बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का ऐलान, बोले- राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा : Hindi News

4

#बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का ऐलान, बोले- राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा : Rashtra News

#HindiNews #RashtraNews

यतेंद्र शर्मा/देवमणि त्रिपाठी

गोंडा. यूपी के गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या का दौरा करने वाले हैं. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उन्हें पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए, जिनके खिलाफ उन्होंने जहर उगला है और अब वे अयोध्या आ रहे हैं. अगर वह बिना माफी मांगे आए तो मैं उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा. सिंह ने आगे कहा कि कानून व्यवस्था का मुझे नहीं पता पर मैंने जो बोला है वहीं करूंगा. क्योंकि भगवान राम भी उत्तर भारतीय थे और ये उत्तर भारतीयों को ही मारते हैं. राज ठाकरे को चेतावनी देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि बिना माफी दर्शन तो दूर अयोध्या में ही घुसने नहीं दूंगा. बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद हैं.

कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को सिलसिलेवार तीन ट्वीट करते हुए राज ठाकरे पर जुबानी हमला किया और उत्तर भारतीयों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी की मांग की. उन्होंने ट्वीट किया, ”उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा. अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगे राज ठाकरे.”

बृजभूषण शरण सिंह ने किया सिलसिलेवार ट्वीट

बृजभूषण शरण सिंह ने दूसरे ट्वीट में सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ठाकरे से ना मिलने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, ”जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफ़ी नहीं मांग लेते मेरा आग्रह है तब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए.”

ठाकरे परिवार पर उठाए सवाल!

बीजेपी सांसद ने राम मंदिर आंदोलन में ठाकरे परिवार की भूमिका पर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कहा, “राम मंदिर आन्दोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और आमजन की ही भूमिका रही है. ठाकरे परिवार का इससे कोई लेना देना नहीं” बता दें कि बीते दिनों मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने देश भर में हो रहे लाउडस्पीकर विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों की सराहना की थी.

Tags: Ayodhya News, CM Yogi, MP Brij Bhushan Sharan Singh, Mumbai police, Raj thackeray, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government

Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News

( News Source :Except for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a hindi.news18.com feed.)

LEAVE A REPLY