु (तेनमोजि राजरत्नम) आगे बढ़ी। उसने राजीव के पैर छुए और झुकते हुए कमर पर बंधे विस्फोटकों में ब्लास्ट कर दिया। धमाका इतना जबर्दस्त था कि कई लोगों के चीथड़े उड़ गए। राजीव और हमलावर धनु समेत 16 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 45 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

(image/jpeg)

पार्सल खोलते ही हुए धमाके में पिता-पुत्री की मौत:प्रेम संबंध में प्रेमी ने कराया था ब्लास्ट, जिलेटिन स्टिक से भरा था पार्सल 3 May 2024, 12:38 pm

गुजरात में साबरकांठा जिले के वडाली तालुका के वेडा गांव में गुरुवार को वंजारा परिवार के घर पार्सल खोलते ही धमाका हुआ, जिसमें पिता-पुत्री की मौत हो गई। जबकि 2 घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विस्फोट प्रेम संबंध में प्रेमी द्वारा कराए जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने प्रेमी जयंती वंजारा को गिरफ्तार कर लिया है। 2 की मौत, 2 घायल वडाली के वेडाछावणी में जितेंद्र वंजारा के नाम से पार्सल आया, जिसमें होम थिएटर होने की जानकारी मिली। पार्सल घर पहुंचते ही परिवार के सदस्यों ने खोला तो जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ। हादसे में 2 लोगों की मौत और 2 घायल हो गए। विस्फोट की सूचना मिलने पर वडाली पुलिस और ईडर डीवाईएसपी का काफिला मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। पार्सल लाने वाले की तलाश जारी पार्सल में एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट था। पार्सल खोलते ही विस्फोट हो गया। मृतकों में 30 वर्षीय जीतूभाई वणजारा और 14 वर्षीय भूमिकाबेन जीतूभाई वणजारा शामिल है। जबकि 14 वर्षीय शिल्पाबेन विपुलभाई वणजारा और 11 वर्षीय छायाबेन जीतूभाई वणजारा का हिम्मतनगर सिविल में इलाज जारी है। पार्सल लाने वाले अज्ञात स्कूटर सवार की तलाश जारी है। पहले भी 4 मामले आ चुके सामने बता दें कि पार्सल बम के कारण मौत होने के गुजरात में पहले भी 4 मामले सामने आ चुके है। अप्रैल 2023 में जीजा बहनोई ने राजकोट में टाइमर बम ब्लास्ट किया था। 7 अप्रैल 2023 को राजकोट शहर के गुंडावाड़ी इलाके में भावाराम चौधरी की मोबाइल एसेसरीज की दुकान पर एक रहस्यमय घटना घटी थी।

(image/jpeg)

हिमाचल में 34 सब इंस्पेक्टर को प्रमोशन:चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद DGP ने जारी किए आदेश; मौजूदा स्थान पर लेंगे चार्ज 3 May 2024, 12:35 pm

हिमाचल पुलिस विभाग ने 34 सब इंस्पेक्टर को प्रमोशन दिया है। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद नवनियुक्ति पुलिस महानिदेशक (DGP) अतुल वर्मा ने उनकी पदोन्नति के आदेश जारी किए है। इन्हें इंस्पेक्टर प्रमोट किया गया है। DGP ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया है कि प्रमोट किए गए पुलिस जवानों को उनके मौजूदा स्थान पर इंस्पेक्टर का चार्ज लेना है। कांगड़ा में सब इंस्पेक्टर रिंकू, नारायण सिंह व सुरजीत सिंह को प्रमोट किया गया है। इन्हें किया गया प्रमोट मंडी जिला में मुनीष कुमार, लेखराज, अनिल कुमार व रूप सिंह, लाहौल स्पीति में अर्जुन सिंह, किन्नौर में जगदीश कुमार व जनेश्वर ठाकुर, शिमला में जसवंत सिंह, जयंत करुण गौतम, अनिल कुमार, जीत राम, देवी सिंह और बलदेव सिंह, सिरमौर में रविंद्र पाल और सोलन में बलदेव सिंह को प्रमोशन दी दी गई है। विजिलेंस में संचित कालिया की तरक्की विजिलेंस में संचित कालिया, योगेश कुमार, सुमन बाला, परमजीत सिंह और प्रताप चंद, राम सिंह, स्टेट CID में संजीव कुमार व अशोक कुमार नेगी, पुलिस जिला नूरपुर में उधम सिंह, पीटीसी में सत्तपाल, 6वीं आईआरबीएन बटालियन में रामलाल व देवराज, तीसरी आईआरबीएन बटालियन में भूपेंद्र सिंह, चौथी आईआरबीएन में मूलराज ​​​​​​​और बद्दी में संजय कुमार को प्रमोट किया गया है। आदर्श आचार संहिता के कारण राज्य के गृह विभाग ने इनकी प्रमोशन के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। आयोग की मंजूरी के बाद यह आदेश जारी किए गए है।

(image/jpeg)

सुप्रीम कोर्ट का हमनाम उम्मीदवारों पर रोक लगाने से इनकार:कहा- राहुल या लालू नाम वाले दूसरे लोगों को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते 3 May 2024, 12:08 pm

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव में एक जैसे नाम वाले उम्मीदवारों पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। शुक्रवार को जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सतीश चंद्रा और जस्टिस संदीप शर्मा की बेंच ने कहा कि अगर किसी का नाम राहुल गांधी या लालू यादव है तो उन्हें चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकता। कोर्ट ने कहा- बच्चों का नाम उनके माता-पिता रखते हैं। अगर किसी के माता-पिता ने किसी अन्य के जैसा नाम दिया है तो उन्हें चुनाव लड़ने से कैसे रोका जा सकता है? क्या इससे उनके अधिकारों पर असर नहीं पड़ेगा? बेंच ने याचिकाकर्ता से कहा कि आप जानते हैं मामले का हश्र क्या होगा। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली। याचिकाकर्ता ने कहा था- एक नाम से वोटर कन्फ्यूज होते हैं दरअसल, साबू स्टीफन नाम के याचिकाकर्ता ने कहा था कि हाई प्रोफाइल सीटों पर मिलते-जुलते नाम वाले दूसरे उम्मीदवार को चुनाव में उतारना पुराना ट्रिक है। इससे वोटरों के मन में कन्फ्यूजन पैदा होता है। एक जैसे नाम के कारण लोग गलत कैंडिडेट को वोट करते हैं और सही उम्मीदवार को नुकसान होता है। याचिकाकर्ता ने दावा किया कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टियां जानबूझकर ऐसे कैंडिडेट मैदान में उतारती हैं। इसके बदले हमनाम उम्मीदवार को पैसे, सामान और कई तरह के फायदे मिलते हैं। उन्हें भारतीय राजनीतिक और प्रशासनिक प्रणाली की कोई जानकारी नहीं होती। याचिका में चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई थी याचिकाकर्ता का पक्ष रख रहे वकील वी के बीजू ने कहा कि वे यह दावा नहीं कर रहे है कि ऐसे सभी उम्मीदवार फर्जी होते हैं या उन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है। हालांकि, हमनाम उम्मीदवारों से बचने के लिए एक प्रभावी जांच और सही मैकेनिज्म की जरूरत है। वीके बीजू ने कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल्स, 1961 के नियम 22(3) का हवाला देते हुए मांग की थी कि दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के नाम एक रहने पर उनके काम, निवास या किसी अन्य तरीके से की उनकी अलग पहचान की जानी चाहिए। ये खबरें भी पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट में EVM-VVPAT के 100% मिलान की मांग खारिज, बैलट पेपर से चुनाव नहीं होंगे सुप्रीम कोर्ट ने बैलट पेपर से चुनाव कराने और इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT स्लिप की 100% क्रॉस-चेकिंग कराने से जुड़ी याचिकाएं खारिज कर दीं। लेकिन एक बड़ा फैसला भी दिया। कोर्ट ने EVM के इस्तेमाल के 42 साल के इतिहास में पहली बार जांच का रास्ता खोल दिया। पूरी खबर पढ़ें... SC में याचिका-NOTA को ज्यादा वोट तो चुनाव रद्द हो,चुनाव आयोग को नोटिस सुप्रीम कोर्ट ने NOTA से जुड़ी एक याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। याचिका शिव खेड़ा (मोटिवेशनल स्पीकर और You Can Win के लेखक) ने लगाई है। इसमें चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है। पिटीशन के मुताबिक, अगर NOTA (नन ऑफ द अबव) को किसी कैंडिडेट से ज्यादा वोट मिलते हैं तो उस सीट पर हुए चुनाव को रद्द कर दिया जाए और नए सिरे से चुनाव कराए जाएं। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

सूरत-तापी के 2.50 लाख पशुपालकों को चुनावी ऑफर:वोट का निशान दिखाने पर सुमुल प्रति लीटर दूध पर 1 रुपए ज्यादा देगा 3 May 2024, 6:44 am

लोकसभा चुनाव में सूरत सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध घोषित किया गया है। हालांकि, शहर के 14.39 लाख मतदाता बारडोली और नवसारी सीटों के लिए मतदान करेंगे। इसी के चलते मतदान संख्या बढ़ाने के लिए सुमुल डेयरी ने ऑफर दी है किअगर सूरत-तापी के 2.50 लाख पशुपालक मतदान करने के बाद स्याही के निशान दिखाएंगे तो उन्हें प्रति लीटर दूध पर 1 रु. ज्यादा दिया जाएगा। दूध की थैलियों पर जागरूकता मैसेज सुमुल डेयरी ने मतदान करने वाली मंडलियों के लिए प्रति लीटर दूध पर 1 रु. बढ़ोतरी की घोषणा की है। ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के प्रयास डेयरी कर रही है। सुमुल डेयरी मतदान जागरूकता के लिए दूध की थैलियों पर मैसेज भी छाप रही है। इस बीच सुमुल डेयरी ने नया परिपत्र जारी किया है। डेयरी की 2.50 लाख मंडलियां हैं। डेयरी संचालक जयेश देलाड ने बताया कि सुमुल डेयरी के 2.50 लाख पशुपालक दूध की आपूर्ति करते हैं और उनके परिवारों में लगभग 5 लाख मतदाता हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान कर सकेंगे। फोस्टा ने व्यापारियों से मतदान की अपील की शहर के 210 कपड़ा मार्केट की 70 हजार दुकानों में टेक्सटाइल प्रोडक्ट का कारोबार होता है। मार्केट व्यापारियों के अलावा कई लोगों को रोजगार देता है, ऐसे में कर्मचारी भी मतदान कर सकें, इसके लिए फोस्टा ने सभी कपड़ा बाजारों को परिपत्र भेजकर 7 मई को छुट्टी रखने का निर्देश दिया है। मतदान के दिन बंद रहेगा कपड़ा मार्केट परिपत्र में कहा गया है कि लोकसभा के चुनाव में फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (FOSTA) के सभी व्यापारियों, कर्मचारियों और श्रमिक भाइयों से अनुरोध है कि 7 मई, मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र के पवित्र त्योहार के संवैधानिक अधिकार और कर्तव्य का पालन करने के लिए मतदान जरूर करें। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक आईडी प्रूफ के साथ मतदान करने जाएं।

(image/jpeg)

SC केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार करने को तैयार:चुनाव के चलते 7 मई को फैसला; कहा- गिरफ्तारी पर सुनवाई में समय लग सकता है 3 May 2024, 6:34 am

दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दो घंटे बहस हुई। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है, ताकि वे कैंपेन में हिस्सा ले सकें। बेंच ने कहा कि मेन केस यानी जिसमें केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है, इसमें समय लग सकता है। कोर्ट ने ED से कहा- अगली सुनवाई में अंतरिम जमानत की शर्तों को भी बताया जाए। हमे अंतरिम जमानत देने या न देने पर अभी फैसला करना है। हम 7 मई को इस पर सुनवाई करेंगे। केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ED की तरफ से ASG एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट में दलीलें रखीं। सिंघवी ने एक बार फिर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी है। केजरीवाल ने ED के 9 समन का जवाब दिया था। जांच एजेंसी के सामने पेश न होना गिरफ्तारी का आधार नहीं हो सकता। वहीं एसवी राजू ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार बताया। उन्होंने कहा- केजरीवाल को गिरफ्तार करने का निर्णय सिर्फ जांच अधिकारी नहीं, बल्कि एक स्पेशल जज द्वारा भी लिया गया था। दिल्ली के CM गिरफ्तार नहीं किए जाने को लेकर हाईकोर्ट भी गए थे। लेकिन कोर्ट ने दस्तावेजों को देखने के बाद गिरफ्तारी से रोक पर हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। पिछली तीन सुनवाई में क्या-क्या हुआ... 30 अप्रैल : सुप्रीम कोर्ट ने ED से 5 सवाल पूछे 29 अप्रैल: केजरीवाल की तरफ से दी गईं दलीलें सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- आपको ED ने जो नोटिस भेजे, आपने उन्हें नजर अंदाज क्यों किया। आप गिरफ्तारी और रिमांड के खिलाफ यहां आए, आपने जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट क्यों नहीं गए। इस पर केजरीवाल के वकील सिंघवी ने कहा था कि गिरफ्तारी अवैध है इसलिए। ED के वकील एसवी राजू ने कहा कि इन्होंने पिछली कस्टडी का भी विरोध नहीं किया था। 15 अप्रैल: सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस देकर गिरफ्तारी पर जवाब मांगा केजरीवाल 21 मार्च को अरेस्ट हुए, 1 अप्रैल से तिहाड़ में बंद ED ने शराब नीति केस में केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था। ED ने 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दिल्ली सीएम को 28 मार्च तक ED रिमांड पर भेजा, जो बाद में 1 अप्रैल तक बढ़ाई गई। कोर्ट ने 1 अप्रैल को उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था।​​​​​​ शराब नीति केस में केजरीवाल को इस साल 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज गया था। हालांकि, वे एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं गए। निचली अदालत और हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। 9 अप्रैल को हाईकोर्ट ने कहा- अरेस्ट सही, ED ने पर्याप्त सबूत दिए दिल्ली हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल को कहा था कि ED ने हमारे सामने पर्याप्त सबूत पेश किए। हमने बयानों को देखा, जो बताते हैं कि गोवा के चुनाव के लिए पैसा भेजा गया था। हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि हमें संवैधानिक नैतिकता की फिक्र है, ना कि राजनीतिक नैतिकता की। मौजूदा केस केंद्र और केजरीवाल के बीच नहीं है। यह केस केजरीवाल और ED के बीच है। हाईकोर्ट ने कहा कि ED ने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया। उसके पास हवाला ऑपरेटर्स और AAP कैंडिडेट के बयान हैं। सिसोदिया इसी मामले में जेल में, संजय सिंह जमानत पर केजरीवाल से पहले शराब नीति केस में AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हुई थी। सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से जेल में बंद हैं। संजय सिंह को ED ने 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था। 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को जमानत दे दी थी। तिहाड़ में 6 महीने रहने के बाद 3 अप्रैल को वो बाहर आए थे।

(image/jpeg)

हरियाणा लोकसभा चुनाव अपडेट्स:CM सैनी-राजनाथ सिंह ने ट्रैक्टर चलाया; BJP के अरविंद शर्मा 3.92 करोड़ तो कांग्रेस के राज बब्बर 22 करोड़ के मालिक 3 May 2024, 5:03 am

हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 10 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल से लेकर अब तक 136 उम्मीदवार नामांकन भर चुके हैं। इनमें कुछ उम्मीदवारों ने डबल नामांकन भी भरे हैं। शुक्रवार को रोहतक में भाजपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। शपथ पत्र के अनुसार, डॉ. अरविंद शर्मा 3.92 करोड़ के मालिक हैं। साथ ही 2.67 करोड़ का कर्ज भी है। सालना आय उनकी 11 लाख बढ़ी है। शर्मा के नामांकन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रोहतक पहुंचे। इस दौरान नायब सैनी और राजनाथ सिंह ने ट्रैक्टर भी चलाया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम सीमा के इस पार भी मार सकते हैं और सीमा के उस पार भी मार सकते हैं। अब भारत कमजोर नहीं, बल्कि दुनिया का ताकतवर देश बन गया है। भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा मौजूद रहे। इसके अलावा गुरुग्राम से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहे। शपथ पत्र के अनुसार, राज बब्बर 22 करोड़ के मालिक हैं। उनके पास बोलेरो कार और पत्नी के पास मर्सिडीज कार है। साथ ही दिल्ली और मुंबई में फ्लैट हैं। सिरसा से जजपा के प्रत्याशी रमेश खटक ने नामांकन भरा। इस दौरान अजय सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि मनोहर लाल की हैसियत क्या है, वह अब न मुख्यमंत्री हैं और न ही विधायक। वह कैसे दुष्यंत की जांच कराएंगे। गुरुग्राम सीट से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने सोहना में चुनावी सभा के दौरान कहा कि ये लोग फैसला करें की उन्हें मनोरंजन चाहिए या फिर विकास। उनका इशारा जजपा प्रत्याशी फाजिलपुरिया और कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर की तरफ था। उधर, हिसार के बरवाला से जजपा विधायक जोगीराम सिहाग ने समर्थकों की मीटिंग बुलाई। उन्होंने लोकसभा चुनाव में हिसार सीट से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला का समर्थन करने का ऐलान किया है। अब सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए दिनभर के चुनावी घटनाक्रम....

(image/gif)

अमित शाह फेक वीडियो केस में कांग्रेस सदस्य गिरफ्तार:पुलिस बोली- अरुण रेड्डी ने फोन से सबूत डिलीट किए, वीडियो फैलाने में उसकी भूमिका अहम 3 May 2024, 3:55 am

दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो मामले में शुक्रवार को कांग्रेस के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अरुण रेड्डी के रूप में की गई है। वह तेलंगाना में कांग्रेस के सोशल मीडिया विंग का नेशनल कोऑर्डिनेटर है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अरुण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्पिरिट ऑफ कांग्रेस नाम का अकाउंट चलाता है। उसने अमित शाह का फेक वीडियो फैलाने में अहम भूमिका निभाई। आरोपी ने अपने फोन से अहम सबूत भी डिलीट किए हैं। उसके फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इससे पहले गुरुवार को तेलंगाना पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। इनमें कांग्रेस के तेलंगाना सोशल मीडिया संयोजक भी शामिल हैं। राज्य की भाजपा यूनिट ने इनके खिलाफ शिकायत की थी। क्या है अमित शाह का फेक वीडियो मामला? 27 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अमित शाह का एक फेक वीडियो वायरल हुआ था। इसे तेलंगाना कांग्रेस और CM रेवंत रेड्डी ने शेयर किया था। इसमें वे SC-ST और OBC के आरक्षण को खत्म करने की बात करते दिख रहे हैं। PTI की फैक्ट चैक यूनिट ने कहा कि मूल वीडियो में अमित शाह ने तेलंगाना में मुसलमानों के लिए असंवैधानिक आरक्षण हटाने की बात कही थी। इस मामले को लेकर 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की। पुलिस ने तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी को भी तलब किया है। हालांकि, रेड्डी ने जवाब देने के लिए चार हफ्ते का समय मांगा है। अहमदाबाद से 2, असम से 1 की गिरफ्तारी हुई थी शाह के फेक वीडियो केस में 30 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद से भी 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक का नाम सतीश वंसुला है और दूसरे का नाम आरबी बारिया है। वंसुला विधायक जिग्नेश मेवाणी के PA हैं और बारिया AAP कार्यकर्ता हैं। इससे पहले सोमवार 29 अप्रैल को असम से एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने इस केस में झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश राज्यों के कई राजनीतिक दलों के लगभग 22 लोगों को नोटिस दिया है। इन सभी को गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) के सामने पेश होने कहा गया है। हालांकि, गुरुवार को किसी भी राजनीतिक दल का कोई सदस्य पेश नहीं हुआ था। तेलंगाना CM को दोबारा भेजा जाएगा नोटिस शाह के फर्जी वीडियो को अपलोड और शेयर करने के मामले में दिल्ली पुलिस, तेलंगाना कांग्रेस के सदस्यों को दूसरा नोटिस जारी कर सकती है। तेलंगाना कांग्रेस के चार सदस्य बुधवार को IFSO ऑफिस नहीं पहुंचे थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के चार सदस्यों - शिव कुमार अंबाला, अस्मा तसलीम, सतीश मन्ने और नवीन पेटम को CrPC की धारा 91 और 160 के तहत समन जारी किए गए हैं। हालांकि, अगर किसी शख्स को CrPC की धारा 160/91 के तहत नोटिस दिया जाता है, तो वह शख्स या तो खुद जांच अधिकारी के सामने पेश हो सकता है या अपना कानूनी प्रतिनिधि भेज सकता है। बुधवार को रेड्डी के वकील जांच अधिकारी के सामने हाजिर हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का शाह के भाषण का फेक वीडियो बनाने या पोस्ट करने से कोई लेना-देना नहीं है। ये खबर भी पढ़ें ... भागवत बोले- RSS हमेशा आरक्षण के पक्ष में: कुछ लोग झूठ फैला रहे; शाह ने कहा- भाजपा के रहते कांग्रेस आरक्षण को छू नहीं पाएगी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने 28 अप्रैल को कहा कि संघ ने कभी भी कुछ खास वर्गों को दिए जाने वाले आरक्षण का विरोध नहीं किया है। हैदराबाद में एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि संघ का मानना ​​है कि जब तक जरूरत है, आरक्षण जारी रहना चाहिए। भागवत ने यह बात भाजपा और कांग्रेस के बीच आरक्षण को लेकर चल रहे बयानों के बाद कही। पूरी खबर पढ़ें...

(image/jpeg)

शिमला में BJP उम्मीदवार से नाराजगी,आपदा में गायब रहे:10 साल में मोदी मैजिक भी घटा; सुक्खू सरकार से कांग्रेस उम्मीदवार को नुकसान 2 May 2024, 11:30 pm

हिमाचल की राजधानी शिमला में अभी मौसम सुहावना है, लेकिन इसके उलट यहां लोकसभा चुनाव के चलते सियासत तप गई है। शिमला लोकसभा सीट पर पिछले 3 चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को मात दी है। इस बार हार का सिलसिला तोड़ने के लिए सत्ता में बैठी कांग्रेस ने 6 बार के सांसद रहे केडी सुल्तानपुरी के विधायक बेटे विनोद सुल्तानपुरी को मौका दिया है। वहीं बीजेपी ने फिर से सुरेश कश्यप पर दांव खेला है। पिछले चुनाव में सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के धनीराम शांडिल को 3 लाख 27 हजार 515 वोटों से हराया था। इस बार सुरेश कश्यप के प्रति लोगों में नाराजगी दिखी, लेकिन PM मोदी के नाम की चर्चा भी है। हालांकि लोगों का कहना है कि पिछले चुनावों के मुताबिक मोदी मैजिक कम है। भाजपा मोदी के नाम पर वोट मांग रही है। यहां बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। उज्जवला योजना पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। लोगों ने कहा कि कांग्रेस का पलड़ा भारी है। कांग्रेस कैंडिडेट की छवि ठीक हैं। हालांकि बेरोजगारी के मुद्दे पर सत्ता में बैठी कांग्रेस भी घिरती दिख रही है। इस सीट में पड़ने वाले 17 विधानसभा में से 13 में अभी कांग्रेस विधायक जीते हुए हैं, जबकि 3 पर BJP और 1 निर्दलीय विधायक है। सोलन जिला की 5 विधानसभा सीटों पर BJP का एक भी विधायक नहीं है। इसी तरह सिरमौर जिला की 5 में से 2 सीटों पर बीजेपी के विधायक है। शिमला जिला की 7 में से 6 सीटों पर कांग्रेस विधायक जीते हुए हैं। शिमला जिला में बीजेपी के पास इकलौती चौपाल सीट है, जबकि शिमला जिला की रामपुर सीट मंडी संसदीय हलके का हिस्सा है। शिमला संसदीय क्षेत्र में साल 2022 के विधानसभा चुनाव में BJP की करारी हार हुई है। यह हार लोकसभा चुनाव में बीजेपी का कमजोर पक्ष मानी जा रही है। कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की सेंध शिमला लोकसभा सीट परंपरागत तौर पर कांग्रेस का गढ़ रही है। मगर 2009, 2014 और 2019 के तीन चुनाव में लगातार कांग्रेस की हार हुई है। शिमला से आखिरी बार साल 2004 में कांग्रेस के धनीराम शांडिल सांसद बने थे। 2009 और 2014 में BJP के वीरेंद्र कश्यप और 2019 में सुरेश कश्यप सांसद चुने गए। इस सीट पर 1957 से अब तक 17 बार चुनाव हुए। इनमें 13 बार कांग्रेस, 3 बार BJP और एक बार भारतीय लोक दल का सांसद चुना गया है। लोकसभा क्षेत्र की स्थिति 3 पॉइंट से समझें उज्जवला के 22620 लाभार्थी ने एक बार भी नहीं भराया सिलेंडर हिमाचल में उज्जवला योजना के तहत 1,46,034 लाभार्थी हैं। सोलन जिला में 13599, सिरमौर जिला में 11,971 और शिमला जिला में 4,843 लाभार्थी है। रामपुर विधानसभा के लाभार्थी को कम किया जाए तो शिमला में लगभग 4043 लाभार्थी बचते हैं। शिमला संसदीय क्षेत्र में लगभग 29 हजार लाभार्थी है। मगर इनमें से लगभग 15 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिन्होंने एक बार भी सिलेंडर को रिफिल नहीं करवाया। इसकी वजह सिलेंडर का महंगा होना बताया जा रहा है। इससे लोग मुफ्त सिलेंडर पर सवाल उठा रही है। विभाग के अनुसार, प्रदेश में उज्जवला योजना के 22,620 लाभार्थी (15.48%) ऐसे हैं, जो एक बार भी उज्जवला योजना का सिलेंडर रिफिल नहीं करवा पाए। उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों ने अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023 तक यानी 9 महीने में 4,40,041 रिफिल करवाए हैं। औसत एक लाभार्थी ने 9 महीने में तीन सिलेंडर रिफिल करवा रहा है। बहुत से लाभार्थी ऐसे भी हैं जो साल में एक या दो सिलेंडर ही रिफिल करवा पा रहे हैं। शिमला सीट पर ग्राउंड में क्या हालात हैं, यह जानने दैनिक भास्कर लोगों के बीच पहुंचा.... बस में जानी लोगों की राय... राकेश बोले- मुफ्त सिलेंडर का फायदा नहीं सिरमौर जिला के शिलाई निवासी राकेश ने बताया कि सरकार ने फ्री सिलेंडर तो जरूर दिए, लेकिन इनकी कीमत आसमान छू रही है। इससे गरीब आदमी इन्हें रिफिल नहीं करवा पा रहा। गरीब आदमी 1100 रुपए से ज्यादा का सिलेंडर कैसे रिफिल करवाएगा। केंद्र सरकार ने दूध और दही पर भी जीएसटी लगा दिया है। राशन व सब्जियां खरीदनी मुश्किल हो गई हैं। पुष्पा बोली- महंगाई के कारण सिलेंडर रिफिल नहीं करवा पाए शिलाई की गृहिणी पुष्पा ने बताया कि उन्हें मुफ्त सिलेंडर जरूर मिला था, लेकिन महंगाई के कारण दोबारा नहीं भरवा पाए। कमलेश बोले- बच्चे बोल रहे हम तो नोटा में वोट देंगे सोलन जिला के सुबाथू निवासी एवं फैक्ट्री में काम करने वाले कमलेश कुमार ने बताया कि उनके बच्चे पढ़ाई में अच्छे थे। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाया-लिखाया। मगर नौकरी नहीं मिल रही। इसलिए बच्चे बोल रहे हैं कि हम तो नोटा में वोट देंगे। सरकार युवाओं को रोजगार नहीं पा रही। चौधरी बोले- सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी का वादा पूरा नहीं कर पाए PM शिमला के रहने वाले NS चौधरी ने बताया कि पिछले दो चुनाव की तरह इस बार मोदी फैक्टर नहीं रहेगा, क्योंकि जिस तरह के वादे किए गए वो पूरा नहीं किए गए। उन्होंने बताया कि इंपोर्ट बढ़ने से सेब को बहुत नुकसान हुआ है। इसलिए सेब भी बड़ा मुद्दा बनेगा, क्योंकि प्रधानमंत्री ने 2014 में यहां के बागवानों से किया इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का वादा अब तक पूरा नहीं किया। इससे हिमाचल का सेब उद्योग संकट में आ गया है। जितेंद्र बोले- सिटिंग MP आपदा में बुलाने पर भी नहीं पहुंचे कसौली निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सिटिंग MP पांच साल तक एक बार भी फील्ड में नहीं आए। आपदा में उन्होंने कई बार फोन करके बुलाया। फिर भी वह नहीं आए। लिहाजा इन चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बनने वाला है। इसलिए वह जनता से अपील करेंगे कि ऐसा नेता चुने जो सबकी सुने। उन्होंने माना कि मोदी लहर जरूर चलेगी, लेकिन मोदी के नुमाइंदे लोगों के बीच पांच साल नहीं आए। इसलिए जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी। राजेंद्र ने कहा- मोदी के नाम पर वोट मांग रहे कश्यप कसौली निवासी राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि सीटिंग MP सुरेश कश्यप पांच साल में जनता के बीच नहीं आए और अब अपने लिए नहीं मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार मोदी लहर नहीं लग है। आपदा के वक्त केंद्र ने हिमाचल की आर्थिक मदद नहीं की। राजजानी बोले- केवल BPL को मिला केंद्र की योजनाओं का लाभ जोणजी निवासी वृद्ध महिला राजरानी ने बताया कि केंद्र की योजनाओं का उन्हें कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने बताया कि बीपीएल वालों को कुछ न कुछ फायदा जरूर हो जाता है। रुज्वल ने कहा- बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा फस्ट टाइम वोटर रोहड़ू की रुज्वल ने बताया कि बेरोजगारी चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है। नेता चुनाव के दौरान बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, मगर वो वादे पूरे नहीं किए जाते हैं। चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाना चाहिए। सोनू बोले- PM ने सराहनीय काम किया, लेकिन MP ने कुछ नहीं किया जोणजी के रहने वाले सोनू गुप्ता ने बताया कि PM मोदी ने सराहनीय काम किया है, लेकिन मोदी के नुमाइंदे एवं सीटिंग MP ने कुछ भी काम नहीं किए। इसलिए शिमला लोकसभा में कांग्रेस का पलड़ा भारी लग रहा है। सुरेश कश्यप अपने लिए वोट नहीं मांग रहे, बल्कि मोदी जी के लिए वोट मांग रहे हैं। कश्यप को इस बार मोदी जी के नाम पर भी वोट नहीं मिलेगा। मीरा बोली- मोदी ने गरीबों को राशन, घर, नल-लाइट दी कसौली निवासी मीरा शर्मा ने बताया कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र की सरकार बनाएंगे। मोदी ने घर-घर राशन, नल, लाइट पहुंचाई। मकान बनाकर दिए। उन्होंने गरीबों की सहायता की है, जबकि वह सीटिंग MP सुरेश कश्यप को जानते तक नहीं हैं। निमित ने कहा- कांग्रेस का पलड़ा भारी कारोबारी निमित ने बताया कि सीटिंग MP कश्यप विकास के नाम पर बिग जीरो हैं। वह क्षेत्र में बिल्कुल भी विकास कार्य नहीं करवा पाए। जो काम करेगा, वहीं राज करेगा। इसलिए उन्हें अभी कांग्रेस का पलड़ा भारी लग रहा है। हालांकि वह मोदी के 10 साल के कार्यकाल से प्रभावित हैं। जो पच्छाद विधानसभा के सरांह निवासी है।। ब्रम्हानंद बोले- मोदी से बड़ी उम्मीदें थे, अब तक पूरी नहीं कर पाए ठियोग के बलग निवासी ब्रम्हानंद पांडे ने बताया कि किसान और आवाम का भला न जवाहर लाल नेहरू ने किया और न ही इंदिरा गांधी कर पाईं। अटल बिहारी वाजपेयी भी वादा कर चले गए। पीएम मोदी से भी बड़ी उम्मीदें थी। अब तक तो नहीं कर पाए। शायद आगे कर लें। हिमाचल में राम मंदिर, हिंदू-मुस्लिम जैसे मसले चुनाव में मुद्दा नहीं है। मानसिंह ने कहा- शिमला ग्रामीण से कांग्रेस का बोलबाला शिमला के देवला निवासी मान सिंह गुलशन ने बताया कि 2014 और 2019 की तरह इस बार मोदी लहर नहीं लग रही। उनके चुनाव क्षेत्र शिमला ग्रामीण से कांग्रेस का बोलबाला रहेगा। उनके विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अच्छा काम किया है। इसलिए कांग्रेस का पलड़ा भारी लग रहा है। उन्होंने बताया कि सीटिंग MP के काम पर असंतोष जाहिर किया। योगेश ने कहा- महंगाई-बेरोजगारी बड़ा मुद्दा सुन्नी के रहने वाले योगेश ने बताया कि बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। युवाओं से किए गए रोजगार के वादे अब तक पूरे नहीं किए गए। उन्होंने बताया कि हिंदू-मुस्लिम व राम मंदिर के बजाय लोकल मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए। क्षेत्र में कांग्रेस का पलड़ा भारी लग रहा है। राम सिंह बोले- आर्थिक हालत में कोई सुधार नहीं हुआ सोलन के ममलीग निवासी राम सिंह ने बताया कि 2014 की तुलना में अभी किसानों की हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया। गरीब आदमी परेशान है। उन्होंने माना कि केंद्र की कुछ योजनाओं का लाभ जरूर जनता को मिल रहा है। राज ने कहा- केंद्र की योजनाओं का मिला फायदा राजकुमार ने बताया कि केंद्र की उज्जवला योजना, पीएम आवास जैसी योजनाओं का लाभ मिला है। उन्हें भी उज्जवला योजना के तहत LPG गैस कनेक्शन मिला है। इससे लोकसभा चुनाव में वोटर इन योजनाओं को देखते हुए वोट करेगा। राजकुमार अर्की के रहने वाले है। दिनेश बोले- पानी-सड़क जैसे मुद्दे पर देंगे वोट कसौली निवासी दिनेश कुमार-अनिल कुमार ने बताया कि पानी-सड़क जैसे मुद्दे पर वोट करेंगे। शिमला लोकसभा में अभी मोदी लहर की वजह से बीजेपी का पलड़ा भारी लग रहा है। सड़कों में टारिंग की जगह मिट्‌टी से गड्डों को भरा जा रहा है। रमेश ने कहा- हिंदू-मुस्लिम का हिमाचल में नहीं कोई असर कुनिहार निवासी रमेश ने बताया कि उन्हें मुकाबला बराबरी का लग रहा है। प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों का कोई असर नहीं रहेगा। कुनिहार निवासी नीरज ने बताया कि बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार की तुलना में केंद्र सरकार ज्यादा बेहतर काम कर रही है। परविंदर बोले- अभी 50-50 है मुकाबला नाहन के रहने वाले परविंदर सिंह ने बताया कि शिमला लोकसभा में मुकाबला अभी 50-50 है। उन्होंने बताया कि नाहन में मुस्लिम समाज कांग्रेस को सपोर्ट कर रहा है। इसी वजह से विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजीव बिंदल की हार हुई थी। हालांकि बिंदल ने नाहन में अच्छे काम करवाए है। चंद्र कुमार ने कहा- कांग्रेस ने हमे पेंशन दी नाहन निवासी कृषि विभाग से रिटायर्ड चंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें अभी कांग्रेस का पलड़ा भारी लग रहा है। कांग्रेस ने कर्मचारियों की पेंशन दी है। बीजेपी से उन्हें कोई फायदा नहीं मिला है। लक्षिता बोली- विनोद सुल्तानपुरी की छवि अच्छी सोलन निवासी लक्षिता ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी का पलड़ा भारी लग रहा है। उनका मिलनसार व्यक्तित्व है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल में बदलाव तो हुआ, लेकिन महंगाई बेरोजगारी चरम पर है। क्या कहते हैं पार्टियों के नेता.. मंत्री नेगी बोले- इस बार PM के जुमले चलने वाले नहीं कांग्रेस सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जुमले इस बार चलने वाले नहीं है। न केवल शिमला बल्कि प्रदेश की चारों सीटें कांग्रेस जीतने वाली है। देश की सीमा सुरक्षित नहीं है। महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी चरम पर है। शिमला सीट पर भाजपा के सांसद पांच साल तक कहीं नजर नहीं आए। उन्हें जगह-जगह पर जनता का रोष झेलना पड़ रहा है। भाजपा ने कहा- मोदी के नाम पर मांगा जाएगा वोट भाजपा के मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि पार्टी ने सुरेश कश्यप को सोच समझ कर प्रत्याशी बनाया है। सुरेश कश्यप ने दूसरे चरण का दौरा शुरू कर दिया है। उनका कैंपेन अच्छा चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने शिमला संसदीय क्षेत्र के IIM जैसे सुंदर इंस्टीट्यूट, मेडिकल कालेज नाहन, रेणुका बिजली बांध, ग्रीन कॉरिडोर, एस्ट्रोटर्फ जैसे प्रोजेक्ट शिमला को दिए है। इसलिए मोदी के नाम पर वोट मांगा जाएगा। इसमें कुछ गलत नहीं है।

(image/gif)

मुंबई के अस्पताल में फोन की टॉर्च जलाकर डिलीवरी:मां-बच्चे की मौत; परिवार का आरोप- लाइट जाने पर 3 घंटे तक जनरेटर नहीं चलाया 2 May 2024, 9:18 pm

मुंबई के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने मोबाइल फोन का टॉर्च जलाकर महिला की सिजेरियन डिलीवरी की, जिसमें मां और बच्चे दोनों की मौत हो गई। घटना सुषमा स्वराज मैटरनिटी होम में हुई, जिसे देश की सबसे अमीर नगरपालिक बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) चलाती है। महिला का परिवार बीते कई दिनों से अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहा है। अब जाकर BMC ने इन्क्वायरी का आदेश दिया है। महिला का नाम सहीदुन (26) और उसके पति का नाम खुसरुद्दीन अंसारी है। पति विकलांग है, उसका एक पैर नहीं है। दोनों की शादी को 11 महीने हुए थे। उनके परिवार ने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि सोमवार को अस्पताल की लाइट चली जाने के बाद तीन घंटे तक जनरेटर नहीं चलाया गया था। परिवार ने ये भी कहा कि सहीदुन और बच्चे की मौत के बाद डॉक्टरों ने अंधेरे में ही एक और डिलीवरी कराई थी। परिवार का आरोप- लाइट जाने पर जनरेटर नहीं चलाया गया अंसारी का मां ने बताया कि मेरी बहू एकदम स्वस्थ थी और प्रेग्नेंसी के दौरान उसकी सभी रिपोर्ट्स सही थीं। हम उसे 29 अप्रैल को सुबह सात बजे डिलीवरी के लिए अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे पूरे दिन एडमिट रखा। 8 बजे हमें बताया गया कि सब ठीक है। डॉक्टरों ने कहा कि डिलीवरी नॉर्मल होगी। लेकिन, जब मैं उससे मिलने गई तो देखा कि वह खून से सनी हुई थी। डॉक्टरों ने उसके पेट में चीरा लगा था और इसके बाद वे हम लोगों का साइन लेने आए। डॉक्टरों ने कहा कि सहीदुन को दौरा पड़ा था और C सेक्शन करना जरूरी था। तभी लाइट चली गई, लेकिन डॉक्टरों ने हमें दूसरे अस्पताल नहीं भेजा। वे हमें ऑपरेशन थिएटर ले गए और फोन की टॉर्च लाइट की मदद से डिलीवरी की। डिलीवरी में बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टरों ने हमसे कहा कि मां बच जाएगी और हमें सायन अस्पताल जाने को कहा। लेकिन तब तक सहीदुल की मौत हो गई थी। उसके लिए ऑक्सीजन तक नहीं था। पति बोला- डॉक्टरों को सजा मिले और अस्पताल बंद हो महिला के पति ने कहा कि डॉक्टरों को सजा मिलनी चाहिए। जैसे मैं दर्द में हूं वैसे ही डॉक्टरों और स्टाफ को सजा मिलनी चाहिए। अस्पताल बंद हाे जाना चाहिए। अंसारी ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए। मेरी कमाई बहुत कम है और मैं विकलांग भी हूं। मेरी शादी बहुत मुश्किल से हुई थी और अब मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। परिवार ने कुछ फोटोज और वीडियो भी दिखाए जिसमें उसी ऑपरेशन थिएटर में सेलफोन टॉर्च की मदद से दूसरी डिलीवरी की जा रही थी। भाजपा की पूर्व BMC पार्षद जागृति पाटिल ने कहा कि उन्होंने मुंबई नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से उम्मीदवार मिहिर कोटेचा से मुलाकात की है। ये अस्पताल इसी विधानसभा सीट के तहत आता है। BMC ने इन्क्वायरी करने का आदेश दिया है। पाटिल ने बताया कि अस्पताल की हालत खराब है। अस्पताल को लेकर ऐसी शिकायतें पहले भी मिली हैं। कठोर कार्रवाई की जाने की जरूरत है। ये खबर भी पढ़ें ... शामली में टॉर्च की रोशनी में इलाज हुआ, मारपीट और हादसे में घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची थी पुलिस यूपी के शामली जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलने वाला वीडियो सामने आया है। जहां सरकारी अस्पताल में डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में घायल लोगों का इलाज करते नजर आए। पुलिस भी टॉर्च जलाकर पीड़ितों से पूछताछ करती नजर आई। मामला कांधला के सरकारी अस्पताल का है।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें ...

(image/png)

मुंबई में जहर देकर कॉन्स्टेबल की हत्या:ट्रेन से मोबाइल छीनकर भाग रहे थे चोर, पीछा करने पर लगाया जहरीला इंजेक्शन 2 May 2024, 9:51 am

मुंबई लोकल पुलिस में तैनात एक कॉन्स्टेबल की सिटी अस्पताल में मौत हो गई। कॉन्स्टेबल को 28 अप्रैल को एक चोर गैंग ने माटुंगा रेल्वे स्टेशन के पास जहरीला पदार्थ इंजेक्ट कर दिया। जिसके बाद तीन दिन तक चले इलाज के बाद बुधवार रात उसने दम तोड़ दिया। दादर रेल्वे पुलिस के मुताबिक 28 साल के ठाणे निवासी विशाल पवार 28 अप्रैल को सादे कपड़ों में ड्यूटी करने लोकल ट्रेन से माटुंगा से सयान जा रहे थे। इसी दौरान एक चोर रात करीब साढ़े नौ बजे गेट पास खड़े कॉन्स्टेबल का फोन छीनकर कर भाग गया। मोबाइल फोन वापस मांगने पर लगाया जहरीला इंजेक्शन जीआरपी पुलिस के मुताबिक कॉन्स्टेबल ने धीमी रफ्तार से चल रही ट्रेन से उतरकर शख्स का पीछा किया, तभी कुछ दूरी पर चोर और ड्रग एडिक्ट एक गैंग ने उसे घेर लिया। मोबाइल फोन के लिए कॉन्स्टेबल चोरों से भिड़ गए इसी दौरान एक शख्स ने उसकी पीठ में जहरीला पदार्थ इंजेक्ट कर दिया। और वे बेहोश हो गए। तीन दिन इलाज के बाद अस्पताल में तोड़ा दम सुबह होश आने पर जब कॉन्स्टेबल घर लौटा तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सोमवार को ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान कोपरी थाना पुलिस ने विशाल के बयान दर्ज कर, IPC के सेक्शन 392, 394 और 328 के तहत डकैती, लूट के लिए मारपीट और जहरीला पदार्थ देने का मामला दर्ज किया। हालत में सुधार न होने पर कॉन्स्टेबल को मुंबई के अस्पताल में रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई।अब मामले को कोपरी पुलिस स्टेशन से दादर जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया गया है। साथ ही हत्या के मामले से जुड़ी धारा 302 जोड़ी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं।

(image/jpeg)

मोदी बोले- पाकिस्तान चाहता है कांग्रेस का शहजादा प्रधानमंत्री बने:गुजरात में कहा- यहां कांग्रेस मर रही तो वहां पाकिस्तान रो रहा 2 May 2024, 1:30 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। गुरुवार को PM ने आणंद की जनसभा में कहा, 'भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। यहां कांग्रेस मर रही है तो वहां पाकिस्तान रो रहा है। कांग्रेस के लिए पाकिस्तान के आका दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। पाकिस्तान और कांग्रेस की यह पार्टनरशिप पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।' मेरा मुख्यमंत्रित्व काल क्षत्रिय समाज के आगे कुछ नहीं वहीं, पीएम ने जामनगर की जनसभा में रूपाला के बयान के चलते बीजेपी से नाराज क्षत्रियों को साधने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा, हमारे देश के राजा-महाराजाओं ने अखंड भारत के निर्माण के लिए अपनी रियासतें दे दीं। देश उनके योगदान को कभी भूल नहीं सकता। आगे कहा, आज जब मैं जामनगर आया तो कई पुरानी यादें ताजा हो गईं। एक बार भूचरमोरी के युद्ध को लेकर मेरा साथ बहुत महत्वपूर्ण घटना घटी थी । मुझे हमारे क्षत्रिय समुदाय के नेताओं ने आमंत्रित किया था। तभी किसी ने मेरे कान में कहा, सर हम निमंत्रण देने आए हैं, लेकिन आप मत आना। क्योंकि, ऐसी मान्यता है कि भूचरमोरी के यहां जो भी मुख्यमंत्री आता है, वह अपना पद खो देता है। इसलिए कोई भी मुख्यमंत्री वहां नहीं जाता। तब मैंने उससे कहा था कि क्षत्रिय समाज के इस बलिदान के सामने मेरे मुख्यमंत्री पद का कोई महत्व नहीं है। मैं आऊंगा और मैंने आकर बहुत खुशी से उस कार्यक्रम का स्वागत किया। आज फिर से मैं जामनगर की ढेर सारी यादें लेकर आ गया। रॉन्ग डिलीवरी करने वाली पार्टी है कांग्रेस मोदी ने सुरेंद्रनगर में अपनी दूसरी जनसभा में कहा- कांग्रेस हमेशा रॉन्ग डिलीवरी करने वाली पार्टी रही है। देश को आजादी दिलवाने की जगह उन्होंने देश को ही विभाजित कर दिया। देश का विकास करने के बजाय उन्होंने जो कुछ था, उसे ही लूट लिया। गरीबों का पैसा कांग्रेस के खजाने में पहुंच गया। आज ये पार्टी राम और शिव भक्तों को आपस में लड़ाना चाहती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भगवान राम और भगवान शिव को लेकर एक खतरनाक बयान दिया था। ये हिंदू समाज को बांटने का खेल खेल रहे हैं। राम भक्तों और शिव भक्तों को आपस में लड़ाना चाहते हैं, लेकिन हमारी हजारों साल की महान परंपरा को कोई नहीं तोड़ सकता। मुगल नहीं तोड़ पाए तो अब कांग्रेस हमें तोड़ना चाहती है। पाकिस्तान के हाथों में आज भीख का कटोरा उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में आतंकवाद का टायर पंक्चर हो गया है। जो देश कभी आतंक एक्सपोर्ट करता था, आज वह आटे के इम्पोर्ट के लिए दर-दर भटक रहा है। कभी जिसके हाथ में बम-गोला होता था, उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है। कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी, लेकिन मोदी की मजबूत सरकार देखिए, डोजियर देने में टाइम खराब नहीं करती, आतंकियों को घर में घुसकर मारती है।' कश्मीर से 370 हटाकर सरदार साहब को दी श्रद्धांजलि कांग्रेस के शहजादे माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं, लेकिन जरा कांग्रेस मुझे जवाब दे, जिस संविधान को माथे पर रखकर नाच रहे हो, तो वहीं संविधान 75 साल तक पूरे देश में लागू क्यों नहीं होता था। मोदी के आने से पहले देश में दो संविधान, दो झंडे और दो प्रधानमंत्री हुआ करते थे। कश्मीर में संविधान लागू नहीं होता था क्योंकि धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी, लेकिन गुजरात से दिल्ली पहुंचे आपके इस बेटे ने धारा 370 को खत्म किया और सरदार साहब को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दी। मैंने गुजरात में सिर्फ सरदार साहब का सबसे बड़ी स्टेच्यू बनाकर ही नहीं, बल्कि कश्मीर में तिरंगा फहराकर, सरदार साहब के सपने को पूरा किया है। गरीबों ने कांग्रेस ही छोड़ दी 'आधी रोटी खाएंगे, इंदिरा लाएंगे' कहने वाले आज कांग्रेस छोड़ चुके हैं। नेहरू के समय से कांग्रेस की रिमोट सरकार चल रही थी। आपने सारे चुनावी रिकॉर्ड निकाल दिए। हर मीटिंग में एक ही जुमला बोला जाता था, बेचारा, गरीब..गरीब...गरीब। दरअसल ये उनका खेल था, लेकिन जब से मोदी ने गरीबों की सुध लेनी शुरू की, गरीबों ने कांग्रेस ही छोड़ दी। मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस PM ने कहा, 'आज कांग्रेस कहती है कि ‌‌BJP 400 सीटें इसलिए मांग रही है, जिससे कि आरक्षण खत्म कर सके। जबकि खुद ही धर्म के आधार पर ST, SC, OBC और पिछड़े वर्ग को मिले आरक्षण में कटौती कर मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है। ये लोग कर्नाटक में यह प्रयोग कर चुके हैं। कर्नाटक में रातों-रात सभी मुस्लिमों को OBC घोषित कर उन्हें 5 प्रतिशत आरक्षण दे दिया। ये लोग ऐसा पूरे देश में करना चाहते हैं, लेकिन यह BJP की गारंटी है कि जब तक BJP है, जब तक मोदी है, SC, ST, OBC और सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को जो आरक्षण मिला है, वह कोई नहीं छीन सकता। धर्म के आधार पर इस आरक्षण को छूने की किसी को परमिशन नहीं दी जाएगी।' 7 मई को 25 सीटों पर होगी वोटिंग आगामी 7 मई को तीसरे फेज में गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इसका कारण यह है कि गुजरात की सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध BJP के खाते में आ चुकी है। यहां से BJP के मुकेश दलाल के निर्विरोध चुन लिया गया है। सभी सीटों पर है BJP का कब्जा 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में BJP ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में भी पार्टी क्लीन स्वीप के टार्गेट के साथ आगे बढ़ रही है। राज्य में कांग्रेस 24 सीटों पर लड़ रही है। इनमें सूरत की सीट शामिल थी। कांग्रेस से गठबंधन के तहत AAP ने दो सीटों भरूच और भावनगर में अपने कैंडिडेट उतारे हैं। PM ने कल कहा था- शहजादे का कहना है मोदी फिर आए तो देश में आग लग जाएगी बुधवार को PM मोदी ने बनासकांठा के डीसा और साबरकांठा के हिम्मतनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर, तीन तलाक और आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। हिम्मतनगर में उन्होंने कहा- 'कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि मोदी तीसरी बार देश में आए तो देश में आग लग जाएगी, लेकिन सच में कांग्रेस के सपने इस आग में राख हो गए हैं।' मोदी की कल की स्पीच की मुख्य बातें... ये खबरें भी पढ़ें... कर्नाटक में PM बोले- न रुकूंगा, न थकूंगा, न झुकूंगा: ये मोदी की गारंटी है, इसे आप 10 साल से देख रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 28 अप्रैल को कर्नाटक दौरे पर थे। उन्होंने बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में सभाएं की। प्रधानमंत्री ने दावणगेरे में कहा कि न रुकूंगा, न थकूंगा और न झुकूंगा। ये मोदी की गारंटी है। आप ये सब 10 साल से देख रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें... कांग्रेस के शहजादा कहते हैं कि मोदी तीसरी बार आए तो देश में आग लग जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पहले दिन बनासकांठा के डीसा के बाद उन्होंने साबरकांठा के हिम्मतनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर, तीन तलाक और आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पूरी खबर पढ़ें... मोदी बोले- कांग्रेस SC-ST आरक्षण पर तलवार लटका रही: OBC का जीना मुश्किल कर देगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर SC-ST और OBC का आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार (29 अप्रैल) को न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू कहा- कांग्रेस SC-ST आरक्षण पर तलवार लटका रही है। कांग्रेस OBC का जीना मुश्किल कर देगी। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

सलमान के घर फायरिंग के आरोपी की आत्महत्या पर सवाल:अनुज के भाई ने कहा- ये सुसाइड नहीं, बल्कि पुलिस ने हत्या की है 1 May 2024, 11:12 pm

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के आरोपी अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में कथित आत्महत्या के मामले पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं। थापन के भाई अभिषेक ने दावा किया कि पुलिस ने उसकी हत्या कर दी है। वह ऐसा नहीं था, जो आत्महत्या करे। हम न्याय चाहते हैं। परिवार ने यह भी मांग की कि अनुज का पोस्टमार्टम मुंबई से बाहर कराया जाए। मामले में मृतक के पैतृक गांव के सरपंच मनोज गोदारा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात की। उन्होंने कहा कि एक तरफ सुपरस्टार सलमान खान हैं और दूसरी तरफ मजदूर हैं। दबाव में आकर पुलिस ने उसे मार डाला और आत्महत्या का रूप दे दिया। आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में बुधवार को आत्महत्या कर ली। थापन ने मुंबई पुलिस हेडक्वार्टर के टॉयलेट में चादर से फांसी लगाई। मामले की जांच स्टेट CID को सौंपी गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग केस में 25 अप्रैल को अनुज और उसके साथी को पंजाब से हिरासत में लिया था। दोनों पंजाब के अबोहर के रहने वाले हैं। आरोपी 6 दिन से मुंबई क्राइम ब्रांच की कस्टडी में था पुलिस को बुधवार को 11 बजे सुबह फांसी की जानकारी मिली। हालांकि, आरोपी अनुज के सुसाइड के समय की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उसको बेहद गंभीर हालत में सुबह पहले नजदीकी जी.टी. हॉस्पिटल ले जाया गया था। उस अस्पताल के डॉक्टर्स ने को अनुज को सीएसएमटी स्थित सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल रेफर कर किया था, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी अनुज थापन के सुसाइड की जांच राज्य की CID को सौंपी गई। मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग केस में 25 अप्रैल को अनुज (32) और सुभाष चंदर (37) को पंजाब से हिरासत में लिया था। दोनों ने इस घटना के लिए हथियार मुहैया कराए थे। दोनों आरोपी पंजाब के अबोहर के रहने वाले हैं। आत्महत्या करने वाला अनुज ट्रक हेल्पर था। वहीं दूसरा आरोपी सुभाष किसान है। दोनों आरोपियों पर पंजाब और हरियाणा में कई केस दर्ज हैं। दोनों कई सालों से लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर काम कर रहे थे। अनुज और सुभाष ने 15 मार्च को पनवेल में सागर पाल और विक्की गुप्ता नाम के लड़कों को दो पिस्टल डिलीवर की थीं। इन्हीं पिस्टल से विक्की और सागर ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की थी। विक्की और सागर को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया था, जबकि अनुज और सुभाष की गिरफ्तारी पंजाब में हुई थी। 6 आरोपियों पर लगीं मकोका की धाराएं सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में आरोपियों के खिलाफ मकोका की धाराएं लगाई गई हैं। इसके अलावा मुख्य साजिशकर्ता अनमोल बिश्वोई और लॉरेंस बिश्नोई पर भी मकोका लगाया गया है। कुल 6 आरोपियों पर मकोका लगाया गया है। मकोका लगने से अब आरोपियों की जल्दी जमानत नहीं हो सकेगी। मकोका के तहत न्यूनतम सजा 5 साल जेल है। सलमान फायरिंग केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें; सलमान खान के घर के बाहर 4 राउंड फायरिंग: CCTV में फायरिंग करते दिखे दोनों हमलावर, उनकी तस्वीर भी सामनें आई सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने रविवार सुबह 5 बजे फायरिंग की गई। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की। शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कहा है। पढ़ें पूरी खबर... सलमान के घर फायरिंग के आरोपी रिमांड पर:उन्हीं के फार्म हाउस के पास ठहरे थे, एक्टर से मिलने घर पहुंचे महाराष्ट्र के CM एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को मुंबई के किला कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात गुजरात के भुज से अरेस्ट किया था। उन्हें मंगलवार दोपहर मुंबई लाया गया। पढ़ें पूरी खबर...

(image/gif)

गुजरात में पीएम मोदी ने कहा:कांग्रेस के शहजादा कहते हैं कि मोदी तीसरी बार आए तो देश में आग लग जाएगी 1 May 2024, 12:00 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पहले दिन बनासकांठा के डीसा के बाद उन्होंने साबरकांठा के हिम्मतनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर, तीन तलाक और आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस के सपने आग में राख हो गए शहजादे ने एक केस को लेकर कहा था कि मैंने सुप्रीम कोर्ट की अवगनणा कर कानून पारित किया। जबकि, मैंने चुनाव के लिए नहीं, बल्कि अपनी मुस्लिम बेटियों की रक्षा के लिए तीन तलाक खत्म किया। इसलिए कांग्रेस के शहजादे को बुखार हो रहा है। वो अब भी कहते हैं कि अगर मोदी तीसरी बार देश में आए तो देश में आग लग जाएगी, लेकिन सच में कांग्रेस के सपने इस आग में राख हो गए हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेसी कह रहे थे कि राम मंदिर बना तो देश में आग लग जाएगी। राम मंदिर बन गया और कहीं कुछ नहीं हुआ। देश में कहीं आग नहीं लगी। आग तो कांग्रेस के दिल में लगी थी और इस आग को कोई बुझा नहीं सकता। बिजली और पेट्रोल बिल जीरो करना चाहता हूं मैं आपके बिजली और पेट्रोल बिल जीरो करना चाहता हूं। यह बात हवा में नहीं कह रहा, हमारे पास इसकी योजना है। हम पीएम सूर्यजल के तहत पैसा देंगे, जिससे आप सौर ऊर्जा की मदद से बिजली पैदा कर सकेंगे। सरकार बिजली खरीदेगी और इससे आपकी कमाई भी होगी। यह इलेक्ट्रिक वाहनों का युग है। आपके घर में बिजली होने से आपकी गाड़ी चार्ज हो जाएगी और एक भी रुपया खर्च नहीं होगा। डीसा की जनसभा में आरक्षण के मुद्दे पर बोले डीसी की जनसभा में पीएम ने कहा, आज कांग्रेस कहती है कि बीजेपी 400 सीटें इसलिए मांग रही है, जिससे कि आरक्षण खत्म कर सके। जबकि ही धर्म के आधार पर कांग्रेस ही एसटी, एससी, ओबीसी और पिछड़े वर्ग को मिले आरक्षण में कटौती कर मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहती है। ये लोग कर्नाटक में यह प्रयोग कर चुके हैं। कर्नाटक में रातों-रात सभी मुस्लिमों को ओबीसी घोषित कर उन्हें 5 प्रतिशत आरक्षण दे दिया। ये लोग ऐसा पूरे देश में करना चाहते हैं। जब तक बीजेपी है, जब तक मोदी है, एसटी एससी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के लोगों को जो आरक्षण मिला है, वह कोई नहीं छीन सकता। मुहब्बत की दुकान में बन रहे फेक वीडियो फेक वीडियो को लेकर उन्होंने कहा, पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हुआ और दूसरे चरण में धव्स्त हो गया। ये लोग मुहब्बत की दुकान चलाने निकले थे। लेकिन दुकान में फेक वीडियो बनाने का काम शूरू कर दिया। इन लोगों ने इतने साल देश पर राज किया। इनके इतने सारे प्रधानमंत्री रहे। फिर भी आज इनकी लोगों को सामने जाने की हिम्मत नहीं है। इसीलिए अब ये फेक वीडियो बना रहे हैं। 7 मई को गुजरात की 25 सीटों पर होगी वोटिंग इसके बाद पीएम मोदी साबरकांठा जाएंगे। यहां पर भी वे जनसभा को संबोधित करेंगे। BJP ने बनासकांठा लोकसभा सीट से रेखाबेन चौधरी को अपना कैंडिडेट बनाया है। वहीं, साबरकांठा से तुषार चौधरी को मैदान में उतारा है। 7 मई को तीसरे फेज में गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इसका कारण यह है कि गुजरात की सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध BJP के खाते में आ चुकी है। यहां से BJP के मुकेश दलाल के निर्विरोध चुन लिया गया है। क्षत्रिय समाज के प्रदर्शन को लेकर अलर्ट केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला के बयान के विरोध में गुजरात में जगह-जगह क्षत्रिय समाज का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसके चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक साबर डेयरी तीन सड़क से रामपुरा चार सड़क तक 6 घंटे के लिए सड़क बंद रहेगी। साबर डेयरी तीन सड़क से तलोद जाने वाले वाहनों को रामपुर चार सड़क से सलाल होते हुए गुजरना होगा। वहीं, हिम्मतनगर की ओर आने वाले वाहनों को रामपुरा चार रोड से सलाल होते हुए गुजरना होगा। जब तक मैं जिंदा हूं धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे मंगलवार को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और तेलंगाना में चुनावी सभा की थीं। तेलंगाना के संगारेड्‌डी में PM मोदी ने कहा था कि कांग्रेस वाले मुसलमानों को रातोंरात OBC बना देते हैं। हमारे तेलंगाना में जो लिंगायत, मराठा समाज के लोग हैं, उसमें 26 जातियां ऐसी हैं जो OBC में जाने की मांग कर रही हैं। PM ने आगे कहा था कि लंबे समय से इस पर चर्चा चल रही है। कांग्रेस वालों को मराठा, लिंगायत, इन 26 जातियों को OBC बनाना मंजूर नहीं है। जब तक मैं जिंदा हूं, SC, ST और OBC की कीमत पर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे। मोदी की स्पीच की मुख्य बातें... यह खबर पढ़ें मोदी बोले- कांग्रेस SC-ST आरक्षण पर तलवार लटका रही: OBC का जीना मुश्किल कर देगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर SC-ST और OBC का आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोमवार (29 अप्रैल) को न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू कहा- कांग्रेस SC-ST आरक्षण पर तलवार लटका रही है। कांग्रेस OBC का जीना मुश्किल कर देगी। पूरी खबर पढ़ें कर्नाटक में PM बोले- न रुकूंगा, न थकूंगा, न झुकूंगा: ये मोदी की गारंटी है, इसे आप 10 साल से देख रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 28 अप्रैल को कर्नाटक दौरे पर थे। उन्होंने बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बेल्लारी में सभाएं की। प्रधानमंत्री ने दावणगेरे में कहा कि न रुकूंगा, न थकूंगा और न झुकूंगा। ये मोदी की गारंटी है। आप ये सब 10 साल से देख रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें

(image/gif)

SC-ST समुदाय के 4 संत महामंडलेश्वर नियुक्त:आयोजक बोले- 1300 साल में ऐसा पहली बार हुआ, समानता के सिद्धांत को बढ़ावा देने के लिए फैसला 30 Apr 2024, 4:26 pm

संत समाज के इतिहास में पहली बार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के संतों को महामंडलेश्वर बनाया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, अहमदाबाद द्वारा आयोजित समारोह में गुजरात के साधु-संतों की मौजूदगी में गुजरात के 4 संतों को महामंडलेश्वर की पदवी दी गई। पूजा, जप और अभिषेक के बाद संतों-महंतों ने चारों महामंडलेश्वर का जल, दूध, पंचामृत, शहद आदि से अभिषेक किया। नेशनल इंटेलेक्चुअल एडवाइजरी के मुख्य रणनीतिकार राजेश शुक्ला ने बताया कि ये 1300 साल में पहली बार है कि जब SC-ST समुदाय के संतों को महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई। हिंदू धर्म में समानता के सिद्धांत को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला किया गया है। 'अखाड़े के जो भी नियम होंगे, उनका पालन किया जाएगा' शुक्ला के मुताबिक, इसके लिए हम 4 साल से प्रयास कर रहे थे। हमारा उद्देश्य है कि हिंदू धर्म मुक्त हो यानी सनातन धर्म भाषा और क्षेत्रवाद की बेड़ियों से आजाद हो। अगले 3-4 साल में हम ऐसे 100 महामंडलेश्वर बनवाएंगे। शुक्ला ने बताया कि समता मूलक समाज की स्थापना के लिए संत समाज ने सदियों पुरानी परंपराओं को बदलने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसमें हर संत-महंत का सहयोग मिला। ये एक मुश्किल काम था, लेकिन बहुत आसानी से हो गया। आज से चारों संत बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों के साथ रहेंगे। अखाड़े के जो भी नियम होंगे उनका पालन किया जाएगा। इन संतों को महामंडलेश्वर बनाया गया संत श्री शनलदास मंगलदास, दासी जीवन की जगह, गोंडल, राजकोट संत श्री शामलदास प्रेमदास, कबीर मंदिर, भावनगर संत श्री किरणदास, वाल्मीकि अखाड़ा, भावनगर संत श्री कृष्णवदन महाराज, संत अकल साहेब समाधि स्थान, सुरेंद्रनगर कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महासचिव महंत हरि गिरि महाराज, स्वामीनारायण के महंत पुरुषोत्तमदास महाराज शामिल हुए। ये खबर भी पढ़ें... IMA चीफ बोले- भ्रूण की लिंग जांच से रोक हटे:गर्भ में लड़की की जानकारी मिलेगी तो पैदा होने के बाद उसकी जान बचा सकते हैं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख आरवी अशोकन ने कहा है कि भ्रूण का लिंग पता करने पर रोक लगाने से कन्या भ्रूण हत्या तो रुक सकती है, लेकिन इससे बच्ची के पैदा होने के बाद उसकी हत्या नहीं रोकी जा सकती। ये बात अशोकन ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कही। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

गुजरात में लगातार दूसरे दिन ड्रग्स जब्त:पोरबंदर के समुद्री इलाके से 163 किलो ड्रग्स पकड़ी, 2 पाकिस्तानी भी अरेस्ट 29 Apr 2024, 11:14 am

इंडियन कोस्ट गॉर्ड और गुजरात एटीएस ने लगातार दुसरे दिन सोमवार को अरब सागर की भारतीय सीमा में 163 किलो ड्रग्स जब्त की है। टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले 2 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। ड्रग्स का यह जत्था मछलियों की आड़ मे छिपाकर लाया जा रहा था। कल ड्रग्स के साथ पकड़े गए थे 14 पाकिस्तानी इंडियन कोस्ट गॉर्ड और गुजरात एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत रविवार को पोरबंदर के समुद्र तट से 600 किलो ड्रग्स जब्त की थी। इसकी कीमत 600 करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले 14 पाकिस्तानी पैडलर्स को भी गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों पहले गिर सोमनाथ पुलिस ने वेरावल शहर के घाट पर बहकर आई 350 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं जब्त की थीं। उसके बाद से ही दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), गुजरात ATS और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पैडलर्स को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही हैं।

(image/jpeg)

गुजरात में राहुल बोले- बीजेपी के नेता खुलकर कह रहे:अगर चुनाव जीते तो इस संविधान को बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे 29 Apr 2024, 1:30 am

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को गुजरात के पाटण में कांग्रेस कैंडिडेट चंदनजी ठाकोर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने कहा- बीजेपी के नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर हम चुनाव जीते तो हम इस संविधान को बदल देंगे। इसे फाड़कर फेंक देंगे। जबकि, यही संविधान गरीबों, किसानों और कमजोर वर्ग के अधिकारों की रक्षा करता है। कांग्रेस और गठबंधन संविधान की रक्षा कर रहे हैं और इसे बनाए रखने के लिए लड़ रहे हैं। क्योंकि, हमें आज जो भी अधिकार मिले हैं, वह इसी संविधान की वजह से मिले हैं। बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदीजी और बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि वे आरक्षण को खत्म कर देंगे। आरक्षण ही नहीं, जहां भी कमजोर लोगों को थोड़ा सा फायदा मिलता है। वहां ये लोग उसको बंद करने की कोशिश शुरू कर देते हैं। मोदी ने कारोबारियों का 16 लाख करोड़ का कर्जा माफ किया राहुल ने आगे कहा, मोदी चाहते हैं कि देश के पूरे धन को 20 से 22 लोग ही कंट्रोल करें। यह आप देख ही रहे हैं कि पूरे देश की क्या हालत है। आज 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है। अदाणी, अंबानी और बाकियों के नाम आप जानते ही होंगे। इसकी शुरुआत गुजरात से ही हुई थी। मोदीजी ने इन्हीं 20 से 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया है। छत्तीसगढ़ भी जाएंगे राहुल गांधी पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। इससे पहले शनिवार को प्रियंका गांधी ने आदिवासी बहुल क्षेत्र वलसाड में जनसभा को संबोधित कर गुजरात में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का आगाज किया था। पाटण में कांग्रेस उम्मीदवार चंदनजी ठाकोर का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद भरतसिंहजी डाभी से है। 1 व 2 मई को पीएम आएंगे गुजरात आने वाले दिनों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व मंत्री अशोक गहलोत भी गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 1 व 2 मई को गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान वे 8 रैलियां और चार जनसभाएं भी करेंगे। गुजरात में 7 मई को होगा मतदान गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं। इनमें 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएगा। सूरत सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। दो टर्म से गुजरात में बीजेपी का दबदबा पिछले दो टर्म यानी 2014 और 2019 में भाजपा ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटें जीती हैं। इस बार भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य में गठबंधन किया है। गठबंधन के तहत AAP गुजरात की भावनगर और भरूच सीट पर लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। ये खबरें भी पढ़ें... दिल्ली वाले अंकल और नवीन पटनायक ने मिलकर आपका पैसा लूटा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रविवार को ओडिशा पहुंचे। उन्होंने केंद्रपाड़ा में रैली में कहा- ओडिशा में BJP-BJD की शादी हो चुकी है। 'दिल्ली वाले अंकल' और नवीन बाबू ने इस शादी में ओडिशा की जनता को 'PAANN' दिया है। पूरी खबर पढ़ें... पहले चरण के बाद कांग्रेस की आँखों में चमक, प्रियंका भी लड़ सकती हैं चुनाव पहले चरण में कम वोटिंग के बाद कांग्रेस की आँखों में चमक आ गई है। परिस्थितियों को देखकर फ़ैसले बदलने या उन्हें ठोक- ठाककर ठीक करने में कोई बुराई नहीं है। चर्चा है कि हालात के मद्देनज़र अब प्रियंका गांधी को भी चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें... राजस्थान में सभाओं के मामले में मोदी रहे अव्वल राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं की सभाओं की तुलना करें तो बड़ा अंतर देखने में मिलता है। भाजपा में अकेले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक रोड शो और 9 सभाएं की। कांग्रेस के दिग्गजों ने दूसरे चरण से पहले तो एक भी सभा नहीं की। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

गुजरात के पोरबंदर से 80 KG ड्रग्स जब्त:इसकी कीमत 600 करोड़ रुपए से ज्यादा; 14 पाकिस्तानी भी गिरफ्तार 28 Apr 2024, 12:23 pm

इंडियन कोस्ट गॉर्ड और गुजरात एटीएस ने रविवार को अरब सागर में भारतीय सीमा में 600 किलो ड्रग्स जब्त की है। इसकी कीमत 600 करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले 14 पाकिस्तानी पैडलर्स को भी गिरफ्तार किया है। कुछ दिनों पहले गिर सोमनाथ पुलिस ने वेरावल शहर के घाट पर बहकर आई 350 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं जब्त की थीं। उसके बाद से ही दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), गुजरात ATS और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पैडलर्स को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही थीं। रात भर ऑपरेशन चला सर्च ऑपरेशन इंडियन कोस्ट गॉर्ड ने बताया कि सूचना मिलने के बाद इस नाव की तलाश में रात भर ऑपरेशन चलाया गया था। वेस्ट अरेबियन सी में पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया, जिसमें 14 पाकिस्तानी क्रू मेंबर सवार थे। उनके पास से 80 किलो ड्रग्स पकड़ा गया। फरवरी में पकड़ी गई थी सबसे बड़ी खेप गौरतलब है कि बीते फरवरी महीने में एनसीबी और भारतीय नौसेना ने गुजरात तट के पास ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की थी। इस ऑपरेशन में 3 हजार 132 किलो ड्रग्स जब्त की गई थी। इसकी कीमत 1000 करोड़ रुपये से अधिक की थी। इसके साथ ही पांच पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था।

(image/jpeg)

कांग्रेस को 4-दिन बाद भी नहीं मिले कुंभाणी के दस्तावेज:डॉक्यूमेंट्स नहीं मिलने से कोर्ट में केस फाइल नहीं कर पा रही पार्टी 28 Apr 2024, 9:30 am

कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द होने के प्रकरण में चार दिन बीत जाने के बाद भी सूरत कांग्रेस की लीगल टीम के हाथ खाली हैं। कांग्रेस कलेक्ट्रेट से चार दिन से दस्तावेज, वीडियो साक्ष्य सहित अन्य सर्टिफाइड कॉपी मांग रही है, लेकिन दी नहीं जा रही है। सूरत कांग्रेस का आरोप है कि कलेक्ट्रेट ऑफिस से हर बार यही कहा जाता है कि अभी दस्तावेज पूरे नहीं हैं। जब पूरे हो जाएंगे तो दे दिए जाएंगे। सूरत शहर कांग्रेस प्रमुख धनसुख राजपूत ने भास्कर को बताया कि चार दिनों से दस्तावेज और वीडियो साक्ष्य मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक नहीं मिले हैं। हालांकि, हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट उनके पास है, जिसके दम पर वह केस फाइल कर सकते हैं। हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट लेकर कांग्रेस की लीगल टीम अहमदाबाद जाएगी। वहां वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को सौंपेगी। कलेक्ट्रेट दस्तावेज और साक्ष्य दे या न दे, लेकिन कुंभाणी और उनके प्रस्तावक इस मामले से पीछा नहीं छुड़ा सकते हैं। रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी गई जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभाणी के प्रस्तावकों के हस्ताक्षर और 8 प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने सहित पूरे मामले की रिपोर्ट राज्य और केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी है। कांग्रेस का कहना है कि यदि गुरुवार को रिपोर्ट मिल गई तो शुक्रवार तक सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं। कुंभाणी ने 12 करोड़ लिए: काछड़िया आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश काछड़िया ने कहा कि मेरे निजी सूत्रों से जानकारी मिली है कि नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द कर सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध जिताने के लिए 15 करोड़ में डील हुई है। 15 करोड़ में से 12 करोड़ नीलेश कुंभाणी और 3 करोड़ डमी प्रत्याशी ने लिए हैं। चारों गुम प्रस्तावक आए सामने कुंभाणी का नामांकन रद्द होने के मामले में रहस्यमय तरीके से गायब हुए प्रस्तावकों को पुलिस ने वलसाड से खोज निकाला। पुलिस ने वलसाड जाकर कुंभाणी के तीन और डमी प्रत्याशी के एक प्रस्तावक से पूछताछ की। चारों प्रस्तावकों ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि उनका अपहरण नहीं हुआ था।

(image/jpeg)

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दो नेता बीजेपी में हुए शामिल:अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालवीय ने AAP के टिकट पर लड़ा था विस चुनाव 28 Apr 2024, 9:23 am

पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के चेहरे रहे अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालवीय शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। ये दोनों वहीं नेता हैं, जो आंदोलन के दौरान और विधानसभा उम्मीदवार के तौर पर अपने भाषणों में भाजपा और सरकार पर व्यंग्य करते हुए विरोध करते थे। शाह को तानाशाह कहा था एक समय तो पास के ये नेता ‘शाह को तानाशाह’ और मंत्रियों को अनपढ़ और और सिस्टम पर हिटलरशाही का आरोप लगाने से नहीं हिचकते थे। अब उनके विस्फोटक भाषणों पर अंकुश लग जाने की चर्चा चल रही है। इन दोनों ने आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ा था। 16 दिसंबर-2022 को अहमदाबाद में आप की समन्वय बैठक में अल्पेश ने ‘तानाशाह’ का जिक्र किया और कहा कि लोग तानाशाही पार्टी और सरकार के खिलाफ बोलने से डरते हैं, जबकि हमने उसके खिलाफ लड़कर 13% वोट हासिल किए हैं। भाजपा का संकल्प पत्र नहीं, धोखा पत्र विधानसभा चुनाव के दौरान अल्पेश कथीरिया ने कहा था कि 27 साल के शासन के बाद भाजपा ने लोगों को बेवकूफ बनाने व रंगीन चश्मा पहनाने को घोषणापत्र जारी किया है, जो संकल्प पत्र नहीं, धोखा पत्र है।

(image/gif)

अमित शाह का वडोदरा में रोड शो:पोरबंदर में कहा, कश्मीर में 5 सालों में किसी ने पत्थर फेंकने की हिम्मत नहीं की 27 Apr 2024, 6:23 am

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात में तीन जनसभाएं की। इसके बाद शाम को वडोदरा में उनका रोड शो हुआ। इसकी शुरुआत रणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर रावपुरा से हुई और समापन मार्केट क्रास रोड पर हुआ। 5 सालों में किसी ने पत्थर फेंकने की हिम्मत नहीं की इससे पहले आज सुबह उनकी पहली जनसभा पोरबंदर लोकसभा क्षेत्र के कुमार छात्रालय में हुई। शाह ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ​​​​मोदीजी ने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 हटा दी। जब मैं बिल लेकर खड़ा हुआ तो राहुल बाबा खड़े हो गए और बोले- धारा 370 हटाई तो खून की नदियां बहेंगी। लेकिन, ये मोदी सरकार है। खून की नदियां बहने की बात तो छोड़ दीजिए, पांच सालों में किसी की पत्थर फेंकने तक की हिम्मत नहीं हुई। आतंकियों को घर में घुसकर मारा शाह ने आगे कहा, पहले हर कभी आलिया-मालिया-जमालिया घुसपैठ कर देश पर हमला करते थे। पाकिस्तान भूल गया था कि अब भारत के प्रधानमंत्री गुजरात के नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। जब देश पर हमला हुआ तो सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के आतंकियों को घर में घुसकर मारा। उन्होंने आगे कहा- अगर नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वे देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देंगे। पीएम मोदी सिर्फ देश को सुरक्षित करने का ही काम नहीं कर रहे, बल्कि जल्द ही भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बना देंगे। मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएं: शाह अमित शाह ने भरूच की जनसभा में कहा, मैं गुजरात से अपील करता हूं कि गांधी-सरदार के गुजरात को दुनिया में पहचान दिला रहे मोदी साहब को गुजरात की पूरी सीटें दिलाएं। सभी 25 सीटों पर कमल का बटन दबाकर कमल खिलाओ। नक्सलवाद और आतंकवाद हटाओ, गरीबी हटाओ और मोदी साहब को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओ। अगले 5 साल में गड्ढे भरने की नींव रखी जाएगी: शाह हजारों वर्षों से हम सुनते आ रहे हैं कि हमारा भारत विश्व में महान था। मोदीजी का संकल्प है कि हम 2047 तक एक विकसित भारत बनाएंगे। 10 साल में मोदी साहब ने कांग्रेस का बनाए हुए गड्ढे भरने का काम किया है। अब अगले पांच सालों में इन गड्ढों पर निर्माण की नींव रखी जाएगी। मोदी सरकार ने कच्छ में नर्मदा का पानी पहुंचाया सौराष्ट्र में पानी की समस्या थी और यहां ट्रेन के जरिए गांधीनगर से पानी आता था। कांग्रेस सरकार ने सौराष्ट्र को जल संकट में धकेल दिया था। मोदी सरकार ने कच्छ में नर्मदा के रास्ते पीने का पानी पहुंचाया। यूपीए में 10 साल तक सोनिया मनमोहन की सरकार थी। गुजरात के साथ अन्याय करने के अलावा कुछ नहीं किया। नरेंद्र भाई ने 10 साल में सारा काम पूरा कर दिया। गुजरात को 5 लाख 95 हजार करोड़ रुपए दिए। कांग्रेस सरकार महात्मा गांधी और सरदार साहब का नाम भूल गई थी। सरदार का स्मारक बनाने का काम मोदी साहब ने किया है। प्रियंका गांधी ने धरमपुर में की जनसभा लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता गुजरात में प्रचार करेंगे। प्रियंका गांधी ने आज वलसाड के धरमपुर में कांग्रेस कैंडिडेट अनंत पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर प्रचार का आगाज किया। प्रियंका गांधी इससे पहले मार्च 2019 में सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेने के लिए गुजरात आईं थी। कांग्रेस के ये नेता भी आएंगे इन दोनों नेताओं के अलावा आगामी दिनों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व मंत्री अशोक गहलोत भी गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। पूर्व सांसद अभिषेक मनु सिंघवी रविवार को अहमदाबाद में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। गुजरात में 7 मई को होगा मतदान गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं, लेकिन वोटिंग अब 25 सीटों पर ही होना है। क्योंकि, सूरत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। ऐसे में बाकी 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएगा। दो टर्म से गुजरात में बीजेपी का दबदबा पिछले दो टर्म यानी कि 2014 और 2019 में बीजेपी ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटें जीत रही है। इस बार राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने गठबंधन किया है। गठबंधन के तहत AAP गुजरात की भावनगर और भरूच सीट पर लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

(image/gif)

महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने खड़गे को चिट्‌ठी लिखी:कहा- MVA ने एक भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया, उन्हें सिर्फ हमारा वोट चाहिए 27 Apr 2024, 6:08 am

महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने पार्टी की कैंपेन कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्‌ठी लिखकर इसकी जानकारी दी। नसीम ने कहा- महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर महा विकास अघाड़ी (MVA) ने एक भी मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया। गठबंधन को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए। मैं लोकसभा चुनाव के बाकी बची सीटों पर पार्टी के लिए प्रचार नहीं करूंगा। मैं कैंपेन कमेटी से इस्तीफा देता हूं। उन्होंने कहा कि पूरे महाराष्ट्र के कई मुस्लिम संगठन, नेता और पार्टी कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे थे कि कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय से कम से कम एक उम्मीदवार को टिकट देगी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। ये सभी पार्टी नेता और कार्यकर्ता अब उनसे पूछ रहे हैं- कांग्रेस को मुस्लिम वोट चाहिए, उम्मीदवार क्यों नहीं। आरिफ खान मुंबई उत्तर मध्य से टिकट की दौड़ में थे मोहम्मद आरिफ खान मुंबई उत्तर मध्य से टिकट की दौड़ में थे, लेकिन पार्टी ने यहां से वर्षा गायकवाड़ को टिकट दिया है। इससे पहले आरिफ 2019 में मुंबई के चांदीवली से विधानसभा चुनाव लड़े थे। हालांकि, वह 409 वोटों के मामूली अंतर से हार गए थे। महाराष्ट्र में 17 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। गठबंधन के तहत कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं। इसके अलावा उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UBT) 21 और शरद पवार की NCP (शरदचंद्र पवार) 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस की 17 सीटें: नंदरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, बांद्रा, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर और नॉर्थ मुंबई। शरद पवार की 10 सीटें: बारामती, शिरपुर, सतारा, भिवंडी, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण, बीड, मधा, डिंडौरी, रावेर। उद्धव ठाकरे की 21 सीटें: जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मवाल, धाराशिव, रत्नागिरी, बुलढाणा, शिरडी, संभाजीनगर, सांगली, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई साउथ, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ सेंट्रल, यवतमाल, हिंगोली और हातकणंगले। ये खबरें भी पढ़ें... राहुल बोले- आजकल मोदी घबराए हुए हैं, कुछ दिनों में स्टेज पर उनके आंसू निकल आएंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीजापुर में चुनावी रैली के दौरान अपने संबोधन में कहा कि आजकल PM नरेंद्र मोदी अपने भाषण के दौरान काफी घबराए हुए रहते हैं। शायद कुछ दिनों में स्टेज पर उनके आंसू निकल आएं। पूरी खबर पढ़ें... लोकसभा चुनाव- केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान में I.N.D.I.A की सहयोगी पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज की शुक्रवार (26 अप्रैल) को वोटिंग होगी। इस फेज में 88 सीटों के लिए मतदान किया जाना है। बीजेपी की एनडीए वाली सरकार के सामने विपक्ष का I.N.D.I गठबंधन है। 28 दलों वाले I.N.D.I गठबंधन में शामिल पार्टियों ने गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के कैंडिडेट के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारे हैं। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

प्रियंका बोलीं-एक अंकल जी दरबार लगाकर ज्ञान दे रहे हैं:कांग्रेस आएगी... मंगलसूत्र चुराएगी...किसी और को दे देगी; प्रधानमंत्री बकवास करते हैं 27 Apr 2024, 1:30 am

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को गुजरात के वलसाड में कांग्रेस कैंडिडेट अनंत पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका ने कहा- प्रधानमंत्री आजकल कह रहे कि कांग्रेस आएगी, आपका मंगलसूत्र चुराएगी और दूसरे को बांट देगी। आप क्या करेंगे...हंसेंगे न। प्रियंका ने कहा- हमारे परिवार से दो-दो प्रधानमंत्री रहे हैं। जब मैं छोटी थी तो इंदिरा दादी और पिता राजीव गांधी के साथ घूमने जाती थी। मैं देखती थी कि उनके संसदीय क्षेत्र के लोग उन्हें काम को लेकर डांट देते थे, लेकिन वो नाराज नहीं होते थे, क्योंकि उनमें अहंकार नहीं था। मोदी को कोई कुछ बोल नहीं सकता। कांग्रेस नेता ने कहा- जिस नेता में अहंकार होता है, उसका पतन निश्चित है। मोदी जी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उनके पास गरीब जनता के लिए कुछ नहीं है। सरकार के पास जो है, वो अडाणी-अंबानी जैसे करोड़पतियों के लिए है। प्रियंका ने कहा- इन्होंने हमारे परिवार को कितनी गाली दी। मां, पिता, दादी, दादा, परदादा, भाई, पति किसी को नहीं छोड़ा। कोई बात नहीं, करते रहें। 56 इंच का इनका सीना नहीं है। लोहे के सीने हैं हमारे। करते रहें लेकिन देश के सामने इस तरह के झूठ बोलना, इस स्तर पर आना। हमें कोई परवाह नहीं है। प्रधानमंत्री बकवास बातें कर रहे प्रियंका गांधी ने कहा कि आपने देखा होगा कि शादी में एक अंकल जी होते हैं, वे कोने में बैठ जाते हैं और दरबार लगाते हैं। अंकल जी सबको अपना ज्ञान देते रहते हैं। लोगों को भी लगता है कि अंकल जी कुछ नया लाएंगे। आप कहीं चाय की दुकान, शादी में जाएं और ऐसे ही कोई अंकल जी कहें कि कांग्रेस की सरकार किसी एक्स-रे मशीन से घरों के बक्सों को चेक करेगी या महिलाओं के मंगलसूत्र को एक्स-रे से निकालकर चोरी कर लेगी तो आप क्या कहेंगे। आप यही कहेंगे न कि अंकल जी 'बड़ी' बात कह दी। आप इन बातों पर हंसते हैं न। आप यही कहते हैं न कि अंकल कुछ नया सोचो। देश के प्रधानमंत्री अपने पद की गरिमा का ध्यान न रखते हुए ऐसी बकवास बातें कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सोचते हैं कि मेरे पास पद है, मैं कोई भी फिजूल की बात करूंगा और जनता उसे मान लेगी। जरा सोचिए, क्या कोई राजनीतिक दल एक्स-रे मशीन के जरिए आपके घर में घुसेगा और गहने निकालकर किसी और को दे देगा। संविधान बदलना चाहती है भाजपा प्रियंका ने कहा- भाजपा लोगों को कमजोर करने और उनके अधिकारों से वंचित करने के लिए संविधान को बदलना चाहती है। इसी संविधान ने हमें सभी अधिकार दिया है। भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती है। कांग्रेस नेता ने कहा- भाजपा ने लोकतंत्र को बचाने वाले संस्थानों को कमजोर किया है। जब हमारी सरकार थी, तो मीडिया हर रोज हमसे सवाल करती थी। किसी ने उन्हें रोका नहीं। जेल में नहीं डाला। आज पूरी मीडिया बिकी हुई है। प्रियंका ने कहा- आज जिन-जिन राज्यों में हमारी सरकार है, वहां हमने अपनी सभी गारंटी को पूरा किया है। अगर आप फिर से मोदी सरकार लाएंगे तो आने वाले पांच साल में भी आपके जीवन में कोई बदलाव नहीं आएगा। कोई प्रगति नहीं होगी। आप जहां हैं, वहीं रहेंगे। 5 साल बाद गुजरात पहुंची प्रियंका प्रियंका गांधी शनिवार को पांच साल बाद गुजरात पहुंची। इससे पहले वो मार्च 2019 में अहमदाबाद आई थीं। शनिवार को प्रियंका ने आदिवासी बहुल क्षेत्र वलसाड से कांग्रेस के प्रचार का आगाज किया। यहां से कांग्रेसी कैंडिडेट अनंत पटेल ने 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले पार-नर्मदा-तापी नदी-जोड़ो परियोजना के खिलाफ एक विशाल विरोध आंदोलन का नेतृत्व किया था। इसी के चलते यहां कांग्रेस की नजर 15 प्रतिशत आदिवासी वोटरों पर है। प्रियंका के अलावा आने वाले दिनों में राहुल गांधी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व मंत्री अशोक गहलोत भी गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। गुजरात में 7 मई को होगा मतदान गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं। इनमें 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएगा। सूरत सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं। इसलिए यहां चुनाव नहीं होंगे। दो टर्म से गुजरात में बीजेपी का दबदबा पिछले दो टर्म यानी 2014 और 2019 में भाजपा ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटें जीती हैं। इस बार भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य में गठबंधन किया है। गठबंधन के तहत AAP गुजरात की भावनगर और भरूच सीट पर लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। ये खबरें भी पढ़ें... प्रियंका बोलीं- मेरी मां का मंगलसूत्र देश पर कुर्बान हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र पर बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश को कुर्बान हुआ है। अगर मोदी जी मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी अनैतिक बातें नहीं करते। पूरी खबर पढ़ें... प्रियंका बोलीं- मोदी 400 पार करते ही बदल देंगे संविधान प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी 400 पार की बात कहते हुए संविधान बदलने की बात करते हैं। उन्होंने कहा अगर इन्हें बहुमत मिला, तो ये संविधान बदल देंगे, अधिकारों को छीन लेंगे, क्या ऐसी सरकार चाहिए, जो आपका संविधान ही बदल दे। पूरी खबर पढ़ें... अजान होने पर प्रियंका ने भाषण रोका, महिलाओं से बोलीं- अस्सलामु अलैकुम लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को यूपी का पहला रोड शो सहारनपुर में किया। प्रियंका के भाषण के दौरान अजान शुरू हो गई, तो उन्होंने भाषण रोक दिया। मुस्लिम महिलाओं से अस्सलामु अलैकुम बोलीं। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

कुंभाणी के ‘गायब’ चारों प्रस्तावकों सामने आए:सूरत पुलिस को वलसाड में मिले, कहा- हमारा अपहरण नहीं हुआ था 26 Apr 2024, 3:09 pm

कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द होने के मामले में रहस्यमय तरीके से गायब हुए प्रस्तावकों को पुलिस ने वलसाड से खोज निकाला। पुलिस ने वलसाड जाकर कुंभाणी के तीन और डमी प्रत्याशी के एक प्रस्तावक से पूछताछ की। चारों प्रस्तावकों ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि उनका अपहरण नहीं हुआ था। उल्लेखनीय है कि नीलेश कुंभाणी के नामांकन पत्र में हस्ताक्षर कांड के बाद प्रस्ताव गायब हो गए थे। कुंभाणी के प्रस्तावक बने उनके बिजनेस पार्टनर और भांजे ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष हलफनामा देकर कहा था कि उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। इस हलफनामे के बाद निर्वाचन अधिकारी ने कुंभाणी को एक दिन का समय देकर अपना पक्ष रखने को कहा था। इस दौरान कुंभाणी ने प्रस्तावकों को हाजिर करने की बात कही, लेकिन सुनवाई के दौरान निर्वाचन अधिकारी के सामने कोई प्रस्तावक हाजिर नहीं हुआ। इस दौरान भाजपा उम्मीदवार को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया। जिसके बाद कांग्रेस ने पुलिस से प्रस्तावकों के अपहरण होने की शिकायत की थी। कुंभाणी ने 12 करोड़ लिए: काछड़िया आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश काछड़िया ने कहा कि मेरे निजी सूत्रों से जानकारी मिली है कि नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द कर सूरत लोकसभा सीट निर्विरोध जिताने के लिए 15 करोड़ में डील हुई है। 15 करोड़ में से 12 करोड़ नीलेश कुंभाणी और 3 करोड़ डमी प्रत्याशी ने लिए हैं। इसमें से 70 लाख की पहली किस्त सूरत के एक कांग्रेस नेता ने कुंभाणी को दी थी। कुंभाणी ने टिकट मिलने के बाद भी सूरत लोकसभा के 7 विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय नहीं खोला और प्रचार भी नहीं शुरू किया। हार्दिक पटेल को सौराष्ट्र में एक धार्मिक ट्रस्ट के नेतृत्व के साथ पूरे ऑपरेशन में शामिल होने की जानकारी मिली है। पूरा प्लान एक महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था। ‘घटना समझ सकें इतना समय पति को दें’ वहीं, नीलेश कुंभाणी की पत्नी नीता कुंभानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पति की उम्मीदवारी रद्द हुई है, उसकी इंक्वायरी के लिए अहमदाबाद गए हैं। कार्यकर्ता गुस्से में कह रहे हैं कि वह गद्दार हैं, बिक गए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की खुद मिलीभगत है और भाजपा का प्रेशर है, नीलेश को खरीद न सकी तो समर्थकों पर दबाव बनाया गया। दो बार हारने के बावजूद जनता के बीच और पार्टी के साथ थे, तब नहीं गए तो 5 करोड़ में कैसे जाएंगे। हिम्मत करके मीडिया के सामने बोलने के बावजूद, दोष हम पर मढ़ा जा रहा है। सभी समर्थकों की जिम्मेदारी हम पर आती है। फोन आते हैं, हमारे घर के आदमी कहां हैं? उस आदमी को समय तो दीजिए कि वह घटना क्रम को समझ सके।

(image/gif)

मोरबी हादसा पीड़ितों को कंपनी मुआवजा देने को राजी:कलेक्टर ने हर महीने ₹12 हजार देने का सुझाव दिया था, 135 की गई थी जान 26 Apr 2024, 11:03 am

गुजरात के मोरबी में 30 अक्टूबर 2022 को एक सस्पेंशन ब्रिज गिर गया था। हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी। इस त्रासदी के पीड़ितों के पुनर्वास को लेकर गुजरात हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ब्रिज की देखरेख करने वाली ओरेवा कंपनी के खिलाफ हाल ही में कोर्ट की अवमानना ​​का मामला दर्ज करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसी नोटिस के जवाब में ओरेवा की ओर से हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया गया है। इसमें कहा गया है कि कंपनी पीड़ित परिवारों को हर महीने 12 हजार रुपए का मुआवजा देने को तैयार है। इस मुआवजे का सुझाव कंपनी को मोरबी कलेक्टर ने दिया है। कंपनी ने कहा कि उसने अदालत के सुझाव के अनुसार पीड़ितों की मदद लिए एक ट्रस्ट भी बनाने की पहल की है। वह कलेक्टर द्वारा सुझाए गए मुआवजे को 30 अप्रैल तक ट्रस्ट पंजीकृत बैंक खाते या कानूनी सहायता में जमा करने के लिए तैयार है। पीड़ितों को और अधिक देना आपकी जिम्मेदारी: कोर्ट कोर्ट ने कहा, आपने सार्वजनिक संपत्ति के साथ खिलवाड़ किया है। यह मासिक सहायता है, पीड़ितों के स्थायी मुआवजे को लेकर आपने क्या किया? इस त्रासदी में कंपनी की गलती है, जो माफ करने योग्य नहीं है। कंपनी को पीड़ितों के लिए कुछ और करना चाहिए, क्योंकि यह कोई साधारण दुर्घटना या दैवीय कृत्य नहीं है। कोर्ट ने कहा, यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि जब कंपनी ने पुल का ठेका लिया तो उसे सबसे अच्छा काम करना चाहिए था। कंपनी सभी जिम्मेदारियों में विफल रही है. आपको संदेह का लाभ नहीं मिल सकता। आपने सार्वजनिक संपत्ति के साथ खिलवाड़ किया है, पीड़ितों को और अधिक देना आपकी जिम्मेदारी है। ओरेवा ग्रुप के मालिक 14 महीने रहे जेल में इस मामले में ब्रिज का मैंटेनेंस करने वाली कंपनी ओरेवा ग्रुप के मालिक जयसुख पटेल पिछले 14 महीनों से जेल में रह चुके हैं। करीब एक महीने पहले ही उन्हें जमानत मिली है। जयसुख पटेल पर आईपीसी की धारा 304, 308, 337 और 114 आदि लगाई गई हैं। ब्रिज पर क्षमता से ज्यादा लोग, यही हादसे की वजह ब्रिज की क्षमता करीब 100 लोगों की थी, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के चलते इस पर करीब 500 लोग जमा थे। यही हादसे की वजह बना। ब्रिज टूटने से जहां लोग गिरे, वहां 15 फीट तक पानी था। कुछ लोग तैरकर बाहर निकल आए थे। कई लोग झूले की रस्सियों पर अटके रहे थे। 140 साल से भी ज्यादा पुराना था ब्रिज करीब 765 फीट लंबा मोरबी का यह सस्पेंशन ब्रिज 140 साल से भी ज्यादा पुराना था। इस ब्रिज का उद्घाटन 20 फरवरी 1879 को मुंबई के गवर्नर रिचर्ड टेम्पल ने किया था। यह उस समय लगभग 3.5 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ था। उस समय इस पुल को बनाने का पूरा सामान इंग्लैंड से ही मंगाया गया था। इसके बाद इस पुल का कई बार रेनोवेशन किया जा चुका है। हादसे के दौरान दिवाली से पहले इसके मरम्मत का काम 2 करोड़ की लागत से किया गया था। ब्रिज ओपन करने के 6 दिन बाद ही गिर गया था।

(image/gif)

वडोदरा सड़क हादसे में 2 की मौत, 25 घायल:मायरा लेकर जा रहे टेम्पो में सवार थे 50 लोग, टैंकर ने मारी टक्कर 26 Apr 2024, 7:48 am

वडोदरा के पास सकरदा गांव के पास शुक्रवार सुबह एक टेंपो और टैंकर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 की मौत हो गई, जबकि टेंपो में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए। हालांकि, घायलों में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। घायलों को वडोदरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टेंपो में सवार थे करीब 50 लोग हादसे का शिकार हुए टेंपो में करीब 50 लोग सवार थे, जो मायरा लेकर जा रहे थे। इसी दौरान साकरदा और मोकसी गांव के बीच टेंपो की सामने से आ रहे एक टैंकर से भिड़ंत हो गई। लोगों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर पास के गांववाले मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा सूचना मिलते ही सकरदा और मोक्षनी गांव से 10 से 12 108-एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। हालांकि, इनमें से दो घायलों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया था। घायलों में कईयों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। क्या होता है मायरा मायरा यानि भात, इस रस्म में मामा अपनी भांजी या भांजे के लिए गहने कैश कपड़े जैसी कई चीजों को चढ़ाता है, जिसे मायरा कहा जाता है।

(image/jpeg)

वडोदरा नाव हादसे गुजरात हाई कोर्ट सख्त:कोर्ट ने कहा- कॉन्ट्रैक्ट देने वाले सभी अफसरों को नौकरी से हटा देना चाहिए 25 Apr 2024, 2:29 pm

पिछले 18 जनवरी को वडोदरा की हरणी लेक में डूब जाने से 12 बच्चों और दो टीचर्स की जान चली गई थी। इस त्रासदी को लेकर हाई कोर्ट में स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई हो रही है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने वडोदरा के तत्कालीन नगर आयुक्त के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच आईएएस नियमों के परिप्रेक्ष्य में की जाएगी। इसके अलावा हाई कोर्ट ने सवाल उठाया कि ठेकेदार को पहली बार योग्य न होते हुए भी कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया तो फिर महज दो महीने में दूसरी बार उसे कॉन्ट्रैक्ट कैसे और क्यों दे दिया गया? नगर निगम कमिश्नर ने सारे रिकॉर्ड कोर्ट को सौंपे आज गुजरात हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध माई की पीठ के समक्ष आगे की सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हरणी झील के पुनर्विकास का ठेका देने के सभी रिकॉर्ड कोर्ट के सामने पेश करने को कहा था। इस मुद्दे पर आज वडोदरा नगर निगम कमिश्नर ने हलफनामे में सारे रिकॉर्ड कोर्ट के सामने रखे। वीएमसी के वकील ने बताया कि इस मामले में कुल 11 फाइलें हैं, जो करीब 04 हजार पेज की हैं। इस हलफनामे में कहा कि जब हरणी झील को विकसित करने के लिए पहली बार टेंडर निकाला गया था तो दो लोगों ने बोली भरी थी। लेकिन उचित योग्यता न होने के कारण सितंबर 2015 में दोनों बोलियां खारिज कर दी गईं। जिसमें कोटिया प्रोजेक्ट्स को पिछले तीन वर्षों में पर्याप्त वित्तीय क्षमता नहीं होने के कारण अनुबंध नहीं दिया गया। एक बार फिर हरणी झील को सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल पर विकसित करने की घोषणा की गई। जिसमें दो लोग शामिल हुए थे। लेकिन बोली सिर्फ कोटिया प्रोजेक्ट्स ने ही लगाई थी, इसके चलते कोटिया प्रोजेक्ट्स की मंजूरी दे दी गई थी। इस जवाब पर कोर्ट ने पूछा कि महज दो महीने के भीतर ही कोटिया प्रोजेक्ट एलिजबल कैसे हो गया? कोर्ट ने कहा कि ये कॉन्ट्रैक्ट देने में जो-जो अधिकारी शामिल थे, उन्हें नौकरी से हटा दिया जाना चाहिए। तत्कालीन नगर निगम आयुक्त ने दिया था ठेका कोर्ट ने कहा कि स्थायी समिति ने कोटिया प्रोजेक्ट को ठेका देने के संबंध में किसी भी तरह की मंजूरी नहीं दी थी। लेकिन वीएमसी ने कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की है। कोटिया परियोजना को तत्कालीन नगर आयुक्त द्वारा अनुबंध दिया गया था। इसलिए कोर्ट ने तत्कालीन नगर आयुक्त और शहरी विभाग के प्रधान सचिव को ठेका देने में शामिल अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। चूंकि नगर आयुक्त एक आईएएस अधिकारी हैं, इसलिए उनके खिलाफ संबंधित नियमों के तहत जांच की जाएगी।

(image/gif)

नाबालिग बेटी को गर्भवती बनाने वाले पिता को उम्रकैद:प्रेग्नेंट होने के बाद भी किया रेप, कोर्ट ने 16.50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया 25 Apr 2024, 1:19 pm

गुजरात के पाटण शहर में स्पेशल पॉक्सो सेशंस कोर्ट ने एक पिता को नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर गर्भवती बनाने के आरोप में दुष्कर्म की सजा सुनाई। सजा के साथ कोर्ट ने आरोपी पर 16.50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। 60 दिन में भरना होगा जुर्माना कोर्ट ने आरोपी को 2 महीने के अंदर पीड़िता को नवजात बच्ची के भरण-पोषण के लिए 16.50 लाख रुपए की जुर्माने की रकम चुकाने का आदेश दिया है। मुआवजा समय पर न चुकाने की स्थिति में प्राधिकरण आरोपी से यह राशि की वसूली के लिए कार्रवाई कर सकता है। आरोपी गिरफ्तारी के बाद से अब तक अंडर ट्रायल कैदी (यूटीपी) था। डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म आरोपी ने 13 जनवरी 2019 से 17 जुलाई 2020 के दौरान सगी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की पहली वारदात की रात किशोरी घर में सो रही थी तब आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पिता से दुष्कर्म में सगी बेटी को 5 महीने का गर्भ रह गया। गर्भवती होने की जानकारी देने पर पिता ने धमकियां दी कि किसी से कहा तो मां को चाकू से मार दूंगा। बेटी गर्भवती होने के बावजूद पिता धमकाकर दुष्कर्म करता रहा। बच्ची को जन्म दिया 8 जुलाई 2020 की रात पिता ने गर्भवती बेटी का मुंह दबाकर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म को अंजाम दिया, तब बेटी ने अपने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पिता की प्रताड़ना की शिकार बेटी ने 19 अक्टूबर 2020 के दिन बच्ची को जन्म दिया। किशोरी की मां, मामा और मौसी ने भी आरोपी के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी। इसी के चलते आरोपी को सख्त सजा मिल सकी। कोर्ट ने सजा सुनाते हुए कहा कि यह सामाजिक व्यवस्था को नष्ट करने वाला कृत्य है। आरोपी से दया का व्यवहार करना उचित और तर्कसंगत नहीं है।

(image/jpeg)

2 छात्रों ने टीचर की अश्लील रील बना वायरल की:होमवर्क न करने पर टीचर ने लगाई थी डांट, ट्रस्टी-प्रिंसिपल की भी क्लिप बनाई 25 Apr 2024, 8:15 am

गुजरात से सूरत शहर के एक स्कूल में दो नाबालिंग स्टूडेंट्स ने अपने क्लास टीचर, प्रिंसिपल और ट्रस्टी की फेक अश्लील क्लिप बनाकर वायरल कर दी। दरअसल, दोनों स्टूडेंट्स को कुछ दिन पहले क्लास टीचर ने होमवर्क न करने और क्लास में बदमाशी करने के लिए डांट लगाई थी। रील वायरल करने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट्स बनाए दोनों स्टूडेंट्स ने इसी का बदला लेने के लिए यह शर्मनाक हरकत की। इतना ही नहीं, स्टूडेंट्स ने वीडियो क्लिप वायरल करने के लिए सोशल मीडिया पर भी फर्जी अकाउंट्स बनाए। इससे पूरे स्कूल की बदनामी हुई। ट्रस्टी ने दोनों छात्रों की शिकायत साइबर क्राइम में की। दोनो क्लास में पूरे समय करते हैं बदमाशी गोडादरा इलाके के एक नामी स्कूल में 10वीं क्लास के 15 वर्षीय 2 स्टूडेंट्स होमवर्क नहीं करते थे। इसके अलावा क्लास रूम में पढ़ाई के दौरान जमकर बदमाशी करते थे, जिससे दूसरे स्टूडेंट्स भी परेशान हो रहे थे। इसी बात पर क्लास टीचर ने दोनों को जमकर फटकार लगा दी थी। इसी बात से नाराज दोनों लड़़कों ने स्कूल के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाया और टीचर, ट्रस्टी व प्रिंसिपल की फोटो से फेक क्लिप बनाकर वायरल कर दी।

(image/jpeg)

कांग्रेस को अब तक नहीं मिले कुंभाणी के डॉक्यूमेंट्स:कलेक्ट्रेट में 45 मिनट तक इंतजार कराने के बाद भी नहीं दिए: धनसुख राजपूत 25 Apr 2024, 8:07 am

सूरत कांग्रेस के कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द होने के मामले में कांग्रेस शहर प्रमुख धनसुख राजपूत बुधवार को दस्तावेज व वीडियो साक्ष्य लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के पास गए, लेकिन करीब 45 मिनट इंतजार करने के बाद भी दस्तावेज नहीं मिले। उनसे कहा गया कि दस्तावेज पूरे नहीं हैं, इसलिए आप गुरुवार को आएं। अधिकारी ने न तो बात सुनी, न फॉर्म ही देखा: राजपूत सूरत कांग्रेस की तरफ से हाई कमान को इस मामले की पूरी रिपोर्ट की जाएगी और आगे का मामला कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी संभालेंगे। कांग्रेस शहर प्रमुख धनसुख राजपूत ने भास्कर को बताया कि वह कलेक्टर के दिए गए समय के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं हो पाई। राजपूत ने आगे कहा कि कलेक्टर सुनवाई में व्यस्त थे। एडिशनल इलेक्शन कमिश्नर से मिलने को कहा गया। उनसे मिले तो उन्होंने ठीक से कोई बात भी नहीं सुनी। उन्हें फॉर्म देखने को कहा तो उसे भी नहीं देखा। पहले बोला कि 10 मिनट इंतजार करो, सभी डॉक्यूमेंट मिल जाएंगे, फिर कहा 20 मिनट लगेंगे। 45 मिनट बीत जाने के बाद कहा दस्तावेज पूरे नहीं है, कल आकर ले लेना। रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी गई जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी के प्रस्तावकों के हस्ताक्षर और 8 प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने सहित पूरे मामले की रिपोर्ट राज्य और केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी है। कांग्रेस का कहना है कि यदि गुरुवार को रिपोर्ट मिल गई तो शुक्रवार तक सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं। बिना वोटिंग ही बीजेपी ने जीत ली है ये सीट लोकसभा चुनाव में भाजपा का खाता खुल गया है। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से सोमवार को BJP कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए। दरअसल यहां से कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द हो गया था। उनके पर्चे में गवाहों के नाम और हस्ताक्षर में गड़बड़ी थी। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस समेत 10 प्रत्याशी मैदान में थे। रविवार को 7 निर्दलीय कैंडिडेट ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। बीएसपी कैंडिडेट प्यारे लाल भारती ही बचे थे, जिन्होंने सोमवार 22 अप्रैल को पर्चा वापस ले लिया। इस तरह मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए।

(image/jpeg)

संजय दत्त के बाद अब तमन्ना भाटिया को समन:बेटिंग ऐप पर IPL स्ट्रीमिंग से जुड़ा मामला, महाराष्ट्र साइबर सेल करेगी पूछताछ 25 Apr 2024, 6:02 am

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को समन भेजने के दो दिनाें बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने अब एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को समन भेजा है। मामला 2023 में महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप से संबंधित फेयरप्ले ऐप पर IPL मैच देखने का प्रमोशन करने से जुड़ा हुआ है। 29 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक्ट्रेस को 29 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। साइबर सेल के मुताबिक इस मामले में तमन्ना का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। एक्ट्रेस से पूछा जाएगा कि उन्हें फेयरप्ले के लिए किसने संपर्क किया था और इसके लिए उन्हें कितने पैसे मिले। 23 अप्रैल को संजय दत्त को भेजा गया था समन ANI ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी दी है। तमन्ना भाटिया से पहले 23 अप्रैल को एक्टर संजय दत्त को भी इस मामले में समन भेजा गया था। संजय को जब इस मामले में तलब किया गया तो एक्टर ने कहा कि वो इस वक्त मुंबई में नहीं हैं और दी गई तारीख पर पेश नहीं हो सकते हैं। उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा है। इससे पहले दर्ज हुआ था बदशाह का बयान इससे पहले इसी मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने सिंगर बादशाह, संजय दत्त और जैकलीन फर्नांडीज के मैनेजरों के बयान दर्ज किए थे। ये तीनों सेलेब्स फेयरप्ले ऐप का प्रमोशन करते आए हैं। महादेव ऐप अवैध लेनदेन और सट्टेबाजी को लेकर विभिन्न जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में है। फरवरी 2023 में हुआ था खुलासा फरवरी 2023 में UAE के शहर रास अल खैमाह में हुई एक आलीशान शादी में बॉलीवुड से टाइगर श्रॉफ और नेहा कक्कड़ समेत कई सेलेब्स परफॉर्म करने पहुंचे थे। इस लैविश शादी में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च हुए और पूरा पेमेंट हवाला या कैश में किया गया। ये शादी थी छ्त्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाले 28 साल के सौरभ चंद्राकर की। इस शादी के बाद सौरभ और उनका महादेव बेटिंग ऐप जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया। इसी मामले में बाद में ED ने रणबीर कपूर और कपिल शर्मा जैसे सेलिब्रिटीज को भी समन भेजा। अब तक इस केस में दर्जनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम सामने आ चुका है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम का नाम भी आया था इसी साल मार्च में महादेव सट्‌टा केस में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी सामने आया था। ED ने आरोप लगाया था कि प्रमोटर्स ने हवाला के जरिए उनको रकम दी है। मामले में भूपेश के ऊपर FIR भी दर्ज कराई गई थी। फिलहाल इस केस की जांच चल रही है। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... भास्कर एक्सप्लेनर- 200 करोड़ की आलीशान शादी से खुली पोल:महादेव बेटिंग ऐप की कहानी, जिसकी वजह से फंसे रणबीर से कपिल शर्मा तक इसी साल फरवरी की बात है। UAE के चमचमाते शहर रास अल खैमाह में एक आलीशान शादी हुई। इसके मेहमानों के लिए चार्टर्ड प्लेन लगे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें... महादेव सट्‌टा केस में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM पर FIR:ED का आरोप- प्रमोटर्स ने हवाला के जरिए दी रकम; भूपेश बोले- राजनीतिक साजिश महादेव सट्‌टा ऐप केस में EOW (आर्थिक अनुसंधान शाखा) ने ED की शिकायत पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 आरोपियों पर FIR दर्ज की है। पूरी खबर यहां पढ़ें... महादेव सट्‌टा ऐप...ED का पुणे में छापा, 5 हिरासत में:1.20 करोड़ कैश बरामद, लोटस-365 से जुड़े तार; आरोपियों को रायपुर लेकर पहुंचेगी टीम महादेव सट्‌टा ऐप केस में रायपुर ED की टीम ने पुणे के कात्रज में छापा मारा है। इस दौरान लोटस 365 ऐप से जुड़े लोगों के ठिकानों से 1.20 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

(image/gif)

प्राइवेट प्रॉपर्टी पर क्या समुदाय या संगठन का हक है?:केंद्र बोला- अनुच्छेद 39 बी को आर्थिक चश्मे से देखना गलत 25 Apr 2024, 3:00 am

सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच ने संविधान के अनुच्छेद 39 बी की व्याख्या को लेकर गुरुवार (25 अप्रैल) को तीसरे दिन भी सुनवाई की। इस दौरान CJI डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली बेंच ने सवाल उठाया कि क्या कंपनी अथवा निजी संपत्तियों को सामुदायिक संसाधन माना जा सकता है? इस पर सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल आर वेंकट रमानी ने कहा, अनुच्छेद 39 बी हमेशा से सभी राजनीतिक और आर्थिक ​सिद्धांतों से स्वतंत्र रहा है। संसाधनों और जरूरतों के बारे में समाज की व्याख्या समय के साथ परिपक्व होती रहती है, ऐसे में अनुच्छेद 39 बी को आर्थिक चश्मे से देखना गलत होगा। सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी दुबे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट निजी संप​त्ति को लेकर 1977 में रंगनाथ रेड्डी केस में आए जस्टिस कृष्णा अय्यर के फैसले की व्याख्या को लेकर सुनवाई कर रही है। अनुच्छेद 39B में कहा गया है कि सरकार को सभी के भले के लिए सामुदायिक संसाधनों को उचित रूप से साझा करने के लिए नीतियां बनाने का अधिकार है। इसमें निजी स्वामित्व वाले संसाधन भी शामिल हैं। केंद्र बोला- संविधान संशोधन के बाद भी उसमें मूल प्रावधान बरकरार रहते हैं निजी संपत्ति को संविधान के अनुच्छेद 39B के तहत लाने के मुद्दे पर कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि जब संविधान में संशोधन करके उसकी जगह अन्य प्रावधान लाया जाता है तो मूल प्रावधान कायम रहता है या नहीं? इस पर केंद्र ने दलील दी कि मूल प्रावधान कायम रहता है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप संपत्ति की पूंजीवादी अवधारणा से देखें तो यह विशिष्टता की भावना को बताती है। उन्होंने अपना पेन दिखाते हुए कहा, यह मेरा ही है। वहीं, समाजवादी अवधारणा संपत्ति की समानता की धारणा को बल देती है। यह कहती है कि कुछ भी व्यक्ति विशेष का नहीं है, बल्कि सारी संपत्ति समुदाय के लिए सामान्य है। यह घोर समाजवादी दृष्टिकोण है। आमतौर पर हम संपत्ति को ऐसी चीज मानते हैं, जिसे हम ट्रस्ट के तौर पर रखते हैं। कोर्ट रूम लाइव... चीफ जस्टिस: अगर समुदाय में कुछ उत्पन्न नहीं हुआ है तो वहां अनुच्छेद 39बी लागू नहीं होता। वहीं, अगर आप संपत्ति को किसी दूसरे को वितरित नहीं करते तो भी आर्टिकल 39बी लागू नहीं होता। यह सुझाव देना थोड़ा अतिवादी होगा कि समुदाय के पास संसाधनों का मतलब व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं होगा। संविधान का मूल उद्देश्य सामाजिक परिवर्तन लाना था। हम कतई नहीं कह सकते कि संपत्ति को निजी तौर पर रखे जाने के बाद 39बी का उपयोग नहीं बचता है। सरकार का तर्क यह है कि 39बी और 39सी अभी वैध हैं। क्या यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कोर्ट इस की जांच करे। तुषार मेहता (सॉलिसिटर जनरल): हमने भी इस दृष्टिकोण से अभी तक जांच नहीं की है। चीफ जस्टिस: मिनर्वा मिल्स के फैसले के आधार पर अनुच्छेद 31सी मौजूद नहीं है। ऐसे में क्या निजी संपत्ति को समुदाय के भौतिक संसाधनों के अंतर्गत लाने का कानून अनुच्छेद 39बी व सी के तहत संरक्षित है? इसका सवाल ही नहीं उठता है। एक वकील: 39बी भूमि के स्वामित्व की बात नहीं करता है। इसलिए इसे अनुच्छेद 31सी के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। सॉलिसिटर जनरल: 31C का इतिहास बताता है कि आप किसी खिलाड़ी काे विकल्प बनाकर मैदान में भेजते हैं और वह आउट हो जाता है तो मतलब यह नहीं कि खिलाड़ी मैदान से बाहर हो गया। वह उसके बावजूद खेल में बना रहता है। जस्टिस बिंदल: क्या कोई प्रावधान खत्म होने के बाद संसद संशोधन के लिए बाध्य है? एक वकील अंध्यारूजिना: नहीं ऐसा नहीं है। संसद संशोधन कर भी सकती है और नहीं भी। जस्टिस धूलिया: आईपीसी की धारा 303 को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक घोषित कर दिया था लेकिन यह अभी भी कानून की किताबों का हिस्सा है। हालांकि यह संविधान का हिस्सा नहीं है।​​​​​​ अंध्यारूजिना: किसी भी प्रावधान को असंवैधानिक घोषित करने के बाद भी वह कानून की किताबों में मौजूद रहता है। चीफ जस्टिस: कोर्ट प्रावधानों के अमान्य होने से पहले उसके कानूनी प्रावधान को पुनर्जीवित नहीं कर सकता, क्योंकि कोर्ट कानून नहीं बना सकता है? समुदाय कौन है? अटार्नी जनरल: समुदाय राष्ट्र अथवा राष्ट्र का एक हिस्सा होता है। अथवा जीने का तरीका है। जस्टिस नागरत्ना: संविधान की प्रस्तावना में सामाजिक और आर्थिक न्याय को शामिल किया है। इसलिए संविधान द्वारा तय किए गए इस लक्ष्य को सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास अनुच्छेद 39 है। जानिए क्या है संविधान का अनुच्छेद 39 (B) संविधान के अनुच्छेद 39 (B) में प्रावधान है कि राज्य अपनी नीति को यह सुनिश्चित करने की दिशा में निर्देशित करेगा कि ‘समुदाय के भौतिक संसाधनों का स्वामित्व और नियंत्रण इस प्रकार वितरित किया जाए जो आम लोगों की भलाई के लिए सर्वोत्तम हो’। क्या है महाराष्ट्र सरकार का कानून? इमारतों की मरम्मत के लिए महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) कानून 1976 के तहत इन मकानों में रहने वाले लोगों पर उपकर लगाता है। इसका भुगतान मुंबई भवन मरम्मत एवं पुनर्निर्माण बोर्ड (MBRRB) को किया जाता है, जो इन इमारतों की मरम्मत का काम करता है। अनुच्छेद 39 (B) के तहत दायित्व को लागू करते हुए MHADA अधिनियम को साल 1986 में संशोधित किया गया था। इसमें धारा 1A को जोड़ा गया था, जिसके तहत भूमि और भवनों को प्राप्त करने की योजनाओं को क्रियान्वित करना शामिल था, ताकि उन्हें जरूरतमंद लोगों को हस्तांतरित किया जा सके। संशोधित MHADA कानून (Maharashtra Housing and Area Development Authority Act) में अध्याय VIII-A है में प्रावधान है कि राज्य सरकार अधिगृहीत इमारतों और जिस भूमि पर वे बनी हैं, उसका अधिग्रहण कर सकती है, यदि 70 प्रतिशत रहने वाले ऐसा अनुरोध करते हैं। जमीन के मालिकों ने लगाई याचिका महाराष्ट्र सरकार के कानून के खिलाफ जमीन के मालिकों ने कई याचिकाएं दायर की हैं। प्रॉपर्टी ओनर्स एसोसिएशन ने दावा किया है कि यह कानून मालिकों के खिलाफ भेदभाव करने वाला है। अनुच्छेद 14 के तहत समानता के उनके अधिकार का उल्लंघन है। यह मुख्य याचिका साल 1992 में दायर की गई थी।

(image/jpeg)

प्राइवेट प्रॉपर्टी पर क्या समुदाय या संगठन का हक है?:CJI की अध्यक्षता में 9 जजों की संविधान पीठ इस पर सुनवाई कर रही 24 Apr 2024, 4:49 pm

सुप्रीम कोर्ट में 32 साल पुरानी याचिका पर सुनवाई हो रही है। याचिका प्राइवेट प्रॉपर्टी पर किसी समुदाय या संगठन के हक को लेकर है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की संविधान पीठ इस केस की सुनवाई कर रही है। इससे पहले इस मामले में तीन सदस्यों और 7 सदस्यों वाली पीठ सुनवाई कर चुकी है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने पुरानी और जर्जर हो चुकीं असुरक्षित इमारतों को अधिग्रहीत करने के लिए एक कानून बनाया है। यह कानून इसलिए बनाया गया, क्योंकि किरायेदार इन इमारतों से हट नहीं रहे और मकान मालिकों के पास मरम्मत के लिए पैसे नहीं हैं। केस की सुनवाई करते हुए CJI चंद्रचूड़ ने कहा- ये स्वतंत्र स्वामित्व वाली संस्थाएं हैं। हम कानून के सिद्धांतों पर कमेंट नहीं कर रहे हैं। न ही इसकी जांच की गई है। पीठ इस बात पर विचार कर रही है कि निजी संपत्तियों को संविधान के अनुच्छेद 39 (B) के तहत ‘समुदाय का भौतिक संसाधन’ माना जा सकता है या नहीं। CJI ने समुदाय में स्वामित्व और एक व्यक्ति का अंतर बताते हुए कहा- खदानें निजी हो सकती हैं, लेकिन ये समुदाय के भौतिक संसाधन हैं। बेहद सघन रूप से बसे मुंबई की इन इमारतें जर्जर हो गई हैं और इन असुरक्षित इमारतों में किरायेदार रह रहे हैं। इन कारण मानवीय क्षति पहुंचने का खतरा हमेशा बरकरार रहता है। प्राइवेट प्रॉपर्टी पर पुराने निर्णय महाराष्ट्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा- अदालत के सामने अनुच्छेद 39 (B) की व्याख्या का सवाल था। अनुच्छेद 31C का नहीं, जिसकी वैधता 1971 में 25वें संवैधानिक संशोधन से पहले अस्तित्व में थी। इसे केशवानंद भारती मामले में 13 जजों की पीठ ने बरकरार रखा है। CJI चंद्रचूड़ ने साल 1997 में मफतलाल इंडस्ट्रीज का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा- इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया था कि अनुच्छेद 39 (B) की 9 जजों की पीठ की व्याख्या की आवश्यकता है। मफतलाल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस दृष्टिकोण को स्वीकारना मुश्किल है कि अनुच्छेद 39 (B) के तहत समुदाय के भौतिक संसाधन में निजी स्वामित्व वाली चीजें आती हैं। जानिए क्या है संविधान का अनुच्छेद 39 (B) संविधान के अनुच्छेद 39 (B) में प्रावधान है कि राज्य अपनी नीति को यह सुनिश्चित करने की दिशा में निर्देशित करेगा कि ‘समुदाय के भौतिक संसाधनों का स्वामित्व और नियंत्रण इस प्रकार वितरित किया जाए जो आम लोगों की भलाई के लिए सर्वोत्तम हो’। क्या है महाराष्ट्र सरकार का कानून? इमारतों की मरम्मत के लिए महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) कानून 1976 के तहत इन मकानों में रहने वाले लोगों पर उपकर लगाता है। इसका भुगतान मुंबई भवन मरम्मत एवं पुनर्निर्माण बोर्ड (MBRRB) को किया जाता है, जो इन इमारतों की मरम्मत का काम करता है। अनुच्छेद 39 (B) के तहत दायित्व को लागू करते हुए MHADA अधिनियम को साल 1986 में संशोधित किया गया था। इसमें धारा 1A को जोड़ा गया था, जिसके तहत भूमि और भवनों को प्राप्त करने की योजनाओं को क्रियान्वित करना शामिल था, ताकि उन्हें जरूरतमंद लोगों को हस्तांतरित किया जा सके। संशोधित MHADA कानून (Maharashtra Housing and Area Development Authority Act) में अध्याय VIII-A है में प्रावधान है कि राज्य सरकार अधिगृहीत इमारतों और जिस भूमि पर वे बनी हैं, उसका अधिग्रहण कर सकती है, यदि 70 प्रतिशत रहने वाले ऐसा अनुरोध करते हैं। जमीन के मालिकों ने लगाई याचिका महाराष्ट्र सरकार के कानून के खिलाफ जमीन के मालिकों ने कई याचिकाएं दायर की हैं। प्रॉपर्टी ओनर्स एसोसिएशन ने दावा किया है कि यह कानून मालिकों के खिलाफ भेदभाव करने वाला है। अनुच्छेद 14 के तहत समानता के उनके अधिकार का उल्लंघन है। यह मुख्य याचिका साल 1992 में दायर की गई थी।

(image/gif)

टेनिस प्लेयर माधवीन कामथ के खिलाफ अहमदाबाद में FIR:लड़की को बदनाम करने उसकी फोटो पर एस्कॉर्ट गर्ल लिखकर पोस्टर्स चिपकाने का आरोप 24 Apr 2024, 2:08 pm

अहमदाबाद में रहने वाले इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर माधवीन कामथ के खिलाफ अहमदाबाद साइबर क्राइम में मामला दर्ज हआ है। शिकायत में एक लड़की ने कहा है कि कामथ ने एस्कॉर्ट गर्ल बताकर उसे बदनाम करने की कोशिश की। एफआईआर के मुताबिक, कामथ ने उसकी फोटो के पोस्टर्स छपवाए और एस्कॉर्ट गर्ल लिखकर नीचे उसका मोबाइल नंबर भी लिख दिया। इतना ही नहीं, कामथ ने इन पोस्टर्स को शहर के अलग-अलग इलाकों मे चिपका दिया। पीड़िता को कुछ कॉल आने पर यह बात मालूम हुई तो उसने अहमदाबाद साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई। कामथ टेनिस खेलने फ्रांस गए थे साइबर क्राइम डीसीपी अजीत राजियन ने कहा कि इस मामले में एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसके अलावा हमें इन पोस्टर्स के सोशल मीडिया पर वायरल होने की भी जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल कामथ एक टेनिस टूर्नामेंट खेलने के लिए फ्रांस गए हैं। उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। एक स्टार्टअप में हुआ था दोनों के बीच विवाद अहमदाबाद साइबर क्राइम से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने उन्हें बताया है कि वे दोनों पुराने परिचित हैं। दोनों एक स्टार्टअप में पार्टनर थे। इसी को लेकर दोनों में जमकर विवाद हो गया था। कामथ ने इसी का बदला लेने के लिए उसे बदनाम करने के लिए ये शर्मनाक हरकत की है।

(image/jpeg)

चुनाव के बाद भी जारी रहेगा राजपूतों का आंदोलन:1 करोड़ क्षत्रिय दिखाएंगे ताकत, बीजेपी विरोधी वोट इस्तेमाल करेंगे: करण सिंह 24 Apr 2024, 12:26 pm

गुजरात में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के बयान के खिलाफ क्षत्रिय समाज का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। क्षत्रिय समाज भाजपा से मांग कर रहा है कि राजकोट लोकसभा सीट से रूपाला का टिकट वापस ले और प्रत्याशी बदले। जबकि रूपाला अपना नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं और अब वे चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस विवाद के बीच दिव्य भास्कर ने राजपूत कोर कमेटी के प्रवक्ता करण सिंह चावड़ा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने कहा कि यह आंदोलन न सिर्फ 7 मई (वोटिंग वाले दिन) तक चलेगा, बल्कि आने वाले दिनों में 2000 व्हाट्सएप ग्रुप और समिति की मदद से 1 करोड़ क्षत्रियों की ताकत दिखाई जाएगी। चावड़ा ने दावा किया कि इसका असर गुजरात की 8 लोकसभा सीटों पर भी दिखाई देगा। क्षत्रिय समाज बीजेपी विरोध वोट का इस्तेमाल करेंगे। दिव्य भास्कर से हुई बातचीत में चावड़ा ने आगे कहा, हम 24 अप्रैल से पूरे गुजरात का दौरा करने जा रहे हैं। क्षत्रिय समुदाय को अन्य जातियों और समुदायों का भी समर्थन है। जमीनी स्तर पर हमारी बैठकों से पता चलता है कि भाजपा को 8 सीटों का नुकसान हो रहा है। इसकी जानकारी सरकार और पार्टी तक पहुंच गई है। इसी के चलते मुख्यमंत्री और गृह मंत्री तथा अन्य अधिकारी हर जिले में जाकर हमारे समाज के नेताओं से मिल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि रूपाला ने बयान देने के बाद तीन बार माफी मांगी. लेकिन ये सिर्फ नाम की माफी थी। इतना ही नहीं, एक और बीजेपी नेता ने भी कमेंट किया है। उनके बयान में दिव्यांगों का भी जिक्र है। हम देख रहे हैं कि इस मामले में भी बीजेपी कोई कार्रवाई करती है या नहीं। हमारा आंदोलन चुनाव के बाद भी जारी रहेगा। हम अब अलग-अलग समुदायों के लोगों को एक साथ लाकर एक संगठन बनाएंगे और विरोध करेंगे। 23 मार्च को रूपाला ने दिया था विवादित बयान वाल्मिकी समाज के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज को लेकर दिए गए पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर नजर डालें तो उन्होंने कहा था, अंग्रेज भारत में थे तो तत्कालीन 'महाराजाओं' ने विदेशी शासकों और अंग्रेजों के उत्पीड़न के आगे घुटने टेक दिए थे और यहां तक कि अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी थी। लेकिन हमारी जाति के लोगों ने न तो धर्म परिवर्तन किया और न ही लेन-देन किया। गुजरात में क्षत्रिय समुदाय ने रूपाला की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई, क्योंकि तत्कालीन राजघरानों में अधिकांश राजपूत थे। आयोग ने दी रुपाला को क्लीन चिट 26 मार्च को सामने आई रूपाला की टिप्पणी पर चुनाव आयोग की गुजरात यूनिट से राजकोट के कलेक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) से रिपोर्ट मांगी थी। आयोग ने कलेक्टर की रिपोर्ट को देखते के बाद रूपाला के बयान को आदर्श आचार चुनाव संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। आयोग ने रूपाला को क्लीन चिट दे दी है, लेकिन रूपाला के बयान से नाराज क्षत्रिय समाज झुकने को तैयार नहीं है। क्षत्रिय समाज के प्रदर्शनों में महिलाएं रूपाल के घर के बार जौहर करने की भी धमकी दे रही हैं। राजकोट में पुतले फूंके जाने के बाद विरोध कम नहीं हो रहा है। राजकोट में बॉयकॉट रूपाला के पोस्टर भी सामने आए हैं।

(image/jpeg)

ट्रॉले में घुसी बेकाबू बस, ड्राइवर का पैर कटा:महाराष्ट्र के सोलापुर से इंदौर आ रही थी, 19 यात्री घायल; 3 गंभीर 23 Apr 2024, 5:05 am

धार जिले के ​​खलघाट इलाके में तेज रफ्तार बस ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसे में बस ड्राइवर का पैर कट गया। 19 यात्री भी घायल हो गए। सभी को धामनोद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से 3 को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। एक्सीडेंट नर्मदा नदी पुल पर मंगलवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। हंस ट्रैवल्स की बस नंबर एनएल 07 बी 0694 महाराष्ट्र के सोलापुर से इंदौर आ रही थी। इसमें 52 लोग सवार थे। जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना। पुल से नीचे नर्मदा में गिरते-गिरते बची बस प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र चौहान ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पुल से नीचे गिरते-गिरते बची। ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया था। उसे काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। वहीं, मोहन पाटीदार ने कहा, 'मैं मंदिर से पूजा करके लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। गनीमत रही कि संतुलन बिगड़ने के बाद बस संभल गई वर्ना पुल से नीचे नर्मदा में गिर जाती।' घायलों में से अधिकतर महाराष्ट्र निवासी धामनोद अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि अधिकतर घायल महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं। इनमें से मुकेश पिता वरदी जायसवाल (40) निवासी इंदौर, प्रदीप राजोरे और साधना पति तुषार शाह (45) निवासी औरंगाबाद की हालत गंभीर है। इलाज के लिए इंदौर रेफर किया है। वहीं, बलकवाड़ा टीआई रामेश्वर ठाकुर ने कहा, 'हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। बस और ट्रक को हटाकर मुम्बई-आगरा हाईवे का ट्रैफिक सुचारू करा दिया गया है।' 2 साल पहले नर्मदा में गिरी थी बस खलघाट निवासी मोहन पाटीदार ने बताया कि नर्मदा पुल के दोनों ओर भारी वाहन पार्क किए जाते हैं। इससे बस जैसी बड़ी गाड़ियों को निकलने में दिक्कत होती है। 2 साल पहले खलघाट पुल से यात्री बस नर्मदा में गिर गई थी। हादसे में 13 यात्रियों की मौत हुई थी, 17 से ज्यादा यात्री घायल हुए थे।

(image/gif)

मेरठ में कल अरुण गोविल करेंगे रोड शो:सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया मौजूद रहेंगे, भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे 21 Apr 2024, 11:05 am

मेरठ में 22 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल रोड शो करेंगे। उनके साथ रामायण के आर्टिस्ट दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी भी होंगे। वे भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। रोड शो मनसा देवी मंदिर से शुरू होकर शहर भर में घूमेगा। इससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय यह कलाकार जोड़ी साथ नजर आई थी। वही दृश्य अब मेरठ में नजर आएगा। सेलिब्रिटीज कर रहे वीडियो से वोट अपील मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा ने पर्दे के राम यानि अरुण गोविल को टिकट दिया है। कार्यकर्ताओं के अलावा फिल्म जगत की हस्तियां भी अरुण गोविल के चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। सड़क से सोशल मीडिया तक उनका चुनाव प्रचार हो रहा है। मशहूर गायक कैलाश खेर, सोनू निगम, अनूप जलोटा, हंसराज हंस, लखबीर सिंह लक्खा, हेमामालिनी, सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया, योगेंद्र चौहान अरुण गोविल के लिए बधाई संदेश भेज चुके हैं। अपने सोशल मीडिया के जरिए इन हस्तियों ने अरुण गोविल के लिए वोट अपील की है। अब दोनों कलाकारों की दैनिक भास्कर से बातचीत पढ़िए... दीपिका बोलीं-जब अरुण गोविल को टिकट मिला तब हम सब साथ थे रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया कहती हैं कि यह भी गजब संयोग है कि जब अरुण गोविल के नाम का चुनाव लड़ने के लिए ऑफशियल ऐलान हुआ उस वक्त भी हम तीनों कलाकार एक साथ थे। हम एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे, तभी भाजपा की लिस्ट आई। दीपिका कहती हैं कि अरुण गोविल को थोड़ा बहुत अंदाजा था। हालांकि, वह भी ज्यादा कंफर्म नहीं थे। चर्चा चल रही थी कि भाजपा आज कुछ नामों का ऐलान कर सकती है। लेकिन, तभी अचानक लिस्ट आ गई। उसमें देखा तो अरुण गोविल का नाम मेरठ से था। वह बताती हैं कि जब से कोरोना काल में रामायण सीरियल का दोबारा टेलीकास्ट हुआ है। तब से हम तीनों कलाकार लाइमलाइट में आ गए। तीनों कलाकारों को एक साथ आयोजनों में बुलाया जा रहा है। अयोध्या में भी हम साथ गए थे। दीपिका ने कहा- मेरठ में भी मंच साझा करेंगे दीपिका ने मेरठ आकर अरुण गोविल के पक्ष में प्रचार करने की पुष्टि की। हालांकि, डेट और समय का खुलासा नहीं किया। वह कहती हैं कि बहुत खुशी की बात है कि अरुण गोविल को यह जिम्मेदारी मिली है। हम सभी खुश हैं। मैं उनके लिए प्रचार करने मेरठ अवश्य आऊंगी। अयोध्या के अलावा अन्य शहरों में भी हम तीनों ने साथ में मंच साझा किए हैं। मेरठ में भी करेंगे। सुनील लहरी बोले-अब रील के राम से असली राम बनने का वक्त आया सुनील लहरी ने कहा कि अरुण गोविल को मिली इस जिम्मेदारी से खुश हूं। जब उनके टिकट की घोषणा हुई हम साथ थे। उसी वक्त मैंने एक वीडियो शूट किया, जिसे मैंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अरुण गोविल मेरठ के बेटे हैं। अब समय आ गया है जब वो रील के राम से असली राम बनकर मेरठ में काम करें। लहरी ने कहा कि अरुण गोविल को अपने शहर की सेवा करने का अवसर मिला है। हालांकि, इसमें थोड़ी देरी हुई है। मैं अरुण गोविल के जीवन से बहुत प्रभावित हूं। उनके लिए मेरठ की जनता के बीच मैं 100% आऊंगा। जल्द ही मेरठ के लोगों से मेरी मुलाकात होगी। सुनील ने कहा कि अयोध्या की तरह मैं, दीपिका चिखलिया और अरुण जी हम तीनों एक साथ मेरठ में दिखेंगे। दैनिक भास्कर ने पहले ही कर दिया था खुलासा.. मेरठ में भी रामायण के राम, सीता और लक्ष्मण की जोड़ी एक साथ नजर आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को मेरठ में रैली करके 2024 चुनाव प्रचार का आगाज किया। उनकी इस रैली में जयंत, अनुप्रिया और राजभर भी शामिल हुए। मेरठ में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। दैनिक भास्कर ने पहले ही इसका जिक्र कर दिया था। अब तीनों कलाकार एक साथ दिखेंगे। मेरठ में नजर आएगा अयोध्या जैसा सीन:अरुण गोविल के लिए वोट मांगेंगे रामायण के 'लक्ष्मण' और 'सीता'; कहा-उनके लिए जरूर आएंगे पढ़ें पूरी खबर

(image/jpeg)

चुनाव आयोग का शिवसेना उद्धव गुट को नोटिस:कैंपेन सॉन्ग से भवानी शब्द हटाने को कहा, उद्धव बोले- नहीं हटाऊंगा, जो करना है करें 21 Apr 2024, 9:38 am

चुनाव आयोग ने रविवार को शिवसेना (उद्धव गुट) को नोटिस भेजकर कैंपेन सॉन्ग से 'भवानी' शब्द हटाने को कहा है। आयोग ने कहा कि यह शब्द हिंदू देवी से जुड़ा हुआ शब्द है। इलेक्शन में इस तरह के धार्मिक नारे का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आयोग के नोटिस पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वे अपने थीम सॉन्ग से भवानी शब्द नहीं हटाएंगे। आयोग को जो कार्रवाई करनी है करे। उद्धव ने आगे कहा कि बीजेपी नेता कई बार धर्म के नाम पर वोट मांग चुके हैं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। चुनाव आयोग पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर कार्रवाई करे। दरअसल, उद्धव गुट ने इलेक्शन कैंपेन के लिए 16 अप्रैल को प्रमोशन सॉन्ग रिलीज किया था, जिसमें ‘भवानी’ शब्द का जिक्र है। पहले देखिए शिवसेना (UBT) का कैंपेन सॉन्ग उद्धव के 2 बड़े बयान ... 1. मोदी-शाह धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं उद्धव ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव में PM मोदी ने जय बजरंग बली बोलकर वोट देने की बात कही। अमित शाह ने MP विधानसभा चुनाव में लोगों को मुफ्त में राम मंदिर के दर्शन कराने की बात की। इसको लेकर मैंने इलेक्शन कमीशन को लेटर लिखा था। मैंने पूछा था कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री धर्म के नाम पर वोट मांग रहे तो क्या उस पर चुनाव आयोग करवाई करेगा, लेकिन आज तक मुझे इस लेटर का जवाब नहीं मिला। 2. महाराष्ट्र की कुल देवी का अपमान उद्धव ने कहा हमने भाजपा की तरह हिंदू धर्म के नाम पर वोट की भीख नहीं मांगी। न ही कहा कि जो जय भवानी कहेगा, उसे वोट देना है, लेकिन फिर भी हमे चुनाव आयोग ने नोटिस हमें भेजा। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र का अपमान किया। देवी तुलजा भवानी महाराष्ट्र की कुल देवी है। उनका अपमान हम बिल्कुल बर्दाश्त नही करेंगे। हम अपने थीम सॉन्ग में से भवानी और हिंदू धर्म नहीं हटाएंगे। आज चुनाव आयोग ने जय भवानी बोलने पर आपत्ति जताई है। कल जय शिवाजी बोलने पर आपत्ति जताएंगे। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिवसेना (UBT) का थीम सॉन्ग- तानाशाही के खिलाफ मशाल जलेगी शिवसेना (UBT) ने सोशल मीडिया हैंडल पर 16 अप्रैल को थीम सॉन्ग शेयर किया। इस वीडियो के अंत में शिवसेना सपोर्टर जय भवानी का नारा लगा रहे हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा कि तानाशाही के खिलाफ शिवसेना की मशाल जलेगी। वीडियो के अंत में ठाकरे परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ देखा जा सकता है। यहां बाला साहेब ठाकरे के साथ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग AAP नेता आतिशी को भी नोटिस भेज चुका है चुनाव आयोग ने 5 अप्रैल को आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी सिंह को भी नोटिस जारी किया था। आतिशी ने कहा था कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिला था और ऐसा नहीं करने पर जेल जाने की धमकी दी गई थी। चुनाव आयोग ने इसकी सच्चाई पर सवाल खड़े किए थे। तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर भी चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था। कांग्रेस के गणेश गोदियाल और रघुबीर सिंह कदियान को भी चुनाव आयोग नोटिस भेज चुका है। ये खबर भी पढ़ें ... ममता और कंगना पर टिप्पणी करने वाले नेताओं को नोटिस: चुनाव आयोग ने BJP सांसद दिलीप घोष और कांग्रेस नेता सुप्रिया से जवाब मांगा चुनाव आयोग ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा नेता कंगना रनोट पर टिप्पणी के लिए दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत ​​​को कारण बताओ नोटिस भेजा है। आयोग ने बुधवार (27 मार्च) को कहा कि दोनों नेताओं की टिप्पणियां अशोभनीय और गंदी थीं। पूरी खबर पढ़ें ...

(image/gif)

TISS: देशविरोधी कृत्य पर छात्र निलंबित, दो साल तक कैंपस में प्रवेश पर रोक; अयोध्या में समारोह के अपमान का आरोप 20 Apr 2024, 11:26 pm

TISS: देशविरोधी कृत्य पर छात्र निलंबित, दो साल तक कैंपस में प्रवेश पर रोक; अयोध्या में समारोह के अपमान का आरोप

शरद पवार बोले- लोग जानते हैं NCP किसने बनाई:भाजपा ने ED-CBI का इस्तेमाल करके पार्टी तोड़ी, मोदी का करिश्मा पहले जैसा नहीं रहा 20 Apr 2024, 6:38 am

NCP शरदचंद्र पवार के चीफ शरद पवार का कहना है कि उनकी पार्टी ही असली NCP है। आजतक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कोई भी कह सकता है असली NCP हम हैं। लेकिन लोगों को पता है कि NCP किसने बनाई, किसने इन्हें मंत्री बनाया। लोग इन पर हंस रहे हैं। हम बीजेपी के खिलाफ लड़े और जीते, अब वे (अजित पवार) बीजेपी के साथ खड़े हैं। शरद पवार ने आगे कहा कि कुछ अवसरवादी लोग अब वो बीजेपी के साथ खड़े हैं। ये लोग मुझे कहते थे कि अगर हम नहीं जाएंगे तो हम पर ईडी एक्शन लेगा। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि मोदी का जो करिश्मा पहले था, अब वैसा नहीं रहा। महाराष्ट्र में कम से कम 50 प्रतिशत सीटें हम जीतेंगे। भाजपा ने ED-CBI का इस्तेमाल करके पार्टी तोड़ी है शरद पवार का कहना है कि भाजपा ने ED का इस्तेमाल करके कुछ ऐसे कदम उठाए जिसकी वजह से हमारे साथी उनके कहने पर चले गए। BJP को मालूम था कि महाराष्ट्र में वो नहीं जीत सकते इसलिए ED, CBI का इस्तेमाल कर ये कदम उठाए गए। महाराष्ट्र में जो हुआ है, लोगों को ये बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है। लोगों को डराकर साथ में लाना पसंद नहीं किया जा रहा है। सुप्रिया बोलीं- भाजपा शरद पवार को खत्म करना चाहती है पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सुले का कहना है कि भाजपा शरद पवार को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहती है। बारामती लोकसभा सीट से उनके खिलाफ भाभी सुनेत्रा पवार को उतारना भाजपा की चाल है। सुप्रिया ने कहा- सुनेत्रा मेरे बड़े भाई (अजित पवार) की पत्नी हैं और बड़ी भाभी को मां समान माना जाता है। पवार परिवार के अंदर की लड़ाई से भाभी सुनेत्रा के प्रति मेरा सम्मान कम नहीं होगा। वह हमेशा मेरे लिए मां जैसी ही रहेंगी। NCP अजित गुट ने 30 मार्च को डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को बारामती से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इसी सीट से NCP शरद गुट ने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को टिकट दिया है। सुप्रिया बारामती से तीन बार की सांसद हैं। उन्होंने पहली बार 2009 में चुनाव जीता था। फिर 2014 और 2019 में यहां से जीत दर्ज की। अजित, शरद पवार के भतीजे हैं। इस रिश्ते से वे सुप्रिया के भाई और सुनेत्रा भाभी हैं। बारामती सीट 60 के दशक से पवार परिवार का गढ़ बारामती 1960 के दशक से पवार परिवार का गढ़ रहा है। शरद पवार ने 1967 में पहली बार बारामती से विधानसभा चुनाव जीता था। वे 1972, 1978, 1980, 1985 और 1990 के विधानसभा चुनाव में यहां से लगातार जीते। 1991 से अब तक अजित पवार यहां के विधायक हैं। शरद 1991, 1996, 1998 और 2004 में बारामती के सांसद रहे। ​​​​​उन्होंने ​2009 में अपनी बेटी सुप्रिया को ये सीट सौंप दी थी। पुणे जिले के बारामती लोकसभा क्षेत्र में बारामती, इंदापुर, दौंड, पुरंदर, भोर और खडकवासला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। कौन हैं सुनेत्रा पवार... 60 साल की सुनेत्रा पवार सोशल एक्टिविस्ट हैं। सुनेत्रा पवार एनवायर्नमेंटल फोरम ऑफ इंडिया की संस्थापक हैं, जो 2010 में स्थापित NGO है। सुनेत्रा विद्या प्रतिष्ठान के लिए ट्रस्टी के रूप में काम करती हैं। वह 2011 में फ्रांस में विश्व उद्यमिता मंच थिंक टैंक की सदस्य रही हैं। उनके भाई वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और पूर्व मंत्री पदमसिंह पाटिल हैं। उनके भतीजे राणा जगजीतसिंह पदमसिंह पाटिल उस्मानाबाद से भाजपा के विधायक हैं। उनके बड़े बेटे पार्थ ने मावल से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहे थे। अजित पवार ने 2023 में चाचा शरद से नाता तोड़ा था अजित पवार पिछले साल 2 जुलाई 2023 को NCP के आठ विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे। इसी दिन शिंदे सरकार में अजित ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद NCP दो धड़ों में बट गई थी। एक गुट अजित पवार और दूसरा शरद पवार का हो गया था। शरद पवार की NCP महाविकास अघाड़ी अलांयस के तहत कांग्रेस और उद्धव गुट की शिवसेना के साथ हैं। दूसरी तरफ, अजित महायुति अलांयस के तहत भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ हैं। ये खबर भी पढ़ें... NCP शरद गुट के सिंबल तुरही को SC की मंजूरी:अजित गुट को आदेश- विज्ञापन दें कि उनके इलेक्शन सिंबल घड़ी का मामला अदालत में है सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (19 मार्च) को NCP शरद चंद्र पवार के चुनाव चिह्न 'तुरही बजाता आदमी' को मंजूरी दे दी। साथ ही शीर्ष कोर्ट ने NCP अजित गुट की राह थोड़ी मुश्किल कर दी। कोर्ट ने अजित पवार गुट से कहा कि वे सार्वजनिक रूप से विज्ञापन देकर बताएं कि उनके चुनाव चिह्न घड़ी का मामला अदालत में है। पूरी खबर पढ़ें...

(image/jpeg)

मोदी बोले- बेंगलुरु टेक सिटी से टैंकर सिटी बना:कर्नाटक सरकार ने शहर टैंकर माफिया के हवाले किया, कांग्रेस प्राइवेट सेक्टर-टैक्सपेयर-वैल्थ क्रिएटर्स की विरोधी 20 Apr 2024, 6:10 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 20 अप्रैल को बेंगलुरु में जनसभा की। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु टेक सिटी से टैंकर सिटी बन चुका है। कर्नाटक सरकार ने शहर को टैंकर माफिया के हवाले कर दिया है। बीते महीनों में बेंगलुरु में पानी की खासी किल्लत चल रही है। पानी की राशनिंग हो रही है। ज्यादा पानी खर्च करने पर जुर्माना लिया जा रहा है। मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार एंटी-प्राइवेट सेक्टर, एंटी-टैक्सपेयर और एंटी-वैल्थ क्रिएटर्स है। कर्नाटक सरकार जिन विचारों को सपोर्ट कर रही है, वह खतरनाक है। I.N.D.I. गठबंधन का फोकस मोदी पर है, जबकि मोदी का फोकस भारत के विकास और दुनियाभर में देश की इमेज पर है। पीएम ने ये भी कहा कि इस चुनाव में I.N.D.I. अलायंस के नेता अपना घिसा-पिटा टेप रिकॉर्डर लेकर घूम रहे हैं। जबकि मैं और मेरे साथी जनता के बीच अपना ट्रैक रिकॉर्ड लेकर जा रहे हैं। महाराष्ट्र के नांदेड़ और परभणी भी गए थे मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार दोपहर महाराष्ट्र के नांदेड़ में कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा- इंडी गठबंधन को उम्मीदवार नहीं मिल रहा। वायनाड में राहुल को संकट दिख रहा है। जैसे वे अमेठी छोड़कर भागे हैं, उन्हें वायनाड छोड़कर भी भागना पड़ेगा। नांदेड़ के बाद PM मोदी ने परभणी भी जनसभा की। यहां उन्होंने कहा, '2014 में जब मैं पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहा था, तब आतंकी हमलों के डर, आए दिन बम धमाके की खबरें छाई रहती थीं। 5 साल बाद 2019 में सीमा पार से होने वाले हमलों की चर्चा बंद हो गई और सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा होने लगी। ये तो मोदी है, घर में घुसकर मारता है। हर जगह यही चर्चा होने लगी।' नांदेड़ में PM मोदी के चुनावी भाषण की 12 बातें... 1. इंडी गठबंधन वाले 4 जून के बाद एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे पीएम ने कहा कि 4 जून के बाद इंडी गठबंधन एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेगा। एक दूसरे के बाल नोंचने वाले हैं। आप बताईए कोई भी समझदार नागरिक इनके लिए वोट करेगा क्या? मैं मतदाताओं को कहता हूं कि आइए जी-भरकर NDA को वोट दीजिए। NDA को वोट करना है। 2. कांग्रेस गरीब, दलित, वंचित, मजदूर किसान के विकास में हमेशा दीवार बनी आज भी NDA सरकार गरीब के लिए कोई काम करती है तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ाती है। कांग्रेस गरीब, दलित, वंचित, मजदूर किसान के विकास के सामने हमेशा दीवार बनकर खड़ी है। आजादी के 6 दशक बाद हमने करोड़ों गरीब महिलाओं को शौचालय देने का अभियान छेड़ दिया। तब कांग्रेस और इंडी अघाड़ी वाले लोग मजाक उड़ाते थे। 3. विदर्भ में कांग्रेस के रवैए से किसान कमजोर हुए पीएम ने नांदेड़ में इंडी गठबंधन को लेकर यह भी कहा कि आपकी समस्याओं का ये कभी समाधान कर सकते हैं क्या? कांग्रेस ने दशकों तक महाराष्ट्र और विदर्भ-मराठवाड़ के आसपास दम घोंटने वाला काम किया है। इस क्षेत्र में सूखे की स्थिति पानी का संकट एक दिन में नहीं पैदा हुआ है। कांग्रेस के रवैए के चलते किसान कमजोर होते गए। लाखों युवाओं को पलायन करना पड़ा। 4. हमने विदर्भ के श्रीअन्न को दुनिया में पहचान दिलाई अब 80 फीसदी से ज्यादा घरों में नल से जल आने लगा है। अपर गंगा प्रोजेक्ट चल रहा है। किसानों को प्रीमियम से 5 गुना ज्यादा क्लेम फसल बीमा के तहत दिलाया। नांदेड़ के किसानों को 1300 करोड़ से ज्यादा किसान सम्मान निधि से मिले। हमारी सरकार ने मोटे अनाज को पहचान दी, श्री अन्न कहा। ये यहां बहुत पैदा होते हैं। ये दुनियाभर में सुपरफूड बोला जा रहा है। 5. मोदी की गारंटी कांग्रेस के दिए जख्मों का इलाज करना है कांग्रेस के दिए हर जख्म का इलाज करना ये मोदी की गारंटी है। इस क्षेत्र को शक्तिपीठ एक्सप्रेस वे और समृद्धि महामार्ग जैसी वर्ल्ड क्लास रोड मिली है। उड़ान योजना के तहत नांदेड़ एयरपोर्ट को फिर से शुरू किया गया। PM आवास के तहत हजारों को गरीबों को पक्के आवास मिले हैं। 6. अगले 5 साल में मराठवाड़ा-महाराष्ट्र को बहुत आगे ले जाएंगे ये तो अभी ट्रेलर है। अभी हमारा बहुत समय कांग्रेस के गड्ढों को भरने में गया है। अगले 5 साल में हमें मराठावाड़ और महाराष्ट्र को बहुत आगे ले जाना है। नांदेड़ की यह धरती सिख गुरुओं के चरणों से पवित्र हुई। गुरुगोविंदजी की सीख हमेशा हमारी सरकार के लिए प्रेरणा रही है। 7. अफगानिस्तान से गुरुग्रंथ साहिब को हमारी सरकार मर्यादा के साथ भारत लाई हमारी सरकार को गुरुनानक देव के 500वां प्रकाशवर्ष मनाने का सौभाग्य मिला। करतारपुर कॉरिडोर का काम पूरा हुआ। लंगर को टैक्स फ्री किया। हमारी ही सरकार है जो अफगानिस्तान में संकट के समय, जब निर्दोषों की हत्याएं हुईं, धर्म स्थानों पर हमले हुए। तब हम गुरुग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप को पूरी मर्यादा के साथ भारत लाए। 8. कांग्रेस 84 का बदला अब तक सिखों से ले रही है ये हमारी ही सरकार है, जो बंटवारे के पीड़ितों के लिए CAA लेकर आई। ये न होता तो अफगानिस्तान से आए भाईयों-बहनों का क्या हुआ होता। कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है। ऐसा लगता है कि 84 का बदला अब तक कांग्रेस सिखों से ले रही है। 9. गारंटी दी थी, आज आर्टिकल 370 इतिहास बन चुका है मोदी ने गारंटी दी थी कि कश्मीर को 370 से मुक्ति मिलेगी, आर्टिकल 370 इतिहास बन चुका है। तीन तलाक खत्म होगा, आज मुस्लिम बहनों को मुक्ति मिल चुकी है। गारंटी दी थी कि अर्थव्यवस्था को गड्ढे से निकालेंगे। आज भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। 10. सनातन को गाली दे रहे हैं इंडी अघाड़ी वाले आज अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। इंडी अघाड़ी वाले क्या कर रहे हैं, ये लोग सनातन को गाली दे रहे हैं। प्राणप्रतिष्ठा का बहिष्कार करने को सही ठहरा रहे हैं। पूजा-अर्चना को पाखंड बता रहे हैं। ये माफ करने योग्य है क्या। इन्हें माफ किया जा सकता है क्या? 11. मराठवाड़ा के विकास के लिए BJP को वोट देकर मुझे मजबूत बनाएं मराठवाड़ इलाका नहीं, ये भारत का सुरक्षा कवच है। मुगल आए, अंग्रेज आए, लेकिन मराठा शौर्य ने सिद्ध किया कि भारत हमेशा रहने वाला है। विकसित मराठवाड़ के लिए हमें सबसे आगे खड़ा होना है। यहां के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को रिकॉर्ड वोटों से जिताकर मुझे मजबूत बनाना है। 12. आपके बूथ में मतदान के रिकॉर्ड टूटने चाहिए आपको काम करना है करेंगे? आपके बूथ में मतदान के पुराने सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए। ज्यादा से ज्यादा मतदान करना है। दूसरा- हमें पोलिंग बूथ जीतना है। एक और काम करना है। महाराष्ट्र के घर-घर जाकर मोदी का प्रणाम पहुंचाना। परभणी में PM मोदी की अहम बातें... ये खबर भी पढ़ें ... मोदी बोले-आतंक का सप्लायर पड़ोसी आटे को तरस रहा: दमोह में कहा- इंडी गठबंधन वाले भगवान राम की पूजा को पाखंड बताते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा- हमारा एक पड़ोसी जो आतंक का सप्लायर था वो अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है। ऐसे हालातों में हमारा भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकसित हो रहा है। PM मोदी शुक्रवार दोपहर में दमोह में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडी अलायंस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग सनातन को डेंगू-मलेरिया कहते हैं। भगवान राम की पूजा को पाखंड बताते हैं। पूरी खबर पढ़ें... मोदी ने राहुल-अखिलेश गठबंधन पर सवाल उठाए: कहा- 2 शहजादों की जोड़ी फिर फिल्म की शूटिंग कर रही, इनका रिजेक्शन पहले हो चुका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अमरोहा पहुंचे। मंच पर ढोलक देकर उनका स्वागत किया गया। PM ने मंच से क्रिकेटर मो. शमी का नाम लेकर मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश की। उन्होंने फ्लॉप फिल्म के बहाने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। कहा- UP में फिर 2 शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है। पूरी खबर पढ़ें...

(image/gif)

Maharashtra: सत्यार्थी बोले- युद्ध में बच्चों की मौत पर UN के बयान 'उपदेश'; मुंबई में 9.4 KG से अधिक सोना जब्त 20 Apr 2024, 2:36 am

Maharashtra: सत्यार्थी बोले- युद्ध में बच्चों की मौत पर UN के बयान 'उपदेश'; मुंबई में 9.4 KG से अधिक सोना जब्त

अवैध संबंध तलाक का आधार, बच्चे की कस्टडी का नहीं:बॉम्बे HC बोला- जरूरी नहीं महिला अच्छी पत्नी न हो तो अच्छी मां भी नहीं 19 Apr 2024, 7:53 pm

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि पति-पत्नी का अवैध संबंध तलाक का आधार हो सकता है, लेकिन बच्चे की कस्टडी न देने का नहीं। जस्टिस राजेश पाटिल की सिंगल बेंच ने 12 अप्रैल को एक 9 साल की बच्ची की कस्टडी उसकी मां को सौंपने का निर्देश देते हुए ये टिप्पणी की। कोर्ट ने एक शख्स की याचिका खारिज कर दी, जिसमें उसने अपनी बेटी की कस्टडी पत्नी को देने को लेकर फैमिली कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। याचिकाकर्ता की वकील इंदिरा जयसिंह ने कोर्ट से कहा कि महिला के कई अवैध संबंध हैं, इसलिए बच्चे की कस्टडी पिता को मिलनी चाहिए। इस पर कोर्ट ने कहा कि जरूरी नहीं कि महिला अच्छी पत्नी नहीं है तो वह अच्छी मां भी न हो। जस्टिस पाटिल ने कहा कि बच्ची सिर्फ 9 साल की है, जो कि युवावस्था से पहले की उम्र है। ऐसे मामलों में बच्ची का अपनी मां के साथ रहना ही उसके लिए सही है। जानिए क्या है पूरा मामला... याचिकाकर्ता महाराष्ट्र की पूर्व विधायक का बेटा है और पेशे से IT प्रोफेशनल है। उसकी पत्नी एक डॉक्टर है। दोनों की 2010 में शादी हुई थी। 2015 में उनकी बेटी का जन्म हुआ। पत्नी ने 2019 में दावा किया कि पति और ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया और उससे उसकी बेटी भी छीन ली। महिला ने 2020 में पति और ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। दूसरी तरफ, महिला के पति ने कहा कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़ कर गई थी। पति ने क्रूरता के आधार पर पत्नी से तलाक की अर्जी दायर की। फरवरी 2023 में फैमिली कोर्ट ने पत्नी को बच्ची की कस्टडी दे दी। बच्ची 24 फरवरी, 2023 से 9 फरवरी, 2024 तक लगभग एक साल अपनी मां के पास रही। पति का दावा- मां के साथ रहने पर बच्ची का व्यवहार बदला शख्स 11 फरवरी, 2024 को वीकेंड पर बेटी को अपने साथ ले गया, लेकिन पत्नी के पास वापस उसे छोड़ने नहीं आया। उसने बच्ची की कस्टडी को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया। उसने अपनी याचिका में दावा किया कि बच्ची अपनी मां के साथ खुश नहीं है। उसका व्यवहार बदल गया है। पति ने पत्नी के अवैध संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि बेटी के स्कूल से उसकी दादी को ईमेल आया था। उन्होंने बच्ची के बदलते व्यवहार को लेकर चिंता जताई थी। इसलिए बच्ची का हित पिता और दादा-दादी के साथ रहने में है। बच्ची ने मां-नानी के साथ रहने पर पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म किया इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि जब बच्ची के माता-पिता खुद इतने शिक्षित हैं तो स्कूल ने दादी से संपर्क क्यों किया। जस्टिस पाटिल ने कहा कि पेशे से डॉक्टर महिला ने बेटी की सहूलियत के लिए उसके स्कूल के पास घर लिया था। इसके अलावा बच्ची की देखभाल में उसकी नानी भी मदद कर रही थी। मां और नानी के साथ रहने के दौरान पढ़ाई-लिखाई और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में बच्ची का परफॉर्मेंस काफी अच्छा था। जस्टिस पाटिल ने पति को 21 अप्रैल तक बेटी की कस्टडी पत्नी को सौंपने का निर्देश दिया है। ये खबरें भी पढ़ें... पति के चरित्र पर झूठा आरोप तलाक का आधार: HC ने कहा- पत्नी अगर पति पर विवाहेत्तर संबंध के बेबुनियाद आरोप लगाए तो यह क्रूरता दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर कोई महिला अपने पति पर एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स के झूठे आरोप लगाती है और उसे सबकी नजरों में वुमनाइजर यानी कई महिलाओं से अवैध संबंध रखने वाले के तौर पर पेश करती है, तो यह क्रूरता कहलाएगी। इसके आधार पर पति तलाक ले सकता है। पूरी खबर पढ़ें... बच्चों ने मां से मिलने से इनकार किया: कोर्ट बोला- जिसने जन्म दिया, उससे नहीं मिलना चाहते तो इन्हें काउंसिलिंग की जरूरत पिता की कस्टडी में रह रहे दो नाबालिग बच्चों ने राजस्थान हाई कोर्ट में कहा कि वे अपनी मां से नहीं मिलना चाहते। इस पर जज ने कहा- जिस मां ने जन्म दिया, अगर बच्चे उससे नहीं मिलना चाहते तो शक है कि उन्हें सिखा-पढ़ाकर लाया गया होगा। इन बच्चों को काउंसिलिंग की जरूरत है। पूरी खबर पढ़ें...

(image/jpeg)

ED ने शिल्पा शेट्टी का फ्लैट अटैच किया:राज कुंद्रा का बंगला और शेयर भी शामिल; मनी लॉन्ड्रिंग केस में 97 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क 18 Apr 2024, 7:16 am

प्रवर्तन निदेशालय ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है। इसमें शिल्पा शेट्‌टी का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं। मामला 2002 के बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। ED ने X पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। ED के एक्शन के बाद राज और शिल्पा के वकील प्रशांत पाटिल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ' ED की जांच में राज और शिल्पा पूरा सहयोग करेंगे। वहीं, हमें निष्पक्ष जांच पर भी पूरा भरोसा है।' ED ने वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड और आरोपी दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस में दर्ज कई FIR के आधार पर जांच शुरू की थी। बिटकॉइन पॉन्जी स्कीम से जुड़ा है मामला जांच एजेंसी का आरोप है कि आरोपियों ने बिटकॉइन के रूप में हर महीने 10% रिटर्न के झूठे वादे के साथ लोगों से बिटकॉइन (2017 में ही 6600 करोड़ रुपए कीमत) के रूप में बड़ी रकम इकट्‌ठा की थी। इन बिटकॉइन का इस्तेमाल बिटकॉइन माइनिंग में होना था, लेकिन प्रमोटरों ने निवेशकों को धोखा दिया और गलत तरीके से अर्जित बिटकॉइन को ऑनलाइन वॉलेट में छिपा दिया। डील फेल हो गई और इन्वेस्टर्स को उनका फायदा नहीं दिया गया। दावा किया गया कि कुंद्रा को यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए गेन बिटकॉइन पॉन्जी के मास्टरमाइंड और प्रमोटर अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन प्राप्त हुए, जो उनके पास अभी भी हैं, जिनकी मौजूदा कीमत में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है। मामले में 11 जून 2019 को पहली शिकायत और 14 फरवरी 2024 को सप्लिमेंटरी कम्पलेन दर्ज की गई। जिसके बाद स्पेशल PMLA कोर्ट ने इस पर एक्शन लिया। इससे पहले ED ने 69 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी। पोर्नोग्राफी केस में जेल जा चुके हैं राज कुंद्रा राज को मोबाइल ऐप पर अश्लील फिल्में बनाने और अपलोड करने के आरोप में जुलाई 2021 में गिरफ्तार किया गया था। करीब 2 महीने बाद उन्हें जमानत मिली थी, जिसके बाद 2022 में उन्होंने CBI से अपनी बेगुनाही की अपील की थी। राज ने आरोप लगने से लेकर जेल में बिताए 2 महीने की अपनी पूरी कहानी पिछले साल फिल्म 'UT 69' के जरिए लोगों को बताई। ये खबर भी पढ़ें... राज कुंद्रा ने शॉल बेचकर करोड़ों कमाए, पिता बस कंडक्टर, मां दुकान में हेल्पर थीं राज कुंद्रा की जिंदगी किसी थ्रिलर ड्रामा फिल्म की तरह है। राज के पेरेंट्स पंजाब से लंदन गए थे। पिता बस में कंडक्टरी करते, मां भी एक दुकान में काम करतीं। 1993 में राज कुंद्रा अपने पिता से 2 हजार यूरो लेकर दुबई पहुंचे। इसी दौरान वे किसी काम से नेपाल पहुंचे। जहां उन्होंने पश्मीना शॉल देखे। नेपाल में उनकी कीमत ज्यादा नहीं थी, लेकिन राज कुंद्रा को आइडिया था कि इंग्लैंड में इसके अच्छे दाम मिल सकते हैं। 100 पश्मीना शॉल लेकर राज इंग्लैंड आए और बड़े-बड़े ब्रांड्स से संपर्क किया। उन्हें राज का माल पसंद आया। पश्मीना शॉल लंदन में फैशन ट्रेंड बन गया। राज ने पश्मीना शॉल की जमकर सप्लाई की और इससे उन्होंने तब 20 मिलियन यूरो का मुनाफा कमाया। पढ़ें पूरी खबर...

(image/jpeg)

सलमान खान फायरिंग केस में एक और संदिग्ध पकड़ा गया:गोलियां चलाने वाले शूटरों के संपर्क में रहा; अनमोल बिश्नोई से निर्देश ले रहा था 18 Apr 2024, 4:34 am

सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने हरियाणा से एक और संदिग्ध को पकड़ा है। अभी तक व्यक्ति के नाम का पता नहीं चल सका है। पुलिस उसे अपने साथ मुंबई ले गई है। संदिग्ध से पूछताछ में पता चला है कि उसी ने मुख्य आरोपी विक्की और सागर को फायरिंग के लिए 1 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद और भी पैसे देने का वादा किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह संदिग्ध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के अमेरिका में बैठे भाई अनमोल बिश्नोई के टच में था। मारने नहीं, सिर्फ डराने के इरादे से की थी शूटिंग इससे पहले 16 अप्रैल को मामले के दो मुख्य आरोपी सागर पाल और विकास उर्फ विक्की गुप्ता को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। दोनों बिहार के रहने वाले हैं। इन दोनों ने ही हरियाणा के संदिग्ध का नाम पुलिस को बताया था। उनका कहना है कि वो फायरिंग से जुड़ी जानकारी इसी व्यक्ति को दे रहे थे। पुलिस ने सागर पाल के भाई सोनू पाल सहित कुल 7 लोगो को मुंबई पूछताछ के लिए बुलाया है और इनसे पूछताछ की जा रही है। इधर, मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दोनों आरोपी सलमान को मारना नहीं, बल्कि डराना चाहते थे। इसी वजह से उनके घर के बाहर फायरिंग की थी। सलमान ने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने सलमान खान का भी बयान दर्ज किया है। उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने सवाल उठाए हैं कि आखिर इतनी पुलिस सुरक्षा के बीच फायरिंग कैसे हुई। बिहार के रहने वाले हैं दोनों आरोपी मामले में मुख्य आरोपियों की पहचान विक्की गुप्ता और सागर पाल के तौर पर हुई है, जो बिहार के रहने वाले हैं। इन्होंने सलमान के घर और पनवेल स्थित फार्म हाउस की रेकी की थीं और पांच राउंड फायर किए थे। आरोपियों ने जिस पिस्तौल से फायरिंग की थी, उसे रिकवर नहीं किया जा सका है। गुजरात के भुज से किया था अरेस्ट दोनों आरोपियों को मुंबई के किला कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात गुजरात के भुज से अरेस्ट किया था। उन्हें मंगलवार दोपहर मुंबई लाया गया था। इस मामले में पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसने एक फेसबुक पोस्ट में इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी। इससे पहले भी लॉरेंस गैंग ने कई बार सलमान को धमकी दी है। इन दोनों आरोपियों ने सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की थी। दोनों बाइक पर सवार होकर आए और 5 राउंड फायर किए। फायरिंग के वक्त सलमान अपने घर में ही थे। घटना के बाद सलमान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... सलमान के घर फायरिंग के आरोपी रिमांड पर:उन्हीं के फार्म हाउस के पास ठहरे थे, एक्टर से मिलने घर पहुंचे महाराष्ट्र के CM एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को मुंबई के किला कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात गुजरात के भुज से अरेस्ट किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें...

(image/gif)

Maharashtra Politics: नितिन गडकरी ने क्यों कहा- '...तो मुझे वोट देने की कोई जरूरत नहीं है' 17 Apr 2024, 10:40 pm

नितिन गडकरी ने कहा कि, पिछले दस वर्षों में मैंने अगर कभी किसी काम में कोई भी भेदभाव किया या फिर दलितों और मुसलमानों के साथ अन्याय हुआ तो मुझे वोट देने की जरूरत नहीं है।

अरुण गोविल के लिए पत्नी श्रीलेखा मांग रहीं वोट:पति के लिए प्रचार में उतरीं, महिलाओं के बीच पहुंचीं और हाथ जोड़कर कर रहीं अपील 14 Apr 2024, 5:39 am

मेरठ में लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल के चुनाव प्रचार में अब पत्नी श्रीलेखा भी उतर आई हैं। अरुण गोविल पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर रहे हैं। घरों में जाकर वोट मांग रहे हैं। वहीं अब उनकी पत्नी श्रीलेखा भी महिला मंडल की कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घरों में जा रही हैं। पति अरुण गोविल के लिए मतदान की अपील कर रही हैं। उन्हें जिताने के लिए वोट मांग रही हैं। बता दें कि मेरठ अरुण गोविल का जन्मस्थान है। अभिनेत्री और प्रोड्यूसर हैं श्रीलेखा श्रीलेखा शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। श्रीलेखा एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं। वो हिंदी और मराठी सिनेमा में काम करती हैं। श्रीलेखा एक डिजाइनर भी हैं। बॉलीवुड के साथ टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं। फिल्म हिम्मतवार में धर्मेंद्र के साथ काम कर चुकी हैं ये उनकी डेब्यू फिल्म थी। श्रीलेखा इसके अलावा आई पाहिजे, छोटा सा घर, निलावु, प्रतिश्रुति कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पत्नी को देते सफलता का श्रेय अरुण गोविल और श्रीलेखा के एक बेटा अमल और बेटी सोनिका है। बेटे की शादी भी हो चुकी है। बेटी जॉब करती है। अरुण अपनी सफलता का श्रेय अक्सर पत्नी श्रीलेखा को देते नजर आते हैँ। अरुण गोविल से ज्यादा धनवान हैं श्रीलेखा चुनाव नामांकन के दौरान अरुण गोविल ने हलफनामे में अपना और अपने परिवार की संपत्ति का विवरण दाखिल किया है। इसके अनुसार अरुण गोविल से ज्यादा धन उनकी पत्नी श्रीलेखा के पास है। अरुण गोविल की पत्नी श्रीलेखा गोविल के पास कैश 40,75,00 रुपए है। बैंक में 80,43,149 रुपए हैं। शेयर में 143,59,555 रुपए निवेश किए हैं। अरुण क्रिएशन नाम से प्रोडक्शन कंपनी में 15,65,971 रुपए लगाए हुए हैं। श्रीलेखा गोविल के पास 600 ग्राम सोने के आभूषण हैं। इनकी कीमत 32 लाख रुपए से ज्यादा है। अरुण की पत्नी के नाम अमरनाथ टॉवर्स अंधेरी वेस्ट मुंबई में 1127 वर्ग फीट का एक फ्लैट है। इस फ्लैट को 2001 में 49 लाख रुपए में खरीदा गया था। इसकी वर्तमान वैल्यू 2 करोड़ रुपए से ज्यादा है। वित्त वर्ष 2022-23 में इनकी पत्नी की आय 16.74 लाख रुपए तय की गई है।

(image/jpeg)

‘मेरा वोट, मेरी मर्जी’ सर्वे रिजल्ट पार्ट-1:महाराष्ट्र में 52% के लिए मोदी को पीएम बनाना बड़ा मुद्दा, 33% के लिए बेरोजगारी बड़ी चिंता 14 Apr 2024, 12:00 am

दैनिक भास्कर ने वोटर सर्वे ‘मेरा वोट, मेरी मर्जी’ के जरिये देश का मूड जानने की कोशिश की। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों समेत कुल 308 सीटों पर हुए सर्वे के नतीजे बताते हैं कि जनता का रुख समझना इस बार आसान नहीं है। महाराष्ट्र में एक तरफ 52% लोगों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा ‘नरेंद्र मोदी को फिर पीएम बनाना’ है। वहीं, दूसरी तरफ 33% लोग ऐसे भी हैं जो बढ़ती बेरोजगारी से परेशान हैं। 12 राज्यों और एक एक केंद्र शासित प्रदेश में 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक चले इस सर्वे में करीब 8 लाख लोगों ने अपनी राय दी है। सर्वे के नतीजों पर हमारी सीरीज में आज सर्वे में पूछे गए दो सवालों ‘आप वोट देंगे या नहीं’ और ‘वोट देंगे तो आपके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है’, के जवाबों का पूरा एनालिसिस दिया जाएगा। सर्वे के नतीजे कहते हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान के पिछले रिकॉर्ड टूट सकते हैं। क्योंकि इन 12 राज्यों में 95% लोगों का कहना है कि वे वोट देंगे। महाराष्ट्र में भी 96% लोगों का कहना है कि वे वोट देंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में 67% लोगों ने वोट दिया था…भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में ये सबसे बड़ा वोटर टर्नआउट था। आइए, इन बातों को जरा विस्तार से समझते हैं। सबसे पहले...अगर आप अपनी सीट पर सर्वे का रिजल्ट जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। वोट न देने का इरादा रखने वालों में युवा और महिलाएं ज्यादा सर्वे में महाराष्ट्र के 96% लोगों ने वोट देने का इरादा जताया है। हालांकि वास्तविक वोटिंग के दिन ये आंकड़ा गिर सकता है, फिर भी ये उत्साह बताता है कि 2019 के मतदान का रिकॉर्ड टूट सकता है। वोट न देने का इरादा जताने वालों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन उनका एनालिसिस कुछ चिंताजनक ट्रेंड दिखाता है। उम्र के हिसाब से बांटा जाए तो वोट न देने वाले सबसे ज्यादा 18 से 30 की उम्र की बीच के हैं। वहीं जेंडर के हिसाब से देखें तो वोट न देने वालों में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा हैं। अब समझिए, किस मुद्दे पर कौन देगा वोट महाराष्ट्र में मोदी को दोबारा पीएम बनाना सबसे बड़ा मुद्दा सर्वे में भाग लेने वालों के सामने प्रो-इनकम्बेंसी से जुड़े 5 मुद्दे रखे गए थे- वहीं, एंटी-इनकम्बेंसी से जुड़े 5 मुद्दे भी रखे गए थे- सर्वे के नतीजे बताते हैं कि महाराष्ट्र में नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दूसरे सभी मुद्दों पर भारी पड़ती दिख रही है। प्रो-इनकम्बेंसी से जुड़े मुद्दे ‘नरेंद्र मोदी को फिर पीएम बनाना है’ को सबसे ज्यादा 52% लोगों ने सबसे बड़ा मुद्दा बनाना है। वहीं बढ़ती बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा मानने वालों की तादाद 33% है। 12 राज्यों का ओवरऑल डेटा देखें तो तस्वीर कुछ अलग है। 48% लोगों के लिए नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना बड़ा मुद्दा है, तो 37% के लिए बढ़ती बेरोजगारी बड़ी चिंता है। सर्वे में हर यूजर 10 मुद्दों की लिस्ट से कोई भी 4 मुद्दे चुन सकता था। यहां हमने ये गणना की है कि कौन सा मुद्दा सर्वे भरने वाले कितने फीसदी लोगों ने चुना। ये भी संभव है कि ‘नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाना है’ को मुद्दा चुनने वाले यूजर ने बढ़ती बेरोजगारी को भी मुद्दा चुना हो। युवाओं के लिए बढ़ती बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा, पुरुषों से ज्यादा महिलाएं इसे लेकर चिंतित सर्वे से मिली जानकारी को आयु वर्ग और जेंडर के हिसाब से बांटें तो मुद्दों के चुनाव की एक और तस्वीर दिखती है। जैसे महाराष्ट्र में 18 से 30 की उम्र के 46% लोगों के लिए बढ़ती बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। वहीं 55+ साल की उम्र वालों के 64% लोगों के लिए ‘नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है’ सबसे बड़ा मुद्दा है। बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा चुनने वाले 32% पुरुष हैं, जबकि 44% महिलाएं हैं। यानी ये पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के लिए चिंता का विषय दिख रहा है। अब जानिए, सर्वे में शामिल 13 राज्यों में सर्वे के ओवरऑल नतीजे क्या कहते हैं देखिए, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जनता क्या कहती है अब जानिए, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हवा का रुख क्या है देखिए, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में हवा का रुख क्या है

(image/gif)

मेरठ में दलित महिला ने उतारी अरुण गोविल की आरती:महिला बोली- शबरी के घर राम आ गए; जनसंपर्क के लिए वाल्मीकि बस्ती में पहुंचे 13 Apr 2024, 5:09 am

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल एक महिला के घर वोट मांगने पहुंचे तो महिला ने द्वार पर पहले गोविल की आरती उतारी। महिला ने कहा कि आज शबरी के घर राम आ गए। महिला ने गोविल को तिलक लगाया, स्वागत माला दी और आरती उतारी। अरुण गोविल शनिवार को वाल्मीकि बस्तियों में जनसंपर्क करने गए हैं। शबरी के घर आए राम अरुण गोविल को अपने घर देखकर नीतू जाटव ने कहा कि आज बरसों की तपस्या पूरी हो गई। मेरे घर राम आ गए। नीतू ने कहा रामायण में प्रभु श्रीराम ने शबरी को दर्शन दिए थे। आज मुझे वही भक्ति और पल का अहसास हो रहा है। भाजपा की तरफ से शनिवार को वाल्मीकि बस्तियों में जनसंपर्क अभियान चलना है। इसके तहत अरुण गोविल दलित समाज व वाल्मीकि समाज में संपर्क करने पहुंचे। सुबह ही गोविल भगवतपुरा ऑडियन सिनेमा के पास नीतू जाटव के घर आए हैं। नीतू जाटव ने दरवाजे पर अरुण गोविल को तिलक लगाकर आरती उतारी। इसके बाद गोविल को जलपान कराया। नीतू के घर के बाद गोविल क्षेत्रीय पार्षद अरुण मचल वाल्मीकि के घर चाय पीने गए। कांग्रेस ने कहा भोजन दर्शन करने पहुंचे वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल और नेताओं की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि दलित के घर भोजन दर्शन करने पहुंचे भाजपा नेता। लिखा कि त्रेता युग में तो भगवान राम ने शबरी के झूठे बेर खाए थे, लेकिन यहां भाजपा नेता दलि के घर भोजन भी नहीं खा पा रहे हैं। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें भाजपा नेता और प्रतयाशी अरुण गोविल खाना खाते नहीं दिख रहे उनके सामने परोसी हुई थाली रखी है।

(image/gif)

लाल आतंक: गढ़चिरोली में 130 ड्रोन, 17 हेलिकॉप्टर रखेंगे मतदान पर नजर, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं 15 हजार जवान 13 Apr 2024, 1:17 am

गढ़चिरोली के हर इलाके में हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने बताया कि 19 अप्रैल को सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के 15000 हजार जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।

Elections 2024: धुआंधार चुनाव प्रचार का दौर जारी, PM मोदी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे 7 Apr 2024, 8:42 pm

Elections 2024: धुआंधार चुनाव प्रचार का दौर जारी, PM मोदी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे

LS Polls 2024: क्या नवनीत राणा रहेंगी 'सुरक्षित'? अमरावती से भाजपा का टिकट मिलते ही सामने आई ये बात 27 Mar 2024, 2:55 am

नवनीत राणा को भाजपा ने अमरावती से लोकसभा उम्मीदवार बना दिया है।

सियासत: पवार खेमे के चुनाव चिह्न से तुरही बजाने वाले कलाकारों पर संकट; MCC के कारण शादियों में पाबंदी की आशंका 27 Mar 2024, 1:21 am

सियासत: पवार खेमे के चुनाव चिह्न से तुरही बजाने वाले कलाकारों पर संकट; MCC के कारण शादियों में पाबंदी की आशंका

Maharashtra: बदले राजनीतिक परिदृश्य में उद्धव ठाकरे और शरद पवार का सियासी कद तय करेगा यह चुनाव 26 Mar 2024, 9:54 pm

साल 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य में काफी बदलाव आया है। कोविड-19 महामारी के बाद राज्य में नगर निकाय के चुनाव भी नहीं हुए।

Maharashtra: यह है राज ठाकरे और BJP की जुगलबंदी के पीछे की कहानी! लोकसभा से ज्यादा किसी और चुनाव पर हैं नजरें 19 Mar 2024, 12:34 am

लोकसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र की सियासत में भाजपा एक और पार्टी के साथ गठबंधन में जाने का प्रयास कर रही है। यह गठबंधन भाजपा और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ हो सकता है।

RSS: संघ की बैठक में मणिपुर हिंसा, संदेशखाली-किसान आंदोलन पर होगा फोकस, लोकसभा चुनाव की कुछ ऐसी है प्लानिंग 14 Mar 2024, 9:28 pm

लोकसभा चुनावों के एलान से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुक्रवार को नागपुर में शुरू हो गई।

Maharashtra: बारामती को लेकर भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना और एनसीपी में बढ़ा टकराव 12 Mar 2024, 9:05 pm

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर जारी चर्चा के बीच भाजपा की सहयोगी पार्टी एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी में टकराव पैदा हो गया है।

Maharashtra: कांग्रेस का गढ़ रहा है नंदुरबार, इंदिरा गांधी यहीं से करती थीं चुनाव प्रचार की शुरुआत 12 Mar 2024, 7:14 am

15 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अंतिम चरण में महाराष्ट्र के नंदुरबार पहुंच रही है।

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे कैंप को एक और झटका, MLA रवींद्र वायकर ने पार्टी छोड़ी; सीएम एकनाथ शिंदे का दामन थामा 10 Mar 2024, 4:46 am

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे कैंप को एक और झटका, MLA रवींद्र वायकर ने पार्टी छोड़ी; सीएम एकनाथ शिंदे का दामन थामा

Maharashtra Politics: ...जब सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार का मंदिर में हुआ आमना-सामना, वीडियो वायरल 9 Mar 2024, 12:40 am

महाराष्ट्र की राजनीति में मचे सियासी उठापटक के बीच सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार का आमना-सामना हुआ। दोनों बारामती के जलोची गांव स्थित कमलेश्वर मंदिर पहुंची थी।

Maharashtra: क्या भाजपा-शिंदे और अजित पवार के गठबंधन में शामिल होंगे राज ठाकरे? इस बैठक के बाद हो रही चर्चा 8 Mar 2024, 1:26 am

लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले राजनीतिक दल सीटों के बंटवारे में जुट गए हैं। इंडिया और एनडीए गठबंधन में बैठकों का दौर जारी है।

Maharashtra Politics: सीट शेयरिंग पर I.N.D.I.A. गठबंधन ने निकाला ये फॉर्मूला 6 Mar 2024, 9:43 pm

महाराष्ट्र में भी एनडीए और I.N.D.I.A. गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर गुणा-भाग तेज हो चली है। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि, इंडिया गठबंधन ने महाराष्ट्र को लेकर सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला निकाल लिया है। 

Maharashtra: महाराष्ट्र में INDI गठबंधन ने सीट शेयरिंग के लिए निकाला ये फॉर्मूला, उद्धव बने रहेंगे 'बड़े भाई' 6 Mar 2024, 2:01 am

लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक दल सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा में जुट गए हैं।

सुसाइड पर अदालत: 'ब्रेकअप के बाद मानसिक आघात के कारण मौत को गले लगाना उकसाने का मामला नहीं'; जज ने कही यह बात 3 Mar 2024, 2:41 am

सुसाइड पर अदालत: 'ब्रेकअप के बाद मानसिक आघात के कारण मौत को गले लगाना उकसाने का मामला नहीं'; जज ने कही यह बात

Nuclear Energy: डॉ. अनिल काकोडकर बोले- नेट-जीरो में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकती है परमाणु ऊर्जा 29 Feb 2024, 7:21 am

परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल काकोडकर ने कहा है कि वर्ष 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को कम करके परमाणु ऊर्जा नेट-जीरो में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकती है।

Maharashtra: प्रकाश आंबेडकर ने मनोज जरांगे के लिए उम्मीदवारी की मांग कर एमवीए में फंसाया सीट बंटवारे का पेंच 29 Feb 2024, 7:11 am

वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में सीटों के बंटवारे पर नया पेंच फंसा दिया है।

Elections: 'महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीट बंटवारा हो चुका है, घोषणा जल्द'; संजय राउत ने कही यह बात 29 Feb 2024, 7:06 am

Elections: 'महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीट बंटवारा हो चुका है, घोषणा जल्द'; संजय राउत ने कही यह बात

OPS: मुंबई के आजाद मैदान में पुरानी पेंशन की मांग के लिए उमड़ा सरकारी कर्मियों का हुजूम, मंजूर नहीं NPS और GPS 28 Feb 2024, 2:06 am

देश के विभिन्न हिस्सों में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कराने के लिए सरकारी कर्मियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है।

PM Kisan: आज महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी जारी करेंगे 16वीं किस्त; किसानों के खातों में जाएंगे ₹21 हजार करोड़ 28 Feb 2024, 1:24 am

PM Kisan: आज महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी जारी करेंगे 16वीं किस्त; किसानों के खातों में जाएंगे ₹21 हजार करोड़

Picnic Incident: बच्चों से छेड़छाड़ मामले में माता-पिता का प्रदर्शन, पिकनिक पर अनजान शख्स को ले जाने का आरोप 21 Feb 2024, 11:15 pm

एक महिला ने बताया कि 20 फरवरी को कक्षा दो के छात्रों को स्कूल की तरफ से पिकनिक पर ले जाया गया था। शिक्षकों के अलावा दो अंजान लोगों को भी पिकनिक पर ले जाया गया था, जिसकी जानकारी अभिभावकों को नहीं दी गई थी।

Bihar: मुंबई से दो युवक करोड़ों के गहने चोरी कर बिहार पहुंचे; 16 तारीख को मैट्रिक की परीक्षा दी, अब गिरफ्तार 16 Feb 2024, 9:10 pm

मुंबई में समस्तीपुर के दो युवक हीरा कारोबारी के घर काम करने पहुंचे, दो साल तक किया भी। फिर मौका देख करोड़ों के हीरे और सोना चोरी कर वापस लौट आए। 16 तारीख को मैट्रिक परीक्षा भी दी, लेकिन रात को पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

Ashok Chavan: महाराष्ट्र में मचने वाली है बड़ी सियासी हलचल! कांग्रेस के इन बड़े नेताओं पर है अन्य दलों की नजर 12 Feb 2024, 12:28 am

महाराष्ट्र कांग्रेस में मिलिंद देवड़ा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी पार्टी का दामन छोड़ दिया है। इससे पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी ने भी पार्टी से अलविदा कह दिया।

Maharashtra Rajya Sabha: 25 साल में पहली बार बदला महाराष्ट्र का सियासी गणित, नहीं चलेगा पवार-ठाकरे का जादू 9 Feb 2024, 8:26 pm

10 जून 2022 के बाद महाराष्ट्र का सियासी गणित बदल गया है। उस दिन सूबे में राज्यसभा की छह सीटों के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें भाजपा ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को चकमा देकर तीसरी सीट भी जीत ली थी।

NCP Symbol Row: NCP को लेकर चुनाव आयोग के फैसले पर भड़के संजय राउत और आदित्य ठाकरे 6 Feb 2024, 11:02 pm

लोकसभा चुनाव से पहले  महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार गुट को एनसीपी का नाम और निशान मिलने पर महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया है।

Maharashtra Politics: बिहार के बाद अब महाराष्ट्र में भी 'INDIA' गठबंधन को बड़ा झटका 3 Feb 2024, 9:24 pm

पश्चिम बंगाल, बिहार और पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र में भी विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है।

Khelo India Youth Games: महाराष्ट्र फिर बना विजेता, मेजबान तमिलनाडु उपविजेता और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा 31 Jan 2024, 5:10 am

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह गौरव की बात है कि 26 खेलों में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 4454 एथलीटों ने इनमें भाग लिया। अच्छी बात यह रही कि प्रतिभागियों में लड़के (2307) और लड़कियों (2147) की संख्या लगभग बराबर रही।

MHT CET 2024: पीसीबी और पीसीएम पाठ्यक्रमों के लिए एमएचटी सीईटी पंजीकरण शुरू, जानिए कौन कर सकता है आवेदन 16 Jan 2024, 10:36 pm

MHT CET 2024: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने पीसीएम और पीसीबी समूहों के लिए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे बताए तरीके से आवेदन कर सकते हैं। 

Milind Deora: मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने से बदल गया मुंबई का सियासी खेल, ये हैं अब नए समीकरण 15 Jan 2024, 7:27 am

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने से ठीक पहले मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। वहीं, मुंबई का सियासी समीकरण भी बदल गया है।

महाराष्ट्र के दोनों गठबंधन कैसे करेंगे सीटों का बंटवारा, क्या भाजपा और कांग्रेस अपने सहयोगियों पर पड़ेंगी भारी 13 Jan 2024, 1:30 am

महाराष्ट्र के दोनों गठबंधन कैसे करेंगे सीटों का बंटवारा, क्या भाजपा और कांग्रेस अपने सहयोगियों पर पड़ेंगी भारी

Maharashtra: अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के प्रवक्ता बोले- भारत को जानने के लिए हिंदी है जरूरी 12 Jan 2024, 2:47 am

मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के प्रवक्ता ग्रेग पार्डो ने कहा कि हिंदी दुनिया के लिए जरूरी भाषा बनती जा रही है।

Atal Setu: दो घंटे की यात्रा 15 मिनट में, इन राज्यों का सफर आसान और पैसे की भी बचत; अटल सेतु से क्या बदलेगा? 11 Jan 2024, 10:33 pm

Atal Setu: अटल सेतु अरब सागर में ठाणे क्रीक पर करीब 22 किलोमीटर लंबा ट्विन-कैरिजवे छह-लेन पुल है। 2016 में पीएम मोदी ने इस पुल का शिलान्यास किया और इस पर काम अप्रैल 2018 में शुरू हुआ। 

Shiv Sena: शिवसेना में टूट, फिर चुनाव आयोग और अदालत में क्या हुआ? जानें अब स्पीकर के फैसले का क्या असर होगा 10 Jan 2024, 12:53 am

Shiv Sena MLAs Disqualification Case: शिवसेना में टूट के बाद एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे वाले दो गुटों ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिकाएं दायर कर दलबदल विरोधी कानूनों का हवाला देते हुए एक-दूसरे के विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी।

Maharashtra Talathi Bharti Result: महाराष्ट्र तलाठी भर्ती का परिणाम जारी, डाउनलोड करने के लिए ये रहा लिंक 6 Jan 2024, 10:02 pm

Maharashtra Talathi Bharti Result: महाराष्ट्र राजस्व विभाग ने तलाठी भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार नीचे बताए तरीके से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

OPS: महाराष्ट्र कैबिनेट का बड़ा फैसला, नवंबर 2005 के बाद सेवा में आने वाले कर्मियों को ओपीएस के लिए दी मंजूरी 4 Jan 2024, 2:57 am

OPS: महाराष्ट्र कैबिनेट के फैसले से उन 26,000 राज्य सरकार के कर्मचारियों को फायदा होगा, जिनका चयन नवंबर 2005 से पहले हुआ था, लेकिन बाद में उन्हें ज्वाइनिंग लेटर मिला।

सना खान हत्याकांड: मुख्य आरोपी के जबलपुर स्थित घर से मिला लैपटॉप, मोबाइल; छह महीने बाद पुलिस के हाथ लगा सुराग 3 Jan 2024, 2:14 am

नागपुर की भाजपा नेता सना खान की हत्या कर दी गई थी, पुलिस ने अब छह महीने बाद खान का लैपटॉप और मोबाइल हत्या के मुख्य आरोपी के जबलपुर स्थित घर बरामद किया है। पढ़ें पूरी खबर...।

बिहार से पहाड़ तक 'खेल': युवती ने कोर्ट में जमा करा दिया जज का फर्जी साइन वाला पेपर, कारनामे और भी...पढें यहां 1 Jan 2024, 11:48 pm

Bihar News : शातिराना दिमाग ऐसा कि महाराष्ट्र और उत्तराखंड पुलिस भी पीछे पड़ी है, लेकिन अबतक वह युवती गिरफ्त में नहीं आयी। घर के बाकी लोगों पर भी केस है। भाई को पटना से गिरफ्तार किया गया है।

Find here malayalam news papers, denik bhaskar news paper today, sambad news paper, denik bhaskar news paper, malayala manorama newspaper, divya bhaskar news paper, tamil news papers, today tamil news paper, divya bhaskar gujarati news paper, kannada prabha news paper, sakshi news paper today ap, etemaad daily, kolkata news paper, udayavani news paper, prajavani chinakurali paper, mathrubhumi news paper today in malayalam, karavali munjavu newspaper today, udayavani news paper today, the siasat daily, denik bhaskar news paper today jaipur, maharashtra times newspaper today, daily all news paper and deshabhimani e paper update news through Rashtra News RSS Reader.