नई दिल्ली। चश्मा लगाने वाली लड़कियां अक्सर यही सोचती हैं कि वो कैसे भी तैयार हो जाएं वो अच्छी नहीं लगेंगी, लेकिन ये मिथ पुराने जमाने की बात हैं। फिल्मों में भी कई हिरोइनों ने चश्मे के साथ नजर आईं और उनका लुक काफी ग्लैमरस लगा।
फिल्म ये जवानी है दीवानी में दीपिका पादुकोण का चश्मे वाला लुक लोगों को काफी पसंद आया था। अगर लड़कियां चश्मा लगाती हैं और उसके साथ अपने मेकअप पर खास ध्यान दें, तो वो भी बेहद हसीन नजर आएंगीं बस आपको मेकअप के कुछ टिप्स आजमाने होंगे।
फाउंडेशन
मेकअप करते वक्त फाउंडेशन को अपनी आंखों के किनारों और नाक के आसपास लगाएं कानों पर भी फाउंडेशन जरूर लगाएं, जिससे चश्मा लगाने पर उनकी त्वचा अलग नजर न आए। आंखों के आसपास पाउडर पफ से डैब करते हुए लगाएं।
आंखों का मेकअप
सबसे पहले आंखों पर बेस कोट लगाएं। बेस कोट अपनी त्वचा के रंग से एक शेड लाइट लें क्योंकि चश्मे के साथ अपर लिड पर ऐक्स्ट्रा शाइन आप की आंखों को छोटा दर्शाएगी। आईशैडो में नैचुरल लुक के लिए न्यूट्रल पेस्टल शेड व ग्लैमरस लुक के लिए चश्मे के फ्रेम व आईबौल के विपरीत शेड्स का इस्तेमाल कर के उन्हें ईवनली स्मज करें।
आईलाइनर जरूर लगाएं
आप आईलाइनर लगाना न भूलें, इसके लिए जैलबेस लाइनर का चुनाव बेहतर रहता है, क्योंकि यह आंखों को अननैचुरल शाइन नहीं देता। लाइनर को जितना हो सके लैशलाइन के करीब लगाएं ताकि आप की आंखों की खूबसूरती डिफाइन हो सके।
ऐसा हो हेयरस्टाइल
चश्मे के साथ हेयरस्टाइल ऐसा बनाएं, जिससे बालों को बाउंसी व पफी लुक मिले। चाहें तो रोल्स या क्रिपिंग मशीन का प्रयोग करें।