#UP Police Bharti 2022 : यूपी में 26 हजार सिपाही की भर्ती क्या जून में होगी ? जानें सच्चाई : Rashtra News
#HindiNews #RashtraNews
UP Police Bharti 2022 : उत्तर प्रदेश में 26 हजार से अधिक कांस्टेबल और 172 फायरमैन पदों पर भर्ती होनी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए कंपनियों से टेंडर मांगे हैं. उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा एजेंसी का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा. जैसे ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी, वैसे ही पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. हालांकि इस संबंध में अभी तक बोर्ड ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. ऐसे में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए.
कब होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन जून में जारी होगा. हालांकि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
क्या मांगी जाएगी योग्यता
सिपाही भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए. जबकि फायरमैन पदों पर आवेदन हेतु 12वीं पास और उसके साथ-साथ जरूरी पात्रता होनी चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें.
ये भी पढ़ें
Constable Bharti 2022 : इस राज्य में कांस्टेबल पदों पर निकली है भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
Indian Army Bharti 2022 : बीटेक पास बनें सेना में ऑफिसर, TGC 136 का नोटिफिकेशन जल्द
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government jobs, Jobs news, UP Police Exam
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 06:00 IST
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News
( News Source :Except for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a hindi.news18.com feed.)