#कानपुर से कोलकाता के लिए आज नहीं जाएगी फ्लाइट, 3 बार बंद हो चुकी है उड़ान सेवा : Rashtra News
#HindiNews #RashtraNews
कानपुर. कानपुर से कोलकाता की डेली फ्लाइट एक बार फिर गुरुवार को कैंसिल कर दी गई है. निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट की विमान सेवा आज से शुरु होनी थी. कोलकाता से कानपुर सेवा के लिए स्पाइसजेट 189 सीटर विमान सेवा दे रही थी. कोलकाता से विमान उड़ान भरने के बाद सुबह 10 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेगा. सुबह साढ़े 10 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा. बता दें कि स्पाइसजेट की दिल्ली वाया कानपुर से गोरखपुर और कानपुर मुंबई की फ्लाइट चल रही है.
इसके पहले तीन बार कोलकाता के बीच उड़ान सेवा शुरू होने के बाद बंद हो चुकी है. कभी लोड कम होने की बात तो कभी बोईंग विमान के हादसों के बाद इस विमान पर रोक लगने का हवाला देकर उड़ान बंद की गई थी. कानपुर पहुंचने और यहां से उड़ान भरने का शेड्यूल जारी किया गया था. कानपुर से कोलकाता के बीच विमान से यात्रा करीब एक घंटा 45 मिनट में पूरी होगी.
सुबह 10 बजे होनी थी विमान की लैंडिंग
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के शेड्यूल के मुताबिक कोलकाता से कानपुर का विमान उड़ान भरने के बाद सुबह 10 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेगा. यहां से आधे घंटे बाद सुबह साढ़े 10 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा.
कानपुर वासियों में छाई मायूसी
कानपुर से कोलकाता जाने वाले सबसे ज्यादा चर्म निर्यातकों को फायदा होता है. लेदर इंडस्ट्री का हब होने की वजह से कानपुर से कोलकाता की एयर कनेक्टिविटी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से होती है. कानपुर से बड़ी संख्या में चर्म कारोबारी कोलकाता जाते आते हैं. इसके अलावा आईआईटी के स्टूडेंट्स और प्रोफेसर के साथ बंगाली समुदाय के लोग भी अमौसी से कोलकाता की फ्लाइट पकड़ते हैं. फिलहाल फ्लाइट कैंसिल होने से कानपुर वासियों में मायूसी छा गई है.
आपके शहर से (कानपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Airport, CM Yogi, Domestic Flights, Kanpur News Today, Spicejet, UP news, Yogi government
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News
( News Source :Except for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a hindi.news18.com feed.)