Hindi News: अजब-गजब कहानी: कानपुर में पति ने पत्‍नी को दिया तलाक, फिर प्रेमी से करवा दी ‘शादी’, जानें क्‍यों उठाया ये कदम

7

अजब-गजब कहानी: कानपुर में पति ने पत्‍नी को दिया तलाक, फिर प्रेमी से करवा दी ‘शादी’, जानें क्‍यों उठाया ये कदम : Rashtra News

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) जिले में एक शादी (Wedding) चर्चा का विषय बनी हुई है जहां पर एक पति ने खुद ही अपनी पत्नी को दूसरी शादी करने की इजाजत दे दी. उधर, पति ने अपनी पत्नी की मोहब्बत के लिए अपने सात फेरे भुला दिए और खुद उसकी उसके प्रेमी से शादी करवाकर एक अनोखी मिसाल पेश की. बताया जा रहा है कि पंकज की 6 महीने पहले ही कोमल नाम की लड़की से शादी हुई थी. लेकिन शादी के तुरंत बाद ही पत्नी ने बता दिया था कि वो किसी दूसरे शख्स को पसंद करती थी. अब ये जान पति ने अपनी पत्नी को आजाद कर दिया. पहले तलाक दिया गया और उसके बाद खुद ही अपने सामने पत्नी की प्रेमी संग शादी करवा दी गई.

पंकज ने अपनी पत्नी की शादी कराने के लिए सारे नियमों का पालन किया. उन्होंने पहले कोमल को तलाक दिया और फिर सरकारी संस्था आशा ज्योति केंद्र में इनकी शादी के लिए सारे कागजात तैयार करवाए. अपनी तरफ से वकील भी वे खुद ही लेकर पहुंच गए. इस पूरी घटना के बारे में पत्नी कोमल कहती हैं कि मैंने अपने पति को शादी के कुछ दिन बाद ही बता दिया था कि मैं किसी और से मोहब्बत करती हूं. मेरे पति ने कहा था कि मैं जिसमें खुश हूं, वो ठीक है. ये दूसरी शादी मेरी किस्मत का ही खेल है.

Meerut News: ड्राइविंग के दौरान एक्सीडेंट से बचाएगा ये चश्मा, जानिए क्‍या है खासियत

वहीं जिस प्रेमी से कोमल की शादी हुई है वे बताते हैं कि उन्होंने इस शादी के सपने देखना ही छोड़ दिया था. जब से कोमल की शादी हुई थी, उन्हें सबकुछ खत्म लग रहा था. लेकिन अब जब फिर उन्हें अपना प्यार मिला है, वे खासा खुश हैं. उधर, दुल्हन प्रेमी पिंटू से अपनी हो रही शादी का सारा श्रेय पति पंकज को दे रही है. वहीं सखी केंद्र में इस शादी को संपन्न कराया गया. जहां पर महिला पुलिस ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

( News Source :Except for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a hindi.news18.com feed.)

LEAVE A REPLY