#KRK Bashes on congress on defeat says rahul gandhi should apologize for ban of deshdrohi-हारना तो कोई कांग्रेस से सीखे…जैसी करनी वैसी भरनी- भड़के बॉलीवुड एक्टर, राहुल गांधी से की माफी की मांग : Rashtra News
कांग्रेस की हार पर केआरके ने तीखी टिप्पणी की है और कहा कि अब प्रदेश अध्यक्षों को हटाने से कोई लाभ नहीं।
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा एक्शन लेते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पार्टी प्रमुखों से इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस की करारी हार और सोनिया गांधी के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसमें बॉलीवुड एक्टर कमाल आर.खान (केआरके) भी शामिल हैं।
केआरके ने लिखा,”सोनिया गांधी जी ने 5 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को इस्तीफा देने के लिए कह दिया है, जहां कांग्रेस बुरी तरह हार गई। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अब ये सब करने से कुछ नहीं होगा। कांग्रेस खत्म हो चुकी है और अब कोई भी इलेक्शन नहीं जीतेगी।” इस ट्वीट के साथ एक्टर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी टैग किया है।
इसके अलावा एक ट्वीट में केआरके ने लिखा, ”जिस दिन कांग्रेस ने मेरी फिल्म देशद्रोही को रिलीज होने से रोका था, उसी दिन कांग्रेस का बुरा वक्त चालू हो गया था। आज देख लो, खत्म होने की कगार पर है, जैसी करनी वैसी भरनी।”
इस ट्वीट पर सिगमा नाम के यूजर ने लिखा, ”देशद्रोही मेरी सबसे फेवरेट फिल्म है। यकीन नहीं होता कांग्रेस ने एक उभरते सितारे को खत्म कर दिया। मुझे कांग्रेस से नफरत है।” प्रदीप नंदा ने लिखा, ”बेटा तुम कांग्रेस के अंत के सपने देख सकते हो। बल्कि अपने भविष्य के बारे में सोचो। कांग्रेस अपना ख्याल रख लेगी।”
‘राज ठाकरे ने दी थी धमकी’: एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा, ”मेरी फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले राज ठाकरे साहब ने मुझसे कुछ दृश्यों को हटाने के लिए कहा और मैंने मना कर दिया था। तब राज साहब ने मुझसे कहा कि वह महाराष्ट्र में मेरी फिल्म पर प्रतिबंध लगा देंगे और उन्होंने 2 दिनों के भीतर ऐसा किया। मैं सोच रहा था कि वह ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि कांग्रेस राज्य में शासन कर रही थी।
इस ट्वीट पर यूजर्स ने कई कमेंट्स किए। राइजिंग ओएसिस नाम के हैंडल से लिखा गया, ”सही कहा भाई नहीं तो उस साल का ऑस्कर, बाफ्टा, अवार्ड आप को ही मिलते।”
केआरके ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,”प्रिय राहुल गांधी, कांग्रेस द्वारा मेरी फिल्म देशद्रोही को बैन किया गया था, जिसके लिए मैं चाहता हूं कि आप सार्वजनिक तौर पर मांफी मांगे। जबकि मेरी फिल्म 100 प्रतिशत सच पर आधारित थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सीखो। नरेंद्र मोदी जी सच दिखाने के लिए कश्मीर फाइल्स की सराहना कर रहे हैं।”
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News