यूपी के मेरठ के परतापुर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के रिश्तेदार देवेंद्र सिंह सेठी की सैमको फैक्ट्री में एक महीने पहले हुई डकैती का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया।
पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा हुआ सामान बरामद किया। वहीं डकैती का मास्टर माइंड पुलिस की पकड़ दूर है। डीआईजी ने पुलिस टीम को 12 हजार रुपये का इनाम देने की बात भी कही है।
डीआईजी रेंज लक्ष्मीसिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर आठ बदमाशों को मीडिया से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को परतापुर स्थित सैमको कंपनी में बदमाशों ने करीब 20 लाख रुपये कीमत का सामान लूटा था। इस वारदात में कंपनी के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है।
बुधवार सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि बदमाश लूटा हुआ सामान कैंटर में भरकर बेचने के लिए दिल्ली ओखला जा रहे है। इस पर परतापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने घेराबंदी कर मोहिउद्दीनपुर चैक पोस्ट पर कैंटर को पकड़ लिया। साथ ही उसमें सवार आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी दिनेश बिहारी निवासी पटना डकैती का सरगना है। उसने पहले कंपनी की रेकी की और बाद में सभी आरोपियों को बुलाकर पानीपत में प्लानिंग बनाई। इस वारदात में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और नेपाल के युवक शामिल हैं। आरोपी अलग-अलग कंपनियों में नौकरी कर चुके हैं।
बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड और एक कर्मचारी को बंधक बनाकर सैमको फैक्ट्री में वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने लूटे हुए सामान को पानीपत, दिल्ली, हरियाणा में अलग अलग जगह पर उतारा। जो कि उनकी निशानदेही पर बरामद भी हो गया।