CUET 2022: सीयूईटी के लिए अब तक 5 लाख से ज्यादा आवेदन, जानें कौन सा राज्य है सबसे आगे : Hindi News

5

#CUET 2022: सीयूईटी के लिए अब तक 5 लाख से ज्यादा आवेदन, जानें कौन सा राज्य है सबसे आगे : Rashtra News

#HindiNews #RashtraNews

नई दिल्ली. CUET 2022: साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है. यह परीक्षा देश की 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटियों और करीब 72 अन्य यूनिवर्सिटियों में ग्रेजुएशन के एडमिशन के लिए आयोजित की जानी है. आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड़ में 22 मई की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की आखिरी डेट 6 मई 2022 थी. देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में इस परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में ऑनलाइन आयोजित होगा.

बता दें कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिये साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) कर रही है. एनटीए के अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक पांच लाख से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. इसमें सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से लगभग 80 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. दिल्ली से 47 हजार जबकि बिहार और हरियाणा से 18 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.

बढ़ाई गई आवेदन की लास्ट डेट
सीयूईटी के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 22 मई तक बढ़ा दी गई है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने यह जानकारी दी है. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘हम साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 22 मई तक बढ़ा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि इससे छात्रों को सीयूईटी के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर प्राप्त हो सकेगा.’’ यूजीसी के अनुसार, सीयूईटी के लिये आनलाइन आवेदन करने एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई 2022 है. वहीं फॉर्म में किसी तरह के सुधार करने के लिये 25 मई से 31 मई तक मौका दिया जायेगा.

Tags: Education news, Entrance exams, Exam news

Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News

( News Source :Except for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a hindi.news18.com feed.)

LEAVE A REPLY