#ई रिक्शा पर कौन हैं यह शख्स! सीतापुर में वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा : Rashtra News
#HindiNews #RashtraNews
सीतापुर. यूपी के सीतापुर (Sitapur) में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ई रिक्शा पर एक शख्स को ले जाया जा रहा है. शख्स ई रिक्शा पर रखें स्टेचर पर लेटा हुआ है. यह वीडियो लोगों को विचलित करने वाला है. यह वीडियो रविवार देर शाम का बताया जा रहा है. स्ट्रेचर पर लेटे हुए शख्स के बारे में यह जानकारी नहीं हो सकी कि यह व्यक्ति जिंदा है या फिर मरीज को अस्पताल लेकर परिजन जा रहे है. वायरल हुए वीडियो के बाद स्वास्थ्य महकमा सवालों के घेरे में है. न्यूज18 डिजिटल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ई रिक्शा पर स्ट्रेचर पर लेटे व्यक्ति को अगर हम मृत मानकर चलें तो सवाल यह उठता है कि आखिर शव को बिना ढके हुए कैसे ले जाया जा रहा है. अगर स्ट्रेचर पर लेटे हुए शख्स को हम मरीज ही मान ले तो यह सवाल उठता है आखिर इस मरीज को एंबुलेंस से क्यों नहीं ले जाया गया. अब यह मरीज चाहे जिला अस्पताल से आया हो या किसी निजी नर्सिंग होम से कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान लगाती हुई नजर आ रही है?
…जब योगी सरकार के मंत्री को चूहे ने काटा, बिगड़ी तबीयत तो अफसरों के फूले हाथ-पांव
बता दें कि शहर कोतवाली इलाके के मंडी क्षेत्र से जब यह ई-रिक्शा गुजर रहा था. तभी ई रिक्शा के पीछे चल रहे कार में सवार किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल स्वास्थ्य महकमा अपनी जांच पड़ताल में जुटा हुआ है. इससे पहले बलिया में एक बुजुर्ग पति अपनी बीमार पत्नी को इस कड़कड़ाती धूप में ठेले पर लेटाकर अस्पताल ले जाते तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी. तस्वीर वायरल होने के होने के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. पूरा मामला बलिया के चिलिकहर ब्लॉक के अन्दौर गांव का था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Emergency ambulance, Health Department, Most viral video, Sitapur news, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government
FIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 11:54 IST
Latest Sports News | Latest Business News | Latest World News
( News Source :Except for the headline, this story has not been edited by Rashtra News staff and is published from a hindi.news18.com feed.)