#Anupama Spoiler Alert Anupama proposes to Anuj for marriage Vanraj plans to break the marriage- शादी के लिए अनुपमा ने अनुज को किया प्रपोज, वनराज ने शादी तोड़ने का बनाया प्लान; जानिए : Rashtra News
टीवी के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में अब एक और नया मोड़ आने वाला है। वनराज के कारण अनुज और अनुपमा दूर हो सकते हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज राखी के साथ मिलकर अपने प्लान को पूरा करने की कोशिश करेगा। जिसके बारे में अनुज और अनुपमा अभी तक अनजान बने हुए हैं।
स्टार प्लस के शो अनुपमा को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन शो में एक नया मोड़ आने वाला है। अभ तक के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि काफी देर अनुज का इंतजार करने के बाद अनुपमा सबके कहने पर डांस करने के लिए स्टेज पर जाती है। हालांकि अनुपमा का डांस खत्म होने तक अनुज वहां पर पहुंच जाता है। जहां अनुज को देखकर अनुपमा काफी खुश होती है। वहीं अब अब आने वाले एपिसोड में मेकर्स काफी बड़ा ट्विस्ट लाने जा रहे हैं।
26 मार्च के एपिसोड में अनुपमा अनुज को शादी के लिए प्रपोज करने वाली हैं। यह सब शो में होता देख अनुपमा के एक्स हसबैंड यानि कि वनराज शाह और बा के चेहरे से हवाइयां उड़ जाती है। अचानक से प्रपोजल को देखकर अनुज भी हैरान हो जाता है कि यह सब क्यों और कैसे हो रहा है। अनुज को विश्वास नहीं होता है कि यह सच है या सपना।
हालांकि इन सबके बीच अनुज अनुपमा से शादी करने के लिए राजी हो जाता है। लेकिन आज ट्विट्स तो ये आने वाला है कि शादी के हामी भरने के बाद ही अनुज को काम आ जाता है, तो क्या आज के एपिसोड में हयाह दिखाया जाएगा कि अनुज शो छोड़कर चला जाएगा?
इसके अलावा आज के शो में अनुपमा समर को अभिमन्यु-अक्षरा की सगाई के बारे में बताती है। इसके बाद वो वह अनुज के साथ अपनी सगाई के बारे में सपना देखने लगती है। वहीं, वनराज, राखी से कुछ ऐसा करने के लिए कहता है ताकि अनुपमा शादी से पीछे हट जाए। वनराज, राखी से हाथ मिलाता है ताकि दोनों मिलकर उनकी शादी रोक सकें।
इधर, अनुपमा की गैरहाजिरी में राखी शाह किंजल का ध्यान रखने के लिए अनुपमा के घर पहुंचती है। राखी, सबके सामने अनुपमा पर इल्जाम लगाती है कि अनुज के साथ शादी से पहले हनीमून पर चली गई। जबकि किंजल, राखी से कहती हैं कि बाबूजी ने इसके लिए परमिशन दिया था। राखी वनराज और बा को परेशान करने के लिए कहती है कि उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मशहूर है, क्या हुआ अगर अनुपमा-अनुज वहां शादी कर लेंगे।
!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘444470064056909’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);
(News Source :Except add some keywords for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a www.jansatta.com feed )
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News | Latest Bhutan News | Latest Nepal News | Latest Education News | Latest Technology News