Contents
- 1 #इन वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर्स ने फिल्मों में भी आजमाए हाथ, सलमान खान की मूवी में भी निभाया किरदार : Rashtra News
- 1.1 Sachin Tendulkar To Kapil Dev, Cricketers Acted in Bollywood Films: सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक कई वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड फिल्मों में किरदार निभाया है। इस सूची में शामिल सभी क्रिकेटर्स विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं।
- 1.2 कपिल देव
- 1.3 मोहिंदर अमरनाथ
- 1.4 सुनील गावस्कर
- 1.5 सचिन तेंदुलकर
- 1.6 हरभजन सिंह
- 1.7 एस. श्रीसंत
#इन वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर्स ने फिल्मों में भी आजमाए हाथ, सलमान खान की मूवी में भी निभाया किरदार : Rashtra News
Sachin Tendulkar To Kapil Dev, Cricketers Acted in Bollywood Films: सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक कई वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड फिल्मों में किरदार निभाया है। इस सूची में शामिल सभी क्रिकेटर्स विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं।
क्रिकेटर्स के ऊपर वैसे तो इन दिनों बॉलीवुड की फिल्में बनती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वह क्रिकेटर्स भी कई बार बॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमा चुके हैं। इस सूची में कई वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों का नाम है जिन्होंने खेल के अलावा फिल्मों में भी एक्टिंग की। 1983 और 2011 की विश्व विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों का नाम इसमें शामिल है।
कपिल देव
1983 में अपने कप्तानी में भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव को हरियाणा हरीकेन नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में उनके व्यक्तित्व को और वर्ल्ड चैंपियन टीम की गौरव गाथा को दर्शाते हुए फिल्म 83 बनी थी। कपिल देव को श्रेयस तलपड़े की फिल्म इकबाल के अलावा दिल्लगी ये दिल्लगी, चैन कुली की मैन कुली में भी देखा जा चुका है। सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म मुझसे शादी करोगे में भी वह नजर आ चुके हैं।
मोहिंदर अमरनाथ
भारत की 1983 वर्ल्ड कप की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मोहिंदर अमरनाथ ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 83 में अपने पिता लाला अमरनाथ का किरदार निभाया था। रणवीर सिंह स्टारर ये फिल्म कपिल देव की वर्ल्ड चैंपियन टीम के ऊपर आधारित थी। इस फिल्म में एक झलक स्टैंड में बैठे कपिल पाजी की भी दिखती है।
सुनील गावस्कर
क्रिकेट जगत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने क्रिकेट फील्ड के अलावा बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जौहर भी दिखाया है। लिटिल मास्टर ने 1980 की मराठी फिल्म सावली प्रेमाची में एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा 1988 में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की कॉमेडी फिल्म मालामाल में भी एक कैमियो रोल प्ले किया था।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने फिल्मों में कैमियो किरदार निभाए हैं। सबसे पहले उन्हें फिल्म कभी अजनाबी, द स्टम्प्ड में देखा गया था। इसके बाद जेम्स एर्स्काइन की सचिन ए बिलियन ड्रीम्स डॉक्युमेंट्री में भी वह खुद नजर आए थे। आने वाले समय में वह एक और डॉक्युमेंट्री गॉड ऑफ क्रिकेट में नजर आएंगे।
हरभजन सिंह
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने तमिल फिल्म फ्रैंडशिप से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। इससे पहले वह पंजाबी फिल्म भाजी इन प्रॉब्लम और सेकेंड हैंड हस्बैंड में नजर आ चुके थे। भज्जी को सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी देखा जा चुका है।
एस. श्रीसंत
शांताकुमारन श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग के बाद बैन कर दिया गया था। लेकिन हाल ही में उनके बैन को हटाकर उन्हें उस मामले में क्लीन चिट दे दी गई थी। श्रीसंत को टीवी के चर्चित रियिलिटी शो बिग बॉस के अलावा झलक दिखलाजा और एक खिलाड़ी एक हसीना में देखा गया था। भारतीय गेंदबाज ने अक्सर 2, टीम 5, कैबरेट (Cabaret) और केम्पेगौड़ा (Kempegowda) जैसी फिल्मों में भी किरदार निभाया है।
आपको बता दें कि ऊपर जिन क्रिकेटर्स की बात हुई है उसमें सभी वर्ल्ड चैंपियन टीमों का हिस्सा रहे हैं। सुनील गावस्कर, कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथ 1983 की चैंपियन टीम के प्रमुख खिलाड़ी थी। तो सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत 2011 में चैंपियन बनी भारतीय टीम का हिस्सा थे।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News