Famous singer Katy perry has got tattoo in Sanskrit on his hand-हॉलीवुड की फेमस सिंगर ने अपने हाथ पर बनवा रखा है संस्कृत में टैटू, जानिए क्या है इसका मतलब : #RashtraNews

2

#Famous singer Katy perry has got tattoo in Sanskrit on his hand-हॉलीवुड की फेमस सिंगर ने अपने हाथ पर बनवा रखा है संस्कृत में टैटू, जानिए क्या है इसका मतलब : Rashtra News

अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी की दमदार आवाज दुनियाभर में मशहूर है। लोग उनके बिंदास अंदाज के भी दीवाने हैं। कैटी पेरी जब भी स्टेज आती हैं तो धमाल कर देती हैं। वो अपने टैटू के लिए भी जानी जाती हैं। उनका एक खास टैटू आर्टिस्ट है, जो उनके टैटू बनाता है। कम ही लोग जानते होंगे कि कैटी की बाजू पर एक टैटू है, जो अंग्रेजी में नहीं बल्कि संस्कृत में है।

कैटी के दाहिने हाथ में संस्कृत का एक टैटू है। जिसे बने हुए कई साल हो चुके हैं, लेकिन इसकी तस्वीर एक बार फिर वायरल हो रही है। उनके टैटू में लिखा है ‘अनुगाचति प्रवाह’, जिसका अर्थ है ‘प्रवाह के साथ जाना’। आपको बता दें कैटी के एक्स हसबैंड रसेल ब्रांड ने भी ठीक ऐसा ही टैटू गुदवा रखा है।

ब्रांड ने भी अपने हाथ पर ‘अनुगाचति प्रवाह’ का टैटू बनवाया हुआ है। बता दें कि कैटी के एक्स हसबैंड ब्रांड एक टैटू लवर हैं, जिनके शरीर के कई हिस्सों पर कई धार्मिक टैटू बने हुए हैं। केवल कैटी और उनके एक्स पति ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई सितारों ने संस्कृत में टैटू बनवा रखे हैं।

पॉप स्टार माईली सायरस ने भी ओम का टैटू बनवाया हुआ है। अमेरिकी गायिका और कलाकार किम्बर्ली व्याट ने भी अपनी गर्दन के पीछे एक संस्कृत श्लोक बनवाया हुआ है। जो है,’लोकाः समस्तः सुखिनो भवन्तु’

बता दें कि कैटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। उनके पोस्ट पर हजारों लोग कमेंट्स करते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके पूरे 157 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

कैटी अपने हर कॉन्सर्ट में अतरंगी अवतार लेकर पहुंची हैं। उनकी गायकी के साथ-साथ लोग उनके स्टाइल के भी फैन हैं। हाल ही में कैटी oops मोमेंट का शिकार हो गई। वो अमेर‍िकन आइडल शो में परफॉर्मेंस दे रही थीं। इसी बीच गाने पर डांस करते हुए कैटी पेरी की पैंट पीछे से फट गई। लेकिन घबराने की बजाय कैटी ने एक क्रू मेंबर से टेप मांगा और पैंट के फटे हुए एिया में येलो टेप चिपका दी और परफॉर्मेंस को चालू रखा।

!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);

(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News

LEAVE A REPLY