#कानपुर: 9 साल के मासूम से कुकर्म और हत्या केस में सनसनीखेज खुलासा, मवेशियों तक से कुकर्म कर चुके हैं आरोपी : Rashtra News
#HindiNews #RashtraNews
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) स्थित नर्वल के एक गांव में बीते हफ्ते 9 साल के एक बच्चे के साथ कुकर्म के बाद नृशंस हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस केस में गिरफ्तार तीन आरोपियों बबलू, चंदन और कुलदीप उर्फ बिल्ली को जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, वारदात के वक्त तीनों शराब और गांजे के नशे में धुत्त थे.
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में इन तीनों ने अपने पुराने अपराध भी कबूल किए हैं. इनमें से बिल्ली सबसे क्रूर है. कुछ दिन पहले उसने एक मवेशी को पीट-पीटकर मार डाला था. सीओ सदर ऋषिकेश यादव ने बताया कि आरोपी बिल्ली कई बार मवेशियों के साथ भी कुकर्म कर चुका है.
वहीं एएसपी आउटर आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि वारदात के दिन बच्चा साइकिल का टायर डंडे से मारकर घर के बाहर चला रहा था. खेलते-खेलते वह खेत तक जा पहुंचा. वहीं बच्चे को अकेला खेत के पास देखकर पीछे से बबलू और चंदन भी वहां पहुंच गए. वहां से कुछ ही दूरी पर दूसरे खेत में कुलदीप काम कर रहा था. वह भी वहां आ गया और तीनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें- दूल्हे वालों की तरफ से अच्छे कपड़े-गहने न मिलने पर भड़की दुल्हन, जयमाला के बाद लौटाई बारात
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि चंदन और बिल्ली ने उस बच्चे के साथ कुकर्म किया था. फिर बिल्ली ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया था और उसके बाद बबलू ने दस्ताने पहनकर कील पकड़ी और चंदन ने ईंट से कील ठोक दी.
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में युवती से बलात्कार, पुलिस आई तो पैंट्रीकार के फ्रीजर में जा छिपा था आरोपी
बच्चे के पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने उसके सिर से कील निकाली थी. वहीं पुलिस ने ईंट और खून से सने दस्ताने व डंडा बरामद कर लिया है. आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल फोन में सैकड़ों अश्लील वीडियो मिले हैं, जिससे पता है कि वे इसके आदी थे.
आपके शहर से (कानपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kanpur news, POCSO case
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News
( News Source :Except for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a hindi.news18.com feed.)