#Piyush Jain IT Raid: तहखानों, दीवारों और अलमारियों ने कैसे उगला कैश और सोना, देखें Photos : Rashtra News
#HindiNews #RashtraNews
Operation Big Bazaar: उत्तर प्रदेश में इत्र के कथित कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज और कानपुर में बने घर और गोदामों से करोड़ों का कैश और सोना बरामद हुआ है. ये खजाना इतना बड़ा था कि वहां छापा मारने पहुंचीं इनकम टैक्स विभाग की टीम के अफसर भी भौचक रह गए. ऑपरेशन बिग बाजार में जहां देखो वहां पैसा और सोना बिखरा पड़ा मिला. पीयूष के काले कारोबार के इस खजाने की तस्वीरें चौंका देने वाली हैं.Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News
( News Source :Except for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a hindi.news18.com feed.)