#ज्ञानवापी मस्जिद-विश्वनाथ मंदिर विवादः कल का दिन महत्वपूर्ण, हाईकोर्ट में दो मामलों पर होगी सुनवाई : Rashtra News
#HindiNews #RashtraNews
प्रयागराज. ज्ञानवापी मस्जिद और विश्वनाथ मंदिर मामले में चल रहे विवाद को लेकर अब हाईकोर्ट में मंगलवार को अहम सुनवाई होने जा रही है. उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट में इस विवाद से जुड़े 6 मामले चल रहे हैं, इनमें से 4 मुकदमों में सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना जजमेंट रिजर्व कर रखा है. बाकी 2 मुकदमों में फिलहाल सुनवाई चल रही है. अब सभी मामलों में सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत एक साथ अपना फैसला सुनाएगी
ये है अहम मामला
बड़ा सवाल है कि 31 साल पहले 1991 में इस विवाद को लेकर वाराणसी की अदालत में दाखिल किए गए मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं. इस मामले में दाखिल दो याचिकाओं पर कोर्ट का जजमेंट रिजर्व है, इसके बाद वाराणसी की अदालत में चल रही मुकदमे की सुनवाई पर लगा स्टे कायम रहेगा या वह खत्म हो गया है और सुनवाई शुरू हो सकती है इससे जुड़े दो मामले हैं. इस मामले पर भी हाईकोर्ट का जजमेंट रिजर्व है. पिछले साल 8 अप्रैल को वाराणसी की अदालत से आए फैसले जिसमें विवादित परिसर की खुदाई एएसआई से करा कर सच्चाई का पता लगाए जाने का आदेश दिया गया था उस से जुड़ा हुआ है. हाईकोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगा रखी है और इसके खिलाफ दाखिल दो याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है.
अलग अलग याचिकाएं
मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने तीनों मामलों में अलग अलग याचिकाएं दाखिल कर रखी हैं. वाराणसी में अभी कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए जाने और वीडियोग्राफी कराए जाने का कोई भी मामला अब हाईकोर्ट में पेंडिंग नहीं है. कोर्ट ने इससे संबंधित एक याचिका को पहले ही खारिज कर दिया था. अब कोर्ट में मंगलवार को होने वाले दो मामलों की सुनवाई काफी अहम मानी जा रही है. यदि इन पर फैसला होता है तो अन्य चार मामलों को मिला कर सभी 6 मामलों में कोर्ट फैसला जल्द ही सुना सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 20:29 IST
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News
( News Source :Except for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a hindi.news18.com feed.)